Browsing "Older Posts"

  • उमपा आयुक्त के खिलाफ उमपा के उपमहापौर भगवान भालेराव उपोषण !

    By first headlines india →

     उमपा आयुक्त के खिलाफ उमपा के उपमहापौर भगवान भालेराव  उपोषण !


    उप महापौर भालेराव के उपोषण को सपोर्ट  करने के लिए भाजपा विधायक कुमार आयलानी !

    देखिये पूरी खबर को पूरे मामले उमपा के उप महापौर भगवान भालेराव ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,



    उल्हासनगर- उल्हासनगर में उमपा आयुक्त के खिलाफ उमपा के उपमहापौर भगवान भालेराव नगरसेवक प्रमोद टाले, मंगल वाघे द्वारा आज 30 जुलाई को उमनपा आयुक्त कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया गया इस वक़्त इस उपोषण के दौरान उल्हासनगर विधानसभा के  विधायक कुमार आयलानी, भाजपा जिल्हाध्यक्ष जमनु पुरसवानी, नगरसेवक राजेश वधारिया, महेश सुखरमानी, प्रकाश मखीजा, राजेश वानखेड़े, नगरसेविका श्रीमती अर्चना करणकाले आदि उपस्थित रहकर आंदोलन में शामिल हुए थे !
  • उल्हासनगर के मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान को मिला टीओके के प्रयासों से पानी का कनेक्शन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान को मिला टीओके के प्रयासों से पानी का कनेक्शन !


    टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी के प्रयासों की बदौलत मिला यह पानी का कनेक्शन - टीओके प्रवक्त5 कमलेश निकम

    देखिये पूरी खबर को टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • भाजपा के 14 बागी नगरसेवकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार !

    By first headlines india →

     भाजपा के 14 बागी नगरसेवकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार !


    कोकण विभागीय आयुक्त के पास दूसरी याचिका से बढ़ी मुसीबत !


    देखिये पूरी खबर को भाजपा जिल्हा अध्यक्ष जमनु पुरुस्वानी ने कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,


  • मोहन ग्रुप की हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा में किया गया लांखों वर्गफुट अवैध निर्माण !

    By first headlines india →

     मोहन ग्रुप की हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा में किया गया लांखों वर्गफुट अवैध निर्माण !


    केडीएमसी के नगररचना विभाग के एसी में बैठे सुपर बिल्डर अधिकारियों की बिल्डर से मिलीभगत  !


    कुंभकर्णी नींद में सोता रहा मनपा प्रशासन, शिकायत के बाद संशोधन अर्जी की खारिज !

     

    कार्रवाई की तलवार लटकने से खरीदारों एवं ग्रुप के भागीदारों में मचा हड़कंप !


         



    कल्याण - कल्याण के मोहन ग्रुप की हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा नामक बहुमंजिली इमारतों  में मोहन ग्रुप बिल्डर द्वारा  मनपा के नगररचना विभाग के एसी में बैठे सुपर बिल्डर कम अधिकारियों की मिली भगत से नियमों को ताक पर रखकर लाखों वर्ग फुट अवैध निर्माण कर लिया गया है और मनपा प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोता रहा और शिकायत के बाद कोई कार्रवाई तो नही हुई मगर  लाखों वर्ग फुट एफएसआई निर्माण के उल्लंघनों को  रेगुलाइज  करने के लिए मोहन ग्रुप  द्वारा दी गई मोहन अल्टिजा की  अर्जी को केडीएमसी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है इसकी रिट पिटीशन हाई कोर्ट में दाखिल होने से मोहन अल्टिजा और उसके भागीदारों पर कार्रवाई की तलवार लटकने से मोहन ग्रुप के भागीदारों तथा मोहन अल्टिजा में घर खरीदने वालों में हड़कंप मच गया हैं।
        लांखों वर्ग फुट अवैध एफएसएआई निर्माण करने के बदले करोड़ों डकार चुकी अब केडीएमसी फिर से मोहन अल्टिजा / मोहन समूह द्वारा पेश की गई इच्छाओं को पूरा    करके उनकी मदद करने जारहा है जो कानून के किसी भी अधिनियम में नहीं हैं।अवैध निर्माण के चलते विवादों में फंसी मोहन ग्रुप की हेलीपैड वाली ‘मोहन अल्टिज़ा’ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में भी रिट पिटीशन दाखिल हो चुकी हैं, महत्वपूर्ण  बात यह है कि यह रिट पिटीशन मे. लाइफ स्पेसेस एलएलपी (मोहन ग्रुप) के चेयरमैन जितेन्द्र लालचंदानी के सगे भाई महेश लालचंदानी ने दाखिल की है। चूँकि महेश लालचंदानी भी बिल्डर हैं जिससे उन्हें निर्माण क्षेत्र की बारीक से बारीक बात पता है कि जितेन्द्र लालचंदानी ने ‘मोहन अल्टिज़ा’ के निर्माण में क्या-क्या वायलेशन्स किए हैं। इसी लिए जितेन्द्र लालचंदानी और कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) के अधिकारी भी मुसीबत में पड़ सकते हैं। महेश लालचंदानी ने ये रिट पिटीशन (नंबर-2165/2021) दाखिल की है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायाधीश राजेश लोढ़ा की खंडपीठ के सामने पिटीशन की सुनवाई होगी। महत्वपूर्ण  बात यह है कि खंडपीठ ने पिटीशन स्वीकार कर ली है, महेश लालचंदानी ने मांग की है कि ‘मोहन अल्टिज़ा’ में जो अवैध निर्माण हुआ है केडीएमसी उसे तोड़े और  साथ ही जितेन्द्र लालचंदानी और भागीदारों पर कानूनी कार्रवाई भी करें। शिकायत कर्ता महेश लालचंदानी का कहना है कि लाखों वर्ग फुट अवैध निर्माण में सहयोग देने वाले करोड़ों रुपये डकारने वाले केडीएमसी प्रशासन के संबंधित सुपर बिल्डर कम अधिकारी मोहन ग्रुप द्वारा किए गए लांखों वर्गफुट अवैध निर्माण को रिवाइज्ड के माध्यम से रेगुलाइज करने की फिराक में है जो कि एमआरटीपी अधिनियम के तहत किसी भी तरह का का कानूनी नियम (प्रावधान) नहीं हैं। अगर मनपा  प्रशासन ऐसा करता है तो हर बिल्डर पहले अवैध निर्माण करेगा उसे बेचेगा और फिर रिवाइज्ड के माध्यम से रेगुलाइज कराने के लिए अर्जी देगा। मोहन ग्रुप की  हेलीपैड वाली बिल्डिंग ‘मोहन अल्टिज़ा’ गृह संकुल में  नियमों को ताक पर रख कर सभी फ्लैटों में अवैध तरीके से अलग-अलग फ्लैट के अलग-अलग अंगों में अवैध एफ  एस आई बेची गई और बनाई गई हैं, ऐसी शिकायत सभी दस्तावेजी सबूतों के साथ  ‘मोहन ग्रुप’ के पारिवारिक सदस्य  महेश लालचंदानी ने ही की थी और  सम्बंधित विभागों से दस्तावेज इकठ्ठा किए थे।  मिले दस्तावेजों  के अनुसार ‘मोहन अल्टिज़ा’ गृह संकुल में भारी मात्रा में लांखों वर्ग चोरी  निर्माण किया गया और बेचा गया है। केडीएमसी अधिकारियों की मिलीभगत से जितेन्द्र लालचंदानी ने फ्लैट धारकों के साथ बड़ी धोखाधड़ी की हैं, अनुमान है कि जितेंद्र लालचंदानी ने पूरे प्रोजेक्ट को खड़ा करने में केडीएमसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को करोड़ों  रुपये रिश्वत दी है। कल्याण (पश्चिम) में गन्धारे गांव में 11 लाख वर्ग फुट में विकसित ‘मोहन अल्टिज़ा’  नामक गृह संकुल में मोहन ग्रुप के चेयरमेन  जितेन्द्र लालचंदानी ने करीबन ढाई लाख वर्ग फुट अवैध निर्माण कर लिया है। जितेन्द्र लालचंदानी ने इमारत निर्माण में किसी भी रूल्स-रेगुलेशन्स का पालन नहीं किया है जैसे  सर्वे नंबर 15/5 और 23/1 भूखंड पर प्लान में पास प्रत्येक मंजिल पर रिफ्यूजी एरिया, सर्वेंट रूम, सर्वेंट ट्वायलेट की जगह, वाइड एरिया,डक्ट एरिया,सर्विस एरिया,ड्राई एरिया,फ्लॉवर बेड्स एरिया, कॉमन पैसेज एरिया और टेरेसेज को भी फ्लैट्स में अवैध तरीके कवर किया गया और बेच दिया गया है,    रिवाइज्ड  एंड रेगुलाइज बिल्डिंग परमीशन ही मोहन  केडीएमसी ने रिजेक्ट कर दिया है। बाजार भाव के हिसाब से जितेन्द्र लालचंदानी ने अवैध निर्माण से करीब 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त  कमाई की है।  अनुमान के अनुसार पूरा प्रोजेक्ट 1000 करोड़ रुपये का है। रिट पिटीशन, महेश लालचंदानी की शिकायत और  मौजूद दस्तावेजों के अनुसार जिस भूखंड (सर्वे नंबर- 15/5, 17, 62/1/2, 18, 23, 9 और 4) पर ‘मोहन अल्टिज़ा’ विकसित हुई है उसकी मूल मालकिन मालूबाई काशीनाथ मढ़वी हैं। मोहन ग्रुप के इस प्रोजेक्ट में 28-28 मंजिल की तीन इमारतें हैं। इसमें कुल 350 फ्लैट्स हैं। इसके भागीदार अमित गाँधी, राजेश किशिनसिंघानी, कुमा विधानी, लखी श्रृंगी, ओमप्रकाश मचनद्या, धीरज भाटिया, जीतू लालचंदानी, हरि भाटिया, मनोहर मचनद्या, सुनील हरचंदानी और तुषार लालचंदानी हैं और  इसके आर्किटेक्ट जॉन वर्गीस हैं। महेश लालचंदानी ने सभी के खिलाफ  धोखाधड़ी, एमआरटीपी एक्ट तथा भादंसं की अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई  करने की मांग की है। आश्चर्य पूर्ण जानकारी यह सामने आई  है कि जितेन्द्र लालचंदानी ने मोहन ग्रुप के नाम से जितने भी प्रोजेक्ट विकसित किए हैं वह सब अवैध हैं, प्रशासन को अपनी जेब में रखने डिंग हांकने वाले मोहन ग्रुप के भागीदारों के हौसले बढ़े हुए हैं कि  प्रशासन में बैठे कुछ भ्रष्ट्र अधिकारियों की मिलीभगत से एक के बाद एक अवैध इमारतों का निर्माण करते जा रहे हैं और अवैध निर्माण को पूरी तरह वैध निर्माण बता कर  ग्राहकों को फंसाते जा रहे है।

  • भाजपा नगरसेवकों ने एक दूसरे पर लगाया बिकने का आरोप !

    By first headlines india →

     भाजपा नगरसेवकों ने एक दूसरे पर लगाया बिकने का आरोप !

    68 लाख रुपये लेकर पार्टी के विरुद्ध खड़े  प्रत्याशी को ओट देने  का लगाया गया आरोप !

    शोसलमीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में लगाया यह एक दूसरे को बिकने के आरोप !

    क्या उल्हासनगर भाजपा के अध्यक्ष करेंगे अपने भाजपा नगरसेवकों पर कार्यवाई?


    उल्हासनगर- उल्हासनगर भाजपा के मनोनीत नगरसेवक प्रदीपराम चंदानी ने सोशल मीडिया के व्हाट्सऐप ग्रुप इंडियन राजनीति में यह सनसनीखेज आरोप लगाया है कि भाजपा नगरसेवक डॉ प्रकाश नाथानी ने उमपा की स्थायी समिति के चुनाव के दरम्यान भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ वोट करने के लिए कथिततौर पर 68 लाख रुपये लिए। दूसरी ओर, नाथानी ने आरोपों से इनकार किया है ! जया प्रकाश  माखीजा और ज्योति भतीजा ने पिछले साल उल्हासनगर महानगरपालिका की स्थायी समिति के चुनाव में भाजपा की ओर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 
    जहां बीजेपी की जीत लगभग तय थी, वहीं बीजेपी नगरसेवक विजू पाटिल ने बगावत करते हुए अचानक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. जिसके चलते सियासीगलियारों में यह भी चर्चा थी कि स्टैंडिंग कमेटी के इस चुनाव में नगरसेवकों की खरीद फरोख्त का बहुत बड़ा बाजार था. मनोनीत भाजपा नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी ने नाथानी पर भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए विपक्ष से कथित तौर पर 68 लाख रुपये लेने का संगीन आरोप लगाया है क्योंकि उन्होंने चुनाव में पार्टी विरोधी रुख अपनाया था। वही इस आरोप का जवाब देते हुए डॉ प्रकाश नाथानी ने कहा कि प्रदीप रामचंदानी ने खुद उमपा कार्यालय से फाइलें चुराई थीं और उनके खिलाफ थाने में फाइल चोरी का मामला दर्ज किया गया था.बीजेपी के दोनों नगरसेवकों ने एक-दूसरे पर जमकर कीचड़उछाला है, जिससे पार्टी की बदनामी हुई है. आखिरकार, पार्टी में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया और न केवल दोनों से शांत रहने की अपील की, बल्कि अपने संदेशों को हटाने की भी अपील की। इसके बाद दोनों नगरसेवकों ने अपने-अपने मैसेज डिलीट कर दिए।लेकिन उनका स्क्रीन शॉट लिया गया और दोनों में बहस हो गई।इस बारे में पूछे जाने पर नगरसेवक डॉ. प्रकाशनाथानी ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं,,
    इस बारे में पूछे जाने पर नगरसेवक डॉ. प्रकाश नाथानी ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं और इसीलिए रामचंदानी ने मैसेज को डिलीट कर दिया है.नगरसेवक प्रदीपरामचंदानी ने कहा कि कथित फाइल चोरी का मामलाअदालत में लंबित है और आरोप अभी तक अदालत में साबित नहीं हुए हैं, इसलिए आरोप साबित होने तक किसी पर आरोप नहीं लगाया जा सकता. वही इस तरह से हुए शोसलमीडिया पर विवाद से भाजपा पार्टी की इज्जत मिट्टी पलीद हुआ अब सवाल यह है उल्हासनगर के भाजपा अध्यक्ष जम्मू पुरुस्वानी इस मामले पर नगरसेवो के विरुद्ध क्या करते है उस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है !
  • जनक्रांति संघटना के अध्यक्ष बबलू मेरवाड़े से फोन करने से नाराज msbe कनिष्ठ अभियंता नायाब कारनामा मांगा पत्नी का नम्बर !

    By first headlines india →

     जनक्रांति संघटना के अध्यक्ष बबलू मेरवाड़े से फोन करने से नाराज msbe कनिष्ठ अभियंता नायाब कारनामा मांगा पत्नी का नम्बर !


    जनक्रांति संघटना के लेटर हैड पर किया वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करके कार्यवाई की मांग !

    देखिये पूरी खबर को क्या कहना है इस मामले पर जनक्रांति संघटना के अध्यक्ष बबलू मेरवाड़े व अपनी सफाई में क्या कहा msbc के कनिष्ठ अभियंता भामे ने !



  • फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा गया !

    By first headlines india →

     फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा गया !


    पोर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप में मुंबई पुलिस ने सोमवार को किया था गिरफ्तार !


    मुंबई-मुंबई अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कारोबारी राज कुंद्रा को कोर्ट ने तीन दिन की (23 जुलाई तक) पुलिस कस्टडी में भेज गिया है। राज के साथ एक अन्य आरोपी रयान थारप को भी 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दोनों के पोर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप में मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।मुंबई पुलिस ने व्यवसायी राज कुंद्रा और रयान थारप को आज मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत ने दोनों 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। राज कुंद्रा को सोमवार शाम जबकि रयान थारप को अश्लील फिल्में बनाने के एक मामले में गिरफ़्तार किया गया है। 
    मुंबई के बड़े कारोबारियों में शुमार राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप हैं। उनके खिलाफ मालवानी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। अब तीन दिन उनको पुलिस हिरासत में रहना होगा। 23 जुलाई को फिर से कोर्ट उनके मामले की सुनवाई करेगा। उनकी जमानत पर भी अदालत में तभी फैसला होगा।मुंबई के बड़े कारोबारियों में शुमार राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप हैं। उनके खिलाफ मालवानी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। अब तीन दिन उनको पुलिस हिरासत में रहना होगा। 23 जुलाई को फिर से कोर्ट उनके मामले की सुनवाई करेगा। उनकी जमानत पर भी अदालत में तभी फैसला होगा।
    मुंबई पुलिस के मुताबिक, राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास सारे पुख्ता सुबूत हैं। सोमवार को पहले राज कुंद्रा से क्राईम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद राज को गिरफ्तार कर लिया गया। राज पर ना सिर्फ अश्लील फिल्में बनाने बल्कि उन्हें अलग अलग एप्स के जरिए बेचने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि पोर्नोग्राफी के इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता राज कुंद्रा है, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास कई पर्याप्त सबूत हैं। पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

  • रबिवार के दिन से शुरू हुई तेज बारिस से उल्हासनगर के निचले इलाकों घुसा बाढ़ का पानी !

    By first headlines india →

     रबिवार के दिन से शुरू हुई तेज बारिस से उल्हासनगर के निचले इलाकों घुसा बाढ़ का पानी !


    एक पुराना पेड़ गिरने से अगलबगल की दुकानों को हुआ नुकसान !


    कल्याण मुरबाड़ रोड़ पर  भरा पानी !



    देखिए पूरी खबर को कहा भरा पानी कहा गिरा पुराना पेड़ ?
  • By first headlines india →

      8 करोड़ की रोल्स रॉयस के मालिक और शिवसेना नेता पर बिजली चोरी का आरोप !

    35,हजार रुपये की बिजली चोरी का मामला एमएसईडीसीएल(MSEDCL) ने दर्ज करवाया  !   
                  
    पढ़िए पूरी खबर को इस मामले पर क्या कहना है संजय गायकवाड  वह भी देखिए ?



    कल्याण-कल्याण में ऐसी खबर है कि  लोगो को उस पर विश्वास करना मुश्क हो रहा है, अगर आपको यह पता चले कि 8 करोड़ रुपये रोल्स रॉयस गाड़ी से चलने वाला एक उद्योगपति और राजनेता बिजली चोरी जैसे गुनाह में शामिल हो सकता है। तो शायद आपका जवाब होगा बिल्कुल नहीं लेकिन असल में हुआ बिल्कुल ऐसा ही है। मुंबई से सटे कल्याण इलाके के उद्योगपति और शिवसेना नेता संजय गायकवाड के खिलाफ हाल ही में 35,000 रुपये की बिजली चोरी का मामला एमएसईडीसीएल(MSEDCL) ने दर्ज करवाया है।
    दरअसल कंपनी के अधिकारियों को इस साल मार्च महीने में बिजली चोरी की वारदात का पता चला। जो संजय गायकवाड नाम के शिवसेना नेता की कल्याण ईस्ट कोलसेवाडी स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर की जा रही थी। इसके बाद संजय गायकवाड को 34 हज़ार 840 रुपये का बिल भेजा गया था। उन्हें कहा गया था कि 15,000 रुपये का जुर्माना भी जल्द से जल्द भरें। गायकवाड ने जब बिल और जुर्माने की रकम को 3 महीने के भीतर नहीं भरा महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने गायकवाड शिकायत दर्ज करवा दी।


    शिकायत के बाद भरा बिल

    संजय गायकवाड ने 12 जुलाई को 49 हज़ार 840 एमएसईडीसीएल के अधिकारियों को जमा किया है। जिसमें 34हज़ार 800 रुपये बिजली चोरी और 15000 रुपये सेटेलमेंट अमाउंट के तौर पर भरे गए थे। यह जानकारी एमएसईडीसीएल के अधिकारियों की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में दी गई थी।
  • देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर कर रही कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में टूटी बैलगाड़ी, समर्थकों के साथ नीचे गिरे मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष !

    By first headlines india →

     देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर कर रही कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में टूटी बैलगाड़ी, समर्थकों के साथ नीचे गिरे मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ! 


    हादसे में कई लोग मामूली रूप से हुए घायल ! 


    देखिये पूरी खबर को कैसे टूटी बैलगाड़ी ! 



    मुंबई -मुंबई पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ महाराष्ट्र में आज कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को मुंबई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भाई जगताप के नेतृत्व में शहर के एंटॉप हिल के भरणी नाका इलाके में एक बैलगाड़ी मार्च निकाला गया। इसी दौरान एक हादसा हो गया। प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी टूट गई। हादसे में कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मुंबई में एक बैलगाड़ी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। धरने के दौरान सबसे आगे चल रही बैलगाड़ी पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ खड़े थे। इसी दौरान अधिक वजन के चलते बैलगाड़ी टूट गई। इसके बाद भाई जगताप अपने समर्थकों के साथ नीचे गिर पड़े।बता दें कि, आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.10 रुपये और डीजल की कीमत 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महँगा होकर 106.59 रुपये और डीजल 28 पैसे महँगा होकर 97.46 रुपये प्रति लीटर का हो गया।

  • 2000 हजार से ज्यादा लोगों को नकली वैक्सीन लगाने वाले गिरोह का मुख्य सरगना बारामती से गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     2000 हजार से ज्यादा लोगों को नकली वैक्सीन लगाने वाले गिरोह का मुख्य सरगना बारामती से गिरफ्तार !


    फर्जी वैक्सीन मामले कई और हो सकते हैं कई बड़े खुलासे !

    मुंबई-मुंबई में 2 हजार से ज्यादा लोगों को फेक वैक्सीन लगाने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने आखिरकार शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान बारामती के रहने वाले राकेश पांडे के रूप में हुई है। राजेश पांडेय सोसाइटीज नमें जाकर पहले उनका विश्वास जीतात था और फिर पैसे लेकर फेक वैक्सीनेशन सेंटर का आयोजन करता था। अब तक मुंबई और ठाणे में फेक वैक्सीनेशन कैंप की 10 से ज्यादा FIR दर्ज हो चुकी है। अबतक इस केस में 12 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।
    मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में कुछ हॉस्पिटल्स के शामिल होने के भी सबूत मिले हैं। पांडे मुंबई के अंधेरी में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का पूर्व कर्मचारी था। पांडेय सेल्स डिपार्टमेंट में काम करता था। इस कारण इस तरह के काम का उसे पुराना अनुभव है।
    हॉस्पिटल की आधिकारिक ID का करता था इस्तेमाल
    जांच में सामने आया है कि किसी को शक न हो, इसलिए वह फेक वैक्सीनेशन कैंप के लिए अस्पताल की आधिकारिक ईमेल आईडी का इस्तेमाल करता था। हीरानंदानी का मामला सामने आने के बाद से पांडेय फरार हो गया था। हॉस्पिटल ने भी उसके बारे में जानकारी मिलते ही उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था।
    कैमरे में कैद हुई थी राकेश की तस्वीरें
    पुलिस को जांच के दौरान राकेश पांडे के बारे में पता चला था। कई सोसाइटीज में हुए वैक्सीनेशन कैंप के दौरान उसके तस्वीरें भी CCTV कैमरों में कैद हुई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। कुछ देर में उसे मुंबई लाया जाएगा और बाद में पुलिस हिरासत में अदालत में पेश किया जाएगा।
    हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजेश पांडेय का बयान काफी अहम है और वह फर्जी टीकाकरण के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। इस मामले में विशेष एसआईटी अब उन खाली शीशियों की तलाश कर रही है जिनका इस्तेमाल नकली टीकाकरण अभियान चलाने के लिए किया गया था।
    ऐसे हुआ था फेक वैक्सीनेशन का खुलासा
    30 मई को मुंबई की हीरानंदानी हाउसिंग सोसाइटी परिसर में 390 लोगों को कोवीशील्ड का टीका लगाया गया। हर डोज के लिए 1,260 रुपए लिए गए। सोसाइटी की ओर से कुल 4 लाख 91 हजार 400 रुपए का भुगतान किया गया। राजेश पांडे ने खुद को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का प्रतिनिधि बताते हुए सोसाइटी कमेटी के सदस्यों से संपर्क किया था। इस अभियान का संचालन संजय गुप्ता ने किया, जबकि महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने सोसाइटी के सदस्यों से पैसा लिया था।
    न मैसेज आया, न फोटो लेने दी
    टीका लगने के बाद सोसाइटी के लोगों के मोबाइल पर किसी भी तरह का मैसेज नहीं आया। इसके अलावा टीका लगवाने के दौरान किसी को सेल्फी या फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई। किसी को भी रिसीव्ड या सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। 10-15 दिन बाद प्रमाण पत्र आए तो वे अलग-अलग अस्पतालों जैसे नानावटी, लाइफ लाइन, नेस्को BMC टीकाकरण केंद्र की ओर से जारी किए गए थे। इस मामले में संबंधित अस्पतालों से संपर्क किया तो उन्होंने सोसाइटी को टीके उपलब्ध कराने से इंकार किया। इसके बाद सोसाइटी के सदस्यों ने संदेह जताते हुए इस मामले में केस दर्ज करवाया था।

  • भारतीय सिनेमा के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में शुमार दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई !

    By first headlines india →

     भारतीय सिनेमा के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में शुमार दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई !


    अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ, अभिषेक ,धर्मेंद्र, शाहरुख खान, शबाना आजमी, विद्या बालन और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर आदि लोग हुए शामिल शामिल !

    दिलीप कुमार की अंतिम विदाई देने के  उनके चाहने वाले व प्रशंसक भी पहुँचे !

    लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह हुआ  निधन !


    मुंबई -मुंबई भारतीय सिनेमा के सबसे चहेते अभिनेताओं में शुमार दिलीप कुमार को बुधवार को यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक कर दिया गया और इस तरह भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया।
    दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। 98 वर्षीय कुमार को उनकी पत्नी सायरा बानो और अन्य परिजनों की मौजूदगी में अपराह्न 4:45 बजे सुपुर्दे खाक किया गया। सांताक्रूज के जुहू कब्रिस्तान में कुमार को रस्मी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कब्रिस्तान के अंदर 25-30 से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन वहां मीडियाकर्मियों और दिलीप कुमार के चाहने वालों का तांता लगा था। पुलिस को करीब 100 लोगों की भीड़ को संभालना पड़ा। अनेक लोग अपने चहेते अभिनेता की एक झलक पाने के लिए छतों पर जमा हुए। दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी के अनुसार कुमार के भतीजे अयूब खान और सायरा बानो के भतीजे समेत अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के लोग उपस्थित थे। दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन ने जुहू कब्रिस्तान जाकर कुमार को श्रद्धांजलि दी। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के प्रोटोकॉल के अनुसार कुमार की पार्थिव देह को उनके पाली हिल स्थित आवास पर तिरंगे में लपेटा गया और फिर उनका जनाजा कब्रिस्तान लाया गया।

    उनके आवास पर 60 से अधिक पुलिस वाले थे। कुमार के घर जाने वाली सड़क पर लोगों को आने से रोकने के लिए पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये थे। देश के विभाजन से पूर्व पेशावर (अब पाकिस्तान में) में 11 दिसंबर, 1922 को यूसुफ खान के रूप में जन्मे कुमार को उनके भावप्रवण अभिनय की बदौलत फिल्मों में ‘ट्रैजेडी किंग’ की पहचान मिली। दिलीप कुमार की ‘सौदागर’ और ‘करमा’ जैसी फिल्मों के निर्देशक सुभाष घई भी अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचे लेकिन कोविड प्रोटोकॉल की वजह से अंदर नहीं जा सके।
    इससे पहले दिलीप कुमार के दोस्तों, सहकर्मी और प्रशंसकों ने उनके घर पर जाकर उनके अंतिम दर्शन किये। इनमें धर्मेंद्र, शाहरुख खान, शबाना आजमी, विद्या बालन और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर आदि शामिलधर्मेंद्र, शाहरुख खान, शबाना आजमी, विद्या बालन और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर आदि शामिल थे।



  • मुंबई से भोपाल भेजा जा रहा 2.44 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया, तीन गोल्ड तस्कर गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     मुंबई से भोपाल भेजा जा रहा 2.44 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया, तीन गोल्ड तस्कर गिरफ्तार !


    पांच किलोग्राम वजन वाले सोने के आठ बिस्किट !

    मुखबिर की सूचना पर इंदौर-भोपाल मार्ग पर मांगलिया क्षेत्र में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात एक कार को रोककर तलाशी में पकड़ा यह सोना !

    सोने की इस अवैध खेप को कार में खास जगह बना कर छिपाया गया !

    मुंबई-इंदौर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने इंदौर में तस्करी का 2.44 करोड़ रुपये मूल्य का पांच किलोग्राम सोना पकड़ा है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआरआई की जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. विज्ञप्ति के मुताबिक मुखबिर की पक्की सूचना पर इंदौर-भोपाल मार्ग पर मांगलिया क्षेत्र में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात एक कार को रोककर तलाशी ली गई, तो इसमें कुल पांच किलोग्राम वजन वाले सोने के आठ बिस्किट मिले.

    विज्ञप्ति में बताया गया कि सोने की इस अवैध खेप को कार में खास जगह बना कर छिपाया गया था. यह खेप मुंबई से भोपाल ले जाई जा रही थी. विज्ञप्ति के मुताबिक कार में सवार तीन लोगों ने सोने की तस्करी में अपनी भूमिका कबूल की और उन्हें सीमा शुल्क (कस्टम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने मुंबई में 2.2 करोड़ रुपये की नकदी के बदले एक व्यक्ति से सोने की अवैध खेप ली थी.
    विज्ञप्ति में बताया गया कि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए मुंबई और भोपाल में डीआरआई का अभियान जारी है. सोने की खेप के साथ ही इसकी तस्करी में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया गया है.
    सोने के कारोबार से जुड़े लोगों के हवाले से ​खबरें हैं कि सोने के मामले में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता भारत में सोने के आयात  पर 12.5 से 15.5 फीसदी तक टैक्स देना पड़ता है इसलिए सोने की तस्करी को बढ़ावा मिला है. वहीं, कस्टम और डीआरआई  की मानें तो मध्य पूर्व से सोने की तस्करी के मामले ज़्यादा हैं क्योंकि मध्य पूर्व  और भारत में सोने की कीमतों में अंतर है, जिससे तस्करों को सीधा मुनाफा होता है.

  • मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दो हफ्ते में डोर टू डोर कैंपेन से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना !

    By first headlines india →

     मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दो हफ्ते में डोर टू डोर कैंपेन से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना !

    ट्रैफिक पुलिस का 2120 करोड़ का है बकाया !

    ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना राशि वसूलने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया !

    मुंबई ट्रैफिक पुलिस का जुर्माना काफी लंबे समय से बकाया !



        मुंबई. पिछले दो हफ्तों में मुंबई ट्रैफिक पुलिस (मुंबई ट्रैफिक पुलिस) ने बकाया ट्रैफिक जुर्माना राशि वसूलने के लिए डोर टू डोर अभियान (डोर टू डोर  ड्राइव ) चलाया. इस अभियान में पुलिस ने पिछले दो हफ्ते में 1 क रोड़ रुपये की राशि वसूल की है. दरअसल वाहन चालकों पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का जुर्माना काफी लंबे समय से पेंडिंग था, ऐसे में भुगतान हासिल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को डोर टू डोर कैंपेन शुरू करना पड़ा.
    बता दें कि पहले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही जुर्माना वसूल लेते थे. लेकिन, अब चालान सीधे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले के पास जाता है, जिससे पुलिस को जुर्माना राशि वसूलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

    इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के दो कांस्टेबल बॉडी कैमरा के साथ लोगों के घर पहुंचे और जुर्माने का भुगतान करने को कहा. एक अधिकारी ने कहा कि उनका लक्ष्य उन 25 हजार लोगों तक पहुंचना है, जिन पर ट्रैफिक पुलिस का 120 करोड़ बकाया है. हालांकि शहर में ई-चालान सुविधा शुरू होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस को वाहन चालकों से जुर्माना प्राप्त करने में दिक्कत महसूस हो रही है.
  • धोखादायक बिल्डिंगों वालों को इंसाफ दिलाने के लिएSVS कोर कमेटी कल से मनपा मुख्यालय के सामने करेगी आमरण उपोषण !

    By fast headline india →

     धोखादायक बिल्डिंगों वालों को इंसाफ दिलाने के लिएSVS कोर कमेटी कल से मनपा मुख्यालय के सामने करेगी आमरण उपोषण !



    SVS कोर कमेटी ने किया आवाहन सभी धोखादायक बिल्डिंगों के रहीवासियों कल के उपोषण में पहुँचकर उपोषण को सफल बनायें !

    उल्हासनगर के सभी संत व सामाजिक संस्थाओं ने किया आमरण उपोषण का समर्थन !

    गुजरात की तर्ज पर यहाँ भी लोगो को 1 रुपया  पेनाल्टी लगाकर उनकी प्रापर्टी को रेगुलाइज करे  !

    देखिए पूरे मामले  पर SVS कोर कमेटी के सचिव ने राम वाधवा ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,,,,

  • By first headlines india →



    आघाड़ी सरकार के गृहनिर्माण मंत्री आव्हाड के बयान पर उल्हासनगर की शिवसेना ने जताई अपनी नाराजगी !


    उल्हासनगर के धोखादायक बिल्डिंगो के मामले में कल दिए गए आघाड़ी सरकार के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बयान का पत्रकार परिषद लेकर शिवसेना ने जताई अपनी नाराजगी !

    आघाड़ी सरकार ने अभी तक उल्हासनगर शहर के विकास कार्यो के लिए दिया करोड़ो रुपयों का अनुदान !

    उल्हासनगर शहर के ज्वलंत मुद्दे धोखादायक बिल्डिंग के मुद्दे पर पालकमंत्री, सांसद शिंदे के द्वारा हर संभव मदत करेंगे-शिवसेना शहर प्रमुख चौधरी

    बिल्डिंग हादसे में मृतक के परिवार वालो जल्द उमपा महापौर लीलाबाई आसान के हाथों दिया जाएगा महाराष्ट्र शासन के पांच लाख की मदत - शिवसेना  नगरसेवक बोडारे 

  • घरेलू गैस व देश मे बढ़ती मंहगाई कीमतों के विरोध में रांकपा ने किया निषेध मोर्चा लगाए मोदी सरकार हाय हाय के नारे !

    By fast headline india →


     घरेलू गैस व देश मे बढ़ती मंहगाई कीमतों के विरोध में रांकपा ने किया निषेध मोर्चा लगाए मोदी सरकार हाय हाय के नारे ! 


    गैस पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के चलते  देश के आम आदमी को घर चलाना हुआ मुश्किल - रांकपा प्रदेश सचिव गया गंगोत्री 


    देश की महिलाओं को इस मंहगाई में घर चलाना हुआ मुश्किल जल्स ही केंद्र सरकार बढ़ी हुई कीमतों को वापस नही लिया तो आंदोलन होगा तेज -रांकपा अध्यक्ष सोनिया धामी 


    उल्हासनगर के शिवजी चौक पर हुआ रांकपा का यह मोदी सरकार निषेध आंदोलन

  • पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिस हवलदार हुआ गिरफ्तार

    By first headlines india →

     पांच सौ रुपये की  रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिस हवलदार हुआ गिरफ्तार

    !
    ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार !

    भारत गँस के रिक्सा चालक से महीने का मांग रहा था हप्ता !


    उसी की शिकायत पर ठाणे एंटीकरप्शन विभग ने किया यह कार्यवाई !


    उल्हासनगर- उल्हासनगर में ठाणे एंटीकरप्शन ब्यूरो ने उल्हासनगर के विट्ठलवाड़ी यातायात पुलिस थाने में तैनात एक सिपाही को 5 सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के महिला पुलिस उपनिरीक्षक सुषमा पाटिल के अनुसार इन पुलिसकर्मी श्री.गणेश दयाराम चौधरी (48)वर्ष, हवालदार,3724( वर्ग -3),ने शिकायतकर्ता जो भारत गँस कंपनी में रिक्षा चालक है पुलिकार्मि रिक्षा पर गैस सिलेंडर की लोडिंग के लिए हर माह 7 सौ की हफ्ता मांग रहा था। जिसकी शिकायत रिक्शा चालक ने ठाणे एंटीकरप्शन से की थी।
    जिसके बाद पुलिसकर्मी को 1 जुलाई की दोपहर को रिक्शा चालक से 5 सौ रुपये लेते हुए पुलिस निरीक्षक सुषमा पाटील व उसकी टीम  के पुलिस  हवालदार परदेशी  , म.पो.हवा.शेख,पो.ना.खाबडे,पो.ना.फडतरे  पो.ना.पारधी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
    ।पुलिसकर्मी के खिलाफ विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच पुलिस निरीक्षक सुषमा पाटिल कर रही हैं।