Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर में गरदुल्लो का गुंडा राज ! एक ब्यक्ति किया चाकू से हमला !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में गरदुल्लो का गुंडा राज !

     गरदुल्ले के द्वारा दिनदहाड़े एक ब्यक्ति ऊपर धारदार हथियार से किया हमला ! 

    चेहरे पर लगे कई टांके, पुलिस में दर्ज हुआ मामला ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में लगता है गरदुल्लो का गुंडा राज हो गया है और उन्हें पुलिस और कानून का बिलकुल डर नही है यही कारण है कभी भी कोई गरदुल्ला अपने नशे को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता है ठीक ऐसा ही मामला उल्हासनगर शहर में हुआ है ! स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक गरदुल्ला इरसाद शेख【चोरवा】जो नशे धुत था वह अपने हाथ में चाकू लेकर घूम रहा था तभी सामने से आ रहे है गवर्नर रामप्रसाद निषाद पर उसने चाकू से हमला बोल दिया जिसके चलते निषाद के चेहरे व गर्दन गहरे जख्म हुआ और घायल निषाद का लाइफ केअर हॉस्पिटल में ईलाज किया जा रहा है वही इस मामले की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करा दिया गया है,बता दे कि उल्हासनगर शहर में चोरी छुपे नशे का सामान बिकता है उसी नशे का सेवन करके इन गरदुल्ले के द्वारा किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है लोगो कहना है कि चोरवा भी इसी तरह हर रोज गांजे के नशे में और बटन खाकर घूमता रहता है जब वह अपने नशे के लिए पैसा मांगता है और सामने वाला मना कर देता है तो उस पर हमला कर देता है,अगर समय रहते पुलिस इन पर चोरी छुपे चल रहे नशे के धंधों पर कार्यवाई नही किया तो वो दिन दूर नही होगा कि पूरे उल्हासनगर गरदुल्ला राज होगा और जिसे जब मन होगा तो उसे लूट लेगे जो विरोध करेगा उसका ऐसा अंजाम करेगे !
  • व्यापारी के ऊपर हुआ फायरिंग,हाथ और पैर में लगी गोली !

    By fast headline india →
    व्यापारी के ऊपर हुआ फायरिंग,हाथ और पैर में लगी गोली ! 

    इस हमले से शाहरवाशियो में मचा हड़कंप !

     निजी अस्पताल में घायल ब्यापारी हो रहा ईलाज ! 

    पुलिस दो हमलावरों की तलाश जुटी ! 

    सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की ठूठने में जुटी है पुलिस !

    जमीन विवाद के चलते हमला होनी की आशंका ? 


    • कल्याण- कल्याण शहर के बालधुनी इलाके में एक व्यापारी पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। व्यापारी मुदस्सर मजीद को गोली पैर और हाथ में गोली लगी है। मजीद का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है।।        पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण (पश्चिम) बैल बाजार इलाके में रहने वाले व्यापारी मजीद मंगलवार रात रिक्शा में बैठकर उल्हासनगर जा रहे थे। बालधुनी ब्रिज उतरते ही उसने रिक्शा रुकवाकर ड्राइवर से सिगरेट लाने को कहा। तभी पल्सर मोटरसाइकल पर 2 लोग आए और मुदस्सर पर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने मुंह को रुमाल से ढका था। फायरिंग करने के बाद आरोपी भाग गए।मुदस्सर के हाथ और पैर में दो गोली लगी हैं। रिक्शा ड्राइवर उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गया, जहां इलाज चल रहा है। महात्मा फुले पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें बाइक पर आरोपी दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुदस्सर का प्रॉपर्टी का झगड़ा चल रहा था।
  • उल्हासनगर में ट्रावेल्स की आड़ विदेसी करेंसी धंधा करने वाले को डी सी पी स्काट ने पकड़ा !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में ट्रावेल्स की आड़ विदेसी करेंसी धंधा करने वाले को डी सी पी स्काट ने पकड़ा !

     9 हजार 98 अवैध डॉलर करेंसी के साथ दिपक ट्रावेल्स मालिक समेत दो को पकड़ा ! 

    एक नंबर पुलिस मामले की लीपापोती करने का लग रहा है आरोप ! 

    डी सी पी स्काट के द्वारा पकड़े गए आरोपी को एक नम्बर पुलिस ने छोड़ा ! 

    उल्हासनगर में विदेशी करेंसी व हवाला का होता है कारोबार ?

     क्या एक नम्बर पुलिस विदेशी करेंसी व हवाला कारोबारी को दे रही संरक्षण ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के पांच नम्बर के दिपक ट्रावेल्स के द्वारा विदेसी करेंसी का अवैध धंधा करने का मामला सामने आया है इस मामले का भंडाफोड़ उल्हासनगर के समाजसेवक कारी माखीजा के द्वारा डीसीपी स्काट के द्वारा कार्यवाई करवाकर किया गया है,इस मामले 9 हजार 98 डॉलर जप्त किया गया साथ में ट्रावेल्स के मालिक व समेत दो लोगो पकड़ा साथ ही पंचनामा करके डीसीपी स्काट ने आगे की कार्यवाही करने के लिए एक नम्बर पुलिस को पूरा मामला सौप दिया है ! परन्तु एक नम्बर पुलिस की कार्यवाई पर सवाल खड़ा हो रहा है यह सवाल स्वंग समाजसेवक कारी माखीजा के द्वारा किया जा रहा क्या है उनका आरोप सुनिये पूरे मामले की कहानी उन्ही की जुबानी,,,,,
  • हमें दिवाली नहीं मनाने दे रहे मुस्लिम पड़ोसी- फिल्म अभिनेता

    By fast headline india →
    हमें दिवाली नहीं मनाने दे रहे मुस्लिम पड़ोसी- फिल्म अभिनेता 

    सोशल मीडिया में शिकायत भरी पोस्ट करके निकाली अपनी भड़ास !

    दिया बुझाने और गेट पर बनी रंगोली मिटाने का लगाया आरोप !
     फाईल फोटो

    मुंबई-मुंबई समेत जहां पूरे देश में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है वही
    फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के सह-स्वामित्व वाली फर्म एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम करने वाले अभिनेता विश्व भानु ने सोशल मीडिया में शिकायत भरी पोस्ट में बताया कि वह 'मुस्लिम सोसाइटी' में रहते हैं और उन्हें दिवाली नहीं मनाने दी जा रही है। 
    बता दे कि भानु मूल रूप से पटना के हैं और मुंबई में रह रहे हैं। फेसबुक पर भानु ने दावा किया कि उनके मुस्लिम पड़ोसियों ने उनसे और उनकी पत्नी से दिया बुझाने और गेट से रंगोली मिटाने को कहा। विश्वास भानु ने शनिवार को लिखा, 'मैं मुंबई मलाड मालवानी में एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं और पिछली साल की तरह ही इस बार भी हमारे पड़ोसियों ने दिया जलाने और रंगोली बनाने को लेकर हमसे बहस की। वे हमें घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाने और दिये जलाने से रोक रहे हैं।भानु ने आगे कहा, 'उन लोगों ने लाइट तोड़ दी और भीड ने मुझसे जबरदस्ती लाइट हटाने को कहा।' उनके फेसबुक पोस्ट को अभी तक 792 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है और उस पर 400 से अधिक कॉमेंट भी आए हैं। भानु अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26', 'मर्दानी', और 'रघु रेमो' में काम कर चुके हैं।
  • दहेज के लोभी सास-ससुर,पति,देवर को कोर्ट ने सुनाया 5 साल की सजा !

    By fast headline india →
    दहेज के लोभी सास-ससुर,पति,देवर को कोर्ट ने सुनाया 5 साल की सजा !

     बच्चो की गवाही पर कोर्ट ने दिया यह फैसला !

     बच्चों के सामने फांसी लगाने का था पूरा मामला ! 

     नवी मुंबई-नवी मुंबई के नेरूल में रहने वाली एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर सितंबर 2013 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मृतक महिला के पति, सास, ससुर व देवर को 5 साल की सजा सुनाई है । साथ ही इन लोगों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है । यह फैसला बच्चों की गवाही पर दिया है !
    गौरतलब है कि नेरूल में रहने वाले नरेशकुमार सुकनराज कोठारी के साथ इंदूकुमारी का विवाह हुआ था । विवाह के बाद से इंदूकुमारी का पति नरेशकुमार कोठारी, ससुर सुकनराज कोठारी, सास मुनियाबेन कोठारी व देवर हितेश कोठारी शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताड़िक किया करते थे । जिससे परेशान होकर इंदूकुमारी ने 30 सितंबर 2013 को अपने 2 बच्चों के सामने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. इस मामले में इंदूकुमारी के भाई ने नेरूल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच करने के बाद नेरूल पुलिस ने इंदूकुमारी के ससुराल वालों के खिलाफ ठाणे कोर्ट में मामला दायर किया था ।नेरूल पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश मल्लाव ने इंदूकुमारी के आत्महत्या के मामले की छानबीन कर के उसके ससुराल वालों के खिलाफ ठाणे कोर्ट में याचिका दायर किया था । कोर्ट में सुनवाई के दौरान इंदूकुमारी की 13 साल की बेटी व 7 साल के बेटे ने गवाही दी ।गवाहों व सबूतों के आधार पर ठाणे जिला व सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ए. एस. पंढ़रीकर ने मृतक इंदूकुमारी के पति, सास, ससुर व देवर को सजा सुनाई ।
  • गुडविन ज्वेलर्स ने आम जनता को करोड़ो का चूना लगाकर हुआ फरार !

    By fast headline india →
    गुडविन ज्वेलर्स ने आम जनता को करोड़ो का चूना लगाकर हुआ फरार ! 

    बीसी के जरिये भरे पैसे जब लेने पहुचे लोग तो उन्हें दुकान पर लटका मिला ताला ! 

     केरल का रहने वाला है दुकान मालिक ! 

    हजारों की संख्या में पब्लिक जमा होते देखकर मौके पर पहुची पुलिस ! 

    ज्वेलर्स हुआ फरार या कुछ अलग है कारण,स्थानीय पुलिस जांच में जुटी-सूत्र 


     कल्याण- कल्याण, डोंबिवली, अम्बरनाथ, उल्हासनगर, ठाणे और गोवा जैसे शहरों के हजारों आम जनता के करोड़ों रुपये ठगकर गुडविन ज्वेलर्स फरार हो की सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। शनिवार की शुभह से ही डोंबिवली के ब्रांच पर हजारों की संख्या में आम जनता का जमावड़ा शुरू है मौके पर पुलिस भी पहुँच गई है ! स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार से पिछले चार दिनो से गुडविन ज्वेलर्स ने अपने सभी आउटलेट्स अचानक बंद कर दिए हैं। गुडविन ज्वेलर्स के मालिक सुनील नायर और सुधीर नायर जो मूलतः केरल के रहने वाले हैं ये दोनों भी फरार बताए जा रहे है। गुडविन ज्वेलर्स का मेन धंधा लोगो से (बीसी) भराते थे और बीसी पूरा होने पर लोगो को ज्वेलरी देते थे। ज्यादातर लोगों की बीसी पूरी हुई और वो लोग दीपावली के त्यौहार पर सोना लेने पहुचे तो दुकानों पर ताले लगेदेखकर लोग परेशान है, शनिवार की सुबह डोंबिवली के मानपाड़ा रोड पर कस्तूरी बिल्डिंग में हजारों लोग गुडविन ज्वेलर्स की दुकान के सामने इकठ्ठा हुए हैं। भीड़ बढ़ते देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई है इस मामले पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज कराया गया है कि नही खबर लिखे जाने तक इसकी कोई जानकारी सामने नही आई है बहरहाल ज्वेलर्स के मालिक फरार है या कुछ अलग मामला है यह तो आने वाले समय मे सामने आएगा, लेकिन अभी तो आम जनता को ठग कर उनकी दिवाली को काली तो कर ही दिया है !
  • दिनदहाड़े एक गुंडे ने होटल के मालिक को चाकू दिखाकर लूटा !

    By fast headline india →
    दिनदहाड़े एक गुंडे ने होटल के मालिक को चाकू दिखाकर लूटा ! 

    मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार !

     3200 रुपये लूटने का है पूरा मामला ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में सुबह होटल के गल्ले पर बैठे होटल मालिक को एक 25 वर्षीय युवक ने चाकू दिखाकर लूटने का मामला सामने आया है । मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
     गौरतलब हो कि उल्हासनगर - 5 के कैलास कॉलोनी चौक के पास एक डायमंड होटल है। गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे, होटल मालिक प्रकाश श्याम भंडारी होटल के गल्ले पर बैठे थे, तभी 25 वर्षीय विक्की कुमार चौहान होटल में दाखिल हुआ और सीधे भंडारी की ओर बढ़ा उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और प्रकाश को चाकू दिखाकर 3200 रुपये नकद लूटकर चलता बना। भंडारी ने इस मामले में हिल-लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने आरोपी विक्की कुमार चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की आगे की जांच पुलिस नाइक गायकवाड़ के द्वारा किया जा रहा है।
  • भाजपा के विजयी उम्मीदवार कुमार आयलानी ने किसको दिया अपनी जीत का श्रेय !

    By fast headline india →
    भाजपा के विजयी उम्मीदवार कुमार आयलानी ने किसको दिया अपनी जीत का श्रेय !

     अमित वाधवा, राम वाधवा व कमल भटीजा ने इस जीत पर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी ! 

    कांटे की टक्कर में मिली पराजय पर ओमी कालानी शहर की जनता व अपने विरोधियों क्या दिया संदेश ! 

    कमलेश निकम व संतोष पांडेय ने रांकपा की हार पर क्या बोलो ! 

    नोटा ओट किसने क्या कहा ! 

    18 में से 16 उम्मीदवारो का हुजा डिपाजिट जप्त ! 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कुमार आयलानी ने रांकपा की वर्तमान विधायिका ज्योती कालानी को 2004 मतों से पराजित कर विधानसभा में जाने का रास्ता बना लिया.इस चुनाव में कालानी विरिद्ध आयलानी के बीच काटे की टक्कर थी,18 उम्मीदार मैदान में थे जिसमें से 16 उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गयी है ! इस विषय पर शहरवाशियो को किसने क्या दिया संदेश सुनिये उनकी जुबानी,,,,
    गौरतलब हो कि कुमार को विजय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ,दिल्ली भाजपा अध्यक्ष भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी सहित उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों   कई के कई स्टार प्रचारक मंत्रीयो ने कुमार का जमकर प्रचार किया था। 2014  विधानसभा चुनाव में मोदी लहर होते हूए भी राष्ट्रवादी काँग्रेस की ज्योति कालानी ने विजयी हुई थी. भाजपा के कुमार आयलानी को 1863 मतों से पराजित किया था.वही इस चुनाव ने कुमार आयलानी ने राकांपा की ज्योति कालानी को  2004 मतों से पराजित किया। इस विधानसभा क्षेत्र में भाजप-शिवसेना-आरपीआय व साई पक्ष के कुमार आयलानी, राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष ज्योती कालानी, आरपीआय के बागी उम्मीदवार भगवान भालेराव व वंचीत बहुजन आघाडी से साजन लभाना  चुनावी मैदान में थे.भाजप के कुमार आयलानी को कुल 43666, तो राष्ट्रवादी की ज्योती कालानी 41662, आरपीआय बंडखोर भगवान भालेराव 8260, वंचीत के साजन लभाना को 5689 मत मिले. कुमार आयलानी ने कालानी को 2004 मतों से पराजित किया. बता दे कि ज्योती कलानी की बहू मनपा महापौर पंचम कालानी भाजपा से लड़ने को इच्छूक थी. जिसके लिए  राष्ट्रवादी काँग्रेस से इस्तीफा तक दे दिया था.पर एन मौके पर कुमार आयलानी को भाजपा की उमेदवारी दी गयी.तब ज्योति कालानी ने राष्ट्रवादी काँग्रेस का फिर शहरा लिया. लेकिन राष्ट्रवादी काँग्रेस की तरफ से कोई भी स्टार प्रचारक इस  विधानसभा क्षेत्र में नही आया. वही आयलानी के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ,भोजपुरी स्टार व संसद मनोज तिवारी, यूपी के स्वत्रंत मंत्री श्री राम चौहान,पवन सिंह,स्वत्रंत मंत्री महाराष्ट्र गुरमुख जगवानी सहित के कई मंत्रियो ने हिस्सा लिया, इतना सब होने के बाद भी जिस तरह से रांकपा की ज्योति कालानी ने कुमार को चुनौती दिया वह काबिले तारीफ है, कुमार आयलानी अपनी जीत का किसको दिया श्रेय,,,कमल भटीजा इस जीत पर क्या कहे,,,राम वाधवा व अमित वाधवा ने क्या कहा,,,,,टीओके प्रमुख ओमी कालानी अपनी माँ की हार पर जनता व विरोधियों के सवाल पर क्या दिया जवाब,,,कमलेश निकम व संतोष पांडेय ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,                  
  • उल्हासनगर विधासभा में भाजपा के कुमार आयलानी हुए विजयी !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर विधासभा में भाजपा के कुमार आयलानी हुए विजयी !

     रांकपा उम्मीदवार ज्योति कालानी ने दी कड़ी टक्कर ! 

    नोटा पर उल्हासनगर की जनता दिया बड़ी संख्या में ओट ! 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी विजयी घोषित हुए है, मतदार संघ में 21 अक्टूबर की शाम को सुरुवाती रुझान में 41 . 20 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली थी.यह मतदान प्रतिशत कई वेब साईट व सोशल मीडिया पर दिखाया गया.पर करीबन साढ़े 10 बजे के उपरान्त अधिकृत तरीके से यह मतदान प्रतिशत 46 . 89 तक होने की सही जानकारी उल्हासनगर चुनाव अधिकारी एसडीओ के द्वारा मीडिया को दिया गया ! 
    गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव 2014 में हुए मतदान में कुल 38 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदारो में मतदान को लेकर काफी निराशा देखी गयी.जब कि 2019 में हुए चुनाव में शाम 4 बजे तक मतदारो में मतदान को लेकर काफी निराशाजनक स्थिति देखी गयी.पर अचानक साढ़े 4 बजे के बाद से मतदाताओं को घरों से बाहर निकाल कर मतदान के लिए कार्यकर्ताओ ने जोश दिखाया,जिससे शाम साढ़े 4 बजे के बाद सिएचएम कॉलेज , गुरू गोविंद स्कुल, जसलोक हायस्कूल, जयहिंद स्कुल, उल्हासनगर महानगरपालिका , एटीपी स्कुल, प्रभाग समिती - 1 गोलमैदान, झुलेलाल स्कुल , मनपा 24 नंबर विद्यालय, शांतिग्राम विद्यालय के मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ देखी गयी. शाम 5. 30 बजे के बाद भी पोलिंग अधिकारी , कर्मचारी व पोलिंग एजंट , पुलिस कर्मचारीयो को भीड़ के कारण काफी समय तक मतदान प्रक्रिया चालू रखनी पड़ी थी. किसी किसी बूथ पर रात साढे 8 बजे तक मतदान डाले गए है,पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 141 विधानसभा क्षेत्र में कुल 8.90 प्रतिशत की बढ़त मिली है. शहर के कई जगहों में मतदारो को पैसे का लालच देकर मतदान करने की बात सामने आ रही है. अब देखना है बढ़े हुए मतदान वर्तमान विधायक राष्ट्रवादी काँग्रेस की ज्योती कालानी, भाजपा - शिवसेना -रिपाई युती के उम्मीदवार कुमार आयलानी , अपक्ष उमेदवार भगवान भालेराव को कितना फायदा पहुचा पाते हैं. उल्हासनगर शहरवासी ने अपना अगला विधायक भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी को चुनकर अपना ताज पहना दिया है।
  • उल्हासनगर शहर में एक दिन में हुआ हत्या व हाफ मर्डर !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर शहर में एक दिन में हुआ हत्या व हाफ मर्डर ! 

    दो बड़ी घटनाओं से शहरवासियों में ब्याप्त हुआ दहशत ! 

    हाफ मर्डर के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    मर्डर के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी भी है फरार ! 

    अपराधियों को नही है कानून का डर, पुलिस को ऐसे अपराधियों पर चलाना पड़ेगा कानून का चाबुक ! 

    ताकि भविष्य में ऐसे अपराध पर लग सके लगाम ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में एक ही दिन में दो बड़ी वारदात होने से शहरवासियों में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया है, एक हत्या का मामला हिलाइन पुलिस स्टेशन की हद में हुआ दूसरा 307 का मामला सेंट्रल पुलिस स्टेशन की हद में हुआ है,दोनो घटनाओं को जिस तरह से अंजाम दिया गया उसको देखर ऐसा लगता है इन अपराधियों को कानून का जरा भी डर नही है,सेंट्रल पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि हिलाइन पुलिस चारो अज्ञात हत्यारो की तलाश में जुटी हुई है ! 
    पुलिस से मिली जानकारी के पहली घटना हिलाइन पुलिस स्टेशन के इलाके की है दिलीप कुशवाहा जो जीन्स सिलाई का कारखाना चलता था बीती रात साढ़े 10 बजे के दरम्यान चार लोग आए और गाले में बैठक नशा करने लगे इसका विरोध दिलीप ने किया तो चारो ने उसपर लोहे की रांड, कैंची से उस पर हमला किया जिससे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई और चारो अज्ञात हमलावर वहा से फरार हो गए, इस मामले की शिकायत शिव नारायण उर्फ कल्लू मोर्या हिलाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है उसने पुलिस को बताया कि वह चारो को नाम से नही जानता है अगर सामने आएगा तो पहचान लेगा इस मामले की जांच हिलाइन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक क्राइम ब्रांच एम के खांदारे कर रहे है, वही दूसरा मामले में राकेश श्याम कुमार राम जो पेशे से वेटर उसकी शिकायत पर सेंट्रल पुलिस ने मामला दर्ज किया है उसने पुलिस को बताया कि वह अपने काम से वापस आ रहा तभी रास्ते मे आरोपी अतुल उर्फ बाबू यादव, व खंडू उर्फ कालू शिंदे ने उसे रुकार कर मोबाइल और पैसा देने को कहा इससे राकेश जब मना किया तो दोनो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपियों ने उसे वही पर छोड़कर भाग गए बाद में दूसरे लोगो ने उसे अस्पताल पहुचाया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है,सेंट्रल पुलिस ने इस मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एम जे जाधव के द्वारा किया जा रहा है,जिस तरह से दोनो मामलों को अंजाम दिया गया उसको देकर यह कहा जाय कि अपराधियों को कानून का जरा भी डर नही रहा है इस लिए इस तरह के अपराधों मे अचानक बढ़ोत्तरी हुई है !
  • उल्हासनगर की जनता ने किसको चुना अपना अगला विधायक ? 24 अक्टूबर पर टिकी सबकी नजर !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर की जनता ने किसको चुना अपना अगला विधायक ?

     24 अक्टूबर पर टिकी सबकी नजर ! 

     उल्हासनगर विधानसभा में 2014 के मतदान से ज्यादा हुआ 2019 में मतदान ! 

     8.90 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ ! 

     बढ़े मतदान को किसे होगा फायदा किसको हुआ नुकसान ! 

    24 तारीख के परिणाम आने पर होगा उसका सही खुलासा !   

     उल्हासनगर -उल्हासनगर विधानसभा मतदार संघ में 21 अक्टूबर की शाम को  सुरुवाती रुझान में 41 . 20 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली थी.यह मतदान प्रतिशत कई वेब साईट व सोशल मीडिया पर दिखाया गया.पर करीबन साढ़े 10 बजे के उपरान्त अधिकृत तरीके से यह मतदान प्रतिशत 46 . 89 तक होने की सही जानकारी उल्हासनगर चुनाव अधिकारी एसडीओ के द्वारा मीडिया को दिया गया !   
    गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव  2014 में हुए मतदान में कुल 38 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदारो में मतदान को लेकर काफी निराशा देखी गयी.जब कि 2019 में हुए चुनाव में शाम 4 बजे तक मतदारो में मतदान को लेकर काफी निराशाजनक स्थिति देखी गयी.पर अचानक साढ़े 4 बजे के बाद से मतदाताओं को घरों से बाहर निकाल कर  मतदान के लिए कार्यकर्ताओ ने जोश दिखाया,जिससे शाम साढ़े 4 बजे के बाद   सिएचएम कॉलेज , गुरू गोविंद स्कुल, जसलोक हायस्कूल, जयहिंद स्कुल, उल्हासनगर महानगरपालिका , एटीपी स्कुल, प्रभाग समिती - 1 गोलमैदान,  झुलेलाल स्कुल , मनपा  24 नंबर विद्यालय, शांतिग्राम विद्यालय के मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ देखी गयी.      शाम 5. 30 बजे के बाद भी पोलिंग  अधिकारी , कर्मचारी व पोलिंग एजंट , पुलिस कर्मचारीयो को भीड़ के कारण काफी समय तक मतदान प्रक्रिया चालू रखनी पड़ी थी. किसी किसी बूथ पर रात साढे 8 बजे तक मतदान डाले गए है,पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 141 विधानसभा क्षेत्र में कुल 8.90 प्रतिशत की बढ़त मिली है. शहर के कई जगहों में मतदारो को पैसे का लालच देकर मतदान करने की बात सामने आ रही है. अब देखना है बढ़े हुए मतदान वर्तमान विधायक राष्ट्रवादी काँग्रेस की ज्योती कालानी,  भाजपा - शिवसेना -रिपाई युती के उम्मीदवार कुमार आयलानी , अपक्ष उमेदवार भगवान भालेराव को कितना फायदा पहुचा पाते हैं.यह 24 अक्टूबर को होने वाले, ईवीएम मतगणना पर निर्भर करता है की उल्हासनगर शहरवासी ने अपना अगला विधायक का ताज किसको पहनाते है।
  • भाजपा महिला कार्यकर्ता पर टीओके के गुंडों ने किया हमला !

    By fast headline india →
    भाजपा महिला कार्यकर्ता पर टीओके के गुंडों ने किया हमला ! 

     उल्हासनगर कैम्प दो में हुआ यह पूरा मामला ! 

    भाजपा महिला कार्यकर्ता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला ! 

    चुनाव में पैसे बाटने का आरोप लगाकर किया गया हमला ! 

    चोपड़ा कोर्ट का रहने वाला दीपक जाधव व महिला सहकर्मीयो ने दिया हमले को अंजाम ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में भाजपा महिला कार्यकर्ता पर चोपड़ा कोर्ट के परिसर में रहने वालों गुंडों से हमला कराने का मामला सामने आया है इस मामले में टीओके लोग होने का आरोप हो रहा है इस मामले में उल्हासनगर पुलिस ठाणे में मामला दर्ज किया गया है , 
    उल्हासनगर विधानसभा मतदार संघ प्रभाग क्रमांक आठ में दोपहर दो बजे के करीब भाजपा महिला कार्यकर्ता रजनी मिसाळ उर्फ राणी जो मतदान केंद्र के पास भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी के लिए काम कर रही थी.तभी कुछ लोग एक रिक्से से आये उसमें एक पुरुष और कुछ महिलाए थी उन्होंने आकर राणी पर हमला किया,इस हमले में राणी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. इस हमले के पीछे टीओके व राष्ट्रवादी काँग्रेस की उम्मीदवार ज्योती कालानी के कार्यकर्ता ने घटना को अंजाम दिया है.स्थानीय लोगो के द्वारा किये गए मोबाइल शूटिंग में हमलावर दिखे उसमें चोपड़ा कोर्ट परिसर में रहने वाला गुंडा दीपक जाधव व उसकी महिला गुंडों के द्वारा हमला करते हुए दिखाई दे रहा है ! वीडियो से यह स्पष्ट हो गया हमले के पीछे टीओके के गुंडों का हाथ है !
  • रांकपा की वर्तमान विधायक व प्रत्याशी कालानी को भाजपा नगरसेवक बधारिया ने क्या दिया जवाब ! किन गुंडों के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर !

    By fast headline india →
    रांकपा की वर्तमान विधायक व प्रत्याशी कालानी को भाजपा नगरसेवक बधारिया ने क्या दिया जवाब !

     किन गुंडों के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर ! 

    भाजपा नगरसेवक को धमकाने गए गुडों पर पुलिस में दर्ज हुआ मामला ! 

    टीओके प्रवक्ता निकम ने तीन नगरसेवकों क्या दिया जवाब ! 

    समाजसेवक कारी माखीजा ने शोसल ग्रुपो पर वायरल हुई वाइस रिकार्डिंग पर क्या दी सफाई !

     भाजपा नगरसेवक रामचंदानी क्या कहा सुनिए पूरी खबर उन सभी की जुबानी,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा चुनाव की ओटिंग सुबह शुरू हो जाएगी ऐसे में आज के पूरे दिन हुई घटना क्रम पर किसने किसका क्या दिया जवाब किसने कैसे किया अपना बचाव और भाजपा नगरसेवक व उमपा के स्टैंडिंग चेयरमैन राजेश वधारिया ने रांकपा विधायक व प्रत्याशी ज्योति कालानी को क्या दिया जवाब व उनके आफिस पर आए गुंडों पर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत पर क्या कहे,,,,,, कमलेश निकम ने किसको क्या दिया जवाब,,,,,प्रदीप रामचंदानी कैसे दिया जवाब,,,,,कारी माखीजा ने क्या दी अपनी सफाई,,,,,सुनिये इन सभी लोगो की जुबानी,,,,,,
  • टीओके प्रवक्ता निकम के भाजपा के 40 चोर का किन लोगों ने दिया करारा जवाब !

    By fast headline india →
    टीओके प्रवक्ता निकम के भाजपा के 40 चोर का किन लोगों ने दिया करारा जवाब !

     निकम व कालानी के बारे में किसने क्या कहा सुनिए उन्ही लोगो की जुबानी !

     भाजपा के नगरसेवकों बोलो अब बहुत हुआ जवाब तो बनता है !  


    उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा सीट पर कल रांकपा की रैली के दौरान कमलेश निकम ने अपने संबोधन के दौरान 40 चोर का उल्लेख करते हुए भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी समेत कई नगरसेवकों का नाम लेकर चोर समेत कुछ आपत्ति जनक टिप्पणी की थी उसी का भाजपा के कुछ नगरसेवकों करार जवाब दिया जिनमें राजू जग्यासी, प्रदीप रामचंदानी,राजेश टेकचंदानी,हरेश जग्यासी ने क्या कहा सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,,,
  • कल्याण पूर्व भाजपा उम्मीदवार गायकवाड़ का अय्यासी लीला टेप हुआ शोसल मीडिया पर वॉयरल !

    By fast headline india →
    कल्याण पूर्व भाजपा उम्मीदवार गायकवाड़ का अय्यासी लीला टेप हुआ शोसल मीडिया पर वॉयरल ! 

    भाजपा उम्मीदवार गायकवाड़ ने वायरल करने वाले अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराया एफआईआर ! 

    देवा प्रेम में क्या क्या करना पड़ता है जैसे शब्द का हुजा इस्तेमाल ! 

    क्या इस टेप के जरिये गायकवाड़ को चुनाव हराने के लिए रचा गया कोई षणयंत्र ! 

    पुलिस के जांच के बाद षणयंत्र का हो सकता है खुलासा ? 

    इस मामले पर भाजपा उम्मीदवार ने क्या दी सफाई सुनिए उन्ही की जुबानी !

    कल्याण-कल्याण पूर्व की विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक व भाजपा उम्मीदवार गनपत गायकवाड़ व शिवसेना के बागी व अपक्ष उम्मीदवार धनजंय बोडारे का सीधा मुकाबला हो रहा है, इस काटे की टक्कर में अचानक कल किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा भाजपा उम्मीदवार गनपत गायकवाड़ के जैसी आवाज की अय्यासी लीला टेप लीक करते हुए शोसल मीडिया वॉट्सऐप पर वायरल किया गया है जैसे ही इसकी जानकारी भाजपा उम्मीदवार गायकवाड़ को मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज किया और इस उन्होंने अपनी सफाई भी दिया है, 
    बता दे कि पूरे अय्यासी लीला टेप में जो बातें हो रही है उसको सुनकर कोई भी समझ सकता है यह बात चीत का मतलब क्या है बर्तन धोने से लेकर सब कुछ करना व अरे देवा प्रेम के लिए क्या क्या करना पड़ता है, तू गर्म है मै तुझे ठंडा करता तूम ठंडा करोगे और गर्म ऐसी बात चीत होते साफ सुनाई दे रहा है ! टेप यह बता रहा है दोनो किस लिए मिलना चाहते,,,,, बहरहाल इस टेप प्रकरण से चुनाव में किसको कितना नुकसान होता है या फायदा 24 अक्टूबर को आने वाले रिजल्ट में पता चल जाएगा,,,,सुनिए पूरा टेप,,,,,और क्या कहे अपने बचाव गनपत गायकवाड़ ने,,,,,,,
  • विधानसभा की ओटिंग से पहले 15.5 करोड़ की अवैध नकदी बरामद !

    By fast headline india →
    विधानसभा की ओटिंग से पहले 15.5 करोड़ की अवैध नकदी बरामद ! 

    आयकर विभाग के द्वारा किया गया बड़ी कार्यवाई ! 

    मतदाताओं को किसी भी तरह के लालच या प्रभाव से मुक्त रखकर निष्पक्ष चुनाव कराने की है पहल ! 

    इस बड़ी कार्यवाई से सकते बड़े राजनीतिक दल ! 

     मुंबई-मुंबई 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से मुंबई में लगभग 15.50 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त की गई है। आयकर विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।  
    राज्य में चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है और मतदान की तारीख निकट है। इसलिए विभाग का कहना है कि वह मतदाताओं को अवैध तरीके से दी जाने वाली बिना हिसाब की नकदी कीमती वस्तुओं की आवाजाही पर विशेष नजर रखेगा। इस अवधि के लिए गठित त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के सदस्यों की संख्या को बढ़ा दिया गया है, ताकि मतदान की तारीख तक मतदाताओं को किसी भी तरह के लालच या प्रभाव से मुक्त रखकर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके। आयकर विभाग ने यह भी कहा कि वह पुलिस, जनता और अन्य स्रोतों से संबंधित सदस्यों के सभी कॉल और सुझावों का जवाब देता है। इसके साथ ही दैनिक आधार पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा इन पहलुओं पर मशहूर हस्तियों के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हवाई अड्डों, रेडियो चैनलों, सोशल मीडिया, सार्वजनिक परिवहन और ऑडियो/वीडियो संदेशों के जरिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।
  • उल्हासनगर विधानसभा में रांकपा उम्मीदवार ज्योति कालानी आज होगा मेगा रोड़ शो ! पप्पू कालानी होंगे स्टार प्रचारक ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर विधानसभा में रांकपा उम्मीदवार ज्योति कालानी आज होगा मेगा रोड़ शो ! 

    पप्पू कालानी होंगे इस रांकपा रोड़ मेगा शो के स्टार प्रचारक ? 

    कहा से शुरू होगा यह मेगा शो और कहा पर होगा खत्म !

     उल्हासनगर वह कौन ब्यक्ति है जिसका हुआ दिमाग खराब ? 

    सुनिये खुद टीओके प्रमुख ओमी कालानी की जुबानी,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा चुनाव में सीधा मुकाबला रांकपा प्रत्याशी ज्योति कालानी व भाजपा प्रत्याशी कुमार आयलानी की बीच हो रहा है इसी मुकाबले को जीतने के लिए भाजपा की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री , मनोज तिवारी, भाजपा के कार्याध्यक्ष जे,पी,नड्डा आ चुके है तो रांकपा की तरफ से अभी तक कोई बड़ा नेता नही आया इसी को ध्यान में रखते शुक्रवार को रांकपा का एक मेगा रोड़ शो कर रही इस मेगा शो की जो सबसे बड़ी बात है वह यह है कि इसके स्टार प्रचार होंगे पप्पू कालानी ?
  • उल्हासनगर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी.नड्डा की भव्य रैली, उमड़ा जन सैलाब !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी.नड्डा की भव्य रैली, उमड़ा जन सैलाब !

     इस कार्यक्रम के जरिये भाजपा उम्मीदवार आयलानी ने दिखाई अपनी ताकत ! 

    भाजपा रैली व भाजपा पार्टी में पक्ष प्रवेश कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सुनिये राम वाधवा की जुबानी !  

    उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा के महायुति व भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी के प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के द्वारा भव्य रैली का आयोजन गुरुवार की शाम को उल्हासनगर विधानसभा मतदार संघ में किया गया इस रैली में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति दिखी !
    गौरतलब हो कि इस रैली में सांसद कपिल पाटिल, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, राज्यमंत्री गुरुमुख जगवानी, गुजरात के मंत्री परमानंद खक्कर,शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, साइ पार्टी के प्रमुख उपमहापौर जीवन इदनानी,कोर कमिटि के राम वाधवा,अमित वाधवा , युवानेता धिरज आयलानी,अंबरनाथ के गुलाबराव करंजुले, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील राणा, रिपाइ आठवले गट के प्रदेश सचिव नाना पवार, पूर्व जिल्हाध्यक्ष राजू सोनवणे, जे. के. ढोके,नगरसेवक नगरसेविका समेत हजारों की संख्या भाजपा शिवसेना व आरपीआई के पदाधिकारी, कार्यकर्ते, नागरिक व महिलाए भी उपस्थित थी . इस रैली व पार्टी प्रवेश के कार्यक्रम विस्तृत जानकारी राम वाधवा ने दी है और 21 तारीख को ओट देने की भी अपील किया है ! भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी के जनसंपर्क कार्यालया से शुरू होकर मुख्य बाजार से होकर रैल छत्रपती शिवाजी महाराज चौक पर समाप्त हुआ है.
  • कालानी परिवार को कलंक बता कर भाजपा उम्मीदवार आयलानी के बेटे ने चुनाव जितने का निकाला जुआड ?

    By fast headline india →
    कालानी परिवार को कलंक बता कर भाजपा उम्मीदवार आयलानी के बेटे ने चुनाव जितने का निकाला जुआड ? 

    आयलानी को चुनाव जिताने के लिए कालानी परिवार निजी हमला कही बन जाय पराजय का कारण ! 

    पहले आतंकवादी, अब कलंक बताए जाने को लेकर उल्हासनगर शहर की जनता हुई नाराज ! 

    टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने इस पर क्या कहा सुनिये उन्ही की जुबानी ! 

    आमने सामने पत्रकार परिषद पर क्या बोलो कमल भटीजा सुनिये उनकी जुबानी ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा व रांकपा प्रत्याशी के बीच शुरू हुआ शाब्दिक युद्व अब राजनीति के सबसे निचले अस्तर पहुचता दिखाई दे रहा है,गुरुवार भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी के बेटे धिरज आयलानी ने कुछ शोसल ग्रुप पर 855 बिल्डिंग का हवाला देते हुए कालानी परिवार का फोटो लगा कलंक लिखा पोस्ट वायरल किया तो कमल भटीजा ने भी कालानी परिवार पर आरोप करते हुए वीडियो पोस्ट किया है इन पोस्टो को देखकर यह कहना गलत नही है कि उल्हासनगर विधानसभा चुनाव जीतने के चक्कर राजनीति के सबसे निचले अस्तर का चुनाव बनता जा रहा है !
    गौरतलब हो चुनाव शुरू हुआ तभी से आयलानी की तरफ से कालानी परिवार पर निजी हमला शुरू किया गया है पहले कालानी को आंतकवादी बताया उसके बाद अब कलंक बताया जा रहा है इन सारी हरकतों को देखकर यह कहा जाय कि 2014 में मिली हार से आयलानी परिवार उबर नही पाया है क्या इन हरकतों के जरिये वह चुनाव जीतना चाहते है,भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी को अपने भाजपा के मुख्यमंत्री व मनोज तिवारी जैसे स्टार प्रचारक के आने के बाद भी इस तरह की जा रही हरकत इस चुनाव को जीतने की बाधा न बन जाय अगर इस पर अंकुश नही लगा पाए जनता इस चुनाव में अपनी औकात दिखा सकती है, इस मुद्दे पर धिरज आयलानी ने बात करने से साफ मना कर दिया है,कालानी परिवार पर निजी हमले का फायदा मिलता दिख रहा है,,,इन आरोपो पर कमलेश निकम ने जवाब दिया है,तो कमल भटीजा ने भी क्या कहा सुनिये दोनो जन की जुबानी ,,,,,,,,वीडियो के जरिये,,,,,
  • भाजपा प्रत्याशी आयलानी के प्रचार के भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी हुआ आगमन !

    By fast headline india →
    भाजपा प्रत्याशी आयलानी के प्रचार के भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी हुआ आगमन ! 

    इंटरनेशनल लिट्टी चोखा के गाने पर लोगो को किया मंत्रमुग्ध !

     कुमार आयलानी चुनाव जीते तो मंत्री बनना है तय -मनोज तिवारी

     इस देश में इस बार तीन दिवाली मनाए जाएगी जल्द मिलने वाली खुशखबरी-स्वेतशालिनी

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में शिवसेना भाजपा महायुती के उम्मीदवार कुमार आयलानी के प्रचार में उतरे भोजपुरी महानायक , एवं सांसद मनोज तिवारी मृदुल अपने इंटरनेशनल लिट्टी चोखा गाने के जरिए विधान सभा हिंदी भाषी मतदाओं को कुमार आयलानी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और यह भी कहा इस बार आयलानी जीते तो उल्हासनगर का मंत्री भी बनेगा ! उत्तरभारतीय मतदाओं को निर्णायक भूमिका में देखते हुए सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से उत्तरभारतीय मतदाताओं को लुभाने में लगी है , भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आगमन पर भव्य आयोजन किया गया था। 
    आयोजित कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर उत्तरभारतीय समाज ने शिरकत की जिस दौरान मनोज तिवारी ने पहले तो राष्ट्रवादी और कोंग्रेस पार्टी को आड़े हांथो लेते हुए जनता से अपील की की अगर कोई भी व्यक्ति बैंक अकाउंट खोलने जाता ,है तो सबसे पहले बैंक के बारे में पता कर ले कि वह बैंक कोई राष्ट्रवादी का व्यक्ति तो नही संचालित कर रहा हैI , आप सिर्फ सरकारी बैंकों में ही खाता खोले , साथ ही साथ राहुल गांधी जी पर व्यंगात्मक टिप्पड़ी करते हुए कहा कि पप्पू का राफेल फेल हो गया और मोदी जी का राफेल आ गया । तिवारी ने आयोजित कार्यक्रम में आये लोगो को लुभाते हुए इंटरनेशनल लिट्टी चोखा के गाने  के माध्यम से मतदाओं को अपील की की वह आगामी चुनाव में मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान बूथ पर पहुचे और कुमार आयलानी को भारी मतों से विजयी बनाये, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारी महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता स्वेता शालिनी ने अपने भाषण के दौरान मोदी और देवेंद्र फडणवीस जी के विकास कार्यो का हवाला देते जिताने की अपील की और राम मंदिर पर आगामी 18 तारीख तक बड़ी खबर की बात कहते हुए जल्द ही राम भक्तों की मनसा पूर्ण होने की बात कही ।आयोजित कार्यक्रम उल्हासनगर के एंटीलिया में रखा गया था भाजपा के प्रत्याशी कुमार आयलानी के पक्ष में मनोज तिवारी ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी को वोट देकर विजयी बनाएं कार्यक्रम में भाजपा के नेता मनोज लासी, प्रकाश माखिजा अनिल पांडे राम वाधवासहित हजारों उत्तर भारतीय मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के भाजपा के शोसल मीडिया व प्रवक्ता राम वाधवा ने सब का आभार ब्यक्त किया है !
  • उल्हासनगर शहर आरपीआई ने भाजपा उम्मीदवार को दिया समर्थन ! भालेराव ने दिया क्या जवाब देखे पूरी खबर !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर शहर आरपीआई ने भाजपा उम्मीदवार को दिया समर्थन ! 

    बगावत करने वाले भालेराव पर जल्द होगी कार्यवाई - कार्याध्यक्ष सोनवणे 

    कुमार आयलानी को जिताने पूरी आरपीआई खड़ी हुई एक साथ -जे के ढोके 

     पैसे लेकर कर समाज को बेचने वाले यह गद्दार कर रहे समर्थन -अपक्ष उम्मीदवार भालेराव 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे हर दिन नए कारनामा सामने आ रहा इस सहमात खेल में बुधवार की दोपहर डाउन हाल में हुए प्रेस कांफ्रेंस आरपीआई उल्हासनगर शहर कमेटी ने भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी को समर्थन दिया है, आयलानी को अपना अधिकृत उम्मीदवार बताया है पूरी आरपीआई इनको जीताने के लिए सज्ज है ऐसा राजू सोनवणे ने कहा है ! 
    गौरतलब हो उल्हासनगर विधानसभा से आरपीआई शहर जिल्हा के अध्यक्ष भगवान भालेराव ने बगावत करते हुए अपक्ष चुनाव लड़ रहे है उनको आरपीआई समर्थित उम्मीदवार घोषित किया था परन्तु बुधवार की दोपहर में हुए प्रेस कांफ्रेंस में उल्हासनगर शहर की आरपीआई ने लिखित पत्र देकर भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी का समर्थन करने की घोषणा किया और कहा कि जल्द ही भालेराव को पार्टी से निकालने की कार्यवाई भी की जाएगी ऐसा कार्याध्यक्ष राजू सोनवणे कहा है, जब इस मामले पर बागी अपक्ष उम्मीदवार भगवान भालेराव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सब पैसे लेकर बिक चुके है इस लिए इन्होंने ऐसा किया है, बता दे कि इस प्रेस कांफ्रेंस में उल्हासनगर शहर आरपीआई कार्याध्यक्ष राजु सोनावणे, जे.के ढोके, अरुण कांबळे, शंकर पंजवाणी , हरीभाऊ तायडे, गौतम ढोके, चंद्रकांत केदारे, भगवान देशमुख, जॉनी डेव्हिड, कमलाकर सुर्यवंशी, विश्वनाथ जाधव, अबादास गायकवाड आदि आर.पी.आय (ए) पार्टी के कार्यकर्ते उपस्थित थे.साथ में भाजपा के गटनेता जमनादास पुरस्वानी, नगरसेवक प्रदीप रामचंद्रांनी , मनोज लासी, पूर्व नगरसेवक प्रकाश माखिजा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे !
  • टीओके व भाजपा में शुरू हुआ शाब्दिक युद्ध ?

    By fast headline india →
    टीओके व भाजपा में शुरू हुआ शाब्दिक युद्ध ?

     भाजपा महापौर ने क्यो कहा नोटिस आया तो फाड़ कर मुंह पर मारूंगी ! 

    भाजपा गट नेता ने महापौर पंचम कालानी व नगरसेविका सुभांगी निकम व पंजाबी को दिया कारण बताओ नोटिस ! 

    नोटिस की परवाह हम नही करते हिम्मत है बर्खास्त करके दिखाए -कमलेश निकम 

    कालानी परिवार स्वार्थ की राजनीति करता है -प्रदीप रामचंदानी 

    सिंधुनगर का विरोध करने वाली पार्टी मनसे का समर्थन क्या होगा फायदा या होगा उसका नुकसान ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला कालानी & आयलानी का देखा जा रहा है, इस लड़ाई के बीच उल्हासनगर के दोनों पक्षो के लोगो के बीच शाब्दिक वार शुरू हुआ है , जहाँ टीओके के प्रवक्ता कमलेश निकम व भाजपा की महापौर पंचम कालानी ने आरोप प्रत्यारोप किया है वही भाजपा की तरफ से मोर्चा संभाला है प्रदीप रामचंदानी इन सारे आरोप प्रत्यारोप का जवाब दिया है,,,,किसने क्या कहा सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,,
  • मध्यवर्ती शिवसेना शाखा पर लगे भाजपा उम्मीदवार के बैनर पर शिवसेना नगरसेवकों अपने फोटो पर लगाया वाइटनर !

    By fast headline india →
    मध्यवर्ती शिवसेना शाखा पर लगे भाजपा उम्मीदवार के बैनर पर शिवसेना नगरसेवकों अपने फोटो पर लगाया वाइटनर ! 

    बागी शिवसेना नगरसेवकों ने भाजपा उम्मीदवार गायकवाड़ को दिया तगड़ा झटका ! 

     शिवसेना के बागी व अपक्ष उम्मीदवार बोडारे के समर्थन के चलते अपने फोटो पर नगरसेवकों लगाया वाइटनर !

     भाजपा सही सेना महायुति को लगा बड़ा झटका पार्टी क्या करती है कार्यवाई ? 

     सेठ नही सेवक चाहिए का लग रहा कल्याण पूर्व में नारा ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर कल्याण पूर्व विधानसभा चुनावी क्षेत्र 142 में दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है भाजपा से वर्तमान विधायक व उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ तो अपक्ष से सेना से बागी के अपक्ष उम्मीदवार धनंजय  बोडारे चुनावी मैदान में खड़े है बोडारे अपने प्रतिद्वंद्वी को  कड़ी टक्कर दे रहे है उनकी लड़ाई  सीधे भाजपा उम्मीदवार से है बोडारे  उल्हासनगर से आते है बोडारे के समर्थन में उल्हासनगर शहर के बागी सेना नगर सेवक भी खड़े है । इसी का नतीजा है कि उल्हासनगर मराठा सेक्शन की मध्यवर्ती शिवसेना शाखा पर लगे गनपत गायकवाड़ के बैनर पर लगे शिवसेना नगरसेवकों के फोटो को सफेद कपड़े से ढक कर अपना विरोध जताया है,और  कल्याण पूर्व से  सेना के सभी बागी नगर सेवक उनके साथ खड़े दिखाई दे  रहे है। 
    सूत्रों की माने तो सेना के नगर सेवको पर बड़े नेता काफी दबाव डाल रहे  नेताओ का  कहना है की युति के उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ को केवल समर्थन करें  वही पर बागी लोगो का कहना है गायकवाड़ को किसी भी कीमत पर समर्थन  नही देंगे क्यो की शहर का विकास काम नही किया गया है जनता काफी नाराज है जनता की नाराजगी को देखते हुवे ऐसा कदम उठाया गया है। बतादे की कल्याण पूर्व विधान सभा से टोटल 19 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे है  एनसीपी से प्रकाश तरे मैदान में खड़े है तो भाजपा से गणपत गायकवाड़ वही पर शिवसेना के बागी उम्मीदवार धनंजय बोडारे भी मैदान में खड़े है। भाजपा के उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ दो बार पहले भी अपक्ष से जीतकर  आमदार बने थे गायकवाड़  तीसरी बार चनवी मैदान में  किस्मतआजमा रहे है ।वैसे तो गणपत गायकवाड़ को पूरा भरोसा है अपनी जीत पर फिर भी उन्हें कांटे की टक्कर बागी शिवसैनिक दे रहे है बोडारे को कल्याण पूर्व से सभी सेना के नगर सेवक अपना समर्थन दे चुके है जिसमे महेश गायकवाड़ मुख्य भूमिका निभा रहे है इसी तरह उल्हासनगर से भी बोडारे को  पूरा समर्थन मिल रहा है इस तरह से अपनी जीत की गडित  बोडारे भी लगा चुके है। नाराज बागी शिवसैनिकों का कहना है उल्हासनगर से लेकर कल्याण शहर तक पिछले 10 वर्षों में कोई भी विकास  कामनही किया गया इस वजह से हम सभी  मिलकर फैसला किया है की इस बार सेठ नही सेवक चाहिए इस काम मे धनंजय बोडारे एक मात्र ऐसे उम्मीदवार है जो की पढ़ेलिखे उम्मीदवार है बोडारे के समर्थन में खुद भाजपा के नगर सेवक विशाल पावशे खड़े है विशाल ने भी विधायक का खुलकर विरोध जताया है ।
  • उल्हासनगर विधानसभा रांकपा प्रत्याशी के प्रचार में नाबालिग बच्चों का हो रहा इस्तेमाल ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर विधानसभा रांकपा प्रत्याशी के प्रचार में नाबालिग बच्चों का हो रहा इस्तेमाल ? 

    शोसल साइड पर वीडियो हुआ वॉयरल ! 

    उल्हासनगर विधानसभा पर हो सकता है इकतरफा मुकाबला !

     रांकपा पार्टी के प्रचार के लिए अभी तक शहर में नही आया कोई पार्टी का स्टार प्रचारक ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा की रांकपा वर्तमान विधायक व रांकपा उम्मीदवार ज्योति कालानी का प्रचार करने के लिए नाबालिक बच्चों इस्तेमाल करने का शोसल साइड पर वीडियो वायरल हो रहा है, इससे इतना स्पष्ट है कि रांकपा प्रत्याशी को अपने प्रचार के लिए कार्यकर्ताओ का अकाल पड़ा है जिसके चलते नाबालिग बच्चों से प्रचार कराया जा रहा है ! 
    गौरतलब हो कि उल्हासनगर विधानसभा सीट पर रांकपा व भाजपा उम्मीदवार के बीच में कड़ी टक्कर होने की संभावना है परन्तु जिस तरह से कल से यह शोसल साइड पर रांकपा प्रत्याशी कालानी के प्रचार करते नाबालिग बच्चों का वीडियो सामने आया तब से ऐसा लगने लगा मुकाबला इक तरफा होने वाला है इस वीडियो पर रांकपा पार्टी के लोगो की प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन किया गया परन्तु फोन नही उठाने की वजह से उनकी प्रतिक्रिया सामने नही आ पाई है, देखिए पूरी खबर वीडियो के जरिये,,,,,,,,
  • महाराष्ट्र में रहने वाले लबाना समाज को ओबीसी का दर्जा मिलने की मांग को लेकर दिया गया मुख्यमंत्री को निवेदन !

    By fast headline india →
    महाराष्ट्र में रहने वाले लबाना समाज को ओबीसी का दर्जा मिलने की मांग को लेकर दिया गया मुख्यमंत्री को निवेदन ! 

    उल्हासनगर में मुख्यमंत्री की सभा के कार्यक्रम में भाजपा पूर्व नगरसेवक अजित सिंह दिया निवेदन ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर व महाराष्ट्र में रहने वाले लाखो लबाना समाज को ओबीसी ( अन्य मागासवर्गीय ) का दर्जा मिलने की मांग लबाना समाज ने उल्हासनगर में भाजपा प्रचार करने आये मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को निवेदन देकर यह मांग किया है। चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद इस निवेदन पर विचार करने की बात मुख्यमंन्त्री ने कहा है !
    इस बारे में भाजपा शहर सचिव अजितसिंग लबाना जानकारी देते हुए कहा की उल्हासनगर शहर में लबाना समाज की कुल संख्या 25 से 30 हजार के आसपास है. यही नही पंजाब , दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात व अन्य राज्यो में लबाना समाज को ओबीसी का दर्जा मिला हुआ है. पर महाराष्ट्र में अभी तक लबाना समाज को ओबीसी का दर्जा नही दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उल्हासनगर में भाजपा उमेदवार कुमार आयलानी के प्रचार सभा में लबाना समाज के अजित लबाना ने मुख्यमंत्री को एक निवेदन देकर लबाना समाज को ओबीसी का दर्जा मिलने की मांग की है।
  • उल्हासनगर विधानसभा से अगला विधायक होगा कौन वह तय करेगा उल्हासनगर का चाणक्य ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर विधानसभा से अगला विधायक होगा कौन वह तय करेगा उल्हासनगर का चाणक्य ? 

    आयलानी-कालानी के चुनावी मुकाबला क्या इस बार होगी बराबरी या कालानी लेगे तीन - एक से बढ़त ! 

    अभी तक हुए मुकाबलों रोटेश होते हुए तस्वीर आई है सामने ! 

    आरपीआई के बागी उम्मीदवार किसको पहुचाते है कितना नुकसान ! 

    सिंधी मतदाताओ पर टिकी हुई दोनो उम्मीदवारो की नजरें ! 

    2014 के चुनाव में हुई थी कांटे की टक्कर 1863 मतों से मिली थी विजय !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा चुनाव का अब तक पिछले तीन पंचवर्षीय इतिहास को देखा जाय तो कालानी और आयलानी कि चुनावी लड़ाई में दो बार कालानी विजयी रहे तो एक बार आयलानी ने बाजी मारी हुई है, इस चुनाव को पकड़ कर देखे तो आयलानी व कालानी का चौथी बार सीधे आमना सामना होने जा रहा है दो बारा पप्पू कालानी से हुए आमने सामने में मुकाबला एक एक कि बराबरी रही ज्योति कालानी और कुमार आयलानी का यह दूसरी बार आमना सामना होने जा रहा है पहली बार जीत कालानी परिवार की झोली में थी अब दूसरी चुनावी जंग में कौन बाजी मारता है इस पर सबकी नजरें टिंकी हुई है !
    गौरतल हो कि पिछले तीन पंचवर्षीय के इतिहास को देखे तो चुनाव 2004 में हुए चुनाव में आरपीआई के उम्मीदवार बने पप्पू कालानी को कुल 77668 मत मिले थे भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी को 55397 मत मिले इसमें कालानी का परचम लहराया वही 2009 के चुनाव भाजपा के कुमार आयलानी 45257 मत मिले तो पप्पू कालानी निर्दलीय प्रत्याशी होने के चलते उन्हें 37719 मत मिले इसमें आयलानी का परचम लहराया 2014 के चुनाव में रांकपा की उम्मीदवार ज्योति कालानी को 43760 मत मिला जबकि भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी 41897 मत मिले और मात्र 1863 मतों से आयलानी पराजित हुए इस चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार धनजंय बोडारे 22 हजार मत मिले थे यह हार का कारण बना था अभी होने वाले चुनाव में भाजपा शिवसेना आरपीआई की युति होने की वजह से इस बार का समीकरण भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी की तरफ परन्तु वही इस बार सिंधी मतदाता किसका कितना साथ देते है वह भी इस मकाबले की अहम कड़ी रहेगी, जबकी कालानी को सबसे ज्यादा नुकसान किसी से होगा तो वह भगवान भालेराव जो अपक्ष उम्मीदवार है उनसे हो सकता है क्योंकि कालानी के गढ़ से कुछ इलाकों पर भालेराव का भी असर है वह उसी इलाके से खुद व अपनी पत्नी को नगरसेवक चुनाव में जीत करके आये हुए है कुल मिलाकर इस लड़ाई का हार जीत में कौन बाजी मारेगा उसका फैसला चुनावी रिजल्ट आने पर सामने आएगा ! इन सारे समीकरण के रिजल्ट को किसके पक्ष करना और उसे जीताने का अहम रोल उल्हासनगर के चाणक्य का भी रहता है ! अगर इस चाणक्य ने काम किया तो हारी हुई बाजी को जीत में बदलने काम होगा और जीत उसी खेमे की होगी जिस खेमे को उल्हासनगर यह चाणक्य चाहेगा अगर यह न्यूटल रहेंगे तो फिर समीकरण अलग रहेगा !
  • सिंधुनगर के नाव के जरिए कुमार आयलानी को वैतरणी पार कराने में जुटे मुख्यमंत्री

    By fast headline india →
    उल्हासनगर मेट्रो स्टेशन का नाम सिंधुनगर होगा-मुख्यमंत्री 

    फडणवीस क्या मुख्यमंत्री की सभा में उमड़ा जनसैलाब कुमार आयलानी को बना पायेगा विजयी !

     स्थानीय सिंधी समुदाय ने मुख्यमंत्री की सभा से काटी कन्नी ? 

     विपक्षी दलों का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उड़ाया मजाक !

     उल्हासनगर उल्हासनगर इस साल के विधानसभा चुनावों में कोई दम नहीं है क्योंकि कांग्रेस और एनसीपी जो हमारे खिलाफ लड़ रहे हैं, वे कमजोर हैं, यहां तक ​​कि स्कूली बच्चे भी कहेंगे कि भाजपा-शिवसेना सरकार इस बार सत्ता में आएगी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा कहकर विपक्ष का मजाक किया ! उल्हासनगर शहर वाशियों को मेट्रो स्टेशन का नाम सिंधुनगर करने का सपना भी दिखाकर चलते बने इसका कितना असर जनता पर होता है वह तो 24 अक्टूबर आने वाले नतीजे में सामने आएगा !
    गौरतलब हो कि उल्हासनगर के गोल मैदान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष की आलोचना की, उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में कांग्रेस-राकांपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का दो गुना कार्य हमने 5 वर्षों में किया है। सरकार ने शिक्षा, उद्योग, रोजगार और सड़कों, पानी और घरों के क्षेत्रों में अन्य राज्यों की तुलना में 25 गुना अधिक प्रगति की है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सरकारी स्कूलों के डिजिटलीकरण के कारण अंग्रेजी मीडिया के बच्चे अब सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि मेट्रो रेल कल्याण, नवी मुंबई और भिवंडी तक पहुंचने जा रही है, लेकिन हम अब इसे उल्हासनगर में लाएंगे और यहां सिंधुनगर के रूप में मेट्रो स्टेशन के नाम की घोषणा करेंगे। शिवसेना - उल्हासनगर और अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवार खड़े हैं, जबकि रिपाई (आठवले गुट) के बागी उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं,राज्यमंत्री अविनाश महातेकर ने बागी उम्मीदवारों को वोट न देने का आग्रह किया। चूंकि रामदास आठवले इस अभियान में शामिल नहीं हुए इसलिए चर्चा थी कि उन्होंने बागी उम्मीदवारों का गुप्त रूप से समर्थन किया था, लेकिन महातेकर ने संभावना को खारिज कर दिया। इस अवसर पर सांसद श्रीकांत शिंदे, एकनाथ शिंदे, रविंद्र चव्हाण ,उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, साईं पार्टी प्रमुख जीवन इदनानी, स्थायी समिति के अध्यक्ष राजेश वधारिया और अन्य उपस्थित थे।
  • उल्हासनगर विधानसभा में भाजपा अपने बागी नगरसेवकों पर करेगी कार्यवाई !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर विधानसभा में भाजपा अपने बागी नगरसेवकों पर करेगी कार्यवाई ! 

    मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी की बैठक से गायब थे भाजपा के कई नगरसेवक ! 

    रविन्द्र चौहान के जरिये बागियों के पर कतरने की होगी कार्यवाई ! 

    भाजपा महापौर पंचम कलानी व सुभांगी निकम भाजपा से खुलकर किया है बगावत !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर 21 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है,उल्हासनगर में वर्तमान राकांपा विधायक ज्योती पप्पू कालानी बनाम भाजपा के कुमार आयलानी में सीधी टक्कर मानी जा रही है,जब कि रिपाई (आ) पार्टी से बागी उम्मीदवार अपक्ष भगवान भालेराव भी विधानसभा की इस रणभूमी में टक्कर देने के लिए मैदान में है।कल 11 तारीख को शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी का प्रचार करने आ रहे है,मुख्यमंत्री के साथ ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे व राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान,सांसद कपिल पाटिल सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे सहित स्थानीय भाजपा व शिवसेना के पदाधिकारी व नगरसेवक मौजूद रहेंगे। इसी प्रचार सभा के बाद भाजपा के बागी नगरसेवकों पर कार्यवाई की गाज गिरेगी !     
      गौरतलब हो कि गुरुवार की दोपहर में राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक बुलाई गई थी इस बैठक में भाजपा के पांच से छः नगरसेवक नदारत बताए जा रहे है यह बैठक कल होनी वाली मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी को लेकर किया गया था ! परंतु इस बैठक से टीओके समर्थित पांच से छः भाजपा नगरसेवक इस बैठक से दूरी बनाकर रखे थे इस बात से नाराज चौहान ने मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद बगावत के शुरूआत हो रही हवा को दबाने के लिए कार्यवाई रूपी चाबुक चलाकर बड़ी कार्यवाई के संकेत मिले है, इस विषय पर भाजपा के मनोनीत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी व भाजपा के गट नेता जम्मू पुरस्वनी क्या कहा देखिए पूरी खबर,,,,,,,                         
  • अम्बरनाथ विधानसभा में कांग्रेस ने युवाओं का जाहिरनामा किया प्रकाशित !

    By fast headline india →
    अम्बरनाथ विधानसभा कांग्रेस के युवा अध्यक्ष मनोज ठाकुर व कांग्रस महायुती के उम्मीदवार सालवे ने युवाओं का जाहिरनामा किया प्रकाशित ! 

    युवाओं को जोड़ने के लिए उनके लिए यह विशेष जाहिरनामा है !

     जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशी भी जाहिर करेगे अपना वचन नामा !

     इस कार्यक्रम पर क्या कहा युवा अध्यक्ष मनोज ठाकुर व कांग्रेस प्रत्यासी रोहित सालवे ने देखिए पूरी खबर,,,,,

    अम्बरनाथ-अम्बरनाथ में चुनाव के दौरान हर बार कांग्रेस की मुख्य प्रदेश कमिटी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करती है, लेकिन इस बार मुख्य कमिटी के अलावा यूथ कांग्रेस कमिटी ने भी अपने भावी विधायकों का एजेंडा वाला घोषणापत्र जारी किया है. एक नई पहल की शुरुआत किया है !

                   अम्बरनाथ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस राकांपा गठबंधन के उम्मीदवार रोहित सालवे के प्रचारार्थ बुधवार को आयोजित एक पत्रकार परिषद में यूथ कांग्रेस के अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि अगर हमारा उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बनता है तो वह किन किन मुद्दों को लेकर काम करेगा, इसका एक घोषणापत्र यूथ कांग्रेस की प्रदेश कमिटी ने भी बनाया है. जिसमें युवाओं, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य  आदि का समावेश है. इस मौके पर गठबंधन के उम्मीदवार रोहित सालवे, कांग्रेस के नगरसेवक सुरेंद्र यादव आदि भी उपस्थित थे.
  • 28 नगरसेवकों व हजारों शिवसैनिकों ने दिया सामुहिक इस्तीफा !

    By fast headline india →
    कल्याण पूर्व विधानसभा के शिवसेना बागी व अपक्ष उम्मीदवार बोडारे के समर्थन में 28 नगरसेवकों व हजारों शिवसैनिकों ने दिया सामुहिक इस्तीफा !

     वर्तमान विधायक व भाजपा उम्मीदवार गायकवाड़ की हैट्रिक को लगा सकते है ब्रेक ?

     सहमात के इस खेल में इस दांव से बोडारे निकले आगे !

     जल्द ही इसका तोड़ नही निकाले गायकवाड़ तो जीत की राह होगी मुश्किल ? 

    कल्याण-कल्याण पूर्व विधानसभा से शिवसेना के बागी व अपक्ष उम्मीदवार धनंजय बोडारे के समर्थन में 28 नगरसेवकों समेत हजारों शिवसैनिकों ने सामुहिक इस्तीफा दिया है इसमें भाजपा के दो व बसपा के एक नगरसेवक भी शामिल है, इस इस्तीफे से भाजपा के उम्मीदवार गनपत गायकवाड़ को बड़ा झटका लगने की संभावना है !
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के बागी व अपक्ष उम्मीदवार के नामांकन भरने के दरम्यान उपस्थित जनसागर के चलते पहले से ही वर्तमान विधायक व भाजपा उम्मीदवार गनपत गायकवाड़ की रातों की नींद उठी हुई थी ऐसे में बुधवार को आई यह खबर की 28 नगरसेवक समेत हजारों शिवसैनिकों ने अपना सामुहिक इस्तीफा दे दिया है इस खबर के सामने आने के बाद से ही गनपत गायकवाड़ के हैट्रिक लगाने के सपने पर पानी फिरते नजर आ रहा है तो शिवसेना के बागी व अपक्ष उम्मीदवार धनंजय बोडारे की जीत की राह थोड़ी आसान होते दिख रही है बहरहाल इस हार जीत का असली खेल में अभी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलने वाला है जो जैसे जैसे वोटिंग के दिन नजदीक सामने आएगा वैसे वह सब सामने देखने को मिलेगा !
  • उल्हासनगर आरपीआई के बागी उम्मीदवार भालेराव का बचन नामा आरपीआई निरीक्षक हाथों हुआ प्रकाशित !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर आरपीआई के बागी उम्मीदवार भालेराव का बचन नामा आरपीआई निरीक्षक हाथों हुआ प्रकाशित !

     महायुती से आरपीआई के दो बागी विधानसभा चुनाव में मैदान में ठोक रहे है ताल !

     अम्बरनाथ से रामभाऊ तायड़े तो उल्हासनगर विधानसभा से भगवान भालेराव !

     आरपीआई के बागी उम्मीदवारो को आठवले का है खुला समर्थन -बारसिंगे 

     भालेराव रांकपा की जीत के बन सकते है बड़ी अड़चन ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा शिवसेना आरपीआई आठवले समूह की महायुति है। गठबंधन धर्म के मद्देनजर आठवले को चुनाव न लड़ते हुए भी राज्यसभा और विधानसभा में मंत्रिपद मिला है। भारतीय जनता पार्टी, देवेंद्र फड़नवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुर गीत गाने वाले आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने राज्य भर से अपने दो उम्मीदवारों को बगावत करने की खुली आजादी दी है। इसलिए, इस विद्रोह ने मतदाताओं को भ्रमित किया है, आखिरकार ओट महायुती के उम्मीदवार को दे या फिर आरपीआई पुरस्कृत उम्मीदवार भगवान भालेराव को ऐसा प्रश्न खड़ा है ! 
    गौरतलब हो कि 141 विधानसभा उल्हासनगर निर्वाचन क्षेत्र में, भगवान भालेराव ने भाजपा के कुमार आयलानी के खिलाफ एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया और घोषणा की कि वे आरपीआई की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। ठाणे के पूर्व नगरसेवक रामभाऊ तायडे ने शिवसेना के डॉ. बालाजी किणीकर के खिलाफ 140 अंबरनाथ निर्वाचन क्षेत्र से आरपीआई से नामांकन भी दाखिल किया है। पार्टी की भूमिका की ओर इशारा करते हुए, आरपीआई निरीक्षक सुरेश बारसिंगे ने कहा कि राज्य में कई जगहों पर शिवसेना और भाजपा में भी बगावत हो रहा है। युति में नीला झंडा कभी अधिक शक्तिशाली नहीं रहा है। इन दोनों उम्मीदवारों को रामदास आठवले का समर्थन प्राप्त है। रिपब्लिकन पार्टी को गठबंधन से बहुत कम योगदान मिला है। गठबंधन ने स्पष्ट किया कि आरपीआई पर हुए अन्याय के कारण अंबरनाथ और उल्हासनगर में मित्रवत लड़ रहा था। अगर ये दोनों निर्वाचन क्षेत्र छोड़ देते हैं, तो हर जगह हम गठबंधन के समर्थन में है। अंबरनाथ में, ठाणे का एक उम्मीदवार दिया गया है क्योंकि बारसिंगे को विश्वास है कि इन उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता और सामाजिक जागरूकता प्राप्त होगी और इनकी विजय निश्चित होगी। 141 निर्वाचन क्षेत्र में एससी, एसटी और परप्रांतीय मतदाताओं पर भगवान भालेराव की अच्छी पकड़ है। लेकिन इन मतों का विभाजन राकांपा की ज्योति कलानी या भाजपा के कुमार आयलानी के रास्ते में आता है। यानी जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि कलानी-आयलानी के बीच की लड़ाई का फायदा उठाकर भालेराव बाजी मार सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बार नान सिंधी विधायक उल्हासनगर को मिल सकता है ?
  • अम्बरनाथ विधानसभा सीट पर विजय दशमी के दिन हुआ राकांपा-कांग्रेस का भरत मिलाप !

    By fast headline india →
    अम्बरनाथ विधानसभा सीट पर विजय दशमी के दिन हुआ राकांपा-कांग्रेस का भरत मिलाप !

     इस मिलाप से कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित सालवे को मिली मजबूती !

     उल्हासनगर व अम्बरनाथ की जनता वर्तमान शिवसेना विधायक से है नाराज मिलेगा उसका फायदा -रोहित सालवे

     रांकपा उम्मीदवार के समर्थन के बाद विरोधी खेमे की रात की नींद हुई हराम ! 

    अम्बरनाथ-अम्बरनाथ विधानसभा सीट पर विजय दशमी के दिन एक राजनीतिक भरत मिलाप देखने में आया ! रांकपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच आघाड़ी होते हुए भी रांकपा की तरफ से एक उम्मीदवार मैदान में थे उन्होंने आज पत्रकार परिषद में कहा कि समय पर नही पहुचने के कारण हमें हमारा नामांकन पत्र पीछे नही ले सका , लेकिन अब हम साथ है और हमारा पूरा समर्थन कॉंग्रेस के उम्मीदवार को रहेगा, यह कहना है राकांपा के उम्मीदवार प्रवीण खरात जाहिर किया है.
    गौरतलब हो कि राज्य के विधानसभा चुनाव कॉंग्रेस तथा राकांपा मिलकर लड़ने वाले है, ऐसे में अम्बरनाथ विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार रोहित सालवे के सामने राकांपा के उम्मीदवार प्रवीण खरात ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया था, उम्मीद थी कि आखरी समय यह नामांकन वापस ले लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसको लेकर दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच संभ्रम की स्थिति बनी हुई थी. आखिर मंगलवार को राकांपा के शहराध्यक्ष सदाशिव पाटिल के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार परिषद में खरात ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह सब गलती से हो गया है, और चुनाव में उनका तथा पूरी राकांपा का समर्थन अघाड़ी के उम्मीदवार रोहित सालवे को ही रहेगा. इस बीच शहराध्यक्ष सदाशिव पाटिल ने मांग की है कि, पार्टी के एबी फार्म वितरण में गड़बड़ी करने वाले पर वरिष्ठों द्वारा कार्यवाई की जाए. इस विजय दशमी के दिन हुए भरत मिलाप से विरोधी खेमे की रात की नींद हराम हो गई है ! इससे कांग्रेस उम्मीदवार रोहित सालवे को चुनाव में कितना फायदा मिलता है यह देखना होगा !
  • उल्हासनगर 141 विधानसभा सबसेअमीर 52 करोड़ व सबसे अधिक आपराधिक मामले ओमी कलानी पर !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर 141 विधानसभा सबसेअमीर 52 करोड़ व सबसे अधिक आपराधिक मामले ओमी कलानी पर ! 

    भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी दूसरे सबसे अमीर 23 करोड़ उनपर भी हत्या जैसे आपराधिक मामले है दर्ज !

     भगवान भालेराव भी करोड़ पति है उनपर भी कुछ मामले दर्ज है ! 

    ओमी कलानी 12वी पास तो कुमार आयलानी 10वी पास भगवान भालेराव 10वी नापास !

    उल्हासनगर की जनता का अगला विधायक होगा कौन फैसला होगा 24 अक्टूबर को ?


     उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा में चौबीस उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किया हैं। उनमें से ओमी कलानी की सबसे अधिकतम संपत्ति 52 करोड़ और उनपर 10 गंभीर अपराध दर्ज हैं। तो दूसरे नम्बर पर भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी 23 करोड़ की संपत्ति व उनपर भी हत्या जैसे आपराधिक मामले दर्ज है !  
    गौरतलब हो कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन उल्हासनगर विधानसभा में चौबीस उम्मीदवारों ने अपने आवेदन दाखिल किए। इनमें प्रमुख उम्मीदवार एनसीपी कांग्रेस पक्ष के ओमी कलानी, ज्योति कलानी, भरत गंगोत्री, भाजपा के कुमार आयलानी, मीना आयलानी और भगवान भालेराव हैं। उन्होंने अपने सत्य हलफनामे में चल संपत्ति, अचल संपत्ति, ऋण और शिक्षा के बारे में जानकारी दी है। इस जानकारी में, संपत्ति के मामले में ओमी कलानी प्रमुख हैं। उनके पास 52 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति है और उन पर 11 लाख रुपये का कर्ज है। साथ ही, सरकार द्वारा प्रदान पुलिस सुरक्षा के लिए सरकार को 57 लाख रुपए देने होंगे। ओमी कलानी के खिलाफ कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में 1, सेंट्रल पुलिस स्टेशन में 4, मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में 1, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में 4 पर कुल 10 अपराध दर्ज किए गए हैं। ओमी कलानी की शिक्षा केवल 12 वीं है। उनकी मां ज्योति कलानी के पास 14 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बीजेपी उम्मीदवार कुमार आयलानी और उनकी पत्नी मीना आयलानी के पास कुल मिलाकर 23 करोड़ की संपत्ति है। दंपति पर 10 करोड़ रुपए का कर्ज है। कुमार आयलानी की शिक्षा 10 वीं पास है। एनसीपी के उम्मीदवार भरत गंगोत्री अपनी पत्नी और परिवार के साथ 7 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उन पर 9 करोड़ रुपए का कर्ज है। गंगोत्री की यह 12 वीं शिक्षा है। गठबंधन के बागी उम्मीदवार भगवान भालेराव के पास 56 लाख रुपए का सोने का सिक्का और 1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। भालेराव 10 वीं नापास है। वही इन सारे उम्मीदवार में सबसे ज्यादा शिक्षित एम काम, बीएड, एल एल बी, काजल मूलचंदानी है !
     ओमी कलानी, जो संपत्ति के मामले में सबसे आगे हैं,वे इस चुनाव में बाजी मारेंगे क्या? इस कारण वे सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
  • विधानसभा चुनाव 2019 -798 उम्मीदवारों के नामांकन किए गए रद्द !

    By fast headline india →
     विधानसभा चुनाव 2019 -798 उम्मीदवारों के नामांकन किए गए रद्द ! 

    4,739 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए ! 

    7 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख ! 

    21 अक्टूबर को होगा मतदान ! 

    100 सीटो पर चुनाव लड़ रही है मनसे ! 

    मुंबई-मुंबई महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिये हो रहे विधानसभा चुनाव-2019 में 798 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं. शनिवार देर रात निर्वाचन अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी है.इस अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों में तमाम तरह की गड़बड़ियां मिली हैं, जिसके बाद इन्हें खारिज कर दिया गया है. चुनाव अधिकारी के मुताबिक, 4,739 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं. महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. यहां एक ही चरण में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. 
    बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्‍ट्र और हरियाणा में 21 अक्‍टूबर को एक चरण में मतदान और 24 अक्‍टूबर को नतीजे की तारीख का ऐलान किया था. महाराष्‍ट्र में 288 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, हरियाणा में 90 सीटों के लिए 21 अक्‍टूबर को वोट पड़ेंगे. महाराष्‍ट्र में 8.94 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा सभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इस बार आयोग चुनावी खर्चे पर खास नजर रख रहा है. 30 दिन में उम्‍मीदवार को चुनावी खर्च का हिसाब देना होगा. 
  • गरबा खेलकर घर लौट रही लड़की व उसके दोस्त पर हुआ हमला !

    By fast headline india →
    गरबा खेलकर घर लौट रही लड़की व उसके दोस्त पर हुआ हमला !

    पहले किया पीछा फिर डंडे से किया पिटाई !

     हमला करने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामला ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में युवती और उसका दोस्त कल रात गरबा खेलते हुए मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे, तभी 4 लोगों ने इनका पीछा किया और गाली गलौच करते हुए उन्होंने मोटरसाइकिल गिरा दिया, फिर लड़की के दोस्त को डांडिया के डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर
     -3 में चोपडा कोर्ट इलाके में पुलिस चौकी के पास रात करीब 12: 30 बजे हुई। एक 17 वर्षीय लड़की, रेखा (नाम बदलकर), अपने दोस्त के साथ गरबा खेलकर मोटरसाइकिल से घर जा रही थी। तभी विजय उर्फ ​​बोडक्या, रोहित गायकवाड़ और उसके दो दोस्तों ने रेखा और उसके दोस्त का पीछा किया और गाली गलौज करते हुए उनका मोटरसाइकिल गिरा दिया। युवती के दोस्त को डांडिया के डंडे से बुरी तरह पीटा गया था। पुलिस ने आरोपी विजय उर्फ ​​बोड़क्या, रोहित गायकवाड़ और उनके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आंबेकर कर रहे हैं।
  • उल्हासनगर व कल्याण पूर्व में नामांकन में दिखा शक्ति प्रदर्शन !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर व कल्याण पूर्व में नामांकन में दिखा शक्ति प्रदर्शन ! 

    भाजपा के कुमार आयलानी व रांकपा से ओमी कालानी ने शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से दिखाई अपनी ताकत ! 

    कल्याण पूर्व से अपक्ष उम्मीदवार धनंजय बोडारे व भाजपा के गणपत गायकवाड़ ने किया शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन ! 

    दोनो विधानसभा में होगी कड़ी टक्कर !

     किस उम्मीदवार ने क्या देखिए पूरी खबर वीडियो के माध्यम से,,,,,,,

  • कल्याण पश्चिम विधानसभा से महायुती को टक्कर देने अपक्ष उम्मीदवार सुनील धुमाल भरा अपना नामांकन !

    By fast headline india →
    कल्याण पश्चिम विधानसभा से महायुती को टक्कर देने अपक्ष उम्मीदवार सुनील धुमाल भरा अपना नामांकन !

     शक्तिप्रदर्शन करते हुए दिखाई अपनी ताकत ! 

    नरेंद्र पवार को हराने के लिए अपक्ष उम्मीदवार का होगा पड़े पैमाने पर इस्तेमाल ?

     कल्याण- कल्याण पश्चिम विधानसभा से अपक्ष उम्मीदवार सुनील धुमाल इन्होंने गुरुवार जोरदार शक्तिप्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन भरा है.सुनील धुमाल ने अपने नामांकन के बाद महायुति से कड़े सवाल का जवाब मांगा है. 
    कल्याण पश्चिम विधानसभा से 25 सालों से कई विकास योजनाओं को अधर में रखा गया है. मतदाओ के प्रेम के कारण हमने अपक्ष उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे है ताकि जनता के मूलभूत सुविधाओं के जो विकाश काम अभी तक नही हुआ उसे करके उनकी समस्याओं को दूर किया जा सके ऐसा सुनील धुमाल ने कहा है,गुरुवार को खडकपाडा त से वायले नगर युनिव्हर्सिटी तक पैदल चलते हुए रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.कल्याण पश्चिम से सुनील धुमाल इन्होंने अपक्ष उमीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा और महायुति से कड़वे प्रश्न के जवाब भी मांगा !
  • उल्हासनगर विधानसभा से ओमी कालानी या ज्योति कालानी रांकपा से लड़ेंगे चुनाव !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर विधानसभा से ओमी कालानी या ज्योति कालानी रांकपा से लड़ेंगे चुनाव ! 

    भाजपा पार्टी ने दिया हमें धोखा - ओमी कालानी

     ज्योति कालानी आज भरा अपना नामांकन ओमी कालानी कल करेगे अपना नामांकन दाखिल !

     यह एक ऐतिहासिक चुनाव होगा जिसे हमेशा लोग याद करेंगे -टीओके प्रवक्ता निकम 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर विधानसभा चुनाव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया जहाँ कल भाजपा की दूसरी लिस्ट में कुमार आयलानी को टिकट मिल गया तो उससे नाराज कालानी परिवार ने रांकपा से उम्मीदवारी को लेकर चुनावी माहौल गर्म हो गया है कल ही रांकपा कि पहली लिस्ट जारी हुआ जिसमें उल्हासनगर विधानसभा से रांकपा के टिकट से भरत गंगोत्री का नाम लिखा गया है, अब ऐसे में कालानी परिवार की रांकपा के टिकट से दावेदारी के बाद उल्हासनगर की राजनीति पूरी तरह से भूकंप आ गया ऐसा कहा जा सकता है ! इस मामले पर भरत गंगोत्री से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नही किया और कहा कि आखिरी फैसला पार्टी प्रमुख शरद पवार का होगा व हमें मान्य होगा वैसे कल भरत गंगोत्री भी अपना नामांकन भरने की बात कह रहे है इस सारे मामले पर ओमी कालानी ने क्या कहा है सुनिए उन्ही की जुबानी,,,,,,,,
  • कल्याण पूर्व की सीट जीतकर स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे को गिफ्ट देना चाहता हू -धनंजय बोडारे

    By fast headline india →
    कल्याण पूर्व की सीट जीतकर स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे को गिफ्ट देना चाहता हू -धनंजय बोडारे

     भाजपा विधायक नरेंद्र पवार का कटा टिकट तो कल्याण पूर्व से गणपत गायकवाड़ मिला टिकट !

    भाजपा पदाधिकारियों द्वारा विरोध में पद से सामूहिक इस्तीफा ! 

    भाजपा पश्चिम का टिकट कटने का इफेक्ट पूर्व के सीट के प्रत्याशी की नैय्या बीच मझधार हो सकती बंटाधार ? 

     कल्याण-कल्याण में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें कल्याण पश्चिम के वर्तमान विधायक नरेंद्र पवार को आगामी चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है वहीं कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से अपक्ष उम्मीदवार के तौर पर अपना परचम लहराने वाले गणपत गायकवाड़ को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वही गनपत को उम्मीदवार बनाये जाने पर शिवसेना के पदाधिकारी खुलकर विरोध करते हुए दिख रहे है, वही बता दे कि बुधवार को कोलसेवाड़ी शिवसेना शाखा में हुई मीटिंग में शिवसेना के वर्तमान उमपा विरोधी पक्ष नेता व नगरसेवक धनंजय बोडारे को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार ने की घोषणा किया है, उनके समर्थन में शिवसेना 28 नगरसेवक भाजपा 2 व बसपा 1 व ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने खुला समर्थन देकर गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ा दी है !
    गौरतलब हो कि कल्याण पश्चिम से नरेंद्र पवार को प्रत्याशी घोषित न करने से भाजपाइयों में रोष व्याप्त है जिसके कारण सभी मंगलवार दोपहर में नरेंद्र पवार के कार्यालय में जमा हुए और तमाम पदाधिकारियों ने विरोध स्वरूप अपने पद से इस्तीफे का पत्र अध्यक्ष को भेज दिया है। कल्याण भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही नरेंद्र पवार ने कल्याण ही नही बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भाजपा को पहचान दिलाते हुए भारी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल किए। इतनी मेहनत के बावजूद भाजपा द्वारा टिकट काटा जाना सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है। हालांकि युति होने की वजह से भाजपा को स्थानीय शिवसैनिको के विरोध के कारण यह सीट शिवसेना को देनी पड़ी वहीं शिवसैनिक कल्याण पूर्व की सीट पर भी सहमत नही हैं। बुधवार को कोलसेवाड़ी शिवसेना शाखा में हुई मीटिंग में शिवसेना के वर्तमान उमपा विरोधी पक्ष नेता व नगरसेवक धनंजय बोडारे को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार ने की घोषणा किया है, उनके समर्थन में शिवसेना 28 नगरसेवक भाजपा 2 व बसपा 1 व ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने खुला समर्थन देकर गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ा दी है ! कल्याण पूर्व में भाजपा ने गणपत गायकवाड़ का टिकट फाइनल कर दिया है अब देखना यह है कि भाजपा कल्याण पूर्व में कमल खिला पाती है या नही क्योंकि विकास से वंचित कल्याण पूर्व में वर्तमान विधायक से स्थानीय जनता काफी नाराजगी देखी जा रही है। वैसे भी पिछले दो पंचवर्षीय के चुनाव देखे तो यहाँ से निर्दलीय उम्मीदवार ही चुनाव जीतता आ रहा है इससे धनंजय बोडारे अगर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते है, सूत्रों की माने तो 4 अक्टूबर अपना नामांकन कर सकते बोडारे वही अगर मैदान में आते है तो उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही और कल्याण पश्चिम का साइड इफेक्ट पूर्व के भाजपा प्रत्याशी को चुकानी पड़ सकती है !
  • तेंदुए की खाल बेचने आये तीन तस्करों को उल्हासनगर के क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    तेंदुए की खाल बेचने आये तीन तस्करों को उल्हासनगर के क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार ! 

     20 लाख से ज्यादा की इंटरनेशनल मार्केट में इस खाल है कीमत !  

    उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर में तेंदुए की खाल बेचने आये तीन तस्कर को उल्हासनगर के क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है इनके पास से एक तेंदुए की खाल को जप्त किया है जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में 20 लाख से ऊपर की बताई जा रही है.        
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर शहर में तेंदुए की खाल बेचने आने वाला है ऐसी एक गुप्त सूचना उल्हासनगर के क्राइम ब्रांच की टीम को मिली थी उसी जानकारी पर कार्यवाई करते हुए तीन तस्कर जिसमें आरोपी संतोष कचरु हंगारगे, जो महाराष्ट्र के जालना, प्रकाश रामदास वाटुडे , जो परभणी, संपत वाटुडे यह है.इन सभी आरोपियों आज कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट इन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड भेज दिया है,इसकी शिकायत उल्हासनगर पुलिस हवालदार रामचंद्र लक्ष्मण जाधव के द्वारा दर्ज किया गया है.इन सभी आरोपियों पर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में गु.र.न.379/2019 वन्यजीव  कायदा कलम9,39,48,(अ),49,52,सह जैविक विविधता अधिनियम सन2000 के कलम 7, 55 के कानून के तहत दर्ज किया गया है. उल्हासनगर क्राइम ब्रांच विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे इनके मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गणेश तोरगल के द्वारा इस मामले की आगे की जांच पड़ताल किया जा रहा है.