Browsing "Older Posts"

  • उमपा मालमत्ता विभाग में भ्रष्ट्राचार का भस्मासूर ?

    By fast headline india →
    उमपा मालमत्ता विभाग में भ्रष्ट्राचार का भस्मासूर ? 

     नगररचना विभाग,सार्वजनिक बांधकाम विभाग और मालमत्ता विभाग भस्मासूर की गिरफ्त में !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महापालिका में कुछ विभाग भ्रष्ट्राचार का अड्डा बन चुके है. ऐसे ही एक विभाग में कुछ लोग एक ही जगह पर सर्प की तरह कुंडली मारकर बैठे हुए है यही लोग है भ्रष्ट्राचार की जड़ है. इससे पहले यह जकात खाते में भ्रष्ट्राचार हो रहा था, परन्तु उसे बाद में एक ठेकेदारा को ठेके पर दे दिया गया और कुछ समय पूर्व जकात बंद हो गया. जिसके बाद यह भ्रष्ट्राचार के भस्मासूर ने  नगर रचना विभाग,सार्वजनिक बांधकाम विभाग और मालमत्ता विभाग को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है .
    आज जिस विषय पर हम सब का ध्यान केंद्रित करना चाहते हूं उनमें मालमत्ता विभाग है इस विभाग में जो भ्रष्ट्राचार सुरू है, अगर इस विभाग के भ्रष्ट्राचार के तहखाने उजागर हुए तो पूरे शहर में  हाहाकार मच जाएगा.आयुक्त सिर्फ मालमत्ता बकाये दारो वसुली के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाने के साथ मालमत्ता सील करने की कार्यवाही भी की जा रही है, परन्तु इन विभागों के भ्रष्ट्राचार पर उनके जरिये कोई ठोस कार्यवाई देखने नही मिलता है यही कारण है अभी भ्रष्ट्राचार का भस्मासूर अभी अपना का बदस्तूर जारी रखे हुए है. शासकिय भूखंड पर भूमाफिया और लोकप्रतिनिधींओ की मिलीभगत से  बने अतिक्रमण  की वजह से महापालिका के महसुल डूबा कर हर महीने के लाखों रुपये कमाने वाले अवैध  पार्किंगवालो पर अपनी वक्रदृष्टी क्यो नहीं डाल रहे है यह एक बड़ा सवाल है ?  महापालिका के मार्केट की वसुली कई सालों से क्यो नही हो रही है ? स्कुटर पार्किंग वालो पर मेहरबान कौन ? हाॅकर्स से पैसे कौन   वसुल करता है ?  महापालिका समाज मंदिरो में कौन कौन से धंदे चल रहे है ? उसका निजी व ब्यवसायिक इस्तेमाल कौन कर रहा है ? ये समाज मंदिरं किधर है ? इसकी नोंद  न करते हुए इसको इस्तेमाल करने को कौन दे रहा है ? इसके पीछे किसका हाथ है  ? इन सभी प्रश्नों का  उत्तरं महापालिका प्रशासना को ही देना होगा  ? उल्हासनगर कॅम्प नं.5 में सार्वजनिक बांधकाम विभाग का विश्रामगृह है .जिसका समय पर देखरेख नही किया गया जिसकी वजह से उसकी हाल विकृत हो गई और विश्रामगृह अब , बेवडे,गरदुल्ले इनकाअड्डा बन गया है. इस विश्रामगृह की 9 एकड़ जगह है . इस भुखंड को सार्वजनिक बांधकाम विभाग से महापालिका को देने का प्रस्ताव मंजुर किया गया है.परंतु मालमत्ता विभाग ने अभी तक इसका पाठ पुरावा किया ही नही. बता दे कि इस जगह को हड़पने के लिए कुछ भूमाफिया की गिद्ध रूपी नजर गड़ी हुई है जो मौके की तलाश में है !  उल्हासनगर शहर के बीचो बीच में यह इतना बड़ा  भूखंड उपलब्ध होने के बादजूद महापालिका प्रसाशन की लापरवाही की वजह से अभी तक मिल नहीं सका है . इस जगह पर महापौर निवास और आयुक्त निवास बन सकता है .     पिछले कई वर्षों की मालमत्ता विभाग ने जमा किये पैसो की पावती पुस्तक किसके पास है  ? उसको किसने गायब किया ? कौन है जो पावती पुस्तक, व रजिस्टर को गायब करके मनपा को करोड़ो का चुना लगा कर अपनी जेबें भरने वाला कर्मचारी ?      पिछले 6 सालो से अनगिन पावती पुस्तक और रजिस्टर गायब है. जिसमें करोड़ो रुपयों की वसूली का अंदेशा है ? बड़ी बात यह है कि इस विषय पर न तो कभी  सत्ताधारी और न तो विरोधी पक्ष ने आवाज उठाई है.प्रशासन भी इस विषय चुप्पी साधे हुआ है, वही इस बारे में जब मनपा आयुक्त राजेंद्र निबालकर से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मुझे नही है इस लिए अभी इस संदर्भ में मै कुछ कह नहीं सकता हु बहरहाल मामला गंभीर है मै पूरे मामले की जांच करने की बात कही है,इस विषय में जब मालमत्ता विभाग प्रमुख विशाखा सावंत से पूछा गया कि पावती पुस्तक गायब है क्या तो उन्होंने बताया कि कुछ पुस्तके ग़ायब थी जिसमें से कुछ पुस्तके मिल गई है आफिस  के नुतनिकरण के काम में पावती पुस्तक इधर उधर हुई है जल्द ही वो पस्तके भी मिल जाएगी , इन बातों से ये बात समक्ष आ रही है कि कही कही तो भ्रष्ट्राचार का भस्मासूर ने मनपा की जड़ो को पकड़ रखा हैं, इस पर प्रसाशन को ठोस कार्यवाई करनी पड़ेगी तभी इस तरह के भ्रष्ट्राचार भस्मासूरो से मनपा को मुक्ति मिलेगी !      
  • एक ऐसा गांव जहां 10 रुपए के स्‍टाम्‍प पर बिकती हैं लड़कियां !

    By fast headline india →
    एक ऐसा गांव जहां 10 रुपए के स्‍टाम्‍प पर बिकती हैं लड़कियां ! 

    मध्यप्रदेश - जमाना चाहें कितना भी बदल गया हो लेकिन आज भी महिलाओं पर होने वाले शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा। गांवों में आज भी महिलाएं शोषण का शिकार हो रही हैं। आए दिन रेप के मामले सुनने को मिलते है। आज हम आपको एक एेसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जहां 10 रुपए के स्टाम्प पर मुहर लगाकर लड़कियों को बेच दिया जाता है। 
    मध्यप्रेदश के शिवपुरी में धड़ीचा नाम प्रथा निभाई जाती है। यह प्रथा औरतों की खरीद फरोख्त की एेसी प्रथा है जिसकी शिकार युवतियों के पति स्टाम्प पर साइन होते ही बदल जाते हैं। इस प्रथा में बिकने वाली औरत और खरीदने वाले पुरुष के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है। ज्यादा रकम होेने पर संबंध लंबे समय तक रहता है। वहीं, अगर रकम कम हो तो जल्द ही खत्म हो जाता है। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर महिला का दूसरे पुरुष के साथ सौदा कर दिया जाता है।गांव में रहने वाली एक महिला का कहना है कि इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए कई बार सरकार ने प्रयास भी किए लेकिन फिर भी यह प्रथा खत्म नहीं हुई।
  • अश्लीलता परोसने वाले बार पुलिस का छापा !

    By fast headline india →
    अश्लीलता परोसने वाले बार पुलिस का छापा ! 

     बार मालिक,बारबालाओं,ग्राहक समेत 35 लोग गिरफ्तार ! 


    उल्हासनगर-उल्हासनगर के विवादित अचल पैलेस बार पर नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बार मालक ज्ञानसिंग सहित मैनेजर, ११ अश्लीलता परोसनी वाली महिला और २४ ग्राहक को गिरफ्तार किया है,
    उल्हासनगर शहर के पवई चौक से विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते पर अचल पैलेस बार स्थित है| इस बार में बार मालिक ज्ञानसिंग यादव द्वारा बार बालाओं से अश्लीलता परोसने काम कर ग्राहकों के सामने नृत्य कराने की जानकारी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल को मिली थी| इस जानकारी के आधार पर गुरुवार को मध्यरात्रि में एंटी रॉबरी स्क्वाड सहायक पुलिस निरीक्षक कुंभार, पुलिस उप निरीक्षक सावंत, महिला पुलिस उपनिरीक्षक शेलार, पुलिस उपायुक्त कार्यालय के दिनेश पाटिल ने छापा मारा| उस समय ऑर्केस्ट्रा के स्टेज पर ६ महिला और स्टेज के सामनेवाली जगह पर ११ महिला अश्लीलता हावभाव से नाच रही थी| कुछ ग्राहक उनके उपर पैसे उड़ा रहे थे| इस प्रकरण में बार के मालिक ज्ञानसिंग यादव, मैनेजर अनिल शेट्टी, ३ कर्मचारियों , ११ बारबालाओं और २४ ग्राहकों को गिरफ्तार कर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|
  • 31 अगस्त से पहले टैक्स भरने वालो को उमपा देगी पाँच प्रतिशत की छूट।

    By fast headline india →
    31 अगस्त से पहले टैक्स भरने वालो को उमपा देगी पाँच प्रतिशत की छूट। 

     31 अगस्त तक 5 प्रतिशत और 30 सितंबर तक 3 प्रतिशत की छूट। 

     बकाया 200 करोड़ और वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ रूपयो की वसूली का लक्ष्य।

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के रहिवाशी अपना प्रोपर्टी टैक्स समय पर भरे इसलिए उमनपा प्रशासन प्रोपर्टी धारको को उनके बिल पर 5 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।यह जानकारी आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने पत्रकार परिषद में दी,आयुक्त ने बताया कि 200 करोड़ रूपये बकाया और इस वर्ष का 98 करोड़ कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य बनाया गया है।

    टैक्स वसूली के लिए उमनपा की तरफ से बजट गट की दसवीं पास महिलाओ को प्राधान्य दिया जायेगा।                     उमपा के मुख्य आयश्रोत को लेकर आयुक्त राजेन्द्र निम्बलाकर और कर निर्धारक व संकलक युवराज भदाने ने कमर कस ली है।टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले 19 टैक्स कर्मियों के एक महीने के वेतन पर आयुक्त के आदेश पर रोक लगा दी गयी।देर शाम पत्रकार परिषद में आयुक्त निम्बलाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बकाया और वित्तीय वर्ष को पकड़कर कुल 298 करोड़ रुपये टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए वारंट,अटेचमेंट नोटिस ,नया असेसमेंट करने का कार्य शुरू है।इसके अलावा टैक्स बिल वितरण की जवाबदारी महिला बचत गट को दी गयी थी जो 76 प्रतिशत वितरित किया गया,कुछ झोपड़पट्टी परिसर जैसे कि भैया साहेब नगर,गायकवाड़ पाड़ा, रमाबाई नगर,आम्बेडकर नगर तथा अशोक नगर में सिर्फ 35 प्रतिशत बिल वितरित किया गया है,जिसकी वजह बताते हुए युवराज भदाने ने कहा कि इस परिसर के सैकड़ो रहिवाशियो ने अपने मकानों-और दुकानों को भाड़े पर दे रखा है, इसलिए टैक्स बिल धारको तक बिल वितरण नही किया जा सका है।               कर निर्धारक व संकलक युवराज भदाने ने बताया कि टैक्स वसूली के लिए पहले किन्नरों को रखा जाने वाला था,परंतु शहर के संभ्रांत लोगो के विरोध के बाद किन्नरों को नही रखा गया।भदाने ने कहा कि इंस्पेक्टर और क्लर्क के साथ बजट गट की महिलाओं को टैक्स वसूली करने के लिए रखे जाने पर विचार किया जा रहा है,महिलाओ की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए इन महिलाओ को प्रति घंटे 80 से 100 रुपये निर्धारित किया जायेगा और कम से कम पांच घण्टे इन महिलाओं से टैक्स वसूली का काम लिया जायेगा।इसके अलावा आयुक्त निम्बालकर ने बताया कि शहर के प्रोपार्टियो का विगत कई वर्षों से असेसमेंट नही हुआ है,इसलिए निजी कंपनी के जरिये शहर की प्रॉपर्टी का डिजिटल जीपीआरएस के जरिये न्यू असेसमेंट किया जायेगा,न्यू असेसमेंट किये जाने के बाद उमनपा के मुख्य आयश्रोत का उत्पन्न में बढ़ोत्तरी होने की संभावना आयुक्त ने जताई है।आयुक्त ने शहर वाशियो के लिए खुशखबरी देते हुए कहा कि 31 अगस्त तक टैक्स भरने वाले प्रोपर्टी धारक को 5 प्रतिशत और 1 सितंबर से 30 सितंबर तक 3 प्रतिशत की बिल में सहूलियत दी जायेगी। 
  • करंट लगने से 22वर्षीय युवक मौत !

    By fast headline india →
    करंट लगने से 22वर्षीय युवक मौत !  

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के श्रीराम टाकीज परिसर में 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है, 
    स्थानीय लोगो के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नितेश कुमार साहू 22 वर्षीय युवक जो बैक बनाने वाले कारखाने में काम करता था वह किसी काम से श्रीराम टाकीज के पास के रोड़ पर जा रहा था तभी ऊपर से चालू लाइट की की वायर टूट कर शाहू के ऊपर गिर गया जिसके चलते नितेश की करंट लगने की वजह घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई है , दो दिनों के अंदर दूसरी घटना होने की वजह स्थानीय लोगो में दहसत का माहौल ब्याप्त हो गया है!
  • फरहान को गिरफ्तार करके 'लखनऊ सेंट्रल' जेल ले गई पुलिस!

    By fast headline india →
    मर्डर के इल्जाम में फरहान को गिरफ्तार करके 'लखनऊ सेंट्रल' जेल ले गई पुलिस!

    मुबई -  फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म मुरादबाद में रहने वाले एक किशन मोहन गिरहोत्रा की कहानी है जिसका सपना एक म्यूजिक बैंड शुरू करना है किशन एक रॉक स्टार बनना चाहता है. किशन छोटे शहर में रहता है लेकिन उसके सपने बड़े हैं. किशन अपनी मंजिल पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन एक दिन एक मर्डर के इल्जाम में पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती हैं उसे मौत की सजा सुनाई जाती हैं और फिर उसे 'लखनऊ सेंट्रल' जेल भेज दिया जाता है.
    इस बीच किशन(फरहान अख्तर) खुद को बेगुनाह साबित करने की पूरी कोशिश करता है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाती. इस दौरान एक एनजीओं के लिए काम करने वाली गायत्री कश्यप (डायना पेंटी) जेल के कैदियों का एक बैंड बनाना चाहती है, गायत्री से बातचीत के बाद किशन जेल में ही एक म्यूजिक बैंड बनाने का फैसला करता है और इस दौरान उसकी दोस्ती जेल में सजा काट रहे चार और लोगों से हो जाती है. ये सभी लोग एक बैंड का हिस्सा बन जाते हैं. ट्रेलर दखकर पता लगता है कि ये ये कैदी एक म्यूजिक बैंड बहाने जेल से भागने की योजना बना रहे हैं. लेकिन मुश्किल तब बढ़ जाती है जब फरहान के सामने दो ही विकल्प बचते हैं पहला ये कि या तो वो जेल से भाग जाए और आजादी हासिल कर ले या फिर जेल में रहकर अपने म्यूजिक के पैशन को पूरा करे. इसी जद्दोजहद को दिखाती है फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल'
  • लोगो की जान से खिलवाड़ करने वाले पर गिरी कानून गाज !

    By fast headline india →
    प्रतिबंधित दवा से दूध निकालने वाले डेरी पर चला पुलिस का चाबुक ! 

     उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर के जालसाज जो कभी गोवा और कभी लोनावला में अपनी जालसाजी के लिए बदनाम राजवानी बंधू पहले ही कई लोगों को झूठे मामले में फंसाने तो कभी किसी की जमीन हथियाने और कभी न्यायलय तो कभी उमपा को गुमराह करने वाले और कई भोलेभाले लोगों को चूना लगाने वाले अनिल राजवानी और उनके भाईयों का एक और कारनामा उजागर हुआ है| पहले तो ये लोग किसी की गाढ़ी कमाई को अपना निशाना बनाते थे अब  तो बेजुबान जानवरों की जिंदगियो के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य से भी खेलने लगे है ! राजवानी बंधू ज्यादा कमाई के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है|
    खाद्य पदार्थो में तमाम तरह के मिलावटों के साथ-साथ पशुओं को प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन लगाया जा रहा है, दूध का कारोबार करने वाले लोग बिना किसी डर के इस इंजेक्शन का उपयोग कर लोगों की सेहत को खराब कर रहे हैं| इस प्रकार का एक मामला उल्हासनगर पुलिस की हद में सोना मार्केट स्थित ए-१ प्योर मिल्क डेरी में, जहां गाय को इंजेक्शन देकर ज्यादा दूध निकालकर गायो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था| पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार उल्हासनगर-२ सोना मार्केट के पास ए-१ प्योर मिल्क डेरी है, जहां जानवरों को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन देकर दूध निकाले जाने की जानकारी मिलने पर डॉ. अनिल माणिकराव ने इसकी जानकारी स्थानीय उल्हासनगर पुलिस को दी| जिसके उपरांत पुलिस ने प्यूअर मिल्क डेयरी मालिक रिक्की सुनील राजवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है| बता दें कि दुग्ध व्यवसायी लंबे समय से गाय व भैंस को ऑक्सीटोसिन नामक इंजेक्शन लगाकर ज्यादा दूध निकाल रहे हैं| यह इंजेक्शन लगते ही लगभग दस मिनट में ही गाय के शरीर से अविकसित दूध जबरदस्ती खींच लिया जाता है| इस दूध के सेवन से लीवर डैमेज, मोटापा समेत अन्य बिमारियों का खतरा बढ़ने की संभावना है| ऑक्सीटोसिन नामक इंजेक्शन गाय को सुबह-शाम लगाया जाता है| सुई लगाने के दस से पन्द्रह मिनट में ही गाय का अनचाहे रुप से दूध उतरना चालू हो जाता है| इंजेक्शन के माध्यम से दूध उतारने पर गाय और भैंस के शरीर चार से पांच महीने में ही सूख जाता है, जो आने वाले समय में किसी भी काम का नहीं रहता| साथ ही इस दूध का सेवन करने वाले लोगों में इसका विपरीत असर पड़ता है| क्योंकि गाय में सुई लगने से इस दूध में हार्मोंस की अधिकता रहती है जिससे शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है| ज्ञात हो कि राजवानी बंधुओंं का इतिहास इतना ही नहीं है, सुनने में तो यह भी आता है कि दुनिया में अपने परिवार को सभ्य दिखाने वाले इस परिवार ने अपने छोटे भाई का ही जायदाद हड़पकर उसे बेदखल कर दिया है|बहरहाल लोगो की जिंदगी से खेलन
    वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये ताकि फिर कोई थोड़ी से ज्यादा कमाने के चक्कर में लोगो की जिंदगियों से न खेल सके !
  • टैंकर ने युवती को कुचला !

    By fast headline india →
    टैंकर ने युवती को कुचला ! 

    युवती की घटना स्थल पर हुई मौत ! 


    उल्हासनगर- उल्हासनगर के पवई चौक के रोड पर सुबह 10,30 बजे के करीब एक 24 वर्षिय युवती पैदल सड़क के किनारे से जा रही तभी वहां से गुजर रहे टैंकर ने उसे कुचलते हुए चला गया इस् घटना में युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,
    स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर चालक नशे में था जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई है बहरहाल लोगो की मदत से पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और टैंकर को भी जप्त कर लिया है युवती के शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है , पवई चौक और श्रीराम टाकीज परिसर में इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है परन्तु प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहे है बहरहाल देर से ही प्रशासन अब आगे ऐसी घटना न हो इस लिए कोई ठोस कदम उठाएगा ऐसी जनता की अपेक्षा है,
  • घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरी !

    By fast headline india →
    घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरी ! 

    6लोगो की मौत 30 से ज्यादा फंसे होने की संभावना !

    मुंबई- मुंबई के घाटकोपर उपनगर में आज सुबह चार मंजिला एक आवासीय इमारत ढह गई। फायर ब्रिगेड के अनुसार इस घटना में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। शहर के नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। साई दर्शन इमारत के मलबे से करीब 12 घायल व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैकुछ अन्य रिपोर्टों में 12 लोगों के मरने की खबर है, जिनकी पुष्टि नहीं हुई है। 
    इस इमारत में करीब 12 परिवार रहते थे। इसके भूमि तल पर एक निजी अस्पताल चल रहा था। यह इमारत बीएमसी के खतरनाक इमारकों की सूची में शामिल थी।  बीएमसी के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढही इस इमारत के मलबे से अबतक 12 लोगों को बचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के जरिए जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि लगभग 14 दमकल गाड़ियां, एक बचाव वाहन और एक ऐंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। रहांगदले के अनुसार, 'हमारी बचाव टीम, दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है।'
  • मनपा का अजब गजब कारनामा जान जोखिम में डालकर विद्यार्थियों ने खेले फुटबॉल मैच !

    By fast headline india →
    खेल के मैदान के खड्डे भरने के लिए खडी का इस्तेमाल !  
    जान जोखिम में डालकर विद्यार्थियों ने खेले फुटबॉल मैच ! 


    उल्हासनगर - उल्हासनगर के व्हीटीसी मैदान में उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा समकक्षिय विद्यालयों की फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था .बता दे कि खेल के मैदान के खड्डे थे जिसमें पानी भरे हुए थे उसे भरने के लिए मनपा  प्रशासन ने खडी डालने की बजह से मैदान में खिलाड़ियों की जान जोखिम में आकर खेलना पड़ा, इस पर अनेक विद्यालयों ने नाराजी व्यक्त किया है .  
      उल्हासनगर महानगरपालिका के क्रीडा सांस्कृतिक सभापती सविता तोरणे-रगडे  और मनपा प्रशासन इन्होंने इस कार्यक्रम का मिलकर  सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबॉल मैच की प्रतियोगिता का समकक्षिय विद्यालयों की फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया . दो दिनों से यह प्रतियोगिता  व्हीटीसी मैदान में खेला जा रहा है आज मंगलवार को को यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ  . इस दरम्यान प्रतियोगिता के लिए  मनपा प्रशासन ने मैदान के खड्डे और पानी से भरे खड्डों को भरने के लिए खड़ी का इस्तेमाल किया गया . मैदान में कई जगहों पर और खास कर गोल किपर की जगह पर भी खड़ी डाली गई थी बता दे कि इस जगह का इस खेल में ज्यादा इस्तेमाल होता है . मीडियम आकार की खडी धारदार होने की वजह से खिलाड़ियों की जान को जोखिम में डालकर खेल को खेलना पड़ा जिसकी वजह से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों में नाराजगी ब्यक्त किया है .        क्रीडा सांस्कृतिक विभाग की सभापती सविता तोरणे -रगडे इन्होंने भी इस घटना कि निंदा किया है . उन्होंने कहा कि यह कर्यक्रम बहुत ही जल्दबाजी करने का निर्णय लिया मैदान को खेलने योग्य बनाने के लिए खड़ी का इस्तेमाल करना यह भी एक बड़ी गलती है जिसके वजह से खिलाड़ियों को भी बड़ी असुविधाएं हुई है . मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबालकर इनको बोलने के लिये माईक भी समय पर उपलब्ध नहीं हुआ था . आगे  इस  प्रकार कार्यक्रम करने के पूरी तैयारी करके प्रशासन कोई कार्य करना चाहिये इसका ध्यान रखना होगा .       
  • वांटेड इंटर नेशनल बुकी की बढ़ी मुुशकिले !

    By fast headline india →
    वांटेड इंटर नेशनल बुकी की बढ़ी मुुशकिले ! 

     करोड़ो का भूखंड हड़पने के मंसूबे से गोवा और असम में षणयंत्र कर दर्ज कराए थे फर्जी मामले !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर के वांटेड बुकी अनिल जयसिंघानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नही ले रही है।गोवा से लेकर असम और मुंबई पुलिस को अनिल की तलाश है लेकिन अनिल कहा है और क्या कर रहा है यह कोई नही जानता।करोड़ो का भूखंड हड़पने के मंसूबे से गोवा और असम पुलिस में कोणार्क के डायरेक्टरों के खिलाफ दर्ज करवाई गई एफआईआर भी झूठी निकली गोवा सहित असम मामले में स्थानीय पुलिस ने न्यायालय में जो चार्ज सीट भेजी उसमे कोणार्क के डायरेक्टरों को क्लीन चीट मिल गयी है।
    जब कि अनिल जयसिंघानी पर पुलिस का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है। गौर तलब हो कि मधुबन-दुनीचंद रोड पर स्थित भूखंड क्रमांक 618 को कोणार्क के डायरेक्टर किशोर केशवानी ने कई वर्षों पहले खरीदा था,इसी भूखंड के कब्जेदार महिला को मैनेज कर अनिल राजवानी,प्रीतम कुकरेजा,व अन्य लोगो ने भी जाली दस्तावेज तैयार कर उस भूखंड पर दावेदारी कर दी,मामला न्यायालय पहुचा और न्याय पालिका ने कोणार्क डायरेक्टर किशोर केशवानी के पक्ष में निर्णय दिया।समाज सेवक की आड़ में गोल्ड के बिस्किट का धंधा, जाली दस्तावेज के जरिये जगह हड़पना,मृत व्यक्तियों के नाम पर बोगस दस्तावेज बनाकर प्लाट हड़पना जैसे गैर कानूनी धंधो को अंजाम देने वाले इस गिरोह ने जब करोड़ो का भूखंड हाथ से निकलता देखा तब कोणार्क के डायरेक्टरों से निपटने के लिए अनिल राजवानी और प्रीतम कुकरेजा ने बुकी अनिल जयसिंघानी को भूखण्ड 618 में 25 पर्सेंट फ्री पार्टनर शीप दे दी ।बताया जाता है कि प्लाट को हड़पने में जो भी फ़ायनेस लगेगा वो सभी पार्टनर मिलकर अनिल जयसिंघानी को देगे और अनिल जयसिंघानी कोणार्क के डायरेक्टरों को फेस करेगा। करोड़ो के प्लाट में फ्री पार्टनरशीप मिलने के बाद कोणार्क के डायरेक्टरों को हटाकर प्लाट पर कब्जा जमाने के लिए अनिल जयसिंघानी ने झूठे केस का सहारा लिया और इंदौर की रहने वाली अनामिका कटारिया नामक युवती को तैयार कर सबसे पहले गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन में किशोर केशवानी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया।इस मामले में जब गोवा पुलिस दबाव में आकर किशोर केशवानी को अरेस्ट करने मुम्बई पहुची तब राजनीतिक पहुच के चलते गोवा पुलिस किशोर केशवानी को अरेस्ट नही कर सकी और अंजुना पुलिस स्टेशन में दर्ज बलात्कार मामले में अपना पक्ष रखने की नोटिस देकर बेरंग लौट गई।झूठे केस में फसने की संभावना के चलते केशवानी ने गोवा शेषन कोर्ट से अग्रीम जमानत करवा ली थी।कोणार्क के डायरेक्टर पर अनिल जयसिंघानी का वार फेल हो गया तब अनिल ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में रहने वाला सिद्धांत जाधव नामक एक तड़ीपार गुन्डे को मैनज किया और कोणार्क के डायरेक्टरों को एक और झूठे केस में फसाने के लिए साजिस रच डाली। अनिल ने कोणार्क के मुख्य डायरेक्टर नंद रामचन्द्र जेठानी,अमरलाल (काई) जेठानी और किशोर कक्कूमल केशवानी (केके) को असम के शिला पाथर पुलिस स्टेशन में फसाने का षड्यंत्र रचा, जहां उसने असम रहिवासी और आल इंडिया फुटबॉल एसोसिएसन के वाइस चेयरमैन अंकुर दत्ता की मदद ली।बताया जाता है अंकुर दत्ता असम के मानिंद थे इसलिए स्थानीय पुलिस में खासा रौब था,अंकुर दत्ता ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका को मैनेज किया और शिला पाथर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआय प्रसंजीत दास ने सिद्धार्थ जाधव को एनडीपीएस ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया और जाधव के इकबालिया बयान पर पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किये बिजनेस टायकून नंद रामचन्द्र जेठानी,अमर लाल (काई) जेठानी तथा किशोर केशवानी को महाराष्ट्र का ड्रग्स तस्कर बना दिया। तीनो बिल्डरों को अरेस्ट करने असम पुलिस आई लेकिन उन्हें बेरंग लौटना पड़ा इस झूठे मामले में अपनी साख बचाने के लिए पहले तीनो मानिंद बिल्डरों ने अग्रीम जमानत करवाई और फिर झूठे केस को मुह तोड़ जवाब देने में जुट गए,नतीजतन जाँचो परांत असम का मामला झूठा निकला और उसी पुलिस स्टेशन में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका,इंस्पेक्टर प्रसंजीत दास,अंकुर दत्ता,अनिल जयसिंघानी,सिद्धार्थ जाधव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बिल्डर नंद जेठानी,काई जेठानी और किशोर केशवानी पर दर्ज ड्रग्स तस्करी के मामले में सीनियर पीआय शुभम दास ने दो दिन पहले बी समरी ( क्लीन चीट) चार्जशीट न्यायालय में भेज दी।अनिल जयसिंघानी ने कोणार्क के डायरेक्टरों को फसाने के लिए जो उसने चक्रव्यूह रचा आज वह खुद ही उसी चक्रव्यूह में फसते चला गया और निकल नही पा रहा है,अनिल के सगे-संबंधी उसे बचाने के लिए कोणार्क की दहलीज पर दया की दुहाई मांग रहे है।
  • अल्ट्रासाउंड में बच्चे की जगह दिखी ऐसी चीज मां-बाप के उड़ गए होश !

    By fast headline india →
    अल्ट्रासाउंड में बच्चे की जगह दिखी ऐसी चीज मां-बाप  के उड़ गए होश !

     लंदन - हर मां बनने वाली स्त्री को डॉक्टर बच्चे के जन्म पहले अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देता है। ऐसा करने के पीछे मां के गर्भ में पल रहे शिशु के बारे में पता लगाने के लिए किया जाता है। डॉक्टर बताते हैं कि ऐसा शिशु के विकास को देखने के लिए किया जाता है कि बच्चा मां के पेट में सही से विकास कर रहा है या नहीं, लेकिन अमेरिका के मिशौरी शहर से एक गर्भवती महिला की ऐसी घटना सामने आई जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। इस महिला रीना रॉबट्रस है। वह 24 हफ्ते से गर्भवती हैं। वह जब अपने पति माइक रॉबट्रस के साथ डॉक्टर के पास अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए गई तो उन्हें चैकअप दौरान डॉक्टर ने एक ऐसी बात बताई जिसे सुनकर रीना और माइक होश उड़ गए।डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके पेट में पल रहा बच्चा नहीं है वह एक स्पोर्टस कार है,

    जिसे सुनते ही रीना और माइक के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। लेकिन बाद में डॉक्टर ने चैकअप किया तो बताया कि गर्भ में पल रहा बच्चा ही है लेकिन उसकी छवि एक स्पोर्टस कार की तरह दिखाई दे रही है। हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि इसे देखकर खुद उनके होश उड़ गए है उनके करियर में पहली बार उन्होंने अब तक पहली बार ऐसा केस देखा है। जिसमें एक गर्भवती के पेट में स्पोर्टस कार की तरह दिखने वाला शिशु है।
  • दूरदर्शन की पूर्व एंकर की मौत नारियल का पेड़ गिरने से हुई !

    By fast headline india →
     दूरदर्शन की पूर्व एंकर की मौत नारियल का पेड़ गिरने से हुई !

    मुंबई- मुंबई स्थित चंद्रोदय पार्क के पास लगा एक नारियल का पेड़ दूरदर्शन की पूर्व एंकर के ऊपर मौत बनकर गिर गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल एंकर की मौत हो गई। चेंबूर के स्वास्तिक पार्क स्थित प्रवासी सोसायटी निवासी कंचन रजत नाथ (58) हमेशा की तरह शुक्रवार को मोरनिंग वॉक के लिए घर से निकली थीं।
    लेकिन कंचन को शायद यह मालूम नहीं था कि उसके के बाद वह कभी घूमने नहीं निकल सकेगी। चंद्रोदय पार्क स्थित अविनाश पॉल के बंगले में लगा एक नारियल का पेड़ तेज हवा के झोंके से अचानक गिर गया, जिसके नीचे आकर वह बुरी तरह घायल हो गईं। बेसुध हालत में लोगों ने कंचन को स्वास्तिक पार्क स्थित सुश्रुत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।कंचन नाथ 1977 से 79 तक दूरदर्शन में एंकरिंग और कई कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुकी हैं। पति रजत नाथ संगीत शिक्षक, जबकि बेटा राजश्री ऐड फिल्म मेकर और बेटी शमिज़्ष्ठा बंगलुरू स्थित इन्फोसिस में काम करती हैं।

    पेड़ काटने की नहीं दी इजाजत

    पत्नी के मौत से दुखी पति रजत नाथ ने कंचन की मौत के बाद बंगले के मालिक से मिलकर पेड़ कटवाने की बात कही। मालिक अविनाश पॉल ने बीएमसी के एम (वेस्ट) वॉर्ड को पत्र लिखकर एवं उचित शुल्क भुगतान कर काटने की इजाजत मांगी थी, लेकिन बीएमसी ने न तो पेड़ काटा और न ही उसे काटने की अनुमति दी।
  • दस लड़कियों ने मिलकर किया एक लड़के का रेप !

    By fast headline india →
    दस लड़कियों ने मिलकर किया एक लड़के का रेप ! 

    सोशल साइड पर हुआ वीडियो लीक !

    नई दिल्ली - अभी तक लड़कियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म के तमाम मामले देखे होंगे लेकिन आज एक लड़के को लड़कियों ने हवस का शिकार बना डाला. वह भी एक दो नहीं पूरी दस की दस. लड़कियों के बलात्कार का यह वीडियो इस समय दुनिया भर में वायरल हो रहा हैं जिसमे ऐसा कुछ देखा गया जिसको जानकर आपके होश उड़ जायेगे. वीडियो में दिखाया गया की कुछ लडकियो ने एक लडके को पकड़ा और जबरन खेत में ले गयी. खेत में ले जाकर इन लडकियो ने बारी बारी से इस लडके का रेप कर डाला. 
    खेत में ले जाकर लड़कियों ने किया दुष्कर्म वीडियो में दिखाया गया एक लड़का हर सुबह टहलने जाता था . हर दिन की भाँती वह टहलने गया लेकिन उसको नहीं पता था उसके साथ क्या होने वाला हैं! कुछ लडकियों ने उस लडके को पकड़ लिया और उसकी गर्दन पर चाक़ू रख दिया जिसके बाद वह उस लडके को खेत में ले गयी ! जहाँ उन्होंने इस लडके के साथ बारी बारी से रेप कर डाला और इतना ही नही इन लडकियो ने लड़के को यह भी धमकी दी अगर किसी को बताया तो वह उसको नहीं छोड़ेगी .
  • 'जग्गा जासूस' की अभिनेत्री ने लगाई फांसी ! पति गिरफ्तार ?

    By fast headline india →
    'जग्गा जासूस' की अभिनेत्री ने लगाई फांसी ! पति गिरफ्तार ?

    असम की मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरूआ ने हरियाणा के गुरुग्राम में खुदकुशी कर ली है. बिदिशा दो दिन पहले ही गुरुग्राम में शिफ्ट हुई थी. बिदिशा ने हाल ही में रिलीज हुई रणबीर-कैटरीना की फिल्म जग्गा जासूस में भी काम किया है. अब इस मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
    कल देर रात दिल्ली के सुशांत लोक इलाके से बिदिशा बेजबरूआ के पति की गिरफ्तारी हुई. मृतका के पिता ने विदिशा के पति निशित झा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दी थी. बिदिशा असम की लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका थीं. बिदिशा अब इस दुनिया में नहीं हैं. गुरुग्राम के सुशांत लोक में बिदिशा ने सोमवार रात पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.30 साल की बिदिशा शादीशुदा थीं. हाल ही वो मुंबई से गुग्राम आई थीं और दो दिन पहले ही गुरुग्राम के सुशांत लोक में पति के साथ शिफ्ट हुई थीं. पुलिस को बिदिशा के शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया, ‘’बिदिशा के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटि का पति रोज उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था. जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली. सुशांत लोक थाना में सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया जा चुका है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है.’’वहीं, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक सहारन ने बताया, ‘‘बेजबरुआ अपने किराये के आवास पर पंखे से लटकी हुई पायी गयी. उन्होंने यह आवास हाल ही में किराये पर लिया था.’’ उन्होंने बताया कि अभिनेत्री के पिता ने उनको सूचित किया कि वह फोन नहीं रिसीव कर रही है. सहारन ने बताया, ‘‘उसके पिता को कुछ अनहोनी की आशंका हो गयी थी क्योंकि वह सोमवार शाम से फोन नहीं रिसीव कर रही थी. उन्होंने पुलिस से संपर्क कर उसका स्थानीय पता साझा किया.’’ उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने मुख्यद्वार को अंदर से बंद पाया. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गयी तो उसे पंखे से लटका हुआ पाया. सहारन ने बताया, ‘‘पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि बेजबरुआ ने प्रेम विवाह किया था लेकिन पति से अक्सर उसकी लड़ाई होती रहती थी.’’ जांच दल उसके मोबाइल फोन, फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की बातचीत की जांच कर रही है. सहारन ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर हम बयान दर्ज करने के लिए उसके पति को बुलाएंगे.’’ उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने बिदिशा के पति निशित झा पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. पुलिस बिदिशा के फेसबुक और व्हाट्सऐप की जांच कर रही है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से केस की जांच करने की मांग की है.
  • हिल -लाईन पुलिस ठाणे दो अधिकारी हुए निलंबित ! नेवाली मामले में हुई कारवाई ?

    By fast headline india →
    हिल -लाईन पुलिस ठाणे  दो अधिकारी हुए निलंबित ! 

    नेवाली मामले में हुई कारवाई ? 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर के  हिल -लाईन पुलिस ठाणे के सीनियर पुलिस निरीक्षक व सहाय्यक पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने का आदेश ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंग इन्होंने दिया है . नेवाली मामले में अपने काम में लापरवाही करने के मामले में ये कार्यवाई हुई है ऐसी चर्चा शहर में है  .
     पिछले महीने में २२ जून को हिल - लाईन पुलिस ठाणे की हद में  नेवाली हवाई अठ्ठा के भूमि के माजमोपनी का काम नवसेना के द्वारा सुरु होने वाला था . कुल १६०० एकड़ जमीन में से  ४०० एकड़ पर स्थानीय लोगो ने अवैध कब्जा किया हुआ है . इसी अवैध कब्जे को रोकने के लिए नवसेना के जरिये  संरक्षण दिवाल बनाने का निर्णय लिया था . गांव के लोग इसी के विरोध करने के लिए २२ जून की सुबह ९ बजे गांव वाले का हिंसक आंदोलन सुरु कर दिए जिसमें, पेट्रोल बॉंम्ब का इस्तेमाल कर अंबरनाथ -नवी मुंबई महामार्ग के वाहनों को आंदोलनकारियो जलाना शुरू कर दिए जिसमें पुलिस की गाड़ियां भी जलाना सुरु किये जब पुलिस के जवान उनको रोकने गये तो पुलिस वालों के ऊपर भी हमला कर दिए कई पुलिस वालों को बेरहमी से पिटाई किये पुलिस अधिकारी, महिला पुलिस कर्मियों से भी मारपीट किया, जिसके बाद इन आंदोलनकारियों के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज किया . इस मामले में लगभग ७० से ८० लोगो के विरोध मामले दर्ज किए जिसमें कुछ लोगो को गिरफ्तार किया भी है. इतने बड़े आंदोलन की जानकारी पुलिस के गोपनीय विभाग को भी नही मिली इस पर आश्चर्य व्यक्त किया गया इतने बड़े आंदोलन के लिए कई दिनों से तैयारी की गई होगी और उकी भनक भी पुलिस को नही लगी हिल लाइन पुलिस स्टेशन के कार्य प्रणाली को लेकर इस सवाल उठ रहे थे . इस लिए इस पूरे मामले में सीनियर पुलिस      निरीक्षक मोहन वाघमारे और सहाय्यक पुलिस निरीक्षक रवींद्र करोती इनको निलंबित करने की चर्चा  सुरु है . इस संदर्भ में परिमंडळ -४ के  पुलिस उपायुक्त सुनील भारद्वाज इनसे पूछा गया तो उन्होने कहा कि इन दोनो निलंबित किया है ठाणे पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यह कार्यवाई की गई है.  परन्तु निलंबित करने के कारण को बताने की जानकारी देने से मना कर दिए  .    
  • IAS दंपति के बेटे ने बिल्डिंग से कूदकर की सुसाइड !

    By fast headline india →
     IAS दंपति के बेटे ने बिल्डिंग से कूदकर की सुसाइड ! 

    जांच में जुटी मुंबई पुलिस !

     मुंबई- मुंबई के वरिष्ठ IAS अधिकारी मिलिंद म्हैसकर और मनीषा म्हैसकर के बेटे मन्मथ (22) ने मंगलवार सुबह बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मन्मथ सुबह अपने फ्रेंड से मिलने निकला था, लेकिन कुछ देर बार उसकी बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड करने की खबर मिली।  
    मलबार हिल पुलिस के मुताबिक मन्मथ सुबह घर से 7.30 बजे अपने दोस्त मिलने के लिए घर से निकला था।  -कुछ देर बाद मलबार हिल के नेपसीन रोड़ पर बनी दरिया महल बिल्डिंग से एक युवक गिरने की खबर मिली। -पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला कि, मन्मथ बिल्डिंग से कूदा था। उसे जे जे हाॅस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी डेथ हुई थी।  बता दें कि मन्मथ के पिता मिलिंद म्हैसकर म्हाडा के उपाध्यक्ष और सीईओ हैं वहीं मां मनीषा म्हैसकर या शहर विकास विभाग की प्रधान सचिव हैं।
  • पिछले वर्ष जिन गणेश मंडलो पर दर्ज हुए थे मामले उन्हें इस वर्ष नही मिलेगा परमिशन - डी सी पी भारद्वाज

    By fast headline india →
    पिछले वर्ष जिन गणेश मंडलो पर  दर्ज हुए थे मामले उन्हें इस वर्ष नही मिलेगा परमिशन - डी सी पी भारद्वाज
    फाइल फो,

      उल्हासनगर - उल्हासनगर परिमंडल 4 जोन के  पुलिस उपायुक्त सुनील भारद्वाज ने कहा है कि जिन गणेश मंडलो पर पिछले वर्ष में मामले दर्ज हुए है उन्हें इस साल गणपति पंडाल लगाने की इजाजत नहीं दिया जाएगा! गौरतलब हो पिछले साल नियमो ठेंगा दिखाने वाले लगभग बीस से पच्चीस गणेश मंडलो पर पुलिस ने विभिन्न प्रकार के मामले दर्ज किए थे , जिसमें कुछ पर डीजे , बजाने को लेकर तो कुछ पर विर्सजन में देरी करने पर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे

    इस बार इन मंडलो को सबक सिखाते हुए डीसीपी भारद्वाज ने आज पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि जिन भी गणेशमण्डलो पर पिछले वर्ष मामले दर्ज है उनको इस साल गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी , जो लोग अनुशासन का पालन नहीं करते ये उनके लिए एक मैसेज देने की पहल की गई इस वर्ष भी जो लोग नियमो का पालन नहीं करेंगे तो उन पर भी कानूनी कार्यवाई की जाएगी !
  • मनपा कर्मचारी की गुंडागर्दी पत्रकार के साथ की हाथापाई !

    By fast headline india →
    मनपा कर्मचारी की गुंडागर्दी पत्रकार के साथ की हाथापाई !

     चेम्बूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज


      राहुल तिवारी चेंबूर  

    मुंबई - मनपा एम पश्चिम विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी ने एक पत्रकार के साथ हाथापाई की है।जिसकी शिकायत चेंबूर पुलिस थाने में पीड़ित पत्रकार ने दर्ज कराई है।आरोपी मनपा कर्मचारी का नाम मुकुंद सालवे व पीड़ित पत्रकार का नाम दीपक अढ़ाव बताया जाता है।
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नवनिर्माण पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक अढ़ाव मराठी साप्ताहिक समाचार पत्र "मुंबई कनक संध्या" के संपादक हैं।गत दिनों दीपक ने एक शिकायत की थी जो मनपा कर्मचारी मुकुंद सालवे से संबंधित था।जिसका मुकुंद को दुःख था।शनिवार 15 जुलाई को मुकुंद और दीपक मनपा एम पश्चिम विभाग कार्यालय के सामने अचानक आपस में टकरा गए।प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैं की पहले दोनों में तू-तू-मैं-मैं हुई।लेकिन बात बात में मामला इतना बढ़ गया की मुकुंद ने दीपक पर हाथ उठा लिया।दीपक ने बताया की मैंने इसकी शिकायत चेंबूर पुलिस थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 1674/2017 भादवी 323,504 व 506 के तहत दर्ज किया है।चेंबूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है।
  • म्हारल डंपिग के पास अवैध निर्माण की दीवार गिरी ! दो की मौत चार घायल !

    By fast headline india →
    म्हारल डंपिग के पास अवैध निर्माण की दीवार गिरी !  दो की मौत चार घायल ! 


     उल्हासनगर - म्हारल डंपिग के पास सुबह छ बजे तीन घर धरासाई हो गए , इन घरो में रहने वाले दो लोगों की मौत हुई और चार लोग गम्भीर जख्मी है जिनका सेंट्रल अस्पताल में ईलाज चल रहा है. 
    उल्हासनगर के म्हारल के डंपिग ग्राउंड के पास की झोपड़ पट्टी में सुबह 6 बजे के करीब तीन घर की दीवाल एक दूसरे के ऊपर गिर गया जिसमें घर उन घरों में रहने वाले सैफुद्दीन शेख ४५ और मोहम्मद इस्लाम  ५० इनकी मौत हो गई है , और चार लोग गंभीर जख्मी है जिनका सेंट्रल अस्पताल में ईलाज सुरू है घायलों में एक गर्भवती महिला भी है. बता दे कि  लक्ष्मीनगर परिसर में कुछ भू माफियाओ के द्वारा अवैध चाली बनाने का काम चालू है सुबह उसी का एक हिस्सा नीचे के घरों पर पर जा गिरा जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है . वही स्थानीय लोगो का कहना है कि इस अवैध चाली के निर्माण की शिकायत म्हारळ ग्रामपंचायत से किया गया था परन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया  समय पर अगर कार्यवाई की गई होती तो यह घटना नहीं होता ऐसा आरोप स्थानीय लोगो ने किया है, इस परिसर में बन रहे अवैध निर्माण और भू माफियाओ को  ग्रामपंचायत का खुला आशीर्वाद मिला हुआ है. अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय मे इससे बड़ा हादसा होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता है
  • कल्याण क्राइम ब्रांच श्रीराम पेट्रोल पर छापा !

    By fast headline india →
    कल्याण क्राइम ब्रांच श्रीराम पेट्रोल पर छापा ! 

    चिप की जांच में जुटे अधिकारी ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर श्रीराम पेट्रोल पंम्प पर शाम को कल्याण क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है,मुख्य सूत्रधार पकड़ने के बाद यह छापा मारा गया है चार दिन पहले वेट मेजर मेन्ट विभाग ने भी पंप पर कार्यवाई की थी जिसमें एक मशीन में घटतोली मिली थी, 
    उसके बाद क्राइम ब्रांच के छापे से शहर के दूसरे पेट्रोल पंप मालिको में भी दहसत देखनो को मिल रहा है खबर लिखे जाने तक कार्यवाई जारी थी इस कार्यवाही में क्या मिलता है ये तो पूरी जांच होने के बाद ही पता चलेगा @ ठाणे के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने बताया नूलकर कोरियर के जरिए विदेशों में चिप की सप्लाई करता था। उसने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दो और गोवा में एक पेट्रोल पंप खुद चलाने के लिए लिया था। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यूपी एसटीएफ ने बीते 27 अप्रैल को लखनऊ में पेट्रोल पंप की डिस्पेंसिंग मशीनों में चिप लगाकर तेल चोरी करने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने आरोपी विवेक शेट्ये को डोंबिवली से और दूसरे आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया था। परमवीर सिह ने बताया कि नूलकर पेट्रोल पंपों के डिस्पेंसर यूनिट में पल्सर इलेक्ट्रॉनिक किट, माइक्रो कंट्रोलर कार्ड, और कैलिब्रेशन मशीन में चेंज करने के लिए खुद ही आई सी ((इंटिग्रेटेड सर्किट) बनाता था और इसे पेट्रोल पंप के मालिकों और मैनेजरों को 25 से 50 हजार रुपए बेचता था। यह पैसा व एकमुश्त या तीन से पांच हजार की किस्त में वसूलता था।इलेक्ट्रॉनिक पंप मशीन बनाने वाली कंपनियां भी पुलिस की राडार पर हैं। परमवीर सिंह ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक पंप मशीन की यूनिट का निर्माण मुख्यत: मिडको, गिल्बर्गो और टोक्हेम कंपनियां करती है। इन कंपनियों के टेक्नीशियन और सर्विस इंजीनियर भी इसमें शामिल पाए गए हैं। आरोपी विवेक शेट्ये टोक्हेम कंपनी में तो प्रकाश नूलकर मेड्को कंपनी में 1987 से 2000 तक यानी 13 वर्ष काम कर चुका है। इसके बाद दोनों चिप में आईसी बनाने का गोरखधंधे में आ गए थे। अब तक इन कंपनियों के 12 टेक्नीशियन और तीन सॉफ्वेयर इंजीनियर पकडे गए हैं।एसटीएफ की कार्रवाई के बाद प्रदेश स्तर पर शुरू की गई जांच में 194 पेट्रोलपंपों पर तेल की चोरी का खुलासा हुआ था। इसमें अब तक 150 पेट्रोलपंप के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। इसमें 210 लोगों को नामजद किया गया है। जबकि गिरफ्तारी सिर्फ 37 हुई है।
  • सावन में टमाटर हुआ लाल ! भाव पहुंचा सौ के पार !

    By fast headline india →
    सावन में टमाटर हुआ लाल ! भाव पहुंचा सौ के पार !

    मुंबई- सब्जी हो या दाल, बिना टमाटर के फीकी ही लगती है. जब तक टमाटर का तड़का न लगे, मजा नहीं आता. लेकिन यह टमाटर आपके आंखों से बड़ी जल्दी ही ओझल होने वाली है क्योंकि टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. जो टमाटर एक महीने पहले तक महज बीस रूपये किलो मिलता था आज वही टमाटर सौ रूपये के पार पहुंच चुका है.सबसे ज्यादा महंगा टमाटर मुंबई और आसपास के इलाकों में बिक रहा है. आलम ये है कि मुंबई के लोग इसपर लगाम के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.
    मुंबई के अंधेरी और घाटकोपर समेत कई इलाकों में टमाटर 100 से 110 रुपये किलोग्राम के दाम पर बिक रहे हैं. मुंबई के अन्य इलाकों में इसके दाम 70 से 80 रुपये किलो चल रहे हैं. ठाणे और नवी मुंबई में भी टमाटर 80 रुपये के दाम पर बेचे जा रहे हैं.गृहणियां बताती हैं कि घर कि रसोई में टमाटर बेहद जरूरी है. ऐसे में अब वो हर तीन की बजाए सप्ताह में एक किलो ही टमाटर खरीद रही है. कुछ व्यवसायी ऐसे भी हैं, जिन्होंने भाव बढ़ने के बाद से टमाटर बेचना बंद कर दिया है. वो इससे नुकसान होने की बात कह रहे हैं.बाजार में टमाटर की आवक कम होते ही टमाटर भाव भी तेजी से ऊपर चढ़ने लगे हैंपरेशान करने वाली बात यह है मुम्बईकरों को अभी एक महीने और अपनी जेब और ढीली करनी होगी, क्योंकि खेतों में टमाटर अब न के बराबर है. नई फसल के टमाटर आने में अभी एक महीने और लग जाएंगे. ऐसे में जो टमाटर अभी बाजार में 100 से 120 रूपये किलो बिक रहा है, वही टमाटर आने वाले समय में डेढ़ सौ रूपये तक पहुंच सकता है.
  • मनपा के बंद बोट क्लब में डूबकर बच्चे की मौत !

    By fast headline india →
    मनपा के बंद बोट क्लब में डूबकर बच्चे की मौत !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगर पालिका के हिराघाट परिसर में बंद पडे बोट क्लब में बारह वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत होने का मामला सामने आया है .   
      सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवई चौक की झोपड़पट्टी में रहने वाले  दीपक बाबू तायडे बारह वर्षीय बच्चा शाम को चार बजे अपने चचेरे भाई के साथ वोट क्लब में घूमने गया था घूमते घूमते ये दोनों वोट क्लब के तलाव के किनारे पर चल रहे तभी बच्चे का पैर फिसल गया वो सीधा पानी में गिर गया बच्चे को तैरना नहीं आता था जिसके चलते उसकी डूबकर मौत हो गई. वही इस अचानक हादसे से स्थानीय परिसर में लोगो में शोक का माहौल ब्याप्त है, इस संदर्भ में में सेंट्रल पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है .
  • एक ऐसा मंदिर जहाँ मुर्दे भी हो जाते हैं जिंदा ! विश्वास नहीं होता तो देख लो !

    By fast headline india →
    एक ऐसा मंदिर जहाँ मुर्दे भी हो जाते हैं जिंदा !

     विश्वास नहीं होता तो देख लो ! 

     नई दिल्ली - आप को शायद मेरी बात पर विश्वास ना हो लेकिन जहां बात महाकाल की हो तो विश्वास करना ही पड़ता है। जी हां, आज तक आपने दुनिया के बहुत सारे मंदिरों के दर्शन ​भी किए होंगे और उनके बारे में जानने की कोशिश भी की होगी। लेकिन मैं आप को भारत के उस चमत्कारिक और रहस्मयी मंदिर के बारे में बताने जा रहा हूं जहां जाने के बाद मुर्दे भी जिंदा हो जाते हैं। जैसे ही किसी शव को इस मंदिर में ले जाया जाता है उसकी आत्मा उस शव में पुन: प्रवेश कर जाती है और वह इंसान एक बार फिर जिंदा हो उठता है। 
    आपके मन की जिज्ञासा और बढ़े इससे पहले ही मैं आपको बतादूं कि भारत के उत्तरांचल राज्य की राजधानी देहरादून से मात्र 128 किमी दूर लाखामंडल नामक स्थान पर यह मंदिर स्थित है।यमुना नदी तट पर बर्नीगाड़ नामक जगह केवल 4—5 किमी दूर यह मंदिर स्थित है।यहां की सदियों पुरानी परंपरा है कि मंदिर में रखे किसी शव पर मंदिर का पुजारी पवित्र जल छिड़के तो वह मृत व्यक्ति भी जिंदा हो जाता है। जीवित होने के जैसे ही वो भगवान का नाम लेता है उसे गंगाजल प्रदान किया जाता है। गंगाजल ग्रहण करते ही उसकी आत्मा फिर से शरीर त्यागकर चली जाती है। लेकिन इस रहस्य के बारे में आजतक कोई नहीं जान पाया है।माना जाता है कि महाभारतकालीन इस मंदिर को अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने बनवाया था और खुद युधिष्ठिर ने अपने हाथों से शि​वलिंग की स्थापना की थी। यह शिवलिंग भारत में महामंडेश्वर नाम से विख्यात है।
  • गिरफ्तार हुआ पेट्रोल चोरी करने वाले गैंग का सरगना !

    By fast headline india →
     गिरफ्तार हुआ पेट्रोल चोरी करने वाले गैंग का सरगना ! 

    चीन से आती थी इलेक्ट्रॉनिक चिप !


    कल्याण - यूपी समेत देश भर के पेट्रोल पंपों पर चोरी करने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिप चीन से आती थी। चिप की प्रोग्रामिंग करके यूपी समेत अन्य राज्यों ही नहीं दक्षिण अफ्रीका और आबूधाबी भी सप्लाई किया जाता था। यह खुलासा कर्नाटक के हुबली से गिरफ्तार रैकेट के मुख्य सरगना प्रकाश नूलकर ने किया गया। ठाणे के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने बताया नूलकर कोरियर के जरिए विदेशों में चिप की सप्लाई करता था। उसने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दो और गोवा में एक पेट्रोल पंप खुद चलाने के लिए लिया था। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यूपी एसटीएफ ने बीते 27 अप्रैल को लखनऊ में पेट्रोल पंप की डिस्पेंसिंग मशीनों में चिप लगाकर तेल चोरी करने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था।
    इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने आरोपी विवेक शेट्ये को डोंबिवली से और दूसरे आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया था। परमवीर सिह ने बताया कि नूलकर पेट्रोल पंपों के डिस्पेंसर यूनिट में पल्सर इलेक्ट्रॉनिक किट, माइक्रो कंट्रोलर कार्ड, और कैलिब्रेशन मशीन में चेंज करने के लिए खुद ही आई सी ((इंटिग्रेटेड सर्किट) बनाता था
    और इसे पेट्रोल पंप के मालिकों और मैनेजरों को 25 से 50 हजार रुपए बेचता था। यह पैसा व एकमुश्त या तीन से पांच हजार की किस्त में वसूलता था।इलेक्ट्रॉनिक पंप मशीन बनाने वाली कंपनियां भी पुलिस की राडार पर हैं। परमवीर सिंह ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक पंप मशीन की यूनिट का निर्माण मुख्यत: मिडको, गिल्बर्गो और टोक्हेम कंपनियां करती है। इन कंपनियों के टेक्नीशियन और सर्विस इंजीनियर भी इसमें शामिल पाए गए हैं। आरोपी विवेक शेट्ये टोक्हेम कंपनी में तो प्रकाश नूलकर मेड्को कंपनी में 1987 से 2000 तक यानी 13 वर्ष काम कर चुका है। इसके बाद दोनों चिप में आईसी बनाने का गोरखधंधे में आ गए थे। अब तक इन कंपनियों के 12 टेक्नीशियन और तीन सॉफ्वेयर इंजीनियर पकडे गए हैं।एसटीएफ की कार्रवाई के बाद प्रदेश स्तर पर शुरू की गई जांच में 194 पेट्रोलपंपों पर तेल की चोरी का खुलासा हुआ था। इसमें अब तक 150 पेट्रोलपंप के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। इसमें 210 लोगों को नामजद किया गया है। जबकि गिरफ्तारी सिर्फ 37 हुई है। पुलिस एफआईआर तो कर रही है लेकिन पेट्रोल चोरों को गिरफ्तार करने से बच रही है। जो गिरफ्तारियां हुई हैं उसमें भी ज्यादातर वह शुरुआती दिनों में एसटीएफ ने की थी। पहले तीन दिन में एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर 24 लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद जो गिरफ्तारी हुई है पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की है। आईजी कानून व्यवस्था हरिराम शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल से शुरू हुई कार्रवाई में अब तक 15 चिप, 23 रिमोट, 12 डिस्पेंसिंग यूनिट के पल्सर और कलस्टर कार्ड और 1.83 लाख रुपये बरामद किए थे। उन्होंने बताया कि अब तक सात पेट्रोल पंपों के लाइसेंस कैंसिल किए जा चुके हैं, सात के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं और 21 पेट्रोल पंप के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
  • उद्धव का भाजपा पर तंज ! गोरक्षकों में है दम तो आतंकियों से जाकर भिड़ें !

    By fast headline india →
    उद्धव का भाजपा पर तंज ! गोरक्षकों में है दम तो आतंकियों से जाकर भिड़ें !

    मुंबई - शिवसेना कार्याध्यक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे इन दिनों कोई भी मौका भाजपा पर प्रहार करने से नही चूकते है ! कश्मीर मसले पर बोलते हुए  उन्होंने कहा 'गोरक्षकों ' का मुद्दा आज उठ रहा है क्यों आप इन गोरक्षकों को आतंकवादियों से लड़ने के लिये नहीं भेजते हो' ' ठाकरे ने कहा ' '
    अगर भाजपा सरकार कश्मीर घाटी में उनके मुद्दों का समाधान करने के लिये अलगाववादियों से बातचीत कर सकती है तो वे निश्चित तौर पर धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने के उत्सुक लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं ' उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार से त्योहारों के दौरान शोर के स्तर पर मुबई उच्च न्यायालय द्वारा लगायी गयी पाबंदियों के खिलाफ अध्यादेश लाने का अनुरोध किया है, गौरतलब हो कि समय समय पर शिवसेना के लोग इसी तरह की बयान बाजी करके खबरों बने रहते है यह भी देखने को मिलता रहता है
  • जेल में ही प्रेग्नेंट हो गई ये लेडी डॉन !

    By fast headline india →
    जेल में ही प्रेग्नेंट हो गई ये लेडी डॉन !



     नई दिल्ली-बिहार की पुलिस ने हाल ही में गैंगस्टर मुकेश पाठक की पत्नी पूजा पाठक को अरेस्ट कर लिया। कभी पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्टूडेंट रही पूजा ने लग्जरी लाइफ और ज्यादा पैसे के लिए साल 2012 में क्राइम वर्ल्ड में एंट्री की थी। इसके बाद वो अरेस्ट की गई और फिर साल 2014 में उसने गैंगस्टर मुकेश पाठक से जेल में ही शादी की थी। जेल में रहने के दौरान ही वो प्रेग्नेंट हुई थी।
    पूजा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी प्रकाशनाथ मिश्र ने बताया की कार्रवाई शहर के संजय साह के आवेदन पर किया गया है। पटना हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद पूजा ने तीन दिन पहले शहर के संजय साह को डरा-धमका कर गोली मार देने की बात कही थी। दरअसल, पूजा ने अपने प्रचार के लिए संजय के दुकान के सामने पानी ठंडा करने वाली मशीन लगाई थी। इसकी सूचना संजय ने पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने मशीन को जब्त कर ली। इसके बाद पूजा पाठक ने संजय साह को मशीन नहीं लगाने पर गोलियों से छलनी कर देने की धमकी दी थी।पूजा का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ कई थानों में हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट सहित करीब 2 दर्जन मामले दर्ज हैं। हाल में ही मुजफ्फरपुर जेल से बेल पर रिहा हुई थी। मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा काशोपुर गांव के रहने वाले मिथलेश कुमार की बेटी पूजा पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्टूडेंट थी। बताया जाता है कि पूजा सड़क किनारे खड़ी होकर वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती और सुनसान जगह ले जाकर साथियों के साथ मिल वाहन चालक को नशे की सुई दे बेहोश कर गाड़ी लूट लेती थी। 16 जुलाई 2013 को वाहन लूट के दौरान तरियानी पुलिस ने घंटों मशक्कत कर वृन्दावन गांव से लूट के नई स्कॉर्पियो सहित पूजा कुमारी, राजेश कुमार को अरेस्ट किया था। इसके पास से एक दर्जन विभिन्न बैंकों के एटीएम, पैन कार्ड, नशे की सुई, निडिल, पिस्टल सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद किया था।  पूजा को शिवहर जेल में रखा गया था। इसी जेल में गैंगस्टर मुकेश पाठक भी थी। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों ने 2014 में जेल में ही शादी की थी, जिसका गवाह तत्कालीन एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी, एसडीओ, जेलर रामचन्द्र साफी आदि आलाधिकारी बने थे। इसके बाद एक सनसनी खेज मामला सामने आया जब पूजा पाठक को शिवहर जेल से मुजफ्फरपुर जेल ट्रांसफर होने के बाद जांच में गर्भवती होने का खुलासा हुआ। इस मामले के जद में कई जेल अधिकारी भी आए और उन पर कार्रवाई भी हुई।
  • मोनार्च सोलिटायर प्रोजेक्ट को कोर्ट का झटका !

    By fast headline india →
    मोनार्च सोलिटायर प्रोजेक्ट को कोर्ट का झटका !

     बिल्डर को सात करोड़ भरने दिया आदेश ! 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर के शांतीनगर परिसर के बहुचर्चित और मनपा द्वारा स्थगतीत मोनार्च सोलिटायर प्रोजेक्ट को हाई कोर्ट ने एक जोर का झटका देते हुए आदेश दिया है कि इस प्रोजेक्ट को सुधारने के लिए साडे सात करोड रूपये का प्रिमीयम मनपा में भरना होगा . उल्हासनगर कैम्प तीन के शांतीनगर में वालधुनी नदी के लगकर ही युनिर्व्हसल केमिकल इस कंपनी के सर्वे क्रमांक 169 इसी भूखंड मोनार्च सोलीटायर प्रोजेक्ट बन रहा है. इस प्रोजेक्ट में सोलह बिल्डिंगें बनाने है जिसमें हजारों लोग रहेंगे. मनपा ने इस प्रोजेक्ट को 2012 में परमिशन दिया था. विधायक ज्योती कालानी, साई पक्ष के सर्वेसर्वा जिवन इदनानी और नगरसेवक राजेंद्रसिंग भूल्लर इन्होंने इस प्रोजेक्ट की कमियों को सामने 2014 में लाये जिस पर तत्कालीन पालीका आयुक्त बालाजी खतगांवकर इन्होंने प्रोजेक्ट को स्थगिती कर दिया था इस प्रोजेक्ट की प्रमुख कमी थी पर्यावरण की एनओसी मनपा के समक्ष प्रस्तुत करके बिल्डर ने सुधारीत परमिशन की मांगी थी. उस समय मनपा के नगररचना विभाग ने 3 जुन 2016 को अध्यादेश के अनुसार साडे सात करोड रूपये भरने का प्रिमियम भरने को कहा था . जिसके विरोध में मोनार्च कंपनी ने हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल किया था. और अपनी याचिका में कहा था कि प्रोजेक्ट 2012 में परमिशन मिला है इस लिए इस पर प्रिमियम लागु नहीं होता है ऐसा अपना तर्क दिया था. परन्तु याचिका को न्यायालय ने खारीज करते हुए मोनार्च कंपनी को साडे सात करोड रुपये भरने का आदेश दिया है.
  • दोस्त से बदला लेने के लिए बनाई फ़र्ज़ी गैंगरेप की कहानी !

    By fast headline india →
    दोस्त से बदला लेने के लिए बनाई फ़र्ज़ी गैंगरेप की कहानी ! मुंबई  गैंगरेप में सनसनीखेज खुलासा !

     मुंबई पुलिस का दावा है की बीस साल की जिस लड़की ने चलती कार में अपनी गैंगरेप की जो कहानी सुनाई थी वो फ़र्ज़ी थी। लड़की ने पूछताछ में बताया है की गैंगरेप की जो कहानी उसने सुनाई थी  वो झूटी थी। क्यूंकि उसे अपने दोस्त को सबक सिखाना था जिसने उसकी माँ को अपशब्द कहे थे। वो चाहती थी की लड़के को पुलिस गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार करे और उसकी पिटाई हो। इसी लिए उसने ये पूरी कहानी गढ़ी थी। लड़की ने पुलिस को ये भी बताया की उसे ये आईडिया एक क्राइम शो देख कर आया था।
     पुलिस के मुताबिक़, लड़की पर उन्हें तब शक हुआ जब उसकी सुनाई कहानी और उसका मोबाइल लोकेशन अलग अलग था। लड़की ने अपने बयान में बताया था की उसे ईको कार में उठाकर मढ़ आइलैंड आरोपी ले गए थे। जबकि समय के मुताबिक़ उस वक़्त वो अक्सा बीच के आस पास थी। इतना ही नहीं जिस जगह से उसके अपहरण की बात कही गई थी पुलिस ने उस पूरे इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला था। लेकिन वहां भी लड़की दावों की पुष्टि नहीं हुई। तफ्तीश कर रही पुलिस ने उन ऑटोवालों को ढूंढ निकाला जिस पर बैठ कर लड़की पहले मारवे, फिर अक्सा बीच और आखिर में लौट कर वापस अपने घर आई थी। सभी ऑटोवालों ने लड़की के सामने इस बात की पुष्टि की वारदात वाले दिन लड़की ने उनका ऑटो लिया था और वो बिलकुल अकेली थी।इन सबके बाद लड़की ने ये बात क़ुबूल कर ली है की उसने गैंगरेप की जो कहानी सुना रही थी वो झूटी थी। उसे अपने उस दोस्त को सबक सीखना था जिसने उसकी माँ के बारे में भला बुरा कहा था। वो कई दिनों से ये प्लानिंग कर रही थी की आखिर उससे कैसे बदला लिया जाए। एक दिन उसने क्राइम शो में ऐसा ही कुछ देखा और ये सब कहानी बनाया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत लड़की का झूट पकड़ने के बाद उसे छोड़ दिया है। पुलिस ने उसे चेतावनी दी है की वो छात्र है और पुलिस उसका करियर ख़राब नहीं करना चाहती। इसलिए वो भविष्ये में ऐसी गलती दुबारा न करे। 
  • गोविंदाओं कि सुरक्षा को लेकर सु. को. ने राज्य सरकार को लगाई फटकार !

    By fast headline india →
    गोविंदाओं कि सुरक्षा को लेकर सु. को. ने  राज्य सरकार को लगाई फटकार !

     नई दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव में 20 फिट से ऊपर मटकी बांधने और मानव श्रृंखला 18  साल से कम उम्र के लड़कों के शामिल होने पर पाबंदी लगायी थी।उसके विरोध में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगायी है।
    कोर्ट ने सरकार को फटकार लगते हुए पूछा कि गोविंदाओं पर पाबंदी लगाकर एक साल बीत चुके है। साल भर में अबतक राज्य सरकार ने गोविंदाओं कि सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि गोविंदाओं कि सुरक्षा को अब तक जो भी कदम उठए गए है। उसका लेखा जोखा कोर्ट में पेश करे तभी सरकार अपना फैसला सुनाएगी। इस याचिका पर अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदाओं कि सुरक्षा को देखते हुए। कोर्ट ने मटकी कि 20 फ़ीट से ऊपर बाँधने पर रोक लगा दी थी। मानव पिरामिड में 18  साल से कम उम्र के लड़के शामिल ओने पर भी रोक लगा दी थी। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का गोविंदाओं ने काला कपडा दिखाकर विरोध किया था।
  • 8 लोग डैम में डूबे, 4 की बॉडी बरामद; सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा !

    By fast headline india →
    8 लोग डैम में डूबे, 4 की बॉडी बरामद; सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा !

    नागपुर. यहां वेना डैम में रविवार को पिकनिक मनाने गए 8 युवक डूब गए। नाव पर 11 लोग सवार थे, तीन को बचा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, युवक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से नाव पलट गई। इनमें से 4 की बॉडी अभी तक बरामद की जा चुकी है। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
    नाव चलाने वाले ने युवकों को रोका था...
    - दत्तात्रय नगर निवासी अमोल दोड़के, रोशन दोड़के, न्यू सुभेदार ले आउट निवासी राहुल जाधव, हिंगना निवासी अंकित भोसकर, हुड़केश्वर के परेश काटोके, अतुल भोयर तथा उदय नगर निवासी पंकज डोईफोड़े, प्रतीक आमडे कुछ और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गोंडखैरी स्थित वेना बांध गए थे।
    - पुलिस ने बताया, "युवकों ने नाव चालक रोशन खंदारे और अक्षय खंदारे व अतुल बावने की नाव तय की। चालकों ने सभी दोस्तों को एक साथ नाव में सवार होने से रोका था, लेकिन वे नहीं माने। नाव में एक साथ इतने लोगों को ले जाने की क्षमता नहीं थी।

    इस तरह हुआ हादसा

    - पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया, "नाव पर सवार होने के बाद कुछ युवक गाना गा रहे थे और कुछ डांस कर रहे थे। चालकों ने उन्हें नाव में ऐसा करने से मना किया, पर उन्होंने बात नहीं सुनी। डांस करते हुए सेल्फी लेते वक्त अचानक संतुलन बिगड़ गया और नाव गहरे पानी में डूब गई।"

    इस तरह बची 3 की जान
    - डैम पर मौजूद स्थानीय लोगों ने डूबते युवकों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। अमोल दोड़के व उसके भाई रोशन और नाव चालक अतुल को बाहर निकाल लिया गया। तीनों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
    - सोमवार सुबह तक चार युवकों की बॉडी बरामद कर ली गई है। बाकी की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद की जा रही है।
  • फिर मचा बवाल, जियो का 4G फ़ोन सिर्फ 500 रुपये में !

    By fast headline india →
    फिर मचा बवाल, जियो का 4G फ़ोन सिर्फ 500 रुपये में !

    मुंबई- बाजार में सस्ती 4G हैंडसेट की सीमित संख्या के कारण। काफी तेजी से ग्राहक जुटाने वाली कंपनी जिओ को अब अपने ग्राहक अधिग्रहण की गति धीमी होती दिख रही है, ऐसे में ये सस्ता 4G Volte फोन जिओ को लाखों 2G फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को अपने ओर खिंच सकती है।
     रिलायंस जियो अपने 4G Volte सुविधा वाले फोन को इस महीने के भीतर लॉन्च करने की संभावना है, ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने इस फ़ोन की कीमत लगभग 500 रुपये बता रहे है। Technical Guruji इस फ़ोन को अपने यूट्यूब चैनल पे दिखा भी दिया और बताया की LYF अपना ये फोन जल्द ही मार्केट मे ला सकता है इस फोन की ख़ासियत होगी की ये फोन 4G होगा और रिलायंस जियो के तरफ से काफ़ी अच्छे ऑफर इस फोन मे मिलेंगे । और ये फोन बुजुर्ग और सिर्फ़ बात करने वाले ग्राहको के लिए काफ़ी सही रहेगा अब खबर आ रही है कि इस 500 रूपए वाले फ़ोन को रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में 21 जुलाई को लांच किया जा सकता है।
  • मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी का भंडाफोड़ !

    By fast headline india →
    मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी का भंडाफोड़ ! 

    पुलिस ने सात ठगों को किया गिरफ्तार !
    फाइल फो,,,

    नवी मुंबई- नवी मुंबई पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह 17 लोगों से कुल तीन करोड़ एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गया था। आखिरकार शिकायत दर्ज होने के बाद शुरू की गई छानबीन में पुलिस ने 5 आरोपियों को दिल्ली से और 2 आरोपियों को बेंगलुरु से पकड़ लिया।
    पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अपनी पहचान छिपाकर नकली नाम से रह रहे थे। खबर लिखे जाने तक बेंगलुरु से पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 30 लाख 6 हजार 523 रुपये बरामद कर लिए थे। दिल्ली से पकड़े गए ठगों में अभिषेक आशुतोष झा (25 वर्ष), सौरभ शितलप्रशाद सिंह (24 वर्ष, गौरव शितलप्रसाद सिंह (26 वर्ष), सुशील कुमार सुहाशचंद्र वर्मा (30 वर्ष) तथा हेमंत भद्र सरकार (31 वर्ष) और बेंगलुरु से पकड़े गए दो आरोपियों में ऋषिकेश उमेशकुमार सिंह उर्फ मुकेश भगत (31 वर्ष) व भानुप्रताप सिंह उर्फ राहुल सावन (29 वर्ष) का शामिल हैं। इन ठगों के झांसे में आने की वजह से कई परिवारों की हालत दयनीय हो गई है तथा कई विद्यार्थियों का भविष्य ही अंधकारमय हो गया है। इस गिरोह का शिकार हुए अन्य संभावित पीड़ितों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
  • ठेकेदार की गुंडागर्दी ! कॉलेज के प्रिंसिपल की पीटा !

    By fast headline india →
      ठेकेदार की गुंडागर्दी ! कॉलेज के प्रिंसिपल की पीटा !

    गोंदिया- महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में मनोहर भाई पटेल कॉलेज के प्रिंसिपल की बुरी तरह पिटाई और गालीगलौज करने का वीडियो सामने आया है।वीडियो में एक ठेकेदार कॉलेज के प्रिंसिपल देवेंद्र पांडेय के दफ्तर में घुसकर गाली गलौज और उनकी बुरी तरह पिटाई करते दिख रहा है। 
    उसके बाद कॉलेज के अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करके उस ठेकेदार को दफ्तर से बाहर निकाला। घटना गुरूवार शाम की है। बताया जा रहा है ठेकेदार रमन ऊके का कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड का कांट्रेक्टर है। कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों ढाई साल से उनका पीएफ नही दिया गया था। सुरक्षाकर्मियों को उनका पीएफ देने के लिए कांट्रेक्टर रमन ने कई बार प्रिंसिपल पत्र लिखकर देने की मांग की थी। लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा कर्मचारियों का पीएफ नही मिलने से नाराज ठेकेदार ने गुरुवार शाम को प्रिंसिपल के दफ्तर में घुसकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक गोंदिया में मनोहर भाई पटेल कॉलेज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता प्रफुल पटेल का है। खबर अनुसार प्रिंसिपल की पिटाई करने वाला रमन ऊके भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी बताया जा रहा है। प्रिंसिपल की इस तरह पिटाई करने के बाद गोंदिया के रामनगर पुलिस थाने में ठेकेदार रमन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
  • आइटम गर्ल राखी सावंत होगी गिरफ्तारी ?

    By fast headline india →
    आइटम गर्ल राखी सावंत होगी गिरफ्तारी ? 

     कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ! 

     मुंबई-आइटम गर्ल राखी सावंत का बड़बोलबान उनकी ही गले की हड्डी बन गया है. अब लुधियाना की एक अदालत ने अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ एक और गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अदालत ने राखी की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. अदालत ने राखी के खिलाफ वारंट महर्षि वाल्‍मीक‍ि के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के संबंध में जारी किया. लुधियाना की अदालत के न्यायिक मजिस्ट्रेट विशव गुप्ता वारंट जारी करते हुए  उन्हें सात अगस्त को अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया. इससे पहले अदालत ने अदालत ने दो जून को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए लुधियाना के पुलिस आयुक्त को कहा था कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि उन्हें आज अदालत के समक्ष पेश किया जाए.
  • SBI में अकाउंट वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ! अभी पढ़ें वरना समय नहीं बचेगा

    By fast headline india →
    SBI में अकाउंट वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी !

    अभी पढ़ें वरना समय नहीं बचेगा


     नई दिल्ली - SBI में जिन लोगों का खाता है, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। इस नए फीचर से अब 'कैश लॉस' नहीं होंगे।    SBI अपने ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड से जुड़ा सुरक्षा का एक बेहतरीन फीचर लेकर आया है। एसबीआई के इस नए फीचर का नाम है- ‘एटीएम कार्ड स्विच ऑन/ऑफ’। इस नए फीचर से आप साइबर क्राइम का शिकार होने से बच जाएंगे।
    एसबीआई का यह फीचर उसके बैंकिंग एप्लिकेशन ‘एसबीआई क्विक’ पर उपलब्ध है। इसकी मदद से आप अपने डेबिट कार्ड पर पूरी तरह से कंट्रोल रख सकते हैं। यानी आप अपने डेबिट कार्ड की विभिन्न सुविधाओं को अपनी मर्जी से ऑन और ऑफ कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इस फीचर के जरिए आप अपने कार्ड के खरीदारी वाले विकल्प को बंद कर सकते हैं। नोटबंदी के फैसले के बाद जहां देश में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा मिलने की चर्चा है, वहीं साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे से लोगों के मन मेँ अपने डेबिट कार्ड की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा डर है।हालांकि अगर आपके पास एसबीआई का डेबिट कार्ड है तो आप बेफिक्र हो जाइए, क्योंकि जब तक आप नहीं चाहेंगे आपके डेबिट कार्ड से कोई भी व्यक्ति किसी तरह का कोई फायदा नहीं उठा पाएगा। इसके बाद अगर आपका कार्ड कहीं खो गया तो उससे कोई भी दूसरा व्यक्ति किसी भी तरह की कोई शॉपिंग नहीं कर पाएगा। इसी तरह अगर आपने इस फीचर के जरिए अपने कार्ड के ई-कॉमर्स विकल्प को बंद कर दिया तो आपके डेबिट कार्ड से किसी भी तरह की कोई ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाएगी। इस फीचर के जरिए आप अपने डेबिट कार्ड के इंटरनेशनल और घरेलू उपयोग को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • एयर इंडिया से अरबों रूपए की पेंटिंग हुई गायब !

    By fast headline india →
    एयर इंडिया से अरबों रूपए की पेंटिंग हुई गायब !

    मुंबई-मुंबई में एयर इंडिया के हेडक्वार्टर से पेंटिंग गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है गायब हुई पेंटिंग की कुल कीमत 200  करोड़ रूपए की है। ये पेंटिंग में मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन और जतिन दास की भी पेंटिंग शामिल है। पेंटिंग गायब होने का मामला सामने आने के बाद एयर इंडिया ने जांच के आदेश भी दे दिए है। 
    जानकारी के मुताबिक गयब हुए पेंटिंग में से एक पेंटिंग के बारे में पता चल चूका है। उस पेंटिंग को बनाने वाले जतिन दास। एयर इंडिया के सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक। मुंबई में एयर इंडिया के हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर म्यूजियम बनाकर प्राचीन पेंटिंग रखी जाने वाली थी। इसके लिए 2011 में आर्टिस्टों की टीम भी बनायीं गई थी। जिनका काम था प्राचीन पेंटिंगों की सूचि तैयार करना। बनायीं गई आर्टिस्टों की टीम ने अपना काम 2011 में शुरू कर दिया था। उन्होंने एयर इंडिया को प्राचीन पेंटिंग की सूचि तैयार कर दे दी थी। लेकिन म्यूजियम तैयार नहीं होने की वजह से उन पेंटिंग को लाकर एयर इंडिया के हेडक्वॉटर में रखा गया था। म्यूजियम तैयार होने के पहले ही महँगी पेंटिंग गायब होने से अधिकारियों की नींद उड़ गई है। एयर इंडिया ने इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए है। जांच टीम गुम हुई पेंटिंग को ढूंढ़ने में जुट गई है।
  • मनपा कर निरीक्षक को पचास हजार रिश्वत देने वाला गिरफ्तार !

    By fast headline india →
     मनपा कर निरीक्षक को पचास हजार रिश्वत देने वाला गिरफ्तार !

    उल्हासनगर- मलामत्ता विभाग में अपना टैक्स कम कराने के लिए उल्हासनगर महानगर पालिका के टैक्स विभाग के कर निरीक्षक-संकलक को पचास हजार की रिश्वत देते एक ब्यक्ती को ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है .
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  मनपा टैक्स  विभाग युवराज भदाने कर निरीक्षक व संकलक इस पदपर कार्यरत है. कॅम्प नंबर एक परिसर के प्रताप मार्केट के सत्यम मेडिकल जो कि आरसीसी इमारत व्यावसायीक है इसी का नया एसिसमेंट करने का था. इस एसिसमेंट से मनपा प्रशासन को हर साल का चार लाख रूपये टैक्स की आय होने वाली थी. इसी वजह से मालमत्ता धारक को अधिक टैक्स भरना पड़ता उसी से बचने के लिये  मालमत्ता धारक शंकर शिवनानी इन्होंने युवराज भदाने को पचास हजार की रिश्वत देने की पेचकस किया . परंतु भदाने इन्होंने इसकी शिकायत  ठाणे एंटीकरप्शन विभाग से किया जिसके बाद गुरुवार की शाम को 6 बजे जब भदाने के कार्यालय में शंकर शिवनानी ने पचास हजार की रिश्वत दी वैसे ही ठाणे एंटीकरप्शन के अधिकारियों उन्हें रिश्वत देने के इल्जाम में गिरफ्तार कर किया इस कार्यवाही को ठाणे एंटीकरप्शन  विभाग के अधिकारी अतुल अहेर और उनके  टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है .
  • मुझे मनपा को महारवाडा नहीं बनाना है ,

    By fast headline india →
    मुझे मनपा को महारवाडा नहीं बनाना है ,

     मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर बाद में मांगी माफी ! 

    उल्हासनगर - गटनेताओं की केबिन के विषय को सभी नगरसेवक आयुक्त से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय में गये थे उस दरम्यान केबिन के विषय पर आयुक्त ने कहा कि मुझे "महानगरपालिका को महारवाडा नही बनाना है "ऐसा जातीवाचक शब्द का इस्तेमाल मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर ने किया था .बाद उन्होंने कहा ये शब्द मुझसे गलती से निकल गया है और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं . 
     कल मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इनके आदेश के बाद कुछ गटनेताओ के केबिन में ताले लगा दिए जिसमें पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के प्रमोद टाले , रिपाई (आठवले गट ) के भगवान भालेराव , भारिप बहुजन महासंघ के कविता बागुल, इन्हें कुछ दिन पहले ही गट नेताओं को केबिन दिए गए थे. मात्र एक सदस्य वाले गट नेताओ को इसका लाभ न देने का आदेश मनपा आयुक्त ने दिए जिसके बाद उस आदेश का पालन करते हुए मालमत्ता विभाग ने सभी केबिन को सील कर दिया. इसी विषय पर जब नगरसेवक लोग आयुक्त से मिलकर चर्चा करने गए थे उसी समय चर्चा के दौरान किसी बात का जवाब देते समय आयुक्त ने कहा कि मुझे मनपा महारवाड़ा नही बनाना है, ऐसा कहकर दलित समाज को निम्न दर्जा दिखाने की कोशिश करने का काम किया. इस बारे में जब पत्रकार और आंबेडकरी कार्यकर्ताओ अपना रोष प्रकट के लिये आयुक्त के पास गए तो आयुक्त अपनी गलती को मानते हुए कहा कि गलती से मुझसे वो शब्द निकल गया इसके लिए मै माफी मांगता हूं . किंतु अगर मुझपर जातीय राजनीति का शिकार बनाने की कोशिश हो रही है तो मै उसके लिए तैयार हू ऐसा आयुक्त ने कही है . वही इस बात से आंबेडकरी जनता में रोष देखने को मिला .
  • एक चोर को फेसबुक लॉगिन करना पड़ा महंगा, सीधा पंहुच गया जेल !

    By fast headline india →
    एक चोर को फेसबुक  लॉगिन करना पड़ा महंगा, सीधा पंहुच गया जेल ! 

    मुंबई-मुंबई पुलिस ने फेसबुक की मदद से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है। जो रास्ते चलते किसी भी व्यक्ति गले में हाथ डालकर उसका सोना छीनकर रफू चक्कर हो जाता है। जिसने अभी हाल ही में फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले जसपाल किशन सिंह(58) को अपना निशाना बनाया।  
     जसपाल किसन सिंह सोना पहनने का शौक था। वो 27 जून की रात 10 बजे। गोरेगाव लिंक रोड के पास ओशिवारा बस स्टॉप के पास से अँधेरी की और जा रहे थे। तभी जसपाल किशन सिंह का पीछा करते हुए एक युवक बाइक से आया उनके गले में हाथ डालकर सोना छीनने लगा। जिस वक़्त उसने जसपाल के गले में हाथ डाला।  तभी रइटर जसपाल ने 270 ग्राम सोना पहना हुआ था।    जसपाल ने उस चोर को सोना असानी से लेकर जाने नहीं दिया। उससे वो आखिर समय तक लड़ते रहे । लेकिन सोना चोर उनसे सोना छीनकर भागने में सफल रहा। तभी चोर और रइटर जसपाल के बीच हुए हाथापाई में जसपाल ने उसका मोबाइल छीन लिया। जो जसपाल को उनका सोना वापस दिलाने में ही मदद नहीं की। बल्कि पुलिस को मुंबई का बड़ा चैन स्नेचर को पकड़ने में भी मदद की।   जब जसपाल ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। तो पुलिस को चोर का मोबाइल अपने पास होने की जानकारी जसपाल ने पुलिस को दी।  पुलिस ने जब मोबाइल की छानबीन की तो उसे स्टॅलिन कोनार नाम से फेसबुक अकाउंट लॉगिन मिला। पुलिस ने उस फेसबुक आईडी के जरिये मामले की जांच की तो पता चला वो सोना चुराकर चेन्नई भाग गया।   इसके बाद गोरेगाव पुलिस ने टीम बनाकर चोर को चेन्नई से गिरफ्तार कर सभी चोरी किया हुआ सोना जब्त कर लिया है। गोरेगांव पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश शिंदे ने बताया की सोना चोर कोई मामूली चोर नहीं वो बहुत बड़ा चैन स्नेचर है। उसके चैन स्नेचिंग कई मामले दर्ज है।  
  • भाजपा मंत्री के बॉडीगार्ड ने लूटी लड़की की आबरू !

    By fast headline india →
    भाजपा मंत्री के बॉडीगार्ड ने लूटी लड़की की आबरू ! 

    पुलिस कर रही फरार बॉडीगार्ड की तलाश

    अहमदनगर- भाजपा नेता रविन्द्र बावनथड़े के बाद, अब भाजपा सरकार के एक और मंत्री के बॉडीगार्ड पुलिस कर्मचारी द्वारा एक लड़की की आबरू लूटने का मामला सामने आया है।  आरोपी रामदास गणेश आकोलकर महाराष्ट्र सरकार के एक कद्दावर मंत्री का बॉडीगार्ड है। पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद अहमदनगर के तोफखाने पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
    आरोपी रामदास गणेश आकोलकर महाराष्ट्र के जल संसाधरण मंत्री और नगर के पालक मंत्री राम शिंदे की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारी है। अहमदनगर में अकोला से एक लड़की पढाई करने आयी थी। गणेश आकोलकर की उस लड़की से पहचान हुई थी। आरोप है लड़की को डरा धमाका कर वो उससे 6 महीने से लगतार बलात्कार कर रहा था।  इतना ही नहीं उसने पीड़ित लड़की का जबरदस्ती गर्भपात भी कराया। मंत्री के सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारी गणेश रामदास आकोलकर की बार बार की इस हरकत से पीड़ित लड़की तंग हो चुकी थी।   चुकी मामला एक पुलिसवाले के ही खिलाफ था तो जब पीड़िता आरोपी पुलिस वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पहुंची तो तो स्थानीय पुलिस ने मामला तक दर्ज करने से इंकार कर दिया।  और तो और उसे मामला दर्ज न करने की लिए धमकाया जाने लगा। धमकियों से परेशान पीड़ित लड़की ने आला अफसरों के आगे जब गुहार लगाईं तब जाकर मामला दर्ज किया गया।   पीड़िता का आरोप है की मामला दर्ज करते ही स्थानीय पुलिस ने आरोपी को आगाह कर दिया और वो फरार हो गया। हालांकि अब पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही लेकिन अब तक वो फरार है।