Browsing "Older Posts"

  • शिवाजी बाल उद्यान के संरक्षण दिवाल का काम जल्द किया जाए पूरा नही तो मनसे स्टाईल में मनपा प्रशासन को देगी जवाब-देशमुख मनसे अध्यक्ष

    By first headlines india →

     शिवाजी बाल उद्यान के संरक्षण दिवाल का काम जल्द किया जाए पूरा नही तो मनसे स्टाईल में मनपा प्रशासन को देगी जवाब-देशमुख मनसे अध्यक्ष


    करोड़ो रूपये खर्च करने बाद भी उद्यान के हालात खराब !

    उमपा प्रशासन व मनपा सत्ताधारी बड़े हादसे होने का कर रहे इतंजार -स्थानिय जनता ने किया गंभीर आरोप

    देखिये पूरी खबर पूरे मामले पर मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख व स्थानिय लोगो ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर के शहरवाशियो व जनता के प्यार से पप्पू कालानी शहर में है विरोधी को जल्द मिलेगा जवाब - टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के शहरवाशियो व जनता के प्यार से पप्पू कालानी शहर में है विरोधी को जल्द मिलेगा जवाब - टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम


    कालानी शहर में रहेंगे या जायेगे जेल में विरोधियों को जल्द मिलेगा जवाब !

    कालानी के एक साथी को इसी सजा में मिल चुका है राहत ?

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी
     जुबानी,,,,,,


  • डोम्बीवली में ह्रदय विदारक घटना नाबालिग बच्ची से 30 लोगो ने ब्लैकमेल करके किया बलात्कार !

    By first headlines india →

     डोम्बीवली में ह्रदय विदारक घटना नाबालिग बच्ची से 30 लोगो ने ब्लैकमेल करके किया बलात्कार !


    मानपाडा पुलिस ने 26 आरोपियों को कियाह गिरफ्तार !

    नाबालिक के प्रेमी ने अश्लील वीडियो बनाकर कराया यह घिनौना कृत्य !

    देखिये पूरी खबर सुनिये इस पूरे मामले पर ज्वॉइन सीपी दत्ता कराले ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

    कल्याण-डोंबिवली में दरिंदगी की एक ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 15 साल की लड़की के साथ कई बार गैंगरेप किया गया। डोंबिवली में पिछले आठ महीनों में विभिन्न स्थानों पर 15 वर्षीय लड़की के साथ कई बार गैंगरेप किया गया। इस मामले पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इस बात की जानकारी सीनियर अधिकारी ने दी। सीनियर अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर कल्याण के डोंबिवली में मानपाड़ा पुलिस ने बुधवार रात 33 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 376 (एन) (बार-बार बलात्कार), 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार), 376 (3) (सोलह वर्ष से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधान के के तहत मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) दत्तात्रेय कराले ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि यह अपराध इस साल 29 जनवरी से 22 सितंबर के बीच किए गए। उन्होंने कहा कि यह सब तब शुरू हुआ, जब जनवरी में लड़की के प्रेमी ने उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो बनाया। उसने उस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बाद में उसके दोस्तों और परिचितों ने उसके साथ कम से कम चार से पांच मौकों पर जिले में डोंबिवली, बदलापुर, मुरबाड और रबाले सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एसीपी सोनाली ढोले के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। कराले ने कहा कि पीड़िता ने 33 लोगों को नामजद किया है। उनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


  • मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, पांच किलो हेरोइन जब्त !

    By first headlines india →

     मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, पांच किलो हेरोइन जब्त !


    25 करोड़ रूपए कीमत के ड्रग्स के साथ दो लोगो गिरफ्तार किया !

    मनी लॉन्डरिंग एंगल से भी हो रही है जाँच !


    मुंबई-मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने दो विदेशी नागरिकों को 25 करोड़ रूपए कीमत के ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया है। दोनों नागरिक ड्रग्स को बैग में छुपा के लेकर जा रहे थे। दोनों आरोपियो को गिरफ़्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों विदेशी नागरिक आरोपी कतर एयरलाइंस के जरिये जोहानसबर्ग से मुंबई आए थे। यह ड्रग्स वे किसको देने के लिए आए थे।इसकी जांच की जा रही है। वहीं गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से तीन हज़ार किलो हेरोइन जब्त की गयी है। इस मामले में मनी लॉन्डरिंग एंगल से भी जाँच की जा रही है।

  • By first headlines india →

     उद्धव ठाकरे व राज्यपाल के बीच छिड़ी जंग !


    साकीनाका रेप मामले पर दोनों नेता आमने-सामने !

    विपक्ष की मांग को जरूरत से ज्यादा समर्थन देना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है-मुख्यमंत्री


    मुंबई-मुंबई महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार  के मुखिया उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक बार फिर से आमने सामने हैं। इस बार दोनों नेताओं के बीच जंग की वजह बना है साकीनाका रेप केस। जिसको लेकर दोनों ही नेताओं ने एक- दूसरे को चिट्ठी लिखी है।दरअसल राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  को खत लिखकर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने की बात कही थी। गवर्नर ने कहा कि बीजेपी  की महिला विधायकों की यह मांग है। हालांकि उद्धव ठाकरे ने उन्हें जवाब में कहा कि विपक्ष की मांग को जरूरत से ज्यादा समर्थन देना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महिला सुरक्षा और उनके साथ होने वाली हिंसक घटनाएं एक राष्ट्रिय मुद्दा है। मेरी मांग है कि इसपर लोकसभा के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह  की मौजूदगी में चार दिन का एक विशेष सत्र बुलाया जाए। उस दौरान ही साकीनाका रेप मामले पर भी चर्चा हो जाएगी।
    उद्धव ठाकरे ने 20 सितंबर को राज्यपाल को चार पन्नों का जवाब भेजते हुए लिखा है कि रेप सिर्फ महाराष्ट्र या मुंबई में ही नहीं होते हैं। यह देश के अन्य राज्यों और बीजेपी शासित राज्यों में भी होते हैं। ठाकरे ने गवर्नर को अन्य राज्यों में हुए रेप के मामले गिनाए। उन्होंने की साकीनाका की घटना में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल के बीच तल्खी की वजह से अभी तक 12 विधायकों की सूची पर कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका है। हालांकि सरकार के मंत्री समय-समय पर इस विषय को राज्यपाल महोदय के सामने उठाते रहे हैं। राज्य सरकार ने तकरीबन नौ महीने पहले 12 प्रस्तावित नामों की सूची राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजी थी।
  • By first headlines india →

     उल्हासनगर शहरवाशियो को बनाया जा रहा बेवकूफ नही हो रहा जीयस आई मैपिंग-प्रकाश कुकरेजा उमपा पूर्व सचिव


    जीयस आई मैपिंग के नाम पर हो रहा सिर्फ इलेक्ट्रिक डिवाइस सर्वे उल्हासनगर शहरवासियों को बेवकूफ बनाया जा रहा -उमपा पूर्व सचिव कुकरेजा

    जो लेग विरोध कर रहे अपना स्वार्थ साधने की कर रहे है कोशिश ?

    देखिये पूरी खबर को उमपा के पूर्व सचिव प्रकाश कुकरेजा ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


  • जीएस आई मैपिंग से उल्हासनगर शहर के बड़े हाऊस टैक्स चोरों के पेट मे हो रहा दर्द-पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष

    By first headlines india →

     जीएस आई मैपिंग से उल्हासनगर शहर के बड़े हाऊस टैक्स चोरों के पेट मे हो रहा दर्द-पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष


    जीवन इदनानी भाजपा पार्टी का सदस्य है, साई पार्टी खत्म हुए जमाना हो गया -जमनू पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष
    70 करोड़ का उल्हासनगर महानगरपालिका को होगा फायदा इस लिए दिया गया यह ठेका इससे गरीबो को नही बड़े टैक्स चोरों की चोरी का हो रहा पर्दाफाश-भाजपा अध्यक्ष पुरुस्वानी

    देखिये पूरी खबर को अपने दिए बयान में क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,,


  • उल्हासनगर शहर को लूटने वाली इस्ट इंडिया कंपनी को लाने के लिए शिवसेना व भाजपा की हुई जुगल बंदी- कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर को लूटने वाली इस्ट इंडिया कंपनी को लाने के लिए शिवसेना व भाजपा की हुई जुगल बंदी- कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता


    उल्हासनगर के मौत के सौदागर के पार्टनर शिप होने के नाते भाजपा शिवसेना आये साथ चुनाव में जनता देगी इसका जवाब- टीओके प्रवक्ता

    पंचम कालानी के महापौर कार्यकाल में रद्द किया गया था यह ठेका ?

    देखिये पूरी खबर को पूरे मामले पर क्या कहना है कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,



  • बलात्कारी नरेश रोहरा के कारनामों का नवीन केशवानी ने किया पर्दाफाश ?

    By first headlines india →

     बलात्कारी नरेश रोहरा के कारनामों का नवीन केशवानी ने किया पर्दाफाश ?


    मै आज भी पुलिस चौकी जाता हूं मेरे एक हाथ बियर की बोतल तो दूसरे हाथ मे सिगरेट होती -नरेश रोहरा

    ऐसे ही बहुत सारे कारनामों लम्बी लिस्ट है नवीन केशवानी के पास !

    कभी नरेश रोहरा व नवीन केशवानी थे बड़े अच्छे दोस्त अनबन होने के बाद से झूठे पुलिस केश फंसाने रचता रहता रोहरा कोई न कोई षड़यंत्र ?

    देखिये पूरी खबर को क्या कहना है नवीन केशवानी का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,


  • मोबाईल व इयरफोन को लेकर हुए विवाद के चलते हुई थी हत्या, आरोपी को विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     मोबाईल व इयरफोन को लेकर हुए विवाद के चलते हुई थी हत्या, आरोपी को विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    रात में साथ में पिया दारू फिर मोबाईल को लेकर हुआ विवाद और हो गई हत्या !

    विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार !

    दो दिनों दो हत्यायों से दहला उल्हासनगर !

    देखिये पूरी खबर हत्या के मामले में जॉन 4 के डीसीपी प्रसांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर में दिनदहाड़े युवक की हुई, हत्यारा निकला पुराना दोस्त ! हिललाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दो घन्टे में हत्या को अंजाम देने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार ! हत्या को अंजाम देने व पांचो आरोपियों गिरफ्तार किया !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में दिनदहाड़े युवक की हुई, हत्यारा निकला पुराना दोस्त !


    हिललाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दो घन्टे में हत्या को अंजाम देने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार !

    हत्या को अंजाम देने व पांचो आरोपियों गिरफ्तार किया !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में कुछ लोगों ने दोपहर के समय धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मनेरा गांव के रहने वाले शुशांत गायकवाड दोपहर के समय नेताजी चौक के पास से गुजर रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने तेज धारवाले हथियार से हमला कर दिया ।
    हमले में शुशांत गायकवाड बुरी तरह जख्मी हो गए और वहीं पर काफी समय तक हिल लाइन पुलिस स्टेशन के हद में पड़े रहे।
    जानकारी होने पर हिल लाइन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शुशांत गायकवाड को अस्पताल में भेज दिया । अस्पताल ने शुशांत गायकवाड को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच हिललाइन पुलिस कर रही है। आरोपियों की तलाश नेताजी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से किया गया। और दो घंटे में ही हत्या को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है ! इस गिरफ्तारी में हिललाइन पुलिस उल्हासनगर, क्राइम ब्रांच ने मिलकर इन आरोपियों को पकड़ा है !

    मृतक शुशांत गायकवाड़

     



  • बलात्कार की शिकार हुई नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलाने लड़की परिवार वालो पुलिस स्टेशन के सामने किया आत्महत्या की कोशिश !

    By first headlines india →

     बलात्कार की शिकार हुई नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलाने लड़की परिवार वालो पुलिस स्टेशन के सामने किया आत्महत्या की कोशिश !


    उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सामने हुआ यह पूरा मामला !

    दो प्रमुख आरोपियों  पंकज त्रिलोकानी व रोशन मखीजा की गिरफ्तारी  नही होने से परेशान है परिवार !

    डेढ़ महीने पहले पुलिस में दर्ज हुआ यह बलात्कार का मामला, नही हुआ अभीतक कोई गिरफ्तारी !


    देखिये पूरी खबर को परिवार के लोगो ने कैसे किया आत्महत्या की कोशिश पुलिस वालों की समझदारी की वजह नही हो पाया कोई बड़ा हादसा ,,,,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपिनाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपिनाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ डेढ़ महीने पहले मामला दर्ज किया गया था। बावजूद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल रही। पुलिस प्रशासन के इस रवैये से परेशान पीड़िता व उसके माता पिता ने बुधवार की दोपहर करीबन 2 बजे उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सामने मिट्टी का तेल उड़ेल कर आत्महत्या करने की कोशिश किया।
            उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के हद में रहने वाली एक नाबालिग लड़की द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी पंकज त्रिलोकानी व रोशन मखीजा नाम के युवकों ने 14 मई 2021 को पीड़िता के पिता का परिचित होने का फायदा लेकर पीड़िता के घर गये। और उसके साथ दुष्कर्म किये। इस बारे में पीड़िता व उसके माता-पिता ने बार-बार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से करते रहे। साथ कई बार लिखित शिकायत भी पुलिस को दिया था। आखिर में परेशान पीड़िता के परिजनों ने लिखित पत्र देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किये। और अगर आरोपी को पकड़ा नही गया तो उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदहन करने की चेतावनी भी पत्र में दिया था। बावजूद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने असफल रही। आरोपी एक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी होने के नाते पुलिस उन्हें पकड़ने में आनाकानी कर रही है। ऐसा आरोप पीड़िता के परिजनों ने लगाया है। बुधवार की दोपहर 2 बजे के करीब पीड़िता व उसके माता पिता साथ मिट्टी का तेल व लाइटर लेकर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सामने आए। और आते ही हाथ मे लिए मिट्टी के तेल से भरा बोतल शरीर पर उड़ेल लिया। और लाइटर जलाकर आग लगाने ही वाले थे। की पुलिस स्टेशन परिसर में पहले से बड़ी संख्या में तैनात महिला पुलिस की टीम ने बड़ी शतकर्ता के साथ पीड़िता व उसके माता पिता को पकड़ लिया। और पुलिस स्टेशन के सामने बड़ा हादशा होने से बचा लिया है। हालांकि पहले से पुलिस स्टेशन परिसर में बड़ी तादात में पुलिस बंदोवस्त के साथ अग्निशमन दल की गाड़ियों को तैनात किया गया था। फिर भी महिला पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है। इस बारे में सहायक पुलिस आयुक्त डी डी टेली व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने बताये की यह अपराध बेहद संवेदनशील है। इस मामले का पूरा जांच पड़ताल करने के बाद ही जानकारी दे सकते है।
  • प्रवीण दरेकर देश की महिलाओं से माफी मांगे, उनके बयान की कड़ी निंदा करते है - सोनिया धामी राकांपा अध्यक्ष

    By first headlines india →

     प्रवीण दरेकर देश की महिलाओं से माफी मांगे, उनके बयान की कड़ी निंदा करते है - सोनिया धामी राकांपा अध्यक्ष


    भाजपा पार्टी महिलाओं  का सम्मान नही कडती है !

    देखिये पूरी खबर को  रांकपा अध्यक्ष सोनिया धामी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,

    उल्हासनगर- उल्हासनगर विधान परिषद में विपक्ष के भाजपा  नेता प्रवीण दरेकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि, ‘एनसीपी के पास गरीबों के सवाल पर ध्यान देने का समय नहीं है। एनसीपी पार्टी ‘रंगे हुए गालों’ वालों की पार्टी है,दरेकर के इसी बयान पर पुरे देश और राज्य में विरोध प्रकट हो रहा है,
    उल्हासनगर राकांपा अध्यक्षा सोनिया धामी जी ने भी नाराजगी जताई है, उन्होंने दरेकर को चेतावनी देते हुए कहा कि, दरेकर माफी मांगें, आगे उन्होंने कहा कि, भाजपाई हमेशा भाषणों में महिला सुरक्षा की बातें करते है परंतु हक़ीक़त में भाजपाई महिलाओं के लिये इस तरह की गलत बयानबाज़ी पहले भी कर चुके है,
    ज्ञात हो कि प्रवीण दरेकर कल पुणे शिरूर के दौरे पर थे, राजा उमाजी नाइक की 230 वीं जयंती के अवसर पर जय मल्हार क्रांति संगठन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, इस दौरान दरेकर ने यह बयान दिया, मशहूर लावणी महारानी सुरेखा पुणेकर और शांताबाई फेम सिंगर संजय लोंधे एनसीपी में शामिल होंगे, इसी के खिलाफ बोलते हुए दरेकर ने राकांपा पर हमला किया, एनसीपी के पास गरीबों के सवाल पर ध्यान देने का समय नहीं है। राकांपा एक पार्टी है जिसके पास गाल रंगे हुए लोग हैं। इसी बयान के बाद राकांपा नेता काफी आक्रमक हो गए हैं, राकांपा मांग कर रही है कि दरेकर को माफी मांगनी चाहिए।

  • ठाणे जिल्हा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ स्व,बाला साहेब क्रीड़ा संकुल समेत कई विकास कामो का उद्धघाटन !

    By first headlines india →

     ठाणे जिल्हा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ स्व,बाला साहेब क्रीड़ा संकुल समेत कई विकास कामो का उद्धघाटन !



    उल्हासनगर शहर  के विकाश कामों का हुआ शुभारंभ !

    देखिये पूरी खबर इस विषय पर ठाणे जिल्हा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे  ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • टीओके नगरसेविका शुभांगी निकम ने पैनल क्रमांक 7 में किया 90 लाख की निधी से सीमेंट कांक्रीट रोड़ का किया उद्घाटन !

    By first headlines india →


     टीओके नगरसेविका शुभांगी निकम ने पैनल क्रमांक 7 में किया 90 लाख की निधी से सीमेंट कांक्रीट रोड़ का किया उद्घाटन !


    पैनल क्रमांक 7 के रहिवाशियो से किया वादा टीओके ने निभाया -टीओके प्रवक्ता निकम

    स्माल फैक्ट्री को उनके सामानों को ले आने ले जाने के8 हो रही थी बड़ी समस्या इस रोड़ के बनने से होगा समाधान-टीओके प्रमुख ओमी कालानी

    कालानी परिवार हमेशा से छोटे ब्यवसायिको मद्त करता रहा है -पित्तु राजवानी

    देखिये पूरी खबर को किसने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,
  • By first headlines india →

     मुंबई में डेंगू का कहर, अगस्‍त में मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी, बांद्रा समेत 3 इलाके सर्वाधिक प्रभावित !


    कीटनाशक विभाग ने कहा है कि 13,15,373 घरों का निरीक्षण किया गया !

    बाढ़ पीड़ित इलाकों में ज्यादा है बीमारी फैलने का खतरा !

    मुंबई- मुंबई  में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही अब डेंगू  का भी कहर बरप रहा है. अगस्‍त में मुंबई में डेंगू  के कारण बड़ी संख्‍या में मरीज अस्‍पतालों में भर्ती हुए हैं. अगस्‍त में जुलाई की तुलना में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार अगस्‍त में डेंगू के कारण अस्‍पतालों में 132 से अधिक लोग भर्ती हुए हैं. जुलाई में यह संख्‍या सिर्फ 28 थी. वहीं अफसरों का कहना है कि यह संख्‍या पहले से कहीं अधिक बढ़ सकती है क्‍योंकि निजी अस्‍पतालों के मरीजों की संख्‍या पूरी तरह नहीं पता चल पाई है.एक रिपोर्ट के अनुसार बीएमसी का कहना है कि ज्यादातर मामले एफ साउथ (परेल, सेवरी, नाइगाम), बी (डोंगरी, उमरखडी) और एच वेस्ट (बांद्रा, खार और सांताक्रूज) में पाए गए हैं. हालांकि डेंगू से अब तक कोई मौत नहीं हुई है.
    कीटनाशक विभाग ने कहा है कि 13,15,373 घरों का निरीक्षण किया गया और 11,492 डेंगू के ब्रीडिंग स्‍पॉट को नष्ट कर दिया गया है. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने कहा कि अगस्त और सितंबर के महीनों के दौरान बढ़ोतरी सामान्य थी. उनके अनुसार बुखार, सिरदर्द, चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्‍टर को दिखाना चाहिए. डॉक्टरों ने आगाह किया है कि डेंगू टेस्‍ट महत्‍वपूर्ण है. एक डॉक्‍टर ने कहा कि डेंगू के लिए एनएस1 एंटीजन टेस्‍ट लक्षणों की शुरुआत के लगभग 24 घंटे बाद सकारात्मक आता है. जनवरी-अगस्त के बीच मलेरिया के 3,338 मामले, 133 लेप्टोस्पायरोसिस, 209 डेंगू, 1,848 गैस्ट्रोएंटेराइटिस, 165 हेपेटाइटिस और 45 एच1एन1 मामले सामने आए हैं. मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR) और पुणे महानगरीय क्षेत्र (PMR) में युद्धस्‍तर पर बचाव के उपाय शुरू किए गए हैं. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों कोल्हापुर, सांगली, सतारा, रायगढ़, रत्नागिरी के कोंकण जिलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. ये इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. लॉकडाउन से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण इस वर्ष मानसून से संबंधित बीमारियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 मामले कम होने के बाद लोगों की मुक्त आवाजाही हुई है.