Browsing "Older Posts"

  • 2016 में पटरी से ट्रेन उतरने की घटनाओं में 33 फीसदी का इजाफा

    By first headlines india →
    रेलमंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 2016 में देशभर में पटरी से ट्रेन उतरने की घटनाओं में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि ट्रेनों के आपस में टकराने की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हुई है. वहीं 1 अप्रैल 2015 से लेकर दिसंबर 2015 तक देशभर में ट्रेनों की आपसी टक्कर की वजह से दो हादसे हुए थे लेकिन इस साल 1 अप्रैल 2016 से लेकर दिसंबर 2016 तक ऐसे जा ट्रेन हादसे हो चुके हैं. रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद के मुताबिक इस साल अब तक हुई रेल दुर्घटनाएं पिछले साल के मुकाबला तकरीबन बराबर है.
    1 अप्रैल 2015 से लेकर दिसंबर 2015 तक पूरे देश में 88 रेल हादसे हुए थे लेकिन इस बार 1 अप्रैल 2016 से लेकर दिसंबर 2016 तक 87 रेल हादसे हुए हैं. मेंबर ट्रैफिक के मुताबिक चिंता की बात है इस साल ट्रेनों के पटरियों से उतरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल जहां दिसंबर तक 51 रेल हादसे ऐसे हुए थे जिनमें हादसों की वजह ट्रेन का पटरी से उतरना था लेकिन इस साल अप्रैल से लेकर दिसंबर तक ऐसे हादसों की संख्या 68 रही है यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाओं में 33 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
    इस साल हुई रेल दुर्घटनाओं के अगर कारणों को देखें तो 87 रेल हादसों में से 32 रेल हादसों की वजह इंजीनियरिंग रही है, 5 रेल हादसे ऐसे हुए हैं जिनके पीछे इलेक्ट्रिकल कारण रहे हैं तो वहीं मैकेनिकल फेलियर की वजह से सात रेल हादसे हुए. ट्रैफिक कारणों की वजह से सिर्फ चार रेल हादसे हुए. तो वहीं सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन में चूक की वजह से महज दो हादसे हुए, अराजक तत्वों और उग्रवादी तत्वों के द्वारा की गई हरकतों की वजह से इस साल महज दो रेल हादसे हुए. इन आंकड़ों को देखते हुए यह सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि रेल हादसों के पीछे सबसे बड़ी जिम्मेदारी रेलवे के अलग-अलग विभागों द्वारा बढ़ती जा रही कोताही है.

    रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद का कहना है कि रेलवे इन हादसों को बड़ी गंभीरता से ले रही है. इन सभी हादसों की वजह को जानकर रेलवे इन को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में काम करेगी, मोहम्मद जमशेद का कहना है कि पिछले महीने हुए पुखरायां रेल हादसे के बाद बनी टास्क फोर्स की रिपोर्ट अगले दो-तीन दिनों में आ जाएगी. इस रिपोर्ट में रेल हादसों को कैसे रोका जाए उसके लिए तमाम सुझाव सामने आएंगे जिन पर गंभीरता से अमल किया जाएगा.
  • अब मुंबई में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन

    By first headlines india →
    मुंबई। कानपुर के बाद मुंबई में एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके चलते व्यस्त सेंट्रल लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई। इससे दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


    हादसा गुरुवार सुबह करीब 5.53 बजे कल्याण और विट्ठलवाड़ी स्टेशनों के बीच हुआ। उपनगरी ट्रेन कुर्ला-अंबरनाथ के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते कल्याण और अंबरनाथ के बीच उपनगरी सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

    लंबी दूरी की ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया गया। मध्य रेलवे के प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि अप गाड़ियों की आवाजाही सुबह करीब साढ़े नौ बजे बहाल कर दी गई और दोपहर 12.20 बजे पांचों डिब्बों को पटरी से हटा दिया गया।

    मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा ने मौका मुआयना किया। इस बीच, मध्य रेलवे ने बताया कि लंबी दूरी की सीएसटी-पुणे डेक्कन क्वीन और सीएसटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस रद कर दी गई।

    19 ट्रेनों को मार्ग बदलकर ठाणे-दिवा-पनवेल-कर्जत के रास्ते चलाया गया। गौरतलब है कि बुधवार सुबह कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। इसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
  • चाणक्य नीति: इन चार कामों को करने के बाद जरूरी है स्नान करना

    By first headlines india →
    चाणक्य जाने-मानें अर्थशास्त्र, राजनीति और कूटनीति थे। ब्राहम्ण परिवार में जन्में चाणक्य ने एक श्लोक कहा है: तैलाभ्यङ्गे चिताधूमे मैथुने क्षौरकर्मणि। तावद् भवति चाण्डालो यावत् स्नानं न चाचरेत्। इस श्लोक में नहाने के बारे में बताया गया है। चाणक्य ने बताया है कि मनुष्य को इन 4 कामों को करने के बाद नहाना चाहिए। चाणक्य के इस श्लोक की मानें तो इन चार परिस्थितियों में जरूर नहाना चाहिए। यहां पढ़ें कौन सी है वो बातें:
  • इस फिल्म के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं संजय दत्त

    By first headlines india →
    "धमाल"और "डबल धमाल" फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोट-पोट करने वाले अभिनेता संजय दत्त तीसरी बार "धमाल" करते नजर आ सकते हैं। दरअसल, पिछली फिल्मों के निर्देशक इंद्र कुमार और प्रोड्यूसर अशोक ठाकरिया "धमाल" सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

    इसके लिए उन्होंने अपनी लेखन टीम से अच्छी कॉमिक पर आधारित कहानियां मांगी हैं। अगर निर्माता-निर्देशक को फिल्म की कहानी पसंद आती है, तो वे फिल्म की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि दो फिल्मों में मुख्य किरदार रहे संजय दत्त तीसरी फिल्म में भी नजर आएं।

    हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि साल 2007 में आई फिल्म "धमाल" में संजय दत्त के अलावा रितेश देशमुख,अरशद वारसी, जावेद जाफरी,आशीष चौधरी नजर आए थे। वहीं "डबल धमाल" में भी संजय के साथ कंगना रनोट के अलावा अन्य कलाकार भी दिखे थे।
  • इवानोविक ने टेनिस से लिया संन्यास

    By first headlines india →
    बेलग्रेड। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2008 की फ्रेंच ओपन चैंपियन अना इवानोविक ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास ले लिया। 29 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने सोशल साइट फेसबुक पर यह घोषणा की।

    इवानोविक चोट के चलते अगस्त के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरीं थीं। उन्होंने 2016 में सिर्फ 15 मैच ही जीते। इससे वह रैंकिंग में 63वें स्थान पर खिसक गईं थीं।

    वह 2008 में लगातार 12 हफ्ते तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं। अपने करियर में उन्होंने 15 सिंगल्स खिताब जीते। वह 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता भी रहीं।

    उन्होंने कहा, 'मेरे पास यह सब कहने के लिए दूसरा कोई तरीका नहीं था। यह एक मुश्किल निर्णय था।

    पर मैंने जो हासिल किया वह मेरे लिए जश्न मनाने के लिए बहुत है। मैंने मोनिका सेलेस को टीवी पर खेलते देखकर पांच साल की उम्र में टेनिस खेलने का सपना देखा था।

    मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए मैं अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करती हूं।' इवानोविक ने इसी साल जर्मन फुटबॉलर बातस्टियान श्वेस्तान से शादी रचाई थी।
  • नोटबंदी के बाद टैक्‍स और राजस्‍व के आंकड़ों में इजाफा: जेटली

    By first headlines india →
    नई दिल्ली। पुराने नोट बदले जाने की मियाद खत्म होने से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का साथ देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया नोटबंदी के बाद डायरेक्‍ट टैक्‍स में इजाफा हुआ है।

    जेटली ने नोटों की उपलब्‍ध्‍ता पर बोला कि आरबीआई के पास भारी मात्रा में नकदी मौजूद है और 500 रुपए के ज्यादा नोट प्रचलन में लाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीते साल के मुकाबले रबी की फसल बेहतर हुई है। पुराने नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, साथ ही बैंक से जमा निकासी पर जारी लिमिट की भी यह आखिरी तारीख है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला बीते 8 नवंबर को लिया था।
  • 2016 में समस्याओं से जूझते रहे लोगों की 2017 में सरकार से बड़ी उम्मीदें

    By first headlines india →


    वर्ष 2016 में शहरी क्षेत्र में जाम, खस्ताहाल एनएच 75 और 343, शहरी जलापूर्ति योजना की धीमी रफ्तार सहित अन्य बुनियादी समस्याओं से लोग जूझते रहे। कुछ ऐसा ही हाल ग्रामीण क्षेत्रों की भी रही। कई योजनाएं या तो अधूरी रहीं या उसपर काम आगे नहीं बढ़ सका। गांव में न तो सिंचाई सुविधा दुरुस्त की जा सकी और न ही शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा सका। उसके विपरीत 2017 उम्मीदों भरा होने की संभावना है। कई समस्याओं से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है। सांसद वीडी राम से हुई बातचीत के प्रमुख अंश :

    बाइपास का निर्माण

    बाइपास शहर के लोगों का चिरपरिचित मांग है। एनएच 343 और एनएच 75 के कारण शहरी क्षेत्र पर वाहनों का दबाव होता है। उससे हमेशा जाम सहित अन्य समस्याएं होती हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाइपास निर्माण के लिए डीपीआर का आदेश दिया है। वर्ष 2017 में बाइपास पर काम आगे बढ़ने की उम्मीद है।

    एनएच 75 और 343

    छह साल से एनएच 75 पर काम हो रहा है। सांसद वीडी राम ने बताया कि 20 सूत्री की बैठक में मुख्यमंत्री के पास मामले को लाया गया था। मुख्यमंत्री ने जुलाई तक काम पूरा होने का भरोसा दिया है। वहीं टंडवा मोड़ से गोदरमाना तक एनएच 343 का टेंडर निकाला गया है। 39 करोड़ रुपए की लागत से काम होगा। वहीं उक्त सड़क पर 32 करोड़ रुपए की लागत से सात पुल का भी निर्माण होगा।

    आठ सिंचाई परियोजनाएं होंगी वरदान

    2017 में जिले की आठ प्रमुख सिंचाई योजनाओं पर काम होने की उम्मीद है। उक्त परियोजनाएं जिले के किसानों के लिए वरदान साबित होंगे। मार्च तक उनकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उक्त सिंचाई योजनाओं में अन्नराज जलाशय योजना, सरस्वतिया सिंचाई योजना, बायीं बांकी सिंचाई योजना, कवलदाग सिंचाई योजना, दानरो सिंचाई योजना, पंडरवा सिंचाई योजना, बायी बांकी जलाशय, उतमाही सिंचाई योजना शामिल है। उनमें अन्नराज, सरस्वतिया, बायी बांकी, दानरो और पंडरवा सिंचाई योजना का डीपीआर तैयार है। अन्य योजनाओं का डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

    सोन नदी से जलाशयों तक पहुंचेगा पानी

    सिंचाई समस्या से निजात दिलाने के लिए सोन नदी से जिले के विभिन्न जलाशयों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम चल रहा है। सरकार ने मार्च 2017 तक उसका डीपीआर बनाने का आदेश दिया है। उम्मीद है उक्त योजना पर काम भी शुरू हो। अगर उसपर काम हो गया, तो किसानों के लिए सिंचाई की समस्या दूर होगी। बिहार से जुड़ेगा गढ़वा: एनएच 39 ए की स्वीकृति मिली है। उससे गढ़वा कांडी होते हुए बिहार के नौहट्टा से जुड़ जाएगा। उसके लिए सोन नदी पर पुल निर्माण की शुरुआत होने की संभावना है।



    रेल लाइन का दोहरीकरण : रेल यातायात सुदृढ़ करने की दिशा में भी पहल की गई है। गढ़वा रोड से सिंगरौली तक रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है। बनकर तैयार हो जाए तो रेल यातायात सुगम होगा।



    106 किलोमीटर बनेगी सड़क : वर्ष 2017 में पीएमजीएसवाई के तहत 35 सड़कों की अनुशंसा कर स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा गया है। करीब 87 करोड़ रुपए की लागत से उक्त सड़कें बनेंगी।

    सुदूर प्रखंड में भी होगी कनेक्टिविटी

    अबतक दूरसंचार व्यवस्था की लचर स्थिति का खमियाजा भुगत रहे लोगों को 2017 में राहत मिलेगी। कनेक्टिविटी दुरुस्त करने के लिए पहले ही रेलटेल से जोड़ा गया है। वहीं प्रमंडल में सुदूरवर्ती इलाकों में 88 बीएसएनएल के टावर लगाए जा रहे हैं।

    पंचायतों में होगी ब्रॉडबैंड की सुविधा

    पंचायत सचिवालयों में भी इंटरनेट की सुविधा होगी। पहले फेज में योजनांतर्गत जिले के 20 पंचायतों को ब्रॉड बैंड से जोड़ा जा रहा है। वहीं पलामू जिले के 283 पंचायतों में ब्रॉड बैंड की सुविधा दी जा रही है।
  • लेनोवो ने लॉन्च की भारत की सबसे पतली अल्ट्राथिन 2 इन 1 योगा बुक

    By first headlines india →
    युवा उपभोक्ताओं की बदलती कंप्यूटिंग जरुरतों और मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए चीनी प्रौद्योगिकी प्रमुख लेनोवो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में योगा बुक लांच उतारा, जो एक अल्ट्राथिन 2 इन 1 लैपटॉप है। कंपनी ने इसके दुनिया का 'सबसे पतला टू-इन-वन' डिवाइस होने का दावा किया था।

    इस लैपटॉप की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें दिया गया अनोखा हालो कीबोर्ड और रियल पेन इनपुट। यह हाइब्रिड कार्बन ब्लैक कलर में मिलेगा। यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 49,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    योगाबुक का वजन महज 69० ग्राम है जो दुनिया का सबसे हल्का 2 इन 1 है। इसकी बैटरी 13 घंटों तक चलती है तथा इसमें 36० डिग्री वाचबैंड हिंग लगा है जो प्रयोक्ताओं को कहीं भी कभी भी ड्रॉ करने की सुविधा देता है। यह किसी स्मार्टफोन की गतिशीलता और लैपटॉप की प्रतिभा का मिश्रण है। इसकी मोटाई सिर्फ 9.6 मि.मी. है।
  • बजट फोन में पाएं महंगे फोन जैसा फिंगरप्रिंट सेंसर

    By first headlines india →


    स्मार्टफोन यूजर अक्सर अपनी सिक्योरिटी को लेकर खासे चिंतित रहते हैं। अपनी निजी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए वह कई बार बजट फोन की जगह सेंसर लॉक वाले महंगे हैंडसेट खरीद लेते हैं। ऐसे में यूजर चाहें तो सस्ते फोन पर सेंसर लॉक एप्लीकेशन के जरिए अपनी निजता की सुरक्षा कर सकते हैं।
    App Lock Fingerprint Unlock
    गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध यह बेहद लाभकारी एप है। इस एप के जरिए यूजर आसानी से अपने एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद फोन में मौजूद तमाम एप आपके अंगूठे का निशान मिलने पर खुलेंगे। इस लाजवाब एप को गूगल प्लेस्टोर पर 4.4 रेटिंग दी गई है और इसे अब तक करीब 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है।
    फेसलॉक फॉर एप्स
    किसी अन्य यूजर को फोन देते वक्त अक्सर लोगों को यह डर रहता है कि कहीं वह उनके किसी व्हॉट्सएप या फेसबुक जैसे एप के मैसेज न देख लें। अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए आप अपने फोन में हाइटेक सिक्योरिटी फीचर देने वाले एप डाउनलोड कर सकते हैं। Face Lock for apps एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करने के बाद किसी भी एप को अनलॉक करने के लिए चेहरे और आवाज को पासवर्ड बना सकते हैं। इसकी खूबी यह है कि आपकी बिना अनुमति के फोन में कोई भी इन एप को खोल नहीं पाएगा। इसमें आप अपना चेहरा और आवाज दोनों पासवर्ड को पासवर्ड बना सकते हैं। गूगल प्ले पर इसे 4.0 रेटिंग दी गई है।इस एप को अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।
  • एडमिन को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला

    By first headlines india →

    एडमिन को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला 
    भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया। 
    एडमिन- 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है।
     भिखारी- हां, जी साहब है।
     एडमिन- तो उससे कुछ लेकर खा ले।
  • ट्रेन से उतरकर, यह कौन-सा स्टेशन है ?

    By first headlines india →
    पहला यात्री- ट्रेन से उतरकर, यह कौन-सा स्टेशन है ? 
    दूसरा यात्री- हंसा और जोर से हंसा, जोर-जोर से हंस्ते-हंस्ते लोट पोट हो गया और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला पगले, ये रेलवे स्टेशन है…।
  • खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

    By first headlines india →
    गप्पू- खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था। 
    पप्पू- ये क्या है? गप्पू- लव लेटर है। 
    पप्पू- मगर ये तो खाली है। 
    गप्पू- आज कल बोलचाल बंद है।
  • फिर VIRAL हुई नव्या की LATEST HOT बिकिनी

    By first headlines india →
    बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा लगातार खबरों में बनी हुई हैं। नव्या की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है जिसमें वो बिकिनी में बैठी हुई हैं। नव्या ने हाल ही में अपना 19वां बर्थडे मनाया था। बर्थडे पर नव्या ने दोस्तों के साथ इंज्वॉय किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। बर्थडे पर नव्या ने गोल्डल आउटफिट पहना था।

    नव्या की बर्थेड बार्टी में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी सभी की नजरों छा गई थीं। नव्या की दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें अक्सर आती रहती हैं, जिसके साथ ही उनकी बॉलीवुड डेब्यू की खबरें भी दिन पर दिन मजबूत होती जा रही हैं।

    नव्या की बॉलीवुड में डेब्यू करने पर उनकी मां श्वेता ने कहा था कि वो फिल्हाल पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं।

    बता दें कि अमिताभ ने हाल ही में अपनी पोती और नातिन को दिल को छू जाने वाले खत लिखा था। जिसके बाद से नव्या लगातार खबरों में बनी हुई हैं। खत में अमिताभ ने औरतो के लिए फिक्र जाहिर की, जिसमें उन्होंने पोती अराध्या और नातिन नव्या को हिम्मत से समाज का सामना करने की सलाह देते हुए अपनी मर्जी से फैसले लेने को कहा।
  • पब्लिक टॉयलेट यूज करने के बाद दिया 5 रुपए का चेक, फोटो वायरल

    By first headlines india →
    नोटबंदी के बाद से लोगों के तरह तरह के कारनामे सामने आ रहे हैं। खासकर लोगों के पास कैश न होने से कैशलेश भुगतान की खबरें काफी प्रमुखता से आ रही हैं।
    अब लोग कैशलेश अभियान का सहयोग करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट का सहारा ले रहे हैं। कुछ लोग ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं ताकि बैंकों के बाहर घंटों लाइन में खड़ा होने से बचा जा सके।
    लेकिन कैशलेस भुगतान को लेकर सोशल मीडिया में एक ऐसी अजीब खबर वायरल हो रही है जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हैं।
    बीआरएम मुरलीधरन नाम के एक शख्स ने सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल कर उसका भुगतान करने के लिए पांच रुपए के चेक की फोटो अपने फेसबुक वाल पर शेयर की है। मुरलीधरन ने लिखा है कि टॉयलेट इस्तेमाल करने के बदले मदुरई में यक चेक जारी किया गया है।
    इसके बाद उनकी इस पोस्ट 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी और 80 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया।
    कुछ लोगों ने मुरलीधरन को पेटीएम एप डाउनलोड करने की सला दी तो कुछ लोगों ने मजाकिया कमेंट किए हैं और हंसने की इमोजी छोड़ रहे हैं।कुछ लोग इस चेक को फर्जी भी बता रहे हैं। हांलाकि मामला जो भी हो इस चेक को देखकर लोगों के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान आ रही है।
  • VIRAL हुई ऐश्वर्या के सुसाइड की झूठी खबर, क्लियर करें गलतफहमी

    By first headlines india →
    बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में झूठी खबर वायरल हो रही है कि उन्होंने बीते दिनों सुसाइड की कोशिश की। ये खबर बेवसाइट outlookpakistan.com ने छापी है। बेवसाइट ने लिखा है कि 'एक्स मिस वर्ल्ड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ससुराल में आत्महत्या की कोशिश की।' इस खबर में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते लिखा है, 'ऐश्वर्या खुद की जिंदगी को खत्म करने के लिए ट्रैंक्विलाइज़र नाम की दवा का हेवी डोज लिया था। बच्चन परिवार ने जब ये देखा तो उन्होंने डॉक्टर को घर पर ही बुलाया और इलाज कराया। बच्चन परिवार इस घटना को छुपाना चाहता था इसलिए वो ऐश को हॉस्पिटल लेकर नहीं गए। जिन डॉक्टर्स ने ऐश का इलाज किया उन्हें भी ये खबर किसी को बताने की इजाजत नहीं दी गई। हाल ही में अभिषेक ने कहा था कि वो एक ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसमें उनकी पूरी फैमिली को कास्ट किया जाए।'
  • क्राइम पेट्रोल के इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, मौत

    By first headlines india →
    जबलपुर। आपराधिक कहानियों पर अधारित टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में इंस्पेक्टर का रोल करने वाले कलाकार कमलेश पांडे ने सोमवार की देर रात सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संजीवनी नगर साईं कालोनी में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने कमलेश के शव को पीएम के लिए भिजवाया। घटना के पीछे साढ़ू भाई की बेटी की शादी उनसे बिना पूछे तय किए जाने से नाराजगी की बात सामने आई है।
    संजीवनी नगर थाना प्रभारी संजय भलावी ने बताया कि सोमवार की रात 2.30 बजे साईं कालोनी निवासी पूजा चतुर्वेदी 21 वर्ष ने सूचना दी थी कि उसके मौसा कटनी निवासी कमलेश पांडे रात करीब 1 बजे उनके घर के बाहर पहुंचकर दरवाजे खटखटाते हुए पापा को गालियां दे रहे थे। कमलेश घर के बाहर खड़े होकर शराब पी रहे थे, इसी वजह से किसी ने दरवाजा नहीं खोला था। 1.30 बजे उनकी मौसी अर्चना पांडे का फोन आने पर दरवाजा खोल दिया।
    इस पर आयुषी और उसके भाई हर्षित ने दरवाजा खोला तो नशे में धुत कमलेश एक हाथ में पिस्तौल लेकर खड़े थे। दरवाजा खुलते ही उनके पापा अंजनी चुतुर्वेदी को चिल्लाते हुए गालियां दे रहे थे कि मुझसे बिना पूछे बड़ी बेटी नेहा की शादी कैसे तय कर दी। जिस लड़के से शादी की है वो मुझे पसंद नहीं हैं।
    पहली गोली छत में, दूसरी सीने में
    गालियां देते-देते कमलेश सोफे पर बैठ गए। अंजनी के साथ पूरे परिवार को गालियां देने के बाद एक गोली हवा में चलाई जो छत में लगी। दूसरी गोली अपने सीने से सटाकर चला दी। गोली लगते ही कमलेश जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। कमलेश को अंजनी, हर्षित और आयुषी ने उठाकर कार में बिठाया फिर तीनों मेडिकल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया।
    नेहा-आयुषी से काफी लगाव था
    कमलेश अपने साढ़ू अंजनी चतुर्वेदी की बेटी नेहा और आयुषी को सगी बेटी की तरह मानते थे। आयुषी अभी भी कटनी में पढ़ाई कर रही है, जबकि नेहा ने दो वर्ष पूर्व ही कटनी से कॉलेज पास किया था। पढ़ाई के दौरान कई साल नेहा और आयुषी कमलेश और अर्चना के साथ रहती थीं। हाल ही में अंजनी ने नेहा की शादी तय की थी, जिसके बारे में कमलेश से उन्होंने न तो मशविरा लिया था, न ही उन्हें सगाई में बुलाया था। इसी बात से नाराज होकर कमलेश सोमवार की रात कटनी से जबलपुर से पहुंचे थे।
    पत्नी को किया फोन
    पुलिस जांच में पता चला कि कमलेश सोमवार की शाम कटनी से अचानक संजीवनी नगर पहुंच गए। अंजनी के घर का दरवाजा न खुलने पर कमलेश ने अपनी पत्नी अर्चना को फोन लगाकर दरवाजा खुलवाने के लिए कहा था। तब जाकर अर्चना को पता चला कमलेश जबलपुर पहुंच गए हैं। लेकिन अर्चना को जब उनकी मौत की जानकारी दी गई तो वे बेहोश हो गईं। कमलेश के घर पर उनकी पत्नी के अलावा 15 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटा है, जो पिता की मौत से गहरे सदमे में हैं।
    छत में फंसी मिली गोली, पिस्तौल जब्त
    पुलिस को कमलेश के शव के पास देशी पिस्तौल जिसमें एक खाली खोखा फंसा हुआ मिला, एक जिंदा कारतूस भी मिला है। इसके अलावा हवाई फायर में चला कारतूत छत में लगा हुआ मिला।
    पीएम रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
    टीआई भलावी के अनुसार घटनास्थल का निरीक्षण और चतुर्वेदी परिवार के बयानों से फिलहाल मामला आत्महत्या कर लगा रहा है। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने पर पूरी तरह वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
    चर्चित कलाकार थे
    मूलत: कटनी के गांधी वार्ड में रहने वाले कमलेश पांडे चर्चित कलाकार थे। उनकी पहचान सोनी चैनल पर आने वाले क्राइम पेट्रोल के ज्यादातर एपीसोड में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में थी। इसके अलावा कलर्स चैनल के दिया और बाती के अलावा कई टीवी सीरियलों में उन्होनें अहम रोल अदा किए थे।
    - See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/jabalpur-tv-serial-crime-patrol-actor-kamlesh-pandey-suicide-872405?src=p1_w#sthash.2covPlTB.dpuf
  • विश्व बैंक ने सिंधु समझौते पर भारत-पाक की प्रक्रियाओं पर लगाई रोक

    By first headlines india →
    वाशिंगटन। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में विश्व बैंक ने सिंधु जल समझौते के तहत शुरू की गई भारत और पाकिस्तान की प्रक्रियाओं को रोक दिया है। विश्व बैंक का कहना है कि इससे दोनों देशों को समझौते को लेकर मतभेदों के हल और दो पनबिजली परियोजनाओं को लागू करने के विकल्प तलाशने के अवसर मिलेंगे।

    विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने भारत और पाकिस्तान के वित्त मंत्रियों को लिखे पत्र में प्रक्रियाओं को रोकने की घोषणा की। पत्र में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि संस्था समझौते की रक्षा के लिए काम कर रही है।

    प्रक्रिया को रोकने के बाद विश्व बैंक पंचाट का अध्यक्ष या तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति को टाल देगा। उसने पहले कहा था कि 12 दिसंबर को ये नियुक्तियां की जा सकती हैं। पिछले महीने भारत ने पंचाट के गठन और तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति के विश्व बैंक के फैसले पर कड़ा विरोध जताया था।

    बैंक ने जम्मू-कश्मीर में किशनगंगा और रैटल पनबिजली परियोजनाओं को लेकर पाकिस्तान की शिकायत पर यह फैसला लिया था। भारत सरकार की मांग पर तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति और पाकिस्तान की मांग पर पंचाट गठन के फैसले एक ही साथ लेने पर भारत ने आश्चर्य जताया था। उसने कहा था कि साथ-साथ दोनों कार्यवाहियां कानून सम्मत नहीं है।

    विश्व बैंक ने कहा कि दोनों देशों की प्रक्रियाएं एक ही समय में चल रहीं थी जिससे विरोधाभासी परिणाम का खतरा हो रहा था। साथ ही इससे समझौते को खतरा हो सकता था। किम ने उम्मीद जताई कि जनवरी के अंत तक दोनों देश में सहमति बन जाएगी।

    मौजूदा प्रक्रियाएं 330 मेगावाट की किशनगंगा और 850 मेगावाट की रैटल पनबिजली परियोजनाओं के संबंध में हैं। भारत किशनगंगा और चेनाब नदियों पर इन बिजली संयंत्रों को निर्माण कर रहा है।
  • करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर कोहली, अश्विन ने बरकरार रखी टॉप पोजिशन

    By first headlines india →
    दुबई। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे है। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 235 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भी विराट ने कमाल कर दिखाया।

    कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। 235 रन बनाने के ईनाम स्वरूप कोहली को 53 अंक मिले जिससे उनके रेटिंग अंक 886 हो गए हैं। वह एक पायदान चढकर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

    वहीं अपनी फिरकी से अंग्रेजी बल्लेबाजों को नचाने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन का भी जलवा बरकरार है। अश्विन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कब्जा बरकरार रखा है। अश्विन ने चौथे टेस्ट में 12 विकेट लिए थे।

    अक्टूबर में पहली बार 900 अंक का आंकड़ा पार करने वाले अश्विन के अब 904 अंक हो गए हैं और दूसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका के रंगना हेराथ से वह 37 अंक आगे हैं।

    कोहली अब एक ही समय में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचने के करीब हैं। वह फिलहाल वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे और टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से 11 अंक पीछे हैं।

    अश्विन की रेटिंग किसी ऑफ स्पिनर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है, उनसे आगे श्रीलंका के आफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (920) पहुंचे थे। स्पिनरों में उनसे बेहतर रेटिंग अंक मुरलीधरन, टोनी लॉक (912), डेरेक अंडरवुड (907) और शेन वार्न (905) के थे। गेंदबाजों की सूची में वह कुल 18वें स्थान पर हैं।

    ऑलराउंडर की सूची में वह 483 अंक लेकर टॉप पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 405 अंक के साथ दूसरे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (341) तीसरे स्थान पर हैं। स्पिनर रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में स्टोक्स से एक अंक ही पीछे है। जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।

    बल्लेबाजों की रैंकिंग में मुरली विजय पांच पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गए जबकि जयंत यादव 31 पायदान चढकर 56वें स्थान पर आ गए हैं।

    आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में भारत 115 अंक लेकर टॉप पर है. इंग्लैंड (105) , ऑस्ट्रेलिया (105), पाकिस्तान (102), दक्षिण अफ्रीका (102), न्यूजीलैंड (96), श्रीलंका (96), वेस्टइंडीज (69) , बांग्लादेश (65) और जिम्बाब्वे (5) उसके बाद है।








    - See more at: http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-ashwin-and-kohli-achieve-personal-bests-in-mrf-tyres-icc-test-rankings-872758?src=p1_w#sthash.eHzEgjqj.dpuf
  • gst

    By first headlines india →

  • महिला पुलिस अफसर

    By first headlines india →

  • सेबी ने विदेशी निवेश के नियमों में दी ढील

    By first headlines india →
    मुंबई। बाजार नियामक सेबी ने विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नियम कुछ आसान बनाए हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआइ) अब डेट बाजार में सीधे पैसा लगा सकेंगे। फिलहाल विदेशी निवेशक घरेलू ब्रोकर्स के जरिए ही डेट मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
    डेट मार्केट में एफपीआइ के पैन नियमों में ढील भी दी गई है। धोखाधड़ी करने में लिप्त सलाहकारों पर रोक लगाने के लिए बल्क एसएमएस व ईमेल के जरिये ट्रेडिंग टिप्स देने पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसले लिए गए।
    रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआइटी) और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के नियम भी आसान बनाए गए हैं। अब आरईआइटी के स्पांसरों की संख्या तीन भी हो सकती है। इसमें होटल और हॉस्पिटल एसेट्स भी शामिल कर लिए गए हैं।

  • 60 देशों में 4500 स्क्रीन पर रिलीज होगी धोनी की बायोपिक

    By first headlines india →
    बॉलीवुड में अगली रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म में एक नाम 'एमएस : द अनटोल्ड स्टोरी' का भी शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर केंद्रीत इस फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है।
    फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़े विजय सिंह (सीईओ, फॉक्स स्टार स्टूडियो) ने बताया 'इस फिल्म को भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़े स्तर पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। तमिल और तेलुगू वर्जन में भी इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। चूंकि समय की कमी होने के कारण पंजाबी और मराठी वर्जन में फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है।'
    सिंह ने बताया 'फिल्म को 60 देशों में रिलीज किया जाएगा।' फिल्म के को-प्रोड्यूसर अरुण पांडे ने कहा 'यह पहला मौका होगा जब फिल्म को इतने बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। समय की कमी के कारण हम फिल्म को सारी भाषाओं में डब नहीं कर पाए हैं।'
  • मारुति ने स्पेशल एडीशन की आल्टो लांच की

    By first headlines india →
    हैदराबाद। मारुति सुजुकी इंडिया ने "एमएस धोनी इंस्पायर्ड" स्पेशल एडीशन की आल्टो कार लांच की है।
    कंपनी के सहयोग से जल्दी ही आने वाली फिल्म एमएस धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी से जुड़ाव के रूप में आल्टो 800 और आल्टोके10 कारों का स्पेशल एडीशन पेश किया गया है। यह फिल्म क्रिकेटर एम. एस. धोनी पर बन रही है।
    स्पेशल एडीशन की कारें अक्टूबर के पहले सप्ताह से मारुति सुजुकी के डीलरों के यहां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
    मारुति सुजुकी इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर. एस. कलसी ने कहा कि फिल्म के साथ आल्टो का संबंध धोनी के लोकप्रियता पर आधारित है।
    इससे देश में कार पर विश्वसनीयता बढ़ेगी। यहां एक कार्यक्रम में फिल्म स्टार धोनी और कलसी दोनों ने स्पेशल एडीशन की दोनों कारों का अनावरण किया।
  • सोने-चांदी में जारी रहेगी तेजी

    By first headlines india →
    पूरे विश्व में चल रहे अनुमानों पर 21 सितंब को विराम लग गया जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखने का फैसला लिया। यह माना जा रहा था कि इस पॉलिसी मीटिंग में अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है जिसके कारण वैश्विक कमोडिटी बाजार भारी दबाव में काम कर रहा था। जब ब्याज दरों में बिना कोई बदलाव से वैश्विक वित्तीय बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। कमोडिटी बाजार में सोना, चांदी, मेटल और कच्चे तेल में अच्छा सुधार देखने को मिला है।
    फेड की बैठक के पूर्व सोना कॉमेक्स वायदा 1315 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था और घरेलू वायदा में 30100 प्रति 10 ग्राम भाव चल रहा था। दोनों ही सोने के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर हैं॥ अब ब्याज दरों में बना बदलाव से सोना एक बार फिर 1360 से 1375 डॉलर प्रति औंस की और जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं भारतीय बाजारों में सोना 31,500 से 31700 प्रति 10 ग्राम की बढ़त दिखा सकता है।
    आने वाले दिनों में देश में त्यौहारी ग्राहकी निकलने से भी सोने की मांग में बढ़त देखने को मिल सकती है। वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनैतिक गतिरोध भी कीमतों को सहारा दे सकते हैं। निवेशक सोने में 31100-31000 के स्तरों पर खरीदारी की रणनीति रख सकते हैं। निवेशकों को 30800 पर स्टॉपलास जरूर रखना चाहिए। आने वाले 1 से 2 महीने में सोना 31500-31700 तक के स्तर दिखाने मे कामयाब हो सकता है।
  • पीवी सिंधु ने रियो में रचा इतिहास, सिल्वर किया पक्का, गोल्ड की भी जगाई आस, फाइनल आज

    By first headlines india →
    भारत को रियो ओलिंपिक में बुधवार देर रात जब पहला मेडल हासिल हुआ, तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी. गुरुवार रात देश को एक बार फिर मेडल पक्का होने की खबर मिली, जब एक और भारतीय बेटी ने कमाल कर दिया. हम बात कर रहे हैं, देश की नई बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु की. सिंधु ने ओलिंपिक इतिहास में बैडमिंटन फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय होने का गौरव हासिल कर लिया. उन्होंने सेमीफाइनल में छठी रैंकिंग वाली जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-19 और 21-10 से हराया. इसके साथ ही उनका सिल्वर पक्का हो गया है और अब वह गोल्ड के लिए जान लड़ाएंगी, जिसमें उनका मुकाबला स्पेन की वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना मारिन से शुक्रवार शाम 7.30 बजे होगा...

    दूसरा गेम : 10 के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा
    दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और पहले 2 मिनट में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस बीच उनके स्मैश देखने लायक रहे. उन्होंने नोजोमी की कमजोरी के देखते हुए लंबी रैली जारी रखी और बीच-बीच में नेट पर भी खूबसूरत खेल दिखाया. चौथे मिनट में नोजोमी ने भी कोशिश की और लगातर दो अंक हासिल कर लिए (स्कोर- 3-2). नोजोमी ने 2 अंक लेकर स्कोर 3-4 कर लिया. फिर स्कोर 4-5 भी हो गया, तभी सिंधु ने जोरदार स्मैश से वापसी की (स्कोर- 5-5), लेकिन वह बढ़त नहीं बना पाईं. एक बार फिर नौवें मिनट में स्कोर बराबर (7-7) हो गया. 12वें मिनट में सिंधु ने एक बार फिर बढ़त का मौका खो दिया. उनकी सर्विस आउट हो गई. 12वें मिनट में सिंधु को बढ़त मिली. 14वें मिनट में ब्रेक हुआ. सिंधु 11-10 से आगे. कोच पुलेला गोपीचंद उन्हें गलतियों से बचने की सलाह देते नजर आए. 16वें मिनट में 1वीं रैंकिंग वाली पीवी सिंधु ने करारा शॉर्ट स्मैश खेला, जिसका 6ठी रैंकिंग वाली नोजोमी के पास कोई जवाब नहीं था (स्कोर- 14-10). सिंधु ने इसके बाद अपनी बढ़त को 5 अंक आगे कर लिया (स्कोर- 16-10). इसके बाद तो सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साइना नेहवाल के बाहर हो जाने की कमी को पूरा करते हुए शानदार खेल दिखाया (स्कोर- 19-10). अंतिम दो पॉइंट उन्होंने पलक झपकते ही हासिल कर लिए और फाइनल में प्रवेश कर गईं...यह सेट 22 मिनट चला...
    .
    पहला गेम : कड़ा मुकाबला, सिंधु 21-19 से जीतीं
    पहले गेम में सिंधु ने अपने फॉर्म के अनुरूप शुरुआत की है और नोजोमी पर बढ़त बना ली. हालांकि जापान की खिलाड़ी ने बीच-बीच में सर्विस ब्रेक करते हुए पॉइंट हासिल किए. 7वें मिनट तक के खेल में सिंधु अपनी लीड को 4 अंक आगे ले जाते हुए स्कोर 8-4 कर दिया. इसके बाद नोजोमी ने वापसी की और लगातार 2 अंक हासिल कर लिए. सिंधु ने एक बार फिर सर्विस ब्रेक की और बढ़त को 9-6 कर लिया. सिंधु ने पहले गेम में पूरे समय लंबी रैली खिलाई और नोजोमी को नेट के पास आकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिसके लिए वह कोशिश कर रहीं थी.
  • नरसिंह यादव बोले, 'भारत के लिए पदक जीतने का मेरा सपना क्रूरता से तोड़ा गया'

    By first headlines india →
    रियो डि जिनेरियो: खेल पंचाट के फैसले के बाद रियो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का पहलवान नरसिंह यादव सपना टूट गया, लेकिन उन्होंने आज कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

    कल नरसिंह के ओलिंपिक में खेलने पर रोक लगा दी गई और उन पर चार साल का प्रतिबंध भी लगा दिया गया. नरसिंह भारत में डोप टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसके बाद राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने यह कहकर उन्हें क्लीन चिट दी थी कि उनके खिलाफ साजिश हुई है, लेकिन खेल पंचाट ने क्लीन चिट को खारिज करते हुए कल उन पर प्रतिबंध लगा दिया.

    पुरूष 74 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ी ने कहा, 'यह कहना कि खेल पंचाट के फैसले से मैं टूट चुका हूं, बहुत कम होगा. पिछले दो महीनों में मैंने बहुत कुछ झेला है, लेकिन देश के गौरव लिए खेलने की सोच ने मेरा हौसला बनाए रखा. मेरे पहले बाउट से 12 घंटे पहले रियो ओलंपिक में खेलने और देश के लिए पदक जीतने का मेरा सपना क्रूरता से तोड़ से दिया गया.' उन्होंने अपने प्रायोजक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा जारी एक बयान में कहा, 'लेकिन अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए मैं सबकुछ करूंगा. मेरे पास लड़ने की अब यही वजह है.' बयान में कहा गया कि नरसिंह ने अपने खाने में मिलावट का जो दावा किया था उसके संबंध में कुछ और सबूत मिलने पर फैसले की समीक्षा के लिए याचिका दी जा सकती है.

    इसमें कहा गया, 'मिलावट से जुड़े और सबूत मिलने पर हम फैसले की समीक्षा पर जोर देंगे, जिसके लिए वाडा सहमत हो.' बयान के अनुसार, 'जेएसडब्ल्यू का दृढ़ता से मानना है कि नरसिंह बेगुनाह हैं और हम न्याय की लड़ाई में हर कदम पर पहलवान के साथ खड़े होंगे.' विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने ओलंपिक शुरू होने से तीन दिन पहले रियो में खेल पंचाट के तदर्थ संभाग में नरसिंह को नाडा से मिली क्लीन चिट को चुनौती दी थी.
    x

    खेल पंचाट ने कल चार घंटे तक चली सुनवाई के बाद जारी बयान में कहा, 'संबंधित पक्षों को सूचित किया जाता है कि अपील स्वीकार कर ली गई है और नरसिंह यादव पर आज से चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है और अगर उन पर पहले अस्थायी निलंबन लगाया गया था तो वह अवधि इसमें से कम कर दी जाएगी.' इसमें कहा गया, 'इसके अलावा 25 जून 2016 से लेकर अब तक नरसिंह के सभी प्रतिस्पर्धाओं में नतीजे खारिज हो जाएंगे और उनके पदक, अंक, पुरस्कार वापिस ले लिए जाएंगे. खेल पंचाट की समिति यह मानने को तैयार नहीं है कि वह साजिश का शिकार हुए हैं. इसके कोई सबूत नहीं है कि उनकी कोई गलती नहीं थी और डोपिंग निरोधक नियम उन्होंने जान बूझकर नहीं तोड़े, इसीलिये समिति ने उनपर चार साल का प्रतिबंध लगाया.' नरसिंह का नाम ओलिंपिक कार्यक्रम में था और उन्हें क्वालीफिकेशन दौर में फ्रांस के जेलिमखान खादजिएव से खेलना था, लेकिन खेल पंचाट के फैसले ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दीं.
  • यहूदियों को अल्पसंख्यक दर्जा देने पर विचार कर रही सरकार

    By first headlines india →
    नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मंगलवार को बताया कि सरकार अल्पसंख्यक का दर्जा देने संबंधी यहूदियों की मांग पर विचार कर रही है। हेपतुल्ला ने बताया कि हाल ही में समुदाय के सदस्यों की ओर से मंत्रालय को इस आशय का एक प्रस्ताव मिला है। इसे कानून मंत्रालय समेत अन्य विभागों को विचार के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि देश में करीब पांच हजार यहूदी रह रहे हैं।
    बता दें कि देश में इस समय छह समुदायों को अल्पसंख्यक का दर्जा हासिल हैं। इनमें मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन शामिल हैं। करीब 50 लाख की आबादी वाले जैन समुदाय को सबसे आखिर में जनवरी, 2014 में यह दर्जा दिया गया है।
  • एक्‍साइज ड्यूटी से छोटे कारोबारियों को मारने की कोशिश: राहुल

    By first headlines india →
    मुंबई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को कई दिनों से हड़ताल कर रहे सर्राफा कारो‍बारियों के बीच मुंबई पहुंचे। यहां पर उन्होंने सर्राफा कारोबारियों से कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सर्राफा कारोबारियों की ही नहीं है बल्कि अब यह लड़ाई उनकी भी है। इस लड़ाई में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उनका साथ देने को तैयार है और उनके हक के लिए लड़ने को तैयार है।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने केवल एक्साइज ड्यूटी नहीं बढ़ाई है बल्कि छोटे कारोबारियों को खत्म करने की कोशिश की है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आपको मारने की कोशिश कर रही है।

    झावेरी बाजार में पहंचे राहुल को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पर मौजूद थे। राहुल ने कहा कि यदि इससे सरकार को फायदा हो रहा है तो कुछ फायदा इसमें आपका भी होना चाहिए। मेक इन इंडिया की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि यहां बड़े उद्योगपतियों की जरूरत है लेकिन इसके लिए न्याय की भी जरूरत है।

    उनका कहना था कि भले ही कांग्रेस महाराष्ट्र में विपक्ष में है लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी इसके अलावा जहां संभव होगा वहां इस मुद्दे को उठाकर वह सर्राफा कारोबारियों को उनका हक दिलाने की बात रखेगी। गौरतलब है कि केंद्र द्वारा बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी के विरोध में देश में कई जगहों पर सर्राफा कारोबारी कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं। ऐसे में उनका लाखों का रोज नुकसान हो रहा है।

    इससे पहले राहुल गांधी मुंबई के सबसे बड़े देवनार डंपिंग ग्राउंड में पिछले महीने लगी आग के बाद जायजा लेने पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने डंपिंग ग्राउंड को लेकर पीएम मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान को निशाना बनाया।

    कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केवल स्‍वच्‍छ भारत का नारा देना और उस पर काम करना दोनो अलग बातें हैं। इसे लेकर कोई स्‍ट्रेटेजी नजर नहीं आती। यह डंपिंग ग्राउंड कई लोगों के लिए समस्‍या है और इसे यहां नहीं होना चाहिए। बच्‍चे और बड़े बीमार हो रहे हैं, पीएम और सीएम इसमें कदम उठाए। इस समस्‍या से निपटने का कोई विजन नजर नहीं आता।

    मालूम हो कि पिछले महीने यहां बड़ी आग लगी थी जिसके बाद यह बात सामने आई थी कि देवनार में सक्रिय डंपिंग माफिया के बीच वर्चस्‍व की लड़ाई के चलते यहां आग लगाई जाती है। इस मुद्दे को लेकर अब राजनीति शुरू हो चुकी है।
  • प्रत्‍यूषा बनर्जी खुदकुशी मामले में राहुल राज को मिली अंतरिम राहत

    By first headlines india →
    मुंबई। प्रत्‍यूषा बेनर्जी डेथ केस में आरोपी बनाए गए राहुल राज को बॉम्‍बे हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने राहुल को अंतरिम जमानत देते हुए 19 अप्रैल तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक भी लगा दी है।
    इसके साथ ही अदालत ने यह भी कहा है कि राहुल राज को 18 अप्रैल तक हर रोज सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच पुलिस के सामने पेश होना होगा। राहुल राज पर प्रत्‍यूषा को आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित करने के आरोप लगे हैं।
    इससे पहले भी राहुल ने अग्रीम जमानत के लिए याचिका लगाई थी जिसे 7 अप्रैल को मुंबई सेशन कोर्ट ने रिजेक्‍ट कर दिया था।
    मालूम हो कि 1 अप्रैल को टीवी एक्‍ट्रेल प्रत्‍यूषा बेनर्जी ने फांसी लगाकर अत्‍महत्‍या कर ली थी। इसके दो दिन बाद आईपीसी की धारा 306 (आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने), 504, 506 और 323 के तहत राहुल राज के खिलाफ प्रत्‍यूषा के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था।
  • लातूर पहुंची 'वाटर ट्रेन', लेकिन पानी के लिए अब भी करना होगा इंतजार

    By first headlines india →
    लातूर। पानी की कीमत क्या होती है, यह भयंकर सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र के लातूर के बाशिंदों से पूछा जा सकता है। मंगलवार सुबह पानी के दस टैंकर लेकर स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लोग तो इतना उत्साहित थे कि रात भर पटरियों पर बैठे रहे।
    लेकिन, अभी भी स्थानीय लोगों को पानी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। बता दें कि पानी लेकर लातूर पहुंची ट्रेन के वैगन को पाइप्स के जरिये खाली किया जा रहा है। फिर इस पानी को फिल्टर किया जाएगा जिसके बाद लोगों तक इसे पहुंचाया जाएगा।
    इससे पहले, यह 'वाटर ट्रेन' सोमवार दोपहर मिराज स्‍टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन में 10 टैंकर लगे हैं जिनमें हर एक में 54 हजार लीटर पीने का पानी भरा हुआ है। यह पानी मिराज स्‍टेशन पर उजानी बांध से भरा गया है।
    जैसे ही ट्रेन लातूर पहुंची, ड्राइवरों का हार-फूल से स्वागत किया गया। लातूर के मेयर शेख अख्तर के मुताबिक, यह लातूर निवासियों के लिए बेहद अहम दिन है।
    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोटा वर्कशाप को 50-50 टैंक वैगन वाली दो ट्रेनें मिली थीं। दोनों ट्रेनों को गर्मियों के दौरान सूखाग्रस्त लातूर के लिए भेजा जा रहा है। बताया गया है कि आवश्यकता के अनुसार तीसरी ट्रेन का भी प्रबंध किया जाएगा। ट्रेन के एक वैगन में 54,000 लीटर पानी आता है।
  • इस साल अच्‍छा रहेगा मानसून, सामान्‍य से ज्‍यादा होगी बारि‍शः मौसम विभाग

    By first headlines india →

    नई दिल्‍ली। सूखे से जूझ रहे देशभर के किसानों के लिए मौसम विभाग की तरफ से एक राहतभरी खबर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून बेहतर होगा और सामान्‍य से ज्‍यादा बारि‍श होगी।
    मौसम विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके पूर्वानुमान के अनुसार इस साल मानसून में 104-110 प्रतिशत बारि‍श होगी।
    मौसम विभाग के डीजी एलएस राठौर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि 2016 का मानसून सामान्य से बेहतर रहने की उम्‍मीद है। सूखा प्रभावित मराठवाड़ा में भी मानसून की बारिश अच्छी होने की संभावना है।
    उन्‍होंने कहा कि दक्षिण एशिया में जिस अल नीनो की वजह से सूखे की स्थिति बनी थी वो जून-जुलाई के बीच कमजोर होगा और अच्‍छी बारिश के लिए ला निना के लिए रास्‍ता साफ करेगा। इस साल मानसून जून के मध्‍य में आएगा।
    इससे पहले मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी क्षेत्र की एजेंसी 'स्काईमेट' ने भी इस बार मानसूनी बारिश 105 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी।
    मालूम हो कि पिछले दो साल से कमजोर मानसून के चलते देश के कई इलाकों में भयंकर सूखे की स्थिति बन गई है, जिसके कारण कई किसानों ने आत्‍महत्‍या जैसा कदम भी उठाया।
  • श्रीनगर एनआईटी जा रहे अनुपम खेर को हवाई अड्डे से ही वापिस लौटना पड़ा

    By first headlines india →
    श्रीनगर: श्रीनगर एनआईटी के प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार सुबह श्रीनगर हवाईअड्डे पर रोक लिया। खेर ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी और पुलिस के इस कदम पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा 'जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि मुझे श्रीनगर शहर में जाने की अनुमति नहीं है। मैंने उन्हें आदेश दिखाने को कहा है। अब भी हवाईअड्डे पर ही हूं।'
    खेर ने कहा कि उन्हें अपने पैतृक घर में जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मैंने जम्मू कश्मीर पुलिस से पूछा कि क्या मैं अपने पैतृक घर जा सकता हूं या खीर भवानी मंदिर जा सकता हूं। मुझे इसके लिए भी इजाजत नहीं दी गई है।'
    आखिरकार खेर को हवाई अड्डे से वापिस लौटना पड़ा और उन्होंने ट्वीट पर तंज भरे लहज़े में एयरपोर्ट स्टाफ और जम्मू कश्मीर पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा की वह वापिस आएंगे।
    भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल्स को लेकर एनआईटी परिसर में कश्मीरी और गैर स्थानीय छात्रों के बीच तनाव हो गया था। कुछ कश्मीरी छात्रों ने वेस्टइंडीज द्वारा भारत की हार का कथित तौर पर जश्न मनाया था और गैर स्थानीय छात्रों ने इसका विरोध किया। संस्था में बाहर से आए छात्रों का आरोप है कि जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने उनकी पिटाई की थी। अब वह कॉलेज को कश्मीर घाटी से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं।

  • हैदराबाद : एयर इंडिया प्लेन को शिफ्ट कर रही एक क्रेन दिवार से जा भिड़ी, देखें तस्वीरें

    By first headlines india →


    हैदराबाद: एयर इंडिया का एक प्लेन हैदराबाद के बेगमपेट हवाईअड्डे की बिल्डिंग की दिवार पर तब जा गिरा जब एक क्रेन की मदद से उसे शिफ्ट किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा खतरनाक हो सकता था लेकिन सौभाग्यवश किसी को चोट नहीं पहुंची।

    ट्रेनिंग अकादमी में शिफ्ट होना था
    अधिकारी ने सूचना दी की 70 टन का (CHK) ए-320 एयरक्राफ्ट जो काम में नहीं लिया जा रहा था, उसे एयरपोर्ट से हटाकर एयर इंडिया ट्रेनिंग अकादमी शिफ्ट किया ज रहा था। सुबह 7 बजे के करीब यह वारदात हुई जब क्रेन अपना संतुलन खो बैठी और जहाज़ दिवार पर जा गिरा। 200 टन की क्रेन पुराने एयरपोर्ट रोड पर एक स्कूल के पास हाईटेक क्लब की दिवार पर जा गिरी और प्लेन को काफी नुकसान पहुंचा।
     


    पुलिस अफसर के किरण ने कहा 'इस एयरक्राफ्ट को इस्तेमाल में नहीं लिया जा रहा था और उसे एयरपोर्ट से चार किलोमीटर दूर एक ट्रेनिंग संस्था में शिफ्ट किया जा रहा था। इसके लिए क्रेन सर्विस ली गई और आज जब एयरक्राफ्ट को उठाया जा रहा था तब क्रेन के बार मुड़ गए और सब कुछ ढह गया।'
     


    2007 में जब से हैदराबाद की फ्लाइट ऑपरेशन का काम बेगमबेट से नए हवाई अड्डे पर शिफ्ट हुआ है तब से यह प्लेन विमानशाला में रखा हुआ था। सूत्रों की मानें तो भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने हाल ही में इस जहाज़ को हटाने के लिए कहा था।


  • बंद हुई DC लोकल ट्रेन, अंतिम यात्रा में हवाई जहाज से ज्यादा था किराया

    By first headlines india →
    मुंबई। कुर्ला रेलवे स्टेशन से चली लास्ट डीसी (डायरेक्ट करंट) लोकल ट्रेन के मुंबई सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) स्टेशन पर पहुंचते ही सेंट्रल रेलवे के एक बड़े युग का अंत हो गया। एक शानदार विदाई समारोह के साथ मुंबई की लास्ट डीसी लोकल ट्रेन को एसी (अल्टरनेटिंग करंट) ट्रेन में बदल दिया गया। ट्रेन की लास्ट जर्नी को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने कुर्ला और सीएसटी स्टेशनों पर भव्य समारोह का आयोजन किया था। इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए रेलवे ने हवाई जहाज के टिकट से महंगा टिकट रखा था। 
    - फूलों से दुल्हन की तरह सजी ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची ढोल-नगाड़ों और बैंड की धुन पर कलाकारों के साथ यात्रियों ने जमकर डांस किया।
    - यह कुर्ला से शनिवार रात 11.30 बजे मुंबई सीएसटी स्टेशन के लिए रवाना हुई। इसे विदाई देने के लिए हजारों लोगों की भीड़ कुर्ला स्टेशन पर जमा थे।
    - यह तकरीबन एक घंटे का सफर पूरा कर रात 12.30 मिनट पर मुंबई सीएसटी स्टेशन पर पहुंची। यहां पहुंचते ही 'फ्लैश मॉब' से इसका स्वागत किया गया।
    - इसे विदाई देने के लिए कुर्ला से सीएसटी के बीच के स्टेशनों पर भी जश्न का आयोजन किया गया था।
    - यात्रा को मजेदार बनाने के लिए ट्रेन में म्यूजिक बैंड का इंतजाम भी किया गया था।
    - इस ट्रेन में आम लोगों के साथ-साथ रेलवे के कई बड़े अधिकारियों ने भी ट्रैवल किया।
    - इस पूरे इवेंट को ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी मुंबई के जे.जे स्कूल ऑफ आर्ट्स को दी गई थी।
    - पीले और मरून रंग की डीसी लोकल ट्रेन मुंबई में 91 साल पहले शुरू हुई थी।
    - इसका पहला सफर 3 फरवरी 1925 को सीएसटी और कुर्ला के बीच हार्बर लाइन पर शुरू हुआ था।
    - शुरू में इस ट्रेन में सिर्फ तीन कोच लगे थे, जिसे समय के साथ बढ़ाया गया। प्रतिदिन इसमें 12 लाख यात्री ट्रेवल करते हैं।
    - मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली ज्यादातर लोकल ट्रेनों को डीसी से एसी करंट में पहले ही तब्दील किया जा चुका था।
    - सेंट्रल रेलवे इस अंतिम यात्रा को ऐतिहासिक बनाना चाह रहा था, इसलिए इसका टिकट 10 हजार रुपए रखा गया।
    - यह टिकट हवाई जहाज के टिकट से भी महंगा था। इन टिकटों से जो कमाई रेलवे को हुई है उसे महाराष्ट्र में सूखे की मार झेल रहे किसानों की सहायता की जाएगी।
    - इस मौके को और खास बनाने के लिए सीएसटी स्टेशन के स्टार चेंबर्स में रात 12:30 बजे से 3 बजे तक डीसी-एसी कन्वर्जन का सीधा प्रसारण किया गया।
    - कन्वर्जन की इस प्रक्रिया में इसे 1500 डीसी से 25,000 वोल्ट के एसी ट्रैक्शन में डाला गया। सीएसटी की ऐतिहासिक इमारत में बने रूम में बैठ यात्री ट्रेन के कायाकल्प को लाइव देखा।

  • युवक ने एकतरफा प्यार में कार के भीतर खुद को लगाई आग, झुलसकर मौत

    By first headlines india →
    पुणे. शहर के हडपसर इलाके में एक 25 वर्षीय युवक ने शनिवार को प्रेमिका से शादी न होने से परेशान होकर खुद को कार में बंद कर आग लगाई। इस भीषण आग में युवक की जलकर मौत हुई।
    सतारा के फलटण में रहने वाले अजित इंगले नामक युवक हड़पसर इलाके में रहनेवाली एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती की शादी 2015 में दूसरे व्यक्ति से हुई। इससे अजित काफी परेशान था। युवती ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना।
    युवती के शादी के बाद भी वह उसे फोन कर शादी करने के लिए कहता था। शादी न करने पर युवती के घर के सामने खुदकुशी करने की धमकी देता था। शुक्रवार को गुड़ी पड़वा के त्यौहार के लिए युवती मायके आई थी। अजित को इसकी भनक लगी। वह शनिवार सुबह फलटण से हड़पसर स्थित युवती के माता-पिता के घर के पास कार आया। शनिवार सुबह 6.30 बजे उसने घर के सामने कार पार्क कर अंदर से लाॅक की और कार के भीतर ही खुद को आग लगाई। इस आग में वह बूरी तरह जल गया।
    -कार में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को इनफाॅर्म किया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। अजित की भी झुलसने से मौत हुई।
    अजित ने खुदकुशी करने से पहले सुबह 5.30 बजे अपने फेसबुक पेज पर अपने कटे हाथ की तस्वीर पर प्रेमिका के नाम वाली तस्वीर अपलोड की थी। इसके बाद उसने आत्महत्या की।
  • टैंकर के पानी से लबालब हुआ पवित्र रामकुंड

    By first headlines india →
    नासिक। महाराष्ट्र में सूखे की मार से इस बार पवित्र रामकुंड भी नहीं बच सका। गोदावरी नदी के तट पर बना यह कुंड गर्मी आने से पहले ही पूरी तरह सूख गया। 139 साल में पहली बार इसमें पानी नहीं था। नासिक के महापौर अशोक मूर्तदक के अनुरोध पर अब इसे टैंकर के पानी से लबालब कर दिया गया है।
    मूर्तदक ने बताया कि गुड़ी परवा के दिन बड़ी संख्या में लोग रामकुंड में स्नान के लिए आते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले यह सूख गया। इसे देखते हुए हमने टैंकर मालिकों से इसे भरने के लिए सहयोग की अपील की। उन लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और 50-60 टैंकर पानी में ही यह लबालब भर गया।
    तब जाकर लोगों ने इसमें स्नान किया। रामकुंड को हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ माना जाता है। किंवदंती है कि वनवास के दौरान भगवान राम और सीता ने यहां स्नान किया था।
  • उत्तर भारत में भूकंप, फिलहाल नुकसान की सूचना नहीं

    By first headlines india →
    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शाम 4.01 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। इससे लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आए गए।

    पाकिस्तान के साथ ही अफगानिस्तान में भी भूकंप आया है। केंद्र हिंदकुश की पहा़ड़ियां बताई गई हैं। पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। लाहौर, पेशावर और इस्लामाबाद में भूकंप का ज्यादा असर देखा गया है।

    मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी धरती हिली है। भारत के कई शहरों में कई मिनटों तक झटके महसूस किए। नोएडा, गुडगांव, फरीदाबाद समेत कई शहरों में लोग दहशत में आ गए। दिल्ली में मेट्रो कुछ समय के लिए रोक दी गई। फिलहाल धीमी गति से ही ट्रेनों को चलाया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
    पंजाब एवं हरियाणा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। दोपहर बाद 4.02 से 4.04 के बीच भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। इससे लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए। चंडीगढ़ सहित पंजाब एव हरियाणा के विभिन्‍न इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

    पंजाब में चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना, फरीदकाेट साहिब, अमृतसर, अबोहर, गुरदासपुर सहित पूरे राज्‍य में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब दाे मिनट के अंदर में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। हरियाणा के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके अाए। हरियाणा के जींद, अंबाला सहित विभिन्‍न इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए।

    रविवार शाम 4:05 बजे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता अभी पता नहीं चल पाई है। लेकिन अचानक भूकंप आने से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए।
  • केरल मंदिर हादसे में मृतकों का आंकड़ा सौ पार, मोदी पहुंचे

    By first headlines india →
    तिरुवनंतपुरम। केरल के कोल्लम जिले में स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में रविवार तड़के 3.30 बजे लगी आग में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 108 हो गई है, वहीं 350 से ज्यादा घायल हैं। बुरी तरह झुलसे कई लोगों की तो पहचान मुश्किल है।

    कोल्लम मंदिर हादसे में प्रशासन ने टेंपल अथॉरिटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर : 0474 2512344, 949760778, 949730869 जारी किए हैं।

    इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने केरल पहुंच गए हैं। इससे पहले पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का एलान किया है।

    कोल्लम जिले के कलेक्टर ए. शानामोबल ने बताया है कि आतिशबाजी को लेकर हो रही होड़ इजाजत नहीं थी, बावजूद इसके ऐसा हुआ। स्थानीय मीडिया ने कोल्लम जिला अधिकारियों के हवाले से कहा कि मंदिर प्रशासन ने ऐसी दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील इस इलाके में भारी आतिशबाजी करने के खिलाफ जारी की गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।

    मंदिर के पास ही पटाखों को जमा किया गया था। चिंगारी वहां पहुंचने से आग लग गई। मंदिर का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

    जानकारी के मुताबिक, आग आतिशबाजी के दौरान मंदिर में आग लगी। रात करीब 11.45 बजे आतिशबाजी का कार्यक्रम शुरू हुआ था। नवरात्रि के चलते बड़ी संख्या में भक्त मंदिर परिसर में मौजूद थे।

    स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, मंदिर में हर साल आतिशबाजी का यह कार्यक्रम होता है। हर ग्रुपों के बीच आतिशबाजी की स्पर्धा होती है। इसी दौरान एक चिंगारी मंदिर में पहुंच गई और आग लग गई। मंदिर में बड़े-बड़े पर्दे लगाए गए थे, जिनसे आग तेजी से फैली।
  • पनामा और टैक्स चोरों की पनाह बने देशों पर EU ने पाबंदी की दी चेतावनी

    By first headlines india →
    बर्लिन: यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि पनामा और दूसरे देश धनशोधन एवं कर चोरी से लड़ने में पूरा सहयोग नहीं करते हैं तो उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। यह बयान दरअसल बड़ी संख्या में वे आंकड़े जारी होने के बाद आया है, जिनमें पाया गया है कि यह छोटा सा देश धन छिपाने का इरादा रखने वाले लोगों के लिए अब भी एक प्रमुख ठिकाना बना हुआ है।
    पनामा की विधि कंपनी मोसैक फोंसेका के 1.15 करोड़ दस्तावेजों में पाया गया कि उसने हजारों लोगों और कंपनियों को कम कर वाले देशों में छद्म कंपनियां खोलने और विदेशी खाते खोलने में मदद की। चूंकि ऐसे खाते अक्सर संपत्तियों के मालिक का नाम गुप्त रखते हैं, ऐसे में इन्हें कर से बचने, धनशोधन के लिए या रिश्वत देने के लिहाज से सबसे उपयुक्त जरिया माना जाता है।

    कुल 28 देशों की सदस्यता वाले यूरोपीय संघ के आर्थिक मामलों के अध्यक्ष पियरे मोस्कोविकी ने कहा, ‘इस मामले में जो धनराशि, जिन लोगों के नाम और अधिकार क्षेत्रों की बात सामने आई है, वे वाकई चौंकाने वाले हैं।’ पनामा को यूरोपीय संघ ने एक ऐसे देश के रूप में सूचीबद्ध कर रखा है, जो कर मामलों में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मोस्कोविकी ने पनामा से अपील की कि ‘‘वह इस संदर्भ में अपने रूख पर दोबारा सोचे।’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे बदलने से इंकार करते हैं तो यूरोपीय संघ को उन पर उपयुक्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार रहना चाहिए।’ इस प्रकरण के सामने आने के बाद आइसलैंड के नेता की कुर्सी जा चुकी है और अर्जेंटीना एवं यूक्रेन के राष्ट्रपतियों, चीन के वरिष्ठ नेताओं, मशहूर अभिनेताओं, खिलाड़ियों और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दोस्तों के लेन-देन को लेकर सवाल उठ चुके हैं। कुछ का आरोप है कि पुतिन को ऐसे खातों से अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचा है।
  • येदियुरप्पा को कर्नाटक, केशव को यूपी और सांपला को पंजाब भाजपा की कमान

    By first headlines india →

    नई दिल्ली : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, फूलपुर से भाजपा सांसद केशव प्रसाद मौर्या और मोदी सरकार के मंत्री विजय सांपला को क्रमश: कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पंजाब का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी ने तेलंगाना में संगठन की कमान के. लक्ष्मण को दी है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का जिम्मा तापिर गाओ को सौंपा गया है।
    बीएस येदियुरप्पा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलवाए जाने के कारण वर्ष 2012 में भाजपा छोड़ दी थी, लेकिन वर्ष 2014 में वह उस समय पार्टी में लौट आए, जब प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाली। भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बड़े फेरबदल के तहत नियुक्त किए गए 11 उपाध्यक्षों में भी बीएस येदियुरप्पा को शामिल किया गया था।
    उत्तर प्रदेश में फूलपुर सीट से सांसद केशव प्रसाद मौर्या की पहचना पीएम मोदी के पसंदीदा नेता के तौर पर की जाती है। केशव की पहचान भाजपा के मुकाबले विहिप और आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में ज्यादा है। उम्मीद की जा रही है कि आरएसएस विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए जमीन तैयार कर रही है। साल 2002 में शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया। उन्हें बसपा प्रत्याशी राजू पाल ने हराया था। 2012 के चुनाव में उन्हें सिराथू विधानसभा से जीत मिली। यह सीट पहली बार भाजपा के खाते में आई थी। दो साल तक विधायक रहने के बाद केशव ने फूलपुर सीट पर भी पहली बार भाजपा का झंडा फहराया।
    केंद्रीय राज्य मंत्री और पंजाब के होशियारपुर से सांसद विजय सांपला को पंजाब भाजपा का नया अध्यक्ष चुना गया है। सांपला दलित समुदाय से आते हैं। भाजपा ने उन्हें पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का प्रभार सौंपा है। माना जा रहा है कि भाजपा अनुसूचित जाति समुदाय को अपनी ओर खींचना चाहती है। 2011 की जनगणना के मुताबिक, पंजाब में दलितों की सबसे बड़ी 31.9 फीसदी आबादी बसती है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर में समाप्त हो गया था।
  • 130 वर्ष के इतिहास में पहली बार सूखा नासिक का पवित्र रामकुंड

    By first headlines india →
    नासिक। गुडी पर्व के अवसर पर हजारों श्रद्धालु रामकुंड में डुबकी लगाते हैं। लेकिन इस बार वे इससे वंचित रह जाएंगे, क्योंकि पिछले 130 वर्षों में पहली बार नासिक का यह पवित्र रामकुड सूख गया है। इस वर्ष राज्य में सूखा इस तरह व्याप्त है कि नासिक का रामकुंड भी पूरी तरह सूख गया है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

    इस कुंड के सूख जाने से श्रद्धालुओं में निराशा है और कार्यकर्ताओं व पुजारियों द्वारा नासिक नगर निगम को कुंड में पानी लाने के सुझाव दिए जा रहे हैं।

    यह कुंड इस कदर सूख गया है कि बच्चे यहां क्रिकेट खेल रहे हैं। हजारों श्रद्धालु इस पवित्र कुंड में स्नान करते हैं, लेकिन अब इसके सूख जाने से सभी लोग निराश हैं।

    श्री गंगा गोदावरी पंच कोटी पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने कहा, ‘ इस कुंड की तली को 2003 के कुंभमेला में कंक्रीट का बना दिया गया और इसके सूखने की समस्या का जड़ भी यही है। जब तक यह हटाया नहीं जाएगा तब तक यह समस्या बनी रहेगी।‘ इस सूखे से जिला में व्यापार ही नहीं बल्कि पर्यटन भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।
  • आईपीएल मैचों के शिफ्ट होने से हमें कोई समस्‍या नहीं: फडणवीस

    By first headlines india →
    मुंबई। महाराष्‍ट्र में सूखे के चलते आईपीएल मैचों के आयोजन को रद्द करने को लेकर लगाई याचिका पर सुनवाई जारी है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को आईपीएल के पहले मैच के आयोजन की अनुमति तो दे दी थी लेकिन अन्‍य मैचों को लेकर सरकार से रिपोर्ट मांगी थी।

    इस बीच राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि अगर आईपीएल के मैच अन्‍य जगह शिफ्ट हो जाते हैं तो उन्‍हें कोई समस्‍या नहीं है। दरअसल कोर्ट ने राज्‍य सरकार से पूछा था कि मैचों के लिए जो पानी दिया जा रहा है वो पीने योग्‍य है या नहीं।

    सरकार को अदालत के सामने इसे लेकर रिपोर्ट पेश करनी है। इस मुद्दे को लेकर मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि हमने अपना पक्ष कोर्ट के सामने मजबूती से रखा है। हमने कहा है कि हम मैचों के लिए पीने योग्‍या पानी नहीं देंगे। इसके बाद भी अगर मैच शिफ्ट हो जाते हैं तो हमें कोई समस्‍या नहीं।

    वहीं दूसरी तरफ राज्‍य में सूखे की समस्‍या को लेकर उन्‍होंने कहा कि हमने कदम उठाए हैं ओर लातूर की स्थिति सुधारने के हम ट्रेन से वहां पानी पहुंचा रहे हैं। थाणे में भी हमारे पास सूखे से लड़ने के लिए लॉन्‍ग टर्म प्‍लान है।
  • भव्य कबड्डी स्पर्धा में उमड़ रहा जन सैलाब

    By first headlines india →


    भिवंडी महपौर द्वारा आयोजित भव्य यशवंत पांडुरंग चौधरी स्वर्ण चषक कबड्डी स्पर्धा में पिछले दो दिनों से उमड़ रहा जन समूह ठाकरा पाड़ा क्रीडांगड़ में चार चाँद लगा रहा है। आयोजक महापौर तुषार चौधरी की लोगो ने जम कर सराहना की और कहा की आज क्रिकेट के सामने जहाँ कबड्डी जैसे खेल को सभी भूल रहे है। ऐसे इतने बड़े पैमाने पर इस कबड्डी स्पर्धा का आयोजन कर कबड्डी प्रेमी का दिल जीत लिया। कबड्डी के इसी मैदान में महापौर ने आश्रम शाला के बच्चियों को बुलाकर उन्हें हर दिन उपयोगी सामग्री भेट दिया। इस कबड्डी स्पर्धा में आज जितना उत्साह है ,उतना ही लोग समाज सेवा भी कर रहे है। इसके अलावा जो महिला मंडल अच्छा कार्य कर रही है उन्हें बुलाकर सम्मान कर उनका भी मनो बल बढ़ा रही है। ८ तारीख से सुरु और १२ तारीख को ख़त्म होने वाली इस कबड्डी स्पर्धा को आज पुरे शहर से बधाई मिल रही है।
  • मुंबई: 75 साल के बुजुर्ग पर आरोप, कार से 6 लोगों को कुचला

    By first headlines india →
    मुंबई। अंधेरी इलाके में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को कुचल दिया। सूत्रों के अनुसार गाड़ी एक 74 साल का बुजुर्ग चला रहा था, जो कि हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। इसके बाद ड्राइवर कार पर काबू नहीं रख पाया और कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को टक्टर मार दी और फुटपाथ पर चढ़ गई। कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को भी कुचल दिया। वहीं कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई, वहीं पुलिस के आने से पहले ही आरोपी ड्राइवर श्रीचंद्रा गिरधारी लाल वहां से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि अभी हादसे की वजह साफ नहीं है, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।