Browsing "Older Posts"

  • अति धोखादायक बिल्डिंगों की लिस्ट में नही किया गया है कोई भेदभाव-सहायक आयुक्त शिंपी

    By first headlines india →

     अति धोखादायक बिल्डिंगों की लिस्ट में नही किया गया है कोई भेदभाव-सहायक आयुक्त शिंपी


    अपनी बिल्डिंगों के स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट को मनपा में करें जमा धोकादायक यादि से हट जाएगा नाम !

    बिल्डिंगों के रहिवासी, व्यापारी, कारखानेदार, दुकानदार, धोखादायक नोटिस निकलते ही शुरू हुई भागदौड़ !

    7 दिन में देना है जवाब , क्या करें, क्या ना करें की असंमजस !


    कौन है आम रहिवासियों, कारखानेदार, दुकानदारो, कामगार, व्यापारियों को इस मुसीबत दिला सकता है छुटकारा !

    देखिये पूरी खबर को उमपा के प्रभाग समिति 3 के सहायक आयुक्त गणेश शिंपी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,



    उल्हासनगर-उल्हासनगर कैम्प 3 सपना गार्डन के पास की पेनिनसुला पार्क इमारत जिसमे सभी 300 व्यवसायी दुकानें, कारखाने करीबन भरे हुये है जिनमें कामगारों की संख्या हज़ारों की तादाद में आज भी कार्यरत है, पेनिनसुला पार्क इमारत में ही एक न्यु मॉडल इंग्लिश स्कुल भी है, इमारतवासीयों ने इमारत को रिपेयर भी करवाया है, उक्त इमारत को उमनपा द्वारा नोटिस में खाली और अतिधोकादायक इमारत लिखा है वहीं उल्हासनगर कैम्प 3 प्रान्त ऑफिस के पास पवई चौक स्थित मिनिस्टर कॉम्प्लेक्स में भी इस समय 100 के क़रीब दुकानों, कारखानों मे सैंकड़ो कामगार कार्यरत है, इस इमारत की भी रिपेयरिंग की गई है, उक्त इमारत को भी उमनपा द्वारा नोटिस में खाली और अतिधोकादायक इमारत लिखा है।
    उल्हासनगर कैम्प 3 उमनपा रोड राधास्वामी कोल्डड्रिंक हाउस के सामने की रहिवासी इमारत रूपसागर अपार्टमेंट को अति धोकादायक इमारत, रहिवास के लिये अयोग्य और तुरंत निष्कासन करने की स्थिती की इमारत उमनपा की वेबसाइट पे प्रकाशित करते हुये इमारतवासीयों को लॉकडाउन पिरियड में निष्कासन के लिये इमारत बताई गई और विशेषकर इमारत को खाली बताया गया, वेबसाइट पे अपनी इमारत का नाम देखकर 1 महीना पहले ही रहिवासियों के होश उड़ गए थे,उमनपा द्वारा सूची में खाली इमारत लिखी गयी है, जबकी इमारत में 14 फ्लैट और 3 दुकानें है और रहिवासित इमारत है, उमनपा के अधिकृत इंजीनियर श्री नाखवा की सलाह पर छोटी मोटी रिपेयरिंग भी चल रही है, रहिवासियों ने बताया, उमनपा का लिखना है कि इमारत खाली है, तो लाइट बिल कैसे आ रहे है और भरे भी जा रहे है, पानी की मोटर चलाकर भूत इस्तेमाल कर रहे है क्या इमारतवासीयों द्वारा 2 महीनों से पत्रव्यवहार उमनपा प्रशासन से किया भी  है। उक्त इमारत को उमनपा द्वारा नोटिस में खाली और अतिधोकादायक इमारत लिखा है, एक ही दिन में इमारतवासीयों को 2 नोटीस दी गयी है, एक नोटिस में ये लिखा कि 30 दिन में स्ट्रक्चरल इंजीनियर से सर्वे ऑडिट करवाके रिपोर्ट प्रस्तुत कीजिये, दूसरी नोटिस में ये लिखा कि अतिधोकादायक इमारत है, खाली भी है जिसे निष्कासित करना आवश्यक है, 7 दिन में  जवाब दिजिये, अब इमारतवासी करें तो क्या करें ज्ञात हो कि, उल्हासनगर मनपा द्वारा 26 सितंबर 2020 के दिन आम सूचना निकालकर अख़बारों में प्रकाशित की गई है, उक्त सूचना में 23 इमारतों की सूची देकर कहा गया है कि, उक्त इमारतें धोकादायक और अतिधोकादायक इमारतों की श्रेणी में है, उन्हें आमनोटिस देकर खाली करने को कहा गया है,अधिकतर इमारतें खाली है, उनको कई बार सूचना देकर भी इमारतवासीयों द्वारा  निष्कासन नहीं किया गया, ऐसी 23 अतिधोकादायक इमारतें जिनसे आसपास के रहिवासियों को धोखा है उन इमारतों को उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा निष्कासन की तोड़ने की कार्यवाही की जाने वाली है, इमारतवासी रहिवासियों को इस विषय पर कोई सूचना, आपत्ति या सुझाव देना हो तो वे आनेवाले 7 दिनों में प्रभाग समिती कार्यालय में लिखित निवेदन दे सकते है, 7 दिनों बाद कोई निवेदन विचारणीय नहीं होंगे ऐसी आम सुचना उल्हासनगर मनपा आयुक्त डॉ राजा दयानिधि द्वारा अखबारों में प्रकाशित करवाई गयी है।

  • मोटरसाइकिल के चोरी के सक में 10 से 12 लोगों पहले किया अपरहण फिर किया हत्या !

    By first headlines india →

     मोटरसाइकिल के चोरी के सक में 10 से 12 लोगों पहले किया अपरहण फिर किया हत्या !


    चाइनीज दुकान से सफेद कार से किया गया दो लोगो हुआ अपहरण !

    नंदीवली गांव के पासएक को गाड़ी से दिया उतार !

    बुरी तरह से पीटकर क्रूरता पूर्वक हत्या करके शव को नेवाली-मंगरूल सड़क के किनारे छोड़कर हुए फरार !

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक चाइनीज की दुकान में काम करने वाले एक नेपाली युवक को मोटरसाइकिल चोरी करने के संदेह में 10 से 12 लोगों के गिरोह ने अपहरण कर उसको इतना मारा की उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसका शव सड़क के किनारे फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है !
    बता दे कि भारत परिहार (18) और राजेश, दोनों भाई, कल्याण के पास चिंचपाड़ा क्षेत्र में मंगलमूर्ति अस्पताल के पास एक चाइनीज के दुकाम में काम कर रहे थे। एक बाइक के चोरी के सके में कुछ लोग दुकान पर आए और उसका व उसके भाई का अपहरण किया और फिर आरोपियों ने दोनों को एक सफेद कार में जबरन बिठाया, राजेश को कार से नंदीवली गांव के पास उतार दिया और भरत को  ले गए।  बाद में भरत की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसका शव नेवाली-मंगरूल सड़क के किनारे फेंक दिया गया। वही राजेश ने विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की  वरिष्ठ निरीक्षक रमेश भामें के द्वारा आगे की जांच कर किया जा रहा है ।

  • उल्हासनगर शहर में कानून का उलंघन कर रेस्टोरेंट, बियरबार, क्रिकेट टब, जिम रात में खुलेआम रहते है चालू ? मनपा का जल्द चलेगा इन सभी पर हंटर !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर शहर में कानून का उलंघन कर रेस्टोरेंट, बियरबार, क्रिकेट टब, जिम रात में खुलेआम रहते हैं चालू ? मनपा का जल्द चलेगा इन सभी पर हंटर !


    हमारा परिवार हमारी जिम्मेदारी, कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के लिए मनपा आयुक्त ने की पत्रकार परिषद !

    कोरोना महामारी में नियमों के उल्लंघन करने वालों पर जल्द होगी कठोर कार्यवाई- उमपा आयुक्त

    188 पथक , 564 कर्मचारियों के द्वारा हर घर की हो रही कोरोना की जांच !

    उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 1,40,981 घर व 5,75,913 आबादी !

    पहला राउंड 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक और दूसरा राउंड 14 से 25 अक्टूबर तक !

    देखिये पूरी खबर को उमपा आयुक्त डॉ, राजा दयानिधि और मनपा पीआरओ युवराज भदाने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी ने राज्य सरकार के मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी मुहिम की जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार परिषद में कहा कि कि मनपा ने 188 पथक बनाए हैं। जिसमें 564 कर्मचारी घर-घर जाकर कोरोना महामारी के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। पहले चरण में यह मुहिम 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलेगी और दूसरे चरण की मुहिम 14 से 25 अक्टूबर तक होगी। घर-घर जांच करने वाले पथक के साथ एक स्वास्थ्य कर्मचारी व स्थानीय नगरसेवक व दो स्वयं सेवक जिसमें एक पुरुष व महिला का समावेश रहेंगे। उनके पास मौजूद स्वास्थ्य किट में पल्स आक्सीमीटर,थर्मल सैक्नर गन,सेनेटाइजर, ग्लबज,मास्क व आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध होंगी। 
    बात दे कि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के 1,40,981 घर व 5,75,913 जनसंख्या तक विभिन्न जानकारी पहुंचाने का कार्य उपरोक्त कर्मचारी करेंगे। 25 सितंबर तक इस सर्वेक्षण में 24,663 घरों में जाकर जांच की गई है। कोरोना के संबंध में उन्होंने कहा है कि अब तक करीब 35 हजार लोगों ने कोरोना की जांच कराई है। जिसमें प्रशासन द्वारा लगाए गए सेंटर व निजी लैब का भी समावेश है। इस बैठक में जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे भी उपस्थित थे।
    इस दौरान चर्चा में यह बात सामने आई कि शहर में इमारतों के ऊपर क्रिकेट टर्फ में रातभर टर्फ मालिक नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी पैसा लेकर क्रिकेट खेलने की अनुमति दे रहे हैं। वहीं होटलों में पार्सल के नाम पर लोग वहीं खाते हैं और भीड़ जमाएं हुए हैं। साथ ही वाइन शाॅप पर भी इसी तरह की भीड़ रोजाना देखने को मिल रही है। शाम 7 बजे मनपा प्रशासन व पुलिस की ओर से शहर के मुख्य बाजारों की दुकानें बंद करवाई जाती है। लेकिन गलियों व मार्केटों में दूसरे तीसरे मंजिल पर चल रहे कारखानों बंद नहीं होते। यह रातभर चालू रहते हैं। कैम्प 1 से 5 तक कई कारखानों में गेट बंद कर काम धड़ल्ले से जारी है। इस पर आयुक्त ने कहा कि कोरोना का नियम तोड़ने वालों पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा।



  • मनसे विधायक राजू पाटिल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बे रोजगारो रोजगार देने का दिया गया सौगात-मनविसे-उपाध्यक्ष माने

    By first headlines india →

     मनसे विधायक राजू पाटिल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बे रोजगारो को रोजगार देने का दिया गया सौगात-मनविसे-उपाध्यक्ष माने


    350 सौ बेरोजगारों ने लिया भाग जल्द ही सभी को मिल जाएगा रोजगार !

    हमेशा युवाओं के साथ रहते है और उनकी समस्याओं का समाधान करना भी अपना ही काम है !

    कोरोना महामारी के लॉक डाउन से युवाओं की नोकरी जाने के बाद उनको रोजगार दिलाने का काम कर रही मनसे !

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर मनविसे शहर उपाध्यक्ष कल्पेश माने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • तीन महीने में हुआ उमपा को लाखों रुपये का नुकसान !

    By first headlines india →

     तीन महीने में हुआ उमपा को लाखों रुपये का नुकसान !


      कोरोना मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने वाले टेंडर को किया अनदेखा !

    5: 2: 2 के काम को दिया जा रहा है प्रोत्साहन !

    318 रुपया के भोजन दिया जा रहा जबकि टेंडर वाले ने 276 वही भोजन दे रहा !

    उमपा प्रशासन की लापरवाही नही तीन महीने से हर थाली के पीछे 45 रुपया बचता जो लाखो  में होता !

    चंद भ्रष्ट्र लोगो की वजह से टेंडर प्रकिया पूर्ण होने के बाद भी नही दिया गया वर्कआर्डर !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में तीन महीने पहले, कोरोना रोगियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को भोजन और नाश्ते की व्यवस्था के लिए एक निविदा जारी की गई थी, लेकिन मनपा ने कार्य आदेश जारी नहीं किए।  यह उल्लेखनीय है कि आपातकाल के मामले में, वही काम दूसरे ठेकेदार द्वारा 5: 2: 2 के अंतर्गत 50 रु. की अतिरिक्त दर से किया जा रहा है।  उस ठेकेदार के प्यार में चर्चा है कि भ्रष्टाचार हो रहा है क्योंकि मनपा आधिकारिक निविदा से बच रहा है।
    जब मई में कोविद का प्रकोप शुरू हुआ, तो आपात स्थिति में रोगियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रत्यक्ष काम दिया गया।  शिवसागर होटल में दो वक्त के भोजन और नाश्ते के लिए 225 रुपये का भुगतान किया जा रहा था।  हालाँकि, तत्कालीन कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने ठेकेदार के भोजन को रोक दिया था क्योंकि ठेकेदार द्वारा प्रदान किया गया भोजन  गुणवत्ताहीन था।  उसके बाद धनलक्ष्मी कैटरर्स को काम दिया गया।  काम में 318 रुपये की लागत से अंडे और फलों का सलाद शामिल था।
    सुधाकर देशमुख के स्थान पर समीर उन्हाले की नियुक्ति के बाद, उन्होंने भोजन और नाश्ता प्रदान करने के लिए एक निविदा मांगी।  टेंडर प्रक्रिया लगभग तीन महीने पहले पूरी हो गई थी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कंपनी को 276 रुपये में काम मिला है।  अगर यह ठेकेदार से तीन महीने पहले काम लिया गया होता, तो  अब तक एक  थाली के पीछे 45 रुपये के हिसाब से लाखों रुपये बच गए होते।मनपा आयुक्त राजा दयानिधि ने निविदा फाइल पर कार्य आदेश जारी करने और इसे सूचना के लिए स्थायी समिति को भेजने का निर्देश दिया था।  हालांकि, सूत्रों ने कहा कि उसके बाद, यह उल्लेख किया गया है कि इसे अनुमोदन के लिए स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए। इस संदर्भ में अतिरिक्त आयुक्त करुणा जुइकर ने कहा कि धनलक्ष्मी कैटरर्स 30 सितंबर तक भोजन और नाश्ता प्रदान करेंगी।  इसलिए, वर्क ऑर्डर जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

  • शिवसेना नगरसेवक के बेटे ने अपने सौतेले भाई की किया हत्या !

    By first headlines india →

     शिवसेना नगरसेवक के बेटे ने अपने सौतेले भाई की किया हत्या !


    हत्या के बाद शव नवी मुंबई की खाड़ी में फेंक दिया !

    पिस्टल से मारी थी मौके पर हो गई थी सौतेले भाई की मौत !

    हत्या के बाद से फरार हुआ शिवसेना नगरसेवक का बेटा !

    ठाणे-ठाणे संपत्ति विवाद के चलते ठाणे एमएनपी के शिवसेना नगरसेवक माणिक पाटील के बेटे सचिन पाटील ने अपने सौतेले भाई राकेश पाटील की हत्या कर दी। सचिन ने राकेश का शव नवी मुंबई की खाड़ी में फेंक दिया था। राकेश नगरसेवक माणिक पाटील की दूसरी पत्नी से पैदा हुआ था, जो माणिक से अलग रहती थी। इनमें संपत्ति का विवाद चल रहा था। कासरवडवली पुलिस ने सचिन पाटील तथा नगरसेवक के ड्राइवर गौरव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
    पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 20 तारीख को राकेश पाटील (34 )अचानक गायब हो गया था। बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट माणिक पाटील ने कासरवडवली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। छानबीन के बीच पता चला कि पाटील के घर में रखे साढ़े तीन किलो वजन के गहने भी हैं। इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस को जांच के दौरान राकेश की मोटरसाइकिल माणिक के ड्राइवर गौरव सिंह के पास मिली। इसके बाद पुलिस ने गौरव सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का मामला सामने आया। सीनियर पीआई किशोर खैरनार ने गौरव सिंह को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, माणिक पाटील के घोड़बंदर रोड के वाघबिल स्थित बंगले और कुछ अन्य संपत्तियों को लेकर सचिन और राकेश के बीच विवाद चल रहा था। 20 तारीख को सचिन ने गौरव सिंह के साथ मिलकर पिस्टल से फायरिंग करके मोत के घाट उतारा थी और उसके बाद सबूत को मिटाने के लिए शव को नवी मुंबई स्थित वाशी खाड़ी में फेंक दिया था। पुलिस खाड़ी में फेंके गए शव की खोज कर रही है। माणिक पाटील की एक से अधिक पत्नियां हैं। उसकी पत्नी संगीता पाटील तथा प्रतिभा पाटिल पूर्व में शिवसेना की नगरसेवक थीं। वर्ष 2017 में एमएनपी चुनाव के समय उम्मीदवारी को लेकर पति-पत्नी में संघर्ष हुआ था। शिवसेना ने माणिक को उम्मीदवारी दी थी। इसके बाद संगीता से उसकी कहासुनी हुई थी और माणिक ने गुस्से में संगीता के सिर पर नारियल दे मारा था। उससे पहले भी संगीता पाटील के ऊपर उसके आफिस में जानलेवा हमला हुआ था। उसके पीछे माणिक पाटील का हाथ बताया गया था। माणिक पाटील तथा संगीता पाटील के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा है। दोनों अलग रहते हैं।



  • चार शातिर चोरो को सेंट्रल पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी किया ऑटो रिक्शा व मोबाईल के पार्ट को किया जप्त !

    By first headlines india →

     चार शातिर चोरो को सेंट्रल पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी किया ऑटो रिक्शा व मोबाईल के पार्ट को किया जप्त !


    लाखों रुपये के चोरी के सामान व नगदी, मोबाईल किया बरामद !

    सीएचम कॉलेज के सामने घूम रहे थे तभी पुलिस ने  इनकी हरकतें देखकर लिया हिरासत में !

    देखिये पूरी खबर को सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर सुधाकर सुराडकर ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • पैरामेडिकल स्टॉफ कर्मचारियों ने उमपा मुख्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर किया आंदोलन !

    By first headlines india →

     पैरामेडिकल स्टॉफ कर्मचारियों ने उमपा मुख्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर किया आंदोलन !


    कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन पर काम करने वालों कर्मचारी अभीतक नही मिला बोनस और कोरोना भत्ता !

    जल्द हमारी मांगो को नही माना गया हम करेंगे उग्र आंदोलन !

    देखिये पूरी खबर को पैरामेडिकल कर्मचारियों ने अपनी मांगों लेकर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • आईडीआई कंपनी का 8 करोड़ का टैक्स कोर्ट में है पड़ा !

    By first headlines india →

     आईडीआई कंपनी का 8 करोड़ का टैक्स कोर्ट में है पड़ा !


    मनपा के आला अधिकारियों को नही था इस बात की जानकारी ?

    उमपा के सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी के चलते मनपा के सामने आया यह पूरा मामला !

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर उमपा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,

    उल्हासनगर - उल्हासनगर में  जैसे ही शिवसेना को यह जानकारी सामने आई कि उल्हासनगर में आईडीआई कंपनी पर काम शुरू कर दिया गया था, जो पिछले 20 वर्षों से बंद है, जिसका उमपा का करोड़ों रुपये के टैक्स बकाये के बावजूद कंपनी ने अदालत से ब्याज माफ करने का अनुरोध किया और 7से 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया।अब यह पैसा नगर पालिका को दस्तावेज दिखाने के बाद दिया जाएगा विशेष महानगरपालिका के अधिकारी हैं इससे अनभिज्ञ है। 

    वही इस पर उमपा के सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी ने कमिश्नर डाॅ राजा दयानिधि से मिले और उन्हें बताया उमपा की बकाया टैक्स राशि को अदालत में कंपनी ने  जमा कर दी है और उसने महानगरपालिका को दस्तावेज जमा करने के  लिए कहा है। इस संबंध में उमपा मुख्यालय उपायुक्त मदन सोंडे से संपर्क किया गया, तो उन्होंने यह जानकारी की पुष्टि की है। इसका श्रेय सभागृह नेता को जाता है,राजेंद्र चौधरी की के बदौलत यह सब हुआ ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।जैसे ही आईडीआई कंपनी बंद हुई, उमपा के टैक्स  और श्रमिकों के बकाये में करोड़ों रुपये बकाया थे। हालांकि, जैसे ही यह पता चला कि आईडीआई कंपनी ने काम शुरू कर दिया है, शिवसेना शहर प्रमुख और सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी, युवा सेनाअधिकारी बाला श्रीखंडे, शाखा प्रमुखसुनील (कलवा) सिंह और जावेद शेख वहा पर काम को देखने के लिए भेजा था तभी वहां पर काम कर रहे लेबर भाग गए थे। फिर सहायक आयुक्त अजय एडके ने जाकर काम को रोक दिया। उस समय, कंपनी के एकअधिकारी ने बताया कि श्रमिकों के ऋण का भुगतान किया गया है और उमपा का टैक्स सात से आठ करोड़ रुपया कोर्ट में भरा गया ऐसी जानकारी दी है !

  • ससुराल वालों से प्रताड़ित बहु स्वरूपा विकाश पवार दो महीनें से घर के दरवाजे के बाहर रहने को मजबूर !

    By first headlines india →

     ससुराल वालों से प्रताड़ित बहु स्वरूपा विकाश पवार  दो महीनें से घर के दरवाजे के बाहर रहने को मजबूर ! 

    अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की हद का है यह पूरा मामला !


    22 सितम्बर को उनके सामानों पर ससुराल वाले ने फेंका ऐसिड जैसा केमिल !

    पुलिस इस मामले की जांच में जुटी अभीतक बहु की शिकायत पर नही हुआ किसी की गिरफ्तारी !

    न्याय नही मिला तो उसी फ्लैट के दरवाजे के सामने करूंगी आत्मदहन- पीड़ित बहु स्वरूपा पवार

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर क्या कहा पिंडित बहु स्वरूपा विकाश पवार व समाजसेविका कांबले ने सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,



  • बलात्कार के आरोप में फंसे फिल्म डारेक्ट अनुराग कश्यप की कब होगी गिरफ्तारी ?

    By first headlines india →

     बलात्कार के आरोप में फंसे फिल्म डारेक्ट अनुराग कश्यप की कब होगी गिरफ्तारी ?


    एक्ट्रेस पायल घोष ने 2013 में अपने साथ यौन दुराचार करने का लगाया था आरोप !

    कश्यप ने वर्सोवा में यारी रोड की एक जगह पर मेरा रेप किया- एक्ट्रेस पायल घोष

    मुंबई पुलिस ने कहा पूछताछ के लिए जल्द ही अनुराग कश्यप को बुलाया जाएगा !

    मेरे क्लाइंट, अनुराग कश्यप को झूठे आरोपों फंसाया जा रहा है-कश्यप के वकील ने दिया बयान !


    मुंबई-मुबंई पुलिस ने मंगलवार को फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप  के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है. डायरेक्टर पर एक्ट्रेस पायल घोष ने 2013 में अपने साथ यौन दुराचार करने का आरोप लगाया था. कश्यप ने इन आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज कर दिया था. एक अधिकारी ने बताया है कि घोष और उनके वकील नितिन सातपुते पुलिस में पहुंचे जिसके बाद मंगलवार देर रात वर्सोवा पुलिस स्टेशन कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
    बता दे कि अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी की 376 (I) (रेप), 354 (महिला की शीलता भंग करने के इरादे के साथ उसका शोषण करना या आपराधिक दबाव डालना), 341 (गलत तरीके से नियंत्रण करना) और 342 (गलत तरीके से रोकना) धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि कश्यप को सात साल पुराने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक जगह पर उनका रेप किया था. अधिकारी ने बताया कि घोष और उनके वकील पहले सोमवार को ओशीवारा पुलिस स्टेशन गए थे लेकीन वहां से उन्हें वर्सोवा आने को बोला गया क्योंकि कथित घटना उसी न्यायिक क्षेत्र की थी. वो ओशीवारा पुलिस के पास इसलिए गए थे क्योंकि कश्यप का ऑफिस इसी इलाके में है,नितिन सातपुते ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर बताया था कि 'आरोपी के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.' बता दें कि शनिवार को पायल घोष ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए दावा किया था कि कश्यप ने उनसे अनुचित यौन व्यवहार किया था. उनके इस आरोप को कश्यप ने खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें उनके मुखर विचारों के चलते निशाना बनाए जाने की कोशिश की जा रही है. 
    कश्यप के वकील की ओर से एक बयान भी जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि 'मेरे क्लाइंट, अनुराग कश्यप को इन झूठे आरोपों से तकलीफ हुई है. यह बिल्कुल गलत, बेईमान और अपमानजनक आरोप हैं.' उनकी तरफ से यह भी कहा गया था कि इन आरोपों से मी टू मूवमेंट की सार्थकता और विश्वसनीयता कम की जा रही है. कश्यप के समर्थन में उनकी पहली दो बीवियां आरती बजाज और कल्कि कोचलिन भी सामने आई थीं और इन आरोपों के खिलाफ लड़ने के लिए हौसला बढ़ाया था.




  • उमपा की महासभा स्थगित करके शिवसेना व आरपीआई ने किया लोकतंत्र की हत्या-भाजपा गटनेता पुरस्वानी

    By first headlines india →

     उमपा की महासभा स्थगित करके शिवसेना व आरपीआई ने किया लोकतंत्र की हत्या-भाजपा गटनेता पुरस्वानी


    कोरम पूरा नही था इस महासभा को नियमों के अनुसार किया गया स्थगित-उपमहापौर भालेराव

    स्टैंडिंग चेयरमैन चुनाव से पहले भाजपा हुई टीओके के सामने नतमस्तक ?

    उमपा स्थाई समिति में शिवसेना के कुल मिलाकर सदस्य 7 जबकि भाजपा के सदस्य संख्या 9, अगला स्टैंडिंग चेयरमैन होगा कौन रहस्य बरकरार ?

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर भाजपा गटनेता जम्मू पुरस्वानी व भाजपा के पूर्व  स्टैंडिंग चेयरमैन राजेश बधारिया और उमपा उपमहापौर भगवान भालेराव ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,




  • उल्हासनगर में कोरोना महामारी के कानून को ठेंगा दिखाकर रात 11 बजे खेला जा रहा क्रिकेट !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में कोरोना महामारी के कानून को ठेंगा दिखाकर रात 11 बजे खेला जा रहा क्रिकेट !


    नियमों को तोड़ने वालों पर कार्यवाई होनी चाहिए-उमपा सभागृह नेता चौधरी

    उल्हासनगर शहर के कई ठिकानों पर चल रहा यह गोरखधंधा पैसे लगाकर होता यह क्रिकेट मैच !

    छोटे दुकानदारों यदि नियम तोड़ता है तो पुलिस, मनपा तुरंत करती है कार्यवाई ऐसे धंधों पर मेहरबानी क्यों ?

    देखिये पूरी खबर को इस  मामले पर उमपा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी  ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,



  • आम जनता के लिए लोकल ट्रेन में सफर करने की मांग को लेकर मनसे ने किया आंदोलन !

    By first headlines india →

     आम जनता के लिए लोकल ट्रेन में सफर करने की मांग को लेकर मनसे ने किया आंदोलन !


    सभी आंदोलन करने वाले मनसे पदाधिकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में फिर किया रिहा !

    मुंबई,ठाणे, नवी मुंबई,वेस्टन रेलवे समेत सभी जगहों पर हुआ आंदोलन !

    देखिये पूरी खबर को मनसे शहर अध्यक्ष ने इस आंदोलन को लेकर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • आत्महत्या करने के लिए तालाब में कूदी महिला की जाबांज पुलिस ने बचाई जान !

    By first headlines india →

      आत्महत्या करने के लिए तालाब में कूदी महिला की जाबांज पुलिस ने बचाई जान ! 


    ठाणे शहर के उपवन तालाब में डूब रही थी महिला !

    ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने जाबांजी दिखाते हुए बिना देरी किया तालाब में लगाई छलांग और डूबती महिला को लाया किनारे !

    देखिये पूरी खबर को पुलिसकर्मी का गजेंद्र सोनटक्के की जांबाजी कैसे महिला को बचाया,,,,,






     
    ठाणे-ठाणे शहर के एक तालाब में बीते शुक्रवार की शाम तकरीबन 7 बजे अचानक एक महिला छलांग लगा दी महिला को तैरना नहीं आता था। इसलिए वह तालाब में डूबने लगी। पास में ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने महिला को डूबते हुए देखते ही तुरंत फ़िल्मी अंदाज में महिला को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी।

    बता दे कि गहरे पानी में महिला की जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी को ही पकड़ लिया था उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस कर्मी जब महिला के पास पहुंचा तो डूब रही महिला ने पुलिसकर्मी को ही पकड़ा लिया इससे पुलिस कर्मी भी डूबने लगा। लेकिन अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिस कर्मचारी ने महिला को काफी मेहनत के साथ किनारे पर लेकर आया। अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी का नाम गजेंद्र सोनटक्के है। गजेंद्र पुलिस विभाग में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।
    पेट्रोलिंग करते समय मिली जानकारी थी यह जानकारी गजेंद्र सोनटक्के और संतोष मोरे दोनों पुलिस कर्मी अपना थाने उपवन तालाब के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। उनके पास दो लड़कियों ने आकर बताया की उनके उपवन तालाब में एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया है। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और महिला की जान बचाई।
  • उमपा परिवहन सभापती चुनाव की तरह स्टैंडिंग चेयरमैन चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पुरस्वानी को मिलेगा ठेंगा-टीओके प्रवक्ता निकम

    By first headlines india →

     उमपा परिवहन सभापती चुनाव की तरह स्टैंडिंग चेयरमैन चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पुरस्वानी को मिलेगा ठेंगा-टीओके प्रवक्ता निकम

    भाजपा के गणित को लग सकता है चाणक्य टीओके प्रमुख ओमी कालानी का ग्रहण ?

    इससे पहले महापौर व परिवहन सभापति चुनाव में टीओके ने दिया है भाजपा को तगड़ा झटका !

    देखिये पूरी खबर को टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,, 


  • स्टैंडिंग चेयरमैन सत्ता पक्ष का चुना गया तभी होगा शहर का विकाश-सभागृह नेता चौधरी

    By first headlines india →

     स्टैंडिंग चेयरमैन सत्ता पक्ष का चुना गया तभी होगा शहर का विकाश-सभागृह नेता चौधरी

    शहर हित को ध्यान में रखते हुए भाजपा को विरोधी पक्ष में बैठना चाहिए !

    चुनाव में हर संभावनाएं रहती है लोग अपने ओट किसको देगे यह तो समय बताएगा !

    देखिये पूरी खबर को उमपा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,



  • डॉ, अम्बेडकर अभ्यासिका को विद्यार्थियों के लिए खाली करने की मनसे की मांग,व भाजी मार्केट पर हुई कार्यवाई पर मनपा प्रशासन ने रखा अपना पक्ष !

    By first headlines india →

    डॉ, अम्बेडकर अभ्यासिका को विद्यार्थियों के लिए खाली करने की मनसे की मांग,व भाजी मार्केट पर हुई कार्यवाई पर मनपा प्रशासन ने रखा अपना पक्ष !

    मराठा सेक्शन भाजी मार्केट के अतिक्रमण पर मनपा ने किया बड़ी कार्यवाई !

    मनसे की मांग व भाजी मार्केट की कार्यवाई पर मनपा प्रशासन क्या कहा !

    देखिये पूरी खबर को सुनिये उमपा पीआरओ युवराज भदाने ने दोनों विषयों पर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,



  • पूरे देश मे प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा, वही कांग्रेस ने "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" मना कर सूप बजाकर किया निषेध !

    By first headlines india →

     पूरे देश मे प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा, वही कांग्रेस ने "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" मना कर सूप बजाकर किया निषेध ! 

    बेरोजगार युवाओं ने सूप बजाकर भारत सरकार से किया रोजगार देने की मांग !

    "रोजी दो रोटी दो-वरना गद्दी छोड़ दो " लगाया नारा !

    देखिये पूरी खबर को इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्यापति द्विवेदी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,



    जौनपुर-जौनपुर जिले के मटियाही में पंडित नागेश्वर द्विवेदी पीस फाउंडेशन के युवाओं ने सूप बजाकर भाजपा की केंद्र सरकार से अपने रोजगार के लिए मांग किया करते हुए निषेध ब्यक्त किया और 17 सितंबर को जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है वही कांग्रेस ने "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के नाम से युवाओं के अधिकार के लिए एक मुहिम चला रखा है। उसी मुहिम के चलते जौनपुर जिले के मटियाही गांव मेंकांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्यापति द्विवेदी के नेतृत्व में युवाओं ने सूप बजाकर रोजगार की मांग किया। इसमें  यूथ कांग्रेस से पुष्कर मिश्रा, अनिल यादव,प्रमोद शुक्ला, मुलायम यादव,आशीष यादव,सत्यम सिंह,चंद्रेश गौतम,प्रवीणयादव,ओमप्रकाश बिंद, नीलेश यादव सहित बेरोजगार लोग मौजूद रहे।


  • तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By first headlines india →

     तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    6 चोरी की  गई टू व्हीलर गाड़ियों को किया जप्त !

    इन चोरों में धनजंय नामक चोर पर पहले से पुलिस में दर्ज है मामले !

    देखिये पूरी खबर को इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुराडकर ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस थाणे ने 13 व 14 सितंबर को तीन बाईक चोरी करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया  है। इन चोरों के पास 6 टू व्हीलर गाड़ी को जब्त किया है !
    बता दे की व.पु.निरीक्षक सुधाकर सुरडकर के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने 1 लाख 80 हजार रुपए की 5 एक्टिवा व एक बाईक को भी जप्त किया है। 13 सितंबर को सचिन बाबू पवार व कैन्हया राधेश्याम चौरसिया एवं 14 सितंबर को धनंजय कैलाश कुमावत(20) नामक दुपहिया चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की हुई गाड़ियों को जप्त कर लिया है। सुरडकर ने बताया कि धनंजय पर पहले ही पुलिस थाने में चोरी के मामला दर्ज हैं।
  • कोरोना टेस्टिंग के नाम पर ब्यापारियों को किया जा रहा है परेशान-उमपा विरोधी पक्ष नेता बनवारी

    By first headlines india →

     कोरोना टेस्टिंग के नाम पर ब्यापारियों को किया जा रहा है परेशान-उमपा विरोधी पक्ष नेता बनवारी

    उमपा आयुक्त पत्र लिखकर जताया अपना विरोध !

    ब्यापारियों से किया अपील उमपा प्रशासन को कोरोना टेस्ट  करने में करे मदत !

    उल्हासनगर शहर में ब्यापारियों को सभी प्रभागों के जरिये बाटे जा रहे फार्म -उमपा पीआरओ भदाने

    देखिये पूरी खबर को विरोधी पक्षनेता किशोर बनवारी व उमपा पीआरओ युवराज भदाने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,



  • उल्हासनगर शहर में बिना मास्क के घूमते लोग,दक्षता कमेटी है नदारत !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर में बिना मास्क के घूमते लोग,दक्षता कमेटी है नदारत !

    दक्षता कमेटी में उमपा कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस के लोग है शामिल !

    उल्हासनगर शहर की सड़कों पर चलने वाले लोगों में ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे है,,,,

    देखिये पूरी खबर को उमपा पीआरओ युवराज भदाने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • मुंबई में बैठकर अमेरिकियों को शक्तिवर्द्धक दवाएं के नाम पर ठगने के मामले का हुआ पर्दाफाश !

    By first headlines india →

     मुंबई में बैठकर अमेरिकियों को  शक्तिवर्द्धक दवाएं के नाम पर ठगने  के मामले का हुआ पर्दाफाश !

    मुंबई क्राईम ब्रांच की टीम ने  6 ठगो को किया गिरफ्तार !

    अडवांस में रकम लेकर विदेशियों नही दिया उनको कोई  सर्विस  !

    इन ठगों ने हर दिन 8 से 10 लाख रुपये कमाए !


    मुंबई-मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर खोलने से जुड़े सैकड़ों मामले देशभर में जब-तब आते रहते हैं, लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को एक अनूठा केस डिटेक्ट किया है। इसमें भारत में बैठकर कॉल सेंटर कर्मचारी अमेरिकी लोगों को सेक्स की गोलियां भेजने से लेकर गूगल सर्विस देने का वादा करते थे और उनसे अडवांस में रकम लेकर विदेशियों को कोई भी सर्विस नहीं देते थे।

    इस मामले की गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर सचिन वझे और सुनील माने की टीम ने एक जॉइंट ऑपरेशन में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोई भी कॉल सेंटर खोलने के लिए डिर्पाटमेंट ऑफ टेलिकॉम का लाइसेंस जरूरी होता है। इन आरोपियों ने वहां ऐप्लिकेशन तो दी हुई थी, लेकिन उन्हें वहां से कोई परमिशन नहीं मिली हुई थी।इन आरोपियों ने अपने यहां मुंबई में उन्हीं कर्मचारियों को रखा था, जिनकी अंग्रेजी फर्राटेदार हो। सभी कर्मचारी भारतीय हैं, लेकिन जब वह किसी अमेरिकी या कनाडा के नागरिक को मुंबई से कॉल करते थे, तो वे अपने नाम अमेरिकी या कनाडा के नागरिकों के नामों जैसे बताते थे। बात भी उसी अंदाज में करते थे। उन्हें वयाग्रा जैसी सेक्स गोलियां देने का ऑफर करते थे। गूगल कर्मचारी बनकर 159 डॉलर में गूगल सर्विस देने का वादा करते थे। कई प्रतिबंधित ड्रग्स को भी भिजवाने का वादा करते थे।भारत में इंडियन रेवन्यू ऑफिसर बनकर तमाम लोगों को कॉल करते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे। अमेरिकियों को ठगने के लिए अमरीका का कोई अकाउंट नंबर देते थे और वहां रकम ट्रांसफर करने को कहते थे। बाद में हवाला से रकम मुंबई में पा लेते थे। कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौर में भी आरोपियों ने रोज 8 से 10 लाख रुपये कमाए।

  • उल्हासनगर के श्मशान भूमि पर ट्रस्ट के अवैध कब्जे व जनता की लूट को रोकने के लिए उपमहापौर ने उठाई आवाज !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के श्मशान भूमि पर ट्रस्ट के अवैध कब्जे व जनता की लूट को रोकने के लिए उपमहापौर ने उठाई आवाज !

    उमपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर सभी श्मशान भूमि को मनपा के कब्जे में लेने किया मांग !

    पंचम कालानी के महापौर कार्यकाल में उल्हासनगर हुआ अच्छा विकाश-निकम टीओके प्रवक्ता

    2020-2021 के बजट की तुलना में पुराने महापौर के कार्यकाल के बजट को फुगा हुआ बजट बताना गलत है !

    देखिये पूरी खबर को उपमहापौर भगवान भालेराव व टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,


  • महापौर'उपमहापौर के द्वारा 2020-2021 का 821 करोड़ का बजट हुआ प्रस्तुत !

    By first headlines india →

     महापौर'उपमहापौर के द्वारा 2020-2021 का 821 करोड़ का बजट हुआ प्रस्तुत !

    सौ बेड का नया अस्पताल शहरवासियों को जल्द मिलेगा-महापौर लीलाबाई आसान

    आमदनी 450 करोड़ और अनुमानित खर्च 821करोड़ !

    बजट में कोरोना महामारी से परेशान जनता की मांग टैक्स मांफी के विषय का नही किया गया समावेश !

    शहरवासियों को सुविधा देना है तो टैक्स मांफी नही कर सकते-उपमहापौर भालेराव

    देखिये पूरी खबर को बजट पर शिवसेना के नगरसेवक धनंजय बोडारे व अरुण आसान और उपमहापौर भगवान भालेराव ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में कोरोना काल की वजह से महानगर पालिका का वार्षिक बजट 20-21 अब तक प्रलंबित था.आज सम्पन्न हुई ऑनलाइन महासभा में महापौर लीला बाई आसान ,उपमहापौर भगवान भालेराव ने मनपा आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी को अर्थ संकल्प बजट हस्तांतरित किया.इस बजट में 450 करोड़ रुपये उतपन्न और 821 करोड़ रुपये का अपेक्षित खर्च दिखाया गया.राज्य सरकार से अनुदान मिलने की उम्मीद पर इस बजट को अंतिम मंजूरी प्रदान की गई।
    इस विषय मे महापौर के पुत्र शिवसेना नगरसेवक अरुण आसान ने बताया कि 821 करोड़ के अर्थ संकल्प बजट में महाविद्यालय, महापौर ,आयुक्त निवास,शाशकीय विश्राम गृह सहित 100 बेड का हॉस्पिटल सहित शहर के मुख्य 10 प्रवेशद्वार की सड़कों को एमएमआरडीए के निधि से बनाया जायेगा. इसके अलावा शहर में संत रोहिदास भवन ,वाल्मीकि समाज भवन,स्वास्थ्य विभाग के केंद्र में बढ़ोत्तरी, वडोल गाँव मे जाने के लिए स्थाई ब्रिज सहित शहर में स्ट्रीट वाइट लाइट प्रमुख है.समाज के दुर्बल घटक,विकलांग के लिए भी बजट में तरतुत किया गया है.
    जब अरुण आसान से उत्पन्न और खर्च पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा पानी पुरवठा,मालमत्ता कर,एलबीटी,लायसेंस फीस,टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट के साथ साथ अमृत योजना से मिलने वाला अनुदान मुख्य आयश्रोत है।जब कि टैक्स माफी के सवाल पर उपमहापौर भगवान भालेराव ने कहा कि 6 महीने का टैक्स माफ करना सम्भव नही है क्योंकि कोरोना काल मे टैक्स वसूली पूरी तरह ठप है.यदि ऐसे में टैक्स माफी करेंगे तो जिन शहर वाशियो ने जनवरी.फरवरी माह में टैक्स क्लियर कर चुके है ऐसे शहर वाशियो के ऊपर अन्याय के समान होगा.बहरहाल सत्ता पक्ष का यह अर्थ संकल्प बजट शहर वाशियो के लिए सिर्फ मुंगेरीलाल के सपने के समान है।बजट के दरम्यान शिवसेना के वरिष्ठ नेता धनंजय बोडारे व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. युवराज भदाने उपस्थित थे।







  • उल्हासनगर 3 नंबर स्टेशन रोड़ के कपड़ा ब्यापारियों में गुंडों व चोरों का आतंक !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर 3 नंबर स्टेशन रोड़ के कपड़ा ब्यापारियों में गुंडों व चोरों का आतंक !

    आये दिन लूटपाट और चोरी की घटनाओं से ब्यापारी है परेशान !

    एक महीने के अंदर लाखों के सामान की हो चुकी है चोरी व लूटपाट !

    कल दो कपड़ा चोरों को ब्यापारियों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले !

    इन ब्यापारियों के मदत के लिए अभीतक नही आया कोई शहर का नेता व ब्यापारिक संघटन !

    देखिये पूरी खबर को सुनिये ब्यापारियों की कहानी उनकी जुबानी,,,,,,


  • तीन पत्ती जुआ घर पर सेंट्रल पुलिस का छापा !

    By first headlines india →

     तीन पत्ती जुआ घर पर सेंट्रल पुलिस का छापा !

    तीन महिलाएं समेत दो पुरूष जुआरी हुए गिरफ्तार !

    बंद कमरे में चल रहे जुआ को दिखाया खुला मैदान.कई लोगो को छोड़ा गया ?

    पुुुलिस की कार्यवाई करने के तरीके पर उठ रहा सवाल !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद में धर्मदास हॉस्पिटल के समीप एक घर मे चल रहे तीन पत्ती जुआ पर मध्यवर्ती पुलिस ने छापा मारकर कई लोगो को गिरफ्तार किया.लेकिन कुछ लोगो को छोड़ दिया गया जैसे ही सोशल मीडिया में इस बात की खबर आई वैसे ही पुलिस ने तीन महिलाओं सहित दो जेंट्स पर जुगार एक्ट 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
    पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर शाम साढ़े 7 बजे तीन नंबर ओ.टी.धर्मदास हॉस्पिटल के समीप में एक घर मे कुछ महिलाएं जुआरी ग्राहकों को लुभा कर तीन पत्ती का जुआ छुप-छुपाकर चलाती है.इसकी भनक लगते ही मध्यवर्ती पुलिस ने छापा मारकर (1)टीकम मोहनलाल बुलानी (32) रा.बै.नंबर543 रूम नंबर 8 उल्हासनगर.2,(2) शंकर सत्यदेव आहूजा (28),आनंद पैलेस उल्हासनगर-5,(3)जूही तुलसी पूरस्वानी(33) बै.न.76,रूम.नं.8.उल्हासनगर-1,(4) गीता मोहन भाटिया (40) मयूरेश श्रष्टि उल्हासनगर तथा दीपा राजेश आहूजा (36) संगम कालोनी उल्हासनगर-1 रहिवाशी को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले गयी.
    जिनपर मुंबई जुगार एक्ट 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया जब कि बंद कमरे में जुआ खेल रहे इन सभी आरोपियों पर जुगार एक्ट 4 व 5 इसके अलावा साथ रोग कायदा 188,269 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए था.लेकिन मध्यवर्ती पुलिस ने ऐसा नही कर उन्हें आसानी से जमानत दे दी.जिससे मध्यवर्ती पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगा है.
  • उल्हासनगर गुटका माफिया व गुटका मुक्त अभियान छेड़ा भाजपा युवामोर्चा के अध्यक्ष मेहरोलिया ने,,,,,

    By first headlines india →

     उल्हासनगर गुटका माफिया व गुटका मुक्त अभियान छेड़ा भाजपा युवामोर्चा के अध्यक्ष मेहरोलिया ने,,,,,

    इस मुहिम से उल्हासनगर शहर के गुटका माफियाओं में मचा कोहराम !


    युवाओं के भविष्य को देखते हुए गुटका मुक्त करेंगे उल्हासनगर शहर को,,,,

    युवाओं से किया अपील अपने आसपास गुटका बेचने वाले कि पहले करो स्थानीय पुलिस से शिकायत नही हुई कार्यवाई तो संपर्क करो भाजपा युवामोर्चा से,,,,,

    गुटका मुक्त उल्हासनगर अभियान में दो नम्बर गुटका बेचने वाले के सारे गुटका फाड़ कर किया गया निषेध !

    कल देखिये किस बात को लेकर भाजपा नगरसेवक मनोज लासी और टीओके प्रवक्ता कमलेश के बीच हाता पाई ?

    देखिये पूरी खबर को भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष सुमित मेहरोलिया ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • लोनावाला कुमार रिसॉर्ट पुलिस की कार्यवाई पर धीरज आयलानी ने रखा अपना पक्ष !

    By first headlines india →

     लोनावाला कुमार रिसॉर्ट पुलिस की कार्यवाई पर धीरज आयलानी ने रखा अपना पक्ष !


    पुणे ग्रामीण पुलिस की कार्यवाई में 72 लोगो किया गया था गिरफ्तार !

    कोर्ट ने सभी को निजी मुचलके पर दे दिया जमानत !

    कुमार रिसॉर्ट का लायसेंस रद्द होना चाहिए-निकम टीओके प्रवक्ता

    देखिये पूरी खबर को इस मामले में रेट करने वाले पुलिस ए,पी,आई कुमार स्वामी,टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम,कुमार रिसॉर्ट के मालिक धीरज आयलानी ने कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के भाजपा विधायक कुमार आयलानी के लोनावला कुमार रिसोर्ट व होटल में चल रहे जुए के अड्डे का पुणे ग्रामीण पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस कार्यवाही में बता दे कि कुमार आयलानी के बेटे भाजपा युवा नेता व कुमार रिसॉर्ट के मालिक धिरज आयलानी समेत 72 लोगो को हिरासत में लिया था जिनको बाद में पुलिस ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के लोनावला उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत की टीम ने रविवार की रात यहां छापा मारकर 72 लोगों को हिरासत में लिया। उनके पास से तकरीबन तीन लाख 20 हजार 830 रुपए की नकदी और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल लिए जानेवाले एक हजार और पांच सौ रुपए के 40 लाख 75 हजार रुपए के टोकन कॉइन्स बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग गुजरात राज्य से हैं जो कि खास जुआ खेलने के लिए लोनावला आये थे।

    बता दे कि लोनावला शहर के मध्य में स्थित कुमार रिसॉर्ट नामक आलीशान होटल में बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा हुए, और वहां जुए का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। मुखबिर से इसकी जानकारी मिलने के बाद रविवार की देर रात सहायक पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत लोनावला शहर पुलिस के सहायक निरीक्षक वैभव स्वामी, उपनिरीक्षक मृगदीप गायकवाड, पल्लवी वाघोले, अश्विनी लोखंडे, विकास कदम, शंकर धनगर, सागर धनवे, ईश्वर काळे, सतिष कुदले के समावेश वाली टीम ने यहां छापा मारा। तब रिसॉर्ट की गेम जोन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छह टेबल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जुआ खेलते पाए गए।


    छापामारी में पुलिस टीम ने गुजरात के 60 व्यापारियों के साथ जुआ की सर्विस प्रोवाइड करनेवाली 12 महिला और कोरोना के काल में जुआ खेलने देने को लेकर कुमार रिसाॅर्ट के मालिक धीरज कुमार ऐलानी, प्रबंधक अन्वर शेख (दोनों निवासी मुंबई), जुआ का नियोजन करनेवाला जीशान इरफान इलेक्ट्रिकवाला (34, निवासी जोगेश्वर वेस्ट, मुंबई) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 के साथ शराबबंदी कानून की धारा 86 (1), जुआ प्रतिबंध अधिनियम 4 व 5 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ पुलिस कॉन्स्टेबल विकास कदम ने शिकायत दर्ज कराई है। लोनावला शहर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बता दें कि धीरज आयलानी उल्हासनगर के विधायक कुमार आयलानी के बेटे हैं उन्होंने अपनी सफाई मीडिया को दिया जिसमें उन्होंने बताया रिसोर्ट भाड़े पर दिया है पुलिस ने मेरा नाम कैसे डाला है उसके लिए हम लीगली मूव करने वाले है ।



  • कीड़े वाली खिचड़ी के पर्दाफाश मामले में किसी बड़ी मछली को बचाने में जुटा उमपा प्रशासन-रामचंदानी भाजपा नगरसेवक

    By first headlines india →

     कीड़े वाली खिचड़ी के पर्दाफाश मामले में किसी बड़ी मछली को बचाने में जुटा उमपा प्रशासन-रामचंदानी भाजपा नगरसेवक

    उमपा आयुक्त ने दो दिन में जांच कर कार्यवाई करने का दिया आश्वासन !

    मीडिया में खबर आने के बाद भी एफडीए ने अभीतक सोई है गहरी नींद में ?

    प्राइवेट कंपनी के द्वारा इस तरह के दान देकर टैक्स बचाने होता है काम ! 

    महाराष्ट्र में कोरोना मरीजो को प्राइवेट कंपनी ने दान में घटिया खाने की सामग्री के नाम पर बड़ा घोटाला होने का अंदेशा ?

    पूरे मामले की सही जांच होने पर हो सकता बड़ा चौकाने वाला खुलासा ?

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर भाजपा नगरसेवक रामचंदानी ने किया सनसनीखेज आरोप,,,,,,


  • उमपा को कोरोना मरीजों के लिए एक कंपनी के द्वारा दान में दी जा रही थी कीड़े वाली खिचड़ी !

    By first headlines india →

     उमपा को कोरोना मरीजों के लिए एक कंपनी के द्वारा दान में दी जा रही थी कीड़े वाली खिचड़ी !

    भाजपा मनसे के पदाधिकारियों ने किया पूरे मामले का पर्दाफाश !

    इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो कंपनी के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर-भाजपा-मनसे ने किया मांग !

    देखिये पूरी खबर को भाजपा के रविन्द्र चौहाण मनसे के बंडू देखमुख और मनपा पीआरओ युवराज भदाने, टेम्पो ड्राइवर, सचिन कदम,राजेश बधारिया,प्रदीप रामचंदानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • दिब्य शिव सेवा गीता संस्थान के द्वारा बेटियों को मुफ्त कंप्यूटर और सिलाई की दी जा रही शिक्षा-संस्थापक दुबे

    By fast headline india →

     दिब्य शिव सेवा गीता संस्थान के द्वारा बेटियों को मुफ्त कंप्यूटर और सिलाई की दी जा रही शिक्षा-संस्थापक दुबे

    गरीब बेटियों को शिक्षा जगत में सही मुकाम तक पहुचाने का है सपना !

    गरीब मजलूमों की मदत करने के बनाई गई यह संस्थान-श्री प्रकाश दुबे (जिलेदार)

    देखिये पूरी खबर को दिब्य शिव सेवा गीता संस्थान के संस्थापक श्री प्रकाश दुबे (जिलेदार) ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,