Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर महानगर पालिका ने चुनाव के लिए महिला आरक्षण की हुई घोषणा !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर महानगर पालिका ने चुनाव के लिए महिला आरक्षण की  हुई घोषणा !



    अनुसूचित जाति के लिए 8 सीटें, जनजाति के लिए 1 और जनरल ओपन ग्रुप के लिए 36 सीटें है आरक्षित !




    उल्हासनगर– उल्हासनगर महानगर पालिका चुनाव के लिए मंगलवार को महिलाओं के लिए आरक्षण की घोषणा कर दी गई है। महानगर पालिका के टाउन हाल में स्कूली बच्चों से मतपत्र निकाल कर ड्रा की घोषणा की गई। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य महिला मुक्त वर्ग के कुल 30 वार्डों में से प्रत्येक 15 वार्डों में दो महिला पार्षद चुनी जाएंगी। खास बात यह है कि इस आरक्षण की वजह से दिग्गजों को इसमें कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है।




    उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि की अध्यक्षता में अतिरिक्त आयुक्त जमिर लेंगरेकर, मनीष हिवारे और श्रद्धा सकपाल के द्वारा मंगलवार की सुबह टाउन हॉल में आरक्षण की घोषणा की गई। चुनाव तीन सदस्यीय पैनल द्वारा होगा और 89 पार्षद चुने जाएंगे। 50 प्रतिशत आरक्षण के तहत इन सीटों को महिलाओं के लिए 45 सीटें आरक्षित हैं। उल्हासनगर में, वार्ड 1 ए, अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित एकमात्र सीट है। कुल सीटों में से 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इसमें से महिला अनुसूचित जाति के लिए 8 सीटों का आरक्षण हटा दिया गया था। चुनाव आयोग ने वार्ड 3, 4, 5, 10, 11, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 21, 25, 27, 30 में अनुसूचित जाति के लिए 'ए' सीटें आरक्षित की थीं। इनमें से वार्ड 4, 5, 13, 14, 18, 21, 25, 30 में 'ए' सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
    89 में से 45 सीटों पर महिलाओं का कब्जा होगा। 36 सीटें सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 30 सीटों पर सीधे राज्य चुनाव आयोग ने नियुक्ति की थी। इन वार्डो में की 1 बी, 2 ए, 3 बी, 4 बी, 5 बी, 6 ए, 7 ए, 8 ए, 9 ए, 10 बी, 11 बी, 12 ए, 13 बी, 14 बी, 15 बी, 16 ए, आयोग ने 17 ए, 18 बी, 19 बी, 20 बी, 21 बी, 22 ए, 23 ए, 24 ए, 25 बी, 26 ए, 27 बी, 28 ए, 29 ए और 30 बी सीटें आरक्षित की थीं।


    सामान्य महिलाओं के लिए बी श्रेणी की 6 सीटों के लिए आरक्षण पत्र द्वारा निर्धारित किया गया था। वार्ड संख्या 8बी, 12बी, 22बी, 26बी, 28बी, 29बी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसलिए वार्ड संख्या 12, 22, 26, 28, 29 में सामान्य वर्ग के दो पार्षद चुने जाएंगे। लेकिन वही.अनुसूचित, जाति व जनजाति वर्ग सहित 10 वार्डों में दो नगरसेवक चुने जाएंगे। दो सदस्यीय पैनल में 16 आरक्षण हैं, एक महिलाओं के लिए और एक सामान्य के लिए हैं।

  • सेनिटरी पैड बैंक का हुआ उद्घाटन, डिवाइन ऊर्जा फाउंडेशन, समता एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त मुहिम !

    By first headlines india →

     सेनिटरी पैड बैंक का हुआ उद्घाटन, डिवाइन ऊर्जा फाउंडेशन, समता एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त मुहिम !


    पद्मश्री कल्पना सरोज के हाथों से हुआ उद्घाटन !

    इस उपक्रम द्वारा उल्हासनगर के हर एक केमिस्ट शॉप पर एक बॉक्स रखा जाएगा और उस बॉक्स में दानदाताओं द्वारा सेनिटरी पैड़ जमा किये जायेंगे !

    बाद में वही सेनिटरी पैड ज़रूरतमंद महिलाओं में वितरित किये जायेंगे – भावना छाबरिया


    देखिए पूरी खबर को इस विषय पर पद्मश्री कल्पना सरोज, कांग्रेस की पूर्व नगरसेविका, अंजली सालवे और भावना छाबरिया ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,




    उल्हासनगर – उल्हासनगर में डेवलपमेंट लीडर्स अलायंस की सलाहकार समिति की अध्यक्ष, कमानी ट्यूब की चेयरपर्सन, आइआइएम बैंगलोर के बोर्ड मेम्बर, राष्ट्रीय सांस्कृतिक निधि, सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार की अधिकारिक परिषद की सदस्य,  पद्मश्री कल्पना सरोज " जी 100 " समूह की स्टेट चेयरपर्सन, समूह की स्टेट चेयरपर्सन, कल्पना सरोज एविएशन कंपनी की सर्वेसर्वा, भारतीय महिला बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, केएस क्रिएशंस, कल्पना बिल्डर एंड डेवलपर्स, कल्पना एसोसिएट्स जैसी दर्जनों कंपनियों की मालकिन, राजीव गांधी रत्न के अलावा देश-विदेश में दर्जनों पुरस्कार प्राप्त और स्लमडॉग मिलेनियर के खिताब से नामांकित 2 रुपए हररोज़ की मजदूरी से शुरुआत करके 3000 करोड़ की सम्पत्ति की मालकिन बनी उल्हासनगर की बेटी कल्पना सरोज, इनके हाथों आज महिलाओं के लिये आवश्यक और उपयोगी उपक्रम सेनिटरी पैड बैंक का उद्घाटन हुआ,
    डिवाइन ऊर्जा फाउंडेशन, समता एजुकेशनल ट्रस्ट और उल्हासनगर केमिस्ट असोसिएशन द्वारा संचालित यह उपक्रम का आज कल्पना सरोज जी के हाथों लोकार्पण हुआ, उपक्रम सेनिटरी पैड बैंक का उद्घाटन हुआ,
    डिवाइन ऊर्जा फाउंडेशन, समता एजुकेशनल ट्रस्ट और उल्हासनगर केमिस्ट असोसिएशन द्वारा संचालित यह उपक्रम का आज कल्पना सरोज जी के हाथों लोकार्पण हुआ, उक्त उपक्रम द्वारा हर एक केमिस्ट शॉप पर एक बॉक्स रखा जाएगा और उस बॉक्स में दानदाताओं द्वारा सेनिटरी पैड़ जमा किये जायेंगे और वह सेनिटरी पैड ज़रूरतमंद महिलाओं में वितरित किये जायेंगे ऐसी जानकारी आयोजिका भावना छाबरिया के द्वारा दी गयी हैं ।
  • मुर्गा विक्रेता लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     मुर्गा विक्रेता लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    लुटेरों के पास से चोरी का रिक्शा पुलिस ने किया बरामद !

    देखिए पूरी खबर को पुरे मामले पर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजेन्द्र कदम क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


  • अपंग व्यक्ति ने तीन दिनों के उपोषण के बाद मनपा के गेट के सामने आयुक्त की गाड़ी रूका कर अवैध निर्माण पर किया कार्यवाई की मांग !

    By first headlines india →

     अपंग व्यक्ति ने तीन दिनों के उपोषण के बाद मनपा के गेट के सामने आयुक्त की गाड़ी रूका कर अवैध निर्माण पर किया कार्यवाई की मांग !


    वहीं मनपा के सामने उपोषण बैठे अपंग व्यक्ति विजय सिंह को डराने के लिऐ वार्ड आफिसर तुषार सोनवने अपनी टीम के साथ में कार्यवाई के नाम पर अपंग की टपरी में किया सामान का लूटपाट ?

    अपंग ने दिया पुलिस में लिखित शिकायत देकर कार्यवाई की किया मांग !

    देखिए पूरी खबर को इंसाफ के लिए एक अपंग व्यक्ति ने कैसे रुकाई मनपा आयुक्त की गाड़ी इस पुरे मामले पर क्या कहा अपंग विजय सिंह ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • सेंचुरी रेयॉन के खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड !

    By first headlines india →

     सेंचुरी रेयॉन के खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड !



    उल्हासनगर – हाल ही में केरल में आयोजित चौथे एथलेटिक्स राष्ट्रीय मास्टर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शहाड में सेंचुरी रेयॉन कंपनी के खिलाड़ियों की सभी स्तरों पर सराहना की गई है, जिसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए गए हैं।

    चौथा एथलेटिक्स राष्ट्रीय मास्टर खेल 18 मई से 22 मई, 2022 तक केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 5500 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट में 5500 खिलाड़ियों ने विभिन्न भारतीयों में हिस्सा लिया। इसमें, विभिन्न प्रकार के खेल,जेवलिन थ्रो,हैमर थ्रो, लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, 100 मीटर, और 200 मीटर इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया था। इसमें सेंचुरी रेयान कंपनी के हनुमान चौहान ने  जेवलिन थ्रो में (एक गोल्ड), और  हैमर थ्रो में (एक सिल्वर), और स्वप्निल पाष्टे ने हाई जंप में (एक गोल्ड),लांग जंप में(एक सिल्वर)ट्रिपल जंप में(एक ब्रॉन्ज),रूपेश पाटील ने हैमर थ्रो में

    (एक सिल्वर)व ईदंर पाल ने ट्रीपल जंप में (एक ब्रॉन्ज) पदक जितने पर सभी खिलाड़ियों की  हर जगह सराहना की जा रही है। यह सिर्फ़ सेंचुरी रेयान कंपनी के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है,, ऐसा   सेंचुरी रेयान कंपनी के  जनसंपर्क अधिकारी मेहुल ललका ने पत्रकारों से बातचीत में बताई है।

  • 28 तारीख को गुजरात के अहमदाबाद में होगा अमृत वेला के संत रिंकू भाई साहेब के द्वारा महाकिर्तन !

    By first headlines india →

     28 तारीख को गुजरात के अहमदाबाद में होगा अमृत वेला के संत रिंकू भाई साहेब के द्वारा महाकिर्तन !

    पुरे भारत में लाखों गोर गरीब लोगों को हर दिन मुफ्त भोजन !

    देखिए पुरी खबर को अमृत वेला के संत रिंकु भाई साहेब ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के सामने अपाहिज विजय सिंग न्याय पाने के शुरु किया आमरण उपोषण !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के सामने अपाहिज विजय सिंग न्याय पाने के शुरु किया आमरण उपोषण !


    नाले पर बने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग को लेकर न्याय की उम्मीद में अपाहिज व्यक्ति ने शुरू किया आंदोलन !

    मनपा प्रशासन के अधिकारियों के मनमानी कारनामों का शिकार हुआ अपाहिज व्यक्ति ?

    वार्ड अधिकारी तुषार सोंनवने का नायाब बोलवचन कार्यवाई करने का टालमटोल 40, से ज्यादा अवैध निर्माण बने नालों पर कैसे करू कार्यवाइ ?

    देखिए पुरी खबर को उपोषण कर रहे अपाहिज व्यक्ति विजय सिंग ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,


  • वालधुनी नदी स्वच्छ्ता अभियान का 101वा दिन मनाया और सिंधुमेला में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया !

    By first headlines india →

     वालधुनी नदी स्वच्छ्ता अभियान का 101वा दिन मनाया और सिंधुमेला में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया !


    अंबरनाथ क्षेत्र में वालधुनी नदी स्वच्छ सुंदर सुजलाम सुफलाम में बह रही  !

    देखिए पुरी खबर को पर्यावरण  प्रेमी शशिकांत दायमा ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



    उल्हासनगर – अंबरनाथ नपा द्वारा 14 फरवरी को शुरुआत हुये इस उपक्रम को आज सफल 101 दिन पुरे हो चुके है, अंबरनाथ क्षेत्र में वालधुनी नदी स्वच्छ सुंदर सुजलाम सुफलाम बह रही है,
    उल्हासनगर में भी 15 दिन पुर्व वालधुनी नदी संवर्धन अभियान की शुरुआत हो चुकी है,
    अधिकारी, कर्मचारियों, सामाजिक संघटनो, पत्रकारों, पर्यावरण व नदिमित्रों के बिना यह कार्य असम्भव है, आज इन सभी महानुभावों का सिंधु एजुकेशन सोसायटी व सिंधुमेला आयोजकों की तरफ से प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया,
    यह ऐतिहासिक दिन सिंधुमेला में भगवान झुलेलाल जी की आराधना करके शिक्षकों, बच्चों के साथ मनाया,
    आज 23 मई सोमवार, शाम ठीक 6 बजे, कोणार्क रेसीडेंसी, शहाड स्टेशन के सामने, उल्हासनगर 1 में हुये इस आयोजन में अंबरनाथ नपा अधिकारीयों, पत्रकारों समेत सहायक सामाजिक संघटना और वालधुनी नदी संवर्धन समिती के सदस्य मौजूद रहे।
  • उल्हासनगर का चर्चित ड्रग्स मामले के षणयंत्र हुआ भांडाफोड़ ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर का चर्चित ड्रग्स मामले के षणयंत्र हुआ भांडाफोड़ ?


    पुलिस को मुखबिरी करने वाले नंदलाल वाधवा बने आरोपी !

    ड्रग्स रखने के आरोप में राहुल शर्मा हुआ गिरफ्तार !

    इस मामले का प्लान बनाने वाले आरोपी है अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर !


    देखिए पुरी खबर को इस पुरे मामले पर शिकायतकर्ता राजेश तलरेजा ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,



    उल्हासनगर–उल्हासनगर शहर में एक मोटरसाइकिल में नशीला पदार्थ जैसा सामान मिला है।  इस मामले में ट्रैफिक पुलिस को सूचना देने वाले नंदलाल वाधवा और उनके बेटे राम वाधवा को ही सेंट्रल पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बन चुके हैं. इस मामले में राहुल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

    बता दे कि उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस को सूचना मिली कि 28 अप्रैल को राजेश तलरेजा सेंट्रल थाने के परिसर में बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे.  बुधवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस तलरेजा की मोटरसाइकिल को जब्त कर ले गई थी।  ट्रैफिक पुलिस ने राजेश को गाड़ी की डिक्की से सारा सामान निकालने को कहा और गाड़ी को जब्त कर लिया.  उन्होंने उन्हें वाहन के शेष कागजात के साथ थाने आने को कहा।  रात करीब नौ बजे नंदलाल वाधवा वहां पहुंचे।  उन्होंने कहा कि वाहन में ड्रग्स या विस्फोटक थे और ट्रैफिक पुलिस को वाहन की डिक्की खोलने के लिए मजबूर किया।  उसी समय कार की डिक्की में सफेद पाउडर पाया गया।
    यह है नशा, नंदलाल वाधवा द्वारा मामला दर्ज कराने की मांग के बाद उल्हासनगर यातायात शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय गायकवाड़ ने मामले की जांच सेन्ट्रल पुलिस को सौंपी.  सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश रालेभट ने जांच शुरू की।  तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस जांच में सामने आया कि यह सब राहुल शर्मा ने किया था।  राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।  राहुल शर्मा के मोबाइल फोन की सीडीआर रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में नंदलाल वाधवा, राम वाधवा और अजीज शेख को आरोपी बनाया गया है।
    मुझे पता था कि यह वाधवा परिवार की साजिश थी - रवि तलरेजा

    रवि तलरेजा ने एक संवाददाता सम्मेलन में वाधवा द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया था।  राम वाधवा और नंदलाल वाधवा ने कथित तौर पर मुझे अपराध करने के लिए धोखा देने के लिए मेरी मोटरसाइकिल की डिक्की में ड्रग्स डाल दिया था।  रवि तलरेजा ने इशारा किया था कि वाधवा मेरे खिलाफ साजिश कर रहे थे और वही हुआ।  तलरेजा ने उचित जांच करने के लिए सेंट्रल पुलिस को धन्यवाद दिया।
    भू माफियाओं के खिलाफ गवाही देने का भुगतान था,

    उल्हासनगर कैंप 4 के ओटी सेक्शन में, सुमन पैलेस के बगल में, परमानंद नारायण मखीजा (56) के स्वामित्व वाली 770 वर्ग फुट साइट है।  आरोपी भरत रोहरा, अजीज आमिर शेख और राम वाधवा ने फर्जी दस्तावेज जमा कर जमीन राजेश तलरेजा को बेचने की साजिश रची।  आरोपी को तलरेजा से 50 हजार रुपये का सांकेतिक समझौता भी मिला।  इस भूमि लेन-देन की निविदा सूचना एक स्थानीय दैनिक में भी प्रकाशित की गई थी.
    जमीन के असली मालिक परमानंद मखीजा के संज्ञान में यह मामला आया तो वे हैरान रह गए।  मखीजा ने विट्ठलवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  राजेश तलरेजा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में गवाही दी है।  राजेश तलरेजा ने आरोप लगाया है कि नंदलाल वाधवा मुझ पर दबाव बनाने के लिए मेरे बेटे को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।  नंदलाल वाधवा आरोपी राम वाधवा के पिता हैं।
    राहुल शर्मा ने कैसे छोड़ा ड्रग्स?

    राहुल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद उसने ड्रग्स को कार में कैसे डाला, इस पर पंचनामा दिया है.  जांचकर्ताओं ने कहा कि राहुल शर्मा ने दिखाया था कि उन्होंने एक्टिवा की सीट उठा ली थी और एक्टिवा की डिक्की में ड्रग्स डाल दिया था।  राहुल शर्मा मोटरसाइकिल मैकेनिक है।
  • मामूली विवाद में हुआ एक युवक की हत्या !

    By first headlines india →

     मामूली विवाद में हुआ एक युवक की हत्या !


    पुलिस ने पांच घंटे में हत्यारे को किया गिरफ्तार !

    देखिए पुरी खबर पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,

    उल्हासनगर – उल्हासनगर में मामूली  विवाद के चलते एक युवक की हत्या करने की घटना प्रकाश में आई है वही उल्हासनगर पुलिस थाने ने आरोपी को कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दीं है!
    बता दे कि सोमवार की रात साढ़े 9 बजे यहाँ के कैम्प क्रमांक एक परिसर में आकाश राजू सचेरिया 19 और भरत उर्फ सोनू सुरेश पटड़िया 22 एक टेम्पो से यहाँ के कैम्प क्रमांक एक के नेहरू चौक से जा रहे थे कि वह जैसे ही 24 स्कूल परिसर में पहुचे तो पीछे से करण राजकुमार जसूजा 29 आया और सोनू को कहा कि तुमने मेरी गाड़ी को ठोकर मारी ये बोलकर सोनू को पीटने लगे और इस दरम्यान सोनू नीचे गिरा और उसे उपचार हेतु मध्यवर्ती अस्पताल में ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया वही तुरंत कार्रवाई करते हुए उल्हासनगर पुलिस ने महज पांच घंटे के अंदर ही आरोपी करण जसूजा को गिरफ्तार कर लिया !




  • उमपा प्रशासन व कोणार्क ठेकेदार की मिली भगत से हुआ कचरा का ठेका पास– जीवन इदनानी

    By first headlines india →

    उमपा प्रशासन व कोणार्क ठेकेदार की मिली भगत से हुआ कचरा का ठेका पास– जीवन इदनानी

    ल्हासनगर की आम जनता को लूटने के कारनामों का सबूतों के साथ किया पर्दाफाश


    टेंडर में साफ लिखा है ज्वाइंट वेंचर कंपनी को ठेका नहीं देना है तो कोणार्क कंपनी के ज्वाइंट वेंचर कंपनी को ठेका कैसे दिया गया


    समय रहते उल्हासनगर के राजनीति पार्टी के नेताओं व सामाजिक संघटनायेे आगे आकर करना होगा जनआदोलन तभी यह घोटाला रूकेगा लूट –जीवन इदनानी


    देखिए पुरी खबर को कैसे एक एक सबूतों के साथ किया इस महा कचरा घोटाले का जीवन इदनानी पर्दाफाश सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



  • सतगुरु साईं अमरदास साहिब जी का 83 वा वर्सी महोत्सव व दरवेश बाबा साईं परमानंद साहिब जी का प्रथम वर्सी पर होगा श्रीमदभागवत कथा !

    By first headlines india →

     सतगुरु साईं अमरदास साहिब जी का 83 वा वर्सी महोत्सव व दरवेश बाबा साईं परमानंद साहिब जी का प्रथम वर्सी पर होगा श्रीमदभागवत कथा !


    प्रख्यात कथा वक्ता देवी चित्रलेखा जी के श्रीमुख से होगा श्रीमदभागवत कथा !

    19 मई से 25 मई तक पूज साईं वसणशाह दरबार में किया गया हैं मेले का आयोजन !

    22 मई को एसवीएस भवन धर्मशाला का भूमिपूजन होगा।

    देखिए पुरी खबर को वसणशाह दरबार के गादिसर काली साई ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



    उल्हासनगर –उल्हासनगर में सतगुरु साईं अमरदास साहिब जी का 83 वा वर्सी महोत्सव व दरवेश बाबा साईं परमानंद साहिब जी का प्रथम वर्सी साहिब 19 मई से 25 मई तक पूज साईं वसणशाह दरबार, आसाऊतड़ रोहिरी वाले मंदिर, उल्हासनगर 5 में सम्पन्न होगा,
    देवी चित्रलेखा जी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ, श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ, भोगसाहेब, ब्रम्हभोज, आमलंगर, पलवसाहिब, हवनयज्ञ के साथ सप्ताहांत पूर्णाहुति होगी,
    विशेष कार्यक्रम में 20 मई को दरवेश बाबासाईं परमानंद साहिब की समाधी साहिब की स्थापना,
    22 मई को एसवीएस भवन धर्मशाला का भूमिपूजन होगा।
    सभी प्रेमीजन पावन मेले में  पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें ऐसा आवाहन वसनशा दरबार के गादिसर काली साई ने पत्रकार परिषद आयोजित कर किया हैं।

  • उल्हासनगर की विधवा महिला पर हमला करने वाले गुंडों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर की विधवा महिला पर हमला करने वाले गुंडों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल,1 जिंदा कारतूस व चाकू किया बरामद !

    पकड़े गए आरोपियों पर पहले से दर्ज है दर्जनों आपराधिक मामले !

    देखिए पुरी खबर को क्या कहना हैं उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सिनियर राजेंद्र कदम का उनकी जुबानी,,,,,



  • उल्हासनगर की धोखादायक बिल्डिगो को रेगुलाइजेसन की मांग को लेकर किया भाजपा ने किया धरना आंदोलन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर की धोखादायक बिल्डिगो को रेगुलाइजेसन की मांग को लेकर किया भाजपा ने किया धरना आंदोलन !


    जल्द ही महाराष्ट्र की सरकार ले इस पर कोई ठोस निर्णय !

    शिवसेना के पालकमंत्री के आश्वासन के बाद भी उल्हासनगर के शहरवासियों को नहीं मिला कोइ लाभ !


    देखिए पुरी खबर को भाजपा के नेता किरीट सोमैय्या व भाजपा जमनू पुरुस्वानी, दीपक चतलानी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



    उल्हासनगर – उल्हासनगर शहर की धोकादायक इमारत के संबंध में राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है,
    इसलिये राज्य सरकार के खिलाफ विधायक कुमार आयलानी, विधायक गणपत गायकवाड के नेतृत्व में जिल्हा अध्यक्ष जमनु पुरुसवानी समेत  भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में  उल्हासनगर महानगरपालिका के सामने धरना आंदोलन किया गया हैं
    इस आंदोलनं मे भाजपा के वरिष्ठ नेता एव पूर्व सांसद डॉ किरीट सोमय्या ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया
    इस धरना आंदोलन ममें  धोकादायक इमारत के विषय मे विविध मांगो को लेकर विधायक कुमार आयलानी के नेतृत्व मे  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को मा आयुक्त द्वारा निवेदन दिया गया
    इस मे जिल्हा अध्यक्ष जमनु पुरुस्वानी,पूर्व स्थायी समिती सभापती राजेश बधारीया,लाल पंजाबी, संघटन महासचिव मनोहर खेमचदाणी, डॉ प्रकाश नाथांनी, प्रदीप रामचंदानी, दीपक चतलानी प्रकाश माखीजा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे,
     

  • उल्हासनगर में गुंडे से परेशान विधवा महिला दर्दनाक दास्तान !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में गुंडे से परेशान विधवा  महिला दर्दनाक दास्तान !

    15 दिन में तीसरी बार हुआ परिवार के लोगों पर कातिलाना हमला !
    आज दोपहर घर में घुसकर तोड़फोड़ व बच्चे के ऊपर किया चापर से हमला !

    पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार !

    देखिए पुरी खबर को पीड़ित महिला उषा सिंह ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


    उल्हासनगर – उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में रहने वाली एक विधवा महिला समेत स्थानीय लोगो के साथ पवार नामक गुंडे ने  आतंक का माहौल बना रखा हैं।गुंडे के दहशत के खिलाफ लोग मार खाकर भी मन हैं। कई लोग घर बेचकर दूसरी जगह पलायन हो गए है।  इस गुंडे की करतूतों का विरोध विधवा महिला  उषा सुरेंद्र  सिंह  ने जब किया  तो  उसके लड़के सुजीत व रंजिश पर अजय पवार नामक शातिर बदमाश ने कातिलाना हमला किया हैं। उसके घर की तोड़फोड़ की है। इस महिला नेअजय पवार नामक गुंडे के खिलाफ उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में कई शिकायत की है।यह महिला उल्हासनगर एक, साधुबेला स्कूल के समीप, गिरधारी लाल चाल, बैरक नम्बर 138 के समीप रहती हैं। पवार के खिलाफ पूर्व नगरसेवक गिरधारी लाल वाधवा ने भी शिकायत दर्ज करवाया हैं।
    पवार की दहशत इतनी है कि वह अपने गुर्गों के साथ किसी के भी साथ कातिलाना हमला बोल देता हैं।यह अभी विगत माह तड़ीपार होकर आया है। भरत पवार जो तड़ीपार हैं वह भी आज दोपहर को ऊषा के बड़े लड़के रंजित  को बंद घर के दरवाजे खिड़की को तोड़कर चाकू से हमला किया हैं। भरत पवार जो तड़ीपार हैं । वह भी इस हमले में शामिल था।इस घटना में  पवार परिवार के लोग शामिल है। महिला ने डीसीपी, एसीपी व उल्हासनगर पुलिस स्टेशन से न्याय की गुहार लगायी हैं।महिला ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी हैं कि पवार गुंडे की टीम पर पुलिस जल्द लगाम नही लगाई तो वह उनके परिवार के लिए काल बन सकता है।
    वही इस मामले की गंभीरता से लेते हुए उल्हासनगर के सीनियर राजेन्द्र कदम ने सेंट्रल अस्पताल में आकर पीड़ित महिला से मुलाकात किया और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई का आश्वासन दिया है पुलिस ने कार्यवाई करते हुऐ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ! बाकी आरोपियों की तलाश जारी हैं जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होगे !

  • टक्केवारी न मिलने से बौखलाए मनपा कर्मचारी ने ही मनपा ठेकेदार से किया मारपीट फिर, झूठे केश में फंसाया !

    By first headlines india →

     टक्केवारी न मिलने से बौखलाए मनपा कर्मचारी ने ही मनपा ठेकेदार से किया मारपीट फिर, झूठे केश में फंसाया !


    ठेकेदार ने पत्रकार परिषद में किया कई सनसनीखेज आरोप !


    बिल पास करने के लिए मांगा जाता है 10 टक्के कमीशन ?


    क्या रिश्वतखोर कर्मचारी पर मनपा प्रशासन करेंगी कार्यवाई !


    देखिए पुरी खबर मनपा ठेकेदार अजय चंदनानी ने क्या किया संगीन आरोप सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,




    उल्हासनगर– उल्हासनगर महानगर पालिका मुख्यालय में एक क्लर्क को जय भारत कंट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा मारपीट व गाली गलौच की घटना सोमवार को घटी जिसके बाद मध्यवर्ती पुलिस ने मनपा ठेकेदार अजय और संजय के खिलाफ सरकारी काम मे रुकावट और मारपीट का  मामला दर्ज कर लिया वही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे क्लर्क संदीप ने अपने केबिन के बाहर आया और  संजय जमनानी के कान के नीचे खिंचकर थप्पड़ जड़ दिया जिसमे साफ साफ दिख रहा है कि संदीप ने संजय की पिटाई करते दिख रहा है अब सवाल यह हैं कि क्या सरकारी काम करने वाले को किसी को मारने की छूट हैं क्या सीसीटीवी के आधार पर उस मनपा कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करेंगी क्या यह सवाल खड़ा हो गया हैं,,,

    वही अजय चंदनानी ने आज पत्रकारों को बताया कुछ कुछ लेन देन न होने से गुस्साए मनपा कर्मचारी ने ही मारपीट की शुरुआत किया हैं ऐसा सीसीटीवी फुटेज में क्लीयर दिख रहा है , अब सवालिया निशान यह उठ रहा है कि आखिरकार उस भ्रष्ट्र कर्मचारी के खिलाफ मनपा प्रशासन क्या कार्यवाई करती है यह देखना होगा ?

  • उल्हासनगर में बलात्कार की शिकार पीड़ित महिला लड़ रहीं ही अपने अजन्मे बच्चे को बाप का नाम दिलाने की लड़ाई !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में बलात्कार की शिकार पीड़ित महिला लड़ रहीं ही अपने अजन्मे बच्चे को बाप का नाम दिलाने की लड़ाई !

    पेट में लिए नव महीने के बच्चे के साथ कैसे इंसाफ पाने के लिए खा रही हैं दर दर की ठोंकरे ?

    कभी कोर्ट तो कभी पुलिस स्टेशन का लगा रही है चक्कर !

    शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोसड फिर महिला के गर्भवती होने पर  शादी से किया इंकार ?

    पुलिस क्या इस मामले में फरार आरोपी शिवकुमार मिश्रा को करेगी गिरफ्तार ?

    देखिए पुरी खबर को सुनिए पीड़ित महिला की जुबानी उसकी संघर्ष की कहानी,,,,,,


  • खुद पर फायरिंग करवाने वाले बिल्डर के खिलाफ अंबरनाथ पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर !

    By first headlines india →

     खुद पर फायरिंग करवाने वाले बिल्डर के खिलाफ अंबरनाथ पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर !


    पुलिस ने दो शुटरो के साथ एक पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाईल किया बरामद !

    देखिए पूरी खबर को अंबरनाथ के एसीपी जगदीश सातव ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


    अंबरनाथ–अंबरनाथ में प्रापर्टी विवाद के चलते खुद पर फायरिंग करवाने वाले बिल्डर के खिलाफ अंबरनाथ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हमले को अंजाम देने वाले दो शूटरों समेत एक बाइक , एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस औऱ दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया जहाँ उनको 6 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है,
    बता दे कि 30 अप्रैल को अंबरनाथ पूर्व में रहनेवाले पेशे से बिल्डर  कंरूद्दीन खान ने अंबरनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जैसे अपने ऑफिस में बैठे थे कि दो लोगो ने ऊपर फायरिंग कि थी और वह गोली दीवार में जा घुसी वही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच के बाद पुलिस ने  मोहम्मद हुसैन उर्फ अल्लाहबक्ष और किशन उर्फ सुखविंदर यशवंत सिंग को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों ने बताया कि हमने ये फायरिंग कंरूद्दीन के कहने पर की है वही  पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल ,दो मोबाइल ,तीन कारतूस  बरामद किए और दोनों शूटरों को कोर्ट में पेश किया जहां न्यायालय ने उन्हें 6 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया जबकि उसका मुख्य आरोपी कंरूद्दीन खान फरार है
    बता दे कि कंरूद्दीन खान आर पी आई नेता नरेश गायकवाड़ की हत्या का आरोपी है फिलहाल वह फरार है आगे की जांच अंबरनाथ पुलिस जांच कर रही है !

  • उल्हासनगर के चर्चित सनद घोटाले का पर्दाफाश करने वाले माहिती अधिकार कार्यकर्ता मोती दुसेजा ने पुलिस द्वारा उन्हें झूठे मामले में फंसाने का मामले का किया पर्दाफाश ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के चर्चित सनद घोटाले का पर्दाफाश करने वाले माहिती अधिकार कार्यकर्ता मोती दुसेजा ने पुलिस द्वारा उन्हें झूठे मामले में फंसाने का मामले का किया पर्दाफाश ?


    पुलिस द्वारा लिखे गए एफआईआर में दिए गए समय को बताया झूठा सही समय के रूप में सीसीटीवी फुटेज के जरीए सही समय को दिखाए सबूत ?

    पुलिस ने सनद घोटाले बाजो से सुपारी लेकर मुझे झूठे आरोप में फंसाया था अपने द्वारा ली गईं प्रेस कांफ्रेंस किया यह संगीन आरोप –मोती दुसेजा

    पुरे मामले निष्पक्ष जांच किसी ईमानदार अधिकारी से कराई जाए और दोषी लोगों पर हों कार्यवाई ?

    कोर्ट में मामला होने की वजह से पुलिस ने अपना पक्ष रखने से किया मना !

    देखिए पुरी खबर को पुरे सनसनी खेज खुलासे पर माहिती अधिकारी कार्यकर्ता मोती दूसेजा ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,