Browsing "Older Posts"

  • महापौर, उप महापौर, सभागृह नेता समेत 6 नगरसेवको क्या होगा पद रद्द ?

    By fast headline india →
    महापौर, उप महापौर, सभागृह नेता समेत 6 नगरसेवको क्या होगा पद रद्द ?
    उमपा की महासभा इन सभी ने खुलकर किया अवैध निर्माणों को सरंक्षण देने की बात !
     मनपा आयुक्त ने महापौर के अवैध निर्माण कार्यवाई न करने के आदेश को किया अमान्य !

    उल्हासनगर- मंगलवार को मनपा महासभा में महापौर सभागृह नेता समेत सत्ताधारी कई नगरसेवकों ने केबी रोड पर बने अबैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जाने वाली तोड़ू कार्यवाही को संरक्ष्ण देकर रोकने की बात कहकर अबैध निर्माणों को खुल्ला बढ़ावा देने की आवाज उठाकर वर्ष 2005 में 855 अबैध निर्माणों के सुनवाई में मुंबई हाई कोर्ट के आदेश को नजर अंदाज किया है।जबकि अदालत ने उल्हासनगर में कोई भी नया अबैध निर्माण नही किये जाने का आदेश दिया था। जिसके बाद भी शहर में हजारों अबैध निर्माण बनाये जा चुके है। मनपा महासभा में महापौर और सत्ताधारी नगरसेवकों द्वारा अबैध निर्माण को बचाने का मुद्दा उठाकर अबैध निर्माणों को राजनीतिक संरक्षण देकर बनवाने का उदाहरण सामने लाया है।
    जो मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है। वही आयुक्त ने कहा की महापौर आपके इस आदेश को अमान्य करते है। गौरकरने की बात है गत 15 दिन पूर्व मनपा आयुक्त द्वारा केबी रोड के शिवाजी चौक स्थित अबैध निर्माण की तोड़ू कार्यवाही का शिवसेना शहर प्रमुख नजसेवक राजेन्द्र चौधरी ने विरोध किया था । और आयुक्त कार्यालय में जमकर हंगामा किया था। आयुक्त निम्बालकर ने प्रशासन के कार्य मे बांधा उत्पन्न करने के साथ अबैध निर्माण बचाने को लेकर चौधरी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। चौधरी द्वारा आयुक्त को लिखित नोटिस का जवाब भी दिये जिस जवाब से आयुक्त संतुष्ट नही हो सके है। वही मंगलवार को मनपा महासभा में महापौर मीना कुमार आयलानी ने केबी रोड के अबैध निर्माणों को तोड़ने से रोकने का आयुक्त निम्बालकर को आदेश दिया। जिसपर आयुक्त ने अबैध निर्माण से जुड़ा मुद्दा प्रशासन का विषय होने की बात कही न की सदन का विषय है। अबैध निर्माण मामले में दो कानून नही बन सकता है की किसी का प्रशासन तोड़ेगा और किसी का नही तोड़ेगा। साथ मे आयुक्त ने कहा की  सदन के सदस्यों के चर्चा के तहत प्रशासन तोड़ू कार्यवाही रोक देगी  परन्तु शहर में एक भी इट नही गिरेगा इसकी जवाबदारी कौन लेगा।ध्यान देने की बात है की सदन में मनपा महापौर के अलावा सभागृह नेता जमुनादास पुरुषवानी।नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी। टोनी सिरवानी उप महापौर जीवन इदनानी मे अबैध निर्माण तोड़ने का विरोध जताकर आयुक्त पर सदन में दबाव बनाकर अबैध निर्माणों को संरक्ष्ण देते नजर आये। जिसे लेकर आयुक्त द्वारा शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी को अबैध निर्माण तोड़ने से रोकने को दिया गया नोटिस पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।  ऐसे में सदन में अबैध निर्माणों को तोड़ने से रोकने का महापौर द्वारा आदेश देने को लेकर व अन्य नगरसेवकों द्वारा अबैध निर्माण को तोड़ने से बचाने की सदन में किये गए चर्चा व प्रशासन पर बनाये जाने वाले दबाव मामले में क्या आयुक्त उक्त नगरसेवकों व महापौर को भी कारण बताओ नोटिस देंगे क्या। जिंसको लेकर चर्चा का विषय बन गया है। वही उक्त विषय पर मनपा आयुक्त ने पत्रकारों को बताया की शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी ने प्रशासन द्वारा की जारही तोड़ू कार्यवाही का विरोध कर मनपा आयुक्त कार्यालय में अबैध निर्माण को बचाने के लिए हंगामा किया था। जिसके तहत उनको नोटिस जारी किया गया है। जबकी सदन में सदन सदस्य मुद्दे के तहत अपना पक्ष रख सकते है। जो अलग विषय है। बता दे की वही मनपा सदन में शिवसेना नगरसेवक अरुण आशान ने सदन में  कहा की उल्हासनगर में बन रहे अबैध निर्माण मामले में निर्माण करने वालो के साथ मनपा प्रशासन के अधिकारी भी जिम्मेदार है।उनके खिलाफ भी एमआरटीपी एक्ट के तहत कार्यवाही होनी चाहिए।          बता दे की  वही जब मनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर से बात किया गया तो उन्होंने कहा की अबैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन तोड़ू कार्यवाही जारी रखेगा। जिस मामले में प्रशासन कोई भी समझौता नही करेगा।
  • मनपा के कामचोर कर्मचारियों जो बिना बताए छुट्टी करते है उनके वेतन में होगी कटौती !

    By fast headline india →
    मनपा के कामचोर कर्मचारियों जो बिना बताए छुट्टी करते है उनके वेतन में होगी कटौती ! 

     आयुक्त के इस निर्णय के खिलाफ उमपा यूनियन का सोमवार से किया हड़ताल ! 

    उल्हासनगर- बिना कोई सूचना के गैरहाजिर रहने वाले उल्हासनगर महापालिका के कामचोर कर्मचारियों का पाँच दिन के वेतन में कटौती करने का निर्णय आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने लिया है।आयुक्त के इस सख्त निर्णय से उमपा कर्मियों सहित कामगार यूनियन के नेताओ में हड़कंप मच गया,इस निर्णय से नाराज उमपा यूनियन के कर्मचारियों ने सोमवार को कामकाज बंद रखा। 
    उमपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने पत्रकारों को बताया कि उमपा कर्मचारीयो पर अंकुश नही लगने की वजह से कर्मचारी अपने मनमाने ढंग से बिना कोई सूचना दिए ड्यूटी से गैरहाजिर रहते है।ऐसे गैर हाजिर रहने वाले कर्मियों पर अंकुश लगाने के लिए उनके वेतन में कटौती करने का निर्णय लिया गया है।आयुक्त ने बताया कि उमपा कर्मी यदि एक दिन गैर हाजिर रहेगा तो उसका तीन दिन का वेतन कटौती करने का विचार किया गया था,परन्तु इस निर्णय के बावजूद कर्मचारी गैर हाजिर रहने से बाज नही आ रहे है और बिना कोई सूचना दिए गैर हाजिर हो रहे है,इसलिए अब गैर हाजिर रहने वाले ऐसे कर्मचारियों का पाँच दिनों के वेतन में कटौती करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है। यहां बता दे कि उमपा में अखिल भारतीय सफाई कांग्रेस मजदूर,भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ तथा महारास्ट्र नवनिर्माण सेना कामगार यूनियन क्रियान्वित है,इन तीनो यूनियन में करीब 22 सौ कर्मचारियों का समावेश है,इन यूनियन में कार्यरत अधिकांशतः सफाई कर्मी जो संबंधित अधिकारियों को बिना कोई सूचना दिए आये दिन गैर हाजिर रहते है और बाद में किसी भी स्थानीय डाक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कर देते है।ऐसे कर्मचारियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से ही आयुक्त निम्बाल्कर ने वेतन में कटौती का निर्णय लिया है,आयुक्त के इस निर्णय के खिलाफ सोमवार को अखिल भारतीय सफाई कांग्रेस मजदूर यूनियन और भारतीय कामगार यूनियन के कर्मचारियों ने काम बंद रखा।जब कि इस विषय मे महारास्ट्र नवनिर्माण सेना यूनियन के अध्यक्ष दिलीप थोरात ने कहा कि प्रसासन अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है और प्रसासनिक निर्णय का मनसे कर्मचारी यूनियन स्वागत करता है।
  • केबी रोड़ के अवैध निर्माणों पर हो रही कार्यवाई के विरोध में भाजपा करेगी आयुक्त का घेराव !

    By fast headline india →
    केबी रोड़ के अवैध निर्माणों पर हो रही कार्यवाई के विरोध में भाजपा करेगी आयुक्त का घेराव !

    भाजपा शहर अध्यक्ष व कार्यकर्ता करेगे मंगलवार को आंदोलन !

    ब्यापारियों का हितैसी बनने की लगी होड़ पहले शिवसेना अब भाजपा !

    उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा हो रही केबी रोड़ के अवैध निर्माणों पर कार्यवाई को रोकने के लिए उल्हासनगर शहर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष कुमार आयलानी व उनके पदा अधिकारी मंगलवार को मनपा आयुक्त का घेराव करके अपना विरोध प्रदर्शन करने वाले है ?
    गौर तलब हो कि 8 दिन पूर्व केबी रोड पर बने अवैध निर्माण पर जब आयुक्त ने कार्यवाही शुरू की थी तो,वहां के व्यापारियों ने शिवसेना शहर प्रमुख व नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी से मदद की गुहार लगाई थी।व्यापारियों का फोन कॉल आते ही चौधरी शिवसैनिकों के साथ  शिवाजी चौक पहुच गए और तोड़क कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया।यह विरोध वही तक सीमित नही रहा और राजेन्द्र चौधरी के साथ व्यापारियों का शिष्टमंडल आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर से मिलने उमनपा मुख्यालय पहुच गये और आयुक्त कार्यालय के बाहर खड़े जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने को सबसे पहले शिवसैनिकों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा था।उसके बाद आयुक्त कार्यालय में भी केबी रोड को लेकर आयुक्त और नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी तथा युवा सेना अधिकारी में जमकर बहस बाजी हुई थी और शहर प्रमुख ने उल्हासनगर बंद करवाने की बात कही थी परंतु उस हंगामे के बाद से ही केबी रोड़ पर बने अवैध निर्माणों पर एक के बाद एक अवैध निर्माणों बुलडोजर चल रहा है , अब उसी कड़ी में भाजपा जिल्हा कुमार आयलानी के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को घेरने का निर्णय लिया है इस विषय में आयलानी से जब फोन पर बात किया तो उन्होंने कहा कि पहले हम आयुक्त को लिखित निवेदन देकर कार्यवाई रोकने की मांग करेंगे नही माने तो उनका घेराव भी करके अपना विरोध दर्शायेंगे , बता दे इस समय तोड़ू कार्यवाई को लेकर शहर में राजनीतिक मंच तैयार हो चुका है पहले श्रेय लेने के होड़ में सेना आगे निकल गई थी भाजपा की चुप्पी उसके लिए जी का जंजाल बनती जा रही थी इस लिए भाजपा जिल्हा अध्यक्ष को भी इस मंच पर आना ही था देर से आये तो, लेकिन क्या ये करने से ब्यापारियों के अवैध निर्माण पर हो रही कार्यवाई रुकेगी क्या ?अगर नही रुकी तो सबकी राजनीतिक दांव उनपर चुनाव में भारी न पड़ जाए ये भी देखना दिलचस्प होगा ! कल का आंदोलन कैसा होता है वो देखने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा ! क्या मनपा प्रशासन इन गीदड़ धमकियों से डरकर अपनी अवैध निर्माणों की कार्यवाई रोकती है या चालू रखती इस पर पूरे शहरवासियों की नजर तिकी हुई है , मनपा के गलियारो में ये भी सुनने में आया कि किसी कोने में तोड़ू कार्यवाई रुकाने के लिए कुछ नेता प्लस ठेकेदारों के द्वारा भी जुगत लगाने में जुटे है ! वही मनपा आयुक्त राजेन्द्र निबालकर ने स्पष्ट कर दिया है कि मनपा की अवैध निर्माणों के खिलाफ हो रही कार्यवाई रुकेगी नही चाहे कोई कितने भी आंदोलन व जुगत लगाए कार्यवाई बिना रोकटोक के आगे भी होती रहेगी !
  • उमपा पी.डब्लू.डी.विभाग का नायाब कारनामा !

    By fast headline india →
    उमपा पी.डब्लू.डी.विभाग का नायाब कारनामा ! 

    अच्छे रोड़ को तोड़कर नये रोड़ निर्माण किया शुरू !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर महानगरपालिका की खस्ता हालात को सुधारने के लिए मनपा आयुक्त राजेंद्र निबालकर जहाँ जी जान से जुटे है वही दूसरी तरफ मनपा के सार्वजनिक बांधकाम विभाग ( पी डब्लू डी) के चंद इंजीनियरिंग अपनी कमीशन के चक्कर में मनपा के खजाने को लुटा ने में जुटे है ! 
    मामला उल्हासनगर चार नम्बर सुभास टेकड़ी कानसाई रोड़ से लग कर एक रोड़ कुर्ला कैम्प के लिए रोड़ जाता है अभी कुछ साल पहले ही उसे सीमेंट कांक्रीट का बनाया गया था रोड़ सही सलामत था परंतु स्थानीय नगरसेवक के कहने की बदौलत अच्छी रोड़ को तोड़ कर फिर से नया रोड़ बनाने का काम मनपा के पी,डब्लू डी के इंजीनियर के द्वारा किया जा रहा है , यहाँ सवाल यह है कि अच्छे रोड़ को तोड़कर मनपा के पैसो की बर्बादी क्यो किया जा रहा है और जो रोड़ बनेगा वह पुराने रोड़ से अच्छा रहेगा इसकी क्या गारंटी है मनपा की माली हालत को सुधारने में जुटे आयुक्त की मेहनत को दर किनार करने वाले अधिकारियों पर लगाम नही लगी तो मनपा का खजाना कैसे भरेगा ? क्या कोई नगरसेवक अच्छे रोड़ को तोड़ कर नया रोड़ बनाकर अपने वार्ड में विकाश की गंगा बहाना चाहते है उस पर मनपा के पी, डब्लू डी इंजीनियरो का अंकुश नही है या इंजीनियर भी अपने कमीशन के चक्कर में मनपा के खजाने को लुटाने में जुटे है, अब मनपा आयुक्त ऐसे हो रहे विकाश काम के नाम पर हो रही लूट को कैसे रोकेंगे और पी,डब्लू डी के भ्रष्ट्र अधिकारियों पर ठोस कार्यवाई करनी होगी तभी इस तरह के क्रियाकलापों पर अंकुश लग पायेगा और मनपा की तिजोरी भरेगी नही तो एक तरफ से आयुक्त मेहनत करके तिजोरी भरते रहेंगे तो दूसरी तरफ चन्द भ्रष्ट लोग मनपा का खजाना लुटाते रहेंगे !
  • क्यों पिट गए एमएनएस के 'गुंडे' !

    By fast headline india →
     क्यों पिट गए एमएनएस के 'गुंडे'  !

    क्यों टूटा फेरीवालों का सब्र का बांध ! 

    मुंबई- महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय हमेशा से ही पीटे जाते रहे हैं, 'जय महाराष्ट्र' के नारे के बीच उन्हें गालियां पड़ती रही हैं और उनको हमेशा चुप ही रहना पड़ा है। उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ हिंसा को राजनीतिक समर्थन शिवसेना और एमएनएस से मिलता रहा है और यह वर्ग महाराष्ट्र में डरकर रहने को मजबूर है। आज माहौल गर्म है क्योंकि पहली बार कमजोर फेरीवालों से चुनौती मिली है। मुंबई के मलाड में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 'गुंडे' पीटे गए हैं और फेरीवाले छुपकर भागने के बजाय उनके सामने खड़े हो गए हैं। कांग्रेस नेता संजय निरूपम पर इन फेरीवालों को भड़काने का आरोप लगा है और 7 फेरीवालों की गिरफ्तारी हुई है।
    एमएनएस के गुंडों का डर क्यों खत्म हो गया और फेरीवाले भागने के बजाय लड़ने पर क्यों उतारू हो गए इसका जवाब फिल्म 'मैरी कॉम' के एक डॉयलॉग में है, 'किसी को इतना भी मत डराओ, कि डर ही खत्म हो जाए।'राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में अतिक्रमण हटाने के लिए फेरीवालों को शहर से हटाने की मांग करते हुए राज्य सरकार को 15 दिन का वक्त दिया था। ठाकरे ने कहा था कि अगर सरकार ने यह काम नहीं किया तो हम खुद अपने स्तर पर करेंगे। 16वें दिन से ही एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा फेरीवालों से मारपीट और उनका सामान फेंकने की खबरें सामने आने लगीं, यानी कि एमएनएस के गुंडों ने कानून हाथ में लेकर अपना काम शुरू कर दिया। इसी क्रम में कई एमएनएस कार्यकर्ता मलाड स्टेशन के बाहर बैठे फेरीवालों को हटाने पहुंचे और गुंडागर्दी शुरू कर दी। इस बार दांव उल्टा पड़ गया और भागने के बजाय फेरीवाले भी मुकाबला करने उतर आए। फेरीवालों ने एमएनएस कार्यकर्ताओं को जमकर पीट दिया।एमएनएस कार्यकर्ताओं की पिटाई करने वाले फेरीवालों पर हत्या की कोशिश के आरोप लगाए गए और बाद में सात फेरीवालों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुशांत नाम के एक कार्यकर्ता के सिर में गहरी चोट आई, जिसे आधार मानकर यह मामला दर्ज किया गया। मारपीट के आरोप में 18 एमएनएस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक और एफआईआर कांग्रेस नेता संजय निरूपम पर भी दर्ज हुई है। निरूपम पर फेरीवालों को भड़काने और बिना इजाजत सभा करने का आरोप लगा है। दरअसल कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने शनिवार को एक सभा करके फेरीवालों से अत्याचार के खिलाफ लड़ने की बात कही थी। निरूपम ने फेरीवालों से कहा था, 'अगर कोई कानून अपने हाथ में लेता है और पुलिस आपकी मदद के लिए नहीं आती, तो आपको भी कानून हाथ में लेने का हक है।' इस तरह संजय निरूपम ने फेरीवालों से चुपचाप न सहते रहने और आवाज उठाने को कहा था। फेरीवालों का हिंसा करना किसी भी तरह से सही नहीं है और यह बात एमएनएस कार्यकर्ताओं पर भी लागू होती है। हिंसा करने और कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं मिलना चाहिए, लेकिन राजनीतिक समर्थन की वजह से कार्यकर्ता हमेशा ही उपद्रव करते रहे हैं और उन्हें आंख दिखाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। राज्य सरकार के समांतर महाराष्ट्र में एक और सरकार चलती रही है, जिसके फैसले शीर्ष नेता सुनाते रहे हैं। इनके फरमान लागू कराने के लिए गुंडे हमेशा तैयार रहते हैं और कोई इनकी सत्ता को चुनौती नहीं देता। संभवत: यह पहली बार है कि उन्हें जवाब उन्हीं के अंदाज में मिला है। फेरीवालों में खासकर उत्तर भारतीयों को निशाना बनाया गया था और वे जानते हैं कि महाराष्ट्र में उनका कोई आधार नहीं है और चुपचाप सहना ही एकमात्र विकल्प है। हिंसा के बदले हिंसा के दूसरे विकल्प को शायद उन्होंने मजबूरी में आजमाया है। संजय निरूपम के यह कहने पर कि अगर आपको कोई नुकसान पहुंचाए और कानून को हाथ में ले तो अपने हित में फेरीवालों को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार है, एक भड़काने वाला बयान माना जा रहा है। इस तरह तो महाराष्ट्र से फेरीवालों को भगाने की बात करने वाले राज ठाकरे के बयान को भी लोगों को उकसाने वाला बयान माना जा सकता है। राष्ट्रीय एकता भंग करने वाले काम को समर्थन देना भी ठाकरे का अच्छा कृत्य नहीं माना जा सकता। कल तक चुपचाप सहने वाले आज आपकी तरह जवाब देने पर क्यों मजबूर हैं, इसका जवाब उनपर बढ़ते जा रहे अत्याचार की हद है।  एमएनएस के गुंडों को जवाब कभी नहीं मिला और न ही उन्हें इसकी उम्मीद थी। इतना तो तय है कि गलत-सही का चिंतन अब उन्हें भी करना होगा और कानून हाथ में लेने से पहले अब वे भी कई बार सोचेंगे क्योंकि जो कल तक सह रहा था, अब जवाब देने की हालत में है।
  • कामचोर ठेकेदार पर चला मनपा आयुक्त का चाबुक !

    By fast headline india →
    कामचोर ठेकेदार पर चला मनपा आयुक्त का चाबुक !

     धीमी गति से चल रहे खेमानी नाले के ठेकेदार पर ठोका जायेगा हरदिन  50 हजार का दंड।

     उल्हासनगर-समय सीमा खत्म होने के बावजूद खेमानी नाले का काम अब तक अधर में लटका हुआ है।कार्य को गति देने के लिए आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस दिया है,बावजूद अधर में लटके कार्य से नाराज आयुक्त ने कहा कि जितने दिन ठेकेदार लापरवाही बरतेगा उतने दिन रोजाना 50 हजार रुपये उसके बिल से उमनपा कटौती करेगी,आयुक्त के इस निर्णय से ठेकेदार में हड़कंप मच गया है।    
       गौर तलब हो कि 32 करोड़ की लागत से बनने वाला खेमानी से लेकर वालधुनी नदी तक के नाले के ठेका का काम जय भारत कंस्ट्रक्सन कंपनी को दिया गया है,16 महीने में ठेकेदार को यह कार्य को पूरा करना था परंतु उसकी मियाद खत्म हुए 4 महीने बीत चुके है लेकिन अब तक खेमानी नाले का काम 50 प्रतिशत भी पूर्ण नही हो पाया, इसी वजह से खेमानी नाले के ठेकेदार जय भारत कंस्ट्रक्सन कंपनी के खिलाफ टीओके नगरसेविका पंचम कालानी और राजेश वदारिया ने महासभा में स्थगन प्रस्ताव  लाया था,परन्तु सत्तापक्ष के पास बहुमत नही होने के कारण स्थगन प्रस्ताव गिर गया था।  आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंतराल खेमानी नाले का काम पूरा करने में जयभारत कंपनी विफल साबित हुई है,परन्तु जब तक नाले का कार्य पूरा नही हो जाता तब तक इस कंपनी को टर्मिनेट भी नही किया जा सकता क्योंकि अधर में लटके हुए कार्य का कोई दूसरी कंपनी ठेका नही लेती।आयुक्त ने कहा कि खेमानी नाले को पूरा करने में जय भारत कंपनी  जितना लेट कर रही है इसकी एवज में प्रतिदिन 50 हजार रुपये उसके बिल से काटने का निर्णय लिया गया है।आयुक्त के इस निर्णय से ठेकेदार में हड़कंप मच गया है।
  • बीबी ने अपने आशिक के साथ मिलकर शौहर किया कत्ल !

    By fast headline india →
    बीबी ने अपने आशिक के साथ मिलकर शौहर किया कत्ल !

     पुलिस ने बीबी व आशिक को किया गिरफ्तार ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर चार नम्बर के पास अशेला गांव की पानी की टँकी के पास एक ब्यक्ति की गला रेतकर हत्या करके डेडबॉडी फेकने का मामला सामने आया , स्थानीय लोगो की शिकायत के बाद विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी तो पता चला कि मृतक का नाम अंबादास जयवंत बाबुलसरे है , पुलिस ने हत्या के मामले उसकी मृतक की बीबी व उसके आशिक को गिरफ्तार किया है ! 
    पुलिस मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ब्यकट जयवंत बाबुलसरे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मृतक अंबादास जयवंत बाबुलसरे अपनी पत्नी छाया के साथ शहाजी चाल 4/6 जानकी नगर गणपति मंदिर उल्हासनगर नम्बर 4 में रहते थे अंबादास की बीबी छाया का सोनू उर्फ लक्ष्मण मरियप्पा के साथ नाजायज संबन्ध है इन दोनों ने मिलकर मेरे भाई अंबादास की हत्या की है उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने छाया और लक्ष्मण को गिरफ्तार किया जब इनसे पुलिस ने कड़ाई से मामले की पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल किया है , दोनो पुलिस को बताया कि चाकू से अंबादास की गलारेत हत्या किया और सबूत नष्ट करने के लिए प्लास्टिक की गोनी से चेहरा बांधकर उसकी डेडबॉडी अशेला पाडा की पानी की टँकी के पास फेक कर फरार हो गए थे , विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने दोनों चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है आगे की इस मामले की जांच विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिरसाट कर रहे है
  • केबी रोड़ के अवैध निर्माणों पर उमपा की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई !

    By fast headline india →
    केबी रोड़ के अवैध निर्माणों पर उमपा की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई !

     बड़े अवैध निर्माणों चल रहा है बुलडोजर ! 

    मनपा आयुक्त निम्बालकर की मौजूदगी शुरू हुई बड़ी कार्यवाइ ! 


    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा केबी रोड़ पर बने अवैध निर्माणों पर अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाई आज से शुरू किया गया मनपा आयुक्त राजेन्द्र निबालकर व प्रभारी उपायुक्त युवराज भदाने व चारो प्रभाग अधिकारी व कर्मचारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बड़े अवैध निर्माणों पर जेसीबी और हाइड्रा के जरिये कार्यवाई शुरू किया गया है ! 

    गौरतलब हो कि पिछले दिनों शिवाजी चौक पर अवैध निर्माण को लेकर आमने सामने हुए  शिवसेना और मनपा आयुक्त निबालकर के बीच उन्ही के केबिन में नोकझोक हुआ था उसके बाद ही कल्याण-अम्बरनाथ महामार्ग सड़क पर  बाधित हुए दुकानों के मालिको पर एक बार फिर अवैध निर्माण पर तलवार लटकने लगी है,मनपा आयुक्त निबालकर ने भारी पुलिस व्यवस्था में तोड़ू कार्यवाही करने का आदेश प्रभारी उपायुक्त जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने को दिया था। यह पूरा मामला शुरू हुआ कॅम्प 3 शिवाजी चौक के पास सड़क विस्तारीकरण के नाम पर  सम्राट हॉटेल का आर.सी.सी. बांधकाम चालु होने की शिकायत मिलने पर मनपा आयुक्त ने स्वम जाकर चल रहे अवैध निर्माण पर तोड़ू कार्यवाही की थी।इस तोड़ू कार्यवाही को लेकर मनपा आयुक्त कार्यालय में शिवसेना शहर अध्यक्ष राजेंद्र चौधारी सहित शिवसैनिकों ने काफी हंगामा करते हुए जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने के साथ धक्का मुक्की की थी।जिसे लेकर मनपा आयुक्त ने शहर प्रमुख व नगरसेवक राजेन्द्र चौधारी को कारण बताओ नॉटिश दिया था. और अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने के लिए 1 से 5 तक का प्रभारी उपायुक्त जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने को बनाया.और छुट्टी का फायदा उठाकर कल्याण -अम्बरनाथ रोड पर बने अवैध निर्माण पर गु भारी पुलिस व्यवस्था में तोड़ू कार्यवाही की बात कही थी। वही बुधवार शहर प्रमुख व नगरसेवक राजेन्द्र चौधारी ने उनके नोटिश का लिखित  जवाब देने मनपा आयुक्त निबालकर के कार्यालय में गए थे जिस पर आयुक्त ने बिना वीडियो ग्राफी के जवाब लेने से इंकार कर दिया.  >      बता दे कि कल्याण-अम्बरनाथ महामार्ग को 100 फुट करने के लिए सड़क को बाधित करने वाले तक़रीबन 850 दुकानों को तोड़ने का नोटिस राज्य सरकार के आदेश पर मनपा तात्कालीन आयुक्त मनोहर हिरे ने दिया था।तोडू कार्यवाही के बाद विभिन्न पार्टियो से जुड़े भूमाफिया और ठेकेदार व्यापारियो से उचे रेट में ठेका लेकर ग्राउंड प्लस 3 का अवैध निर्माण बनाना शुरू कर दिया था.  यही नहीं वालधुनी नदी के किनारे और उससे सट कर नदी की पात्रता को कम करते हुए ठेकेदारो ने अवैध निर्माण को अंजाम दे दिया है। मनपा प्रशासन की बड़ी कार्यवाई से ब्यापारियों में दहशत देखने को मिल रहा है आयुक्त के अनुसार उनके आने के बाद बने अवैध निर्माणों पर ही कार्यवाई की जाएगी ये कार्यवाई दो से तीन दिन या उससे अधिक समय तक भी जारी रह सकती है
  • शिवसेना नगरसेवक चौधरी का पद जाना लगभग तय ?

    By fast headline india →
    शिवसेना नगरसेवक चौधरी का पद जाना लगभग तय ? 

    नगरसेवक को देना होगा आन कैमरा जवाब ! 

    मनपा आयुक्त व चौधरी आमने - सामने !

     उल्हासनगर-अवैध निर्माण को संरक्षण देने के मामले में घिरे शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी ने अब तक  10 (ड) के नोटिस का जवाब नही दिया है।लिखित जवाब के बावजूद आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी का पक्ष आन कैमरा करने का निर्णय लिया है। यदि चौधरी के  जवाब से आयुक्त संतुष्ट हुए तो चौधरी का पद बच सकता है अन्यथा चौधरी को नगरसेवक पद से हाथ धोना पड़ सकता है ? 
    गौर तलब हो कि 8 दिन पूर्व केबी रोड पर बने अवैध निर्माण पर जब आयुक्त ने कार्यवाही शुरू की थी तो,वहां के व्यापारियों ने शिवसेना शहर प्रमुख व नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी से मदद की गुहार लगाई थी।व्यापारियों का फोन कॉल आते ही चौधरी शिवसैनिकों के साथ  शिवाजी चौक पहुच गए और तोड़क कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया।यह विरोध वही तक सीमित नही रहा और राजेन्द्र चौधरी के साथ व्यापारियों का शिष्टमंडल आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर से मिलने उमनपा मुख्यालय पहुच गये और आयुक्त कार्यालय के बाहर खड़े जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने को सबसे पहले शिवसैनिकों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा था।उसके बाद आयुक्त कार्यालय में भी केबी रोड को लेकर आयुक्त और नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी तथा युवा सेना अधिकारी में जमकर बहस बाजी हुई थी और शहर प्रमुख ने उल्हासनगर बंद करवाने की चेतावनी दे दी थी।                       अवैध निर्माण को लेकर दी गयी चेतावनी से नाराज आयुक्त ने राजेन्द्र चौधरी को 10 (ड) के तहत नोटिस देकर सात दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा था।पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयुक्त ने कहा कि गुरुवार सुबह 11 बजे से केबी रोड के अवैध निर्माणों पर पुलिस बंदोबस्त के बीच तोड़ू कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा, चौधरी को दी गयी नोटिस के विषय मे आयुक्त ने कहा कि चौधरी के लिखित जवाब के अलावा आयुक्त कार्यलय में चौधरी को हेयरिंग के लिए तलब किया जायेगा, हेयरिंग में उन्हें वायरल हुई वीडियो सीडी दिखाई जाएगी और इन कैमरा चौधरी का पक्ष रिकार्ड किया जायेगा, आयुक्त ने कहा कि यदि चौधरी का इस्टेटमेंट सकारात्मक रहा तो ठीक नही तो चौधरी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
  • डेंगू बुखार का उल्हासनगर में कहर !

    By fast headline india →
     डेंगू बुखार का उल्हासनगर में कहर !

     निजी हॉस्पिटलों में 56 डेंगू पेसेंट करवा रहे उपचार !

     आरोग्य अधिकारी के बड़बोल 8 लाख की जनसंख्या में 56 लोगो को हुए डेंगू कोई मायने नही रखता ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका के विवादित आरोग्य अधिकारी एक बार अपनी बड़बोली की वजह से वापस विवादों में घिर गए है।उल्हासनगर के विभिन्न निजी हॉस्पिटलों में डेंगू की चपेट में आये 56 सस्पेक्टेड मरीज उपचार करवा रहे है,जब कि आरोग्य अधिकारी राजा रिज्वानी इसे मजाक में लेकर यह कह दिए कि 8 लाख की जनसंख्या में 56 डेंगू पेसेंट कोई मायने नही रखते, आरोग्य अधिकारी के इस विवादित बोल से बवाल मच गया है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगू एक जानलेवा भयंकर बीमारी है और डेंगू,मलेरिया जैसे इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए उमनपा प्रतिवर्ष जन जागृति मुहिम चलाती है,परन्तु इस बार जन जागृती मुहिम तो दूर की बात है झुग्गी-झोपड़ पट्टियों सहित इमारतों में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए उमनपा जो केमिकल का छिड़काव करती है वह भी अब तक नही किया गया।उमनपा सभागृह नेता जमनु पुरस्वनी द्वारा डेंगू का मुद्दा उठाने के बाद उमनपा प्रसासन हरकत में आई,इस विषय मे सभागृह नेता जमनु पुरस्वनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पोती हुई और इसलिए मैं पिछले पाँच दिनों से लगातार हॉस्पिटल में जा रहा हु।वहां जाने के बाद जो भी परचित लोग मिले उनमें अधिकांशतः डेंगू जैसे खतरनाक बिमारी से ग्रसित मिले।                 निजी हॉस्पिटल में डेंगू ग्रसित पेसेंट को देखने के बाद सभाग्रह नेता जमनु पुरस्वनी ने आरोग्य अधिकारी डॉ. राजा रिजवानी को एक पत्र देकर डेंगू से ग्रसित पेसेंटो की जानकारी मांगी तब पता चला कि 56 लोग डेंगू ग्रसित है और सैकड़ो लोग मलेरिया से ग्रसित है, जिसमे अधिकतर बच्चो का समावेश है और बिमारी से ग्रसित सभी लोगो का उपचार निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है।इस विषय मे जब पत्रकारों ने आरोग्य अधिकारी डॉ. राजा रिजवानी से पूछा तब उन्होंने बताया कि दिवाली की छुट्टियों के पाँच दिनों का अपडेट अभी तक नही मिल पाया है,दिवाली के पहले तक निजी हॉस्पिटल में 56 डेंगू पेसेंट का उपचार किया जा रहा है,इसकी जानकारी विभिन्न हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उमनपा को दी है।पत्रकारों के समक्ष ही राजा रिजवानी ने कहा कि 8 लाख की जनसंख्या में 56 डेंगू के पेसेंट कोई मायने नही रखते,इस बड़बोली से राजा रिज्वानी विवादों में घिर गए है।
  • नगरसेविका का डुप्लीकेट मोहर बनाकर पैनकार्ड बनाने वाले अज्ञात आरोपी पर पुलिस ने दर्ज किया मामला !

    By fast headline india →
    नगरसेविका का डुप्लीकेट मोहर बनाकर पैनकार्ड बनाने वाले अज्ञात आरोपी पर पुलिस ने दर्ज किया मामला ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के पैनल क्रमांक 7 की टीओके नगरसेविका लक्ष्मी सिंह के नाम का बनावटी शिक्का बनाकर पैनकार्ड बनाने वाले अज्ञात आरोपी पर उल्हासनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के आजाद नगर परिसर में रहने वाली पैनल क्रमांक 7 (क) से टीओके -बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित नगरसेविका लक्ष्मी सुरेंद्र सिंह के नाम का कोई अज्ञात व्यक्ति बनावटी शिक्का तैयार कर परिसर के रहिवाशियो को ही पैनकार्ड के फार्म पर शिक्का लगाकर नगरसेविका का डुप्लीकेट हस्ताक्षर भी करता था।इस बात की जानकारी जब नगरसेविका लक्ष्मी सिंह को मिली तब उन्होंने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी,लक्ष्मी सिंह की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
  • फेरीवालों हटाओ मुहिम में मनपा,पुलिस व मनसे कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम के द्वारा हुई कार्यवाई !

    By fast headline india →
    फेरीवालों हटाओ मुहिम में मनपा,पुलिस व मनसे कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम के द्वारा हुई कार्यवाई !

    उल्हासनगर -  उल्हासनगर शहर  की हद्द से जुड़े तीनो रेलवे स्टेशन नजदीक बैठने वाले फेरीवालों के खिलाफ मनसे के पदधिकारियो ने मनपा प्रशासन व पुलिस कर्मियों की मदद से फेरीवालों को हटाया गया ।उक्त कार्यवाही से स्टेशन के नजदीक बैठने वालों हटाये जाने से स्टेशन आने जाने वालों को होने वाली दिक्कतों से राहत की सांस ली है। 
    प्राप्त जानकारी अनुसार उल्हासनगर शहर से विट्ठलवाड़ी शहाड उल्हासनगर स्टेशन जुड़ा है। जिन स्टेशन पर प्रतिदिन लाखो लोगो का आना जाना रहता है। स्टेशन आने जाने के लिए सकरे रास्ते है। जिस रास्ते पर भारी संख्या में फेरीवाले कब्जा कर रखे थे।जिससे स्टेशन आने जाने में लोगो को भारी दिक्कत होती रहती थी। सोमवार को फेरी वालो को हटाने को लेकर मनसे पदाधिकारी गये थे इस दौरान मनपा के विशेष कार्य अधिकारी युवराज भदाने और उल्हासनगर पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने मनसे शहर प्रमुख प्रदीप गोडसे और संजय घुगे को कानून हाथ मे नही लेने का आहवान किया। और सोमवार को दोपहर युवराज भदाने के नेतृत्व में  मनपा प्रभाग समिति 3 के सहायक आयुक्त प्रबोधन मेवाडे उनके सहयोगी मनपा कर्मचारी उल्हासनगर रेलवे स्टेशन नजदीक व प्रभाग समिति 1 की प्रभाग अधिकारी अलका पवार ने शहाड रेलवे स्टेशन स्थित बैठे फेरीवालों को कार्यवाही करके हटाया। उक्त कार्यवाही के दौरान मनसे पदाधिकारी सचिन कदम, प्रदिप गोडसे, संजय घुगे, बंडू देशमुख, मनोज शेलार, मैनुद्दिन शेख, सोनु शेख,  तन्मेश देशमुख आदी पदाधिकारी मौजूद थे।
  • शिवसेना शाखा प्रमुख ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटा !

    By fast headline india →
    शिवसेना शाखा प्रमुख ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटा !

    पुलिस ने 6 लोगो पर दर्ज किया मामला !

    उल्हासनगर- शहर के कैम्प 5  स्थित  शाखा प्रमुख द्वारा एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है ।हिल लाइन पुलिस ने शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी की शिकायत पर  शाखा प्रमुख लाला व राजेश वाधवा।शंकर कुकरेजा जगदीश वाधवा  समेत छह  लोगों के खिलाफ मामला दर्ज मामले की जांच कर रही है।
    पुलिस की जानकारी के अनुसार 21 तारीख को शाम 7 बजे  के दरम्यान शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी लाल चक्की ओटी सेक्सन 5 स्थित डी एस ग्रुप   गणेश मंडल के पास खड़ा था।  इस दौरान उल्हासनगर पांच  शाखा प्रमुख लाला अपने  साथियों के साथ आया और विनय से पूछा की सागर किधर है तो शिकायतकर्ता विनय ने कहा कि उसे नहीं मालूम है। तो लाला ने बोला तू साजन सिंपी का भांजा है इतना बोल कर लाला ने विनय को दो झापड़ जड़ दिया। और बोला मैं तेरी मस्ती उतरता हूं तुमको कांग्रेस की चर्बी आया है ।लाला के इतना बोलते ही उसके साथ आये अन्य सभी आरोपी साथी एकत्रित हो गए और अशोक दाने लकड़ी का डंडा लेकर उसे पीटना शुरु कर दिया पुलिस के अनुसार लाला के साथ आए अन्य आरोपियों ने विनय की बुरी तरह पिटाई करके उसके गले से सोने के चैन व उसके पास से 700 रुपया लेकर चंपत हो गए।हिललाइन पुलिस ने शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी की शिकायत पर  शाखा प्रमुख लाला व राजेश बाधवा। शंकर कुकरेजा। जगदीश बाधवा व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी  कैम्प 5 के रहने वाले हैं। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बावले कर रहे हैं।
  • पत्रकार मिश्रा हत्याकांड के विरोध में पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस !

    By fast headline india →
    पत्रकार मिश्रा हत्याकांड के विरोध में पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस ! 

    पत्रकार व साहित्यकार सुरक्षित भी सुरक्षित नहीं !

     गाजीपुर-पत्रकार एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को पत्रकार राजेश मिश्रा के हत्‍याकांड के विरोध में पत्रकारों ने मौन जुलूस निकाला। यह जुलूस कोतवाली से मिश्रबाजार, महुआबाग, कचहरी होते हुए सरजू पांडेय पार्क में पहुंचा। मौन जुलूस शोक सभा के रुप में परिवर्तित हो गया। इस शोक सभा में पत्रकारों ने अपना-अपना विचार रखते हुए पुलिस के कार्यप्रणाली पर रोष व्‍यक्‍त किया। शोक सभा संबोधित करते हुए डा. अविनाश प्रधान ने कहा कि इस जिस सरकार में पत्रकार और साहित्‍यकार सुरक्षित नही है वहां कानून व्‍यवस्‍था की कल्‍पना करना बेकार है। पत्रकारों ने मुख्‍यमंत्री के नाम से संबोधित अपना मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमे राजेश मिश्रा के हत्‍यारों को अविलम्‍ब गिरफ्तार कराने की मांग, राजेश मिश्रा के आश्रितों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, मृतक पत्रकार के हत्‍यारों की गिरफ्तारी नही होने तक परिजनों की जान-माल की सुरक्षा की व्‍यवस्‍था एवं थानाध्‍यक्ष करंडा को तत्‍काल निलंबित करने का मांग किया। मौन जुलूस और सभा में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष गुलाब राय, अशोक कुमार श्रीवास्‍तव, शिवकुमार, काशी सिंह, कमलेश यादव, विनोद गुप्‍ता, दयाशंकर राय, शशिकांत यादव, उधम सिंह, दरोगा पांडेय, सौकत अली, नरेंद्र पांडेय, रामजी राय, अवनिश राय, आशुतोष राय, इंद्रासन यादव, अजीत कुशवाहा, प्रेम सिंह, जशवंत सिंह, अनिल कश्‍यप, आशीष राय आदि शामिल थें। कार्यक्रम के व्‍यवस्‍थापक विनोद गुप्‍ता थें।
  • पुलिस का हाई बोल्टेज ड्रामा ! शिवसैनिकों के आंदोलन पर फेरा पानी !

    By fast headline india →
    पुलिस का हाई बोल्टेज ड्रामा !

    शिवसैनिकों का आंदोलन , मामला दर्ज किया अज्ञात लोगों पर !

    उल्हासनगर- सोमवार को शाम शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में शहाड बिड़ला गेट स्थित सैकड़ो पदाधिकारियो के साथ शहर की समस्या को लेकर मनपा आयुक्त आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर तलाव कागद का बोर्ड लेकर शिवसैनिकों ने आंदोलन किया था। जिस आंदोलन में शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी उप शहर प्रमुख राजेन्द्र शाहू दिलीप गायकवाड़ सुरेश पाटील देश पाटील केशव ओबलेेेकर मंगला पाटील समेत सैकड़ो शिवसेेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। और फटाके फोड़कर निषेध आंदोलन की घोषणा कर शिवसैनिक निकल गये । वही सोसल मीडिया समेत बड़े न्यूज़ चैनलों पर जोरो से चल रहा है । जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।जिस आंदोलन मामले में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मी रविन्द्र बोरसे ने फिर्यादि बनकर शिकायत दर्ज किया है। ज्ञात हो की 5 लोगो से अधिक बिना अनुमति के एकत्रित होकर घोषण बाजी व आंदोलन पर पाबंदी है। 
    जबकी शिवसेना नेताओ द्वारा सैकड़ो लोग एकत्रित होकर आंदोलन का रूप देकर घोषणा बाजी किया। और पुलिस ने सेना द्वारा किये गये आंदोलन मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर अजब कारनामा सामने लाया है। जिसे लेकर उल्हासनगर पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है।शहर में जिसकी जोरो से चर्चा शुरू हो गयी है।की शहर में शिवसेना द्वारा समस्या को लेकर बिना अनुमति पाबंदी के बाद भी फटाके बजाकर घोषणा करके आंदोलन किया गया और उल्हासनगर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकी सोसल मीडिया समेत न्यूज़ चैनलों पर तेजी से शिवसेना के आंदोलन वायरल हुआ है। और दिखाया जारहा है। उल्हासनगर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर शिवसैनिकों को संरक्षण दिये जाने की बात को लेकर शहर में चर्चा गर्मा गया है। वही उल्हासनगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्रातय पालवे से उक्त मामले में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछकर जानकारी मांगने पर उन्होंने अजब जवाब देकर चौका दिया है।पुलिस निरीक्षक ने कहा की अगर आपको जानकारी है।तो पुलिस स्टेशन आकर साक्ष्य दो उसके बाद कार्यवाही की जायेगी। ज्ञात हो की शुक्रवार को उल्हासनगर मनपा आयुक्त द्वारा शिवाजी चौक स्थित एक अबैध निर्माण की तोड़ू कार्यवाही शुरू की गई थी।इस दौरान शिवसेना शहर प्रमुख नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी ने मनपा तोड़ू कार्यवाही में व्यवधान उत्पन करने का प्रयास किया और मनपा आयुक्त कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया था।जिस मामले को गम्भीरता से लेकर मनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी को सोमवार को कारण बताओ नोटिस भेजा है और 7 दिन में नोटिस का जवाब मांगा है। जिसके कुछ घन्टो बाद शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी समेत शिवसेना के पदाधिकारीयो ने बिड़ला गेट स्थित मनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर के नाम का कागद का बोर्ड बनाकर समस्या को लेकर आंदोलन किया और घोषणा किया। परन्तु उल्हासनगर पुलिस को शिवसैनिकों के आंदोलन की जानकारी नही होने की बात पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस की कार्यवाही को सन्देह के घेरे में ला दिया है। ज्ञात हो की आंदोलन के बाद शिवसैनिकों ने सोशल मीडिया वाट्सअप पर वीडियो फ़ोटो भी पोस्ट किया था।जिसको लेकर चर्चा जोरों पर है।
  • शिवसेना नगरसेवक चौधरी के पद पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार !

    By fast headline india →
    शिवसेना नगरसेवक चौधरी के पद पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार !

     के बी रोड़ अवैध निर्माण मामले में दो प्रभाग अधिकारी सस्पेंड ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त राजेंद्र निंबालकर ने स्टैंडिग कमेटी हाल में 3,30 बजे पत्रकार परिषद में बताया कि दो प्रभाग अधिकारिओ को सस्पेंड किया गया है और शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र चौधरी को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही है और जवाब मिलने के बाद नगरसेवक पद रद्द करने की कार्यवाई करने की बात मनपा आयुक्त ने कही है,
    बता दे कि पिछले शुक्रवार को के बी रोड़ के अबैध निर्माण पर मनपा आयुक्त ने कार्यवाई की थी उसी का विरोध करने के लिए कुछ ब्यापारी व नगरसेवक राजेंद्र चौधरी ने मनपा आयुक्त के ऑफिस में हंगामा किया था और उसका विरोध करने के लिए बाजार भी बंद किया था , उसी के बाद आयुक्त ने शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र चौधरी को कारण बताओ नोटिस दिया है और प्रभाग दो के प्रभाग अधिकारी दत्तात्रेय जाधव व प्रभाग तीन के प्रभाग अधिकारी मनीष हिवरे को अवैध बाधकामो पर अंकुश न लगाने पाने के लिए उनको मनपा आयुक्त ने सस्पेंड किया है उनकी जगह पर प्रभाग दो में नितेश रंगारी तो प्रभाग तीन का प्रभोदन मवाले को दिया है, वही इस विषय पर शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र चौधरी से बात किया गया तो उन्होंने कहा है कि हमनें किसी अवैध बांधकाम को संरक्षण नहीं दिया है रही बाद नोटिस की तो अभी हमें किसी प्रकार की कोई नोटिस नहीं मिला है जब मिलेगा तो उस नोटिस का जवाब हम देने को तैयार है , बहरहाल प्रशासन ने चौधरी के पद रद्द करने के लिए कमर कस चुका है , मनपा के पी आ,रो युवराज भदाने को अवैध बांधकाम निष्कासन विभाग वन टु फाइव का चार्ज दिया गया उनके चार्ज से शहर के अवैध निर्माणकर्ताओं में हडकंम्प मच गया है आने वाले समय में शहर का माहौल गर्म होने का अंदेशा है !
  • सागर ज्वेलर्स डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By fast headline india →
    सागर ज्वेलर्स डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश ! 

      दो आरोपी गिरफ्तार, 2 करोड़ का माल भी बरामद !

     अम्बरनाथ-  दो हप्ते पहलेअम्बरनाथ स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर 2 करोड़ 36 लाख रूपये के सोने के आभूषण चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ रूपये का माल व नगदी बरामद कर लिया है.
    ठाणे पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने विस्तृत जानकारी दी .उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को अंबरनाथ पूर्व के सागर ज्वेलर्स नामक दूकान का ताला तोड़कर सोने के जेवरात और दो मोबाईल समेत 2 करोड़ ,36 लाख 70 हजार रूपये का माल चोरी कर चोर पलायन कर गये थे.इस घटना को लेकर शिवाजी नगर पुलिस में दर्ज मामले के आरोपियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप गोडबोले एवं पुलिस के अलग अलग दस्ते खोजबीन में लगे हुए थे.इस दौरान मिली विश्वस्त जानकारी आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी विनोद रामबली सिंह ,तनवर बिल्डिंग मीरा रोड निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली .तथा उसके पास से 2 किलो 380 ग्राम सोना जिसकी कीमत करीब 62 लाख 99 हजार ,529 रूपये एवं 838.90 ग्राम सोने के आभूषण कीमत 25 लाख 95 हजार 289 रूपये एवं साढ़े चार लाख रूपये नगद बरामद कर लिया है. इसी तरह उसके साथी पारस छबीलदास जुबेलिया को बोरीवली को गिरफ्तार कर 3051.210 ग्राम सोना, 81लाख 70 हजार रूपये का माल जप्त किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 1 करोड़ ,70 लाख 65 हजार 740 gv रूपये का सोना एवं साढ़े 4 लाख रूपये का माल बरामद किया है.
  • डॉक्टरो की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत ! मृतक की डेडबॉडी लेकर किया आंदोलन !

    By fast headline india →
    डॉक्टरो की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत! 

    गुस्साये लोगो ने अस्पताल के सामने मृतक की डेडबॉडी लेकर किया आंदोलन ! 

    दोषी डॉक्टर पर अस्पताल प्रशासन ने की कार्यवाई एक डॉक्टर हुआ सस्पेंड! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर सेंट्रल अस्पताल में आई गर्भवती महिला को समय पर ईलाज न मिलने की वजह से कल शाम को उसकी और बच्चे की मौत हो गई थी जिससे परिवार वाले ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरो पर कार्यवाई की मांग करते हुए अस्पताल के  सामने अपना गुस्सा दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए ! 
    बता दे कि शुक्रवार की शुभह अम्बेवली से अपना ईलाज कराने के लिए उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में आरती चौहान गर्भवती महिला आई थी परिवार के लोगो ने बताया कि शुभ से आने के बादजूद ईलाज न करके इधर से उधर ले जाओ ऐसा बोलकर शाम चार बजे तक घुमाते रहे जब महिला की तबियत ज्यादा खराब हो गई तब उसे आनफानन में ऑपरेशन थिएयर में ले गए जहाँ पर ईलाज के दौरान महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई ! मौत की खबर से परिवार के लोगो ने अस्पताल के डॉक्टरो की लापरवाही के चलते मौत हुआ है दोषी डॉक्टरो के प्रति अपनी नाराजगी ब्यक्त किया,आज उसी महिला का शव अस्पताल के सामने रख कर हॉस्पिटल के दोषी डॉक्टर को निलंबित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया और परिवार के लोगो प्रशासन से आर्थिक मत देने की मांग किया काफी समय चले आंदोलन के बीच डॉक्टर व अस्पताल प्रसाशन मुर्दा बाद के नारे लगते रहे , कुछ देर बाद अस्पताल प्रशासन ने आंदोलन कर रहे लोगो को बताया कि दोषी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है तब जाकर यह आंदोलन समाप्त हुआ बहरहाल इस तरह से दुबारा किसी की जान न जाये इस कि जिम्मेदारी सेंटर अस्पताल के लोगो रखना चाहिए,
  • फर्जी डॉक्टर का सेटिंग जुआड़ हुआ फेल !आज होंगे सभी फर्जी डॉक्टरो मामले दर्ज !

    By fast headline india →
    फर्जी डॉक्टर का सेटिंग जुआड़ हुआ फेल !

     वैद्यकिय अधिकारी के ऑफिस में बैठा फर्जी डॉक्टर की फोटो हुई सोसल मीडिया पर वायरल ! 

     आयुक्त के आदेश के बाद आज होगा फर्जी डॉक्टरो मामला दर्ज !

     उल्हासनगर- उल्हासनगर बीते मंगलवार को मनपा आयुक्त राजेंद्र निबालकर ने वैद्यकिय अधिकारी राजा रिजवानी को दो दिनों के अंदर फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराने का आदेश दिया था ! दो दिन बीत जाने के बाद भी वैद्यकिय अधिकारी रिजवानी ने अभी तक अभी तक मामला दर्ज नहीं करवा पाए है , इसी बीच गुरुवार की शाम एक फर्जी डॉक्टर सुनील पाटिल जो कानसाई रोड पर अपना दवाखाना चलाता है वह वैद्यकिय अधिकारी के केबिन में बैठा देखा गया जैसे यह बात पत्रकारों को पता चली वो सभी अधिकारी के केबिन बैठे फर्जी डॉक्टर की फोटो निकाले मीडियाकर्मियों को देखकर वह वहाँ से चलता बना यहाँ सवाल यह है कि यह फर्जी डॉक्टर वैद्यकिय अधिकारी के पास आया क्यू था क्या मामले को रफा दफा करने के लिए अधिकारी ने तो नहीं बुलाया था , यह एक बड़ा सवाल है ! क्यो की जब वह आया था तो स्थानिक नगरसेवक प्रमोद टाले को लेकर आया था इससे यह साफ हो रहा है कि मामले के सेटिंग करने के लिए यह आया था परन्तु मीडियाकर्मियों को भनक लगने की वजह से मामला सामने आ गया !
     उल्हासनगर कॅम्प1 की धोबीघाट परिसर में रहने वाली सिमरन शंभू शर्मा(16) इस विद्यार्थी की डॉ.प्रवेश शर्मा इस डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से  27 अगस्त को मौत हो गई थी . इस मामले को समाजसेवक शिवाजी रगडे, नगरसेविका सविता तोरणे, नगरसेवक गजानन शेळके इन्होंने डॉ. प्रवेश शर्मा सहित सभी फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इनसे किया था . आयुक्त के आदेशानुसार वैद्यकीय अधिकारी डॉ.राजा रिजवानी इन्होंने श्रीराम चौक के डॉ.सुरेश डी., व्हि.डी.सी.ग्राऊंड परीसर के एन.एस.जाधव, कानसई रोड परीसर के सुनिल पाटील और मोरया नगरी रोड परीसर के अनिलकुमार निकाळजे इन चार डॉक्टरो के विरुद्ध  फौजदारी मामला दर्ज करने के लिए विठ्ठलवाडी पुलिस को लिखित पत्र दिया है . इस बारे में विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र शिरसाट से बात किया गया उन्होंने कहा कि डॉ.राजा रिझवानी को लिखित पत्र देने की बजाय पुलिस स्टेशन में आकर मामला दर्ज कराना चाहिए ऐसा उन्होंने कही है, जब मंगलवार को यह बात मनपा      आयुक्त राजेंद्र निबांळकर के समक्ष आई तो उन्होंने पत्रकारों के सामने ही वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी इनको बुलाकर कहा कि दो दिनों के अंदर जाकर विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है . इसके अलावा सभी डॉक्टरों के कागज पत्र मंगाया है मनपा     आयुक्त राजेंद्र निबांळकर इन्होंने शहर भर में फर्जी डॉक्टरो की पहचान करने के लिए सभी को कागज पत्र जमा करने नोटीस देने का  आदेश वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी को दिया है. बता कि वैद्यकिय अधिकारी रिजवानी पर पहले से ही ये आरोप लग रहे है कि शहर के फर्जी डॉक्टरो को अधिकारी अंदरूनी समर्थन है और उसके लिए महीने में एक मोटी रकम इन फर्जी डॉक्टरो के द्वारा वैद्यकिय अधिकारी तक पहुचाई जाती यही कारण था कि फर्जी डॉक्टर अपने मित्र नगरसेवक के साथ इनके केबिन में लक्ष्मी दर्शन कराने के निमित्त ही आया था ,परंतु मामला मीडियाकर्मियों के समक्ष आने से पूरे मामले पानी फिर गया बहरहाल मनपा आयुक्त ने मामले की जांच करने की बात कही है, और आज किसी भी हालत में वैद्यकिय अधिकारी रिजवानी को पुलिस स्टेशन जाकर इन फर्जी डॉक्टरो के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है , पूरे मामले से शहर के फर्जी डॉक्टरो में हडकंम्प मचा हुआ है !
  • लोकल ट्रेन के विकलांग डब्बे हुआ हैवानियत का नांच !

    By fast headline india →
    लोकल ट्रेन के विकलांग डब्बे हुआ हैवानियत का नांच !

     गर्भवती महिला सहित उसके पति को दो गुंडों ने पीटा !

     गर्भवती महिला की शिकायत के बावजूद डोम्बिवली जीआरपी पुलिस ने एन सी लेकर किया मामले की लीपापोती !

     उल्हासनगर-दर्द से पीड़ित नौ माह की गरोधर (गर्भवती) महिला हॉस्पिटल से जब डिस्चार्ज होकर जब अपने पति के साथ अपने घर आ रही थी।तभी विकलांग डब्बे में चढ़े दो अज्ञात मुस्टंड्डो ने गर्भवती महिला सहित उसके पति की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।गर्भवती महिला उत्तरभारतीय होने की वजह से शिकायत के बावजूद डोम्बिवली जीआरपी पुलिस ने सिर्फ एन. सी.के तहत मामला दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के विट्ठलवाड़ी परिसर में रहने वाला दिनेश तिवारी जो पेसे से कर्मकांड पुजारी है,उनकी पत्नी अरुणा दिनेश तिवारी 8 माह की गर्भवती थी इसलिए पिछले शनिवार को गर्भवती पत्नी को लेकर दिनेश तिवारी मुम्बई के कामा हॉस्पिटल गए जहां डॉक्टरों ने गर्भवती पत्नी अरूणा को तीन दिन एडमिट कर गर्भवती संबंधित सभी टेस्ट कर उपचार किया और मंगलवार को उक्त गर्भवती महिला को 15 दिनों बाद आने की सलाह देकर डिस्चार्ज कर दिया था।शाम 7 बजे दिनेश तिवारी अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर मुम्बई के सीएसटी स्टेशन आया और लोकल ट्रेन में अनियंत्रित भीड़ होने की वजह दिनेश अपनी गर्भवती पत्नी के साथ 7 बजकर 1 मिनट की सीएसटी कर्जत डबल फास्ट लोकल ट्रैन के विकलांग डब्बे में चढ़ गया। ट्रैन जब कुर्ला स्टेशन पहुची तब चलती ट्रेन के विकलांग डिब्बे में दो हट्टे-कट्टे मुस्तटंडे चढ़े और सर पर पल्लू लेकर खड़ी गर्भवती महिला और उसके पति से विकलांग होने का कार्ड मांगा ।तब महिला ने कहा कि ट्रैन में अनियंत्रित भीड़ होने के कारण विकलांग डब्बे में हम लोग चढ़ गए और विट्ठलवाड़ी में उतर जायेगे,पति-पत्नी की बात सुनकर दोनो अज्ञात मुस्टंड्डो ने दिनेश तिवारी को गालियां देते हुए हाथापाई करने लगे जब पत्नी छुड़ाने गयी तो उसकी भी लात-घूसों से पिटाई कर दी,गर्भवती महिला की पिटाई देख आस-पास डब्बे में चढ़े यात्रियों ने गर्भवती महिला के साथ हैवानियत करने वाले दोनो को गालियां देने लगे,पब्लिक आक्रोश को देख घबराए दोनो मुस्टंडे डोम्बिवली स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरकर फरार हो गए,ट्रैन जैसे ही डोम्बिवली स्टेशन पर रुकी वैसे ही अन्य ट्रैन यात्रियों के साथ गर्भवती पति-पत्नी जीआरपी पुलिस स्टेशन पहुचकर दोनो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने का प्रयास किया,जीआरपी सीनियर पीआय हीरेमठ ने गर्भवती महिला को करीब तीन घण्टे बैठाने के बाद एनसी के तहत मामला दर्ज किया,इस विषय मे जब पत्रकारों ने सीनियर पीआय हीरेमठ से सवाल किया तब उनका जवाब भी हैरान करने वाला था,उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला और उसके पति की पिटाई करने वाले दोनों अज्ञात आरोपी कुर्ला स्टेशन से चढ़े थे,इसलिए एनसी की जांच कुर्ला जीआरपी करेगी,वही गर्भवती दंपत्ति ने बताया कि डोंबिवली जीआरपी के पास दोनो अज्ञात आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सहित यात्रियों द्वारा पिटाई की निकाली गई वीडियो भी दी गयी,यदि डोंबिवली जीआरपी पुलिस चाहती तो दोनों हैवानों को गिरफ्तार कर सकती थी लेकिन सीनियर पीआय हीरेमठ ने 3 घण्टे तक बैठकर सिर्फ एनसी दर्ज कर कालम पूर्ति की।
  • सागर ज्वेलर्स की सेंधमारी करने वाले अज्ञात चोर को पकड़ने के लिए डीसीपी ने 8 टीम बनाई !

    By fast headline india →
    सागर ज्वेलर्स की सेंधमारी करने वाले अज्ञात चोर को पकड़ने के लिए डीसीपी ने 8 टीम बनाई !

     8 टीमो के साथ क्राइम ब्रांच की सेंट्रल टीम भी जुटी 3 करोड़ के जेवरात की तफ्तीश में जुटी !

     सीसीटीवी में कैद आरोपी की फ़ोटो पुलिस ने किया सार्वजनिक! 

     उल्हासनगर-दीपावली पर्व के पहले अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पूर्व परिसर में स्टेशन के समीप स्थित सागर ज्वेलर्स नामक एक ज्वेलरी की दुकान से दो दिन पहले सेंधमारी कर दिनदहाड़े लगभग 10 से 12 किलो सोने के आभूषण चोर चुरा ले गए, तकरीबन 3 करोड़ की चोरी की इस घटना से स्थानीय सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुुुआ है।डीसीपी अंकित गोयल ने सीसीटीवी में कैद चोर की तस्वीर सार्वजनिक कर उसे पकड़वाने में मदद की अपील की है, इस अज्ञात चोर को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा डीसीपी ने 8 पुलिस की टीम तैयार की है,डीसीपी टीम के साथ-साथ उल्हासनगर क्राइम ब्रांच सहित सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम 3 करोड़ के जेवरात चुराने चोर को पकड़ने के लिए तलाश में जुट गई है। 
    ज्ञात हो कि अम्बरनाथ में साप्ताहिक अवकाश के अलावा शेष दिनों में दोपहर में लगभग डेढ़ - दो घंटे दुकान बंद रहती है, रविवार को भी हमेशा की तरह दुकान बंद हुई, अज्ञात चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए सागर ज्वेलर्स की दुकान के पीछे की खिड़की को तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान के डिसप्ले तथा लॉकर में रखे सोने के गहने चुरा ले गए,दुकानदार महेंद्र जैन ने जब 4 बजे दुकान खोली तब उन्हें दुकान में चोरी होने की बात पता चली थी। शहर के सर्राफ व्यापारी की दुकान में दिन-दहाड़े 10 से 12 किलो जेवरात चोरी होने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ,एसीपी सहित स्थानीय अधिकारियों ने दुकान में जाकर प्रत्यक्ष मुआयना किया।पुलिस के मुताबिक सीसी टीवी में चोरी करते हुए एक आदमी दिखाई दे रहा है, पुलिस का मानना है, कि ढाई बजे के आसपास अज्ञात चोर ने पीछे लगी लोहे की जाली वाली खिड़की को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर इस घटना को अंजाम दिया. दुकान के मालिक महेंद्र जैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई है, डीसीपी अंकित गोयल ने बताया कि अज्ञात चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की 8 टीम बनाई गई है,इसके अलावा अज्ञात आरोपी तक पहुचने के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है,डीसीपी ने बताया कि एक्सपर्ट के अलावा उल्हासनगर क्राइम और सेंट्रल क्राइम ब्रांच भी अज्ञात चोर की तफ्तीश कर रही है,डीसीपी अंकित गोयल ने अज्ञात चोर की फ़ोटो सार्वजनिक कर शहर वाशियो से चोर के विषय मे जानकारी देने की अपील की है।
  • अभय योजना 1 नवम्बर से होगी लागू !

    By fast headline india →
    अभय योजना 1 नवम्बर से होगी लागू ! 

     अभय योजना का शहर वाशियो ने नही उठाया तो 5 वर्षो तक नही मिलेगी कोई भी रियायत--आयुक्त

     उल्हासनगर-उल्हासनगर वाशियो को प्रोपर्टी टैक्स की व्याज दरों में सहूलियत दी जाये इसलिए महापालिका की महासभा में कल दो महीने के लिए अभय योजना लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाया गया ,जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई,वही इस बार लागू की जाने वाली अभय योजना को लेकर विरोधी पक्ष नेता धनंजय बोडारे ने कहा कि इसके बाद महासभा में प्रस्ताव कर यह ठराव किया जायेगा कि अगली अभय योजना को 5 वर्षो के बाद ही मंजूरी प्रदान की जायेगी।
    विरोधी पक्ष नेता के इस प्रस्ताव को सदन ने मंजूर कर लिया है। गौर तलब हो कि प्रोपर्टी टैक्स की व्याज दरो में शहर वाशियो को सहूलियत देने के लिए 2015 से अब तक 5 बार उमनपा द्वारा अभय योजना लागू की जा चुकी है,बावजूद शहर वाशियो की उदासीनता के चलते अभय योजना को कुछ खास प्रतिशाद नही मिल पाया,इसलिए आयुक्त राजेन्द्र निम्बलाकर ने कड़ाई से प्रोपर्टी टैक्स वसूलने का आदेश टैक्स अधिकारियों व कर्मियों को दिया था।आयुक्त के आदेश के बाद उमनपा ने कड़ा रुख अपनाते हुए टैक्स के बकाया धारको की कई प्रोपर्टी को उमनपा ने सील कर दिया था। मंगलवार को अभय योजना के विषय मे आयोजित की गई पत्रकार परिषद में आयुक्त राजेन्द्र निम्बलाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 384 करोड़ रुपये प्रोपर्टी टैक्स का शहर वाशियो पर बकाया है,जिसमे 80 करोड़ इस वर्ष का है,जिनकी वसूली टैक्स कर्मियों के साथ बचत गट की महिलाये भी कर रही है।आयुक्त ने बताया शहर वाशियो पर 304 करोड़ रूपये पुराना बकाया है,जिसमे 159 करोड़ रुपये मुद्दल और 145 करोड़ रुपये व्याज की रकम है।इस अभय योजना का यदि शहर वाशियो ने फायदा उठाया तो 145 करोड़ के व्याज दर से शहर वाशियो को मुक्ति मिल सकती है।आयुक्त ने बताया कि 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक व्याज दर में 75 प्रतिशत की छूट,16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक व्याज दर में 50 प्रतिशत तक कि छूट तथा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक व्याज दर में 25 प्रतिशत तक कि छूट शहर वाशियो को दी जा रही है।आयुक्त राजेन्द्र निम्बलाकर ने कहा कि यह अंतिम अभय योजना को मंजूरी दी गयी है, इस विषय मे उमनपा विरोधी पक्ष नेता धनंजय बोडारे ने कहा कि महासभा मे ठराव के तहत यह निर्णय लिया गया कि इस अभय योजना के बाद 5 वर्षो तक कोई भी अभय योजना लागू नही की जायेगी इसलिए बोडारे ने सभी शहर वाशियो से निवेदन किया है कि इस अभय योजना का बढ़चढ़कर लाभ उठायें
  • उमपा का मागासवर्गीय भर्ती घोटाले की जांच अंतिम चरण में !

    By fast headline india →
    उमपा का मागासवर्गीय भर्ती घोटाले की जांच अंतिम चरण में !
    नकली प्रणाम पत्र देने वालो के गले पर लटकी कारयवाई की तलवार !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा का बहुचर्चित मागासवर्गीय भर्ती घोटाले की जांच अंतिम स्टेज़ पर पहुंच गई है, ऎसी जानकारी सहायक आयुक्त संतोष जाधव ने कल सभागृह में दी । उल्हासनगर मनपा मे 2003 में 125 मागासवर्गीय कर्मचारियों की भर्ती हुई थी,तत्कालीन उपायुक्त उत्तमराव लोणारे,दत्ता भडकवाल, व सुरेश घोलप ये इस समय सेलेक्शन कमिटी में थे।इसमे अनेक कर्मचारियों द्वारा बोगस प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर नौकरी मिलने के लिए प्रशासन को धोखा देने का आरोप लगा है।
    वरिष्ठ समाजसेवक स्व. विश्वास झेंडे ने इस प्रकरण में छानबीन करने के बाद असीम गुप्ता की जांच समिति ने भी बोगस भर्ती होने की पुष्टि की थी।उसके बाद लोकायुक्त के सामने इस प्रकरण की जांच शुरू की गई थी।इस प्रकरण में विद्यमान सहायक आयुक्त अलका पवार का अनुभव प्रमाणपत्र बोगस हैं, ऐसा मालुम पड़ा है।नगरसेविका शुभांगी निकम ने कल लक्षवेधी लाकर प्रशासन से बोगस कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।अलका पवार पर कार्रवाई में टालमटोल हो रही हैं, ऐसे भी देखा गया है। मनपा के सहायक आयुक्त(सामान्य प्रशासन) संतोष जाधव ने कहा कि मागासवर्गीय भर्ती घोटाले की जांच अब अंतिम स्टेज़ पर है।सहायक आयुक्त अलका पवार द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाणपत्र पर आक्षेप लिया जा रहा है, लेकिन भर्ती के समय इस पद के लिये अनुभव की आवश्यकता नहीं थी,ऐसा कहकर उन्होंने अलका पवार का बचाव किया है।इस प्रकार अगर सहायक आयुक्त अलका पवार को जाधव क्लीन चिट दे रहे हैं, तो उनके विरुद्ध मागासवर्गीय भर्ती घोटाले का आक्षेप क्यों लगाया जा रहा है, यह सब पवार को बचाने के लिए हो रहा है, ऐसा आरोप नगरसेवकों ने लगाया है
  • दो दिनों गिरेगी फर्जी डॉक्टरों पर गांज !

    By fast headline india →
    दो दिनों गिरेगी फर्जी डॉक्टरों पर गांज !    

    वैद्यकिय अधिकारी को पुलिस स्टेशन जाकर फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का आयुक्त ने दिया आदेश !

    उल्हासनगर- सिमरण शर्मा की मौत के बाद मनपा प्रशासन ने फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाई करने के लिए कमर कस लिया है इसी कड़ी में  पालीका प्रशासन ने चार फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध फौजदारी मामला दर्ज करने के लिए विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में  निवेदन दिया है .परंतु उसके बाद मनपा के वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी इन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज नहीं दे रहे है ये मामला जैसे ही मनपा आयुक्त राजेंंद्र निबांळकर के समक्ष आया उन्होंने तुरंत रिझवानी को मौखिक आदेश देते हुए कहा कि फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराओ.    
    उल्हासनगर कॅम्प1 की धोबीघाट परिसर में रहने वाली सिमरन शंभू शर्मा(16) इस विद्यार्थी की डॉ.प्रवेश शर्मा इस डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से  27 अगस्त को मौत हो गई थी . इस मामले को समाजसेवक शिवाजी रगडे, नगरसेविका सविता तोरणे, नगरसेवक गजानन शेळके इन्होंने डॉ. प्रवेश शर्मा सहित सभी फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इनसे किया था . आयुक्त के आदेशानुसार वैद्यकीय अधिकारी डॉ.राजा रिजवानी इन्होंने श्रीराम चौक के डॉ.सुरेश डी., व्हि.डी.सी.ग्राऊंड परीसर के एन.एस.जाधव, कानसई रोड परीसर के सुनिल पाटील और मोरया नगरी रोड परीसर के अनिलकुमार निकाळजे इन चार डॉक्टरो के विरुद्ध  फौजदारी मामला दर्ज करने के लिए विठ्ठलवाडी पुलिस को लिखित पत्र दिया है . इस बारे में विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र शिरसाट से बात किया गया उन्होंने कहा कि डॉ.राजा रिझवानी को लिखित पत्र देने की बजाय पुलिस स्टेशन में आकर मामला दर्ज कराना चाहिए ऐसा उन्होंने कही है, जब मंगलवार को यह बात मनपा      आयुक्त राजेंद्र निबांळकर के समक्ष आई तो उन्होंने पत्रकारों के सामने ही वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी इनको बुलाकर कहा कि दो दिनों के अंदर जाकर विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है . इसके अलावा सभी डॉक्टरों के कागज पत्र मंगाया है मनपा     आयुक्त राजेंद्र निबांळकर इन्होंने शहर भर में फर्जी डॉक्टरो की पहचान करने के लिए सभी को कागज पत्र जमा करने नोटीस देने का  आदेश वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी को दिया है. इससे अब यह तय है कि शहर के फर्जी डॉक्टर और दवाखानों का भंडाफोड़ होना तय है .
  • 11 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक अभय योजना लागू !

    By fast headline india →
     11 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक अभय योजना लागू ! 

    कार्यवाहक महापौर बनी स्थाई समिति सभापति कंचन लुंड  !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर सोमवार को मनपा महासभा में हाउस टैक्स वसूली को लेकर नगरसेवकों व स्थाई समिति सभापति कंचन लुंड की मांग पर 11 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक अभय योजना लागू करने की आयुक्त ने मंजूरी दे दी है। बता दे की साई पार्टी नगरसेविका व स्थाई सभापति कंचन लुंड,शेरी लुंड दीपक सिरवानी की कोशिशों की बदौलत ही शहरवाशियो को दीपावली के सौगात के रूप में और टैक्स भरने में आ रही असुविधा व मनपा के कोष को भरने के लिए मनपा प्रशासन से अभय योजना लाने की मांग किया था। 
    सोमवार को मनपा महासभा में अभय योजना को लेकर सदन में मौजूद सभी नगरसेवकों ने चर्चा कर सर्वसम्मति से अभय योजना प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया। आगामी 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक टैक्स भरने वालो को अभय योजना के तहत 75 प्रतिशत की छूट दी जायेगी  वही 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 50 प्रतिशत और 11 नवंबर से 10दिसंबर तक 25 प्रतिशत की छूट दिये जाने की मंजूरी महासभा में दी गयी। मनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने पत्रकारों को बताया की अभय योजना के तहत प्रशासन ने 100 करोड़ टैक्स वसूली का टारगेट रखा है। प्रशासन की जानकारी अनुसार शहरवासियों पर मनपा का 280 करोड़ रुपया टैक्स बकाया है।जिसमे व्याज भी शामिल है।  ध्यान देने की बात है की उल्हासनगर मनपा शहरवासियों को पांचवी बार अभय योजना का अवसर दिया है। हालांकि मनपा द्वारा शहरवासियों को लगातार पांचवी बार अभय योजना का अवसर दिया गया है।अब इस योजना का लाभ शहर की जनता उठाती है की नही यह आने वाला समय ही बतायेगा।
  • अवैध निर्माण कर्ता से हप्ता वसूली करते मुकादम को एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरप्तार !

    By fast headline india →
    अवैध निर्माण कर्ता से हप्ता वसूली करते मुकादम को एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरप्तार ! 

    मनपा में मचा हड़कंप ! 

    उल्हासनगर- मनपा आयुक्त राजेन्द्र निंबालकर को मनपा महापौर द्वारा अबैध निर्माणों के खिलाफ निशाने पर लेकर कार्यवाही की मांग करने के बाद मनपा प्रशासन ने अभी तक तोड़ू कार्यवाही तो नही शुरू की जबकी शहर में बन रहे अबैध निर्माणों की वसूली करते उल्हासनगर मनपा में कार्यरत एक कर्मचारी पर अबैध निर्माण की वसूली करते रंगे हाथ ठाणे एंटीकरप्शन ने 8 हजार रुपया लेते गिरप्तार कर लिया है। 
    जिससे मनपा के अधिकारियों की मिली भगत से होने वाले अबैध निर्माण का बड़ा खुलासा होने से मनपा प्रशासन के प्रभाग अधिकारियों मुकदमा में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मनपा के प्रभाग समिति 2 अंतर्गत के कार्यालय परिसर एरिया में एक व्यक्ति अबैध निर्माण कर रहा था।जिसके अबैध निर्माणों को तोड़ू कार्यवाही से बचाने के लिए प्रभाग समिति 2 के पैनल वार्ड 8 के मुकदमा अन्ना साहेब बोर्डे 42 ने 10 हजार रुपये की मांग की थी। मुकदमा की मांग पर अबैध निर्माणकर्ता ने 2 हजार रुपया पहले दे दिया था।बाकी बकाया रकम 8 हजार देने का वादा करके मुकादम द्वारा मांग की शिकायत ठाणे एंटीकरप्शन विभाग को किया ।जिसके बाद ठाणे एंटीकरप्शन विभाग उप अधीक्षक अंकुश बांगर की गठित टीम ने सोमवार को दोपहर नेहरू चौक स्थित मुकादम बोर्डे को अबैध निर्माण के 8 हजार रुपया लेते रंगे हाथ गिरप्तार कर लिया है। बता दे की उल्हासनगर मनपा अंतर्गत बन रहे अबैध निर्माण को बचाने को लेकर वसूली करने के आरोप में कई मनपा अधिकारी कर्मचारी समेत प्रभाग संभापति पर एंटीकरप्शन विभाग की गाज गिर चुकी है।जिसमे एंटीकरप्शन की गिरप्तारी के बाद कई मनपा अधिकारी व कर्मचारी पुनः मनपा के कई विभागों में कार्यरत कर दिये गये है। ध्यान देने की बात है की उल्हासनगर मनपा अंतर्गत अबैध निर्माणों के खिलाफ मुम्बई हाई कोर्ट ने वर्ष 2005 में तोड़ू कार्यवाही का आदेश दिया था जिस दौरान तोड़ू कार्यवाही में बड़े पैमाने पर मनपा प्रशासन ने तोड़ू कार्यवाही कर हड़कम्प मचा दिया था। उस दौरान तत्तकालीन महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार ने उल्हासनगर के अबैध निर्माणों को बचाने के लिये अध्यादेश लाया था। और हाई कोर्ट में दिया था।जिसके बाद अबैध निर्माणों के खिलाफ तोड़ू कार्यवाही पर हाई कोर्ट ने रोक लगाया।और उल्हासनगर मनपा व महाराष्ट्र शासन को उल्हासनगर में बनने वाले अबैध निर्माणों को रोकने का आदेश दिया था।परंतु मनपा के भ्र्ष्टाचार से लिप्त मनपा प्रभाग अधिकारियों के संरक्ष्ण में अदालत के आदेश को ठेंगा दिखाकर बनने वाले अबैध निर्माणों को बचाये जाने की परिक्रिया जारी रही। इस दौरान अबैध निर्माण मामले में वसूली करते कई अधिकारी कर्मचारी एंटीकरप्शन के हत्थे चढ़ गये। उसके बाद भी निर्माण कार्य अपने रंग पर चल रहा है।सोमवार को एंटीकरप्शन विभाग ने मुकादम को रंगे हाथ 8 हजार रुपया लेते गिरप्तार करके मनपा के अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है।
  • पानी समस्या या सियासी रंगमंच !

    By fast headline india →
    उमपा की महासभा में पानी को लेकर हुआ रणसंग्राम !

     पानी समस्या या सियासी रंगमंच ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका की महासभा में पानी की समस्या को लेकर सत्तापक्ष - विपक्ष दोनों एक साथ मिलकर प्रशासन को घेरने का रणसंग्राम बना दिया ऐसा लग रहा था कि उल्हासनगर शहर एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है,शहर में जो पानी सप्लाई होता है वह लोगो को ही मिलता है या जमीन पी जाती है ऐसा बड़ा सवाल आज की महासभा उठे पानी के विषय को लेकर लगाया जा सकता है ! 
    उल्हासनगर महानगरपालिका पानी की समस्या को खत्म करने लिए करोड़ो रूपये खर्च करके नई पाइप लाइन डाली है, पुरानी नई लाइन दोनों के जरिये पानी लोगो को सप्लाई किया जाता है , कुछ इलाकों में पानी की समस्या है ,परन्तु जिस तरह से महासभा में पानी को लेकर सभी खड़े दिखे उससे ऐसा लगता है कि समस्या कम राजनीतिक रोटी ज्यादा सेकने की कोशिश की जा रही है, मनपा आयुक्त राजेंद्र निम्बालकर ने अपने जवाब में साफ किया पानी की समस्या कुछ जगहों पर है प्रशासन जल्द ही उसे भी समाप्त करने के लिए काम कर रहा है परंतु महासभा का डर दिखाकर मै डरने वाला नही हु जो लोग ऐसा समझते वो गलत समझते है, नगरसेवक शेरी लुंड ने कहा कि उल्हासनगर शहरवाशियो का पानी जो कल्याण के कुछ लोग पी रहे उस पर कार्यवाई हो और उनसे उसका बिल वसूला जाय उस पर आयुक्त ने कहा कि केडीएमसी को पत्र दिया गया जवाब आते ही उस पर भी ठोस कार्यवाई किया जाएगा, देखने वाली बात ये है कि कोई एक नगरसेवक महासभा यह नहीं बोला कि मेरे एरिया में पानी की समस्या नहीं न तो कोई भी राइजिंग कनेक्शन को लेकर चर्चा करते है जब कि पानी की समस्या का कारण ही मेन लाइनों पर लिए गए राइजिंग कनेक्शन है ! उस पर कार्यवाई जब तक नहीं होती तबतक पानी समस्या से शहरवाशियो को मुक्त करना संभव नहीं है आज भी शहर के कुछ हिस्से ऐसे है जहाँ जितनी देर पानी की टँकी भरती है उतनी देर कुछ इलाकों में पानी आता है !
  • स्टंटबाजों का गुरु बताने वाले कमीने को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    स्टंटबाजों का गुरु बताने वाले कमीने को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    मुंबई- मुंबई में आये दिन ट्रेन हादसों में लोगों की मौत की ख़बरें आतीं रहतीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जानबूझ कर अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते। आप अगर मुंबई के लोकल में सफर करते हैं तो अक्सर आपने किसी न किसी युवक को ट्रेन के गेट पर खड़े होकर या फिर ऊपर खड़ा होकर स्टंट करते देखा होगा। पुलिस इन्हें रोकने की कई बार कोशिश करती है लेकिन ये रुकने का नाम नहीं लेते। मगर उन्हें रोकने के लिए रेलवे पुलिस ने एक मुहीम शुरू किया है और इसी मुहीम में उनके हाँथ एक ऐसा स्टंटबाज लगा है जो खुद को सभी स्टंटबाजों का गुरु कहता है। स्टंटबाजों का ये गुरु खुद को ब्रैंडेड कमीना कहता है।
    दरअसल कुर्ला आरपीएफ पिछले कई दिनों से एक ड्राइव चला रही है। इसी ड्राइव के दौरान ट्रेन की छत पर सफर करने वाले और चलती लोकल ट्रेन में स्टंट करने वाले 3 लड़को को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों एक युवक ऐसा भी है जो खुद को ब्रांडेड कमीना बताता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेश अत्रि ने बताया, देखने में ये युवक मासूम लगता है। लेकिन ये बेहद खतरनाक है इसका शौक तेज़ रफ़्तार से भाग रही ट्रेनों में स्टंट करना है। इसका एक पूरा गिरोह है जो यही काम करता है। ये इतना शातिर है ये खुद को कमीना बताता है। इसने बजाप्ता अपने नाम के साथ कई तस्वीरें खींचवा रखी है। पूछताछ में उसने बताया की उसका बस एक ही शौक़ है। मौत को रोज़ चैलेंज करना, मुझे कभी ट्रेनों की छत पर तो कभी है टेंशन नंगे तारों के बीच स्टंट करने में मज़ा आता है। ब्रांडेड कमीने का दावा मुंबई के आधे ट्रेन स्टंटबाज़ उसके शागिर्द हैं। उसने ही उन्हें स्टंट करने की ट्रेनिंग दी है। फिलहाल ये कमीना पुलिस की गिरफ्त में आ गया और आरपीएफ ने उसपर रेलवे एक्ट की धारा 147, 145, 154, 156 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
  • तेज रफ्तार बस का कहर ! दो की मौत 18 जख्मी !

    By fast headline india →
    तेज रफ्तार बस का कहर ! दो की मौत 18 जख्मी !

    मुंबई-महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक बेकाबू बस ने भीड़ को कुचल दिया। जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है और 18 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए है। जिसमे से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रविवार देर रात की है। मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया था। तभी कोल्हापुर महानगरपालिका की बेकाबू एमटी बस ने भीड़ में घुस गई और लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव कर उसे आग के हवाले कर दिया। लोगों में गुस्सा इतना था कि आग को बुझाने आए दमकल की गाड़ियों पर भी लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमे भीड़ को काबू कर रही महिला पुलिस अधिकारी भी जख्मी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी। हादसे के बाद लोगों ने कोल्हापुर के दसरा चौक पर दो बसों को आग के हवाले कर दिया था। घटना के बाद कोल्हापुर में तनाव का माहौल है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। कोल्हापुर महानगर पालिका की मेयर ने हसीना फरास ने मृतकों को पांच लाख और जख्मी हुए लोगों को एक एक लाख रुपये देने का एलान किया है।