Browsing "Older Posts"

  • सेबी ने विदेशी निवेश के नियमों में दी ढील

    By first headlines india →
    मुंबई। बाजार नियामक सेबी ने विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नियम कुछ आसान बनाए हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआइ) अब डेट बाजार में सीधे पैसा लगा सकेंगे। फिलहाल विदेशी निवेशक घरेलू ब्रोकर्स के जरिए ही डेट मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
    डेट मार्केट में एफपीआइ के पैन नियमों में ढील भी दी गई है। धोखाधड़ी करने में लिप्त सलाहकारों पर रोक लगाने के लिए बल्क एसएमएस व ईमेल के जरिये ट्रेडिंग टिप्स देने पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसले लिए गए।
    रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआइटी) और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के नियम भी आसान बनाए गए हैं। अब आरईआइटी के स्पांसरों की संख्या तीन भी हो सकती है। इसमें होटल और हॉस्पिटल एसेट्स भी शामिल कर लिए गए हैं।

  • 60 देशों में 4500 स्क्रीन पर रिलीज होगी धोनी की बायोपिक

    By first headlines india →
    बॉलीवुड में अगली रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म में एक नाम 'एमएस : द अनटोल्ड स्टोरी' का भी शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर केंद्रीत इस फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है।
    फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़े विजय सिंह (सीईओ, फॉक्स स्टार स्टूडियो) ने बताया 'इस फिल्म को भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़े स्तर पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। तमिल और तेलुगू वर्जन में भी इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। चूंकि समय की कमी होने के कारण पंजाबी और मराठी वर्जन में फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है।'
    सिंह ने बताया 'फिल्म को 60 देशों में रिलीज किया जाएगा।' फिल्म के को-प्रोड्यूसर अरुण पांडे ने कहा 'यह पहला मौका होगा जब फिल्म को इतने बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। समय की कमी के कारण हम फिल्म को सारी भाषाओं में डब नहीं कर पाए हैं।'
  • मारुति ने स्पेशल एडीशन की आल्टो लांच की

    By first headlines india →
    हैदराबाद। मारुति सुजुकी इंडिया ने "एमएस धोनी इंस्पायर्ड" स्पेशल एडीशन की आल्टो कार लांच की है।
    कंपनी के सहयोग से जल्दी ही आने वाली फिल्म एमएस धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी से जुड़ाव के रूप में आल्टो 800 और आल्टोके10 कारों का स्पेशल एडीशन पेश किया गया है। यह फिल्म क्रिकेटर एम. एस. धोनी पर बन रही है।
    स्पेशल एडीशन की कारें अक्टूबर के पहले सप्ताह से मारुति सुजुकी के डीलरों के यहां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
    मारुति सुजुकी इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर. एस. कलसी ने कहा कि फिल्म के साथ आल्टो का संबंध धोनी के लोकप्रियता पर आधारित है।
    इससे देश में कार पर विश्वसनीयता बढ़ेगी। यहां एक कार्यक्रम में फिल्म स्टार धोनी और कलसी दोनों ने स्पेशल एडीशन की दोनों कारों का अनावरण किया।
  • सोने-चांदी में जारी रहेगी तेजी

    By first headlines india →
    पूरे विश्व में चल रहे अनुमानों पर 21 सितंब को विराम लग गया जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखने का फैसला लिया। यह माना जा रहा था कि इस पॉलिसी मीटिंग में अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है जिसके कारण वैश्विक कमोडिटी बाजार भारी दबाव में काम कर रहा था। जब ब्याज दरों में बिना कोई बदलाव से वैश्विक वित्तीय बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। कमोडिटी बाजार में सोना, चांदी, मेटल और कच्चे तेल में अच्छा सुधार देखने को मिला है।
    फेड की बैठक के पूर्व सोना कॉमेक्स वायदा 1315 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था और घरेलू वायदा में 30100 प्रति 10 ग्राम भाव चल रहा था। दोनों ही सोने के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर हैं॥ अब ब्याज दरों में बना बदलाव से सोना एक बार फिर 1360 से 1375 डॉलर प्रति औंस की और जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं भारतीय बाजारों में सोना 31,500 से 31700 प्रति 10 ग्राम की बढ़त दिखा सकता है।
    आने वाले दिनों में देश में त्यौहारी ग्राहकी निकलने से भी सोने की मांग में बढ़त देखने को मिल सकती है। वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनैतिक गतिरोध भी कीमतों को सहारा दे सकते हैं। निवेशक सोने में 31100-31000 के स्तरों पर खरीदारी की रणनीति रख सकते हैं। निवेशकों को 30800 पर स्टॉपलास जरूर रखना चाहिए। आने वाले 1 से 2 महीने में सोना 31500-31700 तक के स्तर दिखाने मे कामयाब हो सकता है।