Browsing "Older Posts"

  • मनोनीत नगरसेवक की अवैध नियुक्ति मामला पहुचा कोर्ट !

    By fast headline india →
     मनोनीत नगरसेवक की अवैध नियुक्ति मामला पहुचा कोर्ट  ! 

    ठेकेदार,अपराधी प्रवित्ति , चुनाव में हारे लोगो को बनाया गये मनोनीत नगरसेवक ?

    उल्हासनगर- उल्हासनगर में भाजपा की सत्तावाली सरकार ने नियम को ताख पर रखकर किये गए मनोनीत नगरसेवकों के चुनाव को गलत ठहराते हुए भाजपा के ही डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया घनश्याम नाथानी ने कल्याण के सत्र न्यायालय में न्याय के लिये याचिका दायर की हैं।इस चुनोती भरी याचिका के चलते मनोनीत नगरसेवको में हड़कंप मच गया हैं।
    उमपा के पूर्वआयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने उल्हासनगर में नियुक्त किये जाने वाले नगरसेवक के बारे में शर्त बतायी थी की मनोनीत नगरसेवक वही बन सकते है जो वकील, डॉक्टर ,इंजीनियर , प्रिंसिपल,पत्रकार सीए,आदि पद पर होने चाहिए। पर अचानक उनका टांसफर पनवेल हो गया।नये अनभिग्य आयुक्त डॉक्टर सुधाकर शिंदे ने विरोध नहीं जताया। मनोनीत नगरसेवक के चुनाव के लिए 6 श्रेणी के लोगो को लेना है। परंतु हमेशा की तरह से केवल 6 वी श्रेणी अर्थात संस्था के प्रमाणपत्र के आधार पर 5 मनोनीत नगरसेवक चुने गए। इस चुनांव को अवैध करार करते हुए।कल्याण के सत्र न्यायालय में चुनोती हेतु याचिका दायर की हैं।जिसका दावा नम्बर 13/2017 हैं। डॉक्टर नाथानी का कहना है कि उन्होने सरकारी आदेश की प्रति कल्याण न्यायालय को केस फ़ाइल में लगा कर दिया गया हैं। जब कानून बनाया गया हैं तो उस पर अमल क्यो नहीं किया जा रहा है ? इस मुद्दे को लेकर न्यायालय में गया हूँ। ठेकेदार,अपराधी प्रवित्ति , चुनाव में पराजित लोगो को मनोनीत नगरसेवक बनाना उचित हैं क्या?पिछली बार ऐसे लोगो को चुना गया था। काफी लोग विवाद में थे। दो लोगों की सदस्यता रद्द हो गयी थी। इस बार भी ऐसा होने की संभावना को देख मनोनीत नगरसेवको में भगदड़ मच गयीं हैं। कुछ लोग केस निकालने के लिए पटाऊ नीति में लग गए है।
  • 12वीं क्लास का रिजल्ट आज !

    By fast headline india →
      12वीं क्लास का रिजल्ट आज !

    मुंबई -सीबीएसई और आईसीएसई के बाद महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से मंगलवार को एचएससी (बारहवीं) की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में राज्यभर से तकरीबन 15 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें मुंबई विभाग के 3 लाख 39 हजार विद्यार्थी भी शामिल है। 
    ये विद्यार्थी पिछले कुछ दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। विद्यार्थियों को रिजल्ट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड की तरफ से कई वेबसाइट के लिंक जारी किए गए हैं। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से छात्र ऑनलाइन और एसएमएस के जरिए अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तिथि घोषित करने के बाद विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की धड़कनें बढ़ गई है। आईआईटी मांडस के निदेशक देवेंद्र शुक्ल ने कहा कि यह एक परीक्षा का रिजल्ट है. इसलिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इसे आम परीक्षा की तरह लेना चाहिए। इस साल मुंबई से कला के 54063, वाणिज्य के विज्ञान के विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। मंगलवार को नतीजे घोषित होने के बाद ऐडमिशन प्रक्रिया के लिए भागदौड़ बढ़ जाएगी।
  • भाजपा के पूर्व विधायक कुमार आयलानी कारनामा !

    By fast headline india →
    भाजपा के पूर्व विधायक कुमार आयलानी कारनामा ! 

    छत्रपति शिवाजी महाराज किया घोर अपमान ! 

     उल्हासनगर - भाजपा के पूर्व विधायक कुमार आयलानी इन्होंने छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले के कन्धे पर हाथ रखकर घोर अपमान करने की खलबल जनक घटना सामने आई है, उल्हासनगर महानगर पालिका के मुख्यालय में यह मामला हुआ है .इस घटना का शिवसेना ने जाहीर निषेध किया है. और कुमार आयलानी को जाहीर माफी मागने को कहा है अगर ऐसा नही हुआ तो शहर में उग्र आंदोलन करने का ईशारा शिवसेना शहरप्रमुख राजेद्र चौधरी इन्होंने दिया है . 
    उल्हासनगर महानगर पालिका का शुक्रवार को स्थायी समीती के सभापती का चुनाव संम्पन्न हुआ. चुनाव में विजय मिलने के बाद मुख्यालयाल के महापुरुषों के पुतलों को पुष्पहार चढ़ा कर अभिवादन करने का कार्यक्रम था जिसमें महापौर मीना आयलानी,उपमहापौर जिवन ईदनानी, नवनिर्वाचीत स्थायी समीती सभापती कंचन लूंड उनके साथ भाजपा के पूर्व विधायक कुमार आयलानी भी थे . पूर्व विधायक कुमार आयलानी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले कंधे पर हात रखकर फोटो निकाल कर शिवाजी महराज का घोर अपमान किया है. इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए शिवसेना शहर प्रमुख राजेद्र चौधरी ने यह कहा है कि कुमार आयलानी तुरंत अपनी गलती की सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा शिवसैनिक रस्ते पर उतर कर आंदोलन करेगे.
  • साईपार्टी की कांचन लुंड बनी स्थाईसमिति सभापती !

    By fast headline india →
      साईपक्ष-टीओके और भाजपा की संयुक्त उम्मीदवार कांचन लुंड सभापती बनी !

     सभापती चुनाव का शिवसेना,रांकपा ने किया बायकॉट !

    स्थाई समिति के सभापति पद पर जीवन का जलवा बरकरार।

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा की तिजोरी माना जाने वाला स्थाई समिति सभापती पद को लेकर आज हुए चुनाव में साईपक्ष प्रमुख जीवन का जलवा बरकरार रहा।पराभव के डर से शिबसेना और राकांपा ने यह कहकर चुनाव का बायकॉट किया कि चुनाव निर्धारित तिथि पर नही कराया गया।जिसके चलते साईपक्ष, टीओके और भाजपा की संयुक्त उम्मीदवार कांचन अमर लुंड 10 मतों से विजयी घोषित कर दी गयी।
    10 वर्षो बाद तीनों महत्वपूर्ण पदों पर सिंधी नगरसेवकों के काबिज होने से उमनपा में सिंधी सत्ता का स्वप्नन साकार साबित हो गया। गौर तलब हो कि स्थाई समिति सभापती का नामंकन 19 मई को भरा गया था,जिसमे साइपक्ष की नगर सेविका कांचन अमर लुंड ने साईपक्ष, टीम ओमी कालानी और भाजपा की तरफ से संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामंकन भरा था।जब कि विपक्षीय दल शिबसेना,राकांपा,पीआरपी,आरपीआय,कांग्रेस की तरफ से राकांपा के भरत राजवानी (गंगोत्री) ने सभापती पद के लिए नामंकन भरा था।सभापती का चुनाव 23 मई को निर्धारित किया गया था परंतु ठाणे जिला कलेक्टर महेंद्र कल्याणकर को अपराह्न कारणों से तिथि बदलनी पड़ी और 26 मई निर्धारित किया गया।सभापती चुनाव की प्रक्रिया ठीक 3.30 बजे जैसे ही ठाणे जिला कलेक्टर ने उमनपा आयुक्त,सचिव सहित स्थाई समिति के 16 सदस्यों की मौजूदगी में शुरू की वैसे ही शिबसेना शहर प्रमुख व स्थाई समिति सदस्य राजेन्द्र चौधरी,सदस्य धनंजय बोडारे,कुलवंत सिंह सोहटा ने आरोप लगाया कि सभापती की तिथि 23 मई निर्धारित की गई थी । परंतु सत्तापक्ष के कुछ लोग परिवार के साथ छुट्टियां मनाने बाहर गए हुए थे जो निर्धारित तारीख पर उपस्थित नही हो सकते थे इसलिए सत्तापक्ष के दबाव में कलेक्टर महेंद्र कल्याणकर ने बीमारी का नाटक कर निर्धारित तारीख में बदलाव कर दिया।चौधरी ने कहा कि तारीख में बदलाव की वजह से सभापती चुनाव का विपक्ष ने बायकॉट किया।चुनावी प्रक्रिया में सत्तापक्ष की कांचन लुंड को 10 मत और विपक्ष के भरत राजवानी (गंगोत्री) को 0 मत प्राप्त हुए।कलेक्टर महेंद्र कल्याणकर में कांचन लुंड को स्थाई समिति का सभापती घोषित किया।सत्तापक्ष का सभापती बनते ही महापौर मीना आयलानी,उपमहापौर जीवन इदनानी,टीओके प्रमुख ओमी कालानी,पूर्व विधायक कुमार आयलानी ने नवनियुक्त सभापती कांचन लुंड को पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया।
  • सरकारी भूखंड को बेचने के आरोप में शिवसेना नगर सेवक सहित चार गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    सरकारी भूखंड को बेचने के आरोप में शिवसेना नगर सेवक सहित चार गिरफ्तार !

     जालसाज आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत!

     उल्हासनगर - महाराष्ट्र सरकार के भूखंड को हड़पकर उसका बोगस कागजात तैयार कर उक्त भूखंड एक बिल्डर को बेचने के आरोप में हिल लाइन पुलिस ने शिबसेना नगर सेवक शेखर यादव,नगर सेविका मिताली चांदपूरे के पति सोनू चाँदपूरे सहित दो अन्य लोगो को गिरफ्तार कर लिया।बोगस डॉक्यूमेंट के जरिये भूखंड हड़पने वाले शिबसेना नगरसेवकों की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार कैम्प क्रमांक पाँच में महाराष्ट्र शासन का भूखंड 26637 प्लाट नंबर 57 है।जिसका बोगस डॉक्यूमेंट बनाकर राजेन्द्र उर्फ सोनू चाँदपूरे और चंद्रकांत चाँदपूरे ने हड़प किया था।और इस भूखंड को इन्होंने शहर के संभ्रांत बिल्डर राजा गेमनानी और संजय पंजवानी को बेचा था,जब पता चला कि महाराष्ट्र सरकार के आरक्षित भूखंड को हड़पा जा रहा है तो तत्कालीन शिबसेना गटनेता सुभाष मांसुलकर ने इसकी शिकायत तहसीलदार,भूमि अधिग्रहण विभाग तथा एसडीओ विभाग में की तब हरकत में आये तहसीलदार कार्यालय के अधिकारियो ने प्लाट नंबर 57 भूखंड क्रमांक 26637 पर महाराष्ट्र शाशन भूखंड का बोर्ड लगा दिया। भूखंड पर तहसीलदार का बोर्ड लगने के बाद बिल्डर राजा गेमनानी को आभास हुआ कि उन्हें बोगस डॉक्यूमेंट दिखाकर उनसे धोखा किया गया।भूखंड के खरीदार राजा गेमनानी और संजय पंजवानी ने सोनू चाँदपूरे से अपना पैसा वापस मांगा।तब चाँदपूरे ने कहा कि उमनपा इलेक्शन के बाद देखते है,इसी बीच सोनू चाँदपूरे,चंद्र शेखर चाँदपूरे इनका ड्राइवर अमोल सावंत और शिबसेना नगर सेवक शेखर यादव ने ने तहसीलदार का बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया और वापस वहां पर राजा गेमनानी और संजय पंजवानी के नाम का बोर्ड लगा दिया।शाशन का बोर्ड निकालने के बाद भूमि अधिग्रहण विभाग में कार्यरत लिपिक मीना पांढरे की शिकायत पर हिल लाइन पुलिस ने भूखंड खरीदने वाले राजा गेमनानी,संजय पंजवानी,सोनू चाँदपूरे और चंद्रशेखर चाँदपूरे पर जाल साजी का मामला दर्ज किया था।राजा गेमनानी और संजय पंजवानी ने अग्रिम जमानत ले ली थी।इसी बीच भूमि अधिग्रहण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तहसीलदार कार्यालय द्वारा लगाये गए बोर्ड को उखाड़ने वालो की सीसीटीवी फुटेज के जरिये तलाश में जुट गई।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोर्ड उखाड़ने वाले शिबसेना नगर सेवक शेखर यादव,शिबसेना नगरसेविका मिताली चाँदपूरे के पति सोनू चाँदपूरे,चंद्र शेखर चाँदपूरे,ड्राइवर आमोल सावंत को कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार चारो आरोपियों को आज न्यायालय में हाजिर किया गया जहाँ चारो आरोपियो को 1 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है।शिबसेना नगर सेवक और नगरसेविका के पति की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है,वही शिबसेना इसे राजनीतिक स्टंट बता रही है।
  • उल्हासनगर में झुलेलाल मुर्ति से 8 लाख के आभूषण ळे उड़े चोर !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में झुलेलाल मुर्ति से 8 लाख के आभूषण ळे उड़े चोर !
     तीर्थक्षेत्र चालिया मंदिर में हुई घटना ! 
    सिसिटिव्ही बंद, 
    डीसीपी,विधायक किया घटना स्थल दौरा ! 

    उल्हासनगर-तीर्थस्थल के दर्जा प्राप्त चालिया मंदिर झुलेलाल केि मुर्ति से 8 लाख रूपये किमत के आभूषणपर चोरो ने उडाया जिसके चलते उल्हासनगर में खळबलि मच गई है. 
    झुलेलाल ये सिंधी समाज के प्रमुख देेेवता है . बीती रात में मध्यरात्री 2 से 3 बजे के दरम्यान कॅम्प 5 के चालिया मंदिर में लगे सिसिटिव्ही कॅमेरा बंद करके और वाचमन को बेहोश करके चोरो ने झुलेलाल की मूर्ति पर पहनाए सोने के मुकुट,हार,चैन, अंगठी, कर्णफुले ऐसे कुल 8 लाख रूपये किमत के आभूषाण को चुरा ले गए.शिवसेना के विधायक डॉ. बालाजी किणीकर इन्होनें विधान सभा में मुद्दा उपस्थित करके इस मंदिर को तीर्थक्षेत्र का दर्जा मिळवाया था.जिसके बाद इस मंदिर का महत्व पूरी दुनिया में हुआ और हर देश से सिंधी श्रद्धालु इस मंदिर में आते है . झुलेलाल मुर्ति की आभूषण की चोरी होने की घटना जैसे ही सामने आया वैसे ही विधायिका ज्योती कालानी, विधायक डॉ. बालाजी किणीकर, नगरसेवक मनोज लासी,माजी नगरसेवक बच्चाराम रूपचंदानी,शिवसेना सिंधी सेल के सुनील दुसेजा इत्यादी लोगो ने मंदिर पहुचे इसके अलावा पुलिस उपायुक्त सुनील भारद्वाज,हिल लाईन ठाणे वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक इनसे चोरो जल्द पकड़ने की मांग दोनों विधायको व सभी लोगो ने किया है,
  • "जागो ग्राहक "अभियान की उल्हासनगर में उड़ाई जा रही धज्जियां !

    By fast headline india →
    "जागो ग्राहक "अभियान की उल्हासनगर में उड़ाई जा रही धज्जियां !

    बिना यमआरपी, के बेचे जा रहे सामान !



    उल्हासनगर - उल्हासनगर में प्रसिद्ध हुए बैग बाजार के कामकाज बड़े पैमान पर कच्चे बिल पर धंधा होता है जिसके चलते सरकार के लाखों रुपये टैक्स का नुकसान हो रहा है . इसके एलावा बैग को बनाने में लगने वाले सामानों पर न तो कंपनी का नाम रहता है परन्तु उस पर उसका पता नही लिखा होता है न उस पर मूल्य भी नही लिखा होता जिसके चलते दस रुपये के सामान दो से पांच गुने ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा है जिसके चले ग्राहक संरक्षण कानून का खुले आम उलंघन हो रहा है, सरकार के जागो ग्राहक के इस अभियान केवळ मीडिया के विज्ञापनो पर ही दिख रहा है वास्तविकता में इस पर संबंधित विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्यवाई दिखाई नही दे रहा है . उल्हासनगर - तीन में पवई -हिराघाट पवई में बैग बाजार है जहाँ पर होलसेल और रिटेल माल बेचने वाले सैकड़ो दुकान और गोडाऊन है . यहाँ से देशभर में बैग बेचा जाता है , जिसमें यात्री बैग, स्कूल बैग, महिलाओं के पर्स,और कई प्रकार के बैक बेचा जाता है, जबकी कुछ लोग ब्रांडेड कम्पनियों की हुबहु बैग बनाकर उन कम्पनियों का उत्पादन चिन्ह भी बनाकर बैग बेचने का मामला भी सामने आया था जिसपर कम्पनियों की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने रेट कर कार्यवाई करके बनावट माल जप्त करके बनाने के लोगो के विरुद्ध कारवाई पिछले कुछ सालों में किया गया है . इस बाजार में व्यावसायिक व्यवहार कच्चे पावती का इस्तेमाल पर हो रहे है . इसके अलावा बैग बनाने में लगने वाले सामान चैन ,हुक , हॅण्डल , बैग बनाने वाले रोल , पर पॅकिंग का वजन ,मूल्य ,उत्पादक के नाम ,और पता का किधर भी उल्लेख नही रहता है .इस अवैध व्यापार की जानकारी अन्न ,नागरी पुरवठा विभाग ,निरीक्षक वैधमापन शास्त्र उल्हासनगर इस विभाग को जानकारी होने के बायजूद कार्यवाई करने में आनाकानी की जाती है अधिकारियों की कमतरता का भी हवाला दिया जाता है . बता दे कि इनका कार्यालय भी ऐसी जगह पर है जहाँ पर आम जनता को पहुचने ना मुमकिन है, जब इस बारे में संबंधित विभाग के निरीक्षक जाधवर इनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो बहुत ही गम्भीर विषय है जल्द हमारे विभाग के जरिये इन पर ठोस कार्यवाई की जाएगी, बहरहाल अभी तक तो खुलेआम जागो ग्राहक की धज्जियां उठाई जा रही है ?
  • चिप का जिन पहुचा महाराष्ट्रा ?

    By fast headline india →
    पेट्रोल पंप से तेल चोरी करने में इस्तेमाल चिप मामले यसटीएफ ने ठाणे दो को किया गिरफ्तार ! 

    जल्द होगा महाराष्ट्र के रैकेट का खुलासा ! 

     ठाणे-चिप से पेट्रोल पंप पर तेल चोरी का जिन महाराष्ट्र पहुँच गया वह पर इस मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने महाराष्ट्र में बीती रात छापेमारी करके पुणे और ठाणे से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तेल चोरी के अवैध धंधे का खुलासा करने वाली एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिल गई। एसटीएफ ने  महाराष्ट्रा के थाने और पूणे में चिप बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से सैकड़ों माइक्रो चिप,24 रिमोट, 14 डिस्पले बोर्ड समेत काफी सामान बरामद हुआ है। एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक पकड़े गये लोगों में थाने के कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले विवेक हरीश चन्द्र शेट्टी और पूणे के सांई विहार अपार्टमेंट निवासी अविनाश मनोहर नाइक शामिल हैं। ये लोग पिछले कई सालों से यह अवैध धंधा कर रहे थे। इनके कई बड़े लोगों से सम्पर्क मिले हैं। इनके बारे में भी पड़ताल करायी जा रही है। एसटीएफ का दावा है कि इन लोगों से पूछताछ के बाद कई और के चेहरे बेनकाब होंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने यूपी के कई जिलों में चिप से तेल चोरी का गोरखधंधा जोरों से चला।
  • चकली चोरी करने वाले दो बच्चो को तालिबानी सजा !

    By fast headline india →
    चकली चोरी करने वाले दो बच्चो को तालिबानी सजा ! 

     बच्चो को पहले नंगा किया फिर आधा टकला कर चप्पलों की माला पहनाकर घुमाय ! 

    दोनों आरोपी गिरफ्तार !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के कैम्प पाँच में एक किराने की दुकान से चकली चुराकर खाना दो आठ वर्षीय मासूम बच्चो को भारी पड़ गया।दुकानदार ने मानवता की सभी हदे पार कर दोनों मासूमो को पहले नंगा किया और फिर आधा सर टकला कर चप्पलों की माला पहनाकर परिसर में घुमाया।यही नही दोनों मासूम बच्चो के साथ कोई गए अमानवीय कृत्य का मोबाइल में वीडियो निकालकर वाट्सअप पर वायरल भी कर दिया।अमानवीय कृत्त करने वाले तीन लोगों पर हिल लाईन पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार हिल लाइन पुलिस स्टेशन की हद में स्थित प्रेम नगर टेकड़ी के समीप महात्मा फुले नगर झोपड़पट्टी परिसर है।परिसर में रहने वाली अश्वनी जानराम और विमला पुजारी के बेटे कुणाल और रमेश घर के बाहर खेल रहे थे।खेलते-खेलते दोनों परिसर में स्थित किराने की दुकान पर जा पहुचे और देखा कि दुकानदार अपनी बातों में व्यस्त है तो दोनों मासूमो ने नटखटता करते हुए दुकान में रखी कांच की बर्नी में से चकली चुराकर खाने लगे।जैसे ही वयो दुकानदार मेहबूब पठान (69) की नजर नटखटी बच्चो पर पड़ी वैसे ही वो दोनों को गालियां देने लगा। मेहबूब पठान की गालियां और आवाज सुनकर उसके बेटे इरफान मेहबूब पठान और तौकल उर्फ सलीम मेहबूब पठान घर से बाहर आकर दोनों आठ वर्षीय मासूम बच्चे कुणाल और रमेश को पकड़कर पहले कई तमाचा रसीद कर दिया।जब इससे भी उनका मन नही भरा तब इन्शानियत की हद पार करते हुए इरफान और तौकल ने बच्चो को पहले नंगा किया और फिर दोनों मासूमो को आधा तकलक कर दोनों को चप्पलों की माला पहनाकर पूरे एरिया में घुमाने लगे।इस बीच सबक सिखाने के लिए दोनों मासूमो का मोबाइल में वीडियो निकालकर उसे वाट्सअप सोसल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।इस अमानवीय कृत्य का जब लोगो ने विरोध किया तो इरफान और तौकल ने उनसे भी गाली-गलौज की,हिल लाइन पुलिस ने अश्वनी जानराव की शिकायत पर भा.दं.वि. की धारा 355,500,34,बाल कायदा और पोक्सा क तहत मामला दर्ज कर इरफान और तौकल को गिरफ्तार कर लिया मामले की जांच एपीआई करौती कर रहे है।
  • पुलिसकर्मियों को ‘भावनात्मक कौशल’ का प्रशिक्षण !

    By fast headline india →
    पुलिसकर्मियों को ‘भावनात्मक कौशल’ का प्रशिक्षण !
    फाईल फो,

     मुंबई- इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि अनियंत्रित हो सकने वाली परिस्थितियों को संभालने के मामले में पुलिसकर्मियों का रुख संवेदनशील हो ,महाराष्ट्र पुलिस ने अपने कर्मियों के लिये 'भावनात्मक कौशल' (ईआई) का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि प्रदेश पुलिस इस तरह का पाठ्यक्रम शुरु करने वाला देश का पहला पुलिस बल है। उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि अनियंत्रित स्थितियों, भीड या लोगों को बिना उचित भावनात्मक समझ के संभालते वक्त अक्सर पुलिसकर्मियों के रवैये की आलोचना होती थी, भले ही कानूनी रूप से उनकी कार्रवाई सही हो। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने बताया, 'जनता को पुलिस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में सुधार, उनकी फैसले लेने की क्षमता को बढ़ाने और उनमें आत्मविश्वास की भावना के विकास के लिए राज्य पुलिस ने भावनात्मक कौशल का एक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण में शामिल किया है।'' राज्य के 50 पुलिसकर्मियों के समूह को 'भावनात्मक कौशल' में हाल ही में प्रशिक्षित किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह समूह महाराष्ट्र भर में पुलिस की विभिन्न इकाइयों में जाकर जवानों और अधिकारियों को इस पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण देगा। इस समूह ने अब तक 800 अधिकारियों और 2500 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया है।
  • रिश्वत लेते उमपा का क्लर्क गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    रिश्वत लेते उमपा का क्लर्क गिरफ्तार ! 

    दो हजार लेते एंटी करप्शन ने रंगे हाथ पकड़ा !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के अतिक्रमण विभाग के संजय पवार को एन्टी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने दो हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहात गिरफ्तार किया है,  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक निलंबित कर्मचारी की पगार देने के ऐवज में ये रिश्वत मांगी थी
    परंतु जिससे ये रिश्वत मांगी उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से किया जिस पर कार्यवाई करते हुए  उमपा के मुख्यालय में उनके आफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ,
  • सलमान-शाहरुख - संजय दत्त की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का निधन !

    By fast headline india →
     सलमान-शाहरुख - संजय दत्त की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का निधन !

    मुंबई - फिल्मों और टीवी की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से इस अभिनेत्री का निधन हुआ है. 2 खराब होने के बाद उन्हें मुंबई में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अभी तक रीमा लागू के परिवार की तरफ से इस बारे में कोई आधाकारिक बयान नहीं आया  है.   रीमा लागू को ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘वास्तव’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय के लिये जाना जाता है. 
    रीमा लागू का जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था. इस अभिनेत्री ने अपना स्कूल पूरा करने के बाद ही मराठी थियेटर से एक्टिंग की शुरूआत की थी. रीमा ने हिंदी और मराठी फिल्मों में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल किया. उन्हें कई फिल्मों में अभिनय के लिए सम्मान भी मिल चुका है. ये अभिनेत्री हाल के दिनों में टीवी सीरियलों में भी दिखाई देती थीं. 80 और 90 के दशक की फिल्मों में मां के रोल में वो काफी लोकप्रिय हुई थीं. फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) फिल्म में रीमा ने अभिनेत्री जूही चावला की मां का किरदार निभाया था. इसके बाद ‘मैंने प्यार किया’ (1989) और ‘साजन’ में 1991 में सलमान खान की मां का रोल निभाया. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं. इसके बाद उन्होंने ‘गुमराह’ (1993) और ‘जय किशन’ जैसी ड्रामा और थ्रिलर फिल्में भी कीं. गुमराह अपने समय की सपुरहिट फिल्म रही थी. पारिवारिक फिल्मों में ये अभिनेत्री खूब पसंद कई गईं. ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘दिलवाले’ (1994), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998) और ‘कल हो ना हो’ (2003) में इन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं. ज्यादातर तो इस अभिनेत्री ने मां की भूमिका की लेकिन इसके अलावा भी इन्होंने कई तरह के चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की. फिल्म ‘आक्रोश’ (1980) में इन्होंने डांसर की भूमिका की तो वहीं ‘ये दिल्लगी’ (1994) में इन्होंने एक बिजनेसवुमन की भूमिका निभाई. इसके बाद रीमा ने ‘वास्तव’ फिल्म में डॉन संजय दत्त की मां की भूमिका की जिसमें वो अपने बेटे की हत्या कर देती हैं. 1997 में आई फिल्म ‘रूई का बोझ’ में उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में उनके साथ पंकज कपूर थे. टीवी पर भी इस अभिनेत्री ने कई यादगार रोल निभाए हैं. डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘तू-तू, मैं-मैं’ में इस अभिनेत्री को रोल को खूब पसंद किया गया था.
  • खुळे में मांस बेचने को बंद करने का भाजपा प्रस्ताव !

    By fast headline india →
    खुळे में मांस बेचने को बंद करने का भाजपा प्रस्ताव ! 

    गुरुवार की  महासभा में होगा निर्णय ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में विना परमिशन के मांस विक्री करने वालो दुकानदारों की बडी तादात है इसी विषय को इस वार की सर्वसाधारण सभा में भारतीय जनता पार्टी ने चर्चा में लाये है . इससे ये तय माना जा रहा है कि शहर में खुले में बेचने वाले मांस विक्रेताओं में खलबली मच गई है .
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी इन्होंने पद ग्रहण करते ही खुले में मांस बेचने पर पाबंदी लगानेे का निर्णय लिया उसी तर्ज पर उल्हासनगर में भी खुले में मास बेचने की बंदी लाने की तैयारी है, उल्हासनगर शहर में खुले में मटन ,चिकन ,मच्छी बेचने वाले संख्या बडे प पैमाने पर है, बता दे कि बहुत सारे मांस विक्रेताओं के पास शस्त्र का परमिशन नही है जब कि इसका लायसन्स होना जरूरी है यही नही बहुत सारी दुकाने धार्मिक स्थल के पास है जहाँ मांस बेचने की दुकाने है . कुछ जगहों पर तो खुले में ही बकरे काटे जाते है इस कई बार मनपा व पुलिस के पास शिकायते भी मिली परंतु कोई कार्यवाइ नही किया गया . कुछ दिन पहले ही उल्हासनगर महानगरपालिका का सार्वजनिक चुनाव में जीत मिली जिसके बाद भाजपा और साई पार्टी ने मिलकर मनपा में सत्ता बनाई है , जब से सत्ता में भाजपा आई है शहर के लिए कई कार्य करने में जुटी है उसी कड़ी में खुले में मांस बेचने पर बंदी लाने का प्रस्ताव लाया गया है और बहुत को देखते हुए प्रस्ताव मंजूर होना तय है . महानगरपालिका के विवादित शहर अभियंता जयस्वार इन्हें मनपा से हकालपट्टी करने का प्रस्ताव है यह भी आज की महासभा में होना है . जय्स्वार की प्रतिनियुक्तीपर उल्हासनगर महानगरपालिका में आये है . उनके पदभार सभालने के बाद अनेक निकृष्ट दर्जा के बांधकाम हुए है . उनकी लापरवाही के चलते बी एस यु पी योजने का २०० करोड रुपये की निधी महानगरपालिका नही मिल सका . इसके अलावा मनपा के वैद्यकीय अधिकारी व सचिव की नियुक्ति के प्रस्ताव की चर्चा होनी है .
  • वसूली वायर से दहला इंडिया ? महाराष्ट्र पुलिस की वेबसाइट हमला !

    By fast headline india →
    वसूली वायर से दहला इंडिया ? 

    50 देशों को बना चुका है अपना शिकार ! 

    महाराष्ट्र पुलिस की वेबसाइट हमला !

    भारत में साइबर सुरक्षा पर अलर्ट जारी !  

     मुंबई-   देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को विश्व भर में तेजी से फैल रहे वनाक्राई रैंसमवेयर की हानिकारक गतिविधियों को लेकर आगाह किया है. यह रैंसमवेयर सिस्टम को बुरी तरह प्रभावित करती है और दूसरे जगह से फाइल को लॉक कर देती है. इसी बीच महाराष्ट्र के पुलिस विभाग ने कहा कि वह इस रैंसमवेयर से आंशिक तौर पर प्रभावित हुआ है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सिस्टम को ठीक करने के लिए साइबर विशेषज्ञों को काम पर लगाया गया है. भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इन) ने लाल रंग की गंभीर चेतावनी जारी की है. यह हैकिंग से बचाव और भारतीय इंटरनेट डोमेन की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली नोडल एजेंसी है. दुनिया के 100 से अधिक देशों में जबरन वसूली के लिए बड़ी संख्या में साइबर हमलों के मामले सामने आए हैं. चेतावनी के बाद गुजरात सरकार ने राज्य के कंप्यूटर सिस्टम को एंटी वायरस सॉफ्टवेयर से लैस करने और माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है. राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा कि गुजरात स्टेट वाइड नेटवर्क कनेक्शन से जुड़े कंप्यूटरों की करीबी निगरानी की जा रही है. यह देश का सबसे बड़ा आईपी आधारित सूचना-प्रौद्योगिकी (आईटी) अवसंरचना है. रैंसमवेयर एक ऐसा मालवेयर होता है जो कंप्यूटर सिस्टम के फाइल को लॉक कर देती है और एक निश्चित राशि के भुगतान के बगैर फाइल अनलॉक नहीं होती है. आंध्र प्रदेश में पुलिस विभाग के कंप्यूटरों का एक हिस्सा शनिवार को एक ग्लोबल साइबर अटैक का निशाना बन गया. चित्तूर, कृष्णा, गुंटूर, विशाखापत्तनम और श्रीकुलम जिले के 18 पुलिस यूनिट्स के कंप्यूटर साइबर हमले से प्रभावित हुए, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि रोजमर्रा के कामों में कोई परेशानी नहीं आई. पुलिस महानिदेशक एन. संबाशिवा राव ने कहा कि कुछ स्टैंड अलोन कंप्यूटर (जो स्थानीय नेटवर्क कनेक्शन के बिना संचालित हो सकते हैं) प्रभावित हुए हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें लॉग ऑफ (बंद) कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर साइबर हमले का शिकार हुए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में ब्रिटेन के दर्जनों अस्पतालों के कंप्यूटर्स को हैकर्स ने रैंजमवेयर के जरिए हैक कर लिया था. इसके तहत लगभग 75 हजार कंप्यूटर्स को निशाना बनाया गया. वहीं यूरोपियन पुलिस एजेंसी के मुताबिक 12 मई को हुए ग्लोबल साइबर अटैक ने कम से कम 150 देशों में लगभग 200,000 कंप्यूटरों को निशाना बनाया.
  • स्क्रॅप रिक्शा चलते मिला तो जेसीबी से तोडेगे -मनपा आयुक्त

    By fast headline india →
    स्क्रॅप रिक्शा चलते मिला तो जेसीबी से तोडेगे -मनपा आयुक्त 


    उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में बड़े पैमाने स्क्रॅप हो चुके रिक्शा शहर में बडी मात्रा में चल रहे है इसी पर मनपा में एक मिडिग रखी गई जिसमें मनपा आयुक्त और परिवहन विभाग ने शहर में चल रहे अवैध रिक्शा पर कड़क कार्यवाई करने का निर्णय लिया गया . मनपा आयुक्त सुधाकर ने कहा की अगर अवैध रिक्शा चलते मिला तो वही पर उसे जेसीबी से तोड़ने का निर्णय लिया गया है.
    उल्हासनगर शहर के रोड बहुत ही सकरे है जिसके चलते शहर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है.इस ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर की महापौर मिना आयलानी और मनपा प्रशासन व वाहतुक पुलिस की बैठक पिछले सप्ताह में बुलाई गई थी इस बैठक में मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे, उपायुक्त विजया कंठे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय पालवे, वाहतुक शाखे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीकांत धरणे, पुलिस निरीक्षक घनश्याम पलंगे, अमोल चौधरी, प्रादेशिक वाहतुक विभागा के शिंदे इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे.उस समय पर यह चर्चा हुई कि शहर में वैध रिक्शा से ज्यादा तादात में अवैध रिक्शा होने की वजह से शहर में बडे पैमाने ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसमें शहर के प्रमुख कुछ इलाके है जहाँ पर इस्क्रैप हो चुके रिक्शे पड़े पैमाने पर चल रहे है जैसे शहाड फाटक, नेहरू चौक और शहाड व उल्हासनगर स्टेशन परीसर स्क्रॅब रिक्शा बड़े पैमाने चल रहे है ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे ने दी.इस पर सभी अवैध रिक्शा को तुरंत हटाने के लिए मनपा आयक्त व वाहतूक विभाग ने संयुक्त कार्यवाई करने का निर्णय लिया है इनको पकड़ने के लिए विशेष मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया, अवैध रिक्शा जहाँ भी मिले उसको वही पर जेसीबी से तोड़ने आदेश मनपा आयुक्त ने दिया इस आदेश का सभी वैध रिक्शा चालको ने स्वागत किया है वही अवैध रिक्शा चलाने वाले लोगो मे दहसत का वातावरण देखने को मिल रहा है.
  • 26 पाकिस्तानी मुंबई से हुए लापता !

    By fast headline india →
    गायब पाकिस्तानीयो की तलाश में एटीएस !

     होटल और लॉज में भी हो रही है तलाश !

      मुंबई- मुंबई पुलिस 26 पाकिस्तानियों के लापता हो जाने के बाद हाई अलर्ट पर है। ये पाकिस्तानी पिछले दो-तीन हफ्ते से लापता हैं।  रिपोर्ट के अनुसार गायब पाकिस्तानियों के साथ पिछले 10 साल से जुहू में चाय की दुकान चलाने वाला एक शख्स भी शामिल है।  रिपोर्ट के अनुसार भारत में आने वाले पाकिस्तानियों के लिए जरूरी सी-फॉर्म में इन सभी ने उन लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी थी जिनसे वो मिलने आए थे और जहां वो ठहरे थे। खुफिया एजेंसियों ने जब इन पाकिस्तानियों को तलाश शुरू की तो ये जानकारी सामने आयी।  एंटी-टेररिज्म स्क्वैड (एटीएस) इन पाकिस्तानियों की तलाश कर रहा है। एटीएस को इन पाकिस्तानियों के लापता होने के बारे में खुफिया एजेंसियों से सुराग मिला। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय एजेंसियों को ये सुराग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) में मौजूद अपने जासूसों से मिला। सी-फॉर्म में पाकिस्तान से भारत आने वालों को अपने रुकने की जगह, वह कितने दिन रुकेगा, पासपोर्ट और वीजा की कॉपी और आवासीय परमिट की प्रति के साथ बतानी होती है। इन 26 पाकिस्तानियों के सी-फॉर्म अधूरे पाने के बाद  एटीएस ने उनकी तलाश और सघन कर दी।  एटीएस मुंबई के सभी होटलों और लॉजों में इन लोगों की तलाश कर रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के कैडरों ने पिछले कुछ महीनों में मुंबई में रेकी की थी। रिपोर्टे के अनुसार इन कैडरों के कर्नाटक के भटकल का निवासी होने का संदेह है। माना जाता है कि आईएम के संस्थापक रिजाय शाहबंदरी उर्फ रियाज भटकल और उसका बड़ा भाई इकबाल अब पाकिस्तान में रहते हैं। भटकल के ही रहने वाले सुल्तान और शफी अरमर को भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का मुख्य रिक्रूटर माना जाता था। माना जाता है कि ये दोनों ही कुछ महीने पहले सीरिया में मारे गये थे।
  • आग से जल रहे युवक को बचाने की जगह विडियो बनाते रहे लोग !

    By fast headline india →
    आग से जल रहे युवक को बचाने की जगह विडियो बनाते रहे लोग ! 
    मानवता हुई शर्मसार !

     बीड- महाराष्ट्र के बीड जिले से एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है जहां बीच सड़क आग से लिपटे एक व्यक्ति को बचाने की जगह लोग अपने-अपने फोन और कैमरे से उसका विडियो बना रहे थे। 
    घटना गुरुवार की है जब बीड हाइवे पर 2 बाइक के बीच टक्कर हो गई। एक बाइक सवार जहां घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक के नीचे फंस गया और इसके बाद बाइक में आग लग गई। पुलिस का कहना है कि संभवतः दूसरा चोट के कारण बेहोश हो गया था और इसलिए वह मदद के लिए किसी को बुला नहीं पाया। इस बीच, आग से वह बुरी तरह झुलस गया। सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह थी कि राजमार्ग से कई बाइक, कार और राहगीर गुजरे, लेकिन किसी ने रुक कर उसकी मदद नहीं की। घटना के दौरान कई लोग वहां खड़े थे, लेकिन किसी ने आग नहीं बुझाई, बल्कि वहां खड़े होकर आग में जलते युवक का विडियो कैमरे में कैद करते रहे।  पुलिस को घटना की जानकारी जब मिली तब तक युवक पूरी तरह जल चुका था उसे पहचानना भी मुश्किल था। वहीं, दूसरे बाइक सवार की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं बाइक सवार अपने साथ शराब की बोतल तो नहीं ले जा रहा था, जिस कारण टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई।
  • अपने घर की हवा से बनाये पीने का पानी !

    By fast headline india →

    हवा की नमी से शुद्ध पानी बनाएगी यह मशीन ? 

    मुंबई- क्या पीने के पानी के लिए आप को रोज जद्दोजहज करनी पड़ती है? अब आप अपने घर में ही हवा से पानी बनाने वाली मशीन लगा सकते हैं।  यह मशीन घर की हवा में मौजूद नमी से पानी लेकर उसे पीने लायक बनाती है।
    वॉटर टेक्नॉलजी में दुनियभर में मशहूर इजराइल की एक कंपनी यह मशीन जल्द ही भारत में उपलब्ध कराने जा रही है।  इजराइल को यूं तो भारत में रक्षा साजोसम्मान की सप्लाइ के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इजराइल ने पानी और खेती की नई तकनीकों को भारत में मुहैया कराने पर जोर दिया है।  पीएम नरेन्द्र मोदी की इजराइल यात्रा जल्द संभावित है। यहां इजराइल के राजदूत डेनियल कारमोन बताया कि इस यात्रा के लिए अभूतपूर्व तैयारियां चल रही हैं।  खेती और पानी के मुद्दे पर इतना जोर है कि इनसे जुड़े भारत सरकार के तीन सचिव इन दिनों इजराइल में हैं। उन्होंने अपने यहां हवा से पानी बनाने की तकनीक होने की जानकारी दी। मिलेगा 3000 लीटर पानी इजराइल की वॉटरजेन नाम की कंपनी ने अलग-अलग जरुरतों के हिसाब से हवा में पानी बनाने वाली कई मशीनें बनाई है। घरेलु उपयोग के लिए रोज 15 से 20 लीटर पानी देने वाली मशीन है।  इसे चलाने में महज 250 वॉट बिजली का इस्तेमाल होता है। इसे सोलर पैनल के जरिए चला सकते हैं। इससे बड़ी मशीन भी पोर्टेबल है, जिसकी कैपसिटी 450 लीटर प्रतिदिन है और आपदाओं के समय बड़ी उपयोगिता है।  हैती में आए भूकंप के दौरान इसका उपयोग किया गया था। सबसे बड़ी मशीन से रोजाना 3000 लीटर पानी निकाला जा सकता है। चार स्टेज में काम करती है मशीन - ये मशीनें सबसे पहले हवा को साफ करती है, ताकि उसके प्रदूषण तत्व पानी में न आने पाएं। - हवा की नमी को पानी में बदला जा सकता है। इसके लिए हवा में कम से कम 60 प्रतिशत नमी जरुरी है। - पानी को एक बार फिर कार्बन और आेजोन फिल्टरेशन के जरिए साफ किया जाता है। - आखिर स्टेज में पानी का टेस्ट बेहतर करने के लिए इसमें मिनरल मिलाए जाते हैं।
  • कुखयात चेन स्नेचर गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    करोड़ो की संपत्ती का मालिक !

    देश के नौ शहरों में है नेटवर्क !

    दिल्ली के निजामुद्दीन परिसर में नासिर के दो बंगले !

    आंबिवली  -  कल्याण के आंबिवली रहने वाले इस चेन स्नेचर को  ठाणे पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा ने दिल्ली से कुखयात चैन स्नेचर नासिर खान उर्फ समीर अली को पकड़ा है। इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए अपराध अन्वषण विभाग के सहायक आयुक्त मुकुंद हातोटे ने बताया कि नासिर के पास करोड़ों की संपत्ति है। इतना ही नहीं देश के नौ शहरों में उसका नेटवर्क है। वैसे न्यायालय ने नासिर को १६ मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। 
    नासिर आंबिवली स्थित ईरानी बस्ती का रहनेवाला है। अपने को सीबीआई बताकर नासिर बेहिचक किसी के घर में भी घुस जाता था। वहां से सोना आदि लेकर फरार हो जाया करता था। ठाणे पुलिस का कहना है कि नासिर के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। नासिर लगातार ठाणे पुलिस को चकमा दे रहा था। इसी बीच ठाणे पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि नासिर दिल्ली में है। इसके बाद उसे दिल्ली में ही पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि नासिर का दिल्ली में भी नेटवर्क है। बताया जाता है कि दिल्ली के निजामुद्दीन परिसर में नासिर के दो बंगले है। पुलिस का कहना है कि नासिर की प्रोपर्टी देश के कई शहरों में है। डेढ़ महीना पहले नासिर आंबिवली में शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसी बीच पुलिस ने वहां कांबिंग ऑपरेशन भी किया था। लेकिन ईरानी महिलाओं के हस्तक्षेप के कारण नासिर को पुलिस नहीं पकड़ पाई थी। नासिर के बारे में जानकारी देते हुए हातोटे का कहना है कि उसका नेटवर्क ठाणे व मुंबई ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों में है। वह दिल्ली में रहकर ही चैन स्नैचिंग करनेवाली टोली का संचालन कर रहा था। गत २० सालों से वह इस अपराध में है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि नासिर का नेटवर्क मुंबई, ठाणे, कल्याण, नवी मुंबई, बैंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई आदि शहरों में है। पुलिस को चकमा देने के लिए वह दिल्ली में रह रहा था। चैन स्नेचरों का मास्टर माइंड नासिर उर्फ समीर कभी सीबीआई ऑफिसर बन जाता था तो कभी पुलिस वाला। लोगों के घर जाकर वह आभूषण पर हाथ साफ कर देता था। पुलिस का मानना है कि नासिर के पास करोड़ों की संपत्ति है।
  • By fast headline india →
    शिवकला महोत्सव पर चला ध्वनि प्रदूषण विभाग का चाबुक ?
    शिवसेना शाखा प्रमुख  पर हुआ मामला दर्ज !

     उल्हासनगर - अंबरनाथ प्राचीन शिवमंदिर परिसर में शिवसेना केि अध्यक्षता में शिव कला महोत्सव केा आयोजन दो दिन पहले ही मनाया गया है! इसी कार्यक्रम के दरम्यान ध्वनि प्रदूषण करने के माामले मेे शिवसेना शाखा प्रमुख केे विरुद्ध शिवाजी नगर पुुुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है
    शिवकला महोत्सवाचे आयोजन शिवमंदिर परिसर में किया जाता है इस बार यह आयोजन पाच मई से सात मई इस तीन दिनो में नामांकित कलाकार, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, मंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे, विधायक बालाजी किनिकर व अन्य बड़े लोगों ने अपनी हाजिरी कार्यक्रम में लगाई . परंतु कला महोत्सव रात को 8:30 बजे से चालू करके देर रात तक कार्यक्रम शुरू रखा जिसके चलते प्रदूषण विभाग नहीं नोटिस देखे आयोजक मस्तानी शिवसेना शाखा प्रमुख रोहित भिंडी के विरुद्ध शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में भादवी१८८,ध्वनि प्रदूषण अधिनियम २००० व कलम ८ अ के तहत मामला दर्ज किया है पता नहीं पिछले सालों से शिव कला महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जाता है अगर इस पर मामला दर्ज हुआ है तो क्या अगले साल होने वाले कार्यक्रम में ध्वनि प्रदूषण ना हो इसके लिए आयोजन पहले से ही इंतजाम करें ! आ गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे.
  • शनकी पति ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाया!

    By fast headline india →
    शनकी पति ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाया!


    उल्हासनगर --पारिवारिक विवाद के चलते एक शनकी पत्ति ने अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर उसे आग के हवाले करने की घटना प्रकाश में आई है वहीं मध्यवर्ती पुलिस ने शनकी पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ के कैम्प क्रमांक तीन के आझाद नगर परिसर में रहनेवाली 36 वर्षीय शमी संतोषकुमार शेख ने मध्यवर्ती पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शमी का और उसके पत्ति संतोषकुमार से मोबाइल और घर छोड़ने को लेकर विवाद हो गया था इसी विवाद से संतोष इस कदर नाराज हुए की उनकी पत्नी जो कि यहाँ के कैम्प क्रमांक तीन परिसर में स्थित ब्लू बेरी लॉजिंग बोडिंग में काम करती थी तो संतोष सोमवार की रात को गया और उसने एक बोतल में मिट्टी का तेल शमी के ऊपर छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया इस मे शमी बुरी तरह से झुलस गई उसे उपचार हेतु मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया इस मामले की जांच मध्यवर्ती पुलिस कर रही है वहीं खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है .
  • ऐय्यासी का अड्डा बने सायबर कैफे पर चला उमपा का हथौड़ा।

    By fast headline india →
    कालेज के विद्यार्थियों के ऐय्यासी का अड्डा बने सायबर कैफे पर चला उमपा का हथौड़ा। 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के विभिन्न परिसरों में कम्प्यूटर की आड़ में संचालित सायबर कैफे कालेज के युवक और युवतियों के ऐय्यासी का अड्डा बन गया है।कल देर शाम उमनपा की सहायक आयुक्त अलका पवार ने सायबर कैफे में बने दर्जनों केबिन को ध्वस्त कर दिया,सहायक आयुक्त की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।
    गौर तलब हो कि चाँदीबाई कॉलेज,आरकेटी कालेज सहित अन्य जूनियर कालेजो के बाहर कुछ लोगो ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण के नाम पर सायबर कैफे खोल रखा है और उन सायबर कैफे में छोटे-छोटे केबिन बनाया गया हॉ और 100 रुपये प्रति घंटे वसूल किया जाता है,बताया जाता है कि 100 रूपये प्रति घंटा देकर केबिन के अंदर कालेज के युवक -युवतियां अश्लील हरकत करते है,पहले कई बार ऐसे सायबर कैफे पर पुलिस ने छापा मारकर केबिन से अश्लील अवस्था मे लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया था,परंतु सायबर वापस जस का तस शुरू जाता है।कल देर शाम प्रभाग समिति की तेज तर्रार महिला सहायक आयुक्त अलका पवार कुछ सायबर कैफे पर अपने मातहत कर्मियों के साथ अचानक जा धमकी और साइबर कैफे के अंदर अवैध रूप से बनाये गए केबिन को ध्वस्त कर दिया,कल कई सायबर कैफों पर की गई कार्यवाही से अन्य सायबर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
  • 50 पेटी दे नही तो ठोकवा दूंगा। नवदीप मोटर्स के मालिक को अंडरवर्ल्ड माफिया की धमकी

    By fast headline india →
    नवदीप मोटर्स के मालिक को अंडरवर्ल्ड माफिया की धमकी!

     अंडरवर्ल्ड माफिया की धमकियों से फिर दहले व्यापारी। 


    उल्हासनगर- नवदीप मोटर्स के मालिक पंकज त्रिलोकानी एक बार वापस अंडरवर्ल्ड माफिया सुरेश पुजारी के निशाने पर है।अहम बात यह है कि फिरौती के लिए आई धमकी को मध्यवर्ती पुलिस ने नार्मल लेकर मात्र एनसी के तहत मामला दर्ज किया है जिससे व्यापारी भी असमंजस में है।
     गौर तलब हो कि नवदीप मोटर्स के मालिक पंकज त्रिलोकानी को पिछले आठ माह से अंडरवर्ल्ड माफिया सुरेश पुजारी 50 लाख रुपये के लिए फोन पर धमका रहा है।8 माह पहले उद्योगपति सुमीत चक्रवर्ती के ऑफिस में फायरिंग के बाद धमकियों का दौर बंद हो गया था।उद्योगपति चक्रवर्ती के ऑफिस में फायरिंग के आरोप में ठाणे क्राइम ब्रांच (एक्सटोरसंन सेल) पीआय राजकुमार कोथमीरे ने उसके खबरियों को गिरफ्तार कर लिया था।उसके बाद कई महीनों तक पुजारी का किसी व्यापारी का फोन नही आया था उस समय नवदीप मोटर्स के मालिक पंकज त्रिलोकानी से भी पुलिस ने कई बार पूछताछ की थी क्योंकि जब पुजारी ने पंकज को फिरौती के लिए धमकाया था तब पंकज ने इसे गंभीरता से नही लिया और इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में नही की थी इसका खामियाजा पंकज त्रिलोकानी को कई बार स्टेटमेंट देकर भुगतना पड़ा था। पिछले पखवाड़े कैम्प पाँच के वाइन व्यापारी के दुकान पर पुजारी ने अपने गुर्गो से फायरिंग करवाकर अपनी धाक जमाना शुरू कर दिया इसी क्रम में देर शाम पुजारी ने पंकज त्रिलोकानी को एक बार वापस फोन पर फिरौती की रकम देने के लिए धमकाते हुए कहा कि 50 पेटी नही मिली तो ठोक दूंगा।पंकज ने इसकी शिकायत मध्यवर्ती पुलिस में की है,पंकज के मुताबिक 4 घंटे बैठाने के बाद पुलिस ने सिर्फ एनसी के तहत मामला दर्ज किया है जिससे व्यापारी महकमा आश्चर्यचकित हो गया है।पुजारी के धमकियों का दौर एक बार वापस शुरू होने से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
  • प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मालामाल बनाने के लिए खुद के घर को लूटा !

    By fast headline india →
    प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मालामाल बनाने के लिए खुद के घर को लूटा ! 

     आठ लाख लूट का मामला हुआ दर्ज !

     उल्हासनगर - उल्हासनगर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए अपने घर को लूट कर घर के पैसे और गहने उसको देने का मामला सामने आया है, कुल आठ लाख की लूट का मामला है प्रेम में अब तक अपने आप में एक अनोखा मामला सामने आया है 
    पुलिस से मिली जानकारी के उल्हासनगर नम्बर पाच में रहने वाली नम्रता तुपे अपने प्रेमी विनय ढोबले को पैसे देने के लिए अपने ही घर में नम्रता ने आठ लाख रुपये लूट कर अपने ढोबले को दे दिया ऐसी नम्रता के पिता संतोष तुपे ने हिल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराई है, पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है, बहरहाल इस मामले ने सबको हैरत में डाल दिया है क्या कोई प्रेम में इतने हद तक जा सकता है और अपने प्रेमी को पैसे देने के लिए अपने ही घर को लूट लिया हो परन्तु उल्हासनगर में यह अपने आप में अनोखा मामला सामने आया है बहरहाल पुलिस मामले की जांच के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ जाएगा कि हकीकत क्या है ?
  • इंटर नेशनल वांटेड बुकी के साले को सात दिन की पुलिस हिरासत !

    By fast headline india →
    इंटर नेशनल वांटेड बुकी के साले को सात दिन की पुलिस हिरासत !

     गोवा और मुम्बई में एक ही आदमी दो नामो से करता है व्यवसाय !

     स्पा मशाज पार्लर में इंटरनेशनल बुकी भी था पार्टनर !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के इंटरनेशनल बुकी अनिल जयसिंघानी के साले हीरो केवलरामनी को कल देर शाम गोवा और उल्हासनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया।शुक्रवार को केवलरामनी को महपसा न्यायालय में हाजिर किया गया जहाँ उसे 7 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है।
    वही इस मामले में जांच की कड़ी जब आगे बढ़ी तब पता चला कि मुम्बई में संचालित "स्पा मशाज" महेश तन्ना चला रहा है,जिसमे अनिल जयसिंघानी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पार्टनर है जब कि गोवा के कलिंगुड और अन्य जगह यही मशाज पार्लर महेश तन्ना अपना नाम बदलकर सुरेश ठक्कर के नाम से संचालित करता था।जब मुम्बई और गोवा के मशाज पार्लरों को गोवा पुलिस की नोटिस पहुची तो स्पा मशाज पार्लर का कई ब्रांच रातोरात में बंद कर दिया गया। कल हीरो केवलरामनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उपनिरीक्षक हरेश वायगनकर ने जांच आगे बढ़ाई तब इस मामले में कई खुलासे सामने आने लगे,पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुम्बई के मशाज पार्लर में काम करने वाली दीपाली ने अनिल के बोलने पर कोणार्क के डायरेक्टर व बिल्डर किशोर केशवानी उर्फ केके को अपने चक्रव्यूह में फसाने के लिए कई बार मोबाइल पर मैसेज किया और नौकरी पर लगाने की गुजारिश की थी,लेकिन केके को दीपाली के मंसूबे का आभास हो गया था कि कही न कही उन्हें यह महिला फसाने की कोशिश कर रही है इसलिए केके ने दीपाली के मैसेज का कोई जवाब नही दिया था।तब अनिल ने केके को बलात्कार के मामले में फसाने के लिए तूलिका एलियास उर्फ अनामिका कटारिया को अपना नया मोहरा बनाया और अनिल के इशारे पर अनामिका ने केके के ऊपर अंजुना पुलिस स्टेशन में बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था, गफार खान और अमन पठान जो मूलतः इंदौर के राहिवाशी है दोनों अनामिका के चश्मदीद गवाह बन कर केके के खिलाफ झूठी गवाही अंजुना पुलिस में दी थी। पुलिस के अनुसार जब मुम्बई और गोवा के स्पा पार्लर जहा महिलाओं को नौकरी देकर उनसे अनैतिक कृत्य करवाया जाता है,गोवा पुलिस द्वारा नोटिस देने के बाद महेश तन्ना ने रातोरात पार्लर बंद कर दिया,महेश तन्ना मुम्बई में डिसलरी नामक (रजी.) कंपनी में सुरेश ठक्कर और पार्लरो में महेश तन्ना के नाम से अपना कारोबार करता था उसके पास दो नामो का परिचय पत्र है।हीरो केवलरामनी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उपनिरीक्षक हरेश वायगंकर अन्य फरार 11 आरोपियों की धड़-पकड़ की मुहिम तेज कर दी है सभी आरोपी गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए है। फरार आरोपियों के खिलाफ असम पुलिस भी करेगी मामला दर्ज;:प्लाट नंबर 618 हड़पने के लिए इंटरनेशनल बुकी अनिल जयसिंघानी,प्रीतम कुकरेजा,पूरन कुकरेजा,अनिल राजवानी ने किशोर केशवानी,नंद जेठानी और कांई जेठानी पर असम पुलिस को मैनेज कर एनडीपीएस (द्रव्य और मादक) पदार्थ की तस्करी का मामला दर्ज करवाया था अब् यह मामला भी खुल गया है,बताया जाता है कि इन 12 आरोपियों के साथ-साथ झूठा मामला दर्ज करने में असम पुलिस के बरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और सुप्रिडेंट की भूमिका भी महत्वपूर्ण थी,अनिल जयसिंघानी और असम पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तथा पुलिस सुप्रिडेंट के बीच हुए बातचीत का डिटेल भी असम पुलिस को किशोर केशवानी ने सौप दिया है और जल्द ही मामला दर्ज होने के आसार है।
  • शराबबंदी में शराबी हुए चूहे !

    By fast headline india →
    शराबबंदी में शराबी हुए चूहे ! 

    पुलिस मुख्यालय ने कहा- चूहों ने नहीं पी शराब !

    पटना- पटना एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा- चूहों ने किसी थाने के मालखाने में रखी शराब को नहीं गटका है। मीडिया में आई इस तरह की खबरों पर सफाई देते हुए शुक्रवार को सिंघल ने कहा कि किसी भी थाने से ऐसी सूचना नहीं आई है कि शराबबंदी के बाद जब्त शराब को चूहों ने पिया है।
     उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्पाद अधिनियम में जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी डीएम को जब्त शराब नष्ट करने का आदेश दिया गया है। छपरा में 685 कार्टन शराब नष्ट की जा चुकी है। शराबबंदी के बाद राज्यभर में 8 लाख लीटर शराब जब्त की गई है। सिंघल ने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी या कोई भी अधिकारी शराब का सेवन करेंगे, उनपर कार्रवाई होगी।  थानेदार निलंबित, गए जेल: सिंघल ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर के थानेदार रामेश्वर सिंह के बारे में पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली थी कि उन्होंने शराब का सेवन किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें निलंबित करने के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। यह पूछे जाने पर कि रामेश्वर ने शराब कहां से लाई थी, सिंघल ने कहा कि इसकी जांच चल रही है। थाने में छिड़का गया कीटनाशक : कंकड़बाग थाने के मालखाने में भी जब्त शराब के कार्टन पड़े हैं। शराब के साथ अन्य जब्त सामान भी हैं। पुलिस ने शराब के कार्टन व अन्य सामान को चूहे व कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक का छिड़काव किया है।
  • उमपा की जगह पर अवैध पार्किंग ! स्थानीय गुंडों चला रहे पार्किग

    By fast headline india →

    उमपा की जगह पर अवैध पार्किंग ! 

    स्थानीय गुंडों चला रहे पार्किग और महीनों में कमाते है लाखो रुपये !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका की जगह में शहाड के उड़ान पुल के नीचे कुछ स्थानीय गुंडों और उनके चेलो के जरिये अवैध पार्किंग चला कर वहा खड़े वाहनों से वसूली किया जा रहा है .इस बिना मनपा के परमिशन के हो रही अवैध पार्किंग वसूली बंद करके गुंडों पर कार्यवाई करने की मांग  सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही हैं  . 
         उल्हासनगर महानगरपालिका हद के शहाड रेल्वे के पास के उडान-पूल है. रेल्वे स्थानक और बाजार नजदीक होने की वजह से लोगो को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए एक सेफ पार्किग की जगह की जरूरत थी उसी का फायदा स्थानिक गुंडो ने उठाया और अवैध पार्किंग शुरू कर लोगो के वाहनों को खड़ा करके उनसे वसूली करके मोटी रकम कमा रहे है ,
        जब इस बारे में मनपा आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे इनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा  कि उडान पुल के नीचे पार्किंग करने के लिए  उच्च न्यायालय ने मना किया है और अगर इस तरह की पार्किंग चल रही है तो मनपा प्रशासन तुरन्त कार्यवाई करके इस तरह के धंधे बंद करेगी !  . 
  • ऑर्केस्ट्रा बार पर उमपा का चला हथौड़ा !

    By fast headline india →
     ऑर्केस्ट्रा बार पर उमपा का चला हथौड़ा !  

    अवैध बने लोड़बेरिग व चोर रस्ते पर हुई कार्यवाई ! 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका की हद में चार ऑर्केस्ट्रा बार में बने अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया है , गुरुवार की सुबह से यह कार्यवाई शुरू किया जिसके चलते ऑर्केस्ट्रा बार के मालिकों नींद हराम हो गई है इससे पहले बेवॉच , माया इस् ऑर्केस्ट्रा बारपर महानगरपालिका ने कारवाई की थी .
    उल्हासनगर शहर के प्रभाग समिती -३ के हद के श्रीराम चौक परिसर के राखी ,ऍपल ,गोल्डन गेट ,१०० डेज ये ४ ऑर्केस्ट्रा बार है जिनपर कार्यवाई हुई . इन बार में अवैध तरीके से टियर गटर के महले और खुफिया रास्ते बने थे जिनपर मनपा ने कार्यवाई की है . बता दे कि ऑर्केस्ट्रा बार के नाम पर अश्लील नृत्य चालू रहते है तो दूसरी तरफ बने अवैध टियर गटर के महले बना कर उस पर बार बालाओं से वेश्या-व्यवसाय के लिये इस्तेमाल किया जाता है . बार में प्रवेश द्वार पर २० से २५ बाउन्सर , सुरक्षारक्षक तैनात किये रहते है .पुलिस कारवाई का संशय होता है तो उससे बचने के लिए बारबालाओ को चोर मार्ग से निकलने के लिए रास्ते बना कर रखे जाते है . ऐसे बार के विरुद्ध अनेक सामाजिक संघटना ,समाजसेवक , महिला संघटना इन्होंने कारवाई की मांग की थी . परंतु पुलिस प्रशासन ने बार के विरोध में कोई ठोस कारवाई नही करती है . वही महानगरपालिका ने ऑर्केस्ट्रा बार के अवैध निर्माण के जरिये बने महले व खुफिया रास्ते के विरुद्ध कठोर कारवाई की मोहीम अभी सुरु किया है जिसमें गुरुवार की सुबह से प्रभाग क्रमांक ४ के सहाय्यक आयुक्त गणेश शिंपी , प्रभाग क्रमांक ३ के सहाय्यक आयुक्त दत्तात्रय जाधव , कनिष्ठ अभियंता विनोद खमितकर , मुकादम श्याम शिंग राठोड , रवी पाटील व अतिक्रमण विरोधी पथका के कर्मचारी इन्होंने पुलिस बंदोबस्त में इन बार में बने अवैध बांधकाम को जमींदोस्त करना शुरू किया है .
  • पुलिस की नाक के नीचे चल रहा हुक्का पार्लरों ?

    By fast headline india →

    शहर के युवा हो नशे से बर्बाद ! 

    मध्यवर्ती पुलिस क्षेत्र में सबसे अधिक हुक्का पार्लर !

     केबी रोड के बियर बारो में शराब के साथ हुक्का परोसा जा रहा!

    उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर अवैध कार्यों के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहता है इसका जिम्मेदार पुलिस व प्रशासन है जो अवैध कार्यों को रोकने में असफल साबित होते हैं। पुलिस उपायुक्त परिमंडल-4 में अपराधिक घटनाओं में इसलिए वृद्धि हो रही है क्योंकि अवैध अड्डे बंद नहीं हो पा रहे हैं। एक तरफ जहां जुआ मटके के अड्डे, गांवठी शराब, डांस बार के साथ-साथ अब युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ करने वाले हुक्का पार्लरों की भरमार लगी हुई है। खबर है कि मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सबसे अधिक हुक्का पार्लर हैं।
     ज्ञात हो कि 2011 में हुक्का पार्लरों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इसके बावजूद उल्हासनगर व अन्य शहरों में धड़ल्ले से इन पार्लरों में यह गोरख धंधा चलाया जा रहा था। उल्हासनगर के कई नामचीन होटलों के अलावा पुल व सुनकर खेलने वाले स्थानों सहित चोरी छिपे हुक्का पार्लर चलाए जा रहे हैं। हुक्का पीने वालों में ज्यादातर 17 से 25 साल के नवयुवाओं का समावेश है। जिसमें लड़कियों की संख्या अधिक है। हुक्का पार्लर में इस्तेमाल किया जाने वाला फेल्वर विदेशों से लाया जाता है जिसमें दुबई व सऊदी अरब का समावेश है। उल्हासनगर कैम्प 3 शांतिनगर श्मशान भूमि के पास छोटू नामक गुंडा करीब 4 हुक्का पार्लर चला रहा है। इसके अलावा शहर के कुछ नामचीन होटलों में भी हुक्का पार्लर इन्हीं के गुर्गों द्वारा चलाया जाता है। यह हुक्का पार्लर तडक़े सुबह 4 बजे तक खुले रहते हैं। इन्हें पुलिस का आर्शिवाद प्राप्त है। इतना ही नहीं दारूबंदी के बाद युवा व शराबी अब इन्हीं स्थानों पर शराब के साथ-साथ हुक्का का भी मजा उठा रहे हैं। केबी रोड पर ही यह हुक्का पार्लर हैं। पार्लर मालिक ड्राय डे पर शराब पर ग्राहकों को मुहैया कराकर देता है। ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है। ठाणे पुलिस आयुक्त से इन हुक्का पार्लरों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
  • लव,शादी,फिर हुआ कत्ल !

    By fast headline india →
    लव,शादी,फिर हुआ कत्ल !

     पत्नी की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

     मुंबई-मुंबई शादी के तीसरे ही दिन अपनी पत्नी का मर्डर करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को युपी के बाराबंकी से अरेस्ट किया है। आरोपी का दावा है कि जबरन शादी कराए जाने से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। 
    अरेस्ट करने के बाद आरोपी को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेज दिया गया। पेशे से इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार आरोपी का नाम आसिफ सिद्दीकी (25) है जिसकी शादी शबरीन (22) से इसी साल 6 अप्रैल को हुई थी। शादी के दो दिन बाद दंपत्ति मुंबई के बोरिवली इलाके में आया था उसके बाद 10 अप्रैल को गोराई खाड़ी में महिला की लाश मिली थी। महिला के गले पर कई निशान थे साथ ही उसके शरीर पर खून के धब्बे भी पड़े हुए थे। एमएचबी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आई तो यह साफ था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। शुरुआत में पुलिस को महिला की पहचान करनी मुश्किल हो रही थी। पुलिस ने मुंबई और आसपास के इलाकों से गुमशुदा सारी महिलाओं के बारे में जानकारी हासिल की लेकिन बरामद शव का चेहरा किसी से नहीं मिला। इसी दौरान सबरीन की फोटोज़ सोशल मीडिया के जरिए उसके भाई तक पहुंचे तो उसने पुलिस से संपर्क किया। उसने बताया कि उसकी बहन सबरीन अपने हसबेंड के साथ मुंबई गई थी तब से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया। डीसीपी विक्रम देशमाने ने बताया कि आरोपी को लखनऊ से अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके महिला से कुछ सालों से संबंध थे लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। लड़की के परिवार वालों काे उनके संबंधों की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों की जबरन शादी करा दी। इससे नाराज आसिफ अपनी पत्नी को मुंबई लाया और गोराई के सुनसान इलाके में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या के बाद पत्नी की लाश खाड़ी में फेंक दी। इसके बाद आरोपी फिर उत्तर प्रदेश भाग गया। लड़की के परिवार वालों ने बाराबंकी में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
  • रेलवे स्टेशन का नाम मुंबादेवी करने की मांग !

    By fast headline india →
     रेलवे स्टेशन का नाम मुंबादेवी करने की मांग !

    मुंबई-मुंबई में कुलाबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज के. पुरोहित ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस और रेलमंत्री सुरेश प्रभु से पश्चिम रेलवे के 'मरीन लाइन्स' उपनगरीय रेलवे स्टेशन का नाम मुंबादेवी करने की मांग की है।
    रेलमंत्री को भेजे गए पत्र में पुरोहित ने कहा है कि मुंबई के पायधुनी क्षेत्र में स्थित मुंबादेवी मंदिर करीब 500 वर्ष पुराना है। कोली समाज की कुलदेवी का यह मंदिर पहले उस स्थान पर था, जहां आज मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन है। मुंबई शहर के विकास एवं रेलवे टर्मिनस बनाने के लिए वर्षों पहले मंदिर को पायधुनी स्थानांतरित किया गया। इसलिए इसके निकटस्थ उपनगरीय रेलवे स्टेशन 'मरीन लाइन्स' को इस मंदिर का नाम दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने उन्हें यह सुझाव दिया है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले एक नए रेलवे स्टेशन का नाम 'राम मंदिर' रखा जा चुका है।
  • हनी ट्रैप के शिकार हुए भाजपा सांसद !

    By fast headline india →
     हनी ट्रैप के शिकार हुए  भाजपा सांसद !

     महिला मांग रही 5 करोड़ ?

     नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में हनीट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मीठी-मीठी बातें कर और अपनी खूबसूरती दिखाकर लोगों को लूटने के मामले दिल्ली में लगातार तेजी से सामने आ रहे हैं। पीड़ितों की फेहरिस्त में भारतीय जनता पार्टी के गुजरात से लोकसभा सांसद भी शामिल हो गए हैं। इस पीड़ित सांसद ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि एक 'हाई प्रोफाइल' महिला ने उन्हें हनीट्रैप किया। अब उन्हें यह महिला ब्लैकमेल कर रही है। सांसद के मुताबिक, उन्हें गाजियाबाद ले जाकर उसकी अश्लील सीडी बनाई गई और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। ब्लैकमेल करने की कड़ी में सांसद से महिला की ओर से अब पांच करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम मांगी जा रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर मुकेश मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर जांच को लेकर भाजपा सांसद ने एएनआइ से बातचीत में कहा कि मुझे पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं।मुझे कानून में पूरा विश्वास है और मैं जांच में पूरा सहयोग दूंगा।पुलिस को दी गई शिकायत में सांसद की ओर से कहा गया है कि महिला ने उन्हें अपने घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया इसके बाद बेहोश होने पर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीर खींच लीं। सांसद का यह भी कहना है कि महिला ने उनका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है। सांसद की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि अगर सांसद 5 करोड़ की यह रकम नहीं देते हैं, तो हनीट्रैप का यह गैंग उनकी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पैसा नहीं दिए जाने की स्थिति में आरोपी महिला ने सांसद को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की भी धमकी दी है।पुलिस ने सांसद की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक टीम गठित की गई है, जो जल्द ही इस गैंग का पर्दाफाश करेगी। अफसर की मानें तो इस गैंग ने और कई बड़े लोगों को ट्रैप किया हुआ है। सांसद के मुताबिक, फंसाने के लिए लिया मदद के नाम का सहारा अपनी शिकायत में सांसद ने दावा किया है कि उस महिला ने उनसे कुछ मदद मांगी थी और गाजियाबाद में एक घर में साथ जाने के लिए कहा था, जहां उन्हें कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया गया। इसके बाद उनकी अश्ली तस्वीरें खींची गईं और वीडियो भी बनाया गया। होश में आने पर उन्हें इस गड़बड़ी का अहसास हुआ।