Browsing "Older Posts"

  • फर्जी सनद के मामले का खुलासा करने वाला दुसेजा पर लगा फ्राड करने आरोप ! करोड़ो रूपये की जमीन हड़पने के मामले का हुआ पर्दाफाश !

    By fast headline india →
    फर्जी सनद के मामले का खुलासा करने वाला दुसेजा पर लगा फ्राड करने आरोप !

    50 वाल की जगह को 3 हजार वाल बनाने का रहस्य का हुआ पर्दाफाश ! 

    परिवार के लोग व भांजे और बिल्डर की मिली भगत हुआ  फर्जीवाड़ा का हुआ आर टी आई से खुलासा !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में कुछ दिनों पहले फर्जी सनद के मामले सनसनीखेज खुलासा करने वाले मोदी सोनू दुसेजा (लकड़ी) उसी मामले में खुद फ्राड करने का मामला सामने आया है,50 वाल की जगह को 3 हजार वाल बनाने का रहस्य का हुआ पर्दाफाश !
    आर,टी,आई कार्यकर्ता को मिले दस्तावेज के अनुसार उल्हासनगर शहर के निवासी धनुमल हरपाल दास चांदवानी ने 13 मार्च 1989 में एस डी ओ को लिखित पत्र दिया था जिसमें लिखा गया था कि मेरे पास 49 वाल जगह से एक इंच ज्यादा जगह नही है, उसके कुछ सालों बाद धनुमल चांदवानी 17 दिसम्बर 1996 मृत्यु हो गई थी परंतु 2005 में मृतक धनुमल चांदवानी के परिवार के लोग उनका भांजा मोती सोनू दुसेजा (लकड़ी) और बिल्डर ग्रीस बजाज व सुंदर बजाज इन लोगो की मिलीभगत से मृतक धनुमल को जिंदा बताकर करोड़ो की जमीन हड़पने का षणयंत्र करने का मामला सामने आया है इस काम को करने में गोदावरी वासुमल चांदवानी, मोहन वासुमल चांदवानी, सुनील,श्यामला,रमेश,ज्ञानचंद,राम मोती,राम अहूजा, राजकुमारी गुरुमुख दास दुसेजा, सोनू मोती दुसेजा की माँ, लक्ष्मी धनुमल चांदवानी, गुलाब चांदवानी, इनके अलावा इसमें वर्तमान की एस डी ओ विजया जाधव जो बाद में एंटीकरप्शन ने रिश्वत लेते पकड़ा इन सब की मिलीभगत से ये सारा कारनामा हुआ है ऐसा आर टी आई के द्वारा मिले पेपर से सामने आया है !परंतु बाद में किन्ही कारणों के चलते मोती दुसेजा इससे दूर कर दिया गया इस पर बौखलाए दुसेजा (लकड़ी) ने इस मामले की लिखित शिकायत मंत्रालय के मदत व पुनर्वसन विभाग के अपर सचिव के पास किया जिस पत्र पर कार्यवाई करते हुए सचिव ने 12 अक्टूबर2010 को स्थगन आदेश दिया था परंतु आदेश आने के बाद दुसेजा ने इस मामले में सामने के लोगो से एक समझौते के तहत हाथ मिला लिया इसके बदले जमीन से मिलने वाली मोटी रकम पर मंडावली हो गई बाद में इसी जगह की सनद इनलोगो मिल जाता है ! जब ये मामला आर टी आई के जरिये सामने आया तो आर टी आई कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत फिर से मन्त्रालय के मदत व पुनर्वसन विभाग के अपर मुख्य सचिव मेघा गाडगिल से किया जिस पर मामले को संज्ञान लेते हुए सचिव ने 6 अक्टूबर2017 को स्थगन आदेश दिया जिसमें लिखा कि इस मामले में यह स्पष्ट हो रहा है कि मृतक ब्यक्ति जिंदा करने का मामला दिख रहा है इस लिए इस मामले की जांच हो और जो भी दोषी मिले उसपर कार्यवाई करने को कहा है !वही इस विषय में नगर भू मापन विभाग ने स्पष्ट किया है चालता नम्बर 223,223 A 226,226A इसमें कभी कोई सुनवानी नही किया गया है,इन सारे तथ्यों को देखते हुए यह समझ में आ रहा है कि सनसनीखेज खुलासा करने वाला मोती दुसेजा (लकड़ी) ने खुद का फ्राड छुपाने के लिए जो सहारा लिए अब वही उनके लिए मुसीबत बनना तय है , इसमें सबसे चौकाने वाली बात है कि मृतक धनुमल का पत्र है यदि इनकी कुल जमीन 50 वाल थी तब वही जमीन 3 हजार वाल कैसी हो गई ? 2 हजार 9 सौ 50वाल की जगह आई कहा से इसका भी जांच होना चाहिए !बहरहाल इस पूरे मामले में मंत्रालय ने स्टे दिया हुआ है !
  • साहूकारों के मकड़ जाल में उल्हासनगर के ब्यापारी ! तीन ब्यापारी का निकला दिवाला !

    By fast headline india →
    साहूकारों के मकड़ जाल में उल्हासनगर के ब्यापारी !

    तीन ब्यापारी का निकला दिवाला ! 

     साहूकारों द्वारा 15%से लेकर 20% ब्याज की ब्यापारियों से हो रही वसूली !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर शहर एक ब्यापारी शहर है यहाँ पर हर आदमी छोटा बड़ा धंधा करके अपनी रोजी रोटी कमाता है परंतु इसी का फायदा उठाने में इनको कर्ज के जालो में फंसाने में शहर के कुछ साहूकारों की मंडली जुटी है एक बार जो इनके जाल में फंसा उसका दिवाला निकल जाता है हाल ही में तीन बड़े ब्यापारियों का दिवालिया होने के पीछे इन्ही साहूकारों का योगदान है इससे इनकार नही किया जा सकता है !
    बता दे कि नोटबंदी फिर जीएसटी और उसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट के आये जिंस वॉश थ्रेड कारखाने कारवाही के आदेश के बाद से ही सभी ब्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है ! दूसरी तरफ उनका ब्यवसाय भी बहुत ठंडा चल रहा है इसी परेशानी में इनसे मोटी रकम कमाने के चक्कर में शहर के कुछ साहूकारों ने इन लोगो को 15%से लेकर 20% ब्याज पर पैसे दे रखा है और अपने ब्याज की वसूली के लिए बाकायदा गुंडे पाल इन दिनों उन्ही लोगो ने बाजार में आतंक मचाकर रखा है ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर शहर नामचीन साहूकार बेबी सेठ जो अपना धन्दा गोलमैदान के सामने पालिहिल बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर से चलाते है यहा पर ही रात में लाखो का जुआ भी खेलाने का काम करते है ये क्रिकेट पुराने सट्टेबाज भी है इनका पूरा धंधा कम्बु करके एक चेला है वो देखता है इनके जाल फंसने वाले या तो शहर छोड़ कर चले जाते नही तो दुनिया ? इतना सारा कारोबार खुलेआम दिन रात बदस्तूर होता है शहर के बीचों बीच हो रहा है इनके अलावा  दिखावटी बिजनेस इनका चेक वटाव के नाम पे डिस्काउंट के नाम पर और व्याज के नाम पे 15%, 20% व्याज लेके खुलेआम कानून की धज्जियां उठाते हुए ये सब शहर के व्यापारी का खून चूसने में लगे है ! सूत्रों की माने तो इनका गजानन मार्किट जीन्स बाजार नेहरू चौक में 400-500 कपड़ा व्यापारी और दुकानदार इनके जुल्म का शिकार है ! इनके लोग डेली कलेक्शन करते है एक दिन भी लेट होने पर देने पे एक हजार रुपये पेनल्टी लगाते है ऊपर से गुंडे भेज के दुकान बंद करने की और समान उठा ले जाने की धमकी देते है ! जल्द ही इन पर स्थानीय प्रसाशन के द्वारा इन ब्याजखोरो पर कार्यवाई नही किया गया तो मार्च के फायनसंस महीने में बहुत सारे ब्यापारियों का दिवालिया होना तय माना जा रहा है ? सवाल ये है कि इस तरह के गैरकानूनी तरीके से चल रहे साहूकारों पर कार्यवाई कब और कौन करेगा ताकि इस तरह से चल रहे लूट के कारोबार पर लगाम लग सके ! ताकि ब्यापारियों को इस सुतखोर साहूकारों को मुक्ति मिले और वो अपना धंधा फिर से सकून से कर सके !
  • मनपा,एस,डी,ओ,नगर भू मापन विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों का नायाब कारनामा ! एक डकैत को ही बना दिया जमीन मालक !

    By fast headline india →
    मनपा,एस,डी,ओ,नगर भू मापन विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों का नायाब कारनामा !

    जिस जमीन पर की डकैती उसी डकैत को ही बना दिया जमीन का मालिक !

    1971 के मृतक ब्यक्ति 2004 में बताया जिंदा !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक डकैत को उस जगह का मालिक बना दिया गया जिस जमीन पर उस पर डकैती और जबरन कब्जा करने का मामला दर्ज हुआ था ! यह कारनामा मनपा,नगर भू मापन,एस, डी, ओ,कार्यालय के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से हुआ है,आज वही डकैत द्वारा उस जगह पर बिल्डिंग बनाया जा रहा है ' यह पूरा मामला एक माहिती अधिकार के द्वारा मिले पेपर से सामने आया है !
    गौरतलब हो कि इस कि लिखित शिकायत 2 फरवरी को ठाणे जिल्हा जिल्हा अधिकारी को पत्र द्वारा दिया गया परन्तु अभी तक किसी तरह की कार्यवाई नही हुआ है लिखित पत्र के मुताबिक उल्हासनगर नम्बर 4 बैरेक नम्बर ए-433 रूम नम्बर 865/866 जिसका मालिकाना हक 1965 से लक्ष्मानदास लुधिराम गाजा के नाम थी कुछ साल के गाजा रहने के लिए मुंबई चले गए इस जगह को उन्होंने भाड़े पर रहने के लिए माधुरी डिसूजा को दिया था परंतु 28 मई 1971 को लक्ष्मान गाजा की मुंबई में उनके घर विजय अपार्टमेंट,सिंधी कॉलनी, किसी चेम्बूर में मौत हो गई , जिसके बाद 2005 में इस बैरक को हड़पने के उद्देश्य से माधुरी डिसूजा के घर जबजस्ती घुस करके आरोपी चन्द्रभान पूरन सिंह,रवि भानसे, दशरथ पुरोहित, अजय ठाकुर,भट, आलिमसिंग पुरोहित इन्होंने जबरन कब्जा करके घर में लूटपाट किया और घर पर कब्जा कर लिया जिसके डिसूजा ने इस मामले में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में इन लोगो के विरुद्ध लूटपाट ,जबरन कब्जा करने का मामला दर्ज कराया था उसके बाद तत्कालीन पुलिस अधिकारी डी,के, निकालजे ने इनको गिरफ्तार किया था ये सभी लोग 6 महीने तक आधारवाड़ी जेल में भी थे उसके बाद जेल से छूटने के बाद चन्द्रभान सिंह ने फर्जी पेपर बनाकर 2012 से 2013 के बीच में इस जमीन को कैलास कंस्ट्रक्शन बेचा फिर केस्ट्रल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचा फिर साई इंटरप्राइजेज को ऐसा करके एक दूसरे से खरीदने बेचने नाटक किया फिर डकैत चन्द्रभान सिंह ने मनपा,नगर भू मापन,एस, डी, ओ, कार्यालय के कुछ भ्रष्ट्र अधिकारीयो की मिली भगत से इस जगह की हाउस टैक्स पावती अपने नाम करवाया और मृतक लक्ष्मानदास गाजा की सनद का चेंज ऑफ नेम विधी जीतू धनवानी के नाम करवा लिया बात यही पर खत्म नही हुआ उसके बाद मनपा से उस जगह पर प्लान पास करके बिल्डिंग बना रहा है , सवाल यह है कि एक ही प्रापर्टी के दो मालिक कैसे हो सकते ,दूसरा जो ब्यक्ति 1971 में मर चुका है वो 2004 चन्द्रभान अपनी जमीन कैसे बेचता है ? सनद की चेंज ऑफ नेम विधी जीतू धनवानी के नाम पर किन पेपरों के आधार पर किया गया ? ये सब जांच का विषय है बहरहाल इसकी लिखित शिकायत ठाणे जिल्हा अधिकारी से किया गया उनके द्वारा क्या कार्यवाही होती उस पर पूरे शहर की नजर है !
  • आज रात 8 बजे तक मुंबई आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार !

    By fast headline india →
    आज रात 8 बजे तक मुंबई आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार !


           



    मुंबई- बालीवुड की प्रख्यात अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बोनी कपूर के भाई संजय कपूर ने इस खबर की पुष्टि की। श्रीदेवी 54 वर्ष की थीं और शनिवार रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से वो इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। आज रविवार की रात तक उनका शव मुंबई आ जाएगा। 
    श्रीदेवी के पार्थीव शरीर को लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन यहां से दुबई के लिए रवाना हो चुका है। कल सोमवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस पर श्रीदेवी का अंतिम संस्कार होगा। संजय कपूर ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा था, 'हां, यह सच है कि श्रीदेवी अब नहीं रहीं। मैं अभी-अभी यहां पहुंचा हूं। मैं दुबई में था और विमान से वापस दुबई जा रहा हूं। तकरीबन 11:00-11:30 बजे यह घटना घटी।' श्रीदेवी, पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ एक पारिवारिक शादी में शिरकत करने के लिए दुबई आयीं थी। उनके परिवार में पति बोनी कपूर के अलावा दो बेटियां जाह्नवी और खुशी हैं।
  • बीएमसी सड़क घोटाले में 186 में से 180 इंजीनियर हुए दोषी साबित !

    By fast headline india →
    मनपा के सड़क घोटाले में 186 में से 180 इंजीनियर हुए दोषी साबित ! 

     234 सड़कों की जांच में लापरवाही बरतने के मामले में हुई कार्रवाई !

     मुंबई- बीएमसी में हुए सड़क घोटाले की दूसरी रिपोर्ट में 180 इंजीनियर को दोषी पाया गया है. इन सभी इंजीनियर पर सड़क की गुणवत्‍ता में भारी लापरवाही बरतने का आरोप है. बताया जाता है कि इस जांच में 185 इंजीनियारों को रखा गया था, जिसमें से 180 इंजीनियर दोषी पाए गए हैं.
    इससे पहले आई रिपोर्ट में 96 इंजीनियरों को दोषी पाया गया था. जानकारी के अनुसार बीएमसी में सड़क घोटाले की जांच में अब 180 इंजीनियर को दोषी करार दिया गया है. बताया जाता है कि मुंबई में सड़क निर्माण के दौरान इन्‍होंने लापरवाही बरती. पहली रिपोर्ट में 100 इंजीनियरों में से 96 को दोषी ठहराया गया था जबकि दूसरी रिपोर्ट के आने के बाद 86 इंजीनियर में से 84 को दोषी करार दिया गया. बीएमसी ने 234 सड़कों की जांच में लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्रवाई की है. इन इंजीनियरों पर पेंशन में कटौती, प्रमोशन रोकने और वेतन काटने जैसी कार्रवाई की जा सकती है.
  • रियलटी शो का कास्टिंग कॉउच जैसा मामला हुआ उजागर ?

    By fast headline india →
    नाबालिग कंटेस्टेंट को किस करने के मामले में सिंगर पापोन मुश्किले बढ़ी ?

    महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कही कार्यवाई करने की बात !

     मुंबई-मुंबई में एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस करने के विवाद में सिंगर पापोन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लिया है। 
    खबर के मुताबिक, इस मामले को लेकर राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि वह पूरे मामले की जांच करें। इस बीच रवीना टंडन ने घटना घृणित और शर्मनाक बताते हुए पापोन को अरेस्ट करने की मांग की। बता दें कि पूरे मामले पर शुक्रवार को पापोन ने अपनी सफाई दी बावजूद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर लोग पापोन की हरकत का विरोध कर रहे हैं।एक्ट्रैस रवीना टंडन ने ट्वीट में कहा कि ये हरकत घृणित, शर्मनाक है। पापोन को अरेस्ट करना चाहिए। रवीना ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची के पेरेंट्स पर प्रेशर डाला गया (पपॉन का बचाव करने के लिए)। रवीना ने यह भी कहा कि कुछ टीवी डिबेट में यह देखना शर्मनाक है कि ऐसी हरकत का बचाव किया जा रहा है।  पपॉन के साथ रियलिटी शो के जजेज में शामिल शान ने एक ट्वीट कर बचाव किया, हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया। इस पूरे मामले पर पापोन ने अब बयान दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि अगर ऐसा होता तो वो खुद क्यों वीडियो शेयर करते। आप भी पढ़िए पापोन ने क्या कहा। पापोन ने साथ ही ये भी लिखा है कि “मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मेरी गलती नहीं है। मैंने हो सकता है बस ऐसा कर दिया लेकिन आज के माहौल में एक बच्ची के प्रति प्यार दिखाना जैसा साफ सुथरा विचार भी गलत है। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं कि मैं ऐसा कर बैठा लेकिन मुझे अलग-अलग उपनामों से ना बुलाएं। ये सिर्फ मेरी नहीं उस बच्ची के परिवार के भी इज्जत का सवाल है। मैं आपको ये भी बता दूं कि उस बच्ची के परिवार ने साफ साफ कहा है कि जैसा दिखाया जा रहा है असल में वैसा नहीं है। ये सिर्फ गलत कैमरा एंगल की वजह से हुआ है।”
  • उल्हासनगर के दो गुटखा तस्करो संजय व मुकेश को बोईसर पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के दो गुटखा तस्करो को बोईसर पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    उल्हासनगर शहर में खुलेआम बिक रहा है गुटखा ?

    जायलो गाड़ी व दो लाख का गुटखा पुलिस ने किया जप्त ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में इन दिनों खुलेआम गुटका दुकानों पर लटका कर बेचा जा रहा है स्थानीय प्रशासन अपनी जेब गरम करके सिर्फ तमासा देखने का काम कर रही है इसी कड़ी में उल्हासनगर के एक गुटखा सप्लायर को शुक्रवार सुबह बोईसर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाडा के पास की गयी नाकाबंदी में उन लोगो ने झायलो कार को रोक कर उसकी जांच की.जांच के दौरान पुलिस को गाडी में गोनी में भर भर कर रखे गुटखे का पता चला. पुलिस ने इस जप्त कर लिया है.
    जाँच करने पर पुलिस को इसकी कीमत १ लाख ७४ हजार के करीब बताई है.पुलिस ने अवैध रूप से गुटखा तस्करी करने के आरोप में उल्हासनगर निवासी संजय यशवंत गांगुर्डे व मुकेश हरेशकुमार धिंग्रा को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने तस्करी के लिए उपयोग में लाइ गई झायलो कार क्र MH06-A W-8716 को भी जप्त किया है.बता दे कि उल्हासनगर शहर में 1 नम्बर से लेकर पांच नंबर तक खुलेआम गुटका बेचा जा रहा है इस प्रमुख इलाके कैलास कॉलोनी, वसन्त शाह दरबार के पास की दुकानों पर अबु ढाबा के सामने, वीनस चौक उल्हासनगर स्टेशन परिसर की सभी दुकानों पर,श्रीराम चौक,सेंट्रल अस्पताल रोड की सभी पान की दुकानों पर,दो नंबर इंड्रस्ट्रीयल एरिया की सभी दुकानों पर ,नेहरू चौक,अमन टॉकीज परिसर ऐसे ही शहर के प्रमुख जगहों पर खुलेआम गुटका बेचा जा रहा है , इसके लिये बाकायदा स्थानीय प्रशासन की जेब गरम भी किया जाता है यही कारण है कि प्रशासन कार्यवाई करने के बजाय इस मामले को नजरअंदाज करने में जुटा है !
  • भाजपा नगरसेविका का जाति प्रमाणपत्र हुआ रद्द ! पद पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार ?

    By fast headline india →
    भाजपा नगरसेविका का जाति प्रमाणपत्र हुआ रद्द ! 

    नगरसेवक पद पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार ?

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महापालिका चुनाव में भाजपा पक्ष की तरफ पॅनल 1में अनुसूचित जाति की सीट पर चुनाव जीतकर आयी पुजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र जांच के बाद समिती ने रद्द करने का आदेश पालिका आयुक्त को दिया है.इस आदेश पर पालिका प्रशासन ने पूजा भोईर नगरसेवक रद्द करने की प्रक्रिया सुरू कर दिया है और जल्द ही उपचुनाव की धोषणा की प्रक्रिया करने की तैयारी में जुट गई है।
     उल्हासनगर महापालिका चुनाव २०१७ फरवरी में सम्पन हुआ था.इस चुनाव में भाजपा के तिकीट पर प्रभाग १ से पूजा सचिन भोईर अनुसूचित जमाती के आरक्षित सीट से विजयी हुई थी. शिवसेना के केशव ओवळेकर ने पुजा भोईर के जाति प्रणामपत्र पर उंगली उठाते हुए कोकण भवन में जाति जांच की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुजा भोईर जाति हिंदू कोळी समाज से जुड़े होने पर महादेव कोळी न होने की बात पूजा भोईर के पिता किशोर भोकरे,चाचा विजय भोकरे और बहन के विद्यालय प्रमाण पत्र से जाहिर हुआ.जाति जांच समिति के सामने पूजा भोईर ने कोळी महादेव समाज से जुड़े होने का सिद्ध नही कर पाने पर पुजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र बनवाती होने का सामने आया. समिती द्वारा पूजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र रद्द करने का आदेश पालिका आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर को गुरुवारी प्राप्त हुआ.आदेश मिलते ही पालिका आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर ने मनपा सचिव प्राजक्ता कुलकर्णी को महाराष्ट्र महापालिका अधिनियम के तहत कलम 10 अंतर्गत पूजा भोईर का नगरसेवक पद रद्द करने का आदेश देने की जानकारी दी. इस विषय मे जांच समिती के आदेश के विरोध में वकील आर.के.मेंडाळकर ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने तक निर्णय रोकने की विनंती पत्र द्वारा की है।
  • रेलवे भर्ती परीक्षा का बिना टेंशन के करें आवेदन !

    By fast headline india →
    रेलवे भर्ती परीक्षा का बिना टेंशन के करें आवेदन !

    परीक्षा देने के फार्म की फीस हो जाएगी वापस !

    नयी दिल्ली- रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सफाई पेश की है और कहा है कि शुल्क बढ़ाने का फ़ैसला इसलिए लिया गया है ताक़ि परीक्षा के लिए गंभीर उम्मीदवार ही आवेदन कर सकें. कई बार कम शुल्क की वजह से लोग आवेदन कर देते हैं लेकिन परीक्षा के दिन गायब हो जाते हैं. ऐसे में सरकार को नुकसान उठाना पड़ता है. 
    आगे उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उम्मीदवार परीक्षा देता है तो बढ़ी हुई फीस वापस कर दी जाएगी.इसके अलावा परीक्षा के संबंध में पीय़ूष गोयल ने साफ किया है कि उम्मीदवार किसी भी भाषा में सिग्नेचर कर सकते हैं. आपको बता दें कि ऐसी ख़बरें थीं कि सिर्फ़ हिन्दी या अंग्रेज़ी में किये गये सिग्नेचर को ही मान्यता दी जाएगी. रेल मंत्री ने कहा कि कई बार अगर शुल्क न रखा जाए तो बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी आवेदन करते हैं, जो गंभीर नहीं होते और उस स्थिति में परीक्षा के दिन ऐसे आवेदक परीक्षा देने की जहमत नहीं उठाते. ऐसी स्थिति में परीक्षा के लिए सरकार ने जो इंतजाम किये होते हैं, उन पर खर्च हुई राशि बर्बाद हो जाती है. यही कारण है कि इस बार रेलवे ने तय किया है कि अनुसूचित जाति व जनजाति समेत जिन वर्गों को पहले इस तरह की परीक्षा के लिए आवेदन के साथ कोई राशि नहीं देनी होती थी, उन्हें अब 250 रुपये की फीस देनी होगी जबकि अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये की राशि आवेदन के साथ देनी पड़ेगी. गोयल का कहना है कि आवेदन करने वालों में से जितने उम्मीदवार परीक्षा देंगे, उनमें से आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उनकी पूरी फीस यानी 250 रुपये वापस की जाएगी. वहीं अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क में से 400 रुपये वापस कर दिये जाएंगे.इस तरह से देखा जाए तो अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती में आवेदन करने का एक तरह से पहले की तरह ही महज 100 रुपये शुल्क होगा जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये वापस मिल जाएंगे. रेल मंत्री ने बताया कि भर्ती के लिए परीक्षा कंप्यूटर के माध्‍यम से ही होगी और यह 15 भाषाओं में दी जा सकेगी.
  • प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे को मारी गोली !

    By fast headline india →
     प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे को मारी गोली !

    मदत करने के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो !

    प्रेमी की ईलाज के दौरान मौत,प्रेमिका की हालत नाजुक !

    इटावा-उत्तर प्रदेश के इटावा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी न कर पाने के कारण एक प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को गोली मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमी-प्रेमिका को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
    पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना इटावा के भर्थना कोतवाली इलाके के वैवहा गांव के पास की है. 19 फरवरी को प्रेम विवाह करने में असफल रहे प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की कोशिश की. दोनों ने सरेराह एक दूसरे को गोली मार दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम शिवम यादव और युवती का रचना है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां कल देर शाम गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई. वहीं, युवती अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.  दूसरी तरफ, इस पूरे मामले में लोगों का असंवेदनशील चेहरा सामने आया. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घायल प्रेमी अपनी घायल प्रेमिका की गोद मे बेहोश लेटा है और प्रेमी जोड़े के आसपास खड़े लोग तमशबीन बने सबकुछ देख रहे हैं. दोनों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय उनका मजाक बनाया गया. इतना ही नहीं लोगों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घायल युवती आसपास खड़े लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. घटना के करीब आधे घंटे तक किसी ने जोड़े की मदद नहीं की.करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को सैफई के मिनी पीजीआई रेफर कर दिया. सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान शिवम यादव की मौत हो गई लेकिन रचना अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.  वायरल वीडियो को देखने के बाद इटावा एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा की घटना के तुरंत बाद लोगों को घायलों को अस्पताल ले जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
  • मनपा आयुक्त द्वारा कोणार्क रेसीडेंसी प्रोजेक्ट के दरवाजे पर लगाया गया नोटिस बोर्ड हुआ चोरी !

    By fast headline india →
    मनपा आयुक्त द्वारा कोणार्क रेसीडेंसी प्रोजेक्ट के दरवाजे पर लगाया गया नोटिस बोर्ड  हुआ चोरी ! 

    क्या मनपा प्रशासन नोटिस बोर्ड चोरी होने का दर्ज करायेगी मामला ?


    बोर्ड चोरी के पीछे कोणार्क बिल्डर तो नहीं !

    उल्हासनगर- शहद रेलवे स्टेशन के सामने के कोणार्क रेसिडेंसी प्रोजेक्ट को मंजूरी देते समय बड़े पैमाने पर नियमों की अवहेलना करने के कारण इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देनेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम शासन के पास भेजकर तुरंत जांच करने का आदेश महाराष्ट्र शासन के उपसचिव संजय सावजी ने मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबालकर को दिया है।उसी कार्यवाई को पूरा होने तक इस प्रोजेक्ट में फ्लैट की खरीदी बिक्री पूरी तरह से बंद करने के लिए मनपा आयुक्त निबालकर ने कोणार्क रेसीडेंसी प्रोजेक्ट के दरवाजे पर नोटिस बोर्ड लगाकर लोगो सचेत किया है ! परन्तु अब वह नोटिस बोर्ड चोरी हो गया है,यह बोर्ड किसने चोरी करवाया उसके पीछे की मंशा क्या है यह तो पूरे उल्हासनगर शहर को पता है !
    शहाड़ स्टेशन के पास बंद पड़ी हुई ईस्टर्न मशीनरी एंड ट्रेडर्स नामक कंपनी के जगह पर कोणार्क रेसिडेंसी इस बहुमंजीली इमारत के गृह प्रकल्प को मनपा के नगर रचना विभाग ने निर्माण की मंजूरी दी है।इस प्रकल्प में ७मंजिलों की १० इमारत और ३०० से ज्यादा फ्लैट रहेंगे।इस प्रकल्प का बांधकाम पूरा होने का दाखिला मिले बिना ही फरवरी २०१६ में शिवसेना नेता ठाणे के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधानपरिषद उपसभापति वसंत डावखरे और भाजपा सांसद कपिल पाटिल द्वारा फ्लैट धारकों को घर की चाभी बांटने के कारण यह प्रकल्प चर्चा में आया था। उस समय तत्कालीन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने बिल्डर किशोर केसवानी को मंजूर नक्शे के शर्तों के अनुसार भूखंड के मनोरंजन मैदान का आरक्षण मनपा को बिना शर्त हस्तांतरित करने के विषय में पत्र भेजा था।इसीप्रकार बांधकाम क्षेत्र का २० प्रतिशत सदनिका ५० वर्गमीटर से कम का बनाना बंधनकारक है,जब तक इन सभी शर्तों का पालन नही किया जाता, तब तक बिल्डर सदनिका का कब्जा किसी को न दे,ऐसा इस पत्र में उल्लेख किया गया था।अगर कब्जा देने के बाद इमारत पर अगर कोई भी कार्रवाई होती है, तो इसका जवाबदार बिल्डर ही होगा,ऐसी चेतावनी भी पत्र में दी गई थी।ऐसा होने पर भी प्रकल्प के पूरा होने का दाखिला न मिलने के बावजूद सदनिका का हस्तांतरण कोणार्क रेसिडेंसी के भागीदारों ने किया है। जब यह बात मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबालकर के ध्यान में लाई गई तो कोणार्क रेसिडेंसी प्रकल्प के पूर्णता का दाखिला न मिलने के बावजूद सदनिका कब्जे में अगर दिया गया है तो भागीदारों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा, ऐसा आयुक्त ने बताया है वही बोर्ड चोरी का मामला सामने आने के बाद मनपा प्रशासन क्या बोर्ड चोरी का मामला दर्ज करवाती है क्या अब पूरे शहर की नजर उसपर है !
  • उल्हासनगर मनपा सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर मनपा सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या ! 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय में  सुरक्षारक्षक पद पर कामकरने वाले रवींद्र जानू सारसे ( 40 )  इन्होंने अपने रहने वाले घर पर किन्ही अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है . अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का कुछ पता नही चला है .   
       रवींद्र सारसे जिनका मूल गांव पालघर जिल्हा, जव्हार तहसिल  उंबरगाव के रहने वाले थे .  2003 में उन्हें उल्हासनगर मनपा में सुरक्षा रक्षक पद पर नियुक्ति हुआ हुआ था . नोकरी लगने के बाद ये अपने परिवार के साथ कल्याण रहने को अपने परिवार के साथ आ गए . कुछ दिनों पहले ही अपने परिवार के साथ अपने गांव उंबरगाव भी गए थे . शुक्रवार दि 16 / 2/ 2018  की रात में रविंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया . पिछले कुछ दिनों से वह दारू भी ज्यादा भी पी रहे थे , परन्तु किन्ही अज्ञात कारणो के चलते रविन्द्र ने ऐसा कदम उठाया उन वजहों का अभी तक पता नही चल पाया है . रवींद्र की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सुंदर ,और चार लड़कियां अंजली, संजना,  स्नेहल , सोनाक्षी, भाई , बहन ये सब इस घटना बहुत दुखी है वही ये परिवार भी उनके पीछे छूट गया .       रवींद्र एक अच्छे स्वभाव व  शांत प्रवृत्ती के व्यक्ती थे , वह ऐसा कदम कैसे उठाया ऐसा हम लोगो को कभी अपेक्षा नही था ऐसा उसके सभी साथ में काम करने वाले सुरक्षा रक्षकनो ने व्यक्त किया है . 
  • वहसी बॉयफ्रेंड ने किया अपनी गर्लफ्रैंड कत्ल !

    By fast headline india →
    वहसी बॉयफ्रेंड ने किया अपनी गर्लफ्रैंड कत्ल !

    ठाणे - नालासोपारा (ईस्ट) में रविवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें युवक ने 20 वर्षीय गर्लफ्रेंड की उसके साथ सेक्स न करने पर हत्या कर दी। आरोप है कि रविवार शाम युवती की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने को राजी नहीं हुई।  युवती की पहचान वाशी की रहने वाली अंकिता मोरे के रूप में हुई है। वह वाशी से नालासोपारा अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी। उसकी पहचान 21 वर्षीय हरिदास निर्गुणे के तौर पर हुई। मोरे का शव तानिया मोनार्क बिल्डिंग की ए विंग में सीढ़ियों पर मिला था।  पुलिस अधिकारियों के अनुसार निर्गुणे ने ही मोरे को नालासोपारा में मिलने के लिए बुलाया था और वहां उसने साथ सेक्स करने को कहा। मोरे ने इससे इनकार कर दिया और यह बात निर्गुणे को नागवार गुजरी। उसने अपने जूते की डोरी निकाली और मोरे का गला कस दिया। बाद में वह उसका शव सीढ़ियों पर छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और तुलिंज पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा काबिज किया।  तुलिंज पुलिस स्टेशन के एसआई किशोर खैरनार ने बताया, 'हमने आरोपी के खिलाफ धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में उसके युवती से जबरदस्ती करने की बात सामने आ रही है लेकिन अभी हम मामले की जांच कर रहे हैं।' 
  • ६ जुआड़ी को पुलिस ने जुआ खेलते किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    ६ जुआड़ी को पुलिस ने जुआ खेलते किया गिरफ्तार ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर गोल मैदान के पास ही चलाए जा रहे अवैध रूप से जुआ व सोरट के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर ६ लोगों को गिरफ्तार किया है .
    इस जुआ के अड्डे पर तीन पत्ती नामक अवैध खेल खेला जाता है उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट में फिर्यादी स्थानीय पुलिस वासुदेव डोले जिनका बक्कल नंबर ५०३७ है.  जिन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर शिव सागर, अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर, गोल मैदान ,उल्हासनगर-२  में चल रहा अवैध रूप से जुओ के अड्डे पर छापा मारकर 6 लोगो को पकड़ा उनके नाम किशन सिंह, श्यामलाल कालकुटे, राकेश टीका धारी, विक्की सोधे , अजय चौरे,विशाल लांडगे इनको को गिरफ्तार किया है इन युवकों की उम्र २४ से २५  के बीच में है जिन्हें पकड़ कर पुलिस ने उनके खिलाफ जुए के एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है !
  • बारूद के ढेर पर हैं उल्हासनगर, कल्याण और डोंबिवली ? सरकारी बाबू की जेब गरम कारखाने में सुरक्षा के नियमों उठाई जा रही है धज्जियाँ !

    By fast headline india →
    बारूद के ढेर पर हैं उल्हासनगर, कल्याण और डोंबिवली ? 

    सरकारी बाबू की जेब गरम  कारखाने में सुरक्षा के नियमों उठाई जा रही है धज्जियाँ !

    अन्य कारणों के चलते अभी तक 35 से 40 हुए हादसे !

    फैक्ट्री निरीक्षक की कमी की वजह से सभी कारखानों का निरिक्षण किया जाना मुश्किल !
     
     फाईल फोटो
    उल्हासनगर- जिस तरह से एक बाद एक हादसों लगता है उल्हासनगर, कल्याण और डोंबिवली ये ईलाके बारूद के ढेर पर हैं ? ऐसा ये घटनाओं से लगता है ! शहाण की सेंचुरी रेयॉन कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव की घटना ने एक बार फिर कंपनियों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है। इस घटना में एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई और 11 मजदूरों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  रासायनिक जोन है इलाका  ऐसा नहीं है कि यह इस तरह की पहली घटना है। 
    उल्हासनगर,कल्याण, डोंबिवली, बदलापुर, मुरबाड, अंबरनाथ परिसर में बड़े पैमाने पर रासायनिक कंपनियां हैं। इनमें से कई कंपनियों में इस तरह गैस रिसाव के चलते मजदूरों के हताहत होने के हादसे हुए हैं। इसके बावजूद, आज भी इनमें सुरक्षा व्यवस्था लचर बनी हुई है। कई स्थानों पर कंपनियां रिहायशी इलाके के करीब हैं। ऐसे स्थानों पर खतरा हमेशा बना रहता है।  हफ्ते भर में बंद होनी थीं कंपनियां  मई 2016 में डोंबिवली स्थित प्रोबेस कंपनी में हुए हादसे के बाद राज्य के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई ने घटनास्थल का दौरा किया था। उन्होंने घोषणा की थी कि डोंबिवली के अंदर और बाहर स्थित सभी रासायनिक औद्योगिक इकाइयों को किसी अन्य जगह पर भेजा जाएगा। देसाई ने बताया था कि बढ़ते रिहाइशी इलाके को देखते हुए केमिकल कंपनियों को अन्यत्र हिलाया जाना जरूरी हो गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि शहर में इस तरह के सभी रासायनिक उद्योगों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया जाएगा। विभिन्न सुरक्षा उपायों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण व जांच अभियान चलाया जाएगा। देसाई ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाई करने का आदेश भी दिया था।  मुख्यमंत्री ने कही थी समीक्षा की बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दुर्घटना पर संवेदना जताई थी और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती लोगों से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने डोंबिवली एमआईडीसी स्थित 900 औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा समीक्षा की बात कही थी। मुख्यमंत्री और उद्योगमंत्री का आदेश उस समय महज मीडिया और अखबारों की सुर्खियां बनकर रहा गया और आज तक आगे कुछ नहीं हुआ है।  50 लोगों की हो चुकी मौत  डोंबिवली एमआईडीसी के करीब बड़ा रिहायशी इलाका है। पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में इमारतों के बनने से लोगों की संख्या में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है। जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली, कल्याण और आसपास स्थित कंपनियों में गैस रिसाव, धमाका होने, आग लगने और अन्य कारणों के चलते करीब 35 से 40 हादसे हुए हैं। इनमें करीब 50 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और 250 से अधिक लोग गंभीर तौर पर जख्मी हुए हैं।  कंपनियां हजार, इंस्पेक्टर एक  कल्याण औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य संचालनालय के अंतर्गत डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापुर, शहापुर, भिवंडी, मुरबाड, वाडा, मोखाडा तक की कंपनियां आती हैं। इस परिसर में एक हजार से अधिक कंपनियां हैं। बताया गया है कि इतनी कंपनियों पर संचालनालय के महज 4 अधिकारी नजर रखते हैं। अधिकारियों की कमी के चलते साफ है कि काम किस तरह से होता होगा। कई पद रिक्त पड़े हैं। फैक्ट्री निरीक्षक की कमी है। डोंबिवली के करीब 450 कारखानों के लिए सिर्फ एक फैक्ट्री निरीक्षक है। सभी कारखानों का निरिक्षण किया जाना उसके लिए मुश्किल काम है।  खुद कर लेते हैं ‘सेफ्टी ऑडिट’  इंस्पेक्शन विभाग में कई पद सालों से खाली हैं। कई कंपनियों में सेफ्टी ऑडिट नहीं किए जाने की भी बात बताई गई है। पता हो कि प्रति वर्ष कंपनी का सेफ्टी ऑडिट किया जाना जरूरी है लेकिन कंपनी की तरफ से उसमें भी अधिकारियों की मिलीभगत से कोताही बरती जाती है। इसके चलते नियमों की अनदेखी होती है। स्टाफ की कमी के चलते न तो सरकारी विभाग की तरफ से ‘सेफ्टी ऑडिट’ हो पाता है और न ही ‘थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन’ होता है। ऐसे में कई कारखानों में कारखाना धारक द्वारा खुद सेफ्टी ऑडिट किया जाता है।  सरकारी बाबू की जेब गरम  कारखाने में सुरक्षा को देखते हुए बॉइलर और रिऐक्टर को उचित जगह लगाना चाहिए। केमिकल को ठीक तरह से स्टोर किया जाना चाहिए। बॉइलर, रिऐक्टर और स्टोरेज की जगह खुली होनी चाहिए। कंपनी से निकलने वाले ‘केमिकल वेस्ट’ को नष्ट करने की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। कंपनी में फिल्ट्रेशन प्लांट होना चाहिए। प्रदूषण न हो, इस पर कंपनी मालिक की तरफ से उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। ज्वलनशील केमिकल को अलग और उचित जगह रखा जाना चाहिए। आग से बचने और आपात स्थिति की सुरक्षा व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, डोंबिवली के कई कारखानों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई है। सरकारी अधिकारियों और फैक्ट्री निरीक्षक की जेब गरम कर कंपनी में नियमों को अनदेखा किया गया है। यह सब कुछ सालों से इसी तरह चलता आ रहा है।  परिवार का इकलौता कमाने वाला शख्स नहीं रहा  गुरुवार की सुबह जब संजय शर्मा अपने घर से निकले तो किसी को क्या पता था कि यह परिवार के साथ उनकी आखिरी सुबह होगी और सेंचुरी कंपनी में पाइप से हुए गैस रिसाव में उनकी मौत हो जाएगी। संजय परिवार में अकेले में कमाने वाले थे। वह तीन बच्चों- सूरज (1), सोनाली (2) और शिवा (6) तथा पत्नी नीरजा के साथ भाड़े के रूम में सेंचुरी कंपनी से 2 मिनट की दूरी पर रहते थे।  पत्नी नीरजा गृहिणी है और संजय के न रहने पर भविष्य को लेकर चिंतित है। शोक भरे स्वर में कहती हैं, ‘अब हमारा कौन है, जो हमें संभालेगा।’ संजय उत्तर प्रदेश के जिला आंबेडकर नगर के रहने वाले थे। इनके भाई तो हैं लेकिन सब अलग-अलग रहते हैं।  शुक्रवार देर शाम संजय का शव उनके घर वालों को सौंप दिया गया। संजय सेंचुरी कंपनी में ठेकेदार के यहां काम करते थे। लगभग 12 सालों से पगार भी 10 हजार के लगभग थी। सेंचुरी के अधिकारी ब्रिगेडियर मनोहर थामस ने बताया कि संजय की पत्नी को तुरंत 5 लाख की मदद दी गई है। पत्नी को ‘केजुअल लेबर’ के तौर पर कंपनी में काम पर रखा जाएगा और कंपनी की तरफ से परिवार को क्वार्टर दिया जाएगा। जबतक बच्चे दसवीं पास नहीं हो जाते, सेंचुरी के स्कूल में उन्हें नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।  थामस ने बताया कि संजय के वेतन से भविष्यनिधि का जो पैसा कटता था, वह लगभग 4 से 5 लाख होगा। वह राशि भी उनकी पत्नी को ही मिलेगी।  प्रमुख घटनाएं  डोंबिवली का महाधमाका  27 मई, 2016 को डोंबिवली एमआईडीसी स्थित ‘प्रोबेस केमिकल कंपनी’ में बॉयलर का महाधमाका हुआ था। घटना में कंपनी पूरी तरह से तबाह हो कर मलबे में बदल गई थी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी और 183 जख्मी हुए थे। कंपनी में हुए विस्फोट की तीव्रता इतने जोर पर थी कि आसपास के करीब 5 किलोमीटर परिसर तक धमाके की आवाज सुनाई दी थी। एक तरह से ब्लास्ट की आवाज ने डोंबिवली वासियों को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया था। प्रोबेस कंपनी की धमकी का असर अगल-बगल की 5 से 6 कंपनियों में हुआ था और आसपास की कई इमारतों, घरों, शो रूम और दुकानों के शीशे चटक गए थे। कई इमारतों के ऊपर लगे पतरे उड़ गए थे और कुछ घरों के स्लैब गिर गए थे।  कंपनी के धमाके की तीव्रता इस कदर थी कि लोगों को पहले लगा था कि शायद भूकंप का झटका है। लोग घरों-दुकानों से निकलकर सड़क पर खुले में निकल आए थे। घटना के चलते कई वाहनों का भी नुकसान हुआ और सड़क से गुजर रहे लोग भी इमारत से गिरे शीशे, छप्पर, पतरे, लोहे के टुकड़ों की चपेट में आने से जख्मी हो गए थे। कई घरों के छप्पर उड़ गए, सामान और फर्नीचर पूरी तरह बिखर गया था और सामान टूट-फूट गया था। कंपनी में हुए ब्लास्ट के चलते लगी आग पर काबू पाने में 3 घंटे से अधिक का समय लगा था। आग से केमिकल युक्त धुआं आसपास के परिसर में लंबे समय तक काले बादलों की तरह छाया रहा था, जिससे तमाम लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।  19 नवंबर, 2017 की सुबह डोंबिवली एमआईडीसी स्थित ‘एलयूफिन’ नामक फैक्ट्री के भीतर गैस रिसाव की वजह से बॉयलर फट गया। इसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई थी। सुबह का वक्त होने के कारण फैक्ट्री में ज्यादा लोग नहीं थे। इसलिए हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति घायल हुआ था। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गई थी, जिस पर तकरीबन एक घंटे में दमकलकर्मियों ने काबू पाया था।  5 मार्च, 2016 को ‘अल्ट्रा प्योर केमिकल कंपनी’ में लग गई थी। आग की चपेट में आए कारखाने में कार्यरत 12 कामगार बाल-बाल बचे थे। 14 मई, 2014 को ‘केमस्टार कंपनी’ के डिस्टिलेशन यूनिट में आग लगी थी। घटना में एक की मौत हुई थी और 3 कामगार जख्मी हुए थे।  7 दिसंबर, 2013 को गायकर कंपाउंड स्थित एक केमिकल कंपनी के बॉइलर में विस्फोट हुआ था। घटना में 3 कामगारों की मौत हो गई थी और 2 जख्मी हुए थे। 31 अक्टूबर, 2012 को कलर बनाने वाली ‘नार्को केमिकल कंपनी’ में भीषण आग लगी थी। सौभाग्य से कोई भी जनहानि घटना में नहीं हुई थी। डोंबिवली स्थित कंपनियों में ‘घरडा केमिकल’, ‘विनायक टेक्सटाइल्स’, ‘अल्केमी लैबोरेटरीज’, ‘वर्स्टाइल केमिकल्स’, पायोनियर डाईंग, महेश टेक्सटाइल, तारकेम इंडस्ट्रीज, महावीर डाईंग, श्रीजी टेक्सटाइल्स, सनबीम मोनोकेम, आरती हेल्थकेयर इत्यादि कंपनियों में दुर्घटनाएं हुई हैं। 
  • 10 लाख की तेंदुए की कीमत के खाल के साथ तीन गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    10 लाख की तेंदुए की खाल के साथ तीन गिरफ्तार !

    उल्हासनगर क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जानवरो के खाल का व्यापार करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तेंदुए की खाल.मोबाइल फोन व कार बरामद किया. जिनकी कुल क़ीमत 10 लाख 83 हजार 4 सौ रुपये है.

    गिरफ्तार तीनो आरोपियों को न्यायलय में पेश किया जहां न्यायधीश ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया .    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर क्राइम ब्रांच को अपने मुखबिर से खबर मिली कि कुछ लोग तेंदुए का खाल बेचने के लिए नाशिक से उल्हासनगर आने वाले हैं.पुलिस ने मिली  जानकारी के आधार पर जल बिछाया और शहद फाटक से मुरबाड़ सेंचुरी रेयॉन कंपनी के रोड पर एक संघिन्ध अवस्था मे टाटा नैनो कार आती दिखी.उसे रोककर पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर एक रैक्झिन बैग में तेंदुए के खाल बरामद किया.पुलिस ने इस मामले में अमित शाखाराम खैरनार (53) प्रमोद सुरेश निकाम( 41) राकेश पंढरीनाथ पवार (24 )को गिरफ्तार कर  खाल और कार व  मोबाइल फोन जप्त कर लिया. जिसकी कुल क़ीमत 10 लाख 83 हजार 4 सौ रुपये है.पुलिस ने तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने तीनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया आगे की जांच उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक गणेश तोरगल  कर रहे है ।
  • सेंचुरी रेयॉन कम्पनी में "विस्कोस" गैस हुआ लीक ! एक की मौत आठ लोग की हालत नाजुक !

    By fast headline india →
    सेंचुरी रेयॉन कम्पनी में विस्कोस गैस हुआ लीक !

     एक की मौत आठ लोग की हालत नाजुक !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में स्थित सेंचुरी कंपनी के रेयॉन स्पीनबाथ डिपार्टमेंट मे देर  रात के करीब जहरीली गॅस लीकेज होने के कारण ,दम घुटने से 34 वर्षीय संजय शर्मा नामक व्येक्ती की जगह पर ही मौत हो गई. वही जहरीली गॅस के बहाव के कारण कम्पनी में काम कर रहे 8 लोग  बुरी तरह प्रभावित हो गए है जिन्हें कल्याण के रेयान और फोर्टीस अस्पताल मे भर्ती कर दिया है  . इस गेस के लीकेज के चलते पूरे परिसर में लोगो को सास लेने में तकलीफ होती रही है जिस पर काबू पाने के लिए फायर केमिकल ऑफिसर ,फायर बिग्रेड कर्मचारी मनपा कर्मचारी की टीम अपने अपने तरीके से काम कर रहे . हालात को देखते हुवे परिसर के लोगो में बड़ी नारजगी व्याप्त है जिसे देखकर पुलिस ने बड़ा बंदोबस्त कर दिया गया हैउल्लेखनीय है की डेढ़ महीने पहले भी ऐसी गैस रिसाव की घटना इस कंपनी में रात में हुई थी.हलाकि उस घटना में कोई जन हानि नही हुई रेयान धागा बनाने वाली इस कंपनी में विस्कोस गैस का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है.और विस्कोस गैस में अगर पानी मिश्रित हो जाए तो विषैली हो जाती है.और कुछ ही क्षणों में इसमें सांस लेने से जान जा सकती है.आश्चर्य जंक रूप से कंपनी प्रबंधन ने इस गैस रिसाव की घटना पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. कम्पनी के पीछे स्थित इस प्लांट में गैस रिसाव होता है.इससे बाधित एक दर्जन से अधिक कामगारों को कंपनी के पिछले दरवाजे से विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया.लेकिन इसकी सूचना आगे काम कर रहे कामगारों को नही दी गयी.धीरे धीरे खबर फैलते हुए जब ये खबर पूरी कंपनी के कामगारों को लगी तो उनलोगों ने इसके विरुद्ध जमकर हंगामा किया.अनेक कामगारों के अनुसार कंपनी प्रबंधन इस हादसे में मृतक कामगारों की संख्या भी छुपा रहा है

  • बिल्डर का षणयंत्र या महिला है ब्लैकमेलर ? पुलिस की जांच में खुलेंगे पत्ते !

    By fast headline india →
    बिल्डर को ब्लैकमेल करने वाली महिला बीस लाख हप्ता लेते गिरफ्तार ! 

    बिल्डर का षणयंत्र या महिला है ब्लैकमेलर ? पुलिस की जांच में खुलेंगे पत्ते !


     कल्याण-कल्याण के प्रसिद्ध बिल्डर  को ब्लैकमेल करके करीब २० लाख रुपए की हफ्ता मांगने वाली महिला को कल्याण पश्चिम कि एक होटल से  हफ्ता विरोधी पथक (एंटी एक्‍स्‍टॉर्शन सेल)  ने जाल बिछाकर ब्लैकमेलर महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ! महिला का नाम  सुषमा दाते बताया  गया है !
    मिली जानकारी के अनुसार कल्याण के प्रसिद्ध बिल्डर मिलिंद कुलकर्णी का कल्याण पश्चिम में कार्यालय है कार्यालय में १४ साल पहले ब्लैकमेलर सुषमा नौकरी किया करती थी अगस्त २०१७ में ब्लैकमेलर सुषमा ने ऑफिस के फोन पर कुलकर्णी को धमकी देना शुरू किया कि “आपका मेरे पास ऑडियो क्लिप है यह क्लिप आपके परिवार को दिखाकर आपकी बदनामी करूंगी बार-बार इस तरह की कुलकर्णी धमकी देने पर बिल्डर नेसुषमा को समझाया कि वह उनकी बदनामी न करे . इसके लिए ब्लैकमेलर को ११ लाख रूपये भी दिए.सुषमा उसके बाद फिर से बिल्डर को उन पर बलात्कार का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देती रही .जिसमें ४० लाख रुपए की ब्लैकमेलर ने मांग की .नही दिए तो याद रखो कि मेरी बहन पुलिस में भी है .इस तरह का की धमकी ब्लैकमेलर बिल्डर को देती रही. उसके अनुसार ४० लाख का  रुपए पहला हफ्ता देना तय हुआ. इस हफ्ते को लेने के लिए आज शाम ४ बजे के दौरान हफ्ता विरोधी पथक (एंटी एक्‍स्‍टॉर्शन सेल) के पुलिस निरीक्षक श्री ढोले ,सहायक पुलिस निरीक्षक विलास खेडेकर महात्मा फुले पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश लोंडे सहित महिला पुलिस कर्मचारी पथक ने मिलकर एक जाल बिछाया. यह जाल कल्याण के मुरबाड रोड स्थित एक होटल में कुलकर्णी से से २० लाख रुपए की नकदी लेते हुए सुषमा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.इसके पीछे की सच्चाई पुलिस के जांच के बाद सही तरीके से सामने आएगा क्योकि इसमें इस बात से भी नकारा नही जा सकता बिल्डर महिला को केश न करने के लिए पैसा देने को हप्ता लेने का मामला बनाकर महिला को फंसाया हो ? बहरहाल पुलिस की निष्पक्ष जांच से ही कहानी की सही सच्चाई सामने आने वाले समय आने की संभावनाए है !
  • सोना तस्कर की दो बीबियों से एक करोड़ का सोना हुआ बरामद !

    By fast headline india →
    सोना तस्कर की दो बीबियों से एक करोड़ का सोना हुआ बरामद ! 

     मुंबई-मुंबई में फ्लैट बेचकर सोने की तस्करी में भाग्य आजमाने वाले तस्कर और उसकी पत्नी को बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य का सोनाबरामद किया गया। आरोपी तस्कर की पत्नी ने विशेष रूप से तैयार किए गए ब्रा के अंदर यह सोना छिपा रखा था। 
     एयर इंटेलिजेंस यूनिट के सूत्रों ने बताया कि तस्कर बालासुब्रमण्यन और उसकी पत्नी को एयरपोर्ट पर बाहर निकलते समय गिरफ्तार किया गया। शुरू में महिला शिवदेवी बालाचंद्रन ने सोने की तस्करी से इनकार किया लेकिन बाद में उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त कर लिया है।  बालासुब्रमण्यन ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह चेन्नै में रहता है। उसकी दो पत्नियां हैं। उसने हाल ही में अपना फ्लैट 65 लाख रुपये में बेचा है ताकि वह सोने की तस्करी में पैसा लगा सके। वह दोनों पत्नियों का इस्तेमाल विदेश से कस्टम ड्यूटी दिए बिना सोना मंगाने में करता था। इस सोने को भारत में बेचकर वह मोटा पैसा कमाता था।  अधिकारियों ने दावा कि आरोपी कई बार सोना लाने में सफल भी रहे। उन्होंने बताया कि बालासुब्रमण्यन सोना मंगाने के लिए हर बार अलग पत्नी का इस्तेमाल करता था ताकि किसी को संदेह न हो। वह पत्नियों से विशेष रूप से तैयार ब्रा में सोना रखकर लाने को कहता था। हर बार वह अलग-अलग एयरपोर्ट पर उतरता था। 
  • बाइकर्स गुंडों ने कैब ड्राइवर की हत्या !

    By fast headline india →
    बाइकर्स गुंडों ने कैब ड्राइवर की हत्या !

    पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार एक है फरार !

    मुंबई-  मुंबई में रोडरेज का एक ऐसा केस सामने आया है, जिसमें कैब ड्राइवर को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। स्पीडिंग को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते गोवंडी इलाके में तीन बाइकर्स ने 38 वर्षीय कैब ड्राइवर को इतना पीटा कि उनकी जान चली गई।  
    सलीम शेख नामक ड्राइवर को अहिल्याबाई होल्के मार्क, शिवाजी नगर में शाम 7 बजे तीन बाइकर्स ने कार से बाहर खींचा और लात-घूंसों से पिटाई कर गी। इसके बाद सलीम के सिर को जमीन पर पटककर तीनों वहां से भाग निकले। बेहोशी की हालत में सलीम को रजवाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जोन 6 के डेप्युटी पुलिस कमिश्नर शाह उमप ने बताया कि इलाज के कुछ घंटो में ही सलीम की मौत हो गई।  दो आरोपियों इमरान शेख (19) और अब्दुल वहाब (21) को मंगलवार को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी वाजिद अली की तलाश जारी है। बताया गया कि तीनों आरोपी गोवंडी के रहने वाले हैं। मृत चालक शिवाजी नगर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।  पुलिस का कहना है कि सलीम एक यात्री को ड्रॉप करके जा रहे थे, इसी बीच बाइक पर आए युवकों ने उन्हें बहुत तेज स्पीड में ओवरटेक किया। जब सलीम उन पर चिल्लाओ तो तीनों ने बाइक रोक दी और गाली देने लगे फिर मारपीट शुरू कर दी। सिर पर मारने के बाद तीनों वहां से भाग गए। 
  • भाजपा नगरसेवक व ढेकेदार को मनपा में शिवसेना के टी.पी,डी चेयरमैन के पति ने पीटा !

    By fast headline india →
    भाजपा नगरसेवक व ढेकेदार को मनपा पी.डब्लू.डी.आफिस में शिवसेना के टी.पी,डी चेयरमैन के पति ने  पीटा !  
    वार्ड के टेंडर भरने को लेकर हुई जूतमपैजार ! 




     उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा में ई- टेंडरिंग को लेकर शिवसेना के पूर्व नगरसेवक ने भाजपा मनोनीत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी को मनपा मुख्यलाय के सार्वजनिक बांधकाम विभाग में मारपीट करने की घटना सामने आयी हैं.इस घटना से मनपा मुख्यालय में खलबली मच गई है इसके पहले भी कई बार प्रदीप रामचंदानी के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। उल्हासनगर महापालिका में प्रभाग 13 के काम को लेकर ई-टेंडरिंग निविदा भरने की प्रक्रिया चालू थी.इस काम को लेकर शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव के लड़के ने और भाजपा के मनोनित नगरसेवक प्रदिप रामचंदानी के लड़के ने ई टेंडरिंग द्वारा निविदा भारी है.जिसे लेकर बुधवार 4 बजे के दरम्यान महापालिका सार्वजनिक बांधकाम विभाग में निविदा को लेकर पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव और भाजपा के नगरसेवक प्रदिप रामचंदानी के बीच नोकझोक हुई .जो मारपीट के रूप में तब्दील हो गयी. सुरेश जाधव ने प्रदिप रामचंदानी को कार्यालय के भीतर ही पिटाई कर दी .पिटाई से आहत रामचंदानी ने सर्वप्रथम आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर के पास गए और पुलिस शिकायत करने की इजाजत मांगी. मनपा आयुक्त निम्बलकर ने मारामारी के सी सी फुटेज रामचंदानी को देने का आदेश संबधित विभाग के लिपीक नागदेव को दिया. प्रदिप रामचंदानी नगसेवक होते हुए भी महापालिका में ठेकेदारी करते हैं.इसके पहले इस ठेकेदार की स्थायी समिती के दालन में पिटाई हो चुकी है.प्रदिप रामचंदानी नगरसेवक होते हुए भी महापालिका के बड़े बड़े टेंडर लेकर नगरसेवक पद का फायदा लेता है.जिसे लेकर शहर में चर्चा है कि नगरसेवक पद आयुक्त रद्द क्यों नही करते सवाल उपस्थित किया है।
  • आपसी रंजिश के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति को जिंदा जलाया !

    By fast headline india →
    आपसी रंजिश के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति को जिंदा जलाया !

    पुलिस ने दर्ज किया तीन लोगों के विरुद्ध मामला !
    मुंबई - मुंबई के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बेचलीपाड़ा इलाके में सोमवार की रात तीन युवकों ने आपसी रंजिश के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित युवक को आनन-फानन में कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
     जानकारी के मुताबिक, अनिल रमाशंकर श्रीवास्तव (40) बेचलीपाड़ा इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उन्हें नशे की लत है। कुछ दिनों पहले उनका इसी इलाके के रहने वाले कलीम, साईंनाथ और गुड्डू से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर चारों में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे फिर से झगड़ा हुआ। तीनों लोग अनिल को जबरन पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास ले गए और मिट्टी का तेल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश। हालांकि, तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुके थे। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि वह लगभग 80 प्रतिशत झुलस चुके हैं। पुलिस ने धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
  • ट्रैफिक टोइग वैन के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल !

    By fast headline india →
    ट्रैफिक टोइग वैन के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मे  ट्रैफिक टोइग वैन के अधिकारी और एक गाड़ी चालक की मार पीट का वीडियो वायरल होते ही शहर चर्चा में आ गया है मामला टोइग की गयी गाड़ी को उतारने से सम्बन्धित था . ट्रैफिक हवलदार -बीके पाटील ने एक दुपहिया वाहन को टोइंग किया .और अपनी गाड़ी को आगे बढा दी. जिसमे दुपहिया गाडी चालक वृद्ध जावहरलाल लूला (६५)जो की अपनी गाड़ी के लिये परेशान था, गाड़ी सहित खिचता हुआ कुछ दूर तक गया और कुछ दूर जाने के बाद इस पर ट्रैफिक वाले ने टोइंग वैन को रोक वृद्ध लूला को अपनी गाड़ी में बेठे के लिए कहा. जिसका वृद्ध ने विरोध किया. जिससे नाराज हो कर ट्राफिक हवलदार -बीके पाटील ने वैन से उतारकर वृद्ध को थप्पड़ मार दिया विरोध में वृद्ध ने भी थप्पड़ मार दिया बाद में टोइंग वैन पर सवार ट्राफिक हवलदार -बीके पाटील ने वृद्ध को धकेल कर वैन में बेठ कर उल्हासनगर एक नंबर, पुलिस स्टेसन की ओर चला गया .
    बतादे उल्हासनगर में टोइंग का प्राइवेट ठेका दे रखा है उसके बावजूद भी शहर में कही भी गाड़िया पार्क की जाती है जिसका मुनाफा एक मोटी रकम के रूप ट्राफिक वालो को पहुचाई जाती है इस तरह की ट्राफिक वालो की गुंडा गिरी हमेशा से होती रही है टोइंग वाले गलत ढंग से पार्क की गई गाडी या दुपहिया वाहन को उठाते है और अपनी टोइंग की गाड़ी में पटक देते है जिससे गाडियों का बड़ा नुकसान होता है ज्यादा करके वाहन का शायलेंसर ,हेड लाईट ,साइड ग्लास या बेक लाईट,बर्क,क्लच टूट जाता है इसमें ट्राफीक वाले मामले को कोर्ट में लेजाने की धामकी देकर गलत रूप से पार्क करने वाले चालक से मनमाने ढंग से पैसा वसूलते है लोग अब तो कोर्ट जाने के लिए तयार है लेकिन इस तरह की दादागिरी और गुंडागिरी के खिलाफ अब सर उठाने लगे है और इसे प्राइवेट टोइंग के ठेका को रद्द या बंद करने की मांग की जा रही है
  • कोणार्क बैंक के C. E. O. माखीजा ने ग्राहक को लगाया २५ करोड़ चुना !

    By fast headline india →
     कोणार्क बैंक के C. E. O. माखीजा ने ग्राहक को लगाया २५ करोड़ चुना ! 

    पुलिस दर्ज किया मामला !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के प्रसिद्ध और हमेशा विवादों में घिरे रहने वाला कोणार्क अर्बन को. आप. बैंक ली. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश माखीजा व् उनके अन्य संचालक मित्रो द्वारा अपने एक ग्राहक से धोखाधड़ी कर २५ करोड़ का चुना लगाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. 
    धोखाधडी के शिकार कोणार्क बैंक के उस ग्राहक ने इस बावत यहाँ के मध्यवर्ती पुलिस थाणे में शिकायत दर्ज की है.पुलिस ने कोणार्क बैंक के रमेश माखीजा व् उनके अन्य सहयोगियों पर दफा ४२० के तहत मामला दर्ज किया है.कोणार्क बैंक ने रमेश माखीजा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से हटा कर ग्व्लानी को नया सिईओ नियुक्त किया है. उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन में स्थानीय व्यवसायी निर्मल भाटीया दवार दर्ज शिकायत के अनुसार वे अपने मित्र सतिश हर्षलानी और भाई महेश हर्षलानी ने अपने ५ कम्पनियों के संचालन के लिए ६ करोड़ की ओव्हर डॉफट फॅसिलिटी के लिए कोणार्क बैंक की तरफ से भारत कोपरेटिव बैंक ठाणे में आवेदन किया था.और इसके लिए आवश्यक अपने सम्पत्ति के सभी कागजपत्र कोणार्क बैंक में जमा किये थे व्यवसायी भाटिया के अनुसार बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  रमेश माखीजा ने उनके सम्पत्ति के कागजात पर झूठे दस्ताबेज तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर २५ करोड़ ६० लाख का ओवर ड्राफ्ट सुविधा हासिल कर ली.उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.जबकि कोणार्क बैंक के नए नियुक्त सिईओ ग्वलानी के अनुसार पुलिस ने सिर्फ निर्मल भाटिया का पक्ष सुनकर मामला दर्ज किया है.इस मामले में कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है.
  • भूमाफियों के आका का नया कारनामा ! विठ्ठलवाड़ी पुलिस को बताया अपनी कठपुतली !

    By fast headline india →
    भूमाफियों के आका का नया कारनामा ! 

    माहिती अधिकार कार्यकर्ता को दी जान से मारनी की धमकी !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के समाज सेवक व माहिती अधिकार कार्यकर्ता कारी मखीजा को उल्हासनगर के भूमाफियो के आका प्रितम कुकरेजा और उनके बेटे राजेश कुकरेजा द्वारा फोन करके जानसे मारने की व झूठे केश में फसवाने धमकी देने का मामला सामने आया है इस मामले में कारी मखीजा ने एक नम्बर पुलिस में दोनों बाप बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है ! 
    बता दे कि पूरा मामला एक चेक बाउंस मामले से सुरु हुआ है! प्राप्त जानकारी के अनुसार कारी के ऑफिस में राजू वाधवा नामक ब्यक्ति आया उसने बताया कि उसने कुछ लोगो से पैसे लिए और बदले में उन्हें उनको साइन किया ब्लेंक चेक दिया था अब उसी चेक में 43 हजार भरकर उसे मनोहर और निर्मल नामक ब्यक्ति परेसान कर रहे है ! जिस कारी ने इस विषय को लेकर प्रितम कुकरेजा के ऑफिस गए जहाँ पर बात चीत होने पर कुकरेजा के सामने वाधवा ने मनोहर,निर्मल को पैसे दे दिए और चेक बाद में वापस करने को कहा परंतु कुछ महीने बीतने के बाद उनलोगों ने चेक बाउंस का केश वाधवा के खिलाफ डाल दिया इस बात का पता तब चला जब वाधवा के घर कोर्ट का वारंट पहुंचा तो वाधवा कारी मखीजा के ऑफिस पहुचा और सारी बात बताई जिसके बाद इस बात को पूछने के लिए प्रितम कुकरेजा को फोन किया तो उस समय ठीक से जवाब नही दिया , फिर रात को चार बजे के करीब कुकरेजा ने कारी मखीजा को फोन लगाकर गाली गलौज की बात यही पे खत्म नही हुई जानसे मारने व चार नम्बर पुलिस जो मेरा गुलाम पुलिस स्टेशन है वहा पर तेरे को झूठे केश में फ़सवा कर तुझे कुत्ता बना दूँगा ऐसे सब बोला बाद बेटे ने भी गालिया दिया ! फोन कट होने के बाद कारी मखीजा ने रात में ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर बाप बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है ! प्रितम कुकरेजा जो शहर में भूमाफियों के आका के रूप में जाने जाता है इन बाप बेटो की कई किस्से है सूत्रों के अनुसार गोल्ड तस्करों से सांठगांठ है दमन की शराब का भी चोरी छुपे अवैध कारोबार से लेकर रात भर रँगलेलिया मनाने में भी महारत है ! बहरहाल इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्यवाई करती सारा मामला उस टिका हुआ है
  • बिल्डर ने ग्राहक को दिया धोखा, कोर्ट ने बजाई बिल्डर की बैंड !

    By fast headline india →
    बिल्डर ने ग्राहक को दिया धोखा, कोर्ट ने दिया बिल्डर की प्रॉपर्टी की नीलामी का आदेश !
    फाईल फोटो

     मुंबई - बॉम्बे हाई कोर्ट ने खरीददारों को धोखा देने वाले एक बिल्डर को सबक सिखाने के लिए नायाब आदेश दिया है। कोर्ट ने आरोपी बिल्डर के एक फ्लैट और 58 एकड़ के प्लॉट की नीलामी का आदेश दिया है, जिससे एकत्र हुए पैसे से खरीददारों के प्रॉजेक्ट को पूरा किया जाएगा।  
    मुंबई के दादर (पूर्व) में नौ साल पहले एक बिल्डिंग को एक प्रॉजेक्ट के लिए ध्वस्त कर दिया गया था, जिससे इसमें रहने वाले 21 किराएदार बेघर हो गए थे। सुनील सोई नामक एक किराएदार द्वारा दायर की गई शिकायत के अनुसार बिल्डर शिरीष दीक्षित ने 2008 में बताया कि उसने तीन मंजिला एक इमारत को खरीद लिया है और उसे फिर से डिवेलप करना चाहता है।  बिल्डर ने किराएदारों को दिया धोखा  2009 में सभी किराएदार दूसरी जगह रहने चले गए, जिसके बाद उस बिल्डिंग को तोड़ दिया गया। बिल्डर पहले तो सभी किराएदारों को किराया देता रहा, लेकिन बाद में उसने पैसे देना बंद कर दिया। 2015 में किराएदारों को पता चला कि बिल्डर ने उस जमीन को गिरवी रखकर 10.4 करोड़ का लोन ले लिया है। इसके बाद सभी किराएदारों ने कोर्ट का रुख किया और अप्रैल 2016 में इकॉनमिक ऑफेन्स विंग (EOW) में शिकायत दर्ज करा दी।  हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि प्रॉजेक्ट पूरा करने में आरोपी बिल्डर की कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह केवल किराएदारों को धोखा देना चाहता था। कोर्ट ने मटुंगा (पूर्व) में बिल्डर के एक फ्लैट और महाबलेश्वर के पास 58 एकड़ के प्लॉट की नीलामी का आदेश दे दिया और इसके लिए एक कमिश्नर की नियुक्ति करते हुए नीलामी से मिलने वाली राशि से सभी किराएदारों के लिए फिर से एक बिल्डिंग बनवाकर देने का निर्देश दिया।  आरोपी बिल्डर इस दौरान कोर्ट में ही मौजूद रहा और उसने कोर्ट के आदेश पर कोई भी आपत्ति नहीं जताई। कोर्ट ने इस दौरान पुलिस और प्रशासकीय लापरवाही पर भी फटकार लगाई। 
  • सीट के नीचे से मिला करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये का सोना !

    By fast headline india →
     सीट के नीचे से मिला करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये का सोना !

    डीआरआई ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार !

    मुंबई-मुंबई  राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की 3 सीटों के नीचे से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त कर लिया। डीआरआई ने इस संबंध में तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है। 
    इन आरोपियों ने कथित रूप से अपराध को स्वीकार कर लिया है और कहा कि सोना छिपाने पर उन्हें पैसे देने का लालच दिया गया था।  आरोपियों इमरान तजनीम, फरहद शेख और धर्मेश सोनी ने अधिकारियों को बताया कि वे मोहम्मद भाई के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। मोहम्मद ने ही उन्हें दुबई में यह सोना दिया था और कहा था कि जब यह विमान भारत में घरेलू उड़ान भरेगा, तब कोई व्यक्ति इसे कलेक्ट कर लेगा। मुंबई में विमान के उतरने पर डीआरआई ने उन्हें अरेस्ट कर लिया और सोना बरामद किया।  आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता कि सोना कौन ले जाने वाला था। अधिकारियों को संदेह है कि सोना देने वालों से जुड़ा कोई व्यक्ति मुंबई से इस विमान में सवार होने वाला था ताकि हवाई जहाज के घरेलू यात्रा के दौरान सोने को कलेक्ट कर लिया जाए। यह विमान मुंबई से अहमदाबाद जाने वाला था। सोनी और शेख मुंबई के रहने वाले हैं, जबकि इमरान दिल्ली का रहने वाला है।  बता दें, संदेह से बचने के लिए तस्कर इस तरह के तरीके का इस्तेमाल करते रहते हैं, क्योंकि घरेलू यात्री जांच एजेंसियों के निशाने पर कम होते हैं। पिछले दिनों एक कोरियाई व्यक्ति से भी करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य का सोना पकड़ा गया था। वह हांग कांग से आ रहा था। 
  • मुंबई 8 घंटों के लिए हुई ‘ब्लॉक’ !

    By fast headline india →
     मुंबई 8 घंटों के लिए हुई ‘ब्लॉक’ !

     परेल और करी रोड स्टेशनों पर बन रहे फुटओवर ब्रिज के गर्डर लॉन्च !

    मुंबई- मुंबई के मध्य रेलवे के परेल और करी रोड स्टेशनों पर बन रहे फुटओवर ब्रिज के लिए रविवार को गर्डर लॉन्च किया गया। इस काम के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक ब्लॉक लिया गया। इस दौरान सीएसएम टी से दादर तक लोकल सेवाओं का परिचालन पूरी तरह से बंद था।
     बिटज को मध्य रेलवे के अलावा पश्चिम रेलवे पर भी सुबह 10.00 बजे से 16.00 बजे तक अप और डाउन फास्ट लाइन पर ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान मुंबई 8 घंटों के लिए ब्लॉक हो गई। समय पर काम पूरा नहीं होने के कारण रेलवे को कुछ समय के लिए ब्लॉक अवधि बढ़ानी पड़ी। एलफिंस्टन रोड हादसे के बाद परेल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही नए ब्रिज बनाने का ऐलान किया गया था। इसके लिए भारतीय सेना की सेवाएं ली गई हैं। सेना मुंबई के आंबिवली, परेल और करी रोड स्टेशन पर ब्रिज बना रही है। परेल स्टेशन पर मध्य रेलवे एक और एफओबी बना रहा है। सेना फरवरी के अंतिम सप्ताह तक ब्रिज तैयार कर देगी, जबकि रेलवे 31 मार्च तक परेल में काम पूरा करेगी। लोगों को हुई परेशानी ब्लॉक की अवधि में सीएसएमटी से दादर तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद होने के चलते लोगों को पश्चिम रेलवे से यात्रा करने का विकल्प दिया था, लेकिन पश्चिम रेलवे पर भी गोरेगांव और अंधेरी के बीच ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान ट्रेनें देरी से चलने के कारण स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही थी। ब्लॉक की अवधि के दौरान मध्य रेलवे के दादर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि नियंत्रण के लिए सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करना पड़ा। नाकाफी इंतजाम ट्रेनें बंद होने के बाद मुंबई की दूसरी लाइफलाइन बेस्ट ने यात्रियों के लिए 16 अतिरिक्त बसें चलाई। भीड़ के समय के दौरान एक ट्रेन में जितने यात्री होते हैं, उससे 50 बसें भर जाती हैं। ऐसे में 16 बसों की सुविधा नाकाफी साबित हुई। सीएसएमटी से दादर के बीच रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को टैक्सी वाले जमकर लूट रहे थे। कुर्ला निवासी संतोष पांडे ने बताया कि रविवार के दिन वे अपने परिवार को घुमाने के लिए गेट वे ऑफ इंडिया के लिए निकले। दादर उतरने पर उन्हें 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद ट्रैफिक पुलिस की मदद से टैक्सी मिली।
  • महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ मामले में आरपीएफ निरीक्षक निलंबित !

    By fast headline india →
    महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ मामले में आरपीएफ निरीक्षक निलंबित !

    ठाणे- ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय में महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ की घटना के मामले में छुट्टी पर भेजे गए रिजर्व पुलिस बल (आरपीएफ) के निरीक्षक नामदेव शिंदे को निलंबित किया गया है। शिंदे ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए ठाणे न्यायालय में याचिका दायर की है, जिस पर 7 फरवरी को सुनवाई होगी। 
    बता दें कि 24 जनवरी को दो महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत पर ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में शिंदे के खिलाफ आईपीसी 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिंदे की हरकत से परेशान एक महिला पुलिसकर्मी ने पिछले साल सितंबर में अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानाडे से लिखित शिकायत की थी। शिकायत की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी और जांच समिति ने शिंदे को छेड़छाड़ का दोषी पाया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट में शिंदे को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी।
  • मुस्लिम लड़की से प्यार करने की मिली खौफनाक सजा !

    By fast headline india →
    बीच चौराहे उतार मौत के घाट !

    लड़की ने अपने घरवालों के खिलाफ दर्ज कराया मामला !

    नई दिल्ली- दिल्ली के ख्याला इलाके में हॉरर किलिंग का खौफनाक मामला देखने को मिला जहां धर्म अलग होने की वजह से बीच चौराहे पर 23 साल के अंकित सक्‍सेना का गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एक हिन्दू लड़के ने एक मुस्लिम लड़की से प्यार किया। जिसकी वजह से उसे गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। 
    हैरानी की बात ये है कि लड़की ने खुद सामने आकर अपने घरवालों का गुनाह बताया और ये भी कहा कि उसे डर है कहीं उसके घर वाले उसकी मौत करा सकते हैं। जानकारी मुताबिक लड़की के माता-पिता, उसके चाचा और 16 साल के भाई को इस रिश्‍ते से आपत्ति थी और उन्‍होंने गुरुवार दोपहर को सक्‍सेना को घेर लिया और उसे लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी। कुछ ही देर में नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और लड़की के पिता ने अंकित का गला रेत दिया और भाग गए। हत्‍या के बाद बड़ी संख्‍या में लोग अंकित के घर के बाहर जमा हो गए और रघुबीर नगर में तनाव फैल गया। अंकित की मां मोहल्‍ले की महिलाओं के बीच बैठी रो रही थीं और स्‍थानीय लोग त्‍वरित न्‍याय की मांग करने लगे। पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 
  • हवस के चक्कर मां बनी डायन अपने ही बेटे की हत्या !

    By fast headline india →
     हवस के चक्कर मां बनी डायन अपने ही बेटे की हत्या !

     प्रेमी के साथ मिलकर शव को दफनाया !

    भिवंडी - भिवंडी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 25 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दफना दिया। इस मामले में महिला को उनके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। 
    यही नहीं, प्रेमी के एक दोस्त ने भी बच्चे को दफनाने में मदद की थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।  आरोपी ममता यादव और उनके प्रेमी राकेश पटेल (30) समेत उनका दोस्त अमित कुमार (19) हिरासत में हैं। पुलिस का कहना है कि ममता की वीरेंद्र कुमा (28) नाम के व्यक्ति से मार्च 2016 में शादी हुई थी और दंपती का एक बेटा भी है। तीनों लोग भिवंडी के दपोदा गांव में रहते थे और वीरेंद्र एक गोदाम में काम करते हैं। पड़ोसी राकेश के साथ था प्रेम प्रसंग पुलिस के मुताबिक, ममता का पड़ोस में रहने वाले राकेश नाम के शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। नवंबर महीने में वह राकेश के साथ भाग गई और उत्तर प्रदेश स्थित उनके गांव पहुंची। वे हाल ही में भिवंडी लौटे, जिसके बाद ममता अपने 1 वर्षीय बेटे आर्यन को लेकर राकेश साथ रहने लगीं।  'बेटे से पाना चाहते थे छुटकारा'  पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वे बच्चे से छुटकाराना पाना चाहते थे। ऐसे में ममता ने राकेश के साथ मिलकर मंगलवार रात अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने अमित की मदद से मनकोली में इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक स्थान पर शव को दफना दिया। वीरेंद्र ने जब अपने बेटे को ममता के साथ नहीं देखा तो उन्होंने बच्चे के बारे में पूछताछ की लेकिन उन्हें सही-सही जवाब नहीं मिला। इसकी वजह से उन्हें संदेह हुआ।'  वीरेंद्र ने की ममता की शिकायत ममता बच्चे के बारे में पूछने पर गोलमोल जवाब दे रही थीं, जिसकी वजह से वीरेंद्र ने नारपोली पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस ने ममता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। इसी दौरान ममता ने स्वीकार किया कि उन्होंने राकेश समेत उनके एक दोस्त की मदद से बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने ममता, राकेश और अमित को बच्चे की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्होंने शव भी बरामद किया है।  गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नारपोली पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर एसडी जाधव ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि ममता और राकेश ने बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे को दफनाने में राकेश के दोस्त अमित ने भी मदद की। 
  • दफन भूमि न मिलने से नाराज मुस्लिम समाज ने मनपा मुख्यालय पर लाया जनाजा !

    By fast headline india →
    दफन भूमि न मिलने से नाराज मुस्लिम समाज ने मनपा मुख्यालय पर लाया जनाजा !

     २० सालो से मुस्लिम समाज कर रहे है दफन भूमि की मांग !

    बिल्डर की साजिस पर मिली जमीन पर आया कोर्ट का स्टे !

    उल्हासनगर-पिछले २० वर्षों से लगातार मुस्लिम समाज दफन भूमी की मांग कर रहे है,लेकिन अभी तक उनकी समस्या हल नही हुई।इस कारण नाराज हुए मुस्लिम समाज के अनेक संगठनों ने मनपा मुख्यालय पर जनाजा लेकर अपना विरोध व्यक्त किया। 
    उल्हासनगर में मुस्लिम समाज की जनसंख्या लगभग डेढ़ लाख है।शहर में दफन भूमि न होने के कारण मुस्लिम समाज को अंतिम संस्कार के लिए अंबरनाथ या फिर कल्याण में ५-६ किलोमीटर चलकर जाना पड़ता है।गर्मी और बरसात के मौसम मृतक के रिश्तेदारों और अन्य लोगों को शारीरीक और मानसिक यातना सहन करना पड़ता है।दो वर्ष पहले प्लॉट क्रमांक ५८ म्हारल गांव के पास आरक्षित भूखंड दिया गया था,२१जनवरी२०१६ को यहां दफ़नविधि भी हुआ था।इसके बाद मनपा ने यह भूखंड दफ़नविधि के लिए रद्द कर दिया और उल्हासनगर-३ के सम्राट अशोक नगर में भूखंड देना चाहा,लेकिन इस भूखंड पर स्कूल था व सैंकड़ों लोग यह रहते थे, इसलिए इस भूखंड का मुस्लिमों ने विरोध किया था।इसके बाद मनपा ने उल्हासनगर-५के कैलाश कॉलोनी और गायकवाड़ पाड़ा में जमीन देने की घोषणा की, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। मनपा प्रशासन के रवैए से परेशान हो कर काल शाम को अनेक मुस्लिम संगठनों के नेता रशिद पटेल,मुर्तजा बच्चन,मैनुद्दीन शेख,जुबेर खान,मकबूल खान,अखलाख खान,फिरोज खान, झाकिर शेख केबसाथ टीम ओमी कालानी के संतोष पांडे, कमलेश निकम और सैकड़ों मुस्लिम बंधुओं ने मनपा मुख्यालय के सामने आजादनगर परिसर में टहनी वाली शाहिरा खान का जनाजा लाया ,जिसके कारण मामला तनावपूर्ण हो गया था।इस अवसर पर ए सी पी सुनिल पाटील, उल्हासनगर पुलिस थाने के वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक मेहेर,उल्हासनगर वरिष्ठ पुलिस थाने के पुलिस पालवे और पुलिस कर्मचारी तैनात थे। इस संदर्भ में मुस्लिम समाज के संगठनों के शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबालकर से मुलाकात की।इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि आने वाले ६ फरवरी को राज्य के नगरविकास राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटिल के कार्यालय में विकास कार्य के संदर्भ में चर्चा रखी गई है, इस समय पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि अपना पक्ष राज्यमंत्री और शासन के सामने रखें।