Browsing "Older Posts"

  • बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट में यात्रियों में हुई जमकर हुआ मारपीट, लोगों ने लिए मजे !

    By first headlines india →

     बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट में यात्रियों में हुई जमकर हुआ मारपीट, लोगों ने लिए मजे !

    हवाई कंपनियाँ जहाज़ के भीतर दो-चार मार्शल रखना शुरू करें ऐसा कमेंट आम जनता के द्वारा दिया गया हैं !

    देखिए पूरी खबर शोसल मीडिया पर वायरल विडियो कैसे हुआ मारपीट देखिए,,,,,,,,,



    मुंबई –मुंबई सोशल मीडिया  पर बैंकॉक से भारत आ रही एक फ्लाइट में यात्रियों के मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो  में दो युवक एक - दूसरे से जमकर मारपीट कर रहे हैं। इन दिनों फ्लाइट में इस तरह की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स  चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि अब फ्लाइट में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए।
    किसी बात को लेकर दो यात्रियों में बहस हो जाती है। बहस के बीच दोनों एक-दूसरे की जमकर पिटाई करने लगते हैं। वहीं, एक- दूसरे के बाल उखाड़ते हुए भी मारपीट करते हैं। कुछ देर में एक यात्री के दोस्त भी लड़ाई में शामिल हो जाते हैं। इस बीच वहां पर खड़ीं केबिन क्रू मामले को शांत कराने का प्रयास करतीं हैं लेकिन लड़ाई कर रहे यात्री किसी की बात सुने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं। थाई स्माइल एयरवेज के हवाई-जहाज  में हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं।  वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
    @iamnarendranath नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया,”बैंकॉक घूमने का बाद दिल्ली आते समय मुक्कम-मुक्का। एकदम देशी अन्दाज़ में फ़ाईटा-फाइटी, 27 दिसंबर की घटना थाई स्माइल एयरवेज़ की घटना।” @sashabytes नाम के एक यूजर ने लिखा-लो अभी तक मार कुटाई गली, चौराहे, सड़कों तक सीमित थी, अब हवाई जहाज में। @SamiratmajM नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया,”अब समय आ गया है कि हवाई कंपनियाँ जहाज़ के भीतर दो-चार मार्शल रखना शुरू करें।”

  • उल्हासनगर टाप 10 डांस बारों पर कब होगी कार्यवाई ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर टाप 10 डांस बारों पर कब होगी कार्यवाई ?


    कानून का मजाक उड़ाते डांस बार के मालिकों पर गिरेगा कानून का डंडा !

    उल्हासनगर आपकारी विभाग कब जागेगा अपनी नीद से खुलेआम अपने ग्राहकों को लुटने वाले डासबारो कब करेगी कार्यवाई !

    देखिए कैसे पुलिस के नाक के नीचे बार में थिरकती हैं बार बलाए,,,,,,





    उल्हासनगर – उल्हासनगर में पुलिस की नाक के सामने १० डांस बार खुलेआम कानूनों को ताक पर रखकर पूरी रात चलने सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है सूत्रों की माने तो आगे का गेट बंद करके पीछे के दरवाजे के जरिए चलता हैं यह पूरा गोरखधंधा ? उल्हासनगर व आसपास के बड़े गुंडे बदमाश उल्हासनगर के डांस बार में आकर अश्लील गानों पर पैसों को उड़ाकर बार बालाओं को नचाते है। 
    उल्हासनगर में टोपाज़,वर्षा,गोल्डन गेट,90,मधुर,मस्तानी, आंचल पैलेस और राखी डांस बार चलते है वो भी पुलिस की नाक के सामने वैसे तो उल्हासनगर डीसीपी जोन ४ द्वारा कई बार कारवाई की गई है परंतु दूसरे दिन फिर यह डांस बार खुल जाते है। उल्हासनगर के डांस बारों में आए दिन लफड़े झगड़े भी होते रहते है। उल्हासनगर की युवा पीढ़ी और सीनियर सिटीजन इन डांस बारों में जाके अपनी महफिल जमाते है। शाम सात बजे से रात ५ बजे तक उल्हासनगर के यह डांस बार बिंदास पुलिस के संरक्षण में चलते है। उल्हासनगर के डांस बारों में २०० की बीयर ७०० में बेची जाती है। उल्हासनगर की पुलिस भी डांस बारों पर कारवाई करने से कतराती है। उल्हासनगर की युवा पीड़ी और छुट पुट गुंडे बदमाश इन डांस बारों की महफिल सजते है और अपनी कमाई इन डांस बारों में उड़ाते है। उल्हासनगर के डांस बारों में अश्लील गानों पर बार बलाइए भी जमकर थिरथी है। 
    उल्हासनगर डीसीपी जोन 4 को यह आवाहन उल्हासनगर की जनता करती हैं इन सभी डांस बारों पर कड़क कारवाई कर इनको बंद करवाया जाए।
  • 88 करोड़ के पानी की पाइप लाइन मरम्मत टेंडर के झोलझाल पर हुआ उपोषण !

    By fast headline india →

    88 करोड़ के पानी की पाइप लाइन मरम्मत टेंडर के झोलझाल पर हुआ उपोषण !


    छोटे ठेकेदारों को शहीद करने के लिए किया गया यह पूरा झोलझाल ?

    88 करोड़ के पानी की पाइप लाइन मरम्मत टेंडर को रद्द करने की हुई मांग !

    एक बड़े ढेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिऐ किया गया यह एक पूर्व नियोजित षणयन्त्र हैं !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले उपोषणकर्ता अब्दुल रशीद पटेल और उनके साथ बैठे दूसरे उपोषणकर्ता ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,




    उल्हासनगर - उल्हासनगर में ऑन लाइन निविदा सूचना दिनांक २१/१२/२०२२ ठाणे जिला मजूर कामगार को,ऑपरेटिव, सोसाईटी, यूनियन लिमिटेड निदेशक ठाणे जिला मजूर कामगार को,ऑपरेटिव सोसाइटीज यूनियन लिमिटेड के निदेशक ठाणे जिला मजूर कामगार को,ऑपरेटिव सोसाइटीज यूनियन लिमिटेड के १७ करोड़ रुपये के कार्य निविदा को ५ सालो के लिए उसी निविदा को ५ वर्ष के लिए करके ८८ करोड़ रुपये में देने का षणयंत्र हैं इसको रद्द करने की मांग उल्हासनगर नगर आयुक्त को दिए बयान में अब्दुल रशीद पटेल ने की है साथ ही इस मांग को लेकर उल्हासनगर महानगर पालिका मुख्यालय के सामने श्रृंखला  भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है.

     ठाणे जिला श्रम सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक अब्दुल रशीद पटेल ने उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त को दिए अपने ज्ञापन में कहा है कि पत्र दिनांक ३०/११/२०२२ के अनुसार उन्हें सूचित किया गया था कि सरकारी सर्कुलर के अनुसार शहरों में १०० मजदूर सहकारी संस्थाओं और शहरों में पढ़े-लिखे बेरोजगार इंजीनियरों को बिना टेंडर बुलाए १० लाख रुपये का काम दिया जाए। ३० लाख आंतरिक कार्यों में निविदा पद्धति से केवल श्रमिक सहकारी संस्थाओं एवं शिक्षित बेरोजगार अभियंताओं को ही निविदा के माध्यम से करने का अधिकार है, जबकि सरकार ने सर्कुलर में स्पष्ट रूप से कहा है कि उपरोक्त बेरोजगार एवं श्रमिक सहकारी संस्थाओं को दिया जाएगा। शहरों को हमने इस शहर में छोटे बड़े ठेकेदारों से बाहर कर दिया है और सिर्फ ऑनलाइन ८८ करोड़ ५ साल के लिए विज्ञापन के रूप में १७ करोड़ रुपए सालाना यह उचित नहीं है ऐसा अब्दुल रशीद पटेल ने ज्ञापन में कहा है।


    यह टेंडर (निविदा) नही लिया जाए इस लिए हमने पूर्व में महाराष्ट्र राज्य सरकार का दिनांक  ३०/११/२०२२ के आदेश को ठुकराकर पत्र जारी कर ऑनलाइन टेंडर किया था।  इसके खिलाफ हमने शहर में श्रमिक सहकारी संस्था के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ सुरक्षित रोजगार अभियंताओं साथ मिलाकर दिनांक २६/१२/२०२२ से शृंखला भूख हड़ताल शुरू की है। हमें ऑनलाईन निविदा रद्द करनी चाहिए और सरकार के आदेश के अनुसार हमने हमारी मांग को लेकर श्रृंखला भूख हड़ताल शुरू किया है। इस टेंडर निरस्त होने तक हमारी श्रृंखला भूख हड़ताल जारी रहेगी।  ऐसी चेतावनी अब्दुल रशीद पटेल ने पालिका आयुक्त को दिए अपने ज्ञापन में दी है।
  • नए साल के जश्न पर रहेगी पुलिस की नजर, 63 आरोपियों पर लगाया मकोका,12 गुंडों पर लगाया एमपीडीए !

    By first headlines india →

     नए साल के जश्न पर रहेगी पुलिस की नजर, 63 आरोपियों पर लगाया मकोका,12 गुंडों पर लगाया एमपीडीए !


    पुलिस ने 112 नंबर काल करने पर 3 से 5 मिनट में मदत के लिए पहुंचेगी पुलिस !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मौके पर जोन 4 के डीसीपी Dr, सुधाकर पठारे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



  • उमपा के स्कूलों में मनाया गया गणित उत्सव !

    By first headlines india →

     उमपा के स्कूलों में मनाया गया गणित उत्सव !


    21 स्कूलों में से चुने गए 62 विधार्थियो ने लिया था इस गणित उत्सव में भाग !

    सभी विजई हुऐ छात्रों को दिया गया पुरस्कार !

    देखिए पूरी खबर को मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



    उल्हासनगर–उल्हासनगर महानगरपालिका स्कूलों के अंतर्गत कक्षा चार से सात में पढ़ने वाले विद्यार्थी के द्वारा गणित उत्सव मनाया गया .मनपा के 21 स्कूलों में से चुने गए 62 विद्यार्थी और सात टीचरो ने इसमें भाग लिऐ थे.
    गणित से घबराने वाले, विद्यार्थी के लिए सरल तरीके से गणित सीखने पद्धती बताई गई, गणित की कठिन तरीके को सरल करने के लिए, गणित क्रिया करने को लेकर उद्देश से दो दिवसी केंद्र स्तरपर गणित उत्सव मनाने निर्णय लिया गया हैं.
    समग्र शिक्षा विभाग की रोहिणी काकडे, ज्योती वेखंडे, भास्कर शिंदे, शाम घरत, चंचल वाघ, शशिकांत पाटील इत्यादी साधन व्यक्तींनो इसका मार्गदर्शन किया व विविध स्पर्धां का आयोजन किया गया.
    गणित क्रियापर आधारित रंगोली स्पर्धा  भी आयोजित किया गया, गणित क्रियापर आधारित प्रश्न मंजुषा शिक्षक और विद्यार्थी इस गुट आयोजित बनाया गया था, इसके साथ ही गणित पर प्रतियोगिता पर आधारित बडबड गाने गणित पर गाने को लेकर स्पर्धा का आयोजन किया गया .२३ दिसंबर को अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर के हाथों द्वारा इस स्पर्धा में विजई हुऐ छात्रो  को पुरस्कार वितरण किया गया. सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल के द्वारा संयुक्त गणित उत्सव का यह आयोजन किया गया था, गणित विषय को लेकर जो लोगों में एक डर बना रहता हैं उसी को भगाने के लिए एसे उपक्रम ज्यादा से ज्यादा करने की जरूरत हैं ऐसा मनोगत अपने दिए संबोधन के दरम्यान अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर इन्होने व्यक्त किया हैं.

  • उल्हासनगर की पांच नंबर डंपिंग समस्या का एक साल में मनपा करेंगी समाधान, मनसे ने अपना आंदोलन लिया वापस !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर की पांच नंबर डंपिंग समस्या का एक साल में मनपा करेंगी समाधान, मनसे ने अपना आंदोलन लिया वापस !


    मनसे के लिखित पत्र के बाद मनपा प्रशासन ने लिया ठोस निर्णय !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,


  • स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाई से रोकने का काम करने वाले ऑनलाइन जुगार विज्ञापन पर लगे बैन लगाने किया मांग– मनसे शेलार

    By first headlines india →

     स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाई से रोकने का काम करने वाले ऑनलाइन जुगार विज्ञापन पर लगे बैन लगाने किया मांग– मनसे शेलार


    कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फंसाने के चलते हों रहा उनका भविष्य खराब !

    आन लाईन जुगार की  लत के शिकार बच्चे बन रहे अपराधी जुआ खेलने के लिऐ चोरी जैसे अपराध के हो रहे शिकार !

    इस मामले में मनसे के जील्हा संघटक कल्याण लोकसभा मनोज शेलार ने आन लाईन चलने वाले जुआ खानों और उनके चल रहे विज्ञायपनों पर लिखित पत्र देकर इनको बंद करने की किया हैं मांग जल्द नहीं हुआ कार्यवाई मनसे करेगी जन आंदोलन!

    देखिए पूरी खबर को मनसे के जील्हा संघटक कल्याण लोकसभा मनोज शेलार ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,

  • पठान’ फिल्म के गीत को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दी गई शिकायत !

    By first headlines india →

     पठान’ फिल्म के गीत को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दी गई शिकायत !

    बेशरम रंग” में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी पहनने  पर हिंदू सघटनाओ ने जताई अपनी नाराजगी !

    युवाओं के बीच अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है और कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है !

    देखिए पुरे गाने को क्या हैं वजह जीसके चलते हों रहा हैं विरोध,,,,,,,,,


    मुंबई–मुंबई पुलिस को एक लिखित शिकायत मिली है, जिसमें शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म “पठान” के गीत “बेशरम रंग” में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी पहनने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
    साकीनाका थाने के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को फिल्म के निर्माता, निर्देशक और मुख्य अभिनेता-अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए “जानबूझकर” भगवा रंग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।अधिकारी ने कहा कि एक कार्यकर्ता की तरफ से दर्ज कराई गई इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह गीत युवाओं के बीच अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है और कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है।

    कुछ दक्षिणपंथी समूह लगातार इस गीत का विरोध कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर और अन्य हिस्सों में खान व अन्य लोगों के पुतले जलाए गए हैं।

    उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म के कलाकारों द्वारा पहने गए कपड़ों के रंग पर आपत्ति जताई है।

  • धन गुरू नानक शाह चैरिटेबल क्लीनिक का हुआ मनपा आयुक्त के हाथों से भब्य हुआ उद्घाघाटन !

    By first headlines india →

    धन गुरू नानक शाह चैरिटेबल क्लीनिक का हुआ मनपा आयुक्त के हाथों से भब्य हुआ उद्घाघाटन !


    संत बाबा थायरा सिंह साहेब, संत माता राधे बाई (आदि अम्मा जी, भाई साहेब मेहरबान सिंह के आशिर्वाद से
    भाई साहेब जसकिरत सिंह जी के मार्गदर्शन चलेगा यह सेवा !

    उल्हासनगर में पहलीबार शुरू हुआ दवाओं का लंगरसेवा !

    इस सेवा के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को मिलेगा फ्री में दवाइयां!

    देखिए पूरी खबर को मुख्य अतिथि मनपा आयुक्त अजीज शेख़ व दूसरे आए मेहमानों ने इस सेवा के उद्घाघटन पर क्या कहे सुनिए उनकी जुबानी......


  • राजेंद्र चौधरी ने अपने दामन लगे दाग को धुलने के शिंदे गुट में किया प्रवेश !

    By first headlines india →

     राजेंद्र चौधरी ने अपने दामन लगे दाग को धुलने के शिंदे गुट में किया प्रवेश !


    14 घंटे तक पुलिस की लंबी पूछताछ से परेशान होकर आखिरकार हुऐ नतमस्तक !

    अपने साथ 20 से 25 लोगों के साथ मुख्य्मंत्री आवास पर जाकर हुआ प्रवेश !



    राजेंद्र चौधरी को शिंदे गट कल्याण जिला प्रमुख का पद मिलने का हैं उम्मीद सूत्रों के द्वारा किया जा रहा हैं यह दावा ?



    उल्हासनगर–पिछले दिनों चले राजनीतिक दबाव में पुलिसिया ड्रामे का उल्हासनगर शिवसेना उद्धव गुट के शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी सहित 15 के शिंदे गट में प्रवेश के साथ समापन हो गया।गौरतलब हो कि आदिवासी महिला की जमीन हड़पने, फिरौती और धोखाधड़ी करने का मामला सेंट्रल थाने में दर्ज किया गया था, उनसे 14 घंटे पूछताछ की गई और फिर नोटिस देकर छोड़ दिया गया. उसके बाद से चर्चा तेज है कि चौधरी शिंदे गुट की राह पर हैं और उन्होंने शिवसेना शिंद गुट में शामिल होने का संकेत देते हुए प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. उनके साथ अन्य बड़े नेता भी शिंदे गुट में जाने की राह पर है। मनपा चुनाव से पूर्व शहर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। रोजाना नई घटनाएं पुलिस थानों में देखने को मिल रही हैं।

    राजेंद्र चौधरी पिछले 15 वर्षों से उल्हासनगर शिवसेना के शहर प्रमुख हैं. शिवसेना के दो गुटों में विभाजित होने के बाद भी वे ठाकरे गुट के साथ हैं. हालांकि, गुरुवार रात 9 बजे राजेंद्र चौधरी को सेंट्रल पुलिस ने हिरासत में लिया और अगले दिन शुक्रवार दोपहर तक पूछताछ की.चौधरी की गिरफ्तारी की खबर शिवसैनिकों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक सेंट्रल पुलिस स्टेशन पहुंचे और नारेबाजी की. इस बीच पुलिस ने
    चौधरी को किसी से मिलने नहीं दिया। शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने चौधरी को बिना गिरफ्तार किए रिहा कर दिया. जिसके बाद शहर में चर्चा जोरों पर है कि चौधरी को पुलिस ने केवल इसलिए रिहा किया होगा क्योंकि वह शिंदे समूह में शामिल होने के लिए तैयार हो गए.
        इसके अलावा महाविकास आघाड़ी के मोर्चे में शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी उपस्थित नहीं हो सके। इससे चौधरी के चारों ओर संदेह का माहौल बन गया। संपर्क करने पर चौधरी ने शिंदे समूह में शामिल होने के बारे में बात तो नहीं किया था । लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चर्चा और बैठक के लिए बुलाने की बात कही. आखिरकार उन्होंने 17 तारीख़ को अपने लाव लस्कर के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिंदे गुट में संदीप गायकवाड़,बाला श्रीखण्डे, धीरज ठाकुर, सुरेश सोनावणे सहित अन्य 20 से 25 लोगों के साथ शिंदे गट का दामन थाम लिया।
    इस प्रवेश से शिवसेना ठाकरे गट को शहर में एक बड़ा झटका लगा हैं। यह भी कहा जा रहा है कि शिंदे गट में शामिल होने के लिए चौधरी पर झूठे मामले दर्ज कर राजनीतिक दबाव में लाया गया है। वही सूत्र बताते हैं की राजेंद्र चौधरी को शिंदे गट कल्याण जिला प्रमुख का पद दिया जा सकता हैं !

  • 12 घंटो की राजनीतिक उठापठक के बाद पुलिस ने राजेंद्र चौधरी को नोटिस देकर छोड़ा !

    By first headlines india →

     12 घंटो की राजनीतिक उठापठक के बाद पुलिस ने राजेंद्र चौधरी को नोटिस देकर छोड़ा !


    शिंदे गुट में लाने के लिऐ शुरू हैं यह पूरा राजनीतिक संग्राम ?


    देखिए पूरी खबर को पुलिस से रिहा होने के बाद राजेंद्र चौधरी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • शिवसेना शिंदे गुट के विधायक बालाजी किनिकर ने मनपा आयुक्त अजीज शेख़ से किया मुलाकात कर मूलभूत समस्याओं के समाधान करने पर किया चर्चा !

    By first headlines india →

     शिवसेना शिंदे गुट के विधायक बालाजी किनिकर ने मनपा आयुक्त अजीज शेख़ से किया मुलाकात कर मूलभूत समस्याओं के समाधान करने पर किया चर्चा !



    पानी का जबरजस्ती वाल घुमाने वाले के विरुद्ध दर्ज होगा FIR – बालाजी किनिकर शिवसेना शिंदे गुट विधायक

    मनपा के कामचोर कर्मचारियों पर मनपा आयुक्त करेगे कार्यवाई !

    देखिए पुरी खबर को इस पुरे मामले पर क्या कहना हैं
    बालाजी किनिकर शिवसेना शिंदे गुट विधायक का सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,

  • मनपा की जमीन हड़पने के लिऐ सिंधु एज्युकेशन सोसायटी ने बनाया फर्जी सनद– मनपा प्रशासन ने किया अपना दावा

    By first headlines india →

     मनपा की जमीन हड़पने के लिऐ सिंधु एज्युकेशन सोसायटी ने बनाया फर्जी सनद– मनपा प्रशासन ने किया अपना दावा


    लिखित पत्र देकर यसडीओ से किया सनद को रद्द करने की मांग !

    मनपा प्रशासन ने किया दावा यह प्रापर्टी सिंधु एज्युकेशन सोसायटी ( बी जी तिलक स्कूल)  के बच्चों को खेलने के लिए दिया गया था !

    उसी जमीन को हड़पने के लिऐ प्राइवेट स्कूल ने बना डाली है फर्जी सनद ?

    देखिए पूरी ख़बर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • उमपा के द्वारा मराठी ग्रंथ दिंडी यात्रा निकाला गया, मराठी भाषा की जनजागृति किया गया कार्यक्रम !

    By first headlines india →

     उमपा के द्वारा मराठी ग्रंथ दिंडी यात्रा निकाला गया, मराठी भाषा की जनजागृति किया गया कार्यक्रम !


    मनपा के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में निकाला गया मराठी भाषा की जनजागृति यात्रा !

    देखिए पूरी खबर इस पुरे मामले पर मनपा की सचिव प्रजक्ता कुलकर्णी और अतिरिक्त आयुक्त सामान्य प्रशासन करूणा जुईकर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी ,,,,,,



  • मनपा की ई परिवहन बस सेवा जल्द ही होगी शुरू– उपायुक्त मुख्यालय नाईकवाड़े

    By first headlines india →

     मनपा की ई परिवहन बस सेवा जल्द ही होगी शुरू– उपायुक्त मुख्यालय नाईकवाड़े


    मनपा ने ई बस चलाने के लिऐ ई टेंडर को अपनी साइड पर किया अपलोड !

    तीन से चार महीनों के अंदर ही मिलेगा उल्हासनगरवाशियो ई बस सेवा का लाभ !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर उमपा उपायुक्त मुख्यालय अशोक नाईकवाडे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • उल्हासनगर मनपा शिक्षण मंडल चोरी मामले में शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर मनपा शिक्षण मंडल चोरी मामले में शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु !


    मनपा के शिक्षण मंडल अधिकारी शेजवल ने किया चौकाने वाला खुलासा कोई फाइल नही हुआ हैं चोरी !

    पुलिस की जांच में होगा रियल चोर का खुलासा सीसीटीवी चालू होने का मनपा अधिकारी ने किया दावा !

    इस पुरे मामले पर शिकायतकर्ता भुल्लर महाराज शहर प्रमुख (बालासाहेबची शिवसेना) और मनपा के शिक्षण मंडल अधिकारी हेमंत शेजवल ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



    उल्हासनगर महानगरपालिका की शिक्षण विभाग की उप लेखाधिकारी नीलम कदम-बोडारे-शेजवल  पर लटकी कार्यवाई की तलवार हैं, जिसका बड़ा कारण था कि नीलम बोडारे ने जिस शिक्षण विभाग में घोटाले पर घोटाले किये उस विभाग का ऑडिट होने वाला था। महत्वपूर्ण, बात यह हैं कि नगरसेवक राजेंद्रसिंह भुल्लर ‘महाराज’ ने पत्र लिखकर महापालिका प्रशासन को आगाह किया था कि शिक्षण विभाग की फाइलें चोरी हो सकती हैं। सच में वही हुआ। शिक्षण विभाग से फाइलें चोरी हो गईं। या नहीं हुआ यह पूरा मामले का जल्द ही पुलिस जांच में होगा खुलासा ?
    उल्हासनगर महापालिका के शिक्षण विभाग के प्रशासनिक अधिकारी हेमंत शेजवल  ने 7 दिसम्बर 2022 को उल्हासनगर-1 पुलिस स्टेशन में भादंसं की धारा 454, 457, 380 और 511 के तहत एफआईआर (संख्या-559/2022) दर्ज कराई है कि शिक्षण मंडल/शिक्षण विभाग से फाइलें चोरी हो गईं हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
    उल्हासनगर में बालासाहब की शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नगरसेवक राजेन्द्रसिंह भुल्लर ‘महाराज’ ने 30 अक्टूबर 2022 को महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर आगाह किया था कि उप लेखाधिकारी नीलम बोडारे के विभाग की फाइलें चोरी हो सकती हैं। खो सकती हैं। अभिलेख में फेरबदल की जा सकती है या नष्ट की जा सकती है। पत्र में यह भी लिखा था कि यदि फाइलें चोरी होती हैं तो इसका ज़िम्मेदार महापालिका प्रशासन होगा। नीलम बोडारे ने शिक्षण विभाग में रहते जो घोटाले किये हैं। उस विभाग का ऑडिट होनेवाला था। ऑडिट होता तो फाइलें सच उगल देतीं कि नीलम बोडारे ने कैसे और कितना घोटाला किया है।उल्हासनगर महापालिका आयुक्त अज़ीज़ शेख ने  महापालिका के शिक्षण विभाग/शिक्षण मंडल को ऑडिट कराने के लिए स्थानिक निधि लेखा परीक्षक  को पत्र लिखा हू, उमपा आयुक्त ने शिक्षण विभाग को ऑडिट कराने के लिए लिखा पत्र, में कहा हैं ही खबर छपते ही फाइलें चोरी हो गईं। बताते हैं चोर ने बड़े इत्मीनान से चोरी की। 14 अलमारियों से चुन-चुन कर फाइलें चुराई। इसके पहले उसने बिजली का कनेक्शन काट दिया। अँधेरा कर दिया। सीसीटीवी बंद कर दी। लेकिन लिफ्ट चालू थी। वही 8 दिसंबर को मीडिया को दिए बयान में हेमंत सेजवल ने कहा की कोई चोरी नहीं हुई हैं और सीसीटीवी चालू था, इस बयान से यह तो स्पष्ट हो गया कि चोरी हुई नही परंतु चोर आया जरूर था जिसका फुटेज पुलिस के पास पहुंच गया हैं वह चोर हैं कोन उसका खुलासा जब पुलिस करेंगी तभी यह भी क्लीयर हो पायेगा असली चोर था कोन और वह चुराना क्या चाहता यह सब पुलिस की जांच में सामने आएगा तब तक तो यही कयास लगाया जा सकता हैं इसके पीछे परिस्थितियां नीलम बोडारे एन्ड फैमिली के ही विपरीत हैं। हेमंत शेजवल, सिपाही विमल कुकरेजा, गुलाब मराठे और 25 स्टाफ के इंटरोगेशन में सच्चाई सामने आएगी। उमपा सूत्र बताते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी हेमंत शेजवल और अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर  की जानकारी में फाइलें गायब हुई हैं।

    भुल्लर महाराज ने मामले की जांच अपराध शाखा से कराने का निर्णय लिया है। वे जल्द मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  से मिलकर अपराध शाखा को मामला ट्रांसफर करने की सिफारिश करनेवाले हैं।



  • उमपा की शिक्षण विभाग की उप लेखा अधिकारी नीलम कदम-बोडारे-शेजव पर फौजदारी मामला दर्ज करने किया लिखित पत्र देकर किया मांग– भुल्लर महाराज शहर प्रमुख (बाला साहेबची शिवसेना)

    By first headlines india →

    उमपा की शिक्षण विभाग की उप लेखा अधिकारी नीलम कदम-बोडारे-शेजव पर फौजदारी मामला दर्ज करने किया लिखित पत्र देकर  मांग– भुल्लर महाराज शहर प्रमुख (बाला साहेबची शिवसेना)


    शिक्षण विभाग से सबूतो के पेपर गायब करने का सनसनीखेज लगाया आरोप ?

    पहले ही मनपा आयुक्त को पत्र देकर भुल्लर महाराज ने किया था सबूतों के पेपर गायब होने का आरोप !

    मनपा शिक्षण मंडल ने पेपर गायब होने का दर्ज कराया मामला !


    उल्हासनगर–उल्हासनगर महापालिका की उप लेखा अधिकारी नीलम कदम-बोडारे-शेजवल पर कार्यवाई की लटकी तलवार ? महापालिका आयुक्त अज़ीज़ शेख ने  महापालिका के शिक्षण विभाग/शिक्षण मंडल को ऑडिट कराने के लिए स्थानिक निधि लेखा परीक्षक को पत्र लिखा है।

    अज़ीज़ शेख ने 9 नवम्बर 2022 को स्थानिक निधि लेखा परीक्षण विभाग, नवी मुंबई के संचालक  को पत्र लिखकर शिक्षण मंडल/ शिक्षण विभाग का विशेष लेखा परीक्षण कराने की सिफारिश की है। पत्र में ज़िक्र है कि शिक्षण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस बाबत 3 नवम्बर 2022 को महासभा में प्रस्ताव भी पास किया गया है। अब 12 सालों का विशेष लेखा परीक्षण कराना ज़रूरी है।आयुक्त के लिखे पत्र की प्रति  के पास है।बता दें कि उल्हासनगर में बालासाहब की शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नगरसेवक राजेन्द्रसिंह भुल्लर ‘महाराज’  ने 12 अक्टूबर 2022 को नीलम बोडारे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय  आयकर विभाग , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  सहित कई सम्बंधित सरकारी विभागों में शिकायतें कर नीलम की चल-अचल सम्पत्तियों की जांच की मांग की है। उसमें एक मांग यह भी है कि उमपा के शिक्षण विभाग को भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक  से ऑडिट कराएं।
    ज्ञात हो कि भुल्लर महाराज चाहते हैं कि वर्ष 2009 से अब तक ऑडिट हो। आयुक्त अज़ीज़ शेख ने भी वर्ष 2009 से अब तक ऑडिट कराने की सिफारिश की है। और नीलम बोडारे भी वर्ष 2009 से ही लेखा विभाग में कार्यरत है। पहले वह अवैध तरीके से क्लर्क बनी और फिर अवैध तरीके से ही उप लेखा अधिकारी बन गई। ठेकेदारों के जरिये उसने गणवेश, चिक्की, मध्यान्ह भोजन, विद्यालय दुरुस्ती, कर्मचारियों के वेतन, शैक्षणिक साहित्य और फर्जी पेमेंट में खूब घोटाला किया। उन्होंने इन 12 सालों में महापालिका के शिक्षण विभाग से करोड़ों रुपये की कमाई की है।

    भुल्लर महाराज की शिकायतों के जरिए इस तरह के आरोप किया हैं, आयुक्त अज़ीज़ शेख ने इस बाबत नीलम बोडारे को कारण बताओ (अनुशासनात्मक कार्रवाई) की नोटिस जारी की हुई है। नीलम बोडारे को अभी तक निलंबित न किये जाने से भुल्लर महाराज अपनी आपत्ति दर्ज कराई हैं। भुल्लर महाराज ने इस विषय में लिखित पत्र के जरिए यह मांग किया था किया था शिक्षा विभाग को स्थानिक निधि लेखा परीक्षण विभाग से ऑडिट कराया जाय उसी मांग पर अमल करते हुए शिक्षा विभाग ने स्थानीय निधि लेखा परीक्षण विभाग से आडिट हो रहा है जबकि उन्होंने भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक से ऑडिट कराने की मांग की है।महापालिका के अन्य अधिकारियों का मानना है स्थानिक निधि लेखा परीक्षक नागरगोज़े साटम भ्रष्ट अधिकारी हैं। बड़ी जल्दी मैनेज हो जाते हैं। उल्हासनगर महापालिका के शिक्षण विभाग की वर्ष 2018 तक की ऑडिट नागरगोज़े साटम ने ही की थी। सारे ऑब्जेक्शन्स को उन्होंने क्लियर कर दिया था।
    अब स्थानिक निधि लेखा परीक्षण विभाग से शिक्षण विभाग को ऑडिट कराने की सिफारिश हुई है। उसकी नियुक्ति अवैध है। पदोन्नति अवैध है। जिस पद पर है वह अवैध है। इस लिए उन पर अभी कार्रवाई होना बाक़ी है। इस लिए भुल्लर महाराज ने 7,12,2022 को मनपा आयुक्त को पत्र लिख कर कार्यवाई करने की मांग किया हैं और अपने दिए पत्र में उन्होंने कहा हैं नीलम कदम बोडारे के पद पर रहते कही सबूत वाले पेपर गायब न कर दिए जाय ऐसा अपने पत्र के जरिए अंदेशा जताया हैं, इस पत्र पर मनपा प्रशासन का अगला कदम क्या होता हैं वह देखने वाला होगा !




  • अजीत भाटिया द्वारा बनाई गई बिल्डिंग के मामले की आयुक्त ने दिया जांच करने का आदेश !

    By first headlines india →

     अजीत भाटिया द्वारा बनाई गई बिल्डिंग के मामले की आयुक्त ने दिया जांच करने का आदेश !


    पूर्व मनपा सचिव (वकील) प्रकाश कुकरेजा द्वारा मनपा भेजे गए नोटिस पर एक्शन मोड आई मनपा !

    तीन दिनों में मनपा के नगररचनाकार को देना होगा अपनी रिपोर्ट !

    देखिए पूरी खबर को मनपा आयुक्त अजीज शेख और पूर्व उमपा सचिव प्रकाश कुकरेजा ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,



  • उल्हासनगर दैनिक मराठी पत्रकार संघ के नए अध्यक्ष बने संजय राजगुरू !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर दैनिक मराठी पत्रकार संघ के नए अध्यक्ष बने संजय राजगुरू !


    सभी पत्रकारों की उपस्थिति में किया गया यह चुनाव !


    उल्हासनगर –उल्हासनगर दैनिक मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर संजय राजगुरु और सुरेश चौहान को कार्याध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।
    पिछले 20 वर्षों से संजय राजगुरु पत्रकारिता से जुड़े है। संजय राजगुरु को उल्हासनगर दैनिक मराठी पत्रकार संघ की बैठक में सर्वसमति से अध्यक्ष चुना गया और कार्याध्यक्ष सुरेश चौहान व सचिव के पद पर शिवाजी वाघ (सचिव) तथा नंदकुमार चव्हाण को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद दलवी के हाथों संजय राजगुरु ने पदभार स्वीकार किया। इस मौके पर जेष्ठ पत्रकार व पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र धांडे, पूर्व अध्यक्ष नवनीत बऱ्हाटे,प्रमोद दलवी,दिनेश गोगी, प्रफुल्ल केदारे, गुलाब पवार, धर्मेंद्र दुबे, सुनील इंगले, आकाश शहाणे, सोनू शिंदे, प्रकाश सोनावणे, महेश रोकड़े,
    आर.एस.वर्मा ,स्वप्निल पाटिल,साम सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
  • टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी पर 50 लाख का हप्ता मांगने का दर्ज हुआ एफ,आई, आर,!

    By first headlines india →

     टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी पर 50 लाख का हप्ता मांगने का दर्ज हुआ एफ,आई, आर ,!


    नेहरू चौक के पास बने कृष्णा निवास बिल्डिग को तुड़वाने की धमकी देकर मांग रहे थे पैसे–राजेश बधारिया भाजपा पूर्व नगरसेवक

    इससे पहले भी इसी तरह के एक दूसरे पर हो चुका हैं संगीन आरोप !

    पंचम कालानी ने महापौर रहते समय किया हैं इसी बिल्डिंग की शिकायत इस मामले में जांच की रडार पर हैं पंचम कालानी ?

    देखिए पूरी खबर इस पुरे मामले पर क्या कहना हैं राजेश बधारिया पूर्व भाजपा नगरसेवक सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • कारखाने का ताला तोड़कर पुलिस स्टेशन से सटी कंपनी कार्यालय में घुसे 9 बदमाश, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     कारखाने का ताला तोड़कर पुलिस स्टेशन से सटी कंपनी कार्यालय में घुसे 9 बदमाश, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार !


    तीन बदमाश हुए फरार, कारखाने के सीसीटीवी हैं पूरी वारदात कैद !

    सभी बदमासो के विरुद्ध हो ठोस कार्यवाई, कारखाना के मालिक संजय गुप्ता ने किया पुलिस से मांग!

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले क्या कहना हैं संजय गुप्ता का सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



    उल्हासनगर– विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेेेशन से सटा एक गारमेंट कंपनी में बीती रात को 7 से 8 बदमाश सुरक्षाकर्मी के साथ हाथापाई कर दहशत निर्माण किये। और फिर जबरदस्ती कार्यालय का ताला तोड़ कर अंदर घुस कर तरह तरह की हरकतें करने लगे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने रंगेहाथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

               मिली जानकारी के अनुसार  उल्हासनगर कैंप-4 विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेेेशन से सटा संजय गुप्ता का ग्लोबल टच नाम की गारमेंट कंपनी है। मंगलवार की रात किसी काम से संजय गुप्ता मुंबई गए थे। इसी बीच रात करीबन साढ़े 11 बजे 7 से 8 बदमाश कंपनी कार्यालय के पास पहुंचे। और सुरक्षा से गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। और जबरदस्ती तीन ताला तोड़ कर कार्यालय में घुस गये। और अंदर के सामान की तोड़फोड़ किये। फिर ड्रायवर में रखे कुछ जरूरी कागजात के साथ छेड़छाड़ किये। और कुछ टी शर्ट भी चोरी कर लिया है। ऐसा संजय गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। साथ ही यह बताया कि कंपनी की जगह होटल व्यवसायी मुकेश वाधवा से भाड़े तत्व पर लिया है। जिसका नियमित भाड़ा का भुगतान भी किया जा रहा है। हालही के दिनों में गाड़ी पार्किंग को लेकर संजय गुप्ता व वाधवा के बीच कहासुनी हुई थी। उसके बाद वाधवा ने गुप्ता को जबरदस्ती जगह खाली करने का प्रयास किया था।  इसी मामले में यह घटना होने का आरोप संजय गुप्ता ने लगया है। रात के शोर शराबे को सुन घटनास्थल पर पहुंची विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने आरोपी प्रतीक ठाकरे (29), राहुल सिंह (20), पंकज पाटिल (23), मोहसिन शेख (27), अनिल यरकरे (23), अजहर शेख (28), शुभम दरडे (25) को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने ऐसा संदिग्ध आरोपी मुकेश वाधवा के कहने पर किया था। इस केश के तहकीकात अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक कैलास गोपाल कर रहे हैं।

  • बाला साहेबची शिवसेना के द्वारा अपने पदाधिकारियो को बाटा गया न्युक्ति पत्र !

    By first headlines india →

     बाला साहेबची शिवसेना के द्वारा अपने पदाधिकारियो को बाटा गया न्युक्ति पत्र !


    उल्हासनगर के राष्ट्रवादी के दो पदाधिकारी ने किया बाला साहेबची शिवसेना में प्रवेश !

    देखिए पूरी खबर इस पुरे मामले पर कल्याण जिल्हा प्रमुख गोपाल लांडगे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,