Browsing "Older Posts"

  • मध्यवर्ती अस्पताल का आईसीयू विभाग बना राजनीतिक लोगो का ऐसो आराम का अड्डा ?

    By fast headline india →
    मध्यवर्ती अस्पताल का  आईसीयू विभाग  बना राजनीतिक लोगो का ऐसो आराम का अड्डा ?

    भाजपा मनोनीत नगरसेवक के कारनामा का भंडाफोड़ !

    उल्हासनगर- उल्हासनगर मध्यवर्ती अस्पताल का इन दिनों आईसीयू विभाग यदि देखा जाय तो राजनीतिक लोगो का ऐसो आराम का अड्डा बन गया हैं। जहाँ गरीब बेचारे जिन्हें आईसीयू चाहिए वे लोग सामान्य विभाग में तडप तड़प कर दम तोड़ जाते है। वही पर राजनीतिक लोग बिना किसी बीमारी के ही भर्ती हो जाते हैं।
    ऐसा ही एक वाकया देखा गया कि शुक्रवार को प्रदीप रामचंदानी का सत्यवान नामक ब्यक्ती से झगड़ा हो गया जिसमें किसी को कोई चोट नहीं आई परंतु मामला दर्ज कराने के लिए ऐसा नाटकीय अंदाज बनाया गया कि बहुत मार खाये है और जाकर मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती हुए।जेैसे ही पुलिस ने मामल दर्ज वेैसे ही कुछ देर ने  बाद अस्पताल से बाहर निकल कर चहल कदमी करने लगे इसकेा मतलब पुलिस पर दबाव बनाने के लिए  इस तरह का  नाटक  किया जा रहे हैं  यह  अस्पष्ट हो गया और  अस्पताल  प्रशासन  इसमें  राजनेताओं  की  सह  पर  उन्हें  एडमिट कर रहा है ! यहाँ सवाल उठता है की अगर लोग इसी तरह से कानून का दुरुपयोग करते रहेंगे तो आम लोगों का विश्वास इस पर से उठ जाएगा , 
  • पैसा देने के बहाने पहले विवाहिता को बुलाया फिर किया बलात्कार !

    By fast headline india →
    पैसा देने के बहाने पहले विवाहिता को बुलाया फिर किया बलात्कार ! 

     दोनो आरोपी गिरफ्तार, बेस्ट बस ड्राइवर है दोनों आरोपी !

     उल्हासनगर -अंबरनाथ के द्वारली गॉव परिसर में पैसा देने के बहाने पहले विवाहिता को बुलाया और जबरन बलात्कार कर दिया वहीं हिल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दोनों आरोपी मुंबई बेस्ट बस के ड्राइवर है . 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सविता ने हिल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अंबरनाथ के द्वारली गॉव में रहनेवाली विवाहिता सविता (बदला हुआ नाम )ने शिकायत दर्ज कराई है कि सुनील मोरे और सुनीता को दस हजार रुपये की जरूरत थी तो दोनों आरोपियों ने सुनीता को पैसे देने के बहाने एक घर मे बुलाया और अरविंद कुंभार ये दोनों सुनीता के पत्ति के दोस्त है और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म कर किया और उसका वीडियो बना लिया और कहा कि अगर तू ये बात किसी को बतायेगी तो हम इसे सोसल मीडिया पर डाल देंगे वहीं सुनीता की शिकायत पर हिल लाइन पुलिस ने सुनील मोरे और अरविंद कुंभार को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जाँच हिल लाइन पुलिस कर रही है .
  • जय भीम वालो की औकात है क्या ठेका लेने की ?भाजपा मनोनीत नगरसेवक व ठेकेदार के विवादास्पद बोल !

    By fast headline india →
    भाजपा मनोनीत नगरसेवक व ठेकेदार के विवादास्पद बोल ! 
    जय भीम वालो की औकात है क्या ठेका लेने की !

    सत्यवान जगताप ने लगाया आरोप ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिक के स्टैंडिग हाल में सत्यवान जगताप को मिलने के लिए भाजपा मनोनीत नगरसेवक व ठेकेदार प्रदीप रामचंदानी ने बुलाया था ! एक ठेके को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया उस दरम्यान जगताप को रामचंदानी ने बोला कि तुम जय भीम वाले कि औकात है क्या ठेका लेने की ' हमलोगों की सरकार है तो जो ठेका निकले गा उस पर हमलोगों का ही अधिकार है ! रामचंदानी के इस् विवादास्पद बोल के बाद दोनों में झड़प हो गयी।मारपीट में घायल रामचंदानी और जगताप दोनों मध्यवर्ती अस्पताल के आईसीयू विभाग में भर्ती है।  
     जगताप के अनुसार टैक्स बिल छपाई का ठेका लेने के लिए हमने भी टेंडर भरा हुआ था,इस् ठेके को प्रदीप रामचंदानी ने भी भरा उसी पर बात करने के लिए मुझे स्टैंडिंग हाल में बुलाया और बोला की वो ठेका नही भरो,रामचंदानी ने कहा कि मनपा में  हमारी सत्ता है और यदि ठेका लेगा तो 5 लाख देना पड़ेगा, तब हमने पैसे देने से साफ मना कर दिया तो गुस्से में रामचंदानी ने कहा कि "तुम जय भीम "वालो की औकात है ?क्या ठेका लेने का उसके बाद उसने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मुझे मारने लगा ये तो अच्छा था कि समय पर सुनील पिम्पले ने आकर मुझे बचाया , बहरहाल दोनों पक्षो का इस्टेटमेंट लेने  पुलिस सेंट्रल अस्पताल  पहुची, इस्भी विषय मे सीनियर पिआय विजय डोलस ने कहा कि  पुलिस पूरे मामले की जाँच करने के बाद कानूनी कार्यवाई करेगी दोनों लोग अभी सेंट्रल अस्पताल में अपना ईलाज करा रहे है ! बता दे कि प्रदीप रामचंदानी हमेशा किसी न किसी विवाद में रहते है इससे पहले पत्रकारों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हो चुका है।इसके अलावा अपने ही पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार आयलानी और वर्तमान महापौर मीना आयलानी  पर भी कई बार सोसल मीडिया पर  आरोप लगाने को लेकर हमेशा विवादों में बने रहते है,भाजपाई ही कहते है कि रामचंदानी को विवादों  में बने रहने की आदत है!
  • मुकेश वाइनशॉप पर हुई फायरिंग !

    By fast headline india →
    मुकेश वाइनशॉप पर हुई फायरिंग ! 

    दिनदहाड़े हुई फायरिंग से शहरवाशियो में दहशत !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर पांच नम्बर के मुकेश वाइन शॉप पर फायरिंग होने की घटना सामने आई है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश वाइन शॉप के मालिक दरयानामल को कुछ दिनों से फोन पर कर पैसे मांगे जा रहे थे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी मालिक इसे नजर अंदाज कर रहा था
    गुरुवार को दोपहर 1 बजे कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है दिनदहाड़े हुई इस घटना से शहरवाशियो में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है वही ब्यापारियों ने इस घटना की निंदा की है और पुलिस से अपील किया है किया जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डालने को कहा है!
  • बे वॉच बार के खुफिया तहखानों पर मनपा का चला हथौड़ा !

    By fast headline india →
    बे वॉच बार के खुफिया तहखानों पर मनपा का चला हथौड़ा

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका ने बुधवार को बे वॉच बार के खुफिया तहखानों पर मनपा आयुक्त शिंदे के मार्ग दर्शन में बड़ी कार्यवाई करते हुए अवैध बने निर्माण पर हथौड़ा चलाकर धरासाई कर दिया ! 
    गौरतलब है कि मनपा के पूर्व आयुक्त हिरे के मार्ग दर्शन में पहले भी इस तरह से बने बियरबारो तहखानों पर बड़ी कार्यवाई की थी परन्तु बाद में सभी बार चालको ने अपने तहखाने फिर बना लिए , दो दिन पहले हुए बे वाच बार पर पुलिस ने रेट किया तब इन तहखानों की जानकारी मिली पुलिस के द्वारा इसकी जानकारी मनपा को दिया गया जिसके बाद मनपा आयुक्त शिंदे के मार्गदर्शन में वार्ड 4 के वार्ड आफिसर गणेश शिंपी,व वार्ड दो के वार्ड आफिसर अजित गवारी अपने दलबल के साथ बार के अंदर बने खुफिया तहखाने जम कर हथौड़ा बरसा कर पूरे तह खानों धरासाई कर दिया है मनपा आयुक्त ने कहा कि इस तरह की कार्यवाई और भी बियरबारो पर होगी जिन्होंने अवैध निर्माण कर तहखाने बनाये है!
  • उल्हासनगर का डी,पी,प्लान हुआ पास!

    By fast headline india →
    उल्हासनगर का डी,पी,प्लान हुआ पास! 

    डीपी को मंज़ूरी मिलने से शहर विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगा- महापौर मीना आयलानी 

     उल्हासनगर- उल्हासनगर शहरवाशियो को 44 साल के लंबे इन्तजार के बाद आखिरकार सौगात में डेवलपमेन्ट प्लान को महाराष्ट्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है, डीपी को मंज़ूरी मिलने के बाद शहर के पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी जिल्हा अध्यक्ष कुमार आयलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव पूर्व उल्हासनगरवासियों से किया वादा निभाया है निश्चित ही डीपी को मंज़ूरी मिलने से शहर विकास की राह पर तेजी से आगे बढेगा, वही इस उमपा कि महापौर मीना आयलानी ने कहा कि डीपी को पास होने से शहर विकाश की नई उचाईयो छूएगा! 
    भाजपा के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 1974 के बाद उल्हासनगर के नये डी पी को मंज़ूरी देने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं नगर विकास राज्यमंत्री रणजीत पाटील का आभार भी प्रकट किया तथा शहर विकास के लिए उठाये जा रहे कदम व महापौर मीना आयलानी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों को निरंतर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दिशा निर्देश, साथ सहयोग की उम्मीद भी जताई है बहरहाल इस डीपी से किसका कितना भला होता है वह तो आने वाला समय ही बताएगा ?
  • पानी चोरो व अवैध कनेक्शन पर होगी कार्यवाई - मनपा आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे

    By fast headline india →
    पानी चोरो व अवैध कनेक्शन पर होगी कार्यवाई - मनपा आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में बिना परमिशन से पानी कनेक्शन लेने वाले लोगो के अवैध कनेक्शन को मनपा जल्द ही कार्यवाई कर काटने वाली है जिसके चलते पानी चोरी करने वाले पर लगाम लगाई जा सके! मनपा प्रशासन ने कार्यवाई में लोकप्रतिनिधींयो को सहयोग करने की अपील किया और मुहिम शुरू होने पर किसी प्रकार की रुकावट नही आनी चाहिये ऐसा साफ संकेत महानगरपालिका आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे दिया है . कल शहर में पानी के संकट को लेकर विशेष महासभा बुलाई गई थी . इस महासभा में सभी नगरसेवकों ने अपने वार्डो की पानी की समस्याओं पर जमकर चर्चा किया उस चर्चा का उत्तर देते आयुक्त ने कहा कि उल्हासनगर शहर के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास मंडळ से १२० एम एल डी पानी मिलता है शहर की जनसंख्या के हिसाब से हर एक ब्यक्ती को प्रति दिन 200 लीटर पानी मिल रहा है . अन्य महानगरपालिकायो की अपेक्षा में यहा ज्यादा पानी मिलता है . मुंबई महानगरपालिका में भी प्रति ब्यक्ती को एक दिन मे 60 लिटर पानी मिलता है . पानी के लीकेज और शहर का समतल न होने की बजह से पानी की सप्लाई ब्यवस्था पर इसका परिणाम हो रहा है . इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या है पानी की चोरी, अवैध तरीके से मोटर लगाकर पानी को खीचना ये भी एक बड़ा कारण है .इस लिए आने वाले दो दिनों पानी चोरी को पूरी तरह से बंद के मनपा बड़े पैमाने पर कार्यवाई करेगी परंतु कार्यवाई के दौरान इसकी गाज आम जनता पर गिरेगी जो लोग अवैध कनेक्शन के जरिये पानी का इस्तेमाल कर रहे , आयक्त आम जनता से कहा कि आप लोग भी पानी चोरो की जानकारी मनपा को दे सकते है, इसके अलावा कार्यवाई में नगरसेवकों से प्रशासन की कार्यवाई करने में सहयोग करने की अपील किया और ये भी कहा कि कार्यवाई के दरम्यान मनपा कर्मचारियों व अधिकारियों पर किसी तरह का दबाव न लाये और न ही उनसे अपशब्दों वाली भाषा का इस्तेमाल करे, जिससे कार्यवाई निर्विघ्न हो, अब देखने वाली बात ये है कि पानी चोरो को संरक्षण कौन देता उस पर शहरवाशियो की नजरें टिकी हुई !
  • स्पेशल 26 इन उल्हासनगर !

    By fast headline india →
    स्पेशल 26 इन उल्हासनगर !

     पांच नकली विक्रीकर अधिकारी गिरफ्तार !                  

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में बिस्किट और चॉकलेट के दुकानों पर छापा मारने वाले पांच नकली विक्रीकर अधिकारियों को लोगों ने पकड़ कर पहले की धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले !                                                       मिली जानकारी के अनुसार विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पश्चिम इलाके में सैकड़ों बिस्किट कपड़े की दुकानें हैं और कारखाने भी हैं यहां पूरा माल होलसेल में भी मिलता है सोमवार दोपहर 12बजे के करीब फिल्म स्पेशल 26 की तरह  पांच विक्रीकर अधिकारी अम्बोसिया होटल के नीचे दुकानों में छापामारी करने  पहुचे लेकिन व्यापारियों को इनके चाल चलन ठीक नही दिखे तो उन्होंने मदत के लिए स्थानिय  नगरसेवक राजेंद्र चौधरी को  इसकी सूचना जिसके बाद  सभी व्यापारी घटना स्थल पर आए और जब उनका पहचान पत्र मांगें तो वो लोग दिखाने में आना कानी करने लगे उसके बाद लोगों ने उनकी जमकर धुलाई की और  बाद में सेंट्रल पुलिस के हवाले कर दिया इससे पहले भी ऐसी आम घटनाएं उल्हासनगर में हो चुकी है पहली बार ऐसा हुआ है कि लोग जागृत हुए हैं और पकड़ कर पुलिस के हवाले किए।
  • नशेडियो की मंडी बना उल्हासनगर ?

    By fast headline india →
     नशेडियो की मंडी बना उल्हासनगर ? 

    गली गली में बिकता है नशे का सामान !

     पुलिस के संरक्षण चल रहा नशे का गोरखधंधा ?

    उल्हासनगर- उल्हासनगर इन दिनों एक अलग पहचान के रूप में सामने आ रहा है जैसे ऑर्केस्ट्रा डांसबार, लॉजिंग बोर्डिंग, वेश्या-व्यवसाय के नाम से बदनाम तो था ही अब शहर नशे के कारोबार के रूप में सुप्रसिद्ध हो रहा है, शहर के विभिन्न जगहों पर खुलेआम गांजा इत्यादि की बिक्री से नवयुवकों का भविष्य बर्बाद हो रहे है, इस नशे के धंधों के साथ चरस, गांजा, अफिम, हुक्का पार्लर के धंधों की बजह से शहर में दिन दहाड़े लूटपाट, हत्या जैसी गतिविधियां भी बढ़ रही हैं ! 
    पिछले दिनों उल्हासनगर रेलवे स्टेशन के पास स्कायवॉक पर से गुजर रहे एक एसी मकैनिक को तीन चरसियों ने नशे के लिए पैसे न देने पर उसकी हत्या कर दी थी यही नहीं गौतम म्हस्के नामक एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर भी प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिये जाने की घटना सामने आई थी , ये नशेड़ी नशे के लिए चोरी, लूटमार, मारामारी, महिलाओं से छ़ेडखानी, चेन स्नैचिंग इत्यादि घटनाओं को अंजाम देते हैं,पुलिस इन नशेड़ियो पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है ? उल्हासनगर रेलवे के पास की झोपड़पट्टी संजय गांधीनगर, शांतिनगर परिसर में श्मशानभूमी के पास और ब्राम्हणपाड़ा, विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के करीब गोपालनगर, चोपड़ा कोर्ट के पीछे, हनुमान मंदिर, हिराघाट के पास बंद पड़े सिंधी स्कूल, भीम कॉलोनी, मराठा सेक्शन, मद्रासी पाड़ा, नेहरू चौक, साई बाबा मंदिर के पीछे, हिललाईन पुलिस के पास प्रेमनगर टेकड़ी, खेमानी सहित कई परिसरों में बड़ी आसानी से चरस, गांजा, अफिम बेचा जाता है, यही नहीं शहर की युवा पीढ़ी हुक्का-पार्लर के कारण बर्बाद हो रही है, शहर में करीबन २५ से ३० हुक्का पार्लर हैं, सबसे ज्यादा हुक्का पार्लर गोल मैदान परिसर में और नेहरू चौक, सीएचएम कॉलेज के पास, सी ब्लॉक, डॉल्फिन रोड, शहाड फाटक, श्रीराम टॉकीज के पास अनेक हुक्का पार्लर बेधड़क चल रहे हैं, इन हुक्का पार्लरोें के कारण कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थी बड़े पैमाने में नशे के शिकार हो चुके है,| इस नशे के कारोबारों की अगर कोई पुलिस को शिकायत करता है तो पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता का नाम उजागर कर देने से शिकायतकर्ता पर कई बार प्राणघातक हमले हो चुके हैं, यही वजह है कि नशे का कारोबार की शिकायत करने की हिम्मत नही जुटा पाते है, पुलिस डिपार्टमेंट कुछ लोग इस नशे के कारोबार को थोड़े से पैसे कमाने के चक्कर मे मदत कर रहे है परंतु उन्हें ये आभास नही है कि जिस जहर की खेती को वो बढ़ाने में जुटे है वह एक दिन उनके घर को भी बर्बाद कर सकती है,उल्हासनगर को क्राइम मुक्त करना है तो पहले इस नशे के कारोबार को पूरी तरह से निस्तोनाबूत करना होगा पुलिस के आला अधिकारी इस पर क्या कार्यवाई करते है इस पर पूरे शहरवाशियो की नजरें टिकी हुई है!
  • आम के रूप में बेचा जा रहा केंसर ?

    By fast headline india →
    मनपा और एफ डी ए की संयुक्त कारवाई में 890 किलो जहरीले आम को किया नष्ट ! 

    कॅल्शियम कार्बाइड  विषारी रसायन से पका कर बेचे जा रहा आम !

    उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा और एफ डी ए ने संयुक्त कार्यवाही कर कॅल्शियम कार्बाइड इस विषारी रसायन का उपयोग कर आम पका कर बेचे जाने की घटना पर्दाफास किया है. आम विक्रेता कच्चे आम को जल्दी पका कर उसे बाजार में बेचकर ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर मे आम जनता को जहरीले आम खिला कर मोफत में कैंसर दे रहे है,इसी पर लगाम लगाने के लिए महानगरपालिका प्रशासन व अन्न औषध प्रशासन ( एफ डी ए ) इन्होंने संयुक्त कारवाई कर ८९० किलो आम जप्त किया है.
    इस मामले में तीन होलसेल ब्यापारियो पर कार्यवाही की गयी। उल्हासनगर शहर में आम पकाने के लिए कॅल्शियम कार्बाइड जैसे विषैले जहर का उपयोग कर आम पकाने का पत्र दिनांक १७ एप्रिल २०१७ को मनपा को प्राप्त हुआ था. इस पत्र में शहर में कई ब्यापारीयो का जिक्र दिया गया था. . इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार सुबह महानगरपालिका मुख्यालय उपायुक्त जमीर लेंगरेकर, सहाय्यक आयुक्त अजित गोवारी और कर्मचारीयो ने अन्न औषध प्रशासन अधिकारी एस . एन ओझरकर ,ए आर देशमुख , कर्डक व खरात मॅडम व अन्य कर्मचारीयो ने संयुक्त कार्यवाही कर उल्हासनगर - २ गोल मैदान , साधुबेला चौक और उल्हासनगर -१ के पास मेघराज फूड मर्चंड , वासुदेव फरसी ,ढोलुराम दरबार के पास जितू लालवानी नामक व्यपारियों के विरुद्ध अन्न व औषध प्रशासन कायदा २००६ और २०११ कलम के तहत कारवाई किया गया. और जप्त किया गया ८९० किलो जहरले आम को तत्काळ डम्पिंग ग्राउंड पर नष्ट किया जाएगा. मनपा उपायुक्त जमीर लेंगरेकर ने इस बारे में कहा कि इस प्रकार से आम पकाने वालो के विरोध में कड़ी कार्यवाही आगे भी होती रहेगी जाएगी. शहर के नागरिको को सावधपूर्वक फल खरीद कर खाने की सलाह दी और आवाहन भी किया कि यदि इस प्रकार से आपके आस पास आम पकाया जा रहा है तो उसकी जानकारी मनपा को दे ताकि जहरीले आमो के कारोबार को रोका जा सके और आम लोगों को कैंसर जैसी घातक बिमारी जो लोगो को आम के जरिये बेचा जा रहा है वह पूरी तरह से बन्द किया जा सके !
  • उमपा की पहली महासभा में फिल्मी ड्रामा !

    By fast headline india →
    उमपा की पहली महासभा में फिल्मी ड्रामा ! 

    भाजपा के बागी नगरसेवक व शिवसेना नगरसेवकों ने महापौर पर किया शब्द बाणो की वर्षा ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका की पहली किसी फिल्मी ड्रामे से कम नही रही महासभा शुरू होते ही भाजपा के राजेश वानखेड़े शिवसेना के खेमे में जाकर बैठ गए और अपने बागी तेवर देखने को मिला पानी की समस्या को लेकर अपनी ही पार्टी के महापौर व सभागृह नेता जमनु पुरुस्वानी मुँह मारी करते दिखे उसी का फायदा शिवसेना नगरसेवकों ने भी उठाया और सत्ताधारियों को पूरी तरह से घेर लिया
    जिस पर महापौर मीना आयलानी  के विनती के बाद सेना नगरसेवक चर्चा करने को तैयार हुए और फिर दो लक्ष वेदी पर चर्चा शुरू हुई पहली लक्ष वेदी वालधुनि नाले के प्रदूषण को लेकर हुई चर्चा में सर्वसम्मति से सब ने उल्हासनगर को प्रदूषण मुक्त करने लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रशासन कहा है जिससे वालधुनी पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हो जाय उसके बाद दूसरी लक्ष वेदी शहर की पानी समस्या को लेकर शुरू हुआ जिसमें कुछ सत्ताधारी नगरसेवक व विरोधी पक्ष के शिवसेना नगरसेवकों ने अपने अपने वार्डो में पानी की समस्या से अवगत कराया और प्रशासन को जल्द जल्द से इस समस्या का निवारण करने की मांग किया है 350, करोड़ खर्चा करने के बाद भी शहर की पानी समस्या सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही है आखिरकार इसके लिए जिम्मेदार कौन यह एक बड़ा सवाल है जिसका उत्तर अभी तक न तो प्रशासन और न तो सत्ताधारियो के पास है सिर्फ सभी अपने वार्ड को पानी की समस्या से कैसे मुक्त रखे इसी की जुआड़ में जुटे रहते है बहरहाल पहली महासभा पूरी फिल्मी ड्रामा से कम नही था जिसमे इनट्रेटमेन्ट,कॉमेडी,ट्रेजडी जैसे सीन देखने को मिला बहरहाल शहर की जनता अगले महासभा में ये नजारा न दिखे यही उम्मीद कर रही है शहर के विकास के मुद्दे पर चर्चा हो जिससे शहर को विकाश किया जा सके और जनता के मूलभूत सुविधाओं को दिया जा सके यही उम्मीद है! पहली महासभा में भाजपा के बागी रुख अपना चुके नगरसेवक आगे कही सिरदर्द न बन जाय भाजपा को इसका भी इलाज ठूठना होगा नही तो सत्ता भी खतरे आने का खतरा बरकरार रहेगा!
  • उपमहापौर व सभागृह नेता के अवैध बन रहे आफिस के काम पर आयुक्त ने लगाया फुलस्टाप !

    By fast headline india →
    उपमहापौर व सभागृह नेता के अवैध बन रहे आफिस के काम पर आयुक्त ने लगाया फुलस्टाप !

     मनपा का अजब गजब कारनामा ! 

     शहर विकाश के लिए पैसा नहीं,ऑफिस सजाने के नाम पर लाखों लूटा रही ? 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर मनपा की सत्ता में आये अभी महीना भी नही हुआ भाजप -व साई पक्ष ने उपमहापौर ऑफिस के चार ऑफिस को तोडफोड करके और सभागृह नेता ऑफिस के लिए दो ऑफिस को तोडफोड करके नया ऑफिस बनाने का काम शुरू किया गया है . कई ऑफिस के बीच की बनी दीवारों व स्लॅब को भी नुकसान पहुचाया गया है जिसके चलते मनपा की बिल्डिंग भी छतिग्रस्त होने का खतरा निर्माण हो गया है बिना वजह मनपा के लाखों रुपये उड़ाया जा रहा है . जैसे ही यह जानकारी मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे को मिली उन्होंने तुरंत काम बंद करने का आदेश दिया है . उल्हासनगर महानगरपालिका के चुनाव को जीत हासिल करके भाजप व साई पक्ष ने मिलकर मनपा में सत्ता पर आसीन हुए . मनपा प्रशासनाने महापौर ,उपमहापौर , गटनेता ,सभागृह नेता ,इनको मनपा मुख्यालयात में ऑफिस की जगह पहले निर्धारित कर दिया है . परन्तु अचानक उपमहापौर जीवन इदनानी इन्होंने अपना नया ऑफिस बनाने के लिए महापौर के ऑफिस के बगल में अपना ऑफिस की मांग किया और उसके बाद ही महापौर ऑफिस के बगल में पहले बने मनसे , साई ,रिपाई ,बसपा इन पार्टियों के गट नेताओ के बने चार ऑफिस को तोड़फोड़ बिना किसी की अनुमती के ही शुरू कर दिया दूसरी तरफ सभागृह नेता जमनु पुरूसवानी इन्होंने भी अपने ऑफिस को बड़ा करने के लिए दो ऑफिस को तोड़फोड़ शुरू कर दिया है इस काम को करने में मनपा की बिल्डिंग के स्लॅब व कॉलम को छतिग्रस्त किया गया है जिससे मनपा की बिल्डिंग को नुकसान होने आशंका बन गई है? इसकी वजह से पहले से लगे सभी ऑफिसों में लाखों रुपए के समान ,सोफा ,टाईल्स ,सिलिंग आदीं का नुकसान हुआ है . इस काम को करने के लिए महानगरपालिका की निधी से २० लाख रुपये मंजूर किया गया है . इस काम को करने के निजी ठेकेदार विनोद व सोनू को दिया गया ऐसी जानकारी प्राप्त हुआ है . उपमहापौर जीवन इदनानी ये साई पक्ष के तो सभागृह नेता जमनू पुरूसवानी हये भाजपा पार्टी के है इन दोनों के द्वारा किये जा रहे अपने ऑफिस कार्यो की निदा सभी लोगो के जरिये देखने को मिल रही है . कायद्याने वागा संघटने के अध्यक्ष राज असरोंडकर ने कहा कि जनता के पैसो की बरबादी तो हो ही रही परंतु उससे आश्चर्य की बाद ये है कि असून महानगरपालिका के मुख्यालय में अवैध निर्माण कार्य हो रहा है . इस संदर्भ में कायदा ने वागा संघटना मनपा आयुक्त लिखित शिकायत देकर जो लोग अवैध तरीके से अपने ऑफिस का काम बिना किसी परमिशन के कर रहे उन पर कार्यवाई करने की मांग हम करेगे . इस संदर्भ में जब शहर अभियंता रामकुमार जयस्वाल इनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि उपमहापौर व सभागृह नेता ने नए ऑफिस के काम को बंद करने का आदेश आयुक्त ने दिया है जिसका पालन करते हुए हमने काम को बंद करवा दिया है . परन्तु जब उनसे पूछा गया कि यह काम किसके आदेश शुरू था तब उन्होंने इसका उत्तर नहीं दिया . अब देखने वाली बात ये है क्या प्रशासन कार्यवाई करता है या आगे ऑफिस का काम करने की अनुमति ये देखने वाली बात है! नहीं,ऑफिस सजाने के नाम पर लाखों लूटा रही ? उल्हासनगर - उल्हासनगर मनपा की सत्ता में आये अभी महीना भी नही हुआ भाजप -व साई पक्ष ने उपमहापौर ऑफिस के चार ऑफिस को तोडफोड करके और सभागृह नेता ऑफिस के लिए दो ऑफिस को तोडफोड करके नया ऑफिस बनाने का काम शुरू किया गया है . कई ऑफिस के बीच की बनी दीवारों व स्लॅब को भी नुकसान पहुचाया गया है जिसके चलते मनपा की बिल्डिंग भी छतिग्रस्त होने का खतरा निर्माण हो गया है बिना वजह मनपा के लाखों रुपये उड़ाया जा रहा है . जैसे ही यह जानकारी मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे को मिली उन्होंने तुरंत काम बंद करने का आदेश दिया है . उल्हासनगर महानगरपालिका के चुनाव को जीत हासिल करके भाजप व साई पक्ष ने मिलकर मनपा में सत्ता पर आसीन हुए . मनपा प्रशासनाने महापौर ,उपमहापौर , गटनेता ,सभागृह नेता ,इनको मनपा मुख्यालयात में ऑफिस की जगह पहले निर्धारित कर दिया है . परन्तु अचानक उपमहापौर जीवन इदनानी इन्होंने अपना नया ऑफिस बनाने के लिए महापौर के ऑफिस के बगल में अपना ऑफिस की मांग किया और उसके बाद ही महापौर ऑफिस के बगल में पहले बने मनसे , साई ,रिपाई ,बसपा इन पार्टियों के गट नेताओ के बने चार ऑफिस को तोड़फोड़ बिना किसी की अनुमती के ही शुरू कर दिया दूसरी तरफ सभागृह नेता जमनु पुरूसवानी इन्होंने भी अपने ऑफिस को बड़ा करने के लिए दो ऑफिस को तोड़फोड़ शुरू कर दिया है इस काम को करने में मनपा की बिल्डिंग के स्लॅब व कॉलम को छतिग्रस्त किया गया है जिससे मनपा की बिल्डिंग को नुकसान होने आशंका बन गई है? इसकी वजह से पहले से लगे सभी ऑफिसों में लाखों रुपए के समान ,सोफा ,टाईल्स ,सिलिंग आदीं का नुकसान हुआ है . इस काम को करने के लिए महानगरपालिका की निधी से २० लाख रुपये मंजूर किया गया है . इस काम को करने के निजी ठेकेदार विनोद व सोनू को दिया गया ऐसी जानकारी प्राप्त हुआ है . उपमहापौर जीवन इदनानी ये साई पक्ष के तो सभागृह नेता जमनू पुरूसवानी हये भाजपा पार्टी के है इन दोनों के द्वारा किये जा रहे अपने ऑफिस कार्यो की निदा सभी लोगो के जरिये देखने को मिल रही है . कायद्याने वागा संघटने के अध्यक्ष राज असरोंडकर ने कहा कि जनता के पैसो की बरबादी तो हो ही रही परंतु उससे आश्चर्य की बाद ये है कि असून महानगरपालिका के मुख्यालय में अवैध निर्माण कार्य हो रहा है . इस संदर्भ में कायदा ने वागा संघटना मनपा आयुक्त लिखित शिकायत देकर जो लोग अवैध तरीके से अपने ऑफिस का काम बिना किसी परमिशन के कर रहे उन पर कार्यवाई करने की मांग हम करेगे . इस संदर्भ में जब शहर अभियंता रामकुमार जयस्वाल इनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि उपमहापौर व सभागृह नेता ने नए ऑफिस के काम को बंद करने का आदेश आयुक्त ने दिया है जिसका पालन करते हुए हमने काम को बंद करवा दिया है . परन्तु जब उनसे पूछा गया कि यह काम किसके आदेश शुरू था तब उन्होंने इसका उत्तर नहीं दिया . अब देखने वाली बात ये है क्या प्रशासन कार्यवाई करता है या आगे ऑफिस का काम करने की अनुमति ये देखने वाली बात है!
  • डांसबारो पर पुलिसिया कहर से होटल चालको में हड़कंप।

    By fast headline india →
    विवादित "धुरु होटल के बाद "सी हॉक" डांस बार पर मध्यवर्ती पुलिस का छापा!

    लॉजिंग बोर्डिंग होटल के संचालक भी पुलिस की हिटलिस्ट में !



     उल्हासनगर-उल्हासनगर के नेहरू चौक स्थित "न्यू धुरु" डांस बार मे ठाणे और कल्याण क्राइम ब्रांच के संयुक्त छापे ने स्थानीय पुलिस को सक्रिय कर दिया है।कल देर रात डेढ़ बजे के दरम्यान मदयवर्ती पुलिस स्टेशन के आला अधिकारियों ने "सी हॉक" डांसबार में छापा मारकर मुन्नी बदनाम हुई गाने पर कमर लचकाने वाली बारबालाओं सहित कुल 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।डांसबारो के बाद पुलिस अब् लॉजिंग बोर्डिंग की आड़ में चलने वाले जिश्म फरोशी के धंधे पर छापे मारी करने के लिए हिट लिस्ट तैयार कर रही है।
    पुलिस की इस कार्यवाही से होटल चालको में हड़कंप मच गया है। गौर तलब हो कि चार दिन पहले ठाणे की एएचटीसी के सीनियर पीआय दौंडकर और कल्याण क्राइम ब्रांच के सीनियर पीआय नागरकर ने संयुक्त रूप से विवादित "न्यू धुरु" डांस बार मे छापा मारकर स्थानीय पुलिस को सकते में ला दिया था,इस छापे में बारबालाओं,ग्राहकों और होटल स्टाफ सहित कुल 75 लोगो को गिरफ्तार किया गया था,पुलिस के रिकार्ड पर पहली बार इतना बड़ा छापा मारा गया था।धुरु डांस बार में पड़े छापे का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि कल देर रात डेढ़ बजे के दरम्यान मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआय विजय डोलस,पीआय घनश्याम पलांगे,पीआय मेहेर ने मातहत पुलिस कर्मियों के साथ "सी हॉक" डांस बार मे अचानक छापा मारा।उस समय बार मे "मुन्नी बदनाम हुई'डार्लिंग तेरे लिए" की धुन पर डांसर ग्राहकों के सामने कमर लचका रही थी। "सी हॉक" बार मे छापा मारते ही पुलिस ने मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर कार्यवाही शुरू कर दी इस छापेमारी में पुलिस ने दिनेश चंद्रप्पा नायक (होटल मैनेजर),अविनाश लोखंडे,बृजेश रामसिया रजक,अनिल कुमार रजक,कपिंदर यादव,सहित रेणु मदिवाल,प्रियंका सामंत,पूजा भीम सिंह,मेनुका मशीराम शेख होटल डांसर को गिरफ्तार कर लिया।सूत्रों के मुताबिक चार दिनों में दो डांसबारो पर कार्यवाही के बाद क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से बांग्लादेशी व अन्य राज्यो की महिलाओं से जिश्म फरोशी का धंधा करवाने वाले लॉजिंग बोर्डिंग को अगला निशाना बनाने वाली है जिसकी हिट लिस्ट पुलिस बना रही है।
  • केंद्रीय विद्यालयों और सीबीएसई स्कूलों में 10वीं तक हिन्दी हो सकती है अनिवार्य!

    By fast headline india →
    केंद्रीय विद्यालयों और सीबीएसई स्कूलों में 10वीं तक हिन्दी हो सकती है अनिवार्य! 

     नई दिल्ली-केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों और केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों के लिए दसवीं कक्षा तक हिन्दी पढ़ना अनिवार्य हो सकता है क्योंकि इस संबंध में एक संसदीय समिति की सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को हिन्दी भाषा अनिवार्य बनाने के लिए राज्य सरकारों के साथ सलाह मशविरा करके एक नीति बनाने का भी निर्देश दिया गया है।
    राष्ट्रपति के हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पाठ्यक्रम में हिन्दी भाषा को अनिवार्य बनाने के लिए गंभीर प्रयास करना चाहिए। पहले कदम के रूप में, हिन्दी को सीबीएसई और केन्द्रीय विद्यालय संगठन के सभी स्कूलों में दसवीं कक्षा तक एक अनिवार्य विषय बनाया जाना चाहिए। इसमें कहा गया कि केन्द्र को राज्य सरकारों के साथ सलाह मशविरा करके एक नीति बनानी चाहिए। ये सिफारिशें राजभाषा पर संसद की समिति की नौवीं रिपोर्ट में की गईं। सीबीएसई ने पिछले साल तीन भाषा का फार्मूला (अंग्रेजी और दो अन्य भारतीय भाषाएं) नौवीं और दसवीं कक्षा में भी लागू करने की सिफारिश की थी। हालांकि मंत्रालय ने अब तक इस सुझाव पर कोई फैसला नहीं किया है। गौरतलब है कि हाल ही में संसदीय समिति ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हिन्दी में भाषण देने को भी अनिवार्य करने की सिफारिश की थी।
  • धुरु डांस बार की रेड से बढ़ सकती है उल्हासनगर के नवनियुक्त सीनियर पीआय की मुश्किलें !

    By fast headline india →
    धुरु डांस बार की रेड से बढ़ सकती है उल्हासनगर के नवनियुक्त सीनियर पीआय की मुश्किलें ! 

    बार को संरक्षण देने के लिए पुलिस ने महिला समाजसेविका सहित कई लोगो पर कार्यवाही!

     उल्हासनगर-उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद में स्थित धुरु डांस बार में दो दिन पहले ठाणे क्राइम ब्रांच व कल्याण क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा की गई रेड में 17 महिला डांसरों की गिरफ्तारी।उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त सीनियर पीआय की मुसीबत बढ़ा सकती है।आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे इस डांस बार मे सिर्फ 4 लडकिया वो भी बतौर सिंगर के रूप में रख सकती है लेकिन 17 महिला डांसरों की गिरफ्तारी ने स्थानीय पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।अहम बात यह है कि 5 माह पहले इस विवादित बार को बंद करने के लिए जिस समाजसेविका ने मुद्दा उठाया था पुलिस ने उसपर और उसके लोगो पर ही सरकारी काम मे ब्याधा डालने  का मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया था अब् वह मामला भी उभर कर आ गया है। 
    गौर तलब हो कि दो दिन पहले धुरु डांस बार मे ठाणे क्राइम ब्रांच की (एच. एस. टी.सी.) शाखा के सीनियर पीआय आर.आर.दौंडकर और कल्याण क्राइम ब्रांच के सीनियर पीआय नागरकर द्वारा देर रात 12 बजे धुरु होटल में मारे गए छापे में पुलिस ने 17 महिला डांसर,2 वाचमैन,37 ग्राहक,3 मैनेजर,1 कैशियर कुल 75 लोगो को हिरासत में लेकर उनपर मामला दर्ज कर उल्हासनगर पुलिस के हवाले कर दिया था।दूसरे दिन स्थानीय पुलिस ने सभी को न्यायालय में हाजिर किया जहां सभी की जमानत मंजूर कर ली गयी।अब् यहां सवाल यह उठता है कि जब धुरु बार को आर्केस्ट्रा का लाइसेंस दिया गया है तो बार मे नियमानुसार सिर्फ 4 महिला वो भी सिंगर होनी चाहिए परंतु रेड में 17 डांसरों की गिरफ्तारी ने स्थानीय पुलिस के कान खड़े कर दिए है,वही पुलिस सूत्रों के मुताबिक बड़ी खेप में डांसरों की गिरफ्तारी के मामले में नवनियुक्त सीनियर पीआय डी. डी. पालवे को पुलिस के आलाअधिकारियों को जवाब देना पड़ सकता है। यहां बतादे की बुकी राजेश कुकरेजा की हत्या के बाद उससे जुड़े लोग खासा आहत थे और कुकरेजा की मौत का गम भुला नही पा रहे थे।इसलिए कई बार कुकरेजा से जुड़े समर्थको ने धुरु डांस बार बंद करने का लिखित निवेदन पुलिस से किया था परंतु उनके निवेदन को नजर-अंदाज कर दिया गया और बार अपनी लह में गुले-गुलजार रहा।पुलिस की नजर अन्दाजगी से नाराज महिला समाजसेविका रजनी ठाकुर 5 महीने पहले देर रात 1 बजे अपने 15 से 20 समर्थको के साथ धुरु होटल के नीचे पहुच कर होटल बंद करने की कवायद की थी।इस बीच रजनी ठाकुर और उसके समर्थको के साथ पुलिस की हाथापाई हो गयी और डांस बार को संरक्षण देते हुए पुलिस ने महिला समाजसेविका रजनी ठाकुर,मनोज वाल्मीकि,विक्की वाल्मीकि सहित कई लोगो पर सरकारी काम मे व्यवधान पैदा करने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मनोज वाल्मीकि,विक्की वाल्मीकि व कई अन्य लोगो को गिरफ्तार कर लिया जब कि पुलिस ने रजनी ठाकुर को फरार बताया था,रजनी ठाकुर ने अग्रिम जमानत ले ली थी।धुरु डांस बार को संरक्षण देने के लिए समाजसेविका और उनके समर्थकों पर की गई पुलिसिया कार्यवाही के बाद धुरु बंद करवाने की कवायद करने की हिम्मत किसी ने नही की जिसकी वजह से विवादित डांस बार आज भी गुले-गुलजार है।
  • ट्विटर पर डॉ आंबेडकर और संविधान का अपमान करने वाले पर कार्यवाई करने के लिए पुलिस को पत्रकारो ने दिया निवेदन !

    By fast headline india →
    ट्विटर पर डॉ आंबेडकर और संविधान का अपमान करने वाले पर कार्यवाई करने के लिए पुलिस को पत्रकारो ने  दिया निवेदन !

    उल्हासनगर -गुजरात अहमदाबाद शहर में रहनेवाले रथिन पांड्या नामक एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया ट्यूटर पर  डॉ बाबासाहेब आंबेडकर व भारतीय संविधान का अपमान करने वाले के खिलाफ उल्हासनगर मराठी पत्रकार संघ ने मध्यवर्ती पुलिस में शिकायत की.
     १४ एप्रिल २०१७ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर पर रथिन पांड्या नामक व्यक्ति ट्विटर अकाऊंट पर डॉ आंबेडकर व भारतीय संविधान के  विरोध में अपमान जनक ट्विट किया था.जिसके विरोध में उल्हासनगर मराठी पत्रकारसंघ के पदाधिकारी पत्रकार राजू गायकवाड , रवींद्र धांडे ,संजय राजगुरू ,  रामेश्वर गवई ,गुलाब पवार ,शिवाजी वाघ धर्मेंद्र दुबे , प्रकाश सोनावणे ने मध्यवर्ती पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक घनश्याम पलंगे को निवेदन पत्र देकर  रथिन पांड्या के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग है।
  • चिंदी के कारण डंपिंग ग्राऊंड में लगती है आग - आयुक्त सुधाकर शिंद !

    By fast headline india →
    चिंदी के कारण डंपिंग ग्राऊंड में लगती है आग - आयुक्त सुधाकर शिंद ! 

    उल्हासनगर के शहरवाशियो को भी सूखा व गीला कचरा अलग जमा करने की अपील!

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में गिला और सूखा कचरा को बिना अलग किये डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है.शहर के सैकड़ों जीन्स कारखाने और गारमेंट वाले कपड़े के चिंदी को कचरा कुंडी में डाल देते है वही फिर डंपिग ग्राउंड में पहुचती है.जिससे डंपिग ग्राउंड आयेदिन आग लगने की घटनाएं होती रहती है. इसपर कारखाने वाले और आम जनता औऱ ठेकेदारो को गीला और सूखा कचरा अलग अलग जमा करके फिर उसे डंपिग में डालने की बात मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे ने पत्रकार परिषद में कही. 
    आकाश कॉलनी उल्हासनगर - ५ के पास स्थित डंपिंग ग्राऊंड आये दिन आग लगने की घटना सामने आती रहती है जिससे बड़े पैमाने पर धुंआ निकलता है और जिससे वहा कि नागरिको शारीरिक व मानसिक बिमारी का शिकार होना पड़ता है.इस समस्या से निपटने के लिए मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे.महापौर ,उपमहापौर और गटनेताओ की एक मीटिंग बुलवाई और एक पत्रकार परिषद लेकर जानकारी दी कि उल्हासनगर शहर के सर्वसामान्य जनता ,कारखाने वाले ,व्यापारी ,दुकानदार यह अपना गिला औऱ सूखा कचरा अलग अलग किये बिना कचरा कुंडी और घंटागाडी में डालते है. फिर यही कचरा डंपिंग ग्राउंड तक पहुचता है. उल्हासनगर मनपा ने ४ लाख ५० हजार प्रतिदिन कि दर से कोणार्क कंपनी को शहर का कचरा उठाने का ठेका दिया है. मनपा के नियमो और शर्त के अनुसार ठेकेदार को गिला और सूखा कचरा दोनों को अलग अलग जमा करना आवश्यक है.पर नियमो की अनदेखी की जाती है और कचरा अलग अलग नही जमा किया जाता है.जिसके लिए ठेकेदार को कड़ी हिदायत दी है कि कचरा अलग अलग जमा करके डंप करे. आम नागरिक ,व्यापारी , दुकानदार ,कारखानदारो से भी अपील की है की गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके कचरा कुंडी में डाले.गीला कचरा रासायनिक प्रक्रिया से नष्ट किया जाता है अगर उसमे कपड़ा और अन्य सूखा कचरा मिलने से कचरे का ढेर लग जाता है और नष्ट होने में काफी समय लगता है.इसकी जानकारी आयुक्त शिंदे ने दी.
  • सुको के आदेश का महाराष्ट्र में उड़ाई जा रही है धज्जिया !

    By fast headline india →
    सुको के आदेश का महाराष्ट्र में  उड़ाई जा रही है धज्जिया ! 

    राष्ट्रीय महामार्ग, राज्य महामार्ग पर बियरबार चलाने का सरकारी जुआड़ ! 

    उल्हासनगर में इस्टेट हाइवे पर खुले बार ! 

    मुंबई- देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश निकाला देश के राष्ट्रीय महामार्ग, राज्य महामार्ग पर और पाच सौ मीटर के अंदर तक कोई भी बियर बार, व वाइन शॉप नही होना चाहिये ऐसा आदेश कोर्ट के जरिये दिया गया और एक अप्रैल से इसे पूरे देश में लागू करने का निर्देश दिया जिस पर लगभग सारे देश में यह आदेश का पालन करते हुए इस्टेट, सेंट्रल हाइवे के सभी बार व वाइन शॉप पर ताले लग गये परन्तु महाराष्ट्र सरकार ने आदेश की अवहेलना करते हुऐ एक जुआड़ के जरिए हाईवे के बन्द पड़े बियर बार व वाइन शॉप चालू करने का नया कारनामा किया है 
    स्टेट हाइवे को मनपा की हद में मनपा की सिटी रोड बताकर यह कारनामा सामने आया जिला ठाणे के उल्हासनगर में शासकीय सार्वजनिक बांधकाम विभाग (PWD) के उप अभियंता आर,आर,सूर्यवंसी ने एक्साईज विभाग को लिखित पत्र दिया  जिसमें कहा गया है कि रोड़ तो स्टेट महामार्ग है परंतु मनपा की हद में आ जाने की वजह से वो रोड सिटी रोड समझा जाना चाहिए उसके बाद सुको के आदेश इस रोड़ पर लागू नहीं होता है इस लिए उल्हासनगर के एक्साइज विभाग के अधिकारी सोनवने ने स्टेट महामार्ग कल्याण अंबरनाथ पर आने वाले सभी बियर बार और वाईनशॉप को चालू करवा दिया जब इस पर सोनवने से पूछा गया तो उन्होंने पी,डब्लू,डी, के पत्र का हवाला बताकर अपने को बचाने का नायाब तरीका निकाला परंतु दोनों विभागों ने मिलकर बियर बार चालको से मोटी लेनदेन करके सुको के आदेश की धज्जियां उड़ाने में लगे है? वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने भी सुको के आदेश से मुंबई समेत महाराष्ट्र के हाइवे के बियरबार को बचाने के लिये सरकार ने एक जीआर निकाला जिसके अनुसार शहर के हाइवे जिसका विकाश एम एम आर डीए कर रहा है वो रोड एम एम आर डीए का है इस वजह से स्टेट महामार्ग पर दिए सुको के आदेश इन पर लागू नहीं होंगे कुल मिलाकर देखा जाय तो महाराष्ट्र सरकार व सार्वजनिक बांधकाम विभाग और एक्साइज विभाग के जरिये सुको के आदेश की धज्जियां उड़ाने में जुटे है क्या सुप्रीम कोर्ट ऐसी सरकार के विरुद्ध कोर्ट ऑफ कन्टेम करके आदेश उलंघन करने वालो को सबक सिखाएगी ?
  • मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई एयरपोर्ट, से प्लेन अगवा कर सकते हैं आतंकी !

    By fast headline india →
    मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई एयरपोर्ट, से प्लेन अगवा कर सकते हैं आतंकी !      

    देश के सभी हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट!
    (फाइल फोटो) 

    मुंबई- मुंबई, चेन्नै और हैदराबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को एक साथ हाइजैक करने की साजिश से जुड़ी खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. अलर्ट विमान हाइजैक की धमकी मिलने के बाद जारी किया गया, जिसके चलते तीनों एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.सुरक्षा एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी मुंबई, चेन्नई या हैदराबाद से किसी प्लेन को हाईजैक कर सकते हैं. 
    पुलिस ने सुरक्षा में ढिलाई न रखते हुए मुंबई एयरपोर्ट की घेराबंदी कर ली है और आने जाने वालों की जांच कड़ी कर दी गई है. हिन्दी सुरक्षा एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी मुंबई, चेन्नई या हैदराबाद से किसी प्लेन को हाईजैक कर सकते हैं. पुलिस ने सुरक्षा में ढिलाई न रखते हुए मुंबई एयरपोर्ट की घेराबंदी कर ली है और आने जाने वालों की जांच कड़ी कर दी गई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला है, जिसमें लिखा है कि उन्‍होंने कुछ लोगों को ये बात करते हुए सुना है कि वे मुंबई, चेन्‍नई और हैदराबाद एयरपोर्ट से एक विमान को हाईजैक करने की योजना बना रहे थे. सभी अहम हवाई अड्डों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है सुरक्षा अधिकारियों को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, प्लेन को अगवा करने की इस योजना में 23 लोगों की एक टीम शामिल है. सूचना मिलते ही इन तीन समेत देश के सभी अहम हवाई अड्डों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ऐसे में इन तीन हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले यात्री पर्याप्त वक्त रहते चेक-इन करके आखिरी वक्त में होने वाली देरी से बच सकते हैं.इस खतरे की भनक लगते ही एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी कॉर्डिनेशन कमिटी की एक बैठक शनिवार को हुई. दरअसल, एक महिला ने सुरक्षा अधिकारियों को एक ईमेल भेजा था. महिला के मुताबिक, इस काम में कुल 23 लोग शामिल होने वाले हैं सूत्र के मुताबिक, महिला ने बताया कि उन्होंने छह लड़कों को मुंबई, चेन्नै और हैदराबाद एयरपोर्ट से एक साथ हाइजैकिंग को अंजाम देने की योजना बनाते सुना. महिला के मुताबिक, इस काम में कुल 23 लोग शामिल होने वाले हैं और इसे रविवार को ही अंजाम दिया जाना है. हवाई अड्डों की हिफाजत का जिम्मा उठाने वाले सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने पुष्टि की है कि इन तीन एयरपोर्ट की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. उन्होंने कहा, 'सुरक्षा को लेकर कई अहम कदम उठाए गए हैं. गश्त से लेकर एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सुरक्षाबलों की तादाद में इजाफा किया गया है.वहीं, एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने शहर की पुलिस और अन्य बलों से भी संपर्क किया है. बता दें कि मुंबई में पहले से ही काउंटर टेररिजम कंटिजेंसी प्लान एक्टिव है, लेकिन हैदराबाद और चेन्नै में इसे लागू करने की तैयारियां चल रही हैं.एयरपोर्ट्स पर पेट्रोलिंग को मजबूत किया गया है. एजेंसियां भी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
  • धुरू बार पर छापा !

    By fast headline india →
    बारबाला,तृतीयपंथी,वेटर्स, ग्राहक सहित 75 लोग गिरफ्तार ! 

     विदेशी बार बाला का भी होता है डांस ?

    उल्हासनगर- उल्हासनगर के मेन दो नंबर बाजार के रूप में प्रसिद्ध है उसी बाजार के नेहरु चौक पर धुरू बारपर शुक्रवारी की रात्र में पुलिस ने रेट डाली उस समय बार मे अश्लील नृत्य शुरू था पुलिस ने बार में मौजूद 75 लोगों को गिरफ्तार किया !
    सरकार ने डान्सबार बंद किया परन्तु 2016 में न्यायालय कुछ शर्तों के साथ डान्सबार सुरू करने का परमिशन दिया.परन्तु शर्तो का उलंघन करते हुए उल्हासनगरात कॅम्प 2 के नेहरू चौक में धुरू डान्सबार में अश्लील डान्सबार सुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली उसके बाद शुक्रवार की रात्र को 12,30 में च् ठाणे अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने मिलकर धुरू बारपर रेट डाली उस वक्त अर्धनग्न कपड़े पहने 15 बारबाला और 2 तृतीयपंथी ग्राहको के साथ बिभत्स नृत्य कर रहे थे .ये नजारा देखने के बाद पुलिस ने बारबाला और तृतीयपंथी के साथ बार के मॅनेजर, कॅशियर, वेटर्स और ग्राहको समेत कुल 75 लोगो को गिरफ्तार किया और शनिवार को सभी को न्यायालय में हाजिर किया , बता दे कि इसी बार राजेश कुकरेजा का मर्डर 2012 में हुआ था जिसके बाद काफी लंबे समय तक यह बार बन्द फिर सरकारी अधिकारिओ के आशीर्वाद से बार फिर से चल पड़ा , सूत्रों की माने तो विदेशी वेली डांसर भी इस होटल में डांस करती है कल हुई रेट के दिन वो किन्ही कारणों की वजह से नही आई थी नही तो वो भी पुलिस की गिरफ्त में होती बहरहाल जो भी है पुलिस आगे भी ऐसी कार्यवाई करती रहेगी यही शाहरवाशियो को उम्मीद है और ऐसे डांस बार जो अश्लीलता परोस रहे है उन पर लगाम लगा रहे !
  • कुत्ते ने अपनी जिंदगी कुर्बान कर बचाई मालकिन की जान !

    By fast headline india →
    कुत्ते ने अपनी जिंदगी कुर्बान कर बचाई मालकिन की जान !

     मुंबई - सदियों से माना जाता है कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा और वफादार दोस्त होता है. शायद यही कारण इंसान अपने घर और परिवार की सुरक्षा के लिए कुत्ते पालता है. कुत्ता अपने मालिक की सेवा बड़े ईमानदारी से करता है और कोई मुसीबत आए तो अपनी जान की बाजी भी लगा देता है. एक ऐसी ही घटना एक बार फिर से सामने आई है. जहां इस ईमानदार कुत्ते ने अपनी जिंदगी मालकिन के लिए न्योछावर कर दी. मामला मुंबई से सामने आया है. जहां पर एक कुत्ते ने अपनी मालकिन की जान बचाते हुए अपनी जान गवां दी. 
    मुंबई के अंटॉप हिल में सुनिती नामक एक महिला ने एक कुत्ते को गोद लिया था. कुत्ता अपने मालकिन के प्रति बेहद वफादार था. लेकिन वेंकटेश नामक एक आदमी अपनी प्रेमिका से मिलने अंटॉप हिल के एक मंदिर में आया था और उसकी दौरान मंदिर में लड़की की भाभी आ गई. जिसके बाद वेंकटेश आगबबूला हो गया और प्रेमिका की भाभी को मारने के पीछे भागा. अपनी जान बचाने के लिए प्रेमिका की भाभी सुनिती के घर में जा पहुंची. लेकिन वेंकटेश महिला पर हमला करता उससे पहले सुनिती ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन वेंकटेश उसपर चाकू से हमला करने की कोशिश करने लगा और उसी दौरान सुनिती का पालतू कुत्ता वहां पहुंच गया और वह वेंकेटश पर झपट पड़ा. इस लड़ाई में वेंकटेश ने कुत्ते को चाकू मार के घायल कर दिया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने वेंकटेश को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अपनी मालकिन की जान बचाते हुए इस वफादार कुत्ते ने अपनी जान गवां दी.
  • डिजिटल लेनदेन पर लातूर की बिटिया ने जीते 1 करोड़ रुपये!

    By fast headline india →
     डिजिटल लेनदेन पर लातूर की बिटिया ने जीते 1 करोड़ रुपये! 

     मुंबई- महाराष्ट्र के लातूर शहर की एक 20 साल की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा शारदा मेंगशेट ने लकी ग्राहक योजना के अंतर्गत मेगा ड्रा में 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. उसने अपना नया मोबाइल फोन ईएमआई पर खरीदने के लिए रुपे कार्ड से 1,590 रुपये का भुगतान किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई दो योजनाओं लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के मेगा ड्रा के विजेताओं को सम्मानित किया. इस योजना के तहत (जो अब बंद हो चुकी है) 16 लाख लोगों ने कुल 258 करोड़ रुपये के विभिन्न पुरस्कार जीते. लकी ग्राहक योजना का दूसरा पुरस्कार 50 लाख रुपये एक 29 वर्षीय प्राथमिक स्कूल शिक्षक हार्दिक कुमार ने जीता जो गुजरात के कैमबे के रहने वाले हैं. उन्होंने रुपे कार्ड का प्रयोग करते हुए 1,100 रुपये का लेनदेन किया था.25 लाख का तीसरा पुरस्कार उत्तराखंड के शेरपुर के भरत सिंह ने जीता. उन्होंने रुपे कार्ड से महज 100 रुपये का लेनदेन किया था.
    व्यापारियों के लिए चलाई गई डिजिधन व्यापार योजना के तहत चेन्नई के तंबरन के जीआरटी ज्वैलर्स के आनंद अनंतपदमनाभन ने इनाम जीता. उन्होंन 300 रुपये का डिजिटल भुगतान स्वीकार किया था, जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिला. उन्होंने तुरंत इनाम की इस रकम को गंगा सफाई अभियान को दान करने की घोषणा की थी ! 
  • एक करोड़ लोगों के बैंक, क्रेडिट कार्ड, फेसबुक का डाटा लीक !

    By fast headline india →
     पुलिस ने ऐसे रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया!

    नई दिल्ली-दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो दिल्ली समेत देशभर के एक करोड़ लोगों की बैंक डिटेल, क्रेडिट कार्ड, फेसबुक और व्हाट्सएप की डाटा लीक कर चुके हैं। इस जानकारी को बहुत सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने ऐसे रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आर.बानिया ने बताया कि लोगों की डिटेल लीक करने वाला रैकेट बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर कैलाश में रहने वाली एक महिला के क्रेडिट कार्ड से 1.46 लाख रुपये गायब होने के मामले की जांच के दौरान इस रैकेट का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि यह रैकेट लोगों की जानकारी बैंक में काम करने वाले लोगों और कॉल सेंटर्स की मदद से जानकारी निकलवाता है। इसके बाद इस जानकारी को सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है। डीसीपी ने बताया कि रैकेट चलने वाला पूरन गुप्ता एक साथ कई हजार लोगों के डाटा को बेचता था। बताया जा रहा है कि वह 50 हजार लोगों की जानकारियां देने के लिए 10 से 20 हजार रुपये लेता था। पुलिस ने दावा किया है कि पूरन गुप्ता अब तक एक करोड़ लोगों की जानकारियां बेच चुका है। इस जानकारी में क्रेडिट कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर शामिल है। दिल्ली पुलिस ने कहना है कि पूरन गुप्ता से सारा डाटा मुंबई में किसी शख्स ने खरीदा है। कैसे करता है काम डेटा खरीदने वाला शख्स बैंक कर्मचारियों की मदद से लोगों का फोन कर उनके कार्ड का सीवीवी नंबर और ओटीपी शेयर करने को कहते थे। इसके बाद वह लोगों के बैंक अकाउंस से पैसे निकाल लेते थे।
  • करप्शन पर योगी वार- फर्जी राशनकार्ड पर रिकवरी !

    By fast headline india →
    करप्शन पर योगी वार- फर्जी राशनकार्ड पर रिकवरी
    !
     भू-माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स !

    उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं. वह देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं, और फैसला लेते हैं. बुधवार देर रात सीएम योगी ने कुछ अहम फैसले लिये. इनमें फर्जी राशनकार्ड धारकों से रिकवरी और भू-माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स का ऐलान बड़ा फैसला है. नहीं मिलेगा मिट्टी का तेल बुधवार रात हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया कि जिन परिवारों को गैस चूल्हा मिला है, उन लोगों को सरकारी मिट्टी का तेल नहीं मिलेगा.
    इसके साथ ही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. वहीं भ्रष्टाचार रोकने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि पारदर्शिता को बढ़ सके. राशनकार्ड की रिकवरी योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब तक फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड से सस्ता राशन ले रहे लोगों से सरकार रिकवरी भी करेगी. वहीं गलत तरीके से लिये गये राशन की कीमत सरकार वापिस सरकारी खजाने में जमा करवायेगी. टास्क फोर्स का ऐलान योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. इसमें राजस्व विभाग की संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए मुख्य सचिव, कमिश्नर और डीएम के स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. किसानों पर मेहरबान सरकार किसानों पर लगातार मेहरबान योगी सरकार ने भूमिहीन किसानों के 2 बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए छात्रवृत्ति भी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल किया है. बुधवार को योगी सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सूबे में नए फेरबदल के तहत मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है, जबकि नवनीत सहगल को सूचना एवं पर्यटन सचिव पद से हटाकर उनका प्रभार अविनाश अवस्थी को सौंप दिया गया है. वहीं, अनीता मेश्राम को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का सचिव और आरपी सिह को प्रमुख सचिव खनन बनाया गया है.
  • फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर मनपा की गिरी गाज !

    By fast headline india →
    फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर मनपा की गिरी गाज ! 

    व्यापारी व राजनेताओ ने किया विरोध 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर  अतिक्रमण करनेवालो पर मनपा ने जोरदार कारवाई किया. इस कार्यवाही पर व्यापारी संघटना और राजनैतिक नेताओ ने रोकने का प्रयास किया पर मनपा ने कार्यवाही कर अवैध कब्जा किये गए जगहों को खाली करवाया। 
    उल्हासनगर - २ गोल -मैदान और नेहरू चौक परिसर में सभी फुटपाथ पर दुकानदार व फेरीवालो ने कब्जा जमा रखा है. कई दुकानदार अपना पूरा समान फुटपाथ पर रखते है यही नही दुकान के बोर्ड सड़क पर रखकर अवरुद्ध पैदा करते है. साथ ही बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.पैदल यात्रियों और वाहनचालको को काफी दिक्कत होती है.शिकायत के बाद मनपा ने कई बार कार्यवाही की पर दुकान दर फिर से अपना कब्जा कर लेते है.उल्हासनगर का सबसे बड़ा बाजार होने के कारण यहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है. जिसे लेकर शहर वाशियों की शिकायत बनी रहती है और हमेशा के लिए मनपा से यह अतिक्रमण हटाने की मांग रहती है बुधवार दोपहर १ बजे के दरम्यान मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे , सहाय्यक आयुक्त गणेश शिंपी , अजित गोवारी , भगवान कुमावत और अतिक्रमण विरोधी पथक ने फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगो पर कारवाई सुरु कि तो कई दुकानदार ,व्यापारी इसके विरोध में सड़क पर उतर कर कार्यवाही का विरोध किया.मौके पर भाजपा के पूर्व विधयाक कुमार आयलानी , पूर्व नगरसेवक ओमी कलानी ,व्यापारी संघटन के पदाधिकारियो ने कारवाई का विरोध कर रुकवाने का प्रयत्न किया. फिर मनपा प्रशासन ने पुलिस को बुलाकर कार्यवाही जारी रखी।
  • कब्रस्थान की दो "गज जमीन" के लिए दो लोगों उल्हासनगर से दिल्ली तक पदयात्रा !

    By fast headline india →
    कब्रस्थान की दो "गज जमीन" के लिए दो लोगों उल्हासनगर से दिल्ली तक पदयात्रा !

     प्रधानमंत्री मोदी को देगे निवेदन ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर के मुस्लीम बंधुओ के कब्रस्थान की जगह महानगरपालिका दे इस लिये प्रशासन को जगाने के लिये दो लोगों ने उल्हासनगर से दिल्ली तक की पदयात्रा शुरू किया है. दिनांक १४/३/२०१७ को महानगरपालीका में स्थापित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को हार अर्पण कर अपनी पदयात्रा की शुरू किया है . 
    इस पदयात्रा में अनिलकुमार सिन्हा व एकलाक शम्मी उल्लाह शेख ये दो लोग ने शुरू किया है हर दिन ये दोनों दिन में१०से१५ कि.मी. पदयात्रा करके जहाँ रुकने का ढिकाना मिलता है वही आराम करते फिर दूसरे दिन यात्रा को जारी रखते है . बशीर शेख व शकील खान इसकी इन्होंने बताया कि उल्हासनगर में लगभग देढ से दो लाख मुस्लिम समाज की आबादी है परंतु अभी तक न तो राज्य सरकार और न ही महानगरपालिका ने मुस्लीम समुदाय को कब्रस्थान की जगह उपलब्ध नही किया है इस लिये अनिलकुमार सिन्हा व एकलाक शेख इन्होंने पदयात्रा कर दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन देने का निर्णय किया है.और ये उम्मीद भी है मोदी जी मुसलमानों को कब्रस्थान दिला देगे इस उम्मीद के साथ यह यात्रा जारी है! उल्हासनगर नगरपालीका , नगरपालीका से महानगरपालिका हुई नगरपालीका से महानगरपालीका इस दरम्यान जिल्हा अधिकारी, प्रात अधिकारी., और राज्य सरकार से कई बार मुस्लिम संघटनाओ ने कब्रस्थान."दो गज जमीन"मिलने की मांग को लेकर पत्र व्यवहार व कई बार सामाजिक संघर्ष भी किया परंतु इतना सब कुछ करने के बाद भी जब कुछ होता न दिखा तो ट्रस्ट के संचालक मंडळ बशीर शेख, मोहम्मद अली खान, फरीद शेख, अपसार अहमद शेख, वाली अहमद शेख, शकील शेख, बशीर शेख, मौल्लाना , मजहर रसिद शहा इनके मार्गदर्शन पर अनिलकुमार सिन्हा व एकलाक शेख इन्होंने पदयात्रा के जरिये दिल्ली रवाना किया है. यात्रा शुरू करने के पहले कब्रस्थान की जगह मिलने का पदयात्रा शुरू करने का निवेदन राज्य गृहमंत्री , नगरविकास सचिव., पोलीस महासंचालक , राज्यपाल, जिल्हाधिकारी , प्रातं अधिकारी को दिया है. दिनांक १४/३/२०१७ को पदयात्रा की शुरुवात करके अनिलकुमार सिन्हा व एकलाक शेख इन्होंने अभी तक के सफर में गुजरात के जिल्हा नाडीयाड, कापडगंज की यात्रा पूरी कर चुके है और आगे की यात्रा जारी रखे हुए है इतनी कड़कती धूप में ये दो लोग दो गज जमीन की यात्रा दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पूरी होगी और ये उम्मीद भी है कि कब्रस्थान की जगह की समस्या का अंत भी हो जाएगा इसी पर पूरे उल्हासनगर के मुस्लिम बन्धुओ की निगाहें टिकी हुई है,
  • हगनदारी मुक्त्त होने के उमपा के मंसूबो फिरा पानी !

    By fast headline india →
     स्वच्छता अभियान के परिक्षण उमपा हुई फेल ! 

    सम्बंधित विभागों के आपसी तालमेल न होना बनी वजह? 

     उल्हासनगर - मनपा मे स्टेट लेवल हगनदारी मुक्त्त करने के लिए जांच कमेटी आई थी। कमिटी ने पूरे शहर मे स्वच्छता का परीक्षण किया। समिती के प्रमुख नवी मुंबई के अतिरिक्त आयुक्त अंकुश चव्हाण थे । उनके साथ मिरा भाईंदर के उपायुक्त दिपक पुजारी और स्थानिक पत्रकार अशोक बोधा, अभियान के सदस्य सुहास चव्हाण, यनजीओ के प्रतिनिधी दिपक बाचुलकर थे। समिती ने सुबह से मनपा क्षेत्र मे सफाई और खुले मे शौच की सर्वेक्षण मे प्राप्त जगह का स्थल निरीक्षण किया। सुबह सवेरे सर्व्हे करने के बाद ११,बजे स्थायी समिती सभागृह मे समिती के लिए प्रजेंटेशन रखा गया था। समिती का स्वागत महापौर मीना कुमार आयलानी, उपमहापौर जीवन इदनानी, सभागृह नेता जमनू पुरस्वानी, नगरसेविका मीना सोंडे तथा आयुक्त डाॅ सुधाकर शिंदे इनके करकमलों से हुआ। समिती के समक्ष मनपा के आरोग्य विभाग का काम और स्वच्छ भारत मिशन मे किया गया काम इसका ब्यौरा उपायुक्त आरोग्य जमीर लेंगरेकर इन्होने दिया। मुख्य आरोग्य निरीक्षक विनोद केणे इन्होने ODF के लिए मनपा ने किए हुए प्रयासों के बारे मे बताया। सर्व उपस्थित लोकप्रतिनिधी और अधिकारी समक्ष विचारविमर्श हुआ। उन्होंने आरोग्य विभाग के काम पर संतुष्टी व्यक्त की। लोगों मे स्वच्छता की जागरूकता बढ गई है यह निरीक्षण पाया। लोग वैयक्तिक या सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करना चाहते है परंतु उन्हे पर्याप्त मात्रा मे शौचालय उपलब्ध नही है। लोगों को मनपा अन्य मनपा से ज्यादा वैयक्तिक शौचालय बनवाने हेतु २२ हजार का अनुदान दे रही है वह सराहनीय कदम है ऐसे भी कहा, परंतु अनेक शौचालयों की खस्ता हालत देखकर समिती ने तीव्र शब्दों मे अपनी भावना को व्यक्त की बांधकाम विभाग के अनदेखी की वजह से कमिटी के सकारात्मक होने के बावजूद शहर ODF घोषित नही हुआ। खेद है की आरोग्य विभाग पिछले एक साल से इस काम को अँजाम देने के लिए कोशिश कर रहा है परंतु महत्त्वपूर्ण विभाग जो शौचालय बनवाता है वह सार्वजनिक बांधकाम विभाग और वाटर सप्लाई विभाग अत्यंत गैरजिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रहा है। अगर विकास होना है और मा.प्रधानमंत्री और मा.मुख्यमंत्री का सपना साकार करना है तो सभी विभागों का समन्वय होना जरूरी है ! समिती ने अगले १५-२० दिनों मे शौचालय की मरम्मत कर के फिर से हगनदारी मुक्त्त जांच करने की शिफारस की। मा.आयुक्त के समक्ष बांधकाम विभाग के अक्षमता के लिए नाराजगी प्रकट की है इस मामले में पीडब्लूडी शहर अभियंता राम जैसवाल से बात किया गया तो उनका कहना था कि हमने अपना काम ईमानदारी से किया है परंतु शौचालय की सफाई का काम हमारा नही इसके लिए आरोग्य विभाग की जिम्मेदारी उनकी गलती का हर्जाना हम थोड़े ही भरेंगे !
  • मेरा कार्यकाळ मर्यादित , मुझसे ज्यादा अपेक्षा न रखें -मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे

    By fast headline india →
    मेरा कार्यकाळ मर्यादित , मुझसे ज्यादा अपेक्षा न रखें -मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे

     उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका में मेरा मर्यादित समय के लिये नियुक्ति हुई है . इस लिए मै प्रशासन के कामकाज में हस्तक्षेप करके व्यवस्था को बिगाड़ना नहीं चाहता . परंतु जो नित्यनियमीत काम है वो मै करता रहूंगा ऐसी मेरी भूमिका है मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे इन्होंने कही है . सोमवार को आयुक्त सुधाकर शिंदे इन्होंने अपने आयुक्त कार्यालय में हुई पत्रकार परिषद में ये बात पत्रकारों से कही ,
    और शहर की पानी समस्या पर उन्हें कहा कि दूसरों शहर की अपेक्षा उल्हास महानगरपालिका को मिलने वाला पानी अधिक मिलता है ६ लाख की आबादी वाले इस शहर को १३० एमएलडी पानी मिलने का मतल प्रत्येक व्यक्ती को २०० लिटर पानी मिलना चाहिए परंतु शहर की पानी की लाइनो में लीकेज होने की वजह से ज्यादा पानी नालियों में बह जाता है जिसकी वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है . इस पर उल्हासनगर शहर में ३०० करोड रुपये खर्च होने के बायजूद पानी समस्या बरकरार है , इस समस्या के लिये कोणार्क कंपनी जबाबदार है ऐसा पत्रकारो के समक्ष कही . उसके बाद शहर की कचरा उठाने का भी ठेका कोणार्क कंपनी को दिया गया है वो भी काम भी व्यवस्थित होता नही पत्रकारानो आयुक्त को बताई परन्तु इसका जवाब देने में कन्नी काटते दिखे . और आयुक्त शिंदे ने कहा कि मेरी नियुक्ती केवळ १ महिने के लिये हुई है . इस लिये पानी वितरण व घनकचरा के विषय पर मै स्वतःका निर्णय प्रशासनावर लाद नहीं शकता हू . पहले के आयुक्त के लिये गये निर्णय व की गई व्यवस्था प्रणाली इसके विरुद्ध मै गया तो उसका परिणाम उल्टा भी हो सकता है, इस लिये मै किसी भी काम में रुकावट नही डालने वाला हूं नहीं . शहर में अबैध बांधकाम विरुद्ध कारवाई , पदपथ खुला करना , फेरीवालो के विरुद्ध कारवाई , मालमत्ता कर वसुली ऐसे कामो पर मैने अपना ज्यादा ध्यान केंद्रित रखा है . आयुक्त शिंदे के इस खुलासे से पत्रकार आश्चर्यचकित हुए कि १ महिने में बदली हो जाएगी ऐसा आत्मविश्वास या कॉन्फिडेंस आने का कारण क्या है यह एक बड़ा सवाल है ? क्या शासन ने उन्हें ऐसा लिखित आदेश दिया है क्या ? शिंदे की कुछ दिनों पहले ही पनवेल महानगरपालिका से उल्हासनगर में बदली हुई है . पनवेल महानगरपालिका का चुनाव कुछ दिनों में होने वाला है बता दे कि राज्य सरकार में मंत्री राम शिंदे ये रिस्ते में होने की वजह से ही अपने आपको चुनाव से दूर रखा ताकि को आरोप प्रत्यारोप की नोबत ही नही हो इसी लिये उल्हासनगर में बदली हुई ऐसा शिंदे ने पत्रकारों को पहले ही बता चुके है ,बहरहाल जो भी हो चुनाव बाद बदली होती है क्या इस पर दोनों मनपा वाशियो की नजर टिकी है .
  • हनुमान जयंती पर बड़े ही खास संयोग बने!

    By fast headline india →
    120 सालों के बाद इस बार की हनुमान जयंती पर बड़े ही खास संयोग बने!

     बजरंग बली धीर-वीर परम रामभक्त हनुमान जी के भक्तों के लिए भगवान हनुमान का जन्मदिन यानी उनकी जयंती विशेष महत्त्व रखती है। इस साल हनुमान जयंती कल मंगलवार यानी 11 अप्रैल 2017 को मनाई जाएगी। पंडितों और ज्योतिषियों की मानें तो इस साल की हनुमान जयंती विशेष महत्त्वपूर्ण है।
    बताया जा रहा है कि 120 सालों के बाद बाद इस साल की हनुमान जयंती पर बड़े ही खास संयोग बन रहे हैं। इसलिए इस दिन हनुमानजी की पूजा-अर्चना से भक्तों पर ख़ास अनुकम्पा होगी। ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती पर कुछ वैसा ही योग बन रहा है, जैसा कि शास्त्रों में हनुमानजी के जन्म के समय बताए गए हैं। इस दिन मंगलवार, पूर्ण‍िमा तिथि, चित्रा नक्षत्र रहेगा। पोथियों और शास्त्रों में अंजनीपुत्र हनुमान के जन्म के समय भी यही योग बताए गए हैं। साथ ही इस दिन एक विशेष योग गजकेसरी भी बन रह है और दिन का योग अमृत रहेगा, जो शुभदायी माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, जिन व्यक्तियों पर कर्माधीश शनि महाराज की साढ़ेसाती या उनकी ढैया चल रही होगी तो यह दिन उनके लिए बहुत शुभ रहेगा। इस दिन हनुमानजी की पूजा व आराधना से ये दोष मलिन होने लगेंगे। उल्लेखनीय है कि मारुतिनंदन हनुमानजी देवाधिदेव भगवान शिव के 11वें अवतार माने जाते हैं। वे वानरराज केसरी और देवी अंजना के यहां इस धरती पर अवतरित हुए। उनकी रामभक्ति और राम कार्य को सेवा की पराकाष्ठा माना जाता है। भारतीय-दर्शन में सेवा भाव को सर्वोच्च स्थापना मिली हुई है, जो हमें निष्काम कर्म के लिए प्रेरित करती है। इस सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण हैं केसरी और अंजनी के पुत्र महाबली हनुमान। हनुमान जी ने ही हमें यह सिखाया है कि बिना किसी अपेक्षा के सेवा करने से व्यक्ति सिर्फ भक्त ही नहीं, भगवान बन सकता है। हनुमान जी का चरित्र रामकथा में इतना प्रखर है कि उसने राम के आदर्र्शो को गढ़ने में मुख्य कड़ी का काम किया है। रामकथा में हनुमान के चरित्र में हम जीवन के सूत्र हासिल कर सकते हैं। वीरता, साहस, सेवाभाव, स्वामिभक्ति, विनम्रता, कृतज्ञता, नेतृत्व और निर्णय क्षमता जैसे हनुमान के गुणों को अपने भीतर उतारकर हम सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं। हनुमान जी अपार बलशाली और वीर हैं, तो विद्वता में भी उनका सानी नहीं है। फिर भी उनके भीतर रंच मात्र भी अहंकार नहीं। आज के समय में थोड़ी शक्ति या बुद्धि हासिल कर व्यक्ति अहंकार से भर जाता है, किंतु बाल्यकाल में सूर्य को ग्रास बना लेने वाले हनुमान राम के समक्ष मात्र सेवक की भूमिका में रहते हैं। वह जानते हैं कि सेवा ही कल्याणकारी मंत्र है। बल्कि जिसने भी अहंकार किया, उसका मद हनुमान जी ने चूर कर दिया। सीता हरण के बाद न सिर्फ तमाम बाधाओं से लड़ते हुए हनुमान समुद्र पार कर लंका पहुंचे, बल्कि अहंकारी रावण का मद चूर-चूर कर दिया। जिस स्वर्ण-लंका पर रावण को अभिमान था, हनुमान ने उसे ही दहन कर दिया। यह रावण के अहंकार का प्रतीकात्मक दहन था। अपार बलशाली होते हुए भी हनुमान जी के भीतर अहंकार नहीं रहा। जहां उन्होंने राक्षसों पर पराक्रम दिखाया, वहीं वे श्रीराम, सीता और माता अंजनी के प्रति विनम्र भी रहे। उन्होंने अपने सभी पराक्रमों का श्रेय भगवान राम को ही दिया। वह दृश्य किसकी स्मृति में नहीं होगा, जब हनुमान जी लक्ष्मण के मूर्छित होने पर संजीवनी बूटी ही नहीं, पूरा पर्वत ले आए थे। उनकी निष्काम सेवा भावना ने ही उन्हें भक्त से भगवान बना दिया। पौराणिक ग्रंथों में एक कथा है कि भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न ने भगवान राम की दिनचर्या बनाई, जिसमें हनुमान जी को कोई काम नहीं सौंपा गया? आग्रह करने पर उनसे राम को जम्हाई आने पर चुटकी बजाने को कहा गया। हनुमान जी भूख, प्यास व निद्रा का परित्याग कर सेवा को तत्पर रहते। रात को माता जानकी की आज्ञा से उन्हें कक्ष से बाहर जाना पड़ा। वे बाहर बैठकर निरंतर चुटकी बजाने लगे। हनुमान जी के जाने से श्रीराम को लगातार जम्हाई आने लगी। जब हनुमान ने भीतर आकर चुटकी बजाई, तब जम्हाई बंद हुई। राम की वानर सेना का उन्होंने नेतृत्व जिस तरह किया, हम उनसे सीख ले सकते हैं। जब वे शापवश अपनी शक्तियों को भूल गए, तब याद दिलाए जाने पर उन्होंने समुद्रपार जाने में तनिक भी देर नहीं लगाई। वहीं लक्ष्मण को शक्ति लग जाने पर जब वे संजीवनी बूटी लाने पर्वत पर पहुंचे, तो भ्रम होने पर उन्होंने पूरा पर्वत ले जाने का त्वरित फैसला लिया। हनुमान जी के ये गुण अपनाकर ही हनुमान जयंती मनाना सफल होगा।
  • महापौर के पति पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार ?

    By fast headline india →
    महापौर के पति पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार ?

    गोवा के पणजी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में कई गयी पूछताछ!

    उल्हासनगर-उल्हासनगर भाजपा के जिल्हा अध्यक्ष व महापौर के पति कुमार आयलानी को गोवा की पणजी पुलिस दो बार स्टेटमेंट के लिए तलब कर चुकी है,किशोर केसवानी पर दर्ज बलात्कार के मामले में कुमार की संदिग्ध भूमिका को लेकर यह गहन छानबीन की जा रही है। 
    गौर तलब की उल्हासनगर के एक विवादित भूखंड को लेकर शातिर मास्टर माइंड बुकी अनिल जयसिंघानी और कोणार्क कंपनी के डायरेक्टर नंद जेठानी,किशोर केशवानी व अन्य में आपसी विवाद चल रहा था ।यह विवाद तब चरम पर पहुच गया जब इंदौर की रहने वाली एक युवती को किशोर केशवानी ने नौकरी देने का झांसा देकर उसके साथ अनैतिक कृत्य किया युवती की शिकायत पर पणजी पुलिस ने केशवानी पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया था,पणजी पुलिस ने किशोर केसवानी को बुलाया और स्टेटमेंट लेकर छोड़ दिया था,गिरफ्तारी से बचने के लिए केशवानी ने गोवा शेषन कोर्ट से अटक पूर्व जमानत ले ली थी। नंद जेठानी,किशोर केशवानी व उनके अन्य पार्टनरों को संदेह था कि बलात्कार का यह मामला अनिल जयसिंघानी के इशारे पर करवाया गया।इसलिए नंद जेठानी,किशोर केशवानी ने एमएलसी गुरुमुख जगवानी व निरंजन डावखरे को बोल कर विधान परिषद में अनिल जय सिंघानी का मामला उठवाया,पीठासीन अधिकारी ने अनिल जयसिंघानी के ऊपर दर्ज सभी आपराधिक मामले को एकत्र कर इसकी जांच सीआइडी विभाग को सौप दी गयी। जांच का दायरा आगे बढ़ा और लगातार किशोर केशवानी और अनिल जय सिंघानी के बीच समझौता करवाने का प्रयास करने वाले कुमार आयलानी का मोबाइल सीडीआर पुलिस ने निकाला तब दोनों के मोबाइल में सबसे अधिक फोन कॉल्स कुमार आयलानी के थे,कुमार आयलानी किशोर और अनिल जयसिंघानी से लगातार इतना संपर्क क्यू बनाए हुए थे ? इसकी जांच में पुलिस जुट गई है,सूत्रों के मुताबिक महापौर के पति भाजपा जिल्हा अध्यक्ष कुमार आयलानी पर पुलिस शिकंजा कस सकती है।
  • पुलिस को राकेल डालकर जिंदा जलाने का किया गया प्रयत्न !

    By fast headline india →
    अंबिवली इरानीपाडा में आरोपी पकड़ने गई पुलिस के साथ हुआ यह हादसा! 
    फाईल फोटो
    कल्याण-कल्याण आंबिवली के इराणी पाडा में एक चैनस्नैचर चोर को पकड़ने गई उल्हासनगर के पुलिस दल ने छापामार कर पकड़ने गई थी तभी चोर के रिस्तेदारो ने पुलिस के ऊपर राकेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयत्न किया इस घटना के शिकार हुए पुलिस हवलदार का नाम दाजी गायकवाड़ है,
    इस हादसे के बाद पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा इस् घटना से यह बात फिर से सामने आई कि अभी भी पुलिस पर हमले रुके नही है अम्बेवली इराणी पाडा चोरो के गढ़ के रूप में जाना जाता है इससे पहले भी इस बस्ती में पुलिस के ऊपर हमले हुए है इस लिए पुलिस को इस बस्ती में घुसने से पहले पूरी तैयारी करके जानी चाहिए ताकि इस तरह के हमलों से निपट सके बहरहाल इस मामले की शिकायत खड़कपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है ! पुलिस पर राकेल डालने वाले को सलाखों पीछे कब पहुचाती ये इस पर सब की निगाहें बनी है
  • मनपा की जमीन पर चल रहे अवैध पार्किग चला हथौड़ा !

    By fast headline india →
    मनपा की जमीन पर चल रहे अवैध पार्किग चला हथौड़ा ! 
    शहरवाशियो दी मोफत पार्किंग सुविधा ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर रेल्वे रेलवे स्टेशन के पास मनपा की जमीन बस डिपो के लिए आरक्षित थी जिस पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से पार्किंग चलाई जा रही थी उस अवैध पार्किंग पर मनपा ने हथोड़ा चलाते हुए उस जगह को मुक्त करा कर उसी जगह पर शहरवासियों के लिए मोफत पार्किंग सेवा शुरू कर दी है
    भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही यह एक बड़ी कार्यवाई की शुरुआत हुई है बता दें कि शहरवासी इस मुफत पार्किंग मैं अपनी बाइक व फोर व्हीलर गाड़ियों की पाकिंग कर सकते हैं रेलवे के पश्चिमी भाग में महानगरपालिका की परिवहन सेवा बस को खड़ी करने के लिए आरक्षित भूखंड था जिस पर कुछ वर्षों से कुछ लोग अवैध तरीके से पे एंड पार्किंग चला रहे थे और लोगों से टू व्हीलर व फोर व्हीलर पार्किंग के पैसे वसूलते थे परंतु जैसे ही भाजपा के हाथ में उल्हासनगर महानगर पालिका की सत्ता भाई आई वैसे इस जगह पर मनपा के जरिए बड़ी कार्रवाई करते हुए इस आरक्षित भूखंड को मुक्त कराकर शहरवासियों के लिए मुफ्त पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई गई जिसके बाद शहर के लोगों में इस काम से काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है बता दें कि इस पूरी कार्रवाई का श्रेय भाजपा की नवनिर्वाचित महापौर मीना आयलानी अगुवाई में की गई है ! महापौर के आदेश के बाद उमपा के मालमत्ता विभाग की उपायुुक्त विशाखा सावन्त व सुरक्षा रक्षक के जरिए संयुक्त कार्रवाई की गई और अवैध पार्किग को हटाया गया !
  • उल्हासनगर मनपा पर भाजपा का कब्जा, मीना आयलानी बनी महापौर

    By first headlines india →
    उल्हासनगर । उल्हासनगर महानगरपालिका के महापौर व उपमहापौर पद के चुनाव में आखिरकार भाजपा ने बाजी मारते हुए मनपा की सत्ता पर कब्जा जमा लिया। भाजपा की मीना कुमार आयलानी निर्विरोध महापौर चुनी गई। वहीं भाजपा को सहयोग करने वाली सार्इं पक्ष के अध्यक्ष व नगरसेवक जीवन इदनानी उपमहापौर पद के लिए चुने गए। शिवसेना, आरपीआई, राकांपा तथा कांग्रेस पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया। मनपा में भाजपा की सत्ता बनाने में राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण की अहम भूमिका रही और उन्होंने चाणक्य की भूमिका निभाते हुए आखिरकार शिवसेना के भारी विरोध के बावजूद मनपा की सत्ता पर भाजपा को काबिज कर दिया।

    बुधवार दोपहर २ बजे तय कार्यक्रम के मुताबिक ठाणे जिले के जिलाअधिकारी सह पीठासीन अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कल्याणकर की अध्यक्षता में महापौर व उपमहापौर पद के चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। सार्इं पक्ष के गट को कोकण विभागीय आयुक्त द्वारा मान्यता नहीं देने पर शिवसेना ने विरोध जताया मगर पीठासीन अधिकारी ने शिवसेना के विरोध को खारिज कर दिया। परिणामस्वरूप शिवसेना, आरपीआई, राकांपा तथा कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट करते हुए बाहर निकल गए। ७८ सदस्यों वाली मनपा में जादुई आंकड़ा ३९ था और भाजपा की मीना आयलानी को महापौर पद के लिए ४४ वोट मिले। वहीं सार्इं पक्ष के जीवन इदनानी को भी उप महापौर पद के लिए ४४ वोट मिला।

    इस प्रकार पीठासीन अधिकारी ने दोनों को निर्वाचित घोषित कर दिया। इस चुनाव के बाद मनपा के ५ मनोनित (स्वीकृत) सदस्य चुने गए जिनके नाम हैं भाजपा से प्रदीप रामचंदानी तथा मनोज लासी, शिवसेना से अरूण आसान तथा सुरेंद्र सावंत और सार्इं पक्ष से आशा जीवन इदनानी। उसके उपरांत स्थायी समिति के १६ सदस्यों का चयन हुआ जो इस प्रकार है- भाजपा से राजेश वधरिया, पंचम कालानी, जमनु पुरूस्वानी, लक्ष्मी सिंह, चंद्रा देवी सिंह, जया माखिजा, डिम्पल ठाकुर, सार्इं पक्ष से वंâचन लुंड, टोनी सिरवानी, कविता लाल पंजाबी, राकांपा से भरत गंगोत्री तथा शिवसेना से राजेंद्र चौधरी, गुरवंत सहोता, पुष्पा बागुल, धनंजय बोडारे और सुनील सुर्वे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक जमनु पुरूस्वानी को सभागृह नेता चुना गया है।

    - जनता के लिए मनपा भवन रहा बंद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
    बुधवार दोपहर महापौर तथा उपमहापौर पद के चुनाव के मद्देनजर सुबह १० बजे से ही मनपा का कामकाज आम जनता के लिए बंद रखा गया। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी मनपा भवन में जाने की इजाजत नहीं थी। वहीं शांतीपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग ने भी व्यापक तैयारी करते हुए मनपा भवन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था। २०० पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और पुलिस उपायुक्त सुनील भारद्वाज स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए थे।

    - भाजपा व सार्इं पक्ष के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
    जैसे ही महापौर व उपमहापौर पद के नामों की घोषणा हुई वैसे ही मनपा भवन के बाहर मौजूद भाजपा व सार्इं पक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आतिशबाजी व बैंड बाजा बजने लगा और एक-दुसरे को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं ने मीठाईयां बांटी।

    - राज्यमंत्री चव्हाण रहे मौजूद
    राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण तथा ठाणे जिले के अध्यक्ष व सांसद कपिल पाटील मनपा भवन में अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। ज्ञात हो कि उल्हासनगर मनपा में भाजपा को सत्ता दिलाने में राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने चाणक्य की भूमिका अदा की है। यही वजह है कि रविंद्र चव्हाण के कुशल नेतृत्व के चलते आज पहली बार मनपा की सत्ता पर पूर्ण रूप से भाजपा काबिज हुई है।

    - मनपा में दलगत स्थिति
    भाजपा- ३३, शिवसेना- २५, सार्इं पक्ष- ११, राकांपा- ४, आरपीआई- २, कांग्रेस-१, पीआरपी- १ तथा भारिप-१।