Browsing "Older Posts"

  • जानी-मानी फिल्म अदाकारा से एक बड़े बिजनेसमैन किया रेप !

    By fast headline india →
    बिजनेसमैन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत तो उसी दिन फिल्म अभिनेत्री का हुआ रेप !

    मुंबई-मुंबई में जानी-मानी फिल्म अदाकारा को बिजनेसमैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराना महंगा पड़ा है। 63 वर्षीय इस दिग्गज अदाकारा के साथ कथित तौर पर रेप की घटना सामने आई है। अदाकारा के साथ बिजनेसमैन जिसका नाम मोहम्मद सरफराज एहसान उर्फ अनूप अमर खन्ना है, पर रेप का आरोप लगा है। 
    यह घटना ठीक उसके बाद सामने आई है जब अभिनेत्री ने बिजनेमैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।अदाकारा ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने बांगर नगर पुलिस स्टेशन में 27 जुलाई 2016 को दोनों महिलाओं के समर्थन में अपना बयान दर्ज कराया था तो उसके बाद उनका रेप हुआ था। अभिनेत्री ने गोरेगांव में रहने वाली पूजा साहनी की शिकायत पर यह बयान दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार अभिनेत्री ने पेपर में पढ़ा था कि सरफराज को 2 फरवरी 2016 को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसपर दीपाली पटेल नाम की महिला के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप था।इस घटना के बाद अभिनेत्री ने भी सरफराज से अपना पैसा मांगना शुरू कर दिया था जोकि उसने उधार लिया था। बिजनेसमैन ने यह पैसा अभिनेत्री के 4.5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी बेचकर हासिल किया था, जिसकी मदद से उसने महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिरया डेवेलेपमेंट अथॉरिटी के लोखंडवाला में फ्लैट खरीदा था। लेकिन जेल से आने के बाद सरफराज बाथरूम जाने के बहाने अभिनेत्री के घर में घुसा और उनके साथ बलात्कार किया। बिजनेसमैन के खिलाफ शिकायत करने वाली पूजा साहनी ने कहा कि इस बिजनेसमैन ने ना सिर्फ अभिनेत्री और मेरे साथ बल्कि कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। उसने शादी का झांसा देकर कई लोगों के साथ धोखा किया है।
  • गजानन मार्केट के चोरो के गिरोह सोशल साइड पर वीडियो हुआ वायरल !

    By fast headline india →
    गजानन मार्केट के चोरो के गिरोह सोशल साइड पर वीडियो हुआ वायरल !

    ब्यापारी ने 10 लाख व चुराये माल को वापस लेकर मामला किया रफा दफा !

    चुराये गए लाखो का माल मिलने बाद भी ब्यापारी ने नही दर्ज किया पुलिस में कोई मामला !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के प्रसिद्ध गजानन मार्केट में पिछले कुछ सालों से एक चोरो का गिरोह सक्रिय है जो नकली चाभी व शटर तोड़ कर दुकान के माल पर अपना हाथ साफ करते है ऐसा ही एक मामले का वीडियो इन दिनों सोशल साइड पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में चोरी का माल रखने वाले एक दुकानदार के यहाँ पकड़ा हुआ है इस दुकान का नाम साई महादेव जो न्यू गजानन मार्केट उल्हासनगर नम्बर दो में है इस का मालिक व चोरो के गिरोह का सरदार बताया जा रहा है उसका नाम जय श्याम दासानी, नारी,और सोनू है इनके यहाँ से लाखों का माल भी मिला, बता दे कि जय दासानी ब्याज का धंधा भी करता है !

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाद में यह मामला पुलिस में न जा के ब्यापारी मंडल के अध्यक्ष व अन्नू मनवानी ने मामले को करीब 10 लाख व बरामद कपड़े वापस दिलवाकर समझौता करवा दिया जिससे मामला वही दब गया परंतु किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोसल साइड पर डाल दिया जिससे यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया है क्या किसी चोर को ऐसे समझौता करके छोड़ देने से अपराध पर लगाम लग जायेगा क्या ?पुलिस सोसल साइड वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर चोरी करने या चोरी का माल खरीदकर अपनी दुकान में रखकर बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाई नही करनी चाहिये ! हो सकता इससे पहले की हुई चोरियों के रहस्य से पर्दा भी उठ सकता है ? समाज सेवक कारी माखीजा ने बताया कि चार साल पहले उनकी दुकान से भी इसी तरह से लाखों का माल चोरी हो गया था जिसकी शिकायत भी एक नम्बर पुलिस से किया परन्तु आज तक उसका आरोपी नही मिला है ऐसे मे सवाल यह है कि इतने बड़ी तादात में चोरी का माल मिलने के बाद दुकानदारों के समझौते और 10 लाख लेकर चोर को छोड़ देना कहा कि समझदारी यह भी एक बड़ा सवाल है ! कारी ने मांग किया है कि वीडियो में दिख रहे दुकानदारो पर पुलिस को कार्यवाई करे ताकि यह साफ हो सके किसका माल उसने चुराया था और किन किन दुकानों की चोरी में इनका हाथ है वह भी मामला साफ हो पायेगा !तभी इन चोरो के रैकेट का पर्दाफाश हो पायेगा ! पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह की कार्यवाई करती है उस अब उल्हासनगर वाशियों की नजर लगी हुई है !
  • 15 करोड रुपये मालमत्ता टैक्स घोटाले हुआ पर्दाफाश ?

    By fast headline india →
    15 करोड रुपये मालमत्ता टैक्स घोटाले हुआ पर्दाफाश ?

    वर्तमान नगरसेवक व पूर्व नगरसेवक और नेताओं ने लगाया मनपा को ये चुना ?

        

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका में 15 करोड रुपये का मालमत्ता टैक्स घोटाला सामने आया है.शहर में चल रहे कई मॅरेज हॉल , राष्ट्रीय व स्थानिक बैंको की शाखा, मोबाईल टॉवर,एटीएम संबंधित
    मालमत्ता टैक्स कि गलत जानकारी देकर मनपा के साथ करोड़ो रूपये के टैक्स का नुकसान करने वालो लोगो का खुलासा मनपा के  विशेष कर निरीक्षक विजय मंगलानी की टीम ने किया है, यही नही इन संस्थाओं के घोटाले को सामने लाकर मनपा के राजस्व को बढ़ाने का काम भी किया है ।

          मार्च महिने में मनपा के लिए आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है.जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने मालमत्ता टैक्स बकायादरों से वसूली के लिए कमर कसली है. 23 मार्च 2018 को मालमत्ता टैक्स विभाग ने 83 लाख रुपये वसूल किये. और  28 मार्च को 33 लाख रुपये वसूल किया गया है .
    इसी प्रकार कई वर्षों से शहर में बड़े बड़े मॉल,मोबाइल टॉवर,बैंक,गोदाम मैरेज हॉल सहित कई ऐसे जगह जहा पर पाच मंजिला इमारत खड़ी है उसे पतरे का सेड बता कर अभी तक टैक्स भरा जा रहा है जिसमें कई कामर्शियल मालमत्ता की गलत जानकारी मनपा टैक्स विभाग को देकर करोड़ो का राजस्व डुबाने का काम किया जा रहा है.इनमें कई वर्तमान नगरसेवक व पूर्व नगरसेवक और नेताओं का भी समावेश है जिसे विशेष कर निरीक्षक विजय मंगलानी और मालमत्ता टैक्स विभाग के कर्मचारी हासा जयसिंघानी , सुरेश कृपलानी ने इन सभी मालमत्ता टैक्स धारकों को नोटीस और कायदे के अनुसार  कार्यवाही कर करीबन 15 करोड रुपये का  मालमत्ता टैक्स घोटाला सामने लाया है और आनेवाले वर्षो में मनपा की तिजोरी में करोड़ो रुपये की आय के रूप में जमा होंगे.बता दे कि तत्कालीन मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर ,मालमत्ता कर उपायुक्त दादा पाटील, सहाय्यक लेखाधिकारी संतोष जाधव  के मार्गदर्शन के चलते मालमत्ता विभाग को यह बड़ी कामयाबी मिलने की बात मंगलानी ने कही है। बता दे कि इस पूरे घोटाले में मालमत्ता के कुछ भ्रष्ट अधिकारी की मिली भगत होने से भी इनकार नही किया जा सकता है क्यो की इतने सालों से प्रॉपर्टी का असिसमेंट नही हुआ और पुराने असिसमेंट के आधार पर टैक्स भरकर करोड़ो रूपये का चूना लगाया जा रहा है बिना मिली भगत के संभव नही है ऐसे में उनकी भी जांच होना लाजमी है !
  • उल्हासनगर में गुंडाराज ! पुलिस ने एन सी दर्ज मामले की निपटाने की कोशिश ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में गुंडाराज ! पुलिस ने एन सी दर्ज मामले की निपटाने की कोशिश ? 


     एक ही दिन में दो लोगो दिन दहाड़े गुंडो ने बेरहमी से पीटा ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में पिछले तीन दिनों के भीतर गुंडा राज देखने को मिल रहा है, पुलिस का ढीले रवैये के चलते शहर में कानून ब्यवस्था कलई खुल गई है, तीन साल तक जेल काट चुके आरोपी जो 15 दिन पहले जामिन पर छुटा है दिन दहाड़े 27 तारीख को एक को लूटपाट करके बेरहमी से पीटा और एक चायनीज वाले को भी पीटने का मामला सामने आया पुलिस दोनों मामले में सिर्फ एन सी दर्ज करके हाथ पे हाथ धरे बैठे दिख रहे है ! 
    अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी को पुलिस नही पकड़ा है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साजन मनोहर लाल कांजन जो कि अपना परिवार चलाने के लिए गजानन मार्केट में नोकरी करते है 27 मार्च की सुबह वो हीरा मैरेज के पास साई लीला होटल के बगल से गुजर रहे तभी भरत सोनवणे, परी, व गुड्डू जेठानी ये तीन लोगों ने साजन को जबजस्ती रोककर उससे पैसे मांगने लगे उसके मना करने पर भरत ने बोला भाई को पैसे देने से मना करता है ऐसा बोलते हुए अपने हाथ में लोहे के पंच से साजन पर हमला करके इसकी आंख और नाक पर जोरदार प्रहार कर दिया और उसके पास रखे 1700 रुपये छीन कर भाग गए इस हमले में साजन की नाक की हड्डी और आँख के ऊपर की हड्डी फैक्चर हो गई है वह घायल अवस्था में एक नबंर पुलिस स्टेशन जहा पर पुलिस ने एन सी दर्ज किया और मेडिकल की पावती देकर चलता कऱ दिया घायल अवस्था में खून से लतफत सेंट्रल अस्पताल पहुँचे तो उनकी हालत देखकर साजन को सायन अस्पताल में भेज दिया जहाँ की रिपोर्ट में नाक और आंख के ऊपर फैक्चर होने की बात कही गई है,उसी दिन यही लोग हीरा मैरेज हाल के आगे एक चायनीज के दुकानदार को भी पीटा वो भी पुलिस स्टेशन गया उसकी भी पुलिस ने एन सी लिखकर उसे भी चलता कर दिया लेकिन अभी तक इन तीनो में से एक भी आरोपी को पकड़ने की कोशिश नही किया यही कारण है उल्हासनगर शहर में आये दिन गुंडे का राज देखने को मिल रहा है जबतक पुलिस ऐसे लोगो पर कानून का शिकंजा को कड़ाई से नही लगाएगी तबतक उल्हासनगर में कानून राज स्थापित होने थोड़ा कठिन होगा !बता दे कि भरत सोनवणे एक लड़की के ऊपर चाकू से हमले के आरोप तीन साल जेल में रह चुका है 15 दिन पहले ही ये जमीन पर छुटा है बाहर आते ही भाई बनने का सौख में एक बाद एक अपराध करने में जुटा है पुलिस को समय रहते ऐसे अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुचाना पड़ेगा,परंतु पुलिस की इस मामले में हुई ढीली कार्यवाई पर भी सवाल उठता है , जिस मामले में रॉबरी, प्राण घातक हमला करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए था उसमें सिर्फ एन सी दर्ज है !
  • भाजपा सांसद ने किया ढाबे + अवैध हुक्का पार्लर का उद्घाटन ?

    By fast headline india →
    भाजपा सांसद ने किया ढाबे + अवैध हुक्का पार्लर का उद्घाटन ?   

    भाजपा आला कमान की रडार पर सांसद ?

    भिवंडी - एक ओर जहां राज्य सरकार और खुद भाजपा मुख़्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस हुक्का पार्लर जैसे नशे के कारोबार की खिलाफत कर रहे है तो वही भिवंडी के लोकसभा सांसद कपिल पाटील ने गत दिनों भिवंडी कल्याण रोड गोवे नाका के पास एक ढाबे का उद्धघाटन अपने शुभ हाथों से किया है, जो की पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ख़ास बात यह रही की ढाबे के मालिक ने  नशे का व्यापार भी शुरू कर रखा है उसने वहा पर कानून को ताक पर रखकर हुक्का पार्लर का मेन्यु लगा रखा है और युवा पीढ़ी को नशे में लिप्त होने का खुलेआम दावत दे रहा है| 
     सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी कल्याण बायपास स्थित गोवे नाका के समीप गत दिनों रूची मुरबाडकर ढाबा व रेस्टॉरेंट का उद्घाटन भाजपा सांसद कपिल पाटील द्वारा किया गया, जिसमें ढाबे के मालिक ने ढाबे के प्रचार हेतु बड़े बड़े बैनर सोशल मिडीया पर शेयर किए  है और उन बैनरों में हुक्का पार्लर का बैनर का भी प्रचार किया है| ढाबे के मालिक ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हुक्का पार्लर अपने ढाबे में चालु किया है | जिसमें ज्यादातर युवा इस हुक्के के धुएं में अपना समय बितायेंगे| एक तरफ जहां राज्य के मुख़्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने हुक्का पार्लर पर कार्रवाई की मांग की है और नशा मुक्त राज्य की बड़े बड़े खोखले दावे किए है तो वहीं उन्ही के भाजपा पार्टी के सांसद कपिल पाटील ने हुक्का पार्लर जैसे नशे के कारोबार को अपनी छत्रछाया दी है !

    वही इस मामले में भाजपा की महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता स्वेता शालिनी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सांसद कपिल पाटिल से इस मुद्दे पर बात हुआ उन्होंने बताया कि वो ढाबे का उद्घाघाटन किया न किसी हुक्के पार्लर का ! भाजपा पार्टी ऐसे किसी भी कार्य का कभी भी समर्थन नही करती है ! 

    इसी मुद्दे पर सांसद कपिल पाटिल से संपर्क किया गया तो उन्होंने ने भी ढाबे की उद्धघाटन की बात कही परंतु वहा पर हुक्का पार्लर की जानकारी नही होने की बात कही अगर किसी ने मेरे फोटो के साथ हुक्का पार्लर का बोर्ड का फोटो सोशल साइड पर भेजा है तो उसके लिए मै और ढाबे के मालिक के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाने वाले है जिसने भी ऐसा किया है उसे बक्सा नही जाएगा !
  • एमजोन कंपनी को लाखों की चुना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड़ !

    By fast headline india →
    एमजोन कंपनी को लाखों की चुना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड़ !                             

    40 लाख का माल किया बरामद ! पुलिस ने कुल १० लोगों को गिरफ्तार किया !                


    भिवंडी -भिवंडी में एक ऐसे गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है जो एमेजोन कंपनी को लाखों की जपत लगा दिए थे इस मामले को नारपोली पुलिस स्टेशन के क्राइम ब्रांच को ये बड़ी सफलता मिली इसकी शिकायत एमेजोन कंपनी के द्वारा ऑनलाइन की गई थी उसी शिकायत के आधार पर एक टीम बनाई गई. पुलिस की उस टीम ने करीब ४० लाख ५७ हजार का माल जप्त किया है जिसमें ५०० के करीब मोबाइल है और तीन लैपटॉप है 
    इस मामले में पुलिस ने कुल १० लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें करीब मुंबई का रिसीवर भी है उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है क्राइम ब्रांच के सीनियर शीतलराव और प्रकाश पांडुरंग ने मिलकर इस गोरखधंधे को पर्दाफाश किया है इन दिनों एमेजोन मार्केटिंग कंपनी चर्चा में हैं यह गिरोह एमेजोन कंपनी कार्यरत था जिसमे यह गिरोह जनवरी २०१७ से लेकर १९१८ के बीच बुक किये गए मोबाईल और लेपटॉप को ऊन उपभोक्ताओं को ना पहुंचाते हुए उनके मोबाइल और लेपटॉप अपने पास ही रख लिया करता था भिवंडी के अंतर्गत अनेक शिकायतों के चलते पुलिस ने मोबाइल नेटवर्किंग(टावर) को ट्रेस करके इन आरोपियों को भिवंडी के आसपास परिसर से गिरफ्तार किया है इसी जानकारी मुकुंद हाटोते ( सहायक पुलिस उपायुक्त ठाणे)ने दी है
  • उल्हासनगर के सोना तस्कर बने डकैत ! तस्कर गैंग एक सदस्य को डकैती करते पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के सोना तस्कर बने डकैत !

    दीपक सुहानी तस्कर गैंग एक सदस्य को डकैती करते पुलिस ने किया गिरफ्तार दो अभी भी है फरार !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर जो सोना और विदेशी करेंसी की तस्करी के लिए बदनाम है ऐसे ही एक दीपक सुहानी गैंग  का सदस्य अब लूट और डकैती भी करने लगा है ! सुहानी गैंग के एक सदस्य को उल्हासनगर-१ पुलिस ने रॉबरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है ! उसके दो साथी फरार बताये जा रहे हैं |
     गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरेश गोस्वामी के रूप में हुई है ! कुछ दिन पहले गोस्वामी ने राजेश शंकरलाल रामानी के वाशी स्थित वाइन शॉप में सेल्समेन की नौकरी की थी | गोस्वामी रामानी की दिनचर्या पर नज़र रखे था ! १५ मार्च २०१८ की रात को शॉप बंद कर जब रामानी अपने हीरा मैरेज हाल, उल्हासनगर-३ के घर के पास पहुंचे तो रात के १२ |४० बज चुके थे ! रामानी के साथ उनका दूसरा कर्मचारी हितेश आहुजा भी था ! हितेश ने १,५५,११० रुपये की थैली रामानी को दी और जाने लगा ! तभी गोस्वामी रामानी से रुपये की थैली खींचकर भागने लगा ! उसने चेहरे को रुमाल से ढँक रखा था रामानी ने शोर मचाया तभी गोस्वामी के एक साथी ने उनकी आँखों में मिर्ची का पावडर दाल दिया। बावजूद इसके आस पास के लोगों ने गोस्वामी को पकड़ लिया। उसकी जबरदस्त धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसके पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली गोस्वामी तथा उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने भादसं की धारा ३९४, ३४ आर्म्स एक्ट ४, २५, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा ३७ (१), १३५ के तहत मामला (सीआर नंबर I-५३/२०१८) दर्ज किया है | उपनिरीक्षक वी डी पवार मामले की जांच कर रहे हैं | ३४ वर्षीय गोस्वामी बैरक नंबर -७८०, रूम नंबर ३८, सेक्शन १८, उल्हासनगर-३ में रहता है  वह दीपक सुहानी गैंग का सक्रिय सदस्य है जो जुलाई २०१४ में चेन्नई एयरपोर्ट पर ६९० ग्राम सोने की तस्करी करते कस्टम अधिकारियों ने गोस्वामी को गिरफ्तार किया था  यह उसका पहला असाइनमेंट था पहली बार ही पकडे जाने पर दीपक सुहानी को गुस्सा आ गया फिर उसे नए लड़कों को गैंग में शामिल करने और दीपक सुहानी से पंगा लेने वालों को फ़र्ज़ी केस में फ़साने का काम सुहानी ने दे दिया। संदीप दावानी की शिकायत पर १७ दिसंबर २०१५ को गोस्वामी के खिलाफ उल्हासनगर- १ पुलिस थाने में भादंसं की धारा ३२५, ३४१, ४२७ ५०४ व ३४ के तहत भी मामला (सीआर नं-६४९/ २०१५) दर्ज है

     दीपक सुहानी पर चैप्टर लगा उल्हासनगर के व्यापारी अनिल सतनाथी को बार-बार धमकी देने तथा सतनाथी की शिकायत पर उल्हासनगर -१ पुलिस ने ६ जनवरी २०१८ को दीपक सुहानी पर चैप्टर केस (नंबर ९/२०१८) लगा दिया है | पुलिस ने चैप्टर रिपोर्ट (सीआरपीसी- १०७) में दीपक सुहानी को भांडखोर शब्द से सम्बोधित किया है | जब दीपक सुहानी शहर से बाहर होता है तो उसकी बीवी उसके गैंग को संभालती है |
  • अन्नपूर्णा धाम में राम जन्म पर मची धूम !

    By fast headline india →
    अन्नपूर्णा धाम में राम जन्म पर मची धूम ! 

    जौनपुर-जौनपुर के सुजानगंज में मां अन्नपूर्णा धाम प्रेम का पूरा के पांडाल में चल रहे शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा के छठवें दिन की कथा में अयोध्या से पधारी सुश्री सुरभि जी ने राम जन्म का प्रसंग सुनाया । 
    भगवान के जन्म का प्रसंग सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो उठे एवं व्यास जी के साथ साथ संगीतकार मिथलेश- प्रभाकर की जोड़ी ने सोहर सुनाया तो श्रोताओं के कदम थिरकने से रुक नहीं सके । महिलाएं सोहर गाने एवं नृत्य करने लगी तथा पुरुष अबीर-गुलाल उड़ाने लगे तथा व्यासपीठ से पंडाल में पुष्प वर्षा होने लगी । सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं से पांडाल खचाखच भरा हुआ था और सभी लोग राम जन्म प्रसंग में मंत्रमुग्ध होकर कथा का आनंद उठा रहे थे । राम जन्म प्रसंग के बाद सुश्री सुरभि जी ने विश्वामित्र द्वारा राम लक्ष्मण की याचना एवं ताड़का वध का प्रसंग सुनाया । इसके बाद अहिल्या उद्धार की कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि भगवान ने अपने भक्तों पर हर प्रकार की कृपा की है । भगवान ने अहिल्या को देखा तो आंखों से कृपा की , भगवान ने अहिल्या को छुआ तो चरणों से कृपा की है । इस तरह से भगवान ने अहिल्या पर हर तरह से कृपा की है ।सुश्री सुरभि जी ने बताया जो भक्त भगवान के अधीन होते हैं ,भगवान पर ही आश्रित होते हैं उन पर भगवान हर तरह से कृपा करते हैं । इसलिए हम सभी को हमेशा भगवान की शरण में रहना चाहिए । कथा में प्रमुख रुप से धीरज कुमार दुबे, धर्मेंद्र दुबे, कमला शंकर दुबे, रमेश पांडेय, चंदन दुबे , अनिल दुबे , विनोद पांडेय, जान्टी पांडे, प्रमोद आदि सक्रिय रहे
  • चेक बाउंस करना पड़ा महंगा दो महीने की हुई जेल !

    By fast headline india →
    चेक बाउंस करना पड़ा महंगा दो महीने की हुई जेल !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में चेक बाउंस करना इतना महंगा पड़ा कि उसे  न्यायालय ने २ महिना जेल की सजा सुनाई है| 
    मिली जानकारी के अनुसार कुमार वाधवा और राजेंद्र सिंह उर्फ सोनू बलबीर सिंग राठोड पिछले १० सालों से दोस्त थे और दोनों उल्हासनगर के रहिवासी है| सोनू जो कि पेशे से प्लंबिंग का काम करता है और कुमार वाधवा के घर पे भी प्लंबिंग का काम कर चुका है| दोस्ती को देखते हुए सोनू ने कुमार से ३० हजार रुपए उधार मांगे| कुमार ने २०१३ में सोनू को ३० हजार रुपए उधार दिए और सोनू से इसके ऐवज में ६ महिने बाद के तारीख का चेक लिया| छह महिने बितने के बाद कुमार ने जब वह चेक अपने खाते में डाला तो वह फेल हो गया| तब कुमार ने सोनू से पूछा तो सोनू कुमार की बात को टालने लगा| जहां कुमार ने सोनू के उपर चेक बाउंस का मामला दाखिल करवाया| मा. न्यायालय ने ३ साल ९ महिने के बाद इस मामले का फैसला सुनवाया| जहां मा. न्यायाधीश माने ने दोनों पक्षों की दलीले सुनी और अपना फैसला सुनाया| फैसले में मा. न्यायाधीश ने सोनू को २ महिने की जेल की सजा सुनाई है और ५० हजार कुमार को देने को कहा है| अगर सोनू ५० हजार नहीं दे पाता है तो उसे ३ महिना और जेल में काटने पड़ेंगे|
  • उल्हासनगर का हवाला सौदागर विदेसी करेंसी के साथ गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर का हवाला सौदागर विदेसी करेंसी के साथ गिरफ्तार !

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के एक ब्यक्ति  को रेल्वे पुलिस ने शक के आधार पर स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक २ से पकड़ा था परन्तु जब उसकी तलासी ली तो उसके पास से करीब २७ लाख ५० हजार के विदेशी नोट (करेंसी) पासपोर्ट, वीजा जप्त किए गए है बरामद किये गए विदेशी नोट युवक ने अपनी चप्पल ,हेंड बैग के रॉड में और लेदर बैग में छुपाकर रखे हुए थे..
    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष कलवानी नामक १९ साल का युवक जो कि प्लेटफार्म क्रमांक २ पर घूम रहा था शक आधार पर पीयूष कलवानी को रेल्वे पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उसकी तलाशी ली गई. जिसमें उसने अपनी चप्पल में और बैग की ट्राली के रॉड सहित लेदर बैग में सिंगापूर,यूएस डॉलर,कतार के नोट छुपा कर रखें थे युवक से कुल २७ लाख ५० हजार रूपये बरामद किया . इन विदेशी नोट (करेंसी) में ५०० के नोट वाले जो की कतार देश के २६८ नोट, ६० नोट १०० रुपए वाले अमेरिकन नोट ,१० रूपये वाले पांच सिंगापुर के नोट, ५ रूपये वाले एक सिंगापुर का नोट ,२ रूपये वाले दो सिंगापुर के नोट के अलावा २००० के भारतीय ५ नोट ऐसे कुल मिलाकर २७ लाख ५० हजार रूपये के विदेशी नोट (चलन) पीयूष कलवानी से बरामद किये गए है यह मामला पूरी तरह से मनी ट्रांस्फारिंग ,यानि हवाला का मामला नजर आ रहा है! ऐसा रेल्वे पुलिस ने प्रथमिक अंदाज में बताया है पीयूष ने यह विदेशी नोट कहा से लाया है और कहा ले कर जा रहा था इसकी पूरी तफ्तीश कल्याण जि आर पी करने के बाद मामला इदी को सोप देने वाली है युवक जो की कनाडा से आया हुवा था एसा सूत्रों का कहना है
  • नौकरी के लिए अभी भी डटे हैं प्रदर्शनकारी ! मुंबई में रेल सेवा बहाल !

    By fast headline india →
    मुंबई में रेल सेवा बहाल !

    नौकरी के लिए अभी भी डटे हैं प्रदर्शनकारी !

      मुंबई-मुंबई में छात्रों का नौकरी को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है। ट्रेनों की पटरियों को खाली करवाया जा रहा है। प्रदर्शन की वजह से करीब 4 घंटे रेलवे का यातायात प्रभावित हुआ। कुछ स्थानों पर छात्र अभी भी मौजूद हैं। दादर से माटूंगा रेल सेवा बहाल कर दी गई है। मुंबई में छात्रों ने रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया था। छात्रों को पता था कि लोकल ट्रेन मुंबई की जान है और वहां की जिंदगी की रफ्तार है, इसलिए उसने अपने विरोध के लिए इसी को निशाना बनाया था।
    प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनिल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था। प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस और एमएनएस का समर्थन मिला था।  छात्र रेलवे पटरियों पर बैठ गए थे और अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। ट्रेनों के आवागमन बाधित हो रहा था और आम-जनजीवन प्रभावित हो रहा था। ऑफिस टाइम होने और सीएसटी-माटुंगा की लाइन पर ज्यादा ट्रैफिक होने से लोगों को भी परेशानी हो रही थी। लोकल ट्रेनों के साथ ही लंबी दूरी के ट्रेनें भी प्रदर्शन के कारण देर हो रही थी। छात्रों को रेल पटरियों से हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया था कि छात्रों ने आज सुबह करीब सात बजे रेल पटरी को जाम कर दिया जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच उपनगरीय के साथ- साथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ।अधिकारी ने बताया कि माटुंगा और सीएसएमटी के बीच सभी चार लाइनें प्रभावित हैं। पुलिस और रेलवे अधिकारी छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं।प्रदर्शन के बाद सेंट्रल लाइन पर करीब 30 ट्रेनें रद्द हो गई थी। रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था। (हेल्पलाइन नंबर - 23004000) प्रदर्शन के असर को देखते हुए कुर्ला इलाके में बेस्ट की अतिरिक्त बसें चलाई गई थी ताकि यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। प्रर्दशन को देखते हुए सेंट्रल रेलवे भी एक्टिव हो गया था। ट्विटर के जरिए ताजा रूट की जानकारियां दी जा रही थीं।जानकारी के मुताबिक प्रशासन को चक्का जाम को लेकर बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था। सुबह पीक आवर होने की वजह से लाखों यात्री अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे हुए थे। यात्रियों को जब पता चला कि ट्रेन रूट को जाम कर दिया गया है तो यात्री बस और कैब के लिए सड़कों की तरफ भागे, जिसकी वजह से रोड ट्रैफिक का हाल बहुत बुरा हो गया है। सड़कों पर वाहन रेंगती नजर आ रही थी। प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा था कि, ‘पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है। हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। 10 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। हम ऐसा होने नहीं दे सकते। एक अन्य छात्र ने कहा, ‘हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल हमसे आकर नहीं मिलते। डीआरएम ( मुंबई डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक) से किए हमारे सभी अनुरोध अनसुने रहे हैं।’ पुलिस की कोशिश थी कि जल्दी से जल्दी रेलवे ट्रैक को खाली करवा लिया जाए वर्ना मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। बता दें कि प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग थी कि 20 फीसदी कोटा को हटा दिया जाए और स्थायी नौकरी दे दी जाए।खबरों की मानें तो ये अप्रेंटिस स्टूडेंट सालों तक काम कर चुके हैं लेकिन इन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है।
  • बार मालिक से रिश्वत लेते सीनियर पीआई गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    बार मालिक से रिश्वत लेते सीनियर पीआई गिरफ्तार !

     मुंबई-मुंबई में महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बार मालिक से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए माहिम पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (सीनियर पीआई) मिलिंद एडकर और उसके अर्दली रमेश तेली को गिरफ्तार किया है। 
    ब्यूरो के अनुसार, सीनियर पीआई मिलिंद एक बार मालिक पर कड़ी कार्रवाई न करने के बदले में 50,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। बार मालिक ने इसे ज्यादा बताते हुए और धंधा मंदा पड़ने की दुहाई देते हुए, रिश्वत की रकम घटवाकर 20,000 रुपये करवाई। मिलिंद एडकर ने रिश्वत लेने का काम अपने अर्दली रमेश तेली को दिया। जब तेली यह रिश्वत ले रहा था, उसे ब्यूरो के अधिकारियों ने दबोच लिया। बाद में मिलिंद एडकर को भी ब्यूरो ने रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
  • उल्हासनगर में तेंदुआ घुसा ! शहर में मचा अफरातफरी !

    By fast headline india →

    उल्हासनगर में तेंदुआ घुसा ! 

    एक झलक पाने के लिए उमड़ा जन सैलाब पुलिस ने किया भीड़ पर लाठीचार्ज !

    आठ घण्टे में पकड़ने में मिली कामयाबी !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर में एक तेंदुआ देखा गया, जिस एफडियो के नेत्रत्व में  से ८ घंटे के बाद रिसिस्कू किया गया .तेंदुआ के नाम से ही शहर में अफरातफरी मच गई थी.
    उल्हासनगर केम्प नंबर 4 के भाटिया चौक में स्थित बंद सोनम क्लासेस में आज सुबह तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ बगले में तबेला होने की वजह से घास की गाड़ी से भाटिया चोंक तक आ गे था जो खुले आम देखा गया जिसको देख कर सामने रहने वाली युवती डर गई.तेंदुवा परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए,जो विशाल दिखाई दे रहां था .जिसके बाद युवती ने पड़ोस वालों को उसने सूचित कर दिया कि सोनम क्लासेज में तेंदुआ घुसा हुआ है उसके बाद दिन होते ही वह परिसर में छलांग लगाते हुवे सड़क के दूसरी ओर असरानी नामक परिवार के घर मे घुस गया. फारेस्ट डिविजनल ओफ्फिसर मुंबई की टीम की मदत से करीब ८ घंटे के बाद असरानी घर निकाला गया . तेंदुआ इतना बड़ा था की उसे देख कर लोग दंग रह गए हेतेंद्र रामगोलामकर ( फारेस्ट डिविजनल ओफ्फिसर मुंबई) ने कहा कि शहर में घुसे तेंदुआ से किसी को कोई नुकसान ना हो इस बात का हमें सबसे पहले विचार करना पड़ता है इस लिए हमने एक घर से उसे कड़ी मेहनत के बाद पकड  लिय है स्थति को देखते हुए, दमकल अधिकारी ,वन विभाग अधिकारी और संबंधित नगर पालिका कर्मचारी,बड़ी मात्र में पुलिस की टीम घटना स्थल भाटिया चौक पहुच गए. शहर में घुसे  तेंदुआ की एक झलक देखने के लिए निवाशियो का हुझ्म उमड पड़ा ,जिसके चलते पुलिस को सोम्य  लाठी चार्ज तक करना पडा

  • हिन्दू नव वर्ष पर भव्य रूप से निकलेगी लाल साई की शोभा यात्रा !

    By fast headline india →
    हिन्दू नव वर्ष पर भव्य रूप से निकलेगी लाल साई की शोभा यात्रा !

    लाल साई की शोभा यात्रा में बढचढ कर हिस्सा लेने की अपील !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर जो की एक संतो की नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुके उल्हासनगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेटीचंड के उपलक्ष्य में लाल साई (झुलेलाल) ईस्ट देव की भव्य शोभा यात्रा बड़े ही धूम-धाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। 18 मार्च रविवार की सुबह 10 बजे उल्हासनगर कैम्प-2 के भाऊ परसराम चालिहा मंदिर से लाल साई के शोभा यात्रा की शुरुवात होगी इसी दिन नव दिन के नवरात्र व्रत की शुरुवात भी होने जा रही है हिंदुओ के नव वर्ष की शुरुवात लाल साई और जय माता दी कि जयकारे से होने जा रहा है।इस भव्य शोभा यात्रा में संत-समागम का आशीर्वाद शहर वाशियो पर फूलों की वर्षा समान बरसेगा।इस शोभा यात्रा में शहर की आमदार श्रीमती ज्योती कालानी,महापौर मीना आयलानी,आमदार,बालाजी किनिकर,खासदार डॉ. श्रीकांत शिंदे,टीओके प्रमुख ओमी कालानी,यूटीए अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती,शिवसेना कल्याण उपजिला प्रमुख श्री चंद्रकांत बोडारे,शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी,विरोधी पक्ष नेता धनंजय बोडारे,भाजपा जिल्हा अध्यक्ष कुमार आयलानी,परिवहन सदस्य दिलीप मिश्रा,स्थाई समिति सभापती कांचन लुंड,युवा नेता व नगरसेवक शेरी लुंड ,साईपक्ष प्रमुख जीवन इदनानी,साभागृह नेता जमुनादास पूरसवानी,भाजपा नेता प्रकाश माखीजा,राम चार्ली पारवानी,मनसे शहर अध्यक्ष संजय घुघे,प्रदीप गोडसे सहित शहर के तमाम नेता व समाजसेवक भव्य शोभा यात्रा में शिरकत करेंगे।* *चेटीचंड महायात्रा कमेटी ने शहर वाशियो से निवेदन किया है कि लाल साई के इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल होकर महायात्रा की शोभा बढ़ाये और लाल साई का आशीर्वाद पाये।
  • कब्रिस्तान के लिए मुस्लिम समाज का रास्ता रोकों आंदोलन !

    By fast headline india →
     कब्रिस्तान के लिए मुस्लिम समाज का रास्ता रोकों आंदोलन !

    पुलिस छावनी में तब्दील हुई मनपा !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में पिछले पांच दिनों से कब्रिस्तान की मांग के लिए अनशन पर बैठे कांग्रेस के अमर जोशी के समर्थन में एकत्रित हुए सैकड़ों मुस्लिमों ने आज पालिका के सामने रास्ता रोको आंदोलन किया।जिसके कारण पूरा मनपा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।
    राज्य सरकार के निर्देश, राज्यपाल की अधिसूचना और पालिका के महासभा में महारल में सर्वे न.५८ यह भूखंड कब्रिस्तान के लिए आरक्षित किया गया है।लेकिन नए डी पी प्लान में इस भूखंड का आरक्षण बदलकर उसपर सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षण किया गया है।इस भूखंड की मांग के लिए कांग्रेस के अमर जोशी पांच दिनों से अनशन पर बैठे हैं। शुक्रवार मुसलमानों के लिए नमाज के दिन होते हुए बगल के मदरसे के सैकड़ों मुसलमानो ने अनशन स्थल पर पहुंच कर रास्ता रोकों आंदोलन किया।महापौर मिना आयलानी,आयुक्त राजेंद्र निंबालकर, पूर्व विधायक कुमार आयलानी ने अनशन कर्ताओं से भेंट कर सर्वे न.५८ का नया डेवलोपमेन्ट प्लान बदला गया है, इस बारे मे राज्य सरकार को सूचित किया जायेगा और न्यायालय में अपना पक्ष रखा जाएगा।इसी प्रकार कैंप न.५में कैलाश कॉलोनी भाग में कब्रिस्तान के लिए भूखंड देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।,ऐसा आश्वासन दिया।लेकिन अनशन कर्ताओं ने इसे कोई तवज्जों नहीं दिया। इसी दरम्यान उल्हासनगर में कब्रिस्तान के लिए काल विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया, जिसपर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सर्वे न.५८की भूखंड का संपुर्ण जानकारी ली जायेगी और उचित कदम उठाए जाएंगे।
  • उमपा के आयुक्त निबालकर की हुई बदली नए आयुक्त होंगे गणेश पाटिल !

    By fast headline india →
    उमपा के आयुक्त निबालकर की हुई बदली नए आयुक्त होंगे गणेश पाटिल !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त राजेंद्र निबालकर की शुक्रवार को पूना महानगर पालिका में अतिरिक्त आयुक्त पद पर बदली करने का आदेश मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव लेखा विभाग के द्वारा दिया गया है उसी आदेश में उल्हासनगर महानगर पालिका के नए आयुक्त पद पर गणेश पाटिल की नियुक्ति की बात भी कहा गया है ! 
    बता दे कि जब से उमपा के आयुक्त पद पर राजेन्द्र निबालकर ने चार्ज लिया था तब से अबतक शहर विकाश से लेकर टैक्स वसूली स्वच्छता अभियान इन सारे कार्यो में मनपा का काम अच्छा हुआ था और इसी दरम्यान उन पर कुछ राजनेताओ वाद विवाद भी हुआ कुल मिलाकर देखा जाए तो कई सालों बाद मनपा को एक अच्छा अधिकारी मिला था जिन्होंने शहर अच्छा बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया था वही आयुक्त निबालकर की बदली से बेईमानो खुशी की लहर है तो ईमानदार लोगो दुख ब्यक्त किया है अब नए आयुक्त गणेश पाटिल शहर को आगे ले जाने के लिए किस तरह से आगे बढ़ेंगे ये तो आने वाले समय में सामने आएगा बहरहाल खबर लिखे जाने तक उन्होंने चार्ज नही लिया है !
  • बैंग वालो चीटर मनोज साहू से रहो सावधान -यादव

    By fast headline india →
    बैंग वालो चीटर मनोज साहू से रहो सावधान -यादव 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर श्रीराम चौक परिसर के एक दुकानदार मनोज साहू के द्वारा चीटिंग के शिकार हुए बैंग सिलाई करने वाले मजदूर श्यामसुंदर यादव ने बैंग ब्यापारियों से आवाहन किया है कि इस चीटर रहे सावधान रहने का अपील किया है ! 


    मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए श्याम यादव ने बताया कि उल्हासनगर श्रीराम चौक के नाका बिल्डिंग में डब्लिस बैंग मटेरियल सप्लायर की दुकान है इसका मालिक मनोज साहू ने मुझे बैंग बनाने के लिए मेकिंग पर माल देता था मैंने उसका माल बनाया जिसकी मेकिंग की मजदूरी 1लाख 80 हजार रुपये हो गया जब मै पैसे मांगने जाता हूं तो पैसे देने की बजाय मुझको धमकी देता है कि जा तेरा पैसा नही दूँगा जो करना है करलो, मेरा हिसाब की डायरी भी मुझसे लेकर रख लिया है मैने कई बार उससे पैसे मांगे हर बार धमकी देकर भगा देता है इस लिए मैने सोचा कि मेरे जैसा कोई दूसरा इससे न फंसे इस लिए इस चीटर से लोगो को सावधान करना जरूरी है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज साहू अनगिनत ब्यापारियों को अभी तक कई लाखो का चूना लगा चुका है इस कि कई लोगो से हुए झगड़े की शिकायतें स्थानीय भी स्थानीय पुलिस में दर्ज है इस लिए ये जरूरी है पुलिस प्रशासन ऐसे चीटर ब्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करे ताकि भविष्य में और कोई गरीब इस जैसे चीटरो का शिकार न बने ?
  • उल्हासनगर में सरेआम हुआ ब्यापारी का अपरहण !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में सरेआम हुआ ब्यापारी का अपरहण !

    25 लाख फिरौती के चक्कर में किया था अपहरण !

    एक किडनैपर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

      उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर में बुधवार को एक दिल दहला देनेवाली घटना घटित हुई है। सरेआम व्यापारी को कुछ किडनैपरों ने अपरहण कर 25 लाख फिरौती की मांग की। वही इस मामले में पुलिस ने बिना समय गवाए एक्स में आई और व्यापारी को 3 घंटे में किडनैपरों के चंगुल से मुक्त करा लिया। और एक किडनैपर को पकड़ा भी है !
    मिली जानकारी के अनुसार, नरेश रामनानी जो कि एक ट्रैव्हेल एजेंसी का धंधा करता है। नरेश रामनानी उल्हासनगर-2 से अपनी बाईक पर बुधवार रात करीबन 10.30 बजे जा रहा था, तभी एक सिल्वर कलर की वैगनार कार आई और उसमें से 4 लोग उतरे और नरेश रामनानी को जबरदस्ती उस कार में बैठा लिया। एक घंटा नरेश रामनानी को घुमाने के बाद किडनैपरों ने रामनानी को कहां कि अपने भाई और अपने दोस्तों को फोन लगाओ और उनसे कहो कि जल्दी 25 लाख रुपए शहाड स्टेशन के नजदीक आए। तभी नरेश रामनानी ने अपने भाई को फोन लगाकर यह बात अपने भाई से की। रामनानी के भाई और उसके दोस्त ने तुरंत पुलिस स्टेशन में जाकर पूरी जानकारी पुलिस को बताई। तभी सीनियर पीआई पालवे ने तुरंत एक पुलिस की टीम को रामनानी को खोजने का आदेश दिया। पुलिस की टीम और क्राईम ब्रांच की टीम ने मिलकर रामनानी को खोजना शुुरु किया। तभी किडनैपरों ने फिर से फोन किया और कहां कि पैसे लेकर शहाड स्टेशन के नजदीक आ जाओ। रामनानी का भाई पुलिस के टीम के साथ शहाड स्टेशन पहुंचा। तब वहां दो किडनैपर नरेश रामनानी को लेकर आए। किडनैपरों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। एक किडनैपर रेल की पटरी पार करके भागने में सफल हुआ और दुसरा किडनैपर कोणार्क रेसिडेंसी के सामने वाले नाले में कूद गया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम और स्थानिय रहिवासियों की मदद से किडनैपर को नाले से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तुरंत किडनैपर को सेंट्रल हॉस्पिटल भेज दिया। सेंट्रल हॉस्पिटल में चेकअप के बाद पुलिस तुरंत किडनैपर को जांच के लिए पुलिस स्टेशन ले आई। किडनैपर से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम सय्यद अस्लम खान बताया, जो टाटा पावर हाऊस कल्याण में रहता है। पुलिस ने सय्यद अस्लम खान से तीन अन्य लोगों पर किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है। नरेश रामनानी से जब हिंदमाता मिरर की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मैं इन चारों किडनैपरों में से किसी को भी नहीं जानता हूं।
  • उपचुनाव में रांकपा का मास्टर स्टोक ! पूर्व उपमहापौर के चचेरी बहन को बनाया अपना उम्मीदवार !

    By fast headline india →
    उपचुनाव में रांकपा का मास्टर स्टोक ! 

     पूर्व उपमहापौर के चचेरी बहन को बनाया अपना उम्मीदवार ! 

     दो चचेरी बहन के होगी कांटे की टक्कर ? 

     उल्हासनगर- उल्हासनगर पांच नंबर की पुजाकौर लभाना इनका जाती प्रमाण पत्र की वजह से नगरसेवक पद रद्द होने की वजह से प्रभाग 17 में 6 अप्रैल को उपचुनाव होने जा रहा है .बता दे कि पुजाकौर की शिकायत करने वाली काँग्रेस की हारी हुई उम्मीदवार पूर्व उपमहापौर जया साधवानी इनकी चचेरी बहन को अपना उम्मीदवार घोषित करके रांकपा ने अपना मास्टर स्टोक चल दिया है ! 
    इसको देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि होने वाले उपचुनाव में कांटे की टक्कर होंगी ऐसा माना जा रहा है. अध्यापिका होते हुए पुजाकौर इन्होंने 2017 के हुए उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ते हुए काँग्रेस की दिगग्ज उम्मीदवार व पूर्व उपमहापौर जया साधवानी इनको बुरी तरह से पराजित किया था.परंतु पुजाकौर इनका ओबीसी का जातप्रमाणपत्र बोगस होने की शिकायत साधवानी इन्होंने जात पडतालनी समिती के पास किया था जिसमें जांच में यह सामने आया कि दिया गया प्रमाण पत्र सही नही इस लिए समिति ने पुजाकौर के नगरसेवक पद को रद्द कर दिया था जिसके बाद अगले महीने की अप्रैल को प्रभाग 17 में उपचुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में अभी तक भाजपा,काँग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नही किया है ऐसे में राष्ट्रवादी ने जया साधवानी की चचेरी बहन सुमन राजेश सचदेव को राष्ट्रवादी पार्टी की उम्मीदवार की घोषणा की है.राष्ट्रवादी के प्रदेश सचिव व जिल्हा निरीक्षक सुधाकर वड्डे,मनपा के रांकपा गटनेता भारत गंगोत्री इन्होंने सुमन सचदेव की नाम की घोषणा आयोजित किये पत्रकार परिषद में किया है .उस समय उपाध्यक्ष भीमसेन मोरे,राष्ट्रवादी पार्टी के पूर्व युवक अध्यक्ष व वणवा समता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष निलेश पवार,विशाल माखिजा,माधव बगाडे,नगरसेविका सुनिता बगाडे,पूर्व नगरसेविका पुजाकौर लभाना इत्यादि लोग उपस्थित थे.
  • स्थायी समिति में ८ नए सदस्यो का हुआ चुनाव !

    By fast headline india →
    स्थायी समिति में ८ नए सदस्यो का हुआ चुनाव !

     दुबारा चुने गए राजेश वधारिया और टोनी सिरवानी ! 

     उल्हासनगर-बुधवार को संपन्न हुए महासभा में भाजपा और साई पार्टी के तीन-तीन और शिवसेना की तरफ से दो नगरसेवकों को चुना गया।शिवसेना की तरफ से आरपीआई नगरसेवक भगवान भालेराव को चुने जाने से अन्य सभी स्तब्ध रह गए है। इसी महासभा में उत्कृष्ट काम करने के लिए बालू नेटके का पुष्प गुच्छा देकर सत्कार भी महासभा में किया गया !
     उल्हासनगर मनपा के स्थायी समिति में १६ सदस्य हैं।पालिका के महासभा के एक वर्ष पूरा होने के कारण नियमानुसार लॉटरी पद्धति से८सदस्यों को पिछले हफ्ते निवृत्ति किया गया है।इस प्रक्रिया में साई पार्टी के टोनी सिरवानी, कविता पंजाबी, वर्तमान स्थायी समिति सभापति कांचन लुंड, टीओके के डिम्पल ठाकुर, लक्ष्मी सिंह,राजेश वधारिया, शिवसेना के कलवंत सिंह और सुनील सुर्वे इन ८ सदस्यों को निवृत्ति लॉटरी पद्धति से हुआ था।बुधवार को महासभा में नए सदस्यों का चयन हुआ।भाजपा की तरफ से मिनकौर अजितसिंग लभाना,राजेश वधारिया, रेखा ठाकुर, साई पार्टी की तरफ से टोनी सिरवानी, दीप्ति दुधानी,ज्योति बठिजा का चयन किया गया है।विरोधी पक्ष शिवसेना की तरफ से अंजना अंकुश म्हस्के, और भगवान भालेराव का चयन हुआ है।इसमें टोनी सिरवानी और राजेश वधारिया का दूसरी बार फिर चयन हुआ है।
  • दूध में की मिलावट तो होगी 3 साल की जेल नही होगी बेल !

    By fast headline india →
     दूध में की मिलावट तो होगी 3 साल की जेल नही होगी बेल ! 

    गैर जमानती 3 साल की सजा !

     मुंबई- महाराष्ट्र में राज्य सरकार जल्द ही एक ऐसा कानून बनाने जा रही है, जिसके बाद मिलावटी दूध बेचने वालों पर लगाम लगेगी। सरकार ऐसे लोगों को अधिकतम तीन साल की सजा देगी, जिस पर जमानत का प्रावधान भी नहीं होगा। महाराष्ट्र होगा देश का पहला राज्य  अगर यह बिल विधानसभा में पास हो गया तो महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां पर मिलावटी दूध बेचने पर कड़ी सजा का प्रावधान होगा। राज्य के खाद्य मंत्री गिरीश बापट ने कहा कि राज्य सरकार इस पर काम कर रही है और कानून में संशोधन किया जाएगा। अभी महाराष्ट्र में मिलावट करने वालों को छह महीने की सजा देने का प्रावधान है, हालांकि इस पर आरोपी को जमानत मिल जाती है। आजीवन कारावास की थी मांग  विधानसभा में ज्यादातर सदस्यों ने ऐसा करने वालों को आजीवन कारावास देने की मांग की थी, जिसको लागू करने में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए ठुकरा दिया गया। वहीं भाजपा के सदस्य अमित साटम ने कहा कि अकेले मुंबई में 30 फीसदी मिलावटी दूध की आपू्र्ति होती है। इनसे होती है दूध में मिलावट  दूध की मिलावट में कई तरह के तकनीकों के साथ ही उसमें कई हानिकारक पदार्थों का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे खुली आंखों से असली व मिलावटी दूध में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है। दूध विक्रेता अपने निजी फायदे के लिए लोगों की सेहत से नुकसान करते हैं। दूध ज्यादा देर तक चले, इसलिए हाइड्रोजन पराक्साइड डालते हैं जो दूध के फायदेमंद तत्वों को नष्ट कर देती है। रसायन मिलने से दूध फायदा तो करता ही नहीं बल्कि सेहत को नुकसान पहुंचाता है। दुकानदारों को हाइड्रोजन पराक्साइड मिलाने पर फायदा है कि दूध खराब नहीं होता। वहीं, जगह-जगहों में दूध से क्रीम निकालने के लिए डेयरियां खुली हुई हैं। लीवर, किडनी पर पड़ता है असर  लंबे समय तक कैमिकल युक्त दूध पीने से आप अपने शरीर पर नुकसान पहुंचा रहे हैं। कैमिकल वाला दूध दस्त, उल्टी आदि बीमारियां कर देता है। लंबे समय तक सेवन करने पर लीवर, किडनी, हृदय की बीमारियां बना देता है।
  • लोन डिफॉल्टर को नकलेल पहनाने के लिए जज का जुआड !

    By fast headline india →
    लोन डिफॉल्टर के फ्लैट्स सील करने के लिए जज का जुआड !

    पांच युवा वकीलों को कोर्ट कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया !

    मुंबई-मुंबई  न्यायालय में काम कर रहे स्टाफ की व्यस्तता देखते हुए अडिशनल मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट लक्ष्मीकांत बिडवई ने काम पूरा करने का अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने पांच युवा वकीलों को कोर्ट कमिश्नर के पद पर नियुक्त कर दिया। इससे जिन लोन डिफॉल्टर्स को बचने के लिए समय मिल रहा था, वे बच नहीं सके और लगभग 101 फ्लैट्स कथित रूप से लॉक कर दिए गए।  
    मलाड की एक कन्सट्रक्शन कंपनी पर बैंक ऑफ बड़ौदा का 14 करोड़ रुपये का कर्ज था। अमूमन कोर्ट अधिकारी ऐसे मामलों में संपत्ति सील करते हैं लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण इस काम में देरी हो रही थी। ऐसे में बिडवई ने फैसला किया कि ऐसे वकीलों को इस काम पर लगाया जाए जो कोर्ट कमिश्नर के तौर पर काम करना चाहते हैं  इसके साथ ही सुनील आर पांडे, मनोज आर बचाते, अभिषेक एस मोरे, प्रण्नय सुर्वे और सपना जगताप ने 101 फ्लैट्स पर ताला जड़ दिया। इसके लिए सभी को एक-एक लाख रुपये दिए गए।  हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने फ्लैट्स सील किए जाने की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि 22 करोड़ रुपये लिए गए थे, जिसमें से 14 करोड़ चुकाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक बची हुई राशि चुकाने का ऑफर कंपनी की ओर से दिया गया है। 
  • सिंगर आदित्य नारायण को मिली जमानत !

    By fast headline india →
    सिंगर आदित्य नारायण को मिली जमानत ! 

     कार एक्सीडेंट मामले में हुई थी गिरफ्तारी ! 

    मुंबई-बॉलीवुड के जाने माने सिंगर आदित्य नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुबंई पुलिस ने आदित्य को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के वर्सोवा पुलिस ने रिक्शा चालक को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में उदित नारायण को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि थोड़ी दी देर के बाद उन्हें 10000 रुपए के जुर्माने भरने के बाद जमानत मिल गई।
    इससे पहले सोमवार देर शाम पुलिस ने आदित्य नारायण का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि उन्हें रिक्शाका एक्सीडेंट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह उनकी गाड़ी से एक ऑटो रिक्शा चालक को टक्कर मार दी थी, जिसके चलते एक यात्री घायल हो गया। इसी मामले में पुलिस ने आदित्य पर IPC की धारा 279 और 338 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।हालांकि इससे पहले भी आदित्य नारायाण विवादों में रह चुके हैं। मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य ने कुछ दिनों पहले ही रायपुर एयरपोर्ट पर आदित्य नारायण ने एयरलाइंस ऑफिसर को धमकी दे डाली थी।उन्होंने एयरलाइंस अधिकारी को धमकी मुंबई में देख लेने की धमकी देते हुए कहा था कि तेरी चड्डी नहीं उतारी न मैंने तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं। दरअसल उस वक्त आदित्य अपने साथ तय मानक से अतिरिक्त लगेज ले जा रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें एक्ट्रास लगेज का भुगतान करने को कहा गया। इसी बात से नाराज आदित्य अधिकारियों से भिड़ गए और उन्हें धमकी दे डाली। हालांकि बाद में आदित्य नारायण ने माफी मांगी ।
  • मर्डर के मामले सलमान खान के साथ इमरान को किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    सलमान खान के साथ इमरान को किया गिरफ्तार !

     वसई-वसई मुंबई शहर से 60 किलो मीटर दूर विरार पुलिस ने सलमान खान के साथ इमरान खान को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने एक हत्या के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है . 
    वसई के एडीशन एस.पी राज तिलक रोसन ने बताया की इन दोनों पर अपने साथी की हत्या करने का आरोप है .रोशन ने बताया की 28 फरवरी की सुबह विरार पुलिस को हाईवे के निकट कोपरी गाव में 30 से 35 वर्षीय व्यक्ति की शव बरामद किया था .जिसकी निर्मम हत्या की गई थी . पुलिस ने बताया कि मृतक को 1.40 लाख रुपये के लिए उसकी हत्या की गई . रोहन ने बताया कि पार्टनरशिप में ओला कुल कैब का बिजनेस करने के लिए सलमान और इमरान से रुपये लिए थे लेकिन मृतक ने दोनों से धोखाधड़ी की और गाड़ी अपने नाम कर लिया.जिससे नाराज सलमान और इमरान ने उसकी हत्या कर दी. जांच में पुलिस ने सलमान के साथ इमरान को पायधुनी इलाके से गिरफ्तार किया है .दोनों को 16 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है .बतादे की इन दोनो की गिरफ्तारी से विरार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है .जिसकी सराहना क्षेत्र के समाजसेवक और आलाधिकारी कर रहे है .
  • पिकनिक मनाने गए सेंट्रल अस्पताल के तीन वार्ड ब्वॉय की नदी में डूबने से हुई मौत !

    By fast headline india →
    पिकनिक मनाने गए सेंट्रल अस्पताल के तीन वार्ड ब्वॉय की नदी में डूबने से हुई मौत !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में काम करने वाले तीन वार्ड ब्वॉय पिकनिक मनाने खडवली गए थे वहाँ पर नदी में नहाते समय तीन वार्ड ब्वाय की पानी डूबकर मौत होने का मामला सामने आया है ! 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर सेंटर अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत धर्मवीर पाटिल,राजेन्द्र तायड़े,विक्रांत नेमाणे ये अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के खड़वली नदी के पास गए हुए थे वहां पर ये लोग नदी में नहाने गए तभी ये तीन लोग गहरे पानी की ओर चले गए जिससे इनकी पानी मे डूबने से मौत हो गई कुल सात लोग पिकनिक मनाने गए थे हादसे का कारण नशे में होना बताया जा रहा है बहरहाल तीनो की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगा !
  • अम्बरनाथ एक नामचीन नेता जो बना उल्हासनगर के साहूकारों का बॉस !

    By fast headline india →
    अम्बरनाथ एक नामचीन नेता जो बना उल्हासनगर के साहूकारों का बॉस ! 

     साहूकारों द्वारा 15%से लेकर 20% ब्याज की ब्यापारियों से हो रही वसूली ! 

     उल्हासनगर -अम्बरनाथ शहर का एक नाम चीन नेता जो आज कल उल्हासनगर के साहूकारो का बॉस बना हुआ उस नेता के पैसों से ही उल्हासनगर के साहूकारों द्वारा ये धंधे को चलाने का पूरा गोरखधंदा फल फूल रहा है! (जल्द पढ़े इस नेटवर्क का चौकाने वाला खुलासा)

     ये शहर एक ब्यापारी शहर है यहाँ पर हर आदमी छोटा बड़ा धंधा करके अपनी रोजी रोटी कमाता है परंतु इसी का फायदा उठाने में इनको कर्ज के जालो में फंसाने में शहर के कुछ साहूकारों की मंडली जुटी है एक बार जो इनके जाल में फंसा उसका दिवाला निकल जाता है बता दे कि नोटबंदी फिर जीएसटी और उसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट के आये जिंस वॉश थ्रेड कारखाने कारवाही के आदेश के बाद से ही सभी ब्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है ! दूसरी तरफ उनका ब्यवसाय भी बहुत ठंडा चल रहा है इसी परेशानी में इनसे मोटी रकम कमाने के चक्कर में शहर के कुछ साहूकारों ने इन लोगो को 15%से लेकर 20% ब्याज पर पैसे दे रखा है और अपने ब्याज की वसूली के लिए बाकायदा गुंडे पाल इन दिनों उन्ही लोगो ने बाजार में आतंक मचाकर रखा है ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर शहर नामचीन साहूकार बेबी सेठ जो अपना धन्दा गोलमैदान के सामने पालिहिल बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर से चलाते है यहा पर ही रात में लाखो का जुआ भी खेलाने का काम करते है ये क्रिकेट पुराने सट्टेबाज भी है इनका पूरा धंधा कम्बु करके एक चेला है वो देखता है इनके जाल फंसने वाले या तो शहर छोड़ कर चले जाते नही तो दुनिया ? इतना सारा कारोबार खुलेआम दिन रात बदस्तूर होता है शहर के बीचों बीच हो रहा है इनके अलावा दिखावटी बिजनेस इनका चेक वटाव के नाम पे डिस्काउंट के नाम पर और व्याज के नाम पे 15%, 20% व्याज लेके खुलेआम कानून की धज्जियां उठाते हुए ये सब शहर के व्यापारी का खून चूसने में लगे है ! सूत्रों की माने तो इनका गजानन मार्किट जीन्स बाजार नेहरू चौक में 400-500 कपड़ा व्यापारी और दुकानदार इनके जुल्म का शिकार है ! इनके लोग डेली कलेक्शन करते है एक दिन भी लेट होने पर देने पे एक हजार रुपये पेनल्टी लगाते है ऊपर से गुंडे भेज के दुकान बंद करने की और समान उठा ले जाने की धमकी देते है ! जल्द ही इन पर स्थानीय प्रसाशन के द्वारा इन ब्याजखोरो पर कार्यवाई नही किया गया तो मार्च के फायनसंस महीने में बहुत सारे ब्यापारियों का दिवालिया होना तय माना जा रहा है ? सवाल ये है कि इस तरह के गैरकानूनी तरीके से चल रहे साहूकारों पर कार्यवाई कब और कौन करेगा ताकि इस तरह से चल रहे लूट के कारोबार पर लगाम लग सके ! ताकि ब्यापारियों को इस सुतखोर साहूकारों को मुक्ति मिले और वो अपना धंधा फिर से सकून से कर सके !
  • नवजीवन बैंक में हुए 6 करोड़ के घोटाले का हुआ पर्दाफाश ! चेयरमैन सहित पांच लोगो पर दर्ज हुआ 420 का मामला !

    By fast headline india →
    नवजीवन बैंक में हुए 6 करोड़ के घोटाले का हुआ पर्दाफाश ! 

     चेयरमैन सहित पांच लोगों पर पुलिस ने दर्ज 420 का मामला दर्ज ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के तीन नम्बर फर्नीचर बाजार के नवजीवन को,ओ,बैंक में 6 करोड़ का घोटाला होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है इस मामले में बैंक के चेयरमैन सहित पांच लोगों के विरुद्ध 420 का मामला दर्ज हुआ है , 
    पुलिस में दर्ज हुई शिकायत के अनुसार नवजीवन को,ओ,बैंक में हुए इस घोटाले को उजागर किया है वाशु कुकरेजा ने उन्होंने इस विषय को लेकर पहले न्यायालय का सहारा लिया जहाँ पर स्थानिय न्यायालय ने पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए ये आदेश दिया किया इस मामले में दोषी लोगो के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज हो उसी आदेश के बाद 10 मार्च को सेंट्रल पुलिस स्टेशन ने इस मामले में फर्जी पेपर बनाने व बैंक गारंटी ,आडिट रिपोर्ट,बेलेंस सीट,ये सब सही नही होते हुए उल्हासनगर महानगर पालिका को दिए इसमें जनता, व प्रशासन को फसाने का काम किया इसके लिए 6,14,76,164 रुपये की एक नियोजित षणयंत्र के तहत बैंक गांरटी देने का काम किया है ! इस लिए बैंक के चेयरमैन शीतलदास हरचंदाणी व्हा, चेयरमैन बचो रूपचांदणी, डारेक्टर सुरेश हरचंदाणी, डारेक्टर जवाहर वाटवाणी पूर्व, सी,ई,ओ,राम हसीजा, इनके विरुद्ध 420, का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक जी,डी,वाघ कर रहे है ! इस मामले के सामने आने के बाद से नवजीवन बैंक के खाता धारकों में हड़कंप मच गया है उन्हें अपनो पैसो की चिंता सताने लगी है बहरहाल इस मामले में आगे क्या होता है इस पर पूरे शहरवासियों की नजर बना हुआ है !
  • टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या !

    By fast headline india →
     टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या ! 

    काम न मिलने से थीं डिप्रेशन में ! 

    कोलकाता - टीवी एक्ट्रेस मौमिता साहा ने सुसाइड कर ली है। रीजेंट पार्क के अशोक नगर स्थित घर में उन्होंने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक के कॉल के बाद पुलिस ने आकर 23 वर्षीय एक्ट्रेस के घर का दरवाजा तोड़ा और उसका शव पंखे से लटका पाया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के अनुसार ऐसा लग रहा है कि मौमिता ने डिप्रेशन में आकर ये कदम उठाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 
    युवा टीवी एक्ट्रेस मौमिता साहा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बंगाल के हूगली जिले के बंदेल से आने वालीं मौमिता कोलकाता में रिजेंट पार्क के अशोक नगर में अकेली रहती थीं। शुक्रवार को जब मौमिता ने अपने परिवार का फोन नहीं उठाया तब उन्होंने उसके मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद पुलिस ने आकर घर का दरवाजा तोड़ा।मौमिता ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डिप्टी कमिश्नर निंबलकर संतोष उत्तमराओ ने कहा कि, 'अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसे देख कर लग रहा है कि प्रोफेशनल लाइफ के कारण वो डिप्रेशन से जूझ रहीं थीं। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।'पुलिस मौमिता का फेसबुक अकाउंट और कॉल डिटेल तलाश रही है। पुलिस को शक है कि मौमिता नशे में भी थीं लेकिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब साफ होगा। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार मौमिता फिल्मों में ब्रेक पाने की कोशिश कर रहीं थीं लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। उनके डिप्रेशन की यही बड़ी वजह बताई जा रही है।
  • महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत इन पदों पर निकाली भर्तियां, सैलरी 34800 रुपये प्रतिमाह !

    By fast headline india →
    महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत इन पदों पर निकाली भर्तियां, सैलरी 34800 रुपये प्रतिमाह ! 

    मुंबई-मुंबई महाराष्ट्र में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहर अवसर निकला है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 449 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 449 पदों के लिए उम्मीदवार 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 
    केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार करें अप्लाई-पद का विवरण, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा पद का विवरण: पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर   कुल पद: 449 शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयु सीमा: आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। सैलरी, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया सैलरी: 4300 रुपये के ग्रेड पे के साथ उम्मीदवारों को 9,300-34,800 रुपये सैलरी प्रतिमाह मिलेगी। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को 374 रुपये और आरक्षित वर्गों को 274 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख: 20 मार्च, 2018 उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें। उम्मीदवार 21 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं। वेबसाइट: mahampsc.mahaonline.gov.in
  • आयुक्त के साथ सभी विभाग प्रमुखों ने किया महासभा का बहिष्कार !

    By fast headline india →
    आयुक्त के साथ सभी विभाग प्रमुखों ने किया महासभा का बहिष्कार !

    जनता के प्रश्नों को दरकिनार कर नगरसेवक ने अपने निजी हित के लिए महासभा को बनाया रंगमच ?
     फाईल फोटो

     उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका की महासभा में जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने को उपायुक्त पद पर पदोन्नति देने के विषय पर शुरू चर्चा में रिपाई नगरसेवक भगवान भालेराव ने पालिका आयुक्त राजेंद्र निंबालकर पर दायर एट्रोसिटी मामले का उल्लेख कर आयुक्त को निशाना बनाने की कोशिश की।निजी मुद्दा महासभा में उठाने और अधिकारियों को लक्ष्य बनाने के कारण आयुक्त के साथ सभी विभागों के प्रमुखों का महासभा से उठकर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्हासनगर महानगरपालिका के काल की महासभा में पालिका के जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने, कनिष्ठ अभियंता कुमार जग्यासी,तरूण सेवकानी, हनुमान खरात की पदोन्नति के प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई।इस विषय पर शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र चौधरी ने भदाने पर दर्ज मामले का उल्लेख किया, उसके बाद रिपाई नगरसेवक भगवान भालेराव ने भदाने पर दर्ज पुुराने मामले और एट्रोसिटी का मामला उठाया।उस समय वे आयुक्त निंबालकर व भदाने को लक्ष्य करके बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि कर निरीक्षक दयाराम ढोबले द्वारा मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में भदाने के विरुद्ध दर्ज किए गए एट्रोसिटी प्रकरण में मध्यवर्ती पुलिस ने आयुक्त से भदाने पर कार्रवाई करने के लिए कहा था,लेकिन आयुक्त ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उत्तर देते हुए आयुक्त निंबालकर ने कहा कि ढोबले के हॉस्पिटल में भर्ती होने से लेकर घर आने तक उनकी तबियत सामान्य थी।ऐसा होने पर भी कुछ असंतुष्ट मंडली द्वारा षडयंत्र रचकर भदाने पर मामला दर्ज कराया गया,इसके सभी सबूत मेरे पास थे,इसलिए भदाने पर कार्रवाई नही की गई, ऐसा आयुक्त ने कहा।इसपर भालेराव ने कहा कि आपने स्वयं मुझ पर जातिवाचक टिप्पणी की थी,आप पर भी एट्रोसिटी का मामला दर्ज हुआ है।आप सबके सामने बोलिए कि आपने जातिवाचक टिप्पणी की थी कि नहीं,ऐसा भालेराव ने पूछा, इसी बात पर आयुक्त और भालेराव में शाब्दिक वाद विवाद शुरू हो गया। इस प्रकार अधिकारियों पर हमला बोलने और उनपर निजी आरोप करने पर महासभा में किसी ने भालेराव को नहीं रोका, यह सभा के नियम में नही बैठता है।इसलिए इसका निषेध करते हुए आयुक्त सभी विभागों के प्रमुखों सहित महासभा से उठकर चले गए। इसके बाद शिवसेना के नगरसेवक राजेंद्र चौधरी ,अरूण आशान ने महापौर को आयुक्त और पालिका प्रशासन के विरुद्ध भड़काने का प्रयास किया, इस पर भाजपा नगरसेवक किशोर बनवारी ने उनका अच्छा क्लास लिया।एक भी प्रशासन का अधिकारी के उपस्थित न होने पर जब उपमहापौर महासभा चलाने की बात कही,तब विरोधी पक्षनेता धनन्जय बोडारे ने सभी लोग जनता के फायदे का विचार न करते हुए सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए महासभा के पास देखते हैं।प्रशासन के न रहने पर महापौर किसे आदेश देंगी, इस पर ध्यान दिलाया।इसके बाद सभागृह नेता जमनादास पुरुस्वानी ने महासभा को अनिश्चित काल के लिए खत्म करने की विनती महापौर से किया।अंत मे महापौर ने कहा कि महासभा में हुआ प्रकरण निंदनीय है, सभी को मर्यादा के एक दायरे में रहकर बोलना चाहिए, जिससे वादविवाद नही होगा,ऐसा मत व्यक्त किया। पालिका आयुक्त के कार्यालय में हुई बैठक में आयुक्त और विभाग प्रमुखो के बीच यह एकमत बना की जबतक नगरसेवक अधिकारियों का सम्मान नही करेंगे, और अधिकारियों को अपमानित करने वाले नगरसेवकों पर कार्रवाई नही होती,तब तक हम महासभा में नहीं शामिल होंगे।यह निर्णय पालिका आयुक्त ने महापौर मिना आयलानी को बताया तो महापौर ने इस बारे में सकारात्मक उत्तर दिया है।
  • नासिक से मुंबई के लिए किसानो ने शुरू पैदल मार्च !

    By fast headline india →
    नासिक से मुंबई के लिए किसानो ने शुरू पैदल मार्च  !

    12 मार्च करेंगे विधान सभा का घेराव !  

    मुंबई-महाराष्ट्र में किसान अपनी स्तिथि को लेकर संतुष्ट नहीं है। महाराष्ट्र के सभी किसानों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए पैदल मार्च का रास्ता चुना है।  महाराष्ट्र में नासिक से करीब 25,000 किसान ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) के आह्वान पर पूर्ण ऋण माफी और अन्य समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर मुंबई तक के 'मार्च' पर निकले। 
    नासिक में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताआें ने घोषणा की कि वह अपने मुद्दों के हल की मांग के लिए मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेंगे।किसानों ने पूर्णऋण माफी और बिजली बिल माफी के अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की भी मांग की है । एआईकेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धावले, स्थानीय विधायक जेपी गवित और अन्य नेता इस मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं ।  किसानों की यह यात्रा 12 मार्च को समाप्त होगी। नासिक से मुंबई की दुरी 180 किलोमीटर है । सभी किसान यह दुरी पैदल तय करते हुए मुंबई पहुंचेंगे और मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेंगे । भूमि का जबरन अधिग्रहण बंद करे राज्य सरकार - राजू देसले एआईकेएस सचिव राजू देसले ने राज्य सरकार को अपने निशाने पर लिया । राजू देसले ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम राज्य सरकार से चाहते हैं कि वह सुपर हाइवे और बुलेट ट्रेन जैसी विकास परियोजनाओं के नाम पर कृषि योग्य भूमि का जबरन अधिग्रहण बंद करे। उन्होंने कहा कि 25,000 किसान मुंबई तक मार्च करने के लिए निकल चुके हैं।  देसले ने दावा किया कि राज्य सरकार ने 34,000 करोड़ रुपए की सशर्त कृषि ऋण माफी की पिछले साल जून में घोषणा की थीं उसके बाद से अब तक 1,753 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर 'किसान-विरोधी' नीति अपनाने का आरोप लगाया।
  • उमपा के विधि विभाग के दो कर्मचारियों को 50 हजार की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    उमपा के विधि विभाग के दो कर्मचारियों को 50 हजार की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के विधि विभाग के दो कर्मचारियों को उनके घर के इधर 50 हजार की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है !
     सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार उल्हासनगर मनपा के विधि विभाग के अधिकारी दीपक मंगतानी और छाया नामक महिला को एंटीकरप्शन ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।दीपक मंगतानी अपने घर के नीचे पैसा ले रहा था गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। ये रिश्वत किससे और क्यों ले रहे थे ये जानकारी अभी तक नही मिल पाई है किसी अवैध बांधकाम से जुड़ा मामला होने की बात कही जा रही है बहरहाल जांच के बाद मामला सही तरीके से स्पष्ट हो पायेगा किससे ये किस मामले रिश्वत ले रहे थे !
  • 40 धमाकों से सहमा बोइसर, 15 घायल, 3 की मौत !

    By fast headline india →
    दवा कंपनी के केमिकल प्लांट लगी आग !

     40 धमाकों से सहमा बोइसर, 15 घायल, 3 की मौत ! 

     मुंबई-मुंबई के करीब बोइसर में दवा कंपनी के प्लांट में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस आग में कई 15 लोगों के घायल होने की खबर है जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। शुरुआत जानकारी के अनुसार केमिकल प्लांट में आग लगने से 200 लीटर के 25 ड्रम में धमाका हुआ, जिसमे केमिकल रखा हुआ था। यह घटना रात तकरीबन 11.15 हुई । घटना के बाद मौके पर तमाम दमकल की गाड़ियां पहुंची और इसपर काबू करने की कोशिश की।इस भीषण आग में से अभी तक कुल 3 शव बरामद किए गए हैं, 
    जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। यह तीनों शव आरती ड्रग्स की फैक्ट्री के पास मिले हैं। पालघर के एसपी मंजूनाथ ने बताया कि आग बुझाते वक्त तीन शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिसमे से 3 लोगों की हालत काफी गंभीर है। इन सभी लोगों को बोइसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी मंजूनाथ ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।घटना के बाद पालघार के डीएम प्रशांत नर्नावारे भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्लांट में तकरीबन 40 धमाके सुने गए हैं। लोगों के राहत और बचाव के लिए मौके पर पुलिस, दमकल, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पहुंच गए हैं और वह लगातार लोगों को निकालने में जुटे हैं। डीएम ने बताया कि यह साफ है कि इस यूनिट में दमकल व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जांच के बाद हम सरकार से प्लांट का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करेंगे।जिस प्लांट में यह धमाका हुआ है उसके पास चार अन्य केमिकल यूनिट हैं, जोकि प्राची इंडस्ट्रीज, भारत रसायन, आरती इंडस्ट्रीज, यूनीमैक्स है, धमाके का असर यहां भी देखने को मिला है। कुछ प्लांट पर आग को आंशिक असर हुआ है तो कुछ पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। धमाके की आवाज तकरीबन 12 किलोमीटर दूर तक लोगों ने सुनी थी। यह आवाज पालघर, माहिम, बोइसर और आसपास के इलाके में भी सुनाई दी थी। धमाके की आवाज से आसपास के घरों की खिड़की के शीशे तक टूट गए थे।चश्मदीदों का कहना है कि धमाके की आवाज किसी बम धमाके की तरह थी, यह आवाज उस वक्त आई थी जब अधिकतर लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। धमाके की आवाज सुनने के बाद कई लोगों को लगा कि भूकंप आया है जिसके बाद लोग घर के बाहर निकल आए। घटना के बाद पूरे इलाके को बंद कर दिया गया था। सभी 57 इंडस्ट्रियल यूनिट की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया था।
  • हाईप्रोफाइल चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया भंडाफोड़ !

    By fast headline india →
    हाईप्रोफाइल चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया भंडाफोड़ ! 

     बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बचाई 2 लड़कियों की जान, विदेश में तस्करी की थी तैयारी !

     मुंबई- बॉलीवुड फिल्म 'गजनी' तर्ज पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने विदेश में तस्करी के लिए ले जाई जा रही दो नाबालिग लड़कियों को बचाने में अहम रोल निभाया। इतना ही नहीं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की समझदारी के चलते वर्सोवा पुलिस ने हाईप्रोफाइल चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है। इन दोनों लड़कियों को देश से बाहर ले जाकर बेचने की तैयारी थी। हालांकि एक्ट्रेस प्रीति सूद की सूझबूझ के चलते पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर उन लड़कियों को बचा लिया। इस मामले में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन लड़कियों को बचाया गया उनकी उम्र 11 साल और 17 साल है। 
    बताया जा रहा है कि उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेलने के लिए यूएस भेजने की तैयारी थी। इतने हाईप्रोफाइल मामले का भंडाफोड़ करने में अहम रोल निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति सूद ने मुंबई मिरर से बातचीत में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामला 4 मार्च दोपहर करीब 1.30 बजे का है, जब मेरे पास मेरे एक दोस्त का फोन आया। उसने बताया कि मैं जहां रहती हूं उसके पास ही एक सैलून है, जहां दो लड़कियों को लाया गया। उन्हें सैलून में तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें अमेरिका भेजने की तैयारी है। मेरे दोस्त ने बताया कि इन दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ दो युवक भी हैं। मामले की सूचना मिलते ही मैं वर्सोवा स्थित उस सैलून में पहुंच गई। मैंने किसी तरह से उन लड़कियों से जाकर बात की। मुझे पता चला कि सैलून के बाहर मौजूद दो शख्स उन्हें बाहर लेकर जा रहे हैं। एक्ट्रेस प्रीति सूद ने बताया कि मैंने लड़कियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वो गुजरात से हैं। चार युवक उन्हें लेकर आए हैं और उनसे कहा गया कि एक शादी कार्यक्रम में जाना है, जिसके लिए उन्हें सैलून में तैयार करने के लिए लाया गया। 27 वर्षीय एक्ट्रेस प्रीति सूद ने बताया मैं जब उन लड़कियों से बात कर रही थी तो उन युवकों को शक हुआ, वो उन्हें जल्द से जल्द सैलून से ले जाना चाहते थे लेकिन इस बीच मैंने पुलिस को फोन कर दिया। इस बीच मैं उन युवकों को लड़कियों को लेकर जाने से रोके रखा। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई, उन्होंने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके वर्सोवा पुलिस स्टेशन लेकर गई। पुलिस ने बताया कि शुरूआती जानकारी में मामला इंटरनेशनल चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की तफ्तीश के बाद अभी तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनके आमिर खान (36), ताजुद्दीन खान (48), अफजल शेख (35) और रिजवान छोटानी (39) के तौर पर हुई है। वर्सोवा पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
  • दाऊद के करीबी फारुक टकला को सीबीआई ने दुबई से किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    दाऊद के करीबी फारुक टकला को सीबीआई ने दुबई से किया गिरफ्तार !

    मुंबई-मुंबई बम ब्‍लास्‍ट 1993 के आरोपी और दाऊद के करीबी फारुक टकला को सीबीआई ने दुबई से गिरफ्तार किया है. सीबीआई  उसे मुंंबई लेकर आई. फारुक दाऊद इब्राहिम का दायां हाथ बताया जाता था. बताया जाता है कि फारुक टकला ने ही मुंबई ब्‍लास्‍ट की योजना तैयार की थी. 
    सीबीआई उसे टाडा कोर्ट में पेश करेगी और उसकी कस्‍टडी लेने की कोशिश करेगी. सीबीआई को फारुक से कई और जानकारी मिलने की उम्‍मीद है. सीबीआई फारुक से और साथियों और दाऊद से जुड़ी जानकारी निकालने की कोशिश करेगी. ब्लास्ट के बाद फारुक भारत से भाग गया था. जिसके बाद उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. बता दें कि रेड कॉर्नर नोटिस वॉन्टेड लोगों के खिलाफ इंटरपोल जारी करती है ताकि उनके लोकेशन का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जा सके. फारुक टकला के खिलाफ हत्या, हत्या की साज़िश, जानबूझकर नुकसान पहुंचाने जैसे कई आरोप हैं. बता दें कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में लगातार 12 ब्लास्ट हुए थे, जिसने न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश को हिला के रख दिया था. इस घटना में 257 लोग मारे गए थे, 713 लोग घायल हुो गए थे व करीब 27 करोड़ की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ था
  • हैवान पति ने बीच बाजार में रेता पत्नी का गला !

    By fast headline india →
    हैवान पति ने बीच बाजार में रेता पत्नी का गला ! 

    घायल महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, पर भीड़ मदद के बजाए बनाती रही वीडियो !

    मुंबई- मुंबई के मानखुर्द स्टेशन के बाहर एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी, मार्केट से जा रही थी कि अचानक पीछे से पति ने उसका गला रेतने की कोशिश की. इसके बाद उसने चाकू से अपनी पत्नी पर कई बार हमला किया और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. बेबस पत्नी मदद के लिए चिल्लाती रही, पर भीड़ मदद के बजाए इस घटना का वीडियो बनाती रही. हमले के बाद पति, घटनास्थल से फरार हो गया.
    घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ के बीच पति चाकू से अपनी पत्नी का गला रेतने की कोशिश करता है, फिर उसपर चाकू के कई वार करता है और वहां से फरार हो जाता है.प्राप्त जानाकरी के अनुसार घायल महिला, घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड के जाकिर हुसैन नगर की रहने वाली है. महिला का नाम शुभांगी विजय इंगले (27) है, वो वाशी के एक एसबीआई ब्रांच में स्वीपर का काम करती है. रोज़ की तरह सोमवार को वह काम पर जाने के लिए मानखुर्द स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी. स्टेशन के पास ही पति विजय इंगले पहले से खड़ा होकर शुभांगी के आने का इंतजार कर रहा था. घटना सुबह 7 बजे के करीब की है, जैसे ही वो स्टेशन के पास पहुंची पीछे से आकर पति विजय ने उसपर हमला कर दिया. भीड़ ये सब देखती रही फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. खून से लथपथ शुभांगी को पहले शताब्दी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मानखुर्द पुलिस ने विजय को गोवंडी स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि विजय इंगले व उसकी पत्नी शुभांगी में पिछले दो माह से झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते शुभांगी अपने मायके में रहती थी. इस हमले की वजह दोनों के बीच चल रहे आपसी झगड़ा बताई जा रही है.
  • महाराष्ट्र में गुटका बेचने पर होगी तीन साल की सजा !

    By fast headline india →
    महाराष्ट्र में गुटका बेचने पर होगी तीन साल की सजा !

    गुटका बेचने वालों पर दर्ज होगा गैरजमानती केश !

    मुंबई- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तंबाकू गुटका की बिक्री पर प्रतिबंध और कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है। इसकी बिक्री करने वाले को गैर जमानती धाराओं में विरुद्ध किया जाएगा। उसे तीन साल तक की सजा मिलेगी। सरकार की ओर से यह जानकारी विधान परिषद में दी गई। सदन में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा, प्रदेश में गुटका विरोधी कानून प्रभावी है।
    बावजूद इसके उसे पड़ोसी राज्यों से लाकर बेचा जा रहा है। मुंडे ने यह बात ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये कही। उन्होंने कहा कि यह अवैध बिक्री भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है। उन्होंने इस मामले की सीआइडी से जांच कराए जाने की मांग की। मुंडे ने कहा, तंबाकू चबाने से होने वाले कैंसर के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में होते हैं। जवाब में खाद्य व आबकारी राज्य मंत्री मदन येरावर ने कहा, गुटका उन राज्यों में बनता है जहां पर यह प्रतिबंधित नहीं है। लेकिनइसे चोरी-छिपे महाराष्ट्र में लाकर बेचा जाता है। 
  • महाराष्ट्र सदन में गुजा वैन के बाद गुटका बिकने का मामला !

    By fast headline india →
    महाराष्ट्र सदन में गुजा वैन के बाद गुटका बिकने का मामला !

    गुटका बिक्री के विरोध में गैर जमानती कानून बनेगा-गिरीष बापट 


    मुंबई-  महाराष्ट्र राज्य में बड़े पैमाने पर शुरू गुटका बिक्री के संदर्भ में विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया है।इस दौरान गुटका बिक्री के विरोध में गैर जमानती कानून बनाने की जानकारी अन्न व नागरी पुरवठा मंत्री गिरीष बापट ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में दी है। राज्य में गुटका बंदी होते हुए भी राज्य में गुटका बिक्री कैसे हो रही हैं, ऐसा प्रश्न धनंजय मुंडे ने पूछा।
    परिमंडल-५ व ४ के भिवंडी,कल्याण, उल्हासनगर मेंं गुटका उत्पादन व बिक्री सबसे ज्यादा होता है, इसकी जांच सीआईडी द्वारा कराई जाए, विभाग के अधिकारियों की जांच कर दोषी अधिकारियों पर एसीबी के मार्फ़त जांच हो,ऐसी मांग धनंजय मुंडे ने की है।राज्य में अनेक स्थानों पर मिलने वाली गुटका और अन्य उत्पादों की बिक्री कैसे शुरू है,इसका जवाब मुंडे ने मांग है।राज्य के महसूल उत्पन्न का विचार न करते हुए और जनता के आरोग्य के बारे में विचार न करते हुए राज्य में गुटका बंदी होने के बावजूद खुलेआम गुटका,सुगंधी सुपारी, पान मसाला, तंबाकू व खर्रा बेचा जा रहा है, ऐसा मुद्दा मुंडे ने उपस्थित किया है और सीआईडी द्वारा इसकी जांच करने की मांग मुंडे ने की है। इसके बाद गिरीष बापट ने इसके लिए गैर जमानती कानून बनाने और गुटका बिक्री को प्रोत्साहित करने वाले अधिकारियों की दक्षता पथक द्वारा जांच कराने की बात कही।बापट ने आश्वासन दिया कि इस मामले में सीआईडी द्वारा जांच की जाएगी।