Browsing "Older Posts"

  • हाथ भट्टी दारू के अड्डे पर पुलिस का छापा ! दो को किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    हाथ भट्टी दारू के अड्डे पर पुलिस का छापा !

     दो को किया गिरफ्तार ! 

     हजारों लीटर दारू समेत लाखो का सामान हुआ बरामद ! 

     ठाणे - ठाणे के मुंब्रा पुलिस स्टेशन की हद में चल रही अवैध हाथ भट्टी के ठिकाने की गुप्त सूचना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर पासलकर को मिली थी जिसमें कहा गया कि दिवा परिसर में खाड़ी किनारे अवैध हाथभट्टी दारू का अड्डा चल रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी परिमंडल -१ के पुलिस उपायुक्त डी. एस. स्वामी ,सहायक पुलिस आयुक्त (कलवा विभाग )रमेश धूमल को दी। वरिष्ठों के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर पासलकर ने  सहायक पुलिस निरीक्षक एम. आर. शिंदे और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दिवा परिसर के बंदरअाली में पहुंच कर छोटी नाव से आगे जाकर कीचड़ में उतरकर इस हाथभट्टी दारू के अड्डे को ध्वस्त किया और वहां से यदुराज भगत और दिनेश भगत को गिरफ्तार किया है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोके वारदात से २०० लीटर क्षमता की दारू बनाने की लोहे की टंकी ,२०० लीटर हानिकारक और गुंगीकारक रसायन से भरे हुए ५६ ड्रम ,२०० लीटर हाथभट्टी दारू भरे हुए १० नील रंग के प्लास्टिक ड्रम ,५०० लीटर क्षमता के काले  रंग का रसायन भरा हुआ दो प्लास्टिक की टंकी ,३५ लीटर भरा हुआ राकेल के दो कैन ,काळा गुड़ की भरी हुई २५ बोरी ,नवसागर के १० बोरे आदि मिलकर कुल ५,१७ ,२०० रुपए का मॉल जब्त किया है। इस मामले में दोनों आरोपियों पर मुंब्रा पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा ३२८ ,३४ सहित दारुबंदी कानून की धारा ६५ (क )के तहत मामला दर्ज किया गया है ,इस मामले में आगे की जांच मुंब्रा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक एम. आर. शिंदे कर रहे है। इस हुई कार्यवाही से छुप कर चल रहे इस तरह के कारोबार पर लगाम लगा पाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिली है !
  • प्रीमियम ट्रेनों में बड़ी चोरी को अंजाम देनेवाले शातिरचोर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    प्रीमियम ट्रेनों में बड़ी चोरी को अंजाम देनेवाले शातिरचोर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार ! 

    10 लाख का सामान के भी हुआ जप्त ! 

     मुंबई-मुंबई में प्रीमियम ट्रेनों के एसी कोच से लाखों की चोरी करने वाले पेशेवर चोर को रेलवे सुरक्षा बल ने धर दबोचा। उस वक्त आरोपी रेलवे के टिकट काउंटर से अपने अनारक्षित टिकट का रिफंड इकट्ठा करने आया था। आरोपी ने दो फेक आईडी का इस्तेमाल करके रेलवे टिकट बुक कराए थे। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसई रोड निवासी विपुल भवरलाल जैन (35) के रूप में हुई है। विपुल को आरपीएफ जवानों ने मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट में चोरी करने के 14 घंटे के अंदर रतलाम स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
     वेस्टर्न रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 'उसने बताया कि वह कई प्रीमियम ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास और सेंकडक्लास कंपार्टमेंट में चढ़कर 6 चोरियां कर चुका है। वह खासकर सूरत और रतलाम सेक्शन के बीच लोगों को विक्टिम बनाता है और अपने साथी हितेंद्र कुमार मोदी और विकेश कुमार जैन की मदद से चोरी करता है।' वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, '27 नवंबर को यात्री सुनील बफन जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एचए/1 कोच से सफर कर रहे थे। उन्होंने देर रात कोटा स्टेशन में शिकायत की कि उनका मोबाइल फोन और लगेज, जिसमें 10 लाख की कीमती जूलरी थी, वह वडोदरा और नांदेड़ स्टेशन के बीच गायब हो गया है। उन्हें इस बारे में तब पता चला जब ट्रेन नागदा स्टेशन पहुंच गई।' कोटा में मौजूद सिक्यॉरिटी कंट्रोल ने नागदा स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के दौरान एक शख्स रतलाम स्टेशन पर एचए-1 कोच से उतरते हुए दिखा। इस फुटेज को यात्री के वॉट्सऐप पर तुरंत भेजा गया और उसने अपने बैग को पहचान लिया। इसके बाद वेस्टर्न रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एके सिंह ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की।टीम ने यात्री का रिजर्वेशन चार्ट और रूट में आने वाले स्टेशन- भिलाद, सूरत, बड़ौदा, रतलाम, नागदा, कोटा और जयपुर के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए। सीसीटीवी फुटेज में वही शख्स सूरत स्टेशन में दिखा। पुलिस को पता चला कि उसने सूरत के पास भिलाद से रतलाम जाने के लिए टिकट बुक कराया था। आगे की जांच में सामने आया कि उसने जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस से रतलाम से वापसी का टिकट 27 नवंबर के लिए बुक कराया था जो कि कंफर्म नहीं हुआ था। एक वेस्टर्न रेलवे अधिकारी ने बताया, 'आरपीएफ ने उसका इंतजार करने का फैसला किया। 27 नवंबर की शाम वह रतलाम के रिजर्वेशन सेंटर में अपने रिटर्न टिकट को कैंसल करने के लिए आया तभी आरपीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम विपुल भवरलाल जैन है हालांकि उसने अपना ट्रेन टिकट विकेश कुमार जैन के नाम से बुक कराया था। उसके पास से चोरी का सारा सामान जब्त कर लिया गया।'बाद में उसे जीआरपी नागदा के हवाले कर दिया गया। एके सिंह ने बताया, 'हम आशा करते हैं कि उसकी गिरफ्तारी से हम प्रीमियम ट्रेनों में कई चोरी के मामलों का खुलासा कर सकेंगे। वह अब तक 6 चोरियां कर चुका है।'
  • CM चषक के कार्यक्रम में डांस करते हुई 13 वर्षीय बच्ची की हुई मौत !

    By fast headline india →
    CM चषक के कार्यक्रम में डांस करते हुई 13 वर्षीय बच्ची की हुई मौत !

     मुबंई-मुंबई के कांदिवली के एकता नगर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नाचते-नाचते 13 वर्षिय तरुणा की अचानक धड़कनें रूक गई और स्टेज पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं अचनाक से आई मौत का पूरा मंजर वहां पर मौजूद जनता देख रही थी। वीडियो कैमरे में कैद हो गया। इस नाचंने की खुशियां अचानक से गम में बदल गई। बच्ची के मौत का ये मंजर लोगो के जुबान पर खूब वायरल हो रहा है। 
    दरअसल, कंदिवली में सीएम ट्रॉफी टूर्नामेंट में 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी, लोगो ने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग। सीएम ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान मंच पर प्रदर्शन करने वाली अनीता शर्मा (12) अचानक गिर गयी। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज से पहले उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मंगलवार की शाम को, कांदिवली क्षेत्र के एकता नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना हुई। लड़की गांधी नगर में हिल्दा कॉन्स्टैंटिन स्कूल में पढ़ रही थी। बीजेपी नगरसेवक कमलेश यादव ने ट्रॉफी का आयोजन किया। घटना के बारे में बात करते हुए, कमलेश यादव ने कहा कि मैने तो सिर्फ कलाकारो को उनकी कला प्रदर्शन करने के लिए मंच पर बुलाया था, पर उस लड़की को क्या हुआ, और कैसे उसकी मृत्यू हुई ये तो जांच का बिषय है, ये सब पोस्ट मार्टम के बाद बाहर निकल कर आयेगा। कंदिवली पुलिस सिनियर इस घटना के बारे में बात करने के लिए उपल्बध नही सके पर सुत्रो से पता चला की इस घटना की और अधिक जांच कर रही है। कमलेश यादव के करीबी ट्राइडेंट अस्पताल डॉ अनिल यादव ने कहा कि लड़की को सर्व प्रथम एडमिट करने के लिए हमारे अस्पताल लाया गया था। वह पहले ही मर चुकी थी। तो उसे मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए कंदिवली के शताब्दी अस्पताल भेजा गया है। सवाल नं 1- प्रतिस्पर्धा के लिए अनुमति दी गई थी ? या नही सवाल नं 2- लड़की उस डांस के लिए शारिरीक योग्यता रखती थी कि नही? सवाल नं 3- प्रतियोगिता से पहले मेडिकल टेस्ट हुआ था कि नही? किसान श्रम पार्टी के मुंबई राज्य सचिव कुबेर मोरी ने अनावश्यक आयोजक और उपेक्षित स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। आपको बता दें जैसे ही वह मंच पर पहुंची, वह मंच से नीचे गिर गयी । वहां मौजूद लोग आनन-फानन में तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस से कहा कि पोस्टमार्टम उनके सामने कराया जाए।
  • दो सहेलियों ने एक साथ लगाई फांसी !

    By fast headline india →
    दो सहेलियों ने एक साथ लगाई फांसी  !

     डोंबिवली-डोंबिवली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है दो सहेलियों ने एक साथ गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । आत्महत्या का कारण अभी तक अस्पष्ट नही हुआ है आगे जांच स्थानीय पुलिस कर रही हैं। 
    गौरतलब हो कि ऋतुजा साहेबराव कोल्हे (14) और वर्षा चिंतामण पाटिल (27) दोनों सहेलियों का नाम है। ऋतुजा स्कूल में पढ़ती थी और वर्षा तलाकशुदा थी। वह अपने पिता के घर रहती थी । ऋतुजा और वर्षा दोनों में घनिष्ठ मित्रता थी. दिनभर एकदूसरे के साथ रहती थी और रात में बगल के खाली रूम में एकसाथ सो जाती थी । सोमवार रात दोनों और ऋतुजा का 10 वर्षीय भाई तीनो साथ मे बगल के घर मे सोए हुए थे । सुबह ऋतुजा के भाई स्कूल को जाना होता इसलिए सुबह 5 बजे उसकी मां उठाने के लिए घर मे आई मगर दोनों बगल में नही मिली। रसोईघर में जाकर देखा तो सीलिंग फंखे के हुक से दोनों एकसाथ गले मे फांसी लगाए हुई थी। ऋतुजा की मां ने तुरंत चिल्लाना शुरू किया । उनकी चिल्लाहट सुनकर परिसर सभी लोग दौड़कर आए। इस घटना में पुलिसों ने पंचनामा करके एडीआर दाखिल किया है। लेकिन दोनों ने आत्महत्या करने का कदम क्यो उठाया यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। आगे की जांच मानपाड़ा पुलिस थाने की पुलिस कर रही हैं।
  • टीओके अध्यक्ष को धोखा देने वाले एजेंट पर दर्ज हुआ 420 मामला !

    By fast headline india →
    टीओके अध्यक्ष को धोखा देने वाले एजेंट पर दर्ज हुआ 420 मामला !

     टीओके के अध्यक्ष ओमी के गाड़ी पर '7777' फर्जी नंबर प्लेट लगाने का लगा था आरोप ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के टीम ओमी कालानी के प्रमुख व उल्हासनगर महापालिका की मेयर यूथ आयकॉन ओमी कालानी से चीटिंग करके उनकी फेवरेट कार "रेंज रोवर" गाड़ी का फेवरेट नम्बर MH.04-GE 7777 देकर धोखा देने वाले एजेंट अमित पंजवानी के खिलाफ उमेश @ ओमी कालानी की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
    गौरतलब हो कि चार दिन पूर्व ठाणे के सोसल मीडिया एक्टिविस्ट वीनू वर्गीस ने कल्याण शील फाटा रोड पर ओमी कालानी की रेंज रोवर गाड़ी देखी जिसका नम्बर 7777 था,उसे देख वर्गीस ने आरटीओ एप से जानकारी उपलब्ध की ,की यह गाड़ी किसके नाम पर है।तब पता चला कि उनकी गाड़ी पर मर्सडीज गाड़ी का नंबर लगाया गया है जो एसार बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के मालिक अजय प्रताप एसार के नाम पर ठाणे आरटीओ में रजिस्टर है।वीनू वर्गीस ने इस बात से ठाणे कंट्रोल रूम को अवगत करवाया,तो मुंब्रा पुलिस ने शील फाटा हाइवे पर ओमी कालानी को रोककर जांच पड़ताल किया। दूसरे दिन "मुम्बई मिरर" न्यूज़ पेपर के रिपोर्टर ने ओमी कालानी की जब प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्हें फोन किया तो ओमी ने कहा कि वो एजेंट के जरिये गाड़ी खरीदे थे उन्हें क्या पता कि मामला क्या है।ओमी कालानी ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई उसमें कहा कि "मुम्बई मिरर " में न्उनके खिलाफ न्यूज प्रकाशित होने के बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है।कल देर शाम ओमी कालानी की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने अमित पंजवानी नामक गाड़ी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
  • टीओके के अध्यक्ष ओमी के गाड़ी पर '7777' फर्जी नंबर प्लेट लगाने का लगा आरोप !

    By fast headline india →
    टीओके के अध्यक्ष ओमी के गाड़ी पर '7777' फर्जी नंबर प्लेट लगाने का लगा आरोप !

     कलानी ने कहा एजेंट ने किया है गड़बड़ ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक चार डिजिट के नंबर से जुड़ा लगाव के चक्कर में उल्हासनगर के बाहुबली राजनेता पप्पू कालानी के बेटे व टीओके के अध्यक्ष ओमी कालानी पर भारी पड़ सकता है। एक सोशल ऐक्टिविस्ट ने ओमी के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी लग्जरी एसयूवी गाड़ियों पर दूसरे वाहनों का '7777' पर खत्म होने वाला नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। ओमी को 7777 नंबर से अपने लगाव के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं। 
    सूत्रों के मुताबिक उनकी सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट में लास्ट में यही चार डिजिट्स हैं। इतना ही नहीं, कूड़ा उठाने के लिए हाल ही में उल्हासनगर मेयर और उनकी पत्नी पंचम कालानी ने जो सिविल हेल्पलाइन जारी की है, वह भी इससे नहीं बच सकी। यह हेल्पलाइन 9858337777 है, जिसके आखिर में 7777 आता है। बीते 3 नवंबर को ठाणे के एक ऐक्टिविस्ट बीनू वर्गीज ने कल्याण-शिल्फाता रोड पर टिंटेड शीशों वाली एक रेंज रोवर को जाते देखा, जिसका नंबर MH04 GE7777 था। उन्होंने आरटीओ की वाहन ऐप पर यह नंबर डालकर देखा तो पता चला कि यह अशर डिवेलपर्स के डायरेक्टर अजय प्रताप अशर की मर्सिडीज बेंज कार का नंबर है। बीनू ने फौरन ठाणे पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट किया। उन्होंने बताया, 'मुझे किसी और गाड़ी के नंबर पर दूसरा वाहन देखकर शक हुआ।' रेंज रोवर को पुलिस ने मुंब्रा में रोका, जिसमें ओमी खुद मौजूद थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उन्होंने पुलिस से जाने देने को कहा और वादा किया कि वह रजिस्ट्रेशन पेपर बाद में भिजवा देंगे।' हालांकि उन्होंने कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं भेजे। वर्गीज ने और पड़ताल करने का मन बनाया और उन्हें पता चला कि इस राजनीतिक परिवार की एक और रेंज रोवर गाड़ी की नंबर प्लेट पर किसी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी का नंबर (MH05 DH7777) पड़ा है। यह गाड़ी ओमी की मां ज्योति कालानी की बताई जा रही है जो उल्हासनगर से एनसीपी विधायक हैं। उनके पति पप्पू भी यहीं से चार बार विधायक रह चुके हैं। बीनू वर्गीज यह मामला लेकर संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, 'इन गाड़ियों से कोई ऐक्सिडेंट होने पर असली मालिक मुसीबत में फंस सकता है।' उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत तो सुन ली, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर में देरी की वजह यह है कि वे सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं, यह मामला मोटर वीइकल ऐक्ट से जुड़े सेक्शन में दर्ज होगा या आईपीसी के तहत। डीसीपी ट्रैफिक अमित काले ने कहा कि हमने कागज जांच के लिए भेजे हैं, साथ ही आरटीओ को भी इस बारे में सूचित किया है। वहीं, ओमी का कहना है कि 7777 नंबर पर उनके विश्वास के चलते उनके साथ यह 'शरारत' की गई है। उन्होंने कहा, 'मैं गाड़ियां खरीदता-बेचता रहता हूं और मैंने एक एजेंट की मदद से ये गाड़ियां ली हैं, शायद उसने मुझसे गाड़ियां खरीदवाने के लिए इन नंबरों का लालच दिया और इस्तेमाल किया।'
  • रक्षक बना भक्षक जांच के बहाने पुलिस उप निरीक्षक ने किया युवती के साथ बलात्कार !

    By fast headline india →
    रक्षक बना भक्षक जांच के बहाने पुलिस उप निरीक्षक ने किया युवती के साथ बलात्कार !

     भिवंडी-- भिवंडी में जनता का रक्षक भक्षक साबित हुआ. दुराचार मामले की पुलिसिया जांच के बहाने पुलिस उप निरीक्षक द्वारा युवती के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है- पीड़िता की शिकायत पर पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ कोनगांव पुलिस स्टेशन में दुराचार का मामला दर्ज कराया गया है। उक्त मामले को लेकर लोगों में पुलिस से भरोसा उठ गया है। 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शांतिनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक रोहन कमलाकर गोंजारी(34} से शांतिनगर निवासी पीड़ित 23 वर्षीय युवती ने 3 वर्ष पूर्व हुए दुराचार की घटना की शिकायत करते हुए न्याय की फरियाद की थी। पीड़िता युवती की शिकायत का फायदा उठाकर पुलिस उप निरीक्षक रोहन गोंजारी नें मामले की तहकीकात के बहाने युवती को भिवंडी कल्याण मार्ग स्थित राजनोली इलाका के पास लाज में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। मामले का खुलासा होनें पर अपने बचाव के लिए पीड़िता युवती को जान से मारने की धमकी देकर दबाव डालकर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया और लिख लिया कि, मैं अपनी मर्जी से पुलिस उप निरीक्षक गोंजारी से सहवास कर रही हू। पीड़िता ने कागज पर लिखी स्वीकारोक्ति को अमान्य किया है। पुलिस उप निरीक्षक गोंजारी द्वारा की जा रही बार-बार जोर जबरदस्ती से तंग आकर शांतिनगर में कार्यरत पुलिस निरीक्षक गोंजारी के खिलाफ कोनगांव पुलिस स्टेशन में दुराचार की शिकायत दर्ज कराई गई है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक पर बलात्कार का मामला दर्ज होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस उप निरीक्षक गोंजारी की घिनोनी कारस्तानी से नागरिकों का विश्वास पुलिस से डगमगा रहा है।पीड़ित युवती ने जान की सुरक्षा एवं न्याय हेतु पुलिस शीर्ष अधिकारियों से फरियाद की है.मामले की विवेचना पुलिस निरीक्षक अपराध विनयकुमार देशमुख कर रहे हैं।
  • 14 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए स्टोनो हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार।

    By fast headline india →
    14 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए स्टोनो हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार। 

    भिवंडी-भिवंडी 14 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने भिवंडी प्रांत कार्यालय के स्टोनों सुनील कांबले को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर को मामले की तहकीकात के लिए समूची रात कार्यालय में बिठा कर रखा और सुबह मामले की तहकीकात पूर्ण होने पर घर जाने दिया। भिवंडी प्रांत कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा समूचे शहर में की जा रही है।
     मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी तालुका स्थित असनौली गांव में जमीन की फेरफार करने के लिए 14 लाख रुपए की डिमांड प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर के स्टोनो द्वारा शिकायतकर्ता से की गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वतखोरी की शिकायत किए जाने के बाद ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप अधीक्षक सावंत के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर स्टोनो को 14 लाख रुपया शिकायतकर्ता से लेते हुए रंगे हाथ धर दबोच लिया है। भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने मामलेेेे की समूूूूची तहकीकात के लिए प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर से लंबी पूछताछ की और रात भर कार्यालय में बिठा कर रखा व तहकीकात पूर्ण होने पर सुबह घर जाने दिया. ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा पुलिस स्टेशन में स्टेनो के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
  • मनपा सहायक आयुक्त मंगलानी पर हुए हमले के बाद उपायुक्त मुख्यालय ने दिया सभी अबैध निर्माणों कार्यवाई करने का आदेश !

    By fast headline india →
    मनपा सहायक आयुक्त मंगलानी पर हुए हमले के बाद उपायुक्त मुख्यालय ने दिया सभी अबैध निर्माणों कार्यवाई करने का आदेश ! 

    रिश्वतखोर अधिकारी ने कार्यवाई करने के नाम पर डबल वसूली का बनाया प्लान ?

     सभी अवैध बाँधकामो के संरक्षण के नाम पहले कर चुका लाखो की वसूली ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के प्रभाग समिति एक में चल रहे अवैध निर्माण को तोड़ने गए प्रभाग अधिकारी विजय मंगलानी को भाजपा सचिव सहित 10 से 15 लोगो ने दो दिन पहले बेरहमी से पिटाई कर दी थी।प्रभाग अधिकारी के पिटाई से नाराज उमपा के कर्मचारी यूनियन ने मंगलावर को पेन डाउन आंदोलन किया,जब कि अनधिकृत बांधकाम उपायुक्त संतोष देहरेकर व रिश्वतखोर सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी (वन टू 5) ने सभी प्रभाग अधिकारियों सहित मुक़ादमो की आपात कालीन बैठक बुलाकर सभी निर्माणों पर हथौड़ा बरसाने का आदेश दिया है। ऐसे में रिश्वतखोर सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी के द्वारा अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के नाम अपनी वसूली डबल करने का नया खेल भी शुरू कर दिया है ऐसा विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी सामने आ रही है बता दे कि सबसे ज्यादा अभी तक इसी रिश्वतखोर के संरक्षण में अवैध निर्माण बना है यह उल्हासनगर के इतिहास मुकाम हासिल करने का तमका शिंपी के मत्थे ही आ चुका है,इस कि इस डबल वसूली से अनधिकृत बांधकाम करने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। 
    गौरतलब हो कि कैम्प क्रमांक-3 के शांतिनगर गावड़े स्कूल के समीप भाजपा सचिव कपिल अडसुल का कार्यालय है,उसी के बगल में एक अवैध निर्माण का कार्य शुरू था।जिसे कल दोपहर में प्रभाग कर्मियों ने तोड़ दिया था,बावजूद उमनपा कर्मियों के जाते ही वापस काम शुरू हो गया,जिसकी शिकायत आने के बाद देर शाम प्रभाग अधिकारी विजय मंगलानी ने अपने मातहत कर्मियों को भेजकर उक्त निर्माण वापस तोड़ने का आदेश दिया।विजय मंगलानी के आदेश पर अवैध निर्माण तोड़ने पहुचे उमनपा स्टाफ को स्थानीय रहिवाशियो ने घेर लिया,जिसकी सूचना मिलते ही प्रभाग अधिकारी मंगलानी घटना स्थल पर पहुचे।मंगलानी के पहुचते ही आक्रोशित भीड़ ने मंगलानी को जमीन पर पटक कर घसीट-घसीट कर पीटना शुरू कर दिया।प्रभाग अधिकारी के पिटाई की सूचना मिलते ही मध्यवर्ती पुलिस वहां पहुच कर भीड़ को तितर-बितर किया।पिटाई से लहू-लुहान मंगलानी को पुलिस अपनी गाड़ी में ले गयी।मंगलानी की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने भाजपा सचिव कपिल अडसुल,आदिनाथ अडसुल,महेश अडसुल व अन्य 10 से 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। कल प्रभाग अधिकारी की हुई पिटाई के बाद उमनपा उपायुक्त संतोष देहरेकर व अनधिकृत बांधकाम निष्काषन प्रमुख बनाये गए रिश्वतखोर गणेश शिंप्पी ने सभी प्रभाग अधिकारियों सहित बीट मुक़ादमो की आपातकालीन बैठक बुलाई और कड़े तेवर में आदेश दिया कि शहर में चल रहे अवैध निर्माणों को पुलिस प्रोटेक्सन लेकर जमींदोज करे। इसके अलावा बीट मुक़ादमो को हर दो दिन में रिपोर्ट सादर करने का निर्देश दिया,उमपा प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाये जाने से अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मच गया है। उसी का फायदा अब सीधे यह रिश्वतखोर अधिकारी उठाने के लिए एक नई जमीन मिल गई है और अब अपनी रिश्वत की रकम दो गुनी बढ़ा दी है जिसका पैसा मिलेगा उसके साइड पर नाम की कार्यवाई होगी और जो नही दे पाएंगे तो उसका जमींदोज करेगे ऐसा विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता जानकारी सामने निकल कर आई है बहरहाल अब जो कार्यवाई होगी उससे रिश्वतखोर अधिकारी की कारनामो की पोल पूरे शहरवाशियो सामने खुलनी तय है !
  • भाजपा के गुंडों द्वारा मनपा के ईमानदार अधिकारी की गई पिटाई !

    By fast headline india →
    भाजपा के गुंडों द्वारा मनपा के ईमानदार अधिकारी की गई पिटाई !

     अवैध बांधकाम पर कार्रवाई करने गए मामले में हुआ हमला ! 

    मनपा कर्मियों किया निषेध ! 15 लोगो के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मामला !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर में अनधिकृत दुकानों पर कार्रवाई करने गए मनपा के सहायक आयुक्त विजय मंगलानी की भाजपा नेता कपिल अडसूल और उनके साथी ने पिटाई की।इस प्रकरण पुलिस ने अडसूल सहित १० से १५ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । मनपा के सभी कामगार संघटनों ने इस घटना का निषेध किया है।    
      उल्हासनगर - ३ स्थित शांतीनगर परिसर में गावडे स्कूल के सामने अनधिकृत दुकान के गाले बन रहे थे। इस संदर्भ में प्रभाग १ के सहायक आयुक्त विजय मंगलानी के पास शिकायत प्राप्त होने के बाद वे स्वयं अनधिकृत बांधकाम विरोधी पथक ४ कर्मचारियों के साथ बांधकाम तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर रहे थे, तभी भाजपचा जिला सचिव  कपिल अडसूल , आदिनाथ अडसूल, महेश अडसूल और १० से १५ अज्ञात लोग कार्रवाई का विरोध करते हुए मनपा के कर्मचारियों से मारपीट की ,उसके बाद उन्होंने विजय मंगलानी से धक्कामुुक्की करके उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनकी लात मुक्कों से पिटाई की।इसके बाद उन लोगों ने मंगलानी के कपड़ें भी फाड़ डाले।  इस प्रकरण में विजय मंगलानी ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कपिल अडसूल , आदिनाथ अडसूल , महेश अडसूल और उनके १० से १५ साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजय मंगलानी के सहायक आयुक्त का पदभार संभालने के बाद से अनधिकृत बांधकामों के विरोध में उन्होंने जोरदार मुहिम शुरू की है। विवादग्रस्त ७०५ इस रिजर्व भूखंड पर हुए अनधिकृत बांधकाम को तोड़ने के लिए उन्होंने नोटीस भी भेजा था। इन सबका ही परिणाम यह मारपीट की घटना बताई जा रही हैं।      विजय मंगलानी पर हुए हमले और मारपीट के विरोध में कामगारों की संघटना ने कुछ समय के लिए बंद का भी आवाहन किया था।इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंगलानी ने कहा कि मुझे इस प्रकरण में पुलिस का अच्छा सहयोग मिला है, लेकिन मनपा की तरफ से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता है,ऐसा गंभीर आरोप उन्होंने मनपा पर लगाया है।     मंगलानी अनधिकृत बांधकामों के विरोध में हमेशा काम करटे हैं, इसलिए राजकीय नेताओं द्वारा प्रशासन पर दबाव डाला जाता रहा है। प्रशासन भी दबाव में ही निर्णय लेने की मनस्थिती में रहती है। दूसरी तरफ गणेश शिंपी जैसे भ्रष्ट अधिकारी को अनधिकृत बांधकाम विरोधी पथक का प्रमुख बनाया गया है। इस प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा शिंपी पर कार्रवाई करने का आदेश देने के बाद मनपा आयुक्त अच्युत हांगे  ने शिंपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रशासन के इस दुहरी मापदंड के कारण ईमानदार अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसी प्रतिक्रिया एक ज्येष्ठ कर्मचारी ने दी है ।
  • गुंडों की आई शामत,पुलिस ने चार कुख्यात गुंडों पर लगाया एमपीडीए,तीन को किया तड़ीपार !

    By fast headline india →
    गुंडों की आई शामत,पुलिस ने चार कुख्यात गुंडों पर लगाया एमपीडीए,तीन को किया तड़ीपार ! 

    शहर के 88 चायनीज सेंटरों पर अबैध तरीके से शराब बेचने के दर्ज हुए मामले !

     पुलिस की कार्यवाई से अबैध नशा के कारोबारी व गुंडों में मचा हड़कंप ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में नशेड़ियों के द्वारा हुई पिछले दो महीनों के अंतराल परिमंडल-4 में पांच लोगों की क्रूर हत्याये हो चुकी है।सभी हत्याओं के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है।परन्तु यह हत्याये क्यू और कैसे हुई है पुलिस प्रशासन अब उन जड़ो को खोखला करने में जुट गई है। झोन -4 में लूटपाट,रंगदारी ,डकैती व छिनैती करने वाले चार कुख्यात आरोपियों पर पुलिस आयुक्त विवेक फँसालकर के आदेश पर पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले,सहायक पुलिस आयुक्त जगताप व सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पाटिल ने एमपीडीए के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया जब कि तीन कुख्यात गुंडों को तड़ीपार कर दिया।पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए सख्त कदम से शहर के छुटभैया गुंडों में हड़कंप मच गया है। 
    गौरतलब हो कि पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले के रीडर भोये ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 11 तारीख से 13 तारीख तक पुलिस उपायुक्त के आदेश पर विभिन्न पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ,पुलिस निरीक्षक ने मातहत पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर देर रात तक चलाये जा रहे चायनीज गाड़िया और उनमें बिकने वाले शराब पर मुम्बई पु.का.क. के तहत कार्यवाही करते हुए 88 मामले दर्ज किए।शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले 17 लोगो पर"ड्रिंक एंड ड्राइव"मामला दर्ज किया गया है।तड़ीपार किये जाने के बावजूद पुलिस से छुप-छुपाकर शहर में घूम रहे प्रवीण उर्फ पप्या  शिवाजी अवघडे व जगदीश उर्फ जग्गू लबाना को रात की गस्त के दौरान पुलिस ने धर दबोचा।  सार्वजनिक जगहों पर असंतता फैलाने वालों पर म.पु.का.क.112,117 के तहत 3 मामले पंजीकृत किया।इसके अलावा परिमंडल चार में रंगदारी,छिनैती,लूटपाट,करने वाले कुख्यात आरोपी अरविंद उर्फ अवि उर्फ बादशाह अजीत सिंह लबाना,राजा अरुमुगम पडयाची उर्फ अंडा राजा,शरीफ सलीम शेख,तथा नवीन कन्हैया लाल केशवानी ऐसे चार लोगों पर पुलिस आयुक्त विवेक फँसालकर के आदेश पर पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले ने एमपीडीए के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया जब कि हरदीप कमल जीत सिंह,करण मनोहर ढकनी व रवि गणेश गांजगी ऐसे तीन लोगों को थाने,नवी मुम्बई ,मुम्बई जिले से तड़ीपार कर दिया।तीन दिनों में 96 मामले 4 एमपीडीए और तीन लोगों की तडीपारी से छूटभैये गुंडों में हड़कंप मच गया है। वही इस तरह की पुलिस की कार्यवाई के चलते शहर के लोगो में यह आशा भी बनी है कि अब शहर में अपराध कम होगा पुलिस अभी आगे भी इस तरह की कार्यवाई को जारी रखेगी !
  • रिश्वतखोर शिंपी ने अपनी साख,बदली बचाने के लिए अवैध निर्माणों पर शुरू किया नाटकीय कार्यवाई !

    By fast headline india →
    रिश्वतखोर शिंपी ने अपनी साख,बदली बचाने के लिए अवैध निर्माणों पर शुरू किया नाटकीय कार्यवाई ! 

     अपनी बदली बचाने के जुआड में हो रही अवैध बाँधकामो पर कार्यवाई ?

     ठेकेदारों के कोपभजन का शिकार बन सकते है रिश्वतखोर शिंपी ?   

    उल्हासनगर -उल्हासनगर एक अवैध बांधकाम व्यावसायिक से रिश्वत लेते रंगे हाथ गए गणेश शिंपी इस विवादित अधिकारी को तत्कालीन मनपा आयुक्त गणेश पाटील इन्होंने अवैध बांधकाम विरोधी पथक प्रमुख की पद पर नियुक्त किया गया है. शिंपी की नियुक्ती होते ही शहर में बड़े पैमाने पर अवैध बांधकाम खुलेआम बनने सुरु हो गए है. नए आयुक्त बने अच्चुत हांगे को मिल रहे अवैध बांधकाम की शिकायतो को ध्यान में रखते हुए रिश्वतखोर शिंपी को वन टू फाइव का चार्ज निकालने की तैयारी है उसी को बचाने की जुगत में रिश्वतखोर ने दिखावटी कार्यवाई करके अपने अवैध बाँधकाम निष्कासन विभाग की पोस्ट बचाने की जुआड में जुटा है इसी लिए दीपावली के बाद से नाटकीय कार्यवाई का ड्रामा चालू किया है !      
    बता दे कि गणेश शिंपी जो कि कुछ सालों पहले रिश्वत लेते रंगेहात पकडे गए थे उनका वह मामला अभी भी न्याय प्रविष्ट है इसके बायजूद मनपा के तत्कालीन आयुक्त गणेश पाटील इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शिंपी को प्रभारी चार्ज देते हुए अवैध बांधकाम विरोधी पथक के प्रमुख पद दिया है इससे मनपा की कार्यप्रणाली भी संदेह घेरे में आ गई थी. शिंपी के इस पद पर आते ही शहर भर में कई जगहों पर अवैध निर्माण जोरो पर शुरू है, और उनको संरक्षण देने के नाम पर लाखों की रिश्वत लेने का आरोप भी शिकायत कर्ताओ के द्वारा लगाया जा रहा है, वही नए आये मनपा आयुक्त अच्चुत हांगे को भी गणेश शिंपी के कारनामो का बहीखाता मिलना शुरू है यही कारण है कि मनपा प्रशासन इस रिश्वतखोर को उसकी असली जगह दिखाने का मन बना चुकी है, डीएमसी देयरक ने भी साफ संकेत दिया है कि जल्द ही वन टू फाइव का चार्ज किसी दूसरे अधिकारी को दिया जाएगा वह चार्ज शायद प्रभाग एक नम्बर के सहायक आयुक्त विजय मंगलानी को दिया जा सकता है क्यो जब से उनको प्रभाग एक का चार्ज मिला तब से उस प्रभाग में अवैध निर्माण पर बड़े पैमाने पर अंकुश लग गया है ! यह खबर आने के बाद से ही शिंपी अपनी बदली रुकवाने के जुआड में जुट गया है यही कारण है उसने डिएमसी ऑफिस के चक्कर लगा रहा है विश्वसनिय सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो इस पद को बचाने के लिए डीएमसी को लाखों रुपये देकर अपनी बदली रुकवाने व नए आयुक्त को मैनेज करने की फिराक में जुटा हुआ है वही यह रिश्वतखोर यह भी कहते हुए सुना गया है पैसे से सब कुछ खरीदा व मैनेज किया जा सकता है मैने अवैध निर्माणों से इतना पैसा कमा लिया है ऐसे आयुक्त और डीएमसी को मैनेज करना मेरे बाए हाथ का खेल है ऐसा वह कई बार लोगो से चर्चा के दरम्यान बोल बचन दे चुका है, अब अगर बदली नही होता है इसका सीधा मतलब यह समझा जा सकता है मनपा अधिकारी को रिश्वतखोर ने मैनेज कर लिया है इस लिए मनपा प्रशासन को जरूरत है ऐसे भ्रष्ट्राचारी को उसकी सही जगह दिखाते हुए इसे इसके मूलपद स्टोनोग्राफर की पोस्ट भेजे ताकि इसका प्रशासन के प्रति देखने का सही नजरिया सामने आ सके ! बता दे कि कार्यवाई करने के बहाने अपनी साख बचाने में जुटे सिंपी को इसका बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है क्योंकि जिन ठेकेदारों से मोटी रकम लेकर अवैध निर्माण बनने दिया अब उन्ही पर कार्यवाई कर रहे है कुछ ठेकेदार भी इसके खिलाफ बोलने लगे है अगर इनकी कार्यवाई की नोटकी बन्द नही हुआ निश्चित है इनको भी जल्द ठेकेदारों को कोप का भाजन का शिकार होना तय माना जाना है !
  • बिजली विभाग के मनमानी कारनामो के विरोध में साई पार्टी उतरी रोड पर !

    By fast headline india →
    बिजली विभाग के मनमानी कारनामो के विरोध में साई पार्टी उतरी रोड पर ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के बिजली विभाग के द्वारा की जा रही धांधलिया जिसके वजह से व्यापारी और आम नागरिक हमेशा से परेशान रहते है, कभी बिजली का बिल ज्यादा आना,बार बार बिजली का मीटर बदलने पर दबाव किए जाना, कभी भी, किसी भी समय घर-दुकान में लाईट बंद हो जाना, परिसर में बिजली तारें बिखरी रहना, साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारी-अधिकारीयों द्वारा अभद्र व्यवहार करना, बिजली विभाग से संबंधित ऐसी कई समस्याओं को लेकर साई पार्टी द्वारा आज 16 नवम्बर सुबह 10 बजे साईबाबा मंदिर के नजदीक वाली लाइट ऑफिस के सामने महा मोर्चे का आयोजन साई पार्टी गंगाजल फ्रंट द्वारा किया गया था,
    गौरतलब हो कि
    साई पार्टी ने साईबाबा मंदिर के पास के विधुत विभाग कार्यालय के सामने काला फीता लगा कर धरना आंदोलन करते समय कुछ मिनटों के लिए रस्ता रोको आंदोलन भी किया गया ,और सैकड़ो स्थानिक नागरिकों ने इस बढ़ते बिजली बिल की शिकायतों से कार्यकारी अभियंता रामराव राठोड इनको अवगत कराया. आम जनता के बढ़ते बिजली के बिल के विषय पर कार्यवाई करने का ऐसा वरिष्ठ अधिकारियो ने ऐसा आश्वासन राठोड इन्होंने साई पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष जीवन इदनानी, उपाध्यक्ष सुनील गंगवानी इन्हें दिया है .  इस आंदोलन में पूर्व महापौर आशा इदनानी,लाल पंजाबी, नगरसेवक टोनी सिरवानी, गजानन शेळके, नगरसेविका इंदिरा उदासी, ज्योती बठीजा, पिंटो बठीजा, राजेश मल्होत्रा, दीपक लालवानी, किशन कुकरेजा, नवीन दुधानी, भावना छाबरीया, वर्षा लिलवानी, जयश्री थावानी, जितू गुरसहानी, शंकर मालवणकर,इत्यादि लोगो के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिको अपनी उपस्थिति ष्ठ भाग लिया था. सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलीसनिरीक्षक विजय डोळस इनके मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलीसनिरीक्षक अनिल भिसे इन्होंने पुलीस बंदोबस्त तैनात किया था.आंदोलन शांति पूर्वक तरीके से खत्म हो गया !
  • विवादित धुरु डांसबार पर क्राइम ब्रांच छापा !

    By fast headline india →
    विवादित धुरु डांसबार पर क्राइम ब्रांच छापा !

    नउ बारबाला, चार महिला सिंगर, होटल मैनेजर समेत कई ग्राहक को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
     फाइल फोटो

    ल्हासनगर-उल्हासनगर के नेहरू चौक स्थित विवादित धुरु डांसबार पर दो दिन पहले देर रात क्राइम ब्रांच उल्हासनगर यूनिट ने लाव-लश्कर के साथ छापा मारकर 4 महिला सिंगर ,9 बार बाला,होटल मैनेजर सहित कई ग्राहकों को नशे के धुत में गिरफ्तार किया था।इस घटना की शिकायत क्राइम ब्रांच ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाकर आगे की कार्यवाही करने का काम उल्हासनगर पुलिस के सुपर्द कर दिया था।क्राइम ब्रांच की इस छापेमारी से अन्य डांसबार चालको और मालिको में हड़कंप मचा हुआ है,परन्तु यह बात समझ मे नही आ रही है कि पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास क्यू कर रही है।क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी कार्यवाही की घटना "क्राइम डिटेल रिपोर्ट " प्रेस रिलीज के जरिये पत्रकारों को नही दी गयी,बहरहाल इस छापे की चर्चा जमकर छाई हुई है। 
    गौर तलब हो कि उल्हासनगर में धुरु डांसबार,चाँदनी,आशियाना,वर्षा,100 डेज,90 डिग्री जैसे आधा दर्जन डांस बार देर रात तक स्थानीय पुलिस की वरदहस्त में चल रहे है।इन्ही डाँसबारो के अंदर बार बालाओं पर पैसा लुटाने को लेकर आये दिन दारू के नशे में धुत ग्राहकों के बीच आपसी मारपीट की घटनाएं होते रहती है।लेकिन धुरु डांस बार की अपनी एक अलग ही पहचान है।इसी डांस बार मे कुछ वर्ष पहले राजेश श्यामलाल कुकरेजा की नृशंश हत्या की गई थी।उस हत्या के बाद यह डांस बार कुछ समय के लिए पूरी तरह बंद था। वापस बन गए बारबालाओं को छुपाने वाले गुप्त तहखाने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद में फर्नीचर बाजार में स्थित एक डांसबार में कुछ समय पहले ठाणे क्राइम ब्रांच की विशेष शाखा ने छापा मारकर स्थानीय पुलिस की नींद उड़ा दी थी।इसी छापे के बाद तत्कालीन डीसीपी वसंत जाधव व एसीपी टोटावार ने तत्कालीन उमनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर को एक पत्र देकर डाँसबारो के अंदर बारबालाओं को छुपाने के लिए बार मालिको द्वारा बनाये गए गुप्त तहखानों को तोड़ने का आग्रह किया था।डीसीपी जाधव के पत्र को संज्ञान में लेते हुए तत्कालीन आयुक्त ने उपायुक्त मुख्यालय नितिन कापर्निस को तहखाने तोड़ने का आदेश दिया था।आयुक्त का आदेश मिलते ही कापर्निश ने सभी डाँसबारो पर अचानक रात के समय कार्यवाही करते हुए बारबालाओं को छुपाने वाले सभी तहखाने ध्वस्त कर दिया था।डीसीपी के ट्रांसफर के बाद बार चालको ने बारबालाओं को छुपाने वाला तहखाना वापस बना दिया जिसकी शिकायत पुनः आने के बाद तत्कालीन उपायुक्त जमीर लेंगरेकर व सहायक आयुक्त गणेश शिम्पी ने उक्त तहखाने को वापस तोड़ दिया था। फ्रीज के पीछे बने तहखाने से निकली थी 11 बारबालाये । दो दिन पहले उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने जो छापा मारा उस समय उनके आंखों के समक्ष सिर्फ 4 सिंगर नजर आ रही थी,उसके बाद पुलिस गुप्त तहखाने की तलाश में जुट गई,बताया जाता है कि किचन के अंदर एक फ्रीज के पीछे से छोटा सा दरवाजा बनाया हुआ था जो नजर नही आ रहा था,जब फ्रीज सरकाया गया तब उक्त दरवाजे पर पुलिस की नजर पड़ी और उसे खोलने के बाद अंदर छुपी 11 बारबालाओ को पुलिस ने बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया था।यहां बता दे कि देर रात चलने वाले इस डांसबार के खिलाफ सभापती सरोजनी टेकचंदानी व यूटीए पदाधिकारी राजेश टेकचंदानी ने भी शिकायत किया हुआ है।
  • बड़े बाप की बिगड़ी औलादों ने चलती रिक्शा में छात्राओ के साथ किया छेड़खानी !

    By fast headline india →
    बड़े बाप की बिगड़ी औलादों ने चलती रिक्शा में छात्राओ के साथ किया छेड़खानी !

    छात्राओं ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत !


     मुंबई- मुंबई हाइकोर्ट की महिला ऐडवोकेट की १९ वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में जुहू पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामला रविवार रात ११ बजे की हैं जब पीड़ित लड़की ऑटो रिक्शा से जुहू पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र से गुजर रही थी। तभी रास्ते से गुजर रहे कार से मन चले बड़े बाप की बिगड़ी हुई औलादों ने ऑटो रिक्शा को ओवर टेक कर आगे की तरफ निकले और पीड़िता की तसवीर निकलने लगे।  इसका विरोध महिला ने और ऑटो रिक्शा चालक ने करने लगे। आरोपियों ने उसके बाद लड़की को इधर उधर चुने लगे। घबराए हुए लड़की ने चिल्लाने लगी तभी सभी बदमाश फरार हो गए। तुरन्त ही पीड़िता ने जुहू पुलिस स्टेशन जाकर तीनो मन चले बड़े बाप की बिगड़ी हुई औलाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। 
    जुहू पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद हमने रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पहले खंगालने में जुट गए, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में नीली रंग की कार कैद हुई थी। जिसमे तीनो आरोपी मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज की मदत से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से उक्त कार भी बरामद कर लिया हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था जिसके बाद न्यायालय ने तीनों आरोपियों को १५ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
  • डॉ.बी.के.गोयल हार्ट फाउंडेशन के उपक्रम में पुलिस कर्मचारियों को दिया गया सीपीआर के द्वारा जीवन बचाने का प्रशिक्षण !

    By fast headline india →
    डॉ.बी.के.गोयल हार्ट फाउंडेशन के उपक्रम में पुलिस कर्मचारियों को दिया गया सीपीआर के द्वारा जीवन बचाने का प्रशिक्षण !

     उल्हासनगर - उल्हासनगर में हार्डटेक के झटके से लोगो का जीवन बचाने के लिए सीपीआर के इस्तेमाल करके हार्डटेक मरीज के हृदय पुनर स्वाचालित करने का प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन ठाणे पुलीस आयुक्त व डॉ.बी.के.गोयल हार्ट फाउंडेशन इनके द्वारा उल्हासनगर के टाऊन हॉल में आज आयोजित किया गया था !     
       बता दे पिछले कुछ सालों में ज्यादा तर लोग हार्ड की बीमारियों के शिकार हो रहे है . मुंबई की हार्ट फाउंडेशन और ठाणे पुलीस आयुक्त की संयुक्त प्रयाश से उल्हासनगर परिमंडळ ४ के पुलिस कर्मचारियों को हार्डटेक आने पर सीपीआर देकर उनका जीवन कैसे बचाया जा सकता है, इसी को लेकर मार्गदर्शन शिबिर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पुलीस उपायुक्त प्रमोद शेवाळे, सहाय्यक पुलीस आयुक्त सुनील पाटील, मारुती जगताप, वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक विजय डोळस, दत्तात्रय पालवे, राजेंद्र कदम इत्यादि मान्यवर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिती थी.              डॉ.बी.के.गोयल हार्ट फाउंडेशन ने ३८ पुलीस स्टेशनों में अभी तक चार हजार पुलीस कर्मचारियो को सीपीआर के द्वारा हार्डटेक से रुकी हृदय गति पुनरजीवित्त करने का प्रशिक्षण और उसको इस्तेमाल की विस्तृत जानकारी देने के लिए  डॉ.नरसिंह आरोलकर आकर दिया है. उन्होंने प्लास्टिक पुतलो के द्वारा बताया कि सीपीआर कैसे दिया जा सकता है, इसका प्रशिक्षण दिया गया है. पुलीस कर्मियों ने इसमें बड़ी संख्या भाग लिया और पूरे पुलिस दल ने इस उपक्रम का स्वागत किया है. इस उपक्रम से जनता को भी आने वाले समय में लाभ मिल सकेगा ऐसा पुलिस विभाग ने अपनी अपेक्षा जताई है !
  • सात वर्षीय बच्ची से कुकर्म करने वाले अपने दोस्त बचाने आये दोस्त को जनता ने की धुलाई फिर किया दोनो को पुलिस के हवाले !

    By fast headline india →
    सात वर्षीय नाबालिग बच्ची से कुकर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    उल्हासनगर -उल्हासनगर में एक सात वर्षीय नाबालिग बच्ची को घुमाने ले जाने के बहाने से २० वर्षीय युवक के द्वारा नाबालिग से कुकर्म करने का मामला सामने है यह मामला उल्हासनगर के हिललाईन पुलिस स्टेशन हद में हुआ है. यह कुकर्म छुपाने के लिए उसके मित्र के द्वारा प्रयास करने वाले समेत दोनो को स्थानिक लोगो जमकर धुनाई किया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया है .            पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  हिललाईन पुलिस स्टेशन हद में रहने वाली ७ वर्षीय बच्ची अपने घर पर थी तभी उसी के पड़ोस में रहने वाले जो बच्ची के पहचान वाला इंद्रजीत पाल शाम को बच्ची के घर पर गया और उसे दीदी घर घुमाने के बहाने लेकर गया और बाद में बच्ची के साथ जबरजस्ती कुकर्म किया और फिर उसे घर के पास छोड़कर चला गया जिसके बच्ची घर पहुचते ही जोर जोर से रोने लगी बच्ची को रोता देख उसके माँ बाप उसे चुप कराने आये तो बच्ची ने अपने माँ बाप को अपने साथ गंदी हरकत करने वाली बात बताई जिसके बाद ही इंद्रजीत से इस मामले की पूछताछ करने बच्ची के माँ बाप उसके पास गए और पूछा तो इंद्रजीत ने अपने कुकर्म को छुपाने के लिए अपने एक दोस्त शिवलाल पाल की मदत से अपना गुनाह छुपाने की कोशिश किया परन्तु तब तक आजूबाजू में रहने वाले लोग जमा हो गए थे फिर क्या जब उनका झूठ समझ गया तो उन्होंने पहले इनको जमकर पिटाई किया फिर ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया .           इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के परिवार वालो की शिकायत पर मामला दर्ज करके फास्को लगाया और दोनो आरोपियों हवालात में डाल दिया है, पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने दोनों 15 नवम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस मामले की आगे की जांच पुलीस निरीक्षक(गुन्हे) मनोहर खंदारे कर रहे है.
  • चायनीज सेंटर की आड़ में दारू बेचने वालों पर पुलिस की छापा मार कार्यवाई ! चायनीज सेंटर वालो में मचा हड़कंप !

    By fast headline india →
    चायनीज सेंटर की आड़ में दारू बेचने वालों पर पुलिस की छापा मार कार्यवाई !

     अवैध तरीके से दारू बेचने वाले पांच चायनीज सेंटर मालिको को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    स्टेट एक्साइज विभाग रिश्वत लेकर आंख बंद करके दे रही मूक समर्थन इस कार्यवाई से खुली पोल ?
     फाइल फोटो,

    उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में दिन दहाड़े चायनीज और होटलों में अवैध तरीके से दारू बेचा जाता है , ऐसे ही जगहों पर शहर के क्रिमनल प्रवृत्त के लड़के यहाँ आकर नशा करके, फिर कई बार इनके ग्रुप मे आपस झगड़े होते और कई बार तो किसी की जान पर बन आती है.इस विषय में कई बार पुलिस के पास शिकायते भी मिल रही थी उसी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर पुलिस ने ऐसे चायनीज और होटलों के विरुद्ध कारवाई की शुरुआत किया है जहाँ पर बिना किसी परमिशन के अवैध तरीके से दारू परोसा जा रहा है.        पुलिस मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर - 2 के एस ई एस स्कुल सामने व विधायिका ज्योती कलानी इनके घर के सामने ही शेरे पंजाब इस होटल में जहाँ पर चायनीज खाद्य पदार्थ बेचने के साथ अवैध तरीके से दारु बेचा जाता था .वहा पर बीती रात में 12 .14 बजे के दरम्यान पुलिस ने कार्यवाई किया जिसमें होटल मालिक मानसिंग अर्जुनसिंग लबाना ( 44)  के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार किया है. म्हारळ नाका , उल्हासनगर - 1 के चंद्रमुखी इस चायनीज दुकान के बगल में बंगालीराम पंचूमल जयस्वाल ( 61 ) इन्हें भी अवै दारू बेचते हुए पकड़ा है पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें भी गिरफ्तार किया है. उल्हासनगर -2 के खेमानी,मच्छि मार्केट के पास बालाजी चायनीज सेंटर में भी अबैध दारू बेचने पर रात 10 . 20 बजे के दरम्यान रेट डालकर चायनीज सेंटर के मालिक जयसिंग अजयकुमार निषाद ( 19 ) इनको गिरफ्तार किया है. ऐसे ही उल्हासनगर - 2 के खेमानी, फक्कडमंडी चौक के पास जय श्रीकृष्ण चायनीज सेंटर पर भी रात 11 बजे कार्यवाई किया और दुकान मालक दिलबागसिंग जोगेंद्रसिंग शेखाव ( 43 ) इनको गिरफ्तार किया है. उल्हासनगर पुली स्टेशन की इस कार्यवाही से चायनीज सेंटर की आड़ में अबैध दारू बेचने वालों में हड़कंप मच गया है. वही बता दे कि उल्हासनगर शहर के दूसरे पुलिस स्टेशनों की हद में ऐसे ही अनगिनत चायनीज सेंटर है जहाँ पर अवैध तरीके से दारू परोसने व बेचने का धंदा चोरों पर चल रहा है वहा पर भी एक नम्बर के उल्हासनगर पुलिस के जैसे कार्यवाई करने की जरूरत है तब जाकर ऐसे धंधों पर लगाम लग पायेगा ! इस कार्यवाई से स्टेट एक्साइज विभाग पर भी उंगली उठाने लाजमी है उनके नाक के नीचे ही किस तरह से अवैध तरीके से दारू बेची जा रही है परंतु डिपार्टमेंट में के लोग रिश्वत लेकर अपनी आंखें बंद रखते है पुलिस की इस कार्यवाही से उनकी पोलखुल गई है !
  • चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है"14 नवंबर को हजारो यात्री पहुचेंगे माता के धाम !

    By fast headline india →
    चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है"14 नवंबर को हजारो यात्री पहुचेंगे माता के धाम !

     उल्हासनगर- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरित मानसप्रचार मंडल द्वारा आयोजित मैहर धाम यात्रा 14 नवम्बर से शुरू हो रही है इस यात्रा मे अम्बरनाथ और आसपास के शहरों से हजारों माता भक्त शामिल होंगे. मैहर धाम में 14 से 17 नवम्बर तक संगीतमय अखण्ड श्रीरामचरित मानस पाठ, और जागरण व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। रामचरितमानस प्रचार मण्डल(अम्बरनाथ) द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 नवम्बर से 17 ननवम्बर तक मैहर धाम (मध्यप्रदेश) की सातवी बार धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया है .जिसमे रामचरितमानस प्रचार मण्डल की तरफ से मैहर धाम में 16 सुबह चार बजे से अखंड श्रीराम चरितमानस की शुरुवात होगी और 17 नवंबर शनिवार 2018 हवन, कन्यापूजन के साथ समापन होगा.एवं उसी दिन शाम 6 बजे से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार गायको द्वारा भव्य जागरण होगा. जागरण में भोजपुरी के मशहूर गायक राकेश तिवारी (बबलू),संजय तिवारी (संफल), रामानुज पाठक,सुबोध चतुर्वेदी,अजय परदेशी,समर सिंह एवं सुशील मिश्रा, विनोद शुक्ला,सुबोध चतुरर्वेदी,अवधेश शुक्ला, समर सिंह सहित महिला गायक अर्चना शुक्ला,स्नेहलता,श्रद्धा पांडे व अन्य गायक उपस्थित होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष सूर्यकान्त अर्जुन त्रिपाठी(अध्यक्ष), संतोष विजयनाथ त्रिपाठी, बिजयेन्द्र प्रताप उमाकान्त सिंह(उपाध्यक्ष), प्रवीण तिवारी, बृजेश दीक्षित (कोषाध्यक्ष),श्रीराम दुबे,कृष्णदेव पांडे गामा, ललित तिवारी,सालिकराम पांडे,लालजी दूबे,योगराज पांडे ,गुलाब पाठक, कन्हैया दूबे, अरुन उपाध्याय,शेरा उपाध्याय, समाज सेवक पी.पी.सिंह,नरेन्द्र दुबे ,प्रमुख उद्योगपति अजय शुक्ला, अरविन्द सिंह, संतोष पांडे, मणिशंकर मिश्रा,अवधेश शुक्ला(रसिया)सहित श्री रामचरिमानस प्रचार मंडल अंबरनाथ के समस्त कार्यकर्ता इस आयोजन को संफल बनाने में जुटे है और लोगो से अपील की है कि मैहर यात्रा में शामिल होकर अपना जीवन धन्य बनाये।
  • वाइन शॉप के कैशियरो को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By fast headline india →
    वाइन शॉप के कैशियरो को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश ! 

    6 लुटरों को किया गिरफ्तार ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर व कल्याण में रात के वक्त वाइन शॉप के पैसा कलेक्शन करने वाले कैशियर को लुटनेवाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए कल्याण अपराध शाखा ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है।
     ज्ञात हो कि उल्हासनगर व कल्याण के होटलों व वाइन्स शॉप कलेक्शन करने वालो को रात के समय वाइन शॉप का पैसा दुकान से लेकर मुख्य कार्यालय में जमा करने जाते समय थे कैशियरो को लुटेरों की एक टोली ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था जिसके तहत उन्होंने जनवरी महीने में राजा वाइन्स व ऑक्टोबर महीने में महेक वाइन्स के कैशियर को अपना शिकार बनाते हुए साढ़े छह लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था उक्त मामले की जाच कल्याण अपराध शाखा को सौंपी गई थी अपराध शाखा की पुलिस टीम ने संबंधित लूट मामले की छानबीन शुरू कर दिया और हर एक छोटे से छोटे पहलू को खंगालने लगे आखिरकार उनके हाथ सफलता लगी.अपर पुलिस आयुक्त गुन्हे प्रवीण पवार,व पुलिस उप आयुक्त दिपक देवराज के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजू जान की टीम ने एक गिरोह के हरेश कुमार गोस्वामी व गणेश सोनावणे समेत कुल 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में जाच के लिए भेज दिया गया है ।
  • 25 लाख के खंडनी मांगने वालों पर मेहरबान हुई बदलापुर पुलिस ! अभीतक नही हुए एक भी आरोपी गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    25 लाख के खंडनी मांगने वालों पर मेहरबान हुई बदलापुर पुलिस !

     कोर्ट के आदेश के बाद 7 लोगो पर दर्ज हुआ खंडनी का मामला !

     पुलिस ने अभी तक नही किया एक भी आरोपी को गिरफ्तार !  

    बदलापुर -बदलापुर में एक बिल्डर से पहले किया पार्टनरशिप फिर किया धोखेबाजी बिल्डर ने पार्टनरशिप किया खत्म तो कुछ गुंडों व स्थानीय पुलिस की मदत से प्रॉपर्टी पर किया जबरन कब्जा इससे भी जब मन नही भरा तो ब्लेकमेलर व आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मामले को निपटाने के लिए 25 लाख रुपया खंडनी मांगने का रचा एक जाल फिर खुद ही आ फंसे इस जाल में ऐसा ही एक नायाब मामला प्रकाश में आया है, बदलापुर पश्चिम पुलिस व्यापारी रितेश वीरेंद्र मिश्रा की शिकायत पर धारा 147, 149 ,389, 452, के तहत आरोपी पंकज जटाशंकर त्रिवेदी, निरुपमा पंकज त्रिवेदी, आतिफ इस्लाम रियाज खान उर्फ मुन्ना, अखिफुल  इस्लाम, विनोद प्रकाश तिवारी, योगेश जटाशंकर दुबे, के खिलाफ अदालत के आदेश के तहत मामला दर्ज किया है,परन्तु अभी भी पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने की जहमत नही उठाई है इससे पुलिस की कार्यवाई पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चौगुले कर रहे हैं, पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मौजा सोनीवली तालुका अंबरनाथ  स्थिति दी चलेट अवेन्यु  साइड का रितेश वीरेंद्र मिश्रा के इमारत का बांधकाम चल रहा है, जिस  निर्माण में आरोपी पंकज जटाशंकर द्विवेदी त्रिवेदी और उनकी पत्नी निरुपमा पंकज त्रिवेदी भागीदार थे, जिन्होंने आतिफ इस्लाम, व अखिफुल  इस्लाम, को इमारत से सम्बंधित बांधकाम ईट बांधकाम के साथ प्लास्टर व अन्य काम का ठेका दिया था, पुलिस के अनुसार आरोपी पंकज त्रिवेदी व उनकी पत्नी निरुपमा त्रिवेदी इमारत के  काम से अपनी भागीदारी वापस ले लिए है, वही इमारत के काम का ठेका लिए आतिफ इस्लाम व अखीफूल इस्लाम ने इमारत से संबंधित कोई भी काम पूरा नहीं किया,है, जिसके चलते शिकायतकर्ता रितेश मिश्रा ने उनका इमारत  काम संबंधित सभी ठेके को रद्द कर दिया था, पुलिस के जानकारी अनुसार इमारत में भागीदारी खत्म होने के बाद भी पंकज त्रिवेदी व निरूपमा त्रिवेदी ने हाउस नंबर 11  में आरोपी योगेश हरिशंकर दुबे को गैर कानूनी तरीके से कब्जा दिया है, जिस प्रॉपर्टी में अपना उद्देश साधने के लिए ब्लेकमेलर व आरटीआई कार्यकर्ता विनोद प्रकाश तिवारी प्रवेश कर लिए जो पंकज त्रिवेदी के दोस्त हैं, विनोद  प्रकाश तिवारी आरटीआई कार्यकर्ता बता कर मामले को निपटाने के लिए 25 लाख रुपया खंडनी की  मांग किया, साथ ही इमारत काम से ठेका रद्द होने के बाद भी आतिफ इस्लाम,व अखीफूल इस्लाम ने रितेश मिश्रा व लेबर कांट्रैक्टर का हाथ पैर तोड़ने की धमकी देकर पैसे की मांग किया, साथ ही पंकज व निरुपमा व योगेश ने फर्जी गुनाह में फंसाने की धमकी दी, जिसके तहत अर्जी क्रमांक 755 / 2018 प्रथम वर्ग न्याय दंडाधिकारी उल्हासनगर अधीक्षक दीवानी अदालत उल्हासनगर पत्र जावक क्रमांक 1492/ 2018 दिनांक 1', 11, 2018, सीआरपीसी कलम 156 3 के तहत बदलापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है,
  • लॉजिंग बोर्डिंग की शिकायत करना पड़ा महँगा शिकायत कर्ता की हुई धुलाई ! शिकायकर्ता पर दर्ज हुआ खंडनी तो लॉजिंग वाले पर मारपीट का मामला पुलिस ने किया दर्ज !

    By fast headline india →
    लॉजिंग बोर्डिंग की शिकायत करना पड़ा महँगा शिकायत कर्ता की हुई धुलाई !

    पुलिस ने दर्ज किया खंडनी का मामला दर्ज !

    लॉजिंग वाले पर पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मामला !



    उल्हासनगर- उल्हासनगर में जैसे ही दीपावली का त्यौहार आता है वैसे ही एक एक स्वयंग घोषित पत्रकार की डोली सक्रिय हो जाती है यह टोली शहर के सभी होटल व लॉजिंग बोर्डिंग से दिवाली की बक्सीस लेने के लिए हाजरी लगाते हुए आसानी से दिख जाते है, ऐसे ही उल्हासनगर की हद में चल रहे डायना,कोहिनूर,नित्यानंद,मनीषा लॉज,सेंट्रल पार्क,सूर्या लॉज व अन्य लॉजो में खुले आम चल रहे देह व्यवसाय की लिखित शिकायत करने वाले एक शिकायतकर्ता की कल "डायना लॉज"के नीचे रिव्हालवर की नोक पर पहले बेरहमी से पिटाई की गई उसके बाद उसी के ऊपर होटल चालक की शिकायत पर खंडनी मांगने का मामला भी मध्यवर्ती पुलिस ने दर्ज किया । इस पिटाई से लहूलुहान हुए अमरेंद्र चौधरी को सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद नाजुक हालत को देखते पुलिस ने चौधरी की शिकायत पर मारपीट का परस्पर मामला दर्ज किया है दोनो मामलों की जांच पो.उप.नि. मुकादम कर रहे है। 
    पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार साप्ताहिक न्यूज़ पेपर का संपादक अमरेंद्र चौधरी ने देह व्यवसाय का गोरखधंधा करने वाले विभिन्न लॉजिंग-बोर्डिंग की लिखित शिकायत डीसीपी झोन-4 से की थी।बताया जाता है कि इसी शिकायत को वापस लेने के लिए चौधरी "कोहिनूर होटल " हीरा घाट से प्रति माह बतौर 5 हजार रुपये का हप्ता मांग रहा था।जिसे बात करने के लिए डायना होटल के नीचे बुलाया।तब होटल मैनेजर ने कहा अभी सेठ नही है "तुम्हारा मैसेज सेठ को देता हूं" तब चौधरी 5 हजार रुपये अभी के अभी चाहिए इस बात पर चौधरी व उसके साथीदार चौहान का होटल मैनेजर व वेटर के साथ कहा सुनी हो गयी।होटल में कार्यरत विनोद चावला के अनुसार अमरेंद्र चौधरी व उसका साथीदार चौहान ने उसको और वेटर बंसीलाल यादव को गाली-गलौच करते हुए झापड़ मार दिया।मध्यवर्ती पुलिस ने विनोद चावला की शिकायत पर 385,323,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही दूसरी तरफ अमरेंद्र चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की उसने लॉजिंग बोर्डिंग की शिकायत की थी इससे नाराज चार अज्ञात होटल चालक (जिनका नाम नही पता) एक टकलू ने रिव्हालवर का धौस दिखाकर डायना होटल के प्रिमाइसेस में चारो ने उसकी व साथीदार चौहान की बेरहमी से पिटाई की।मध्यवर्ती पुलिस ने होटल व्यवसाई की शिकायत पर खंडनी व संपादक चौधरी की शिकायत पर मारपीट का परस्पर मामला दर्ज किया है।
  • मर्डर सिटी इन उल्हासनगर टू बदलापुर ?

    By fast headline india →
    मर्डर सिटी इन उल्हासनगर टू बदलापुर ?

     दीपावली त्यौहार के दिन हुई दो हत्या से दहला शहर ! 

     कानून व्यवस्था का अपराधियो ने बनाया मजाक ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के परिमंडल-4 के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन व बदलापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दीपावली के दिन ही दो युवकों की निर्मम हत्या से त्यौहार उत्सव को खूनी उत्सव में ततबिल कर दिया ।दोनो ही हत्याये छोटे वाद- विवाद को लेकर की गई,शिवसेना उप विभाग प्रमुख दशरथ चौधरी के भतीजे की हत्या से अशोक सम्राट नगर दहल गया।हत्या की घटना से आक्रोशित लोगो ने स्थानीय परिसर में जमकर उत्पात मचाया,जिसका शिकार वहा पर रहने वाले पत्रकार रामेश्वर गवई को होना पड़ा उनकी दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुआ है,हत्या की घटना के तकरीबन आधे घंटे बाद पुलिस जब पहुची तब उत्पात की घटना पर काबू पाया।
    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद में सम्राट अशोक नगर चौक,पांडे किराना स्टोर्स के समीप नवीन चौधरी अपने अन्य दोस्त करण भालेराव ,सागर उम्बाले के साथ दिवाली त्योहार के दिन गप्प-ठहाका लगा रहा था।तभी वहां से एक्टिवा गाड़ी पर तेज रफ्तार से कुशल निकम व राहुल भोसले गुजर रहे थे।गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से एक्टिवा का पिछला चक्का सागर उबाले के पैर पर चढ़ गया,जिसको लेकर आपस मे गाली-गलौच हुआ।"कुशल ने धमकाते हुए कहा यही रूक अभी आता हूं"यह कहकर कुशल और राहुल वहां से चले गए और थोड़ी देर में ही कुशल व राहुल अपने अन्य दोस्त रितिक गांगुर्ढे, प्रदीप जाधव,जगदीश जाधव उर्फ टीनू ,दिलीप जाधव रात साढ़े 10 बजे डंडा,लोहे की रॉड,व लादी लेकर वहां आये और वहां जो -जो खड़े थे सभी को मारना शुरू कर दिया। युवकों ने जब नवीन चौधरी को मारना शुरू किया तब करण भालेराव बचाव के लिए गया उसको भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।लोहे की रॉड और डंडे से पीटने से उप विभाग प्रमुख दशरथ चौधरी के भतीजे नवीन चौधरी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।यह देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गए दिल दहला देने वाली इस घटना से क्षुब्ध स्थानीय युवकों ने परिसर में जमकर उत्पात मचाते हुए टू-व्हीलर व फोर व्हीलर ऐसी कई गाड़ियों की जमकर तोड़-फोड़ की,माहौल बिगड़ने के आधे घंटे बाद पुलिस पहुचने के बाद हालत पर काबू पाया ,वही दूसरी घटना बदलापुर पुलिस स्टेशन के हद की है वहा भी चार लोगों ने मिलकर राजेश उर्फ चिडया नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी,दिवाली के दिन दो अलग-अलग हत्याओं से त्योहार फीका पड़ गया और परिसर में शोक की लहर छाई हुई है।दो महीनों के अंतराल 5 हत्याओं ने पुलिस प्रसासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।इस विषय मे आमदार ज्योती कालानी ने कहा कि उल्हासनगर में बिगड़ते कानून व्यवस्था का मुद्दा आगामी विधानसभा में उठाऊँगी।
  • बाईक चोरों के रैकेट का ठाणे पुलिस किया पर्दाफाश ! 230 गाड़ियों के साथ 156 बाईक चोरों को किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →

    ठाणे पुलिस ने दिया जनता को दिवाली का तोहफा !

    बाईक चोरों के रैकेट का ठाणे पुलिस किया पर्दाफाश ! 

     चोरी किए २३० गाड़िया हुई बरामद,१५६ आरोपियों किया गिरफ्तार ! 

    ठाणे-ठाणे में गाड़ी चोरी की घटनाओं में निरंतर हो रही वृद्धि के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच मालमत्ता कक्ष,हफ्ता विरोधी पथक व क्राइम ब्रांच यूनिट १से यूनिट ५ ने मिलकर दिन रात एक करके अलग-अलग पथक तैयार करके, वाहन चोरों पर नजर रखकर कुछ चोरों को रंगेहाथ पकड़ा है और कुछ वाहन चोरों को वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। अब तक १५६ आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।ये सभी आरोपी जेल में है,यह कार्रवाई तीन महीने से चल रही थी। इस कार्रवाई में २०३ दोपहिया , २२ चारपहिया , ५-तीनपहिया गाड़ियां बरामद की गई है। 
     विज्ञापन

    झटपट पैसे कमाने की लालसा में तरुण युवक भी वाहनचोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए हैं।दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले कुछ आरोपी बनावटी चाभी से गाड़ी चुराते थे और कुछ आरोपी वाहनों के हैंडिल लॉक को जोर से झटक देकर तोड़ देते थेऔर आगे ले जाकर इग्निशन वायर को जोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे। इसीप्रकार चारपहिया वाहनों की चोरी करनेवाली टोली दुर्घटना ग्रस्त टोटल लॉस हुए वाहनों को इन्शुरन्स कंपनी से खरीदते थे,फिर उसका चेसिस नं. की पट्टी निकाल लेते थे, उसके बाद उसी मॉडल की गाड़ी चुराकर उसमे वही चेसिस नं. की पट्टी लगाकर उसका इंजिन न.घिसकर मिटा देते थे और फिर वह गाड़ी बेच देते थे। इन चोरी किए गए वाहनों को ये चोर अन्य राज्यों के ग्रामीण इलाकों में ले जाकर बेचते थे ।चोरी की वाहन होने के कारण इसे आधी कीमत पर बेच देते थे।ग्राहकों को बताते थे कि ये गाड़ियां बैंक ने हफ्ता न भरने पर खींच ली गई थी और बैंक इसकी नीलामी कर रही थी,ये वही गाड़ियां है। सस्ता होने के कारण बहुत लोगों ने इन गाड़ियों को खरीदा था।इन सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और कोर्ट के आदेशानुसार बहुत से वाहनों को उनके असली मालिकों कागजपत्र प्रस्तुत करने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है,ऐसा अतिरिक्त आयुक्त प्रविण पवार ने बताया है।इन सभी गाड़ियों में से २३ दोपहिया वाहनों और १ चारपहिया वाहन मालिक का अभी तक पता नहीं चला है,इसलिए पुलिस ने जनता से आवाहन किया है कि जिन लोगों की गाड़ियां चोरी हुई है और उसकी जानकारी नहीं मिली है, वे कृपया यहां आकर ठाणे पुलिस से संपर्क करें और गाड़ियों के चेसिस नं. और इंजिन नं. के बारे में जानकारी दें, जिससे उनकी गाड़ी मिलने में सहायता मिले।
  • उल्हासनगर महापालिका के शिक्षण मंडल ने सरकार के आदेश की उड़ाई धज्जियां ! विद्यार्थियों के मिलने वाले सामानों की दलाली का है यह जुआड !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर महापालिका के शिक्षण मंडल ने सरकार के आदेश की उड़ाई धज्जियां !  

     भाजपा सरकार के आदेश को भाजपा के सत्ताधारियों बनाया मजाक !  

     भाजपा सरकार की ठेकेदारी हुई दमदार ! 

     उल्हासनगर -  उल्हासनगर महापालिका के कामचोर शिक्षण मंडल ने फिर से एक बार सरकार कर नियोजन विभाग के अध्यादेश को ठेंगा दिखाते हुए नियमो के विरुद्ध जाकर ठेकेदारो के द्वारा शिक्षण मंडल के विद्यार्थीयो के मिलने वाला सामान को खरीदा जाएगा . इस विषय को स्थायी समिती ने मान्यता दे दिया है . दिसम्बर २०१६ में विविध कल्याणकारी योजनाओ में मिलने वाले सामान को बन्द करके वह पैसा सीधा विद्यार्थियों के खाते में जमा करने का सरकार ने अध्यादेश निकाला था.             
    दिसम्बर २०१६ में महाराष्ट्र सरकार के नियोजन विभागा ने एक शासन निर्णय लिया. इस शासन निर्णय से शासन के विविध विभाग, स्वायत्त संस्था इत्यादि को कोई भी सामान खरीदी न करके उसको मिलने वाले लाभ का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में जमा करने का आदेश दिया था. इसके चलते लाभार्थी को उत्तम दर्ज़े के सामान सस्ते दर पर खरीद लेते थे.इसी लिए २०१७-१८ में लाभार्थी को सीधा फायदा मीले इस लिए सभी के आधार कार्ड से जुड़े बैंक के खाते खोलने का आदेश निम्म सरकारी विभाग के द्वारा दिया गया था.              परन्तु भ्रष्टाचार कीचड़ से सराबोर उल्हासनगर महापालिका के शिक्षण मंडल ने दिसम्बर महीने के बाद होने पर भी चार महिनो में बँक में विद्यार्थीयो के एक भी खाते खोले नही गए और २०१७ में सभी सामान ठेकेदार के द्वारा ही खरीदा गया था.उसके बाद ही शिक्षण मंडल ने विद्यार्थीयो के खाते बैंक में खोल देना चाहिए था , परन्तु ऐसा हुआ नही और शिक्षण मंडल के कर्मचारी और अधिकारियों ने ठेकेदारो से मिलने वाली दलाली बंद न हो इस लिए २०१८ में भी विद्यार्थीयो के बैंक में खाते खोले नही गए है.               ऐसा मामला होने के बाद भी शिक्षण मंडल के निम्म दर्जा के शिक्षण लेने वाले गरीब बच्चों के हमी मसीहा है यह दिखाने के लिए सत्ताधारियों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक साहित्य को ठेकेदारों के द्वारा ही बंटवाने प्रस्ताव स्थायी समिती में लाया है .इस प्रस्ताव को नियोजन विभाग के आदेश से अटकते देखकर प्रशासन ने इस प्रस्ताव को बचाने के लिए महासभा में ले गए जहाँ पर सत्ताधारी और विपक्ष ने इसे बहुमत से पास किया है . परंतु यह प्रस्ताव ही गलत है क्यो की शासन के निर्देश के हिसाब से यह पैसा लाभार्थी विद्यार्थियों के खाते में जमा होना चाहिए इस विषय में निवेदन महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के मनोज शेलार इन्होंने पालिका आयुक्त अच्युत हांगे इनको दिया है. इस विषय मे पालिका आयुक्त अच्युत हांगे और लेखाधिकारी विकास चव्हाण इनसे संपर्क साधने का प्रयत्न किया गया परंतु संपर्क नही हो सका.  विद्यार्थी संख्या पर भी पहले से ही है विवाद !           उल्हासनगर  महापालिका के शिक्षण मंडल में ५२०० विद्यार्थी शिक्षण ले रहे है ऐसी जानकारी मनपा के द्वारा बनाये गए प्रस्ताव में लिखा गया है. प्रत्यक्ष में कितने विद्यार्थी शिक्षण ले रहे है, जब इस विषय पर शिक्षण समिती सभापती रवी जग्यासी इनसे सवाल किया गया तो उनका कहना था कि प्रशासन सहित मुख्यध्यापक मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे ऐसा उन्होंने आरोप किया है.
  • नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी ! ठग्स ऑफ उल्हासनगर का कारनामा !

    By fast headline india →
    नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी !

    ३१ लोगो बनाया अपना शिकार !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में सिंगापुर, कनाडा व इंग्लैंड में नौकरी दिलाने का लालच देकर एक दंपत्ति द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर लगभग ३१लोगों से १करोड़ ६६लाख२०हजार रुपए की ठगी करने मामला सामने आया है यही नही उनके पासपोर्ट और कागजपत्र वापस नही दिया है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितीन उर्फ नवीन आसनानी व आमित धर उर्फ दिपक शर्मा व इसकी पत्नी बिणा इन तीनों ने करनेलसिंग भट्टी(५२) व उनके रिश्तेदार और अन्य व्यक्तियों को सिंगापूर, कनाडा व युनायटेड किंगडम(इंग्लैंड)में नौकरी लगाने का लालच दिखाया।  सन २०१६ से जवाहर हॉटेल व अन्य अलग-अलग स्थानों पर लगभग ३१लोगों से १ करोड़ ६६ लाख २० हजार रूपए नौकरी लगाने के नाम पर लिया। १४ व्यक्तियों को सिंगापुर व १३ व्यक्तियों को युनायटेड किंगडम में नौकरी लगाने का लालच देकर अलग-अलग समय पर नगद रुपए ऐंठे। इसीप्रकार उन्हें सिंगापुर स्थित स्टॅनफोर्ड लिमीटेड कंपनी का फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। नौकरी के लिए दिए गए कागदपत्र और पासपोर्ट वापस न करते हुए उन्हें गुमराह करके पैसे का ठगी की । इस प्रकरण में भट्टी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में नितीन,आमित व बिणा इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अभय धूरी कर रहे है ।
  • उमपा मुख्यालय पर पानी की समस्याओं से परेशान लोगो द्वारा निकाला गया हंडामोर्चा !

    By fast headline india →
    उमपा मुख्यालय पर पानी की समस्याओं से परेशान लोगो द्वारा निकाला गया हंडामोर्चा ! 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर में पिछले कुछ दिनों से पानी न आने नाराज स्थानीय रहिवाशी के द्वारा आज दोपहर उल्हासनगर पालिका के प्रवेश द्वार के सामने हंडामोर्चा निकाल कर नारे लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया है . 
    पैनल नम्बर 3 में शिवसेना भाजपा के दो दो नगरसेवक है दोने पार्टियों के बीच के वार्ड में यह पानी की समस्या वाला भाग है फिर भी इस पानी की समस्या को लेकर भाजपा की नगरसेविका आशा बिऱ्हाड़े,नाना बिऱ्हाड़े कई महीनों से मनपा के पास शिकायत कर रहे है परंतु मनपा प्रशासन ने कोई कार्यवाई नही किया और स्थानीय लोग आज भी प्यासे ही है इस लिए शनिवार की दोपहर स्थानीय लोगो के साथ नाना बिऱ्हाडे,शोभा खैरे,तुकाराम सोनवणे,अशोक खैरे,सुनिल सोनवणे,प्रताप सरदार,अनिल पारवानी के मार्ग दर्शन में स्थानीय महिलाओं के द्वारा मनपा मुख्यालय के सामने हंडा मोर्चा निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी किया है . शिष्ठमंडल ने मुख्यालय उपायुक्त संतोष देहरकर इनसे मुलाकात किया उन्होंने आश्वासन दिया किया चार पांच दिन में नई लाइन डालकर लोगो की पानी की समस्या को समाप्त किया .ऐसा आश्वासन देहरकर इन्होंने दिया ऐसी जानकारी नाना बिऱ्हाडे इन्होंने दी है.इसके बाद स्थानीय लोगो ने अपना आंदोलन बंद किया !
  • बोट क्लब, विटीसी मैदान को बीओटी पर देने के प्रस्ताव का मनसे किया विरोध ! भाजपा ने बहुतमत किया पास !

    By fast headline india →
    बोट क्लब, विटीसी मैदान को बीओटी पर देने के प्रस्ताव का मनसे किया विरोध !

    आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर किया आंदोलन !

    भाजपा ने बहुतमत किया पास !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका की सत्ता धारियों के द्वारा शुक्रवार को एक विशेष महासभा बुलाई गई थी जिसमें प्रमुख विषय सभी नगरसेवकों दिवाली बोनस दूसरा विषय सभी कर्मचारियों दिवाली बोनस देना तीसरा विषय था मनपा ने चार भूखण्ड को बीओटी पर देने का जैसे इस विषय पर सदन में चर्चा शुरू हुआ वैसे इस विषय के विरोध में मनसे के सभी पदाधिकारियों ने अपना विरोध जताते हुए मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन बैठकर अपना विरोध करते हुए नारे बाजी किया है !
    बता दे कि शहर में हाल ही महापौर पंचम कलानी की पहल पर वी टी सी मैदान,बोट क्लब,इंदिरा गांधी मार्केट,आई डी आई कंपनी के पास के ये चार भूखंडों का मालिकाना हक मिला उसके बाद इन चारों भूखंडों के विकाश के लिए बीओटी पर देने को लेकर शुक्रवार को विशेष महासभा बुलाया गया था परंतु आज जैसे यह विषय सदन उठाया गया वैसे मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने मनसे पार्टी के शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख के साथ सचिन कदम जिल्हा अध्यक्ष प्रदीप गोडसे जिल्हा उपाध्यक्ष, संजय घुगे,मनोज सेलार शालिग्राम सोनवणे मैनुद्दीन शेख विक्रांत पाटिल सचिन बेडके समेत कई कार्यकर्ताओ ने इसका विरोध में शामिल थे ! पत्रकारों से बात करते समय मनसे अध्यक्ष ने कहा सत्ताधारियों के द्वारा इन सभी भूखंडों को बीओटी पर देकर श्रीखंड खाने की योजना है और गोरगरीब को इन जगहों पर खेलने व इस्तेमाल करने से रोकने का नायाब कारनामा है यह विकाश के नाम अपनी जेबें गरम किया जा रहे है ऐसा उन्होंने आरोप किया है ! वहीं इस विषय को लेकर सदन में भाजपा ने ओटिंग कराई और बहुमत से इस विषय को पास करा लिया है कुल मिलाकर देखा जाय तो यह चारो भूखंड अब बीओटी पर दिया जाएगा यह लगभग तय हो गया है !
  • कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शहरवासी मनाए दीपावली त्यौहार -डीसीपी सेवाले

    By fast headline india →
    कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शहरवासी मनाए दीपावली त्यौहार -डीसीपी सेवाले 

    नियमो के उलंघन पर होगी कड़ी कार्यवाई ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर जोन 4 के डीसीपी प्रमोद सेवाले के द्वारा आज शाम चार बजे पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था इस प्रेस कांफ्रेंस में उल्हासनगर शहर के सभी पटाका ब्यवसाई व महाराष्ट्र प्रदूषण विभाग की उपस्थिति थी ! सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन को लेकर इस प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन किया था ! 
    गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिए आदेश में पटाका से होने वाले ध्वनि व वायू प्रदूषण को लेकर काफी कठोर आदेश दिया है उसी आदेश को पालन व उसकी जानकारी देने के लिए जोन 4 के डीसीपी प्रमोद सेवाले ने पत्रकार परिषद रखकर सभी पटाका ब्यवसाई को आगाह किया कोर्ट के दिये गए नियमो का पालन करते हुए कम आवाज के पटाके बेचने का निर्देश दिया है और जल्द ही सभी दुकानें पर पुलिस,मनपा,व प्रदूषण मंडल के अधिकारियों द्वारा सभी दुकानें की मुवायना करने की बात डीसीपी सेवाले कहा है और उन्होंने शहर की जनता से अपील किया है कोर्ट के दिये गए समय शाम 8 बजे से लेकर रात 10 बजे की फोड़ने की अपील किया है ! इस प्रेस कांफ्रेंस में डीसीपी प्रमोद सेवाले के अलावा सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर डोलस व एक नंबर पुलिस स्टेशन के सीनियर चौधरी व क्राइम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी महाराष्ट्र प्रदूषण विभाग के अधिकारियों की मौजदूगी प्रमुख थी इसके अलावा शहर के छोटे बड़े सभी पटाका ब्यवसाई भी उपस्थित थे !
  • जहरीले कुंऐ ने छिनी पांच जिंदगियां !

    By fast headline india →
    जहरीले कुंऐ ने छिनी पांच जिंदगियां ! 

    केडीएमसी की लापरवाही से हुआ हादसा स्थानीय लोगो ने किया आरोप ! 

    कल्याण-कल्याण परिसर के चक्की नाका के पास भीमा शंकर मंदिर के कुंऐ में 5 लोगो की मौत होने से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई केमिकल युक्त गन्दे पानी से भरे कुंऐ की सफाई करने उतरे कर्मचारी को बचाते समय मंदिर के ट्रस्टियों को भी अपनी जान गवानी पड़ी और तो और बचाव कार्य के दौरान अग्निशमन के दो जवान में जहरीले कुंऐ में डूबने से मौत के घाट उतर गए।
    स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण के चक्की नाका स्थित नेतीवली रोड पर भीमाशंकर का मंदिर है उसी मंदिर में एक कुंआ है उस कुंऐ के बगल से नाली गुज़रती है ।उस नाली में केमिकल युक्त दूषित पानी उसी कुंऐ में पिछले एक साल से जा रहा था दुसित पानी जाने का मुख्य कारण महानगर पालिका की लापरवाही बताई जा रही है। लगभग दो साल पहले रोड़ कटिंग के बाद इस गटर को बनाया नही गया हर साल बरसात के मौसम में तेज बारिश के कारण गटर का गंदा पानी मंदिर सहित कुंऐ में भी दाखिल होता था इस विषय मे भीमा शंकर मंदिर के ट्रस्टियों ने कई बार मनपा अधिकारियों से पत्र व्यवहार करके गटर दुरुस्ती की मांग की थी लेकिन मनपा ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।इतना ही नही इस बात की शिकायत स्थानीय नगर सेवक नवीन गवली ने भी मनपा इंजीनियर से की थी नवीन गवली ने संबंधित अभियंता को बुलाकर गटर और रास्ते का जायज़ा भी कर वाया था लेकिन मनपा प्रशासन आश्वासन देने के अलावा और कुछ भी नही कर पाई नतीजा यह हुआ कि गुरुवार की दोपहर में 5 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी कुंऐ में सफाई करने सबसे पहले कमलेश यादव नामक युवक उतरा लेकिन केमिकल वाला जहरीला पानी होने के कारण उसका दम घुटने लगा उसे बचाने के लिए मंदिर के ट्रस्टी गुणवंत गोस्वावी और उसका बेटा राहुल गोस्वावी भी कुंऐ में उतर पड़े लेकिन तीनो ने ही जहरीले पानी के कारण अपनी जान गवा दी मौके पर पहुची अग्निशमन दल के दो जवान प्रमोद वाघचोरे और अनंत शेलार बचाव कार्य के लिए कुंऐ में उतरे लेकिन किसी भी तरह के सुरक्षा इंतजाम की मदत न लेने के कारण उन दोनों जवानों की भी मौत हो गई इस तरह से 5 लोगो को कुंऐ ने अपना शिकार बना लिया है ! पत्रकारों से बात करते हुए अपर पुलीस आयुक्त प्रताप दिघाकवर ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए है।
  • उल्हासनगर मनपा का रिक्स बेस प्लान के नाम पर हुए घोटाले हुआ पर्दाफाश ! 20 प्लान पास करवाने आर्किटेक्ट लायसन्स नही हुआ है रिनीव !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर मनपा का रिक्स बेस प्लान के नाम पर हुए घोटाले हुआ पर्दाफाश !

    20 प्लान पास कराने वाले आर्किटेक्ट लायसन्स नही हुआ है रिनीव !

    नियमो की धज्जियां उड़ाकर अपनी जेबें गरम कर भ्रष्ट अधिकारी ने किया यह कारनामा ! 

    करोड़ों रूपए के राजस्व का लगाया जा रहा चुना ! 

    उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर के बारे में एक कहावत प्रसिद्ध है कि यहां कुछ भी हो सकता है। यह कहावत अब सच भी हो रहा है। क्योंकि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे मनपा प्रशासन के रोज नित नए कारनामे सामने आते रहते हैं। परंतु इस बार कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है जिससे साफ पता चलता है कि किस तरह मनपा के चंद अधिकारी नियमो को ताक पर रखकर प्लान पास कर रहे हैं और सरकार को भी करोड़ों रूपए के राजस्व का चूना लगाया रहे है। इसमें कुछ राजनेताओं, बिल्डरों, ठेकेदारों और मनपा अधिकारियों की मिलीभगत से इस घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है । 
    गौरतलब हो कि रिस्क बेस अप्रूवल यानी धोखादायक के अनुमोदन के तहत 200 स्क्वायर मीटर की जगह पर निर्माण को पास करने का अधिकार सरकार ने आर्किटेक्ट यानी वास्तु विषारदों को दिया है। जिसमें जी प्लस वन यानी पार्किंग और एक मंजिल, अथवा जी प्लस वन यानी ग्रांऊंड प्लस वन (तल मंजिल व एक मंजिल) बनाना है परन्तु इसका जमकर दुरूपयोग हो रहा है। अपने निजी फायदे के लिए 1-1 मंजिल अतिरिक्त पास कर रहे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा ‘‘झोल’’ किया जा रहा है और किस तरह भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। यह तो सबको पता ही है कि लंबे अरसे जो मनपा ने उल्हासनगर के कई आर्किटेक्ट के लायसेंस रिन्यू नहीं किए हैं। मतलब लासेंस का नवीनीकरण नहीं किया गया है। केवल कुछ आर्किटेक्ट के लायसेंस रिन्यू किए गए हैं। ऐसे में कल्याण, अंबरनाथ और उल्हासनगर के कुछ आर्किटेक्ट की सेवाएं ली जाती हैं। गौर करने वाली बात यह है कि 30 प्लान पास करने की सूचना विश्वस्त सूत्रों द्वारा मिली है, जिसमें से एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 24 प्लान एक ही आर्किटेक्ट ने पास किए हैं। जिसका नाम है शरद जोगलेकर तो दूसरे आर्किटेक्ट हैं दीपक सिंह खालसा, जिन्होंने 3 प्लान पास किए हैं। स्वपन्लि वाघ ने 2 और निलेश भोजवानी ने एक प्लान। इस पूरे प्रकरण पर ध्यान दे तो बहुत बड़ा खुलासा सामने आ रहा है कि भ्रष्टाचार की किस तरह हदें पार कर दी गई हैं। सूत्रों द्वारा जो पुख्ता जानकारी मिली है, वह दिलचस्प भी है और दुखद भी महाराष्ट्र सरकार की एक अधिकृत वेबसाइट है - ब्लिडिंग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम यानी (बीपीएमएस) जहां आर्किटेक्ट को पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना पड़ता है और निवेदन भी आॅनलाइन करना पड़ता है। जिसकी अनुमति भी अधिकारिक रूप से दी जाती है। उसके बाद मालिक या पंजीकर्ता को वार्ड आॅफिस का जूनियर इंजीनिअर पैसे भरने का चलान देता है। इस वेबसाइट पर उल्हासनगर मनपा ने खुद को आज तक रजिस्टर्ड नहीं किया है। सारा काम मैन्यूअली और आॅफलाइन हुआ है। जबकि नियमानुसार रूल नंबर 13 (सी) के हिसाब से पूरा सिस्टम बीपीएमएस पर एकीकृत यानी इंटीग्रेट होना चाहिये। सबसे बड़ा आश्चर्य तो इस बात का है कि अंबरनाथ जैसी छोटी नगरपालिका ने इस वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत किया है लेकिन उल्हासनगर मनपा ने अभी तक नहीं किया है इसके पीछे का कारण एक मात्र है ! वह है सबसे बड़ा घोटाला तो यह हुआ है कि 200 स्क्वाइर मीटर की अनुमति दी गई है। जबकि किसी का क्षेत्र 200 स्क्वाइर मीटर से ज्यादा है तो उसकी माप को कम दिखाकर उसका प्लान पास किया गया है। इतना ही नहीं, एक सनद पर, एक प्राॅपर्टी कार्ड पर दो हिस्से कर दो प्लान पास किए गए हैं। सनसनीखेज बात तो यह है कि जो 30 प्लान पास किए गए हैं, उनके स्ट्रक्चर इंजीनिअर की पोल बिल्कुल साफ तरीके से खुल रही है। इन 30 में से 20 प्लान में राजेंद्र सावंत स्ट्रक्चर इंजीनिअर हैं। इसके अलावा कविता लक्ष्मण कटारिया - 3 प्लान, डी.जे,कोटवानी - 2 और मुकेश प्रथियानी - 1 प्लान के स्ट्रक्चर इंजीनिअर है। डीसी रूल के नियम के मुताबिक से रजिस्टड स्ट्रक्चर इंजीनिअर होना निहायत जरूरी है। परंतु राजेंद्र सावंत का लायसेंस रिन्यू नहीं हुआ है। कितना अजीब लगता है लेकिन सत्य यह है कि सावंत ने 20 प्लान पास किए हैं जबकि उनका लायसेंस रिन्यू ही नहीं हुआ है। साथ ही कोटवानी का लायसेंस भी रिन्यू नहीं हुआ है। और सबसे चौकाने वाली बात यह है कि मुकेश प्रथियानी नाम का कोई स्ट्रक्चर इंजीनिअर है ही नहीं ! तो मुकेश प्रथियानी आखिर है कौन ? रही बात कविता कटारिया की, तो उनके पास ऐसोसिएट मेंबरशिप का लायसेंस है। वह केवल चार्टर्ड इंजीनिअर की प्रेक्टिस का है, न कि स्ट्रक्चर इंजीनिअर के रूप में चल सकता है लेकिन उन्होंने स्ट्रक्चर इंजीनिअर के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। इस पूरे प्रकरण में पारदर्शिता लाने के लिए और इनके जवाब हासिल करने के लिए उल्हासनगर के एक प्रसिद्ध इंजीनिअर ने गत 16 अक्टूबर को नए मनपा आयुक्त अच्युत हांगे को एक ई मेल भेजा, जिसमें उन्होंने सारे प्रकरण के बार में उल्लेख किया था। आयुक्त महोदय ने उस ई मेल को पढ़ा और एकनाॅलेज कर अपने मातहत अधिकारी को भेज दिया। परंतु इसके ठीक एक दिन बाद इस ई मेल की जो मूल प्रति (ओरीजिनल काॅपी) है, वह सोशल नेटवर्किंग पर वाॅयरल हो गई। इससे साफ पता चलता है कि उल्हासनगर मनपा में कितना बड़ा भ्रष्टाचार है और कोई गोपनीयता नहीं ! यानी कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आकर कोई भी महत्वपूर्ण कागज बिना अनुमति लिए मनपा कार्यालय से ले जा सकता है और वाॅयरल कर सकता है। इसका सीधा अर्थ यह है कि मपना प्रशासन पूरे तरीके से एक भ्रष्ट तंत्र बन चुका है, जहां कभी भी, कुछ भी हो सकता है !
  • भाजपा में अमर लुंड,रवीं पाटिल,पूर्व उपमहापौर, अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ किया प्रवेश !

    By fast headline india →
    भाजपा  में अमर लुंड,रवीं पाटिल,पूर्व उपमहापौर, अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ किया प्रवेश ! 

    उल्हासनगर- उल्हासनगर चार के स्वामी शांती प्रकाश हॉल में भारतीय जनता पार्टी उल्हासनगर जिल्हा की ओर से भव्य पक्ष प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में अमर लुंड, रवी पाटील,पूर्व उप महापौर विनोद ठाकूर,इन्होंने अपने हजारो कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया है .
    गौरतलब हो कि पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में रायगड जिल्हा पालकमंत्री तथा राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कल्याण लोकसभा के सह संयोजक इस महत्त्वपुर्ण पद पर नियुक्ती किया गया है ! अमर लुंड पांच नम्बर के मंडल अध्यक्ष, रवीं पाटिल, जनरल सेक्रेटरी, और प्रवेश किये लोगो को विभिन्न पद दिया गया है इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिती में राज्य मंत्री व पालक मंत्री रवींद्र चव्हाण ,महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता स्वेता शालिनी, कल्याण पूर्व के विधायक गणपत गायकवाड ,पूर्व विधायक व उल्हासनगर भारतीय जनता पार्टी जिल्हा अध्यक्ष कुमार आयलानी, महापौर पंचम कलानी सभागृह नेता जमनादास पुरसवाणी, व भारतीय जनता पार्टी के नगरसेवक व नगरसेविका, जिल्हा एवं मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है।