Browsing "Older Posts"

  • 1 जुलाई से शुरू हुए लॉक डाउन का भाजपा के लोगो ने किया विरोध ?

    By first headlines india →
    1 जुलाई से शुरू हुए लॉक डाउन का भाजपा के लोगो ने किया विरोध ? 

    सरकार व कलेक्टर और मनपा आयुक्त का कोई आदेश नही है इस लिए इस लॉक डाउन कोई मतलब नही-भाजपा अध्यक्ष पुरस्वानी 

    मास्क ही भगवान है उसका अनादर करने वालो जेल में डालो-डॉक्टर नाथानी 

    भाजपा के लोग शहर तबाह करने में जुटे है -निकम टीओके प्रवक्ता 

    लॉक डाउन ही एक मात्र जरिया है उल्हासनगर शहर को कोरोना मुक्त करने का-देशमुख मनसे अध्यक्ष

     यह राजनीति का समय नही है जब वह समय आएगा वह भी कर लेंगे-टेकचंदानी भाजपा नगरसेवक

     देखिये पूरी खबर किसने किसको ऊपर क्या किया आरोप अब बिचारी शहर की जनता क्या करे,,,,,,,

  • 59 चाइनीज ऐप्स को किया गया बैन, फोन में चल रहे चाइनीज ऐप्स ऐसे होंगे बंद !

    By first headlines india →
    59 चाइनीज ऐप्स को किया गया बैन, फोन में चल रहे चाइनीज ऐप्स ऐसे होंगे बंद !

     टिकटाक, यूसी ब्राउजर, शेयरिट और कैमस्कैनर जैसे पॉप्युलर ऐप्स भी है शामिल !

     देखिये पूरी खबर को वो कौन से ऐप्स है जिनका यूज अब आप नही कर सकते है,,,,, 

     मुंबई-मुंबई देश में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया है। इनमें टिकटाक, यूसी ब्राउजर, शेयरिट और कैमस्कैनर जैसे पॉप्युलर ऐप्स शामिल हैं। भारतीय सरकार ने यह फैसला यूजर्स के डेटा की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है। सरकार की तरफ से जारी बयान में इसे देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया गया है। 
    बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद शुरू होने के बाद से ही चाइनीज ऐप्स बैन करने और चीनी प्रॉडक्ट्स के बायकॉट की मांग उठ रही थी।चाइनीज ऐप्स पर यह कार्रवाई इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट, 2000 के सेक्शन 69A (किसी भी कंप्यूटर संसाधन से किसी भी जानकारी के सार्वजनिक उपयोग पर रोक लगाने का अधिकार) के तहत की गई है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने बताया, 'हमें कई सूत्रों और रिपोर्ट्स से मोबाइल ऐप्स के जरिए यूजर्स के डेटा की चोरी और भारत से बाहर स्थित सर्वर्स पर बिना अनुमति डेटा ट्रांसफर की जानकारी मिली थी। चूंकि यह भारत की संप्रभुता और अखंडता पर प्रहार है, इसलिए तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है।'रिपोर्ट की मानें तो अब इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को इन ऐप्स को बैन करने के निर्देश दिए जाएंगे। हो सकता है जल्द ही यूजर्स को एक मेसेज मिले जिसमें कहा गया हो, 'सरकार के आदेश पर इन ऐप्स का ऐक्सेस रोक दिया गया है।' यह तरीका टिक-टॉक, यूसी न्यूज जैसे उन ऐप्स पर कारगर साबित होगा जिन्हें लाइव फीड के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। हालांकि हो सकता है ऑफलाइन इस्तेमाल होने वाले ऐप्स यूं ही चलते रहें और यूजर्स को खुद ही उन्हें हटाना पड़े। इसके अलावा बैन किए गए ऐप्स को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स को इन्हीं सुविधाओं वाले दूसरे ऐप्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने गूगल और ऐपल को 24 घंटे में इन ऐप्स को हटाने के निर्देश दिए हैं।
  • उल्हासनगर को कोरोना मुक्त करने के लिए लॉक डाउन अगेन ?

    By first headlines india →
    उल्हासनगर को कोरोना मुक्त करने के लिए लॉक डाउन अगेन ? 

    लॉक डाउन से ज्यादा जरूरी है बचाव के नियमों का पालन-डॉक्टर सिंह 

    लम्बे समय से लॉक डाउन के बाद देश में बढ़ रहे थे कोरोना के मरीज ! 

    देखिये इस लॉक डाउन पर शहर टीओके नेता ओमी कालानी,मनसे नेता सचिन कदम,यूटीए अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती और डॉक्टर यस बी सिंह ने कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी को लेकर टीओके विद्यार्थी सेल ने उल्हासनगर शिक्षण मंडल अधिकारी से किया मुलाकात !

    By first headlines india →
     प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी को लेकर टीओके विद्यार्थी सेल ने उल्हासनगर शिक्षण मंडल अधिकारी से किया मुलाकात ! 

    प्राइवेट स्कूलों की तानाशाही रवैये पर जल्द कार्यवाई नही किया गया तो टीओके देगी अपने स्टाइल में जवाब !

     झूलेलाल स्कूल ने फीस वसूलने के लिए बच्चों के पेरेंट पर बना रही दबाव !

     देखिये इस पूरे मामले टीओके विद्यार्थी सेल के अध्यक्ष सनी तेलकर व कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता ने क्या कहा और शिक्षण मंडल अधिकारी विजय मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,

  • अरुण आसान अपने पद से दे इस्तीफा मनसे तुरंत देगी 6 एम्बुलेंस-कदम

    By first headlines india →
    अरुण आसान अपने पद से दे इस्तीफा मनसे तुरंत देगी 6 एम्बुलेंस-कदम 

    प्लेटेनियम अस्पताल में शुरू हुई महात्मा फुले आरोग्य योजना की स्कीम जरूरत मंदो का होगा फ्री में ईलाज !

     पालकमंत्री द्वारा बोले गए एम्बुलेंस अभी तक नही मिले ! 

    देखिये पूरे मामले पर मनसे नेता सचिन कदम ने शिवसेना नगरसेवक अरुण आसान को क्या दिया जवाब सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

  • 5 हजार के ब्याज के पैसे को लेकर हुई हत्या !

    By first headlines india →
    5 हजार के ब्याज के पैसे को लेकर हुई हत्या ! 

     70 वर्षीय वृद्ध की हत्या के आरोप मे भाजी बिक्रेता को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार ! 

     लोहे के तार से गला दबाकर किया था हत्या ! 

    देखिये पूरी खबर इस मामले पर उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के पीआई महेश तरडे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,

    उल्हासनगर-उल्हासनगर हिल लाइन पुलिस स्टेशन की हद में पिछले दिनों की गई 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या की गुत्थी उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने सुलझाते हुए भाजी का व्यवसाय करने वाले विट्ठल गणेश दुधेसिया को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल किया है।          
    गौर तलब हो कि 18 जून की सुबह हिल लाइन पुलिस स्टेशन की हद में पंडित महात्रे के इट भट्टी के समीप एक 70 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की तार से गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गया था।मृतक की पहचान शेजुमल केरूमल रामनानी (70 ) के रूप में की गई थी,बेटे राजा रामनानी की शिकायत पर हिल लाइन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।            वृद्ध शेजुमल रामनानी की हत्या के अज्ञात आरोपी को तलाशने का काम हिल लाइन व क्राइम ब्रांच पुलिस समानांतर रूप से कर रही थी।हत्या का कोई सुराग नही होने की वजह से यह गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर थी।क्राइम ब्रांच के सीनियर पीआय महेश तरडे,पुलिस निरीक्षक मनोहर पाटिल,सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद जगदेव ने ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फँसलकर,सह पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज के मार्गदर्शन में टीम अलग-अलग दिशा में आरोपी की शिनाख्त करने में जुट गई सीसीटीवी खंगालने के बाद एक एक्टिवा मोटरसाइकिल पर सुबह 8 बजे वृद्ध शेजुमल बसार गाव की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया।उस सीसीटीवी की मदद से क्राइम ब्रांच मोटरसाइकिल चालक की तलाश में जुट गई और मुखबिर के जरिये विट्ठल गणेश दुधेसिया को गिरफ्तार कर लिया।           इस विषय मे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे ने बताया कि शेजुमल रामनानी ने विट्ठल दुधेसिया ने लॉक डाउन के पहले 5000 रूपये व्याज पर लिया था।लॉक डाउन के बाद शेजुमल रामनानी अपने पैसो का बार बार विट्ठल से तगादा कर रहा था।इस तगादे से चिढ़कर विट्ठल ने शेजुमल को सुबह 8 बजे पैसा देने के बहाने बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठकर उसे पंडित म्हात्रे की ईंट भट्टी सुनसान जगह ले गया जहां किसी का आना जाना नही था और मौका देखकर लोहे की तार से गला घोंटकर शेजुमल की हत्या कर मृत देह वही छोड़कर फरार हो गया।गिरफ्तार आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने आगे की तफ्तीश के लिए हिल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
  • उमपा प्रशासन व महापौर और पालकमंत्री के स्कैम का डॉक्टर पॉल ने किया पर्दाफाश ?

    By first headlines india →
    उमपा प्रशासन व महापौर और पालकमंत्री के स्कैम का डॉक्टर पॉल ने किया पर्दाफाश ? 

    सत्यसाई प्लेटेनियम कोविड 19 अस्पताल को करोड़ो रूपये लगाकर मैने बनाया डॉक्टर पॉल का दावा ! 

    उमपा प्रशासन के 51 लाख व ठाणे कलेक्टर के सेक्सन हुआ पैसा कहा गया-मनसे अध्यक्ष देशमुख

     मनपा ने सिर्फ आक्सीजन लगाकर दिया है उसके अलावा सारा सिस्टम प्लेटेनियम अस्पताल का है !

     देखिये पूरी खबर किस तरह से डॉक्टर संजीव पॉल ने पूरे स्कैम पर से उठाया पर्दा और इस मामले मनसे अध्यक्ष बंडू देशमुख ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

  • उल्हासनगर में कोरोना योद्धाओं से शिकारपुरी आश्रम की गुंडागर्दी, आश्रम खाली करने के लिए किया जा रहा परेशान !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर में कोरोना योद्धाओं से शिकारपुरी आश्रम की गुंडागर्दी, आश्रम खाली करने के लिए किया जा रहा परेशान ! 


    उमपा प्रशासन व सत्ताधारी कोरोना योद्धाओं के रहने के बंदोबस्त में हो रहे पूरी तरह से असफल ! 

    शिकारपुरी आश्रम के मामले को देखते हुए उमपा की महापौर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए-मनसे

     देखिये पूरी खबर कोरोना योद्धाओं ने क्या कहना है और मनसे नेता सचिन कदम व टीओके कार्याध्यक्ष संतोष पांडेय ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,


  • वाइन शॉप व बियर बार के जरिए नियमों धज्जियाँ उठाकर काउंटर सेल के जरिए बेची जा रही शराब !

    By first headlines india →
    वाइन शॉप व बियर बार के जरिए नियमों धज्जियाँ उठाकर काउंटर सेल के जरिए बेची जा रही शराब ! 

    एक्सरसाइज विभाग के दिए गए नियमों के अनुसार ऑनलाइन बेचनी है शराब, काउंटर सेल नही करना ! 

    देखिये उल्हासनगर के खेमानी चौक परिसर में खुलेआम नियमों की धज्जियां उठाकर विक्की वाइन व भवन बार से बेची जा रही शराब !

     उल्हासनगर शहर के सभी वाइन शॉप व बियर बार इसी तरह से हो रहा धड़ल्ले से काउंटर सेल ! 

    इस पूरे मामले ठाणे एक्साइज कमिश्नर नितिन गुले ने फोन पर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • उल्हासनगर कोविड 19 प्लेटेनियम अस्पताल के नए कारनामों का हुआ पर्दाफाश !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर कोविड 19 प्लेटेनियम अस्पताल के नए कारनामों का हुआ पर्दाफाश ! 

    प्लेटेनियम अस्पताल ने जादुई इलाज के जरिये कोरोना मरीज को दो दिन में ठीक और किया डिसचार्ज !

    सरकारी नियमो को ताख पर रखकर प्लेटेनियम अस्पताल ने दो दिनों में किया कोरोना मरीजों किया डिसचार्ज !

     प्लेटेनियम अस्पताल उमपा सत्ताधारी की मिली भगत से जनता के साथ शुरू है लूटघसोट-मनसे 

    अस्पताल के डॉक्टर पॉल ने अपने व्हाट्सअप स्टेड्स पर रखा मरीज के डिस्चार्ज का वीडियो ! 

    मनसे पदाधिकारियो से बात करते समय उपायुक्त मुख्यालय मदन सोंडे ने क्या दिया जवाब ! 

    इस पूरे मामले पर मनसे अध्यक्ष बंडू देशमुख व सचिन कदम मनसे नेता ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • उल्हासनगर के प्राइवेट अस्पतालो की तानाशाही पर रोक लगाए उमपा आयुक्त-टीओके कार्याध्यक्ष पांडेय

    By first headlines india →
    उल्हासनगर के प्राइवेट अस्पतालो की तानाशाही पर रोक लगाए उमपा आयुक्त-टीओके कार्याध्यक्ष पांडेय 

    कोरोना मरीजों के परिवार वालो जो दूसरी बीमारी से है पीड़ित उनके ईलाज करने में हो रही आनाकानी !

     ऐसे लापरवाह डॉक्टरों पर मनपा प्रशासन करे कानूनी कार्यवाई ! 

    कोविड 19 प्लेटेनियम अस्पताल पर क्या किया संगीन आरोप ! 

    देखिये इस पूरे मामले पर क्या कहना है टीओके कार्याध्यक्ष संतोष पांडेय का सुनिये उनकी जुबानी,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर टीओके के प्रमुख ओमी कालानी के आदेश पर टीओके कार्याध्यक्ष संतोष पांडेय उमपा आयुक्त समीर उन्हाले से मुलाकात कर यह मांग किया है कि अतिसंवेदनशील संदिग्ध मरीजो को आयसोलेशन करने की व्यवस्था कामगार अस्पताल में किया जाय और जिंनको सास लेने मे तकलीफ है। या और कोई बिमारी से पहले से है पीड़ित है। ऐसें मरीजों को जिसको सांस लेने में तकलीफ हो उन्हें कामगार अस्पताल और प्रायव्हेट अस्पताल में भर्ती करने अनुमती दे अगर कोई अस्पताल ऐसे मरीजो को भर्ती करने आनाकानी करता है तो उस अस्पताल पर कानूनी कार्यवाही किया जाना चहिये ऐसी माँग आयुक्त किया गया है इस मुलाकात में टीओके प्रवक्ता कमलेश निकाम विधानसभा अध्यक्ष पियुष वाघेला टीओके पदाधिकारी नरेश गायकवाड,विजय यादव भी सम्मिलित थे !
  • देश का पहला कोविड-19 केयर आश्रम बना मुंबई में ! दूसरी खबर में देखिये भारत समेत विश्व में कैसा दिखा सूर्य ग्रहण !

    By fast headline india →
    देश का पहला कोविड-19 केयर आश्रम बना मुंबई में ! 

     कोविड केयर आश्रम में योग, ध्यान, सनबाथ, प्रवचन और भगवान की प्रार्थना से होगा इलाज !

     2 एकड़ की जमीन पर बनाया गया कोविड केयर आश्रम ! 

     आश्रम में कोरोना से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के मरीजों का ही होगा इलाज ! 

     जिन मरीजों में रोग के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे मरीजों को आश्रम में दिया जाएगा प्रवेश ! 

     विडियो और ऑनलाइन पद्धति से मरीजों से आध्यात्मिक पर होगी चर्चा ! 


    देखिये वीडियो खबर में भारत समेत पूरे विश्व में कैसे दिखा सूर्य ग्रहण,,,,

    मुंबई-मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच अब मरीजों का इलाज योग, ध्यान और आध्यात्मिक तरीके से भी किए जाने की तैयारी है। दवा के साथ ही योग के माध्यम से रोग से निजात दिलाने के लिए मुंबई में देश का पहला कोविड केयर आश्रम तैयार किया गया है। करीब 70 बेड वाले आश्रम का निर्माण मुंबई पोर्ट ट्रस्ट द्वारा किया गया है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अस्पताल के करीब दो एकड़ परिसर में आश्रम तैयार किया गया है। आश्रम में योग, ध्यान, सूर्य की किरण (सन बाथ), सैर, प्रवचन, ईश्वर की वंदना समेत अन्य तरीके से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय भाटिया के अनुसार, कोरोना मरीजों के लिए बने देश के पहले आश्रम में कोरोना से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के मरीजों का उपचार किया जाएगा। जिन मरीजों में रोग के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे मरीजों को आश्रम में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश से पहले दो दिन अस्पताल में रख मरीज की सभी आवश्यक जांचें की जाएंगी।पीड़ितों को रोग मुक्त करने के लिए आश्रम द्वारा मरीजों की पूरी दिनचर्या निर्धारित की गई है। इसके तहत मरीजों से रोजाना 1 घंटा योग, 90 मिनट ध्यान और करीब 30 मिनट तक उनसे आध्यात्मिक चर्चा की जाएगी। आश्रम में दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे चाय के साथ होगी और रात करीब 9 बजे प्रेयर के साथ उनका दिन खत्म होगा।सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक मरीजों को योग करवाया जाएगा। 7.30 से 8.30 तक उनको भाप और कुल्ला करवाया जाएगा। 11 से 11.30 तक आध्यात्मिक चर्चा उसके बाद 45 मिनट तक मरीजों से ध्यान करवाया जाएगा। दोपहर में डेढ़ घंटा आराम करने के बाद शाम 4.30 बजे से 5.15 तक ध्यान करवाया जाएगा। पीड़ितों की सेहत में कैसे सुधार हो रहा है, इसका पता लगाने के लिए दिन में दो बार उनका मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा।मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आश्रम का निर्माण किया गया है। सभी कमरों और पूरे परिसर में सूरज की रोशनी पहुंच सके इसका विशेष ध्यान रखा गया है। प्रत्येक मरीज के लिए बेड, चेयर और अलग से पंखों की व्यवस्था की गई है। योग के लिए विशेष हॉल तैयार किया गया है। विडियो और तकनीक की सहायता से मरीजों को योग सीखने की व्यवस्था की गई है। विडियो और ऑनलाइन पद्धति से मरीजों से आध्यात्मिक चर्चा की जाएगी।संजय भाटिया के अनुसार, कोरोना मरीजों की वजह से अस्पतालों पर लगातार बढ़ते बोझ को कम करने के लिए आश्रम तैयार किया गया है। योग, ध्यान, सैर, भाप, काढ़ा का सेवन समेत अन्य तरीकों से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास यहां किया जाएगा। वहीं आश्रम में मरीजों को अपने कपड़े पहनने की अनुमति होगी। साथ ही वह अपने साथ कुछ दवा भी रख सकते हैं।
  • कोरोना मरीजो से मनपा व प्लेटेनियम अस्पताल की मिली भगत से लूट हुआ पोलखोल ! ,

    By first headlines india →
    कोरोना मरीजो से मनपा व प्लेटेनियम अस्पताल की मिली भगत से लूट हुआ पोलखोल ! ,

    दो दिन पहले ही ठाणे जिल्हे के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ था उद्धघाटन ! 

    उमपा ने 51 लाख रुपये किये इस कोविड अस्पताल पर खर्च ! 

    उमपा प्रशासन व सत्यसाई प्लेटेनियम अस्पताल की मिली भगत से कोरोना मरीजो को लूटा जा रहा है-मनसे नेता कदम

     देखिये पूरी खबर किस तरह से मरीजों के रिश्तेदारो बताई आप बीती तो पूरे मामले पर मनसे नेता सचिन कदम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

  • उल्हासनगर में भाजपा ने चाइना के राष्ट्रपति की निकाला शव यात्रा !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर में भाजपा ने चाइना के राष्ट्रपति की निकाला शव यात्रा !

     भाजपा अनुसूचित जाति जमाती सेल के अध्यक्ष कपिल अडसुल व भाजपा नेता प्रदीप रामचंदानी के मार्गदर्शन किया गया यह प्रदर्शन ! 

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर भाजपा अनुसूचित जाति जमाती सेल के अध्यक्ष कपिल अडसुल व भाजपा नेता प्रदीप रामचंदानी ने कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

  • सत्य साई प्लेटेनियम कोविड अस्पताल के उद्धघाटन समारोह में उड़ाई गई शोसलडिस्टेंस की धज्जियाँ !

    By first headlines india →

    सत्य साई प्लेटेनियम कोविड अस्पताल के उद्धघाटन समारोह में उड़ाई गई शोसलडिस्टेंस की धज्जियाँ ! 

    डॉक्टर पॉल, ठाणे जिल्हा पालक मंत्री, सांसद, उमपा आयुक्त, महापौर स्थानीय नेता मंडली के जरिये किया यह कारनामा ! 

    क्या इन लोगो पर शोसलडिस्टेंस के उलंघन का दर्ज होगा एफआईआर ?

     देखिये पूरी खबर को किस तरह से शोसलडिस्टेंस को तोड़ते दिख रहे सारे लोग,,,,,,,,,,

  • ओमी कालानी की मांग पर आयुक्त ने दिया आश्वासन होम कोरन्टीन में होगा बिना लक्षण कोरोना मरीजों का ईलाज !

    By first headlines india →
    ओमी कालानी की मांग पर आयुक्त ने दिया आश्वासन होम कोरन्टीन में होगा बिना लक्षण कोरोना मरीजों का ईलाज ! 

    उमपा आयुक्त से मिले टीओके नगरसेवक आयुक्त ने दिया आश्वासन जल्द देगे होम कोरन्टीन में इलाज का आदेश-टीओके प्रवक्ता निकम 

    उल्हासनगर शहर के निजी होटलों के द्वारा कोरोना मरीजों के लूट से मिलेगी राहत, होम कोरन्टीन में ईलाज के आदेश से होगा फायदा ! 

    देखिये पूरे मामले पर टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम व शिवाजी रगड़े ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,

  • नाबालिग बच्ची के साथ गंदी हरकते करने वाले नराधम पड़ोसी युवक को पुलिस किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →
    नाबालिग बच्ची के साथ गंदी हरकते करने वाले नराधम पड़ोसी युवक को पुलिस किया गिरफ्तार ! 

    कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा !

     देखिये पूरी वारदात को कैसे देता था अंजाम कौन है वह नराधम ! 

    इस पूरे मामले पर विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन सीनियर इंस्पेक्टर रमेश भामे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,, 

     उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर में एक 5 वर्षीय बच्ची से 23 वर्षीय पड़ोसी युवक नराधम ने घर में घुसकर उसके साथ गंदी व अनैसर्गिक अत्याचार करने का धक्कादायक घटना विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद में होने का मामला सामने आया है पुलिस ने नराधम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विठ्ठलवाडी पुलिस ने नराधम आरोपी अमन दीप सिंघ सुरींदर सिंघ उर्फ चपट्या नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है यह आरोपी पीड़ित बच्ची के घर के बगल में रहता है जब बच्ची के घर पर कोई नही रहता था तब यह उसका फायदा उठाकर नराधम आरोपी घर में जाकर अनैसर्गिक और गंदी हरकते करके अत्याचार किया करता था ! पिडित बच्ची की शिकायत पर विठ्ठलवाडी पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी को पुलिस के द्वारा कोर्ट में हाजिर किया गया कोर्ट ने उसे पांच दिनकी की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, इस मामले की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक अतुल सोनवणे के द्वारा किया जा रहा है.
  • उमपा महापौर,ठाणे जिल्हा पालकमंत्री, सांसद और राज्य सरकार सभी शिवसेना का फिर उमपा को नही मिला अनुदान ?

    By first headlines india →
    उमपा महापौर,ठाणे जिल्हा पालकमंत्री, सांसद और राज्य सरकार सभी शिवसेना का फिर उमपा नही को मिला अनुदान ? 

    लोकल बॉडी की असफलताओ का नुकसान पूरे उल्हासनगर शहर को भुगतना पड़ रहा है-मनसे अध्यक्ष देशमुख 

    25 करोड़ की निधी की मांग राज्य सरकार से लिखित पत्र देकर किया गया है-स्थायी समिति सभापति वधारिया 

    अनुदान नही मिला तो उमपा प्रशासन को कोरोना महामारी से निपटने में आ सकती है बड़ी रुकावट ?

     देखिये पूरे मामले पर उमपा स्थायी समिति सभापति राजेश वधारिया व मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

  • कोरोना पाजोटिव मरीज ने मेट्रो पोलीस लैब की जांच रिपोर्ट पर उठाए सवाल !

    By first headlines india →
    कोरोना पाजोटिव मरीज ने मेट्रो पोलीस लैब की जांच रिपोर्ट पर उठाए सवाल ! 

    उल्हासनगर में कोरोना जांच के नाम पर मेट्रो पोलीस लैब लोगो से वसूल रही 2800 रुपये !

     राज्य सरकार के जीआर के अनुसार 2200 रुपये लेना है लैब पर जाकर जांच कराने वाले से परंतु उल्हासनगर में लिया जा रहा 2800 रुपये ! 

    मनसे,शिवसेना के पदाधिकारियों ने किया मेट्रो पोलीस लैब पर गंभीर आरोप ! 

    देखिये पूरी खबर मनसे नेता सचिन कदम व शिवसेना विभाग प्रमुख भगवान मोहिते और कोरोना पाजोटीव मरीज ने मेट्रो पोलीस लैब पर क्या किया आरोप सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,

  • उल्हासनगर के ब्यापारियों को गुमराह करने वाले भाजपा विधायक पर मनपा प्रशासन करेगी कार्यवाई ?

    By first headlines india →
    उल्हासनगर के ब्यापारियों को गुमराह करने वाले भाजपा विधायक पर मनपा प्रशासन करेगी कार्यवाई ? 

    भाजपा विधायक कुमार आयलानी ने कल एक निजी चैनल पर दिए बयान से शहर में फैली अफवाह ! 

    यूटीए के शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त से किया मुलाकात आयुक्त ने दिया आश्वसन जल्द जारी करेंगे नया आदेश ! 

    जब तक मनपा प्रशासन का लिखित आदेश नही आता तबतक किसी के कहने पर न करे विश्वास-उमपा पीआरओ भदाने 

    देखिये पूरे मामले पर यूटीए कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी व यूटीए जीन्स बाजार के अध्यक्ष दिनेश लहरानी और उमपा पीआरओ युवराज भदाने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • खुद को सिंधी समाज का मसीहा कहने वाला भाजपा नगरसेवक निकला सिंधी समाज का लुटेरा-टीओके प्रवक्ता निकम

    By first headlines india →
    खुद को सिंधी समाज का मसीहा कहने वाला भाजपा नगरसेवक निकला सिंधी समाज का लुटेरा-टीओके प्रवक्ता निकम 

    कोरोना महामारी में अपने सेंट्रल पार्क होटल में ईलाज के नाम पर सिंधी समाज के लोगो को लूटने का मामले हुआ था पर्दाफाश ?

     जल्द मनपा प्रशासन इस होटल को कोरोना मरीजो का ईलाज के नाम पर शुरू लूट को बंद नही कराएगी तो टीओके करेगी आंदोलन !

     टीओके की मुहिम का हुआ असर बाला साहेब क्रीड़ा संकुल की निधी नही जाएगी वापस ! 

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,


  • टीओके विद्यार्थी सेल की मांग पर राज्य सरकार ने लगाई मोहर !

    By first headlines india →
    टीओके विद्यार्थी सेल की मांग पर राज्य सरकार ने लगाई मोहर ! 

    किसी स्कूल के बच्चों को अभी नही देनी होगी फीस ! 

    जब तक कोरोना महामारी ईलाज नही निकलता तब तक बंद रहेंगे स्कूल ! 

    महाराष्ट्र राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दिया यह आदेश ! 

    देखिये इस पूरे मामले पर टीओके विद्यार्थी सेल के अध्यक्ष सन्नी तेलकर व टीओके विधानसभा अध्यक्ष पीयूष वाघेला ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

  • रांकपा के 21 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर आम जनता को रांकपा पार्टी जोड़ने के लिए जारी किया गया वेबसाइट !

    By first headlines india →
    रांकपा के 21 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर आम जनता को रांकपा पार्टी जोड़ने के लिए जारी किया गया वेबसाइट !

     उल्हासनगर शहर को एक डेवलपमेंट शहर बनाने काम रांकपा के द्वारा शुरू किया गया-रांकपा अध्यक्ष धामी 

    उल्हासनगर शहर की प्रमुख समस्याओं व रांकपा पार्टी से जुड़ने एक सुंदर मौका शहर वाशियों को मिला है-गंगोत्री रांकपा गटनेता

     देखिये इस पूरे मामले पर रांकपा अध्यक्ष हरकीरन कौर (धामी) व रांकपा गटनेता भरत गंगोत्री ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,, 

    रांकपा के इस वेबसाइट पर जाकर अपने सुजाव नीचे दिये गये लिंक पर जरूर भेजे https://bit.ly/RashtravadiPakshAbhipraay
  • मुंबई की पटरी पर दौड़ने लगी लोकल ट्रेन,राज्य सरकार कर्मचारियों ही कर सकेंगे सफर !

    By first headlines india →
    मुंबई की पटरी पर दौड़ने लगी लोकल ट्रेन,राज्य सरकार कर्मचारियों ही कर सकेंगे सफर ! 

    शोसलडिस्टेंस के तमाम बातों का रखना होगा ध्यान !

     15 -15 मिनट के अंतर पर चलेगी यह लोकल ! 

    स्टेशन के अंदर जाने से पहले दिखाना होगा अपना आईडी कार्ड !

     आम जनता नही कर सकेगी अभी इस लोकल से सफर ! 

    एक लोकल ट्रेन में सिर्फ सात सौ लोग ही कर सकेंगे सफर !

     सफर करने वाले सभी लोगो को मास्क लगा जरूरी होगा !

    मुंबई-मुंबई में करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद मुंबई में एक बार फिर लोकल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की गई है। रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों में फिलहाल इसमें सफर की इजाजत सिर्फ जरूरी स्टाफ को होगी जिन्हें राज्य सरकार चिह्नित करेगी। सेंट्रल रेलवे की मेन और हार्बर दोनों लाइनों की सेवाएं शुरू की गई हैं और ये माना जा रहा है कि इससे करीब 1.25 लाख जरूरी स्टाफ को सफर में सहूलियत होगी। 
    सोमवार को लोकल ट्रेनों की शुरुआत के बाद स्टेशन पर तमाम बुकिंग ऑफिस को खोला गया है। इसके अलावा स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कराई गई है। रेलवे के अनुसार 12 डिब्बों वाली 73 लोकल ट्रेनें चर्चगेट और दहाणु रोड के बीच (अप और डाउन) तय प्रोटोकॉल और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर के तहत चलेंगी। इनमें से 8 ट्रेनें विरार से दहाणु के बीच में चलेंगी। ये ट्रेनें सुबह 5:30 बजे से रात 11:30 बजे तक 15-15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और इनमें सिर्फ जरूरी स्टाफ (essential staff) को जाने की इजाजत होगी। ये चर्चगेट से बोरीवली फास्ट और उसके आगे स्लो होंगी।वहीं, सेंट्रल रेलवे की 200 ट्रेनें (100 अप+100 डाउन) फास्ट होंगी जो CSTM से कसारा, करजत, कल्याण, ठाणे और CSTM से पनवेल जाएंगी। दोनो लाइनों पर सफर के लिए टिकट लेते वक्त सरकारी आईडी कार्ड दिखाना होगा। जिनके पास पहले से सीजन टिकट पास था, उन्हें एक्सटेंशन देने का फैसला भी किया गया है। स्टेशन में एंट्री आईडी कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी। स्टाफ को QR आधारित ई-पास दिए जाएंगे जिनमें कलर कोड भी होगा।इसके लिए राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि जिन लोगों की सफर की इजाजत हो वे बीमार न हों और कंटेनमेंट जोन से ना आ रहे हों। साथ ही यह भी देखना होगा कि दफ्तरों का समय इस हिसाब से तय करना होगा कि एक जगह से आने वाले लोगों की वजह से किसी समय पर ट्रेन में या स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न हो। इसके अलावा डिब्बों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 1200 की क्षमता वाले डिब्बों में सिर्फ 700 लोगों को जाने की इजाजत होगी।रेलवे ने लोगों से भी COVID-19 के लिए जारी मेडिकल और सामाजिक नियमों का पालन करने की अपील की है और किसी भी अफवाह पर भरोसा नहीं करने को कहा है। इसके अलावा ट्रेनों में मास्क पहनकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
  • शादी में 50 की जगह 150 मेहमान शामिल करने पर नवविवाहित जोड़े पर दर्ज हुई एफआईआर !

    By first headlines india →
    शादी में 50 की जगह 150 मेहमान शामिल करने पर नवविवाहित जोड़े पर दर्ज हुई एफआईआर !

     कर्जत के एक वेडिंग हॉल में आयोजित हुआ समारोह ! 

     कोरोना महामारी में शादी में 50 लोगों के शामिल होने की थी अनुमति, पहुंचे 150 लोग !

     पुलिस ने शादी के दिन ही जोड़े पर की एफआईआर, उनके माता पिता पर भी केस ! 

     लोगों ने मैरेज हॉल के मालिक पर भी केस दर्ज करने किया मांग ! 

     कर्जत-कर्जत पुलिस ने एक नवविवाहित जोड़े के और उनके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नवविवाहित जोड़े पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है। आरोप है कि दोनों की शादी में 150 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। शादी का समारोह एक मैरेज हॉल में आयोजित किया गया था। मामला रविवार की दोपहर का है। कर्जत इलाके में इस जोड़े की शादी का आयोजन था। पुलिस और प्रशासन ने उन्हें सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी। 
    बता दे कि पुलिस और प्रशासन के लोग आयोजन पर निगरानी रखे थे। इस दौरान उन्होंने आने वाले मेहमानों की गिनती की तो पता चला कि 50 की जगह शादी में 150 लोग शामिल हुए। पुलिस ने बताया कि दूल्हे, दुलहन और उनके पैरंट्स के खिलाफ धारा 188, 269 और 279 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। समारोह में ज्यादा लोगों के आने की शिकायत करने वाले ऋषिकेश जोशी ने कहा, 'मेरा नवविवाहित जोड़े को दुखी करने का उद्देश्य नहीं था लेकिन मैरेज हॉल में गैर-कानूनी काम हो रहा था। पुलिस को हॉल के मालिक नीलेश चौंडीए के खिलाफ भी केस दर्ज करना चाहिए। जिसने अपने लाभ के लिए भीड़ एकत्र करने दिया इस लिए उस पर भी कार्यवाई होनी चाहिए !
  • फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह ने किया आत्महत्या !

    By first headlines india →
    फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह ने किया आत्महत्या ! 

    अपने घर में फांसी लगाकर दी अपनी जान !

     मौके पर पहुची पुलिस, आत्महत्या के पीछे की वजह की तलाश में जुटी पुलिस ! 

    मुंबई-मुंबई सुशांत सिंह राजपूत ने आत्‍महत्‍या कर ली. उन्‍होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मुंबई पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची है. फिलहाल उनकी आत्‍महत्‍या की वजह सामने नहीं आई है. अभिनेता की आत्‍महत्‍या की खबर सबसे पहले पुलिस को उनके नौकर ने फोन पर दी. 34 वर्षीय अभिनेता बॉलीवुड के चर्चित युवा अभिनेताओं में शुमार किए जाते थे.उनके निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी अचानक निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं. लोग इस बात पर विश्‍वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे. सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में फिल्‍म 'काय पो चे' से बॉलीवुड में इंट्री की थी. उन्‍होंने अपनी पहली ही फिल्‍म में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का ध्‍यान खींच ली थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद उन्‍होंने शुद्ध देसी रोमांस से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्‍म 'एम एस धौनी :द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी' से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. फिल्‍म में उन्‍होंने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभाया था. इस फिल्‍म में ने उन्‍हें सफलता की एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाया. इस फिल्‍म के लिए भी उन्‍हें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद फिल्‍म केदारनाथ और छिछोरी जैसी फिल्‍मों में नजर आए. दोनों ही फिल्‍मों को दर्शको ने सर आंखों पर बिठाया. ,
  • भाजपा नगरसेवक के सेंट्रल पार्क होटल में कोरोना मरीजों से ईलाज के नाम पर शुरू है लूट खसोट !

    By first headlines india →
    भाजपा नगरसेवक के सेंट्रल पार्क होटल में कोरोना मरीजों से ईलाज के नाम पर शुरू है लूट खसोट !

     बीमार मरीजों को खिलाया जा रहा है बिल्ली का झूठा खाना ! 

    होटल के रूम का पर डे भाड़ा, 7500,6000,4000 वसूला जा रहा है !

     एक लाख डिपॉजिट लेने के बाद भी नही मिल रहा मरीजो को कोई सुविधा !

     होटल के रूम की सफाई के लिए नही आते सफाई कर्मी !

     रात के समय मेडिकल स्टाफ रहता है नदारत ! 

    इस पूरे मामले पर कोरोना मरीज ने फोन पर क्या किया चौकाने वाला खुलासा सुनिये उसकी जुबानी,,,,,,


  • उमपा प्रशासन व सत्ताधारी, पालकमंत्री, सांसद सभी ने कोरोना महामारी में शहरवासियों को किया निराश-कदम मनसे नेता

    By first headlines india →
    उमपा प्रशासन व सत्ताधारी, पालकमंत्री, सांसद सभी ने कोरोना महामारी में शहरवासियों को किया निराश-कदम मनसे नेता

     6 से 7 दिन में आ रही कोरोना मरीजों की टेस्टिंग रिपोर्ट एक कारण है जिससे शहर बढ़ रहे मरीज !

     शहर में साफ सफाई व नही हो रहा कीटनाशक दवाई का छिड़काव यह भी एक बड़ा कारण ! 

    उल्हासनगर शहर से 3 हजार लोगों की अबतक हुई कोरोना की जांच जिसमें 694 लोग हुए कोरोना पजोटिव-डॉक्टर मोनालकर

    देखिये पूरी खबर सचिन कदम मनसे नेता ने क्या किया आरोप, उमपा आरोग्य अधिकारी डॉक्टर सुहास मोनालकर ने क्या दिया जवाब,,,,,,,,,,

  • उमपा के तरन तलाव को बनाया जाय कोरोना अस्पताल-शेरी लुंड भाजपा नगरसेवक

    By first headlines india →
    उमपा के तरन तलाव को बनाया जाय कोरोना अस्पताल-शेरी लुंड भाजपा नगरसेवक

     इस पूरे मामले विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब की मालकिन ने क्या कहा देखिये ! 

    कोरोना महामारी के दरम्यान कई लोगो ने पत्र देकर टाउन हॉल व तरन तलाव को कोरन्टीन सेंटर व कोरोना अस्पताल बनाने किया मांग !

     देखिये पूरी खबर शेरी लुंड भाजपा नगरसेवक ने क्या कहा, विराट अम्बे की मालकिन पूजा बालानी ने पूरे मसले पर क्या दिया जवाब,,,,,,

  • कोरोना मरीजों की जांच होगा मोबाइल एक्स-रे मशीन, से सिर्फ 600 रुपए में !

    By first headlines india →
    कोरोना मरीजों की जांच होगा मोबाइल एक्स-रे मशीन, से सिर्फ 600 रुपए में !

     उमपा प्रशासन पर बढ़ते दबाव को कम करने के लाई गई एक्स-रे प्रणाली !

     कोरोना मरीज के फेफड़ों में बलगम के आधार पर सिर्फ 2 से 3 मिनट में पता चल जाएगा कोविड है या नहीं ! 

    देखिये पूरी खबर इस मामले एक्स-रे के टेक्नीशियन ने क्या कहा सुनिये उसकी जुबानी,,,,,

     उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर में कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन बढ़ते मरीजों को सुविधाएं देने में मनपा प्रशासन पर दबाव है. इसलिए मनपा ने नासिक स्थित एक कंपनी द्वारा विकसित एक्स-रे प्रणाली का उपयोग इस तनाव को कम करने का निर्णय लिया है. सबंधित कंपनी के स्टॉफ ने मनपा अधिकारियों को इस प्रणाली का एक डेमो के माध्यम से मोबाइल एक्स-रे मशीन की उपयोगिता बताई और दिखाई गई है.  
    नासिक स्थित श्रीदर्शन डिजिटल एक्स-रे सेंटर, जो नासिक स्थित एक कंपनी है, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके एक नया कोविड-19 परीक्षण प्रणाली विकसित की है. इसमें एक मॉडर्न  छाती एक्स-रे शामिल होगी.  सॉफ्टवेयर के आधार पर  किसी व्यक्ति के सकारात्मक या नकारात्मक होने की संभावना केवल दो मिनट में उक्त मशीन दर्शाएगी.   फिलहाल मरीज के स्वाब संग्रह को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन का समय लगता है जो मरीज के लिए काफी होता है. दूसरी बात यह होती मरीजो व संदिग्धों को क्वारन्टीन में रखने के लिए तब तक सरकार के हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं व मरीज को परेशानी उठानी पड़ती है. नई प्रणाली में निगेटिव पॉजिटिव ही होगा. पॉजिटिव आने पर डॉक्टर मरीज का इलाज चालू कर सकते हैं. उल्हासनगर 4 स्थित कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे कुछ मरीजों व कुछ सामान्य लोगों का इस नई मशीन से टेस्ट किया गया जो एकदम सही निकला. उक्त पद्धति से अर्थात इस तंत्र की मदद से रोगी के फेफड़ों में बलगम के आधार पर केवल 2 से 3 मिनट में मरीज को कोविड है या नहीं बताया जा सकेगा. उल्हासनगर मनपा ने इस एक्स-रे मशीन के माध्यम से रोगियों की जांच के लिए संबंधित कंपनी के साथ एक समझौता किया है.  मरीजों की नि: शुल्क जांच की जाएगी, मनपा आयुक्त समीर उन्हाले और असिस्टेंट कमिश्नर गणेश शिंपी ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि प्रति मरीज की लागत 600 रुपए  होने की उम्मीद है और वह रकम मनपा द्वारा वहन किया जाएगा. इस कंपनी के माध्यम से नासिक, मालेगांव, मोहदी में काम शुरू किया गया है.
  • पांच डकैतों को लूट की घटना को अंजाम देने से पहले उल्हासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →
    पांच डकैतों को लूट की घटना को अंजाम देने से पहले उल्हासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    कपड़े के कारखाना मालिक को लूटने की बना रहे थे योजना ! 

    डकैतों के पास बड़े पैमाने हथियार को पुलिस ने किया जप्त ! 

    पांचो डकैतों में दो डकैत पेशेवर उनपर पहले से दर्ज है दूसरे पुलिस स्टेशनों संगीन वारदात के की मामले ! 

    देखिये इस पूरे मामले पर राजेन्द्र कदम-पीआई उल्हासनगर पुलिस स्टेशन ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • कोरोना महामारी में ग्राउंड जीरो पर जाकर काम करने वाली आशा वर्करों पगार बढ़ाई जाय-रगड़े समाजसेवक

    By first headlines india →
    कोरोना महामारी में ग्राउंड जीरो पर जाकर काम करने वाली आशा वर्करों पगार बढ़ाई जाय-रगड़े समाजसेवक

     उमपा के द्वारा अभी आशा वर्कर को दिया जाता 1 हजार रुपये ! 

    कोरोना मरीज मिलने वाले एरिया का सर्वे करने की करती है काम ! 

    देखिए इस मामले पर समाजसेवक शिवाजी रगड़े ने आशा वर्करों हो रही परेशानी और उनके मुद्दों पर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

  • कोरोना महामारी की तो अभी झांकी है,कोरोना से तबाही अभी बाकी है-डॉक्टर नाथानी

    By first headlines india →
    कोरोना महामारी की तो अभी झांकी है,कोरोना से तबाही अभी बाकी है-डॉक्टर नाथानी 

     जून और जुलाई महीने कोरोना महामारी बरपा सकती पूरे देश में कहर ? 

     उमपा प्रशासन की सुस्ती आने वाले समय में शहरवासियों बन सकती है बढ़ी मुसीबत !

     दवाओ की कमी के चलते जिन मरीजों को बचाया जा सकता था उनकी गई जान ! 

     देखिये पूरी खबर भाजपा नगरसेवक डॉक्टर प्रकाश नाथानी ने उमपा आयुक्त से शहर को बचाने के लिए किन किन चीजों की किया मांग सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • P 1, P 2 के नियमों से मिठाई और रेस्टोरेंट दुकानों को मिले छूट-यूटीए कार्याध्यक्ष छतलानी

    By first headlines india →
    P 1, P 2 के नियमों से मिठाई और रेस्टोरेंट दुकानों को मिले छूट-यूटीए कार्याध्यक्ष छतलानी 

    उमपा आयुक्त समीर उन्हाले से मुलाकात कर लिखित पत्र देकर किया गया यह मांग !

     मनपा आयुक्त ने शहर भर में मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट दुकानो की मांगी लिस्ट ! 

    लिस्ट मिलने बाद मनपा आयुक्त लेंगे निर्णय ! 

    देखिये पूरे मामले पर यूटीए के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

  • कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में करीब 3 करोड़ लोगों का डेटा हुआ लीक !

    By first headlines india →
    कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में करीब 3 करोड़ लोगों का डेटा हुआ लीक ! 

    लीक हुआ डेटा डार्क नेट पर बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध ! 

     यह अपने आप में बेहद ही चौंकाने और डराने वाला मामला है !

     महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले पर लिया बड़ी ही गंभीरता ! 

     साइबर डिपार्टमेंट संदिग्ध नौकरी की साइट्स को खंगालने में जुटी है ताकि मास्टरमाइंड कौन है ?

    देखिये पूरे मामले पर साईबर डिपार्टमेंट के आई जी यादव ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,

    मुंबई-मुंबई जहाँ पर आप कब ठगी के शिकार हो जाएंगे, कब निजी जानकारियों को लीक कर दिया जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा। अब ऐसे बहुत मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संकट के बीच ऐसी ही जानकारी महाराष्ट्र की साइबर क्राइम टीम की तरफ से भी सामने आई है। इसमें यह पता चला है कि प्रदेश के तकरीबन 2.91 करोड़ लोग जो नौकरी की चाह में अपने डेटा को इंटरनेट पर शेयर कर रहे थे, उनकी तमाम निजी जानकारियां अब डार्क नेट (Dark Net) पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह अपने आप में बेहद ही चौंकाने और डराने वाला मामला है, जिसे महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है। अब इसकी तफ्तीश शुरू हो गई है। महाराष्ट्र का साइबर डिपार्टमेंट ऐसी संदिग्ध नौकरी की साइट्स को खंगालने में लगी है ताकि यह पता चल सके इस साजिश का मास्टरमाइंड कौन है? इस खबर ने महाराष्ट्र पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। एक साथ इतने सारे लोगों का डेटा चोरी होना अपने आप में चिंता का विषय है। पुलिस को डर है कि कहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस डेटा का गलत इस्तेमाल ना करें। मसलन फर्जी आधार कार्ड या पहचान पत्र बनाने के लिए या फिर एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड और बैंक जानकारी के जरिये धोखाधड़ी को अंजाम देना भी सकता है। पुलिस के अनुसार, नौकरी देने वाली फर्जी वेबसाइट के जरिए डेटा चुराई गई है। डेटा में आपका नाम, पता, शहर और राज्य का नाम ईमेल आईडी, फोन नंबर और शैक्षणिक विवरण जैसे तमाम जानकारियां हैं। यह वेबसाइट ज्यादातर ऐसी वेबसाइट्स की तरह हूबहू अपनी वेबसाइट बनाती हैं, जिससे उपभोक्ता कंफ्यूज हो जाता है और वह ऐसी साइट्स का भी इस्तेमाल करता है और यहां पर अपना डेटा साझा करता है। इसी प्रकार यह फिशिंग वेबसाइट लोगों के निजी जानकारियों को डार्क नेट पर या फिर दूसरी जगह पर अपने फायदे के लिए बेच देती हैं। अमेरिका में भी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने किया था डेटा लीक महाराष्ट्र के आईजी साइबर विभाग यशस्वी यादव ने बताया डेटा थेफ्ट या फिर डेटा लीक की बात कोई नहीं नहीं है। इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए काफी हद तक डेटा लीक भी जिम्मेदार रही है। अमेरिकी कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने इस बात को माना है कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के फेवर में इलेक्टोरल वेव बनाने के लिए उन्होंने फेसबुक के लाखों-करोड़ों यूजर के डेटा को यूज किया था और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेवर में माहौल बनाया था।आज की दुनिया में इंटरनेट हमारे लिए रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। ऐसे में हमें कुछ सावधानियों के साथ इसका इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम भविष्य में ऐसे किसी भी डेटा लीक के शिकार होने से बच सकें।
     1. अगर अनजान शख्स बैंकिंग विवरण या क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड की जानकारी मांगता है तो अलर्ट हो जाएं।
    2. कई सारी वेबसाइट बेरोजगार युवकों को केंद्रीय योजना के माध्यम से वजीफा के रूप में मासिक पैसे देने की बात कहे तो आपको सतर्क हो जाना है। यह सिर्फ भ्रामक विज्ञापन है, जहां पर अपनी जानकारी दे करके फंस सकते हैं।
     3. आपके दिए गए डेटा का उपयोग आपको धोखा देने या दूसरों को धोखा देने या अपराध करने के लिए किया जा सकता है।
     4. नौकरी चाहने वालों को नौकरी के लिए आवेदन करते समय बैंक खाते के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से संबंधित धनराशि का भुगतान नहीं करना चाहिए।
    5. नौकरी चाहने वालों को केवल ईमेल, कॉल के माध्यम से बातचीत करने के बजाय, ऐसे जॉब पोर्टल वालों से पर्सनली मिलना चाहिए। अगर आपको ऐसे ही कोई भी भ्रामक वेबसाइट या पोर्टल के बारे में जानकारी मिलती है या आपको लगता है कि यह वेबसाइट लोगों को ठग सकती हैं।
     उनकी जानकारियों को गलत रूप से इस्तेमाल कर सकती है तो आप ऐसे वेबसाइट की जानकारी महाराष्ट्र पुलिस से कर सकते हैं। आप www.reportphishing.in और www.cybercrime.gov.in पर पुलिस को सूचना दे सकते हैं।
  • उल्हासनगर के जिम खोलने की मांग को लेकर जिम ट्रेनरों अपने जिम के सामने किया आंदोलन !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर के जिम खोलने की मांग को लेकर जिम ट्रेनरों अपने जिम के सामने किया आंदोलन ! 

    मनपा प्रशासन से जिम खोलने किया गया आवाहन ! 

    जिम के भाड़े व घर चलाने की हो रही दिक्कत से सरकार के ध्यान खींचने के लिए किया गया यह आंदोलन !

     सरकार जब दारू समेत दूसरी दुकानों खोल सकती है तो जहाँ पर आम लोगो की ह्यूमैनिटी बढ़ेगी उसे क्यो नही खोल सकते-जिम ट्रेनर 

    देखिये पूरे मामले पर जिम ट्रेनर ने क्या कहा और क्या बताई अपनी हो रही परेशानियों के बारे सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,

  • उल्हासनगर नाविक संघटना ने राज्य सरकार व मनपा प्रशासन किया निषेध !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर नाविक संघटना ने राज्य सरकार व मनपा प्रशासन किया निषेध ! 

    मुख्यमंत्री, पुलिस के आला अधिकारी व प्रशासन के लो किससे कटवा रहे है अपने बाल व दाड़ी ?

     काली पट्टी बांधकर उमपा के सामने किया प्रदर्शन ! 

    शहर के सभी सैलून खोलने की दी जाय इजाजत - नाविक संघटना उल्हासनगर 

    जल्द सरकार ने नही लिया कोई निर्णय होगा तीब्र आंदोलन-नाविक संघटना ने दी चेतावनी

     एक नाविक का तो प्रशासन के लोगो ने किया शोषण दो सौ लोगो के बाल कटवाकर नही दिए पैसे इस सरकार ने अभी तक नही की कोई कार्यवाही ! 

    देखिये पूरी खबर को और नाविक संघटना के पदाधिकारियों ने क्या किया गंभीर आरोप सुनिये उनकी जुबानी,,,,

  • उल्हासनगर के भाजपा नेता प्रदीप रामचंदानी ने कोविड 19 अस्पताल के अंदर जाकर किया रियलटी चेक !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर के भाजपा नेता प्रदीप रामचंदानी ने कोविड 19 अस्पताल के अंदर जाकर किया रियलटी चेक !

     कोरोना मरीजों से जाना की क्या मिल रही सुविधाओ के बारे में और उनको क्या है परेशानी !

     मरीजों को बहुत कुछ मिल रहा परंतु कुछ सुविधाओं की है कमी भी !

     देखिये अंदर के मरीजों का क्या है कहना और कहा अभीतक कोई डॉक्टर ही नही है नर्स से चलाया जा रहा है काम ! 

    अपने पूरे दौरे पर क्या कहना है भाजपा नेता प्रदीप रामचंदानी का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • उल्हासनगर का कोरोना बम बन सकता है सेंट्रल अस्पताल-भाजपा अध्यक्ष पुरस्वानी

    By first headlines india →
    उल्हासनगर का कोरोना बम बन सकता है सेंट्रल अस्पताल-भाजपा अध्यक्ष पुरस्वानी 

     भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने किया उमपा व सेंट्रल अस्पताल दौरा ! 

    आरोग्य सेवा के हालात का लिया गया जायजा ! 

    उल्हासनगर मनपा व राज्य सरकार के आपसी समन्वय के कमी की सजा भुगत रही उल्हासनगर की जनता- नाथानी 

    दवाई की कमी के चलते उल्हासनगर में हुई ज्यादा मरीजों की मौत-भाजपा

     इस पूरे मामले पर विभिन्न मामलों भाजपा अध्यक्ष जमनु पुरस्वानी व भाजपा नगरसेवक डॉक्टर प्रकाश नाथानी क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,, 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में भाजपा शिष्टमंडल के साथ किरीट सोमैय ने उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त समीर उन्हाले व सेंटर अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ से मुलाकात कर उल्हासनगर शहर में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया है.बता दे कि जिसमें मुख्य तौर उल्हासनगर शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों का इलाज हो उसके लिए महापालिका द्वारा अनुमति दी जाए. शहर में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए प्राइवेट एंबुलेंस को महानगरपालिका रेंट स्किम के तहत इस्तेमाल करें. डॉक्टरों की कमी को देखते हुए टम्परेरी डॉक्टरों की भर्ती कर 80 हजार के आसपास हर डॉक्टर को सैलरी दी जाए. सेंट्रल अस्पताल में आम मरीजों के लिए ओ पी डी सेंटर अलग किया जाए.शहर में एकमात्र मुर्दाघर में कोरोना पॉजिटिव और नॉर्मल मरिजो कि मृतक देह को अलग अलग रखा जाए. अस्पतालों में साफ-सफाई की कमी, मरीजों को मिलने वाला खाने की शिकायतें जैसे मुद्दे पर चर्चा हुई. जल्द ही सभी बातो को सकारात्मक निर्णय लेकर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार रहने के लिए सतर्क रहा जाए. ऐसे मुद्दे पर चर्चा किया गया है !
  • उल्हासनगर शहर के कंटेटमेंट जोन के सार्वजनिक शौचालय में कीटनाशक दवाओं हुआ छिड़काव !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर शहर के कंटेटमेंट जोन के सार्वजनिक शौचालय में कीटनाशक दवाओं हुआ छिड़काव !

    रबिवार को उल्हासनगर में 83 नए कोरोना मरीज मिले कुल आंकड़ा पहुचा 580 !

    शहर के 48 कंटेटमेंट जोन के सभी सार्वजनिक शौचालय कोरोना के कीटाणु से मुक्त ! 

     जूनो सरफेस मशीन द्वारा किया जा रहा कीटनाशक का स्प्रे ! 

    इस छिड़काव के बाद अगले 30 दिनों तक कोरोना वायरस नही रहेगा जीवित !

     इस मामले की जानकारी देते उमपा मुख्यस्वछता निरीक्षक विनोद केणी क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ उल्हासनगर के घनी आबादी वाले इलाकों को कंटेंमेंट जोन में बदल दिया गया है। सार्वजनिक शौचालय से वायरस फैलने की संभावना को देखते हुए ज़ूनो सर्फेस सेनिटाइजिंग मशीन से छिड़काव करके ज़ोन के सभी शौचालयों को कीटाणुरहित किया जाएगा। उल्हासनगर शहर में कोरोना रोगियों की संख्या 580 तक पहुँच गई है। इनमें ब्राह्मणपाड़ा, सम्राट अशोक नगर, आनंदनगर, संभाजी चौक, आदर्श नगर, गायकवाड़ पाड़ा, खन्ना कंपाउंड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग किया जाता है। इन सार्वजनिक शौचालयों से कोरोना इन्फेक्शन फैल रहा है। इसके समाधान के रूप में, ठाणे और मुंबई महानगरपालिका की तर्ज पर आयुक्त समीर उन्हाले ने ज़ूनो सर्फेस सैनटाइजिंग मशीन के साथ छिड़काव का आदेश दिया था। तदनुसार, छिड़काव रविवार से शुरू किया गया था,ऐसी जानकारी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विनोद केने ने दी, इस अवसर पर अधिकारी एकनाथ पवार उपस्थित थे। मुंबई की धरती पर आयुक्त समीर उन्हाले की पहल पर, ज़ुनो सर्फेस स्प्रे मशीन, दो सैनिटाइज़र मशीनों के साथ उपलब्ध कराई गई है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में ज़ूनो सतह में अत्यधिक प्रभावी है। इस बीच, 3 मई तक सहायक आयुक्त अजय एडके के वार्ड में 15, सहायक आयुक्त भगवान कुमावत के वार्ड में 9, सहायक आयुक्त गणेश शिम्पी के वार्ड 3 की सीमा के भीतर 10,और सहायक आयुक्त तुषार सोनवणे के वार्ड 4 की सीमा के भीतर 14 कुल 48 ऐसे कंटेंमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। पिछले तीन से चार दिनों में सकारात्मक रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस नियंत्रण क्षेत्र में लगभग 60 सार्वजनिक शौचालय हैं। महानगरपालिका ने इन शौचालयों में ज़ूनो सर्फेस सेनेटाइजिंग मशीन के माध्यम से छिड़काव शुरू कर दिया है। हालांकि इस छिड़काव के बाद अगले 30 दिनों तक कोरोना वायरस जीवित नहीं रहेगा, लेकिन हर 7 या 15 दिन में स्प्रे करेगा, ऐसा विनोद केने ने कहा है।
  • डबल मर्डर मामले को पुलिस ने सात घन्टे में किया पर्दाफाश !

    By first headlines india →
    डबल मर्डर मामले को पुलिस ने सात घन्टे में किया पर्दाफाश !

     हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी यादव को पुलिस किया गिरफ्तार !

     रोजाना 'दाल-चावल' खाने को देता और खुद खाते थे स्वादिष्ट भोजन ! 

    इस मामूली बात को लेकर कर दिया डबल मर्डर ! 

    आरोपी कल्लू यादव पर पहले से दो हत्या के मामले है दर्ज ! 

    देखिये पूरी खबर ठाणे ग्रामीण एसीपी शिवाजी राठौड़ ने क्या बताया मीडिया को सुनिये उनकी जुबानी,,,,, 

     मीरा रोड- मीरा रोड पुलिस ने बीते गुरुवार को सामने आए 'डबल-मर्डर' केस को सुलझाने में सफलता पा ली है। आरोपी का नाम कल्लू यादव है और पुलिस ने उसे पुणे से गिरफ्तार किया है। गुरुवार की रात को मीरा-रोड में उस समय सनसनी फैल गई, जब सबरी नामक रेस्टोरेंट की पानी की टंकी में दो शव मिले। मृतक हरेश शेट्टी (42) और नरेश पंडित ( 58) रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते थे। रेस्टोरेंट के मालिक गंगाधर पयाडे ने बताया कि दोनों मृतक लॉकडाउन के कारण रेस्टोरेंट में ही रह रहे थे। ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक आईपीएस शिवाजी राठौड़ ने बताया कि रेस्टोरेंट के मालिक को गुरुवार शाम को कल्लू नामक वेटर ने फ़ोन कर बताया कि रेस्टोरेंट की पानी की टंकी में दो लाशें पड़ी हैं, जिसके बाद मालिक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जांच के 7 घंटे बाद ही मामले को सुलझाने में सफलता पा ली। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम ने बताया कि आरोपी का कहना है कि मृतक मैनेजर लॉकडाउन के दौरान उसे रोजाना 'दाल-चावल' खाने को देता था और खुद स्वादिष्ट भोजन करता था। आरोपी ने इसकी शिकायत मृतक मैनेजर से की थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो आरोपी ने फावड़े से हमला कर मैनेजर और एक सफाईकर्मी की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दोनों की हत्या सोमवार को की थी, जिसके बाद शव पानी की टंकी में फेंक दिए। इसके बाद आरोपी पुणे चला गया। आरोपी कल्लू ने गुरुवार को स्वयं फोन कर होटल मालिक को हत्या के बारे में बताया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी दो हत्याएं कर चुका है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
  • नटवरलाल शिक्षिका अनामिका शुक्ला हुई गिरफ्तार !

    By first headlines india →
    नटवरलाल शिक्षिका अनामिका शुक्ला हुई गिरफ्तार !

     25 जगहों पर एक साथ काम करने अद्दभुत कारनामे का हुआ पर्दाफाश !

     1 करोड़ रुपये से ज्यादा की पगार लेकर किया हजम ! 

    देखिये पूरी कहानी इस पूरे मामले बेशिक शिक्षा मंत्री सतीश त्रिवेदी ने क्या सुनिये उनकी जुबानी,,,,, 

     उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजीब मामला सामने आया है। एक शिक्षिका पर आरोप है कि वह एक दो नहीं बल्कि 25 जगहों पर एक साथ काम करती रही और वेतन लेती रही। मामले के खुलासे के बाद बीएसए ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बहरहाल इस पूरे मामले की नटवरलाल शिक्षिका अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है ! गौरतलब हो कि अमेठी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात यह शिक्षिका इस समय बेसिक शिक्षा विभाग में काफी चर्चित हो चुकी हैं। विज्ञान विषय की इस शिक्षिका पर आरोप है कि वह एक दो नहीं बल्कि 25 जनपदों में एक साथ काम कर रही हैं।  इस शिक्षिका ने पिछले वर्ष नवंबर माह में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमेठी में पूर्ण कालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर ज्वाइनिंग की थी। जिम्मेदार बताते हैं कि उक्त अवधि में शिक्षिका विद्यालय आती थीं और उन्हें ज़िले में तीन माह का वेतन भी निर्गत किया गया है।  फर्जीवाड़े सामने आने के बाद बीएसए ने पत्र जारी कर एक हफ़्ते के भीतर शिक्षिका से उनका वास्तविक दस्तावेज तलब किया है। ऐसा ना होने की स्थिति में एफआईआर की भी चेतावनी दी है। बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मैनपुरी जिले के हसनपुर निवासी शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर कई जनपदों में कूटनीतिक दस्तावेज लगाकर कार्य करने का आरोप है।  इस शिक्षिका को ज़िले में दिसंबर, जनवरी और फ़रवरी माह का वेतन दिया गया था। संदेह होने पर मार्च में ही शिक्षिका का वेतन रोक दिया गया था। संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।
  • उल्हासनगर के कोविड अस्पताल के कोरोना योद्धाओं की हो रही दुर्गति !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के कोविड अस्पताल के कोरोना योद्धाओं की हो रही दुर्गति ! 


    कोरोना योद्धाओं के शिष्टमंडल से उमपा आयुक्त समीर उन्हाले ने किया मिलने से इनकार ! 

    खाने मिल रही जली रोटी, होटल के लोग लाइट पानी किया जाता है बंद ! 

    कोरोना योद्धा के रूप में अस्पतालों में काम कर रहे स्टाफ को किया जा रहा परेशान ! 

    अधिकारी को शिकायत करने के बाद भी नही हो रहा समस्याओं का  कोई समाधान !

     देखिए पूरी खबर कोरोना योद्धाओं ने क्या हो रही है परेशानिया सुनिये उनकी जुबानी,,सारे आरोप पर उमपा उपायुक्त मुख्यालय मदन सोंडे क्या दिया उत्तर सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • भाजपा नगरसेवक के भतीजे की अवैध निर्माण पर काम कर रहे मजदूर को लगा करंट !

    By first headlines india →
    भाजपा नगरसेवक के भतीजे की अवैध निर्माण पर काम कर रहे मजदूर को लगा करंट ! 

    सूत्रों की माने तो मजदूर को क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया उसी हालत चिंताजनक बताई जा रही है ! 

    पूरा शहर लॉक डाउन था भाजपा नगरसेवक का भांजा अवैध निर्माण करने में जुटा ! 

    मजदूर के परिवार वालो को मैनेज करने का किया जा रहा है कोशिश अभीतक नही दर्ज हुआ पुलिस मामला दर्ज !

     देखिये पूरी खबर कौन वह भाजपा के नगरसेवक जिसके भांजे के अवैध निर्माण पर हुआ यह हादसा,,,,,,,

  • भाजपा नेता व टिकटाक गर्ल सोनाली फोगाट ने अधिकारी को चप्‍पल से किया पिटाई !

    By first headlines india →
    भाजपा नेता व टिकटाक गर्ल सोनाली फोगाट ने अधिकारी को चप्‍पल से किया पिटाई ! 

    मार्केट के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की हुई पिटाई !

     सेक्रेटरी से बहस हो गई और इस बहस के दौरान सोनाली फोगाट ने आपा खो दिया ! 

    देखिये पूरी खबर वायर वीडियो में भाजपा नेता फोगाट की गुंडागर्दी,,,,,,

    हिसार-हिसार की टिक-टॉक गर्ल के नाम से फेमस और हरियाणा के हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट  ने हिसार में मामूली तकरार के बाद मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. सोनाली फोगाट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 
    दरअसल सोनाली फोगाट की किसी बात को लेकर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी से बहस हो गई और इस बहस के दौरान सोनाली फोगाट ने आपा खो दिया और मार्केट कमेटी के चेयरमैन को पहले थप्पड़ मारने की धमकी दी और उसके बाद थप्पड़ रसीद कर दिया. इस दौरान इस वीडियो में सेक्रेटरी सोनाली फोगाट को बार-बार रोकने की कोशिश करता रहा. सोनाली फोगाट वीडियो में सचिव को कह रही हैं कि आप इस तरह के शब्‍दों का प्रयोग कर रहे हैं जैसे आपको कोई समझ ही नहीं है. महिला के साथ अभद्र मजाक करना या अपशब्‍द बोलना किसने सिखाया है आपको. आपको जितने थप्‍पड़ मारे जाएं वह कम हैं.वहीं सोनाली फोगाट ने पुलिस में शिकायत देने की बात भी वीडियो में कही. मगर बालसमंद चौकी इंचार्ज ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है. मगर वीडियो के वायरल होते ही भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ा था चुनाव बता दें कि सोनाली फोगाट ने 2019 में भाजपा के टिकट पर हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वो हार गई थीं. सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
  • उल्हासनगर शहर की हो रही बार बार बत्ती गुल मामले पर टीओके हुई आक्रमक !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर शहर की हो रही बार बार बत्ती गुल मामले पर टीओके हुई आक्रमक ! 

    उल्हासनगर के विधुत अभियंता को लिखित पत्र देकर बेपरवाह अधिकारियों पर किया गया कार्यवाई की मांग ! 

    निष्क्रिय विधायक मिलने की सजा भुगत रहा उल्हासनगर शहर-टीओके कार्याध्यक्ष पांडेय 

    पूर्व विधायिका कालानी ने विधुत विभाग के कार्यो के लिए लाया था 9 करोड़ रुपये,विधुत विभाग ने निधि का नही हुआ इस्तेमाल-टीओके प्रवक्ता निकम 

    जल्द विधुत विभाग हमारी मांगो को पूरा नही किया गया होगा आंदोलन-टीओके पदाधिकारी रगड़े

     देखिये विस्तृत खबर को टीओके कार्याध्यक्ष संतोष पांडेय, टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम,टीओके पदाधिकारी शिवाजी रगड़े ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,

  • उमपा द्वारा नाला सफाई अभियान पर मनपा पीआरओ भदाने ने रखा प्रशासन का पक्ष !

    By first headlines india →
    उमपा द्वारा नाला सफाई अभियान पर मनपा पीआरओ भदाने ने रखा प्रशासन का पक्ष !

     नाला सफाई और शहर में पहली बारिश में हुए जल जमाव पर क्या दिया जवाब !

     ठेकेदार के द्वारा शुरू नाला सफाई की क्या दिए विस्तृत जानकारी ! 

    देखिये पूरी खबर नाला सफाई पर मनपा पीआरओ युवराज भदाने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,

  • XXX वेब सीरीज को लेकर बढ़ी एकता कपूर की मुश्किलें !

    By fast headline india →
    XXX वेब सीरीज को लेकर बढ़ी एकता कपूर की मुश्किलें ! 

    मुंबई के बाद बिहार में एकता के खिलाफ दर्ज हुआ मामला !

     देश भर में मामला दर्ज कराने की लगी होड़ ! 

    एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो रिटायर फौजी उतरेंगे सड़क पर ! 

    देखिये पूरी खबर क्या है, देश के सेना को लेकर की गई टिप्पणी को नही करेगा देश मांफ,,,,,,,,,, 


     मुंबई-मुंबई फिल्म निर्माता शोभा कपूर व एकता कपूर के खिलाफ सेना को अपमानित करने के आरोप में बिहार के मुजफ्फपुर में मामला दर्ज कराया गया है। बुधवार को बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने सीजेएम (CJM) कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया। अनिल कुमार ने वेब सीरीज में सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है।
    अनिल कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि शोभा और एकता कपूर ने एक वेब सीरीज बनायी है। इसमें सेना के जवानों व उनकी वर्दी को तिरस्कृत किया गया है। मामले में 19 जून को सुनवाई होगी। इसी के साथ ही इस मामले को लेकर अब रिटायर सैनिकों ने भी एकता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिल्म निर्माता एकता कपूर के खिलाफ जिले के रिटायर सैनिकों ने कानूनी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है। आर्मी और एयरफोर्स से रिटायर इन फौजियों ने इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया है।वहीँ एयरफोर्स एसोसिएशन ने भी इस मामले की कड़ी निंदा की है। इतना ही नहीं एयरफोर्स एसोसिएशन ने एकता कपूर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बुधवार को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह के नेतृत्व में अपातकालीन बैठक में उक्त मांगों को जोरदार तरीके से उठाया गया। हार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में कहा कि सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो रिटायर फौजी सड़क पर उतरेंगे।
  • उमपा वाहन विभाग में ठेके पद्धति पर काम कर रहे ड्राइवरों की मूलभूत सुविधाओं को समय पर देने हुई मांग !

    By first headlines india →
    उमपा वाहन विभाग में ठेके पद्धति पर काम कर रहे ड्राइवरों की मूलभूत सुविधाओं को समय पर देने हुई मांग ! 

    मनसे कामगार सेना ने उमपा आयुक्त समीर उन्हाले को पत्र देकर किया गया यह मांग !

     हाल ही में एक ड्राइवर की कोरोना बीमारी से हुई मौत, पर मनसे कामगार सेना अध्यक्ष थोरात ने उमपा से किया आर्थिक मदत देने की मांग !

     समय पर हमारी मांग नही मानी गई तो मनसे कामगार सेना करेगी जन आंदोलन !

     देखिये पूरी खबर मनसे कामगार कर्मचारी सेना के अध्यक्ष दिलीप थोरात ने क्या कहा है सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,

  • निसर्ग तूफान ने उल्हासनगर में 35 पेड़ों को किया धरासाई !

    By first headlines india →
    निसर्ग तूफान ने उल्हासनगर में 35 पेड़ों को किया धरासाई ! 

    थायरासिंह दरबार ने लोगों के लिए इस आपदा में किया भोजन की व्यवस्था ! 

     कुछ जगह पर बिल्डिंगों के छत पर लगे पतरे उड़े ! 

     देखिये पूरी खबर को कहा गिरे पेड़ कहा उड़े पतरे,,,,,, 

    उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर भी निसर्ग तूफान की चपेट में आ गया है और 35 पेड़ गिर गए हैं, सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ है। शहर के कई हिस्सों में बिजली और पानी की आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 
    उल्हासनगर -2 में नाना-नानी पार्क के पास एक पेड़ बिजली की लाइनों और ट्रांसफॉर्मर पर गिरने के कारण शॉर्ट-सर्किट हो गया, आग लग गई, आग बुझाने के लिए दमकल और बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया है। उल्हासनगर -4 में धर्मजी पैलेस की इमारत पर एक बड़ा पेड़ गिर गया है, उल्हासनगर -5 में निजधाम आश्रम के पास भी एक पेड़ गिर गया है, कई स्थानों की छतों के पतरे उड़ गए हैं। बिजली की आपूर्ति में कमी के कारण, कई इमारतों के लिफ्ट बंद हो गई है, जिससे वरिष्ठ नागरिक और बच्चे परेशान हैं। उल्हासनगर शहर में कुल 35 पेड़ों के गिरने की घटनाएं हुई हैं, हमने 20 स्थानों पर राहत कार्य पूरा कर लिया है और अन्य स्थानों पर राहत कार्य चल रहे हैं, अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है, उल्हासनगर मनपा के फायर ब्रिगेड अधिकारी बालासाहेब नेटके ने ऐसी जानकारी दी है। शहर के थायरासिंह दरबार ने लोगों के भोजन की व्यवस्था की है। उल्हासनगर में, प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान की आशंका थी, बिजली और पानी की आपूर्ति कई घंटों के लिए काट दी गई थी, कोरोना के कारण लोगों में पहले से ही भय का माहौल था, यह तूफान नागरिकों के लिए दोहरी मार है।
  • ईगल इंफ्रा कंपनी के पार्टनर मुकेश चुग के बहु सुसाइड मामले आया नया खुलासा !

    By first headlines india →
    ईगल इंफ्रा कंपनी के पार्टनर मुकेश चुग के बहु सुसाइड मामले आया नया खुलासा ! 

    अलका चुग के पिता वलेच्छा ने कहा था मेरी बेटी ने आत्महत्या नही किया उसका मर्डर किया गया है ! 

    विठ्ठलवाड़ी पुलिस से जांच हटाकर एक नम्बर पुलिस को सौपा गया ! 

    लड़की के पिता ने इंसाफ पाने के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस से जांच करने की थी मांग !

     22 मार्च को अलका चुग ने पति और ससुराल वालों से परेशान होकर किया सुसाइड ? 

    देखिये पूरी खबर उस समय पर अलका चुग के पिता उमर वलेच्छा ने क्या किया था आरोप,,,,,,,,

  • निसर्ग चक्रवाती तूफान कुछ देर टकरायेगा देखिये कहा होगा इसका कितना असर !

    By first headlines india →
    निसर्ग चक्रवाती तूफान कुछ देर टकरायेगा देखिये कहा होगा इसका कितना असर ! 

    कुछ जगहों शुरू हुई तेज हवाओं के साथ बारिस !

     देखिये पूरी खबर मुंबई व आसपास इलाको पर क्या होगा इसका असर ,,,,,,,,,

  • उल्हासनगर के दुकानदारों को तीन टप्पे में दुकानें खोलने का मनपा आयुक्त ने दिया आदेश !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर के दुकानदारों को तीन टप्पे में दुकानें खोलने का मनपा आयुक्त ने दिया आदेश ! 

     सुबह 9 से शाम 5 तक खोलने का दिया गया समय ! 

    3 जून से इलेक्ट्रिकल, बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, पतरा,ताल पत्री, लोखंड की दुकानें खुलेंगे ! 

    5 जून से सभी दुकानें P1, P2 के नियमों पर खुलेगी ! 

     8 जून से शहर के सभी ऑफिस को चालू करने का दिया गया आदेश ! 

    शादी समारोह पर 50 लोग और किसी मौत पर 20 लोग हो सकते है शामिल ! 

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर शिवसेना नगरसेवक अरुण आसान,यूटीए के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी, उमपा परिवहन सभापति दिनेश लहरानी ने क्या कहा सुनिये,,,,,,,

  • कोरोना महामारी से लड़ रही मुंबई को चक्रवाती निसर्ग तूफान बना संकट !

    By first headlines india →

    कोरोना महामारी से लड़ रही मुंबई को चक्रवाती निसर्ग तूफान बना संकट ! 

    अगले 12 घंटों के दौरान निसर्ग ले सकता है विकराल रूप  ?


    मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर, बदलापुर समेत आसपास के इलाकों पर होगा इसका असर ! 

    देखिये विस्तृत खबर किन इलाको पर होगा इसका कितना असर और कहा होगी ज्यादा तबाही,,,,,,
    मुंबई
    मुंबई शहर पर निसर्ग चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। तूफान की वजह से भारी बारिश और तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है। एनडीआरएफ, नेवी समेत तमाम रेस्क्यू एजेंसियां मुस्तैद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 12 घंटों के दौरान निसर्ग विकराल रूप ले सकता है। रेड अलर्ट जारी किया गया है।
    कोस्ट गार्ड की तरफ से लगातार मछुआरों को मौसम के बारे में जानकारी देने के साथ अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी नौकाओं को सुरक्षित ठिकाने पर लाने का इंतजाम किया जा रहा है। महाराष्ट्र के पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टिवार का कहना है कि चक्रवात का असर दक्षिण अरब सागर में ज्यादा देखने को मिल सकता है। इसके बारे में लोगों को अलर्ट किया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। मुंबई, कोंकण और सिंधुदुर्ग के इलाकों में समुद्री किनारों पर सभी को अलर्ट किया गया है। NDRF की 6 टीमें तैनात की गई हैं। चक्रवात से लड़ने के लिए पूरी तैयारी हमने कर ली है। लोगों से अपील है कि इसको लेकर डरने की जरूरत नहीं है।
    निसर्ग तूफान के मद्देनजर तटीय पालघर और रायगढ़ जिलों में स्थित रासायनिक और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त एहतियात बरती जा रही है। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दस इकाइयों को संवेदनशील जिलों में तैनात गया है, जबकि छह अन्य को तैयार रहने को कहा गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान विकराल रूप धारण कर सकता है। आईएमडी के मुताबिक चक्रवात ईस्ट-सेंट्रल अरब सागर के ऊपर पणजी (गोवा) के पश्चिम दक्षिण-पश्चिम से 280 किलोमीटर दूर है। इसके साथ ही मुंबई के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम से यह 490 किलोमीटर दूर है। वहीं गुजरात के सूरत से यह 710 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है। निसर्ग तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। महाराष्ट्र और गुजरात तटों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 110 किलोमीटर प्रति घंटे की तरफ्तार के साथ यह तूफान तटों से टकराएगा। मुंबई महानगरपालिका ने चौपाटी पर खतरे के निशान के तौर पर लाल झंडे के निशान लगाए हैं।

    हो गया है। कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर और हल्की-हल्की बारिश हो रही है। आईएमडी ने कहा है कि डिप्रेशन के चक्रवात में तब्दील होने के बाद मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र के तटीय इलाके में रेड अलर्ट रहेगा।से 3 जून को टकराएगा। शून्य नुकसान के लिए सभी तरह की सावधानियां बरती गई हैं। असुरक्षित जगहों से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। नागरिकों से अपील की जाती है कि समुद्र के किनारे न जाएं, साथ ही किसी पेड़ या खंभे के नीचे न खड़े हों।नजर रखी जा रही है। इस बीच पालघर में बड़ा रेस्क्यू प्लान बनाया गया है। अभी 100 नावें समुद्र में हैं। यहां एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। हालात का सर्वे करने के लिए एनडीआरएफ के जवान तटीय इलाकों पर निगरानी कर रहे हैं। सिंधुदुर्ग में भी स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ ने सर्वे किया।

  • SVS दरबार के संत काली साई मामले की जांच में जुटा मनपा प्रशासन रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाई-उपायुक्त मुख्यालय सोंडे

    By first headlines india →
    SVS दरबार के संत काली साई मामले की जांच में जुटा मनपा प्रशासन रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाई-उपायुक्त मुख्यालय सोंडे 

    उमपा के ब्रांड अम्बेसडर SVS दरबार के संत काली साई पर लगा कोरोना फैलाने लगा है आरोप ! 

    खन्ना कंपाउंड के जैसे इस मामले में दर्ज हो सकता एफआईआर ? 

    शहरवासियों के दिये संदेश में कहा कि घूमने वालो को नही घरो में बैठे लोगों को भी हो रहा कोरोना-संत काली साई 

    देखिये पूरी खबर क्या था आरोप, संत काली साई का शहरवासियों को संदेश,उमपा उपायुक्त मुख्यालय मदन सोंडे सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,