Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर में सूदखोर राज आम जनता हैं परेशान ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में सूदखोर राज आम जनता हैं परेशान ?


    10 से 40 टका ब्याज पर पैसा देने का हैं पूरा यह खेल !

    सूदखोर के जाल में फंसे एक व्यक्ति ने किया आत्म हत्या दूसरी महिला ने किया आत्म हत्या का प्रयास !

    कानून को ठेंगा दिखाकर चलता हैं सूदखोरों का यह पूरा धंदा !

    देखिए पूरी खबर को सूदखोरों से परेशान महिला ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,




    उल्हासनगर- उल्हासनगर में सूदखोरों से परेशान होकर एक व्यक्ति द्वारा लोकल ट्रेन के सामने आकर खुदखुशी की घटना का विडियो वायरल करने की घटना अभी शांत भी नही हुई थी.कि एक महिला ने कर्ज में लिए पैसे के ब्याज को लेकर सूदखोरों से तंग आकर फिनाइल पीकर आत्महत्या करने कि घटना सामने आयी है.फिनायल पीने वाली महिला का इलाज उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में चल रहा है !
         बता दे की दो दिन पहले सूदखोरों से परेशान होकर चुंग नामक युवक ने रेल्वे पटरी पर आत्महत्या करने की घटना हुई है.जिसकी उसने विडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बावजूद सूदखोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के हद्द में आने वाले कैम्प क्रमांक-1, शहाड फाटक क्षेत्र में रुबीना अंसारी महिला आपने परिवार के साथ रहती है कुछ साल पहले रूहीना ने कर्ज पर तीस हज़ार रुपए लिए थे.कर्जा और ब्याज देने के बाद भी लाखों रुपए ब्याज बाक़ी होने का धमाका कर महिला के घर में घूसकर घर हड़प और मारपीट, गाली गलौज कर ब्याज वसूलने को लेकर पीड़ित रुबीना आंसारी महिला ने ब्याजखोरों से परेशान होकर फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.ये घटना 27 जनवरी की दोपहर दो बजे कि है.घटना में एक फातिमा नामक महिला की प्रताड़ना से तंग आकर फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश कि है और ब्याजख़ोर महिला वही पर भी नहीं रूखी और ब्याज वसूल करने के लिए रुबीना के घर गई और रुपये मांगने लगी रुपये न देने पर घंटों फातिमा रुबीना के घर में बैठे रही और जब रुबीना ने कहा कि मैं फांसी लगा लूंगी तब फातिमा ने कहा लगा ले मैं यहीं बैठी हूँ। जो विडियो में दिखाई और सुनाई दे रहा है।अब देखना है कि रुबी की शिकायत पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
  • मनपा कर्मचारियों के विभिन्न मांगो को लेकर मनसे मनपा कामगार कर्मचारी सेना के द्वारा बे मुद्दत उपोषण !

    By first headlines india →

     मनपा कर्मचारियों के विभिन्न मांगो को लेकर मनसे मनपा कामगार कर्मचारी सेना के द्वारा बे मुद्दत उपोषण !


    मनपा कामगार के प्रलबित मांगो के मुद्दों को हल नहीं होने की वजह से शुरू हैं यह उपोषण !

    सफाई मुकादम, लिपि, वरिष्ठ लिपिक, इनकी यादि सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा नोटिस बोर्ड पर लगाने की हैं मांग !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले मनसे कामगार नेता दिलीप थोरात ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,, 



  • अत्याचार निर्मूलन समिति की महिला पदाधिकारी के साथ उसी सघटना के कल्याण तालुका अध्यक्ष सचिन गाडे ने किया छेड़छाड़ !

    By fast headline india →

    अत्याचार निर्मूलन समिति की महिला पदाधिकारी के साथ उसी सघटना के कल्याण तालुका अध्यक्ष सचिन गाडे ने किया छेड़छाड़ !

    महिला की शिकायत पर पुलिस ने अत्याचार निर्मूलन समिति कल्याण तालुका अध्यक्ष सचिन गाडे के खिलाफ दर्ज किया एफ आई आर !

    दिसंबर मामले में अभी तक पुलिस ने नही किया आरोपी को गिरफ्तार पीड़ित महिला ने किया आरोप!

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले में पीड़ित महिला ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,





  • मनपा आयुक्त ने किया शिक्षण मंडल अधिकारी हेमंत शेजवल को किया निलंबित !

    By first headlines india →

     मनपा आयुक्त ने किया शिक्षण मंडल अधिकारी हेमंत शेजवल को किया निलंबित !


    काम चुकार मनपा की शिक्षण मंडल अधिकारी पर चला मनपा का चाबुक !

    देखिए पूरी खबर को मनपा आयुक्त अजीज शेख़ ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,

    उल्हासनगर – उल्हासनगर महानगर पालिका के शिक्षण विभाग के अधीक्षक हेमंत शेजवल को निलंबित कर दिया गया है। शेजवल पर बहुत से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पिछले दिनों मनपा आयुक्त अजीत शेख ने शिक्षण विभाग कार्यालय का दौरा किया था और वहां पर कई त्रुटियां पाई थी जो शिकायत मनपा आयुक्त अजीज शेख को मिली थी वह सही पाई गई ।मनपा आयुक्त ने कहा कि उनके दौरे पर पत्ता चला कि मनपा के स्कूलों के छात्रों को सही समय पर स्कूल का यूनिफार्म नहीं मिलता है और बच्चों के बैठने की सही व्यवस्था भी ठीक ढंग से नहीं की।पढ़ाई पर इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी बच्चों को सही ढंग से नहीं दिया जाता है इस बारे में मनपा आयुक्त को कई शिकायतें मिली थी और यह शिकायत सही पाए जाने पर मनपा शिक्षण मंडल के अधीक्षक हेमंत शेजवल को निलंबित कर दिया गया। जाँच में आगे चलकर कई और मामलो का खुलासा हो सकता है और इस मामले में शिक्षण मंडल के कई पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है और उनको भी मनपा द्वारा नोटिस दिया गया है जिसकी जांच चल रही है


  • मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 89 मामले में पुलिस को थी दोनों अपराधो में थी तलाश !

    By first headlines india →

     मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 89 मामले में पुलिस को थी दोनों अपराधो में थी तलाश !


    मोक्का समेत मोस्ट वांटेड ईरानी अब्दुल्ला संजय ईरानी उर्फ सय्यद को मोबाईल चोरी ,चैन स्नॅचिंग, घरफोडी, मोटरसाइकिल चोरी सहित अन्य 89 मामले थी पुलिस को तलाश !

    देखिए पूरी खबर इस मामले पर क्या कहना हैं ज्वाईड सीपी दत्तात्रय शिंदे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


    उल्हासनगर–उल्हासनगर-झोन-४ पुलिस स्टेेेशन अंतर्गत बडे पैमाने पर मोबाईल चोरी ,चैन स्नॅचिंग, घरफोडी, मोटरसाइकिल चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही रही थी.
    ऐसे ही दो मामले का मध्यवर्ती पुलिस व महात्मा फुले पुलिस ने पर्दापश कर दो कुख्यात आरोपियो को गिरफ्तार किया है. जिस पर ठाणे पुलिस आयुक्त की हद में मोक्का सहित सैकड़ो आपराधिक मामले दर्ज है।जिसमे एक ईरानी पड़ा में रहने वाला अब्दुल्ला संजय ईरानी उर्फ सय्यद (22) जिसपर अपने उम्र से भी चार गुना ज्यादा 89 मामले झोन-3 व झोन-4 की हद में दर्ज है। इसकी जानकारी पुलिस उपयुक्त डॉ सुधाकर पठारे व सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड ने दी है।
              बता दे कि मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में संजय अशोक नैनवाणी नामक ट्रेवल्स व्यवसाई ने शिकायत दर्ज करवाते हुए जानकारी दी कि 14 जनवरी की सुबह 6 बजे के दरम्यान अपनी मोटरसाइकिल से अम्बरनाथ से आंनद नगर फस्ट गेट होकर आ रहा था कि तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने रोककर पूछा कि गुरुद्वारा कहा है.उन्हें दाएं तरफ जाने को कहा तो थोड़ा आगे जाकर पूर्ण वापस आये और गले से 18 टोले की सोने की चैन जबरन छीनकर कहा कि पुलिस में शिकायत की तो छोड़ेंगे नही।जिसकी शिकायत के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक रालेभात व उनकी टीम ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी अब्दुल्ला संजय ईरानी उर्फ सय्यद
    को अम्बिवली के पाटिलनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहा न्यायाधीश ने 24 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेष दिया।जांच में आरोपी के पास से मिली हॉर्नत कंपनी की बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी ठाणे ग्रामीण पुलिस से चोरी होने की बात सामने आयी।
    अब्दुल्ला पर चैन, मोबाइल चोरी, वाहन चोरी, हत्या का प्रयास, सरकारी काम मे अड़चन सहित मुंबई पुलिस, ठाणे ग्रामीण पुलिस,ठाणे पुलिस व कर्नाटक पुलिस की हद में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आयी है.व कई मामलों में यह फरार धोषित है।
    वही दूसरा आरोपी सोन्या सालुंखे ने कल्याण के ओक केक शॉप के सामने सड़क से जा रही एक महिला को चाकू दिखाकर गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गयी थी।जिसकी जांच में मुखबिरों से जानकारी मिली कि आरोपी खड़वाली में आने वाला है.जिसके लिए पुलिस ने तीन टीम बनाकर खडावली में आरोपी की तलाश में जुट गयी।इसी दरम्यान सोन्या का उसके घर सोरगाव भिवंडी में छुपे रहने की जानकारी मिली।पुलिस ने बिना समय गवाए सोन्या को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जहा न्यायधीश ने 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।पुलिसिया जांच में सोन्या सालुंखे ने 11 आपराधिक मामलो को अंजाम देने की बात कबूल की।

    पुलिस टीम को किया गया सम्मानित।
    अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे,पुलिस उपआयुक्त सुधाकर पठारे,सहायक पुलिस आयुक्त मोतीराम राठौड़,मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड व पुलिस निरीक्षक सुहास आव्हाड के मार्गदर्शन सहायक पुलिस निरीक्षक महेश रालेभात,पो.हवा.जरग,
    पो.हवा.विजय जिरे,पो.शि.गणेश बड़े, पो.शि.प्रदीप खरमाले व अरविंद पवार की पुलिस टीम ने आरोपी को सीसीटीव्ही फुटेज के आधार जांच कर मोस्ट वांटेड आरोपी अब्दुल्ला ईरानी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी.आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर न्यायधीश ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महेश रालेभात कर रहे हैं।

  • उल्हासनगर में बढ़ते नाबालिक क्रिमिनल को लेकर जोन 4 के डीसीपी और शहर के सभी स्कूलों के टीचर के साथ किया आत्म चिंतन बैठक !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में बढ़ते नाबालिक क्रिमिनल को लेकर जोन 4 के डीसीपी और शहर के सभी स्कूलों के टीचर के साथ किया आत्म चिंतन बैठक !


    नाबालिक बच्चों में बढ़ते क्राइम को लेकर सभी लोगों ने रखी अपनी रॉय !

    पिछले कुछ घटनाओं को अंजाम देने में सबसे ज्यादा अपराधी मिलने के बाद पुलिस ने शहर के सभी स्कूलों के टीचरो के साथ किया ऐक समीक्षा बैठक का आयोजन !

    पुलिस ने किया आवाहन किसी भी क्राइम के बारे में जानकारी देने के 112 नंबर पर दे जानकारी 3 से 5 मिनट में पहुंचेगी पुलिस !

    देखिए पूरी खबर को इस आत्म चिंतन में किसने क्या कहा सुनिए टीचर और पुलिस की जुबानी,,,,,


  • उल्हासनगर आरपीआई शहर अध्यक्ष भगवान भालेराव के बोल, से योगी सरकार की कानून ब्यस्था पर खड़ा हुआ सवाल ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर आरपीआई शहर अध्यक्ष भगवान भालेराव के बोल, से योगी सरकार की कानून ब्यस्था पर खड़ा हुआ सवाल ?


    भाजपा के सहयोगी पार्टी के आरपीआई अध्यक्ष भगवान भालेराव ने युपी के योगी सरकार पर ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया हैं उन्होंने अपने बयान में कहा की यूपी के घर घर में हैं हथियार ?

    कालानी के गुंडाराज खिलाफ यूपी वालों को ऐक जुट करने के लिए मैने ऐसा कहा हैं – आरपीआई अध्यक्ष भालेराव

    क्या योगी सरकार दर्ज कराएगी इस मामले एफआईआर ?

    देखिए पूरी खबर को उल्हासनगर आरपीआई शहर अध्यक्ष भगवान भालेराव ने क्या कहा हैं सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,


  • वोडाफोन और आइडिया व न्यायपालिका चंद भ्रष्ट लोगों की बीच चल रही हैं सांठगांठ – अटल अहिरवार

    By first headlines india →

     वोडाफोन और आइडिया व न्यायपालिका चंद भ्रष्ट लोगों की बीच चल रही हैं सांठगांठ – अटल अहिरवार


    12 वर्षो से न्याय पाने के लिए लड़ रहे हैं कानूनी लड़ाई !

    वोडाफोन, आइडिया लिमिटेड के द्वारा हर दिन देशवासियों से हजारों करोड़ लुटने का लगाया संगीन आरोप ?

    देखिए पुरी खबर को क्या कहना हैं शिकायतकर्ता अटल अहिरवार ने क्या किया आरोप सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,


  • आन लाईन चल रहे लाटरी रूपी अवैध जुआ खानों पर मनसे हुई आक्रमक !

    By first headlines india →

     आन लाईन चल रहे लाटरी रूपी अवैध जुआ खानों पर मनसे हुई आक्रमक !


    डीसी जोन 4 समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, को लिखित शिकायत पत्र देकर किया कार्यवाइ की मांग !

    उल्हासनगर,अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण समेत कई जगहों पर धड़ल्ले से शुरु हैं आन लाईन लाटरी का जुआ खाना !

    जल्द ही नहीं हुआ कार्यवाई तो मनसे अपने स्टाईल में बंद कराएगी यह जुआ खाने–मनसे नेता मनोज शेलार

    देखिए पूरी खबर को मनसे नेता मनोज शेलार ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,



  • मंहगाई और बेरोजगारी की मार बंद करो मोदी सरकार – राकपा महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्याताई चौहान

    By first headlines india →

     मंहगाई और बेरोजगारी की मार बंद करो मोदी सरकार – राकपा महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्याताई चौहान


    उल्हासनगर चौकसभा के जरिए आमजनता को मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर रांकापा की आमजनता को जागरूता करने को लेकर चौक सभा का किया गया अयोजन !

    पुरे महाराष्ट्र भर में रांकपा चला रही  हैं मोदी सरकार की विफलता को आमजनता तक पहुंचाने का काम !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर रांकपा प्रवक्ता कमलेश निकमऔर रांकपा महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्याताई चौहान ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • टी,डी,आर घोटाले पर मनपा के नगररचनाकार मुले ने किया खुलासा नहीं हुआ कोई घोटाला !

    By first headlines india →

     टी,डी,आर घोटाले पर मनपा के नगररचनाकार मुले ने किया खुलासा नहीं हुआ कोई  घोटाला !


    प्रकाश कुकरेजा के आरोप पर मनपा नगररचनाकार प्रकाश मुले ने पत्रकार परिषद  में रखा मनपा का पक्ष !

    अभी केसवानी को इरादापत्र दिया गया हैं, प्लांट नंबर 285, शिट नं,71 टी,डी,आर मिलने का दिया हैं पत्र !

    देखिए पूरी खबर को मनपा नगररचनाकार प्रकाश मुले ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • मनपा मुख्यालय के सामने मनपा सफाई कर्मचारियों के यूनियन लीडर साठे की अध्यक्षता में हुआ आंदोलन !

    By first headlines india →

     मनपा मुख्यालय के सामने मनपा सफाई कर्मचारियों के यूनियन लीडर साठे की अध्यक्षता में हुआ आंदोलन !


    मनपा प्रशासन के द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ हो रही जातदी को को लेकर किया गया यह आंदोलन !

    मनपा प्रशासन ने सारे आरोपों से सिरे से इनकार !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर यूनियन लीडर राधा कृष्ण साठे और मनपा उपायुक्त मुख्यालय अशोक नाईकवाडे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


  • भगवान सोमनाथ सारे दुखों अंत करने वाले भगवान हैं –डा, प्रभाकर जी महराज

    By first headlines india →

     भगवान सोमनाथ सारे दुखों अंत करने वाले भगवान हैं –डा, प्रभाकर जी महराज


    शिव महापुराण की दिब्य कथा सुनने के लिऐ उमड़ा जनसैलाब !

    देखिए पूरी खबर को सुनिए महाराज प्रभाकर जी महाराज के सुंदर कथा उनकी जुबानी,,,



  • उल्हासनगर के सेंचूरी कंपनी के कैमिकल प्लाट से गायब हुआ युवक अभी तक नहीं लग पाया पता !

    By first headlines india →

    ल्हासनगर के सेंचूरी कंपनी के कैमिकल प्लाट से गायब हुआ युवक अभी तक नहीं लग पाया पता !


    सेंचुरी कंपनी सुक्योर्टी स्टॉफ और महात्मा फुले पुलिस के जरिए गुम हुऐ युवक की तलाश में जुटी !

    इतने बड़े मामले पर कंपनी ने अपना पक्ष रखने के बजाय साधी हुई हैं चुप्पी ?

    इससे पहले भी यह युवक इसी तरह से हुआ था गायब बाद में पता चला की अपने गांव गया था विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी !

    देखिए पूरी खबर को क्या हैं पूरा मामला देखिए पूरी खबर के माध्यम से,,,,,,,

  • 11 दिनों बाद ठेकेदारों द्वारा जारी भूख हड़ताल आज हुआ समापन !

    By first headlines india →

     11 दिनों बाद ठेकेदारों द्वारा जारी भूख हड़ताल आज हुआ समापन !





    मनपा प्रशासन के द्वारा निकाला गया ठेका रद्द करने के बाद हड़ताल भी हुआ खत्म !

    देखिए पूरी खबर को भूख हड़ताल खत्म होने के बाद अनसन कर रहे लोगों ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


    उल्हासनगर - उल्हासनगर में ऑन लाइन निविदा सूचना दिनांक २१/१२/२०२२ ठाणे जिला मजूर कामगार को,ऑपरेटिव, सोसाईटी, यूनियन लिमिटेड निदेशक ठाणे जिला मजूर कामगार को,ऑपरेटिव सोसाइटीज यूनियन लिमिटेड के निदेशक ठाणे जिला मजूर कामगार को,ऑपरेटिव सोसाइटीज यूनियन लिमिटेड के १७ करोड़ रुपये के कार्य निविदा को ५ सालो के लिए उसी निविदा को ५ वर्ष के लिए करके ८८ करोड़ रुपये में देने का षणयंत्र हैं इसको रद्द करने की मांग उल्हासनगर नगर आयुक्त को दिए बयान में अब्दुल रशीद पटेल ने की है साथ ही इस मांग को लेकर उल्हासनगर महानगर पालिका मुख्यालय के सामने श्रृंखला  भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है. आखिरकार 11 दिनों की भूख हड़ताल मनपा के द्वारा निकाला गया टेंडर रद्द करने के लिए गए फैसले के बाद अपनी भूख हड़ताल को खत्म करने की घोषणा कर दिया हैं

     ठाणे जिला श्रम सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक अब्दुल रशीद पटेल ने उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त को दिए अपने ज्ञापन में कहा है कि पत्र दिनांक ३०/११/२०२२ के अनुसार उन्हें सूचित किया गया था कि सरकारी सर्कुलर के अनुसार शहरों में १०० मजदूर सहकारी संस्थाओं और शहरों में पढ़े-लिखे बेरोजगार इंजीनियरों को बिना टेंडर बुलाए १० लाख रुपये का काम दिया जाए। ३० लाख आंतरिक कार्यों में निविदा पद्धति से केवल श्रमिक सहकारी संस्थाओं एवं शिक्षित बेरोजगार अभियंताओं को ही निविदा के माध्यम से करने का अधिकार है, जबकि सरकार ने सर्कुलर में स्पष्ट रूप से कहा है कि उपरोक्त बेरोजगार एवं श्रमिक सहकारी संस्थाओं को दिया जाएगा। शहरों को हमने इस शहर में छोटे बड़े ठेकेदारों से बाहर कर दिया है और सिर्फ ऑनलाइन ८८ करोड़ ५ साल के लिए विज्ञापन के रूप में १७ करोड़ रुपए सालाना यह उचित नहीं है ऐसा अब्दुल रशीद पटेल ने ज्ञापन में कहा है।


    यह टेंडर (निविदा) नही लिया जाए इस लिए हमने पूर्व में महाराष्ट्र राज्य सरकार का दिनांक  ३०/११/२०२२ के आदेश को ठुकराकर पत्र जारी कर ऑनलाइन टेंडर किया था।  इसके खिलाफ हमने शहर में श्रमिक सहकारी संस्था के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ सुरक्षित रोजगार अभियंताओं साथ मिलाकर दिनांक २६/१२/२०२२ से शृंखला भूख हड़ताल शुरू की है। हमें ऑनलाईन निविदा रद्द करनी चाहिए और सरकार के आदेश के अनुसार हमने हमारी मांग को लेकर श्रृंखला भूख हड़ताल शुरू किया है। इस टेंडर निरस्त होने तक हमारी श्रृंखला भूख हड़ताल जारी रहेगी।  ऐसी चेतावनी अब्दुल रशीद पटेल ने पालिका आयुक्त को दिए अपने ज्ञापन में दी है। आखिरकार 11 दिनों की भूख हड़ताल मनपा के द्वारा निकाला गया टेंडर रद्द करने के लिए गए फैसले के बाद अपनी भूख हड़ताल को खत्म करने की घोषणा कर दिया हैं 
  • उल्हासनगर भाजपा द्वारा महाराष्ट्र सदन के विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार को जूता मारो किया आंदोलन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर भाजपा द्वारा महाराष्ट्र सदन के विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार को जूता मारो किया आंदोलन !


    छत्रपति संभाजी के अपमान पर अजीत पवार को जाहिर माफी मांगने का किया मांग !

    विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार ने दिया था बयान की छत्रपति संभाजी स्वराज रक्षक थे लेकिन धर्मवीर नहीं, इसी बयान के बाद से पूरे महाराष्ट्र राज्य में भाजपा अजीत पवार के खिलाफ शुरु किया हैं आंदोलन!

    देखिए पूरी खबर इस विरोध प्रदर्शन पर क्या कहे भाजपा अध्यक्ष जम्मू पुरूस्वानी ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,



  • 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम ने पीडब्ल्यूडी के बाबू को पकड़ा !

    By first headlines india →

     45 हजार रुपये  की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम ने पीडब्ल्यूडी के बाबू को पकड़ा !


    पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदार विपुल कुमार से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत !


    जौनपुर – जौनपुर में एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी के एक बाबू को रिश्वत के 45 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।उसको गिरफ्तार कर जफराबाद थाने पर ले आया गया।बाबू पर कानूनी कार्रवाई कर  पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
    पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदार विपुल कुमार सिंह निवासी ग्राम आलापुर हवेली थाना मीरगंज ने बीते 30 दिसंबर को एंटी करप्शन टीम को पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्क लिपिक योगेंद्र कुमार यादव निवासी डीहज हनिया थाना बक्शा चार लाख 50 हजार भुगतान के एवज में 12 प्रतिशत रिश्वत मांगने की शिकायत किया। रिश्वत मांगते हुए मोबाइल से वॉइस रिकॉर्डिंग एंटी करप्शन टीम को भी दिया। वॉइस रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद एंटी करप्शन टीम अपनी तैयारी में लग गई। बाबू को दबोचने के लिए सोमवार को सुबह 11:30 पीडब्ल्यूडी विभाग ऑफिस के ठीक सामने शैलेंद्र कुमार साहू के चाय की दुकान पर ठेकेदार ने रिश्वत के देने के लिए बाबू को फोन करके बुलाया। बाबू ने जैसे ही रिश्वत का पैसा अपने हाथ में पकड़ा एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। टीम की प्रभारी संध्या सिंह ने बताया कि ठेकेदार विपुल कुमार सिंह मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव में नहर की पुलिया का कार्य कराया हुआ था। उसके साथ ही मीरगंज थाना में बैरक निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। नहर की पुलिया के कार्य का भुगतान चार लाख 50 हजार ठेकेदार को कर दिया गया था। उक्त भुगतान का 12 परसेंट कमीशन बाबू जोगेंद्र द्वारा मांगा जा रहा था। ठेकेदार को बाबू ने वार्निंग दिया कि यदि नहर के पुलिया के भुगतान का कमीशन नहीं मिलता है तो थाना परिसर में बैरक निर्माण कार्य का भुगतान नहीं किया जाएगा। उक्त भुगतान को कराने के लिए ठेकेदार कई दिनों से परेशान था। गिरफ्तार करने वाली टीम उपेंद्र सिंह यादव, निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, शैलेंद्र, पुनीत कुमार सिंह, आशीष शुक्ला, सुमित कुमार, सुधीर कुमार, अश्वनी कुमार पांडे सम्मिलित रहे।