Browsing "Older Posts"

  • बलात्कारी फिल्म प्रोड्यूसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    बलात्कारी फिल्म प्रोड्यूसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    दिल्ली की महिला ने लगाया है आरोप !



    मुंबई -एक महिला से रेप के मामले में फंसे फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने हैदराबाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोरानी की इंटेरिम बेल पिटीशन खारिज कर दी थी। विक्टिम दिल्ली की रहने वाली है और बिजनेस मैनेजमेंट की स्टूडेंट रही है। उसका कहना है कि मोरानी से उसकी पहली मुलाकात हैदराबाद में 2014 में हुई थी। उसने 2016 तक उसके साथ कई बार रेप किया। जनवरी 2017 में महिला ने मोरानी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। हाईकोर्ट ने दिया था सरेंडर करने का आदेश... - 5 सितंबर 2017 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने मोरानी की इंटेरिम बेल पिटीशन रद्द कर दी थी और 22 सितंबर को सरेंडर करने के आदेश दिया था। इसके बाद ही मोरानी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। - इससे पहले, लोअर कोर्ट ने उन्हें इंटेरिम बेल दे दी थी, लेकिन 14 मार्च 2017 को इसे रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा था कि अर्जी के वक्त मोरानी ने कोर्ट को यह नहीं बताया था कि वह 2जी घोटाले में भी आरोपी हैं और जेल में रह चुके हैं। 'ड्रग देकर रेप करता रहा' - इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में महिला ने कहा था, "मोरानी ने सबसे पहले जुलाई 2015 में मेरा रेप किया। मुझे नहीं मालूम कि मेरे साथ क्या हो रहा था। मुझे ये भी नहीं समझ आ रहा था कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं। मैं डिप्रेस्ड थी और इसके बारे में किसी से बात नहीं की। जब मैंने उसके परिवार से बात की तो उन्होंने इस पर कोई रिएक्शन ही नहीं दिया। बाद में मुझे लगा कि इसके खिलाफ मुझे लड़ना चाहिए।" - "वह बार-बार ड्रग देकर मेरा रेप करता रहा। उसने मुझे गोली मारने तक की धमकी दी और नग्न तस्वीरों के नाम पर ब्लैकमेल किया।" - करीम पर 417 (धोखाधड़ी), 376 (रेप), 342, 506 (आपराधिक धमकी), 493 और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कौन है करीम मोरानी? - करीम मोरानी चेन्नई एक्सप्रेस, दम और योद्धा समेत कई फिल्में बना चुके हैं। शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले में वो को-प्रोड्यूसर थे। - मोरानी का नाम 2G स्पेक्ट्रम घोटाले में भी सामने आया था। उन्हें सीबीआई ने अरेस्ट किया था। - 2014 में मोरानी के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सिक्युरिटी दी थी। - करीम इवेंट और प्रोडक्शन कंपनी ‘सिनेयुग’ के ओनर भी हैं। उनकी बेटी जोया ने 2011 में फिल्म ‘आॅलवेज कभी-कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
  • मनचले गुंडों ने ट्रैफिक पुलिस वाले की धुलाई !

    By fast headline india →
    मनचले गुंडों ने ट्रैफिक पुलिस वाले की धुलाई !

    पुलिस ने किया मामला दर्ज दोनों हुए फरार !

    मुंबई - मुंबई में तो जैसे पुलिस वालों का ख़ौफ़ ही ख़त्म हो गया है। आए दिन ये मामले सामने आ रहे हैं की ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों पर ही हमले किये जा रहे हैं। कभी वसई तो कभी नालासोपारा और मुख्यमंत्री तक के शहर नागपुर में पुलिस वालों पर हमले के बाद अब मुंबई भी उनके लिए सुरक्षित नहीं रही है। मुंबई के देवनार इलाके में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की ना सिर्फ पिटाई की गई बल्कि उसे ज़िंदा काट डालने तक की धमकी दी गई। ये सब वीडियो में रिकॉर्ड होता रहा लेकिन बेख़ौफ़ आरोपी डरने के बजाय धमकिया देते रहे। 
    दरअसल घाटकोपर लिंक रोड पर सड़क मरम्मत का काम चल रहा जिस वजह से वहा काफी ट्रैफिक हो जा रहा है। रोज की तरह बुधवार को भी ट्रैफिक क्लियर रखने के लिए वहाँ पर ट्रैफिक कांस्टेबल की ड्यूटी लगायी गई थी। जब ट्रैफिक कॉन्सटेबलवे संजय राणे ड्यूटी कर रहे थे तभी उनकी नज़र कुछ डम्पर पर गई जिनकी वजह से वहाँ लंबा जाम लग रहा था। राणे ने वहाँ जाकर डम्पर चालक से गलत तरीके से डम्पर ना घुसाने को कहा। इसी बीचमौके पर बैनगंवादी इलाके से दो युवक वहां पहुंचे दोनों युवकों की उम्र 22 से 24 साल के बीच थी। वो ट्रैफिक हवलदार संजय राणे से बदसलूखी करने लगे और उन्हें जान से मारने तक की धमकी देने लगे। जिसके जवाब में ट्रैफिक हवलदार राणे ने उन्हें ये समझने की कोशिश की वो बस अपना काम कर रहे है। लेकिन युवक नहीं माने और उनसे हाथापाई तक करने लगे। इस बीच संजय राणे ने अपना मोबाइल निकाल लिया और दोनों युवकों का वीडियो बनाने लगे। अगर वीडियो को देखें तो उसमे भी युवक ये कहता सुनाई दे रहा है मेरा नाम सद्दाम है पुरे इलाके में पूछ ले तू पुलिस वाला होगा ज्यादा मगजमारी की तो यही काट डालूंगा घर भी नहीं जा पायेगा। इस मामले में सब पुलिस इंस्पेक्टर मधुबाला लवंड ने पुलिस वालों से बदसलूखी करने पर धारा 353,506 (2) तहत मामला दर्ज कर लिया है। देवनार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दत्ताराय शिंदे बताया है कि दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है दोनों युवक फरार चल रहे है पुलिस आरोपी युवकों कि तलाश में जुट गई है।
  • शिवसेना पार्टी में बगावत ?

    By fast headline india →
    शिवसेना पार्टी में बगावत  ? 

    एनडीए छोड़ने की मिडिंग में 25 विधायको के दिखे बागी तेवर !

    मुंबई -  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नें एनडीए के साथ रहे कि न रहे ये फ़ैसला लेनें के लिए बैठक बुलाई थी की, वो केन्द्र और राज्य में सरकार में अभी साथ में है। उसी पर चर्चा शुरू थी कि तभी  शिवसेना के एक साथ पच्चीस विधायकों नें ऐसा ना करनें की सलाह देते है। सूत्रों की माने तो शिवसेना के 25 विधायकों ने पार्टी को सरकार में बने रहने की हिदायत दी है। उनका साफ़ तौर पर कहना है अगर पार्टी सरकार से बाहर हो जाती है तो राज्य में मध्यवादी चुनाव होंगे वो मध्यवादी चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है। इन विधायकों ने साफ़ कह दिया है की अब तक मोदी जादू बरकरार है और ऐसे में वो चुनाव में जाने की स्तिथि में नहीं हैं। और तो और उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं की वो फिर से चुनाव में उतरे। अगर फिर भी पार्टी ऐसा कुछ सोंचती है तो उन्हें भी अपने भविष्य के बारे में सोंचना पड़ेगा। कल मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ सांसद,मंत्रियों और विधायक के साथ हुई बैठक में शिवसेना के विधायकों ने सरकार के ऊपर अनदेखी का आरोप लगाया है। और कहा की उनके विधानसभा छेत्र में भाजपा के नेता विकास काम में रोड़ा दाल रहे है। शिवसेना ने राज्य में बढ़ रही महंगाई को काबू करने के लिए सरकार को आखिरी अल्टीमेटम दिया है। अगर महंगाई को जल्द से जल्द काबू नहीं किया और उनके मंत्रियों विधायकों की नहीं सुनी गयी तो एनडीए से बाहर हो सकते है। लेकिन 25 विधायकों का सरकार से हटने का विरोध उद्धव ठाकरे को कोई ठोस फैसला लेने में मुश्किलें जरूर खड़ा करेगी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा की हम निर्णय के पास है जल्द ही कोई निर्णय लेंगे। इसके बाद कयास ये भी लगाया जा रहा है कि आने वाले दशहरा रैली या फिर दिवाली के पहले पार्टी कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। पार्टी मीटिंग में जमकर देखने को मिली गुटबाजी मातोश्री में विधायक और मंत्रियों कि बैठक में एक बार फिर पार्टी के भीतर का विवाद सामने आया है। इसके पहले सेना के कई विधायक उद्धव ठाकरे से सरकार में अपने ही पार्टी के मत्रियों की शिकायत करते आए है। लेकिन कल हुई बैठक में उद्धव ठाकरे के सामने विधायक और मंत्री लड़ते नज़र आए है। विधायक भारत गोगावले और रामदास कदम में हुआ बहस बैठक के समय शिवसेना के रायगढ़ से विधायक भारत गोगावले ने सवाल किया आगामी चुनाव में मंत्रियों की भूमिका क्या रहेगी? वो हमें चुनाव में कितनी मदद करेंगे वो बात की बात है। सिर्फ मंत्री हमसे ठीक तरह से बर्ताव करे हमे मंत्री नहीं बनना है। सरकार में शिवसेना कोटे से पर्यावरण मंत्री रामदास कदम गोगावले के सवाल पर भड़क गए और कहा की सभी मंत्री को आरोपी के पिंजरे में खड़ा ना करे। सीधे सीधे मंत्रियों का नाम ले अगर मेरा नाम रहेगा तो मै इसी वक़्त मातोश्री में राजीनामा देने को तैयार हूँ। उद्धव के सामने रोई नीलम गोर्हे कल हुई बैठा में शिवसेना नेता नीलम गोर्हे और सांसद श्रीरंग बारणे के बीच भी देखने को मिला सांसद ने कहाँ नीलाम गोर्हे भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप को शिवसेना में आने का निमंत्रण देने वाली कौन होती है. गोर्हे शिवसेना हमें न सिखाए। इसपर जवाब देते हुए नीलम ने कहा की शिवसेना के प्रति मेरी निष्ठा क्या है वो उद्धव ठाकरे को मालुम मुझे मेरी निष्ठा बताने की किसी को जरुरत नहीं है।
  • फर्जी सनद का मामला हुआ उजागर ! फर्जी सनद बनानेवालों पर कार्रवाई करने में जिला अधिकारी कर रहे है टालमटोल !

    By fast headline india →
    फर्जी सनद का मामला हुआ उजागर !

     फर्जी सनद बनानेवालों पर कार्रवाई करने में जिला अधिकारी कर रहे है टालमटोल !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के उपविभागीय कार्यालय द्वारा किये गए जाँच में लगभग 30 करोड़ रूपए के भूखंड के फर्जी सनद होने का मामला सामने आने के बाद तहसीलदार ने इस भूखंड के सभी कागजात अपने कब्जे में ले लिया है।लेकिन इसप्रकार का सनद बनाने वाले व्यापारी किशन लाहोरी,घनश्यामदास तुनिया सहित अन्य छह लोगों के इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी महाराष्ट्र शासन द्वारा इस प्रकरण में कोई भी कार्रवाई न होते देख इस प्रकरण को उजागर करने वाले मोती दुसेजा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
    उल्हासनगर यह केंद्र सरकार के अधिकार के अंतर्गत आता है, इस शहर में बंटवारे के बाद पाकिस्तान आये हुए हिंदुओं को रहने के लिए जगह दिया गया था।उन्हें भारतीय विस्थापित कानून के अंतर्गत इस जगह के मालिक के रुप में सनद दी गयी थी।यह सनद देने की प्रक्रिया बंद होने क बाद भी अनेक भूमाफियाओं ने फर्जी सनद बनाकर शासन के भूखंडों को हडप लिया है।इन्हें ऐसा करने में शासकीय अधिकारियों ने सबसे ज्यादा मदद की है, ऐसा ही एक प्रकरण मोती दुसेजा नामक व्यवसाई ने उजागर किया है। मोती दुसेजा ने २०१४में घनश्याम तुनिया, किशन लाहोरी, राजेश गुरदासमल दुदानी, मुकेश गुरदासमल दुदानी और चंदा लालचंद चावला के साथ मिलकर १५ हजार चौरस फुट की प्लॉट क्र.६२०,शीट न.७६ को खरीदा।इस भूखंड का सनद नही है ,तो इसका रजिस्ट्री कैसे होगा, ऐसा प्रश्न दुसेजा ने भागीदारों को पूछा तो उन्होंने बताया कि वे इसका फर्जी सनद बनवाएंगे।ऐसा सुनने पर दुसेजा ने कहा कि ऐसा गलत काम वे नहीं करेंगे, और अपना पैसा वापस ले लिया ।इस भूखंड का सनद कैसे बना इसके लिए उन्होंने जिसकी जांच करने के लिए महसूल विभाग के अपर सचिव से इसकी शिकायत दर्ज कराई।इस शिकायत का दो वर्षों तक पीछा करने के बाद तत्कालीन उपविभागीय अधिकारी ने शासन को दिये गए जानकारी में सनद जांच के संदर्भ में पुणे के सीआइडी विभाग ने बताया है कि इस सनद पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए है।उसके बाद तहसीलदार उत्तम ने अपने आदेश पर इस भूखंड पर दो महीने पूर्व एक फलक भी लगवा दिया है इस विषय मे मोती दुसेजा ने बताया कि इस प्रकरण में दोषी पाए गए लिपिक प्रकाश गायकवाड़ और ईश्वरी पमनानी के विरुद्ध कोंकण विभागीय आयुक्त द्वारा जांच शुरू है।ऐसा होने पर भी दो महीने से ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय यह फर्जी सनद बनाने वाले किशन लाहोरी, घनश्याम तुनिया के विरुद्ध अपराध का मामला दर्ज करने में टाल मटोल कर रहे हैं।इसकारण ऐसा फर्जी सनद बनानेवाले मास्टरमाइंड सामने कैसे आएंगे, ऐसा प्रश्न दुसेजा ने उपस्थित किया है।इस प्रकरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है क्योंकि जलगांव के एक पूर्व विधायक के दबाव में आकर शासकिय अधिकारी यह मामलादर्ज करने में टालमटोल कर रहे हैं, ऐसा आरोप मोती दुसेजा ने लगाया है।
  • सुसाइड सेना चीफ है हनी प्रीत सनसनीखेज खुलासा !

    By fast headline india →
    सुसाइड सेना चीफ है हनी प्रीत सनसनीखेज खुलासा !

    20,000 लोगो दी गई सुसाइड सेना की ट्रेंनिग !

    हरियाणा - अय्यास बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद एक बाद एक हो रहे खुलासे के बाद सबसे हैरान करने वाला खुलाशा हुआ है सुसाइड सेना की चीफ हनी प्रीत है यह मामला सामने आते ही सभी की नींद उठ गई है बहरहाल हनी प्रीत अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है और उनकी तलाश में पुलिस की आये दिन छापे मारी भी हो रही है ! यह मामला तब सामने आया जब सुसाइड सेना के ट्रेन को राजस्थान के हनुमानगढ़ के सिपाही ओम बुडानिया को पंचकूला पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस सिपाही पर राम रहीम को भगाने की कोशिश करने का आरोप है।
    इधर 22 दिन बाद भी उसकी कथित बेटी हनीप्रीत का कुछ पता नहीं चला है। गुरमीत राम रहीम के बीच की केमेस्ट्री को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत सिरसा डेरे में सुसाइड सेना की चीफ थी। इसमें शामिल लड़के और लड़कियां उसके एक इशारे पर जान देने और लेने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम रहीम की इस कथित सुसाइड सेना में करीब 20 हजार लड़के-लड़कियां शामिल थे। इन्हें खासतौर से ट्रेनिंग दी गई थी। आमतौर पर ये टुकड़ी भलाई के काम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन ये पहचान सिर्फ बाहरी दुनिया के लिए थी। क्योंकि असल काम कुछ और था। राम रहीम के इशारे पर इस ब्रिगेड में भर्ती लोग किसी भी हद तक जा सकते थे। - राम रहीम और हनीप्रीत के एक इशारे पर महिलाएं तक अपनी जान देने के लिए तैयार रहने कहा गया था। इस बात की पुष्टि उस रिपोर्ट में भी हुई थी जिसे राम रहीम की गिरफ्तारी से पहले खुफिया विभाग ने तैयार किया था। इसी के चलते हरियाणा और केंद्र सरकार ने हर कदम फूंक-फूंककर रखा। इस टुकड़ी की महिलाओं से आत्मदाह तक करने की तैयार रहने की हिदायत दी गई थी। -बाबा के इशारे पर इसके भक्त कुछ भी करने को तैयार रहते थे। इस हद तक कि बाबा के इशारे पर अपनी जान तक दे सकते थे और अगर बाबा आदेश कर दे तो किसी की जान ले भी सकते थे। ऐसे सौ या फिर दो सौ नहीं बल्कि 20 हजार से ज्यादा भक्त थे। दो दिन की रिमांड पर सिपाही राजस्थान के हनुमानगढ़ के सिपाही ओम बुडानिया को पंचकूला पुलिस ने हिरासत में लिया है। पंचकूला जिला अदालत में आरोपी ओम बुडानिया को शनिवार को पेश किया। जहां अदालत ने बुडानिया को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस को बुडानिया से कई खुलासे कराने की उम्मीद है। - ओम बुडानिया पिछले 12 सालों से बाबा की सुरक्षा में तैनात था। पुलिस को अंदेशा है कि बाबा को भगाने की साजिश में बुडानिया भी शामिल था। पुलिस बुडानिया से देशद्रोह सहित आर्म्स एक्ट के मामलों में पूछताछ कर सकती है।
  • एटीएम से पैसा निकालने वालो को लूटने वाले लुटोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    एटीएम से पैसा निकालने वालो को लूटने वाले लुटोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    भिवंडी-भिवंडी और उसके आसपास के इलाकों में लोगों द्वारा एटीएम से पैसा निकालने के बाद उन्हें चाकू की नोख पर लूटने की कई घटना सामने आ रही थी।एटीएम के बाहर लोगों के साथ हो रही लूटपाट की घटना से लोगों के अंदर भय का माहौल है। लगातार हो रही इस तरह से लूटपाट की घटना से लोग एटीएम में पैसा निकालने जाने के लिए दस बार सोचते है। इस मामले लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान संतोष मोहिते के तौर पर हुई है। 
    आरोपी संतोष मोहिते सब से पहले एटीएम के अंदर जाकर देखता था की कौन कितना पैसा निकाल रहा है। देखने के बाद एटीएम से बाहर आकर अपने साथी को बताता था। जिसके बाद ये लोग जाल बिछाकर लोगों रामपुरी चाकू की नोख पर उनके पैसे लूट कर फरार हो जाते थे।
    इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस एटीएम और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। उस समय पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमे एक लड़का पीला रंग का टीशर्ट पहनकर एटीएम के अंदर घुसता है और इधर उधर देखकर चले जाता है और बाहर जाकर अपने दोस्त से बात करने लगता है। पुलिस को युवक हलचल पर संदेह हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस की माने तो इस इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोग है जिसमे से मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में 4 लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने बताया की ये लोग अपने पास हमेशा रामपुरी चाकू रखते थे और जैसे ही लोग एटीएम से बाहर पैसा निकालकर आते वैसे ही उन्हें चाकू दिखाकर लूट कर फरार हो जाते थे। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो लोगों की तलाश में जुटी हुई है। 
  • महापौर ने दिया पाँच महीने के विकास कार्यो का लेखाजोख !

    By fast headline india →
    महापौर ने दिया पाँच महीने के विकास कार्यो का लेखाजोख !

    शहर के 8 प्रमुख सड़को का जल्द होगा भूमिपूजन  !


     उल्हासनगर -उल्हासनगर मनपा के माध्यम से शहर विकास से संबंधित अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है इसी क्रम में शनिवार को मनपा क्षेत्र में 8 सड़कों को कंक्रीट से बनाने के काम का भूमिपूजन होने जा रहा है, इसके अलावा जल्द ही अन्य 4 सड़कों का भी काम शुरू होगा, इस काम की टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है यह जानकारी मनपा की महापौर मीना आयलानी ने दिया है। गुरुवार की शाम को मनपा मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में महापौर मीना आयलानी ने अपने 5 महीने के कार्यकाल में शहर विकास के लिए किए गए कार्यो की जानकारी देने के लिए पत्रकार परिषद का आयोजन किया था, इस मौके पर मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबालकर, उप महापौर जीवन इदनानी, सभागृह नेता जमनु पुरस्वानी, पूर्व विधायक कुमार आयलानी, नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी आदि भी उपस्थित थें। महापौर आयलानी के अनुसार शांतिनगर शमसान भूमि से विठ्ठलवाड़ी वाया काजल पेट्रोल पंप, वीटीसी से आशेला गांव, उल्हासनगर स्टेशन वीर सावरकर चौक से जीजा माता गार्डन, कानसई पुल से बाबासाहेब आंबेडकर चौक, कैलाश कॉलोनी वाया गायकवाड़ पाड़ा पालेगांव, आशा कोल्ड्रिंक्स से पुलिस चौकी, पलायउन फैक्टरी से गैस गोदाम तथा आनंद दिघे प्रवेश द्वार से श्रीराम चौक इस तरह इन 8 सड़कों को सिमेंट कंक्रीट से बनाया जाएगा. मनोनीत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी ने पत्रकारो को बताया कि इसके अलावा कटकेश्वर मंदिर से महारल गांव, बस स्टैंड से कटकेश्वर मंदिर, उडानपुल से वीनस टाकीज तथा पालेगांव से गायकवाड़ के बीच कंक्रीट की सड़कें बनाई जाने वाली है, इन सड़कों पर एमएमआरडीए 51 करोड खर्च कर रहीं है रामचंदानी के अनुसार इस कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया भी हो चुकी है। इसी प्रकार मनपा संचालित स्कूलों को अच्छा बनाने, बगीचों का उचित रखरखाव, शहर स्वच्छता को लेकर जनजागरण, नुक्कड़ नाटक, रैली, अच्छे अंको से पास होने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित करने की जानकारी भी महापौर ने दी, आयलानी ने बताया कि उल्हासनगर रेलवे स्टेशन परिसर को सुशोभित करने की भी योजना बनाई गई है, निधी मिलते ही वह काम भी शुरू किया जायेगा।
  • खुले में शौच करोगे तो छप जाएगा पोस्टर !

    By fast headline india →
    महात्मा गांधी की 150 वी जयंती को लेकर उमनपा का "स्वकछता ही सेवा"मुहिम।

     खुले में शौच करोगे तो छप जाएगा पोस्टर !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने सभी मनपाओ और नापाओ को "स्वकछता ही सेवा" विषय पर राष्ट्रव्यापी मोहिम शुरू करने का आदेश दिया है।राज्य सरकार के आदेश पर उमनपा 15 तारीख से 2 तारीख तक लगातार स्वकछता मुहिम को अंजाम देगी।महत्व पूर्ण बात यह है कि "खुले में शौच" नही करने की बार-बार सूचना के बावजूद "खुले में शौच" करने वालो का उमनपा फोटो निकालकर उन्हें शर्मिंदा करने के लिए शहर भर में होर्डिंग लगायेगी। 
    महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा उमनपा को दी गयी अधिसूचना के विषय मे आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने पत्रकार परिषद बुलाई।पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयुक्त ने कहा कि "स्वकछता ही सेवा" विषय पर राष्ट्रव्यापी मुहिम छेडने का आदेश दिया है।इसे यशश्वी करने के लिए माहापालिका अधिकारी,कर्मचारियों के अलावा जन प्रतिनिधि,एनजीओ संस्था सभी इस स्वकछता मुहिम में शामिल होंगे।आयुक्त ने बताया कि 15 तारीख को "स्वकछता ही सेवा"का महापौर मीना आयलानी व अन्य पदाधिकारी इसकी शुरुवात करेंगे,17 तारीख को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक श्रम दान कर उसे "सेवा दिवस "के रूप में मनाएंगे।24 तारीख को समाज के सभी घटकों को साथ लेकर शहर भर में साफ-सफाई की जायेगी,25 तारीख को शहर के विभिन्न अस्पताल,उद्यान,महापुरुषों की प्रतिमा,स्मारक,बस स्टॉप,तलाब, सहित स्वकछतागृह का युद्धस्तर पर साफ-सफाई की जायेगी,1 और 2 तारीख को शहर के प्रसिद्ध स्थलों की साफ-सफाई की जायेगी। महात्मा गांधी के 150 वी जयंती की बैठक में अतिरिक्त आयुक्त विजया कंठे, उपायुक्त संतोष देहरेकर,वाहन विभाग प्रमुख यशवंत सगळे, मुख्य स्वकछता निरीक्षक विनोद केने,जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने के अलावा सभी स्वकछता निरीक्षक मौजूद थे,पत्रकार परिषद में पत्रकारों ने उमनपा द्वारा बारंबार खुले में शौच नही करने का मुहिम छेड़ा था,यहां तक कि खुले में शौच करने वालो को पकड़ कर दंडित भी किया गया था बावजूद आज भी शहर के डंपिंग ग्राउंड,कैम्प एक के राणा आइस फैक्ट्री,कैम्प-4 के झुग्गी-झोपड़पट्टियों के रहिवाशी खुले मैदानों में आज भी डब्बा लेकर शौच करने जाते है।इसका जवाब देते हुए आयुक्त ने सफाई निरीक्षकों को आदेश दिया कि खुले में शौच करने वाले लोगो का फोटो निकालकर उन्हें शर्मिंदा करने के लिए उनका शहर भर में बैनर-होर्डिंग लगाकर बदनाम करेंगे तब जाकर ऐसे लोग खुले में शौच करना बंद करेंगे।
  • कल में महासभा गूँजेगा मागास वर्गीय भर्ती घोटाले का मुद्दा !

    By fast headline india →
     कल में महासभा गूँजेगा मागास वर्गीय भर्ती घोटाले का मुद्दा !

    टीओके की नगरसेविका शुभांगनी निकम की लक्ष्य वेदी को महापौर ने किया स्वीकार !

    प्रभाग एक की सहायक आयुक्त अलका पवार के फर्जी पेपर मामले महासभा में होगा खुलाशा !


    उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका की आज (15/9/17) होने वाली महासभा में उमनपा में सन 2003 में हुए मागास वर्गीय घोटाला भर्ती का मामला टीओके नगरसेविका शुभांगनी निकम ने लक्ष्य वेदी के जरिये उठाया है। बता दे कि इस लक्ष्य वेदी से प्रभाग एक कि सहायक आयुक्त अलका पवार के फर्जी पेपर को महासभा में सभी के समक्ष साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने की बात से यह स्पष्ट हो रहा है कि कल की महासभा कई चौकाने वाले खुलासे भी होंगे ! कइयों पर गाज गिरनी तय है ,  टीओके नगरसेविका शुभांगनी निकम ने अपने लक्ष्य वेदी में कहा कि 2003 में मागास वर्गीय भर्ती की आड़ में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ था।जिसका मामला गरमाने के बाद नगरविकास के राज्य सचिव आसिम गुप्ता को मागास वर्गीय घोटाले की जांच का आदेश दिया गया था,जांचोपरांत तत्कालीन सचिव असीम गुप्ता ने मागास वर्गीय भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाला पाया और उसकी रिपोर्ट बनाकर उमनपा सहित शाशन को भेज दिया था।नगरसेविका शुभांगनी निकम ने लक्ष्य वेदी के जरिये यह पूछा कि आसिम गुप्ता की रिपोर्ट के बाद उमनपा ने उस पर क्या कार्यवाही की है??उसका स्टेटस क्या है ?? टीओके नगरसेविका द्वारा लक्ष्य वेदी के जरिये उठाये गए सवाल से मागास वर्गीय की आड़ में नौकरी पर बहाल हुए उमनपा कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
  • भारतीय साहित्य उत्थान समिति का सातवां वार्षिकोत्सव दिल्ली में !

    By fast headline india →
    भारतीय साहित्य उत्थान समिति का सातवां वार्षिकोत्सव दिल्ली में !


    नई दिल्ली- दिल्ली शहर वैसे तो सत्ता के केंद्र बिन्दु के रूप में जाना जाता रहा है! लेकिन दिल्ली में साहित्यिक हलचल भी सदैव बनी रहती है,!दिल्ली साहित्य के बड़े आयोजन का शहर है! ऐसा ही एक भव्य किन्तु सादगीपूर्ण आयोजन साहित्यिक क्षेत्र में अपना विशिष्टि स्थान रखने वाली संस्था "भारतीय साहित्य उत्थान समिति अपनी सातवां वार्षिकोत्सव आगामी रविवार दिनांक 17/09/2017 को दिल्ली के नाम चीन सभागार (दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी) चांदनी चौक में आयोजित करने जा रही है! 
    समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री बेखबर देहलवी ने इस बात की जानकारी हमारे संवाददाता को प्रदान की! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मान श्याम जाजु जी होगे! तथा अन्य गण मान्य व्यक्तियों में इंडिया टी वी के प्रमुख राणा यशवंत, प्रसिद्ध गीतकार आजतक चैनल में शॉ सौरी फेम पंकज शर्मा सरीखा नामचीन व्यक्ति होगे! संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रख्यात कवि बेबाक जौनपुरी, की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग तीस साहित्यिक व सामाजिक विभतियो को कविवर महानंद मिश्र स्मृति सम्मान से समारोह में सम्मानित किया जाना है! कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी की प्रसिद्ध उद्घोषिका श्रीमती सारिका पंकज व समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति तिवारी अमिता करेंगी! दूसरे सत्र में भव्य कवि सम्मेलन के आयोजन की तैयारी है! जिसमें देश के नामचीन कवियो विमलेन्दु सागर, सुमित द्विवेदी, भूपेन्द्र राघव, आनंद प्रजापति, नमिता नमन, प्रीति तिवारी अमिता, पंकज शर्मा, अक्षय राजपूत, राजेश प्रियम आर्यन उपाध्याय, सम्राट शर्मा ,दीक्षा द्विवेदी सरीखे 40 नवोदित कवि काव्य पाठ करेगे!
  • पति बना हैवान ! पत्नी को पहले जिंदा जलाया फिर पाच दिनों तक एक कमरे बन्द रखा !

    By fast headline india →
    पति बना हैवान ! पत्नी को पहले जिंदा जलाया फिर पाच दिनों तक एक कमरे बन्द रखा ! 

    पड़ोसियों की शिकायत पुलिस ने पहुचाया अस्पताल !

     मुंबई-  मुंबई में एक पति बना हैवान , पहले  जिंदा जला दे और जिंदा जलाने के बाद उसे पांच दिन तक घर के अंदर क़ैद रखने का मामला मुंबई के मालवणी इलाके का है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को ना सिर्फ ज़िंदा जलाने की कोशिश की बल्कि उसका इलाज कराने के बजाय उसे क़ैद में रखा। 
    जब मामला किसी तरह पड़ोसियों और घरवालों तक पहुंची तो लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब जब ये पूरा मामला सामने आया है तो पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में दर्द से कराह रागी अंजुम की दास्तान अगर आप भी सुनेंगे तो केलजा कांप जाएगा। कैसे उसके पति ने उसे ज़िंदा जलाकर मारने की कोशिश की और मन नहीं भरा तो तीस फ़ीसदी तक जल चुकी लड़की को बिना दवा बिना इलाज के चारदीवारी के अंदर क़ैद रखा। अंजुम बताती है कि, उसका पति बिना हर रोज़ उसे और उसके दो बच्चों को मारता पीटता था। लेकिन उस दिन तो हद हो गई उस रात वो घर लौटा और सीधा उसे पीटने लगा। और तो और उसके शरीर पर मट्टी का तेल डालकर उसे जला डाला. घटना एक सितंबर कि है, अंजुम 30 प्रतिशत तक जल चुकी है। परिवार की मानें, आरोपी पति बाबू खान बदचलन किस्म का इंसान है और वो दूसरी शादी करना चाहता था। इसी लिए अक्सर वो पत्नी और बच्चों की पिटाई करता था। उस रोज़ भी इसी बात को लेकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया और इसकी भनक किसी को ना लगे इसलिए उसने पत्नी को घर में बंद रखा था। जब पत्नी अंजुम खान कि हालात नाज़ुक होने लगी। तब जाकर उसने इलाके के ही डॉक्टर तारीख खान को बुलाकर उसका इलाज कराने लगा।डॉक्टर भी उसके पहचान का था। जब महिला के घर वालों को पता चलने के बाद जब अपनी बेटी के घर पहुंचे तब पति बाबू खान उनसे भी झगड़ने लगा। लड़की के घरवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
  • जनसंपर्क अधिकारी भदाने जातिवादी, व भ्रष्ट्र अधिकारी को करो निलंबित - आरपीआय अध्यक्ष भालेराव

    By fast headline india →
    जनसंपर्क अधिकारी भदाने जातिवादी, व भ्रष्ट्र अधिकारी को करो निलंबित  - आरपीआय अध्यक्ष भालेराव 

    उमपा की महिला कर्मचारी को अपमानित करने के मामले में जनसंपर्क अधिकारी विवादों में। 

     ओपन सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने दिया जनसंपर्क अधिकारी की जांच के आदेश। 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर माहापालिका के जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने और आरपीआय गटनेता के बीच चल रहा मानसून युद्ध थमने का नाम ही नही ले रहा है।आज आयोजित पत्रकार परिषद में आरपीआय गटनेता भगवान भालेराव ने कहा कि ओपन सुनवाई के बाद न्यायालय ने डायरेक्टर आफ जनरल पुलिस को युवराज भदाने की जांच के आदेश दिया है और जल्द ही एंटी करप्शन जनसंपर्क अधिकारी पर मामला दर्ज कर सकती है।इसके अलावा आगामी 15 तारीख को होने वाली महासभा में जब तक भ्रस्टाचारी जनसंपर्क अधिकारी को निलंबित नही किया जायेगा तब तक महासभा नही चलने देने का इशारा भालेराव ने दिया है। गौर तलब हो कि कैम्प क्रमांक 4 स्थित भगवंती वाइन्स के टैक्स को लेकर आरपीआय गटनेता और तत्कालीन कर निर्धारक व संकलक युवराज भदाने में विवाद उपजा था,पत्रकार परिषद में पत्रकारों से बात चीत करते हुए भगवान भालेराव ने कहा कि जिस प्रोपर्टी का प्रोपर्टी टैक्स प्रति वर्ष 7 लाख आता था भदाने ने द्वेष भावना के चलते उस प्रोपर्टी का टैक्स 70 लाख कर दिया था।जब वह टैक्स उपायुक्त दादा पाटिल ने कम किया तो भदाने ने आरोप लगाया कि भालेराव के दबाव में टैक्स कम किया गया इसमें टैक्स इंस्पेक्टर डीडी मगर भी नगरसेवक भालेराव को सहयोग कर रहा है।भालेराव ने बताया कि भदाने से मानसिक रूप से पीड़ित होकर मगर आत्महत्या करने जा रहा था जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही नैतिकता के नाते मगर को आत्महत्या करने से रोका।भालेराव ने तत्कालीन कर निर्धारक व संकलक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक अधिकारी के पास इतना पैसा कहा से आया जो साल में चार बार विदेश की सैर करता है,भालेराव ने आरोप लगाया कि विदेश दौरे के पहले भदाने ने खेमी डाइंग, अशोक वलेच्छा (साईबाबा ज्वेलर्स) के मालिक के बंगले सहित कई विवादित प्रोपर्टी के टैक्स में झोलझाल कर युवराज भदाने ने लाखों-करोड़ों रुपये का भर्स्ट चार किया। पत्रकार परिषद में उमनपा की महिला कर्मी अंजना देवीदास ढाकडे,दयाराम ढोबले, सूंदर लांडगे,रमेश अहवाड ने कहा कि कर निर्धारक पद पर कार्यरत युवराज भदाने ने कर्मियों का मानसिक शोषण करता था,साथ ही महिलाओ सहित अन्य कर्मियों को जाती वाचक गालिया देकर बात करता था।जिसके खिलाफ महिला कर्मी अंजना ढाकडे ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन, उमनपा आयुक्त,महिला आयोग सहित अनु सूचित जाती-जमाती आयोग को लिखित शिकायत कर भदाने पर कार्यवाही करने की मांग की है। इस विषय मे जनसंपर्क अधिकारी यूवराज भदाने ने आरपीआय गटनेता के आरोपो का खंडन करते हुए कहा कि भालेराव उनके ऊपर निराधार आरोप लगा रहे है,इसके अलावा उमनपा कर्मियों के आरोपो का स्पस्टीकरण करते हुए युवराज भदाने ने कहा कि टैक्स में कार्यरत कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही करते थे,जिनकी कई बार पेमेंट रोकने और उन्हें दंडित करने की वजह से अब ऐसा बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।
  • भाजप नगरसेवक ने किया एक महिला का बलात्कार ! रांकपा नेता ने बना एमएमएस !

    By fast headline india →
    भाजप नगरसेवक ने किया एक महिला का बलात्कार ! रांकपा नेता ने बना एमएमएस !

     महिला ने भाजपा नगरसेवक व रांकपा नेता व पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला ! 

    कल्याण- ठाणे पश्चिम की रहनेवाली एक 27 वर्षीया युवती ने कल्याण के भाजपा नगरसेवक दया गायकवाड़,राकांपा नेता अश्विनी धुमाल तथा उसके पति मनोज धुमाल के खिलाफ थाणे के वर्तक नगर पुलिस थाने में सोमवार रात को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगया है कि दया गायकवाड़ ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई लॉज में ले जाकर बलात्कार किया साथ ही मामले को सुलझाने का दावा करने की बात कह कर राकांपा नेता अश्वनी धुमाल ने साज़िश के तहत अपने ही घर में दया गायकवाड़ से महिला का दोबारा बलात्कार कर उसका एमएमएस बनाया।
     युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दया गायकवाड़ से 4 जून 2017 को उनके जन्म दिन पर फेसबुक पर हुई थी। बाद में यह जान पहचान दोस्ती में बदल गयी। दया गायकवाड़ ने खुद को अविवाहित है बताया कि एक ही जाति के होने की वजह से शादी करने में कोई दिक्कत नही होगी। चूंकि दया गायकवाड़ नगरसेवक है, उसमें अपना भविष्य उज्जवल देखकर युवती ने सहमति दे दी।इसका फायदा उठाकर दया गायकवाड़ रोज युवती से टिटवाला के गणेश लॉज तथा बदलापुर के शांती रिशोर्ट में ले जाकर शारीरिक संबन्ध बनाता रहा। मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब युवती ने एक रात दया गायकवाड़ को फोन किया फोन उसकी बीवी ने उठाया। जब युवती ने दया गायकवाड़ से पूछा तो उसने स्वीकार किया कि महिला मेरी बीवी थी लेकिन उससे उसकी नही जमती। वह बहुत जल्दी उसे तलाक देकर युवती से शादी कर लेगा। इस प्रकरण में एक नया मोड़ तब आया जब कल्याण पूर्व के कॉटेमानेवालि की रहनेवाली राकांपा नेता अश्विनी धुमाल ने युवती से फेसबुक पर दोस्ती की और दया गायकवाड़ को सबक सिखाने के लिए युवती को अपने कार्यालय में बुलाया । अश्विनी धुमाल ने बताया कि उसकी पहचान डारेक्ट एनसीपी नेता शरद पवार तक है। वह दया गायकवाड़ से उसकी शादी करवा देगी। युवती अश्विनी धुमाल की झांसे में आ गयी। अश्विनी क़े बुलाने पर दूसरे दिन भी युवती उसके कार्यालय गयी। थोड़ी देर में दया गायकवाड़ भी वहां आ गया। दया ने युवती से माफ़ी मांगी और बीवी से तलाक के बाद उससे शादी का वादा किया।कुछ दिन बाद अश्विनी धुमाल ने युवती को अपने घर पर गणपति दर्शन के लिए बुलाया। अश्विनी ने युवती से कहा कि दया गायकवाड़ शादी के लिए तैयार है लेकिन वह जैसा बोलती है उसे वैसा ही करना पड़ेगा। अश्विनी के पति मनोज धुमाल ने युवती से कहा कि दया गायकवाड़ लुक्खा है। अगर वह उससे दस लाख रुपए और एक घर मांगती है तो वह दे नही पायेगा और मजबूरन में तुमसे शादी कर लेगा। थोड़ी देर में दया गायकवाड़ भी वहां आया तो युवती ने उससे दस लाख रुपए और एक मकान की मांग की । दया गायकवाड़ युवती को अश्विनी धुमाल के बेडरूम में निजी बात करने के बहाने ले गया । वहां जबर्दस्ती शारीरिक संबन्ध बनाने के बाद दया गायकवाड़ ने बताया कि अब वह पूरी तरह फंस चुकी है।गायकवाड़ ने बताया कि उसने जो रुपए व मकान की मांग की थी उसने वह रिकॉर्ड कर लिया है। अश्विनी धुमाल और मनोज धुमाल ने हँसते हुए युवती को बताया कि अभी अभी तुम दोनों ने जो बेडरूम में किया है उसकी भी हमने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली है। अगर वह किसी से इस घटना का जिक्र करती है तो वे सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम कर देंगे और पुलिस थाने में उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग व हप्ता उगाही का केस भी कर देंगे। अपने आप को ठगा महसूस कर युवती ने अपने परिवार तथा रिस्तेदारो को यह बात बताई और उनके खिलाफ शिकायत कर दी।वर्तक नगर पुलिस थाने की महिला पुलिस निरीक्षक पी बी यादव ने भदावी कि धारा 376,323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुट गयी है। खबर लिखे जाने तक इस संबन्ध में किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई थी।
  • दो नदियों के हत्या के आरोप में मनपा व प्रदूषण विभाग के अधिकारी जायेगे जेल ?

    By fast headline india →
    दो नदियों के हत्या के आरोप में मनपा व प्रदूषण विभाग के अधिकारी जायेगे जेल ?

    उल्हास नदी व वालधुनी नदी के प्रदूषण के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल व नगरपालिका जिम्मेदार- सुप्रीम कोर्ट 

    उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापूर नगर पालिकाओं पर १०० करोड़ का आर्थिक दंड !

     उल्हासनगर- उल्हास नदी व वालधुनी नदी के प्रदूषण प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापूर नगर पालिका पर कुल मिलाकर १०० करोड़ रुपए आर्थिक दंड लगाया है| इसमें उल्हासनगर मनपा पर १५ करोड़ रुपए का जुर्माना तय हुआ है| इन नगरपालिकाओं के अतिरिक्त प्रदूषण नियंत्रण मंडल को भी जिम्मेदार मानकर आगे की सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी सुप्रीम कोर्ट ने दी है|
    उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापूर नगर पालिका के हद में उल्हास व वालधूनी नदी स्थित है| कारखानों के जहरीले रसायन, जिन्स कारखानों के जहरीले रसायन, मलमूत्र और गंदा पानी इन नदियों में छोड़ा जाता है| इतना ही नहीं, दूसरे राज्यों से आनेवाले जहरीले रसायनों का टैकर भी वालधूनी नदी में छोड़ा जाता है| दरअसल प्रदुषीत पानी पर जलशुद्धीकरण प्रक्रिया करने के बाद ही पानी नदी छोड़ा जाए ऐसा आदेश शासन ने सभी संस्थाओं को दिया है| परंतु शासन के इस आदेश का हमेशा से उल्लंघन होता आया है| इस प्रकरण में वनशक्ती पब्लिक ट्रस्ट और ओ.आर.सी. नामक सामाजिक संस्था ने जल प्रदूषण के संदर्भ में सतर्कता दिखाते हुए प्रदूषण के जिम्मेदार उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापूर नगरपालिकाओं के विरुद्ध २०१३ में जनहित याचिका दायर की थी| इस प्रकरण में संबंधीत नगर पालिकाओं पर आर्थिक दंड लगाकर प्रदूषण रोकने का इंतजाम करने का आदेश दिया था| इसी दरम्यान नगर पालिका व संबंधित प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जब इस संदर्भ में गंभीरतापूर्वक कोई निर्णय नहीं लिया तब याचिका कर्ताओं ने सुप्रिम कोर्ट ने इस मुद्दे पर दखल देने के लिए याचिका दायर की| सुनवाई के दौरान नगर पालिका व प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने कोई आपसी तालमेल न होने के कारण उल्हास व वालधूनी नदी मृतप्राय हो गई है, ऐसी फटकार सुप्रीम कोर्ट ने इन्हे लगाई है| आगे की सुनवाई १८ सितंबर को होना है, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नगर पालिका व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने का आदेश दिया है| इस संदर्भ में जब उल्हासनगर  मनपा के पाणीपुरवठा शहर अभियंता कलई सेलवन से पुछा गया तो उन्होंने मान्य किया की सुप्रीम कोर्ट से ऐसी नोटीस मिली है| इस संदर्भ में हम अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे, ऐसा उन्होंने बताया| इस प्रकरण में जब प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका|
  • नेता आशिक से मिलकर पत्नी ने अपने ही पति की कराई हत्या !

    By fast headline india →
    नेता आशिक से मिलकर पत्नी ने अपने ही पति की कराई हत्या !

    नेता सहित चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    औरंगाबाद-औरंगाबाद में हुए बैंक मैनेजर ह्त्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बैंक मैनेजर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने ही करवाई है।पत्नी ने ही बैंक मैनेजर के हत्या करने के लिए न सिर्फ 5 लाख की सुपारी दी थी बल्कि क़ातिलों के लिये आधी रात को खुद दरवाजा खोला था। लेकिन पुलिस ने इस क़त्ल की गुत्थी को परत दर परत खोल देने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के साथ एक शिवसेना नेता और क़त्ल को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 
    बैंक मैनेजर के हत्या की गुत्थी को औरंगाबाद पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर ही अंदर सुलझा लिया। पुलिस की मानें तो इस क़त्ल की गुत्थी को सुलझाना इतना आसान नहीं था। आरोपी पत्नी और क़ातिलों ने इस तरह से इसे अंजाम दिया था की कहीं भी कोई सुराग ना छूट पाए। लेकिन कहते हैं क़ातिल कितना भी शातिर क्यों ना हो गलती ज़रूर करता है। इस मामले में भी भाड़े पर बुलाए गए क़ातिलों ने गलती कर दी।जिस रात इन लोगों ने क़त्ल को अंजाम दिया था उस रात बैंक मैनेजर के घर तक पहुँचने के लिए दोनों क़ातिलों ने एक स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल किया था।वही बाइक इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। जब जांच किया गया तो सामने आया की बाइक इलाके के शिवसेना नेता की है। जिसका पीड़ित बैंक मैनजेर की पत्नी से अच्छी खासी दोस्ती है। जब शिवसेना नेता को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछ ताछ की तो वो टूट गया और उसने सारी कहानी बयान कर दी। जांच में सामने आया कि, बैंक मैनेजर जीतेन्द्र होल्कर और भागयश्री होल्कर की 15 साल पहले ही शादी हुई थी. दोनों को एक बेटा और बेटी भी थी. भागयश्री हेल्थ डिपार्टमेंट में मैनेजर है। बैंक मैनेजर जीतेन्द्र होल्कर को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा था। जिसकों लेकर कुछ दिनों से दोनों के बीच में में विवाद होने लगा था। इतना ही नहीं बैंक मैनेजर जीतेन्द्र ने अपने बच्चों के ही सामने पत्नी पर कई बार हाथ उठाया था। जिसके बाद गुस्साए पत्नी ने पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की ठान ली। इसके लिए पत्नी ने अपने दोस्त और शिवसेना नेता की मदद ली। शिवसेना नेता किरण गनोरे को पति के हत्या की 5 लाख रूपए में सुपारी भी दे दी. पत्नी भाग्यश्री ने पांच लाख रूपए में से 2 लाख रूपए एडवांस दिए और बाकी के तीन लाख रूपए काम होने की बात कही। दो लाख रूपए मिलने के बाद शिवसेना नेता ने वारदात को अंजाम देने के लिए तौसिफ शेख नाम के बेरोजगार युवक को पकड़ा। आरोपी पत्नी भाग्यश्री ने बताया कि, वारदात वाली रात तकरीबन डेढ़ बजे तौसीफ अपने एक साथी शेख के साथ उसके घर के बाहर पहुंचा था। उनके वहां आते ही उसने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद दोनों आरोपी आराम से कमरे में घुसे और प्लानिंग के मुताबिक़ भाग्यश्री के हाँथ पैर बांधकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया ताकि किसी को उसपर शक न हो। इसके बाद दोनों ने जीतेंद्र गला रेतकर हत्या कर दी।
  • झोलाछाप डॉक्टरो के विरूद्ध कारवाई को राजकिय ब्रेक ? उमपा प्रशासन सोमवार कर सकता 6 झोलाछापों डॉक्टरों पर कार्यवाई ?

    By fast headline india →
    झोलाछाप डॉक्टरो के विरूद्ध कारवाई को राजकिय ब्रेक ? 

    उमपा प्रशासन सोमवार कर सकता 6 झोलाछापों डॉक्टरों पर कार्यवाई ?

     विद्यार्थी की मौत की जांच के मामले में झोलाछाप डॉ, को बचाने में जुटे चंद नेताओं की मंडली !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में बोगस डॉक्टरो पर कारवाई करने की मांगसामाजिक संघटनो के करने के बाद  मनपा प्रशासन ने इस कारवाई करने का पूरा ऍक्शन प्लॅन तैयार कर लिया है . परंतु इस कारवाई को रोकने के लिए  एक नगरसेविका के पति जी जान से जुटे होने की जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त हुआ है  .   
    बता दे पिछले कुछ महीनों में कुछ मरीजो को झोलाछाप डॉक्टरो के गलत इलाज की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी है तो कुछ मरीजो को गलत दवाइयों की वजह अनेक प्रकार के रोगों से ग्रस्त हुए है इस सारी समस्याओं के लिए पूरी तरह से ये झोलाछाप डॉक्टरों की ही देन है .अभी कुछ दिन पहले ही धोबीघाट परिसर की सिमरन शर्मा इस 16 वर्षीय विद्यार्थी की एक झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज की वजह से मौत होने का मामला सामने आया है . इस मामले के बाद शाहरवाशियो में इन झोलाझाप डॉक्टरों के नाराजगी देखने मिल रहा है .  समाजसेवक शिवाजी रगडे , नगरसेविका सविता तोरणे , नगरसेवक गजानन शेळके इन्होंने शहर के झोलाछाप डॉक्टरो पर कारवाई करने की मांग किया है .      उल्हासनगर शहर 140 झोपड पट्टियों में अभी भी सैकड़ो की तादाद में ये झोलाछाप अपने दवा खानाओ को चला रहे है . इसमें ज्यादातर झोलाछाप डॉक्टर बिहार , उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल , झारखंड मद्रास इन राज्यो से  बनावट डिग्री लेकर आये है  .  मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इन्होंने झोलाछाप  डॉक्टरो के विरुद्ध कारवाई करने का आदेश देने के उमपा प्रशासन व वैद्यकीय अधिकारी डॉ राजा रिजवानी इन्होंने कार्यवाई करने का एक ऍक्शन प्लॅन तैयार किया है . इस प्लॅन के अनुसार शहर भर के सभी डॉक्टरो के प्रमाण पत्र की जांच  सुरू किया है .इस वजह से इस कार्रवाई के डर की वजह से बहुत सारे झोलाछाप डॉक्टर अपने दवाखाने को बंद करके गांव को पलायन कर रहे है . सुरुवाती जांच में अभीतक 6 झोलाछापों डॉक्टरो की पहचान  उनके दिए गए प्रमाण पत्रो के आधार पर किया गया है मनपा प्रशासन इन सभी के खिलाप मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाई करने के संकेत दिए है . इस बारे में और गहन तरीके से जांच किया जा रहा है ऐसी जानकारी  डॉ राजा रिजवानी इनके द्वारा दी गई है . बहरहाल मनपा प्रशासन की इस कार्यवाई को रोकने के संबंधित अधिकारियों को कुछ राजनेताओं के फोनकॉल आ रहे है और अपने करीबी झोलाछापों डॉक्टरो को बचाने की कवायद भी शुरू है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यार्थी की मौत के मामले में डॉक्टर शर्मा को महाराष्ट्र मेडिकल कौंसिल ने एलोपैथिक मेडिसिन प्रेक्टिस करने की इजाजत नहीं दी थी वो बिना किसी परमिशन के अपनी आयुर्वेदिक डिग्री पर ही एलोपैथिक की प्रेक्टिस कर रहे थे ये शुरुवाती जांच में स्पष्ट हो गया है और उनके ऊपर मनपा प्रशासन की तरफ से कभी भी बड़ी कार्यवाई हो सकती है? इस झोलाछाप को बचाने के लिए भी कई नेताओं ने अपना जीजान लगा रखी है डॉक्टर रिजवानी को फोन करके जांच को ढीला करने का प्रेशर दिया जा रहा है ? रिजवानी ने इन बातों को सिरे से नकारा है और कहा है कि हमें कोई फोन नहीं आया है,बहरहाल मनपा प्रशासन ने इन झोलाछापों डॉक्टरो को ठिकाने लगाने के अपनी कमर कस लिया है और जल्द हो झोलाछाप डॉक्टर मुक्त शहर होगा ऐसा प्रशासन ने दावा किया है    
  • उल्हासनगर के जननायक कलानी का मनाया गया ऐतिहासिक जन्मदिन !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के जननायक कलानी का मनाया गया ऐतिहासिक जन्मदिन ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कलानी के जन्मदिन को इस बार ऐतिहासिक रूप से मनाया  गया इस अवसर पर  उल्हासनगर शहर में उनके समर्थकों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया . फिलहाल  पप्पू कलानी तलोजा कारागृह में आजीवन उम्रकैद की सजा काट रहे है.वही समर्थकों ने पूरे शहर में कॉलनी जी जन्मदिन पर शहर के हर चौराहों पर कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस उत्सव के साथ शहर भर में  होर्डिंग, बॅनर , सोशल मीडिया द्वारा कलानी को जन्मदिन की बधाई दी है।साथ ही केक काटकर तो जगह जगह फल,अन्न इत्यादि का वितरण किया गया।     पूर्व विधायक पप्पू कलानी का 68 वा जन्म दिवस पर सुपुत्र ओमी कलानी और  समर्थको ने शहर के विविध जगहों पर  अन्नदान,फलदान ,कलानी महाविद्यालय में जॉब मेला का आयोजन किया गया था.जिसमें 1000 से 1200 बेरोजगारो को  रोजगार उपलब्ध करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. मध्यवर्ती अस्पातल में 500 मरीजो को  फल वितरण किया गया. नेताजी चौक पर  मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुफ्त दवाई वितरित किया गया. उल्हासनगर -4 रक्तदान शिबीर सहित  शहर  300 अंध व्यक्तींयो को उपयोगी वस्तूं दिया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम ओमी कालानी के सुमित चक्रवर्ती , मनोज लासी कमलेश निकम ,संतोष पांडे ,दिपू लासी , रोशन वलेचा , प्रभू लहाने, मानस, नरेंद्र कुमारी ठाकुर, राजेश टेकचंदनी दिलीप मिश्रा सहित सैकड़ो समर्थक, व्यापारी संगठन व सामाजिक संगठनों ने कड़ी मेहनत की बदौलत उल्हासनगर के जननायक पप्पू कलानी का ऐतिहासिक जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया !
  • रेलवे स्टेशन से 3 साल के बच्चे का अपहरण !

    By fast headline india →
    रेलवे स्टेशन से 3 साल के बच्चे का अपहरण !

    बच्चे को बैठाकर माँ गई बड़ा पाव लेने उसी समय नशे में धुत ने की बच्चे का अपहरण !

    नवी मुंबई - नवी मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन पर 3 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। वाशी रेलवे स्टेशन पर दारु के नशे में एक अंजाना व्यक्ति दिनदहाड़े प्लेटफार्म पर बैठे 3 साल के बच्चे को गोद में लिया और पनवेल से आई लोकल से लेकर चला गया। अपहरण कि पूरी ये वारदात वाशी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी किडनैपर की तलाश कर रही है। 
    घटना 6 सितम्बर की है। जानकारी के मुताबिक एक महिला अपने 3 साल के बच्चे के साथ वाशी स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी। उसी वक़्त महिला अपने बच्चे को वही बिठाकर रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर वडा पाव लाने के लिए गई थी। उसी वक़्त एक युवक जो बिलकुल दारू के नशे में था, प्लेटफार्म पर बच्चे को अकेला देख बच्चे के करीब आया। किडनैपर ने बच्चे को बहला फुसला कर गोद में लिया और वहाँ से चला गया। वीडियो में दिखाई दे रहा की किडनैपर लड़खड़ाते हुए जा रहा है जिससे ये अंदाजा लगाया गया किडनैपर पूरी तरह नशे के हालत में है। बच्चे की माँ जब वहाँ पर आई तो उसका बच्चा वहा पर नहीं था। जिसके बाद उसने इधर उधर उसे ढूंढा भी लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा। तब जाकर महिला ने पुलिस में बच्चे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला तो उन्हें यह फुटेज हाथ लगा। पुलिस शिकायत दर्ज कर अपहरणकर्ता की खोज में जुट गई है।
  • भाजपा नगरसेविका नया कारनामा ! पत्रकार की बदनामी करने का रचा षणयंत्र !

    By fast headline india →
     भाजपा नगरसेविका नया कारनामा !
    पत्रकार की बदनामी करने का रचा षणयंत्र ! 
      
    ठोस कार्यवाई नहीं होने पर पत्रकार सोनवने दी आत्मदहन की धमकी !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर शहर में पिछले 10 सालों से पत्रकारिता कर रहे प्रकाश सोनवने ( चिना) को कोनार्क न्यूज चैनल  की सर्वेसर्वा भाजपा नगरसेविका रेखा ठाकुर ने सोसल साइड पर एक वीडियो वायरल करवाया कर उसे बदनाम करने का षणयंत्र रचा है !
    पत्रकार सोनवने ने पिछले पांच सालों कोनार्क न्यूज चैनल में कैमरा मैन का काम करते थे पिछले तीन महीने पहले बिना कुछ बताए चैनल से निकाल दिया था , उसके बाद सोनवने दूसरे चैनल में काम की तलाश रहे थे तभी 8 सितम्बर को सोनवने एक दोस्त ने फोन करके बताया कि कोनार्क चैनल मंच ने एक वीडियो सोशल ग्रुप पर वायरल की जिसमें ये कहा जा रहा है कि प्रकाश सोनवने ( चिना) जो कोनार्क न्यूज चैनल के नाम पर हप्ता वसूली कर रहा है ऐसा वीडियो में कहा गया और उसमें सोनवने की फोटो डाली हुई है वीडियो देखने बाद यह बात स्पष्ट हो गया है कि तीन दिनों से आ रही खबरों से परेशान भाजपा नगरसेविका रेखा ठाकुर ने यह षणयंत्र रच कर हमारी बदनामी करने का प्रयास किया है ऐसा आरोप पत्रकार सोनवने किया उन्होंने कहा कि यह वीडियो रेखा ठाकुर ही सोशल ग्रुपो पर डलवा कर हमारी बदनामी कर रही है उसे शक है कि जो तीन दिनों से खबरें आ रही उसमें लोगो को मैने बोला इसी के शक की वजह से इस तरह की हरकत कर रही है ! वही इस मामले पर जब भाजपा नगरसेविका रेखा ठाकुर से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वीडियो के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है सोनवने कोनार्क कम्पनी में काम कर रहे थे उन्हें तीन महीने पहले ही निकाल दिया बहरहाल इस वीडियो वायरल से मेरा कोई लेना देना नहीं है!सोनवने इसकी शिकायत पुलिस से करने वाले है, क्या कोई अपने खिलाफ आ रही खबरों से परेशान होकर इस तरह की षणयंत्र रच सकता है यह अपने आप में अनोखा मामला है इस मामले की सभी पत्रकारों ने आलोचना की है सोनवने कहा है कि अगर इस मामले ठोस कार्यवाई नहीं हुई तो मेरे सामने आत्मदहन करने के अलावा दूसरा मार्ग नहीं रहेगा !
  • विवादित वरिष्ठ लिपिक को सहायक आयुक्त पद देंने पर प्रशासन की हो रही किरकिरी !

    By fast headline india →
     विवादित वरिष्ठ लिपिक को सहायक आयुक्त पद देंने पर प्रशासन की हो रही किरकिरी !

    फर्जी सर्टिफिकेट देने के मामले चल रही है जांच !

    आरटीआई के दस्तावेजों से हुआ खुलासा !

    आठ सालों से हो रही मामले की जांच !


    उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा में वरिष्ठ लिपिक के तौर पर कार्यरत अलका पवार की नियुक्ति प्रशासन द्वारा सहायक आयुक्त पद पर की गई है| मनपा के बहु चर्चित मागासवर्गीय घोटाले में अलका पवार का नाम है, इस प्रकरण में अभी भी जांच शुरु है| जांच जब तक पुरी न हो जाए तब  तक पवार की पदोन्नति न की जाए, ऐसी मांग संजय पांडे ने किया है| 
    उल्हासनगर मनपा में २००५ में मागासवर्गीय भर्ती घोटाला हुआ था| यह भर्ती तत्कालीन उपायुक्त उत्तम लोणारे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था| उल्हासनगर के स्व. पत्रकार विश्‍वास शेंडे द्वारा इस प्रकरण को उजागर करने के बाद एक जांच समिति द्वारा इस भर्ती प्रकरण में अनेक अनियमितता सामने आई थी| शेंडे नेे इस संदर्भ में लोकायुक्त से बात की थी, प्रकरण अंतिम दौर पर जब पहुंच रहा था तभी दुर्भाग्यवश शेंडे की मृत्यु हो गई थी| उल्हासनगर के समाज सेवक संजय पांडे ने फिर से इस प्रकरण को उजागर करने के लिए सूचना के अधिकार के अंंतर्गत जानकारी प्राप्त की| इस प्रकरण में वर्तमान सहायक आयुक्त अलका  पवार ने कल्याण स्थित अस्मिता विद्यालय में बतौर क्लर्क काम करने का प्रमाणपत्र उल्हासनगर मनपा में प्रस्तुत किया था| यह प्रमाण पत्र फर्जी है और अलका पवार ने कभी भी हमारे विद्यालय में काम नहीं किया है ,ऐसा अस्मिता विद्यालय के मुख्याध्यापक ने स्पष्ट किया है| सुचना के अधिकार द्वारा यह जानकारी मिली कि यह प्रमाणपत्र फाइल में से गायब किया गया था| इस प्रकरण की जांच अभी भी लंबित है इसलिए जब तक अलका पवार के संदर्भ में जांच पूरी न हो जाए तब तक अलका पवार को पदोन्नति न दी जाए,ऐसी मांग संजय पांडे ने की है|
  • सिंधी एजुकेशन सोसायटी के प्रिंसिपल पद को लेकर मचा कोहराम !

    By fast headline india →
    सिंधी एजुकेशन सोसायटी के प्रिंसिपल पद को लेकर मचा कोहराम !

     स्कूल के सेकेटरी और प्रिंसिपल दोनो पदों पर भाजपा नगरसेविका की नियुक्ति से मचा हड़कंप !

     एस.ई.एस.स्कूल के प्रेसिडेंट के निधन के बाद प्रेसिंडेट पद पर कोणार्क के डायरेक्टर का रातोरात कब्जा !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के प्रसिद्ध सिंधी एजुकेसन सोसायटी (एस.ई. एस.) के प्रेसिंडेन्ट कुमार आहूजा के निधन के बाद स्कूल के नियमो को नजरअंदाज कर स्कूल ट्रस्ट के प्रेसिंडेन्ट के पद पर कोणार्क कम्पनी के डायरेक्टर नंद जेठानी ने कब्जा जमा लिया।यही नही प्रेसिंडेन्ट बनते ही नंद जेठानी ने अपने खासम खास भाजपा नगरसेविका को कैम्प 5 वाली हाईस्कूल और जूनियर कालेज में बतौर प्रिंसिपल सहित स्कूल के सेक्रेटरी पद पर भी नियुक्ति कर दिया।शिक्षा जगत के नियमो की धज्जियां उड़ाकर रेखा ठाकुर की कि गयी नियुक्ति को लेकर सवाल खड़ा हो गया है।
     गौर तलब हो कि सिंधु एजुकेशन सोसायटी (एस. ई.एस.) स्कूल का शहर में अलग-अलग 3 हाईस्कूल और जूनियर कालेज है जिसके फाउंडर कुमार आहूजा थे,कुमार आहूजा का स्वामी शांती प्रकाश आश्रम व वहां के वयो वृद्ध पूर्व प्रोफेसर दादा दयाल आशा पर अटूट विश्वास था,इसी के चलते दादा दयाल आशा के बोलने पर फाउंडर प्रेसिंडेन्ट कुमार आहूजा ने स्कूल के ट्रस्ट में बायलॉज लाया और बायलॉज नुशार इस ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी स्कूलों में मैनयोरटी के चलते सिर्फ सिंधी लेडीज या जेंट्स को ही बतौर प्रिंसिपल का पद दिया जा सकता था।तीन महीने पहले वयो वृद्ध के चलते कुमार आहूजा का निधन हो गया तब से स्कूल के प्रेसिंडेन्ट का पद रिक्त था।इस ट्रस्ट में कुमार आहूजा के निधन के बाद उनके बेटे नवीन कुमार आहूजा को बतौर सदस्य के रूप में लिया। ट्रस्ट में दर्जनों पुराने सदस्य है जिसमें राजू सिधवानी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष पद की दावेदारी की थी।स्कूल सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट के कई पुराने सदस्यों ने अध्यक्ष पद की दावेदारी की थी परंतु स्कूल के मनेजमेंट द्वारा पिछले कई वर्षों में किये गए अकूत घोटालो का पर्दाफाश करने की धमकी देकर सदस्यों का मुह बंद कर दिया गया और बिना कोई मीटिंग व सहमति के रातो रात में ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का गेम बदला और कोणार्क कंपनी के डायरेक्ट नंद जेठानी ने सभी दावेदारों को मात देकर सिंधु एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। सिंधु एजुकेसन ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने के बाद नंद जेठानी ने 24 नंबर स्कूल की प्रिंसिपल व भाजपा नगरसेविका रेखा ठाकुर को कैम्प 5 के नेताजी स्कूल का प्रिंसिपल बना दिया जब कि कैम्प एक 24 नंबर स्कूल के प्रिंसिपल मोटवानी को हटाकर रेखा ठाकुर के कहने पर दूसरे को नियुक्त कर दिया गया।हाल ही में स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर की गई नियुक्ति को लेकर सवाल खड़ा हो गया कि स्कूल में इतने पुराने शिक्षक जो विगत 17-18 वर्षों से स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे है उन्हें सिंधी-गैर सिंधी वाद के चलते नजर अंदाज कर दिया गया।एक शिक्षिका ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि सभी शिक्षक पूर्व विधान परिषद सदस्य रामनाथ मोते की यूनियन से जुड़े हुए है बावजूद ट्रस्ट के मनमाने रवैये के खिलाफ़ यदि जिल्हा परिषद या राज्य सरकार से मनेजमेंट की अनियमितताओ की शिकायत की गई तो शिक्षकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।सूत्र ने बताया कि वेतन बढ़ाने के लिए रामा,ज्योति साधवानी तथा विजय सहाकर नामक शिक्षकों ने मनेजमेंट के खिलाफ न्यायालय का सहारा लिया था,इसलिए रामा और ज्योती साधवानी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा जब कि विजय सहाकर ने मनेजमेंट के समक्ष घुटना टेक दिया नतीजतन न्यायालय ने मनेजमेंट के पक्ष में फैसला सुनाया।शिक्षा के नियमो को ताक पर रखकर आनन-फानन में सिंधु एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पद पर नंद जेठानी तथा प्रिंसिपल पद पर भाजपा नगरसेविका रेखा ठाकुर की नियुक्ति को लेकर मनेजमेंट में ही बवाल मचा हुआ है।
  • नागपुर की लड़की,अंबरनाथ में मर्डर,रत्नागिरी में लगाई लाश की ठिकाने ?

    By fast headline india →
    नागपुर की लड़की,अंबरनाथ में मर्डर,रत्नागिरी में लगाई लाश की ठिकाने ?
    नागपुर की लड़की को उसी के दोस्तों ने की हत्या !  

    दोस्त ने उठाया सस्पेंस मर्डर से पर्दा !   

     अंबरनाथ- अंबरनाथ में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो दोस्तों ने मिलकर नागपुर की रहने वाली हिना कनौजिया के साथ मुहकाला किया फिर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने क्वे बाद उसकी लाश को गाडी में डालकर बेलगांव में ले जाकर फेक दिया हत्या की। हत्या किस वजह से की गई है वो अभी तक साफ़ नहीं हुआ है। हिना को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी हिना के बचपन के दोस्त बताए जा रहे है।
    जिसे पुलिस ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हिना मूल रूप से नागपुर की रहने वाली है। हिना 20 से 25 दिन पहले ही ठाणे के एक कॉल सेंटर में नौकरी करने के लिए आई थी। उसके बचपन के दो दोस्तों ने अम्बरनाथ में हिना को पार्टी के लिए बुलाया और वही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसकी भनक किसी को ना लगे इसलिए आरोपी दोस्तों ने उसकी लाश को बेलगांव में ले जाकर फेक दिया। हिना ठाणे के एक छात्रावास में रहती थी। बीते दो दिनों से हिना के परिजन हिना को फ़ोन कर रहे थे। लेकिन हिना का फ़ोन नहीं लगा रहा था। मंगलवार के दिन रत्नागिरी पुलिस ने हिना के घरवालों को फ़ोन कर हिना की हत्या की खबर सुनाई हिना की हत्या की खबर सुनते घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दोस्त ने ही खोली दोस्तों की पोल हिना की हत्या करने के बाद उसके आरोपी दोस्तों ने हिना की लाश को ठिकाने लगाने का निर्णय लिया। उसके बाद आरोपियों ने अपने एक और दोस्त को फ़ोन कर बुलाया और उससे कहा की घूमने के लिए बाहर जाना है। अपने दोस्त से आरोपियों ने कुछ भी नहीं बताया। और लड़की की लाश को गाडी में डालकर बेलगांव ले गए। वहाँ पर पहुंचने के बाद जब आरोपियों ने हिना की लाश को ठिकाने लगाने लगे तब जाकर आरोपियों के दोस्त को मालुम पड़ा। खुद भी फंसने की डर से उसने रत्नागिरी पुलिस को फ़ोन कर अपने दोस्तों की करतूत का पर्दाफाशकर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
  • शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं हुआ खूनी संघर्ष !

    By fast headline india →
    शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं हुआ खूनी संघर्ष !

    दोनों गुटों के दर्जनों कार्यकर्ता घायल!

    कल्याण-कल्याण पूर्व खडेगोलवली परिसर में सोमवार की रात किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो गुटों में जमकर मारा मारी हुई इस मारामारी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनका इलाज थाने सिविल हॉस्पिटल व मुंबई के अस्पतालों में चल रहा है ! 
    स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण के खडेगोलवली परिसर में शिवसेना और बीजेपी समर्थको का मामूली विवाद के चलते दो गुटों में झड़प हो गई इस झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए है जिनका इलाज ठाणे व मुम्बई के शायन हॉस्पिटल में चल रहा है इस झड़प से परिसर में सनसनी फैल गई। किस कारण की वजह से ये लड़ाई हुई ये अभी तक कारणों का पता नही चल सका स्थानीय पुलिस स्टेशन कोलसेवाड़ी थाने में जब इस विषय की जानकारी जानने की कोशिश किया गया तो जवाब मिला कि अभी तक मामला दर्ज नही हुआ है घायलो का पहले इलाज होगा उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा पुलिस का कहना था इस मामले में अभी तक शिकायत करता कोई भी नही आया है पुलिस पूरे मामले पर नजर रखी हुई है।
  • छात्रा की मौत के बाद जागा उमपा प्रसाशन।

    By fast headline india →
    छात्रा की मौत के बाद जागा उमपा प्रसाशन ! 

    उमपा आयुक्त ने दिया बोगस डॉक्टरों पर कार्यवाही का आदेश !

    आयुक्त के आदेश से झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप !              

    उल्हासनगर- आयुर्वेद कि डिग्री वाले डॉक्टर द्वारा एक सोलह वर्षीय लड़की को दी गई दवाई तथा उसके द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के चलते लड़की की मौत हो जाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है, उमपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बलाकर ने आरोग्य उपायुक्त को शहर के झोलाछाप डॉक्टरों की सूची बनाकर उनपर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।आयुक्त के इस आदेश के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।
     गौर तलब हो कि कैम्प क्रमांक 2 स्थित धोबीघाट परिसर में रहने वाली 16 साल की सिमरन शर्मा को 4-5 दिनों से लगातार बुखार आ रहा था, पहले सिमरण का इलाज घर के पास ही मनोज सिंह नामक परचित डाक्टर से कराया गया,उसके बाद भी जब आराम नही हुआ तो सिमरन के मामा जो खुद डाक्टर है उन्होंने सिमरन का दो दिन उपचार किया,बावजूद सिमरन की नाजुक हालत देख उसे त्रिमूर्ति अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।जहां सिमरन का उपचार शुरू था जब तबियत में कुछ सुधार नहीं हुआ तो सिमरण के पिता शंभु शर्मा ने उसे क्रिटिकेयर अस्पताल में उपचार के लिए ले गए,बेसुद्ध सिमरन को जैसे ही क्रिटिकेयर अस्पताल के वेंटिलेटर पर लेटाया और उसे पम्पिंग दिया गया तब पता चला कि सिमरन ने दम तोड़ दिया है।सिमरन की मौत डाक्टर की लापरवाही से हुई या कोई और वजह है इसकी जांच की मांग नगरसेविका सविता तोरणे व समाजसेवक शिवाजी रगड़े ने किया। सिमरन की मौत का मामला आज मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबालकर के समक्ष पत्रकारों ने उठाया।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आयुक्त ने तत्काल आरोग्य अधिकारी डॉ. राजा रिज्वानी को तलब किया और सिमरन की मौत की विस्तृत जानकारी का अवलोकन करने के बाद आयुक्त ने डॉ. राजा रिजवानी को शहर के झुग्गी झोपड़ियों से लेकर शहर के पॉश परिसर में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की सूची मंगवाई है और शहर के झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया। आरोग्य अधिकारी डॉ. राजा रिजवान ने आयुक्त को बताया कि राज्य सरकार ने उमनपा,नपा और जिल्हा परिषद को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने का अधिकार सौप दिया है,रिजवान ने कहा कि कल्याण के एम.ओ.एच. से झोलाछाप डॉक्टरों पर की जाने वाली कार्यवाही और उनपर लगाए जाने वाले सेक्सन की जानकारी लेने के बाद शहर के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बुधवार से बड़े पैमाने पर कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा, आयुक्त के इस आदेश के बाद शहर के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।
  • एक ऐसा विद्यालय जहाँ गुरू छूता है अपने शिष्यों के पैर !

    By fast headline india →
    एक ऐसा विद्यालय जहाँ गुरू छूता है अपने शिष्यों के पैर !

    शिक्षक दिवस सभी देशवाशियो हार्दिक शुभकामनाएं


    मुंबई-आज शिक्षक दिवस है, हम सब जानते है हर एक इंसान के जीवन में शिक्षक का क्या महत्व होता है। यह भी जानते है कि आज अगर हम किसी बड़े ओहदे पर है और अपने जीवन मे अच्छा पैसा कमा रहे तो उसमें गुरु का कितना बड़ा योगदान होता है। शिक्षक नही होते तो ना कोई डॉक्टर,इंजीनियर,और ना ही सीए बन पाता। अगर हम अपने जीवन में तरक्की करते है तो उस तरक्की में हम अपने गुरु शिक्षकों के योगदान को नही भूल सकते। 
    5 सेप्टेंबर की तारीख को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। शिक्षक दिवस के दिन सभी छात्र छात्राएं अपने गुरु का सम्मान करते है और उनके कामों की सराहना भी करते है। और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करते है। जब हम परीक्षा में अच्छे मार्क्स से उतीर्ण होते है तो हम सबसे पहले अपने शिक्षकों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते है। लेकिन क्या कभी आपने शिक्षकों को देखा है कि बच्चों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए। शिक्षक दिवस के मौके पर हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे स्कूल के बारे में जहां हर रोज स्कूल के शिक्षक बच्चों के चरण में अपना सिर झुकाते है। वो स्कूल जहां शिक्षक छात्रों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते है वो कही और नही बल्कि मुंबई में है। यह स्कूल मुंबई के घाटकोपर में संचालित है। और स्कूल का नाम है ऋषिकुल गुरुकुल विद्यालय। इस स्कूल में एक परंपरा के चलते शिक्षक छात्रों का पैर छूते है। यहां स्कूल में हर सुबह यही नज़ारा देखने को मिलता है। आपके मन मे तो यही सवाल बार बार आता होगा कि आखिर ये कोन सी परंपरा है जहाँ शिक्षक हर सुबह छात्रों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते है और क्यों लेते है। तो बताते है कि इस स्कूल के शिक्षकों का मानना है कि भारत मे बच्चे भगवान के रूप होते है। इसलिए उनके पैर छूना भगवान के समक्ष झुकने के समान माना जाता है। गुरुकुल में चल रहे इस क्रम से शिक्षकों के प्रति भी सम्‍मान की भावना बढ़ गई है। शिक्षक भी यहां बच्‍चों से आर्शीवाद मांगते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से अन्‍य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी कि हम उम्रों का सम्‍मान करना चाहिए। कबसे मनाए जाने लगा शिक्षक दिवस भारत में 5 सितंबर 1962 से शिक्षक दिवस मनाए जाने लगा.इस दिन महान शिक्षाविद् और भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्‍णन का जन्म हुआ था। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्‍णन ने भारत के शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया। सर्वपल्ली राधाकृष्‍णन का मानना था की एक शिक्षक का दिमाग देश में सबसे बेहतर दिमाग होता है। एक दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्‍णन से उनके कुछ छात्र और मित्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात कही। तभी इस के जवाब में राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाए इसे टीचर्स डे के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व महसूस होगा। इसके बाद से पूरे भारत में इस दिन 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाने लगा।
  • ओला ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा !

    By fast headline india →
    ओला ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा ! 

     तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

     मुंबई-मुंबई में ओला ड्राइवर को कोल्ड्रिंक में नशे का पावडर देकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरो को चेंबूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई की चेम्बूर पुलिस ने आरोपी हसन लियाकत शेख(26)शंबर खान(21)विजय शेगावकर(27) को गिरफ्तार कर लिया है।
    गिरफ्तार करने की बाद सभी आरोपियों को धारावी पुलिस के हवाले कर दिया है। चेंबूर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कदम ने दिए जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी आरोपियों ने 27 ऑगस्ट के दिन लूटपाट करने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार काम करते हुए मानखुर्द का रहने वाला गिरफ्तार आरोपी विजय शेगावकर ने अपने पड़ोस में रहने वाले ओला ड्राइवर समीर तांबे को फ़ोन कर धारावी से नवी मुंबई के खारघर जाने के लिए भाड़ा बुक किया। धारावी जाने के बाद आरोपी हसन ने ड्राइवर समीर को जूस में नशे का पावडर मिला कर पिने के लिए दिया। जिसे पिने के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया। जैसे ही समीर बेहोस हुआ उसे धारावी के पंपिंग गार्डन में फेक दिया। और उसकी गाडी को चेम्बूर में लेजाकर बेचने का प्लान बनाया। पुलिस को इसकी पहले ही सूचना लग गई थी की कुछ लोग चेम्बूर में चोरी की गाडी बेचने के लिए आने वाले है। तभी पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और उनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला की आरोपियों ने एक ओला के ड्राइवर को लूटकर गाड़ी को बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस को समीर की तलाशी के दौरान समीर पुलिस को बेहोशी के हालात में बरामद किया बाद में उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे चार दिन बाद होश आया।
  • विवादित अचल पैलेस का नया चाकू बाजी कांड !

    By fast headline india →
    विवादित अचल पैलेस का नया चाकू बाजी कांड !  

    बिल मांगने गये वेटर पर तीन ग्राहकों ने किया चाकू से वार ! 

    वेटर की हालत नाजुक निजी अस्पताल चल रहा इलाज ! 

     वारदात के बाद एक तरफ पुलिस कर रही पंचनामा तो दूसरी तरफ  नाचती बार गर्ल ! 

    उल्हासनगर- उल्हासनगर के विवादित अचल पैलेस व अचल बार यण्ड रेसोरेंट में आज एक नया कांड चाकू बाजी का हुआ दो दिन पहले ही इसी होटल के एक कमरे में एक ब्यक्ती की मौत होने का मामला हुआ था पुलिस उस मामले की जांच कर रही है , यहा सवाल यह है कि आखिरकार पुलिस ने होटल को सील क्यो नही किया ?  अगर सील कर दिया होता तो आज यह घटना न होती चलो उस समय नही किया चाकू बाजी मामले के बाद पुलिस के सामने ही बार मे लडकिया नाच रही थी पुलिस मुक़दर्शन बन कर तमाशा देखती है वारदात के बाद होटल को सील न करने का कारण क्या है !
    अचल लॉजिंग बोर्डिंग होटल के ग्राउंड फ्लोर में रवि शेट्टी,प्रशांत शेट्टी द्वारा चलाये जा रहे डांस बार (आर्केस्टा) में शराब के बिल को लेकर  तीन लोगों ने बार मे कार्यरत वेटर पर चाकू से प्राणघातक हमला किया,इस हमले में वेटर लहूलुहान हो गया है जिसे उपचार के लिए पहले मध्यवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे मीरा अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है।मध्यवर्ती पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।डांस बार के अंदर प्राणघातक हमले को अंजाम देने के बाद मध्यवर्ती पुलिस घटना स्थल पर पंचनामा करने पहुची महत्व पूर्ण बात यह है कि एक तरफ मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के अधिकारी पंचनामा कर रहे थे और दूसरी तरफ डांस बार वापस अपने रंग में रंग गया और बारबाला अश्लील गानों पर कमर लचकाने लगी जिसे देख कर भी पुलिस मूक दर्शक थी,इसी बीच एक पत्रकार द्वारा शूटिंग निकालने से नाराज  पुलिस उपनिरीक्षक पत्रकार को ही गलत ठहराने लगा ।बाद में घटना स्थल पर पहुचे अन्य पत्रकारों को देख पुलिस ने अपना रवैया बदल कर डांस बार को चालू करवाकर वहां से चले गए। पुलिस के इस रवैये से इतना तो साफ है कि लोग मरते है तो मरे हमें अपनी जेबें भरने से मतलब यही कारण होगा नही तो पुलिस को पहले होटल को सील करना चाहिए था वह होटल को चालू कराकर क्यो जाती लाजमी है कि लोग पुलिस के इस रवैये पर सवाल उठायेगे ही ! क्या किसी ओर बड़े हादसे के इंतजार में होंगे उसके बाद ही सील की कार्यवाई पुलिस प्रशासन करेगा ! ऐसी चर्चा शाहरवाशियो हो रही है !
  • भाजपा नगरसेविका का भाई राशन ब्लैक करते पुलिस ने पकड़ा !

    By fast headline india →
    भाजपा नगरसेविका का भाई राशन ब्लैक करते पुलिस ने पकड़ा !


     उल्हासनगर-उल्हासनगर की भाजपा नगरसेविका रेखा ठाकूर के भाई ललित ठाकुर को कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने राशन ब्लैक करने के आरोप में हिरासत में लिया है। ललित ठाकुर सरकारी राशन की दूकान चलाता है और उसी राशन को ब्लैक में बेचते है। 
    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गरीबो को मिलने वाले राशन को गरीबो को न देकर उसे ब्लैक करके मोटी रकम कमाते है इससे पहले ये धंधा इनके पिता पूर्व कांग्रेसी नगरसेवक अशोक ठाकुर भी यही धंधा करते थे अब उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र ललित ठाकुर इसको आगे बढ़ा रहे है बहरहाल खबर लिखे जाने तक ललित ठाकुर  कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में मौजूद होने की बात बताई गई है। परंतु कोलसेवाडी पुलिस उसे गिरफ्तार न करके मामले को रफादफा करने में जुटी है । उल्हासनगर के कुछ धुरंधर पुलिस स्टेशन पहुँच हुए हैं और मामले को निपटाने के सत्ता का पूरा दुरुपयोग करने में जुटे है। खबर लिखे जाने तक सब लोग पुलिस स्टेशन में मौजुद थे। पुलिस अब क्या करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा मामला दर्ज करके उसे अंदर डालती है या सत्ता के आगे झुक कर मामले को रफादफा करती है, गरीबो के हक पर डाका डालने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेगी क्या? अभी तक तो कोई ठोस कार्यवाई देखने को नही मिला है
  • ऐय्यासी करने वाले के लिए अचल पैलेस बना मौत की कब्रगाह !

    By fast headline india →
    ऐय्यासी करने वाले के लिए अचल पैलेस बना मौत की कब्रगाह !

     मध्यप्रदेश के स्टेट एजंट की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के विवादित अचल पैलेस लॉजिंग बोर्डिग होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है हमेशा से विवादों में रहने वाला ये होटल अब मौत की कब्रगाह बन चुका है,
    बता दे कि इस होटल में कुछ सालों पहले नवी मुंबई का एक स्टेट एजंट यहाँ ऐय्यासी करने के लिए एक नाबालिक लड़की के साथ इस होटल में आया था उसकी मौत सेक्स करते समय हो गई उस समय पुलिस ने उस लड़की को गिरफ्तार करके भिवंडी रिमांड होम में भेज दिया था उसके बाद होटल कुछ समय के लिये बंद भी था परंतु प्रशासन के चंद अधिकारियों के आशीर्वाद के बाद होटल चालू हो गया अभी हाल ही में नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बार मालक ज्ञानसिंग सहित मैनेजर, ११ अश्लीलता परोसनी वाली महिला और २४ ग्राहक को गिरफ्तार किया है,इतनी बड़ी कार्यवाई के बादजूद अचल पैलेस में जिस्मफरोशी का धंदा दिन रात चल रहा था अभी जो मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के कटनी का एक प्रापर्टी डीलर (स्टेट एजंट) शैलेन्द्र सिंह यादव उम्र 43 जो इसी होटल में रुका था उसकी मौत अज्ञात कारणों के चलते होने का मामला सामने आया है बहरहाल पुलिस ने एडीआर फाइल कर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा,गौरतलब हो कि यह होटल ऐय्यासी के धंदे के मशहूर इसी लिए जिनको ऐय्यासी करनी होती है वो लोग यहाँ आकर रुकते है इससे पहले जो मौत हुआ था उसमें भी यही अंदेशा था कि सेक्सपावर बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित दवावो के सेवन एक बड़ा कारण हो सकता जिसके चलते लोगो की मौत हो रही है ? बहरहाल अचल पैलेस होटल ऐय्यासी करने वालो के लिये मौत की कब्रगाह बन चुकी है! सवाल यह है कि पुलिस प्रशासन ऐसे अड्डो पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कार्यवाई करती है क्या ? ताकि ऐसे होटलो पर हमेशा के लिए लॉक लग सके !