Browsing "Older Posts"

  • उमपा में भ्रष्टाचार अव्वल नम्बर जल्द मिलेगा अवार्ड-मनसे अध्यक्ष देशमुख

    By first headlines india →

     उमपा में भ्रष्टाचार अव्वल नम्बर जल्द मिलेगा अवार्ड-मनसे अध्यक्ष देशमुख


    अनुभव हीन संस्था से करवाया कोरोना लैब का काम ?

    किसको फायदा पहुचाने के लिए नियमों को ताखपर रख हुआ काम कब होगी जांच कौन करेगा दोषियों पर कार्यवाई !

    देखिये पूरी खबर को मनसे अध्यक्ष बंडू देशमुख ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,


  • सेंट्रल पुलिस ने दो बाइक चोरों किया गिरफ्तार 7 लाख कीमत की चोरी के मुद्देमाल को किया जप्त !

    By first headlines india →

     सेंट्रल पुलिस ने दो बाइक चोरों किया गिरफ्तार 7 लाख कीमत की चोरी के मुद्देमाल को किया जप्त !


     चोरो के पास चोरी की 10 मोटरसाइकिल को किया बरामद ! 

    देखिये पूरी खबर को जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में बाइक चोरी के बढ़ते मामले के बीच सेंट्रल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया तो एक चोर अभी भी फरार है। गिरफ्तार किये गए चोरो से पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल को बरामद किया है।


    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल पुलिस थाने के हद से 7 जनवरी 2020 को होंडा कंपनी की यूनिकॉर्न मोटर साइकिल चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था।इस मामले में एक गुप्त सूचना सहायक पुलिस निरीक्षक खतीब को खबर मिली कि चोरी हुई मोटर साइकिल को चोरों द्वारा पुणे के जुन्नर में बेची हुई है।उसी मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी ने इस मामले में आरोपी महादु चंद्रकांत आढारी उम्र 32 को जुन्नर से हिरासत में लेकर जाँच करने पर दूसरे आरोपी धीरज संजय शिंदे उम्र 28 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर  दोनों ने सेंट्रल,विठ्ठलवाड़ी,हिललाइन,कोलसेवाड़ी, शिवाजीनगर पुलिस थाने के हद से मोटर साइकिल चोरी करने  की बात कबूल किया है। पुलिस ने चोरी हुई 7 लाख 50 हजार रुपए किमती की 10 मोटरसाइकिल बरामद कर दोनो चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। मगर अभी भी एक आरोपी फरार है।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर आरोपी को 14 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने की अनुमति दी है।आगे की जांच पुलिस सहायक निरीक्षक खतीब कर रहे हैं।इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय कराले,पुलिस उपआयुक्त प्रशांत मोहिते,सहायक पुलिस आयुक्त डी. डी टेले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोते इनके मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अस्लम खतीब,पु हवा कैलास सांगले, पु. ना दत्तु जाधव, व्ही.एम कामडी,किरण चौधरी, दीपक बरफ, संदीप शिरसाठ ने बड़ी मेहनत करके यह मुद्दे माल समेत दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुचाने काम किया है !

  • केबी रोड़ नाली निर्माण में अवरोध बने उषा एजेंसी बिल्डिंग के पिलर पर मेहरबान हुए उमपा व एमएमआरडीए के अधिकारी !

    By first headlines india →

     केबी रोड़ नाली निर्माण में अवरोध बने उषा एजेंसी बिल्डिंग के पिलर पर मेहरबान हुए उमपा व एमएमआरडीए के अधिकारी !


    सारे कानूनी नियमों की धज्जियां उड़ाकर बिल्डिंग के पिलर को नाली के बीच में रख बनाई जा रही नाली !

    एमएमआरडीए के इंजीनियर वानखेड़े ने मीडिया कर्मी से कहा उमपा आयुक्त से पूछो सवाल उन्होंने कहा ऐसे ही बनाओ नाली ?

    केबी रोड़ बाधित बाकी दुकानदारों पर हुई कार्यवाई क्या एक ब्यापारियों के साथ छलावा थी !

    क्या उल्हासनगर के नेता इस मामले पर प्रशासन से करेंगे कार्यवाई की मांग !

    उषा एजेन्सी के टीवी फ्रिज के बोझ तले कानून व नियमों का बोझ हुआ हल्का ?

    देखिये पूरी खबर को कैसे कैमरे के सामने बिना जवाब दिए भागा खड़ा हुआ एमएमआरडीए इंजीनियर वानखेड़े,,,,,



  • उमपा पीडब्ल्यूडी विभाग के ऑफिस में ठेकेदार का गुंडाराज ?

    By first headlines india →

     उमपा पीडब्ल्यूडी विभाग के ऑफिस में ठेकेदार का गुंडाराज ?


    पीडब्ल्यूडी के सीनियर मुकदमा को फाइल फेंक कर मारा किया गाली गलौज ! 

    गीता मजूर सोसायटी के ठेकेदार आकाश चंदनानी के द्वारा किया गया यह करतूत !

    मुकदमा ने कामगार नेता के साथ जाकर उपायुक्त मुख्यालय सोंडे को लिखित पत्र देकर ठेकेदार के विरुद्ध किया कार्यवाई की मांग !

    देखिये पूरी खबर को कामगार नेता लोनारे व चश्मदीद पत्रकार प्रफुल्ल केदार ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा के लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) में राजमिस्त्री के रूप में काम करने वाले एक ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से काम का प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर एक ठेकेदार द्वारा अपमानित करने की चौंकाने वाली घटना घटी।
    महिंद्रा कोठावले द्वारा अतिरिक्त आयुक्त को दिए गए बयान के अनुसार ठेकेदार आकाश चंदनानी ने उन्हें अश्लील भाषा में अपमानित किया और उन पर फाइल भी फेंक दी और उन्हें देख लेने की धमकी दी।
    ठेकेदार, आकाश चंदनानी ने काम का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए अवैध रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।  कोठावले, जो पहले ही बाईपास सर्जरी से गुजर चुके हैं और उनके रिटायर होने में बीस दिन बाकी हैं, ने अतिरिक्त आयुक्त मदन सोंडे से लिखित शिकायत दर्ज कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  उल्हासनगर मनपा में, कोठावले की घटना के बाद श्रमिकों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है क्योंकि ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों पर उत्पीड़न और धमकी के हमलों की संख्या बढ़ रही है।
    इस संबंध में, श्रमिक नेता केशव लोनारे ने भी इस तरह की प्रथाओं को सहन किए बिना ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के लिए प्रशासन से मांग की है, अन्यथा आंदोलन करना होगा।

  • कंगाल उमपा का नायाब कारनामा हुआ उजागर !

    By first headlines india →

     कंगाल उमपा का नायाब कारनामा हुआ उजागर !


    बिना काम किये ही ठेकेदार ने 10 लाख बिल पहुँचा एकाउंट विभाग !

    गीता मजदूर कामगार सोसायटी  के जरिये किया गया यह कारनामा !

    नगरसेविका ज्योति चैनानी और रमेश चैनानी ने आरटीआई के  जरिये पूरे मामले का किया भंडाफोड़ !

    उमपा में इस तरह कितने और मामलों के जरिये हुआ भ्रष्ट्राचार हो इसकी संपूर्ण जांच-मनसे अध्यक्ष देशमुख

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर उमपा पीआरओ युवराज भदाने, मनसे अध्यक्ष बंडू देशमुख, रमेश चैनानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है कि एक साइट पर बिना काम किए काम का बिल मनपा के एकाउंट विभाग में जमा किया गया। कंगाल  उल्हासनगर मनपा में ठेकेदार की यह धोखाधड़ी का मामला एक नगरसेविका के मांगी गई आरटीआई से उजागर हुई है।
    बता दे कि उल्हासनगर कैम्प नंबर 3 के रमेश नगर क्षेत्र में और कैंप नं 1 के गोल मैदान परिसर में 5-5 लाख की लागत से एक सुशोभीकरण  का कार्य करना था।  यह काम गीता मजदूर कामगार सोसायटी को दिया गया था। हालांकि, यहां काम करने वाले ठेकेदार ने वास्तव में साइट पर काम नहीं किया और उल्हासनगर मनपा के एकाउंट विभाग को बिना  काम किए एक गलत बिल प्रस्तुत किया।
    नगरसेविका ज्योति चैनानी और रमेश चनानी ने आरटीआई के तहत जानकारी लेकर इस संबंध में मनपा के साथ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आयुक्त ने साइट का निरीक्षण भी किया है, लेकिन ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मनसे अध्यक्ष बंडु देशमुख ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किए जाने की मांग की है।
    इस बारे में पूछे जाने पर, मनपा के जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने ने कहा कि मनपा आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि ने स्थल का निरीक्षण किया है और मामले का पता लगाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • मनविसे शेलार पर हुए प्राणघातक हमले के विषय की बजाय उल्हासनगर मूलभूत विषयों पर तारांकित प्रश्न करना चाहिए था भाजपा विधायक आयलानी को-टीओके प्रवक्ता निकम

    By first headlines india →

     मनविसे शेलार पर हुए प्राणघातक हमले के विषय की बजाय उल्हासनगर मूलभूत विषयों पर तारांकित प्रश्न करना चाहिए था भाजपा विधायक आयलानी को-टीओके प्रवक्ता निकम



    उल्हासनगर के डंपिंग और केबी रोड़ जैसे ज्वलंत विषय पर क्या नही है भाजपा विधायक का ध्यान !

    अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए उठाया गया है मनसे का यह मुद्दा !

    उल्हासनगर शहर का विकाश के मुद्दे से लोगो क्या ध्यान भटकाने के लिये उठाया गया ऐसा मुद्दा !

    देखिये पूरी खबर को टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये जनकी जुबानी,,,,,



  • मनविसे अध्यक्ष शेलार पर हुए प्राणघातक हमले के मुख्य सूत्रधार की गिरफ्तारी का मामला गूंजेगा महाराष्ट्र के सदन में !

    By first headlines india →

     मनविसे अध्यक्ष शेलार पर हुए प्राणघातक हमले के मुख्य सूत्रधार की गिरफ्तारी का मामला गूंजेगा महाराष्ट्र के सदन में !


    भाजपा विधायक कुमार एलानी के द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा के अधिवेशन में डाला गया यह विषय !

    उमपा शिक्षण मंडल और महिला बाल कल्याण के भ्रष्ट्राचार की पोल खोलने के चलते हुआ शेलार पर हमला-भाजपा नगरसेवक लासी

    मामले को दबाने व धीमी जांच के चलते अधिवेशन में गया यह मामला !

    वहाँ से भी नही मिला न्याय तो अदालत में जाकर लड़ी जाएगी भ्रष्ट्राचार और मुख्य सूत्रधार के गिरफ्तारी की लड़ाई !

    उमपा आयुक्त मामले की जांच करने के बजाय टाल मटोल करने में जुटे ?

    देखिये पूरे मामले पर भाजपा नगरसेवक मनोज लासी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • खाना खाते समय बच्चे ने पेशाब क्या किया, बाप बन गया राक्षस बेटे को दी रूह कपा देने वाली सजा !

    By first headlines india →

     खाना खाते समय बच्चे ने पेशाब क्या किया, बाप बन गया राक्षस बेटे को दी रूह कपा देने वाली सजा !


    गर्म चम्मच से शरीर के कई हिस्सों पर दिये चटके !

    बच्चे की मौसी की शिकायत पर राक्षस बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    बाप कर चुका है अभीतक तीन शादियां !

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर कोलसेवाड़ी पुलिस इंचार्ज शाहुराजे सालवे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,

    कल्याण -कल्याण से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है बेटे बाप के खाना खाते समय बच्चे ने पेशाब क्या  कर दिया इस बात से नाराज़ बाप राक्षस बन गया और राक्षस बने बाप ने अपने ही बेटे को गरम चम्मच के चटके देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है इस मामले राक्षस बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बच्चे को अस्पताल में  ईलाज के लिए भेज दिया है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कल्याण पूर्व के विजय नगर की है जहां सचिन कांबले नामक व्यक्ति ने अमानुष बर्ताव करते हुए 7 साल के बेटे के शरीर पर गरम चमचे से चटके दिए।बतादें कि कुछ ही दिनों पहले बच्चे की मां का देहांत हो गया है।और बताया जाता है कि सचिन ने तीन शादियां की है।सचिन कांबले जब खाना खा रहा था उसी समय बच्चे ने पेशाब कर दी।इतनी सी बात को लेकर पिता ने अपने बेटे के साथ जानवरो जैसा सुलूक किया।बच्चे की मौसी ने इसकी जानकारी कोलसेवाड़ी पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया है।





  • अंबरनाथ के प्राचीन शिवमंदिर के सुशोभिकरण व परिसर के विकास के लिए राज्य सरकार ने 43 करोड़ रुपए की निधि को किया मंजूर !

    By fast headline india →

     अंबरनाथ के प्राचीन शिवमंदिर के सुशोभिकरण व परिसर के विकास के लिए राज्य सरकार ने 43 करोड़ रुपए की निधि को किया मंजूर !


    शहरी विकास मंत्री और ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे का सभी शिव भक्तों माना आभार !

    पहले चरण में 20 करोड़ रुपए और दूसरे चरण में 23 करोड़ रुपए की लागत से अंबरनाथ के शिवमंदिर का होगा पुनरविकाश !

    बस स्टाफ,पर्यटकों को रुकने की व्यवस्था, पोवेलियन, सुंदर बगीचा, कैफेटेरिया होगा निर्माण !

    अंबरनाथ-अंबरनाथ व उल्हासनगर की सीमा पर स्थित प्राचीन शिवमंदिर के सुशोभिकरण व परिसर के विकास के लिए राज्य सरकार के नगर विकास मंत्रालय ने 43 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की है. सरकार की इस निधि से अब मंदिर परिसर में बड़े धार्मिक स्थलों की तरह श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मुहैया होगी व इससे अन्य शहरों व राज्यों से भी श्रद्धालु व पर्यटक अंबरनाथ आएंगे. शिव भक्तों के बदौलत हुए निरंतर किए गए प्रयासों का यह परिणाम है. डॉ. शिंदे ने शहरी विकास मंत्री और ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे को धनराशि मंजूर करने के लिए धन्यवाद दिया है. 
    उन्होंने शिव मंदिर के विकास के लिए विशेष योगदान के लिए अंबरनाथ के शिवसेना शहर प्रमुख अरविंद वालेकर, विधायक बालाजी किणीकर, सुनील चौधरी और सभी शिवसैनिकों और अंबरनाथवासियों का भी आभार माना है.2014 में पहली बार कल्याण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते ही सांसद श्रीकांत शिंदे ने अबंरनाथ स्थित प्राचीन शिवमंदिर के विकास के लिए अथक प्रयास शुरू कर दिया था. श्रीकांत शिंदे ने फाउंडेशन के माध्यम से 4 साल पहले अंबरनाथ में कला महोत्सव का भी भव्य पैमाने पर आयोजन शुरू किया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी अंबरनाथ आर्ट फेस्टिवल में शामिल हैं. हुए पहले चरण में 20 करोड़ रुपए और दूसरे चरण में 23 करोड़ रुपए की लागत से अंबरनाथ के शिवमंदिर को दो चरणों में विकसित किया जाएगा. प्रवेश द्वार और कमानी का निर्माण, आरक्षण संख्या 171 में बस स्टॉप विकसित करना, जंतर मंतर पार्क और दर्शनीय क्षेत्र को सुशोभित किया जाएगा. इस स्थान पर एक भव्य पार्किंग व्यवस्था स्थापित की जाएगी.. वालधुनी नदी का संरक्षण किया जाएगा. साथ ही मंदिर और उसके पास के दो पुलों का निर्माण किया जाएगा. इसी तरह परिसर में दर्शनार्थियों व पर्यटकों को रुकने की व्यवस्था, पोवेलियन, सुंदर बगीचा, कैफेटेरिया इस परिसर के हिस्सा होंगे.

  • महिला नेता का पुलिस कर्मी ने किया बलात्कार !

    By first headlines india →

     महिला नेता का पुलिस कर्मी ने किया बलात्कार !


    शादी का झांसा देकर बनाया था अवैध संबंध !

    लॉकडाउन  में एक मंदिर में ले जाकर शादी किया था फिल्मी ड्रामा !



    अंबरनाथ - अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में काम करने वाले एक पुलिस कर्मचारी मिलिंद हिंदुराव के खिलाफ एक महिला एनसीपी नेता के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है।  इससे पूर्व उप महापौर सुनील वाघमारे पर भी बलात्कार का आरोप लगाया गया है, यह शहर में लगातार दूसरी घटना है।
    पीड़िता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की एक महिला पदाधिकारी है। वह अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में काम करने वाले मिलिंद हिंदुराव से मिली, जिसके बाद उनके बीच प्रेम संबंध बन गए थे। इसके बाद शादी का लालच देकर हिंदुराव ने लॉकडाउन काल में एक मंदिर में ले जाकर शादी की और उसके साथ जबरदस्ती संबंध स्थापित किया। लेकिन, जब पीड़िता ने कानूनी शादी की मांग की, तो हिंदुराव ने उसकी जाति का हवाला देते हुए उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
    इस संबंध में  पुलिस स्टेशन में जब पीड़िता शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।इसके बाद पीड़िता ने गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  उसके तुरंत बाद, शिवाजीनगर पुलिस ने मिलिंद हिन्दुराव के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और अत्याचार का मामला दर्ज किया। हिन्दुराव को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।  पीड़िता एनसीपी पदाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।  इसलिए पुलिस ने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।



  • मनविसे अध्यक्ष शेलार पर हुआ जान लेवा हमला मामले 6 आरोपी गिरफ्तार होने के बाद भी मुख्य सूत्रधार पुलिस की रडार से है दूर -मनसे नेता कदम

    By first headlines india →

     मनविसे अध्यक्ष शेलार पर हुआ जान लेवा हमला मामले 6 आरोपी गिरफ्तार होने के बाद भी मुख्य सूत्रधार पुलिस की रडार से है दूर -मनसे नेता कदम


    उमपा के शिक्षण मंडल का भ्रष्ट्राचार के कई खुलासा करने वाले मनविसे अध्यक्ष शेलार मामले के मुख्य सूत्रधार के पर्दाफाश करने की मांग को लेकर मनसे का शिष्टमंडल ने किया क्राइम ब्रांच सीनियर तरडे मुलाकात !

    जल्द नही हुआ मुख्य सूत्रधार के नाम का पर्दाफाश तो मनसे रोड़ पर उतरकर करेंगे आंदोलन- मनसे नेता कदम

    उमपा कर्मचारी की गिरफ्तारी और सात दिनों के रिमांड के बावजूद मुख्य सूत्रधार तक क्यो नही पहुच पाई पुलिस ?
    क्या मुख्य सूत्रधार के सामने कानून हुआ बौना ?

    देखिये पूरी खबर को मनसे नेता सचिन कदम उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के अधिकारी महेश तरडे से मिलने के बाद क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • अंबरनाथ नपा के पूर्व उपनगराध्यक्ष पर दर्ज हुआ बलात्कार का मामला !

    By first headlines india →

     अंबरनाथ नपा के पूर्व उपनगराध्यक्ष पर दर्ज हुआ बलात्कार का मामला !

    मौका देकर भाजपा कार्यकर्ता के साथ आरोपी उपनगराध्यक्ष हुआ फरार ?

    भाजपा पदाधिकारियों ने पीड़ित महिला पर सुलह करने का बना रहे थे दबाव !

    सहयोग में आये भाजपा पदाधिकारियों के भीड़ में पुलिस स्टेशन में बैठा रहा बलात्कार का आरोपी वाघमारे  हुुआ फरार !

    अंबरनाथ-अंबरनाथ के पूर्व उप-नगराध्यक्ष व भाजपा पदाधिकारी सुनील वाघमारे ने लॉक डाऊन के दौरान एक महिला के मज़बूरी का फायदा लेकर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। शहर के पूर्व परिसर में रहने वाली महिला ने यह आरोप लगायी है। सहयोग में आये भाजपा पदाधिकारियों के भीड़ में पुलिस स्टेशन में बैठा रहा बलात्कार का आरोपी वाघमारे पुलिस स्टेशन से अचानक रात में भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
            पीड़िता ने आरोप लगायी है कि लॉक डाऊन के दौरान सुनील वाघमारे के घर खर्च के लिए खाने का कुछ सामन लेने गयी थी। इसी का फायदा लेकर सुनील वाघमारे जबरदस्ती महिला से दो बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर दिया था। घटना के कुछ दिनों बाद पीड़ित महिला ने शिवजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी। परन्तु पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था। पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखी है। अगर इस बारे में किसी से शिकायत की तो तुम्हे जान से मारने की धमकी वाघमारे ने दिया था। आखिर में पीड़ित महिला के आवेदन पर मंगलवार की देर रात को पुलिस ने सुनील वाघमारे के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि महिला शिकायत दर्ज कराने के लिए शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दोपहर को आई थी। उसी समय पुलिस ने आरोपी सुनील वाघमारे को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में लाया था। बताते है की इसी बीच पुलिस स्टेशन में पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों ने पीड़ित महिला पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे। परन्तु पीड़िता ने बिना किसी लालच आये मामला दर्ज करने के अपने फैसले पर अटल रही। जब पुलिस स्टेशन के बाहर भाजपा पदाधिकारी  मौजूद थे उसी समय सुनील वाघमारे अचानक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन से गायब हो गया। इस बात की खबर फैलते ही बलात्कार जैसे अपराध का आरोपी पुलिस स्टेशन से भाग जाना बहुत बड़ा अपमान है।  ऐसी चर्चा शहर में होने लगा। और विभिन्न प्रकार का सवाल पुलिस के सामने उपस्थित होने लगा है।



  • विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार !


    पुलिस ने उसके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिल समेत 12 बैटरी किया है जप्त !

    चोरी की और गाड़िया भी हो सकती है जप्त !

    तीन दिनों की मिली है पुलिस रिमांड पर !

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर एसीपी डी डी टेले ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,