Browsing "Older Posts"

  • अंबरनाथ में दो सगे भाइयों पर हुआ फायरिंग, एक की मौत व दूसरा गंभीर रूप से हैं घायल !

    By first headlines india →

     अंबरनाथ में दो सगे भाइयों पर हुआ फायरिंग, एक की मौत व दूसरा गंभीर रूप से हैं घायल !


    दोनों भाई बांधकाम व्यावसायिक का करते थे काम !

    पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ घा
    त लगाकर किया गया हमला ?

    इससे पहले भी अंबरनाथ में व्यापारिक प्रतियोगिता में हो चुकी हैं कई हत्याएं !

    देखिए पूरी खबर कैसे घटना को कैसे दिया गया अंजाम उसकी सीसीटीवी फुटेज,,,,,,,



    अंबरनाथ– अंबरनाथ के स्थानीय शिवाजीनगर परिसर में दो भाई तुषार गुंजाल व गणेश गुंजाल पर अज्ञात हमलावरों अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे से तुषार गुंजाल की मौत हो गयी। और गंभीर रूप से जख्मी हुए गणेश गुंजाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों भाई बांधकाम व्यावसायिक का काम करते है। यह हमला व्यावसायिक के कारण होने की शंका व्यक्त किया जा रहा है।
           अंबरनाथ पूर्व शिवाजीनगर परिसर के शिवसेना शाखा के पास शुक्रवार की दोपहर करीब अज्ञात हमलावरों ने तुषार गुंजाल व गणेश गुंजाल पर फायरिंग किये। फिर धारदार हथियार से कई वार भी किया गया है। जख्मी गुंजाल भाइयों को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने तुषार गुंजाल को मृत घोषित कर दिया। शिवाजीनगर परिसर में बड़ी संख्या में ईमारत व चाल बनाने का काम चल रहा है इस काम में कई गिरोह सक्रिय हो गए हैं। पिछले कुछ साल पहले इसी इलाके में पूर्व नगरसेवक नितिन वारिंगे, समीर गोसावी, मनसे नेता राकेश पाटिल, केबल व्यवसायी लांजेकर की व्यापारिक प्रतियोगिता में हत्या कर दी गई थी। बताते है कि निर्माण व्यवसाय से जुड़े तुषार गुंजाल व गणेश गुंजाल का अपने प्रतिद्वंदी व्यवसायियों से कुछ विवाद हो गया था। और यह मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया था। इस यह हमला होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सहायक पुलिस आयुक्त जगदीश सातव, शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर भोगे व पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का मुवायना किया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।
  • उल्हासनगर मनपा के द्वारा जल्द ही मुस्लिम कब्रिस्तान की जमीन मुस्लिम समाज को नहीं सौपा गया तो होगा शांति पूर्ण आंदोलन–अनिल सिंहा

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा के द्वारा जल्द ही मुस्लिम कब्रिस्तान की जमीन मुस्लिम समाज को नहीं सौपा गया तो होगा शांति पूर्ण आंदोलन–अनिल सिंहा


    आज पत्रकार परिषद के जरिए मनपा को दी पांच अगस्त को आंदोलन की चेतावनी !

    मुस्लिम कब्रिस्तान की संरक्षण दिवाल बनाने में हो रहि देरी से मुस्लिम समाज में दिख रही नाराजगी !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर स्माजसेवक अनिल सिंहा व मजहर मौलाना सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


       उल्हासनगर –उल्हासनगर कैलाश कॉलोनी, कैम्प नंबर-५ में,सन -१९७४ से दफ़नभुमी के लिए आरक्षित और शहर के लिए मंजूर नए विकास आरखडा में भी मुस्लिम दफ़नभुमी के लिए आरक्षित भूखंड पर उल्हासनगर महानगरपालिका मुस्लिम समाज को मयत दफन करने के लिए आज तक मंजूरी नही दे रही है ।

    उल्हासनगर में रहनेवाले हर जाती,धर्म और समाज के लोगो ने मुस्लिम समाज की इस जायज मांग को लेकर जारी संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर ताकत प्रदान की है। लेकिन महानगरपालिका के कुछ लालची अधिकारियों ने भूमाफियाओं के षड्यंत्र में सामील होकर, संरक्षण दिवार,और अन्य सुविधाओं के कामों साथ-साथ दफनक्रिया की मंजूरी को भी रोककर रखा हुआ है,ऐसा हमे दिखाई दे रहा है ।

    इसलिए,हम शुक्रवार दिनांक ०५/०८/२०२२ को दोपहर ०२.३० बजे कैलाश कॉलोनी में एकत्रित होकर एक "शांति मार्च" उल्हासनगर महानगरपालिका तक निकालेंगे। और महानगरपालिका के जवाबदार अधिकारियों से कब तक दफ़नविधि कि मंजूरी देंगे उसके लिए लिखित रूप में पत्र लेंगे। ताकी दिनांक १७/०६/२०२२ की बैठक में दिए गए लिखित आश्वासन व दिनांक ०५/०८/२०२२ को मिलने वाले लिखित आश्वासन के बाद यदि दफ़नभुमी के लिए आरक्षित भूखंड पर दफनक्रिया की मंजूरी नही मिलती है तो दोनों पत्रों के आधार पर अगला आंदोलन उग्र व जोरदार करने की तैयारी की जाएगी। ऐसा अनिल सिन्हा ने आज के पत्रकार परिषद में कहा हैं, उस समय पर उनके साथ शेराज अहमद शेख(पदयात्री)अब्बास सय्यद  इरफान खान  मंसूर सय्यद  नियाज अंसारी,सलीम शेख, आज़ाद खान,रवि हडाले,प्रवीण दलवी,हसन शेख,मजहर मिर्जा,साकिर शेख,राशिद शेख,नुमान शेख,आमिर शेख,शमशुद्दीन इदरीसी,बबलू भाई इदरीसी,रहमान शेख,शेराज शेख,इरफान खान,रिजवान खान,मोइन गोरी,मोहमद्दीन अंसारी, अल्फाज अंसारी,आशीष भाई,अमित सिन्हा,मुश्ताक़ शाह,व सैकड़ो कार्यकर्ता नौ जवानाने अहले सुन्नत ख्वाजा गरीब नवाज चेरिटेबल (ट्रस्ट),उल्हासनगर लोग मौजूद थे!





  • उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने शातिर चोरों की टोली का किया पर्दाफाश !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने शातिर चोरों की टोली का किया पर्दाफाश !

    घर फोड़ी, मोटरसाइकिल , मोबाइल आदि चोरी करने वाले शातिर 4,चोर पकड़े गए चोरो में एक नाबालिक चोर भी हुआ गिरफ्तार !


     एक लाख से ज्यादा कीमत का माल किया गया बरामद !


    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर क्या कहे क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल मांगले सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,,,



     उल्हासनगर - परिमंडल चार की हद्द में आने वाले अलग अलग पुलिस थानों में घर फोड़ी, मोटरसाइकिल , मोबाइल आदि चोरी करने वाले शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख का माल बरामद करने की घटना प्रकाश में आई है  

    बता दे कि क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल मांगले को मुखबिर से खबर मिली कि परिमंडल चार की हद्द में आने वाले अलग अलग पुलिस थानों में चोरी , घर फोड़ी , जबरन मोबाइल चोरी करने वाले चार शातिर चोरो की आने की खबर मिली वही मांगले ने जाल बिछाया और चार चोरो को गिरफ्तार किया उनके नाम इस प्रकार है सुदर्शन प्रह्लाद सपकाल 18 ,ऋतेक शांताराम मालुसरे 18 , अकबर अली शेख 37 और एक नाबालिक है क्राइम ब्रांच ने उनके पास से एक लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है आगे की जांच उल्हासनगर क्राइम ब्रांच कर रहा है

  • उल्हासनगर तीन नंबर में रांकपा कार्यालय का हुआ पूर्व विधायक पप्पू कालानी के हाथों से उद्धघाटन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर तीन नंबर में रांकपा कार्यालय का हुआ पूर्व विधायक पप्पू कालानी के हाथों से उद्धघाटन !


    रांकपा के पदाधिकारियों की मौजूदगी में धुमधाम से किया गया रांकपा कार्यालय का उद्धघाटन !

    आने वाले मनपा चुनाव की तैयारी में जुटा रांकपा पार्टी !

    देखिए पूरी खबर को रांकपा कार्यालय के उद्धघाटन पर रांकपा प्रवक्ता मनोज लासी व रांकपा नेता 
    सन्नी आचरा

    रांकपा नेता
     ने क्या सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,




  • 3 करोड़ रुपए के निधी से सिमेंट कंक्रीट रोड़ का रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी के हाथों से हुआ उद्घाटन !

    By first headlines india →

     3 करोड़ रुपए के निधी से सिमेंट कंक्रीट रोड़ का रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी के हाथों से हुआ उद्घाटन !


    कालानी महल से आईस फैक्ट्री तक बनेगा यह रोड़ !

    लंबे समय से  इस रोड़ निर्माण का स्थानीय लोग कर रहे थे इंतजार !

    देखिए पूरी खबर इस पुरे मामले पर रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी और रांकपा प्रवक्ता कमलेश निकम सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


  • कैपिटल वैल्यू टैक्स उल्हासनगर के सत्ताधारियों के किए गए पाप का भुगतान हैं – सचिन कदम मनसे नेता

    By first headlines india →

     कैपिटल वैल्यू टैक्स उल्हासनगर के सत्ताधारियों के किए गए पाप का भुगतान हैं – सचिन कदम मनसे नेता


    मनसे शुरू से ही कैपिटल वैल्यू टैक्स का विरोध करती रहीं हैं आगे भी करेंगी !

    उमपा उपायुक्त प्रियंका राजपूत के पांच स्कायर फुट के घर के बयान पर सचिन कदम ने किया पलट वर !

    देखिए पूरी खबर को मनसे नेता सचिन कदम ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,,,


  • कैपिटल वैल्यू टैक्स को लेकर उमपा हाऊस टैक्स उपायुक्त प्रियंका राजपूत बयानों पर भाजपा के पूर्व नगरसेवक राजेश बधारिया ने दिया करारा जवाब !

    By first headlines india →

     कैपिटल वैल्यू टैक्स को लेकर उमपा हाऊस टैक्स उपायुक्त प्रियंका राजपूत बयानों पर भाजपा के पूर्व नगरसेवक राजेश बधारिया ने दिया करारा जवाब !

    कैपिटल वैल्यू टैक्स का फैसला मनपा को लेना होगा वापस ?

    उमपा हाऊस टैक्स उपायुक्त प्रियंका राजपूत बयान को बताया आम जनता को गुमराह करने वाला बयान
    !

    तत्कालीन उमपा हाऊस टैक्स उपायुक्त दादा पाटिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए मनपा आयुक्त – राजेश बधारिया

    देखिए पूरी खबर को उमपा हाऊस टैक्स उपायुक्त प्रियंका राजपूत दिए गए बयानों को लेकर क्या कहा सुनिए  भाजपा के पूर्व नगरसेवक राजेश बधारिया की जुबानी,,,,,,,



  • टोल प्लाजा के पास आते ही फिसली तेज रफ्तार एंबुलेंस, कमजोर दिल वाले इस विडियो को न देखें !

    By first headlines india →

     टोल प्लाजा के पास आते ही फिसली तेज रफ्तार एंबुलेंसकमजोर दिल वाले इस विडियो को न देखें !


    इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई हैं जबकि 4 लोग घायल हुऐ हैं !

    देखिए पूरी खबर ,,,कमजोर दिल वाले इस विडियो को न देखें,,,,,,,


    कर्नाटक–कर्नाटक के उडुपी में जान बचाने वाली एंबुलेंस ही काल बन गई. तेज रफ्तार एंबुलेंस यहां एक टोल प्लाजा से टकराकर पलट गई और इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें.
    एंबुलेंस को इमरजेंसी के समय बुलाया जाता है, ताकि वह समय पर किसी को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा सके. लेकिन कर्नाटक के उडुपी में कुंडापुर के पास शिरूर टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस फिसल गई. यहां लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क गीली थी और एंबुलेंस के ब्रेक नहीं लगे. तेज रफ्तार एंबुलेंस का बैलेंस बिगड़ा और वह टोल प्लाज पर टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.

    एंबुलेंस के एक्सीडेंट का यह वीडियो डराने वाला है. कमजोर दिल वाले लोग इस वीडियो को न देखें.
    इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 4 अन्य घायल हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार में आती एंबुलेंस को देखकर टोल प्लाज कर्मी जल्दी-जल्दी बैरिकेड हटाने लगते हैं, लेकिन इसी दौरान एंबुलेंस टोल प्लाजा के पास आते ही फिसल जाती है और पलटकर तेजी से टोल प्लाजा से टकरा जाती है, इस दौरान टोल प्लाजा कर्मचारी इसकी जद में आ जाते हैं.
  • 31 जूलाई को हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा भब्य कांवड़ यात्रा किया गया हैं आयोजन !

    By fast headline india →

     31 जूलाई को हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा भब्य कांवड़ यात्रा किया गया हैं आयोजन !


    बदलापुर के कोडेश्वर महादेव को जला विषेख करके शुरू होगी यात्रा अंबरनाथ प्राचीन शिव मंदिर पर जला विषेख के साथ होगा इसका समापन !

    पिछले 6 सालों से शुरू हैं या निरंतर भब्य कांवड़ पैदल यात्रा !



    बदलापुर– बदलापुर के सुप्रसिद्ध कोंडेश्वर भगवान शिव मंदिर से अंबरनाथ के प्राचीन शिव मंदिर तक हिंदू युवा वाहिनी फाउंडेशन के द्वारा आने वाली 31 जुलाई को भव्य कांवड़ यात्रा का अयोजन किया गया हैं ! पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते यह कांवड़ यात्रा नहीं हो पाई थीं !
    बता दे पिछले 6 सालों से 2 से तीन हजार कांवड़ियों इस यात्रा में भाग लेते रहे हैं इस यात्रा के दौरान हर एक किलोमीटर पर कांवड़ियों के लिय जल जलपान की ब्यवस्था भी स्थानीय समाज सेवको के द्वारा किया जाता हैं, हर की तरह इस साल ज्यादा कावड़ियो की संख्या में भाग लेने की संभावना हैं, इस कार्यक्रम का अयोजन हिंदू युवा वाहिनी फाउंडेशन अंबरनाथ, के अध्यक्ष अभिषेक राव , सचिव अक्षय कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, उपसचिव सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष कुलभास्कर पांडे, खजीनदार रामानंद चौरसिया, उपखजिनदार सुजीत गुप्ता, महामंत्री विजय शर्मा, संगठनमंत्री मनोज शर्मा, सलाहकार राजकुमार कुशवाहा, सलाहकर स्वतंत्र शर्मा, सलाहकार धर्मेंद्र शर्मा, सुनिल सिंह प्रभारी, प्रवक्ता कवि शैलेश मिश्र हिमालय केे अथक परिश्रम से  किया जाता हैं ! इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग बदलापुर के भाजपा विधायक किशन कथोरे और अबरनाथ के शिंदेगुट के बालाजी केनेकर समेत स्थानीय नगरसेवकों का सराहनीय सहयोग मिलता हैं,
    जो भी शिव भक्त इस कांवड़ यात्रा में भाग लेना चाहते हैं उनका स्वागत हैं ऐसा आवाहन भी हिंदू युवा वाहिनी के प्रवक्ता कवि शैलेश मिश्रा ( हिमालय) के द्वारा किया गया हैं !


  • उल्हासनगर शहर के रोड़ के खड्डो पर बसपा ने किया मच्छी मारो आंदोलन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर के रोड़ के खड्डो पर बसपा ने किया मच्छी मारो आंदोलन !


    मनपा के कार्य प्रणाली का किया निषेध !

    उल्हासनगर के फार्वर लाइन चौक के खड्डों पर किया गया यह आंदोलन !

    आम जनता की हों रही परेशानियो को ध्यान में रख कर किया गया मच्छी मारो आंदोलन !

    देखिए पूरी खबर को और बसपा के महाराष्ट्र प्रदेश सर चिटनिस प्रशांत इंगले ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,
    ,



  • उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों जमकर हुआ मारपीट चले लाठी डंडे !

    By first headlines india →

     उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते  दो पक्षों जमकर हुआ मारपीट चले लाठी डंडे !


    इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल !

    था पुरी घटना की विस्तृत जानकारी नहीं होने की वजह से किस गांव का पुरा मामला यह सामने नही आ पाया हैं !

    देखिए पूरी ख़बर कैसी चली लाढीया यह पुरा वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ हैं वायर,,,,,,,,


  • उल्हासनगर में शिवसेना के कार्यकर्ता निर्धार मेलावा में उमड़ा शिवसैनिकों का जन सैलाब !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में शिवसेना के कार्यकर्ता निर्धार मेलावा में उमड़ा शिवसैनिकों का जन सैलाब !


    बाला साहेब के शिवसैनिक शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे साथ हैं – राजेंद्र चौधरी

    उल्हासनगर के पांच नंबर स्वामी शांति प्रकाश हाल में हुआ शिवसेना पदाधिकारी निर्धार मेलावा में आई भीड़ को देखकर बागी विधायक ग्रुप मची खलबली !

    देखिए पूरी खबर शिवसेना के ठाणे जिल्हा संपर्क प्रमुख सुबास भोईर व शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,


  • उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी सहित 10 शिवसैनिकों पर दर्ज हुई एफआईआर ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी सहित 10 शिवसैनिकों पर दर्ज हुई एफआईआर ?


    बागी शिवसेना विधायक शिंदे गुट के खिलाफ़ नारे बाजी में अपशब्द को लेकर की गई शिंदे समर्थक सागर उटवाल के द्वारा शिकायत पर पुलिस ने की यह कार्यवाई ?


    उल्हासनगर के 13 पूर्व शिवसेना नगरसेवक शिंदे गुट में हुए शामिल !

    शिंदे सरकार बनने के बाद शिव सैनिकों किया जा रहा है टारगेट ?

    इस तरह के एफ आई आर से हम डरने वाले नहीं हैं –शिवसेना शहर प्रमुख चौधरी

    देखिए पूरी खबर को किस वीडियो पर पुलिस ने किया यह कार्यवाई,,,,,,,,,


  • उल्हासनगर में प्रशासक राज में उमपा आयुक्त कर रहे हैं घोटाला–रांकपा प्रवक्ता मनोज लासी

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में प्रशासक राज में उमपा आयुक्त कर रहे हैं घोटाला–रांकपा प्रवक्ता मनोज लासी


    वाटर सप्लाई रिपेरिंग ढेंका 10 करोड़ से बढाकर 25 करोड़ करने के पीछे है बड़ा भ्रष्ट्राचार ?

    रांकपा ठेका रद्द करने के लिए कर रही हैं विरोध !

    इस ठेके में नहीं हैं कोई भ्रष्ट्राचार ऐसा कहा हैं वाटर सप्लाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रहेजा ने !

    देखिए पुरी खबर को इस पुरे मामले पर रांकपा प्रवक्ता मनोज लासी ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • उल्हासनगर के युवाओ और युवतियों मे "एमड़ी" ड्रग्स का बढ़ता क्रेज ?

    By first headlines india →

    ल्हासनगर के युवाओ और युवतियों मे "एमड़ी" ड्रग्स का बढ़ता क्रेज ?


    मकडजाल की तरह पूरे शहर मे फैल रहा है एमड़ी ड्रग्स !


    उल्हासनगर–पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते का आदेश डाल- डाल तो ड्रग्स माफिया पात -पात का खेल झोन-4 मे खेला जा रहा है.अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस उपायुक्त तड़ीपारी और एमपीड़ीए को अपना अस्त्र बना रहे है तो वही ड्रग्स माफिया पुलिस उपायुक्त सहित सीनियर पीआय को खुला चैलेन्ज कर शहर भर मे "एमड़ी" नामक ड्रग्स का जहर युवक और युवतियों को बड़े पैमाने मे बेचा जा रहा है.जिसका जीता जगता उदाहरण हाल ही मे सामने आया है.
                     गौर तलब हो की शहर मे क्राइम को अंजाम नशे के बाद दिया जाता है.इस बात का एनालाइसिस करने के बाद परिमंडल -4 के पुलिस उपायुक्त ने ड्रग्स डीपार्टमेंट और पुलिस डीपार्टमेंट की जॉइंट मीटिंग टाउन हाल मे एक वर्ष पहले बुलाई थी इस मीटिंग मे परिमंडल -4 के सभी होल सेल मेडिकल विक्रेता सहित मेडिकल स्टोर वाले मौजूद थे.बैठक मे पुलिस उपायुक्त मोहिते सहित ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर वालो को सख्त ताकिद दिया था की मेडिकल स्टोर पर बेचे जाने वाले नाईट्रो वेट -10 नामक गोली(बटन) कोई भी बेचते पाया गया तो उसका लायसेंस तो रद्द होगा ही साथ ही मेडिकल स्टोर चालक और मालक को जेल भी जाना पड़ेगा.इस ताकिद के बावजूद कई मेडिकल स्टोर अब भी नींद की गोलिया सहित नाईटो वेट -10 बेच रहे है.यह गोली सस्ती होने की वजह से इसकी डीमांड अधिक होने के कारण इसे अब मुम्ब्रा कौसा से मंगाया जा रहा है.
             जब की धन्याड्य (साहूकार) युवक और युवतियों मे "एमड़ी" ड्रग्स का "क्रेज" अधिक है."एमड़ी "पावडर इस समय शहर मे बड़े आसानी और बेखौब बेचा जा रहा है.शहद फाटक,वाल्मीकि नगर,गुलशन नगर,राजीव गांधी नगर,सेन्ट्रल की हद मे शमशान भूमि के पास इमू नामक युवक आज शहर मे सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर बन चुका है.यहा बता दे की हाल ही मे भिवंडी क्राइम ब्रांच ने हरीश नामक युवक को पिस्टल और एमड़ी पावडर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था.यदि सूत्रों की माने तो मुम्ब्रा से ड्रग्स लाकर हरीश बाजार पेठ और उल्हासनगर के ड्रग्स सप्लायरों को बेचता था.बहरहाल हरीश के ऊपर 35 से 40 अपराधिक मामले होने की वजह से वो जेल मे है.

    उज्जैन के दुर्लभ कश्यप की तरह पनपता शहर मे युवाओ का गैंग.
    .....................................................
    उज्जैन के दुर्लभ कश्यप नामक 19 वर्षीय युवक की कहानी कौन नही जानता उसका इंस्ट्रांग्राम,युट्यूब और फेस बुक की कहानी देख अब शहर के युवा अलग अलग एरिया मे 10- 20 युवको की गैंग बनाकर उनके मुखिया बन गये है.सुपारी लेकर मारपीट,टांग तोडना,चाक़ू मारना जैसा कृत्य बड़े आसानी से कर रहे है.पुलिस दो तीन लोगो को जमा कर अपना कालर टाइट करती है और वही नव युवक दूसरे दिन जमानत करवाकर वापस सुपारी लेने का धंधा शुरु कर देते है.ऐसे असामाजिक युवक ही अब एमड़ी ड्रग्स नामक धंधे मे कूद गये है.यदि सूत्रों की माने तो पुलिस स्टेशन के कलेकटर और डीबी टीम को सब पता है की शहर मे "एमड़ी" ड्रग्स कहा से आ रहा है और कौन -कौन इसे बेचने मे इन्वालव है.लेकिन महीना बधा होने की वजह से इस ड्रग्स के कारोबार को जमकर बढ़ावा दिया जा रहा है.




  • आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर उल्हासनगर प्रसिद्ध बिर्ला मंदिर में केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल के द्वारा किया गया पूजा पाठ !

    By first headlines india →

     आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर उल्हासनगर प्रसिद्ध बिर्ला मंदिर में केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल के द्वारा किया गया पूजा पाठ !

    महाराष्ट्र की जनता के लिए सुखी समृद्धि रखने के लिए भगवान विठ्ठल से किया  प्रार्थना–केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल

    देखिए पूरी खबर को आषाढी एकादशी पर भगवान विठ्ठल की पूजा के बाद क्या कहे सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,


  • महिलाओं की पिटाई से बाल बाल बचे शिवसेना के बागी विधायक डॉक्टर बालाजी किनिकर !

    By first headlines india →

     महिलाओं की पिटाई से बाल बाल बचे शिवसेना के बागी विधायक डॉक्टर बालाजी किनिकर !


    अम्बरनाथ नपा में  के सामने शिवसेना के बागी विधायक बालाजी किनिकर के खिलाफ महिला आघाडी का रोष !

    पिटाई करने की तैयारी में थी महिला आघाड़ी शिवसेना महिला पदाधिकारी ?

    शिवसेना बागी विधायक डॉक्टर बालाजी किनिकर ने महिला आघाडी से भयभीत  होकर दरवाजा बंद की प्रेस कॉन्फ्रेंस !



    अम्बरनाथ -  अम्बरनाथ नपा मुख्यालय में बुधवार की सुबह बगावती  शिवसेना विधायक डॉक्टर बालाजी किनिकर के खिलाफ महिला आघाडी ने नपा प्रशासक  पर जनहित कार्य मे कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए। प्रशासन के कार्यो की निदा करते हुए। महिला आघाडी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि वे तमाम तरह की जनहित कार्य करे।अन्यथा उनके खिलाफ जोरदार  निषेध आंदोलन छेड़ेंगी।
    बुधवार को शिवसेना ने बागी विधायक डॉक्टर बालाजी किनिकर ने एक प्रेस वार्ता बुझाई थी। प्रेस वार्ता से पहले ही पूर्व नगराध्यक्ष मनीषा अरविंद वालेकर के साथ महिला आघाडी तमाम तरह की जनहित समस्या लेकर प्राशासक/ मुख्याधिकारी डॉक्टर प्रशांत  रसाल से मिलने के लिए पहुँची। मुख्याधिकारी ने कार्यालय में  महिला आघाडी के डर से दरवाजा बंद कर प्रेस वार्ता की। मुख्याधिकारी द्वारा दरवाजा बंद कर सुरक्षा के बीच  महिला आघाडी के पदाधिकारी से मिलने में  तत्परता न दिखाने से खफा महिला आघाडी ने नपा प्राशासक के विरोध में  नारे बाजी की।इतना ही नही डॉक्टर बालाजी किनिकर को भी खरीखोटी सुनाई। महिला आघाडी ने चेतावनी दी कि शिवसेना के बागी विधायक को मतदान के लिए घर घर जाकर मत उन्होंने मांगे।अब काम कौन करेगा?अम्बरनाथ के हर वार्ड में पानी, साफ सफाई मौसमी बीमारियों जैसी तमाम तरह की समस्या है। उसे कौन दूर करेगा? उद्धव साहेब आगे बढ़ो के नारे से  नपा कार्यालय गुज उठा। भारी पुलिस बंदोबस्त में डॉक्टर बालाजी किनिकर देखे गए।  उनका महिला आघाडी की महिलाओं ने जम कर विरोध किया।


  • उल्हासनगर मनपा आयुक्त के द्वारा उमपा कामगार संघटनाओ को खत्म करने का हैं षणयंत्र – अध्यक्ष श्याम गायकवाड़

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा आयुक्त के द्वारा उमपा कामगार संघटनाओ को खत्म करने का हैं षणयंत्र – अध्यक्ष श्याम गायकवाड़


    जल्द ही मनपा में होगा काम बंद आंदोलन, इस आंदोलन के लिये जिम्मेदार होगा मनपा प्रशासन !

    मनपा प्रशासन ने अपना पक्ष रखने से किया इंकार ?

    सभी कामगार संघटनाओं के मनपा से खाली करने का मनपा प्रशासन ने दिया नोटिस !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर अखिल भारतीय कांग्रेस कामगार यूनियन के अध्यक्ष श्याम गायकवाड़ व लेबर फ्रंट कामगार यूनियन के अध्यक्ष चरण सिंह टांक सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,




  • योगी सरकार के बुलडोजर राज को अपने तानशाही रवैए से कुछ अधिकारी कर रहे बदनाम !

    By first headlines india →

     योगी सरकार के बुलडोजर राज को अपने तानशाही रवैए से कुछ अधिकारी कर रहे बदनाम !


    न्याय प्रविष्ट मामले पर मछली शहर के यसडीएम ज्योति सिंह ने चलाया पशु आवास पर बुलडोजर ?

    तानाशाही रवेये से हुई कारवाई से स्थानीय जनता में हैं गुस्सा !
                          यसडीएम ज्योती सिंह 




    उत्तर प्रदेश–जौनपुर जिले की तहसील मछली शहर की यस दी एम की ताना शाही बिना किसी नोटिस दिए कोर्ट में विचाराधीन मामले वाले मामले पर बने बीस साल जूने बने आवास पर चलाया बुलडोजर चलाने की एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं,
    पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम थलोई पोस्ट बिखारीपुर कला निवासी धर्मेन्द्र तिवारी उर्फ (डाक्टर) के यहां पर 28 जून सोमवार की शाम 5 बजे यसडीएम ज्योति सिंह अपने साथ पुलिस दल के साथ बुलडोजर के साथ पहुंची और बिना किसी पूर्व सूचना के ही तिवारी जी के द्वारा अपने रोजगार के लिय बनाए गए 15 जानवरों के रहने के लिए बनाए गय 20 साल पुराने पशु आवास सीधे बुलडोजर चलाने की कार्यवाई शुरू कर दी साथ ही जानवरों को खाने के लिय बनाए गए हौद को भी तोड़ डाला तिवारी के परिवार वाले बिनती करते रहें की यह पुरा मामला दीवानी न्यायलय अभी बिचाराधीन है लेकिन यसडीओ ज्योति सिंह ने किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुईं और अपनी कार्यवाई जारी रखे पुरे पशु आवास को तोड़ने के बाद एक घर के पिलर को भी जमींदोज कर दिया बता दे कि इस कार्यवाई के पीछे यसडीएम ज्योति सिंह की मंशा को लेकर सवाल हैं एक ओर जहां सरकार लाखों रूपए देकर बेरोजगार युवकों को डेरी रोजगार दे रही हैं तो वही सरकारी नुमाइंदे जो लोग कैसे जानवरों के रोजगार के जरीए अपने पूरे परिवार का भरन पोषण कर रहे वही एक तहसील की यसडीयम ज्योति सिंह की तानाशाही पूर्ण रूप से की गई कार्यवाई सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही हैं अब देखना यह हैं क्या योगी सरकार एसे सरकारी अधिकारियों के ऊपर क्या कार्यवाई करती हैं और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाता हैं और एसे तानाशाही अधिकारी को उनकी सही जगह दिलाती हैं की नहीं इस पर पुरे प्रदेश की जनता की निगाहें टिकी हुईं हैं!