Browsing "Older Posts"

  • हाईकोर्ट की फटकार के बाद मोहन अल्टिजा में अवैध निर्माण मामला विचाराधीन होने के बावजूद मोहन ग्रुप द्वारा ग्राहकों को अंधेरे में रख हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा में बेचे जा रहे हैं मंहगे फ्लैट !

    By first headlines india →

     हाईकोर्ट की फटकार के बाद  मोहन अल्टिजा में अवैध निर्माण मामला विचाराधीन होने के बावजूद मोहन ग्रुप द्वारा  ग्राहकों को अंधेरे में रख  हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा में बेचे जा रहे हैं मंहगे फ्लैट !



    मोहन ग्रुप की राहत देंने की याचिका खारिज कर हाई कोर्ट ने मांगे है वैध निर्माण के सबूत  !


    KDMC के एडीटीपी ने सेवानिवृत्ति के दिन तोड़ा था मौन किया था बड़ा  खुलासा !

    मोहन ग्रुप की  मोहन अल्टिजा में हुआ है 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण !
     
    सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर के खुलासे से मनपा व मोहन ग्रुप के भागीदारों में मचा है हड़कंप !

    सवालों के घेरे में मनपा प्रशासन,अवैध निर्माण हुआ तो क्यों नही हो रही कार्रवाई ?

         बॉम्बे हाई कोर्ट  मामला विचाराधीन,फिर भी बेचे जा रहे है फ्लैट !

         
    कल्याण- कल्याण पश्चिम में  मोहन ग्रुप की हेलीपेड वाली बहुमंजिली इमारत मोहन अल्टिजा में हुए अवैध निर्माण का मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन होने और हाईकोर्ट द्वारा वैध निर्माण के कोर्ट में  सबूत पेश के निर्देश के बादजूद मोहन ग्रुप द्वारा ग्राहकों को अंधेरे में रख मोहन अल्टिजा में  मंहगे फ्लैट बेचे जा रहे हैं औऱ लोगों को ठगा जा रहा हैं, खुलेआम नियमों की हुई अवहेलना को जानते हुए भी मनपा प्रशासन लाचार दिखाई दे रहा हैं,
             मोहन ग्रुप की मोहन लाइफ स्पेसेस एलएलपी द्वारा निर्मित हेलीपेड वाली बिल्डिंग मोहन अल्टिजा में हुए लांखों वर्ग फुट अवैध निर्माण की शासन-प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने के बाद शिकायतकर्ता महेश लालचंदानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट अपील कर जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है जिसकी खबर कई प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया में प्रकाशित हुई जिससे  घबराकर मोहन लाइफस्पेसेस एलएलपी द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील कर  मीडिया पर प्रतिबंध लगाने और प्रकाशित खबरों के चलते केस दर्ज कराने की मांग की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए बिल्डर कंपनी को फटकार लगाते हुए वैध निर्माण के कोर्ट में सबूत पेश करने को कहा हैं जिससे मोहन ग्रुप की मुसीबतें बढ़ गई हैं और कार्रवाई की तलवार लटकने लगी हैं,
          केडीएमसी मुख्यालय में अभी हाल ही में  सेवानिवृत्त हुए नगररचना विभाग के सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर ने सेवानिवृत्ति के दिन मौन तोड़ते हुए  मोहन अल्टिजा के विषय में राज खोलते हुए अवैध निर्माण के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मोहन ग्रुप की बहुमंजिली हेलीपेड वाली इमारत मोहन अल्टिजा में कुल करीब ढाई लाख फुट निर्माण हुआ है जिसमें 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण हुआ है,
             बतादें कि कल्याण पश्चिम के गांधारी परिसर में बनी मोहन ग्रुप की  मोहन अल्टिजा नामक इमारत में करीब ढाई लाख वर्ग फुट  अवैद्य  निर्माण बताते हुए मोहन ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र लालचंदानी के ही बिल्डर भाई महेश लालचंदानी ने शासन-प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर  मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, अपने पद से सेवामुक्त हुए  केडीएमसी के नगररचना विभाग के सहायक संचालक नगररचना (एडीटीपी) मारुति राठौर द्वारा मोहन अल्टिजा में 40 से 50 हजार फुट अवैध निर्माण होने का  खुलासा होते ही मनपा प्रशासन व मोहन ग्रुप में हड़कंप मच गया, हालांकि मोहन ग्रुप का कहना है कि हमने  अवैध निर्माण  नही किया हैं, अब सवाल यह उठता है कि जब  खुद मनपा प्रशासन 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण की बात कबूल कर रहा है तो उक्त अवैध निर्माण पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? क्या 40 से 50 हजार स्क्वायर फुट अवैद्य निर्माण दो-चार  दिन में हुआ है, जाहिर है कि इतना बड़ा मोहन अल्टिजा गृह संकुल बनाने में  काफी समय लगा होगा औऱ मनपा अधिकारी
    साइट पर भी गए होंगे तो क्या उन्होंने अवैध निर्माण होते हुए नही देखा? या फिर बिल्डर से अपना नजराना लेकर अवैध निर्माण  को  नजरअंदाज कर उसे संरक्षण देते रहे, इस तरह के कई सवाल उठाए जा रहे हैं जिसका जबाब तत्कालीन व वर्तमान अधिकारियों को देना होगा?
         शिकायतकर्ता महेश लालचंदानी का कहना है कि मोहन अल्टिजा में करीब ढाई लाख फुट अवैध निर्माण हुआ है, केडीएमसी नगररचना विभाग के एक  प्रमुख अधिकारी सहायक संचालक नगररचना (एडीटीपी) मारुति राठौर ने जब रिटायर होते ही इसका खुलासा कर दिया है कि मोहन अल्टिजा में 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण हुआ है तो अवैद्य निर्माण के मामले में मोहन ग्रुप के चेयरमेन जितेंद्र लालचंदानी और उसके भागीदारों के साथ-साथ उन अधिकारियों पर  एमआरटीपी के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जो  भवननिर्माता के साथ  अवैध निर्माण के  इस  गोरख धंधे में शामिल हैं?


  • उल्हासनगर बालसुधार गृह के 14 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव मिलने शहर मचा हड़कंप !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर बालसुधार गृह के 14 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव मिलने शहर मचा हड़कंप ! 


    सभी बच्चों की सेहद है खतरे से बाहर ! 


    इस मामले के सामने आते ही उल्हासनगर शहर में हड़कंप मच गया ! 


    कैम्प नम्बर पांच में कुल पांच बालसुधार गृह है जिनमे 100 से अधिक बच्चे रहते है ! 


    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर उमपा के पीआरओ युवराज भदाने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,, 



    उल्हासनगर-उल्हासनगर कैंप 5 तहसील कार्यालय के पास शासकीय बालसुधार गृह है, जहां 1 बालसुधार गृह में 25 बच्चे हैं और इनमें से 14 को  बुखार, खांसी और उल्टी होने लगी, बाल सुधार गृह के संबंधित डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण का संदेह हुआ, बच्चों को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया और एंटीजन टेस्ट कराया, इसमें पॉजिटिव टेस्ट होने पर तुरंत 14 बच्चों का इलाज शुरू कर दिया, 14 में से तीन बच्चों का इलाज कैंप नंबर 4 स्थित कोविड अस्पताल में और 11 बच्चों का इलाज नई तहसीलदार कार्यालय भवन के कोविड स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, सेंटर प्रमुख डॉ मोनिका जाधव ने बताया कि सभी बच्चों की तबीयत खतरे से बाहर है,

    कैम्प नम्बर 5 में कुल 5 बालसुधार गृह है जिनमे 100 से अधिक बच्चे रहते है, सभियों की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही सभी बालसुधार ग्रह में उमपा द्वारा सैनिटाइज़ किया जा रहा है।

  • उल्हासनगर शहर के रोडों के विकाश के लिए 101.82 करोड़ निधी हुआ मंजूर !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर के रोडों के विकाश के लिए 101.82 करोड़ निधी हुआ मंजूर !

    सांसद श्रीकांत शिंदे व ठाणे जिल्हा पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के प्रयासों से मिली यह निधी -उमपा महापौर लीला बाई आसान

    उल्हासनगर शहर को खड्डा मुक्त रोड़ बनाने में  होगा बड़ा काम !

    2022 में उल्हासनगर शहर के रोडों के हो जायेगे काया कल्प ?

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी व शिवसेना नगरसेवक अरुण आसान व शिवसेना नगरसेवक धनंजय बोडारे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • उमपा के चंद भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत रिजेंसी एंटीलिया बिल्डर को पहुँचाया गया हजारों करोड़ो का फायदा-शिवसेना वरिष्ठ नगरसेवक महराज ने किया संगीन आरोप !

    By first headlines india →

     उमपा के चंद भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत रिजेंसी एंटीलिया बिल्डर को पहुँचाया गया हजारों करोड़ो का फायदा-शिवसेना वरिष्ठ नगरसेवक महराज ने किया संगीन आरोप !


    रिजेंसी एंटीलिया के बिल्डर को टी, डी, आर देने में बड़े पैमाने पर हुआ नियमों की अनदेखी ?

    उमपा महासभा व स्टेंडिंग की बिना अनुमति के ही करोड़ो के फंड से बनाया गया रोड़ ?

    देखिये पूरी खबर को उमपा के पूर्व स्थाई समिति के सभापति व शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक भुल्लर महराज ने क्या किया संगीन आरोप सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,




  • उल्हासनगर में भाजपा नगरसेवक को शिवसैनिकों ने पीटा और पोती स्याही ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में भाजपा नगरसेवक को शिवसैनिकों ने पीटा और पोती स्याही ?

    भाजपा नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी व भाजपा विधायक कुमार आयलानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

    देखिये पूरी खबर को शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • मुंबई की पांच सितारा होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश !

    By first headlines india →

     मुंबई की पांच सितारा होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश !

    पुलिस ने 32 साल की महिला दलाल को गिरफ्तार किया !

    मांडल व टीवी फ़िल्म अभिनेत्री थी इस धंधे में थी शामिल !

    एक ग्राहक से 2 लाख रुपये करती थी चार्च !


    मुंबई- मायानगरी में सितारों के बसेरे जुहू के एक फाइव स्टार होटल में हाइ-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 32 साल की महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने छापा मार कार्रवाई में देह व्यापार के दलदल में फंसी एक अभिनेत्री और मॉडल को छुड़ाया। अभिनेत्री और मॉडल ने बताया कि कोरोना पाबंदियों के चलते उन्हें काम नहीं मिल रहा था। रोजमर्रा का खर्च चलाने के लिए दोनों जिस्मफरोशी के लिए मजबूर हुईं। गिरफ्तार महिला का नाम इशा खान है। सेक्स रैकेट इशा ही सेक्स रैकेट चलाती थी।
    पुलिस को खबरी से हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी। खबरी ने बताया था कि यह रैकेट पांच सितारा होटल से चलाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच ने एक टीम बनाई। फर्जी ग्राहक बन पुलिस कर्मी ने ही इशा से संपर्क किया। इसके बाद आरोपी ने कई लड़कियों की तस्वीरें भेजीं। फर्जी ग्राहक ने इनमें दो फोटो चुनीं। इनमें मॉडल विज्ञापनों में काम करती है। अभिनेत्री कई टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकी है। इशा ने कहा कि दोनों लड़कियों के लिए दो घंटे के चार लाख रुपए लगेंगे। सौदा तय हो गया। तय समय से पहले ही फर्जी ग्राहक और सादे वेष में पुलिस टीम गुरुवार रात होटल पहुंच गई। इसके बाद यूनिट 7 के अधिकारियों ने एक नकली कस्टमर को आरोपी मॉडल के पास भेजा था, जिससे उनसे 4 लाख रुपये मांगे थे। ईशा खान ने नकली ग्राहक से प्रति लड़की का दो घंटे का दो लाख रुपये का सौदा तय किया और इन दो लाख रुपये में ईशा खान को 50 हजार रुपये दिए जाने की बात की गई थी, जबकि जिन दो लड़कियों को सेलेक्ट किया गया था, ग्राहकों से मिली रकम से उन्हें डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ईशा खान द्वारा दिए जाते। मॉडल और टीवी अभिनेत्री ने बताया कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण विज्ञापनों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग बंद थी, पैसों की कमी हो गई थी, इसलिए वे इस धंधे में आईं.

  • उमपा ने चलाया अवैध निर्माणों पर हथौड़ा !

    By first headlines india →

     उमपा ने चलाया अवैध निर्माणों पर हथौड़ा !


    इस तरह की कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी !

    देखिये पूरी खबर को कार्यवाई पर उमपा चार नम्बर के प्रभाग अधिकारी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • लोकल ट्रेन में सफ़र को लेकर उल्हासनगर मनपा की ने जारी की गई नई गाइडलाइन !

    By first headlines india →

    लोकल ट्रेन में सफ़र को लेकर उल्हासनगर मनपा की ने जारी की गई नई गाइडलाइन !


    कर्मचारियों 2 शिफ्ट में उल्हासनगर, विठ्ठलवाडी और शहाड टिकट काउंटर से पास सुबह 7.00 बजे से रात 11.00 बजे मिलेगा !

    पढिये पूरी खबर को क्या है उमपा कि नई जारी गाइडलाइन !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में जिन नागरिकों ने 15 अगस्त से कोविड टीकाकरण की 2 खुराक लेकर 15 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें रेलवे टिकट काउंटर पर मासिक ट्रेन पास दिया जाएगा। रेलवे पास वितरण प्रक्रिया को गति देने और संभावित भीड़भाड़ से बचने के लिए उल्हासनगर मनपा के कर्मचारियों 2 शिफ्ट में उल्हासनगर, विठ्ठलवाडी और शहाड टिकट काउंटर के पास सुबह 7.00 बजे से रात 11.00 बजे तक एक अलग हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा.
    नागरिक जो मूल सरकारी पहचान पत्र और उसकी फोटोकॉपी (अधिमानतः आधार कार्ड) के साथ कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र की एक प्रति और एक तस्वीर लाए, उनके पास पहले मनपा के हेल्प डेस्क में दस्तावेजों का सत्यापन होगा और हेल्प डेस्क के कर्मचारी  हस्ताक्षर करेंगे और सत्यापित करें। रेलवे टिकट काउंटर पर सत्यापित प्रमाण पत्र और पहचान पत्र (अधिमानतः आधार कार्ड) दिखाने के बाद, संबंधित नागरिक को यात्रा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद मासिक ट्रेन पास मिलेगा।

  • बड़े ही धूमधाम से मनाया गया उल्हासनगर शहर का 72 वा स्थापना दिवस !

    By first headlines india →

     बड़े ही धूमधाम से मनाया गया उल्हासनगर शहर का 72 वा स्थापना दिवस !


    उमपा महापौर व विधायक समेत कई नगरसेवकों ने फुलहार चढ़ा स्थापित शिलालेख का किया अभिवादन !

    कांग्रेस पार्टी के पदाअधिकारियों ने लड्डू बाटकर मनाई अपनी खुशी !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर उमपा महापौर  उपमहापौर, उमपा उपायुक्त, विधायक,  उमपा स्थायी समिती सभापती, शिक्षण समिती सभापती नगरसेवको, मनपा अधिकारी कर्मचारियों, सामाजिक राजनीतिक संघटनो, पत्रकारों और कॉलेज के छात्रों ने मिलकर मनाया उल्हासनगर शहर का 72 वां स्थापना दिवस,
    बता दे कि 8 अगस्त 2021 के दिन विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब, रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर सपना गार्डन व सिंधी काउंसल ऑफ इंडिया, आमदार कुमार आयलानी, उमनपा महापौर  लीलाबाई आशान, उपमहापौर भगवान भालेराव, नगरसेवक महेश सुखरमानी व रोटरी क्लब  के व उल्हासनगर वासी उपस्थित रहे,उल्हासनगर कॉंग्रेस की तरफ से उपस्थितों को स्थापना दिवस की खुशी में लड्डू बांटे गये,सभि लोगो  ने आते समय फुल हार के साथ साथ 1 रजिस्टर और 1 पेन लेकर आए ताकि बच्चों की शिक्षादान कार्य भी हो सके,

    उल्हासनगर का स्थापना दिवस स्विमिंग पुल, विराट अंबे स्पोर्ट्स क्लब, उल्हासनगर मनपा कार्यालय के पिछे, उल्हासनगर कैम्प 3 में मनाया गया,स्थापित शिलालेख को सजावट करके नमन किया गया, फूलमाला अर्पित की गई, उत्साह के साथ उल्हासनगर स्थापना दिवस मनाया गया,विशेषकर एसएसटी कॉलेज के छात्रों ने जो हरसाल सैंकड़ों की तादाद में रैली निकालकर स्विमिंग पूल आते है, उन्होंने रविवार को भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई, और आई लव उल्हासनगर, उल्हासनगर ज़िंदाबाद के नारे गूंजे।
    हरसाल की तरह इस साल भी विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब के आसन बालानी जी व उनके व्यवस्थापन द्वारा यह उपक्रम सम्पन्न किया गया।
  • मोहन अल्टिजा की मीडिया पर डिफर्मेशन और न्यूज पर रोक लगाने की अपील को मुंबई हाई कोर्ट ने किया खारिज !

    By first headlines india →

     मोहन अल्टिजा की  मीडिया पर डिफर्मेशन और न्यूज पर रोक लगाने की अपील को मुंबई  हाई कोर्ट ने किया खारिज !


    KDMC के एडीटीपी ने सेवानिवृत्ति के दिन मुख्यालय में किया बड़ा खुलासा,

    हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा में हुआ है 40 से 50 हजार फुट एफएसआई अवैध निर्माण
     
    सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर के खुलासे से मनपा व मोहन ग्रुप के भागीदारों में मची खलबली

    सवालों के घेरे में प्रशासन,अवैध निर्माण हुआ तो कार्रवाई क्यों नही हो रही ?

    गंभीरता से जांच कर दोषी बिल्डर व सहयोगी अधिकारियों पर कार्रवाई की उठी मांग

             
    कल्याण- कल्याण -केडीएमसी मुख्यालय में 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए नगररचना विभाग के सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर ने आखिरकार मोहन अल्टिजा के विषय में राज खोल ही दिया औऱ अवैध निर्माण के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मोहन ग्रुप की बहुमंजिली हेलीपेड वाली इमारत मोहन अल्टिजा में कुल करीब ढाई लाख फुट निर्माण हुआ है जिसमें 40 से 50 हजार फुट एफएसआई अवैध निर्माण हुआ है, खुलासे के बाद इसकी गंभीरता से जांचकर दोषी बिल्डर और सहयोगी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही हैं, लगातार आ रही मीडिया में खबरों से परेशान मोहन ग्रुप ने मीडिया पर डिफर्मेशन और न्यूज पर रोक लगाने की अपील को मुंबई हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है इससे मोहन ग्रुप के मंसूबो पर पानी फिर गया है !
             बतादें कि कल्याण पश्चिम के गांधारी में बनी मोहन ग्रुप की हेलीपेड वाली  मोहन अल्टिजा नामक इमारत को अवैद्य बताते हुए मोहन ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र लालचंदानी के ही बिल्डर भाई महेश लालचंदानी ने शासन-प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर  मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है,  शुक्रवार शाम  को केडीएमसी के एडीटीपी मारुति राठौर द्वारा पत्रकारों के सामने  इसका खुलासा करते   ही मनपा प्रशासन व मोहन ग्रुप में हड़कंप मच गया है, अब सवाल यह उठ रहा है कि जब  खुद मनपा प्रशासन 40 से 50 हजार फुट अवैध निर्माण की बात स्वीकार कर रहा है तो उसपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? क्या 40 से 50 हजार स्क्वायर फुट एफएसआई  अवैद्य निर्माण एक दिन में हुआ है? जाहिर है कि इतना बड़ा मोहन अल्टिजा गृह संकुल बनाने में  काफी समय लगा होगा और निर्माण कार्य के दौरान मनपा के संबधित विभाग के अधिकारी भी साइट पर गए होंगे तो क्या उन्होंने अवैध निर्माण होते हुए नही देखा या अपना नजराना लेकर आंखे मुंड ली, इस तरह के कई सवाल उठाए जा रहे हैं जिसका जबाब तत्कालीन अधिकारियों को देना होगा?
       शिकायत कर्ता महेश लालचंदानी का दावा है कि मोहन ग्रुप द्वारा मोहन अल्टिजा में  करीब ढाई लाख  फुट  एफएसआई का अवैध निर्माण किया है और  केडीएमसी नगररचना विभाग के एक  प्रमुख अधिकारी  राठौर ने  जब रिटायर होते ही मोहन अल्टिजा में अवैध निर्माण होने का   खुलासा कर दिया है तो  यह साबित हो गया है कि मोहन अल्टिजा में अवैध निर्माण हुआ है, अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि  अवैद्य निर्माण के मामले में गंभीरता से जांच कर मोहन ग्रुप के भागीदारों के साथ-साथ उन अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जो  अवैध भवन निर्माता के इस गोरख धंधे में शामिल हैं ?

  • उल्हासनगर के राहुल शूज में बीती रात हुआ हमला, मामले में पुलिस ने एक हमलावर को किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के राहुल शूज में बीती रात हुआ हमला, मामले में पुलिस ने एक हमलावर को किया गिरफ्तार !

    कुछ दिनों पहले दुकान में हुई थी कहासुनी उसी का बदला लेने के लिए किया गया था यह हमला !

    इस हमले में दुकान के कर्मचारी का पैर हुआ फैक्चर !

    हमला करने वाला मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में राहुल शूज दुकान के एक कर्मचारी की बीती रात में कथित तौर पर पिटाई कर दी गई।  उल्हासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर चंद घंटों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  उल्हासनगर के कैंप एक इलाके में राहुल शूज नाम की एक दुकान है.  तीन दिन पहले दुकान मालिक सुरेश छाबड़िया और मुख्य आरोपी अशोक वानखेड़े में कहासुनी हो गई थी। उस विवाद में वानखेड़े को पीटा गया।  इसलिए वानखेड़े अपने कुछ साथियों के साथ कल राहुल शूज की दुकान से बाहर निकल रहे दुकान के कर्मचारी दीपक छाबड़िया पर  लोहे की रॉड हमला कर दिया .  उसे बचाने के लिए आये दुकान के मालिक और अन्य कर्मचारियों को भी को भी पीटा गया !
    इस हमले में दीपक छाबड़िया का एक पैर टूट गया है।  पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद देर रात पुलिस ने आईपीसी की धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर जांच को शुरू कर दिया और कुछ ही घंटों में हमले में शामिल एक आरोपी अक्षय पिल्ले को गिरफ्तार कर लिया.  हमला करने वाले का मुख्य आरोपी अशोक वानखेड़े और दो अन्य फरार हैं।  उल्हासनगर के सहायक पुलिस आयुक्त धूला टेले ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
  • उमपा शिवसेना नगरसेविका व शिक्षण मंडल सभापति को लिखित पत्र के जरिये मनोज शेलार जैसा हाल करने की धमकी !

    By first headlines india →

     उमपा शिवसेना नगरसेविका व शिक्षण मंडल सभापति को लिखित पत्र के जरिये मनोज शेलार जैसा हाल करने की धमकी !


    शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरीव शिवसेना नगरसेवक बोडारे ने जताई नाराजगी !

    उमपा सीसीटीवी फुटेज के जरिये पत्र शिक्षण मंडल सभापति के केबिन में रखने वाले कि तलाश हुई शुरू !

    देखिये पूरी खबर को शिक्षण मंडल सभापति बेनवाल व शिवसेना राजेंद्र चौधरी व शिवसेना नगरसेवक धनंजय बोडारे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • दो दिन में अगर बेरिगेट्स नहीं हटाये गये तो एसवीएस कोअर कमेटी करेगी भूख हड़ताल !

    By first headlines india →

     दो दिन में अगर बेरिगेट्स नहीं हटाये गये तो एसवीएस कोअर कमेटी करेगी भूख हड़ताल !


    एसवीएस कोअर कमिटी द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग !


    बेरिगेट्स हटाकर पवित्र ज्योती के मुखदर्शन करने दिये जायें !

    स्थानीय रहिवासियो और दुकानदारों को भी हो रही असुविधा !



    उल्हासनगर-उल्हासनगर केंप नंबर पांच में पूज्य चालिया साहेब का मंदिर में आज 4 अगस्त से चालिया व्रत का आरंभ हो रहा है, जहां पर चालीस दिन का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, शहर में कोरोना जैसी महामारी की आड में चालिया मंदिर के ट्रस्टी भी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन और उल्हासनगर महानगर पालिका को सहयोग कर रहे हैं, लेकिन पूज्य चालिया साहेब मंदिर का रास्ता भी कल बेरिगेट्स लगाके बंद कर दिया गया है,  मंदिर बंद है, लेकिन लोगो की श्रद्धा हे की उन्हें दूर से ही पवित्र ज्योती के मुखदर्शन करने को मिले और मंदिर का रास्ता खोल ने से आवाजाही के लिए नागरिकोंको तकलीफ भी नहीं होगी मंदिर के ट्रस्टी, पुलिस प्रशासन, स्थानीय नगरसेवक, महानगर पालिका से अपील है की बेरिगेट्स हटाकर पवित्र ज्योती के मुखदर्शन करने दिये जायें, परंतु उनकी मांग को कल पुलिस प्रशासन द्वारा अस्वीकार किया गया,
    _एसवीएस कोअर कमिटी अध्यक्ष साई हीरानंद जी द्वारा परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त  मोहिते को निवेदन किया गया की मुखदर्शन के लिये सील खोला जाए परन्तु वह मांग भी अस्वीकार की गई।साई हीरानंद जी द्वारा  स्थानीय सिंधी संस्थाओं अपील की गई है कि एकजुट हो जाये और प्रशासन से बात करके पुज्य चालिया साहेब पवित्र ज्योती के मुखदर्शन के लिये और स्थानीय रहिवासियो के साथ दुकानदारो को हो रही असुविधा दूर करने के लिये वहां लगे बेरिगेट्स व सील हटाई जाए. 2 दिन में अगर बेरिगेट्स नहीं हटाये गये तो एसवीएस कोअर कमिटी द्वारा 9 अगस्त सुबह 11 बजेसे भूख हड़ताल अनशन की शुरुआत होगी।


  • उमपा उपायुक्त मुख्यालय के सवालों का उमपा यूनियन लीडर चरन सिंह टाक ने किया खंडन !

    By first headlines india →

     उमपा उपायुक्त मुख्यालय के सवालों  का उमपा यूनियन लीडर चरन सिंह टाक ने किया खंडन !


    कामगार संघटनाये लीगल है तभी तो इतने समय से कामगारों के हक की लड़ाई लड़ रहे है !

    देखिये पूरी खबर को अखिल भारतीय मजदूर कामगार संघटना यूनियन लीडर चरन सिंह टाक ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • उमपा में एक भी कामगार संघटना शासन मान्य नही है इस लिए उनके द्वारा होने वाला आंदोलन गैर कानूनी-उमपा उपायुक्त मुख्यालय अशोक नायकवाड़े

    By first headlines india →

     उमपा में एक भी कामगार संघटना शासन मान्य नही है इस लिए उनके द्वारा होने वाला आंदोलन गैर कानूनी-उमपा उपायुक्त मुख्यालय अशोक नायकवाड़े


    9 अगस्त को होने वाले आंदोलन है गैरकानूनी जो भी उमपा कर्मचारी लेगे आंदोलन भाग होगी कार्यवाही-उमपा उपायुक्त मुख्यालय

    उमपा कर्मचारियों को उमपा उपायुक्त मुख्यालय ने दूर रहने का आवाहन !

    देखिये पूरी खबर को उमपा उपायुक्त मुख्यालय अशोक नायकवाड़े ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,



  • सभी दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने का ठाणे जिल्हा अधिकारी ने दिया आदेश !

    By first headlines india →

     सभी दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने का ठाणे जिल्हा अधिकारी ने दिया आदेश !


    व्यापारियों को त्यौहार की सौगात देते हुए सभी दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की मिली अनुमति !

    होटल चालको 50 प्रतिशत ग्राहकों को अनुमति दी है और पार्सल सेवा रात तक जारी रखने को कहा !

    जिम, सैलून भी अब रात 10 बजे तक खुले रह सकते है !



    उल्हासनगर-उल्हासनगर ठाणे जिलाधिकारी ने मंगलवार 3 अगस्त को शाम 5 बजे आदेश जारी करते हुए व्यापारियों को त्यौहार की सौगात देते हुए सभी दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। यह आदेश उल्हासनगर महानगरपालिका, अंबरनाथ नगरपालिका, कल्याण-डोंबिवली मनपा, ठाणे मनपा, नवी मुंबई मनपा, मिरा-भाईंदर, वसई विरार क्षेत्र के लिए लागू किया गया है। ब्रेक द चेन मुहिम के तहत ठाणे जिलाधिकारी ने बताया है कि सोमवार से शनिवार तक सभी दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेंगी और रविवार को पूर्ण रूप से सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा केवल अत्यावश्यक सेवा की दुकानें सभी दिन खुलेंगी।
    वहीं होटल चालकों को किसी भी तरह की राहत न देते हुए उन्हें सोमवार से शनिवार तक शाम 4 बजे तक ही 50 प्रतिशत ग्राहकों को अनुमति दी है और पार्सल सेवा रात तक जारी रखने को कहा50 प्रतिशत ग्राहकों को अनुमति दी है और पार्सल सेवा रात तक जारी रखने को कहा है। प्ले ग्राऊंड व गार्डन को खोलने की भी अनुमति दी है। जिम, सैलून भी अब रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। केवल धार्मिक स्थल तथा सिनेमा घर को खोलने की अनुमति सरकार ने नहीं दी है। ज्ञात हो कि अगस्त माह से त्यौहार की शुरुवात हो रही है ऐसे में रात 10 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश आना यह व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी सौगात है। व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। एक दिन आदेश में देरी हुई लेकिन व्यापारियों में खुशी देखी जा रही है। अब बाजारों में पहले की ही तरह रौनक देखने को मिलेगी। अंबरनाथ और उल्हासनगर के व्यापारी संघटनाओं ने रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की मांग की थी लेकिन जिलाधिकारी ने रात 10 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति देकर व्यापारियों की खुशी डबल कर दी है।

  • प्रहलाद मोदी के दिये बयान का भाजपा नगरसेवक किया निषेध !

    By first headlines india →

     प्रहलाद मोदी के दिये बयान का भाजपा नगरसेवक किया निषेध !


    किसी भी समाज के अपमान करने का किसी को हक़ नही चाहे वह कोई भी हो-भाजपा नगरसेवक रामचंदानी

    यूटीए ने दूसरी बार सिंधी समुदाय का करवाया अपमान पहले जितेंद्र आव्हाड ने किया फिर प्रहलाद मोदी ने !

    इस अपमान का चुनाव में उल्हासनगर की जनता देगी अपना जवाब ?

    देखिए पूरी खबर को भाजपा नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर शहर के पैनल नम्बर 15 में रांकपा कार्यालय का हुआ उद्धघाटन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर के पैनल नम्बर 15 में रांकपा कार्यालय का हुआ उद्धघाटन !



    रांकपा जिल्हा महा सचिव सुनील पिंपले के जन्मदिन के उपलक्ष्य हुआ यह  उद्धघाटन !

    रांकपा उल्हासनगर शहर अध्यक्ष सोनिया धामी उमपा गटनेता भरत गंगोत्री के हाथों से हुआ कार्यालय का उद्धघाटन !

    देखिये पूरी खबर को क्या कहना है इस बारे रांकपा की अध्यक्ष सोनिया धामी ने सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,



  • केडीएमसी के एडीटीपी ने रिटायरमेंट के दिन मुख्यालय में किया बड़ा खुलासा !

    By first headlines india →

     केडीएमसी के एडीटीपी ने रिटायरमेंट के दिन मुख्यालय में किया बड़ा खुलासा !


    हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा में हुआ है 40 से 50 हजार फुट एफएसआई अवैध निर्माण !
     
    सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर के खुलासे से मनपा व मोहन ग्रुप के भागीदारों में मचा कोहराम !

    सवालों के घेरे में प्रशासन,अवैध निर्माण हुआ तो कार्रवाई क्यों नही हो रही ?

    गंभीरता से जांच कर दोषी बिल्डर व सहयोगी अधिकारियों पर कार्रवाई की उठ रही है मांग !

           

     

    कल्याण--कल्याण केडीएमसी मुख्यालय में 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए नगररचना विभाग के सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर ने आखिरकार मोहन अल्टिजा के विषय में राज खोल ही दिया औऱ अवैध निर्माण के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मोहन ग्रुप की बहुमंजिली हेलीपेड वाली इमारत मोहन अल्टिजा में कुल करीब ढाई लाख फुट निर्माण हुआ है जिसमें 40 से 50 हजार फुट एफएसआई अवैध निर्माण हुआ है, खुलासे के बाद इसकी गंभीरता से जांचकर दोषी बिल्डर और सहयोगी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही हैं,
             बतादें कि कल्याण पश्चिम के गांधारी में बनी मोहन ग्रुप की हेलीपेड वाली  मोहन अल्टिजा नामक इमारत को अवैद्य बताते हुए मोहन ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र लालचंदानी के ही बिल्डर भाई महेश लालचंदानी ने शासन-प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर  मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है,  शुक्रवार शाम  को केडीएमसी के एडीटीपी मारुति राठौर द्वारा पत्रकारों के सामने  इसका खुलासा करते   ही मनपा प्रशासन व मोहन ग्रुप में हड़कंप मच गया है, अब सवाल यह उठ रहा है कि जब  खुद मनपा प्रशासन 40 से 50 हजार फुट अवैध निर्माण की बात स्वीकार कर रहा है तो उसपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? क्या 40 से 50 हजार स्क्वायर फुट एफएसआई  अवैद्य निर्माण एक दिन में हुआ है? जाहिर है कि इतना बड़ा मोहन अल्टिजा गृह संकुल बनाने में  काफी समय लगा होगा और निर्माण कार्य के दौरान मनपा के संबधित विभाग के अधिकारी भी साइट पर गए होंगे तो क्या उन्होंने अवैध निर्माण होते हुए नही देखा या अपना नजराना लेकर आंखे मुंड ली, इस तरह के कई सवाल उठाए जा रहे हैं जिसका जबाब तत्कालीन अधिकारियों को देना होगा?
       शिकायत कर्ता महेश लालचंदानी का दावा है कि मोहन ग्रुप द्वारा मोहन अल्टिजा में  करीब ढाई लाख  फुट  एफएसआई का अवैध निर्माण किया है और  केडीएमसी नगररचना विभाग के एक  प्रमुख अधिकारी  राठौर ने  जब रिटायर होते ही मोहन अल्टिजा में अवैध निर्माण होने का   खुलासा कर दिया है तो  यह साबित हो गया है कि मोहन अल्टिजा में अवैध निर्माण हुआ है, अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि  अवैद्य निर्माण के मामले में गंभीरता से जांच कर मोहन ग्रुप के भागीदारों के साथ-साथ उन अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जो  अवैध भवन निर्माता के इस गोरख धंधे में शामिल हैं ?