Browsing "Older Posts"

  • 25 सितम्बर तक आवारा सांडो की समस्या से सखवट न्याय पंचायत हो जाएगा मुक्त-संतोष दुबे ग्राम प्रधान पति

    By first headlines india →

     25 सितम्बर तक आवारा सांडो की समस्या से सखवट न्याय पंचायत हो जाएगा मुक्त-संतोष दुबे ग्राम प्रधान पति

    भाजपा सरकार में जनरल के गरीबों को अभीतक नही मिला आवास !

    कोरोना महामारी के दरम्यान मनरेगा के तहत लोगो को दिया गया रोजगार, 55 लाख रुपया अभीतक बाटा गया !

    उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे निकम्मे मुख्यमंत्री है योगी -संतोष दुबे

    देखिये पूरी खबर को संतोष दुबे भैंसहाग्राम सभा के ग्राम प्रधान पति ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • भ्रष्ट्राचार और कमिशन खोरी का नतीजा है तीन साल पहले बनी रोड़ हुई खराब- कांग्रेसी नेता विद्यापति दुबे

    By first headlines india →

     भ्रष्ट्राचार और कमिशन खोरी का नतीजा है तीन साल पहले बनी रोड़ हुई खराब- कांग्रेसी नेता विद्यापति दुबे

    जंगली सुवरों व नील गाय और सांड के आंतक से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए कोरोना महामारी खत्म होने के बाद डीएम कार्यालय होगा घेराव-बाबा पांडेय समाजसेवक

    भाजपा सरकार किसानों और युवाओं के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़ !

    बसपा विधायक सुषमा पटेल चुनाव जीतने के बाद से ही जनता से बना ली है दूरी ?

    देखिये पूरी खबर को कांग्रेस नेता विद्यापति दुबे व समाजसेवक बाबा पांडेय ने क्या कहा है सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • मुंगराबादशाहपुर विधानसभा की जनता ने चुना गलत विधायक अब भुगत रहे उसका अंजाम-भाजपा पूर्व विधायिका सीमा द्विवेदी

    By first headlines india →

     मुंगराबादशाहपुर विधानसभा की जनता ने चुना गलत विधायक अब भुगत रहे उसका अंजाम-भाजपा पूर्व विधायिका सीमा द्विवेदी

    बसपा विधायिका सुषमा पटेल के आरोप का दिया करारा जवाब !

    प्रयागराज व जौनपुर स्टेट हाइवे का मरम्मत कार्य हुआ शुरू !

    देखिये पूरी खबर को भाजपा पूर्व विधायिका सीमा द्विवेदी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • प्रयागराज से जौनपुर को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे की दुर्दशा पर जल्द नही हुआ सुधार तो होगा जनआंदोलन-बसपा विधायक पटेल

    By first headlines india →

     प्रयागराज से जौनपुर को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे की दुर्दशा पर जल्द नही हुआ सुधार तो होगा जनआंदोलन-बसपा विधायक पटेल

    भाजपा सरकार कर रही दूसरी पार्टियों के जीते विधायकों से विकाश कार्यो को लेकर भेदभाव !

    स्टेट हाइवे पर बड़े गढ्ढों की बदौलत आये दिन पलट रहे ट्रक, लगता है बड़े जाम !

    भाजपा के विकाश कार्यो के दावों की पोलखोल करता सड़क का यह नजारा !

    देखिये पूरी खबर को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा की विधायिक सुषमा पटेल ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी•••••


  • उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले प्रेमकापुरा गांव में गणेश उत्सव में स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रम !

    By first headlines india →

     उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले प्रेमकापुरा गांव में गणेश उत्सव में स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रम !

    रमाशंकर के द्वारा एक पैर पर किये नृत्य ने दर्शकों किया मंत्रमुग्ध !

    देखिये पूरी खबर को कैसे स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समा !

    ऐसी ही बेहतरीन खबरों को देखने के लिए चैनल को यूट्यूब पर जा कर सब्रकाइब करें !


  • उल्हासनगर में तीन गुंडों के द्वारा बंदूक और चाकू दिखाकर किया गया अपहरण !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में तीन गुंडों के द्वारा बंदूक और चाकू दिखाकर किया गया अपहरण ! 

    घर वालो को फोन करके मांगी 10 लाख फिरौती !

    सात घँटे बाद अपरहण किये ब्यक्ति को छोड़कर कर फरार हुए गुंडे !

    पुलिस ने तीन अज्ञात गुंडों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में दिनदहाड़े तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को बंदूक और चाकू की नोंक पर अपहरण करके सात घंटे तक बंधक बनाकर घर वालों को फोन करके दस लाख रुपए फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लगभग सात घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने अपहरण किये व्यक्ति को अंबरनाथ के पालेगांव में लाकर छोड़कर फरार हो गए। हिललाईन पुलिस ने तीन अज्ञात अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
    बता दे कि उल्हासनगर के भाटिया रोड उल्हासनगर-5 निवासी सन्नी श्यामलाल अनवाणी(36) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है कि 21 अगस्त शुक्रवार की सुबह 10.35 बजे भाटिया रोड उल्हासनगर-5 से तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें बंदूक और चाकू का दिखाकर एक रिक्शा में बिठाकर थप्पड़ और मुक्का मारकर उसके ही मोबाईल से फोन करके उसके पिता से 10 लाख रुपए देने की मांग की। सन्नी को भाटिया रोड से लेकर 9 घंटे तक बंधन बनाकर रात में पौने आठ बजे अंबरनाथ के पालेगांव में डी मार्ट के सामने छोड़कर उसका एमआय नोट 5 प्रो मोबाईल लेकर चले गए। हिललाईन पुलिस ने भादवि कलम 364(अ) 34 के अनुसार तीन अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। इस मामले की आगे की जांच पु.नि, अपराध खांदारे कर रहे हैं।

  • एक हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी ने लगाई फांसी !

    By first headlines india →

     एक हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी ने लगाई फांसी !

    क्वारंटीन सेंटर में तलोजा जेल से लाए गए इस आरोपी  ने किया यह कारनामा ! 

    191 किलोग्राम हेरोइन के मामले में मुंबई से किया गया था गिरफ्तार !


    नवी मुंबई-नवी मुंबई के खारघर इलाके में बने एक क्वारंटीन सेंटर में तलोजा जेल से लाए गए एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, मोहम्मद नौमान सुलेमान नाम के इस आरोपी को एक हजार करोड़ रुपये मूल्य की 191 किलोग्राम हेरोइन जब्ती मामले के मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उसे नवी मुंबई के तलोजा जेल में रखना चाहती थी लेकिन उससे पहले सुरक्षा के लिहाज से इसको नवी मुंबई के ही गोखले हाई स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 4 दिन पहले रखा गया था। जहां आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई की सबसे बड़ी हेरोइन जब्ती मामले का लिंक दिल्ली तक था। खारघर पुलिस ने मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और कहा कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि एक अन्य आरोपी ने भी गोलियों खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन वह बच गया। पुलिस ने हालांकि उसकी पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया।पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों- मोहम्मद नौमान सुलेमान, सुरेश भाटिया और एके निगम को मुंबई लाया गया और उन्हें पनवेल कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, राज्य के Covid-19 नियमों के अनुसार, उन्हें गोखले हाई स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय के अनुसार, तीनों दिल्ली की एक कंपनी के सहयोगी थे जिसने कथित तौर पर अफगानिस्तान से 191 किलोग्राम हेरोइन की खेप को आयात किया था।

    पुलिस उपनिरीक्षक नीलेश जगताप ने बताया कि 43 वर्षीय सुलेमान 19 अगस्त की रात लगभग 11.30 बजे वॉशरूम गया था। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो गार्ड ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दरवाजा खोला और सुलेमान को एक तौलिया से फांसी पर लटका पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम कारण का पता लगाने के लिए कैदियों के बयान दर्ज करेंगे।

  • उमपा प्रशासन को जगाने व मनपा के स्कूल को हड़पने से बचाने के लिए मनसे ने किया आंदोलन !

    By first headlines india →

     उमपा प्रशासन को जगाने व मनपा के स्कूल को हड़पने से बचाने के लिए मनसे ने किया आंदोलन !

    दो दिन पहले ही शिवसैनिकों ने स्कूल को हड़प करने वाले तोलानी की किया था धुलाई !

    देखिये पूरी खबर को मनविसे अध्यक्ष मनोज शेलार और बंडू देशमुख ने कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • उल्हासनगर शहर के कल से खुलेंगे सभी दुकान पी 1 पी 2 फार्मूला हुआ निरस्त !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर के कल से खुलेंगे सभी दुकान पी 1 पी 2 फार्मूला हुआ निरस्त !


    ब्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ने वाली संघटना यूटीए को मिली यह बड़ी कामयाबी !

    देखिये पूरी खबर को यूटीए कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • उमपा स्कूल की जगह को हड़पने वाले तोलानी की शिवसैनिकों द्वारा की गई जमकर की धुलाई !

    By first headlines india →

     उमपा स्कूल की जगह को हड़पने वाले तोलानी की शिवसैनिकों द्वारा की गई जमकर की धुलाई !

    दिनेश तोलानी जो कि मुखबिरी और हुक्का पार्लर चलाने जैसे करता है काम ?

    किसके सह पर उमपा के स्कूल की जगह को हड़पने में जुटा था तोलानी !

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर उमपा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी और मनविसे अध्यक्ष मनोज शेलार ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,

  • उल्हासनगर चार नम्बर मुक्तिबोध स्मशानभूमि को मनसे सैनिको के द्वारा किया गया साफ सफाई ! मुक्तिबोध स्मशानभूमि की दुर्दशा को देखकर

    By first headlines india →

     उल्हासनगर चार नम्बर मुक्तिबोध स्मशानभूमि को मनसे सैनिको के द्वारा किया गया साफ सफाई !

    मुक्तिबोध स्मशानभूमि की दुर्दशा को देखकर उसको सुधारने के लिए उठाया गया यह कदम !

    देखिये पूरी खबर इस मामले पर संजय नार्वेकर - शाखा अध्यक्ष मनसे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • 170 कोरोना रोगियों के लिए 17 करोड़ रुपये का ठेका !

    By fast headline india →

     170 कोरोना रोगियों के लिए 17 करोड़ रुपये का ठेका !

    शहर में 1100 बेड खाली, विरोधियों ने किया कड़ा विरोध !

    आम जनता के लाइट बिल से परेशानी को दूर करने के लिये भाजपा विधायक कुमार आयलानी ने लाइट विभाग के अधिकारियों को किया तलब !

    देखिये पूरी खबर को कुमार आयलानी भाजपा विधायक ने 17 करोड़ के ठेके व लाइट बिल पर क्या कहा सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में कोरोना की दूसरी छमाही उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में शुरू हुई है। उल्हासनगर मनपा अस्पतालों में केवल 176 कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है और शहर के विभिन्न कोविड केंद्रों और अस्पतालों में 1100 बिस्तर खाली पड़े हैं। इस बीच, मनपा ने 17 करोड़ रुपए की लागत से कोरोना रोगियों के लिए एक निजी संपत्ति पर अस्पताल बनाने के लिए एक निविदा जारी की है। मनसे और भाजपा के पदाधिकारियों ने इस निविदा के माध्यम से धांधलेबाजी का विरोध किया है।
    उल्हासनगर मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 17 करोड़ रुपए के चार टेंडर जारी किए हैं। इन टेंडरों के माध्यम से 80 आईसीयू बेड, 2620 नग अस्पताल के बेड, 71 नग स्ट्रेचर, 2700 नग लॉकर, 1100 नग आई वी स्टैंड, 2700 नग स्टूल, 71 नग व्हीलचेयर, 13500 नग बेडशीट, 5400 नग ब्लाॅकेट, 5400 नग सोलापुरी चादरें,2700 तकिए, 610 नग कुर्सियां, 68 नग। कर्मचारियों के लिए कुर्सियां, 68 नग कार्यालय की मेज, 138 नग कचरे के डिब्बे, 6975 नग ओ 2 मास्क, 6975 नग वेंटरी मास्क, 525 नग ओरोफेरींजल एयरवे, 90 हजार नग फेस शील्ड, हेडसोल्ड, 81 हजार नग गॉगल, 90000 नग-95 मास्क, 81,000 नग सर्जिकल मास्क, 90,000 नग, दस्ताने, 41,000 नग पुन: प्रयोज्य दस्ताने, 50,000 नग कैप्स, 81 नग मेडिकल मास्क, 50,000 नग गाउन एप्रन, 41000 नग शू कवर, 405 नग प्रोटेक्टिव शूज, 74,304 नग के नमूने संग्रह किट, 15350 नग आई वी सेट, 15350 नग आई वी कैनुला, 3250 नग इंडक्टोर ट्यूब, 14250 नग सक्शन ट्यूब, सीपप मशीन 17नग , अम्बु बैग 76 नग , सक्शन मशीन 40 नग, कार्डियाक मॉनिटर 36 नग, सिरिंज पंप 725 नग,यू वी लाइट फ़ॉर स्टरलाइजेशन 2 नग ग्लूकोमीटर स्ट्राइप्स 29नग, पोर्टेबल लिक्विड टैंक 10 नग, हाई फ्लो नस्कलानुला 5000 नग, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन 7 नग, ईसीजी मशीन 7नग, बीपी तंत्र 59नग,हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन 18500 नग, ओएसेलटमिएयर75 mg 18500 नग, ओएसेलटॅमीवर ४५ mg ३७००नग, लिपो प्लस रिटो ६९५६ नग, अझिथ्रोमायसिन ५०० mg ४६००० नग, पीसीएम ४३२००० नग, आई वी फ्लुइड डीएनएस २१००० नग, आई वी फ्लुइड डेक्सट्रॉस २१००० नग,  आई वी फ्लुइड आर एल २१००० नग इन सामानों और दवाइयों का समावेश है।

    मंगलवार को उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 19 नए कोरोना रोगी पाए गए और बुधवार को 27 नए कोरोना रोगी पाए गए। वर्तमान में 341 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 176 मरीजों का मनपा के कोविड केंद्रों में इलाज चल रहा है। वर्तमान में, उल्हासनगर मनपा ने लक्षणों के बिना कोरोना रोगियों के लिए सात भवनों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें 1098 बेड हैं, जिसमें से 758 बेड खाली हैं। दो निजी होटलों में 100 बिस्तर हैं, जिनमें से 93 खाली हैं। इसके अलावा, महानगरपालिका के 75-बेड वाले अस्पताल में 31 बेड और 80-बेड वाले साईं प्लेटिनम कोविड अस्पताल में 56 बेड खाली हैं। महानगरपालिका ने छह निजी कोविड अस्पतालों की अनुमति दी है। इसमें 337 बेड हैं, जिनमें से 190 खाली हैं। ऐसी स्थिति में, जब 1128 बेड खाली हो जाते हैं, तो मनपा स्क्रैप में बिक्री के लिए 2800 बेड ला रहा है क्या ?, ऐसा प्रश्न महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख ने उठाया है।

    उल्हासनगर के विधायक कुमार अयलानी ने कहा कि इन निविदाओं को लक्षित करते हुए, मनपा आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि से निवेदन किया है कि, 17 करोड़ रुपए की लागत से एक अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जा सकता है और हमारे शहर को इसकी आवश्यकता है। बयान में यह भी कहा गया है, "इस पैसे को वहां खर्च करने के बजाय, हम एक अच्छी तरह से सुसज्जित और अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करें।" इस संबंध में मनपा आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधि से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका ।
  • महात्मा फुले आरोग्य योजना के नाम निजी अस्पताल के घोटाले का भाजपा नगरसेवक शेरी ने किया पर्दाफाश !

    By first headlines india →

     महात्मा फुले आरोग्य योजना के नाम निजी अस्पताल के घोटाले का भाजपा नगरसेवक शेरी ने किया पर्दाफाश !

    मरीज को महात्मा फुले योजना से ईलाज के पैसे लेने के बाद अस्पताल मरीज से वसूले 70 हजार !

    देखिये पूरी खबर इस मामले पर भाजपा नगरसेवक शेरी लुंड,मनोज लासी और प्रदीप रामचंदानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

  • एम्बुलेंस पहुंचने से पहले फरार हुई महिला कोरोना मरीज !

    By first headlines india →

    एम्बुलेंस पहुंचने से पहले फरार हुई महिला कोरोना मरीज !

    अपने पति के साथ अस्पताल से हुए गायब !

    मनपा अधिकारियों दर्ज कराई पुलिस में एफआईआर !

    वसई- वसई में वालीव पुलिस स्टेशन इलाके में 4 अगस्त को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। डॉक्टरों की टीम ने उसे अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस भी भेजा। लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही महिला पति के साथ फरार हो गई। इसके बाद मनपा अधिकारी ने वालीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
    जानकारी के अनुसार, मनपा के पेल्हार प्रभाग के अधिकारी प्रमोद मोहन बर्वे ने पुलिस को बताया कि धानिवबाग स्थित गांगडीपाडा में 24 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला को वसई में अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराना था। इसलिए डॉक्टरों ने उसे लाने के लिए एम्बुलेंस भेजी। लेकिन जब तक उसके घर एम्बुलेंस पहुंचती, वह पति के साथ फरार हो गई। वही रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रेकॉर्ड 12248 नए केस सामने आए। इस प्रकार राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 515332 हो गई है। अभी तक महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 351710 हो गई है। अभी तक कुल मरने वालों की संख्या 17757 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब राज्य में कोरोना के ऐक्टिवल केस की संख्या सिर्फ 145558 बची है। रविवार को कोरोना के कुल 13348 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है।



  • उल्हासनगर में शिवसैनिकों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा के पोस्टर बरसाए जूता चप्पल !

    By first headlines india →

      उल्हासनगर में शिवसैनिकों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा के पोस्टर बरसाए जूता चप्पल !

    शिवसेना ने किया कर्नाटक सरकार का निषेध !

    छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को हटाने को लेकर महाराष्ट्र की जनता में आक्रोश !

    देखिये पूरी खबर को शिवसेना शहर प्रमुख व उमपा सभागृह राजेंद्र चौधरी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,  


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में कर्नाटक सरकार द्वारा बेलगांव जिला के हुक्केरी तालुका में मनगुत्ती गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाई गई थी लेकिन कुछ स्थानीय व तथाकथित स्वदेशी संगठनाओं के विरोध के बाद सरकार ने वहां से प्रतिमा हटा दी। ऐसे में शिवसेना द्वारा राज्यभर में कर्नाटक सरकार के विरुद्ध उक्त कृत्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार का कड़ा निषेध व्यक्त किया है। रविवार को उल्हासनगर-3 के शिवाजी चौक पर शिवसेना प्रमुख राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने कर्नाटक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री येडुरप्पा के चित्र पर चप्पल मारकर विरोध प्रकट किया। उसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण किया गया। उस समय राजेंद्र शाहु, संदीप गायकवाड़, युवा सेना शहर अधिकारी राजेंद्र बाला श्रीखंडे, चंद्रशेखर यादव, राजू माने, संजय मरसाले, दीपक सालवे आदि शिवसैनिक इस निषेध में शामिल हुए। पुलिस ने आंदोलन करने वाले सभी शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। 

  • उल्हासनगर शहरवासियों को महात्मा फुले योजना का फायदा दिलाने में उमपा प्रशासन लापरवाह -मनसे

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहरवासियों को महात्मा फुले योजना का फायदा दिलाने में उमपा प्रशासन लापरवाह -मनसे

    देखिये पूरी खबर क्या कहना है मनसे नेता सचिन कदम क्या सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,,



  • दुकान का छज्जा गिरने से एक ब्यक्ती की मौत !

    By first headlines india →

    दुकान का छज्जा गिरने से एक ब्यक्ती की मौत !

    पुलिस व मनपा प्रशासन कर रही पूरी घटना की जांच !

    दुकान के शटर व बरसात से बचने के बनाया जा रहा था अवैध शेड !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर-1 बस स्टाॅप चौक पर शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे आशा कोल्ड्रिंक नामक दुकान के शटर तथा बरसात के कारण शेड लगाने का कार्य चल रहा था कि अचानक दुकान का छज्जा गिरने से मरम्मत का कार्य करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई। इस मजदूर का नाम विष्णु पाटोले(32) बताया गया है। इसके अलावा उनके साथ काम करने वाले अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं जिन्हें मामूली चोटें आयी है। घटना के तुरंत बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया जहां दुकान के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मनपा पीआरओ युवराज भदाने ने बताया कि दुकान मालिक बिना मनपा की अनुमति के मरम्मत का कार्य कर रहा था जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुकान की ईमारत हालत देखकर ऐसा लग रहा है वो धोकादायक इमारत है। पुलिस व प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगी।

  • मांडल ऐश्वर्या ने यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप !

    By first headlines india →
    मांडल ऐश्वर्या ने यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप !

    ऐश्वर्या रॉय मिस वर्ड बनने के बाद माँ बाप ने रखा था यह नाम !

    मांडलिंग के कैरियर में भाग्य आज माने के बाद नही मिली कुछ खास सफलता !

    उसके बाद किस्मत आजमाने के लिए यूपीएससी परीक्षा में लिया भाग और किया टॉप !

    देखिये पूरी खबर को क्यों लोग शोसल मीडिया पर सर्च कर रहे मांडल ऐश्वर्या की फोटो,,,,,,,

  • मैक्स लाइफ अस्पताल पर उमपा प्रशासन का चला हंटर !

    By first headlines india →

    मैक्स लाइफ अस्पताल पर उमपा प्रशासन का चला हंटर !

    कोरोना मरीजों से मनमानी बिल वसूलने से जुड़ा पूरा मामला !

    उमपा आयुक्त ने अस्पताल को दिया नोटिस एक हप्ते में देना होगा जवाब !

    36 लाख बिल ज्यादा लेने का लग रहा अस्पताल पर आरोप !

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर उमपा के पीआरओ युवराज भदाने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में कोरोना का इलाज करने वाले एक निजी अस्पताल मैक्सलाइफ हॉस्पिटल पर मरीजों से अत्यधिक फीस वसूलने का आरोप लगाया गया है।कई रोगियों और उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि शहर के निजी अस्पतालों में कोविड -19 (कोरोना) का इलाज कर रहे मरीजों से बड़ी रकम लूटी जा रही है। इस संबंध में उल्हासनगर मनपा और पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, मनपा आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि ने मनपा प्रशासन की ओर से सभी निजी अस्पतालों का ऑडिट करने का निर्णय लिया था। नगरसेविका सविता तोरने और सामाजिक कार्यकर्ता शिवाजी रगडे ने हाल ही में उल्हासनगर -3 के एक निजी अस्पताल मैक्स लाइफ में एक मरीज से अतिरिक्त पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए मनपा प्रशासन और सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उल्हासनगर मनपा आयुक्त डॉ.राजा दयानिधि, महानगरपालिका लेखा परीक्षक अशोक मोरे, सहायक मुख्य लेखा परीक्षक पूजा पतंगे और लेखा परीक्षा विभाग के कर्मचारियों, मनपा जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने की एक टीम ने 17 जुलाई 2020 से कुल 82 कोरोना रोगियों के चिकित्सा उपचार की जानकारी और विवरण मांगा था। अस्पताल द्वारा प्रस्तुत जानकारी के ऑडिट में 36 लाख 39 हजार 965 रुपये की विसंगति सामने आई। इसने मनपा को अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने और मरीजों से अतिरिक्त राशि वापस पाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रेरित किया है। संपर्क करने पर, मैक्स लाइफ अस्पताल के प्रशासनिक प्रमुख, डॉ. महेश मुले ने कहा कि मनपा प्रशासन द्वारा प्रस्तुत लिखित रिपोर्ट को ठीक करने की आवश्यकता है, यह कहते हुए कि हमने इस संबंध में सभी जानकारी प्रदान की है जिसमें कोई विसंगति नहीं मिलेगी।

  • कोरोना मरीजों का निजी अस्पतालों द्वारा शुरू लूट पर उमपा आयुक्त लगाए लगाम नही तो मनसे करेगी आंदोलन !

    By first headlines india →
    कोरोना मरीजों का निजी अस्पतालों द्वारा शुरू लूट पर उमपा आयुक्त लगाए लगाम नही तो मनसे करेगी आंदोलन !

    उमपा आयुक्त दयानिधि को लिखित पत्र देकर किया गया है कार्यवाई की मांग !

    उल्हासनगर में आये दिन निजी अस्पतालों के बिल को लेकर मरीजों के रिश्तेदारों की आ रही शिकायतें !

    देखिये पूरी खबर मनसे नेता सचिन कदम ने पूरे मामले पर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

  • गन प्वाइंट पर एक महिला से पांच नराधम ने किया गैंगरेप !

    By first headlines india →
    गन प्वाइंट पर एक महिला से पांच नराधम ने किया गैंगरेप !

    पुलिस चार आरोपियों किया गिरफ्तार एक अभी भी है फरार !

    चारों आरोपियों को कोर्ट आठ अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा !

    भिवंडी-भिवंडी के पास रहनाल ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत दिवा - वसई रोड़ रेल्वे लाईन के अंजूर फाटा फुटपाथ रोड पर, लगभग रात्रि 08 बजे के दरम्यान, अपने दोस्त के घर काम की जानकारी लेकर लौट रही महिला से पांच बदमाशों ने गन प्वाइंट की पर डराकर सामुहिक गैंग रेप करने की घटना घटित हुई है.नारपोली पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.जिन्हें आज भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया.न्यायालय ने आरोपियों को आठ अगस्त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रहनाल ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत रहने वाली 42 वर्षीय महिला अपने दोस्त के घर चरनी पाडा काम की जानकारी के लिए गयी थी.जो काम की जानकारी लेकर रात 08 बजे रेल्वे लाईन के रास्ते वापस आ रही थी.मुनिसुरत कंपाउड के पास जंगल की झाड़ियों में छिपकर पांच युवको की टोली शराब पी रही थी. इसी दरम्यान इसी रास्ते से जा रही अकेली महिला को पाँचों युवको ने जबरन पकड़ कर बंदूक की धाक दिखा कर बारी बारी से बलात्कार किया.जिसके कारण महिला बेशुद्ध अवस्था में सुबह तक पड़ी रही.दूसरे दिन इस वारदात की जानकारी नारपोली पुलिस को प्राप्त हुई.घटना स्थल से नारपोली पुलिस ने पीड़ित महिला को उपचार करवाने के लिए ठाणे स्थित कलवा अस्पताल भेज दिया तथा महिला द्वारा अपने ऊपर हुए अत्याचार की जानकारी देने के बाद पुलिस ने अत्याचार का मामला दर्ज कर लिया था। भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के निर्देशानुसार नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिदें के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मात्र कुछ ही घंटों के भीतर इस वारदात में शामिल माँटी कैलास वरटे (25) व विशाल कैलास वरटे (23) निवासी भिवंडी तथा कुमार डाकू राठोड (25) निवासी पूर्णा गांव व अनिल कुमार श्याम बिहारी गुप्ता (28) निवासी कैलाश नगर भिवंडी को गिरफ्तार कर लिया तथा अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.नारपोली पुलिस पाँचों आरोपियों के खिलाफ भादंवि कलम 376 (ड), 341,324,323 प्रमाणे मामला दर्जकर आरोपी को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया.जहां पर न्यायालय ने 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।





  • मटका किंग जिग्नेश ठक्कर की गोली मारकर की गई हत्या !

    By first headlines india →
    मटका किंग जिग्नेश ठक्कर की गोली मारकर की गई हत्या !

    मटका (जुआ) और रमी क्लब, क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने था धंधा !

    कल्याण, उल्हासनगर और ठाणे के कई इलाको में चलता था उसका यह गोरखधंधा !

    हत्यारों की तलाश में जुटी कल्याण पुलिस !


    कल्याण-कल्याण रेलवे स्टेशन के पास नीलम गली इलाके में मटका किंग मुन्ना उर्फ जिग्नेश ठक्कर पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में मटका किंग दिनेश ठक्कर की मौके पर ही मौत हो गई. जिग्नेश पर गोली चलाने वाले शूटर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए और फिलहाल गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने इस हत्या की जांच शुरू कर दी है.
    शुक्रवार की रात हुई इस फायरिंग में मटका किंग जिग्नेश ठक्कर को 4 गोलियां लगी. घटना की जानकारी मिलते ही कल्याण की महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और जिग्नेश को तत्काल कल्याण के फोर्टिस हॉस्पिटल में भिजवाया. हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जिग्नेश को मृत घोषित कर दिया.जिग्नेश ठक्कर की पहचान मटका किंग के रूप में है जिसका कल्याण, उल्हासनगर और ठाणे के कई इलाकों में मटका (जुआ) और रमी क्लब चलता है. सूत्रों के मुताबिक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने में भी जिग्नेश ठक्कर आगे रहता था.स्थानीय पुलिस ने बताया, घटना के दौरान जिग्नेश कल्याण रेलवे स्टेशन के नजदीक अपने ऑफिस के बाहर बैठा हुआ था. शुक्रवार की रात अपने ऑफिस से घर जाने के लिए निकलते वक्त जिग्नेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई.पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए शूटर ने जिग्नेश ठक्कर पर कई राउंड गोलियां चलाई और जिग्नेश ठक्कर की मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग के बाद शूटर घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस टीम जांच में जुट गई है और अलग-अलग टीमों को बनाकर शूटर्स की पहचान और तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक शूटर,  2 से 3 की संख्या में हो सकते हैं.