Browsing "Older Posts"

  • रिश्वतखोर शिंपी ने उमपा के उपायुक्त मुख्यालय व आयुक्त से अपनी बदली रोकने की लगा रहा जुआड !

    By fast headline india →
    रिश्वतखोर शिंपी ने उमपा के उपायुक्त मुख्यालय व आयुक्त से अपनी बदली रोकने की लगा रहा जुआड !   

    शिंपी के मामले की जांचकर होगी फिर होगी कार्यवाई-उमपा आयुक्त हांगे 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर एक अवैध बांधकाम व्यावसायिक से रिश्वत लेते रंगे हाथ गए गणेश शिंपी इस विवादित अधिकारी को तत्कालीन मनपा आयुक्त गणेश पाटील इन्होंने अवैध बांधकाम विरोधी पथक प्रमुख की पद पर नियुक्त किया गया है. शिंपी की नियुक्ती होते ही शहर में बड़े पैमाने पर अवैध बांधकाम खुलेआम बनने सुरु हो गए है. नए आयुक्त बने अच्चुत हांगे को मिल रहे अवैध बांधकाम की शिकायतो को ध्यान में रखते हुए रिश्वतखोर शिंपी को वन टू फाइव का चार्ज निकालने की तैयारी है और उनकी जगह दूसरे अधिकारी को चार्ज दिया जाएगा ऐसा सुनने में आया है, यह खबर आने के बाद से ही रिश्वतखोर अपनी बदली रुकवाने के जुआड में जुट गया है इस के लिए वह उमपा के उपायुक्त मुख्यालय संतोष देयरक के आफिस के चक्कर लगाते देखा जा रहा है !      
    बता दे कि गणेश शिंपी जो कि कुछ सालों पहले रिश्वत लेते रंगेहात पकडे गए थे उनका वह मामला अभी भी न्याय प्रविष्ट है इसके बायजूद मनपा के तत्कालीन आयुक्त गणेश पाटील इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शिंपी को प्रभारी चार्ज देते हुए अवैध बांधकाम विरोधी पथक के प्रमुख पद दिया है इससे मनपा की कार्यप्रणाली भी संदेह घेरे में आ गई थी. शिंपी के इस पद पर आते ही शहर भर में कई जगहों पर अवैध निर्माण जोरो पर शुरू है, और उनको संरक्षण देने के नाम पर लाखों की रिश्वत लेने का आरोप भी शिकायत कर्ताओ के द्वारा लगाया जा रहा है, वही नए आये मनपा आयुक्त अच्चुत हांगे को भी गणेश शिंपी के कारनामो का बहीखाता मिलना शुरू है यही कारण है कि मनपा प्रशासन इस रिश्वतखोर को उसकी असली जगह दिखाने का मन बना चुकी है, डीएमसी देयरक ने भी साफ संकेत दिया है कि जल्द ही वन टू फाइव का चार्ज किसी दूसरे अधिकारी को दिया जाएगा वह चार्ज शायद प्रभाग एक नम्बर के सहायक आयुक्त विजय मंगलानी को दिया जा सकता है क्यो जब से उनको प्रभाग एक का चार्ज मिला तब से उस प्रभाग में अवैध निर्माण पर बड़े पैमाने पर अंकुश लग गया है ! यह खबर आने के बाद से ही शिंपी अपनी बदली रुकवाने के जुआड में जुट गया है यही कारण है उसने डिएमसी ऑफिस के चक्कर लगा रहा है विश्वसनिय सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो इस पद को बचाने के लिए डीएमसी को लाखों रुपये देकर अपनी बदली रुकवाने व नए आयुक्त को मैनेज करने की फिराक में जुटा हुआ है वही यह रिश्वतखोर यह भी कहते हुए सुना गया है पैसे से सब कुछ खरीदा व मैनेज किया जा सकता है मैने अवैध निर्माणों से इतना पैसा कमा लिया है ऐसे आयुक्त और डीएमसी को मैनेज करना मेरे बाए हाथ का खेल है ऐसा वह कई बार लोगो से चर्चा के दरम्यान बोल बचन दे चुका है, अब अगर बदली नही होता है इसका सीधा मतलब यह समझा जा सकता है मनपा अधिकारी को रिश्वतखोर ने मैनेज कर लिया है इस लिए मनपा प्रशासन को जरूरत है ऐसे भ्रष्ट्राचारी को उसकी सही जगह दिखाते हुए इसे इसके मूलपद स्टोनोग्राफर की पोस्ट भेजे ताकि इसका प्रशासन के प्रति देखने का सही नजरिया सामने आ सके !
  • त्यौहार आते ही एफडीए की नाटकीय कार्यवाई हुई शुरू !

    By fast headline india →
     त्यौहार आते ही एफडीए की नाटकीय कार्यवाई हुई शुरू !

     बर्फी बनानेवाली 'अवैध' कंपनी पर एफडीए ने मारा छापा छ लाख रुपए का मॉल किया जब्त ! 


    मुंबई- मुंबई में त्योहारों के मद्देनज़र एफडीए द्वारा चालाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हर रोज बड़े पैमाने पर मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है। मिलावटखोरों को निष्क्रिय करने के लिये महाराष्ट्र एफडीए आयुक्त पल्लवी दारडे ने सख्त निर्देश दिया है। जिसके बाद से ही लगातार एफडीए की रेड जारी है। हर साल जैसे ही त्यौहार आते है वैसे ही एफडीए की नाटकीय कार्यवाई शुरू हो जाती है पूरे साल भर नींद में सोते है और ऐसे समय जाकर कर कार्यवाई होती हैं !
    जानकारी के अनुसार जोन -12 के सहायक आयुक्त अजित मैत्रे अपने सह कर्मियों के साथ बोरिवली पूर्व में रेड किया। यह कार्रवाई सह आयुक्त शैलेष आढाव के निर्देशानुसार एफएसओ गायकवाड़ व छीरसागर ने किया। सहायक आयुक्त अजित मैत्रे ने कस्तूरबा रायडोंगरी बोरिवली पूर्व के आशापूरा ट्रेडर्स से बर्फी को लेकर कार्रवाई की। बर्फी जो गुजरात से ट्रांसपोर्ट होकर मुंबई आता था। जो बिना लाइसेंस के बेचा जा रहा था। जिस जगह आशापूरा ट्रेडर्स नाम की कम्पनी संचालित है वह जगह रहीवासी इलाका है। जहां से बिजनेस करना ही अपने आप में गैरकानूनी है। आशापूरा ट्रेडर्स फर्म कम्पनी का बोर्ड भी कम्पनी के बाहर नहीं लगा है। जो साफ साफ दर्शाता है कि कम्पनी एफडीए और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपना कारोबार करता था और मुनाफा कमाता था। जबकि एक कम्पनी को चलाने के लिये बीएमसी, एफडीए और फ़ायर ब्रिगेड से परमीशन लेना होता है। ताज्जुब को बात है कि आशापूरा ट्रेडर्स के पास कोई भी लाइसेंस नहीं था। एफडीए ने दो फर्म के बर्फी को सीज किया। गुजरात गोल्ड प्रीमियम गोल्ड बर्फी और सिद्धिविनायक स्पेशल बर्फी, दोनों के कुल तीन सौ किलो से ज्यादा जप्त किया जिसकी कीमत छ लाख रुपये बतायी जा रही है। बर्फी का यह माल एक सौ उनतीस बैग जब्त किया गया।
  • टिओके में पद मिलने की खुशी में हुआ जश्न फिर हुई फायरिंग ! दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    टिओके में पद मिलने की खुशी में हुआ जश्न फिर हुई  फायरिंग !   

    फायरिंग की घटना से शहर में फैली सनसनी ! 

     पुलिस फायरिंग करने वालो दो लोगो को पहुचाया सलाखों के पीछे !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर के शहाड रेल्वे स्टेशन के सामने  दिशा होटल के बगल में स्थित एमएमआरडीए शौचालय के टेरेस पर  बाल्मीकि सेल का  छिद्दी वैद्य, को युवक अध्यक्ष पद मिलने की खुशी में रात में जश्न मनाया जा रहा था उसी जश्न के दौरान दो लोगो के द्वारा फायरिंग की घटना से शहर में सनसनी फैल गयी।इस घटना में थ्री स्टार अपार्टमेंट का तीसरा माले की काच फुटने की घटना सामने आयी है।उल्हासनगर पुलिस ने इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार फायरिंग में इस्तेमाल किया हथियार को बरामद कर  जांच में जुट गई है।
     सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  उल्हासनगर १ शहाड फाटक परिसर के दीक्षा हॉटेल के करीब स्थित एम.एम.आर.डी.ए.का सार्वजनिक शौचालय है इस  > शौचालय के टेरेस पर छिद्दी वैद्य, अनिल शिरसाट, सुभाष त्रिपाठी, भोला वाल्मिकी सहित कई लड़के शनिवार को देर रात दारू पीने बैठे थे.इन लड़को में एक राजपूत नामक युवक द्वारा मिस फायरिंग की गयी. जिससे पास की इमारत थ्री स्टार अपार्टमेंट के तीसरे माले पर रहनेवाले भंगार विक्रेता जहांबीर अली खान के किचन की खिडकी की काच फुट गई.उस समय खान का पूरा परिवार गहरी नींद में सोया था. काच टूटने की आवाज से खान परिवार की नींद टूट गयी.खिडकी से बाहर एमएमआरडीए शौचालय के टेरेस पर बैठे लड़को से इसका कारण पूछा तो उन्होंने खिड़की के पास रस्सी बम फूटने की जानकारी दी.तभी उनका ध्यान किचन के पास गोली का खोखा दिखाई पड़ा.जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उल्हासनगर पुलिस स्टेशन को फोन कर जानकारी दी।जिसके उपरांत पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाळे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय पालवे सहित पुलिस टीम मौके पर पहुच कर जांच शुरू की. शौचालय के टेरेस पर नामांकित ब्रॅण्ड्स की शराब की खाली बोतलों का जखीरा पड़ा था.पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए टेरेस पर उस दिन शराव पीने वाले 7/8 संशयित लोगो को हिरासत में लिया पूछताछ में उनसे मिली जानकारी के आधार पर विशाल उर्फ भोला मुकेश वाल्मीकि और जयपाल सिंग राजपूत को गिरफ्तार कर रिल्वावर व चाकू बरामद कर लिया। और दोनो को सलाखों के पीछे पहुचा दिया इस मामले की आगे की जांच प्रीतम चौधरी कर रहे हैं।
  • उमपा के रिश्वतखोर गणेश शिंपी का अवैध बांधकाम विरोधी पथक प्रमुख की पद से जल्द होगी हकालपट्टी !

    By fast headline india →
    उमपा के रिश्वतखोर गणेश शिंपी का अवैध बांधकाम विरोधी पथक प्रमुख की पद से जल्द होगी हकालपट्टी ! 

     शिंपी के पुराने मामले की जांचकर होगी फिर होगी कार्यवाई-उमपा आयुक्त हांगे

     उल्हासनगर -उल्हासनगर एक अवैध बांधकाम व्यावसायिक से रिश्वत लेते रंगे हाथ गए गणेश शिंपी इस विवादित अधिकारी को तत्कालीन मनपा आयुक्त गणेश पाटील इन्होंने अवैध बांधकाम विरोधी पथक प्रमुख की पद पर नियुक्त किया गया है. शिंपी की नियुक्ती होते ही शहर में बड़े पैमाने पर अवैध बांधकाम खुलेआम बनने सुरु हो गए है. नए आयुक्त बने अच्चुत हांगे को मिल रहे अवैध बांधकाम की शिकायतो को ध्यान में रखते हुए रिश्वतखोर शिंपी को वन टू फाइव का चार्ज निकालने की तैयारी है और उनकी जगह दूसरे अधिकारी को चार्ज दिया जाएगा ऐसा सुनने में आया है वही सोमवार को पत्रकारों ने जब आयुक्त हांगे से मुलाकात किया तब भी रिश्वतखोर शिंपी को मूलपद स्टोनोग्राफर की पोस्ट पर लाने की बात किया गया उस पर आयुक्त हांगे कहा की अभी इस बारे में हमें विस्तृत जानकारी नही है इनकी पूरी जानकारी लेते है और इनके ऊपर उचित कार्यवाई वाई करने का भरोसा पत्रकारों को दिया है !     
    बता दे कि गणेश शिंपी जो कि कुछ सालों पहले रिश्वत लेते रंगेहात पकडे गए थे उनका वह मामला अभी भी न्याय प्रविष्ट है इसके बायजूद मनपा के तत्कालीन आयुक्त गणेश पाटील इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शिंपी को प्रभारी चार्ज देते हुए अवैध बांधकाम विरोधी पथक के प्रमुख पद दिया है इससे मनपा की कार्यप्रणाली भी संदेह घेरे में आ गई थी. शिंपी के इस पद पर आते ही शहर भर में कई जगहों पर अवैध निर्माण जोरो पर शुरू है, और उनको संरक्षण देने के नाम पर लाखों की रिश्वत लेने का आरोप भी शिकायत कर्ताओ के द्वारा लगाया जा रहा है, वही नए आये मनपा आयुक्त अच्चुत हांगे को भी गणेश शिंपी के कारनामो का बहीखाता मिलना शुरू है यही कारण है कि मनपा प्रशासन इस रिश्वतखोर को उसकी असली जगह दिखाने का मन बना चुकी है, डीएमसी देयरक ने भी साफ संकेत दिया है कि जल्द ही वन टू फाइव का चार्ज किसी दूसरे अधिकारी को दिया जाएगा वह चार्ज शायद प्रभाग एक नम्बर के सहायक आयुक्त विजय मंगलानी को दिया जा सकता है क्यो जब से उनको प्रभाग एक का चार्ज मिला तब से उस प्रभाग में अवैध निर्माण पर बड़े पैमाने पर अंकुश लग गया है !
  • उमपा मनोनीत नगरसेवक पद को लेकर शुरू हुआ टीओके में घमासान !

    By fast headline india →
    उमपा मनोनीत नगरसेवक पद को लेकर शुरू हुआ टीओके में घमासान !

     महापौर पद के जैसे अपना मनचाहा ब्यक्ति को बना पाएंगे मनोनीत नगरसेवक ?

     सुमित चक्रवर्ती बन सकते अगले मनोनीत नगरसेवक ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका की सत्ता की महापौर टीओके के झोली में आने के बाद अब टीओके को अपने दिए बचन के अनुसार मनोनीत नगरसेवक सुमित चक्रवर्ती को बनाना चाहते है परंतु इसमें पहले बने मनोनीत नगरसेवक मनोज लासी रोड़ा बन सकते है क्योंकि वो जबतक इस्तीफा नही देते है, तबतक टीओके अध्यक्ष ओमी कलानी को अपनी बचन पूर्ति करने में मुश्किल आना तय है ! 
    गौरतलब हो कि जब मनपा चुनाव के बाद टीओके, व भाजपा और साई पार्टी की सत्ता बनी तब उसके बाद भाजपा ने प्रदीप रामचंदानी को मनोनीत नगरसेवक बनाया टीओके ने मनोज लासी को मनोनीत नगरसेवक बनाया उस समय उनको कहा गया कि ढाई साल के बाद राजीनामा देना है उसके बाद यह पद पर सुमित चक्रवर्ती को मनोनीत नगरसेवक बनाने का बचन टीओके अध्यक्ष ओमी कलानी ने दिया था, इसी दरम्यान राजनीति और किन्ही कारणों को लेकर टीओके से मनोज लासी की दूरी हो गई वह अब भाजपा का दामन थाम लिया है बढ़ी हुई दूरी के चलते समय से पहले ही टीओके अध्यक्ष ओमी कलानी लासी पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहे है, इसको लेकर ऐसी अफवाह भी है मनोज लासी को ओमी कलानी के द्वारा हाल ही में स्टैंडिंग चेयरमैन के कार्यालय काफी खरी खोटी सुनाया है और इस्तीफा देने के लिए कहा है कुछ चश्मदीद की माने तो टीओके अध्यक्ष ने लासी को पीटने तक भी बात कह रहे है बहरहाल इसमें कितनी सच्चाई है यह कह पाना संभव नही ? मनोनीत नगरसेवक पद को लेकर आने वाले समय में टीओके अध्यक्ष अपना अगला कदम क्या उठाते है उस पर अभी सबकी नजर रहेगी ! वही मनोज लासी का अगला कदम भी इसमें काफी मायने रखता है क्योंकि अगर वह इस्तीफा नही देते है तो निश्चित ही टीओको को अपनी बचन पूर्ति कर पाना संभव नही होगा और सुमित चक्रवर्ती को मनोनीत नगरसेवक पद का ताज पहन पाना आसान नही होगा ! टीओके कि अगली रणनीति पर पूरे शहर की नजर टिकी हुई है,उमपा मनोनीत नगरसेवक पद को लेकर कोहराम होना तय है !
  • विठ्ठलवाड़ी स्टेशन के पास युवक हुई निर्मम हत्या !

    By fast headline india →
    विठ्ठलवाड़ी स्टेशन के पास युवक हुई निर्मम हत्या !

     सेंट्रल पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ दर्ज किया मामला ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन की हद में एक 20 वर्षीय युवक की बड़ी ही बेहरमी से हत्या होने का मामला सामने आया है, उल्हासनगर शहर में पिछले कुछ महीनों में इस तरह की कई वारदाते सामने आ चुकी ऐसा लगता है अपराधियों में कानून का डर ही नही रह गया और वो जब चाहे किसी को भी मौत के घाट उतार देते है ऐसे में पुलिस प्रशासन को इन अंकुश लगाने के कोई सख्त कदम उठाने की जरूरत है !
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विठ्ठलवाड़ी रेलवे पुलिस स्टेशन की हद के पास गोपाल समाज वस्ती में रहने वाले 20 वर्षीय युवक शिवेंद्र कुमार रामचंद्र गुप्ता को विठ्ठलवाड़ी स्टेशन परिसर के पास किसी अज्ञात युवक द्वारा उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या किया गया है उसकी पहचान न हो इसके लिए उसके चेहरे पर पत्थर पटका गया है, सेंट्रल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में जुट गई है हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नही हो पाया है सही वजह हत्या के आरोपी पकड़े जाने के बाद सामने आ पाएगी ! बहरहाल इस हत्या से स्थानीय लोगो में भय का वातावरण साफ देखा गया है !
  • 35 हजार की रिश्वत लेते सहायक पुलिस निरीक्षक हुआ गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    35 हजार की रिश्वत लेते सहायक पुलिस निरीक्षक हुआ गिरफ्तार !

     ठाणे-ठाणे वर्तक नगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक को थाणे एंटीकरप्शन विभाग ने एक महिला से 35 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक सलीम शहानूर नफाद ने एक महिला से उसके पैसे दिलाने की एवज में 40 हजार की रिश्वत की मांग किया था जो बाद में 35 हजार पर तय हुआ, इस बात की शिकायत महिला ने ठाणे एंटीकरप्शन विभाग से कर दिया था उसके बाद महिला ने जब उनको पैसे दिए तभी वहां पर एंटीकरप्शन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया इस मामले में ला.प्र.वि.ठाणे (एंटीकरप्शन विभाग) ने वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में मामला १०५/२०१८ दर्ज किया कलम भ्र. प्रति. अधि. 1988 के (सुधार दि. २६ जुलाई २०१८) कलम ७ के तहत कार्यवाई किया गया है, इस मामले से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उंगली उठना लाजमी है ! भ्रष्टाचार का भस्मासुर किस तरह से सरकारी महकमें को जकड़ चुका है यह उसी का एक छोटा सा नजीर सामने आया है !
  • हिलाइन सीनियर पी,आई का असिस्टेंट एंटीकरप्शन विभाग के अधिकारियों को धक्का देकर हुआ फरार !

    By fast headline india →
    हिलाइन सीनियर पी,आई का असिस्टेंट एंटीकरप्शन विभाग के अधिकारियों को धक्का देकर हुआ फरार ! 

    भंगार ब्यवसाई से ले रहा था 50 हजार की रिश्वत !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में पुलिस को देख कर चोर को भागते आपने सुना और देखा होगा,लेकिन पुलिस को देखकर उनके डर से पुलिस को फरार होते पहली बार देखा और सुना होगा।यह कोई चौकाने वाली बात नही है।कल दोपहर एक 24 वर्षीय भंगार व्यवसाई से 50 हजार रुपये जैसे ही सीनियर पीआय के कलेक्टर पदमाकर आसावले ने बतौर रिश्वत ली वैसे ही एंटिकरपसन (लाच-लुचपत विभाग) ठाणे ने आसावले को पकड़ने की कोशिश की परंतु वह पुलिस अधिकारियों को धक्का देकर 50 हजार रुपये लेकर मोटर साईकिल पर फरार हो गया।बहरहाल फरार पुलिस कर्मी के खिलाफ लाच-लुचपत विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है।
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसावले सीनियर पीआय घनश्याम पलांगे का कलेक्टर है इसलिए उनपर भी लाच-लुचपत विभाव के पुलिस उप अधीक्षक पाटिल के बिछाए जाल का बवंडर मंडराने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैम्प -5 में एक 24 वर्षीय भंगार व्यवसाई की अधकृत भंगार की दुकान है,दरमाहा स्थानीय पुलिस को रिश्वत नही देने की वजह से आये-दिन हिल लाइन पुलिस का कोई न कोई पुलिस कर्मी भंगार व्यवसाई का माल से भरा लोडिंग ट्रक पकड़ लेता था और भंगार वय साई को 500-1000 देकर गाड़ी छुड़वाना पड़ता था।जिसके वजह से भंगार व्यवसाई परेशान हो गया था।सूत्रों के मुताबिक रोज-रोज स्थानीय पुलिस की तकलीफ न हो इसलिए वह सीनियर पीआय घनश्याम पलांगे से मिला तब पलांगे ने भंगार व्यवसाई को अपने कालेकर पदमाकर आसावले से मिलने को कहा ।सीनियर पीआय के कहने पर भंगार व्यवसाई ने आसावले से मुलाकात की तब आसावले ने कहा कि यदि भंगार का धंधा करना है तो 80 हजार रुपये हर माह बतौर सेक्शन बांधना पड़ेगा। आसावले की बात सुनकर दंग हुए भंगार व्यवसाई ने सोचने के लिए एक दो दिन का समय मांगा और 15 तारीख को इसकी शिकायत ठाणे लाच-लुचपत विभाग के अधिकारियों से की।तब एंटिकरपसन अधिकारियों ने भंगार व्यवसाई को उसके और रिश्वत मांगने वाले रिश्वत खोर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का रिकार्डिंग कंवर्सेसन रिकार्ड करने को कहा।लाच-लुचपत विभाग के आदेश पर भंगार व्यवसाई ने आसावले की बातों को रिकार्ड करना शुरू कर दिया और उक्त रिकार्डिंग में कई बार आसावले ने सीनियर पीआय का जिक्र किया था। पिछले दस दिनों तक प्रत्यक्ष व मोबाइल फोन पर बात करने के बाद आसावले व भंगार व्यवसाई के बीच 50 हजार रुपये प्रतिमाह देने की डील तय हो गयी।सीनियर पीआय के कलेक्टर आसावले के साथ तय डील की सारी दास्तां भंगार व्यवसाई ने लाच-लुचपत विभाग के अधीक्षक को बताया।तब अधीक्षक के आदेश पर उप अधीक्षक पाटिल ने मातहत पुलिस कर्मियों के साथ कल दोपहर 1.30 बजे ज्योती इंटर प्राइजेस,, सह्याद्री नगर कैम्प-5 में जाल बिछाया।घटना स्थल पर मोटरसाइकिल पर पदमाकर आसावले (47) आया और बिना नीचे उतरे ही भंगार वाले से 50 हजार रुपये लिए। जैसे ही आसावले ने पैसा लिया वैसे ही लाच-लुचपत विभाग के अधिकारी उसे पकड़ने का प्रयास किया,परंतु पकड़े जाने के डर से घबराया आसावले ने आगे बढ़े पुलिस कर्मियों पर बाइक चढ़ाने का हुल दिया और उन्हें धक्का देते हुए पैसा लेकर फरार हो गया।देर रात तक इस घटना को लेकर लाच-लुचपत विभाग के अधिकारी हिल-लाइन पुलिस स्टेशन में डेरा जमाये रखा और सीनियर पीआय घनश्याम पलांगे से भी कई सवाल जवाब किया।अब सवाल यह उठता है कि एक हवलदार इतनी बड़ी राशि खुद के लिए तो नही मांगेगा,बहरहाल लाच-लुचपत विभाग ने अब तक सिर्फ आसावले पर ही मामला दर्ज किया है जब कि सीनियर पीआय से हकीकत जानने के लिए तहकीकात में जुट गयी है।
  • दो राज्यों में चैनस्नेचिंग करने वाले कुख्यात आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    दो राज्यों में चैनस्नेचिंग सैकड़ो वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार !

    पुलिस पर भी फायरिंग कर चुका है आरोपी !

    नवी मुंबई-नवी मुंबई महाराष्ट्र, गुजरात व कई अन्य शहरों में चैन स्नाचिंग की वारदातों को अंजाम देना वाला आरोपी पंहुचा सलाखों के पीछे .पकडे गए आरोपी पे अब तक कुल ९० मामले दर्ज है ऐसे शातिर आरोपी को नवी मुंबई के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है यह आरोपी महाराष्ट्र ही नही बल्कि  गुजरात में भी चैन स्नाचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे ये .आरोपी बड़े ही शातिर अंदाज में अपनी घटना को अंजाम दिया करते थे ,
    महाराष्ट्र के मुंबई ,नवी मुंबई ,ठाणे ,रत्नागिरी ,पालघर विरार ,व् गुजरात के वापी में इसके किलाफ़ कई धाराओ में तहत मामले दर्ज है .इतना ही नही इन आरोपियों पे पुलिस अधिकारी पे फायरिंग करने का भी मामले दर्ज था पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी .१९ तारिक की रात को आरोपी फैयाज खालिद शेख अपने साथीदार के साथ नवी मुंबई के खारघर में एक चैन स्नाचिंग की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर  लगे सभी सीसीटीवी खंगाला और आरोपी की तफ्तीश में जुटी . पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस ने  रायगढ़ के खालापुर  के नडाल गाव में छापे  मारी की नवी मुंबई पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के बाद आखिरकार एक मोस्ट वांटेड नामी चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया है इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की लेकिन क्रॉस फायरिंग में आरोपी चेन स्नेचर गंभीर रूप से जख़्मी हो गया है. एक हफ्ते पहले भी इस आरोपी को पकड़ने गयी नवी मुंबई पुलिस की 40 लोगो की टीम खाली हाथ लौट आयी थी आरोपी  उस वक़्त पालघर के विरार इलाके में मुम्बई अहमदाबाद हाईवे से गुजरात की दिशा में जा रहा था,,पहले से ही पीछा कर रही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उस वक़्त भी पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी औऱ पुलिस को चकमा देकर फरार होगया नतीजतन पुलिस  खाली हाथ लौट आयी थी .लेकिन आज रायगढ़ के खालापुर में बड़े ऑपरेशन के बाद आरोपी फय्याज को गिरफ्तार कर लिया गया,,पुलिस फायरिंग में आरोपी जख्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया .फैयाज को नवी मुंबई के एम.जी .एम अस्पताल में भर्ती किया गया है 
  • मॉडल की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर रोड़ पर फेंका !

    By fast headline india →
    मॉडल की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर रोड़ पर फेंका ! 

    पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार !


     मुंबई-मुंबई  में एक मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मॉडल का शव एक सूटकेस में मिला है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक मॉडल का नाम मानसी दीक्षित है और उसका शव एक सूटकेस में मुंबई के मालाड पश्चिम में सोमवार को मिला। जांच के बाद पुलिस ने घंटे भर में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का आरोपी मुज़म्मिल इब्राहिम बताया जा रहा है जो अंधेरी का रहने वाला है और मॉडल की मित्र था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मॉडल आरोपी के घर गई थी जहां विवाद के बाद आरोपी ने युवती की हत्या कर दी। बाद में उसके शव को सूटकेस में भर कर मालाड पश्चिम में लिंक रोड के पीछे सुनसान रास्ते पर फेंका तभी कुछ लोगों ने देख कर पुलिस को अलर्ट कर दिया।
  • बैंक कैशियर ने फर्जी हस्ताक्षर कर 51 लोगों को लगाया 28 लाख चुना !

    By fast headline india →
    बैंक कैशियर ने फर्जी हस्ताक्षर कर 51 लोगों को लगाया 28 लाख चुना !

    पुलिस ने कैशियर को किया गिरफ्तार 

    मुंबई-मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नगर निगम सहकारी बैंक के एक कैशियर को कथित तौर पर 51 खाताधारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर गलत तरीके से 28 लाख रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला उस वक्त सामने आया, जब बैंक ने आंतरिक ऑडिट कराया। जानकारी के अनुसार, नालासोपारा निवासी अंकुश राहते (43) पिछले तीन सालों से यह काम कर रहा था। अंकुश राहते खाता धारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर लगातार उनके पैसे का गबन कर रहा था। जब एक बैंक अधिकारी को जब कुछ लेनदेन में संदिग्ध लगा तब बैंक ने आंतरिक ऑडिट कराया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। ऑडिट में राहते द्वारा 51 खाताधारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर गलत तरीके से 28 लाख रुपये निकाले जाने की बात सामने आई। इसके बाद राहते के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस उन्हें हिरासत में ले लिया। सहकारी बैंके के सहायक मैनेजर राजेंद्र जाधव ने पाया कि बिरबाला शाह नाम की एक महिला खाताधारक लगातार पैसों की निकासी कर रही है। राजेंद्र ने पाया कि महिला हर दूसरे दिन 20 हजार रुपये अपने खाते से निकाल रही है। इसके बाद जाघव ने तुरंत महिला से संपर्क कर उनसे जानकारी ली कि वह वास्तव में ऐसा कर रही थीं। पिछले एक महीने के बार में जानकारी देते हुए शाह ने उनसे कहा कि उन्होंने तब से एक भी पैसा नहीं निकाला है। इस मामले की जांच करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इस बात ने जाधव के संदेह को मजबूत किया’।
  • शिवसेना सचिव के कंपाउंड पर क्राइम ब्रांच का छापा ! आठ लोग हुए गिरफ्तार मास्टर माइंड मीरचंदानी हुआ फरार !

    By fast headline india →
    शिवसेना सचिव के कंपाउंड पर क्राइम ब्रांच का छापा !

    पुलिस ने आठ लोगो को किया गिरफ्तार !

     मास्टर माइंड मीरचंदानी हुआ फरार !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के शिवसेना के "साउथ इंडियन सेल" के कल्याण लोकसभा सचिव तिरुपति रेड्डी के कंपाउंड में कल देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर टैंकर से कास्टिक सोडा केमिकल निकालकर उसमें पानी भरने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जब कि इस गिरोह का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी धीरज मीरचंदानी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है,मीरचंदानी के साथ एक अन्य आरोपी भी फरार है।राजनीती के शह पर चल रहे इस गोरखधंधे पर पुलिस ने दूसरी बार छापा मारा है।
     सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच टीम के प्रमुख सीनियर पीआय महेश तरडे को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि शिवसेना नेता तिरुपति रेड्डी के सी.ब्लाक.डॉल्फिन रोड स्थित कंपाउंड में एम.एच.06-टीटी 7161,एम.एच.05-ए. एम.1475 जिसमे कास्टिक सोडा भरा हुआ था और दोनो टैंकरों को कंपनी में सप्लाई करना था।परन्तु केमिकल माफिया धीरज मीरचंदानी के इशारे पर उक्त दोनों टैंकरों को पहले रेड्डी कंपाउंड में लाया गया।वहाँ पर दोनो टैंकरों से 200-200 लीटर कास्टिक सोडा निकालकर उसे ड्रमों में सेव किया उसके बाद दोनों टैंकरों में जितना कास्टिक सोडा निकाला गया था ।उसमें उतनी मात्रा का ही पानी डाल दिया गया ताकि कास्टिक सोडा खरीदने वाली कंपनी को कोई संदेह नही हो।इसकी सूचना मिलते ही श्री तरडे के आदेश पर पुलिस उपनिरिक्षक किशोर तोरगल ने मातहत अधिकारियों के साथ छापा मारकर इस धंधे को अंजाम देने वाले आठ लोगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी 1) अबुद हुसैन शेख 2)शिवमंगल यादव 3)ज्ञाननाथ सिद्धनाथ गोस्वानी 4)कलेक्टर सिंह कल्लू सिंह 5) धीरज कुमार वर्मा 6)सतेंद्र चौधरी 7) राजेया कुमार सिंह 8) रोयदास ज्ञानेश्वर बोहाड़े इन आठ आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया जब कि मुख्य आरोपी केमिकल माफिया धीरज मीरचंदानी व उसका एक अन्य साथीदार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए,गिरफ्तार व फरार आरोपियों के खिलाफ किशोर तोरगल की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने 420,408,285,34 के तहत मामला दर्ज किया है,मामले की जांच पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) मनोहर पाटिल कर रहे है। इसके पहले डोम्बिवली के एक कंपनी के साथ ऐसी ही चीटिंग की गई उक्त कंपनी मैनेजर की शिकायत पर सेंट्रल पुलिस ने "मैनेजेबल " मामला दर्ज किया था ,जिसमे 4 लोगो को आरोपी बनाया गया था और चारो ने पुलिस को मैनेज करके एंटी सेफ्टी बेल करवा ली थी।तब शिवसेना नेता का यह कंपाउंड चर्चे में आया था,उसके बाद स्थानीय पुलिस (मध्यवर्त) को मैनेज कर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता रहा है,इस विषय मे रेड्डी पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है कि मैंने कंपाउंड भाड़े पर दे दिया है।उनके कंपाउंड में इस तरह के गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता है यह जानकारी होने के बाद भी यदि कंपाउंड भाड़े पर दे रखे है तो वह भी इस गोरखधंधे में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो सकते है,बहरहाल मामले की तफ्तीश पुलिस निरीक्षक मनोहर पाटिल कर रहे है।
  • शो मैन सुभाष घई पर लगा रेप का आरोप !

    By fast headline india →
    शो मैन सुभाष घई पर लगा रेप का आरोप !

     सुभाष घई बोले फैशन बन गया है !

    मुंबई-मुंबई मीटू की आंच ख्यात फिल्मकार सुभाष घई तक पहुंच गई है. उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. महिला के अनुसार, सुभाष ने होटल में उनका रेप किया. इस मामले में सुभाष घई ने सफाई दी है.उन्होंने सभी आरोप झूठे बताए. राइटर महिमा कुकरेजा ने एक पोस्‍ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि पीड़ि‍ता ने उनके साथ अपनी आपबीती शेयर की थी, जिसे वह सामने ला रही हैं.
    महिला सुभाष घई की कंपनी की एक्‍स एंप्‍लॉई हैं. आरोपों में महिला ने कहा है कि काम के लिए मह‍िला को अक्‍सर देर तक रुकना पड़ता था. धीरे-धीरे घई उनके करीब आने लगे और कई बार उनको घर भी छोड़ते थे. एक दिन रिकॉर्ड‍िंग में देर होने के बाद सुभाष घई ने रास्‍ते में ही ड्र‍िंक लेने का प्‍लान बनाया. महिला के अनुसार उसको भी ड्र‍िंक दी गई, लेकिन इसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था‌ इसके बाद उनको बस इतना याद है कि वह सुभाष घई से पूछ रही थीं क‍ि वे कहां जा रहे हैं और वह तुरंत घर जाना चाहती हैं. पोस्‍ट के अनुसार, नशे की हालत में सुभाष घई उस मह‍िला को एक होटल में ले गए और वहां उनके साथ दुष्कर्म किया.इन सब आरोपों पर दी सफाई में घई ने कहा है-  "जैसा कि मैंने मीडिया में आए मेरे ऊपर लगे आरोपों के बारे में सुना है. ये बहुत दुखद है कि बिना किसी सत्य या अर्द्धसत्य के पुरानी कहानियां को लाकर किसी व्यक्त‍ि को दुष्ट बताना फैशन बनता जा रहा है. मैं ऐसे सभी आरोपों को पूरी सख्ती से खारिज करता हूं. मैं हमेशा से वर्क प्लेस पर महिलाओं की इज्जत करता आया हूं. यदि वह महिला ऐसे आरोपों का दावा करती है तो उसे कोर्ट में जाकर ये सब सिद्ध करना चाहिए.  ईश्वर उन्हें खुश रखे जो मेरे स्थापित करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं निश्च‍ित रूप से मानहानि का केस करूंगा. " दूसरी ओर तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर, कोरिओग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. ये FIR आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत दर्ज कराई है. तनुश्री दत्ता ने पुलिस के सामने जो अपना बयान दर्ज कराया, उसके टेक्स्ट की प्रति इंडिया टुडे के पास मौजूद है. तनुश्री दत्ता ने अपने बयान में कहा-   “2008 में निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीकी ने मुझसे फिल्म ‘हॉर्न ओके’ में आइटम सॉन्ग करने के लिए संपर्क किया. मार्च (2008) में गोरेगांव में इस सॉन्ग की फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग हो रही थी. गाने के कोरिओग्राफर गणेश आचार्य थे. निर्देशक और निर्माता ने मुझे बताया कि नाना पाटेकर भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं लेकिन इस गाने में मुझे अकेले परफॉर्म करना है. उन्होंने मुझे ये भी बताया कि नाना पाटेकर की भी एक लाइन होगी लेकिन उसे बाद में शूट किया जाएगा और वो मेरी कोरिओग्राफी का हिस्सा नहीं है. 
  • असलहे के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    असलहे के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिमंडल- चार उल्हासनगर में कार्यरत जबरी चोरी प्रतिबंधक पथक के पुलिस उप निरीक्षक येवले को गुप्त सुचना मिली थी की दो लोग एक मोटरसाईकिल पर हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से मोरीवली एमआईडीसी अंबरनाथ में आनेवाले है। इस सूचना के आधार पर येवले ने अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ जाल बिछाकर नव अक्टूबर को निश्चित स्थान पर पहुंच गए। शाम को लगभग 5,30 मिनट पर एक बजाज एवेंजर मोटरसाईकिल पर दो लोग दिखे ,जिन्हे पुलिस ने पकड़कर अपने हिरासत में ले लिया।
    उनसे पूछताछ करने पर उनका नाम मालूम पड़ा ,इसमें से एक का नाम दत्ता रामदास कासोड़े उर्फ़ शेलार ,( निवासी गौतमनगर ,उल्हासनगर-3 ) का और दूसरा विवेक नीलेश नायडू (आगरआली ,बदलापुर पश्चिम ) है। विवेक नीलेश नायडू की तलाशी में 1 पिस्तौल ,1 जिंदा कारतूस ,1 मोबाइल और दत्ता रामदास कासोड़े की तलाशी में 1 लोहे की छूरी ,1 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाईकिल बरामद की गई। इस प्रकरण में इन दोनों आरोपियों पर अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में भारतीय हथियार कानून की धारा 3,35 मपोकाक. की धारा 37(1 )1 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों आरोपियों का पहले से ही आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है , इसमें से विवेक के ऊपर बदलापुर पश्चिम और बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में पहले से 2 मामले दर्ज है और दत्ता कासोड़े पर मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन उल्हासनगर में 3 मामले दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में इन्होने बदलापुर पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास सानेवाड़ी में स्थित शामराव विठ्ठल को. ऑप. बैंक के सामने 2 अक्टूबर 2018 गोलीबारी करने का कबूल किया है। इस मामले में इन पर बदलापुर पश्चिम पुलिस स्टेशन में भादवि. की धारा 307 ,34 भा.ह.का. की धारा 3,25 व मकोबा. की धारा 37(1)1 35 के तहत मामला दर्ज है ,ऐसा पुलिस की जांच में पता चला है।   
  • उल्हासनगर में नशेड़ियों का कहर ! दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी एक मौत दो घायल !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में नशेड़ियों का कहर ! 

    एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या दो घायल !

     उल्हासनगर- उल्हासनगर में पिछले कुछ समय से बढ़ रही वारदातों से शहर के लोग अब दहशत में जीने को मजबूर हो गए है, दिनदहाड़े हो रही हत्या , बढ़ती चोरियां, चैन स्नेचिंग, और बढ़ती गुंडागर्दी का मुख्य कारण युवाओं में बढ़ती नशे की लत को माना जा रहा है, इसी नशे के कारण हभी हाल ही में गोल मैदान में दिन दहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या हुई थी वह मामल अभी ठंडा भी नही हुआ की तबतक सेंट्रल पुलिस स्टेशन की हद में सी ब्लॉक परिसर के केम्प नम्बर तीन में रहने वाले विशाल रमापति मिश्रा की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है इस मामलों दो युवक घायल भी हुये, घायल युवकों की बिगड़ती स्थिति के चलते उनको कलवा हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया है,बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके दो लोगो को गिरफ्तार किया है !
    गौरतलब हो उल्हासनगर इन दिनों मर्डर सिटी में तदबिल हो गया है जिस तरह से पिछले कुछ समय में हुई मर्डर की वारदात सामने आई है उसको देखते हुए जिसमें प्रमुख घटनाएं में चोपडा कोर्ट परिसर में एक व्यापारी की ऐसे ही निर्मम हत्या हुयी थी, कुछ दिन पहले ही गोल मैदान में हुई निर्मम हत्या की गई थी,ऐसे में सुरक्षित उल्हासनगर का नारा धरा का धरा रहत दिखाई दे रहा है,इन हत्याओं के पीछे की वजह जो सामने आ रही है वह है नशे में लिप्त लोगो की करतूत है, युवाओं में बढ़ती नशे की लत ने घर परिवार समाज शहर और देश को बर्बाद किया हुआ है, ऐसे यदि अपराध पर लगाम लगाना है तो पुलिस प्रशासन को शहर में चल रहे अवैध नशे के अड्डे पर कार्यवाई करके उनको पूरी तरह से बंद करना होगा उसके बाद इस तरह के अपराधों पर लगाम लग पायेगा ! इस तरह के अपराध करने वालो को कानून के द्वारा कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि दोबारा कोई इस तरह से हत्या करने से पहले दस बार सोचे !
  • चांदनी बार में गुंडों ने किया तांडव ! पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
     चांदनी बार में गुंडों ने किया तांडव !

     बिल के पैसे मांगने पर होटल मालिक धमकाया पेट पर लगाया चाकू,लहराई तलवारे !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर तीन नम्बर के चांदनी बार में बैठकर शराब पीने के बाद बिल को लेकर पांच लोगों की गैंग के जरिये जमकर उत्पात मचाया गया और ये लोग हाथ मे तलवार व चाकू लेकर बार के कर्मचारियों व बारबालाओ को धमकाकर दहशत निर्माण किया और होटल के मालिक को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
    उल्हासनगर शहर के कॅम्प नं. तीन के १७ सेक्शन परिसर में विवादित चांदनी ऑर्केस्ट्रा बार है. इसी बारम में चिकु लभाना व उनके दोस्त बाबु ढकणी ये दोनों के शराब पीने के बाद बिल के पैसे दिये नही.यही नही मनोज मेहर चंदाणी होटल के से हप्ता वसूली करने के लिए आरोपी चिकु उनके दोस्त पंकज करोतीया के साथ दो और दोस्तो को बुलाकर पांच लोगों के द्वारा तलवार दिखाकर बार के लोको को गाली गलौज और धमकाया. और मनोज के पेट पर चाकू लगाकर बोला कि तू हमसे बिल मांगता है क्या बोल चाकू डाल दु क्या पेट के अंदर, दूसरे दोस्तो ने बार की दो महिला गायक के गले पर तलवार लगाकर दहशत निर्माण करते हुए बार में जमकर उत्पात मचाया.और बाद में वहा से फरार हो गए , इस मामले में होटल मालिक ने सेंटर पुलिस स्टेशन में चिकु, बाबू, पंकज समेत कुल पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है, पुलिस इस मामले में पंकज को गिरफ्तार कर लिया और बाकी लोगो की तलाश में जुट गई है इस मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक जी. डी. वाघ कर रहे है .
  • 5 हजार की रिश्वत लेते पुलिस जमादार हुआ गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    5 हजार की रिश्वत लेते पुलिस जमादार हुआ गिरफ्तार !

    नवी मुंबई-नवी मुंबई के वेलापुर पुलिस के एक जमादार को 5 हजार की रिश्वत लेते सोलापुर एंटीकरप्शन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है, एक शिकायतकर्ता से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी उसी शिकायतकर्ता ने यह शिकायत एंटीकरप्शन विभाग से किया था जिसके बाद यह कार्यवाई को अंजाम दिया गया है !
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक चालीस वर्षीय ब्यक्ति ने सोलापुर एंटीकरप्शन विभाग को शिकायत किया वेलापुर पुलिस ठाणे की हद में तैनात धनंजय दशरथ कदम, सहाय्यक जमादार, इन्होंने एक दर्ज मामला क्रमांक180/2018 में एक इनोवा गाड़ी जप्त किया गया था उसी को छोड़ने व केश में मदत करने के ऐवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी थी बाद में 10 हजार पर मामला तय हुआ उसी की पहली किश्त 5 हजार लेते समय 3 बजकर 45 मिनट पर शुभम होटल के बगल से गिरफ्तार किया गया है इस पूरी कार्यवाई को सोलापुर की एंटीकरप्शन विभाग टीम द्वारा अंजाम दिया गया है !
  • 31 अवैध ऑटो रिक्सा पर कल्याण आरटीओ व उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाई से मचा हड़कंप !

    By fast headline india →
    31 अवैध ऑटो रिक्सा पर कल्याण आरटीओ व उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाई से मचा हड़कंप ! 
    परमिट धारक रिक्सा चालको ने कार्यवाई किया स्वागत !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में बड़े पैमाने पर बिना परमिट के ऑटो रिक्सा चलता है ऐसी शिकायत कल्याण आरटीओ विभाग के अधिकारी संजय ससाने को मिल रही थी जिसके बाद उनके आदेश पर आरटीओ अधिकारी व उल्हासनगर ट्रैफिक के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को ज्वाइंड कार्यवाई करते हुए उल्हासनगर के चार और पांच नम्बर से 31 अवैध ऑटो रिक्सा को जप्त किया है इस में ज्यादातर रिक्सा इस्क्रैप किये है कुछ बिना रजिस्ट्रेशन के ही चलाये जा रहे थे सभी को एक हप्ते के भीतर कल्याण आरटीओ ऑफिस में आकर अपने पेपर जमा करने जिसके पेपर सही होगा उनको छोड़ दिया जाएगा जिनके पेपर सही नही है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाई किया जाएगा ऐसा आरटीओ के अधिकारी ने पत्रकारों से कही है,
    गौरतलब हो कि उल्हासनगर में इससे पहले भी हुई कार्यवाई में बड़े पैमाने बोगस रिक्सा पर कार्यवाई हुई है अभी शहर में बड़े पैमाने बोगस रिक्सा चल रहे है इस लिए जरूरी है बिना बताए एक साथ पूरे शहर में कार्यवाई होती है तो निश्चित ही यह आंकड़ा हजारों पहुच सकता है, बहरहाल इस कार्यवाई से बोगस रिक्सा चलाने वाले में आतंक सीधा देखने को मिला है तो परमिट वांले रिक्सा चालको में खुशी का माहौल है उन्होंने मांग किया है कि इस तरह की कार्यवाई आगे भी होनी चाहिए ताकि पूरा शहर बोगस रिक्सा से मुक्त हो जाय !
  • 20 हजार की रिश्वत लेते मनपा के प्रभाग एक के सहायक आयुक्त हुए गिरफ्तार ! शिंपी के कारनामो का हर्जाना चुकाया समतानी को ?

    By fast headline india →
    20 हजार की रिश्वत लेते मनपा के प्रभाग एक के सहायक आयुक्त हुए गिरफ्तार !

     अवैध बांधकाम निष्काशन विभाग प्रमुख शिंपी के कारनामो का हर्जाना चुकाया समतानी को ? 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर प्रभाग एक के सहायक आयुक्त नंदलाल समतानी को एक रिपेरिंग काम के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने गिरफ्तार किया है,इससे पहले भी मनपा के कई लोग एंटीकरप्शन के हत्थे चढ़ चुके है !कहा जाय तो यह अवैध बांधकाम निष्काशन विभाग प्रमुख शिंपी के कारनामो का हर्जाना चुकाया समतानी को ? 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले नेहरू चौक के सामने धुरु होटल की मरम्मत का कार्य ठेकेदार धन्ना तलरेजा के द्वारा किया गया था उसी रिपेयरिंग काम का कई बार फोन कर प्रभाग एक के सहायक आयुक्त नंदलाल समतानी पैसे मांग रहे थे नही देने पर कार्यवाई करने की धमकी दे रहे थे इसी धमकी से परेशान होकर धन्ना ने उन्हें 20 हजार रुपये देने की बात किया था धन्ना इसकी सूचना ठाणे एंटीकरप्शन विभाग को दिया उसके बाद ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने आज शाम को साढ़े पांच बजे के करीब जाल बिछाकर धन्ना के जरिये 20हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है,इस कार्यवाई को अंजाम ठाणे एंटीकरप्शन अधिकारी सुदेश अजगांवकर की टीम के द्वारा दिया गया है,इससे पहले मनपा के विवादित अधिकारी गणेश शिंपी को सहाय्यक आयुक्त और अनधिकृत बांधकाम निष्कासन प्रमुख की जबाबदारी देने से मनपा प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लग चुका है .  शिंपी का मूल पद यह स्टेनोग्राफर आहे . ये 8 / 5 / 2013 में मनपा के तत्कालीन आयुक्त बालाजी खतगावकर के पीए (स्वीय सचिव) पद पर काम करते समय ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ठाणे ने इन पर कार्यवाई करते हुए 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहात गिरफ्तार किया था इनके साथ बिट मुकादम रिजवान शेमले इनको भी जाल बिछाकर 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस दरम्यान शिंपी को कुछ समय के लिए निलंबित किया गया था उसके कुछ समय बाद तत्कालिन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे इनके कार्यकाल में गणेश शिंपी इनकी सहाय्यक आयुक्त पद पर बहाली किया गया इस दरम्यान इनके कार्यकाल के दरम्यान बड़े पैमाने इनके प्रभाग में हुए है ,अभी शिंपी के पास सहाय्यक आयुक्त और अवैध बांधकाम निष्कासन प्रमुख पद भी दिया गया है. इनको पद संभालने के बाद पूरे शहर में अवैध निर्माण बनाने में बड़े पैमाने पर तेजी आई है. उसी का नतीजा सामने है अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहा है अगर जल्द ही प्रशासन ने अंकुश नही लगाया तो वो दिन दूर नही प्रशासन का मुखिया ही कभी ऐसी न्यूज की सुर्खियों में आना पड़ेगा क्यो जिस तह से शिंपी के चार्ज देने के बाद शहर भर में अवैध बांधकाम बन रहे है उसको देखकर लगता है कि आगे भी कुछ अधिकारियों पर इस तरह की कार्यवाई से इनका नही किया जा सकता है !
  • भाजपा नगरसेवक + फाइल चोर की गुंडागर्दी पीडब्ल्यूडी शहर अभियंता को धमकाया ! कामगार संघटना किया काम बंद आंदोलन !

    By fast headline india →
    भाजपा नगरसेवक + फाइल चोर की गुंडागर्दी पीडब्ल्यूडी शहर अभियंता को धमकाया ! 

     कामगार संघटना किया काम बंद आंदोलन !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर मनपा के प्रभारी शहर अभियंता महेश शितलानी इनको मनोनीत भाजपा नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी धमकाते हुए धक्काबमुक्की व गाली गलौज करने का मामला सामने आया जिसके इस मामले की गभीरता को देखते हुए भारतीय कर्मचारी महासंघ के युनिट अध्यक्ष राधाकृष्ण साठे इनकी अध्यक्षता में काम बंद आंदोलन किया गया है . जब तक रामचंदानी इनके विरुद्ध मामल दर्ज नही किया जाता तब तक मनपा में कामकाज बंद रहेगा ऐसा कामगार संघटना के अध्यक्ष साठे ने कहा है .   

    गौरतलब हो कि दोपहर में मनपा के पीडब्ल्यूडी प्रभारी शहर अभियंता महेश शितलानी अपने कार्यालय में काम कर रहे थे तभी प्रदीप रामचंदानी इन्होंने आकर धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की किया . रामचंदानी इनके बेटे की कंपनी के द्वारा मनपा के कई ठेके लिए गए है .इन्ही कामो के बारे में रामचंदानी ने शितलानी को ध्यान देने के लिए बोल रहा था . इससे पहले इसी मनपा के सार्वजनिक विभाग (पीडब्ल्यूडी) से फाईल चोरी प्रकरण में रामचंदानी को कई दिनों तक कि जेल की हवा खानी पड़ी थी .उसके बाद फिर से उसी डिपार्टमेंट मेन्ट के कर्मचारियों को इस तरह से धमकाना कही कही दर्शाता है कि मनपा के आयुक्त की पकड़ कितनी ढीली पड़ चुकी हुई यही कारण है कि कोई भी आता है और मनपा के किसी भी कर्मचारियों से कैसा भी बर्ताव करता है इस लिए मनपा प्रशासन को ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाई करने की जरूरत है ताकि भविष्य कोई दूसरा ऐसा करने से पहले दस बार सोचे !
  • माथाडी कामगार संघटना के पदाधिकारी पर हुई फायरिंग ! हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस !

    By fast headline india →
    माथाडी कामगार संघटना के पदाधिकारी पर हुई फायरिंग ! 

    बदलापूर -बदलापुर माथाडी कामगार संघटना के पदाधिकारी पर फायरिंग होने की घटना से बदलापूर परिसर के लोग दहशत में है. शिवसेना समर्थित हिंदुस्थान माथाडी ट्रान्सपोर्ट और जनरल कामगार सेना के उपाध्यक्ष जगदीश कुडेकर इनके ऊपर यह हमला हुआ है समय पर पिस्टल से गोली नही चल पाने की वजह से कुडेकर बाल बाल बच गए और उन्हें कुछ हुआ नही है.      गौरतलब हो कि मंगलवार की सुबह १०,बजे के दरम्यान बदलापूर पश्चिम के सानेवाडी परिसर में श्यामराव विठ्ठल बैंक के सामने यह घटना हुई है. कुडेकर सुबह अपने ऑफिस पर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो हेल्मेटधारी मोटरसाइकिल से आये थे ये कुडेकर पर हमला करने के लिए गोली मारने का प्रयत्न किया.परन्तु उस समय पिस्टल से गोली नही चली उस समय कुडेकर के साथ के लोगो ने दोनों हमलावर को पकड़ने के लिए भागे लेकिन तबतक दोनों हमला रमेशवाडी की तरफ से भाग गए . उसके बाद कुछ मिनटों में वो फिर से वापस आये और फिर से फायरिंग करने की कोशिश किया इस बार भी मिस फायर हुआ उसके बाद उन्होंने हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. जैसे घटना की जानकारी बदलापूर पश्चिम पुलिस को मिली वो तुरन्त घटना स्थल पर पहुँची परंतु तबतक बहुत देर हो चुकी थी हमलावर फ़रार हो चुके थे. इस हमले के पीछे कौन उसका पुलिस अभी छानबीन करने में जुटी है , वही बता दे की जगदीश कुडेकर यह एक क्रिमनल बैक ग्राउंड से है ऐसी जानकारी बदलापूर पश्चिम पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सारीपुत्र इन्होंने दिया है. इस दरम्यान, परिमंडल के चार के पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाळे, सहाय्यक पुलिस आयुक्त सुनील पाटील और गुन्हे शाखा के महेश तरडे इत्यादि लोगो की टीम घटना स्थल का जायजा लेनी पहुची थी. खबर लिखे जाने तक कुडेकर इनका जबाब पुलिस द्वारा लिया जा रहा था. 
  • गोल मैदान के अंदर दिनदहाड़े हुई एक ब्यक्ति हत्या ! सर पर पेवर ब्लाक पटक की गई हत्या है !

    By fast headline india →
    गोल मैदान के अंदर दिनदहाड़े हुई एक ब्यक्ति हत्या !

    सर पर पेवर ब्लाक पटक की गई हत्या है ! 

    गजेडीयो के द्वारा दिया गया हत्या को अंजाम स्थानीय चश्मदीद ने पुलिस को बताया !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के बीचों बीच गोलमैदान के अंदर प्रभाग समिति एक कार्यालय के सामने दोपहर 2 बजे किरकोल विवाद में तीन लोगों के द्वारा दिनदहाड़े राजु लोंडे नामक ब्यक्ति के सर पर पेवर ब्लाक पटक कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,घटना स्थल पर पुलिस ने पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ! 
    स्थानीय चश्मदीदो से मिली जानकारी के अनुसार चारो लोग एक साथ गांजा पीने गए थे किसी कारण के चलते इनके बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद तीनो गजेड़ी ने इस राजा नामक ब्यक्ति को मारना चालू किया गोलमैदान के बाहर से मारते हुए मैदान के अंदर लाये वहा पर प्रभाग समिति कार्यालय एक के सामने ही तीनो ने इसके सर पर पेवर ब्लाक का एक बड़ा पत्थर इसके सर पर दे मारा जिससे उसका सर बुरी तहस कुचलकर उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई और तीनों लोग वहा से फरार हो गए एक चश्मदीद ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,चश्मदीदो ने मरने वाले का नाम राजु लोंडे बताया है और हत्या करने वाले तीन गजेडीयो में से एक नाम चडूं बताया जा रहा है ये तीनो लोग बाल्मिकी नगर के निवासी बताए जा रहे है पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, वही इस घटना से आसपास के लोगो में दहशत देखने को मिल रहा है जिस तरह से शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े एक ब्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया गया उसको लेकर पुलिस प्रशासन पर उंगली उठना लाजमी है ,
  • सिंधी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सिंधी मनोरंज एक है बड़ा साधन- अध्यक्ष कारी मखीजा

    By fast headline india →
    सिंधी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सिंधी मनोरंज एक है बड़ा साधन- अध्यक्ष कारी मखीजा

    विश्व सिंधी सेवा संगम के उल्हासनगर के अध्यक्ष ने किया नई कार्यकारिणी गठन ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में सम्पूर्ण विश्व मे बसे सिंधी समुदाय के लोगों की समस्याएं और उनके विकास कार्य को लेकर योजनाएं बनाने का कार्य कर रही संस्था जो दुनिया भर में प्रसिद्ध " विश्व सिंधी सेवा संगम " संस्था के उल्हासनगर अध्यक्ष समाजसेवक व उमपा के पूर्व नगरसेवक लखी कारी माखीजा को बनाया गया है।उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान कहा कि सिंधी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सिंधी मनोरंज एक है बड़ा साधन है !,इंटरनेशनल प्रेसीडेंट राजू मनवानी ने 
    कार्यक्रम के सूत्र संचालन करते चार चांद लगा दिया था !
    गौरतलब हो कि अध्यक्ष पद स्वीकार करने के बाद उल्हासनगर शहर के सिंधी भाई बहनों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को देखते हुये सोमवार १ अक्तूबर के दिन कैलाश पर्बत हॉल, रोटरी मिडटाऊन के सामने, उल्हासनगर -१ में शाम ६ बजे संस्था एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मे प्रमुख उपस्थिती झूलेलाल मन्दिर के भाऊ लीलाराम जी, और सन्त मधुसूदन बापू ने आकर आशीर्वाद दियासिंन्धी सेवा संगम के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल सजनानी ,इंटरनेशनल प्रेसीडेंट राजू मनवानी,लायन्स क्लब सक्रिय मेंम्बर ,भारतीय छाबरिया नेशल महिला विंग प्रेसिडेंट ,दिया बजाज इंटरनेशनल महिला विंग प्रेसिडेंट, उसा साजनानी इंटरनेशनल कैशियर,अनूप ठारवानी को, फाउंडर
    नरेश टिन्ना चेम्बुर जिल्हा अध्यक्ष,संजय क्रिप्लाना (PRO) महाराष्ट्र,कमल पंजाबी उपाध्यक्ष महाराष्ट्र,पवन भटीजा ठाणे जिल्हा अध्यक्ष समेत इत्यादि पदाधिकारी की मौजूद रहे, शहर के अन्य गणमान्य लोग, भाजपा उमपा सभागृह नेता जमनु पुरुस्वानी व स्टैंडिंग चेयरमैन पति प्रकाश मखीजा, मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख,प्रदीप गोडसे पक्ष के पदाधिकारी, पत्रकार और व्यापारी कोणार्क के कर्ताधर्ता अन्नू मनवानी,और गई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे, आयोजक और विश्व सिंधी सेवा संगम के उल्हासनगर अध्यक्ष लखी कारी माखीजा, विनीता शिवनानी महिला विंग प्रेसिडेंट उल्हासनगरऔर महासचिव राजू पंजवानी ,सुनील शर्मा, ज्वाइन सेकरेट्री, दीपू लालवानी डारेक्टर, विनोद पंजवानी वाइस प्रेसिडेंट उल्हासनगर ,,प्रदीप दुर्गाया डारेक्टर,दीपक मगतानी वाइस प्रेसीडेंट,सतीश खिलानी खानु मखीजा डारेक्टर, हीरो केवल रहमानी,राहुल भटिजा,पवन छापरु ,सुरेंद्र हिरानी, अमित,महेश मिरानी,गुलशन कटारिया,इत्यादि सभी मान्यवर को सम्मान चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को पदग्रहण करने के बाद सिन्धियत की ज्योत जगाये रखने की शपथ दिलाई गयी, बैठक में सिंधी बोली, बच्चों में सिंधी एकता, भाषा का प्रसार करना, सिंधी स्कुल पुनर्जीवित करना, धर्म परिवर्तन आदि गम्भीर विषयों पर चर्चा भी हुई, उपस्थित सभी ने इस विषयों पर अपने विचार भी प्रकट किये, कार्यक्रम का सुत्र संचालन पत्रकार रमेश नानकानी के द्वारा किया गया, तथा गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम के साथ सामाजिक व सिंधी फिल्म के कलाकार दीपक वाटवानी के द्वारा किया गया। सिंधी समुदाय को और आगे ले जाने को लोकर सभी साथ मे हुंकार भरी है,
  • जिसे कहा "दादा" उसी दरिंदे ने लुट ली दोनों बहनों की इज्जत !

    By fast headline india →
    जिसे कहा "दादा" उसी दरिंदे ने लुट ली दोनों बहनों की इज्जत !

     इंदौर-इंदौर पुलिस ने यहां 10 साल से कम उम्र की दो सगी बहनों के यौन शोषण के आरोप में 52 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया। यह जिले में छोटी बच्चियों को हवस का शिकार बनाने का सप्ताह भर में तीसरा मामला है। आजाद नगर पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची और उसकी छह साल की छोटी बहन के कथित यौन शोषण पर पकड़े गये आरोपी की पहचान राजाराम मालवीय (52) के रूप में हुई है। मालवीय पीड़ित बच्चियों के पड़ोस में रहता है और वे उसे "दादा" कहकर पुकारती हैं। 
    थाना प्रभारी के मुताबिक मालवीय पर आरोप है कि वह आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करता था, जबकि उसकी छोटी बहन के साथ अश्लील हरकतें करता था। पुरी ने बताया कि पुलिस ने शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में दोनों बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया है। मामले की जांच से जुड़े एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घिनौने मामले का पता तब चला, जब आठ साल की बच्ची ने अपनी मां से शिकायत की कि उसे पेट के नीचे दर्द हो रहा है।  जब मां ने बेटी से बात की, तो उसने बताया कि मालवीय उसके साथ पिछले कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा है। पीड़ित बच्ची की छोटी बहन ने अपनी मां से शिकायत की कि मालवीय उसके साथ भी गंदी हरकतें करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालवीय दोनों मासूम बच्चियों को कथित तौर पर तब हवस का शिकार बनाता था, जब उनके माता-पिता काम पर जाते थे और वे घर में अकेली होती थीं।  इससे पहले, सिमरोल क्षेत्र में जनजातीय समुदाय की छह वर्षीय बच्ची के साथ नाबालिग लड़कों द्वारा कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला 27 सितंबर को सामने आया था। बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों का मुद्दा फिर गरमा गया, जब एमजी रोड क्षेत्र में 28 सितंबर को एक साल की दुधमुंही बच्ची तथा उसकी चार वर्षीय सगी बहन को अगवा करने के बाद उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। दोनों मामलों में आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।