Browsing "Older Posts"

  • केबी रोड़ पर बन रहे अवैध निर्माणो पर चलेगा मनपा का हथौड़ा !

    By fast headline india →
    केबी रोड़ पर बन रहे अवैध निर्माणो पर चलेगा मनपा का हथौड़ा !  

    मुंबई के कुरार पैटन की तर्ज मनपा ने दी है छूट अवैध आरसीसी निर्माण बनाने की नही -उपायुक्त मुख्यालय 


    उल्हासनगर - उल्हासनगर मनपा की हद से जानेवाले कल्याण - अंबरनाथ रोड़ पर अभी बड़े पैमाने पर खुलेआम आरसीसी अवैध निर्माण बड़े पैमाने शुरू है. रोड़ कटिंग में बाधित हुए दुकानदार व अन्य कुछ दुकानदारो ने भूमाफियो से सांठगांठ करके यह अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है . बहरहाल इन अवैध निर्माणों पर अभी मनपा प्रशासन कारवाई करते दिखाई नही दे रही परंतु अवैध निर्माण का गुप्त रिपोर्ट प्रशासना ने तैयार किया है और उसे मंत्रालय के नगर रचनाकर विभाग के सचिव को दिया जाएगा.     
    बता दे कि कल्याण - अंबरनाथ रोड़ कटिंग का काम शासन ने हाथ मे लिया है यह रोड़ को कल्याण -पुणे राज्यमार्ग बनाया जा रहा है . उल्हासनगर मनपा की हद इस राज्यमार्ग को बनाने के लिए कुल लगभग 1200 दुकाने और घरों पर कार्यवाई किया गया था. उस समय रोड़ कटिंग से प्रभावित लोगों को अतिरिक्त महला बनाने का प्रशासन ने अलिखित परमिशन दिया था . इस कार्यवाही के विरुद्ध कुछ दुकानदारो ने कोर्ट जाकर स्टे ऑर्डर ले लिया था . इसके चलते रोड़ निर्माण का अभी तक लटक गया है. वही दूसरी तरफ रोड़ कटिंग की आड़ में रोड़ के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर आरसीसी अवैध निर्माण धड़ल्ले से बनाया जा रहा है .इसमें ज्यादातर ऐसे लोग है जिनका रोड़ कटिंग से कोई लेनादेना नही है ऐसे दुकानदार और भूमाफिया सांठगांठ करके अवैध निर्माण को अंजाम दे रहे है.बहरहाल अभीतक इन अवैध निर्माणों पर मनपा की तरफ से कोई कार्यवाही नही होने से स्थानीय जनता भी आश्चर्य व्यक्त कर रही है .       इस विषय मे जब मनपा के मुख्यालय उपायुक्त संतोष देहरकर इनसे बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने रोड़ कटिंग के नाम पर बन सभी अवैध निर्माण की गुप्त रिपोर्ट तैयार किया है. यह जो भी बनाया जा रहा है वह किसी कानून से सही नही है इनलोगो को ज्यादा से ज्यादा मुंबई के कुरार पैटन के हिसाब से बांधकाम बनाने परमिशन दिया जा सकता है इसके अलावा जो भी काम किये जा रहे है उस पर कार्यवाई होना तय है करार पैटन का मतलब सीधा है जिसका जितना टूटा है जो बचा है उसको उतना उठाकर एक महला बना ले परंतु यहाँ पर तो सीधे उसका उल्टा लोग बिना किसी अनुमति के ही कई महले आरसीसी अवैध निर्माण बना रहे है इस लिए इन निर्माणों पर कार्यवाई करना जरूरी है नही तो आने वाले समय पूरे शहर में इसी पद्धति से अवैध निर्माण बनायेगे इस किये जो कायदा पूरे महाराष्ट्र में चलता है वही कायदा उल्हासनगर में लागू होता है ऐसा देहरकर इन्होंने कहा है . इसका सीधा मतलब है केबी रोड़ के बन रहे अवैध निर्माणों पर जल्द बरसेंगे मनपा का हथौड़ा !
  • बजरंग दल ने किया गोमांस की तस्करी के रैकेट का भांडाफोड़ ! अहमदनगर से आ रही थी ये खेप !

    By fast headline india →
    बजरंग दल ने किया गोमांस की तस्करी के रैकेट का भांडाफोड़ ! 

    अहमदनगर से आ रही थी ये खेप ! 

     तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में रविवार की देर रात अहमदनगर से आ रही गोमांस भरे ट्रक को उल्हासनगर के शहाड़ स्टेशन के नजदीक स्थित शहर में कुछ जागरूक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रोकने के बाद पुलिस को बुलाकर गोमांस से भरी ट्रक पुलिस के हिरासत में दे दिया यह मामला बजरंगदल के लोगो के माध्यम से प्रकाश में आया है,
    पुलिस उल्हासनगर आजादनगर निवासी युवक आशीष राममूरत यादव की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइबर पनसबा पेठ उमदा प्लाजा बिल्डिंग मु,पो,जुन्नर पुना निवासी तौफीक जब्बार फकीर के खिलाफ धारा 504 महाराष्ट्र प्राणी संरक्ष्ण सुधारना कलम अधिनियम 1995 के तहत 5,5(क)9(अ)335के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरप्तार कर ट्रक मांस के साथ बरामद किया है, मिली जानकारी अनुसार ट्रक भरा गोमांस अहमदनगर से सप्लाई होकर उल्हासनगर,अंबरनाथ व कल्याण मीरारोड समेत शहरों में बेचे जाने के लिये लाया गया था, जिस ट्रक नंबर एम.एच.17 -5247 को शहाड़ फाटक स्थित कल्याण-मुरबाड रोड पर टीम ओमी कालानी व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पकड़ा और ट्रक को उल्हासनगर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस गिरप्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर सोमवार को अदालत में हाजिर किया जिसे अदालत ने 3 दिन तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की रात 11,30 के दौरान कल्याण मुरवाड रोड स्थित शहाड़ फाटक रास्ते से गोमांस से भरी एक ट्रक जा रही थी, जिसमे गोमांस भरे होने से ट्रक से दुर्गंध आने के साथ ट्रक से खून रास्ते पर गिर रहा था, जिसे लेकर उसी रास्ते से जारहे बजरंगदल कार्यकर्ता अनिकेत सिंह ,सजंय तिवारी, हरेंद्र सिंह किशोर गौतम, हर्षद सालवी, व टीम ओमी कालांनी के कमलेश निकम, संतोष पांडेय सुंदर मुदलियार समेत,सदस्यों ने ट्रक ड्राइबर तौफीक जब्बार फकीर को रोककर पूछने का प्रयास किया तो ट्रक ड्राइवर तौफीक फकीर जवाब नही देकर ट्रक को शहाड़ पुल के पास रोक दिया, जब लोग ट्रक के पास जाकर पूछे तो कोई जवाब ट्रक ड्राइवर ने नही दिया, इस बीच गाड़ी से खून गिरने व दुर्गंध आने को लेकर लोगो को संसय हुआ की ट्रक में किसी जानवर का मांस भरा हुआ है, घटना की जानकारी तत्काल उल्हासनगर पुलिस को दिया गया,वही मामले को गम्भीरता से लेकर तत्काल समय गवाये उल्हासनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई,और ट्रक ड्राइवर से ट्रक में क्या है कहा से लाया सवाल पूछना शुरू कर दिया, पुलिस की पूछताछ में ट्रक ड्राइबर ने बताया की पुना जिला के अहमदनगर से गोमांस लेकर आ रहा है,और कल्याण उल्हासनगर अंबरनाथ मीरारोड समेत शहरों में बेचना है,वही ट्रक ड्राइबर से पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक समेत ड्राइवर को गिरप्तार कर तांबे में ले लिया, और पुलिस स्टेशन लेजाकर मामल दर्ज किया, बता दे की ट्रक भरा गोमांस की जानकारी मिलते ही शहाड़ पुल के पास सैकड़ो शहरवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी,
  • उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर गुणवंत विद्यार्थियों का उल्हासनगर की शिवसेना ने किया सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित !

    By fast headline india →
    उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर गुणवंत विद्यार्थियों का उल्हासनगर की शिवसेना ने किया सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित ! 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर में शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में उल्हासनगर शिवसेना के द्वारा बाबा प्राइम हाल में गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार करने का कार्यक्रम आयोजित किया था ! इसमें उल्हासनगर शहर उन विद्यार्थियों का समावेश था जिन्होंने देश ही नही विदेशों में उल्हासनगर का डंका बजा है , गुगल, सी.ए, यूपीएससी, एमपीएससी परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी का समावेश था ! 
    इस कार्यक्रम को संबोधित करते समय उमपा के शिवसेना विरोधी पक्ष नेता धनंजय बोडारे ने कहा कि हमेशा से उल्हासनगर को देखने का नजरिया दूसरे शहरो हमेशा निगेटिव रहता है उन लोगो को इन बच्चों ने आज अपने प्रतिभा के जरिये जवाब दे दिया है और आज के बाद वो लोग उल्हासनगर शहर को देखने के अपने नजरिया को बदल लेगे . इस कार्यक्रम में सीए की परीक्षा पास करके देश में तीसरा और महाराष्ट्र में प्रथम आई समिक्षा अग्रवाल, पिता न होते हुए और अनुकूल परिस्थिती न होते हुए भी 10 बाय 10 के रूम में रहकर पढ़ाई करने वाले वर्ड प्रसिद्ध कंम्पनी गुगल की परीक्षा देश में तिसरा स्थान व गुगल के कॅलिफोर्निया के प्रमुख कार्यालयात में काम पर लगने वाले आशिष चौधरी, यूपीएससी(आयएएस) परीक्षा पास हुए सिंधी समाज से पहिला विद्यार्थी आशिष रेवलानी, प्रतिकूल परिस्थिती के बादजूद एमपीएससी(मुख्याधिकारी)की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाली मनीषा वांजळ, सीए की परीक्षा पास हुए मोहित दुसेजा यही नही 10 वर्ष की उम्र में कैसे भी जोड़ या घटाना हो बिना कॅल्क्युलेटर के बिना समय गवाए बताने वाले आयुष वाधवानी इनको स्मृतिचिन्ह देकर जाहीर गौरव सत्कार करके सम्मानित किया गया है. इस कार्यक्रम में शिवसेना कल्याण उपजिल्हाप्रमुख चंद्रकांत बोडारे,उल्हासनगर विधानसभा संपर्क प्रमुख नरेंद्र शिंदे,उपशहरप्रमुख दिलीप गायकवाड,युवासेना अधिकारी बाळा श्रीखंडे, सुमित सोनकांबळे, नगरसेवक सुरेंद्र सावंत, नगरसेविका लिलाबाई आशान, शितल बोडारे, वसुधा बोडारे, मंदा सोनकांबळे,संगीता सपकाळे, प्रा.वि.वि.पाटील, व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी, परमानंद गेरेजा इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे .
  • टीओके के द्वारा सुरक्षित शहर कार्यक्रम का हुआ आगाज !

    By fast headline india →
    टीओके के द्वारा सुरक्षित शहर कार्यक्रम का हुआ आगाज ! 

    नेहरू चौक ,व शिवाजी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे का किया उद्घघाटन ! 

     272 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा उल्हासनगर ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टीम ओमी कालांनी द्वारा सुरक्षित शहर की मुहिम शुरू की आज शुरुआत किया गया है, इस कार्यक्रम के तहत रविवार को शहर के प्रमुख मार्केट के नेहरू चौक पर कार्यक्रम का आयोजन कर नेहरू चौक व शिवाजी चौक पर 16 सीसीटीवी कैमरे टीम ओमी कालांनी द्वारा लगाया गया, जिस कार्यक्रम का उद्घाटन शहर विधायक ज्योति पप्पू कालानी के हाथों किया गया, इस दौरान मनपा के पूर्व महापौर हरदास माखीजा अशोक ठाकुर अमरलाल छाबरिया मनपा स्थाई समिति सभापति जया माखीजा के पति भाजपा नेता प्रकाश माखीजा, राजू जगयाशी, कमलेश निकम, संतोष पांडेय  समेत शहर के बड़े पैमाने पर व्यापारी और जागरूक नागरिक मौजूद थे, 
    टीम ओमी कालांनी प्रमुख ओमी पप्पू कालानी ने बताया कि शहर के अन्य 34 चौराहे कैमरे लगाये जारहे है ,सभी चौक पर  8 8 कैमरे लगाए जाएंगे,और सभी  कैमरे  ओमी कलानी के नगरसेवकों के  व स्वयं के खर्च से लगाया जा रहा है, साथ ही उल्हासनगर शहर की सुरक्षा को लेकर के टीम ओमी कलानी के द्वारा 4 बड़ी बाहनों का  इंतजाम किया गया है, जिस गाड़ी पर एक रिटायर्ड आर्मी के अलावा की ओमी कालानी के पांच कर्मी मौजूद रहेंगे, और रात को पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर के गस्त लगाएंगे, इसके अलावा 5,,5 मोटरसाइकिल  की 4 टीम तैयार की गई है, जो शहर में यातायात में हो रही ट्रैफिक असुविधा को  खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग को मदद करेंगे, ओमी कलानी ने बताया कि उल्हासनगर के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर वह शहर में बढ़ रही चोरी  हत्या महिलाओं के गले से चैन छिनैती जैसी तमाम अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए  यह पहल किया जा रहा है, बता दे कि उल्हासनगर शहर में बढ़ रही अपराधिक घटना को लेकर शहर के नागरिकों में पुलिस विभाग को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है ,इसके बाद भी पुलिस व मनपा प्रशासन के द्वारा शहर की सुरक्षा को लेकर अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा सकते थे,जिसके चलते उल्हासनगर में चोरी व अन्य अपराधिक घटना को अंजाम देकर अपराधी चंपत हो जाते थे, परंतु  ओमी कालानी के द्वारा शहर के सभी चौक-चौराहों पर 8,8 कैमरे लगाए जाने से शहर के सभी रास्ते गली  की सुरक्षा बढ़ जाएगी, और लगाए जा रहे कैमरे का डीसीआर को इंटरनेट के द्वारा उल्हासनगर पुलिस उपायुक्त के कार्यालय से जुड़ा होगा, जो भी घटना होगी शहर में उसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरा के द्वारा पुलिस उपायुक्त कार्यालय को तत्काल पता लग जाएगा, ओमी कलानी ने बताया कि चोरों के द्वारा कैमरे का जो डीसीआर होता है घटना को अंजाम देने के दौरान उसे निकाल लिया जाता है, जिससे कैमरे में उनकी वारदात कैद नहीं हो पाती है, जिसे लेकर के उनके द्वारा एक कंट्रोल रूम का बनाया  गया है, चोरों के द्वारा डीबीआर निकाले जाने के बाद भी उनके द्वारा किए गए वारदात कंट्रोल रूम में व कैमरे कैद रहेगा, बता दें कि उल्हासनगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ओमी कालानी द्वारा शहर के सभी चौक  मार्केट में कैमरा लगाए जाने का कार्य शुरू किए जाने से शहर के व्यापारियों और नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, और कालानी के समर्थन में सभी व्यापारी एकजुट होकर उन्हें मदद करते नजर आने लगे हैं ,उल्हासनगर में 272 कैमरे पूरे शहर के पल पल की घटना को कैद करेंगे,
  • जाली हस्ताक्षर करके पार्टनर ने किया लाखों का फ्राड !

    By fast headline india →
    जाली हस्ताक्षर करके पार्टनर ने किया लाखों का फ्राड !

    पुलिस कार्यवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता पर ही डाल रही सटलमेंट करने का दबाव !

    मुंबई -मुंबई के आइकॉन डेवलपर्स कंपनी के नरेंद्र कुमार चांदीरामानी का उनके पार्टनर द्वारा ४१ लाख रुपए का हेरा फेरी करने का मामला सामने आया है।इस प्रकरण में कांदिवली के चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके उसे तत्काल छोड़ दिया और सह आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है, इस पर चाँदीरामानी ने आश्चर्य व्यक्त किया है। बता दे कि मार्च २०१७ में चांदीरामानी के देना बैंक कांदिवली स्थित शाखा के खाते से उनके भागीदार मनसुख बेचर विरामगामा ने जाली हस्ताक्षर करके ४१ लाख५० हजार रुपए निकाल लिया और उस रकम को अपने दामाद आशीष मोदी व अपने दोस्त सुदाम बोडके के एकाउंट में जमा कर दिया था। स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने से आनाकानी करने के बाद चांदीरामानी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र देकर निवेदन किया कि इस मामले में न्याय करें।आखिरकार चांदीरामानी का प्रयास सफल रहा और मनसुख के विरुद्ध भा. द.वि.की धारा ४२०,४०६,४६५,४६७,४६८व४७१ के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।लेकिन इस मामले में आशीष मोदी और सुदाम बोडके की सहभागिता होते हुए भी उन्हें सहआरोपी क्यों नहीं बनाया गया।इतना गंभीर मामला होते हुए भी ये अभी खुलेआम घूम रहे हैं, ऐसा प्रश्न चांदीरामानी ने उपस्थित किया है।पुलिस इस मामले में आरोपियों से सेटलमेंट करने का दबाव डाल रही है,ऐसा आरोप चांदीरामानी ने किया है।
  • पिकनिक पर जा रही बस खाई में गिरी 33 लोगों की हुई मौत !

    By fast headline india →
    पिकनिक पर जा रही बस खाई में गिरी 33 लोगों की हुई मौत ! 

    मरने वाले सभी दापोली में कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं !


    मुंबई- महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई है।। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। बचाव दल मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।  अभी कई लोगों के घायल होने की आशंका है।  मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया है कि हादसे में किसी का जीवित बचना काफी मुश्किल है। 
    बताया जा रहा है कि सभी दापोली में कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं, जो महाबलेश्वर के पास स्थित टूरिस्ट स्पॉट के लिए रवाना हुए थे। इस बस में सुबह करीब साढ़े छह बजे कॉलेज के 40 कर्मचारियों का दल बस से पिकनिक मनाने जा रहा था। करीब चार घंटे बाद महाबलेश्वर पोलादपूर रोड पर दाभेली खिंडी के पास इनकी बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। खाई की गहराई ज्यादा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी एक बस कोल्हापुर में नदी में गिर गई थी। इस बस में 17 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 4 को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को बस हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत का समाचार सुनकर दुख हुआ। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 
  • जानिये किस फिल्म के लिए तैयार किए गए 2 लाख किलो के 2 जहाज !

    By fast headline india →
    जानिये किस फिल्म के लिए तैयार किए गए 2 लाख किलो के 2 जहाज ! 

     मुंबई-मुंबई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स आॅफ हिंदुस्तान' के साथ एक बार फिर अपने प्रशंसकों को दंग करने के लिए तैयार है।    साल में एक ही फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले आमिर खान की हर उस एक फिल्म का अक्सर बेसब्री से इंतजार किया जाता है और ऐसा ही इंतजार अब उनकी अगली फिल्म 'ठग्स आॅफ हिंदुस्तान' के लिए किया जा रहा है जिसमें अभिनेता ने अपने नाक और कान में छेद कर के तो हर किसी को हैरान कर दिया था लेकिन अब फिल्म में अधिक जान डालने के लिए आमिर और यश राज फिल्म्स ने एक कदम आगे बढ़ कर कुछ ऐसा कर दिया है जिसे आज तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखा गया था। 
    इस मेगा-एक्शन एडवेंचर के लिए, समुद्र और जहाज फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा है और वाईआरएफ और आमिर दोनों को यकीन था कि वे इस फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने हिंदी सिनेमा की अब तक का सबसे बड़ी फिल्म का प्रदर्शन करेंगे। 'ठग्स आॅफ हिंदुस्तान' के लिए 2 विशाल आकार के जहाजों का निर्माण किया गया है जिनका वजन लगभग 2 लाख किलो के आसपास है।    अभिनेता आमिर खान दो साल पहले आई फिल्म 'दंगल' में अपनी पहलवानी से सबको दंग करने के बाद, अब 'ठग्स आॅफ हिंदुस्तान' के साथ अपने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। वही अक्सर अपनी प्रेम कहानियों के साथ जनता जनार्दन का मनोरंजन करने वाले यश राज फिल्म्स की यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है जिसमे एक्शन की भरमार होगी और ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय फिल्म के लिए दो विशाल जहाज का निर्माण किया गया है। यश राज फिल्म्स की मेगा एक्शन एडवेंचर फिल्म के लिए 2 लाख किलोग्राम वजन वाले दो बड़े जहाजों का निर्माण किया गया है जिसे 1000 से अधिक लोगों की मदद से बनाया गया हैं।   जहाज बनाने में लगा एक साल इन दो जहाजों को बनाने के लिए 1 साल से अधिक तक का समय लग गया जिसे अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर और जहाज बनाने वाले कारीगर सहित 1000 से अधिक लोगों की मदद के साथ पूरा किया गया।
  • अपनी बीबियों को छोड़कर विदेश भागने वाले NRI पतियो सरकार करेगी भगोड़े घोषित !

    By fast headline india →
    अपनी बीबियों को छोड़कर विदेश भागने वाले NRI पतियो सरकार करेगी भगोड़े घोषित ! 

    सरकार इसी सत्र में विधेयक करेगी पेश करेगी !

     नई दिल्ली- नई दिल्ली केंद्र सरकार प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) की विवाह से जुड़ी समस्याओं को लेकर कानून में बदलाव करने जा रही है। इसके तहत पत्नियों को कानूनी रूप से तलाक दिए बगैर छोड़ देने वाले पतियों को भगोड़ा घोषित करने और उनकी संपत्ति को जब्त करने का प्रावधान किया जाएगा। सरकार इससे संबंधित विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करेगी।
    इस संबंध में  पंजाब एनआरआई आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस अरविंद गोयल की अध्यक्षता में 2016 में पैनल बनाया गया था। जिसने कानून में बदलाव की सिफारिश की थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एनआरआई विवाह से जुड़ी समस्याओं पर हुए एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी।   उन्होंने बताया,  "यदि किसी एनआरआई ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है और अपना पता बदल लिया है तो इससे जुड़ी वेबसाइट पर उसके नाम समन जारी किया जाएगा। बाद में इसे प्राप्त हुआ मान लिया जाएगा। आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो उसे भगोड़ा घोषित किया जाएगा और उसकी देश में मौजूद संपत्ति जब्त की जाएगी।" उन्होंने बताया कि इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है जिसे जल्द ही मत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा।
  • मदरसे में बच्‍चों का यौन शोषण के मामले का हुआ पर्दाफाश ! 36 मासूम को छुड़ाए गए मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    मदरसे में बच्‍चों का यौन शोषण के मामले का हुआ पर्दाफाश ! 

     36 मासूम छुड़ाए गए आरोपी मौलाना को पुलिस ने किया गिरफ्तार !  
    फाइल फोटो

     पुणे-पुणे शहर के कात्रज इलाके में एक मदरसे से यौन उत्पीड़न के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मदरसे से कथित तौर पर बंधक कुल 36 बच्चों को मुक्त भी करवाया है। मौलवी के खिलाफ पुणे की एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है। शनिवार को उसे पुणे के शिवाजी नगर कोर्ट में पेश किया जाएगा।   
     कात्रज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मिलिंद गायकवाड़ ने बताया कि बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप में मौलाना रहीम (21) को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले मदरसे के दो बच्चों ने बताया था कि वह हाल ही में यहां से इसलिए भाग गए थे क्योंकि संस्थान में आने वाले मौलवियों में से एक, दूसरे सहवासी के साथ यौन शोषण करता था। मौलाना रहीम पर आरोप लगाने वाले दो बच्चे बिहार के भागलपुर जिले के हैं। ये दोनों बच्चे 23 जुलाई को मदरसा छोड़ कर भाग गये थे, और रेलवे स्टेशन पर पाये गये थे। जिसके बाद बाल अधिकार कार्यकर्ता डॉ यामिनी आदबे ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। केस दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को मदरसे में छापा मारा और  मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने मदरसे से 36 बच्चों को भी मुक्त करा लिया है। आरोपी मौलवी बिहार का रहने वाला है। मदरसे में रहने वाले अधिकतर बच्चे भी बिहार के ही थे। बाल कल्याण समिति ने जब बच्चों से बात कि तो आश्रम में चल रहे पूरे खेल की जानकारी मिली। मामले की शिकायत करने वाली  चाइल्ड एक्टिविस्ट डॉ. यामिनी अदबे ने बताया, "सभी बच्चों को अनाथाश्रम से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। जल्द ही, उनके बयान बाल कल्याण समिति के कार्यालय में दर्ज कराए जाएंगे। इससे पता चलेगा, अन्य बच्चों का यौन शोषण तो नहीं किया गया।"
  • प्रेमसंबंध का खुलाशा न हो इसलिए किया ११ वर्षीय बच्चे की हत्या ! आरोपी ने हत्या की पीछे की वजह सुनकर पुलिस भी रह गई दंग !

    By fast headline india →
    प्रेमसंबंध का खुलाशा न हो इसलिए किया ११ वर्षीय बच्चे की हत्या !

     आरोपी को बिहार से पुलिस ने किया गिरफ्तार !


     उल्हासनगर -उल्हासनगर में 10 दिन पहले हुए बच्चे की हत्या के मामले पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए इसके हत्यारे को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है हत्यारे ने जो पुलिस को बताया कि उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई अपने प्रेम संबंध का खुलासा न हो इस लिए बच्चे का मर्डर किया ऐसा उसने पुलिस को बताया है .      पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस लेकर इसकी जानकारी दी है  माणेरे गाव में रहने गणेश आल्हाट इनका ग्यारह वर्षीय बच्चे हर्ष आल्हाट की अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा जान से मारने के उद्देश्य से अपहरण करके उसे जय जनता कॉलनी कैम्प नंबर पाच में के मकान मालिक जाकीर मोहमद अन्सारी जो अपना रूम भाड़े पर दिए उस रूम लाकर रात में भाजी काटने वाले चाकू से बच्चे का गलारेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है,जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुँचक बच्चे की बॉडी अपने कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ! इस मामले में हिल लाईल पुलिस स्टेशन में ३०२, ६६४, ३४२ धाराओं के अनुसार मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने इस मामले में चार संशयित लोगो हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू किया था.  इसी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए हिललाईन पुलिस व क्राइम ब्रांच के द्वारा ४ टोली का गठन कर जांच को आगे बढ़ाया उस परिसर की एक सीसीटीव्ही जांच के दरम्यान उस फुटेज में असलम अन्सारी यह मृतक बच्चे  हर्ष पीछे जा रहा है ऐसा दिखाई दिया दे रहा है. यही नही हत्या के बाद से ही यह फरार भी था. इस लिए पुलिस को इसके ऊपर संशय आया और पुलिस इसकी तलाश शुरू किया और फरार असलम को ठूठते हुए पता चला कि वह बिहार का रहने वाला है उसके बाद उसके मोबाइल लोकेशन के जरिये पुलिस असलम अन्सारी को बिहार राज्य के परवाह गाव, जि.सुपोल के नेपाळ सीमा के निकट के गांव में छुपा होने की गुप्त जानकारी पुलिस निकलने सफल हुई उसके बाद . पुलिस उपायुक्त  अंकित गोयल, स.पु.आयुक्त सुनिल पाटील इनके मार्गदर्शन में हिललाईन पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर घनश्याम पलंगे व पुलिस.नि.(क्राइम ब्रांच) खंदारे, इनके नेतृत्व स.पु.नि.कौराती, पु.उप.नि.गायकवाड, पु.ना.जाधव, पु.कॉ.सुदिप भिंगारदिवे, जावळे इन्होंने समय न गवाते हुए हवाई जहाज से बिहार राज्य जाकर मिली जानकारी के छुपे हुए ठिकाने से असलम अन्सारी गिरफ्तार करके हिलाइन पुलिस स्टेशन लेकर आई . जब पुलिस हत्या के आरोपी से पूछताछ शुरू किया तो असलम ने एक चौकाने वाला मामले को सामने रखा पुलिस को आरोपी असलम अन्सारी ने बता की वह पहले से शादीशुदा है नोकरी की तलाश में वह उल्हासनगर में आया . कॅम्प नं. ५ की जयजनता कॉलेनी में भाडे की खोली में अपने पहले रह रहे लोगो के साथ रहने लगा उसके एक जिन्स कारखाने में काम करने लगा इसी कारखाने में काम करते समय एक युवती से प्रेम हो गया . वह युवती असलम के भाड़े के घर पर कभी कभी आती थी एक दिन जब दोनों हम बिस्तर थे तभी यह पूरा नजारा हर्ष ने देख लिया उस समय असलम की नजर हर्ष पर पड़ी उसे लगा कि अभी हमारे प्रेमप्रसंग के बारे में सबको बता देगा अपना भांडा न फूटे इससे बचने के लिए उसने एक अपहरण का षणयंत्र रच कर जब बच्चे के माता पिता काम पर चले गए तब इसने कंपनी के बाहर खेल रहे हर्ष का मौका पाकर अपहरण करके कंपनी के नजदिक ही जनता कॉलोनी एक रूम में ले जाकर धारदार चाकू से बच्चे का गला काटकर हत्या कर दिया ऐसा पुलिस को बताया है ! बहरहाल हिललाईन पुलिस स्टेशन ने हत्या करने वाले हत्यारे को 10 दिन के अंदर पकड़ कर उसे सलाखों के पीछे पहुचा दिया है आरोपी असलम को न्यायालय ने 30 जुलाई तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है,इस मामले की आगे की जांच पु.नि.(क्राइम) के खंदारे कर रहे है .  
  • पंचम कलानी के महापौर पद पर लगा ग्रहण ?

    By fast headline india →
    पंचम कलानी के महापौर पद पर लगा ग्रहण ? 

     भाजपा की अंदरूनी कलह का फायदा मिल रहा है आयलानी को ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा में सवा साल के बाद महापौर पद टीम ओमी कालानी के हिस्से आएगा ऐसी चर्चाओं का दौर पिछले दो तीन महीनों से चल रहा है और महापौर पद पर पंचम कालानी विराजमान होंगी,ऐसा छाती ठोंककर कहनेवाले ओमी कालानी के मित्र पक्ष भाजपा ने राजकीय छल किया है, ऐसा दिखाई दे रहा है।विद्यमान महापौर मीना आयलानी पर राजकीय दबाव लाकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले ओमी कालानी का सारी कोशिश अब तकअसफल साबित हो रहा है। कुल मिलाकर यह कहना होगा कि पंचम कलानी के महापौर पद पर लगा ग्रहण ?
    बता दे कि २०१७ में हुए उल्हासनगर मनपा चुनाव में भाजपा-टीम ओमी कालानी ने एकत्रित हो कर चुनाव लड़े थे, इनके कुल ३१नगरसेवक चुन कर आए थे।शिवसेना २५,राष्ट्रवादी ४,साई पक्ष १२,रिपाई३,कांग्रेस १,भारिप१ कुल मिलाकर ७७ ऐसी पार्टियों की स्थिति है।भाजपा-टीम ओमी कालानी, साईं पार्टी ने मिलकर अपनी सत्ता स्थापित की और शिवसेना सहित राष्ट्रवादी, कांग्रेस, भारिप ने विरोधी पक्ष में बैठना पसंद किया।भाजपा-टीम ओमी कालानी इस गठबंधन ने कमल के निशान पर चुनाव लड़ा।सत्ता में आने के बाद महापौर पद पर भाजपा की नगरसेविका मीना आयलानी विराजमान हुई।इसके पूर्व सवा-सवा साल के लिए महापौर पद पर रहने का अवसर दोनो पार्टियों को मिलेगा, ऐसा समझौता हुआ था,ऐसा ओमी कालानी का कहना है।लेकिन मीना आयलानी का दावा है कि ऐसा कोई समझौता नही हुआ है। कुछ दिनों पहले टीम ओमी कालानी और भाजपा के कुछ नगरसेवकों ने एक पत्रकार परिषद लेकर मीना आयलानी इस्तीफा दें, ऐसी मांग की थी।इस मौके पर भाजपा के कुछ नगरसेवकों ने मीना आयलानी के कार्य पद्धति पर जोरदार टिप्पणी की थी।इसके बाद कई बार ओमी कालानी ने दबाव तंत्र का उपयोग किया, लेकिन मीना आयलानी इस महापौर पद को छोड़ने के लिए तैयार नही है।मिना आयलानी के अनुसार मुख्यमंत्री के सामने महापौर पद के संदर्भ में किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है और जब तक मुझे इस्तीफा देने के लिए नही कहा जायेगा, तब तक मैं इस्तीफा नही दूंगी, उन्होंने ऐसी भूमिका ली है।वर्तमान में उल्हासनगर में राजकीय स्थिति यह ओमी कालानी के विरोध में है।भाजपा के अनेक नगरसेवक कालानी परिवार के विरोध में है।भाजपा के मित्र पक्ष साई पार्टी के पास उप महापौर पद वर्तमान में है और यह आगे भी रहेगी।लेकिन इस पार्टी का भी पंचम कालानी के महापौर पद का विरोध है।इतना ही नहीं, टीम ओमी कालानी के कुछ नगरसेवक भी मीना आयलानी के संपर्क में है।राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक भरत गंगोत्री ये कालानी परिवार के कट्टर विरोधी है, अगर पंचम कालानी को महापौर पद नही देते हैं तो हमारे ३ नगरसेवक के साथ हम सत्ताा में शामिल होने के लिए तैयार है, ऐसा संकेत मीना कालानी को दिया है, ऐसा लग रहा है।कांग्रेस और भारिप के नगरसेवकों की भी आयलानी के साथ चर्चा शुरू है,ऐसा समझा जा रहा है। इस राजकीय समीकरण के कारण ओमी कालानी की राजकीय स्थिति डावांडोल होने से वे बैकफुट पर नजर आ रहे हैं और राजकीय प्रतिस्पर्धी में मीना आयलानी का पक्ष मजबूत हो गया है।
  • स्वायत्त महाविद्यालयो की श्रेणी में शामिल हुआ बी,के,बिड़ला कॉलेज !

    By fast headline india →
    स्वायत्त महाविद्यालयो की श्रेणी में शामिल हुआ बी,के,बिड़ला कॉलेज !

    कल्याण -कल्याण में  बी.के बिरला कॉलेज पिछले कुछ सालों एक बाद एक नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है इसी कार्य प्रणाली को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा बिरला कॉलेज को स्वायत्त का दर्जा प्रदान किया गया है।इसी विषय में बिरला कॉलेज द्वारा एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था।
    स्वायत्त अर्थात महाविद्यालय की स्वतंत्रता मिला है।जिसके माध्यम से महाविद्यालय अपना स्वतंत्र पाठ्यक्रम तैयार कर सकता है।जिनमे नवीनता और विद्यार्थियो के लिए रोजगार के अवसर अधिक होते है।समय समय पर और परिस्थितियों के अनुसार इनमे परिवर्तन का अधिकार भी महाविद्द्यालय के पास होता है।महाविद्द्यालय के शिक्षक विद्यार्थियो की सुविधानुसार आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर सकते है।स्वायत्त महाविद्यालय को अपनी परीक्षा आयोजित करने की भी पूरी छुट होती है।इसलिए वह अपनी समय सारिणी के अनुसार अपनी परीक्षाओ का आयोजन भी करता  है।जिसका सबसे बड़ा लाभ समयनुसार परीक्षा फल की शीघ्र घोषणा के रूप में दिखाई देता है।इस रूप में हर सुविधा विद्द्यार्थी को अपने महाविद्यालय में ही उपलब्ध होगी। इस अवसर पर बिरला महाविद्यालय प्रबंधन समिती के अध्यक्ष ओ, आर, चितलांगे, डॉ गीता उन्नीकृष्णन, सुबोध दवे, डॉ नरेश चंद्र, डॉ ए पी प्रधान और मंसूर जोजवाला व सेंचुरी कंपनी के पी,आरो, अनिल ब्यास ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये ये जानकारी दिया है।
  • उमपा के द्वारा शहर के अवैध नल कनेक्शन पर होगी 1 अगस्त से कार्यवाई !

    By fast headline india →
     उमपा के द्वारा शहर के अवैध नल कनेक्शन पर होगी 1 अगस्त से कार्यवाई ! 

    मनपा आयुक्त ने कार्यवाई के लिए स्वतंत्र पथक का किया गठन ! 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर महापालिका की हद में अवैध नंल कनेक्शन की बढ़ती संख्या और उसकी वजह से हो रहे पानी के नुकसान और मनपा को हो रहे आर्थिक नुकसान को ध्यान में रखते हुए आयुक्त गणेश पाटील इन्होंने एक पथक की स्थापना किया है जो इन अवैध नल कनेक्शन को रोकने व अवैध नल कनेक्शन करने वालो लोगो पर कार्यवाई करेंगे व पेनाल्टी लगाने का काम करगे.      

    इसके लिए चारो ही प्रभाग में स्वतंत्र पथक की स्थापना किया गया है. ये लोगो ये जिम्मेदारी दी गई है सभी घरों के नल कनेक्शन को चेक करे जिस घर में एक से ज्यादा कनेक्शन है उसे कट करना है . इसके अलावा नल कनेक्शन का परमिशन सामने वाले ने लिया है कि नही अगर नही लिया तो उस पर दंडात्मक कार्यवाई करना है यही नही उस समय मनपा की लगाई पेनल्टी भरकर लोग अपने इंलीगल कनेक्शन को लीगल भी करवा सकते है , बता दे कि अगर रेसिडेंशियल नल कनेक्शन 15 मीटर तक है उसके लिए नल कनेक्शन का डिपाजिट रकम 1 हजार नल जोड़ने फीस सौ रुपया खड्डा खोदने फीस या दंड 1 हजार ऐसे कुल मिलाकर 2100 रुपये भरना है अगर कमर्सिअल यूज करने के लिए कनेक्शन 15 मीटर तक है तो नल कनेक्शन की डिपाजिट 8 हजार रुपये नल जोड़ने की फीस 200 रुपए खड्डा खोदने या दंड 1 हजारत रुपये कुल मिलाकर 9200 देना होगा इससे अधिक दूरी होगी तो डिपाजिट की रकम व नल कनेक्शन जोड़ने के चार्ज बढेंगे परन्तु खड्डा खोदने या दंड की रकम 1 हजार ही देना होगा . यह मोहीम १ अगस्त से मनपा अपने चारों प्रभागो में शुरू करने वाली है ऐसी जानकारी मनपा वर्तमान जनसंपर्क अधिकारी विनोद केणे इन्होंने दिया है .
  • पत्रकार के ऊपर कांग्रेसी नेता ने करवाया जानलेवा हमला ! गिरफ्तारी के डर से नेताजी हुए फरार !

    By fast headline india →
    पत्रकार के ऊपर कांग्रेसी नेता ने करवाया जानलेवा हमला !

    पुलिस ने दर्ज किया मामला गिरफ्तारी के डर से नेता हुए फरार !

    मुंबई-मुंबई के गोरेगांव दिंडोशी विधान सभा के अंतर्गत कुरार विलेज में रहने वाले पत्रकार दीनानाथ पांडे के ऊपर जानलेवा हमला एक कांग्रेस के नेता के एन दीक्षित और उनके कुछ गुंडों ने किया जिसे दीनानाथ तिवारी की हालत काफी नाजुक बताई जारही है फिलहाल वह मालाड के बालाजी हॉस्पिटल  में एडमिट किए गए हैं !
    मिली जानकारी के अनुसार गोरेगांव रिलायंस एनर्जी ऑफिस के पास कुछ बात को लेकर पत्रकार दीनानाथ पांडे व कांग्रेसी नेता के एन दिक्षीत के बीच बहस बाजी हुई जिससे के एन दीक्षित आग बबूला हो गए और फोन कर कर संतोष भवन से अपने पुत्र व कुछ लोकल गुंडों को बुलाकर दीनानाथ तिवारी पर हमला बोल दिए लाठी-डंडों फाइट से इतना मारे कि दीनानाथ तिवारी जगह पर ही बेहोश हो गए उसी दौरान कुछ अस्थानिक नागरिकों की नजर पड़ी जिस पर स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर दीनानाथ तिवारी को पुलिस को सूचना देकर शताब्दी हॉस्पिटल भिजवाया शताब्दी हॉस्पिटल ने पेशेंट की हालत को देखकर प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी जिसके बाद तुरंत दीनानाथ तिवारी के शुभचिंतकों ने उन्हें गोरेगांव के बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया जहां उनकी हालत अभी भी सीरियस बनी हुई है हमलावर फरार हैं अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है !
  • सुतखोर के ब्याज वसूली से परेशान महिला ने किया आत्महत्या का प्रयाश !

    By fast headline india →
    सुतखोर के ब्याज वसूली से परेशान महिला ने किया आत्महत्या का प्रयाश !

    पुलिस ने दर्ज किया सुतखोर के खिलाफ एफआईआर ! 

    गिरफ्तारी से बचने सुतखोर विदेश भागने की फिराक में ?

    अम्बरनाथ-अम्बरनाथ पश्चिम की फेमस सोसायटी मोहन सबर्बिया फेज 2 जे,2 बिल्डिंग के सातवें महले पर रहने वाली महिला ने बाल्कनी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है , एक सुतखोर ने अपने ब्याज के पैसे वसूलने के लिए कर रहा था परेशान इससे छुटकारा पाने के लिए महिला ने मजबूरी में उठाया उसने यह कदम ! महिला के बयान के बाद अंबरनाथ पुलिस ने दर्ज किया सुतखोर आतीष कदम उर्फ पांम पांम के खिलाफ मामला और जांच में जुट गई है ! महिला का इलाज अम्बरनाथ के निजी अस्पताल मल्टीस्पेशलिटी के आई, सी, यू, हो रहा है ! 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुपाली मनीष पल्ले अपने पति मनीष पल्ले व दो बच्चे के साथ मोहन सबर्बिया के फेज 2 जे,2 की बिल्डिंग के सातवें महले पर रहते है ये लोग जनवरी 2018 से यहाँ रहने के लिए आये है इससे पहले 2002 से अंबरनाथ पूर्व में रूम नम्बर 4 चाल नम्बर 4 कृष्णा नगर में अपने खुद के रूम में रहते वहा चाल के लोगो के द्वारा बी,सी चलाने का काम रुपाली करती थी बीसी चलाने के दरम्यान उनकी पहचान उलनचाल में रहने वाली शमीना भाभी से हुआ उन्होंने उलनचाल के एक क्लासेस चलाने वाले शिक्षक फिरोज से हमारी पहचान कराई फिरोज ने एक साल पहले रुपाली से आतीष कदम उर्फ पांम पांम से करवाई इसी दरम्यान 2016 में बीसी चलना पल्ले ने बंद कर दिया उस समय मुझे लोगो के पैसे देने के लिए दो लाख कम पड़ रहा था वह पैसा कदम ने अपनी पहचान की एक महिला शायना से मुझे दो लाख दिलवाया और मैने बीसी के बकायेदारों को पैसे दे दिए परन्तु ये सब लेनदेन की जानकारी हमारे पति मनीष को नही था, जून 2017 में शायना के दोस्त बबलू भाई और उनकी पत्नी उनका नाम पता नही इन्होंने दो दो लाख बीसी चालू किया मुझे शायना का दो लाख देना था इस लिए यह बीसी हमने भी भरना चालू किया सितम्बर 2017 में बबलू भाई की पत्नी से दो लाख लेकर शायना का दो लाख वापस दे दिया इस दो लाख की गारंटी के लिए बबलू की पत्नी ने मेरे घर के पेपर अपने पास रख लिया था इसके बाद वह दो लाख देने के लिए मैने आतीष से पांच से छः महीने पहले दो लाख पचास हजार लिए उस समय इन्होंने ब्याज काटकर दो लाख दस हजार मेरे हाथ में दिया फिर हमने उसी में से दो लाख रुपये बबलू की पत्नी को दे दिया इसके बाद में मैने यह पैसा ब्याज के साथ कुछ दिनों में वापस कर दिया था इसी बीच में मेरे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी उसी को सुधारने के लिए एक बिजनेश चालू करने के लिए 14 जुलाई को 2018 आतीष से मैने आठ लाख रुपये लिए पैसे लेकर जब घर पर आई तब मुझे लगा कि मै इस पैसे का ब्याज नही भर पाऊँगी इस लिए दूसरे दिन मैं यह आठ लाख रुपया वापस कर दिया परन्तु एक दिन का आतीष को ब्याज चाहिए था वह देने के लिए मेरे पास पैसे नही थे तब आतीष मुझे ब्याज का पैसा नही मिला तो मै तुम्हारे बेटे को उठा ले जाऊंगा ऐसी धमकी देने लगा बात वही खत्म नही हुआ आतीष मेरे पति की बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल MH05AH190 की चाभी लेकर जबजस्ती वो गाड़ी उठा ले गया फिर 19 जुलाई की शाम को 4 बजे बिल्डिंग के पार्किंग मै अपनी एक्टिवा गाड़ी पार्क कर रही थी तभी आकर मुझसे ब्याज के पैसे मांगने लगा मैने उससे हाथ जोड़ा और कहा कि हम तुम्हारे ब्याज के पैसे नही दे सकते तो वह वहाँ जोर जोर से चिल्लाने लगा मैने उसको बोला मेरे घर में चलकर बात करते है वह घर पर आया वहा पर मेरा उससे काफी वादविवाद हुआ इस में बीच बचाव करने के लिए आतीष ने फोन करके अपने दोस्त अविनाश को मेरे घर पर बुलाया वह भी आतीष समझाने की कोशिश किया परन्तु वह अपना ब्याज छोड़ने को तैयार नही हुआ इस लिए इस टेंसन की वजह से मै उबरने के रास्ता क्या है कुछ समझ में नही आ रहा इसी बीच मैने मेरे पति के मोबाईल रात 8,30 को फोन लगाया और रोते हुए उन्हें बोली तुम घर जल्दी आ जाओ उसके बाद मैने घर में रखे मॉस्कुटो रिपेलेंटटच्य की दो बॉटल पी लिया जिसके बाद मेरी हालत बिगड़ने लगी फिर मैं बालकनी में आई और वहाँ से नीचे छलांग लगा दी उसके बाद मुझे होश आया तो मै यहा अस्पताल में थी जहाँ मेरा इलाज हो रहा है मेरे इस हालत का जिम्मेदार आतीष कदम उर्फ पांम पांम है ऐसा पुलिस को दिए बयान में लिखा गया है बता दे कि अभी भी रुपाली की हालत नाजुक बनी हुई है उनका प्राइवेट अस्पताल के आई,सी,यू इलाज किया जा रहा है ! अंबरनाथ पुलिस इस मामले अभियुक्त सुतखोर आतीष कदम की तलाश में जुट गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल उसे एयरपोर्ट पर देखा गया इसका मतलब आरोपी कदम बचने के लिए विदेश भागने की तैयारी करने में जुटा है या तो भाग चुका है ऐसी आशंका महिला के पति ने ब्यक्त किया है !
  • मराठा प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन सेवाएं, बसों में लगाई आग !

    By fast headline india →
    मराठा प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन सेवाएं, बसों में लगाई आग !  

    मुंबई -मुंबई में मराठा क्रांति मोर्चा की तरफ से मराठा समुदाय के लोगों को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर बुलाए गए बंद की शुरुआत बुधवार को हिंसा, आगजनी और विरोध मार्च के साथ हुई।  कार्यकर्ताओं की तरफ से मुंबई में कई जगहों पर निकाले गए मार्च के चलते सड़क यातायात मुंबई, ठाणे, नवीं मुंबई और महाराष्ट्र के कई जगहों पर बुधवार की सुबह बंद रहे। 
    हालांकि, ट्रेन सेवा अपने नियमित समय से चल रही है और उसकी सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद की दी गई है।करीब 40 रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस पर्सनल (आरपीपी) को दादर, सीएसएमटी और 20 को कुर्ला में तैनात किया गया है। एक दिन पहले मराठा प्रदर्शनकारियों की तरफ से की गई भारी हिंसा और आगजनी के बाद नवीं मुंबई में दुकानें बंद थीं और आटो रिक्शा सड़कों से नदारद थे। हालांकि, स्कूल और कॉलेजों को इस बंद से अलग रखा गया है।
  • विवाहिता को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    विवाहिता को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर हिलाइन पुलिस स्टेशन की हद में वसार गांव में एक नव विवाहित युवती की उसके पति व सास के द्वारा जलाकर कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के भाई के शिकायत के बाद पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है ! 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वसार गांव के संगम शंकर वायले की शादी वैशाली संगम वायले से 2016 में शादी हुआ था, शादी के बाद से वैशाली को उसके ससुराल में उसके साथ मारपीट व मानसिक छल किया जा रहा था , 20 जुलाई 2018 को भी पहले उसे बुरी तरह से पीटा गया और बाद में उसे जलाकर मार दिया था,जब इसकी सूचना वैशाली के घर वालो की मिली तब लड़की के भाई रजनीकांत चंद्रकांत दूधकर ने पुलिस में पति और सास के ऊपर प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध हिलाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया था और पुलिस ने डेड बॉडी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था जैसे उसकी रिपोर्ट पुलिस के पास आया तो उस रिपोर्ट से यह बात क्लियर हो गया कि वैशाली को पहले बुरी तरह पीटा गया और बाद में उसे जलाकर मार दिया गया था वैसे ही पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट आते ही पुलिस ने पति संगम वायले सास लीलाबाई शंकर वायले को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है इस मामले की आगे जांच हिलाइन पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर संकेत दिघे कर रहे है !
  • रेयाॅन द्वारा भव्य वारकरी दिंडी यात्रा किया गया आयोजन !

    By fast headline india →
    रेयाॅन द्वारा भव्य वारकरी दिंडी यात्रा किया गया आयोजन ! 

    पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओ हुए यात्रा में शामिल ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के शहाड़ स्थित सेंचुरी रेयाॅन ने आषाढ़ी एकादशी के शुभ दिवस पर बी. के. बिड़ला काॅलेज, बी. के. बिड़ला पब्लिक स्कूल, सेंचुरी रेयाॅन हाई स्कूल एवं सेन्रे परिवार के सदस्यों ने एक साथ संयुक्त होकर बी. के. बिड़ला काॅलेज से (शहाड़) तक एक भव्य दिण्डी यात्रा का आयोजन किया समाज को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस विशाल रेली में लगभग पांच हजार भक्त इस में शामिल हुये !
    सुबह सात  बजे विठोबा मंदिर, शहाड में श्री विठोबा रूकमणी की पूजा अर्चना सेन्चुरी रेयाॅन के बिजनेस हेड ओ. आर. चितलांगे, वी. के. झिंगाॅन सपत्नीक, सुबोध दवे, कल्याण के विधायक नरेन्द्र पवार ने की। सुबह 9.15 बजे, इस यात्रा का आरम्भ बी. के. बिड़ला काॅलेज के परिसर से सेन्रे महिला प्रगति की अध्यक्षा संतोष चितलांगे द्वारा तुलसी पूजा अर्चना के साथ किया गया। किर्तन-भजन, संतो के अभंग गायन और भक्ति नृत्य मे डूबे भक्तों ने विठ्ठल के जय जय कार के नारे लगाते हुये विठ्ठल मंदिर शहाड तक की दिण्डी यात्रा की। इस यात्रा से अनेक वारकरी दल, स्थानिय संस्थाऐं, सेन्चुरी की दिण्डी यात्रा की। इस यात्रा से अनेक वारकरी दल, स्थानिय संस्थाऐं, सेन्चुरी रेयाॅन के बिजनेस हेड ओ. आर. चितलांगे, कल्याण के विधायक नरेन्द्र पवार, गणपत गायकवाड, कल्याण की महापौर विनीता राणे, कुमार राजेन्द्र देवलेकर, उल्हासनगर की विधायिका ज्योति कालानी, कुमार आयलानी, सुबोध दवे, डाॅ. नरेशचंद्र इत्यादि गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुये। विशेष तौर पर इस वर्ष यात्रा में विभिन्न प्रकार की झाँंकिया जैसे बिड़ला मंदिर , स्वच्छता अभियान एवं योग प्रदर्शन का समावेश था । अन्त में भगवान मंदिर , स्वच्छता अभियान एवं योग प्रदर्शन का समावेश था । अन्त में भगवान विठोबा रूकमणी के दर्शन कर प्रसाद गृहण कर यात्रा का समापन हुआ । संस्थान के ओ. आर. चितलांगे ने सभी को शुभकामनाऐं देते हुये इस तरह संस्थान के श्री. ओ. आर. चितलांगे ने सभी को शुभकामनाऐं देते हुये इस तरह की धार्मिक दिण्डी यात्रा, जो सामाजिक जन जागरण को पर्यावरण एवं सफाई के प्रति जागरूक्ता लाने के लिये भविष्य मे भी आयोजित करने की इच्छा प्रकट किया है !
  • नाबालिक बच्ची से पड़ोसी ने किया मुहकाला !

    By fast headline india →
    नाबालिक बच्ची से पड़ोसी ने किया मुहकाला !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर में एक पड़ोसी ने अपने घर के बगल रहने १३ वर्षीय नाबालिग बच्ची से अपने घर में बहाने से बुलाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है ,इस मामले में विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है . पुलिस ने पड़ोसी को सलाखों के पीछे पहुचा दिया है,   
    बता दे कि  विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद के कैम्प नम्बर. ४ परिसर में रहने वाले आकाश नामक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली तेरह वर्षीय बच्ची को किसी बहाने से अपने घर बुलाकर फिर उसके साथ जबजस्ती बच्ची का मुंह दबा कर उसके साथ बलात्कार किया . किसी तरह जब बच्ची वहा से बाहर आई तो अपने घर पर आकर बच्ची ने अपनी माँ से आप बीती बताई जिसके बाद बच्ची की माँ ने इस मामले की शिकायत विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने ने उस लड़के आकाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है . उसके बाद उसे न्यायालय में हाजिर किया न्यायालय ने उसे २६ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इसमें मामले की आगे की जांच पुलिस स्टेशन सीनियर इंस्पेक्टर राजेंन्द्र कदम इनके मार्ग दर्शन में सब इंस्पेक्टर सोनवणे कर रहे है . 
  • होलसेल जीन्स ब्यापारी के दुकान की पीछे वाली दिवाल तोड़कर 1300 जिन्स पैंट को किया चोरी !

    By fast headline india →
    होलसेल जीन्स ब्यापारी के दुकान की पीछे वाली दिवाल तोड़कर 1300 जिन्स पैंट को किया चोरी !  

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के कैम्प नम्बर पांच जो कि जीन्स का बहुत बड़ा बाजार है उसी बाजार के एक दुकान जो शिवसेना शाखा के सामने है उसमें दुकान की पीछे की दीवाल तोड़कर 1300 जीन्स पैंट एक अज्ञात चोर ने चुरा लिया है इस मामले में हिलाइन पुलिस स्टेशन मामला दर्ज किया है और अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांच नम्बर के शिवसेना की शाखा के सामने  किशोर लोटवाणी का होलसेल जिन्स पैंट की दुकान है. इनकी दुकान की पीछे के दीवाल तोड़कर एक अज्ञात चोर ने दुकान के अंदर आकर वहाँ से 1300 जीन्स पैंट चुरा ले गए चुराए गए पैंट की कीमत लगभग 70 हजार है , इस मामले में दुकान के मालिक के द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ हिललाईन पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है इस मामले की आगे की जांच हिलाइन पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर बांबले कर रहे है . पिछले कुछ दिनों से उल्हासनगर शहर में क्राइम के मामले में अचानक तेजी आ गई है जब से बारिस ने जोर पकड़ा तब से ऐसे मामले भी ज्यादा सामने आ रहे है !
  • उमपा की महासभा में पांच नम्बर के कचरा डंपिग हटाने व नगरसेवक फंड को लेकर जमीन पर बैठ कर किया आंदोलन !

    By fast headline india →
    उमपा की महासभा में पांच नम्बर के कचरा डंपिग हटाने व नगरसेवक फंड को लेकर जमीन पर बैठ कर किया आंदोलन ! 
     नगरसेवकों को मिठाई की जगह लेविन चूस से चलना होगा काम ?

    नगरसेवकों को फंड देने पर आयुक्त ने जताई सहमति !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर मनपा महासभा में पांच नम्बर की कचरा डंपिंग हटाने व नगरसेवकों के जनरल फंड को लेकर नगरसेवकों ने जमकर हंगामा कर सदन के अंदर जमीन पर बैठ गये, जिसके बाद सकते में आये मनपा आयुक्त गणेश पाटील ने नगरसेवकों को 10 लाख व प्रभाग समिति के 15 लाख रुपया निधि को मंजूरी दी और जल्द दिये जाने का सदन में आश्वासन दिया,उम्मीद थी कि बड़ा फंड मिलेगा लेकिन यह कहावत मिली कि नगरसेवकों को उम्मीद थी मिठाई की और उसकी जगह लेविन चूस ?
    बता दे की गत वर्ष उल्हासनगर कैम्प 1 स्थित डंपिंग ग्राउंग ओबरफ्लो होने से जमा कचरा रहिवासी परिसरों में गिरने लगा था, और नागरिको को हो रही समस्या को तत्कालीन मनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बलकर ने गम्भीरता से लेते हुए उल्हासनगर कैम्प 5 जूनी खड़ी मशीन के पहाड़ी खड्ढे में पर्यायी तौर पर शहर का कचरा डालने का निर्णय लिया था, उस दौरान स्थानिक लोगो द्वारा विरोध करने पर मनपा आयुक्त ने आश्वासन दिया था की मनपा प्रशासन डंपिंग ग्राउंड के जमीन तलास रहा है जमीन मिलने पर डंपिंग ग्राउंड स्थानांतरित कर लिया जायेगा, परन्तु डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मनपा प्रशासन द्वारा डंपिंग ग्राउंड स्थानांतरित नही कर सका है, बता दे की उल्हासनगर शहर भर से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे उल्हासनगर के बनाये गये डंपिंग ग्राउंड में डाले जाने से उठ रही बदबू के कारण कैम्प 5 के रहिवासी नागरिक भयानक बीमारी की चपेट में आने लगे है, जिसे लेकर स्थानिक नगरसेवक संतराम जेसवानी,किशोर बनवारी राजेश वानखेडे समेत अन्य नगरसेवकों ने मनपा प्रशासन के खिलाफ डंपिंग ग्राउंड को लेकर प्रदर्शन किया था, वही शुक्रवार को डंपिंग ग्राउंड को लेकर संतराम जेसवानी किशोर बनवारी,राजेश वानखेड़े, प्रकाश नाथानी, शेरी लुंड समेत नगरसेवकों ने डंपिंग ग्राउंड व नगरसेवक निधि को लेकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया, बता दे की डंपिंग ग्राउंड को उल्हासनगर 5 से हटाने को लेकर सदन में सभी पार्टी के नगरसेवक एकजुट रहे व विरोध करते नजर आये जिसके बाद मनपा प्रशासन सकते में आ गई , और मनपा स्वच्छता निरीक्षक विनोद केनी ने सदन में नगरसेवकों को बताया की मनपा प्रशासन द्वारा डोम्बिवली कोंकण किंग स्थित 100 एकड़ जमीन है जिसमे 40 एकड़ जमीन की मांग की गई है, उसके अलावा भी डंपिंग ग्राउंग की जमीन प्रशासन तलास रही है, जैसे ही जमीन की व्यवस्था हुई स्थानांरण किया जायेगा ज्ञात हो की मनपा सदन में, वर्ष 2017 में नव निर्वाचित नगरसेवकों को जनरल फंड सहित प्रभाग समिति फंड नही मिल पाने की वजह से वार्डो का विकास कार्य अधर में लटका हुआ है। भाजपा नगरसेवक डॉ प्रकाश नाथानी विगत कई दिनों से प्रभाग समिति फंड की मांग मनपा आयुक्त गणेश पाटिल से कर रहे थे, और आयुक्त सिर्फ आश्वाशन दे रहे थे। जिससे नाराज होकर नगरसेवक डॉ नाथानी ने शुक्रवार को मनपा महासभा में जमकर हंगामा करते हुए जमीन पर बैठ गए तब जाकर आयुक्त ने 15 लाख रुपया प्रभाग समिति फंड लागू करने की घोषणा की है,साथ ही नगरसेवकों को 10 लाख रुपया निधि की घोषणा आयुक्त ने किया है,
  • उल्हासनगर की विधायिका ज्योती कालानी ने अनाथ बच्चे के साथ हो रहे अन्याय के मामले सदन में उठाई आवाज ! उल्हासनगर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर की विधायिका ज्योती कालानी ने अनाथ बच्चे के साथ हो रहे अन्याय के मामले सदन में उठाई आवाज ! 

    उल्हासनगर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप ! 

    बच्चे की शिकायत नही लेने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज ! 

    फस्ट हेडलाइन इंडिया की खबर का असर !

    उल्हासनगर- आज मानसून सत्र के नागपुर अधिवेशन में शहर की तेजतर्रार महिला विधायिका ज्योती पप्पू कालानी ने उल्हासनगर में बिगड़ते "ला अंड आर्डर को लेकर जोरदार बहस की जिससे पूरा विधानसभा गूंज उठा। उल्हासनगर में हत्या,हत्या का प्रयास,घरफोडी,रॉबरी,दिन-दहाड़े चैन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं ने उल्हासनगर के पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया इसके अलावा उन्होंने एक 11 वर्षीय अश्लेष गणेश भट यह अनाथ बच्चा जिसका मकान एक जुआ-मटके के अड्डे चलाने वाले गुंडे संजय दास द्वारा पुलिस के दम पर असहाय,बेसहारा लोगो का जबरन जमीन व मकान हड़पने में जुटे है और ऐसे गरीब असहाय लोगो की पुलिस स्टेशन में कोई सुनवाई नही हो रही है !विधायिका ज्योती कालानी मैडम का मुद्दा गंभीरता से लेते हुए मा.विधानसभा अध्यक्ष ने विधायिका कलानी के सभी सवालों का जवाब गृहमंत्रालय को जल्द से जल्द देने का आदेश दिया। इससे यह अंदेशा है कि गरीब बच्चों को जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद जग गई है ! 
     बता दे कि  उल्हासनगर - 5 के कुर्ला कैम्प के गणेशनगर परीसर 11 वर्षीय अश्लेष गणेश भट यह अनाथ बच्चा रहता है . अश्लेष के पिता गणेश गोपाळ भट इनकी दो साल पहले 36 साल की उम्र में निधन हो गया था इससे पहले पांच साल पहले इस बच्चे की सीमा गणेश भट इसका भी निधन हो गया था . गणेश भट की मालिकी दो रूम है, इसमें एक रूम संजय दास नामक ब्यक्ति को भाडे दिया था. गणेश की मौत के बाद से ही संजय दास ने भाडा देना बंद कर दिया था और लोगो को इस रूम मालिक होने की बात स्थानीय लोगो कहने लगा. गणेश भट की बीमारी के समय एक छोटी बेटी जिसका नाम निधी ( अश्लेष की छोटी बहन ) इसको संजय दास को देखरेख करने के लिए दिया था . अभी वह बच्ची को भी गायब कर दिया है .       अभी अश्लेष का पालन-पोषण प्रेमा जयसिंग थापा ( 56) यह महिला कर रही है . प्रेमा की आर्थिक परिस्थित बहुत ही कमजोर होने की वजह से अपना जीवन यापन करने के लिए जीन्स कारखाने में काम करके अपना भरण पोषण करती है, यही नही इस अनाथ बच्चे अश्लेष का पढ़ाई का खर्च और पालन - पोषण भी प्रेमा ही कर रही है . अश्लेष के पिता के रूम में रहने वाले संजय दास के पास से रूम का भाड़ा मिलेगा तो अश्लेष की पढ़ाई व खाने पीने का इंतजाम अच्छे से हो जाएगा इसी उद्देश से अश्लेष एक दिन अपने भाडोत्तरी संजय दास के पास जाकर रूम का भाड़ा मांगा तभी उस बच्चे को भाडोत्तरी के द्वारा धमका कर भगा दिया जिस पर पास में रहने वाली महिला इस बच्चे की मदत के लिए आगे आई तो उसे भी भाडोत्तरी ने धमकी दी ऐसा आरोप तरन्नुम यह रूप की पास रहने वाली महिला ने किया यही पुलिस वाले से भी उस महिला को धमकाया जा रहा है ऐसा भी आरोप महिला के द्वारा किया गया है . कुछ दिनों पहले ही संजय दास ने अश्लेष को स्कूल जाते समय रास्ते में रोक कर धमकी दिया कि मेरे बारे में किसी को कुछ बताया तो तुम्हे जान से मार दूँगा .     बता दे कि जब यह मामला उसी परिसर की समाजसेविका मीरा सपकाळे और रमा कांबळे के सामने आया तो उन्होंने अश्लेष को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय पुलिस के पास गई और संजय दास के विरुद्ध मामला दर्ज करने मांग हिल लाईन पुलिस स्टेशन में किया. परन्तु मामले में पुलिस को जिस प्रकार से कार्यवाई करनी थी वह न करके इस मामले एक एनसी दर्ज करके मामले को रफादफा करने की कोशिश करते नजर आए पुलिस वाले इसके पीछे का जो कारण सामने आया वह चौकाने वाला दर असल मे संजय दास छोटा मोटा जुआ खिलाने वाला काम करता है इस लिये इसका स्थानीय पुलिस से सेटिंग है यही वजह है पुलिस इस मामले को सीरियसली नही ले रही है. अब सवाल यह है अगर कल बच्चे के साथ अनहोनी होती है तब उसका जवाब दार कौन होगा ? ऐसा सवाल समाजसेविकाओ न उपस्थित किया है . इसी परिसर दो दिन पहले भाडोत्तरी हर्ष गणेश आल्हाट इस 11 वर्षीय बच्चे की अज्ञात लोगो के द्वारा गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दिया गया है ऐसे पुलिस को ऐसे मामले में सावधान रहना चाहिए न कि संजय दास जैसे गुंड प्रवृत्ती के लोगो को पुलिस प्रोत्साहन दे रही है ऐसा दिख रहा है ऐसा आरोप अश्लेष के पड़ोसियों के द्वारा किया गया है. 
  • अनाथ बच्चे का घर भाडोत्तरी ने किया हड़प ! पहले किया बच्चे की बहन को गायब अब बच्चे दे रहा जान से मारने की धमकी ! जुए का धंधा करने वाले गुंडे का कारनामा !

    By fast headline india →
    अनाथ बच्चे का घर भाडोत्तरी ने किया हड़प ! 

     अब बच्चे दे रहा जान से मारने की धमकी ! 

     जुए का धंधा करने वाले गुंडे का कारनामा !  

    अनाथ बच्चे की बहन को भी किया गायब ? 

     पुलिस ने नही लिया बच्चे की कंप्लेन ! 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के इसी गणेशनगर परिसर में कुछ दिन पहले ही 11वर्षीय बच्चे की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी उसी परिसर में एक अनाथ बच्चे का घर उसी के भाडोत्तरी के द्वारा हड़प करके जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है . यही नही जो लोग इस अनाथ बच्चे की मदत कर रहे उन्हें भी भाडोत्तरी धमका रहा है बोलता मेरा जुए का धंधा है इस लिए पुलिस को बोलकर झूठे केश में फंसवा दूँगा !      उल्हासनगर - 5 के कुर्ला कैम्प के गणेशनगर परीसर 11 वर्षीय अश्लेष गणेश भट यह अनाथ बच्चा रहता है . अश्लेष के पिता गणेश गोपाळ भट इनकी दो साल पहले 36 साल की उम्र में निधन हो गया था इससे पहले पांच साल पहले इस बच्चे की सीमा गणेश भट इसका भी निधन हो गया था . गणेश भट की मालिकी दो रूम है, इसमें एक रूम संजय दास नामक ब्यक्ति को भाडे दिया था. गणेश की मौत के बाद से ही संजय दास ने भाडा देना बंद कर दिया था और लोगो को इस रूम मालिक होने की बात स्थानीय लोगो कहने लगा. गणेश भट की बीमारी के समय एक छोटी बेटी जिसका नाम निधी ( अश्लेष की छोटी बहन ) इसको संजय दास को देखरेख करने के लिए दिया था . अभी वह बच्ची को भी गायब कर दिया है .       अभी अश्लेष का पालन-पोषण प्रेमा जयसिंग थापा ( 56) यह महिला कर रही है . प्रेमा की आर्थिक परिस्थित बहुत ही कमजोर होने की वजह से अपना जीवन यापन करने के लिए जीन्स कारखाने में काम करके अपना भरण पोषण करती है, यही नही इस अनाथ बच्चे अश्लेष का पढ़ाई का खर्च और पालन - पोषण भी प्रेमा ही कर रही है . अश्लेष के पिता के रूम में रहने वाले संजय दास के पास से रूम का भाड़ा मिलेगा तो अश्लेष की पढ़ाई व खाने पीने का इंतजाम अच्छे से हो जाएगा इसी उद्देश से अश्लेष एक दिन अपने भाडोत्तरी संजय दास के पास जाकर रूम का भाड़ा मांगा तभी उस बच्चे को भाडोत्तरी के द्वारा धमका कर भगा दिया जिस पर पास में रहने वाली महिला इस बच्चे की मदत के लिए आगे आई तो उसे भी भाडोत्तरी ने धमकी दी ऐसा आरोप तरन्नुम यह रूप की पास रहने वाली महिला ने किया यही पुलिस वाले से भी उस महिला को धमकाया जा रहा है ऐसा भी आरोप महिला के द्वारा किया गया है . कुछ दिनों पहले ही संजय दास ने अश्लेष को स्कूल जाते समय रास्ते में रोक कर धमकी दिया कि मेरे बारे में किसी को कुछ बताया तो तुम्हे जान से मार दूँगा .     बता दे कि जब यह मामला उसी परिसर की समाजसेविका मीरा सपकाळे और रमा कांबळे के सामने आया तो उन्होंने अश्लेष को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय पुलिस के पास गई और संजय दास के विरुद्ध मामला दर्ज करने मांग हिल लाईन पुलिस स्टेशन में किया. परन्तु मामले में पुलिस को जिस प्रकार से कार्यवाई करनी थी वह न करके इस मामले एक एनसी दर्ज करके मामले को रफादफा करने की कोशिश करते नजर आए पुलिस वाले इसके पीछे का जो कारण सामने आया वह चौकाने वाला दर असल मे संजय दास छोटा मोटा जुआ खिलाने वाला काम करता है इस लिये इसका स्थानीय पुलिस से सेटिंग है यही वजह है पुलिस इस मामले को सीरियसली नही ले रही है. अब सवाल यह है अगर कल बच्चे के साथ अनहोनी होती है तब उसका जवाब दार कौन होगा ? ऐसा सवाल समाजसेविकाओ न उपस्थित किया है . इसी परिसर दो दिन पहले भाडोत्तरी हर्ष गणेश आल्हाट इस 11 वर्षीय बच्चे की अज्ञात लोगो के द्वारा गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दिया गया है ऐसे पुलिस को ऐसे मामले में सावधान रहना चाहिए न कि संजय दास जैसे गुंड प्रवृत्ती के लोगो को पुलिस प्रोत्साहन दे रही है ऐसा दिख रहा है ऐसा आरोप अश्लेष के पड़ोसियों के द्वारा किया गया है. 
  • उल्हासनगर में दिन दहाड़े हुई चैन स्नैचिंग घटना !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में दिन दहाड़े हुई चैन स्नैचिंग घटना ! 

     स्थानीय महिलाओ इस घटना के बाद सहमी ! 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर बुधवार की सुबह 8 बजे के दरम्यान सुभाष टेकडी, उल्हासनगर कॅम्प चार के परिसर में एक महिला के गले से सोने की चैन दो बाईक सवार युवकों ने खींच कर फरार हो यह घटना विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन हद में हुआ है. इस घटना की वजह इस परिसर में रहने वाली महिलाओ में भय का वातावरण निर्माण हो गया है.   
     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष टेकडी परिसर में रहने वाली गीताबेन गोविंद बद्रा (४०) यह सुबह मॉर्निग वॉक कर रही तभी अचानक दो ब्यक्ति एक बाईक पर सवार वहा से जाते समय महिला के गले से साडे तीन तोले कि ५५ हजार रुपये किंमत की सोने की चैन खींच कर फरार हो गए. इस विषय में महिला ने विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में इन दोनों चेन स्नैचर के मामला दर्ज कराया है पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है .महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों चोर पल्सर 250 गाड़ी से आये थे ! यह घटना की खबर जैसे स्थानीय रहीवासियों को मालूम पड़ी तो सब एक सहम गए बता दे कि सुबास टेकड़ी परिसर में कई सालों बाद इस प्रकार की घटना हुई है !
  • बिना परमिशन पेड़ काटने वालो पर मनपा ने दर्ज कराया FIR !

    By fast headline india →
    बिना परमिशन पेड़ काटने वालो पर मनपा ने दर्ज कराया FIR ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर के खेमानी परिसर में शंकर मोहनदास रुपचंदानी इस ब्यक्ति के द्वारा बिना परमिशन के अवैध तरीके से दो पेड़ काटे थे , मनपा प्रशासन ने इस विषय की गंभीरता से लेते हुए इनके विरुद्ध उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में रुपचंदानी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है .पुलिस यह मामला महाराष्ट्र नागरिक क्षेत्र वृक्ष अधिनियम 1964 कलम 348 व 1975 कलम 44(21) के तहत दर्ज किया है !  
     उल्हासनगर - 2 के खेमानी परिसर बॅरेक नं 556 में रहने वाले शंकर मोहनदास रुपचंदानी इस व्यक्ती ने उल्हासनगर महानगरपालिका से कोई परमिशन न लेते हुए 2 जुलाई 2018 को अवैध तरीके से दो बड़े पेड़ काट दिए थे .पेड़ मजबूत थे इस लिए रुपचंदानी ने भाड़े की जेसीबी मशीन लाकर दोनो पेड़ तोड़ डाले .बाद यह मामला सोशल मीडियापर वायर हुआ जिसके बाद इस विषय में खबरे छपने के मनपा प्रशासन एक्शन मोड़ में आया मनपा आयुक्त गणेश पाटिल ने सभी प्रभाग अधिकारियों को आदेश दिया कि जिनके प्रभाग की हद में पेड़ काटे गए उन लोगो की पहचान कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए जिसके बाद ही . मनपा के बिट मुकादम दिलीप भोईर इन्होंने प्रत्यक्ष जाकर मामले का मुवायना किया और पूरे मामले की जानकारी सहाय्यक आयुक्त भगवान कुमावत इनको बताई उसके बाद कुमावत इन्होंने रुपचंदानी पर पेड़ काटने के मामले में मनपा की बिना अनुमति के काटा इस विषय से में रूपचंदानी जब पूछा गया तो उन्होंने भी यह बात माना कि उन्होंने पेड़ काटने की अनुमति मनपा से नही लिया है , इसके बाद कुमावत इन्होंने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में रुपचंदानी इनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया है . इस मामले जांच अब पुलिस कर रही है ! उल्हासनगर में यह पेड़ काटने के मामले दूसरा मामला दर्ज हुआ है इससे पहले ए वन मिठाई की दुकान के पीछे एक वटवृक्ष पेड़ को काटने को लेकर रमेश लोकवानी इनके विरुद्ध मामला दर्ज हो चुका है .  
  • मुरलीवाला कांप्लेक्स के हादसे वाले मामले में मकान मालिक ठेकेदार समेत 3 पर हुआ FRI दर्ज !

    By fast headline india →

    मुरलीवाला कांप्लेक्स के हादसे वाले मामले में मकान मालिक ठेकेदार समेत 3 पर हुआ FRI दर्ज ! 


    उल्हासनगर -उल्हासनगर में इसी बीते चार दिन पूर्व उल्हासनगर कैम्प 5 स्थित मुरलीवाला कांप्लेक्स के तीसरे महले का छत  गिरने से एक महिला की हुई मौत मामले में हिललाइन पुलिस में तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है ,मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नलवडे कर रहे हैं,
    पुलिस की जानकारी के अनुसार उल्हासनगर 5 कुर्ला कैंप रोड स्थित मुरलीवाला कांप्लेक्स के तीसरा मंजिला निवासी विकास विष्णु बालानी अमित विष्णु बालानी ने अपने मकान के हाल का लादी बैठाने व  प्लास्टर मरम्मत करने का ठेका श्याम नागदेव को दिया था, जिस घटना में मकान मालिक व ठेकेदार की लापरवाही के चलते तीसरी मंजिल का स्लैब दूसरे मंजिल के निवासी भरत गंगवानी के घर में गिरने से लीना गंगवानी नामक महिला की घटना में मौत हो गई, और दो व्यक्ति घायल हो गए ,पुलिस के अनुसार मकान मालिक व ठेकेदार ने उल्हासनगर मनपा से मकान के मरम्मत कार्य को लेकर कोई भी अनुमति नहीं लिया था ,और मनपा प्रशासन के अनुमति के बगैर उनके द्वारा बनाए जा रहे मकान के कार्य के चलते स्लैब  ल गिरने से दूसरे मंजिला पर रह रही एक महिला की जान चली गई ,उल्हासनगर हिललाइन पुलिस सहायक पुलिस निरीक्षक रणजीत पंडित नलवडे की शिकायत पर मकान मालिक आरोपी विकास विष्णु बालानी अमित बालानी व ठेकेदार  श्याम नागदेव समेत संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, मामले की जांच  नलवड़े कर रहे हैं, पुलिस की जानकारी अनुसार अभी उक्त मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है,
  • पहले किया अपहरण फिर ग्यारह वर्षीय बच्चे का गला रेत कर क्रूर हत्या !

    By fast headline india →
    ग्यारह वर्षीय बच्चे का गला रेत कर क्रूर हत्या !
    मृतक बच्चे की फोटो

     उल्हासनगर - उल्हासनगर कैम्प नंबर पाच के जय जनता कॉलनी में बीती रात में एक ग्यारह वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या धारदार चाकू से गलारेत कर किया गया है, यह मामला सामने आते ही स्थानीय लोगो अचंभित दिखे ! इस मामले में हिल लाईन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज हत्यारे की तलाश में जुट गई है . 
    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माणेरे गाव में रहने गणेश आल्हाट इनका ग्यारह वर्षीय बच्चे हर्ष आल्हाट की अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा जान से मारने के उद्देश्य से अपहरण करके उसे जय जनता कॉलनी कैम्प नंबर पाच में के मकान मालिक जाकीर मोहमद अन्सारी जो अपना रूम भाड़े पर दिए उस रूम लाकर रात में भाजी काटने वाले चाकू से बच्चे का गलारेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है,जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुँचक बच्चे की बॉडी अपने कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ! इस मामले में हिल लाईल पुलिस स्टेशन में ३०२, ६६४, ३४२ धाराओं के अनुसार मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने इस मामले में चार संशयित लोगो हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू किया है. बता दे कि पुलिस जल्द ही हत्या करने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे डाले की पूरी तैयारी कर चुकी है इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव कर रहे है.
  • सड़क के गड्ढों की वजह से हो रही मौत पर मनसे का पीडब्लूडी ऑफिस में तोड़फोड़ आंदोलन !

    By fast headline india →
    सड़क के गड्ढों की वजह से हो रही मौत, पर MNS कार्यकर्ताओं ने पीडब्लूडी ऑफिस में की तोड़फोड़ करके किया आंदोलन! 

    सड़क पर बने गड्ढों में गिरकर अब तक 6 लोगों की मौत !


     नवीमुंबई-नवीमुंबई ठाणे, कल्याण,नवी मुंबई और मुंबई में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद सोमवार को राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नवी मुंबई स्थित पीडब्लूडी (लोक निर्माण विभाग) के सड़क निर्माण कार्यालय में जाकर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। करीब आधा दर्जन एमएनएस वर्कर्स ने पीडब्लूडी दफ्तर में रखे फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। कार्यकर्ताओं ने कंप्यूटर के अलावा ऑफिस में लगे एलईडी टेलिविजन को भी उठाकर फेंक दिया। ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद एमएनएस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए। 
    तोड़फोड़ के बाद MNS नेताओं ने कहा, "अब तक नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण और भिवंडी में सड़क पर बने गड्ढों में गिरकर अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश के बाद सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। कई बार विरोध के बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हुआ और ये गड्ढे लगातार जान ले रहे हैं। इसीलिए सरकार और प्रशासन को जगाने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक बार फिर अपने तरीके से आंदोलन शुरू किया है। ऐसा आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक शहर से ये जानलेवा गड्ढे खत्म नहीं हो जाते।"महाराष्ट्र के सड़क निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने साफ कर दिया है कि इन मौतों के लिए गड्ढों को ज़िम्मेदार नहीं कहा जा सकता। मुंबई के हर रोज लाखों लोग ट्रेवल करते हैं उन्हें तो कुछ नहीं होता। जिन लोगों की मौत हुई है एक हादसे के शिकार हो गए हैं। जिनके लिए सरकार की सहानुभूति है और कहीं कोई दोषी है तो उनपर भी कार्रवाई जरुर होगी।
  • कमल भटिजा व उनके सहयोगी पर 420 का मामला हुआ दर्ज ! प्रिंसिपल ने दर्ज कराया 20 लाख गबन करने का मामला !

    By fast headline india →
    कमल भटिजा व उनके सहयोगी पर 420 का मामला हुआ दर्ज !

    होली फैमली स्कूल के प्रिंसिपल ने दर्ज कराया 20 लाख गबन करने मामला !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के ब्यवसाई कमल भटिजा व उनके सहयोगी रविकुमार धमनानी पर उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस स्टेशन में 420 का मामला दर्ज हुआ है,यह मामला होली फैमली कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा दर्ज किया गया है ! 
    पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार उल्हासनगर लालचक्की रोड़ के ब्लाक नम्बर 452/A होली फैमली कान्वेंट स्कूल में रहने वाली प्रिंसिपल सालू सेवास्टीयन इन्होंने स्कूल के टीचरों की पीएफ के 20,98,192 रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सेंट्रल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है दर्ज शिकायत में लिखा गया है के, एच कंसल्टन्सी शॉप नम्बर 2 कृष्णा कांप्लेक्स टील्सन मार्केट के पास सपना गार्डेन उल्हासनगर नम्बर तीन के मालिक कमल भटिजा व उनके सहयोगी रविकुमार धमनानी ने शिक्षकों की भविष्य निधी के 20 लाख 98 हजार रुपये खाते में न जमा कर खुद के लिए इस्तेमाल कर लिया है यह सभी शिक्षकों के साथ इन दोनों धोकाधड़ी किया है ! बहर हाल पुलिस ने प्रिंसिपल सालू की शिकायत पर मामल दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है !
  • उमपा के शिक्षक ने नाबालिक छात्रा का किया विनयभंग !

    By fast headline india →
    उमपा के शिक्षक ने नाबालिक छात्रा का किया विनयभंग ! 

    मनपा ने शिक्षक को किया निलंबित, पुलिस ने दर्ज किया मामला !
    फाइल फोटो

    उल्हासनगर -उल्हासनगर में कक्षा ७ वीं में पास हुई छात्रा स्कूल में अपनी लीविंग सर्टिफिकेट लेने गई थी, वहां वासना में अंधे ५४ वर्षीय शिक्षक द्वारा गलत भावना से उसका हाथ दबाया।इस प्रकरण में शिक्षक के विरुद्ध विनयभंग का मामला दर्ज हुआ है।इस प्रकरण को मनपा ने गंभीरता से ली है और आयुक्त गणेश पाटिल के आदेश से मुख्यालय उपायुक्त संतोष देहरकर ने विजय धंदर नामक शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है।यह शिक्षक मंत्रालय से सेवानिवृत्त एक उच्च पदस्थ अधिकारी का रिश्तेदार है। 
    कैंप न.१ में उल्हासनगर पालिकक २८ क्रमांक स्कूल है।इस स्कूल में ७वीं कक्षा पास हुई लड़की अपनी लीविंग सर्टिफिकेट लेने के लिए काल सुबह ११ बजे स्कूल में गई थी।मुख्याध्यापक राजेंद्र सोनवणे छुट्टी पर थे,इसकारण शिक्षक विजय धंदर को लीविंग देने के लिए कहा गया।तब धंदर ने छात्रा का हाथ गलत इरादे से दबाने का प्रयास किया।इसके बाद छात्रा किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर अपने घर गई और अपने माता- पिता को सारि घटना की जानकारी दी।नाराज हुए पालक ने कई लोगों के साथ स्कूल पहुंच गए।यह प्रकरण मालूम होने के बाद शिक्षण मंडल के लेखपाल नीलम कदम-बोडारे,स्कूल के मुख्याध्यापक राजेन्द्र सोनवणे स्कूल पहुंच गए।वातावरण बहुत बिगड़ गया था, शिक्षक धंदर ने अपनी गलती मानते हुए माफीनामा लिखकर दिया।लेकिन भीड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थीइस मामले की गंभीरता देखते हुए पालिका आयुक्त गणेश पाटिल ने मुख्यालय उपायुक्त संतोष देहरकर को मुख्याध्यापक राजेन्द्र सोनवणे को विजय धंदर पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया और विजय धंदर को तत्काल निलंबित कर दिया। उल्हासनगर में बिजली की आंखमिचौली का खेल शुरू है,नही तो पूरा कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता था।काल सीसीटीवी कैमरा बंद होने के कारण उसका गलत फायदा उठाया गया, इसलिए स्कूल में जनरेटर की व्यवस्था की जाए, ऐसी मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख, मनविसे के शहर अध्यक्ष मनोज शेलार ने की है।छात्रा की लीविंग सर्टिफिकेट वरिष्ठ शिक्षक के माध्यम से दिया जाए, ऎसी भी मांग देशमुख और शेलार ने की है।
  • मनसे ने किया सेंट्रल अस्पताल की कमियों का पोल - खोल !

    By fast headline india →
      मनसे ने किया सेंट्रल अस्पताल की कमियों का पोल - खोल !

     बड़े पैमाने हो रही गड़बड़ियों का किया पर्दाफाश ! 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में दवाइयों की मात्रा में भारी कमी, यंत्र सामग्री का अभाव, अधूरा स्टाफ , डॉक्टर और स्टाफ के लोगो के द्वारा मरीजो से ठीक से बात न करना, ऐसे अनेक मामले के मद्देनजर आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन पर समस्या आरोप करते हुए मनसे के उल्हासनगर शहराध्यक्ष बंडू देशमुख इन्होंने कहा कि जल्द इन समस्याओं को खत्म नही कर मरीजो को उनके अधिकार नही मिला तो इस पर मनसे उनके अधिकार को लेकर उग्र आंदोलन करने का संकेत दिया है .     
    उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में हर दिन सैकड़ो मरीज अपना ईलाज कराने आते है .इन मरीजो व उनके रिस्तेदारों को यहाँ पर गंभीर समस्याओ सामना करना पड़ता ऐसी शिकायत मनसे के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हो रही थी इन्ही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मनसे शहराध्यक्ष बंडू देशमुख, विद्यार्थी मनसे शहर अध्यक्ष मनोज शेलार, उपशहर अध्यक्ष सचिन बेंडके,अनिल जाधव,और मैनऊद्दिन शेख, सुभाष हटकर, मुकेश सेतपलानी,प्रमोद पालकर, प्रविण माळवे, मुकेश चव्हाण ,अक्षय धोञे, बादशहा शेख,अरुण कोळी , सचिन चौधरी, इन्होंने सेंटर अस्पताल जाकर वहाँ की परिस्थितियों का जायजा लिया तो उसमें अस्पताल की बड़ी कमियां सामने आई उसको लेकर ये सभी लोग इन प्रमुख समस्याओं जैसे की आने वाले मरीजो से डॉक्टर और कर्मचारी के द्वारा उनके साथ ठीक ठंग से बात न करना, मरीजो को दवाइयां न मिलना, सिटीस्कॅन, एक्सरे मशीन हमेशा खराब रहना कारण जानने के मरीजो को अस्पताल प्रशासन बात करने की बात कहकर टालमटोल करना, इमरजेंसी विभाग की व्हेंटिलेटरवर बंद होने की से इमरजेंसी में आये मरीजो को वह सुविधा नही मिल पा रही है,  अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बारिस की पानी का लीकेज होने के बादजूद उसकी मरम्मत नहीं करना कारण निधि नही है यह बताना. अस्पताल के अगल बगल की परिस्थिति खस्ता हालात है यही नही अंदर की रोडो की हालत बाद से बत्तर है यही पूरे अस्पताल गंदगी का साम्राज्य है.  अस्पताल प्रशासन इन सारे विषय को दुर्लक्ष कर रही है ऐसा देखने से लगता है आहेत . इस विषय को लेकर सेंट्रल अस्पताल के अधिक्षक डॉ सुधाकर शिंदे, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ जाफर तडवी, डॉ निंभोरे व अन्य वैद्यकीय अधिकारी और कर्मचारी इनसे मिलकर मनसे पदाधिकरियो ने विस्तृत चर्चा किया और जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करने की मांग किया है . अगर जल्द ही इसका निवारण नही किया गया तो मनसे पदाधिकारियो ने इस विषय को लेकर तीब्र आंदोलन करने की बात कही है . 
  • बीएलओ का काम करने से इनकार करने वाले शिक्षको पर दर्ज होगा मामला !

    By fast headline india →
    बीएलओ का काम करने से इनकार करने वाले शिक्षको पर दर्ज होगा मामला ! 

    SDO ने दिया तहसीलदार को मामला दर्ज करने का आदेश !

     शिक्षक संघटना ने दिया आंदोलन करने धमकी !  

     उल्हासनगर -उल्हासनगर महापालिका चुनाव में बीएलओ के काम करने से इनकार किया उनपर अभी मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू किया गया है ऐसी जानकारी तहसीलदार कुंभार, इन्होंने दिया है, वही यह मामला सामने आते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया है तो वही इस विषय को लेकर शिक्षक संघटना ने आंदोलन करने का संकेत दिया है.       
    उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदार यादी को बनाने के लिए महापालिका विद्यालय के ४५ शिक्षको को बीएलओ का काम करने का आदेश दिया था . बता दे कि महापालिका विद्यालय में शिक्षको का पद कम है ऐसे में इनको बीएलओ के काम पर जाने से बच्चों को पढ़ाई नुकसान होगा ऐसा बोलकर शिक्षको ने बीएलओ के काम करने से इनकार कर दिया शिक्षको के इनकार करने के बाद उपविभागीय अधिकारी जगजितसिंग, गिरासे,इन्होंने सभी शिक्षको पर मामला दर्ज करने का आदेश गुन्हे आदेश तहसीलदार को दिया जिसके बाद तहसीलदार कुंभार , इन्होंने बीएलओ के काम करने से इनकार करने वाले सभी शिक्षको को पहले नोटिस देकर मामला दर्ज करने का इशारा दिया है . इस नोटिस के चलते शिक्षकों भय का वातावरण निर्माण हो गया जिसके बाद सभी शिक्षक इस कार्यवाई से बचने के लिए शिक्षक यूनियन के गए है .  महापालिका विद्यालय में पहले से ही शिक्षको की संख्या में भारी कमी है ऐसे में शिक्षको ने अगर यह काम करना शुरू किया तो इन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो का नुकसान होगा, ऐसा शिक्षक यूनियन के शहर अध्यक्ष विनोद सुर्यवंशी, इन्होंने तहसीलदार को बताया और इस काम के शिक्षको अशैक्षणिक काम के लिए शक्ति करना नही है ऐसा न्यायालय का आदेश भी है ऐसी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश्वर म्हात्रे, ने दी है अगर इसके बादजूद भी सभी पर कार्यवाही की जाती है शिक्षक , मुख्य अध्यापक सेना रोड़ पर उतर कर आंदोलन करने इशारा शिक्षक प्रवीण लोंढे, माथव पाटील , योगेश पाटील , प्रल्हाद कोलते, इन्होंने दिया है,
  • लोकल ट्रेनों से दो लाख मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By fast headline india →
     लोकल ट्रेनों से दो लाख मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश ! 

    मोबाईल चोरी कर बांग्लादेश भेज देते थे फोन !

    मुंबई-मुंबई पुलिस ने मुंबई की लोकल ट्रेनों से करीब दो लाख मोबाइल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये लोग मोबाइल चुराकर उन्हें पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेज देते थे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि चोरी किए गए इन मोबाइल को गाय के सहारे बॉर्डर पार करवाया जाता था। इनके ऐसा करने के कारण ये कभी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आए थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम मुकेश कुमार महतो (31), इस्तिखार शेख (19) और उत्तम ठाकुर है।पुलिस ने बताया है कि मुकेश इस गैंग का मुखिया था।
     बता दें कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक झारखंड से हैं और साल 2011 से यह काम कर रहे हैं। मुकेश ने ही इन दोनों युवाओं को झारखड़ से लाकर मुंबई में चोरी के काम में अपने साथ लगाया था। उसने इन दोनों युवकों को अपने घर में रहने की जगह दी हुई थी। भारत में बेचे जाने पर पकड़े जाने के डर से ये फोन्स को बांग्लादेश भेज दिया करते थे। पुलिस द्वारा इस गैंग के पास से दो लाख फोन बरामद किए गए हैं, साथ ही मामले की और जांच की जा रही है।
  • उल्हासनगर के पुलिस वाले कि कल्याण में गुंडागर्दी ! अपनी ही बिल्डिंग में रहने वाले युवक को पीटा !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के पुलिस वाले कि कल्याण में गुंडागर्दी ! 

     अपनी सोसायटी में रहने वाले युवक व उसके दोस्त को पीटा,कल्याण पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला ! 

     कल्याण-कल्याण में एक हाउसिंग सोसायटी में बिना किसी कारण के दो युवकों को पीटने के मामले पुलिस कांस्टेबल पर गैर इरादतन हमले का केश दर्ज किया गया है ! आरोपी कांस्टेबल उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत है बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पार्किंग में दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान वहां यह पुलिस कांस्टेबल अपनी बाइक को पार्क करने के लिए पहुचे बिना किसी कारण के दोनों को कांस्टेबल ने कई थप्पड़ जड़ दिए ! कांस्टेबल के मुताबिक लड़के उसके रास्ते में खड़े थे ! 
    खड़कपाड़ा पुलिस के मुताबिक नशे में धुत कांस्टेबल रविन्द्र तायड़े उर्फ ने ढोल बजाने वाले महेश खायरे और उसके दोस्त चेतन ये दोनों कल्याण पश्चिम के गौरीपाड़ा श्रीलक्ष्मी सोसायटी के पार्किंग में खड़े होकर बात कर रहे तभी यह घटना उनके साथ हुआ है यह मामला 8 जुलाई की रात 10 बजे की बताई जा रही है ! खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि इमारत की पहले महले पर रहने वाले तायड़े काम पर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल निकाल रहे थे ! वहा पर खड़े दोनो युवको ने उन्हें जाने के लिए रास्ता दिया लेकिन उसके बादजूद उन लड़कों से वो उलझ गए यहां तक एक युवक ने बोला कि वह उसी बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर पर रहता है इसके बादजूद उनको गाली गलौज करते हुए उन दोनों से मारपीट किया बता दे कि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में देखा जा सकता कि तायड़े दोनो युवको का कॉलर पकड़ कर दोनो को अपने फस्ट फ्लोर की तरफ घसीटते हुए दिखाई दे रहे है वीडियो में दोनों के चेहरे पर हमला करते भी दिखाई दे रहे है ! पुलिस कांस्टेबल की पत्नी भी यह कहती रही कि दूसरा लड़का अपनी ही बिल्डिंग के दूसरे महले पर रहता है इसके बाद भी कांस्टेबल ने दोनों को पिटता रहता ऐसा ही नही दोनो बच्चे बात करने की विनती भी कर रहे यह वीडियो में दिखाई दे रहा है लेकिन उसका कोई असर तायड़े पर नही है ! खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर बाला साहेब कदम ने बताया कि यह पूरा मामला एक बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है इस लिए हमने गैर इरादतन हमले का मामला दर्ज किया है, तायड़े अभी उल्हासनगर एक नम्बर पुलिस स्टेशन में कार्यरत है ! बता दे कि इस हमले के शिकार बने ढोल वादक महेश रिपब्लिक डे की परेड में भी बेंड बजा चुके है इसके अलावा और कई कार्यक्रमों में बेंड बजा चुके है !
  • बारिश ने लगाई मुंबई की लाइफ लाइन की रफ्तार को ब्रेक !

    By fast headline india →
    बारिश ने लगाई मुंबई की लाइफ लाइन की रफ्तार को ब्रेक ! 

    कई ट्रेनें हुई रद्द, कइयों के रूट डायवर्ट किया गया ! 

     मुंबई-  मुंबई में बारिश का कहर लगातार जारी है। रविवार को शुरू हुई तेज बारिश मंगलवार को भी थमने का नाम नहीं ले रही। जलभराव की हालत यह है कि लोगों की कमर तक पानी भर गया है। बारिश की वजह से कभी न रुकने वाली मुंबई की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक पानी में डूबे हुए हैं। ऐसे में सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट और कैंसल होने की जानकारी दी है। वहीं नालासोपारा-विरार मार्ग में फंसी ट्रेनों में यात्रियों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।  यात्रियों की जानकारी के लिए वेस्टर्न रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सूरत के लिए 02612401791, मुंबई सेंट्रल के लिए 23077292 और बांद्रा टर्मिनस के लिए हेल्पलाइन नंबर 26425756 है।
    ट्रेनें हुई रद्द  12955 मुंबई सेंट्रल- जयपुर और 22927 बांद्रा टी- अहमदाबाद (10 जुलाई)  22928 अहमदाबाद-बांद्रा टी और 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल (11 जुलाई) 12953 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस और 12936 सूरत-बांद्रा (10 जुलाई)  22106 पुणे-मुंबई इंद्रयाणी एक्सप्रेस (10 जुलाई )  11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस (10 जुलाई )  11007 मुंबई- पुणे इंद्रयाणी एक्सप्रेस (11 जुलाई )  51317/51318 पुणे कर्जत पुणे पैसेंजर (10 और 11 जुलाई )  जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ-  10 जुलाई को 11026 पुणे-भुसावल एक्सप्रेस (वाया दौंद- मनमाड)  11 जुलाई को 11025/11026 भुसावल-पुणे-भुसावल एक्सप्रेस (वाया मनमाड- दौंद) 10 जुलाई 12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस (वाया दौंद-मनमाड-खंडवा-भोपाल)  19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस अब वाया इगतपुरी-मनमाड-जलगांव रूट पर डायवर्ट होंगी।  वहीं 14805 यशवंतपुर-बारमेर एसी एक्सप्रेस अब वाया इगतपुरी-भुसावल-खंडवा-भोपाल-रतनाम-बेरच जंक्शन (केबिन) रूट पर डायवर्ट होंगी।  लोकल सेवा  वसई-विरार के बीच लोकल के संचालन को रोका गया  नालासोपारा स्टेशन पर पानी भरने से ट्रेनों पर असर  नालासोपारा में एसी लोकल की सेवाएं सस्पेंड हुईं  वेस्टर्न लाइन पर ज्यादातर लोकल देरी से चल रही हैं  वसई और चर्चगेट के बीच 10-15 मिनट लेट लोकल  वसई और विरार के बीच लोकल सेवा को रद्द किया गया जलभराव से बेस्ट बसों का संचालन 4 इलाकों में प्रभावित  सायन, बांद्रा और गोरेगांव के इलाकों में नहीं चल रही बस  बसों को 14 अलग-अलग रूट पर किया गया डाइवर्ट शुक्रवार तक मुंबई और आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी  10 से 13 जुलाई के बीच कई इलाकों में भारी बारिश के आसार  ग्रेटर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में तेज बारिश का अनुमान  हाई टाइड की आशंका को देखते हुए मछुआरों को चेतावनी