Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर के बलात्कारी, तड़ीपार, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा टीम के पांच बुकी को धुले की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के बलात्कारी, तड़ीपार, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा टीम के पांच बुकी को धुले की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार !


    सिंडीकेट रैकेट के तहत हुई यह पूरी कार्यवाइ, रोहरा का पूरा सिंडीकेट का हुआ पर्दाफाश ?

    मुख्य अभियुक्त नरेश रोहरा हैं अभी फरार, धुले क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी क्रिकेट बुकी को विठ्ठलवाडी पुलिस की हद से किया गिरफ्तार !

    धुले क्राइम ब्रांच की कार्यवाही मे बंटी,धीरू,रवि,सिक्की,हितेश और अनिल पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    इस गिरफ्तारी रोहरा गैंग की क्रिकेट बुकी की नेक्सेस पूरी तरह से ध्वष्ट्र हो गया हैं,,,,



    देखिए पूरी कार्यवाई में पकड़े गए बुकी लोगों को कैसे लेकर गई धुले की क्राइम ब्रांच की टीम ने,,,,,,

  • ड्रिंक ड्राइव केश के मुख्य आरोपी को बचाने के जूआड में जुटे कुछ चंद भ्रष्ट्र अधिकारी !

    By first headlines india →

     ड्रिंक ड्राइव केश के मुख्य आरोपी को बचाने के जूआड में जुटे कुछ चंद भ्रष्ट्र अधिकारी !


    रसूखदार का शराबी बेटे का नायाब कारनामा चार लोगों पहुंचाया मौत के हवाले.दो घायल ।

    पुलिस ने नशे धुत रसूखदार के बेटे को पहुंचाया जेल !

    वहीं इस मामले पीड़ित परिवार को मुंबई के ईमानदार अधिकारी आई आर एस समीर वानखेड़े पूरा इंसाफ दिलाने की बात कहीं !

    और इस केस की आगे की जांच को क्राइम ब्रांच से करने की मांग भी वानखेड़े ने किया हैं !

    ताकि पीड़ित परिवार को सही तरीके से मिल सके इंसाफ, रसूखदार के बेटे की जिंदगी बीते सलाखों के पिछे

    पढ़िए पुरी खबर को कब कहा पर पीड़ित परिवार ने न्याय पाने की उम्मीद में कैसे हुईं ईमानदार अधिकारी समीर वानखेड़े से मुलाकात,,,,,,



    उल्हासनगर– उल्हासनगर में बीते रविवार सुबह सवा 5 बजे भीषण सड़क हादासा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक  व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गया हैं, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा उल्हासनगर के शांति नगर स्थित रेमंड शोरूम के पास हुआ है। कार चालक शादी समारोह से लौट रहा था और वह दारू पिये हुए था। कार इतनी रफ्तार में थी कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग और एक रिक्शा चालक की मौत हुई है।
         मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के शांति नगर स्थित रेमंड शोरूम के पास सोमवार तड़के एक कार चालक का कार से नियंत्रण छूट जाने के कारण कई वाहनों को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में (1) शंभू राम अवध चौहान(2)अंजली जाना (3)सोमुदीप सुकुमार और  एक अज्ञात व्यक्ति की जान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तो वही आरोपी कार चालक लवेश केवल रामानी जख्मी है.इस घटना में दो लोग प्रमोद दौंड (रिक्षा प्रवासी) व दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
    बताया जा रहा है कि कार चालक रसूखदार का बेटा है। और उसके कार से सफेद रंग का कोई पावडर बरामद हुआ है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मध्यवर्ती पुलिस ठाणे में शहर के कई राजनीतिक पार्टी व रसूखदार लोग जमावड़ा लगाए हुए है,ताकि पुलिस से कुछ कार चालक को सहूलियत मिल सके। वही पीड़ित के परिजन न्याय पाने की उम्मीद में हर संभव दरवाजे पर जा रहे इसी कड़ी में न्याय पाने की उम्मीद में मृतक के परिजनों ने कल उल्हासनगर ड्रंक ड्राइव केस में नार्कोडिस डिपार्टमेंट के पूर्व अधिकारी वर्तमान आई,आर,एस,एड,कमिश्नर समीर वानखेड़े ने दिया सख्त कारवाई का आश्वासन कल बदलापुर स्थित आगरी महोत्सव कार्यक्रम में उल्हासनगर ड्रंक ड्राइव केस में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों ने  समीर वानखेड़े से मिलकर दोषी लवेश केवलरामानी पर सख्त कारवाई करने और इस केस को क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर करने की मांग की, उसपर वानखेड़े ने इस मामले में उचित कारवाई की जाएगी ऐसा आश्वासन मृतिकों के परिजनों दिया ! एसे में एक बड़ा सवाल यह देखने को मिल रहा हैं वहीं कुछ भ्रष्ट्र अधिकारी 4 लोगों हत्यारे आरोपी को जमानत दिलाने की जुआङ में जुटे होने का मामला सामने आ रहा एसे में यह सवाल भी खड़ा हो रहा क्या मृतक के परिवार वालो को इंसाफ मिल पायेगा की नहीं यह भी देखने वाली बात होगी !

  • निर्भीक पत्रकारिता समाज का दर्पण है–श्रीकांत गोरे

    By first headlines india →

     निर्भीक पत्रकारिता समाज का दर्पण है–श्रीकांत गोरे



    शहाड– शहाड़ स्वतंत्र पत्रकारिता समाज का दर्पण है, यह विचार सेंचुरी रेयॉन कंपनी के श्रीकांत गोरे (एचआर प्रमुख) ने कल शहाड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का मार्गदर्शन करते हुए व्यक्त किये. कल दिनांक 22 दिसंबर 2023 को शहाड स्थित सेंचुरी रेयॉन कंपनी के क्लब हाउस सभागार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उस समय श्रीकांत गोरे मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों ने असल पक्ष समझाया
    जो जैसा है उसे वैसा ही समाज के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए। 
    और मुझे गर्व है कि आप इसे ईमानदारी से कर रहे हैं। जब भी कंपनी में समस्याएं आईं तो पत्रकारों ने हमेशा कंपनी का समर्थन किया है। श्रीकांत गोरे ने पत्रकारों से कंपनी को ऐसे ही सहयोग देते रहने की अपील की है. इस मौके पर सेंचुरी रेयॉन कंपनी (डीएच) के प्रकाश देसाई ने भी अपने विचार व्यक्त किये. हर साल की तरह इस साल भी बधाव स्नेहसम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए. कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका ने कंपनी से पत्रकारों से हमेशा मिलते रहे सहयोग को जारी रखने की अपील की.था उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों को वास्तविक पक्ष को समझना चाहिए और उसे जस का तस समाज के सामने प्रस्तुत करना चाहिए. और मुझे गर्व है कि आप इसे ईमानदारी से कर रहे हैं। जब भी कंपनी में समस्याएं आईं तो पत्रकारों ने हमेशा कंपनी का समर्थन किया है। श्रीकांत गोरे ने पत्रकारों से कंपनी को ऐसे ही सहयोग देते रहने की अपील की है. इस मौके पर सेंचुरी रेयॉन कंपनी (डीएच) के प्रकाश देसाई ने भी अपने विचार व्यक्त किये. हर साल की तरह इस साल भी बधाव स्नेहसम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए. कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका ने पत्रकारों से बात करते हुए पत्रकारों से कंपनी को हमेशा मिलने वाले सहयोग को जारी रखने की अपील की हैं.
  • रिजिंसी एंटीलिया बिल्डर पर लगा 83 एकड़ जमीन चुराकर सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले डेवलपर पर कार्रवाई होगी..?–विधायक दिलीप मोहिते पाटिल

    By first headlines india →

     रिजिंसी एंटीलिया बिल्डर पर लगा 83 एकड़ जमीन चुराकर सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले डेवलपर पर कार्रवाई होगी..?–विधायक दिलीप मोहिते पाटिल

    हमेशा से विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाला रिजेंसी एंटीलिया प्रोजक्ट मामला गूंजा नागपुर अधिवेश में !

     आधिवेश अपनी आवाज बुलंद करने वाले एनसीपी विधायक दिलीप मोहिते पाटिल ने क्या कहा सुनिए उन्हीं की ज़ुबानी,,,,,,



    उल्हासनगर–उल्हासनगर के पास म्हारल गांव में बहुचर्चित एंटीलिया रीजेंसी बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स फिर से सुर्खियों में है। एनसीपी विधायक दिलीप मोहिते पाटिल  ने एक आकर्षक सुझाव के जरिए शीतकालीन सत्र 2023 में सवाल उठाए.1949 से रक्षा विभाग की जमीन न तो किसी को दी जा सकती है और न ही किसी कारण से वापस ली जा सकती है, सरकारी जमीन का 7/12 हिस्सा बेचा नहीं जा सकता, खेती के लिए दी गई जमीन मालिकाना कैसे हो गई? सरकार को करीब 500 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है, भवन बनाकर बेचकर भी लोगों को चूना लगाया गया है, इसमें 70 जमीन मालिक हैं, जिनमें से 21 लोगों को मुआवजा मिल चुका है, जब विभाग ने छापा मारा तो यह पूरा लेन-देन संदिग्ध लगा, क्या वे ऐसे बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उक्त जमीन वापस लेंगे? सवाल उठाया, इसके उत्तर के रूप में, यह 1950 का एक पुराना मामला है और तत्कालीन शासन प्रशासन द्वारा कई निर्णय दिए गए थे, अंततः 2019 में, कलेक्टर ठाणे द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार 12 करोड़ 63 लाख का भुगतान किया गया, जमीन म्हारल समुदाय को दी गई। 1 वर्ष के लिए कृषि संस्थान, अवधि विस्तार न होने के कारण, उक्त भूमि कलेक्टर, तत्कालीन राजस्व मंत्री द्वारा वापस ले ली गई और जमीन म्हाराल सामुदायिक कृषि संस्थान को रुपये में दे दी गई। संभागीय आयुक्त कोंकणराधाकृष्ण विखे पाटिल ने आश्वासन दिया कि सरकार को धोखा देने वाले अधिकारियों और डेवलपर्स को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर विखे पाटिल ने इस प्रकार की रोकथाम के लिए राजस्व विभाग को पुनर्गठित करने की आवश्यकता जताई.म्हारल, कल्याण, ठाणे जिले से रक्षा विभाग के लिए 70 से अधिक सरकारी किसानों से 83 एकड़ जमीन ले ली गई. इस भूमि पर 21 किसानों की और इस जमीन के साथ कुछ असंबद्ध लोग एकत्र हो जाते हैं सरकार से 1 साल के लिए लिया।एक वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद विस्तार आपसी विकास के लिए इस जमीन को नहीं बेचता जिस तरह की एनसीपी ने करोड़ों रुपए कमाए हैं कांग्रेस विधायक दिलीप मोहिते पाटिल द्वारा हड़ताली नोटिस द्वारा प्रस्तुत किया गया।


  • मालशेज घाट पर बनेगा देश का पहला ग्लास ब्रिज परियोजना को सिद्धातिक मिली मंजूरी !

    By first headlines india →

     मालशेज घाट  पर बनेगा देश का पहला ग्लास ब्रिज परियोजना को सिद्धातिक मिली मंजूरी !


    निजी-सार्वजनिक भागीदारी या बी. ओटी तत्त्व का  होगा प्रयोग !

    भाजपा विधायक किसन कथोरे की अच्छी पहल से वहा आदिवासियों को मिलेगा रोजगार !

    पढ़िए पूरी खबर को सोच कर देखिए भारत का पहला ग्लास ब्रिज होगा कैसा खबर के माध्यम के जरिए,,,,,,

    मुरबाड–मुरबाड तालुक में मालशेज घाट पर प्रस्तावित ग्लास ब्रिज परियोजना (ग्लास गैलरी) सरकार के वित्त और पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही में सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। नागपुर में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला किया। 'निजी-सार्वजनिक भागीदारी' या 'निर्माण करें, उपयोग करें और यह प्रोजेक्ट 'हैंडओवर' के सिद्धांत पर बनाया जाना चाहिए बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसलिए मालशेज घाट पर्यटकों के लिए नया है प्रकृति को स्वरूप में महसूस किया जा सकता है। स्थानीय विधायकमालशेज घाट में पर्यटन विकास के लिए किसन कथोरे ग्लास ब्रिज बनाने की संकल्पना प्रस्तावित है और यह उन्हीं की है निम्नलिखित। इस लिहाज से नागपुर की सर्दियां सत्र के दौरान आयोजित विशेष बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा प्रस्तावित ग्लास गैलरी परियोजना की सुरक्षा के बारे में सब कुछ मापदण्डों को सत्यापित करने के साथ-साथ उसकी सटीक कीमत की गणना करना बैठक में संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये गये हैं.किसन कथोरे, मुरबाड विधानसभा क्षेत्र के विधायकअपने निर्वाचन क्षेत्र में पर्यटन सुविधाएं प्रदान करके वे देने का प्रयास करते हैं. मुरबाड निर्वाचन क्षेत्र एक नागरिक और है ग्रामीण को ऐसे क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। 
    स्वभाव से मुरबाद विधानसभा क्षेत्र भर चुका है. तो ये रहा किसन कथोरे द्वारा ताकि पर्यटक प्रकृति का आनंद ले सकें इनका फॉर्म यहां के कई पर्यटन स्थलों को फंडिंग मुहैया कराता है बदल गया है। मूलगांव में खंडोबा मंदिर, कोंडेश्वर में मंदिर, उन्होंने मुरबाड में झील और प्रकृति केंद्र जैसे कई स्थानों का दौरा किया विकसित किया गया है। मुरबाड निर्वाचन क्षेत्र के द्वार पर मालशेज के घाट को भी पर्यटकों के लिए अलग बनाने के लिए उसका स्वरूप बदल दिया गया है किसान सर्वोत्तम संभव तरीके से प्रकृति का आनंद लेने की पूरी कोशिश करते हैं, हैं महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम का मालशेज घाट शीर्ष पठार पर एक विश्राम गृह है। निकटवर्ती स्थान में ग्लास ब्रिज परियोजना का निर्माण किया जाएगा। भारत में इस तरह की बात पहला प्रोजेक्ट होगा यह प्रोजेक्ट वन विभाग के परिसर में किया जायेगा और इसके बदले में वन विभाग को वैकल्पिक जगह देने का प्रस्ताव है,है जानकारी है कि वन विभाग इस संबंध में कार्रवाई कर रहा है बैठक में दिया गया. इस परियोजना के लिए अन्य की आवश्यकता है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पहले ही परमिट प्राप्त कर लिया है,कार्यवाही शुरू कर दी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग रोड के बगल में यह परियोजना मौजूदा सुविधाओं के मानदंडों पर फिट बैठती है बैठक में इसकी भी जानकारी दी गयी.कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, राहत, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री अनिल पाटिल, विधायक किसन कथोरे, ठाणे के अतिरिक्त कलेक्टर मनीषा जायभाये-धुले, जिला योजना अधिकारी वैभव कुलकर्णी, राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यकारी अभियंता ज्योति शिंदे, अधीक्षण अभियंता श्रीमती नाग आदि उपस्थित थे। यह बैठक। कल्याण-नगर रोड का चौड़ीकरण कल्याण-नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 61 का चौड़ीकरण और कंक्रीटिंग ग्लास ब्रिज परियोजना शुरू होने से पहले पूरा किया जाना चाहिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस परियोजना स्थल पर पर्यटकों को आने में सुविधा होगी.ग्लास ब्रिज परियोजना के कारण मालशेज घाट में देशी-विदेशी पर्यटक आएगा और उससे मुरबाड के स्थानीय आदिवासियों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेगा। यह परियोजना पर्यटन के माध्यम से विकास को बढ़ावा देगी। किसन कथोरे, विधायक, मुरबाड इन्होंने ऐसा कहा हैं !



  • उल्हासनगर साई धर्मदास गौसाला बना गाय के लिऐ मौत का कब्रगाह ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर साई धर्मदास गौसाला बना गाय के लिऐ मौत का कब्रगाह ?


    आखिरकार नीद से जागा प्रशासन साई धर्मदास गौसाला पर पहुंचे मनपा अधिकारी साथ में पशुवैधकिय अधिकारी ने मिलकर किया मुवाइना !

    ट्रस्ट वालो की लापरवाही के चलते गायो की जान को हैं धोखा !

    साई धर्मदास गौसाला पर मनपा ने दिया हैं कार्यवाई का आश्वासन !

    मुंबई में ईलाज के दौरान बीमार गाय का हुआ निधन !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर क्या कहे
    डॉ. सुभाष जाधव ( उपायुक्त )डॉ. लक्ष्मण पवार (पशुवैद्यकीय अधिकारी ) सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • उल्हासनगर में गौसाला बना गायों के लिऐ प्रताड़ना केंद्र ? गोरक्षको ने किया विरोध प्रदर्शन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में गौसाला बना गायों के लिऐ प्रताड़ना केंद्र ? गोरक्षको ने किया विरोध प्रदर्शन !


    बोगस डाक्टर के जरिए हो रहा था गाय का ईलाज !

    एसे गौसालाओ पर लगे ताला जो गायो की देखभाल ठीक से नहीं करते हैं – गोरक्षक

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर गोरक्षक निखिल गोले और सत्येन पूरी और गौसाला के ट्रस्टी की तरफ से  पिंटो भटीजा और ट्रस्टी संजू ने क्या कहा और काम चलाऊ डॉक्टर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,




  • उल्हासनगर के पूर्व उप महापौर पर कोर्ट के आदेश के बाद 307 और 120 बि,के तहत मामला हुआ दर्ज !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के पूर्व उप महापौर पर कोर्ट के आदेश के बाद 307 और 120 बि,के तहत  मामला हुआ दर्ज !


    पूर्व महापौर मामला दर्ज होने के बाद से हैं,फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस !

    पूर्व महापौर की अग्रिम जमानत का जुआड़ हुआ फेल !

    पुलिस ने कहा जल्द ही आरोपीयो को करेंगे गिरफ्तार
    !
    पढ़िए पुरी खबर को क्या हैं पूरा मामला जानने के लिऐ,,,,,



    कल्याण–कल्याण तालुका पुलिस ने टिटवाला में हत्या के प्रयास और साजिश से संबंधित मामले के तहत उल्हासनगर मनपा  के पूर्व उप महापौर भगवान भालेराव सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो अब फरार है।
    जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनकी पहचान भगवान भालेराव, तुकाराम भोईर, अश्विन भोईर, अश्विन की पत्नी, अरविंद भोईर, प्रमोद थोराट और मछिंद्र अव्हाड के रूप में की गई है।आरोपियों पर हत्या के प्रयास, साजिश, दंगा और हथियार अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
    शिकायतकर्ता श्रीचंद कुकरेजा ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि उन्होंने 1986 में तुकाराम से टिटवाला के वरपगांव इलाके में एक जमीन खरीदी थी और अपनी जमीन पर 7/12 ट्रांसफर करा लिया था और जमीन पर कब्जा कर लिया था।
    बाद में तुकाराम ने भगवान भालेराव की मदद से संपत्ति में अवैध रूप से अतिक्रमण करके जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की। एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों ने 2021 और 2022 में दो बार अपने गुंडों को भेजकर कुकरेजा के कर्मचारियों पर बुरी तरह हमला किया और उन्होंने हथियारों का इस्तेमाल करके उन्हें जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए धमकाया।
    इन दोनों मामलों में, शुरुआत में कुकरेजा ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, लेकिन जब उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं की, तो उन्होंने कल्याण सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने सबूतों की पुष्टि करने के बाद पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया  कल्याण तालुका टिटवाला पुलिस ने भालेराव सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया। कल्याण तालुका टिटवाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने कहा, "हमने अपराध दर्ज कर लिया है और हमारी टीम आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन वे भाग रहे हैं।"

  • उल्हासनगर में कानून को ठेंगा दिखाते अपराधी, बीती रात में दुकानदार बाप बेटे पर हुआ जान लेवा हमला!

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में कानून को ठेंगा दिखाते अपराधी, बीती रात में दुकानदार बाप बेटे पर हुआ जान लेवा हमला!


    20 से 25 लोगों ने मै मिलकर घटना को दिया अंजाम !

    पीड़ित ब्यापारियो को आरोपियों ने दिया धमकी पुलिस से किया शिकायत तो अगली बार जान से मार देगे !

    सवाल यह हैं उल्हासनगर शहर में जंगल राज हैं या चलता है कानून का राज ?

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले में पीड़ित बाप बेटे ने क्या बताया सुनिए पूरी घटना उन्हीं लोगों की ज़ुबानी,,,,


    उल्हासनगर – उल्हासनगर में गुरुवार रात 10.30 बजे खेमानी परिसर के आवतराम चौक विकी वाइन  के सामने एक जनरल स्टोर दुकान पर 20,25 लोगों ने हमला कर के दुकान के मालिक खूबचंद लच्छानी और उन के बेटे किशन लच्छनी के ऊपर घातक हथियारों और लोहे की राड से जानलेवा हमला किया जिस में इनका बेटा  गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज सेंट्रल अस्पताल में चालू है।
    दुकान मालिक का कहना है के मेरे बाजू में  संजय गैस दुकान के मालिक ने खुद भी हमला किया उस के बाद 20,25 लोगों  से हमला करवा कर पूरे दुकान में तोड़ फोड़ की। घटना की जानकारी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन को दी गई खबर मिलते ही पुलिस निरक्षक राहुल पाटिल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया उसको देख कर यहीं लगता है इन अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं हैं ऐसा हुईं घटना को देखकर बोला जा सकता हैं, उल्हासनगर शहर में जंगल राज चल रहा हैं जब जिस अपराधी का मन होता अपने घटना को बिंदास अंजाम दे देते हैं आखिरकार आम जनता करे तो क्या करे यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया हैं ! पुलीस कार्यवाई करके सभी आरोपियों को कानून का पाठ पढ़ाए ताकि फिर अपराधी अपराध करने से पहले 10 बार सोचे,,,,,

  • भाजपा विधायक कुमार आयलानी के द्वारा हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम बड़े धूमधाम से हुआ संपन्न !

    By first headlines india →

     भाजपा विधायक कुमार आयलानी के द्वारा हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम बड़े धूमधाम से हुआ संपन्न !


    बड़ी संख्या में शहर वासियों ने किया शिरकत !

    53 मंच के जरिए सभी लोगों को दिखाने किया गया रंगारंग कार्यक्रम का अयोजन !

    भाजपा को मिली तीन राज्यों में जीत पर विधायक कुमार आयलानी के ऑफिस के सामने पटाखे फोड़ और मिठाई बांटकर किया गया खुशी का इजहार !

    देखिए पूरी खबर हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम पर भाजपा विधायक कुमार आयलानी और भाजपा नेता जम्मू पुरुस्वानी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


  • केबी रोड़ पर मनपा की हो रही कार्यवाई पर आज की बैठक हुआ बड़ा निर्णय !

    By first headlines india →

     केबी रोड़ पर मनपा की हो रही कार्यवाई पर आज की बैठक हुआ बड़ा निर्णय !


    उल्हासनगर के सभी ब्यापारियो को अपने दुकानों पर लगाना होगा मराठी में बोर्ड 26 जनवरी तक मिला टाईम !

    27 जनवरी से मनसे शुरू  करेगा अपना एक्सन मोड की कार्यवाई !

    व्यापारियों को एक लाइन में खड़े करना होगा अपना सभी वाहन ?

    देखिए पूरी को इस पुरे मामले पर भाजपा विधायक कुमार आयलानी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर, और (usa) व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपू छतलानी व मनसे नेता बंडू देशमुख ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,,



  • शिकायत करके व्यापारियों पर पहले कार्यवाई करने वाले भाजपा के लोग अब व्यापारियों के हितैषी बनने का कर रहे ड्रामा–रांकपा प्रवक्ता निकम

    By first headlines india →

     शिकायत करके व्यापारियों पर पहले कार्यवाई करने वाले भाजपा के लोग अब व्यापारियों के हितैषी बनने का कर रहे ड्रामा–रांकपा प्रवक्ता निकम


    मूक दर्शक विधायक चुनकर उल्हासनगर वाशियो ने किया गलती उसी मिल रही हैं सजा !

    उल्हासनगर का विकाश कार्य जो हो रहा उसका पूरा श्रेय सांसद श्रीकांत शिंदे को जाता हैं !

    देखिए पूरी खबर रांकपा प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,



  • उल्हानगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष की कंपनी को मनपा ने किया ब्लैक लिस्टेड !

    By first headlines india →

     उल्हानगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष की कंपनी को मनपा ने किया ब्लैक लिस्टेड !


    वाटर सप्लाई के ठेके में घटिया काम करने की वजह से हुईं है पूरी कार्यवाई !

    क्या हैं पूरा मामला जानने के लिए पढ़े पूरी खबर को,,,,

    उल्हासनगर –उल्हासनगर महानगरपालिका ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी की विवादास्पद ठेकेदार कंपनी ए एम रामचंदानी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अतरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने बताया कि नगर निगम के वाटर सप्लाई विभाग द्वारा किये गये कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर यह कार्रवाई की गयी.

    उल्हासनगर नगर प्राधिकरण में 15वें वित्त आयोग के तहत मिलियन प्लस सिटीज ग्रुप के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जल आपूर्ति और प्रबंधन सुधार के तहत उल्हासनगर कैंप 4 में नेताजी टैंक के लिए जोन नं. 9/5 बी 100 मिमी. व्यासची डी. मैं। K7 पाइप बिछाने के लिए एक सामान्य निविदा जारी की गई थी। इस काम का ऑर्डर एक ठेकेदार कंपनी एम.ए.एम.रामचंदानी को दिया गया था। इस निविदा के अनुसार 100 मिमी व्यास वाले डी.आई. की पाइप  लाईन डालना था जबकि 7 पाइप बिछाने का प्रावधान किया गया था, ठेकेदारों ने 100 मिमी व्यास टकलाडू जीआई पाइप बिछाना शुरू कर दिया था। इस संबंध में पूर्व नगरसेवक सुभाष मंसुलकर द्वारा शिकायत आवेदन भाई दामोदर मंसुलकर ने मनपा प्रशासन से की. तदनुसार, इंजीनियर परमेश्वर बडगे, दीपक ढोले ने वास्तविक स्थल का निरीक्षण किया और यह निदेशक के ध्यान में लाया गया कि जी-आई पाइप बिछाया गया था। साथ ही स्थल पर कार्य का पंचनामा एवं किये गये कार्य के फोटो लिये गये। मामला गंभीर होने के कारण ए.एम.रामचंदानी ने ठेकेदार कंपनी को लिखित पत्र दिया जिसमें जी.आई. डी.आई. के-7 पाइप बिछाने की जानकारी दी गयी.

    वाटर सप्लाई विभाग ने बताया था कि यदि ठेकेदार कंपनी वाटर चैनल नहीं बदलती है, तो स्वीकृत टेंडर की शर्तों के अनुसार टेंडर रद्द कर काली सूची में नाम शामिल करने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की जायेगी. उसके बाद भी इसका जवाब कंपनी रामचंदानी ने दिया. लेकिन टेंडर के नियम व शर्तों के मुताबिक प्रशासन सहमत नहीं हुआ. खास बात यह है कि जब ठेकेदारों से कहा गया कि पानी के चैनल बदलना संभव नहीं है, तो उन्होंने काम नहीं किया, क्योंकि जहां ये लगाए जाएंगे, वहां की सड़क कंक्रीट से बन जाएगी। अंततः शासन के आदेशानुसार ए. एम। ठेकेदार कंपनी रामचंदानी का नाम काली सूची में शामिल करने की मंजूरी के लिए मनपा आयुक्त अजीज शेख से अनुशंसा की गई थी. एक के अनुसार अतरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने रामचंदानी कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश दिया,

  • केबी रोड़ हो रही मनपा की कार्यवाई के विरोध में ब्यापारियों ने किया अतिरिक्त आयुक्त से मुलाकात !

    By first headlines india →

     केबी रोड़ हो रही मनपा की कार्यवाई के विरोध, में ब्यापारियों ने किया अतिरिक्त आयुक्त से मुलाकात !


    1 दिसंबर को होगी ब्यापारी और मनपा प्रशासन के बिच फाइनल मीटिंग तबतक नहीं होगी कोई कार्यवाई मनपा प्रशासन !


    मीटिंग के दरम्यान भाजपा अध्यक्ष और अतिरिक्त आयुक्त के बिच हुआ तीखी नोकझोक !


    व्यापारियों पर कार्यवाई का यू एस ए संगठन के अध्यक्ष दीपू छीतलानी के मार्ग दर्शन हुआ मनपा के अधिकारियों के साथ बैठक !


    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी, व व्यापारीयो यू एस ए संगठन के अध्यक्ष दीपू छतलानी और व्यापारी और मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,




  • मनपा ने किया फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर किया कार्यवाई !

    By first headlines india →

     मनपा ने किया फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर किया कार्यवाई !


    22 हजार की दंडात्मक कार्यवाई करके पालिका प्रशासन ने किया कार्यवाई !

    देखिए पूरी खबर को इस पूरी कार्यवाई पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,


  • फूंक मारकर बंगला उड़ाने की बात करने वाले मंत्री भी कालानी का नाम लेने से डरे ?

    By first headlines india →

     फूंक मारकर बंगला उड़ाने की बात करने वाले मंत्री भी कालानी का नाम लेने से डरे ?


    पत्रकारो ने जब इस विषय पर बात किया तो (कैबिनेट मंत्री) रविंद्र चौव्हाण नाम बिना लिऐ अपनी बात को कहते दिखाई दिए !

    उल्हासनगर भाजपा के द्वारा रखा गया था ब्यापारियो की बड़ी संख्या में भाजपा में प्रवेश का कार्यक्रम !

    इस पुरे मामले पर कालानी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती वह भी देखना होगा !

    देखिए पूरी खबर को क्या कहा था (कैबिनेट मंत्री) रविंद्र चौव्हाण ने और व्यापारी जिनका हुआ भाजपा प्रवेश सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,



  • कल्याण लोकसभा के सांसद शिंदे हर हफ्ते उल्हासनगर की हर सड़क से गुजरने का करेगे कष्ट ?

    By first headlines india →

      कल्याण लोकसभा के सांसद शिंदे हर हफ्ते उल्हासनगर की हर सड़क से गुजरने का करेगे कष्ट ?


    उल्हासनगर का हो जायेगा बहुमुखी विकाश उल्हासनगर सभी सड़के हो जायेगी गड्ढा मुक्त सड़क !

    कल हुऐ उद्घघाटन कार्यक्रम के लिऐ जिन सड़को का सांसद श्रीकांत शिंदे ने किया इस्तेमाल उन सड़को मनपा ने दो दिन में बनाया गड्ढा मुक्त सड़क !

    उल्हासनगर के बहुमुखी विकाश के लिऐ क्या ? सांसद  शिंदे करेंगे हर हफ्ते एक सड़क से यात्रा, देगे उल्हासनगर शहरवाशियो को यह सौगात !

    देखिए पूरी खबर को कल हुऐ विकाश कामों के उद्धघाटन पर सांसद श्रीकांत शिंदे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,


  • उल्हासनगर में साईकिक गुंडों का गुंडाराज ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में साईकिक गुंडों का गुंडाराज ?


    उल्हासनगर के गुंडों को नहीं दिख रहा कानून का कोई डर !

    बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी पांच गाड़ियों को किया आग हवाले !

    सेंट्रल पुलिस स्टेशन में बिल्डिंग के लोगों ने दर्ज कराया मामला !

    देखिए पूरी खबर को कैसे साईकिक गुंडों ने दिया पूरी आग कांड घटना को कैसे दिया अंजाम बिल्डिंग की सीसी टीवी फुटेज कैद हुई थीं पूरी वारदात,,,,,,


  • बदलापुर पुलिस का नायाब कारनाम, शिकायतकर्ता से आरोपियों को पकड़ कर देने का फरमान ?

    By first headlines india →

     बदलापुर पुलिस का नायाब कारनाम, शिकायतकर्ता से आरोपियों को पकड़ कर देने का फरमान ?


    मामले को कमजोर करने के लिऐ पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के हिसाब से नहीं लगाई धाराएं ?

    स्थानीय गुंडों को बचाने के लिऐ पुलिस ने नहीं किया था घटना में शामिल किसी आरोपी को गिरफ्तार !

    इंसाफ नहीं मिला तो कोर्ट के जरिए लड़ कर मांगुगा इंसाफ !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर शिकायतकर्ता रूद्रदत्त पांडेय ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,


  • झोलाछाप महिला पत्रकार पर दर्ज हुआ खंडनी का मामला दर्ज !

    By first headlines india →

     झोलाछाप महिला पत्रकार पर दर्ज हुआ खंडनी का मामला दर्ज !


    पैसा लेते हुऐ वीडियो आया सामने उसी वीडियो फुटेज पर पुलिस ने दर्ज किया मामला !

    पत्रकारिता को महिमा मंडित करने वाली झोलाछाप गीता हुलवान का धंधा ही हैं ब्लैकमेलिंग का– पंकज त्रिलोकानी टीओके नेता

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर टीओके यूवा नेता पंकज त्रिलोकानी ने क्या कहा सुनाए उनकी ज़ुबानी,,,,,,




  • बलात्कारी, तड़ीपार नरेश रोहरा क्रिकेट बुकी के रैकेट का ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश ?

    By first headlines india →

     बलात्कारी, तड़ीपार नरेश रोहरा क्रिकेट बुकी के रैकेट का ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश ?


    उल्हासनगर कई नामी क्रिकेट बुकियो के चेहरे से उठ सकता हैं नकाब ?

    सिंडी केट को हैंडल करने वाले क्रिकेट बुकी सुमित रंगारी समेत तीन लोगों पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    सिंडीकेट हैंडलर क्रिकेट बुकी सुमित रंगारी से 34,मोबाईल 36 लोगों के साइन किया चेक करोड़ों रूपए के आन लाईन ट्रांजेक्शन होने वाले बैंक एकाउंट को पुलिस ने किया सीज !

    ठाणे क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट बुकी सुमित मोटवानी, दिनेश रोहरा, भारत राजपाल, नरेश साजनदास रोहरा, राय, कुल पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया हैं मामला !

    तड़ीपार, बलात्कारी, क्रिकेट बुकी, 420 नरेश रोहरा को कब करेगी पुलिस गिरफ्तार ?

    देखिए पूरी खबर इस पुरे मामले रांकपा के यूवा नेता पियूष वाघेला ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,



  • 129 वी वर्सी महोत्सव सतगुरू शहंशाह साई वसंत शाह साहिब 2 नवम्बर से 10 नवम्बर धूम धाम से मनाया जा रहा हैं !

    By first headlines india →

     129 वी वर्सी महोत्सव सतगुरू शहंशाह साई वसंत शाह साहिब 2 नवम्बर से 10 नवम्बर धूम धाम से मनाया जा रहा हैं !


    भगवान झूले लाल साहेब का पल्लव बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा – संत काली साई

    भक्तो के लिऐ 24 घंटो की लंगर सेवा दिया जा रहा है !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर वसंतशाह दरबार के संत काली साई ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



  • रिश्वतखोर वार्ड आफिसर अनिल खतुरानी का नायाब कारनामा !

    By first headlines india →

     रिश्वतखोर वार्ड आफिसर अनिल खतुरानी का नायाब कारनामा !


    मनपा आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त ने दिया था सीढ़ी हटाने का आदेश, नाकारा वार्ड आफिसर खतूरानी उसका भी नहीं किया पालन !

    शिकायतकर्ता को डराने के उसका ही 35 साल पुराना बने शौचालय का तोड़ने का दिया नोटिस !

    रिश्वतखोर वार्ड आफिसर ने पैसे लेकर शुरू किया उल्टा कार्यवाई का ड्रामा !

    इस मामले वार्ड आफिसर अनिल खतूरानी के फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया फोन नहीं उठाने की वजह उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आ पाया !

    देखिए पूरी खबर को शिकायतकर्ता चंद्रभान चव्हाण ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,,,



  • उल्हासनगर में मराठा आरक्षण के समर्थन में एक दिवसीय लाक्षणिक उपोषण !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में मराठा आरक्षण के समर्थन में एक दिवसीय लाक्षणिक उपोषण !


    सकल मराठा समाज के द्वारा किया गया आरक्षण देने का समर्थन !

    देखिए पूरी खबर को सकल मराठा समाज के लोगों ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,


  • मनपा के अतिक्रमण विभाग के द्वारा की जा रही कार्यवाई का व्यापारियों ने किया विरोध !

    By first headlines india →

     मनपा के अतिक्रमण विभाग के द्वारा की जा रही कार्यवाई का व्यापारियों ने किया विरोध !


    दिवाली के पहले ही व्यापारियों पर हुई कार्यवाई को लेकर व्यापारियों ने जताया अपनी नाराजगी और बंद कर दी थीं अपनी दुकानें !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर ब्यापारियो के अध्यक्ष दीपक छतलानी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,,



  • बदलापुर के भाजपा विधायक किशन कथोरे और मराठा आन्दोलन कारियो के बिच हुआ नोकझोंक ?

    By first headlines india →

    बदलापुर  के भाजपा विधायक किशन कथोरे और मराठा आन्दोलन कारियो के बिच हुआ नोकझोंक ?


    आंदोलन कारियो ने दिया भाजपा विधायक को धमकी उनकी गाड़ी तोड़ने की धमकी ?

    देखिए पूरी खबर को क्या हुआ था पूरी घटना को उसके बाद मराठा आंदोलन कारियो ने क्या कहा सुनिए,,,,,


  • ईगल कंपनी के सारे ठेके को उमपा प्रशासन करे रद्द !

    By first headlines india →

     ईगल कंपनी के सारे ठेके को उमपा प्रशासन करे रद्द !


    घटिया दर्जे का काम करने वाली ईगल कंपनी को दिया गया हैं करोड़ो रुपए का ठेका ?

    एक हफ्ते का मनसे ने दिया मनपा प्रशासन को अल्टीमेटम !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर मनसे नेता अविनाश जाधव व मनपा आयुक्त अजीज शेख ने क्या कहा,,,,,,,



  • डोंबिवली सभा के दौरान पत्रकारों से हुऐ दूर ब्योहार पर भाजपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्र शेखर बावनकुले ने मांगी माफी !

    By first headlines india →

     डोंबिवली सभा के दौरान पत्रकारों से हुऐ दूर ब्योहार पर भाजपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्र शेखर बावनकुले ने मांगी माफी !


    भाजपा के जो भी कार्यकर्ता पत्रकारों से दूर ब्योहार करते दिखेंगे उन पर होगी कार्यवाई –भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश बावनकुले अध्यक्ष

    भाजपा के प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने पत्रकारों से मांगी मांफी !

    देखिए  पूरी खबर अपने दिए पत्रकारों बयान में क्या कहा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्र शेखर बावनकुले ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


  • प्रेमकापुरा, सुजानगंज जौनपुर दो दिवसीय मेला का डायमंड जुबली उत्सव हुआ बड़े धूमधाम से संपन्न !

    By first headlines india →

     प्रेमकापुरा, सुजानगंज जौनपुर दो दिवसीय मेला का डायमंड जुबली उत्सव हुआ बड़े धूमधाम से संपन्न !


    150 साल पूरा होने उपलक्ष्य पर मनाया गया था यह डायमंड जुबली उत्सव !

    गांव के सभी लोगो ने मिलजुल सेलिब्रेट किया यह उत्सव !

    दूसरे दिन बाहर आई झांकियो ने सभी का मनमोहने वाली प्रस्तुति से सभी का दिल मोह लिया !

    देखिए पूरी खबर को देखिए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक प्रस्तुति,,,,,,


  • उल्हासनगर में सूतखोर से परेशान युवक ने रेलवे पटरी पर जाकर किया आत्महत्या !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर में सूतखोर से परेशान युवक ने रेलवे पटरी पर जाकर किया आत्महत्या !


    सूतख़ोर विकाश पाण्डेय के ख़िलाफ़ ३०६ के तहत मामला दर्ज !

    रेलवे जीआरपी पुलिस की जांच शुरू,सूतखोर कभी होगा गिरफ्तार ?

    देखिए पूरी खबर को पढ़िए पूरी खबर को घटना की पूरी विस्तृत जानकारी के लिऐ



    उल्हासनगर –विट्ठलवाड़ी स्टेशन के नजदीक सूतखोर से परेशान एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया था। मृतक को सूतखोरो द्वारा काफी परेशान किया जा रहा था जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की ऐसा परिजनों का आरोप है। फिलहाल कल्याण जीआरपी ने इस मामले में उल्हासनगर सूतखोर विकास पाण्डेय नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    आकाश राय नामक युवक विट्ठलवाड़ी स्टेशन के नजदीक खन्ना कंपाउंड में रहता था तथा ठाणे में एक फर्नीचर की दुकान में सेल्समैन के रूप में कार्यरत था। बीते सोमवार की भोर में सुबह 5.40 के बीच सीएसटी से कर्जत जाने वाली ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आकाश राय आर्थिक रूप से परेशान थे तथा एक स्थानीय व्यक्ति से उन्होंने कुछ कर्ज लिया था जिसे वापस न किए जाने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा था जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। मृतक अपने पीछे पत्नी व 9 साल तथा 5 साल की दो बेटियों को बिलखता छोड़ गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कल्याण रेलवे पुलिस ने इस मामले में सूतखोर विकास पांडेय नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है। इस मामले पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं किया हैं ! जिसके वजह से पुलिस के जांच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं ! आखिरकार कभी होगा सूतखोर की गिरफ्तारी, या फिर एसे ही खानापूर्ति की होगी जांच येसा आरोप पीड़ित के परिजनों के द्वारा किया जा रहा हैं !

  • 70 वर्षीय बुजुर्ग की प्रापर्टी हड़प करने वाले आरोपी बलात्कारी, तड़ीपार, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा की कब होगी गिरफ्तारी ?

    By first headlines india →

     70 वर्षीय बुजुर्ग की प्रापर्टी हड़प करने वाले आरोपी बलात्कारी, तड़ीपार, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा की कब होगी गिरफ्तारी ?


    क्या हिलाईन पुलिस बलात्कारी, तड़ीपार , 420 के आरोपी करेगी गिरफ्तार या हाथ पे धरे हाथ देखेगी तमाशा ?

    न्याय पाने के लिऐ बुजुर्ग राजकुमार जुरियानी ने महाराष्ट्र के सीएम एक नाथ शिंदे से लगाई गुहार !

    उल्हासनगर की महा पंचायत से इंसाफ की गुहार लगाने पर महा पंचायत के लोगों क्या कहा सीनियर सिटीजन को सुनिए खबर के माध्यम से !

    इंसाफ की इस लड़ाई में शहर के सभी नेता क्या बुजुर्ग की लड़ाई में देगे साथ ?

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर शिकायतकर्ता सीनियर सिटीजन राजकुमार जुरियानी क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,


  • बदलापुर में गांव वालों का गुंडाराज, उत्तर भारतीय चाय वाले से हप्ता न मिलने से नाराज लोगों पहले की पिटाई फिर दुकान में किया लूटपाट दुकानदार के बेटे की चैन भी लुटकर हुऐ फरार !

    By first headlines india →

     बदलापुर में गांव वालों का गुंडाराज, उत्तर भारतीय चाय वाले से हप्ता न मिलने से नाराज लोगों पहले की पिटाई फिर दुकान में किया लूटपाट दुकानदार के बेटे की चैन भी लुटकर हुऐ फरार !


    20 से 25 लोगों पर बदलापुर पुलिस ने खाना पूर्ति के लिऐ एफ,आई,आर, दर्ज किया एक भी आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार !

    क्या उत्तर भारतीय समाज के मसीहा बनने वाले दिला पाएंगे पांडेय परिवार को इंसाफ ?

    देखिए पूरी खबर को रुद्र दत्त पांडेय ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • बलात्कारी, क्रिकेट बुकी, गुटखा तस्कर,तड़ीपार नरेश रोहरा समेत 14 लोगों के खिलाफ दर्ज़ 420 का मामला !

    By first headlines india →

     बलात्कारी, क्रिकेट  बुकी, गुटखा तस्कर,तड़ीपार नरेश रोहरा समेत 14 लोगों के खिलाफ दर्ज़ 420 का मामला !


    नरेश रोहरा जिस घर में रहता हैं उसी घर के फर्जी पेपर बनाकर हड़पने का हैं पुरा मामला !

    नरेश रोहरा जो सोना पहन कर घूमता हैं या तो नकली है या तो फिर किसी ब्यापारी को लगाया हैं चुना ?

    पांच नंबर की महा पंचायत शिकायत कर्ता को मिलकर दिलायेगी इंसाफ़–पियूष वाघेला रांकपा पदाधिकारी

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर पियूष वाघेला ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,


  • बलात्कारी, क्रिकेट बुकी, शराब तस्कर नरेश रोहरा को पुलिस ने किया 18 महिने के लिऐ तड़ीपार !

    By first headlines india →

     बलात्कारी, क्रिकेट बुकी, शराब तस्कर नरेश रोहरा को पुलिस ने किया 18 महिने के लिऐ तड़ीपार !


    जोन चार के डीसीपी के आदेश पर हुई यह पूरी कार्यवाही !

    जल्द ही हिललाइन पुलिस तड़ीपार नरेश रोहरा पर करेगी तड़ीपार की कार्यवाई को अंजाम ?

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले क्या कहना हैं रांकपा के पदाधिकारी पियूष वाघेला ने सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,




  • कोणार्क कंपनी के मालिक अन्नू मनवानी, और राहुल मनवानी से हैं हमको जान का खतरा –सुरेश साहिता

    By first headlines india →

     कोणार्क कंपनी के मालिक अन्नू मनवानी, और राहुल मनवानी से हैं हमको जान का खतरा –सुरेश साहिता 


    बिना मालिक की अनुमति के कोणार्क कंपनी ने कचरा गाड़ी डिपो बनाया ?

    विरोध करने पर बदमाश ने दी जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी !

    देखिए पूरी खबर को पुरे मामले पर शिकायतकर्ता सुरेश साहिता ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,



    उल्हासनगर –उल्हासनगर महानगरपालिका ने शहर में कचड़ा उठाने का ठेका कोणार्क ग्रीन एनवायरो कंपनी को दिया है. खबर है कि कोणार्क कंपनी ने भूखंड के छह मालिकों में से दो की अनुमति प्राप्त करने के बाद पूरे भूखंड पर कब्जा करके निर्माण शुरू कर दिया है। घटना कैंप पांच हिललाइन थाना क्षेत्र की है, जहां इसका विरोध करने गए प्लॉट के मालिक सुरेश साहिता को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी. बताया गया है कि वर्ष 2009 में सुरेश सहिता, आरती सहीता, राजेश छूतलानी, राकेश छूतलानी, अनु मनवानी तथा राहुल मनवानी ने मिलकर कैंप 5 में डंपिंग ग्राउंड के बगल में 518 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का प्लॉट खरीदा। भूखंड को बाड़ से सुरक्षित किया गया था। सात माह पहले कोणार्क ग्रीन एनव्यारो कंपनी ने उक्त भूखंड पर कचड़ा गाड़ियां कड़ी करनी शुरू की थी. इस प्लॉट पर कब्जा लेने से पहले कोणार्क कंपनी ने अनु मनवानी के साथ एक समझौता किया था. कुल प्लॉट का 33 फीसदी हिस्सा ही अनु मनवानी और राहुल मनवानी

    का है. शेष भूखंड का स्वामित्व सहिता और छूतलानी के पास है। दो दिन पहले, सुरेश प्लॉट पर गए और कोणार्क कंपनी पर उसके स्वामित्व वाले प्लॉट पर खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए दबाव डाला। लेकिन उसके बाद उनके प्लॉट पर शेड खड़ा कर दिया गया और निर्माण शुरू हो गया. जब सुरेश प्लॉट पर गए तो विनोद पंजाबी नाम के गुंडे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. ये बात बीजेपी नेता नरेंद्र राजानी को उन्होंने बताई तो उन्होंने हिललाइन पुलिस स्टेशन पहुंचकर विनोद पंजाबी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. अपनी शिकायत में सुरेश ने कहा है कि मैं घर में अकेला कमाने वाला हूं और अगर मुझे कुछ हुआ तो अनु मनवानी और विनोद पंजाबी जिम्मेदार होंगे। इससे पहले कोणार्क कंपनी ने बीते दिनों सुरेश सहिता समेत ललित द्वारा प्लॉट में घुसने और वहां से गाड़ी निकालने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में हिललाइन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रंजीत ढेरे ने कहा कि सुरेश सहिता की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
  • उल्हासनगर मनपा में हुआ फायर बॉल खरीदारी में हुआ घोटाला !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा में हुआ फायर बॉल खरीदारी में हुआ घोटाला !


    मनपा ने 2000 में मिलने वाले फायर बॉल को 6932 में खरीदा आरटीआई में हुआ खुलासा !

    देखिए पूरी खबर को सुनिए पुरे मामले पर आरटीआई कार्यकर्ता मोती लुधवानी ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,



  • उल्हासनगर मनपा के हाऊस टैक्स विभाग का नायाब कारनामा !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा के हाऊस टैक्स विभाग का नायाब कारनामा !


    मृतक व्यक्ति के नाम की प्रापर्टी फर्जी पेपर के आधार पर मृतक व्यक्ति के बहन के नाम बना डाली टैक्स पावती !

    मृतक की पत्नी ने मनपा में किया इस मामले लिखित शिकायत इंसाफ़ की जगह खिलाया जा रहा धक्के पर धक्के ?

    देखिए पूरी खबर को सुनिए पीड़ित महिला दिपाली चौव्हाण की आप बीती उन्ही की ज़ुबानी,,,,,



  • ग्रीन होटल के नशे धूत पार्टनर ने जन्मदिन मनाने आई महिला ग्राहक को बेरहमी से पीटा !

    By first headlines india →

     ग्रीन होटल के नशे धूत पार्टनर ने जन्मदिन मनाने आई महिला ग्राहक को बेरहमी से पीटा !


    नशे में धुत ग्रीन होटल के पार्टनर ने जन्मदिन मनाने आई लड़की से पहले किया छेड़छाड़, महिला ने किया विरोध तो होटल में ही किया महिला की पिटाई !

    पीड़ित महिला ने पुलिस से किया विनती जल्द हो आरोपी पर कार्यवाइ नहीं तो पीड़ित महिला करेगी पुलिस स्टेशन के सामने आंदोलन !

    देखिए पूरी ख़बर को पीड़ित महिला और विठ्ठलवाडी के पुलिस अधिकारी ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,



  • उल्हासनगर मनपा परिवहन सेवा की पहली बस सेवा का पूजा पाठक कर लिया गया बस सेवा का ट्रायल !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा परिवहन सेवा की पहली बस सेवा का पूजा पाठक कर लिया गया बस सेवा का ट्रायल !


    मनपा से शहाड़ तक चला कर बस का हुआ ट्रायल !

    मनपा के अधिकारी शहर के सभी पत्रकार बस ट्रायल के सफर में हुऐ थे शामिल !

    देखिए पूरी खबर को सुनिए मनपा आयुक्त अजीज शेख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर में सड़क के खड्डो को भरने की मांग को लेकर कांग्रेस ने डांमबर और सीमेंट दान को लेकर किया आंदोलन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में सड़क के खड्डो को भरने की मांग को लेकर कांग्रेस ने डांमबर और सीमेंट दान को लेकर किया आंदोलन !


    उल्हासनगर शहर के सभी सड़को की हालात हैं खराब इसी को सुधारने की मांग को लेकर कांग्रेस के शिष्ट मंडल ने मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लिंगेकर के से किया मुलाकात !

    देखिए पूरी खबर को पुरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित सालवे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • उल्हासनगर भाजपा कार्यालय में हुआ वार रूम का मंत्री रविंद्र चौहाण के हाथों उद्धघाटन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर भाजपा कार्यालय में हुआ वार रूम का मंत्री रविंद्र चौहाण के हाथों उद्धघाटन !


    भाजपा सरकार की योजनाओं से आम जनता तक पहुंचाने का काम करेगा वार रूम !

    महाराष्ट्र राज्य सार्वजनिक बाधकाम मंत्री रविंद्र चौहाण के हाथों हुआ वार रूम का भव्य उद्धघाटन !

    देखिए पूरी खबर को भाजपा जिल्हा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर भाजपा में दिखा कार्यकर्ताओं की नायाब सभ्यता ?

    By fast headline india →

     उल्हासनगर भाजपा में दिखा कार्यकर्ताओं की नायाब सभ्यता ?

    पार्टी अंदर की गुटबाजी को लेकर भाजपा के पूर्व  मंडल अध्यक्ष और भाजपा अध्यक्ष के बीच हुआ मुंहमारी !


    नई कार्यकारिणी बैठक में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई !

    आगामी चुनाव में भाजपा को करना पड़ेगा बगावत का सामना !

    अध्यक्ष रामचंदानी से वरिष्ठ नेता नाराज ?

    देखिए पूरी खबर को जिसमें दिखेंगी भाजपा पार्टी की अनोखी सभ्यता उसके बाद सुनिए भाजपा अध्यक्ष क्या बोल रहें सुनिए उन्हीं की जुबानी,,,,

    उल्हासनगर–उल्हासनगर शहर जिला भाजपा की नई कार्यकारिणी में ज्यादातर नए व युवा चेहरों को मौका दिए जाने से पुराने व भाजपा की नई कार्यकारिणी बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने खुलकर नाराजगी भी जताई। भाजपा के नए अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी जिसे अध्यक्ष नहीं बनाने के लिए विधायक कुमार आयलानी समेत कई भाजपा नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया, बावजूद रामचंदानी के मंत्री रविंद्र चव्हाण के साथ मधुर संबंध के चलते उन्हें आखिरकार अध्यक्ष पद मिल ही गया। अध्यक्ष रामचंदानी द्वारा नई कार्यकारिणी में पुराने कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं पड़ सकता है।
    नई टीम ज्ञात हो कि बांधकाम मंत्री रविंद्र चव्हाण पिछले कई वर्षों से भाजपा नेताओं से यह कह रहे हैं कि उन्हें
    वरिष्ठ नेता व पुराने कार्यकर्ताओं को किया गया दरकिनार
    मिलने के चलते कालानी व भाजपा में दरार पड़ गई और दोनों में शह- मात का खेल शुरू हो गया। अब आगामी चुनाव में भी भाजपा व कालानी के बीच ही कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। कुछ कालानी समर्थक भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कई भाजपा नेता भी अध्यक्ष रामचंदानी के कार्यों से परेशान होकर कालानी का दामन थाम सकते हैं। । ऐसे में कालानी भाजपा को पूरी तरह अपने टारगेट पर रखा हुआ है। वहीं मंत्री चव्हाण में नए व युवा चेहरों को मौका देना है। क्योंकि पूर्व भाजपा नगरसेवकों की शिकायतों के कारण अब नई पीढ़ी को आगे लाना है। इसके ही आधार पर नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई है। जिससे पूर्व
    कर दिया गया है। हालांकि कुछ पूर्व नगरसेवकों के पुत्र को कमेटी में शामिल किया गया गया है।

    कालानी के टारगेट पर भाजपा नगरसेवक इस बात से नाराज हैं। 2017 के मनपा चुनाव में भी कालानी की धोखेबाजी नहीं भूले क्योंकि उन्होंने भाजपा को मजबूत भाजपा के साथ कालानी का हैं और इन दोनों का संघर्ष व शह करने के लिए तन, मन और धन से गठजोड़ हुआ था, जो बाद में कुर्सी मात के खेल आगे भी देखने को नाराजगी देखने को मिल रही है। को आगामी मनपा चुनाव में भुगतना इस बार के महानगरपालिका चुनाव सेवा की है और उन्हें अब दरकिनार की लड़ाई और विधानसभा टिकट न मिल सकते हैं.को दरकिनार किए जाने से भाजपा
    में गुटबाजी अब खुलकर सामने आई  वहीं वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं में भारी तनाव देखने को मिल रहा है। जिसका खामियाजा भाजपा को आने वाले चुनाव में दिखने की पूरी संभावना हैं !

  • ओएनबीवी फाउंडेशन की ओर से सेंट्रल अस्पताल में पार्क का लोकार्पण, 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन !

    By first headlines india →

    ओएनबीवी फाउंडेशन की ओर से सेंट्रल अस्पताल में पार्क का लोकार्पण, 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन !

    उल्हासनगर–उल्हासनगर में स्थित मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों के परिजनों को बैठने व भोजन की व्यवस्था न होने के कारण ओएनबीवी फाउंडेशन की ओर से अस्पताल प्रांगण में गंदगी को साफ करवा कर एक छोटा गार्डन व शेड लगाकर बैठने की व्यवस्था के साथ जल्दी ही 10 रूपए में भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा ओएनबीवी फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया है।
    उल्हासनगर के सरकारी मध्यवर्ती अस्पताल में इलाज के लिए कर्जत, कसारा, शहापुर, मुरबाड, टोकावडे आदि आदिवासी के साथ कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर जैसे शहरी इलाकों से मरीज बड़ी संख्या में इलाज करवाने आते हैं। और मरीजों को मिलने के लिए उनके रिश्तेदार भी आते रहते है। कभी कभी मिलने का समय न होने पर अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे परिजनों को बैठने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए उन्हें इधर उधर भटकना पड़ता है। इस लिए अस्पताल के जिला सर्जन मनोहर बनसोडे ने सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत ओएनबीवी फाउंडेशन के अध्यक्ष व भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के उल्हासनगर शहर जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता से मरीज के रिश्तेदारों को बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया था। इस मांग को संज्ञान में लेते हुए संजय गुप्ता ने अस्पताल गेट के सामने एक छोटा सा गार्डन तैयार करवाया। और वहां पर मरीजों के रिश्तेदारों को बैठने की व्यवस्था करवाया है। इसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कुमार आयलानी के हाथों किया गया है। इसी बीच संजय गुप्ता ने मरीजों के रिश्तेदारों को बैठने के साथ ने किया.  इस मौके पर संजय गुप्ता ने घोषणा की कि वह मरीजों के परिजनों के बैठने की बेहतर सुविधा साथ 10 रूपए में दाल, चावल, सब्जी व चपाती जैसा भरपेट भोजन की व्यवस्था कराने की घोषणा भी संजय गुप्ता ने किया है।


  • मुंबई में लालबाग के राजा के विसर्जन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब !

    By first headlines india →

     मुंबई में लालबाग के राजा के विसर्जन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब !


    गणपति बप्पा मोर्या के नारे से गूंज उठा पुरी मुंबई नगरी !

    अपने मन्नत के देवता की विदाई जश्न में लोग नाचते दिख रहे हैं !

    देखिए पूरी खबर को लालबाग के राजा के विसर्जन यात्रा में लोगों कैसे किया स्वागत,,,,,,



  • सरकार ग्रुप के द्वारा गणपति बप्पा को लगाया गया छप्पन भोग !

    By first headlines india →

     सरकार ग्रुप के द्वारा गणपति बप्पा को लगाया गया छप्पन भोग !


    पिछले 9 सालो से लगातार सरकार ग्रुप के द्वारा गणपति बप्पा के पंडाल को सजा कर पूजा अर्चना किया जा रहा हैं !

    सरकार ग्रुप के सभी सदस्यों के सहयोग से होती हैं बप्पा की पूजा –पवन भटीजा सरकार ग्रुप

    देखिए पूरी ख़बर को देखिए छप्पन भोग को कैसे बप्पा को किया गया अर्पण,,,,,,,,,


  • मन्नत के देवता लालबाग के राजा के मंडप में हुआ मारपीट

    By first headlines india →

    मन्नत के देवता लालबाग के राजा के मंडप में हुआ मारपीट !


    कार्यकर्ता और गणेश भक्तों के बीच हुआ जमकर लड़ाई !

    देखिए वीडियो में कैद हुआ मारपीट की वीडियो बिना कहे*****


    मुंबई– पूरे प्रदेश में गणेशोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ चल रहा है। इसी तरह मुंबई में लाल बाग के राजा को मन्नत लेने वाले गणराय के रूप में देखने के लिए राज्य के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में लालबाग के राजा का मंडप खचाखच भर गया है। उस वक्त भीड़ बेकाबू होने के कारण बोर्ड अधिकारियों और श्रद्धालुओं के बीच जमकर मारपीट होते देखी गई है ।एक वीडियो सामने आया है जिसमें दर्शन के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं को बोर्ड के अधिकारी पीटते दिख रहे हैं। ये वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर कई लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं को बोर्ड के अधिकारियों ने पीटा। इस बीच मंडप में जमकर हंगामा भी हुआ।
    इससे पहले दो दिन पहले लालबाग राजा के मंडप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। देखा गया कि दर्शन के लिए कतार में खड़े भक्तों के बीच भगदड़ मच गई। देखा जा रहा है कि भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मन्नतधारी गणपति के नाम से मशहूर लालबाग के राजा के दर्शन के लिए राज्य भर से श्रद्धालु आते हैं। दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। गणराया के मंडप में सुरक्षा के लिए पुलिस और कार्यकर्ता तैनात हैं। लेकिन एक बार भीड़ बढ़ने पर भीड़ को नियंत्रित करना असंभव हो जाता है।



  • उल्हासनगर के सेंचुरी रेयॉन कंपनी में टैंकर की टाकी में हुआ भीषण ब्लास्ट, 2 कामगार की मौत, 6 घायल !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर के सेंचुरी रेयॉन कंपनी में टैंकर  की टाकी में हुआ भीषण ब्लास्ट, 2 कामगार की मौत, 6 घायल !

    देखिए पूरी खबर को इस घटना पर पहुंचे उल्हासनगर के एसिपी अमोल कोली ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,,,,,,,



    उल्हासनगर–उल्हासनगर  में एक तरफ जहां गणेशोत्सव की धूम मची है। वहीं उल्हासनगर में स्थित सेंचुरी रेयान कंपनी में भीषण धमाका होने से दो कामगारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और छः कामगार गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया है।

            सेंचुरी रेयॉन के सीएस 2 विभाग में शनिवार की सुबह करीबन सवा 11 बजे जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना भयानक था कि तानाजी नगर, शहाड़ गांव, गुलशन नगर, शहाड़ फाटक, धोबीघाट, शिवनेरी नगर आदि इलाकों के घरों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो कामगारों  की मौत हो गई है। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार सेंचुरी रेयान कंपनी में नाइट्रोजन गैस का एक कंटेनर लाया गया था। इसमें सीएस 2 (कार्बन डाय सल्फर) भरा जा रहा था। इसकी जांच पड़ताल के दौरान ही विस्फोट हो गया। घटनास्थल पर उचित व्यवस्था कर दी गई है। और उपसंचालक औद्योगिक सुरक्षा घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ अग्निशमन दल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। और बचाव कार्य शुरू किया। भीषण हादसे को देख मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। गणेशोत्सव के ऐन मौके पर हुए इस हादसे से कर्मचारियों में काफी नाराजगी भरा दुःख व्यक्त किया जा रहा है। इस हादसे में शैलेश यादव व राजेश श्रीवास्तव दो कामगारों की मौत हो गई। और सागर झालटे, पंडित मोरे, प्रकाश निकम, हंसराज सरोज, अमित भरनुके व मोहम्मद अरमान  गंभीर रूप से घायल हुए कामगारों का इलाज शुरू किया गया है। इसके अलावा पवन यादव, अनंत डिंगोर नामके दो कामगार लापता बताए जा रहे है।सेंचुरी रेयॉन कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका के मुताबिक शनिवार 23 सितंबर की सुबह करीबन सवा 11 बजे टैंकर एमएच 04 जीसी 2482 बाहर से कंपनी के अंदर आया। इस में रसायन सी एस 2 (कार्बन डाय सल्फर) को लोड किया जाना था। लेकिन निरीक्षण के दौरान ही टैंकर के टंकी में विस्फोट हो गया। और दो की मौत और चार कामगार जख्मी है। उनका इलाज सेंचुरी रेयान के अस्पताल में चल रहा है। और उनकी तबियत स्थिर है। कंपनी ने सभी सुरक्षा प्रणालियाँ और उपाय योजना शुरू किया हैं। राकांपा विधायक रोहित पवार, उल्हासनगर के विधायक कुमार आयलानी, पूर्व विधायक पप्पू कालानी, स्थानीय शिवसेना नेता अरुण आशान, राजेंद्र चौधरी, धनंजय बोडारे आदि सेंचुरी रेयान अस्पताल में जा कर जख्मी लोगों के तबियत के बारे में पूछा। और जल्दी ही ठीक होने के लिए उन्हें दिलासा दी।


  • घर बेचने के नाम पर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी के आरोपी को 6 महिने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     घर बेचने के नाम पर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी के आरोपी को 6 महिने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    उल्हासनगर एक नंबर पुलिस का नायाब कारनामा !


    अभी भी ब्याजखोर महिला को पकड़ने में भी पुलिस रही असफल !


    आखिरकार कब होगी ब्याजखोर महिला की गिरफ्तारी या वह इंडरियम जमानत लेने का दिया जा रहा हैं मौका !



    उल्हासनगर–उल्हासनगर घर बेचने के नाम पर 5 लाख 32 हजार रूपयों का भुगतान कराने के बावजूद भी घर का ताबा खरीदार को दिए बिना ही बड़े चालाकी से उस घर को भाड़े पर ले लिया। फिर धोखा कर घर और भाड़ा देना तो दूर घर का लाखों रूपया भी डकार लेने का मामला प्रकाश में आई है। इस मामले में जो चौकाने वाला मामला सामने आया हैं वह पुलिस की नाकामी बताने के लिए काफी हैं आरोपी को पकड़ने में पुलिस को 6 महिने का समय लगा इससे पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल खड़ा होना लाजमी ही हैं !

            मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर 2 वडार कालोनी के आजाद नगर हनुमान मंदिर के पास 47 वर्षीय गीता कमलेश मिश्रा सपरिवार रहती है। और उल्हासनगर 1 मच्छी मार्केट के पास 5 अगस्त 2017 में 5 लाख 32 हजार रूपयों में एक दो मंजिला घर खरीदी की। घर का पूरा रकम भुगतान कराने के बावजूद भी विक्रेता कुंदन हजारे ने घर को मिश्रा के ताबे में नहीं दिया। और बड़े जालसाजी से उसी घर को हजारे परिवार ने भाड़े पर ले लिया। काफी समय बीतने के बाद जब घर का न तो ताबा मिला। ओर न ही भाड़ा दे रहा था। इससे परेशान गीता मिश्रा ने 12 सितंबर 22 को रूम खाली करने के लिए कही। अन्यथा पूरा घर के लिए दिए रूपयों को वापस देने की मांग करने लगी। इस बात से गुस्साए हजारे परिवार ने गीता मिश्रा के साथ अभद्र व्यवहार कर धक्केमार कर घर से बाहर निकाल दिया। फिलहाल गीता मिश्रा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने कुंदन हजारे, परसराम तुलसीराम हजारे (86), रुक्मिणी परसराम हजारे (70) व कुंदन के बेटे के खिलाफ में विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। कुंदन के बेटे ने अटक पूर्व जमानत ले लिया है। और पुलिस ने कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है। इस केश का आगे की तहकीकात वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप फुलपगारे कर रहे है।

  • तीन ठेकेदार और मनपा के पीडब्लूडी विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों की मिली भगत से हों रहें 2 करोड़ के रोड़ डीवाईडर कलर करने के नाम पर स्कैम का आरटीआई एक्टिस ने किया पर्दाफाश !

    By first headlines india →

     तीन ठेकेदार और मनपा के पीडब्लूडी विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों की मिली भगत से हों रहें 2 करोड़ के रोड़ डीवाईडर कलर करने के नाम पर स्कैम का आरटीआई एक्टिस ने किया पर्दाफाश !

    बिना काम किए किया गया 40 लाख रूपए का भुगतान ?


    झा पी, एंड कंपनी, विकाश कंट्रएक्सन, ए,एम,रामचंदानी, इन्हीं तीन कंपनी के नाम पर दिया गया वर्क ऑर्डर !

    मनपा आयुक्त अजीज शेख ने खुद जाकर साईड का किया निरीक्षण काम के भुगतान पर लगाई रोक !

    पीडब्लूडी के इंजियन को 1 हफ्ते में जांच कर पुरे काम की मांगी रिपोर्ट !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर आरटीआई एक्टविस मोती लुध वानी ने क्या कहा और मनपा आयूक्त अजीज शेख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,



  • रोड़ के खड्डो को लेकर प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों ने किया आंदोलन !

    By first headlines india →

     रोड़ के खड्डो को लेकर प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों ने किया आंदोलन !


    सांसद श्रीकांत शिंदे की वजह से नहीं बन पा रहा यह रोड़ ऐसा आरोप किया भाजपा विधायक गायकवाड़ !

    पितृपक्ष तक रोड़ नहीं बना तो उमपा आयुक्त को कालिख पोत कर करेगे आंदोलन–प्रहार पार्टी पदाधिकारी

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर प्रहार पार्टी के पदाधिकारी और भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर शहर में ब्याज खोर की वजह से महिला ने लगाई मौत को गले !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर में ब्याज खोर की वजह से महिला ने लगाई मौत को गले !


    पुलिस ने ब्याजखोर महिला के खिलाफ दर्ज़ किया मामला, तभी से फरार हुईं ब्याज खोर संगीता जोखनी उर्फ हनी!

    10 से 30 टका ब्याज पर पैसा देकर जबरन वसूली करने से जुड़ा हैं पूरा मामला !

    पुलिस की टीमें जुटी ब्याज खोर महिला संगीता जोखनी उर्फ हनी की तलाश में !



    उल्हासनगर–उल्हासनगर में आए दिन शहर में हौसले बुलंद कर सूदखोर मन चाहा टक्का लेकर शहर में सूदखोरी का धंधा धड़ल्ले से चला रहे हैं। इनके द्वारा बुने गए मकड़ी के जाल में लोग फंस कर अपनी जान खुद ही गंवा देते है। कुछ ऐसी ही मामला ब्याज कर्ज के लेन देन में साक्षीदार बनी उल्हासनगर की रहने वाली रवीना गाई को अपनी जान देकर चुकाना पड़ी है।
     मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर 2 के महेश सुखारामानी पंचायत हॉल के सामने बरखा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रवीना महेश गाई पति व दो बेटों के साथ रहती थी। दो दिन पहले  शहाड स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आई रवीना गाई की मौत हो गई थी। हालांकि मृतक महिला के पास से जीआरपी को एक चिट्ठी मिली। जो सूदखोरी से संबंधित था। फिलहाल कल्याण जीआरपी ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया था। आगे की जांच चल ही रहा था। कि 15 सितंबर की देर शाम को उल्हासनगर पुलिस ने मृतक के 18 वर्षीय बेटे विनय महेश गायी की बात सुनकर हैरान हो गया। विनय के 50 वर्षीय पिता महेश व दादा गोकुलदास के बीमारी के कारण पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी बीच शहर की निवासी संगीता जोखानी से रवीना का पहचान हो गया। और 30 प्रतिशत ब्याज के दर से 40 हजार रूपया 43 दिन के लिए कर्ज ली। और उसका पूरा भुगतान की फिर ढाई लाख रूपया ब्याज पर लेकर उसको भी चुकता की। इसलिए दोनो में अच्छी पहचान बनने के बाद संगीता जोखानी ने मृतक गई को गरेंटर बनाकर दिसंबर 2022 में श्वेता लुईया, प्रगति सकपाल व मनोज पिंजानी को 30 प्रतिशत का ब्याज काटकर डेढ़ डेढ़ लाख रूपया तीनों को दी। उसके कुछ दिन बाद वापस मृतक ने अपने भाई को गरेंटर बना कर उक्त तीनों को एक एक लाख रूपया फिर से दिलाई। कुछ दिन तक ब्याज लेन देन का सिलसिला चल रहा था। बाद ब्याज आना बंद हो गया। जिससे खफा हुई संगीता जोखानी मृत महिला से ब्याज मांगना शुरू की। और न देने पर बरबाद कर देने की धमकी देने लगी। इस तरह के यातनाओं से परेशान रवीना महेश गाई ने शहाड स्टेशन के पास मालगाड़ी के नीचे जा कर अपनी जान दे दी है। फिलहाल उल्हासनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।

  • गणेश मंडल के पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमा, एक्ट का उल्लंघन कर जुलूस निकाला गया !

    By first headlines india →
    गणेश मंडल के पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमा, एक्ट का उल्लंघन कर जुलूस निकाला गया !

    उल्हासनगर के राजा गणेश मंडल पर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाई !

    उल्हासनगर –उल्हासनगर में बिना अनुमति गणेश प्रतिमा की आगमन शोभा यात्रा निकालकर ध्वनि प्रदूषण करने और ध्वनि के साथ 6 घंटे तक यातायात बाधित करने वाले शहर के बड़े गणेश मंडल "राजा उल्हासनगर" के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भारी ढोल की थाप से.शहर के राजा उल्हासनगर के गणेश मंडल उल्हासनगर-1 में सोनारा हॉल के पास स्थापित हैं, इस वर्ष भी 12 सितंबर को मंडल की ओर से मूर्ति लाई गई और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक भव्य जुलूस निकाला गया।
    गोल मैदान, शहर का एक व्यस्त स्थान, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे का संपर्क कार्यालय, डी. जुलूस टी कलानी कॉलेज, सोनारा हॉल के मार्ग से गुजरा, बोर्ड के अधिकारियों के साथ सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल हुए, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई और सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध किया गया, ड्रोन का बिना लाइसेंस उपयोग, नारेबाजी, अवैध सभाएं, साथ ही ड्रम बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया गया। उल्हासनगर पुलिस ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने राजा उल्हासनगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह लबाना और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उल्हासनगर पुलिस इस अपराध की आगे की जांच कर रही है

  • भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ के विरोध में उमपा के मनपा कर्मियो ने किया पेन डाउन आंदोलन !

    By first headlines india →

     भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ के विरोध में उमपा के मनपा कर्मियो ने किया पेन डाउन आंदोलन !


    भाजपा विधायक ने मिडिग के दरम्यान इंजियनर को दी  थी गाली जिसका निषेध मनपा के कामगार यूनियन ने किया !
    भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर किया घोषणा बाजी !

    देखिए पूरी खबर को अपने आंदोलन के बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,


  • 120 फीट का रिंग रोड मात्र चालीस फीट बनाया जा रहा है !

    By first headlines india →

    120 फीट का रिंग रोड मात्र चालीस फीट बनाया जा रहा है !


    विकास से कोसों दूर उल्हासनगर, सभी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षाओ का हो रहा शिकार !

    120 फीट का रिंग रोड़ नहीं बना तो इसका नुकसान झेलना पड़ सकता सासंद श्रीकांत शिंदे को होगा बड़ा नुकसान !

    उल्हासनगर–उल्हासनगर शहर के विकास के लिए सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से मनपा क्षेत्र में रिंग रोड रोड के सीमेंट  रोड़ बनाने के लिए एमएमआरडीए के माध्यम से 126 करोड़ की निधि प्राप्त हुई है। लेकिन इस फंड से नगर विकास योजना में 120 फीट चौड़ी रिंग रोड को वैसे ही 40 से 50 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है. नतीजतन, शहर की आंतरिक सड़कों पर तनाव कम नहीं होने से शहरवासियों को आश्चर्य हो रहा है कि ठाणे शहर से शुरू हुई विकास गंगा उल्हासनगर शहर में आकर कैसे अटक जाएगी। 
    यह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री के सहयोग और सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा समय-समय पर किए गए फॉलोअप से कल्याण लोकसभा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाएं सामने आ रही हैं। इसके तहत एमएमआरडीए द्वारा दिए गए 126 करोड़ रुपए के फंड से उल्हासनगर शहर की विभिन्न सड़कों को सीमेंट रोड़ बनाने का काम किया जाएगा। इनमें नेताजी चौक से कैलाश कॉलोनी, न्यू इंग्लिश साईंबाबा मंदिर, सोनार चौक से कोइंदे पुतला मुखर्जी से शांतिनगर, वाको कंपाउंड से वीनस कैंप 3 तक हंड्रेड ब्लॉक से साईंबाबा मंदिर, शमा प्रसाद मुखर्जी चौक यानी पवई तक शामिल हैं। हायस्कूल से लालचक्की चौक, ए ब्लॉक से सौ फीट चौड़ीकरण एक ही रास्ता कैंप पांच में नेताजी चौक से कैलाश कॉलोनी मुख्य सड़क है। इस सड़क में कैलास कॉलोनी से समता नगर 2 तक का हिस्सा 120 फीट रिंग रोड के अंतर्गत आता है। वहां भी बिना किसी प्रकार का चौड़ीकरण किये मौजूदा सड़क पर पक्का मकान खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है और नाली का काम भी शुरू हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह सड़क 100 फीट चौड़ी होने वाली एकमात्र सड़क है। हालांकि प्रभात चौक से लेकर स्वामी शांति प्रकाश चौक तक सौ फीट रोड पर बड़ी संख्या में संपत्तियां प्रभावित हैं. यह सड़क न्यू इंग्लिश हाई स्कूल से लेकर लालचक्की चौक तक पक्कीकरण की जायेगी. यह सड़क भी काफी चौड़ी है और कुछ ही जगहों पर संपत्तियों पर असर पड़ेगा। प्रभावित संपत्तियों में अधिकतर सरकारी संपत्तियां हैं।
    शांतिनगर, श्रीराम चौक पर वाक्को कंपाउंड से वीनस चौक तक तीन मुख्य सड़कें वास्तव में केवल 30 सड़कें हैं और कुछ स्थानों पर शांतिनगर में साईंबाबा मंदिर से सड़क का बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है।
    उपलब्ध सड़क के दोनों ओर चिन्हितीकरण के अनुसार चौड़ीकरण किये बिना ही पक्की नालियों का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है। इसलिए शहरवासियों के बीच कानाफूसी शुरू हो गई है कि रिंग रोड का चौड़ीकरण नहीं कर केवल कंक्रीटीकरण किया जाएगा।
    संकीर्ण रिंग रोड लोकसभा में महागठबंधन पर भारी पड़ेगी,पिछले चार वर्षों में उल्हासनगर शहर में 1000 करोड़ से अधिक की निधि प्राप्त हुई है। हालाँकि, इस विकास निधि का उपयोग शहर में कहीं भी नहीं किया गया है। वहीं, सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से शहर को रिंग रोड के विकास के लिए 126 करोड़ का फंड मिला. उस समय उल्हासनगरवासियों का सपना था कि उल्हासनगर शहर को कल्याण के खडकपाड़ा जैसी रिंग रोड मिलेगी। लेकिन सांसद ने 120 फीट रिंग रोड के बजाय 40 से 60 फीट चौड़ाई की उपलब्ध सड़क का सीमेंट  रोड़ बनाने का काम शुरू कर उल्हासनगरवासियों का सपना तोड़ दिया है। इससे सांसद श्रीकांत शिंदे के आगामी लोकसभा में चुनाव  जीतना उतना आसान लगता नहीं है.

    इसके अलावा यह सड़क बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए बहुत कम जगह छोड़ती है। इसी तरह, पवई में बड़ी संख्या में झुग्गियां हैं, जो अवैध रूप से बनाई गई हैं।
    व्यावसायिक इकाइयाँ स्थापित की गई हैं। उल्हासनगर कैंप चार से श्रीराम सुखावाला। हालांकि, अगर शहर के विकास में इस सड़क को भी 120 फीट की जगह 40 से कुछ फीट चौड़ा कर दिया जाए, तो ट्रैफिक के कारण श्रीराम चौक से वीनस चौक तक चंद मिनटों में पहुंचने में आधे से आधे घंटे का समय लग जाता है. मुख्य बाजार में जाम।
    रिंग रोड का विकास अभी नहीं तो कभी नहीं
    वर्तमान में ठाणे जिले को महाराष्ट्र की राजनीति में अद्वितीय महत्व प्राप्त है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पिछले कई वर्षों से ठाणे जिले के संरक्षक हैं और शहरी विकास विभाग भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है। जिस लोकसभा क्षेत्र में उल्हासनगर नगरपालिका क्षेत्र आता है, उसके सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे हैं। इसके अलावा, उल्हासनगर शहर से सटे कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र के विधायक रवींद्र चव्हाण लोक निर्माण विभाग के मंत्री हैं। उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से पंद्रह साल बाद सत्तारूढ़ दल बीजेपी के कुमार आयलानी विधायक चुने गए हैं. इसके अलावा, कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणपत गायकवाड़ और अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालाजी किनिकर सत्तारूढ़ महागठबंधन से हैं। चूंकि उल्हासनगर और कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र प्रशासनिक शासन के अधीन हैं, अगर विधायक और सांसद विकासात्मक दृष्टिकोण अपनाते हैं, तो रिंग रोड का चौड़ीकरण 126 करोड़ रुपये के फंड को सोने में बदल देगा,वीनस चौक होते हुए एसएसटी कॉलेज हीराघाट मंदिर से डर्बी होटल तक शमा प्रसाद विकास योजना में रिंग रोड हैं। यह सड़क भी रिंग रोड का हिस्सा है क्योंकि यहां अवैध पार्किंग होती है। कहीं-कहीं 60 फीट चौड़ा। यह सड़क एक सौ बीस वर्षों से गड्ढों से भरी हुई है और इसमें अब चौक नामक सड़कें भी शामिल हैं। ये 60 फीट तक चौड़े हैं। इस सड़क में से किसी को भी  शांतिनगर तक रिंग रोड पर व्यावसायिक सीमेंट की परत होगी, जिससे इस वीनस चौक तक पहुंचा जा सकेगा। वर्तमान में ऐश लेगांव और मनेरे गांव में शिवसेना के मतदाता हैं जो रोजाना चार नंबर ओटी से होते हुए सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं। अगर इस रोड़ का विकाश ठीक ठंग से नहीं हुआ तो इन लोगों की परेशानी भी कभी खत्म नहीं होगी, और आने वाले समय में पूरे शहरवासियों की मुसीबत भी बढ़ना तय हैं!