Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर में डेंगू से हुईं महिला की मौत !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में डेंगू से हुईं महिला की मौत !


    मनपा के आरोग्य विभाग के हवा हवाई दाओ के चलते शहरवासियों की जान से हों रहा खिलवाड़ ?

    मलेरिया के 15 और डेंगू के 50 संदिग्ध मरीज दर्ज !

    विधायक किणीकर ने क्षेत्र का किया निरीक्षण की है !

    बारिश के बाद शहर में शुरू है लोगों के बीमार होने का सिलसिला !

    उल्हासनगर –उल्हासनगर, कैंप नंबर-4, सुभाष टेकाड़ी, महात्मा फुले कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय स्वाति सोनकांबले की मौत डेंगू से होने का आरोप परिजनों ने लगाया है. विधायक बालाजी किणीकर ने क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्रवाई की मांग,उल्हासनगर में वायरल फीवर और सर्दी खांसी का दौर चल रहा है और निजी क्लिनिकों में मरीजों की भरमार है, लेकिन आरोप है कि महानगरपालिका के पास इस संबंध में कोई रिकॉर्ड नहीं है. महात्मा फुले कॉलोनी, सुभाष टेकडी परिसर में रहने वाली महिला स्वाति सोनकायले ठंड और बुखार से कहना है कि संदिग्ध महिला के रक्त के नमूने सरकारी प्रयोग शाला में भेजे जाएंगे और उसके बाद वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त होगी.
    स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीजों के इलाके में दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है,डॉक्टर कह रहे हैं कि शहर में वायरल बुखार, सर्दी-खांसी के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है और सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है. मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहिनी धर्मा ने जानकारी दी है कि मनपा स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में मलेरिया के 15 और डेंगू के 50 संदिग्ध मरीज दर्ज किये गये हैं. चूंकि मनपा ने अपना अस्पताल अभी भी शुरू नहीं किया है, इसलिए उसे मरीजों की संख्या के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं पर पीड़ित थी। शुरुआत में खून की जांच में डेंगू नहीं निकला। लेकिन जब धन्वंतरि अस्पताल में इलाज चल रहा था, तो रक्त परीक्षण से डेंगू का पता चला, ऐसा रिश्तेदारों का कहना है। स्वाति सोनकांबले की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। इस संबंध में महानगरपालिका की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहिनी धर्मा के नमूने सरकारी प्रयोग शाला में भेजे जाएंगे और उसके बाद वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त होगी. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीजों के इलाके में दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है,
    उल्हासनगर, कैंप नंबर-4, सुभाष टेकाड़ी, महात्मा फुले कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय स्वाति सोनकांबले की मौत डेंगू से होने का आरोप परिजनों ने लगाया है. विधायक बालाजी किणीकर ने क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्रवाई की मांग उल्हासनगर में वायरल फीवर और सर्दी खांसी का दौर चल रहा है और निजी क्लिनिकों में मरीजों की भरमार है, लेकिन आरोप है कि महानगरपालिका के पास इस संबंध में कोई रिकॉर्ड नहीं है !

  • ननावरे आत्महत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा !

    By first headlines india →

     ननावरे आत्महत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा !


    कोर्ट के रुख को देखते हुऐ जमानत पर बाहर घूम रहे आरोपियों की बढ़ सकती मुसीबत ?

    गुरुवार को हुई थी चारों आरोपियों पेशी कोर्ट ने सभी आरोपियों पुलिस रिमांड बड़ाते हुए !

    देखिए कोर्ट में पेशी के दौरान सभी आरोपियों,,,,



  • उल्हासनगर में विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों की चोरी करने वाले तीन चोर को ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर में विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों की चोरी करने वाले तीन चोर को ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार !


    गिरफ्तार आरोपियों से 33 लाख के आभूषण को पुलिस ने किया रिकवरी !


    डेढ़ महीने बाद पुलिस को मिली यह  बड़ी सफलता !



    उल्हासनगर-उल्हासनगर कैंप नंबर 2 शेरु चौक पर स्थित विजयलक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में गैस कटर से तिजोरी काटकर 6 किलो सोने के गहने चुराकर फरार हो गए थे। जिसकी क़ीमतसवा तीन करोड़ रुपए बताई जा रही थी.इस घटना से शहर में सनसनी फैल गयी थी। इसके लिए शहर के व्यापारियों द्वारा तरह तरह के प्रदर्शन भी किया गया।जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने किये कई टीमें बनाई गई थी।और मुखबिरों के मदद व क्राइम ब्रान्च के अथक प्रयास के बाद लगभग डेढ़ महीने के बाद अंततः पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 33 लाख रुपए का आभूषण बरामद किया है।

      उल्हासनगर में नेहरू चौक स्थित विजयलक्ष्मी ज्वैलर्स में 27 जून को नेपाली वाचमैन की मदद से लुटरों की मदद ने विजयलक्ष्मी ज्वैलर्स

    की दुकान से गैस कटर की मदद से 6 किलो सोने की सनसनी खेज घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।पुलिस के लिए यह घटना एक बड़ी चुनौती थी। क्यों कि चोर नेपाली नागरिक थे और अंदेशा था कि यह नेपाल भाग गए है।

    उल्हासनगर पुलिस के साथ-साथ ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले की जांच कर रही थी, सीसीटीवी फुटेज वह तकनीकी जांच के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनऊ, बनारस तथा नेपाल भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में दबिश देकर माधव चुन्नीलाल गिरी, दिनेश उर्फ सागर चंद्र रावल और दीपक राम सिंह भंडारी यह सभी नेपाल के निवासी थे इनको गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से पुलिस ने 550 ग्राम सोने के आभूषण जिनकी कीमत 33 लाख रुपए बताई जा रही है उसे बरामद किया है। यह सभी आरोपी काफी शातिर है इन्होंने कामोठे, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक इन जगहों पर भी किसी तरह बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। अपराध शाखा द्वारा बाकी बचे आरोपियों के लिए टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

          चोरों को गिरफ्तार करने व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए विधायक कुमार आयलानी द्वारा डीसीपी को ज्ञापन भी दिया गया जिसके कारण पुलिस पर काफी दबाव बढ़ गया था।

  • ननावरे आत्महत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा !

    By first headlines india →

     ननावरे आत्महत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा !


    कल हुई थी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी आज सभी आरोपियों को चोपड़ाकोर्ट में पेश किया गया !

    भाई द्वारा उंगली काटने के बाद एक्शन मोड़ में आई पुलिस ने की गई यह कार्यवाई !

    देखिए पुरी खबर को कोर्ट में पेशी के दौरान सभी आरोपियों झलक,,,,,,



    उल्हासनगर -  पूर्व दिवंगत विधायक ज्योति कालानी के निजी सहायक नंदकुमार ननावरे ने अपने बंगले से पत्नी उज्वला के साथ कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने चार आरोपियों  को गिरफ्तार आज जब को कोर्ट में पेश किया गया तो उन्हें पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायाधीश द्वारा दिया गया.

    मिली जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त को उल्हासनगर निवासी नंदकुमार ननावरे ने अपनी पत्नी उज्वला के साथ बंगले की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले ननावरे ने अपने मोबाइल फोन में दो वीडियो रिकॉर्ड किया था और कहा था कि उसकी मौत के लिए संग्राम निकलजे, रंजीत सिंह नाइक निंबालकर, नितिन देशमुख, ज्ञानेश्वर देकमुख जिम्मेदार हैं। पोस्टमार्टम के
    दौरन उनके कपड़े में भी एक सुसाइड नोट मिला था।जिसमे राष्ट्रवादी नेता कमलेश निकम, नरेश गायकवाड, विधायक डाॅ.  बालाजी किनिकर के सरकारी निजी सहायक शशिकांत साठे और शिंदे समूह के चिकित्सा विभाग के अधिकारी गणपति कांबले का उल्लेख किया गया था।
    दूसरी ओर, पुलिस द्वारा जांच में ढिलाई बरते जाने पर नंदकुमार नानावरे के बड़े भाई धनंजय ननावरे ने एक वीडियो वायरल कर कहा कि वह कोयते से काटकर अपनी उंगली गृह मंत्री को उपहार भेजेंगे. इस वीडियो ने सरकारी महकमे व राज्य में सनसनी मचा दी है। इसके बाद पुलिस विभाग ने तेजी से जांच का पहिया घुमाया और उल्हासनगर और अंबरनाथ इलाके में छापेमारी की.राष्ट्रवादी नेता कमलेश निकम, नरेश गायकवाड़, विधायक डॉ.बालाजी किनिकर के सरकारी निजी सहायक शशिकांत साठे और गणपति कांबले को गिरफ्तार कर लिया गया है।और कोर्ट में पेश किया गया तो उन्हें पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायाधीश द्वारा दिया गया


  • भाई और भाभी को इंसाफ दिलाने के लिऐ भाई ने अपनी उंगली काटकर मोदी सरकार को भेजा तोहफा !

    By first headlines india →

     भाई और भाभी को इंसाफ दिलाने के लिऐ भाई ने अपनी उंगली काटकर मोदी सरकार को भेजा तोहफा !


    क्या ट्रिपल इंजन की सरकार ऐक पीड़ित परिवार को इंसाफ़ दिलाने हुई फेल जिसका नतीजा आया सामने ?

    हर हफ्ते शरीर का ऐक भाग भेजते रहेंगे जब तक नहीं मिलेगा इंसाफ़ !

    इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग शुरू हुआ एक्सन मोड कुछ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    देखिए पुरी खबर को अपने भाई और भाभी को इंसाफ दिलाने के लिऐ भाई ने मोदी सरकार से क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


  • पूज्य चालिया साहेब मंदिर में 75 सालों से जल रही अखंड ज्योत को इंडिया बुक रेकॉर्ड में किया गया दर्ज़ !

    By first headlines india →

     पूज्य चालिया साहेब मंदिर में 75 सालों से जल रही अखंड ज्योत को इंडिया बुक रेकॉर्ड में किया गया दर्ज़ !


    विधायक व मंदिर ट्रस्टियों की उपस्थिती में इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड टीम द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान !

    देखिए पुरी खबर को इस पूरे मामले पर इंडिया बुक के पदाधिकारी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,

    उल्हासनगर–उल्हासनगर कैम्प 5 स्थित पुज्य चालिया साहेब मंदिर में पिछले 75 सालों से एक ज्योत अखंड प्रज्वलित है जो अखंड भारत के पिरघोट में 125 सालों से प्रज्वलित है,अखंड प्रज्वलित ज्योत को इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया गया है,
    इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड टीम सदस्य श्री दुष्यंत चतुर्वेदी जी द्वारा 17 अगस्त शाम 5 बजे पुज्य चालिया साहेब मंदिर में उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार आयलानी जी की उपस्थितिमें चालिया साहेब मंदिर के ट्रस्टियों को प्रमाणपत्र पुरस्कार, मेडल ट्रॉफी इत्यादी वस्तु प्रदान किये गये,
    उक्त अवसर पर हिललाइन पुलिस स्टेशन निरीक्षक उपस्थित रहे, व अन्य सामाजिक संघटनों के पदाधिकारी, और पत्रकार लोग उपस्थित थी ,
    पवित्र ज्योत को रेकॉर्ड बुक्स में दर्ज करने के लिए गंगोत्री वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा  सोनिया धामी जी व फाउंडर भरत गंगोत्रि के द्वारा प्रयास किये गए ।

  • उल्हासनगर मनपा की जांच समिति ने दी अपनी राय !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा  की जांच समिति ने  दी अपनी राय !


    6 ठेकेदारों से डेढ़ करोड़ की वसूली,5 ठेके रद्द करने की सिफारिश !

    देखिए पुरी खबर को इस पूरे मामले पर कायदा न वागा संस्था के अध्यक्ष राज असरोड़कर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,

    उल्हासनगर –उल्हासनगर नगर निगम में जनशक्ति आपूर्ति अनुबंध में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ अधिनियम के प्रणेता राज असरोंडकर द्वारा की गई शिकायतों, अनुवर्ती कार्रवाई और आंदोलनों को आखिरकार बड़ी सफलता मिली है। समिति ने निष्कर्ष निकाला कि ठेकेदारों ने श्रमिकों को कम वेतन दिया और सरकार को वैधानिक कटौती का भुगतान नहीं किया। कमेटी ने कुल 6 ठेकेदारों से अनुमानित डेढ़ करोड़ की वसूली और 5 ठेके रद्द करने की स्पष्ट कहा  हैं आयुक्त . दिलचस्प बात यह है कि आयुक्त अजीज शेख ने उक्त जांच रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।

    कायदा न वागा संस्था के अध्यक्ष राज असरोंडकर ने आशा व्यक्त की कि आयुक्त ठेकेदार और संबंधित विभाग प्रमुखों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें, नगर निगम निधि से श्रमिकों को अंतर राशि का भुगतान करें और नगर निगम में एक ऐसी व्यवस्था बनाएं ताकि चालू माह से किसी भी कर्मचारी की एक भी छती नहीं उठाई जाए, और आगे के विवादों से बचा जाएगा राज असरोंडकर ने यह भी चेतावनी दी कि अधिक देरी होने पर कमिश्नर और उनके साथी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. असरोंडकर ने कहा है कि राज्य सरकार को ठेका श्रमिकों के मुद्दे पर एक ठोस नीति बनानी चाहिए और इस क्षेत्र में नौकरी की असुरक्षा को खत्म करने के लिए आगे कदम उठाना चाहिए, ठेकेदारों पर अंकुश लगाना चाहिए और समान काम और समान वेतन के सिद्धांत को अपनाना चाहिए.

    जांच समिति ने उल्हासनगर नगर निगम में विभिन्न ग्यारह अनुबंधों के तहत काम करने वाले 382 श्रमिकों के मामले की समीक्षा की है, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 39 कर्मचारी हैं, आरोग्य, स्वास्थ्य विभाग में 51 (अनुबंध समाप्त कर दिया गया है), अग्निशामक में 58 कर्मचारी हैं विभाग एवं जलदाय विभाग में 213. रिपोर्ट में सफाई अनुबंध, संपत्ति सर्वेक्षण विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग अनुबंधों का उल्लेख नहीं किया गया है। एक जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर महानगर पालिका में हजारों की संख्या में ठेका कर्मचारी काम करने का अनुमान है.

    जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, ठेकेदार कंपनी सन डिजिटल ने 22 अप्रैल से 23 मार्च तक सिर्फ एक साल की अवधि में श्रमिकों को वेतन, पीएफ, बीमा का भुगतान करने के बावजूद बकाया राशि 38 लाख 34 हजार 754 रुपये है. इसी तरह का आरोप आरोग्य, विभाग में काम करने वाली कंपनी शार्प सर्विसेज पर भी लगाया गया है। जांच कमेटी ने कंपनी के खिलाफ 14 लाख 94 हजार 442 रुपये की वसूली की अनुशंसा की है. श्रम बीमा के लिए पंजीकृत नहीं होने के बावजूद शार्प सर्विसेज कंपनी
    पिछले तीन-चार वर्षों से उल्हासनगर नगर निगम से बीमा राशि ले रहा है, जिसे लॉ वागा लोकचावली द्वारा लगातार आयुक्त के ध्यान में लाया गया था। साथ ही आंदोलन की शिकायत पर श्रम बीमा विभाग के माध्यम से जांच भी चल रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने कर्मचारियों के पीएफ हिस्से का भुगतान भी कम किया है।

    अग्निशमन विभाग की ठेकेदार कंपनी सेफ टेकर ने श्रमिकों को कम वेतन दिया और पीएफ, श्रमिक बीमा की राशि भी कम दी और कंपनी के खिलाफ 34 लाख 8 हजार 574 रुपये की वसूली दिखाई गई है।

    जल आपूर्ति विभाग में कार्यरत ए. एम। कंपनी रामचंदानी ने मजदूरों को कम वेतन दिया, पीएफ, बीमा का भुगतान नहीं किया। यहां तक कि जब कर्मचारियों का वेतन बैंक में देना अनिवार्य था तब भी नकद दिया जाता था। उसकी रसीदें भी कंपनी में जमा नहीं की गईं। जांच कमेटी ने कंपनी से दो ठेकों में 25 लाख 39 हजार 692 रुपये की वसूली की अनुशंसा की है. रिपोर्ट में जल आपूर्ति विभाग की कंपनी कलावती इंटरप्राइजेज से 22 लाख 77 हजार 180 रुपये की वसूली दिखायी गयी है.

    जलदाय विभाग में बड़ी संख्या में मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों कल्पतरु इंजीनियर्स और हर्षल टेक्निक के बारे में जांच कमेटी ने फीडबैक नहीं दिया है. समिति ने इस कंपनी द्वारा दिए जाने वाले वेतन और भत्तों की जानकारी नहीं मिलने का चौंकाने वाला कारण सामने रखा है. रिपोर्ट में का भी जिक्र नहीं है. कायदा न वागा  संस्था ने मांग की है कि इन कंपनियों की जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी की जानी चाहिए या फिर उनके चल रहे अनुबंध को निलंबित कर दिया जाना चाहिए और श्रमिकों को सीधे नगर निगम द्वारा अनुबंधित किया जाना चाहिए।

    श्रमिकों पर लागू विशेष भत्ता हर छह महीने में बढ़ता है। उल्हासनगर नगर निगम ने निविदाओं की योजना बनाते, जारी करते और स्वीकार करते समय इस मामले पर विचार नहीं किया। जांच कमेटी ने माना है कि नगर निगम द्वारा ठेकेदारों को दिये जाने वाले विशेष भत्ते और कर्मचारियों को कानून के अनुसार दिये जाने वाले विशेष भत्ते में अंतर है. रिपोर्ट की जानकारी से पता चलता है कि यह अंतर नौ सौ से साढ़े तीन हजार रुपये तक है. श्रमिकों को विशेष भत्ता का भत्ता या कैसे दिया जाएगा

    समिति ने इस संबंध में श्रम विभाग से मार्गदर्शन लेने का सुझाव दिया है. वर्तमान में सन डिजिटल्स, शार्प सर्विसेज, सेफ टेकर, ए. एम। रामचंदानी और

    समिति ने कहा है कि कलावती कंपनियों से 1 करोड़ 35 लाख 54 हजार 642 रुपये की वसूली की जाए और कम वेतन पाने वाले श्रमिकों को भुगतान किया जाए और वैधानिक सरकारी कटौती का भुगतान किया जाए।

    सन डिजिटल्स, जिसने कम दर पर निविदा दी और समाप्त हो गई, ए. एम। समिति ने रामचंदानी, कलावती, हर्षल टेक्निक के अनुबंध तत्काल रद्द करने की सिफारिश की है. एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए निविदाएं आमंत्रित न की जाएं, ठेकेदारों को विस्तार दिया जाएगा

    जांच समिति ने महत्वपूर्ण सिफारिशें की हैं कि निविदाओं में प्रतिस्पर्धा केवल प्रशासनिक लागत पर आधारित होनी चाहिए, न्यूनतम वेतन से कम दरों पर निविदाएं स्वीकार नहीं की जानी चाहिए। श्रमिकों का वेतन, पीएफ, बीमा व अन्य कटौतियों का विवरण बैंक खाते में ही दिया जाए

    इस समिति की सिफ़ारिश की सख्ती यह है कि भुगतान की गई रसीदों को सत्यापित किए बिना भुगतान जमा नहीं किया जाना चाहिए

    इसके लागू होने पर श्रमिकों का आर्थिक शोषण और नगर निगम के खजाने की लूट पर अंकुश लगेगा।

  • उल्हासनगर में विकलांग लोगों ने लहराया 2 किलोमीटर लंबा तिरंगा !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर में विकलांग लोगों ने लहराया 2 किलोमीटर लंबा तिरंगा !


    देखिए पुरी खबर को इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक कुमार आयलानी व रांकपा नेता भरत गंगोत्री भाजपा जील्हा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


    उल्हासनगर, 76 वा भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उल्हासनगर के रिजेंसी एंटीलिया इमारत संकुल में ऐतिहासिक रेकॉर्ड दर्ज करते हुए दो किमी लंबी तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का उदघाटन नेत्रहीन के हाथों किया गया। इस मौके पर उल्हासनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक कुमार आयलानी व उद्योगपति महेश अग्रवाल के उपस्थित रहे।
           रिजेंसी एंटीलिया संकुल, समाजसेवक आशीष यादव, उल्हास नदी बचाओ कृती समिती, ब्लाइंड असोसिएशन ऑफ उल्हासनगर, महामाया असंगठित महिला कामगार संघटना, उल्हासनगर स्मशानभूमि समिती, हिंदी भाषिक संगठना, दशमेश पिता युवा सिख लबाना संघटना, पत्रकार, आर्मी जवान, सौ से अधिक नेत्रहीन, श्यामला सेवा प्रतिष्ठान, सिमरन सखी संस्था आदि के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग पर दो किमी का तिरंगा बनाया गया। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक शशिकांत दायमा ने दिया है। मंगलवार की दोपहर को रिजेंसी एंटीलिया संकुल प्रांगण में उल्हास नदी के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर रैली निकाली गई। इस अवसर पर उद्योगपति महेश अग्रवाल, भाजपा विधायक कुमार आयलानी, प्रदीप रामचंदानी, शिवसेना (उबाठा) के धनंजय बोडारे, राकांपा के भरत गंगोत्री, शिवाजी रगड़े, संतोष पांडे, मोनू सिद्दीकी, कांग्रेस के रोहित सालवे, मैनुद्दीन शेख, बंडू देशमुख और कई अन्य राजनीतिक नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शशिकांत दायमा ने आगे बताया कि इस अभूतपूर्व तिरंगा रैली को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने का प्रयास किया गया है। 

  • मोदी सरकार के कार्यकाल में आयुष्मान भारत योजना में हुआ बहुत बड़ा फर्जीवाडा !

    By first headlines india →

     मोदी सरकार के कार्यकाल में आयुष्मान भारत योजना में हुआ बहुत बड़ा फर्जीवाडा !


    एक मोबाइल नंबर से जुड़े 7.50 लाख लोग, एक आधार नंबर पर बने 2 कार्ड; CAG रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा !

    6 राज्यों में पेंशन भोगी उठा रहे PMJAY का लाभ


    दिल्ली –भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) में कई फर्जीवाड़े हुए हैं। जिनमें बेनिफिशियरी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम (BIS) के जरिए सबसे बड़ी गड़बड़ी यह सामने आई है कि योजना के लगभग 7.50 लाख लाभार्थियों का मोबाइल नंबर एक ही था।आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा:एक मोबाइल नंबर से जुड़े 7.50 लाख लोग, एक आधार नंबर पर बने 2 कार्ड; CAG रिपोर्ट में खुलासा
    नई दिल्ली 5 दिन पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी बघेल ने राज्यसभा में बताया कि 1 अगस्त 2023 तक योजना के तहत कुल 24.33 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड बने हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी बघेल ने राज्यसभा में बताया कि 1 अगस्त 2023 तक योजना के तहत कुल 24.33 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड बने हैं।
    भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) में कई फर्जीवाड़े हुए हैं। जिनमें बेनिफिशियरी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम (BIS) के जरिए सबसे बड़ी गड़बड़ी यह सामने आई है कि योजना के लगभग 7.50 लाख लाभार्थियों का मोबाइल नंबर एक ही था। CAG ने अपनी रिपोर्ट 8 अगस्त को लोकसभा में पेश की, जिसमें सितंबर 2018 से मार्च 2021 तक के परफॉर्मेंस ऑडिट रिजल्ट शामिल किए गए हैं।CAG ने रिपोर्ट में किया है इन नंबरों का जिक्र CAG की वेबसाइट पर मौजूद इस ऑडिट रिपोर्ट में नंबरों का जिक्र भी किया गया है। इसके मुताबिक 7 लाख 49 हजार 820 लाभार्थी BIS डेटा बेस में एक ही नंबर 9999999999 से जुड़े हुए थे। इनके अलावा 1.39 लाख लाभार्थी 8888888888 नंबर से जुड़े थे और 96,046 लोग 9000000000 नंबर से जुड़े हुए हैं।CAG की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि 43,197 घरों में परिवार का आकार 11 से 201 सदस्यों तक का था। एक घर में इतने सदस्यों का होना न केवल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान वेरिफिकेशन में फर्जीवाड़े को दिखाता है, बल्कि इस बात की भी संभावना है कि लाभार्थी इस योजना में परिवार की परिभाषा स्पष्ट न होने का फायदा भी उठा रहे हैं।

    गड़बड़ी सामने आने के बाद NHA ने कहा कि वह 15 से ज्यादा सदस्यों वाले किसी भी लाभार्थी परिवार के केस में एड मेम्बर ऑप्शन को डिसेबल करने के लिए सिस्टम डेवलप कर रहा है।

    रिपोर्ट के मुताबिक 7.87 करोड़ लाभार्थी परिवार योजना में रजिस्टर्ड थे। जो नवंबर 2022 के टारगेट 10.74 करोड़ का 73% है। बाद में सरकार ने लक्ष्य बढ़ाकर 12 करोड़ कर दिया था।

    6 राज्यों में पेंशन भोगी उठा रहे PMJAY का लाभ

    PMJAY का लाभ चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कई पेंशनभोगी उठा रहे हैं। तमिलनाडु सरकार के पेंशनभोगी डेटाबेस की इस योजना के डेटाबेस से तुलना करने पर पता चला कि 1,07,040 पेंशनभोगियों को लाभार्थियों के रूप में शामिल किया गया था।

    इन लोगों के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बीमा कंपनी को करीब 22.44 करोड़ रुपए का प्रीमियम भुगतान किया गया। ऑडिट में पता चला कि अयोग्य लोगों को हटाने में देरी के चलते बीमा प्रीमियम का भुगतान हुआ था।
  • भाजपा विधायक कुमार आयलानी के मार्गदर्शन में निकाली गई तिरंगा रैली !

    By first headlines india →

     भाजपा विधायक कुमार आयलानी के मार्गदर्शन में निकाली गई तिरंगा रैली !


    स्कूली बच्चों, और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लिया इस तिरंगा यात्रा में भाग !

    देखिए पुरी खबर को भाजपा विधायक कुमार आयलानी, भाजपा नेता जम्मू पुरुस्वानी और भाजपा जील्हा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


  • न्यू इंग्लिश स्कूल ने फीस बढ़ोत्तरी मामले से किया साफ इन्कार !

    By first headlines india →

     न्यू इंग्लिश स्कूल ने फीस बढ़ोत्तरी मामले से किया साफ इन्कार !


    इस्ट्रा एक्टविटीज के लिए अलग से चार्ज लगाएं गए थे, सभी बच्चों के लिऐ कैंमप्लसरी जो अपने मन से उसको सेलेक्ट करेगा उसी को उसकी फीस हैं भरनी !

    मनसे द्वारा किया गया आंदोलन का तरीका था गलत इस हम करते हैं निषेध –संस्थापक प्रकाश गुरूनानी

    देखिए पुरी खबर को पूरे मामले पर न्यू इंग्लिश स्कूल के संस्थापक ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,









  • कल्याण लोकसभा की रोड़ों पर इस समय सबसे ज्यादा खड्डे हैं जिसके चलते कई लोगों अपनी जान गवाई हैं, ?

    By first headlines india →

     कल्याण लोकसभा की रोड़ों पर इस समय सबसे ज्यादा खड्डे हैं जिसके चलते कई लोगों अपनी जान गवाई हैं, ?


    लेकिन कल्याण लोक सभा के निर्वाचित सांसद श्रीकांत शिंदे ने संसद में आम जनता के सवालों को दर किनार करके हनुमान चालीसा पढ़कर कल्याण लोकसभा कल्याण करने का नायाब काम करते दिखे हैं !

    डोंबिवली, कल्याण, विठ्ठलवाडी, उल्हासनगर के रोड़ पर खड्डे लेकर आए दिन आम जनता किसी न किसी हादसे का शिकार हो रहे,,,,,

    लेकिन सांसद शिंदे महोदय को आम जनता के मुद्दे को दर किनार करके हनुमान चालीसा पाठ करके कल्याण करने का नायाब कारनामा किया हैं !

    देखिए पुरी खबर को जहां पर आम जनता के प्रश्ननो को दर किनार करके हनुमान चालीसा का आधा पाठ करके जनता की भलाई करने का नायाब कारनामा किया सांसद श्रीकांत शिंदे ने,,,,,,,


  • उल्हासनगर के वर्धापन दिन पर निकाली गई उल्हासनगर नशा मुक्त अभियान की रैली !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के वर्धापन दिन पर निकाली गई उल्हासनगर नशा मुक्त अभियान की रैली !


    स्कूल के बच्चों और कुछ संस्थाओं के द्वारा की गई यह पहल का सभी ने स्वागत किया हैं !

    देखिए पुरी खबर को इस पूरे मामले पर भाजपा नेता महेश सुक्रमानी व भाजपा विधायक कुमार आयलानी और मनपा आयुक्त अजीज शेख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,



  • उल्हासनगर के तीन नम्बर में कुर्सी बनाने वाली रोज चेयर कंपनी में लगी भीषण आग !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के तीन नम्बर में कुर्सी बनाने वाली रोज चेयर कंपनी में लगी भीषण आग !


    दमकल की पांच गाडियों के द्वारा आग पर पाया गया काबू !


    देखिए पुरी खबर कैसी लगी थी भीषण आग******



  • डी मार्ट में ग्राहकों को लूटने का मामला आया सामने ?

    By first headlines india →

     डी मार्ट में ग्राहकों को लूटने का मामला आया सामने ?


    कहीं आप भी हो रहे हैं डी मार्ट में सिस्टम एरर के नाम पर ओवर बिलिंग के शिकार ?

    शिकायत पर डी मार्ट के कर्मचारी ग्राहक से करते हैं बदतमीजी !

    मामला बढ़ते देख सिस्टम एरर का बहाना बता ग्राहकों को करते हैं चलता जिससे न हो डी मार्ट पर कोई कारवाई !


    उल्हासनगर –डी मार्ट में ओवर बिलिंग का ताजा मामला उल्हासनगर में कल्याण मुरबाड़ रोड पर रीजेंसी एंटीलिया में स्थित डी मार्ट में आया है जहा पर ग्राहक राजेश तिवारी से ₹249.50 के बैग के बदले ₹499 लिया गया। जिसकी शिकायत ग्राहक ने डी मार्ट के मैनेजर से की । पहले तो मैनेजर साहब अपने रौब में ग्राहक को नजर अंदाज कर रहे थे लेकिन मामला बढ़ता देख मैनेजर साहब ने सिस्टम एरर का बहाना बना कर ग्राहक को ₹249 रुपए वापस कर मामले को रफा दफा की कोशिश की ।

    आपको बतादे कि उल्हासनगर निवासी राजेश तिवारी ने 5 अगस्त 2023 को शाम 9 बजे के करीब उल्हासनगर के कल्याण मुरबाड़ रोड पर स्थित रीजेंसी एंटीलिया कॉम्प्लेक्स के डी मार्ट में खरीदी करने गए और सामान खरीदी करने के बाद लगभग रात 10 :40 बजे बिलिंग काउंटर नंबर 11 पर बिलिंग करने गए उनके पूरे सामान की बिलिंग होने के बाद उन्होंने डी मार्ट को यूपीआई से पेमेंट भी  कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपना बिल चेक किए तो उन्होंने पाया कि  249.50 का बैग डी मार्ट ने उन्हें 499 में बेच दिया। आपको बता दें कि डी मार्ट में कुछ सामानों पर 50% छूट का ऑफर चल रहा है वह बैग भी उसी ऑफर में था लेकिन काउंटर पर स्थित रुद्राक्ष नामक व्यक्ति ने वह बैग 499 में बिल बना दिया। जिसकी शिकायत ग्राहक ने काउंटर पर स्थित रुद्राक्ष से की पहले तो रुद्राक्ष ने कहां की यह बैग 499 का ही है क्योंकि बैग पर 499 का ही टैग लगा है लेकिन उनको ग्राहक ने बताया कि आपके काउंटर पर यह 50% छूट पर मिल रही है।उसके बाद रुद्राक्ष ने अपने किसी मैनेजर को बुलाया जिसका नाम रोशन पंडित था वह भी पहले अपनी गलती ना मानते हुए ग्राहक से जबरजस्ती 499 का बैग होना बता रहा था लेकिन ग्राहक ने उसे चेक करने के लिए कहा।उसके चेक करने पर पता चला कि यह बैग 249.50 का ही है जिसके बाद ग्राहक को मैनेजर रोशन पंडित ने सामान ना लेने की बात कही लेकिन ग्राहक ने सामान लेने के साथ इसकी शिकायत ग्राहक सहायता केंद्र और पुलिस से करने की बात कही तो रोशन पंडित ने किसी अन्य मैनेजर विशाल गवास को बुलाया तो विशाल गवास ने ग्राहक से कहा कि ऐसे सिस्टम एरर कभी-कभी हो जाते हैं इसके लिए ज्यादा बात बढ़ाने की जरूरत नहीं और ना ही किसी शिकायत की आवश्यकता है और ओवर बिलिंग का 249.50 रुपए ग्राहक को वापस देते हुए मामले को रफा दफा करने करने कि कोशिश की लेकिन ग्राहक ने शिकायत पर ही जोर दिया तो उन्होंने शिकायत पुस्तिका ग्राहक को तो दिया लेकिन कहा कि तुम्हारे जैसे रोज 10 ग्राहक आते हैं तुमको जहां शिकायत करनी हो कर सकते हो डी मार्ट को कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है। जिसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत ग्राहक सहायता केंद्र और ठाणे पुलिस से ऑनलाइन की है अब देखते हैं कि ओवर बिलिंग कर ग्राहकों से रूट से लूटने की कोशिश करने वाले डी मार्ट और ग्राहक से अभद्रता करने वाले डी मार्ट के कर्मचारी विशाल गवस, रोशन पंडित और रुद्राक्ष पर क्या कार्यवाही करते हैं साथ ही अन्य ग्राहकों से निवेदन है कि अगर आप डी मार्ट जैसे किसी बड़े शॉपिंगमार्ट  में खरीदी करने जाते हैं तो ऐसे डिस्काउंट वाले मामले पर ज्यादा ध्यान दें की कहीं डिस्काउंट की जगह आपसे लूट तो नहीं हो रही है।



  • उल्हासनगर मनपा का हाऊस टैक्स विभाग के नाकारा पन के चलते हाऊस टैक्स वसूली हुई कम !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा का हाऊस टैक्स विभाग के नाकारा पन के चलते हाऊस टैक्स वसूली हुई कम !


    मनपा के हाऊस टैक्स विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही की बदौलत टैक्स वसूली का हुआ बंटाधार ?

    क्या मनपा प्रशासन येसे लोगों पर करेंगी कोई ठोस कार्यवाई !

    आम जनता मनपा के टैक्स विभाग की वसूली की बंदर घुड़की से डर कर भरेगी टैक्स यह तो आने वाले समय में देखना होगा !

    देखिए पुरी खबर को इस पूरे मामले पर उमपा हाऊस टैक्स उपायुक्त प्रियंका राजपूत ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • पूर्व रांकपा विधायिका स्व,ज्योति कालानी के निजी, पीए नंदकुमार ननवारे,ने अपनी पत्नी के साथ किया आत्महत्या !

    By first headlines india →

     पूर्व  रांकपा विधायिका स्व,ज्योति कालानी के निजी, पीए नंदकुमार ननवारे,ने अपनी पत्नी के साथ किया आत्महत्या !


    आत्महत्या करने के पीछे के कारणों की जांच में जुटी विठ्ठलवाडी पुलिस !

    देखिए पुरी खबर को इस पूरे मामले आत्महत्या नंदकुमार ननवारे के एक दोस्त ने क्या कहा सुनिए उसकी जुबानी,,,,



    उल्हासनगर, उल्हासनगर कैंप 4 अशेलेपाड़ा इलाके में रहने वाले नंदकुमार नानावरे ने अपनी पत्नी के साथ घर के छत के ऊपर से कूद कर आत्महत्या कर लेने की दिलदहला देने वाली घटना हुई है। ननावरे अंबरनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ. बालाजी किणीकर के निजी सहायक बताया जाता है। परन्तु विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से नंदकुमार ननावरे निजी सहायक नहीं थे। गलत खबर न फैलाने की अपील किया है।
                मिली जानकारी के अनुसार नंदकुमार ननावरे उल्हासनगर कैंप 4 आशेले पाड़ा इलाके में सपरिवार रहते थे। मंगलवार की दोपहर को पत्नी उर्मिला के साथ बंगले की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्हासनगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद आशेले पाड़ा इलाके में मातम पसरा हुआ था। ननावरे दंपत्ति आत्महत्या क्यों की है। इसका कारण अभी भी पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। नंदकुमार ननावरे इससे पहले दिवंगत पूर्व विधायक ज्योति कलानी के निजी सहायक के रूप में कार्यरत थे। बताया जाता है कि इसके बाद पिछले कुछ सालों से वह अंबरनाथ के विधायक के पास निजी सहायक के रूप में काम कर रहे थे। परन्तु इस घटना के बाद विधायक किणीकर ने सोशल मीडिया  के माध्यम से ननावरे निजी सहायक नहीं थे। लोग गलत खबर न फैलाये। ऐसा अपील भी उन्होंने किया है।