Browsing "Older Posts"

  • बकरा चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश ! चोरी के 10 बकरे बरामद !

    By fast headline india →
    बकरा चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश ! 

    गिरोह के आठ लोगो को किया गिरफ्तार ! चोरी के 10 बकरे बरामद !

    मुंबई- पैसा कमाने के अनोखा जुआड़ पड़ा महंगा, जैसे ही बकरीद का त्यौहार नजदीक आया वैसे ही मोटी कमाई की लालच में एक बकरा चोर गिरोह सक्रिय हो गया था पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ लोगो को गिरफ्तार किया है।
    बकरीद में बकरे की बलि चढाने के लिए लोग बकरा खरीद कर घर ला रहे है। मुंबई के देवनार पुलिस ने बकरा चोरी करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 8 लोगों में 7 लोग रिक्शा चालक है। रिक्शा का धंदा पिछले कुछ दिनों से मंदा चल रहा था। जिसकी वजह से इन लोगों ने चोरी का रास्ता अपना लिया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्वपनिल मोरे(22)शाहिद खान(28)शंकर धोत्रे(33)इमरान शेख(27)इकबाल पठान(36)आसिफ कुरेशी(30)सलमान शेख(20)अब्दुल रजाक खान(30) के तौर पर हुई है। ये सभी लोग मुंबई के देवनार,घाटकोपर,गोवंडी इलाके के रहने वाले है। जानकारी के मुताबिक देवनार पुलिस को बकरा चोरी की कई शिकायत मिलने लगी थी। जिसके बाद पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय शिंदे ने सब इन्स्पेक्टर विजय चंदन के नेतृत्वा में एक टीम बनाई और टीम को बकरा चोरी की घटनाओं पर नज़र रखने और चोरों को पकड़ने के लिए कहा गया था।जांच के द्वारान पुलिस को देवनार में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा जिसमे आरोपी शंकर धोत्रे बकरा ले जाते हुए दिखाई दे रहा था.पुलिस ने शंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमे उसने बकरा चोरी करने की बात कबूली जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो शंकर ने चोरी में शामिल अपने सभी साथियों का नाम बता दिया। जिसके बाद पुलिस सभी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी का बकरा रखने के लिया था किराए पर जगह बकरा चोर बकरा चुराने के बाद सभी बकरे को किराए पर लिए गए एक जगहे पर रखते थे। उसी जगहे से ये लोग बकरे को बेचते थे। बकरे बेचने की जवाबदारी गिरोह में शामिल आरोपी शाहिद खान की थी। पुलिस ने इनके पास से 10 बकरे भी बरबाद किए है।
  • उमपा ने अवैध निर्माणो पर बरसाया हथौड़ा !

    By fast headline india →
    उमपा ने अवैध निर्माणो पर बरसाया हथौड़ा !   

     उल्हासनगर - उल्हासनगर मनपा की हद से जाने वाले कल्याण - बदलापूर रोड़ के किनारों पर बन रहे अवैध निर्माणों आज जमकर हथौड़ा बरसाए बन रहे सभी निर्माणों जमींदोज कर दिया .    
      कल्याण -बदलापूर रोड़ बेवॉच बार, पॅरामाउंट सिनेमागृह के पास अवैध निर्माण , अशोक -अनिल सिनेमागृह के पास बन रहे अवैध निर्माण की शिकायत महानगरपालिका प्रशासन  को प्राप्त हुआ . इन्ही शिकायतो को संज्ञान लेते हुए मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इन्होंने खुद और तीन सहाय्यक आयुक्त गणेश शिंपी , मनीष हिवरे ,दत्तात्रय जाधव , की टीम को लेकर सभी अवैध निर्माणों को धरासाई कर दिए इस कार्यवाई में तीनों प्रभागों के तीन  बिट मुकादम व कर्मचारी इन्होंने इस कार्यवाई को अंजाम दिया है .       
  • स्टेशन परिसर में लोगो को हथियार की नोक पर लूटने वाले पाँच लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    स्टेशन परिसर में लोगो को हथियार की नोक पर लूटने वाले पाँच लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

     गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज है कई मामले। 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर गणेश उत्सव के दरम्यान कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस की गश्त बढा दी गयी है,शहर के तीन रेलवे स्टेशन परिसर जहां से रोजाना हजारो लोग आवाजाही करते है उनकी सुरक्षा के लिए वहा दिन -रात अतरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से डीसीपी अंकित गोयल के आदेश पर गस्त बढ़ा दी गयी है। गणेश उत्सव का भव्य त्योहार और बकरी ईद को देखते शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है।
    गणेश उत्सव के पहले ही डीसीपी अंकित गोयल ने परिमण्डल 4 के सभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों की बैठक लेकर त्योहार के दरम्यान गस्त बढ़ाने का दिशा-निर्देश दिया था।कल  प्रातः सुबह साढ़े 4 बजे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस,पुलिस निरीक्षक घनश्याम पलांगे, पुलिस निरीक्षक शशिकांत मेहर अपने मातहत पुलिस कर्मियों के साथ गस्त लगा रहे थे तभी विट्ठलवाड़ी स्टेशन के समीप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस की गाड़ी गुजरी तो अंधेरे में कुछ लोग छिपे होने का संदेह पुलिस को हुआ। पुलिस ने संदेहास्पद आरोपियों को पकड़ने के लिए दिमाक चलाते हुए पुलिस की गाड़ी आगे लेकर चले गए और पीछे से गली-कूचों में पैदल घुसकर आरोपियों को पकड़ने का प्लान बनाया।सीनियर पीआय विजय डोलस ने प्लान को अंजाम देते हुए कुछ पुलिस वाले पीछे से और कुछ आगे से भेजे और रिलायंस पेट्रोल पंप के अंधियारे में छुपे हथियार बंद 5 लूटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी स्वप्निल सोनवणे,रोहित शरद जठर,अर्जुन दिलीप दूतोड़े,विराज बाला पाटिल, मजहर हनीफ शेख अम्बरनाथ,उल्हासनगर और कल्याण के विभिन्न क्षेत्रों के रहिवाशी है जिनपर कई मामले विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज है।सीनियर पीआय विजय डोलस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दुकानों और घरों को लूटने के अलावा स्टेशन से गुजरने वाले धनाढ्य लोगो को हथियार का धौस देकर नकदी सहित उनके जेवरात लूटते थे।
  • बारिस ने मुंबई की रफ्तार को लगाई ब्रेक !

    By fast headline india →
    बारिस ने मुंबई की रफ्तार को लगाई ब्रेक !

     लोकल सेवा ठप्प ! लाखो लोग फंसे !

    मुंबई-मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बांद्रा स्टेशन पर सिग्नल फेल हो जाने के कारण लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हो गयी है। माटुंगा के रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है।
    सूत्रों के अनुसार एक हफ्ते की राहत के बाद शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण यहां ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए लगातार वर्षा की भविष्यवाणी की है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जल जमाव के कारण सड़क यातायात, रेल और विमान सेवाएं प्रभावित हैं। हालात को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने लोगों को ऑफिस से जल्दी घर लौटने को कहा है।  जारी किया गया और लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा गया है। इसके अलावा एनडीएमए ने लोगों से पानी में ड्राइविंग नहीं करने और फोन को चार्ज रखने की अपील भी की है। बारिश से मुंबई बेहाल  लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एक ओर जहां आज सुबह बांद्रा रेलवे स्‍टेशन का सिग्‍नल फेल हो गया, वहीं माटुंगा रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है। इसके अलावा और भी कई जगहों पर लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गई हैं। बारिश के बाद अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया। दादर सर्किल एरिया में भी ट्रैफिक सिग्‍नल का काम करना बंद हो गया। बारिश के कारण यहां विमान सेवाएं भी प्रभावित है और उड़ानों में 30-40 मिनट की देरी हो रही है। एनडीआरएफ टीम अलर्ट  एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और दो अन्‍य टीमों को पुणे से मुंबई के लिए रवाना किया गया। मुंबई के समंदर में 3.3 मीटर लहरें उठने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। पानी निकालने में जुटी बीएमसी  मुंबई के कई इलाकों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण हर जगह भारी जलजमाव है। बीएमसी के मुताबिक, मुंबई व आसपास के इलाकों में सुबह 8.30 बजे से अब तक 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है।बीएमसी पंपों के जरिए पानी निकालने में जुटी है। अस्‍पताल में भी भर गया पानी  परेल के केइएम अस्‍पताल में भी पानी भर गया है। जगह-जगह भारी जलजमाव के कारण सड़कों पर भी ट्रैफिक की गति धीमी हो गयी। वहीं वीपी रोड एरिया में पोस्‍टर के फ्रेम के गिर जाने से घायल चार लोगों को सैफी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित  अगली घोषणा तक हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। चूनाभट्टी, वडाला, कुरला में जलभराव हो गया है। ठाणे नगर निगम के शिक्षा विभाग ने भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए दोपहर को चलने वाली निगम स्‍कूलों के बंद करने की घोषणा की है। इसके अलावा मुंबई के हिंदमाता क्षेत्र समेत लोअर परेल, जोगेश्‍वरी, दादर, खार वेस्‍ट, वडाला में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है। गणेशोत्‍सव भी प्रभावित  सार्वजनिक गणेशोत्‍सव समिति ने गणपति मंडल को अडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यदि क्षेत्र में जलजमाव हो तो पावर सप्‍लाई रोक दें। भारी बारिश की चेतावनी अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की भविष्‍यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने मुंबई में बादल फटने की स्‍थिति से इंकार किया है और कहा कि अफवाहों पर ध्‍यान न दें। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, कोलाबा ने अगले 24 घंटों के लिए लगातार वर्षा की भविष्यवाणी की है। 27 अगस्‍त के सुबह 8 बजे से 28 अगस्‍त सुबह 8 बजे तक 102 मिमी की बारिश रिकार्ड की गयी। वर्ली में 63.75 मिमी, बायकुला में 78.21 मिमी, भांडुप में 90.63 मिमी और विकरोली में 111.96 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
  • चालिहा साहेब के महाव्रत का समापन 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने उठाई लाल साई की मटकी।

    By fast headline india →
    चालिहा साहेब के महाव्रत का समापन 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने उठाई लाल साई की मटकी। 

     उल्हासनगर-सिंधी समाज के इष्टदेव झुलेलाल भगवान के चालीस दिन का महापर्व चालिहा का महाव्रत मंगलवार को मटकी विसर्जन तथा बुधवार को पल्लव के साथ सम्पन्न होगा,मटकी विसर्जन के दिन लगातार मूसलाधार बरसात होने के बावजूद भी करीब 40 हजार श्रधालुओ ने सर पर मटकी रखकर भगवान झुलेलाल का सिमरन करते हुए मटकी का विसर्जन किया। उल्लेखनीय है कि सिंधी समुदाय का सबसे बड़ा पर्व माना जाने वाला 40 दिनों का चालिहा पर्व हर वर्ष सिंधी समुदाय बड़ी-धूम-धाम से मनाते है,40 दिनों तक इष्टदेव लाल साई की पूजा अर्चना कर इस कठोर व्रत का नियमित पालन करते है।कैम्प 5 स्थित विश्व प्रसिद्ध पूज्य चालिहा साहेब मंदिर में चालीस दिनों तक लगातार हजारो श्रद्धालु आकर नियमित माथा टेकते है।और भगवान झुलेलाल द्वारा सिंध से प्रज्वलित होकर आई दिव्य ज्योत का दर्शन करते है। 40 हजार लोगों ने प्रहवान किया मटकी;:मंगलवार को मटकी प्रहवान के दिन करीब 40 हजार श्रधालुओ ने जलकुंड में मटकी प्रहवान किया।इस अवसर पर सुरक्षा दृस्टि से चाक-चौबन्ध पुलिस सुरक्षा रखी गयी थी,पुलिस के अलावा मंदिर की तरफ से निजी सुरक्षा रक्षकों को तैनात किया गया था ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।यहाँ बता दे कि कुछ वर्ष पहले चालिहा पर्व के दरम्यान ही मटकी विसर्जन के दिन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी एक चिट्ठी द्वारा दी गयी थी तब से ही मटकी सहित अन्य दिन भी पर्व के दरम्यान मंदिर सहित आसपास क्षेत्रो की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। भाजपा और शिवसेना ने शुरू किया मुफ्त बस सेवा;:मटकी प्रहवान के दिन खासतौर पर महिलाओ और बच्चो के लिए भाजपा की महापौर मीना आयलानी और जिल्हा अध्यक्ष कुमार आयलानी ने मंदिर प्रांगण तक श्रधालुओ को पहुचाने के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की थी।इसे देखते हुए इस बार शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी,विधायक बालाजी किनिकर ने 15 छोटी बसे शुरू कर श्रधालुओ को मुफ्त सेवा प्रदान की। मंदिर प्रांगण में जगह-जगह बाटे जा रहे थे प्रसाद;:पूज्य चालिहा मंदिर के प्रांगण में मटकी प्रहवान के दिन व्रत खोलने के लिए टीम ओमी कालानी की तरफ से विधायक ज्योती कालानी,नगरसेवक मनोज लासी,पूर्व नगरसेवक होशियार सिंह,युवा नेता महेश मूलचन्दानी ने श्रधालुओ को प्रसाद वितरण के लिए जगह-जगह मंडपो का पंडाल बनाकर श्रधालुओ को प्रसाद वितरित किया गया।
  • मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के डब्बे पटरी से उतरे ! कसारा लाइन हुई ठप्प !

    By fast headline india →
     मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के डब्बे पटरी से उतरे !  कसारा लाइन हुई ठप्प !

    मुबई-मुंबई दुरंतों एक्सप्रेस के आज सुबह के समय 5 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटना टिटवाला रेलवे स्टेशन के पास हुई है। माना जा रहा है कि लैंडस्लाइड की वजह से यह दुर्घटना हुई है। रेलवे की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।मिट्टी खिसकने से हुई दुर्घटना... - जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना आसनगांव और टिटवाला रेलवे स्टेशन के बीच सुबह 6 बजकर 40 मिनट के बीच हुई है। - बता दें कि इस इलाके में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है। जिस कारण माना जा रहा है कि ट्रैक के नीचे की मिट्टी के बह जाने या लैड स्लाइड की वजह से यह दुर्घटना हुई होगी
     जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें A1, A2, A3 और इंजन शामिल हैं। इस दुर्घटना का बाद कल्याण से मुंबई के बीच का रेल रूट तीन से चार घंटे तक बाधित हो सकता है। - दुर्घटना का जायजा लेने के लिए रेलवे के आलाधिकारी घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं। - सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, रेलवे ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों का इंतजाम किया है। बता दें कि, पिछले कुछ महीनों के दौरान कई ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्‍कल एक्‍सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई थी। - इसमें ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिसके कारण 23 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 97 अन्‍य घायल हो गए थे। - इसी महीने गया-मुगलसराय रूट पर करमनासा और धनीछा के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। - मई में यूपी के उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22121) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। - अप्रैल में कर्नाटक में कलगापुर स्टेशन के पास औरंगाबाद-हैदराबाद ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
  • गांजा बेचने वाले गिरोह के सरगना निकले भाई, बहन पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    गांजा बेचने वाले गिरोह के सरगना निकले भाई, बहन पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन परिसर के पास गांजा बेचने की सूचना पुलिस को मिली उसी सूचना के आधार पर मध्यवर्ती पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पकड़े गए दो आरोपियों ने भाई बहन का रिश्ता बताया गया है !
    जिनसे करीब 3:30 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यवर्ती पुलिस को मिली सूचना के अनुसार विठ्ठलवाडी रेलवे परिसर के अंतर्गत कुछ लोग ड्रग्स बेचने का काम करते हैं ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के आदेशानुसार उनकी टीम ने विठ्लवाडी परिसर में छापा मारा जिसमें अल्ताफ रशीद शेख और उसकी बहन हिना स्वप्निल सोनावने के घर से 3 लाख 30 हजार रुपए का 3 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया गया .पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा और गहनता से पूछ ताछ करने पर पकडे गये आरोपियों ने गांजा बिक्री में अन्य आठ लोग भी शामिल होने की बात कही है जो उल्हासनगर परिसर के निवासी हैं कुल 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
  • ड्रग्स बनाने वाली कम्पनी का पुलिस ने किया पर्दाफाश!

    By fast headline india →
    ड्रग्स बनाने वाली कम्पनी का पुलिस ने किया पर्दाफाश!

    18लाख कीमत की ड्रग्स हुई बरामद !

    मुंबई-मुंबई के अंबोली पुलिस ने पालघर के डहाणू जिले के एक कारखाने में छापा मारकर लाखों रूपए के एमडी नामक ड्रग्स और उसे बनाने वाले पदार्थ को जब्त  किया है।पुलिस को सूचना मिली थी की पालघर के डहाणू में एक कारखाने में ड्रग्स बनाने का काम चलता है।उसी सूचना के आधार पर पुलिस  छापेमारी कि कार्यवाही की। इस मामले में कारखाने में काम करने वाले सभी लोग फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। 
    दरअसल मुंबई में बढ़ रहे ड्रग्स के कारोबार को रोकने लिए मुंबई पुलिस ने वरिये अधिकारी के नेतृत्वा में टीम गठित की थी।उनकों आदेश दिया गया था की ड्रग्स कारोबारियों और ड्रग्स से जुड़े लोगों पर कार्यवाही की जाए। पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नदीम नसीर शेख उर्फ़ इमरान 27 को 1 किलो मेफेड्रोन एमडी नामक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नदीम से पूछताछ में जुट गई आखिर उसने भारी मात्रा में इस ड्रग्स को कहाँ से लाया इसमें और कितने लोगों का हाथ है। नदीम से पूछ ताछ में पुलिस को पता चला की पालघर के डहाणू इस नसेली पदार्थ बनाने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस कारखाने में छापा मारकर पुलिस ने 65  हज़ार रूपए नगद 18 लाख रूपए के 900 ग्राम एमडी ड्रग्स के अलावा 41,02,500 रूपए के ड्रग्स को बनाने वाले पदार्थ को जब्त किया है।
  • बलात्कारी बाबा के चमचो का कहर !

    By fast headline india →
    बलात्कारी बाबा के चमचो का कहर !

    28 की मौत,250 घायल 1000 समर्थक गिरफ्तार!

     मीडिया कर्मियों पर जानलेवा हमला ओवी वैन को फूंका !

    हरियाणा- रेप के पुराने मामले में शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी करार दे दिया है। एक गुमनाम पत्र पर लिए गए संज्ञान के करीब 15 साल बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया। राम रहीम पर आए फैसले के बाद डेरा समर्थक अनियंत्रित हो गए हैं। पंजाब और हरियाणा में भड़की हिंसा की आग यूपी, दिल्ली और राजस्थान तक फैल गई है। हरियाणा के पंचकूला में ही हिंसा से 28 लोगों की मौत हो गई है। राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें रोहतक लाया गया है। सजा पर अगली सुनवाई 28 अगस्‍त को की जाएगी। जज जगदीप सिंह ने पूरा फैसला पढ़ा। 17 लोगों की मौत, 250 घायल अदालत के फैसले के बाद बाबा समर्थक बेकाबू हो गए हैं। भड़के समर्थकों ने पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की है। पंचकूला में उपद्रवियों ने मलोट रेलवे स्टेशन और एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया गया है। जबकि मीडिया की तीन ओबी वैन में भी आग लगा दी गई है। इसके अलावा आयकर दफ्ते पर भी आगजनी हुई है। वहीं हिंसा में 28 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 250 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  कई जगहों पर लगा कर्फ्यू हिंसा को देखते हुए पंजाब के बठिंडा, मनसा और मुक्तसर में कर्फ्यू लगाया गया है। कोर्ट के बाहर डेरा समर्थकों व पुलिस में झड़प हो गयी जिस पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। हरियाणा के कई शहरों की बिजली काट दी गयी। सिरसा में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। कई जिलों में तमाम स्कूलों व कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर दिल्ली की सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में धारा 144 लगाई गई है। डेरा की संपत्ति होगी जब्त उधर हिंसा से नाराज पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए डेरा की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि कहा कि जरूरत पड़ने पर डेरे की संपत्ति अटैच कर नुकसान की भरपाई की जा सकती है। क्योंकि डेरे ने वादा किया था कि नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। 'स्थिति नियंत्रण में है' हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने दावा किया है कि अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि राम रहीम के समर्थकों को तितर-बितर कर दिया गया है। वहीं प्रदेश के एडीजीपी(लॉ एण्ड ऑर्डर) मोहम्मद अकील ने कहा कि बाबा के एक हजार समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। खट्टर ने बुलाई आपातकालीन बैठक हालात बिगड़ते देख हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत भी की है।  धरे रहे गए इंतजाम इससे पहले हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर खट्टर ने डेरा समर्थकों से अपील करते हुए कहा, कोर्ट का फैसला हम लागू कराएंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि पूरे राज्‍य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून-व्‍यवस्‍था की जानकारी ली है। साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात की। बता दें कि शुक्रवार सुबह 9.05 बजे राम रहीम सिरसा आश्रम से पंचकूला कोर्ट के लिए रवाना हो गए थे। सिरसा से रवानगी के वक्‍त राम रहीम के साथ 800 गाड़ियों का काफिला चला था। डेरा प्रमुख का ट्वीट एक दिन पहले गुरुवार को डेरा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा था कि वे कोर्ट में पेश होंगे। कोर्ट में पेशी उनकी अपनी जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार उन्हें हवाई मार्ग के जरिए यहां लाने में मदद कर सकती है। मने सदा कानून का सम्मान किया है। हालांकि हमारी कमर में दर्द है, फिर भी कानून की पालना करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे। सभी शांति बनाए रखें। हमें भगवान पर दृढ़ भरोसा है -संत गुरमीत राम रहीम सिंह, डेरा प्रमुख। समर्थकों से बाबा ने की शांति की अपील अपने समर्थकों से शांति की अपील करते हुए बाबा राम रहीम ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें समर्थकों को अपने घर में रहने की अपील की है। उन्‍होंने कहा है कि मैं स्‍वर्ग में जाकर फैसला सुनूंगा।  अपील के बावजूद डटे रहे समर्थक बाबा की गाड़ियां जैसे ही सिरसा से निकलीं, कई समर्थक उनकी गाड़ियों के आगे लेट गए, लोगों ने उन्हें आगे से हटाया। इसके बाद कैथल में राम रहीम के समर्थकों ने करीब 40 मिनट तक काफिले को रोके रखा। वे सड़क पर लेट गए और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच अंबाला में पुलिस और समर्थकों के बीच बहस हो गयी। दरअसल हाईवे से पुलिस द्वारा समर्थकों को हटाया जा रहा था। इससे पहले काफिले में तीन गाड़ियों के आपस में टकराने की भी खबर मिली थी।  पंचकूला के लिए बस-रेल सेवा बंद अधिकारियों ने पंचकूला के लिये बस और रेल सेवा भी रोक दी है। रेल विभाग ने पंजाब और हरियाणा जाने वालीं 29 ट्रेनों को आज से चार दिन के लिए रद्द कर दिया है। पंजाब जाने वाली 22 और हरियाणा जाने वाली सात ट्रेनें रद्द की गई हैं। परिचालन की स्थिति में चार दिनों ये ट्रेनें कुल 74 चक्कर लगातीं।  2002 में यौन शोषण का मामला दर्ज डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई ने 2002 में यौन शोषण का मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर दर्ज किया था। इससे पहले दो महिला अनुयायियों के कथित यौन शोषण के बारे में पर्चे बांटे गए थे। सिंह पर हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा परिसर के भीतर दुष्‍कर्म का आरोप है। क्या है मामला? गुमनाम पत्र के माध्यम से एक साध्वी ने डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम पर यौन शोषण सहित कई अन्य संगीन आरोप लगाए थे। यह पत्र तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लिखा गया था। साथ ही इसकी प्रति पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को भेजी गई थी। पत्र में आरोप लगाए गए थे कि पीडि़ता पंजाब की रहने वाली है और सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में 5 साल से एक साध्वी के रूप में रह रही है। आरोप लगाया गया कि साध्वियों का शोषण किया जा रहा है। अपनी आपबीती भी बताई गई थी, जिसमें डेरामुखी गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण के आरोप लगे थे। घटना 1999 की है और पत्र 2001 में लिखा गया। प्राथमिकी 2002 में दर्ज की गई। तब उच्च न्यायालय ने पत्र का संज्ञान लेते हुए सितंबर 2002 को मामले की सीबीआइ जांच के आदेश दिए थे। सीबीआइ ने जांच में उक्त तथ्यों को सही पाया और डेरा प्रमुख के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष 31 जुलाई 2007 में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
  • गणेश उत्सव के दरम्यान होने वाले यातायात समस्याओ से निपटेंगे किन्नर!

    By fast headline india →
    गणेश उत्सव के दरम्यान होने वाले यातायात समस्याओ से निपटेंगे किन्नर!

     किन्नरों सहित एनसीसी और एनएसएस के 60 विद्यार्थी विसर्जन घाट सहित यातायात सुव्यस्था के लिए किए जाएंगे तैनात! 

    गरीब और लाचार पढ़ी लिखी महिलाओ के जरिये वसूल किया जायेगा प्रोपर्टी टैक्स!

     उल्हासनगर-गणेश उत्सव को लेकर उल्हासनगर महानगर पालिका ने पूरी तैयारी कर ली है,उमनपा आयुक्त ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गणेश उत्सव के दरम्यान शहर में यातायात बाधित न हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस के साथ 25 किन्नर और एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थी यातायात सुव्यस्था कायम रखने के लिए पुलिस और माहापालिका क मदद करेंगे।शहर में कुल 334 सार्वजनिक गणेश मंडलो को परमिशन दिया गया जब कि अंतिम दिन समय सीमा खत्म होने की वजह से करीब 10 मंडलो का परमिशन रिजेक्ट कर दिया गया। 
    उमनपा स्थाई समिति सभागृह हाल में आयुक्त राजेन्द्र निम्बलाकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रसासन की तरफ से गणेश उत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है,शहर के कुल 334 गणेश मंडलो को परमिशन दी गयी है,उक्त सभी मंडलो को जो उमनपा तथा पुलिस ने मान्यता दी है वह सशर्त है और उन सभी शर्त और नियमो का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए सभी नियमो को डिस्प्ले पर दिखाने के लिए कहा गया है,यदि सार्वजनिक मंडलो ने डिस्प्ले के जरिये ऐसा नही किया तो उमनपा अधिकारी व पुलिस के अचानक दौरे में दोषी पाए जाने पर संबंधित मंडलो पर कार्यवाही की जायेगी।आयुक्त ने कहा कि इस बार गणेश उत्सव में कोणार्क कंपनी और नगरसेविका रेखा ठाकुर भी प्रशाशन को पूरी मदद कर रही है। पत्रकार परिषद में उपस्थित कोणार्क कंपनी के प्रतिनिधि व टीओके नगरसेवक राजेश वदारिया ने बताया कि गोलमैदान परिसर में टीओके से जुड़ी यूएफए ग्रुप सर्कल ने इको फ्रैंडली गणपति विसर्जन के लिए मिड टाउन मैदान में कृतिम तलाब बनाया गया है जिससे अब 5 विसर्जन घाटों के साथ साथ गोलमैदान के मिड टाउन ग्राउंड में गणपति विसर्जन किया जा सकता है।टीओके नगरसेविका रेखा ठाकुर ठाकुर ने कहा कि किन्नरों की गिनती कमजोर और दुर्बल घटकों में की जाती है और शहर वाशियो की नजरे इनके प्रति हमेशा नकारात्मक रहती है और इन्हें घ्रणित दृष्टि से देखा जाता है,इसलिए आयुक्त की मान्यता के बाद किन्नर समाज के घटकों को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने तथा इनका मनोबल बढ़ाने के लिए किन्नरों को ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्रेस कोड देकर यातायात बाधित मुख्य चौराहों में तैनात किया जाएगा इसी के साथ एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों के साथ इनकी ट्यूटी विसर्जन घाटों पर भी लगाई जायेगी इसमें सिंधु एजुकेसन सोसायटी अपने 60 विद्यार्थियों को भेजकर उमनपा को निस्वार्थ मदद कर रही है इस मदद के उपलक्ष्य में इन विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया जायेगा।आयुक्त ने कहा कि समाज मे दुर्बल और 10 वी तक पढ़ी-लिखी बचत गट की महिलाओं को भी उमनपा प्राधान्यता देने जा रही है,बचत गट की करीब 200 महिलाओ के जरिये उमनपा टैक्स वसूली करेगी और प्रति घंटे 100 रूपये से उन्हें मानधन दिया जायेगा जिससे उन लाचार महिला और उनके बच्चो का उदर निर्वाह हो सकेगा।
  • ठेकेदारों की मोनोपॉली के जरिये मनपा प्रशासन ब्लैकमेल का अनोखा जुआड़ !

    By fast headline india →
    ठेकेदारों की मोनोपॉली के जरिये मनपा प्रशासन ब्लैकमेल का अनोखा जुआड़ ! 

      चंद नेताओं की टक्केवारी के खेल में उलझा पाटोल टेंडर !

     साढ़े 5 करोड़ के ई टेंडर को 13.35 करोड़ में करने की चली चाल ! 

     उल्हासनगर -  उल्हासनगर में ठेकेदारो की मोनोपॉली के जरिये मनपा प्रशासन को ब्लैकमेल करने का अनोखा जुआड़ निकाला है इस शहर में कुल 12 से 15 ठेकेदार है लेकिन सब ने किस विभाग का काम करना है ये पहले से तय है यही कारण है कि रोड़ के पाटोल के ई टेंडर में सिर्फ तीन कम्पनियों ने ही भरा है बात यही खत्म नहीं होती प्रशासन से लेकर हर ठेके में टक्केवारी पहले से फाइनल रहता है यही कारण है कि बाहर के ठेकेदार कभी उल्हासनगर के ई टेंडर में भाग नहीं लेते है!
    शहर के गढ्ढों को भरने के लिए जल्दबाजी में 5 :2:2के अंतर्गत दिया गया 4.56 करोड़ का विवादास्पद ठेका रद्द हो गया था, लेकिन अब यहीं ठेका 3 गुना रकम बढ़ाकर 13.35 करोड़ में उन्हीं ठेकेदारों को मिलने वाला है । इस बात से शहर में असंतोष का वातावरण फैल गया है। गणेशोत्सव व चालिया त्यौहार को ध्यान में रखकर उल्हासनगर मनपा के स्थाई समिति ने रास्तों के गढ्ढे भरने के कार्य को मंजूरी दी थी। इसके अंतर्गत इस कार्य को शिघ्र करने के लिए बिना निविदा निकाले 5.56 करोड़ में यह ठेका झा.पी. व जय भारत कंस्ट्रक्शन, साईं सिद्धनाथ कंपनी को दिया गया था। यह प्रकरण प्रसार माध्यम और सोशल मिडिया पर आने से इसका विरोध शुरु हो गया और प्रशासन के इस गैर जिम्मेंदाराना निर्णय पर टिप्पणीं भी होने लगी थी। आखिरकार मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबालकर ने यह ठेका रद्द कर दिया था। इसके बाद मनपा ने गढ्ढे भरने के लिए ई-टेंडरिंग निकालने का निर्णय लिया। शहर के और शहर के बाहर के अच्छे ठेकेदारों को यह ठेका मिले,ऐसा ई-टेंडरिंग का उद्देश्य था। लेकिन उपरोक्त ठेकेदारों के अलावा अन्य किसी ठेकेदार ने टेंडर ही नहीं भरा, जिसके परिणाम स्वरुप इन ठेकेदारों को पहले की अपेक्षा 3 गुना ज्यादा रकम में वही ठेका मिल गया । प्रभाग समिति 1 में 1.23 करोड़ का ठेका अब 2.91करोड़ में झा. पी. कंपनी को, प्रभाग समिति 2 में 1.80 करोड़ का ठेका अब 4.28 करोड़ में जय भारत कंपनी को, प्रभाग समिति 3 में 1.09 करोड़ का ठेका अब 2.58 करोड़ में झा. पी. कंपनी को और प्रभाग समिति 4 में 1.5 करोड़ का ठेका अब 3.58 करोड़ में साई सिद्धनाथ कंपनी को मिलने वाला है। इन सभी ठेकों की रकम अब पहले की अपेक्षा 135 प्रतिशत अधिक में दी गई है । रास्तों के गढ्ढे भरने के लिए पहले मंजूर किए गए रकम से 3 गुना अधिक रकम में ठेका देने पर अब शहर के रास्तों की लंबाई बढ़ गई है या गढ्ढे बढ़ गए हैं,ऐसा प्रश्‍न नागरिकों के मन में उठ रहा है। जिन ठेकेदारों पर आरोप है फिर से उन्हीं ठेकेदारों को काम मिलता है इस विषय पर आश्‍चर्य व्यक्त किया जा रहा है। भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष कुमार आयलानी, सभागृह नेता जमनु पुरुसवानी व अन्य राजनेताओं ने इस ठेके का विरोध किया है। मनपा के मुख्य अभियंता राम जयस्वाल ने भी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस संदर्भ में सभी जानकारी आयुक्त को सौंप दिया है, ऐसा उन्होंने बताया है।
  • मनपा आयुक्त के 'फैसला आंन द स्पॉट' से कुछ दलाल परेशान !

    By fast headline india →
    मनपा आयुक्त के 'फैसला आंन द स्पॉट' से कुछ दलाल परेशान ! 

    शहरवासियों ने आयुक्त के कदम का किया स्वागत!


    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त राजेन्द्र निंबालकर ने नगरसेवक, पत्रकार, व आम जनता की शिकायतों व सुझाव पर एक ठोस कदम उठाते हुए 'फैसला आंन द स्पॉट' शुरू किया है , इस कदम की शहरवाशियो ने स्वागत किया परंतु कुछ दलाल है जिनको इस फैसले से तकलीफ हो रहा है,
    मनपा प्रशासन ने नगरसेवक व पत्रकारों की शिकायत व सुझावों को सुनने के लिए हर सोमवार को रखा है आम जनता के लिए मंगलवार को दिन शाम को दिया गया है लोग इस पहल की तारीफ कर रहे है क्यो की जब लोग अपनी शिकायत या सुझाव को आयक्त के सामने रखते है तब उस समय सभी दूसरे विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते है और जिस विभाग का मामला रहता है आयुक्त उस विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर्ता के सामने ही जवाब व कार्यवाई करने का निर्देश देते है जिसके चलते शिकायतों पर फैसला आंन द स्पॉट हो जाता है इस वजह से आम जनता इस कदम पर मनपा प्रशासन के कदम का स्वागत कर रही है परंतु असंवेदन हीनता वाले लोग है जिनको प्रशासन के इस कदम पर पेट पर दर्द हो रहा है
  • पूर्व स्थाई समिति का अनोखा भ्रष्ट्राचार सी सी रोड़ को डामरीकरण करने गजब कारनामा !

    By fast headline india →
    पूर्व स्थाई समिति का अनोखा भ्रष्ट्राचार सी सी रोड़ को डामरीकरण करने गजब  कारनामा ! 

    साई पार्टी के नगरसेवक शेरी ने किया जांच की मांग ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के पूर्व स्थाई समिति के चेयरमैन सुनील सुर्वे के कार्यकाल के दौरान चार रोडो के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये पास किया गया परन्तु बजट के अभाव काम हुआ नहीं परन्तु उसी काम के वर्क आर्डर अभी कुछ दिनों पहले दिया गया इस वर्क आर्डर का साई पार्टी के नगरसेवक शेरी लुंड पत्र देकर अपना  विरोध दर्ज कराया है और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है
    उन्होंने कहा कि जीजा माता उद्यान से वीर सावरकर चौक तक रोड पहले ही सीमेंट कंक्रीट है ऐसे में इसी रोड़ का डामरिकरण करने के लिए पांच करोड़ रुपए काम करने का वर्क आर्डर दिया गया निश्चित ही पूर्व स्थाई समिति सभापति सुर्वे व सार्वजनिक बांधकाम विभाग के इंजीनियरों की मिलीभगत से इस भरष्ट्राचार को अंजाम दिया जा रहा है ऐसा आरोप साई पार्टी के नगरसेवक शेरी लुंड ने किया है! इस विषय को लेकर उन्होंने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर वर्क आर्डर को रद्द करने की मांग किया है, बहरहाल मनपा प्रशासन पूरे मामले पर क्या कार्यवाई करती है उसे देखना होगा , सुर्वे के कार्यकाल के दरम्यान बहुत सारे कामो पर पहले भी उंगलिया उठ चुकी है,
  • टीवी सीरियल महाकाली के दो किरदार 'नंदी और इंद्र ' की कार एक्सीडेंट में मौत, !

    By fast headline india →
     टीवी सीरियल महाकाली के दो किरदार 'नंदी और इंद्र ' की कार एक्सीडेंट में मौत, ! 

    मुंबई अहमदाबाद रोड पर कार दुर्घटना में तीन की मौत!

    मुंबई- कलर्स पर हाल ही में शुरू हुए शो महाकाली के दो एक्टर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में मारे गए दोनों एक्टर गगन कंग (38) और अरिजित लवानिया (30)  सीरियल में देवराज इंद्र और नंदी के रोल निभा रहे थे।  मुंबई के निकट पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद उच्च राजमार्ग पर आज सुबह एक सड़क हादसे में इन दो अभिनेताओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
    मनोर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक महेश पाटिल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गगन कंग (38) और अरिजित लवानिया (30) की मौत हो गयी।  तीसरे पीड़ित की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित एक शूंिटग खत्म कर अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे तभी उनकी कार चिल्लर फाटा के निकट करीब 10 बजे एक ट्रक से टकरा गई। इस क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी। टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गगन और अरिजित ने कलर्स चैनल के टीवी धारावाहिक ‘महाकाली अंत ही आरंभ है’ में साथ काम कर रहे थे।
  • विवादित नगररचनाकर का मिस्टर इंडिया वाला कारनामा !

    By fast headline india →
    विवादित नगररचनाकर का मिस्टर इंडिया वाला कारनामा ! 

     छुट्टी पर रहते हुए सही करके पास किये तीन प्लान का झोलझाल ! 

     तीनो प्लान की जांच कर रद्द करने की शिवसेना ने की मांग ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में  पहले भी छुट्टी पर रहते हुए फाइलों सही करने को लेकर उमपा की महासभा में मनपा के मुख्यलेखा परिक्षक सुखदेव बलमे पर यह आरोप लगा था , दूसरा मामला विवादित सहाय्यक संचालक नगररचनाकार मिलिंद सोनावणी इन्होंने भी छुट्टी पर रहते हुए तीन प्लान पर सही करने का मामला सामने आया है ,
    इस मामले में शिवसेना शहरप्रमुख,नगरसेवक राजेंद्र चौधरी इन्होंने आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर को पत्र देकर जांच कर कार्यवाई करने की मांग किया है . मिलिंद सोनावणी पिछले तीन सालो से उल्हासनगर पालिका के सहाय्यक संचालक नगररचनाकार पद पर कार्यरत है.नगररचनाकार मनोज ताराणी इन्हें रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी के बाद इनकी सहाय्यक संचालक नगररचना और नगररचनाकार ऐसे दो पदों पर नियुक्त किया गया .दो साल पहले सीएनजी पेट्रोल पंप को परमिशन देने के लिए इन्होंने  पंपचालक नितीन मोटवानी,नरेश सभादासानी इनसे दस लाख रुपये की मांग की थी .यह मामला सामने आने के बाद रिक्शा चालकों ने  जाहीर फलक लगाए और भिकमांगो आंदोलन करके सोनावणी इनके भरष्ट्राचार को सामने लाया जिसके बाद विवाद को बढ़ते देकर सोनावणी की बदली मुंबई में कर दिया गया था. परन्तु 20 अगस्ट 2016 को नगररचनाकार संजीव करपे इनके गायब होने के बाद सोनावणी को फिर उल्हासनगर का चार्ज दिया गया .नगररचनाकार की पद पर बदली हुई उसके वायजुद सहाय्यक संचालक नगररचना ये पद पर रहते हुए कार्यायलय में आना शुरू किया . इसी दरम्यान मिलिंद सोनावणी इन्होंने 10 अप्रैल 2017 से 6 मई 2017 को मेडिकल लिव पर गए थे .और अमेरिका में घूमने के लिए गए थे .उसी दरम्यान छुट्टी पर रहते हुए ,सोनावणी इन्होंने तीन बांधकाम परमिशन पर सही किया है .ब्लॉक ए-718 रूम नंबर 1435,शीट नंबर 14,ब्लॉक ए 128 रूम नंबर 256,शीट नंबर 53,ब्लॉक ए 162 रूम नंबर 323 शीट नंबर 44 ये तीन परमिशन देने की जानकारी माहिती अधिकार से प्राप्त हुई है .जिसके बाद इन तीनो परमिशनो की जांच करने की मांग आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर से  राजेंद्र चौधरी इन्होंने किया है. इसके बारे मनपा आयुक्त निंबाळकर इनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा है कि अगर छुट्टी के दरम्यान सोनावणी इन्होंने तीनो प्लानों सही किया है तो निश्चित ही यह जांच का विषय है और जांच होने के बाद प्रशासन योग्य कार्यवाई करेगा.
  • शहर के बगीचे और मैदान को सुंदर बनाने का दिया निर्देश -महापौर मीना आयलानी

    By fast headline india →
    शहर के बगीचे और मैदान को सुंदर बनाने का दिया निर्देश -महापौर मीना आयलानी 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के २० बगीचे और मैदान की हालत बहुत ही खराब है मामला तब सामने आया जब महापौर मीना आयलानी इन्होंने आज निरीक्षण  किया तब यह मामला सामने आया है, मामले को गम्भीरता से लेते सभी बगीचे व मैदान की हालत सुधारने का आदेश दिया है .     
     शहर के गोल -मैदान , सपना गार्डन ,प्रभात गार्डन ,साधू वासवानी गार्डन , जिजामाता उद्यान , लाल -साई गार्डन ऐसे अन्य  २० प्रमुख  बगीचे व मैदान है . इन बगीचे की हालत बहुत ही खराब है. अनेक जगहों पर बेंन्चे टूटी हुई है  ,ओपन जिम के समान भंगार हो गए है . सभी पेड़ भी खत्म हो गए है  , इस के अलावा गर्दुल्लो के अड्डे व प्रेमी जोड़ो के अश्लीलता करते है जिससे  सर्वसामान्य नागरिक परेशान होते है  . इसकी बार बार शिकायत महापौर मीना आयलानी के पास आई थी  .      इन्ही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए महापौर कुछ समय पहले ही सपना गार्डन ,साधू वासवानी गार्डन व गोल -मैदानाची दौरा किया था .  महापौर मिना आयलानी और भाजपा जिल्हा अध्यक्ष कुमार आयलानी, नगरसेवक सोनू छापरू, गिता सादवाणी, मनोज साधवानी  और सार्वजनिक बांधकाम विभागा के अधिकारी उपस्थित थे.      बगीचे की दुर्दशा पर महापौर ने नाराजी व्यक्त किया और तुरन्त बगीचों की हालात सुधारने का आदेश प्रशासन को दिया है .इस विषय पर पत्रकारो से चर्चा करते समय महापौर ने कहा कि  बगीचे व मैदान का सौंदर्यीकरण करने के लिए हम हमेशा  प्रयत्नशील रहती हूं इसके लिए जितनी भी निधी लगेगी व हम  उपलब्ध करने का  प्रयत्न करेगे !
  • मनपा आयुक्त ने शुरू किया अवैध निर्माणों पर सर्जिकल स्ट्राइक !

    By fast headline india →
    मनपा आयुक्त ने शुरू किया अवैध निर्माणों पर सर्जिकल स्ट्राइक !  

    अवैध निर्माण की शिकायतों को अनदेखा करने वाली महिला अधिकारी को आयुक्त ने जमकर लताड़ा !

     उल्हासनगर- उल्हासनगर अवैध निर्माण एक ज्वलन्त समस्या बन चुकी थी,कई बार शिकायते मिलने के बाद गुरुवार को उमपा आयुक्त ने अवैध निर्माणों के खिलाफ़ सर्जिकल स्ट्राइक शुरू करने का आदेश प्रभाग अधिकारियों को दिया।प्रभाग समिति एक मे निर्माणधीन इमारतों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आयुक्त ने महिला अधिकारी को जमकर लताड़ा।अवैध निर्माणों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अब हर माह उमपा आयुक्त अवैध निर्माण के शिकायत कर्ताओ से प्रत्यक्ष मिलेंगे।आयुक्त द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ शुरू की गई "सर्जिकल स्ट्राइक" से शहर के अवैध निर्माण कर्ताओ में दहसत फैल गयी है। 
    गौर तलब हो कि महापालिका चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता का अवैध निर्माण कर्ताओं ने भरपूर फायदा उठाया उस दरम्यान कई आरसीसी अवैध निर्माण को अंजाम दिया गया,कुछ निर्माणों को चुनाव के बाद उमनपा ने तोड़ा तो कुछ राजनेताओ के अभय की वजह से बच गए।पिछले एक महीने से उमनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बलाकर को सोशल मीडिया ग्रुप पर अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार शिकायते आ रही थी।कई शिकायतें मिलने के बाद आयुक्त ने पत्रकारों के जरिये शहर वाशियो को संदेश दिया कि अवैध निर्माण से पीड़ित व्यक्ति गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रत्यक्ष मिलकर अपने-आस-पास बन रहे निर्माणों की शिकायत दे सकता है।आयुक्त का यह संदेश वायरल होने के बाद गुरुवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलाई गई जनता दरबार मे आयुक्त के समक्ष 21 शिकायते प्रत्यक्ष आई। आयुक्त के अलावा इस जनता दरबार मे प्रभाग अधिकारी अलका पवार, दत्तात्रय जाधव,मनीष हिवरे,गणेश शिंप्पी मौजूद थे,प्रभाग अधिकारी अलका पवार के प्रभाग में स्थित कमला नेहरू नगर में बन रहे अवैध निर्माण पर आयुक्त भड़क उठे और महिला अधिकारी को जमकर लताड़ते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने की धमकी तक दे दी।आयुक्त के सख्त रवैये से प्रभाग अधिकारियों में हड़कंप मच गया,प्रत्यक्ष शिकायते सुनने के बाद आयुक्त शांति नगर परिसर में बन रहे कोहिनूर इमारत का दौरा करने पहुचे,नाले के ऊपर 100 मीटर तक सरकारी जगह पर बनाये गए वाल कंपाउंड देख आश्चर्य चकित रह गए और तत्काल इमारत का कार्य बंद करवाते हुए दस्तावेज के साथ बिल्डर को हाजिर रहने का फरमान जारी कर दिया।उसके बाद आयुक्त निम्बालकर का काफिला केबी रोड का मुवायना किया और कुछ दिनों के अंतराल छुप-छुपाकर बनाये गए निर्माणों को 4 दिनों में तोड़ने का आदेश आयुक्त ने दिया।अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के बाद प्रभाग अधिकारी अलका पवार ने हरमन मोहता कंपनी के सामने बन रहे आरसीसी काम को जमीन से उखाड़ दिया,वही मनीष हिवरे ने राधबाई चौक पर निर्माणधीन कमर्शियल दुकान को जमीन दोज कर दिया तो गणेश शिंप्पी ने 4 अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।अवैध निर्माणों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम से भूमाफियाओं में दहसत फैल गयी है।
  • दही-हांडी उत्सव में एक की मौत, 45 लोग घायल !

    By fast headline india →
    दही-हांडी उत्सव में एक की मौत,  45 लोग घायल !

    मुंबई-मुंबई में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस दिन दही हांडी की धूम रहती है. आज मुंबई से सटे पालघर में इस उत्सव के दौरान दुखद हादसा हुआ. एक गोविंदा की मौत हो गई. वहीं जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में दही हांडी समारोहों के दौरान मानव पिरामिड बनाते हुए कम से कम 45 लोग घायल हो गए.
    इस अवसर पर दही हांडी तोड़ने के लिए समूचे महाराष्ट्र में गोविंदाओं की टोलियों के बीच प्रतिस्पर्धा रहती है. नगर निकाय के अधिकारियों के मुताबिक शाम पांच बजे तक मुंबई में करीब 45 गोविंदा घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरे लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गौरतलब है कि एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान बंबई हाई कोर्ट को राज्य सरकार ने यह भरोसा दिलाया था कि यह सुनिश्चित करेगी कि 14 साल से कम उम्र के बच्चे दही हांडी पिरामिड बनाने में भाग नहीं लेंगे.परंतु उसकी परवाह किसी गोविंदा पथक को नही थी , ज्यादा तर पथक में छोटे बच्चे का इस्तेमाल पुलिस के सामने हुआ और कानून के पहरेदारो ने नजरअंदाज करने का काम किया !
  • रिश्वत देकर मांगे पति संग 'प्राइवेट पल' ! होटल की खिड़की से फरार हुआ गैंगस्टर पति !

    By fast headline india →
     रिश्वत देकर मांगे पति संग 'प्राइवेट पल' ! होटल की खिड़की से फरार हुआ गैंगस्टर पति ! 

    मुंबई-मुंबई में फरार गैंगस्टर के मामले की जांच में पुलिस की ढिलाई के संकेत मिले हैं। पता चला है कि इस मामले में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किए गए 10 पुलिसवालों में से दो ने गैंगस्टर को होटल के कमरे में पत्नी के साथ निजी पल गुजारने का समय दिया और इसके लिए 1 लाख रुपये लिए।
     जांच में यह बात सामने आई कि 30 साल का आरोपी हनुमान पाटिल होटल के कमरे की खिड़की से भाग गया, जबकि कमरे के दरवाजे पर पुलिस पहरा दे रही थी। जेजे मार्ग पुलिस ने सोमवार को तालोजा जेल से आरोपी हनुमान की कस्टडी ली थी। पुलिस अब इस बात की जांच करने में जुटी है कि पाटिल ने कैसे भागने का प्लान बनाया और इस काम में किसने उसकी मदद की।  पाटिल को साल 2013 में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सिडको के एक कर्मचारी को किडनैप कर कत्ल करने के मामले में मकोका, 1999 के तहत दर्ज केस में अरेस्ट किया गया था और तालोजा जेल में रखा गया था। 11 फरवरी को मेडिकल टेस्ट के लिए उसे जेजे अस्पताल ले जाया गया था, जहां दवाएं लेने जाने के नाम पर उसने भागने का प्लान बना लिया। इसके बाद नवी मुंबई पुलिस की टीम जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज की गई।  इस शिकायत के आधार पर जेजे मार्ग पुलिस ने पाटिल और नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने पाटिल के भागने के केस में विस्तृत जांच शुरू की। इसी जांच के दौरान यह बात सामने आई कि फरार होने में उसकी मदद की गई थी। पाटिल को पिछले महीने उत्तर प्रदेश से अरेस्ट किया गया था।  सूत्रों ने बताया कि एक दिन पाटिल को मेडिकल जांच के लिए दोपहर 1:30 बजे जेजे अस्पताल लाया गया, वहां उसकी पत्नी मोनाली उससे मिलने पहुंची। पाटिल ने पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद हदाल से गुजारिश की कि पास की मेडिकल शॉप से दवाएं खरीदने की इजाजत दे। हदाल ने उसके साथ दो कॉन्स्टेबलों को भेज दिया। यहां से कहानी बदल गई। जांच में पता चला कि दोनों कॉन्स्टेबल पाटिल और उसकी पत्नी को टैक्सी में बैठाकर ब्राइटवे होटल ले गए, पाटिल के लिए 3 घंटे के लिए रूम बुक किया गया और पत्नी मोनाली ने उसके पैसे दिए। करीब 3 बजे पाटिल और मोनाली होटल रूम के अंदर गए थे, कॉन्स्टेबल रूम के बाहर इंतजार कर रहे थे। दो घंटे इंतजार करने के बाद कॉन्स्टेबल ने दरवाजा खटखटाया, मोनाली ने दरवाजा खोला तो देखा कि पाटिल खिड़की के रास्ते फरार हो गया था। दोनों कॉन्स्टेबल जेजे अस्पताल पहुंचे और पूरी कहानी बताई।जांच में पता चला है कि मोनाली ने इस काम के लिए पुलिसवालों को 1 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह गंभीर अपराध है। हम ऐसा काम करने वाले पुलिसवालों को नहीं बख्शेंगे। उनपर केस दर्ज होगा और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
  • उमपा के पाटोल ई टेंडर में झोलझाल !

    By fast headline india →
    उमपा के पाटोल ई टेंडर में झोलझाल !

     पी,डब्लू,डी, अभियंताओं ने आफिस में बैठकर बनाया पाटोल का मेजरमेंट रिपोर्ट !  

    63 रोडो में बहुतांश रोड सीमेंट कांक्रीट के रोडो का किया समावेश !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के स्थाई समिति के घोटाले पर मनपा आयुक्त रोक लगाई परंतु मनपा के पी,डब्लू,डी, विभाग के जरिये साढ़े चार करोड़ के काम की कीमत को बढ़ाकर साढ़े पांच करोड़ करके ई टेंडर निकालने पर शहर के लोगो ने आश्चर्य ब्यक्त किया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के शहर अभियंता राम जैसवाल को यह पता ही नही है कि शहर की 63 रोडो पर कितने खड्डे है,
    बात यही खत्म नहीं हुई जो पाटोल के लिए 63 रोडो के मेजर मेंट पर यह काम किया जाएगा वह चारो प्रभागों इंजीनियरो ने ऑफिस में बैठकर पुरानी फाइलों के आधार पर तैयार किया, कोई एक भी  अभियंता  अपनी हद की रोडो के खड्डे की विस्तृत जानकारी देने में सक्षम नहीं है , शहर के उन रोडो का समावेश किया जो पूरी तरह से सी सी रोड है उनका भी नाम इनके 63 रोडो में समावेश है! अपने कमीशन के चक्कर में पी , डब्लू, डी, भ्रष्ट इंजीनियर 3 करोड़ के पाटोल ठेके को साढ़े 5 करोड़ बनाने का साहसिक योगदान देने का कार्य किया है , सपना गार्डन परिसर का रोड़ के पट्टे बनाने की बात कही गई है यह शहर का ऐसा रोड़ है जो पहले सी सी रोड़ होने के बाद भी पूरे रोड़ पर प्योर ब्लाक लगाया गया है अब उसी रोड़ पर साइड पट्टी का काम इस पाटोल के ई टेंडर के कामो में समावेश किया गया है , दूसरा रोड़ शिवजी चौक से उल्हासनगर स्टेशन रोड़ ये भी पूरी तरह से सी,सी, रोड़ है परंतु इस रोड़ का भी इस ठेके में समावेश है, ऐसे ही बहुत सारे रोड़ है जिनका समावेश नहीं होना चाहिए था परंतु उन रोडो का समावेश किया गया कारण एक है वह है मनपा के चंद भ्रष्ट्र अधिकारी व शहर के कुछ भ्रष्ट्र पॉलिटिशियन लोग अपने कमीशन व टक्के वारी के चलते शहरवाशियो मेहनत के पैसों को लूटने में जुटे उसका एक नमूना है यह पाटोल का टेंडर जो हर साल बढ़ते जा रहा रोड़ के खड्डों की संख्या बढ़े न बढ़े परंतु टेंडर की कीमत हर बढ़ती जा रही है , मनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से करेगे तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,
  • रिक्सा चालक की गुंडा गिरी ट्रैफिक पुलिस धो डाला !

    By fast headline india →
     रिक्सा चालक की गुंडा गिरी ट्रैफिक पुलिस धो डाला ! 

    कल्याण-कल्याण शहर में आज एक बार फिर से रिक्सा चालक की गुंडई सरेआम देखने को मिला ट्रैफिक पुलिस को पिटाई कर डाली , पहले तो नो पार्किंग में रिक्शा खड़ा कर चलता बना  जब वापस आने पर पुलिस ने दंड भरने को कहा गया तो  पुलिस से भिड़ गया। 
    मिली जानकारी के अनुसार शहर पश्चिम के मोहिंदर सिंग काबुल सिंग चौक पर गुरुवार डेढ़ बजे के लगभग ट्रैफिक जाम हो गया जिसका कारण नो पार्किंग में खड़ा रिक्शा था। ट्रैफिक पुलिस नें काफी देर तक रिक्शा चालक का इंतज़ार किया लेकिन वह नही आया तो यकातायात पुलिस नामदेव हिमगिरे ने रिक्शे की पिछली सीट निकाल ली। कुछ समय बाद जब रिक्शा चालक राहुल कारंडे वापस आया तो नामदेव नें दंड भरने को कहा जिस पर वह विफर गया और काफी नोकझोक के बाद उसने 200 रुपये दंड के पुलिस के मुंह पर फेंक दिया और दंड की रसीद को फाड़ डाला साथ ही नामदेव से धक्कामुक्की करने लगा। इस विषय पर कल्याण यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव नें अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "पुलिस पर हमला किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। रिक्शा चालकों को नियम का पालन करना चाहिए, कानून हाथ में लेने पर उसका उत्तर दिया जाएगा"। आरोपी रिक्सा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिक्सा चालक की इससे पहले भी आये दिन गुंडई देखने को मिलता है इस लिए जरूरी है कि ऐसे गुंडों पर कानून डंडा अपना काम ठीक से करे ताकि दुबारा इस तरह के मामले दुबारा न हो !
  • बहन को तंग करने वाले जीजा को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस !

    By fast headline india →
    बहन को तंग करने वाले जीजा को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस !

    नई दिल्ली -नई दिल्ली पति द्वारा बहन को तंग करने की शिकायत पर फैसले के लिए पहुंचे बहन के भाइयों ने विवाद होने पर अपने जीजा को गोली मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। गभीर हालत को देखते हुए युवक को जीटीबी रेफर किया गया है। घायल युवक के परिजनों ने ससुर और उनके दो बेटोंं समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
    घटना मंगलवार रात मसूरी थाना क्षेत्र के गांव कल्लूगढ़ी में हुई। मूलरूप से मेरठ का रहने वाला साहबजादा (28) पुत्र इकबाल परिवार के साथ बीते दो सालों से कल्लूगढ़ी गांव में रह रहा है। परिजनों का कहना है कि साल 2012 में साहबजादा का निकाह मेरठ निवासी नसरीन के साथ हुआ था। कुछ समय से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कई बार समाज के लोगों के साथ उनकी पंचायत हुई। जहां साहबजादा का परिवार नसरीन को साथ रखने की बात कहता रहा। जबकि उसके परिवार के लोग तलाक की मांग पर अड़े रहे। इकबाल का कहना है कि मंगलवार को भी नसरीन के दो भाई नईमुद्दीन,हसमुद्दीन और उसके पिता फजमुद्दीन उनके घर फैसले के लिए आए। वे नसरीन को अपने साथ ले जाना चाहते थे। जिसके लिए वह और उनका बेटा साहबजादा तैयार नहीं था। इसी को लेकर उनके बीच विवाद गहरा गया और पिता पुत्रों ने उनके बेटे साहबजादा को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मसूरी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने साहबजादा को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया गया।
  • स्थाई समिति के झोलझोल कांड पर आयुक्त ने लगाई चाप !

    By fast headline india →
    स्थाई समिति के झोलझोल कांड पर आयुक्त ने लगाई चाप !

    पाटोल का ई टेंडर करने का दिया आयुक्त ने दिया आदेश !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा के स्थाई समिति द्वारा बिना निविदा निकाले रास्तों के गढ्ढे भरने का काम लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए में झा. पी.कम्पनी और जय भारत इन दो कम्पनियों को देने के प्रकरण में मनपा आयुक्त राजेन्द्र निंबालकर अहम फैसला लेते हुए इस ठेके को रद्द करने का निर्णय लिया है और इस काम के लिये ई टेंडर करके काम देने की बात कही है !
    बता दे कि  विधायक बालाजी किणीकर ने इसकी शिकायत शासन तक पहुंचाई है, इस प्रकरण में नगर विकास राज्य मंत्री डॉ . रणजित पाटिल ने किणीकर के शिकायत पर दखल देते हुए उल्हासनगर मनपा आयुक्त को उचित कार्यवाई करने का आदेश दिया है !
    उल्हासनगर मनपा यह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है| उल्हासनगर में बरसात में रास्तों के गढ्ढे भरने के नाम पर हर साल धार्मिकता का रंग देकर करोड़ों रुपए उड़ाए जाते हैं| इस बार भी बरसात में रास्तों के गढ्ढे भरने के लिए प्रभाग समिति १ में ७३ लाख, प्रभाग समिति २ में सवा करोड़, प्रभाग समिति ३ में एक करोड़ दस लाख और प्रभाग समिति ४ मेंं डेढ़ करोड़ रुपयों के काम का निविदा पूर्व मान्यता के लिए शहर अभियन्ता राम जैसवार ने स्थाई समिति के पास भेजा था, इस विषय पर गुरुवार को स्थाई समिति की बैठक में हुई चर्चा में ७ दिन की अल्पकालिक निविदा नहीं जारी करते हुए सीधे झा. पी. कंपनी और जय भारत कंस्ट्रक्शन को दे दिया गया| इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, ऐसी शिकायत विधायक किणीकर ने नगर विकास राज्य मंत्री डॉ. रणजित पाटिल के पास की थी जिस पर ध्यान देते हुए राज्य मंत्री ने उल्हासनगर मनपा के आयुक्त राजेंद्र निंबालकर को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है, इस विषय में विधायक किणीकर ने बताया कि मनपा आयुक्त द्वारा इसे पुर्नविचार के लिए स्थाई समिति के पास भेजकर अल्प कालिन निविदा निकलवाना उचित रहेगा !
  • स्थाई समिति के झोलझाल कांड पर चला नगर विकास मंत्री का चाबुक ! स्थाई समिति के चेयरमैन व सदस्य जायेगे जेल ?

    By fast headline india →
    स्थाई समिति के झोलझाल कांड पर चला नगर विकास मंत्री का चाबुक !
    स्थाई समिति के चेयरमैन व सदस्य जायेगे जेल ?
    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा के स्थाई समिति द्वारा बिना निविदा निकाले रास्तों के गढ्ढे भरने का काम लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए में झा. पी.कम्पनी और जय भारत इन दो कम्पनियों को देने के प्रकरण में विधायक बालाजी किणीकर ने इसकी शिकायत शासन तक पहुंचाई है, इस प्रकरण में नगर विकास राज्य मंत्री डॉ . रणजित पाटिल ने किणीकर के शिकायत पर दखल देते हुए उल्हासनगर मनपा आयुक्त को उचित कार्यवाई करने का आदेश दिया है !
    उल्हासनगर मनपा यह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है| उल्हासनगर में बरसात में रास्तों के गढ्ढे भरने के नाम पर हर साल धार्मिकता का रंग देकर करोड़ों रुपए उड़ाए जाते हैं| इस बार भी बरसात में रास्तों के गढ्ढे भरने के लिए प्रभाग समिति १ में ७३ लाख, प्रभाग समिति २ में सवा करोड़, प्रभाग समिति ३ में एक करोड़ दस लाख और प्रभाग समिति ४ मेंं डेढ़ करोड़ रुपयों के काम का निविदा पूर्व मान्यता के लिए शहर अभियन्ता राम जैसवार ने स्थाई समिति के पास भेजा था| इस विषय पर गुरुवार को स्थाई समिति की बैठक में हुई चर्चा में ७ दिन की अल्पकालिक निविदा नहीं जारी करते हुए सीधे झा. पी. कंपनी और जय भारत कंस्ट्रक्शन को दे दिया गया| इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, ऐसी शिकायत विधायक किणीकर ने नगर विकास राज्य मंत्री डॉ. रणजित पाटिल के पास की थी जिस पर ध्यान देते हुए राज्य मंत्री ने उल्हासनगर मनपा के आयुक्त राजेंद्र निंबालकर को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है| इस विषय में विधायक किणीकर ने बताया कि मनपा आयुक्त द्वारा इसे पुर्नविचार के लिए स्थाई समिति के पास भेजकर अल्प कालिन निविदा निकलवाना उचित रहेगा, अन्यथा इस प्रकरण में जांच होगी और भ्रष्टाचार में शामिल स्थाई समिति के सदस्यों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जाएंगे !
  • स्थाई समिति के झोलझाल घोटाले का महापौर व विधायक ने किया विरोध !

    By fast headline india →
    स्थाई समिति के झोलझाल घोटाले का महापौर व विधायक ने किया विरोध !

    मनपसंद ठेकेदारो को दिया गया रोड के खड्डों भरने का  ठेका !    

     उल्हासनगर -  उल्हासनगर महापालिका अति महत्व पूर्ण काम रोड के खड्डे भरने का ठेका विवादित ठेकेदारो को दिया गया है , इससे पहले मिले इन दोनों कम्पनियों के काम बहुत धीरे चल रहा है इसके बाद भी  झा.पी.कंपनी और जय ठेकेदार को स्थायी समिती के विना टेंडर के रोड़ के खड्डे भरने का  साडे चार करोड रूपये का ठेका इनाम के रूप में दिया गया ऐसी चर्चा उल्हासनगर के शहर में हो रही है .
       उल्हासनगर महापालिका के खेमानी नाला पर मोहने बाँध में विसर्जन होने की वजह से  प्रदुषण हो रहा है. इस मामले में  वनशक्ती एन.जी.ओ.ने हरीत लवादा के पास याचिका किया था. 2015 में तत्कालीन आयुक्त बालाजी खतगांवकर के विरोध में मामला दर्ज करने का आदेश दिया था . उस समय हरित लवादा के सामने खतगांवकर इन्होंने हाजिर होकर यह कहा था कि मई 2017 तक खेमानी नाला के प्रवाह बदली कर दिया जाएगा , ऐसा प्रतिज्ञापत्र दिए थे. उसके बाद उस काम को करने के लिए मनपा ने  15 करोड रूपये की निधि से काम करने के लिए टेंडर निकाला था, इस काम को करने के लिए मई  2017 तक पूरा करना था ऐसी शर्त पर यह काम का ठेका खिल्लारी और जयभारत कंपनी को करने का आदेश दिया था, इस दिए हुए समय को दो महीने  ज्यादा होने के बाद भी अभी तक इस काम को 50 प्रतिशत तक ही पूर्ण किया है . इसकी वजह से हरित लवाद पालीका आयुक्त राजेंद्र निबांळकर इनके विरुद्ध भी मामला दर्ज करवाने की संभावनाओ को नकारा नहीं जा सकता है .     झा.पी.कंपनी को पालीका ने अभी तक अनेक महत्व पूर्ण काम दिए गए है . जिसमें से चार प्रमुख रोड़ के डांबरीकरण के काम दिया है. ये चारों रोड शहर की प्रमुख और ब्यस्त रोड है .बता दे कि  ठेकेदार को सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने काम करने मंजूरी दिए हुए देड़ महिना हो गये है अभी तक ठेकेदार ने काम शुरू नही किया है .ऐसे लापरवाह कम्पनियों  जयभारत और झा.पी. इन दोनों को काम देने की शिपरिस स्थायी समिती ने किया इसका मतलब साफ है कि दाल में कुछ काला है, ऐसी चर्चा शहर भ्र में है . उल्हासनगर में बहती है उल्टी गंगा !     आपात्कालीन परिस्थिती में मनपा आयुक्त महाराष्ट्र महापालीका अधिनियम के अनुसार 5(2)(2) इस नियम का इस्तेमाल करके काम करते है . ये काम पन्द्रह दिनों के अंदर ही स्थायी समिती को मनपा आयुक्त इसकी जानकारी उनके समक्ष प्रस्तुत करते है .परन्तु खड्डे भरने की काम के टेंडर निकलने के लिए भेजे गए काम के प्रस्ताव को स्थायी समिती ने टेंडर न निकाल कर अपने मनपसंद ठेकेदारों को ये काम दिया. उल्टा मनपा आयुक्त पर महाराष्ट्र महापालीका अधिनियम के अंर्तगत 5(2)(2) के नियम के इस्तेमाल करने के लिए स्थायी समिती ने दबाव दाल कर ये काम करवाया है. महापौर और विधायक ने किया है विरोध,     पिछले दो दिनों से आ रही मीडिया की खबरों में स्थायी समिती की पोलखोल होने के महापौर मीना आयलानी और विधायक बालाजी किणीकर इन्होंने मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर को पत्र देकर स्थायी समिती के सुरू इस घोटाले का विरोध किया है . और कहा है कि आयुक्त निबांळकर इन्हें कानून का पालन करते हुए काम करना चाहिये ऐसा  महापौर मीना आयलानी ने  कही . महाराष्ट्र शासन के वित्तीय  विभाग के अनुसार सभी विभाग को दो लाख से ज्यादा के काम को करने के लिए ई टेंडर के जरिये ही काम करने आदेश दिया है, ऐसा होने के बादजूद साडे चार करोड रूपये का काम विना नटेंडर के देना सीधा कानून का उलंघन करने जैसा है ऐसा विधायक बालाजी किणीकर कही है . साई सिध्दनाथ इसी काम को दोन टक्के कम करने को है तैयार,     पिछले दो सालो से बारिस के पहले ही रोड़ के खड्डे भरने के लिए तैयार 13 टक्के दाम पर काम करने वाले साई सिध्दनाथ कन्स्ट्रक्शन ने इस बार भी काम करने के लिये मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर के पास अपनी इच्छा व्यक्त किया है. उसने इस काम को करने के लिए दो टक्के कम भाव मे की तैयारी दिखाई है . मनपा के सार्वजनिक बांधकाम विभाग को ठेकेदार समिर जाधव ने कहा है कि इस काम का ई टेंडर किया जाय तो हम इस काम पन्द्रह प्रतिसत कम दाम में करने को तैयार ऐसा  सोशल मिडीया पर कही है. अगर मनपा टेंडर निकालती है तो उसका आर्थिक फायदा प्रशासन सीधे तौर पर होगा ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू है.
  • उल्हासनगर एक और तीन की जनता को पिलाया जा रहा गंदा पानी ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां !



     उल्हासनगर - पूरे देश में स्वच्छता अभियान पूरे जोर शोर से शुरू है "हगणदारी मुक्त होने के "प्रयत्न भी शुरू है . परंतु उल्हासनगर शहर में पानी की टँकी के पास ही कचरे का ठेर का अंबार लगा है . कुछ लोक इस जगह का इस्तेमाल शुभह की शौचक्रिया के लिए भी कर रहे है, ऐसे लोग स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है .
    इस लिए एम आय डी सी व मनपा प्रशासन जबाबदार है अगर ये लोग समय रहते ठोस कार्यवाई करते आज ये हालत नही होते, जल्द ही प्रसाशन ने योग्य कार्यवाई नही करेगी तो मनसे उपाध्यक्ष मैनुद्दीन शेख तीब्र आंदोलन करने की बात कही है . उल्हासनगर -१ के शिवनेरीनगर परिसर में एम आय डी सी की पानी टंकी है . पानी टंकी के परिसर में झाड -बड़ी घास भी बस इसी का फायदा रात में स्थानीय गरदुल्ले और शराबी लोगो का अड्डा बन जाता है . इतना ही नही कुछ स्थानीय लोग शुभह तो यहाँ शौचालय का इस्तेमाल का ठिकाना बना रखा है . पानी के टंकी के ढक्कन भी खुले है , कुछ लोग तो टंकी के ऊपर बैठकर दारू पीते है ,टंकी के आसपास की दिवाल को चूहों ने खोद डाले है . ऐसी परिस्थिती में एम आय डी सी के कर्मचारी भी यहाँ पर काम करते है . मनपा प्रशासन को यहा के हालात पर ध्यान देना चाहिए . बता दे कि पानी की टंकी उल्हासनगर के कॅम्प नंबर १ से ३ परिसर में पानी सप्लाई किया जाता है . इस टंकी के परिसर की देखरेख की जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की है . मनसे के उपाध्यक्ष मैनुद्दीन शेख,सचिन बेडके , दिलीप थोरात और मनसे के पदाधिकारी ने मनपा प्रशासन व एम आय डी सी प्रशासन को लिखित पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराया है. अगर जल्द इस समस्या पर प्रसाशन ने ठोस कार्यवाई नही की तो मनसे तीब्र आंदोलन करने का इशारा दिया है .
  • स्थाई समिति का नायाब झोलझाल कांड ?

    By fast headline india →
    स्थाई समिति का नायाब झोलझाल कांड ?

    बिना टेंडर साढ़े 4 करोड़ के खड्डे भरने को स्थाई समिति ने दी मंजूरी ! 
    फाय टू-टू में काम करने स्थाई समिति ने सर्वसम्मति दी मंजूरी !

     प्रशासन ने झाड़ा पल्ला स्थाई समिति सभापती सहित सदस्य विवादों के घेरे में !  


    उल्हासनगर- उल्हासनगर में मानसून के पहले और मानसून के बाद शुरू होने वाले गणेश उत्सव और चालिहा उत्सव के पहले शहर के सड़को का डाम्बरी करण किया जाता है।मानसून कम होते ही उमपा ने 'रोड खड्डों' का डाम्बरी करण की निविदा को मंजूरी देने के लिए स्थाई समिति में भेजा था।परंतु प्रशासन के नियमो को ताक पर रख अति विकट परिस्थिति फाय टू-टू 5(2)(2)के तहत 4 करोड़ 56 लाख 40 हजार 624 रुपये के 'पाटोल' को स्थाई समिति के सदस्यों के प्रस्ताव पर सभापती ने मंजूरी दे दी।
    अति विकट परिस्थिति दिखाकर मंजूर किये गए इस टेंडर से प्रशासन के पल्ला झाड़ते ही स्थाई समिति सकते में आ गयी है। गौर तलब हो कि मानसून शुरू होने के पहले शहर के सड़को के गड्ढो को पाटने के लिए डाम्बरी करण 'पाटोल' का टेंडर प्रति वर्ष नियमानुसार निकाला जाता है,इस वर्ष मानसून जल्द शुरू हो जाने की वजह से शहर की सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढो हो गए,गणेश उत्सव और चालिहा को देखते गड्ढो को भरने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को स्थाई समिति में प्रभाग समिति एक मे 73 लाख 65 हजार,प्रभाग समिति दो में 1 करोड़ 22 लाख 98 हजार,प्रभाग समिति तीन में 1 करोड़ 9 लाख 40 हजार तथा प्रभाग समिति चार में 1 करोड़ 50 लाख 35 हजार ऐसे कुल 4 करोड़ 56 लाख 40 हजार रुपये की लागत से भरे जाने वाले गड्ढो की निविदा को मंजूरी देने के लिए स्थाई समिति में भेजा था।प्रशासन द्वारा भेजी गई निविदा प्रक्रिया में समय लगता इसलिए 'पाटोल' का ठेका लेने वाले ठेकेदारो को खुश कर उनसे बड़ा कमीशन लेने के चक्कर मे स्थाई समिति सदस्यों सहित सभापती ने प्रशासन के नियमो को ताक पर रख इस टेंडर को फाय-टू-टू 5(2)(2) के तहत मंजूरी दे दी।सूत्रों के मुताबिक यह टेंडर झा.पी.और जय भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया। यहां बता दे कि महानगर पालिका अधिनियम के तहत 5 लाख से 25 लाख के लागत से बनाये जाने वाले कार्यो को वो भी अति विकट परिस्थिति में 5(2)(2) के तहत प्रशासन की मंजूरी के बाद स्थाई समिति को देने का अधिकार है,इस विषय मे आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने कहा कि 'पाटोल' की निविदा निकालने के लिए स्थाई समिति में प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन सदस्यों ने महापालिका अधिनियमो को अनदेखा कर इसे अति विकट परिस्थिति 5(2)(2) में मंजूरी दी है जो नियमानुसार गलत है,आयुक्त ने कहा कल सुबह इस टेंडर पर विचार करने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है ,आयुक्त ने कहा कि अधिनियम में रहकर 'पाटोल'को मंजूरी दी जायेगी, 'पाटोल' के इस टेंडर को लेकर प्रशासन द्वारा पल्ला झाड़ने से इसे मंजूरी देने वाली स्थाई समिति के सदस्यों सहित सभापती कांचन लुंड सकते में आ गयी है।
  • 25 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ !

    By fast headline india →
    25 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ ! 

     कंपनी के जनरल मैनेजर का किडनैप कर रिव्हालवर की नोक पर फिरौती मांगने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार !

     तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस। 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत स्थित मलंग गढ़ पहाड़ी में बन रहे प्यूनिक्युलर रेल के जनरल मैनेजर को पिस्टल की नोक पर चार लोगों ने उसकी ही गाड़ी में किडनैप कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।यही नही चारो किडनैपर ने मैनेजर के एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल 8 हजार खुद लिया और दो हजार मैनेजर के ड्राइवर को देकर दोनो को चक्की नाका के क़टई पर गाड़ी में से ढकेल कर फरार हो गए।वाहन चालक की शिकायत पर हिल लाइन पुलिस ने किडनैप सहित फिरौती (एक्सटरसंन) का मामला दर्ज किया था,15 दिनों के अंतराल उल्हासनगर क्राइम ब्रांच टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार मलंग गढ़ में बन रहे प्यूनिक्युलर रेल बनाने का ठेका सुप्रीम इंफ्राटेक्चर इंडिया लि.कंपनी ने लिया है जिसका मुख्य कार्यालय पवई मुम्बई में है,जहां शेख बतौर जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है,शेख को मलंग गढ़ पर बन रहे प्यूनिक्युलर रेल के देख भाल की जिम्मेदारी कंपनी ने दी है।इसलिए मैनेजर शेख प्रतिदिन कामकाज की देख रेख करने मलंग गढ़ जाया करते थे। 19 जुलाई को दोपहर 2 बजे मैनेजर शेख अपने ड्राइवर अहमद निजाम शेख के साथ नेवाली रोड से मलंग गढ़ की साइड पर अपनी महेंद्रा टीयूवी 300 कार से जा रहे थे,तभी ताक लगाकर बैठे चार अज्ञात लोगों ने हाथ देकर गाड़ी रोकने का प्रयास किया,ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी रोका वैसे ही चार अज्ञात लोगों ने पिस्टल और चाकू ड्राइवर सहित मैनेजर पर तान दी। और चारो अज्ञात आरोपी गाड़ी में ही सवार हो गए और वापस ड्राइवर को चक्की नाका दिशा में गाड़ी घुमाने के लिए बोला,रास्ते मे लूटेरो ने मैनेजर से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की आरोपियों को मैनेजर और ड्राइवर की तलाशी में नकद रूपये नही मिले तब मैनेजर के ए. टी.एम.से 10 हजार नकद निकाला और 8 हजार खुद लिए और 2 हजार मैनेजर के हाथ मे देकर मैनेजर और ड्राइवर को गाड़ी से धक्का मार उतारकर उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए,ड्राइवर अहमद शेख की शिकायत पर हिल लाइन पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और स्थानीय पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच के सीनियर पीआय राजेश बागलकट्टे के आदेश पर एपीआय शेख,सालगुडे, नवले और उपनिरीक्षक तोरगल की टीम अज्ञात आरोपियो की तलाश में जुट गई।शुक्रवार को मुखबिर के जरिए पता चला कि महारल नाके पर मुख्य आरोपी उमेश उत्तम पावसे (23) आने वाला है।सूचना मिलते ही एपीआय शेख की टीम ने महारल नाके पर जाल बिछाकर उमेश पावसे को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार आरोपी के पास से कार सहित पिस्टल और दो चाकू भी बरामद कर जब्त कर लिया,क्राइम ब्रांच को मिली सफलता ने हिल लाइन पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी है,गिरफ्तार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने हिल लाइन पुलिस को सौप दिया।
  • 4 करोड़ के रिश्वत कांड की सीडी में उलझी सरकार !

    By fast headline india →
    4 करोड़ के रिश्वत कांड की सीडी में उलझी सरकार !

    सीएम  ने किया MSRDC के उपाध्यक्ष को बर्खास्त!

    मुंबई-मुंबई महाराष्ट्र के एक सीनियर ब्यूरोक्रैट राधेश्याम मोपलवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद सीएम फडणवीस ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। समृद्धि महामार्ग परियोजना के मुख्य अधिकारी और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के उपाध्यक्ष राधेश्याम मोपलवार की एक दलाल के साथ हो रही बातचीत की सीडी सामने आने के बाद राज्य की बीजेपी सरकार पर शिवसेना समेत विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़े किए थे।इस सीडी में करोड़ों रुपये का भूखंड एक बिल्डर को देने के लिए सौदेबाजी की रिकॉर्डिंग है। 
    भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बुधवार को विधानसभा और विधानपरिषद में विपक्ष ने फडणवीस सरकार को जमकर घेरा था। सीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच की रिपोर्ट एक महीने में आ जाएगी।  पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने टेप लीक होने के बाद कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था, यह क्लिप टीवी चैनलों पर मंगलवार से दिखाई जा रही है जिसमें मंत्रालय को 1 करोड़ रुपये देने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री फडणवीस को संबंधित अधिकारी को बुलाना चाहिए और स्पष्टीकरण मांगना चाहिए। मंत्रालय में किसे इतने रुपये दिए जाने की बात कही जा रही है? चपरासी या ड्राइवर? यह सरकार की छवि का सवाल है।  इसके जवाब में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ये आरोप आपके कार्यकाल के हैं, तब आप क्या सो रहे थे? मौजूदा सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है। जिस चैनल ने सीडी चलाई वह खुद कह रहा है कि उसने इसकी जांच नहीं की है, इसलिए फॉरेंसिक जांच के जरिए आवाज और सीडी सही होने की पुष्टि करनी जरूरी है। इस मामले में एक महीने के भीतर जांच पूरी की जाएगी और सरकार किसी दोषी को नहीं बख्शेगी।
  • अवैधनिर्माण और अवैध पार्किंग से रेलयात्री और सी एच एम कॉलेज के छात्र बेहाल !

    By fast headline india →
    अवैधनिर्माण और अवैध पार्किंग से रेलयात्री और 
    सी एच एम कॉलेज के छात्र बेहाल !


     उल्हासनगर - उल्हासनगर स्टेशन के करीब स्थित सी एच एम ( चांदीबाई ) कॉलेज के  प्रवेशद्वार और कॉलेज के दिवार को लागकर बनाये गए अनधिकृत दुकान,अबैध  पार्किंग के चलते रोजाना हजारो रेल प्रवासियों और विधार्थियो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
    शहर के अन्य भागों में अनधिकृत निर्माणों पंर मनपा प्रशासन कार्यवाही करती है वही स्टेशन परिसर के बाहर और  सी एच एम कॉलेज के आसपास के अवैध निर्माणों पर कार्यवाही नही होने से शहरवाशी अचरज व्यक्त कर रहे है। बता दे कि उल्हासनगर ( प ) रेल्वे स्टेशन के करीब उल्हासनगर शहर का मशहूर  सी एच एम कॉलेज है.जहा दूर दूर छात्र पढ़ाई करने आते है.भीड़भाड़ के कारण यहाँ रोजाना ट्रेफिक कि समस्या उत्पन्न होती है.कॉलेज विद्यार्थी  ,रेल्वे यात्रीयो को रोजाना इस समस्या के कारण परेशान होना पड़ता है.कॉलेज प्रवेश द्वार को लागकर एक बड़ा  अनधिकृत बांधकाम का निर्माण किया हुआ है.साथ ही पानीपुरी वाले के दो मंजिला निर्माण के कारण कॉलेज का मुख्य प्रवेश द्वार ढक गया है.साथ ही कॉलेज के दिवार और फुटफाथ  पंर अनेक दुकानदारो ने कब्जा कर किया हुआ है.सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग बनाया गया है जिस कारण रोजाना ट्रफिक जाम समस्या से दोचार होना पड़ता है. भीड़ का फायदा लेकर रोड -रोमियो, गर्दुल्ले कॉलेज छात्राओ को छेड़ने और चेन स्नॅचिंग , पाकिटमारी कि घटना होती रहती है। इस बारे में महानगरपालिका मुख्यालय उपायुक्त संतोष देहरकर जानकारी लेने पर कहा की में इस अवैध निर्माण के बारे में  लेकर जानकारी लेकर में स्वम् जल्द से जल्द योग्य कार्यवाही करूँगा.और लोगो को इस समस्या से निजात दिलाऊंगा।
  • उमपा में अजब गजब झोलझाल !70 लाख हाउस टैक्स को बनाया 10 लाख !

    By fast headline india →
    70 लाख हाउस टैक्स को बनाया 10 लाख !

    भगवती वाइन शॉप के टैक्स पावती का झोल !

    मनपा आयुक्त ने दिए जांच के आदेश !     

    उल्हासनगर -उल्हासनगर मनपा का एक बडा अधिकारी और एक नगरसेवक के दबाव में मनपा के एक हाउस टैक्स 70 लाख था उसी टैक्स को 10 लाख करने का एक नायाब कारनामा सामने आया है.
    इस मामले की जांच करने का आदेश मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर ने दिया तथा संबंधित कर निरीक्षक की विभागीय जांच करा रहे है.     उल्हासनगर कॅम्प 4 के श्रीराम चौक में भगवंती वाईन्स शॉप जो दो मजली इमारत है इस दुकान की दो टैक्स पावती मनपा के मालमत्ता विभाग में नोद है . पहली पावती सदरोमल इनके नाम पर है जिसका एरिया 400 चौरस फुट और दूसरी पावती लालचंद सदरोमल इनके नाम है इसका एरिया 600 चौरस फुट लिखा गया है . इन दोनों जगहों को मिलाकर दस साल पहले भगवती वाईन्स ने दो महले का अवैध निर्माण बनाया इस निर्माण के बाद पूरी एरिया का क्षेत्र फल अब 8000 चौरस फुट से भी अधिक है, दुकान में नीचे वाइन शॉप है तो दूसरे महले  जिन्स कारखानो को भाड़े पर दिया गया है ये बात जब कर निर्धारक और संकलक युवराज भदाणे के सामने आया तो उन्होंने इस दुकान के टैक्स को 10 लाख के हिसाब से पिछले छः सालो का 70 लाख भरने का नोटिस दिया था.    . परन्तु जब  भदाणे हये कुछ दिनों पर छुट्टी पर गए थे तभी मनपा के एक बड़े अधिकारी और एक नगरसेवक ने पुराने रिकार्ड को गायब करके नई टैक्स असिसमेन्ट रिपोर्ट  बनाकर  उस टैक्स की दोनों हाउस टैक्स पावती को प्रति वर्ष सव्वा लाख रूपये करके छः सालो के टैक्स को 9लाख करने आदेश  दिया था . यह बात तब सामने आई जब छुट्टी से वापस अपने काम पर भदाणे आये तब उन्होंने इसकी जानकारी मनपा  आयुक्त निबांळकर के समक्ष रखी आयुक्त ने तुरन्त आदेश देते हुए संबंधित कर निरीक्षक को नोटीस देते हुए जवाब मांगा.नोटिस के दिये जवाब ये बात स्पष्ट ही कि  कर निरीक्षक व  अधिकारी और नगरसेवक के नाम का समावेश है . जिसके बाद मनपा  आयुक्त के आदेश के बाद फिर नया असिसमेन्ट बनाने की प्रक्रिया में भदाणे जुट गए है और भगवंती वाईन्स के मालीक प्रितम कुकरेजा को सुनवनी के लिए नोटिस दिया गया है . बता दे मनपा का टैक्स विभाग इससे पहले बड़े घोटालो खुलासा हो चुका है इस समय मनपा का एक ऐसा विभाग है जहाँ से मनपा का आमदनी का सोर्स है ऐसे में इस विभाग में इस तरह के न जाने कितने मामले होते होंगे ऐसे जरूरत इस विभा में कार्यरत हर लोगो की बारीकी जांच हो ताकि दुबारा ऐसा न हो !