Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर के समाजसेवक कारी माखीजा पर दो अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के समाजसेवक कारी माखीजा पर दो अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला !


    हमला कर हमलावर हुऐ फरार, माखीजा के हाथ की हड्डी टूटी !

    कारी माखीजा ने शिवसेना छोड़ कर शिंदे गुट में शामिल हुऐ सुनील सिंह (कलवा) पर किया हमला करवाने का किया हैं आरोप !

    देखिए पूरी खबर को अपने ऊपर हुए हमले पर क्या कहना हैं समाजसेवक कारी माखीजा ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


  • बारातियों को रसगुल्ला नहीं मिलने को लेकर शुरू हुआ विवाद, घराती की चाकू से दूल्हे के भतीजे की हुई हत्या !

    By first headlines india →

     बारातियों को रसगुल्ला नहीं मिलने को लेकर शुरू हुआ विवाद, घराती की चाकू  से दूल्हे के भतीजे की  हुई हत्या !


    हत्या के बाद से लड़की के परिवार वाले हुए फरार !

    दो बारात एक साथ आई थीं दो लड़कियों की होनी थी शादी ?

    6 से ज्यादा बाराती हुऐ हैं घायल जिनका ईलाज हों रहा हैं !

    देखिए पूरी खबर को जो वायरल विडियो बताया जा रहा हैं बारात में हुई मारपीट का,,,,,,,


    उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के आगरा में विवाह समारोह में बारातियों और घरातियों के बीच रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान मामला इस कदर बढ़ा कि चाकू चलने लगे. एक युवक की हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
    उत्तर प्रदेश के आगरा में बारातियों को शादी में रसगुल्ला नहीं मिला, तो उन्होंने लड़की पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी. इस दौरान हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
    सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र की है. मोहल्ला शेखान के रहने वाले उस्मान की दो बेटियों जैनब और शाजिया की शादी खंदौली के रहने वाले वाकर के बेटे जावेद और राशिद से होनी थी.

    दोनों बारात लेकर विनायक भवन पहुंचे, लेकिन रसगुल्ले की वजह से विवाद होने लगा. शादी की रस्में शुरू होने से पहले नाश्ते के दौरान बारातियों ने रसगुल्ले की मांग की. नहीं मिलने पर विवाद होने लगा. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर चाकू से हमले करने लगे. मैरिज होम में भगदड़ मच गई.
    भगदड़ के दौरान लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. इसी बीच किसी ने 20 वर्षीय सनी पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सनी की मौत हो गई. वहीं, 6 से ज्यादा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
    एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि रसगुल्ले को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हुआ, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वारदात को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है. वीडियो फुटेज की भी जांच चल रही है. केस दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • उल्हासनगर लव जिहाद, या लव, प्रेम प्रसंग हैं पूरा मामला ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर लव जिहाद, या लव, प्रेम प्रसंग हैं पूरा मामला ?


    पुलिस ने मिसिंग एफ, आई, आर, दर्ज कर कर रही हैं कार्यवाइ – एसीपी राठौड़ उल्हासनगर

    धर्मात्रण का विरोध करने गए युवक की पुलिस द्वारा की गई पिटाई मामले पर नितेश राणे ने कहा उप मुख्यमंत्री से करेगे शिकायत !

    देखिए पूरी खबर को भाजपा विधायक नितेश राणे व उल्हासनगर एसीपी मोतीचंद राठौड़ ने क्या कहे सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



  • उल्हासनगर में सनकी लड़के ने बिल्डिंग के लोगों को किया परेशान !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में सनकी लड़के ने बिल्डिंग के लोगों को किया परेशान !


    उल्हासनगर के गोल मैदान के पास हीरा पन्ना अपार्टमेंट के सामने खड़े युवक ने हवा में फायरिंग करने वाले पटाखे हाथ में उठाकर बिल्डिंग की तरफ मुंह करके फोड़ कर कहर डाहने का सनसनी खेज विडियो सामने आया हैं !
    इस सनकी युवक का नाम नवाब बताया जा रहा हैं !

    बीती रात में पूरे वारदात को अंजाम दिया हैं!

    स्थानीय पुलिस ने क्या किया हैं वह अभितक सामने नहीं आ पाया हैं !

    वही सनकी युवक अपना वीडियो इंस्ट्राग्राम पर डालकर शोहरत कमाने की कोशिश किया हैं वही इस तरह की पोस्ट उस सनकी युवक को कही भारी न पड़ जाए !

    देखिए पूरी खबर को सनकी लड़के के कारनामे को,,,,,



    उल्हासनगर – उल्हासनगर में गोलमैदान स्थित हिरापन्ना अपार्टमेंट के आसपास का कोई रहिवासी पर एक सनकी युवक कल रात 3 बजे  के करीब हीरा पन्ना अपार्टमेंट के सामने खड़े युवक ने हवा में फायरिंग करने वाले पटाखे हाथ में उठाकर बिल्डिंग की तरफ मुंह करके फोड़ कर कहर डाहने का सनसनी खेज विडियो सामने आया हैं ! इस सनकी युवक का नाम नवाब बताया जा रहा हैं और इसकी हिम्मत तो देखो, अपने स्टेटस पे भी रख  रहा है, इसकी इस हरकत से एक छोटी बच्ची घायल हुयी ऐसी जानकारी सामने आया हैं, अभी तक इस मामले  पुलिस प्रशासन ने क्या करवाई करती वह देखना होगा क्योंकि एसे सनकी युवक को सलाखों के पीछे डालना जरूरी हैं। नहीं तो फिर कल को कोई दूसरा युवक भी एसी घटना को अंजाम दे सकता हैं 
  • डाक्टर द्वारा किए गए सारे आरोप है बे बुनियाद मैने तो रिक्वेस्ट लेटर भेजा नोटिस नहीं – रांकपा पूर्व नगरसेवक भरत गंगोत्री

    By first headlines india →

     डाक्टर द्वारा किए गए सारे आरोप है बे बुनियाद मैने तो रिक्वेस्ट लेटर भेजा नोटिस नहीं – रांकपा पूर्व नगरसेवक भरत गंगोत्री


    मैने कोई पेड़ नहीं काटे हैं पेड़ तूफानी बारिश से गिरा हुआ था जिसे फायर ब्रिगेड के लोगों ने काटा था ?

    मेरा ही नहीं डाक्टर का भी रोड़ बनने से होगा फायदा !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर रांकपा पूर्व नगरसेवक भरत गंगोत्री ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


  • जन्मदिन की पार्टी बन गई मरण दिन पार्टी ?

    By first headlines india →

     जन्मदिन की पार्टी बन गई मरण दिन पार्टी ?

    कोंडेश्वर झरने में नहाने गये चार युवक डूबकर मरे !

    बदलापुर, बदलापुर से सटे कोंडेश्वर में मुंबई से गये चार दोस्तों का झरने में डूबकर मौत हो जाने की खबर मिली है।



               बदलापुर– बदलापुर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीबन ढेड़ बजे की घटना बतायी जा रही है। जिसमे स्वयं बाबा मांजरेकर (18), आकाश राजू झिंगा (19), सूरज मचिंद्र साल्वे (19) व लिनस भास्कर उच्चपवार (19) मृतक चारों युवकों का नाम हैं। चारो दोस्त मुंबई के घाटकोपर कामराज नगर के रहने वाले थे। चारों अपने दोस्तों के साथ बदलापुर के पास कोंडेश्वर झरने में नहाने गए थे। पानी के गहराई का अंदाज न होने के कारण एक पानी में डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में चारों दोस्तों की मौत हो गयी। पुलिस स्थानीय नागरिकों की मदद से इन चारों के मृत शरीर को बाहर निकाला। फिलहाल कुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

  • उल्हासनगर महानगरपालिका के वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य पर मनपा द्वारा रखे गए संस्कृति कार्यक्रम में पत्रकार रवींद्र धाडे ने गया गीत !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर महानगरपालिका के वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य पर मनपा द्वारा रखे गए संस्कृति कार्यक्रम में पत्रकार रवींद्र धाडे ने गया गीत !


    स्थानीय कलाकारों के द्वारा की गई सुंदर प्रस्तुति !

    देखिए पूरी खबर पत्रकार रवींद्र धाडे के द्वारा गाए गए गीत को सुनिए,,,,,,



  • उल्हासनगर के भाजपा का पदाधिकारी नरेश रोहरा पर महिला के चरित्र हनन का दर्ज हुआ मामला !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के भाजपा का पदाधिकारी नरेश रोहरा पर महिला के चरित्र हनन का दर्ज हुआ मामला !


    हाफ मर्डर का केश वापस लेने के लिए शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करने के लिए परिवार की महिलाओं पर किया अश्लील अपशब्दों का आरोप !

    शिकायतकर्ता बंटी की बीबी की शिकायत पर हिललाइन
    पुलिस ने दर्ज किया महिला उत्पीड़न का मामला !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर बंटी कुर्शीजा व नरेश गायकवाड़ ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,

    उल्हासनगर– उल्हासनगर पुरानी रंजिश को लेकर बिना कारण परिवारजनों को परेशान व धमकी देने के मामले में एक 40 वर्षीय महिला ने हिललाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  
              मिली जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस को बतायी कि वह उल्हासनगर-5 गांधीनगर परिसर के अपार्टमेंट में 40 वर्षीय महिला अपने दो बच्चे, पति व सास ससुर के साथ करीबन 15 साल से रहती है। पति बंटी कुर्शीजा जींस गारमेंट का व्यवसाय कर परिवार पालन पोषण करता है। 7 साल पहले बंटी के ऊपर हुए जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने मुख्य सूत्रधार नरेश रोहरा व अनिल मुखी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। परन्तु यह मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। बलात्कारी नरेश रोहरा गुंडप्रवृति का युवक होने के कारण हिललाइन पुलिस व विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्जनों अपराध दर्ज किया गया है। नरेश रोहरा किसी न किसी बहाने मेरे पति को हमेशा परेशान व धमकाता रहता है। 17 अक्टूबर 2022 की सुबह करीबन साढ़े 9 बजे जब मैं मेरे पति, सास, ससुर व बच्चे घर में थे। उसी समय तो मेरे पति ने मुझे बताया कि उनके दोस्त ने बंटी को फोन पर बताया कि यूट्यूब चैनल पर नरेश रोहरा ने तुम्हारे परिवारजनों के बारे में अश्लील शब्द का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसलिए उल्हासनगर समाचार चैनल पर व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक से वीडियो देखा गया। मेरे बारे में नरेश रोहरा ने कहा था। कि तुम्हारे पति ने मेरे खिलाफ 10 लाख रुपये की मांग के लिए झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज किया है। मेरे ससुर गुल कुर्शीजा शराब का धंधा करते है। मेरे पति के दो बाप हैं दूसरे का नाम अशोक वाधवा है। उनका मेरे सास के साथ अनैतिक संबंध है। और हमारे दुकान में काम करने वाले सोनू जयरामदास के साथ अनैतिक संबंध है। महिला ने आगे बतायी की मेरे पति सोने की तस्करी कर रहे थे। रंगेहाथ पकडे जाने के बाद सोनु जयरामदास से 20 लाख रूपयों की रंगदारी मांगी थी। पति पत्नी का दलाली करता है। और हरिद्वार में एक युवक के साथ उसके सासु का अनैतिक संबंध है। ऐसा नरेश रोहरा ने महिला व उसके परिजनों के बारे में अश्लील वीडियो लिंक भेजा था। उल्हासनगर समाचार नाम के यूट्यूब चैनल पर हमारे परिवारजनों के बारे में अश्लील शब्द कहकर वीडियो प्रसारित किया गया है। जिस कारण समाज में हमारी बदनामी व शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।

  • डाक्टर के घर से हुआ करोड़ों की डकैती मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By first headlines india →

     डाक्टर के घर से हुआ करोड़ों की डकैती मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश !


    पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार !

    डाक्टर के यहां काम कर चुकी महिला की निसान देही पर हुई थीं डकैती !

    देखिए पूरी खबर इस पुरे मामले पर अतिरिक्त आयुक्त दत्ता शिंदे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,


    अंबरनाथ- अंबरनाथ पूर्व  परिसर में स्थित डॉक्टर लपसिया के घर में घुसकर एक करोड़ दस लाख की डकैती करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया 64 लाख व 71 हजार का  चोरी का माल बरामद किया हैं !
    बता दे कि अंबरनाथ पूर्व परिसर में स्थित डॉक्टर उषा हरीश लपसिया के घर मे 11 जुलाई की रात को अज्ञात लुटेरों ने चाकू की नोक पर एक करोड़ दो लाख रुपये के किमती सामान लेकर फरार हो गए थे वही डाक्टर की शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उनको पकडने के लिये  परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने अपनी हद्द में सारी डी बी टीम को आदेश दिया कि जल्दी ही इस मामले को हल करो वही विठ्ठलवाडी पुलिस थाने के पुलिस हवलदार मंगेश वीर को एक मुखबिर से ख़बर मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस  उपनिरीक्षक हर्षद राजपूत की।  टीम ने जांच शुरू की और पुलिस ने 16 अक्टूबर को चेतन विजय दुधाने 30, हरीश मधुकर घाडगे 28, अक्षय गोबिंद जाधव 26, कुणाल विश्वनाथ चौधरी 21, दीपक मधुकर  वाघमारे 42, तुषार उर्फ बाळा एकनाथ सोलसे 41 , ज्योति प्रदीप सालेकर, 34 व बाबूसिंह चंदन  सिंह चदाणा 28, और गोपाल गोवा रावरिया 38 को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके पास से 64 लाख रुपये का माल बरामद किया वही इस घटना का सूत्रधार महिला ज्योति सालेकर है वही ज्योति ने बताया कि ज्योति पहले डॉक्टर लपसिया के अस्पताल में काम करती थी और कुछ कारणों के चलते डॉक्टर ने उसे काम से निकाल दिया था वही इससे ज्योति नाराज थी और उसने अपने रिश्तेदारों को बताया को डॉक्टर लपसिया के पास बहुत पैसा है उन्होंने ये लूट की योजना बनाई थी !




  • M, TV, पर आने वाले हसल, 2 में रैप सिंगर विकेंड सनी के लिए उनकी मां और दोस्तों मांगे प्रयागराज की जनता से ओट !

    By first headlines india →

     M, TV, पर आने वाले हसल, 2 में रैप सिंगर विकेंड सनी के लिए उनकी मां और दोस्तों मांगे प्रयागराज की जनता से ओट !


    जन्म स्थान जौनपुर और कर्मभूमि, प्रयागराज के बेटे ने किया अपने शहर का नाम रोशन !

    सुनिए आप भी रैप सिंगर विकेंड सनी दुबे के गाए रैप सांग को पसंद आए तो करे ओट !



    देखिए पूरी खबर को मां और दोस्तों ने एक पत्रकार परिषद रखकर प्रयागराज की जनता से वोट देकर रैप सिंगर विकेंड सनी दुबे जीताने को लेकर किया अपील,,,,,




  • सेंच्युरी रेयॉन कंपनी में क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में कामगार एकता पैनल ने मारी बाजी !

    By first headlines india →

     सेंच्युरी रेयॉन कंपनी में क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में कामगार एकता पैनल ने मारी बाजी !


    11 में से 10 जगहों पर कामगार एकता पैनल लहराया जीत का परचम !

    देखिए पूरी खबर इस विजय पर कामगार एकता पैनल के नेता मोहन खंडारे और संतोष पांडेय ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,


    उल्हासनगर – सेंच्युरी रेयॉन कंपनी में सेंच्युरी क्रेडिट सोसायटी के हुए चुनाव में 11 जगहों में से 10 जागह पर कामगार एकता पैनल ने जीत हासिल किया हैं. आज सेंच्युरी रेयॉन कंपनी के प्रवेशद्वार पर विजयी उम्मीदवारों ने अपना विजई उम्मीदवारों का अभिनंदन किया .
           दो दिन पहले सेंच्युरी रेयॉन क्रेडिट सोसायटी का चुनाव संपन्न हुआ. बीती रात को चुनाव का रिजल्ट आया जिसमें 11 में से 10 जगह पर कामगार एकता पैनल ने अपनी जीत दर्ज कराई हैं, एक जगह पर परिवर्तन पैनल ने जीत दर्ज किया वही सत्यमेव जयते के पैनल ने अपना खाता भी नहीं खोल पाई हैं,
          कामगार एकता पैनल के विजई उम्मीदबार में ज्ञानेश्वर पाटील, एकनाथ ओळेकर, सुरजभान लांबा, अरुण सिंग, सतीश दीक्षित, सी पी चव्हाण, श्याम राजभोज, राजेश भोईर संजय पोतदार,स्वाती, तो यशवंतराव को परिवर्तन पैनल से वर्षा इंगले इन्होंने जीत हासिल किया बिजई हुए सभी उम्मीदवारों का अभिनंदन किया गया उस समय कामगार नेता मोहन कंडारे , संतोष पांडे, अनिल पाटील, संतोष भोईर, राजू पाटील इत्यादि लोग उपस्थित थे !

  • उल्हासनगर मनपा को एन,जी,टी, ने लगाया 3 करोड़ फाइन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा को एन,जी,टी, ने लगाया 3 करोड़ फाइन !


    उल्हासनगर कैंप 5 के डंपिंग को लेकर मनपा को लगा फाइन !

    देखिए पूरी खबर इस पुरे मामले पर मनपा आयुक्त अजीज शेख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,



  • उल्हासनगर में लागू किया गया कैप्टिल वैल्यू टैक्स लागू करने में हुआ हैं बड़ा घोटाला–मनसे शहर अध्यक्ष देशमुख

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में लागू किया गया कैप्टिल वैल्यू टैक्स लागू करने में हुआ हैं बड़ा घोटाला–मनसे शहर अध्यक्ष देशमुख


    शहर बड़े उद्योगपतियो को फायदा पहुंचाने के लिऐ कैप्टिल वैल्यू टैक्स को लगाने का किया गया था जुआड़ !


    आम जनता को नुकसान और उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए मनपा के हाउस टैक्स विभाग के अधिकारियों की मिली भगत किया गया हैं यह बड़ा घोटाला ?


    अभय योजना के नाम कोनसे टैक्स को करेंगी मनपा वसूल पहले इसका हो खुलासा !


    देखिए पूरी खबर को मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



  • उमपा के पी,डब्लू , डी, विभाग के क्लर्क को धमकाकर दो फाइल ले जाने का जीवन इदनानी पर लगा आरोप ?

    By first headlines india →

     उमपा के पी,डब्लू , डी, विभाग के क्लर्क को धमकाकर दो फाइल ले जाने का जीवन इदनानी पर लगा आरोप ?


    मनपा आयुक्त ने दिया पुरे मामले का जांच करने का आदेश दोषी मिलने पर होगी कार्यवाई !

    यह सारे आरोप मनगढ़नंत हैं मैं कोई फाइल नहीं ले गया हू और फाइल ले जाने का काम मनपा के कर्मचारी करते हैं, ऐसा जीवन इदनानी ने फोन पर बात करते हुए कहा हैं !

    फाइल ले जाते हुऐ सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं जीवन इदनानी–मनपा आयुक्त

    पी,डब्लू,डी,क्लर्क और इदनानी को मनपा ने दिया कारण बताओं नोटिस !

    देखिए पूरी खबर पुरे मामले पर रांकपा नेता भरत गंगोत्री और भाजपा नेता प्रदीप रामचंदानी व मनपा आयुक्त अजीज शेख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,



  • 128 वी वर्सी महोत्सव सतगुरू शहंशाह साई वसंतशाह द्वारा 14 अक्टूबर से मनाया जायेगा !

    By first headlines india →

     128 वी वर्सी महोत्सव सतगुरू शहंशाह साई वसंतशाह द्वारा 14 अक्टूबर से मनाया जायेगा !


    22 अक्टूबर तक चलेगा यह 128 वी वर्सी महोत्सव !

    सत्संग, भक्ति संगीत, सभी भक्तों के लिए लंगर की ब्यवस्था,वसंतशाह दरबार के द्वारा किया गया हैं !

    देखिए पूरी खबर वसंतशाह दरबार के संत काली साई ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,


  • मृत महिला के नाम हुआ बिल्डिंग निर्माण मामले में आया नया मोड़ !

    By first headlines india →

    मृत महिला के नाम हुआ बिल्डिंग निर्माण मामले में  आया नया मोड़ !


    मनपा में हुई सुनवाई में मनपा ने मेरे पक्ष में फैसला दिया हैं ऐसा दावा अजीत भाटिया ने किया हैं !

    शिकायतकर्ता इस पुरे मामले पर क्या बोलता हैं यह देखना होगा ?

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर पत्रकार परिषद के दौरान अजीत भाटिया ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,


    उल्हासनगर– उल्हासनगर महानगर पालिका के क्षेत्र में एक भवन निर्माता अजीत भाटिया पर एक मृत महिला के नाम पर महानगर पालिका से निर्माण की अनुमति लेने का ससनीखेज आरोप लगा था, लेकिन साल 2016 में मनपा ने सुधार पत्र दिया और हाल ही में हुई सुनवाई में मनपा हुआ, एक पत्रकार परिषद में भाटिया ने कहा कि फैसला मेरे पक्ष में दिया गया है.
             मनपा ने 27 मई 2022 को पूर्व नगरसेवक मोहन रामरखयानी के पुत्र अर्जुन द्वारा टाउन प्लानर प्रकाश मुले ने बयान दिया था। बताया गया कि लक्ष्मीबाई किशनचंद हरियानी के फर्जी हस्ताक्षर कर निर्माण की अनुमति ली गई थी। शिकायतकर्ताओं ने 15 जून, 2000 को लक्ष्मीबाई हरियानी का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोप लगाया गया कि 2013 में जारी किया गया निर्माण अनुमति और निर्माण पूर्णता प्रमाणपत्र को निलंबित कर दिया गया था. वही इस मामले में नगर रचनाकार प्रकाश मुले ने बिल्डर अजीत भाटिया को नोटिस भेजा था।
          इस मामले के सामने आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई. हाल ही में महानगर पालिका के नगररचनाकार विभाग में टाउन प्लानर प्रकाश मुले के सामने सुनवाई हुई. इस सुनवाई में बिल्डर अजीत भाटिया को संबंधित भवन के दस्तावेज जमा करने को कहा गया.मनपा की गलती के चलते मृतक महिला का नाम कंस्ट्रक्शन परमिशन में दिया गया. इस आरोप में कोई भी ठोस पुरावा नहीं होने का दावा अजीत भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि यह स्पष्ट है कि आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। भाटिया का कहना है कि यह आरोप मुझ पर जानबूझ कर मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के मकसद से लगाया गया है और मेरे द्वारा बनाए गए भवन में मुझे आर्थिक नुकसान पहुंचाने की मंशा से ऐसा किया गया है. इस विषय शिकायतकर्ता क्या बोलते हैं वह भी देखना होगा !

  • कैपिटल वैल्यू टैक्स पर मनपा आयुक्त अजीज शेख ने रखा प्रशासन की बाजू !

    By first headlines india →

     कैपिटल वैल्यू टैक्स पर आए राज्य सरकार के स्थगन आदेश पर मनपा आयुक्त अजीज शेख ने रखा प्रशासन की बाजू !


    आम जनता अपना पुराने टैक्स के मुताबिक अपना हाऊस टैक्स भर सकते हैं !

    चेंज आफ नेम का काम आम जनता करा सकती हैं !

    देखिए पूरी खबर को मनपा आयुक्त अजीज शेख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,


  • 2 घंटे की बारिश में गोलमैदान परिसर में बने सांसद श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के सामने जमा हुआ पानी !

    By first headlines india →

     2 घंटे की बारिश में गोलमैदान परिसर में बने सांसद श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के सामने जमा हुआ पानी !


    मनपा सफाई कर्मी लगे पानी निकालने में, घुटने भर पानी में लोगों को करना पड़ रहा हैं सफर !

    देखिए पूरी खबर कैसे जल मग्न हुआ पूरा परिसर देखिए कैमरे की नजर के जरिए,,,,,



  • कैपिटल वैल्यू टैक्स पर राज्य सरकार दिया स्थगन आदेश !

    By first headlines india →

     कैपिटल वैल्यू टैक्स पर राज्य सरकार दिया स्थगन आदेश !


    कैपिटल वैल्यू टैक्स के स्थगन आदेेश के बाद शहरवासियों ने लिया राहत की सास !

    देखिए पूरी खबर भाजपा विधायक कुमार आयलानी, जम्मू पुरुस्वानी, राजेश बधारिया और USA व्यापारी संघटना के अध्यक्ष दीपक छतलानी ने कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



  • 24 घंटे के अंदर चैन स्नैचर को सेंट्रल पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →

     24 घंटे के अंदर चैन स्नैचर को सेंट्रल पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    चैन स्नैचर के पास 1लाख 40 हजार का मुद्देमाल किया बरामद !

    मारपीट करके पैसे व मोबाइल लूटने वाले आरोपी को भी सेंट्रल पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    देखिए पूरी खबर को दोनों मामले पर उल्हासनगर के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,




  • सेंचुरी मैदान में हुआ रावण दहन का भब्य कार्यक्रम !

    By first headlines india →

     सेंचुरी मैदान में हुआ रावण दहन का भब्य कार्यक्रम !


    सांसद व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल की उपस्थिति में हुआ यह अयोजन !

    दहशरा के कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे स्थानीय नागरिक !

    देखिए पूरी खबर को  कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,






  • बास की बिलपुप्त होती कला को बढ़ावा देता मां सेवा शक्ति संस्था का मां दुर्गा के पंडाल के जरिए देशवासियों अनोखा मैसेज देने कि अनोखी पहल !

    By first headlines india →

     बास की बिलपुप्त होती कला को बढ़ावा देता मां सेवा शक्ति संस्था का मां दुर्गा के पंडाल के जरिए देशवासियों अनोखा मैसेज देने कि अनोखी पहल !


    2 ट्रक बास के जरिए बंगाल के कारीगरो के जरिए बनाया गया यह पूरा पांडाल !

    बास की बनी टोकरी, सूप, दौरी, का भी हुआ इस्तेमाल !

    उल्हासनगर पवई इलाके में बने इस मां के पंडाल में दूर, दराज से भी मां के भक्त आकर कर रहे दर्शन !

    देखिए पूरी खबर कीजिए मां महिषासुर मर्दिनी मां की दिब्य प्रतिमा के दर्शन और सुनिए पुरे पांडाल पर क्या कहे मां सेवा शक्ति संस्था सलाहकार निलेश साह सुनिए उनकी जुबानी,,,


  • भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी धिरज ठाकुर ने किया शिवसेना में प्रवेश !

    By first headlines india →

     भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी धिरज ठाकुर ने किया शिवसेना में प्रवेश !


    उल्हासनगर भाजपा को शिवसेना दिया करारा झटका !


    उल्हासनगर उल्हासनगर भाजपा युवा मोर्चा महाराष्ट्र राज्य  कार्यकारिणी सदस्य धिरज विनोद ठाकुर इन्होंने आज युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की उपस्थिती में शिवसेना में प्रवेश किया हैं.

      बता दे की धिरज ठाकुर इन्होंने आज मातोश्री में युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे व युवासेना सचिव वरुण सरदेसाई की उपस्थिती में शिवसेना में प्रवेश किया.

    उस समय उल्हासनगरशिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, उपजिल्हा युवा अधिकारी अँड केतन नलावडे,शहर अधिकारी राजेंद्र (बाळा)श्रीखंडे, विभाग प्रमुख सुरेश सोणावने, अनिल(लाल्या)कुंचे, उपविभाग  प्रमुख राजु चिकणे, शहर समन्वयक राजेश कणसे,उपशहर अधिकारी ज्ञानेश्वर मरसाळे, पप्पू जाधव,रमेश कांबळे,हरी पवार,रुपेश मोहिते, राकेश चिकणे,तुषार बांदल, प्रतिम पाटील समेत कई और पदाधिकारी उपस्थित थे.



  • हिंदी भाषी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित माता की ज्योत कार्यक्रम बड़े धुमधाम हुआ संपन्न !

    By first headlines india →

     हिंदी भाषी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित माता की ज्योत कार्यक्रम बड़े धुमधाम हुआ संपन्न !


    सैकड़ों की संख्या माता के भक्तों ने लगाई कार्यक्रम में अपनी हाजिरी !

    उल्हासनगर समेत आसपास के परिसर के गणमान्य व्यक्तियों  ने पहुचक लिया माता का लिया आशिर्वाद ! 

    कार्यक्रम का शुरुवात माता के गीत से शुरु हुआ और माता की आरती के जरिए कार्यक्रम हुआ संपन्न, होने के बाद आए सभी भक्तों ने माता के भंडारे का प्रसाद खाकर फिर अपने घरो को किया प्रस्थान !

    देखिए पूरी खबर माता की ज्योत में कैसे भक्ति संगीत में सराबोर हुआ भक्तों की पूरी मंडली,,,,,,,,