Browsing "Older Posts"

  • शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी के प्रयासों से शुरू किया शिव भोजन थाली !

    By first headlines india →
    शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी के प्रयासों से शुरू किया शिव भोजन थाली ! 

    गरीब लोगों को मिलेगा 5 रुपये भोजन ! 

    विठ्ठलवाडी रेल्वे स्टेशन पास शिव भोजन थाली दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा वितरण !

     इस पूरे मामले पर शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,, 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर कोरोना महामारी के लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने तीन महिनो तक के लिए शिव भोजन थाली को 5 रुपये में देने का निर्णय लिया है , उसी का फायदा गरीबो को मिले उसको ध्यान में रखते शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी के प्रयासों से उल्हासनगर के विठ्ठलवाडी रेल्वे स्टेशन के शिवभोजन थाली का शुरुआत किया है.
    कोरोना महामारी संकट के चलते देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित है ऐसे में उल्हासनगर शहर में गोरगरीब ,कामगार ,मजूर के खाने पीने की तकलीफ को देखते हुए अन्न नागरिपुरवठा इनके द्वारा विठ्ठलवाडी रेल्वे स्टेशन के पास शिवभोजन थाली मिलने के कार्यक्रम का उदघाटन किया गया इसको चालू कराने में शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी की भूमिका अहम है, यहाँ पर हर दिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लोग शिव भोजन 5 रुपये मिलेगा इसके चलते कोरोना महामारी में गोरगरीब जनता को इसका फायदा मिलेगा,,,,,,इस पूरे मामले पर शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,
  • रोड़ बे वजह घूमते वाहनों को रोकने लिए, आम जनता को नही मिलेगा पेट्रोल व डीजल !

    By first headlines india →
    रोड़ बे वजह घूमते वाहनों को रोकने लिए, आम जनता को नही मिलेगा पेट्रोल व डीजल !

     लॉक डाउन का उल्लंघन कर मोटरसाइकिल लेकर बेवजह घूमने वालो लगाम लगाने के लिए उठाया गया कदम ! 

     अत्यावश्यक सेवा के लिए चलने वाले वाहनों को सिर्फ पेट्रोल और डीजल देने का शासन ने दिया आदेश ! 

     सोसल डिस्टेंस की चेतावनी के बावजूद भाजी मार्केट में बेशिस्त पालने वालो से मनपा आयुक्त नाराज ! 

    नियमो का पालन नही करने वालो दुकानदारो किया सचेत नियमो पालन करो नही होगी कार्यवाई ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर समेत पूरे देश मे फैली "कोरोना वायरस" कोविड-19 को लेकर शासन और प्रसासन भले ही अपनी जान जोखिम में डालकर शहर वाशियो के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे है।बावजूद शहर वाशी अपनी हरकतों और बेशिस्त आदतों से बाज नही आ रहे है।शहर वाशी के बेवजह मोटरसाइकिल को घूमने पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिल्हाधिकारी राजेश नार्वेकर ने जिले के सभी पेट्रोल मालिको को सिर्फ अत्यावश्यक सेवा के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों को डीजल और पेट्रोल देने का आदेश दिया है। जिसके बाद सभी पेट्रोल पंपो पर आम आदमी को पेट्रोल डीजल देना बंद कर दिया गया है ! गौरतलब हो कि उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने बताया कि देश मे संचार बंदी (लॉक डाउन) होने के बाद लोगो मे अफरा तफरी न मचे इसलिए धीरे-धीरे जनजीवन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली मूलभूत जैसे राशन,भाजी,दूध ,मेडिकल स्टोर इत्यादी अत्यावश्यक सेवाओ को धीरे-धीरे शुरू किया गया।शहर वाशियो से आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले व मनपा प्रसासन शहर वाशियो से बार-बार अपील कर रहे है कि मूलभूत जरूरत की सामग्री लेने के लिए ही मास्क पहनकर घरों से निकले और एक दूसरे के पीछे या आजू-बाजू सोसल डिस्टेंस बनाकर जरूरत की चीजें खरीदे लेकिन शहर वाशी शाम के समय भाजी मंडी में तो हद ही कर दे रहे है। आयुक्त ने कहा कि भाजी मंडी में चार-चार पुलिस तैनाती के बावजूद लोग अब भी भयंकर जानलेवा बीमारी "कोरोना वायरस " से अज्ञान दिखाई दे रहे है।भाजी मंडी में इस कदर एक दुसरो पर चढ़-चढ़ कर भाजी लेते दिखाई देते है कि जैसे कल मिलेगा ही नही।इसी को देखते पिछले सप्ताह खेमानी भाजी मार्केट में लगने वाले सैकड़ो हाथगाडीयो पर मनपा ने कार्यवाही की थी,आयुक्त ने कहा कि यदि भाजी मंडी में लोग सोसल डिस्टेंस बनाकर भाजिया नही खरीदेगे तो प्रसासन को सख्ती बरतने पर मजबूर होना पड़ेगा
  • लॉक डाउन का उलंघन कर उत्तर प्रदेश जाने वाले 22 लोगो पर दर्ज हुआ एफआईआर !

    By first headlines india →
    लॉक डाउन का उलंघन कर उत्तर प्रदेश जाने वाले 22 लोगो पर दर्ज हुआ एफआईआर ! 

    सेंट्रल पुलिस स्टेशन ने की यह बड़ी कार्यवाई ! 

    सभी लोग उल्हासनगर पांच नम्बर में जिंस कारखानों में करते थे काम ! 

    24 नंबर स्कूल में सभी मजदूरों को रखा गया है ! 

    इस पूरे मामले पर सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर सुधाकर सुराडकर ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,




    उल्हासनगर-उल्हासनगर से पिकअप वाहन कर 22 लोग उत्तरप्रदेश भाग रहे थे जिन्हें मध्यवर्ती पुलिस ने शांतिनगर पुलिस चौकी के समीप नाके बंदी के दरम्यान हिरासत में ले लिया।कोरोना महामारी के दरम्यान एहतियात के तौर पर हिरासत में लिए गए लोगो ने मास्क भी नही लगाया हुआ था।मध्यवर्ती पुलिस ने पिकअप वाहन के दो ड्राइवरों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है व उनसे पूछताछ जारी है।
                    इस विषय मे पुलिस निरीक्षक श्री कोते ने बताया कि कल साढ़े 11 के दरम्यान जब शांतिनगर चौकी के समीप पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम शेलके पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी कर रहे थे।तब वहां से गुजर रही एक पिकअप गाड़ी जिसमे लोग ठूस-ठूस के भरे हुए थे और एहतियात के तौर पर किसी ने भी मास्क नही पहन रखा था।वाहन रोककर जब पूछताछ की गई तो वाहन चालक विट्ठल रामभाऊ टेकाले निवासी (गायकवाड़ कैम्प-5 ) तथा गिरधारी लाल सहदेव यादव निवासी(साईबाबा मंदिर-कैम्प 5) ने पहले नाशिक जा रहे है,फिर वाहन में भरे लोगो को हाइवे पर छोड़ने का अलग-अलग बहाना बताया।जिससे पुलिस का संदेह बढ़ गया और पुलिस वाहन सहित सभी 22 लोगो को पुलिस स्टेशन में लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

                 पूछताछ के दरम्यान पता चला कि देश मे फैले कोरोना वायरस के डर से हिरासत में लिए 22 लोग उत्तर प्रदेश के कौशम्बी जिले के रहिवाशी है काम धंधा बन्द होने की वजह से ये लोग बच-बचा कर चोरी छुपे किसी तरह अपने गाँव जाना चाहते थे।बहरहाल मध्यवर्ती पुलिस ने 22 लोगो को अलग-अलग धर्मशालाओं में रख कर उनके भोजन और इत्यादि चीजो का प्रबंध करवाई है।जब कि पुलिस ने विट्ठल टेकाले व गिरधारी यादव पर आईपीसी 188,279,270,सह.महा. पो.का.37(3)135 सह.राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थपना कायदा कलम 66 (ब) के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
  • शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सावंत व बिल्डर इदनानी पर दर्ज हुआ एफआईआर !

    By first headlines india →
    शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सावंत व बिल्डर इदनानी पर दर्ज हुआ एफआईआर ! 

     पुलिस द्वारा बेवजह घूमने वाले पिटाई का वीडियो उल्हासनगर का बताकर वायरल करने वाले दो लोगो पर पुलिस ने किया कार्यवाई !

     लॉक डाउन के दरम्यान फेक वीडियो,फ़ोटो वायरल करने वालो पर दर्ज होगा एफआईआर-वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम इस पूरे मामले पर 

    उल्हासनगर पुलिस स्टेशन सीनियर पीआई राजेन्द्र कदम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,, 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप पर फेक वीडियो भेजकर पुलिस की छबि को खराब करने को लेकर अफवाह फैलाने वाले दो लोगो पर उल्हासनगर पुलिस ने आपत्त्ती व्यवस्थापन कायदा 2005 ,कलम 52 के तहत हिरासत में लेकर "कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए दोनों लोगो को निजी मुचलके पर नोटिस और ताकीद देकर छोड़ा गया।
    इस विषय मे उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने बताया कि कल सोसल नेटवर्किंग साइड वाट्सअप पर भवन निर्माता राजू इदनानी (शेरा) ने अपने मोबाइल नंबर 92884604545 से "इंडीयन राजनीती" ग्रुप में तथा शिवसेना के पूर्व नगरसेवक विजय सावंत ने अपने मोबाइल नंबर 7066530012 से "आपले उल्हासनगर USA" IS GROUP पर पुलिस कर्मी पब्लिक को बेरहमी से पीट रहे है ऐसा वीडियो भेजा था।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने बताया कि यह वीडियो पूरी तरह आधारहीन और बेबुनियाद वाला था।इस अफवाह फैलाने वाले वीडियो से आम शहर वाशियो के दिलो में पुलिस के प्रति गैर समज पैदा होगा इसी बात को गंभीरता से लेते हुए वीडियो फारवर्ड कर अफवाह फैलाने वाले दो लोगो पर मामला दर्ज किया गया।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने शहर वाशियो से अपील करते हुए चेतावनी दी है कि इस तरह का कृत्य करने वालो लोगो से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
  • लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक शौचालय की छत पर खेल रहे थे जुआर !

    By first headlines india →
    लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक शौचालय की छत पर खेल रहे थे जुआर ! 

     विठ्ठलवाडी पुलिस ने 20 जुआरी को किया गिरफ्तार ! 

     बिना कारण के लॉक डाउन में घूमने वाले लोगो पुलिस ने गुलाब के फूल देकर गांधी गिरी ! 

     विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन सीनियर भामे ने आमजनता से किया आवाहन घरो में रहे ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर कोरोना महामारी के बढ़ते देश मामलो से बचने के लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन घोषित किया है, परंतु उल्हासनगर में कुछ लोग सार्वजनिक शौचालय के छत पर जुआर खेलते हुए विठ्ठलवाड़ी पुलिस गिरफ्तार किया है !
     बता दे कि उल्हासनगर विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद में सुभाष टेकडी परिसर भिम कॉलोनी में बीस से बाइस लोगो को जुआर खेल रहे थे .किसी की नजर में न आये इस लिए उन्होंने सार्वजनिक शौचालय के छत पर यह जुआर मंडली जुआ खेल रहे थे इसकी सूचना विठ्ठलवाडी पुलिस को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्यवाई करते हुए बीस जुआरी को गिरफ्तार किया गया ! सभी को पुलिस स्टेशन लाया गया कोरोना महामारी की परिस्थिती विना कारण बाहेर घूमेंगे नही,भविष्य में कभी जुआर खेलेंगे नही ऐसी सपथ दिलवाई गयी ! यही नही विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे इन्होंने सुभाष टेकडी परिसर में जाकर कोरोना महामारी के विषय में लोगो जनजागृत किया और बिना कारण घूमने वाले लोगो को गांधी गिरी दिखाते हुये गुलाब का फूल देकर उनको अपनी गलती की शर्म निदंगी दिलाया !
  • शिवसेना नगरसेवक भुल्लर महाराज ने गरीबो को बाटी खाद्यसामग्री !

    By first headlines india →
    शिवसेना नगरसेवक भुल्लर महाराज ने गरीबो को बाटी खाद्यसामग्री !

     उल्हासनगर के पैनल तीन के इलाके में रहने वाले गोर गरीब जनता को किया गया वितरण ! 

    एक भी गरीब भूखा न रहे इस लिए सैकड़ो लोगो में वितरीत किया खाद्यसामग्री !

     लॉक डाउन के दरम्यान चलेगा यह खाद्यसामग्री बाटने का अभियान ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर में शिवसेना पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश पर, कोरोना के भयावह संकट के मद्देनजर, महाराष्ट्र राज्य सरकार ने एहतियाती उपायों के लिए तत्काल सेवा को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं को बंद करने और आवश्यकता न होने पर नागरिकों को घर में रहने की हिदायत दी है। उसी को ध्यान में रखते हुए गरीबो को मदत करने का निर्णय शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर (महाराज) ने लिया और उन्होंने पैनल नंबर तीन में जरूरतमंदों को मुफ्त में खाद्यसामग्री व भोजन प्रदान कर रहे हैं ताकि जरूरतमंद व्यक्ति और विधवाएं भूखे न सोएं। 
    बता दे कि अभीतक भुल्लर महाराज ने लगभग 400 से 500 घरों को खाद्यान्न वितरित किया है ताकि उल्हासनगर शहर के नागरिकों को बंद के दौरान समस्याओं का सामना न करना पड़े। स्थानों पर ऐसा होने जा रहा है। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता विक्की भुल्लर, उपविभाग प्रमुख प्रमोद पांडे, शाखा प्रमुख विलास मिश्रा, शाखा प्रमुख पंकज मिश्रा, उत्तर भारतीय महिला उपशहर संगठक पूनम यादव , उत्तर भारतीय विभाग संगठक विक्की चौहान, उपविभाग संगठक राकेश यादव, दीपक रत्नाकर,सुनील शिरसाट,शंकर शिनूर, राजा शाहूर, बिपिन पांडे, सुधीर मिश्रा और अन्य शिवसैनिक पदाधिकारी और युवासेना पदाधिकारी लोगो तक मदत पहुचाने में जुटे हुए हैं।
  • लॉक डाउन में उल्हासनगर में फंसे गरीब मजदूरों खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली शिवसेना !

    By first headlines india →
    लॉक डाउन में उल्हासनगर में फंसे गरीब मजदूरों खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली शिवसेना ! 

    सांसद शिंदे के आदेश पर शिवसेना नगरसेवक बोड़ारे व विधानसभा संघटक सागर उटवाल मजदूरों किया मदत ! 

    लॉक डाउन के दरम्यान हर दिन मजदूरों को खाना खिलाने ली है जिम्मेदारी !

     संत बाबा थाहरिया सिंग साहेब दरबार के विशेष सहयोग का सागर उटवाल किया धन्यवाद ! 

    इस पूरे मामले पर विधानसभा संघटक सागर उटवाल ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,, 

    उल्हासनगर- उल्हासनगर में बीते बुधवार 25 मार्च के दिन शाहबुदिन अंसारी नामक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ट्वीटर के माध्यम से ये जानकारी दी की वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस (corona virus) के चलते जो लॉकडाउन किया गया है उसकी वजह से 28 गरीब मजदूर जो की प्रतिदिन काम कर के अपना भरन पोषण करते थे उनके उपास करना पड़ रहा है, जैसे ही इस जानकारी को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने कल्याण लोकसभा के शिवसेना सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे को दीं उसके बाद शिंदे उल्हासनगर के शिवसैनिको को उन फसे हुए मजदूरों लोगों की मदद करने का तुरंत आदेश दिया, सांसद शिंदे के आदेश पर शिवसेना नगरसेवक धनंजय बोड़ारे व विधानसभा संघटक सागर उटवाल ने जाकर वहाँ सभी मजदूरों लोगों से मुलाक़ात की और उन लोगों को मास्क और खाने पीने की व्यवस्था कर के दिया है और आने वाले 14 अप्रैल तक उन लोगों को खाने पीने की व्यवस्था देने की जिम्मेदारी शिवसैनिको ने ली है, इस कार्य में शिवसैनिकों ने विशेष योगदान- संत बाबा थाहरिया सिंग साहेब दरबार को देने के लिए धन्यवाद कहा है !
  • उल्हासनगर में लॉक डाउन के दौरान गरीबो को बाटा गया खाने पीने का सामान !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर में लॉक डाउन के दौरान गरीबो को बाटा गया खाने पीने का सामान ! 

     सुमित चक्रवर्ती मित्र मंडल के जरिये गरीबो तक पहुचाया गया खाद्यसामग्री ! 

     इस पूरे मामले पर मंडल के पदाधिकारि दीपक राजवानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,, 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में गोर गरीब लोगों को खाद्यसामग्री के पैकेट बाटने का काम सुमित चक्रवर्ती मित्र मंडल के जरिये किया गया है .आम जनता विना कारण के घरो से बाहर न निकले ऐसा आवाहन भी किया गया है. 
    बता दे कि कोरोना महामारी से लोगो को बचाने के सरकार ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया है, जिससे गोर गरीब जनता को खाने पीने के सामान की काफी किल्लत है, ऐसे लोगो के मदत के लिए उल्हासनगर में सुमित चक्रवर्ती मित्र मंडल के जरिये गणेश नगर और शिवशक्ती नगर परिसर के गोर गरीब रहीवाशियो को पाच दिनो के तक इस्तेमाल होने तक कि खाद्यसामग्री मोफत दिया गया.इस दरम्यान सभी लोगो आवाहन किया कि बिना किसी कारण के घर से बाहर न निकले. यह सब मानवता को ध्यान में रखकर किया जा रहा है और यह कार्यक्रम 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान गरीबो तक पहुचा जाता रहे ऐसा सुमित चक्रवर्ती ने कहा है,,वही इस खाद्यसामग्री के वितरण करने के बाद दीपक राजवानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,
  • मनसे उल्हासनगर शहर शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन !

    By first headlines india →
    मनसे उल्हासनगर शहर शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन !

     77 लोगो ने किया अपना रक्तदान ! 

    महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने पत्रकार परिषद के दौरान रक्तदान करने की थी मांग ! 

    महाराष्ट्र के ब्लड बैंको में ब्लड की हो रही कमी को ध्यान में रख किया था अपील !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर जहा पूरी दुनिया में, आज, हम कोरोना जैसी भयानक बीमारी से ग्रस्त हैं। जबकि हमारे देश और राज्य में यह स्थिति बहुत नाजुक है, महाराष्ट्र की बुलंद आवाज़ और महाराष्ट्र के अनगिनत मनसे सैनिकों की प्रेरणा राज ठाकरे ने मनसे के पदाधिकारियों और कैडरों को संकट के समय में प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए निर्देशित किया है और महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बार-बार कहा है कि राज्य में रक्त की कमी है।उसी के मद्देनजर यह रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था !
    बता दे कि मनसे विधायक राजुदादा और ज़िला अध्यक्ष अविनाश जाधव, मनसे प्रमुख के आदेशों का पालन कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन के अनुसार, 27 मार्च को उल्हासनगर -3 मध्यवर्ती अस्पताल के जिला सर्जन सुधाकर शिंदे और डॉ. जाफर तडवी के सहयोग और मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख के नेतृत्व में मनसे उल्हासनगर शहर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस रक्तदान शिविर में, लगभग 77 अधिकारियों और नागरिकों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में आये उन लोगों को मनसे द्वारा मास्क प्रदान किया गया, जिसके पास मास्क नहीं था। इसी तरह, सैनिटाइज़र द्वारा सभी आनेवालों का हाथ साफ कराया गया था। शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख, शहर आयोजक मैनुद्दीन शेख, यातायात सेना अध्यक्ष कालू थोरात ,शहर अध्यक्ष मनोज शेलार, उपसचिव प्रवीण मालवे, उप नगर अध्यक्ष मुकेश सेठपलानी, विभाग अध्यक्ष सुहास बंसोडे, प्रमोद पालकर, अनिल गोधडे, बादशाह शेख, अक्षय धोत्रे, उप-मंडल अध्यक्ष गणेश अठावले, अनिल मखीजा, मनविसे के सचिन चौधरी, मुकेश चव्हाण, तन्मेश देशमुख, प्रभु होवाल, संदीप गरड, रवि अहिरे, रवि सोनवणे , आदित्य खरात , शाखा अध्यक्ष संजय नार्वेकर, जीतू शेट्टी, ओंकार लोखंडे और अनेक मनसैनिकों ने इस रक्तदान शिविर के लिए काम किया है। मुझे इस पर बहुत गर्व है,ऐसा देशमुख ने कहा। बंडू देशमुख ने उन नागरिकों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने पूर्ण रूप से रक्तदान किया।
  • अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन सीनियर बग्गा व उनके सहयोगी पुलिस कर्मचारियों गरीबों में बाटा खाना !

    By first headlines india →
    अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन सीनियर बग्गा व उनके सहयोगी पुलिस कर्मचारियों गरीबों में बाटा खाना ! 

     अंबरनाथ ईस्ट प्रसिद्ध शिव मंदिर के पास की झुग्गी झोपड़ी पट्टी के रहीवाशियो सैकड़ों लोगों पुलिस ने खाने के दिए पैकेट ! 

     पुलिस की इस पहल से गरीबो को मिलने लगा है खाना !

     पुलिस के इस तरह के कदम से गोर गरीब जनता को मिल रहा फायदा ! 

    अंबरनाथ-अंबरनाथ इस्ट पुलिस स्टेशन शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर मंजीत सिंह बग्गा अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ अंबरनाथ के प्रसिद्ध शिव मंदिर रोड़ के किनारे के झुग्गी झोपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ो गरीब लोगों को आज दोपहर में खाने के पैकेट वितरित किया गया है, पुलिस के इस तरह की कदम की शाहरवाशियो तारीफ किया है, वही पुलिस के इस तरह के कदम से गरीब लोगों को खाने पीने की ब्यवस्था हो रही है और गरीब भूखा नही रहेगा !
  • कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच RBI ने आम जनता को दी बड़ी राहत !

    By first headlines india →
    कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच RBI ने आम जनता को दी बड़ी राहत ! 

    बैंक लोन की तीन महीने तक EMI में दिया गया राहत ! 

    क्रेडिट कार्ड धारकों को नही है दिया गया कोई राहत ?

    लोन की EMI आई नही भरने पर नही लगेगा कोई अतिरिक्त चार्ज !

     पूर्व वित्त मंत्री ने EMI की तारीख पर उठाया सवाल !

     EMI तिथियों को स्थगित करने की दिशा अस्पष्ट और आधी-अधूरी है ! 

    सभी EMI देय तिथियों को ऑटोमैटिक स्थगित कर दिया जाना चाहिए-पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 


    मुंबई-मुंबई कोरोनावायरस और उसके आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिए सरकार के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि रेपो दर को मौजूदा समय में 5.15 प्रतिशत से घटाकर 4.4 प्रतिशत किया गया है. मौद्रिक नीति समिति (MPC) के 6 सदस्यों में से चार ने इस कदम के पक्ष में वोट किया है. इससे होम लोन समेत अन्य कर्जों की ईएमआई में कमी आने की उम्मीद है. आर्थिक नरमी को दूर करने के लिए आरबीआई इससे पहले भी कई बार नीतिगत ब्याज दर में कटौती कर चुका है. साथ ही बैंकों को दरों में पर्याप्त कटौती करने का भी निर्देश दिया था.   आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत यानी 75 आधार अंक की कटौती की है. लॉकडाउन के बीच हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में बाद रेपो दर को 5.15 प्रतिशत से घटाकर 4.4 प्रतिशत करने की घोषणा की गई. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रेपो दर में कमी से कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद मिलेगी. आरबीआई ने कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए मौद्रिक नीति समिति की बैठक निर्धारित समय से पहले करने का फैसला किया गया. पहले यह बैठक 31 मार्च, 1 अप्रैल और 3 अप्रैल को प्रस्तावित थी.  वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गई है. अब रिवर्स रेपो रेट 4 प्रतिशत होगा. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सीआरआर में कटौती, रेपो दर समेत अन्य कदम से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए 3.74 लाख करोड़ रुपये के बराबर अतिरिक्त  नकद धन उपलब्ध होगा.आरबीआई गवर्नर ने बताया कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 1 प्रतिशत की कटौती का फैसला लिया गया है. सीआरआर 3 प्रतिशत पर आ गया है. इस कदम से वित्तीय प्रणाली में पर्याप्त पूंजी सुनिश्चित होगी. CRR वह राशि है जो वाणिज्यिक बैंकों को रिजर्व बैंक के पास रखना अनिवार्य होता है. दास ने कहा कि इस कदम से बैंकों के पास 1,37,000 करोड़ रुपये की पूंजी आएगी.कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सभी वाणिज्यिक बैंकों और ऋण देने वाले संस्थानों को सभी प्रकार के कर्ज की किस्तों की वसूली पर तीन महीने तक रोक की छूट दी गई है. दास ने कहा कि आरबीआई की स्थिति पर कड़ी नजर है, नकदी बढ़ाने के लिये हर कदम उठाये जाएंगे. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने अनिश्चित आर्थिक माहौल को देखते हुए अगले साल के लिये आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति के बारे में अनुमान नहीं जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा और उन्होंने वैश्विक मंदी की आंशका जताई है. ********************************

     पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते किए गए लॉकडाउन के ऐलान के बीच RBI की ओर से रेपो रेट में कटौती और तीन महीने के लिए EMI को टालने के फैसले का स्वागत किया  है. लेकिन उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि EMI तिथियों को स्थगित करने की दिशा अस्पष्ट और आधी-अधूरी है. मांग यह है कि सभी EMI देय तिथियों को ऑटोमैटिक स्थगित कर दिया जाना चाहिए. साथ में उन्होंने कहा, 'मैंने सुझाव दिया था कि 30 जून से पहले पड़ने वाली सभी नियत तारीखों को 30 जून तक के लिए टाला जा सकता है. उधारकर्ताओं को संबंधित बैंक पर निर्भर बना दिया गया है और निराश हो जाएगा'.  पूर्व वित्त मंत्री ने गुरुवार को सरकार की ओर से किए गए आर्थिक राहत के ऐलान पर भी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से फाइनेंसियल ऐक्शन प्लान लाया गया है. वह उनकी ओर से सुझाए गए 10 बिंदुओं से मिलता जुलता है. लेकिन हालात को यह देखते हुए यह काफी नहीं है. सरकार को जल्द ही अहसास होगा कि इसमें और भी कुछ करने की जरूरत है. पी. चिदंबरम ने ट्वीटर पर कहा, 'आप देखेंगे कि किरायेदार किसानों और निराश्रितों को मदद, रोजगार और मजदूरी के मौजूदा स्तर को बनाए रखने, कर अवहेलना, ईएमआई स्थगन, जीएसटी दर में कटौती, आदि जैसे सुझावों पर ध्यान नहीं दिया गया है. आइए उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही एक प्लान-2 होगी. एक साथ किए गए कई अलग-अलग ट्वीट में उन्होंने कहा, योजना तीन महीने के लिए गरीबों को पर्याप्त अतिरिक्त खाद्यान्न देती है, और यह स्वागत योग्य है. योजना में गरीबों की जेब में पर्याप्त नकदी नहीं देता है। कुछ वर्गों को पूरी तरह से छोड़ दिया गया है'. हमारा अनुमान (अतिरिक्त धन जो हस्तांतरित किया जाएगा (अनाज और दालों के मूल्य सहित) 1 लाख करोड़ रुपये है. आवश्यक है लेकिन पर्याप्त नहीं है.  
  • उल्हासनगर शहर में एक भी गरीब भूखा नही रहेगा- भाजपा जिल्हा अध्यक्ष पुरस्वानी

    By first headlines india →
    उल्हासनगर शहर में एक भी गरीब भूखा नही रहेगा- भाजपा जिल्हा अध्यक्ष पुरस्वानी

     कोरोना महामारी के चलते 21 दिनों के लॉक डाउन में गोरगरीब जनता है खाने पीने की सामग्री को लेकर है परेशान ! 

    कोरोना महामारी से बचने के लिए घरो में रहने की अपील ! 

    प्रधान मंत्री मोदी इस समस्या को हल करने लिए भाजपा के हर सदस्य से गरीबो की मदत करने को कहा है ! 

    उल्हासनगर भाजपा के हर पदाधिकारी गरीबो का करेंगे मदत ! 

    गरीबो की किस तरह करेंगे मदत सुनिये भाजपा अध्यक्ष जमनु पुरस्वानी की जुबानी,,,,,,,,,

  • उल्हासनगर में टीओके ने आम जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए शुरू की अनोखी पहल !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में टीओके ने आम जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए शुरू की अनोखी पहल ! 

     आम जनता के घर को सेनिटराइज करने की मुहिम की किया शुरुआत !

     अभीतक इस मुहिम के जरिये सैकड़ों घरो को किया गया सेनिटराइज ! 

    उल्हासनगर शहर की जनता इस मो,9822270000 करना होगा फोन, फ्री में होगा घर का सेनिटराइज ! 

     गोरगरीब जनता के घरों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई यह मुहिम-टीओके अध्यक्ष कालानी 

     इस पूरे मामले पर टीओके के युवा कार्याध्यक्ष पंकज त्रिलोकानी व टीओके पदाधिकारी अजित माखीजानी और टीओके पदाधिकारी पायल ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के आम आदमी के घरों को कोरोना महामारी से बचाने टीओके की तरफ से एक अनोखी पहल की शुरुआत किया गया है इस पहल के जरिये आम जनता के घरों को सेनिटराइज करने की मुहिम की शुरुआत किया गया है जो अपने आप में एक बेहतरीन काम है, इस पहल को शुरू किया टीओके के अध्यक्ष ओमी कालानी के मार्गदर्शन में इसके लिए एक मोबाईल नम्बर दिया गया है जिससे उल्हासनगर के आम जनता फोन करके अपने घर को सेनिटराइज करवाने को कह सकते है उन्हें अपने घर का पता देना होगा उसके बाद एक बाइक से दो लोग जाकर पूरे घर को सेनिटराइज करते है, इस के लिए पूरी तरह से सरकार के दिये गए दिशा निर्देशो का पालन करते हुए यह किया जा रहा है,,,,,,,इस पूरे मामले पर टीओके के युवा कार्याध्यक्ष पंकज त्रिलोकानी व टीओके पदाधिकारी अजित माखीजानी और टीओके पदाधिकारी पायल ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,
  • केंद्र सरकार सभी EMI पर 6 महीने के लिए रोक लगाने किया निवेदन- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

    By fast headline india →
    सोनिया ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, लॉकडाउन का किया समर्थन, दिए कई सुझाव ! 

    केंद्र सरकार सभी EMI पर 6 महीने के लिए रोक लगाने किया निवेदन- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी  

    लॉकडाउन के दौरान सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से कटने वाले लोन को भी 6 महीने के रोकने को कहा ! 

    मुंबई-मुंबई कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में जारी 21 दिन के लॉकडाउन के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। सोनिया ने इके साथ ही पीएम से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया है। सोनिया ने अपनी चिट्ठी में उद्योग के लिए राहत पैकेज और आम लोगों के लिए भी रिलीफ का सुझाव भी दिया है। 
    सोनिया ने पीएम को लिखी चिट्ठी में सप्लाई चेन को भी मजबूत करने की मांग की है। सोनिया ने पीएम को लिखी चिट्ठी में सलाह दी है कि केंद्र सरकार सभी EMI पर 6 महीने के लिए रोक लगाने की भी सलाह दी है। इस दौरान का ब्याज भी बैंकों द्वारा माफ करने की मांग की गई है।सोनिया ने अपने खत में पीएम से मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से कटने वाले लोन को भी 6 महीने के लिए रोका जाए। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सेक्टर वाइज राहत पैकेज की घोषणा करे।
  • कोरोना महामारी के नाम आम जनता से भाजी बिक्रेता व किराना दुकानदारो ने शुरू किया लूट !

    By first headlines india →
    कोरोना महामारी के नाम आम जनता से भाजी बिक्रेता व किराना दुकानदारो ने शुरू किया लूट !

     दो गुने दाम पर बेच रहे है सामान, 20 रुपये में बिकने वाला बटाटा 35 से 40 ! 

    उल्हासनगर शहरवासियों से अपील घरो में रहकर करे अपना अपने परिवार की सुरक्षा -उमपा आयुक्त 

     शहरवासियों के लिए खुशखबरी, कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला हुई पूरी तरह से स्वस्थ ! 

     उल्हासनगर में कोरोना संक्रमक को रोकने के लिए आयुक्त ने चलाया युद्धस्तर पर मोहिम ! 

    कोरोना महामारी भारत सरकार के दिये गए नियमो का करे पालन ! 
     फाईल फुुुटेज

    उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर में भाजी बिक्रेता व किराना दुकानदारों के द्वारा आम जनता की लूट किये जाने का मामला सामने आ रहा है, 20 रुपये में बिकने वाले बटाटा की कीमत डबल करके 35 से 40 रुपये लिए जा रहे है ऐसे कांदा व टमाटर के दामो को भी बढ़ाकर बेचा वही किराना दुकानदार चावल, दाल, विभिन्न सामान के दामो को बढ़ाकर बेच रहे जैसे 30 रुपये वाला चावल 40 में दाल, के दाम को बढ़ाकर बेचने का मामला सामने आ रहा है,इस पर अगर राज्य सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम नही उठा गया तो कोरोना महामारी के लॉक डाउन के दरम्यान जनता की जेब खाली कर लेगे ये भाजी बिक्रेता व किराना ब्यापारी ? 

    उल्हासनगर मनपा आयुक्त ने उल्हासनगर वासियों के लिये खुशखबर दी है कि, अपने शहर में जो एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाया गया था उनको पूर्णतः ठीक करके उनके नियोजित स्थान पर पहुचा दिया गया है, 18 मार्च 2020 के दिन पहला मरीज़ मिलते ही उक्त मरीज़ के संपर्क में आये और अन्य 35 मरीज़ों की कड़ी जांच करवाई गई, आज 25 मार्च पिछले 8 दिन में हमारे शहर में एक भी कोरोना बाधित नया मरीज़ नहीं मिला, इसलिये हम उक्त चेन से फिलहाल मुक्त है,पूरी दुनिया मे घमासान मचाने वाले इस रोग से हज़ारों लोगों की मृत्यु हुयी है, और इस बीमारी के मरीज़ अभी भी हमारे आसपास के शहरों में पाये जा रहे है,इतनी भयानक परिस्थिति में कर्फ्यू होने के बावजुद भी कल और आज लोग बाहर निकलते दिख रहे है,पुलिस प्रशासन, मनपा, जिलाधिकारी और बाकी अन्य सरकारी महकमों की शक्ति आप सभी को घर मे बैठना चाहिए ये बताने में ही ज़ायज हो रही है।फ़ोटो विडिओ निकालकर फेसबुक व्हॉट्सएप सोशल मीडिया पे ब्रेकिंग न्यूज़ के नाम पर पोस्ट करने की होड़ मची हुई है, ऐसा करके लोग प्रशासन की तकलीफों को बढ़ा ही रहे है, अगर ये ही हाल रहे तो मजबूरन देश की सीमाओं का रक्षण करने वाली सैनिक यंत्रणाओं को हमारे शहर में आकर काम करना पड़ेगा।प्रशासन आप लोगों तक ज़रूरी सामान पोहोचाने का अपना कार्य कर रहा है, परंतु लोग सोशल डिस्टन्सस्टिंग जबतक नहीं अपनाते तबतक हम सभी सफल नहीं हो पाएंगे, पुलिस प्रशासन का कार्य 24 घण्टे से भी ज़्यादा समय तक बिना आराम किये इतना अथक चल रहा है कि उनके लिये धन्यवाद का शब्द भी छोटा पड़ेगा,कृपया अपने कर्तव्यों का और दी गयी सूचनाओं का पालन करें,अपनी जांच करवाएं, आपमे और कोई भी व्यक्ति में कोरोना बधित सम्भावना दिखे तो मनपा के हेल्पलाइन नम्बर पे सूचित करें,ऐसा आवाहन उमनपा आयुक्त द्वारा किया गया है।
  • कोरोना महामारी का घर बैठे डॉक्टर से दूर कीजिए अपनी शंका !

    By first headlines india →
    कोरोना महामारी का घर बैठे डॉक्टर से दूर कीजिए अपनी शंका !

     मुंबई,ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण उल्हासनगर समेत पूरे महाराष्ट्र में जारी हुई हेल्पलाइन नंबर ! 

     इस हेल्पलाइन नंबर में राज्य के 180 डॉक्टर जुड़े है ! 

     फिलहाल ज्यादातर कॉल सर्दी, जुकाम और बुखार से परेशान लोगों के आ रहे है !

     हमारा उद्देश्य बस लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करना -डॉ, गोकुल राख 

     मुंबई-मुंबई कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी तरह की शंका के लिए सरकार की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है, लेकिन कई बार कॉल्स ज्यादा आने की वजह से जवाब मिलने में समय लगता है। ऐसे में महाराष्ट्र के कुछ डॉक्टरों ने व्यक्तिगत स्तर पर कोरोना हेल्पलाइन की शुरुआत की है। जहां कभी भी फोन करके बीमारी से जुड़ी जानकारी पाई जा सकती है।हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत करने वालों में ज्यादतर वे डॉक्टर हैं जो एमबीबीएस के बाद आगे की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस पहल से जुड़े डॉक्टर गोकुल राख ने बताया कि वह फिलहाल यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद उन्होंने देखा कि सर्दी-जुकाम से परेशान लोग भी कोरोना को लेकर चिंतित होने लगे। इसलिए उन्हें ऐसे लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर के बारे में ख्याल आया। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों से बात कर इसकी शुरुआत की। हेल्पलाइन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चालू रहती है।

    नीचे जानिए महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों के हेल्पलाइन नंबर डॉक्टर हेल्पलाइन' के नाम से चलने वाले इस हेल्पलाइन नंबर में राज्य के 180 डॉक्टर जुड़ चुके हैं। चूंकि बीमारी को लेकर चिंता हर किसी को है इसलिए डॉक्टरों ने इसे जोन के अनुसार, इसके लिए काम करने वाले डॉक्टरों को कॉल्स की जिम्मेदारी सौंपी है। फिलहाल ये 180 डॉक्टर विदर्भ, खांडेश, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में डॉक्टर हेल्पलाइन के जरिये लोगों को बीमारी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। डॉ गोकुल राख ने बताया कि इसे संचालित करने के लिए हमने किसी भी तरह का अतिरिक्त खर्च नहीं किया है। हमने अपने व्यक्तिगत नंबर सबको दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया के जरिये इसे लोगों तक पहुंचा रहे हैं। हम सभी 180 डॉक्टर कहीं भी कभी भी कॉल्स ले सकें, इसलिए हमने अपना व्यक्तिगत नंबर दिया है। फिलहाल ज्यादातर कॉल सर्दी, जुकाम और बुखार से परेशान लोगों के आते हैं। हम उन्हें लक्षण के अनुसार आगे की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं और जरूरी महसूस होने पर हम उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल जाने की भी सलाह देते हैं।डॉक्टर्स हेल्पलाइन की मुंबई की जिम्मेदारी संभालने वाली डॉ अवनी मिश्रा ने बताया कि हम अधिक से अधिक लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करना चाहते हैं। इसलिए हमने इस पहल की शुरुआत की है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम हर तरह से अपनी सेवा देने को तैयार हैं। बता दें कि अवनी एमबीबीएस के बाद आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रही हैं। डॉ अवनी मिश्रा कहती हैं, 'इस मुश्किल समय में हम सबको मिलकर लोगों की मदद करनी चाहिए। हम अपने स्तर पर जो कर सकते थे उसे ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स हेल्पलाइन की शुरुआत की है।' डॉ गोकुल राख का कहना है कि हमारा उद्देश्य बस लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही जानकारी देना है। हेल्पलाइन नंबर इसके लिए बेहतर विकल्प है।
  • कोरोना महामारी के लॉक डाउन आदेश को तोड़ने वालों पर चला पुलिस डंडा !

    By first headlines india →
    कोरोना महामारी के लॉक डाउन आदेश को तोड़ने वालों पर चला पुलिस डंडा ! 

    कानून जनता के भलाई के लिए इसका पालन नही करने वालो के विरुद्ध शुरू हुई कार्यवाई- डीसीपी शेवाले 

    परिमंडल- चार में अब तक सैकड़ो लोगो पर धारा 144 के उल्लंघन हुई कार्यवाही ! 

     कोवेड-19 वायरस को पूरी तरह रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी !

     सड़को पर बिना काम के घूमने वालो पर और सख्त कार्यवाई के दिये संकेत ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में कोवेड -19 (कोरोना वायरस ) को रोकने के लिए राज्य सरकार के साथ साथ ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फँसलकर भी कटी बद्ध है।उनके आदेश पर परिमंडल-चार के पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले ने सभी पुलिस स्टेशन को दिशा निर्देश दे दिया है कि बेवजह सड़को पर भटकने वालो पर आपत्ति व्यवस्थपना कायदा अंतर्गत कार्यवाही करे।इसी निर्देश के चलते    परिमंडल चार की तरफ से188,269,270,290,सह.मपोका कलम 37 (3) के तहत सैकड़ो लोगो पर कार्यवाही की जा चुकी है। यही नही बेवजह घूमने वालो पर डंडे भी चलाये गए है,यदि इस तरह की कार्यवाही से शहर वाशियो को बचना है तो कृपया घर से नही निकले ऐसा आह्वान पुलिस और मनपा की तरफ से शहर वाशियो से किया जा रहा है वही पुलिस की सख्ती के बाद लोगो पर लगाम लगते भी दिखाई दिया है और रोडों व गली में लोगो का निकलना कम हुआ है।            इस विषय मे मिली जानकारी के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा कार्यवाही उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम के आदेश पर किया गया है।धारा 144 का उल्लंघन करने वाले जबीन राम खानचंदानी,भैया फकीरे खान,शंकर पूरस्वानी, अनिल भालेराव,उमेश कुमार सिंह,शहबाज अहमद,नुरूलुल्ला चौधरी,नौशाद अली चौधरी,गणेश सौदागर,सतीश अंसारी,अजय पांडेय,विकास उपाध्याय, अंकित सिंह,शैलेश उपाध्याय, तस्लीम खान,अमर सिंह चौहान,रोहित फिटकर, ईश्वर म्हस्के,बलजीत लबाना,योगेश सोनवणे जब कि मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुराड़कर के आदेश पर मुरली केशवानी,सुनील अर्थवानी,अब्दुल शेख,हबीब शेख,जितेंद्र शर्मा पर आपत्ति व्यवस्थपना कायदा 2005 कलम 51(ब) के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।         पुलिस और मनपा ने अपील की है कि  बेवजह घर से निकलकर कोरोना वायरस के इस छुवा-छूत बीमारी से बचने का प्रयास करे क्योंकि यह वायरस छुआ-छूत की वजह से ही तेजी से फैल रहा है इसलिए शहर वाशी अपने परिवार के साथ घर मे ही बैठे।
  • ईगल इंफ़्रा के पार्टनर पर लगा बहु की हत्या करवाने का आरोप ?

    By first headlines india →
    ईगल इंफ़्रा के पार्टनर पर लगा बहु की हत्या करवाने का आरोप ? 

    बहु की आत्महत्या के बाद लड़की के घर वालो ने दर्ज कराई एफआईआर !

    पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ससुर मुकेश चुग व सास हुई फरार ! 

     बेटी की मौत के बाद पिता ने दर्ज कराया हत्या करने मामला !

     ससुर के शिकायत के बाद पति विनय चुग को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     इस पूरे मामले पर मृतक अलका चुग के पिता अमर वलेच्छा व चाचा गुलाब वलेच्छा ने क्या किया आरोप सुनिये,,,,,,,,


     उल्हासनगर-उल्हासनगर जहाँ पूरा देश जिस समय "जनता कर्फ्यू"का पालन कर रहा था उस समय एक बाप,उसकी माँ अपनी बेटी की मौत से आहत एक पिता और उसकी माँ बेटी के मृत शरीर के उसके सिरहाने बैठकर विवाहिता बेटी की मौत पर मातम मना रहे थे।तीन साल पहले बड़े लाड़ प्यार से अपनी बेटी को डोली में बैठाने वाले बाप पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो।हालांकि विट्ठालवाड़ी पुलिस ने पहले एडीआर के तहत मामला दर्ज किया था उसके बाद देर रात आईपीसी 304 (ब),498 (अ),34 के तहत मामला दर्ज कर विवाहिता के पति विनय चुग को गिरफ्तार कर लिया।मामले की तफ्तीश पुलिस उपनिरीक्षक राजपूत कर रहे है।            
     इस विषय मे मिली जानकारी के अनुसार कैम्प-3 के रहिवाशी अमरलाल वलेच्छा जिनका फर्नीचर बाजार में रीजेंसी हाल के नीचे प्लायवुड की दुकान है उन्होंने अपनी बड़ी बेटी अलका वलेच्छा (28) का विवाह 3 वर्ष पहले कैम्प-4 जानकी कुटीर ,दूसरा महला निवासी मुकेश लाल चुग के बेटे विनय चुग से की थी।शुरुवात में सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे जैसे समय बीता वैसे वैसे ससुराल में विवाद उपजने लगा। विठ्ठलवाड़ी पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार विवाह के एक महीने बाद जब अलका की छोटी बहन राखी उसे मायके लाने गयी तभी सास रेशमा चुग ने उससे कहा कि मेरी बहु अलका को काम-धाम करने के लिए समझाओ इस बात को राखी ने नॉर्मल लिया और बहन को लेकर कुछ दिनों के लिए मायके आ गयी थी।एक सप्ताह मायके में रहने के बाद अलका वापस अपने ससुराल चली गयी।पिता अमरलाल वलेच्छा के अनुसार पति विनय चुग (29) ,मुकेश लाल चुग (56) व सास रेशमा मुकेश चुग (54) आये दिन उनकी बेटी अलका को मानशिक व शारीरिक प्रताड़ना देते थे।इसी से परेशान होकर शायद उसने अपनी जीवन लीला खत्म करने का निर्णय लिया।                कल सुबह 11 बजे जैसे ही पिता अमरलाल को बेटी अलका की सूचना मिली वैसे ही वह सपरिवार के साथ उसके ससुराल पहुचे,बैडरूम के बेड पर जिंदगी और मौत से जूझती बेटी अलका को बचाने के लिए पिता अमरलाल वलेच्छा उसे तुरन्त समीप के रामरक्षा हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने सुसाइड मामला होने की वजह से सेंट्रल हॉस्पिटल भेज दिया जांचोपरांत सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अलका को मृत घोषित कर दिया।यहां बता दे कि इस मामले को दबाने का भरसक प्रयास ईगल कंपनी के लोगो ने किया था। परन्तु डीसीपी प्रमोद शेवाले व  एसीपी डी.डी.टेले के आदेश पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस पूरे मामले पर मृतक अलका चुग के पिता अमर वलेच्छा व चाचा गुलाब वलेच्छा ने क्या किया आरोप सुनिये,,,,,,,,
  • कोरोना महामारी लॉक डाउन का मजाक बनाने वाले को पुलिस ने कराया उठा बैठक !

    By first headlines india →
    कोरोना महामारी लॉक डाउन का मजाक बनाने वाले को पुलिस ने कराया उठा बैठक !

     बिना किसी वजह से रोडों पर घूमने वालो को पुलिस ने ली क्लास !

     हम नही सुधरेगें तो कानून को अपना काम तो करना पड़ेगा ! 

    कोरोना महामारी मुक्त भारत बनाने की पहल के लिए जिम्मेदार बने !

     घर में रहकर ही इस महामारी को हराने की सरकार की मुहिम का सफल बनायें ! 

    देखिए पुलिस ने कानून का उलंघन करने वालो को सिखाया सब,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर, कल्याण, अंबरनाथ, बदलापुर इन सारे जगहों पर कोरोना जैसी महामारी को लोग जब मजाक में लेकर कानून का उलंघन करते दिखे तो उनको कानून के पालन तोड़ने की सजा दिया गया है, जब हम नही सुधरेगें तो कानून तो अपना काम करने को बेबस ही है, इस महामारी की लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी को निभाये और कोरोना महामारी को भारत मुक्त बनाने में सरकार का साथ दे ! 
    उल्हासनगर, कल्याण, अंबरनाथ व बदलापुर के इलाकों में जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को बड़े पैमाने पर लोग रोडों पर आकर सरकार के लॉक डाउन के कानून की धज्जियां उठाते देखने को मिला उनके समझाने के लिए पुलिस ने भी कानूनी सबक देने की मुहिम की सुरुआत किया है, जो लोग रोडों पर दिखे उनको कान पकड़ कर उठक बैठक करवा गया है और दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर छोड़ा गया है, बता दे कि कल्याण के टाटा पावर हॉउस के पास बहुत से मनचले बिना काम के ही घूम रहे थे जिन्हें कल्याण डीसीपी के उपस्थिति में इन युवकों को सब सिखाया गया है,कोरोना मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनायें और सरकार के दिये गए नियमो का पालन करे अच्छे नागरिक बने !
  • कोरोना वायरस के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी मेल,लोकल, मेट्रो ट्रेनें बंद !

    By first headlines india →
    कोरोना वायरस के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी मेल,लोकल, मेट्रो ट्रेनें बंद ! 

    मुंबई लोकल सेवा आम जनता के लिए 31 मार्च तक बंद !

     ट्रेन में 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला ! 

    लोकल की यात्रा में सरकारी कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मी ही कर पाएंगे सफर ! 

    रेलवे ने ​बदला टिकट कैंसिल रिफंड नियम 30 दिन अंदर टिकट काउंटर से ले सकते है टिकट रिफंड का पैसा ! 

    इस दरम्यान सिर्फ मालगाड़ी सेवा रहेगी जारी ! 

    मुंबई-मुंबई भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे मंत्रालय ने 31 मार्च तक सभी ट्रेन सर्विसेज़ को बंद कर दिया है. यानी 31 मार्च तक देश में ट्रेनें नहीं चलेंगी. मेल, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनेंं 31 मार्च तक नहीं चलेंगी. इस दौरान केवल मालगाड़ी ही चलेंगी. रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, 31 मार्च तक मालगाड़ियां चलेंगी. कोरोना के संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
    ट्रेनों में सामान्‍य रूप से अक्‍सर भीड़ होती है. सारे कोच खचाखच भरे रहते हैं. ऐसे में संक्रमण बहुत घातक रूप ले सकता है. रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, न्यूनतम उपनगरीय रेल सेवाएं, कोलकाता मेट्रो 22 मार्च की आधी रात तक ही चलेंगी, इसके बाद सेवाएं 31 मार्च की आधी रात तक बंद रहेंगीबता दें कि रेलवे ने इससे पहले शनिवार 21 मार्च की रात से रविवार, 22 मार्च की रात 10 बजे तक सारी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया गया था. रेलवे के आदेश के अनुसार 21/22 मार्च की रात से लेकर 22 मार्च की रात 10 बजे के बीच चलने वाली यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी.
     महाराष्ट्र सरकार ने 23 मार्च, दिन रविवार के सुबह 6 बजे से लेकर 31 मार्च तक आम लोगो के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा को बंद कर दिया है. हालांकि मुंबई लोकल की यात्रा सभी लोगों के लिए नहीं बंद की गई है क्योंकि कई सरकारी कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी सहायता से अपने काम के स्थानों तक जा पाते हैं. ऐसे में केवल जरूरी सेवाओ से जुड़े लोगों को ही अब अगले 8 दिनों के लिए मुंबई की लोकल रेल में यात्रा करने दी जाएगी. ट्रेन में 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में अनिवार्य रूप से क्वारेंटीन में रहने को कहा गया है, वे भी ट्रेनों में यात्रा करते देखे गए हैं. रेलवे ने 12 कोरोना वायरस संक्रमित यात्री को ट्रेन में सफर करते हुए पकड़ा है. इनमें से 8 यात्रियों ने एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 13 मार्च को दिल्ली से रामाकुंडम की यात्रा की थी. दुबई से लौटे 4 लोगों ने 16 मार्च को गोदान एक्सप्रेस से मुंबई से जबलपुर की यात्रा की थी. रेलवे ने लोगों ने अपील की है कि बहुत ही ज्यादा जरूरी न हो तो पैसेंजर या लंबी दूरी की ट्रेनों से यात्रा करने से बचें.देशभर में हजारों ट्रेनें हो चुकी हैं कैंसिल कोरोना वायरस के फैलाव के ट्रेनों का कैंसिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने शनिवार को 48 और ट्रेनें रद्द करने की घोषणा कर दी है. NWR 21 ट्रेनें पहले ही रद्द कर चुका है. NWR अब तक कुल 69 ट्रेनें रद्द कर चुका है. इसके अलावा देशभर में 2400 पैंसजर ट्रेनें और 1300 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इन्हें फिलहाल 31 मार्च तक बंद किया गया है. रेलवे ने ​बदला टिकट कैंसिल रिफंड नियम कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद अब इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने भी अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. रेलवे स्टेशन और रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ कम करेन के​ लिए रेलवे ने​ टिकट रिफंड​ सिस्टम में कई बदलाव किए हैं. e-Ticket कैंसिलेशन और रिफंड के किसी भी नियम में बदलाव नहीं किया गया है. टिकट रिफंड रूल्स में यह नियम 21 मार्च से लेकर 15 अप्रैल 2020 के लिए लागू होगा. अगर कोई पैसेंजर टेलिफोन नंबर 139 की मदद से अपना टिकट कैंसिल करता है तो वह यात्रा के दिन से 30 दिनों के अंदर टिकट काउंटर से रिफंड प्राप्त कर सकता है. भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों से अपील की है कि कोरोना वायरस आपदा को देखते हुए अत्यंत आवश्यक न होने पर रेलवे स्टेशन पर आने से बचें.
  • उल्हासनगर भाजपा के महासचिव अमित वाधवा ने थांबा राकांपा का दामन !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर भाजपा के महासचिव अमित वाधवा ने थांबा राकांपा का दामन ! 

    कोरोना महामारी के चलते सीमित लोगो के बीच में हुआ पक्ष प्रवेश का कार्यक्रम-रांकपा जिल्हा अध्यक्ष धामी

    रांकपा में जाने की क्या है वजह सुनिये वाधवा की जुबानी,,, 

    और रांकपा जिल्हा अध्यक्षा धामी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर हाल ही भाजपा में प्रवेश करने करने वाले अमित वाधवा ने आखिरकार भाजपा पार्टी को छोड़ कर रांकपा का दामन पकड़ लिया है, भाजपा में वह महासचिव के पद पर थे 2019 के हुए विधायक चुनाव भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी को चनाव जिताने में अहम किरदार निभाया था ! 
    गौरतलब हो कि आज दोपहर 1 बजे अमित वाधवा ने उल्हासनगर रांकपा के गटनेता भरत गंगोत्री के कार्यालय में रांकपा उल्हासनगर जिल्हा अध्यक्ष सोनिया धामी की मौजूदगी में रांकपा का दामन थांबा है, इस कार्यक्रम को कोरोना वायर के चलते बहुत ही सीमित किया गया है, रांकपा अध्यक्षा धामी ने पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस बीमारी को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को सीमित लोगो में किया गया कोरोना महामारी खत्म होने के बाद इस पक्ष प्रवेश कार्यक्रम का जलसा करके वाधवा अपने सैकड़ो समर्थको के साथ रांकपा में प्रवेश करने का कार्यक्रम करने की बात कही है वाधवा को उल्हासनगर शहर जिला सचिव का रांकपा में पद दिया गया है,,,,इस पूरे मामले अमित वाधवा ने क्या कहा,,,,, रांकपा जिल्हा अध्यक्षा धामी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,
  • उल्हासनगर बंद का उमपा आयुक्त देशमुख ने लिया शहर का जायजा,खुले वाइन शॉप व बियर बार के मालिकों की ली क्लास !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर बंद का उमपा आयुक्त देशमुख ने लिया शहर का जायजा,खुले वाइन शॉप व बियर बार के मालिकों की ली क्लास ! 

    अल्टीमेटम देकर दुकानों को कराया बंद ! 

    ठाणे जिल्हा अधिकारी की आदेश की खुलेआम उठाई जा रही है धज्जियाँ ?

    उल्हासनगर बंद को पूरे ब्यापारियों ने दिया समर्थन एक नम्बर से लेकर पांच नम्बर तक पूरी तरह है बंद ! 

    उल्हासनगर शहर बंद के दरम्यान चोरी छुपे दारू बेचने की मिल रही थी सूचना आयुक्त ने खुद जाकर बंद कराई दुकाने ! 

    उल्हासनगर बंद के दरम्यान चौक चौराहों से पुलिस दिखी नदारत ! 

     इस पूरे बंद पर उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख का क्या कहना है सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के सभी ब्यापारियों के सहयोग से पूरा उल्हासनगर तीन दिने के बंद के पहले दिन पूरी दुकाने बंद थी , इसी दरम्यान उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को जानकारी मिली कुछ वाइन शॉप व बियरबार को लोगो ने चालू रखा है उसी जानकारी के बाद आयुक्त ने अवैध बांधकाम उपायुक्त मदन सोंडे के साथ शहर का जायजा लेने निकले साथ ही मीडिया कर्मी भी साथ में थे उल्हासनगर चोपड़ा कोर्ट के पास एटलस वाइन शॉप चालू दिखा आयुक्त ने उसे बंद करवाया साथ ही मालिक की क्लास भी लिया और अल्टीमेटम देकर दुकान को बंद कराया वही दूसरा मामला जवाहर होटल से पहले प्रभात बियरबार चालू दिखा उसे भी जाकर बंद कराया और उसके मालिक को भी फटकार लगाया और अल्टीमेटम देकर दुकान बंद कराया,,,,,, इस दरम्यान किसी भी जगह पुलिस नही दिखाई दिया ऐसा लग रहा था कि शहर से पुलिस आज नदारत है,,,,, आयुक्त ने शहर का जायजा लिया इस पूरे मामले पर आयुक्त का क्या कहना है सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,,
  • उल्हासनगर दो नम्बर के गुटका माफिया सूजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर दो नम्बर के गुटका माफिया सूजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    खुले आम पान शॉप पर बिकवा रहा था गुटका !

     उल्हासनगर पुलिस ने लाखों का गुटका किया जप्त !

     एफडीए विभाग की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला ! 

    एफडीए व स्थानीय पुलिस को मैनेजकर खुलेआम बेच रहा था गुटका ?     

     उल्हासनगर- उल्हासनगर पुलिस द्वारा उल्हासनगर दो नम्बर में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सूजी नामक गुटका माफिया के जरिए एक पान की दुकान खुलेआम गुटका बेचा जा रहा था जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने छापा मारकर लाखो रूपये मूल्य का प्रतिवंधित गुटखा बरामद किया है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग की शिकायत पर गुटका माफिया सूजी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 
      गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद उल्हासनगर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की किराना की दुकानों एवं पान की दुकानों में धड़ल्ले से गुटखा की विक्री की जा रही है। जिसकी सूचना मिलने पर उल्हासनगर ने टिल्लू महल सोयायटी बेफिक्री चौक स्थित एस.व्ही.एस.पान शॉप पर १६ मार्च की शाम ५ बजे छापा मारकर दुकान गोदाम से पांच गोनी सुगंधित तंबाखू,पानमसाला एवं गुटखा बरामद किया जिसकी किमत लाखो रूपये बतायी जा रही है।अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी सह आयुक्त किरण बलवंत जाधव(५६) की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने गुटका माफिया सुरज प्रकाश लाल कुकरेजा उर्फ सूजी के खिलाफ  उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा- 188, 272, 273, 328 एवं 224 के तहत दर्ज कराया है।         अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारियों की इस कार्रवाई के बावजूद उल्हासनगर में गुटखे की विक्री धड़ल्ले से की जा रही है।उल्हासनगर मे गुटखा खुले आम बिकने में फूड एंड ड्रग्स की मुख्य भूमिका है।जो शिकायत मिलने पर भी समय व कर्मचारियों का अभाव होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। और जानकारी होने पर भी समय पर नही पहुँच पाते।जिस कारण शहर के कई गुटखा माफिया बेधड़क अपना व्यापर चला रहे हैं। जो अन्न व औषध प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है। जब तक ऐसे लोगो को जिनपर तीन से अधिक बार केश हुआ उन्हें तड़ीपार नही करेंगे तबतक ऐसे लोगो पर लगाम नही लगेगी !
  • कोरोना महामारी को लेकर उमपा आयुक्त देशमुख ने उल्हासनगर शहरवासियों किया आगाह !

    By fast headline india →
    कोरोना महामारी को लेकर उमपा आयुक्त देशमुख ने उल्हासनगर शहरवासियों किया आगाह !

     घरो में रहकर ही इस महामारी को हराया जा सकता है ! 

    उल्हासनगर शहरवासी इस बीमारी को लेकर नही दिख रहे सीरियस ? 

    बाजार व रोडों पर दिख रही लोगो की गर्दी कही न बन जाय बड़ा संकट ? 

    सरकार द्वारा दिये गए नियमो का पालन नही करने वालो पर दर्ज होगा एफआईआर-उमपा आयुक्त 

    कोरोना महामारी से विश्व मे बढ़ते मौत का आंकड़ा है चिंता का विषय ! 

    उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कोरोना महामारी पर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में काफी बंदिशों के बावजूद रोडों व चौराहों की भीड़ को लेकर चिंतित उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने पत्रकारों को दिए संदेश के जरिये उल्हासनगर शहरवासियों को कोरोना महामारी को सीरियस नेस को लेकर आगाह किया और निवेदन किया लोग अपने घरों में ही रहे जिससे इस बीमारी की लड़ाई पूरा शहर सुरक्षित रहे, इस पूरे मामले पर सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,
  • कोरोना पर उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख उल्हासनगर शहर वाशियों दिए नए नियमो की जानकारी !

    By first headlines india →
    कोरोना पर उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख उल्हासनगर शहर वाशियों दिए नए नियमो की जानकारी ! 

    कोरोना बीमारी से बचने के लिए सरकारी नियमो का करो पालन ! 

     आप खुद को रखो सुरक्षित शहर को भी रखे सुरक्षित ! 

     उल्हासनगर का एक व्यावसायिक संस्थान स्वच्छ्ता और शुद्धता की ओर सालों से है अग्रसर ! 

    विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब की मालकिन ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख ने पत्रकारों के माध्यम से उल्हासनगर शहर वाशियो को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी नए नियमो की जानकारी दी और शहर वाशियों को नियमो का पालन करने का निवेदन किया ताकि आप सुरक्षित रहे और अपने शहर को भी सुरक्षित रखे, सुनिये क्या कहना है,
    उल्हासनगर कैम्प 3 महानगर पालिका तरण तालाब स्विमिंग पुल और जिम, साथ ही रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल आज कोरोना वायरस के कारण ही नहीं तो जबसे बना है तभी से स्वछता और शुद्धता की ओर अग्रेसर है, विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब में स्विमिंग पुल, पुलॉन्ज नामक रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, जिम इत्यादि सेवाओं का लाभ लेने सालों से हज़ारों की तादाद में लोग आते है, जबसे ये बना है तभी से हररोज़ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुये हाईजेनिक तरीके से स्वछता और शुद्धता रखी गयी है, जिम के साधनों को सैनिटाइजर से हररोज़ शुद्ध करना, फॉगिंग मशीन द्वारा जिम, स्विमिंग पुल और बैंक्विट हॉल को निर्जन्तुक करना, ये कार्य सालों से चलते है और आज भी बरकरार है, अगर ऐसी स्वच्छता और शुद्धता शहर के हर होटल, जिम, बैंक्वेट हॉल वाले रखें तो उल्हासनगर सुजलाम सुफलाम बन सकता है। इस बारे में क्लब की मालकिन ने शहरवासियों को क्या किया आवाहन सुनिये,,,,,
  • शराब तस्कर व बलात्कारी नरेश रोहरा का लेटेस्ट कारनामा !

    By first headlines india →
    शराब तस्कर व बलात्कारी नरेश रोहरा का लेटेस्ट कारनामा ! 

    नवीन केशवानी को पहले एमपीड़ीए में फसाया, फिर गैंगस्टर नरेश चड्ढी की हत्या के आरोप में फसाने की रची थी साजिश ?  

    झूठे केसो में फसाये जाने से आहत नवीन केशवानी ने किया रोहरा के ऑफिस के बाहर तोड़फोड़ ! 

     इससे पहले भी नरेश रोहरा कई लोगो पर दर्ज कराए है फर्जी मामले ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शराब तस्कर, गोल्ड स्मगलर,मुम्बई से लेकर उल्हासनगर के बुकियों का करोड़ो रूपये ढकार जाने वाला बलात्कारी नरेश रोहरा के आफिस के बाहर कल शाम नवीन केशवानी नामक युवक ने तोड़ फोड़ की,अनिल वाधवानी की शिकायत पर हिल लाइन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर युवक नवीन केशवानी को गिरफ्तार कर लिया है।  बता दे कि नवीन केशवानी किसी समय पर नरेश रोहरा के लिए काम करता था नरेश रोहरा के गुटखे व शराब की तस्करी की खबरी करने वालो को रोहरा के इशारे पर दीपक भोईर मर्डर का मुख्य अभियुक्त नरेश चौहान उर्फ नरया व नवीन केशवानी कई लोगो से मारपीट कर चुके है।कैम्प पाँच के व्यापारियों और मुखबिरों में अपनी दहसत कायम रखने के लिए रोहरा ने बबल्या उर्फ नरया और नवीन को अपना गुर्गा बनाकर इस्तेमाल करता था। सूत्र बताते है कि रोहड़ा की वजह से नवीन केशवानी पर कई मामले दर्ज हो गए इसलिए नवीन ने रोहरा को गुड़ बाय कह अपने पत्नी व बच्चो के साथ सादगी जीवन गुजारने लगा।यह बात नरेश रोहरा को नागवार गुजरी और नवीन केशवानी को फसाने के लिए रोहरा ने कानूनी जाल बुनने लगा ,और विधानसभा चुनाव का मौका साध विठ्ठलवाड़ी पुलिस को सेटिंग कर नवीन केशवानी पर एमपीडीए के तहत कार्यवाही करवाकर उसे पुणे की येरवडा जेल भेजवा दिया था। येरवडा जेल से छूटने के बाद नवीन वापस अपने परिवार के साथ खुश रहना चाहता था लेकिन नरेश रोहरा को ये बात रास नही आ रही थी,सूत्रों के मुताबिक नरेश रोहरा ने नवीन केशवानी व एक बिल्डर को गैंगस्टर नरेश चड्ढी के मर्डर में फसाने के लिए पूरा जाल बिछा दिया था।नरेश रोहरा व एक मुखबिर की इन्फॉर्मेशन पर कल्याण के एसीपी अनिल पोवार ने नवीन को तलब कर पूरी तरह जांच पड़ताल किया। चड्ढी के मर्डर में केशवानी का प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष कोई भी इंवालमेंट नही होने की वजह से उसे छोड़ दिया गया।बार बार झूठे मामले में फसाये जाने से नाराज नवीन केशवानी ने कल शाम 5 बजे के दरम्यान नरेश रोहरा के ऑफिस के बाहर जमकर तोड़फोड़ की।इस मामले में ऑफिस के लड़के नवीन वाधवानी के द्वारा हिल लाइन पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है, पुलिस ने नवीन केशवानी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी लोगो की तलाश में जुटी हुई है !
  • शहर हो रहा है 'बंद' देह व्यापार पर कोरोना नही है खौफ ?

    By first headlines india →
    शहर हो रहा है 'बंद' देह व्यापार पर कोरोना नही है खौफ ? 

    क्राइम ब्रांच ने एक गैंग के गिरोह किया पर्दाफाश ! 

    अपनी बेटी की जिंदगी खराब कर करवा रहे थे धंधा !

     मुंबई-मुंबई कोरोना वायरस से पूरी दुनिया डरी हुई है, पर मुंबई में देह व्यापारियों पर इसका कोई असर नहीं। एक गैंग मुंबई में पैकेज पर यह धंधा कर रहा था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान के अनुसार, हमने इस केस में दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया। इनका सरगना तुषार दारूवाला है। 
    वह अफरीन सबा खान नामक लड़की की मदद से पिछले आठ महीने से यह काराबोर कर रहा था। दोनों आरोपी विरार के मूल निवासी हैं। दो दिन पहले सीनियर इंस्पेक्टर सागर शिवलकर और इंस्पेक्टर सचिन गवस को पक्की सूचना मिली थी कि ये लोग स्कूल जाने वाली एक नाबालिग लड़की के परिवार वालों को भरोसे में लेकर उससे देह व्यापार करवा रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने एक फर्जी ग्राहक से तुषार को फोन करवाया। उसने बताया कि हम नाबालिग लड़की का प्रति दिन का 40 हजार रुपये और बालिग का 20 हजार रुपये लेंगे। यदि पैकेज लोगे, तो 45 हजार रुपये दोनों के लगेंगे। 30 हजार रुपये नाबालिग के व 15 हजार बालिग के। फर्जी ग्राहक ने ‘पैकेज स्कीम’ के लिए हां की। अब सवाल उठा कि इन लड़कियों को बुलाया कहां जाए, तो आरोपियों ने कहा कि वह लोनावाला तक लड़कियों को भेज सकते हैं, बशर्ते तुम वहां होटल बुक कर दो लेकिन फर्जी ग्राहक ने उन्हें गोरेगांव में ओबेरॉय मॉल के पास बुलाया। कहा, वहां लड़कियां देखकर तय करेंगे कि कहां जाना है। कुछ मिनट बाद एक कार में बैठे पांच लोग वहां आए। इनमें एक पुरुष व चार लड़कियां थीं। सभी को सादी वर्दी में क्राइम ब्रांच टीम ने घेर लिया। जब सबसे पूछताछ हुई, तो तीन लड़कियों ने बताया कि मोटी रकम का लालच देकर तुषार और अफरीन ने उन्हें इस धंधे में झोंक दिया। तीनों लड़कियों को ग्राहक से मिली रकम का 60 प्रतिशत दिया जाता था। जांच में पता चला कि तुषार ने अपने किसी परिचित को इस बात के लिए मनाया कि तुम अपनी नाबालिग लड़की को इस धंधे में भेजोगे, तो हर महीने चार से पांच लाख रुपये की कमाई होगी। परिवार वाले उसकी बातों में आ गए और उन्होंने अपनी बेटी की जिंदगी खराब कर दी। बालिग लड़कियों को भी कहा गया था कि किसी नौकरी से ज्यादा इस लाइन में कमाई है। किसी को पता भी नहीं चलेगा और तुम लोगों को हर महीने अच्छी खासी रकम मिल जाएगी। आरोपी दो बालिग लड़कियों में से एक को क्राइम ब्रांच के फर्जी कस्टमर को देने वाले थे और दूसरे के लिए बाद में दूसरा ग्राहक तलाशते। क्राइम ब्रांच ने दो बालिग, एक नाबालिग- इन तीन लड़कियों को गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि रेसक्यू दिखाया है। गिरफ्तार तुषार व अफरीन पर पॉक्सो व पीटा की सख्त धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें उन्हें जमानत भी नहीं मिलेगी और क्राइम ब्रांच को उनकी प्रॉपर्टी भी जब्त करने का अधिकार होगा। बशर्ते यह साबित हो जाए कि उन्होंने देह व्यापार की कमाई से यह प्रॉपर्टी बनाई है।
  • अपनी पत्नी के चरित्र पर सक करने के चलते की पत्नी की हत्या !

    By first headlines india →
    अपनी पत्नी के चरित्र पर सक करने के चलते की पत्नी की हत्या !

     फिर झारखंड पुलिस से बचने के लिए आ छुपा उल्हासनगर में !

     हत्यारे पति को उल्हासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार !

     हत्यारे को झारखंड पुलिस के किया हवाले !

     इस पूरे मामले पर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर कदम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में पिछले दो दिन पहले ही झारखंड के एक गांव में जुबेर सफिजुल शेख नामक युवक ने अपनी पत्नी सीमा शेख का चरित्र संदेह के चलते अपनी का हत्या कर फरार हो गया था। जो झारखंड पुलिस बचने के लिए उल्हासनगर में छुपने आया था उसे उल्हासनगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.उल्हासनगर ने आगे की कारवाई के लिए आरोपी को झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया है।     
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर पुलिस ठाणे के सहायक पुलिस निरीक्षक चौधारी को अपने मुखबिरों से गुप्त जानकारी मिली कि एक युवक झारखंड में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है वहा से भाग कर शहद फाटक परिसर में आने वाला है। जिसकी सूचना तुरंत चौधारी ने अपने वरिष्ठ अपर आयुक्त दत्तात्रय कराले व पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम की दी।फिर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक एम. व्ही. चौधारी,हवलदार वसन्त डोले,हवलदार तुषार गगे,हवलदार सुनील भेके हवलदार घाणे ने शहद फाटक स्टेशन पर आरोपी जुबेर सफिजुल शेख को हिरासत में लिया।पुलिस द्वारा  पूछताछ के दौरान जुबेर ने अपना जुर्म क़बूल लिया है।  बता दे कि झारखंड धुमका के धजापड़ा गांव में रहनेवाले जुबेर सफिजुल शेख (२०) वर्ष का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व सीमा नाम की युवती के साथ हुआ था. विवाह के कुछ दिन बाद से ही जुबेर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करना शुरू कर दिया था जिस कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा इसी बात को लेकर ९ मार्च को जुबेर ने अपनी पत्नी सीमा का चरित्र संदेह को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था जिसे उल्हासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस के हवाले किये जाने की जानकारी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने रविवार को आयोजित एक पत्रकार परिषद में पत्रकारों को दिया है। अब आगे की पूरी जिंदगी हवालात में आरोपी पति की गुजरने वाली है!
  • कोरोना वायरस के चलते सिनेमाहॉल और जिम बंद करने के आदेश दिए महाराष्ट्र सरकार ने !

    By first headlines india →
    कोरोना वायरस के चलते सिनेमाहॉल और जिम बंद करने के आदेश दिए महाराष्ट्र सरकार ने ! 

    एसएससी परीक्षाएं जारी रहेंगी- मुख्यमंत्री ठाकरे 

    पूरे महाराष्ट्र में अब तक 17 लोगों को संक्रमण की हुई पुष्टि ! 

    मुख्यमंत्री ने आम जनता को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाने की दी सलाह ! 

    मुंबई-मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ और नागपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार रात से सभी सिनेमाहॉल और जिम बंद करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शुक्रवार रात 12 बजे से महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू कर रही है।
    सीएम उद्धव ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां भी संभव हो कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी चाहिए। ठाकरे ने अगले आदेश तक पुणे और पिम्परी-चिंचवाड़ क्षेत्र में स्कूल बंद रखने की घोषणा की। हालांकि उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में एसएससी परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। सरकार ने स्पष्ट किया कि शॉपिंग मॉल बंद नहीं किए गए हैं। पहले यह भी खबर थी कि सिनेमाहॉल और जिम के साथ शॉपिंग मॉल्स को भी बंद किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ने सदन को यह भी बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें पुणे में 10, मुंबई और नागपुर में तीन-तीन और ठाणे का एक मामला शामिल है। हालांकि मुख्यमंत्री ने लोगों से मॉल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने का आग्रह किया।
  • बिगेस्ट नो हॉन्किंग कैम्पेन दर्ज हुआ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में !

    By first headlines india →
    बिगेस्ट नो हॉन्किंग कैम्पेन दर्ज हुआ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में ! 

     पुलिस विभाग ठाणे व हिराली फाउंडेशन की संयुक्त पहल की बदौलत दोनों का दर्ज हुआ नाम ! 

    5 हजार लोगों ने हिस्सा लेकर बनाया रिकार्ड ! 

    ध्वनि प्रदूषण मुक्ति के लिए ली गई थीशपथ ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर पुलिस विभाग ठाणे- महाराष्ट्र और हिराली फाउंडेशन के संयुक्त उपक्रम से शांति उत्सव- बिगेस्ट नो हॉन्किंग कैम्पेन में 12 और 13 मार्च 2018 को उल्हासनगर में आयोजित किया गया था। इसमें विभिन्न स्कूलों के 4396 बच्चों के साथ शहर के एनजीओ मिलाकर 5000 लोगों ने हिस्सा लिया, बिना कारण हॉर्न न बजाने की और ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति पाने की नागरिकों और विद्यार्थियों ने शपथ ली और शांति का संदेश देने हेतु मानव श्रृंखला बनाई, 500 ऑटो रिक्शा चालकों ने शांति यात्रा में हिस्सा लिया और 10,000 ऑटो रिक्शा पर नो हॉन्किंग सन्देश देने वाले स्टिकर चिपकाये गये, ठाणे पुलिस विभाग और हिराली फाउंडेशन के नो हॉन्किंग ड्राइव उपक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर विश्व प्रसिद्ध लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 
    इस विषय की अधिकृत सुचना पुलिस उपायुक्त कार्यालय परिमंडल चार, उल्हासनगर कैम्प तीन में 13 मार्च, शाम 5 बजे पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार शेवाळे जी द्वारा दी गयी, ज्ञात हो कि, ठाणे पुलिस और हिराली फाउंडेशन द्वारा " नो हॉन्किंग केम्पेन " के तहत 12 मार्च 2018 को 2961 छात्रों द्वारा और 482 पुलिस अधिकारी और शिक्षकों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ था। बढते ध्वनी प्रदूषण से मुक्ति पाने का एक और प्रयास करते हुये हिराली फाउंडेशन और ठाणे पोलिस द्वारा 12 मार्च को पहली ही बार नो हॉन्किंग केम्पेन चलाया गया। शांति उत्सव नाम से हुये इस आयोजन में वी टी सी स्टेडियम उल्हासनगर केम्प 4 में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दर्जनों स्कूलों आये 2961 छात्र छात्राओं और 482 पुलिस अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार और अन्य समाजसेवियों द्वारा नो हॉन्किंग शपथ ली गयी। उपस्थितों को और छात्रों को परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल द्वारा शपथ दिलाई गई थी। शांति उत्सव का आयोजन ठाणे पोलिस, उपायुक्त अंकित गोयल और हिराली फाउंडेशन के अध्यक्ष सरिता खानचंदानी और पुरुषोत्तम खानचंदानी जी द्वारा किया गया था, और साथ ही ठाणे पुलिस और हिराली फाउंडेशन द्वारा बढते ध्वनी प्रदूषण से मुक्ति पाने का एक और प्रयास करते हुये हिराली फाउंडेशन और ठाणे पुलिस द्वारा 13 मार्च 2018 को पहली ही बार नो हॉन्किंग केम्पेन चलाया गया। और मानव श्रृंखला बनाते हुए नो हॉन्किंग डे मनाया गया। शांति उत्सव नाम से हो रहे इस आयोजन में कैलाश कॉलोनी चौक, उल्हासनगर केम्प 5 में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दर्जनों स्कूलों सर आये 1435 छात्र छात्राओं, 151 शांतिदूत रिक्शा चालक और पुलिस अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार और अन्य समाजसेवियों द्वारा नो हॉन्किंग दिवस पर मानव श्रृंखला बनायी और समाज को एक संदेश दिया। झूलेलाल स्वागत द्वार से लेकर एक किलोमीटर तक महान मानव श्रृंखला ह्यूमन चेन बनायी गयी और नो हॉन्किंग दिवस मनाने की शुरुआत की गयी, इस मानव श्रृंखला ह्यूमन चेन में उमपा आयुक्त, उमपा महापौर, परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त, सैकडो पोलिस अधिकारी, एन जी ओ, छात्र, शिक्षक, एन एस एस के वालेंटियर, एन सी सी केडेट्स, और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा हिस्सा लेकर " Do not honk बिना कारण हॉर्न ना बजायें, सर दुखता है " ऐसे छापे हुए 10,000 स्टिकर्स रिक्शा और गाड़ियों के पीछे लगाये जाते है, वो बांटे गये थे, ठाणे ज़िला पुलिस विभाग और हिराली फाउंडेशन द्वारा किये इस महान कार्य को लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया गया, ऐसी जानकारी कार्यक्रम के ठीक दो साल बाद आज पुलिस उपायुक्त परिमंडल कार्यालय में प्रमोद कुमार शेवाले जी द्वारा पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और हिराली फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता खानचंदानी और पुरुषोत्तम खानचंदानी की उपस्थिति में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड से प्रमाणित प्रमाणपत्र को दिया है।
  • उमपा आयुक्त ने करोना वायरस से बचने के बताए गुण !

    By first headlines india →
    उमपा आयुक्त ने करोना वायरस से बचने के बताए गुण ! 

    उमपा आरोग्य विभाग ने करोना वायरस से निपटने के लिए कसी कमर !

     मास्क व सेनिटाइजर की काला बाजारी करने वाले मेडिकल स्टोर पर होगी कार्यवाई-उमपा आयुक्त 

    स्कूली बच्चों को मास्क लगाने के लिए स्कूल प्रशासन नही करे जबजस्ती ! 

    न अफवाह फैलाए और न ही अफवाहों पर दे ध्यान, सावधान रहें समझदार बनें ! 

    इस पूरे मामले पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने क्या कहे सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख ने शाम को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उमपा प्रशासन के द्वारा करोना वायरस से बचने को लेकर की गई तैयारी और जनजागृति के लिए क्या कदम उठाए जा रहे उसकी पूरी जानकारी दी साथ उन्होंने कहा न अफवाह फैलाए न ही अफवाहों पर ध्यान दे सावधान रहें समझदार बने जिससे आप इस वायरस से दूर रहेंगे,,,, निजी स्कुलो के द्वारा मास्क को लेकर हो रही शक्ति पर आयुक्त ने क्या कहा,,,,और मेडिकल स्टोर के जरिये की जा रही ब्लैक मार्केटिंग पर कौन करेगा कार्यवाई ,,,,,,और करोना वायरस से बचने पर सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,
  • पांच साल पहले घर से भागे लड़के को उल्हासनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने खोज निकाला !

    By first headlines india →
    पांच साल पहले घर से भागे लड़के को उल्हासनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने खोज निकाला ! 

    माँ बेटे का मिलाप देख सभी की आंखे हुई नम ! 

    ठाणे जिले में गुमसुदा लोगो की तलाश ने की जिम्मेदारी सौपी गई क्राइम ब्रांच की टीम को ! 

    इस पूरे मामले पर क्राइम ब्रांच के एसीपी गवली, लड़के व उसकी माँ ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,

     उल्हासनगर -उल्हासनगर के अपने घर भागे 15 साल के एक लड़के को उल्हासनगर की ने खोज निकाला और उसके माता-पिता को सौंप दिया।
    बता दे कि सुनीतादेवी नागेंद्र सिंह , नेहरू नगर, धोबीघाट, क्षेत्र 1 के निवासी, ने अपने पुत्र कृष्णा नागेंद्र सिंह के अपहरण की शिकायत 25/9/2015 को उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। पुलिस निरीक्षक मनोहर पाटिल और पुलिस दस्ते द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त किशन गवली, सहायक पुलिस आयुक्त (जांच) सुनील बाजार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे, उल्हासनगर अपराध शाखा के मार्गदर्शन में इस प्रकार की समानांतर जांच शुरू की गई। जब पुलिस ने कृष्ण नागेंद्र सिंह के रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की, तो उन्होंने महसूस किया कि वह दिल्ली में रह रहा है । पुलिस ने दिल्ली जाकर उसे हिरासत में ले लिया। वर्तमान में, कृष्णा 20 साल का है और 5 साल बाद अपने घर लौट आया है। कृष्ण नागेंद्र सिंह ने बताया कि मैं 5 साल पहले अपनी मां पर गुस्सा था, शुरू में मुंबई के भायखला में भाजी मंडई में 3 साल तक काम किया, फिर गोवा में अपने दोस्तों के साथ समय बिताया, जहां मैं दिल्ली गया था और छोटी-छोटी चीजों से आजीविका कर रहा था। कृष्णा को पुलिस ने परामर्श दिया और उसके माता-पिता को सौंप दिया, उस समय उनके आंखों में आँसू आ गए।
  • उल्हासनगर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बाइक चोर रैकेट का किया पर्दाफाश !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बाइक चोर रैकेट का किया पर्दाफाश !

     तीन चोर समेत ,14 चोरी की बाइक, तीन मोबाईल को किया जप्त ! 

     उल्हासनगर, महात्मा फुले चौक,खडकपाड़ा,कोलसेवाड़ी, डोंबिवली,अंबरनाथ समेत ऐसे ठिकानों चुराई थी बाईक ! 

     इस मामले पर क्राइम एसीपी किसन गवली ने क्या कहा सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है,इस मामले में तीन चोर समेत 14 चोरो की बाइक व तीन मोबाईल फोन को जप्त किया है, इस पूरे मामले पर क्राइम ब्रांच के एसीपी किसन गवली ने इस बारे में क्या कहना है सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,
  • सेंट्रल पुलिस ने हाथभट्टी दारू के अड्डे पर मारा !

    By first headlines india →
    सेंट्रल पुलिस ने हाथभट्टी दारू के अड्डे पर मारा ! 

    दारू बनाने के सामान सहित लाखो रुपये की कीमत की सामग्री हुई जप्त ! 

    अड्डे को चलाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के विठ्ठलवाडी पुलिस अंतर्गत माणेरा गाँव के सुनसान इलाके चल रहे हाथभट्टी देशी दारू बनाने के धंदे पर पुलिस ने छापा मारकर भंडाफोड़ किया है। छापे के दौरान पुलिस ने सैकड़ो लीटर देशी दारू सहित बड़ी मात्रा में शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद किया साथ में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।जब कि कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है। 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झोन चार के पुलिस उपआयुक्त को मुखबिर से सूचना मिली कि विठ्ठलवाडी पुलिस के अंतर्गत मानेरे गांव स्थित विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर के पिछे बड़े पैमाने में हाथभट्टी से देशी दारू बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है।जिसके मद्देनज़र पुलिस उपा आयुक्त प्रमोद शेवाळे ने इस बात की सूचना मध्यवर्ती पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर को दी।जिसके उपरांत झोन चार के पुलिस उपा आयुक्त प्रमोद शेवाळे के मार्गदर्शन में सुरडकर ने अपने मातहत सहा पुलिस निरीक्षक खतीब,पुलिस शिपाई योगेश शिंदे,पुलिस हवालदार बनसोडे,सुर्वे,जाधव और कामडी ने 6 मार्च की सुबह अचानक उक्त ठिकाने पर छापा मारा और आरोपी आनंता भोईर मनेरा गाँव निवासी को रंगे हाथ पकड़ा साथ ही साथ छापे के दौरान 2750 लीटर शराब,9000 लीटर वॉश, गुड़,नवसागर सहित शराब बनाने में लगने वाले ड्रम सहित अन्य सामग्री को जप्त किया है । बता दे कि विठ्ठलवाड़ी पुलिस के अंतर्गत मानेरे गांव मे इतना बढ़ा हाथभट्टी से देशी शराब अड्डा चल रहा है और विठ्ठलवाडी पुलिस पता नही था क्या ऐसी चर्चा शहर में चल रही है.मद्देनज़र की गई इस बड़ी कार्यवाही से हाथभट्टी देशी दारू माफियाओ में हड़कंप मच गया है !
  • बीवी ने मोबाइल नहीं दिया तो सनकी पति चाकू मारकर कर दी हत्या !

    By first headlines india →
    बीवी ने मोबाइल नहीं दिया तो सनकी पति चाकू मारकर कर दी हत्या ! 

    घायल महिला की घटना स्थल पर हुई मौत ! 

     आरोपी पति को कुछ पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले ! 

    पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पति को किया गिरफ्तार ! 

     मुंबई- मुंबई में एक नायाब घटना सामने आई है, मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर महिला की हत्या उसके पति के द्वारा किया गया है । बताया जा रहा है कि उपनगरीय चेंबूर इलाके में पति ने अपनी पत्नी से मोबाइल मांगा। लेकिन जब पत्नी ने उसे फोन नहीं दिया तो उसने चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाली।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके पतिबको गिरफ्तार कर लिया है !
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना चेंबूर के एमएचएडीसी कॉलोनी की है। हत्या की वारदात उस वक्त हुई जब आरोपी जेम्स जॉन कुर्रैया (51) नशे में धुत हालत में घर आया और अपनी पत्नी जेम्स कुर्रैया (45) से उसका मोबाइल फोन मांगने लगा। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पत्नी के मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर पहले उसने गाली-गलौच की। इसी दौरान वह कथित रूप से किचन का चाकू ले आया। आरोपी जेम्स ने कई बार उसपर चाकू से वार किया। पुलिस के मुताबिक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी ने वारदात के बाद भागने की कोशिश की तो कुछ पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरसीएफ थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सोपान निगहोट ने कहा, 'हमने उसे भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) समेत विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मृतक उसकी दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी उपनगरीय मानखुर्द में रहती है।'
  • भाजपा पदाधिकारी, कल्पतरू बैंक के डारेक्टर अमित वाधवा व पवन गुप्ता पर दर्ज हुआ एफआईआर !

    By first headlines india →
    भाजपा पदाधिकारी, कल्पतरू बैंक के डारेक्टर अमित वाधवा व पवन गुप्ता पर दर्ज हुआ एफआईआर ! 

     अपहरण कर नाबालिक का मानसिक शोषण करने के का भी अमित वाधवा पर लग चुका है आरोप ! 

     मारपीट करने को लेकर पुलिस ने दर्ज किया यह केश ! 

     वाधवा व टीओके के बीच में लंबे समय चल रहा सह मात खेल ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के कल्पतरु बैंक के डायरेक्टर अमित वाधवा व टीओके के बीच में लंबे समय सह और मात का खेल चल रहा है। ऐसे में एक मामला सामने आया है कि अमित वाधवा व पवन गुप्ता ने कल संजय महेश सितलानी नामक युवक की डंडे और लातघूसों से पिटाई किया है, सितलानी की शिकायत पर सेंट्रल पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।              
     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 तारीख की रात 1.30 बजे जब संजय सितलानी (32) रा.रुक्मिणी अपार्टमेंट,502,गोलमैदान उल्हासनगर-1 अमन टाकीज रोड पर पवन जूस के सामने से जा रहा था तभी पवन गुप्ता ने संजय को रुकाया और धमकाते हुए कहा कि रोशन माखीजा के साथ मेरा झंझट चल रहा है और उसके साथ घूमने का नही यही इसके अलावा मेरे दुकान के बाहर से भी गया तो समझ लेना।इस धमकी की शिकायत दो दिन पूर्व संजय ने सेंट्रल पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस एन. सी दर्ज किया था उसी शिकायत  से नाराज पवन गुप्ता ने अमित वाधवा व दो अज्ञात लोगों के साथ संजय की पिटाई करने की प्लानिग बनाई और जैसे ही कल रात साढ़े नौ बजे संजय सितलानी इनके हाथों लगा उसकी जमकर पिटाई कर दी,संजय सितलानी की शिकायत पर सेंट्रल पुलिस ने अमित वाधवा,पवन गुप्ता व दो अन्य लोगो पर 324 ,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दे कि विधानसभा चुनाव में एक नाबालिका को अगवा कर टीओके प्रमुख ओमी कालानी के ऊपर संगीन आरोप लगवाने का प्लानिग अमित वाधवा ने नाबालिका के जरिये रचा था,परन्तु उसका रचा षड्यंत्र उल्टा पड़ गया और वही नाबालिका अपने पिता के साथ उल्हासनगर पुलिस स्टेशन पहुच गयी और अमित वाधवा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने लगी।तभी भाजपा के तत्कालीन मंत्री के दबाव में पुलिस ने अमित वाधवा व अन्य पर मामला दर्ज करने से कन्नी काट ली।नाबालिका का न्यायालय में 164 के तहत स्टेटमेंट हो चुका है,सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच अम्बरनाथ एसीपी नरले कर रहे है। यहां बता दे कि अमित वाधवा का पंकज त्रिलोकानी व रोशन माखीजा से करोड़ो रूपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है,कई बार पंकज त्रिलोकानी व रोशन माखीजा पर झूठी व मनगढ़ंत शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है।झूठा मामला पुलिस में दर्ज करवाने का सिलसिला कब तक इसी तरह चलता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। बहरहाल इस मामले की जांच पुलिस के द्वारा जारी है और जांच के बाद मामले की सच्चाई भी सामने आ पाएगी !