Browsing "Older Posts"

  • मुंबई में लालबाग के राजा के विसर्जन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब !

    By first headlines india →

     मुंबई में लालबाग के राजा के विसर्जन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब !


    गणपति बप्पा मोर्या के नारे से गूंज उठा पुरी मुंबई नगरी !

    अपने मन्नत के देवता की विदाई जश्न में लोग नाचते दिख रहे हैं !

    देखिए पूरी खबर को लालबाग के राजा के विसर्जन यात्रा में लोगों कैसे किया स्वागत,,,,,,



  • सरकार ग्रुप के द्वारा गणपति बप्पा को लगाया गया छप्पन भोग !

    By first headlines india →

     सरकार ग्रुप के द्वारा गणपति बप्पा को लगाया गया छप्पन भोग !


    पिछले 9 सालो से लगातार सरकार ग्रुप के द्वारा गणपति बप्पा के पंडाल को सजा कर पूजा अर्चना किया जा रहा हैं !

    सरकार ग्रुप के सभी सदस्यों के सहयोग से होती हैं बप्पा की पूजा –पवन भटीजा सरकार ग्रुप

    देखिए पूरी ख़बर को देखिए छप्पन भोग को कैसे बप्पा को किया गया अर्पण,,,,,,,,,


  • मन्नत के देवता लालबाग के राजा के मंडप में हुआ मारपीट

    By first headlines india →

    मन्नत के देवता लालबाग के राजा के मंडप में हुआ मारपीट !


    कार्यकर्ता और गणेश भक्तों के बीच हुआ जमकर लड़ाई !

    देखिए वीडियो में कैद हुआ मारपीट की वीडियो बिना कहे*****


    मुंबई– पूरे प्रदेश में गणेशोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ चल रहा है। इसी तरह मुंबई में लाल बाग के राजा को मन्नत लेने वाले गणराय के रूप में देखने के लिए राज्य के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में लालबाग के राजा का मंडप खचाखच भर गया है। उस वक्त भीड़ बेकाबू होने के कारण बोर्ड अधिकारियों और श्रद्धालुओं के बीच जमकर मारपीट होते देखी गई है ।एक वीडियो सामने आया है जिसमें दर्शन के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं को बोर्ड के अधिकारी पीटते दिख रहे हैं। ये वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर कई लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं को बोर्ड के अधिकारियों ने पीटा। इस बीच मंडप में जमकर हंगामा भी हुआ।
    इससे पहले दो दिन पहले लालबाग राजा के मंडप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। देखा गया कि दर्शन के लिए कतार में खड़े भक्तों के बीच भगदड़ मच गई। देखा जा रहा है कि भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मन्नतधारी गणपति के नाम से मशहूर लालबाग के राजा के दर्शन के लिए राज्य भर से श्रद्धालु आते हैं। दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। गणराया के मंडप में सुरक्षा के लिए पुलिस और कार्यकर्ता तैनात हैं। लेकिन एक बार भीड़ बढ़ने पर भीड़ को नियंत्रित करना असंभव हो जाता है।



  • उल्हासनगर के सेंचुरी रेयॉन कंपनी में टैंकर की टाकी में हुआ भीषण ब्लास्ट, 2 कामगार की मौत, 6 घायल !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर के सेंचुरी रेयॉन कंपनी में टैंकर  की टाकी में हुआ भीषण ब्लास्ट, 2 कामगार की मौत, 6 घायल !

    देखिए पूरी खबर को इस घटना पर पहुंचे उल्हासनगर के एसिपी अमोल कोली ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,,,,,,,



    उल्हासनगर–उल्हासनगर  में एक तरफ जहां गणेशोत्सव की धूम मची है। वहीं उल्हासनगर में स्थित सेंचुरी रेयान कंपनी में भीषण धमाका होने से दो कामगारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और छः कामगार गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया है।

            सेंचुरी रेयॉन के सीएस 2 विभाग में शनिवार की सुबह करीबन सवा 11 बजे जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना भयानक था कि तानाजी नगर, शहाड़ गांव, गुलशन नगर, शहाड़ फाटक, धोबीघाट, शिवनेरी नगर आदि इलाकों के घरों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो कामगारों  की मौत हो गई है। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार सेंचुरी रेयान कंपनी में नाइट्रोजन गैस का एक कंटेनर लाया गया था। इसमें सीएस 2 (कार्बन डाय सल्फर) भरा जा रहा था। इसकी जांच पड़ताल के दौरान ही विस्फोट हो गया। घटनास्थल पर उचित व्यवस्था कर दी गई है। और उपसंचालक औद्योगिक सुरक्षा घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ अग्निशमन दल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। और बचाव कार्य शुरू किया। भीषण हादसे को देख मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। गणेशोत्सव के ऐन मौके पर हुए इस हादसे से कर्मचारियों में काफी नाराजगी भरा दुःख व्यक्त किया जा रहा है। इस हादसे में शैलेश यादव व राजेश श्रीवास्तव दो कामगारों की मौत हो गई। और सागर झालटे, पंडित मोरे, प्रकाश निकम, हंसराज सरोज, अमित भरनुके व मोहम्मद अरमान  गंभीर रूप से घायल हुए कामगारों का इलाज शुरू किया गया है। इसके अलावा पवन यादव, अनंत डिंगोर नामके दो कामगार लापता बताए जा रहे है।सेंचुरी रेयॉन कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका के मुताबिक शनिवार 23 सितंबर की सुबह करीबन सवा 11 बजे टैंकर एमएच 04 जीसी 2482 बाहर से कंपनी के अंदर आया। इस में रसायन सी एस 2 (कार्बन डाय सल्फर) को लोड किया जाना था। लेकिन निरीक्षण के दौरान ही टैंकर के टंकी में विस्फोट हो गया। और दो की मौत और चार कामगार जख्मी है। उनका इलाज सेंचुरी रेयान के अस्पताल में चल रहा है। और उनकी तबियत स्थिर है। कंपनी ने सभी सुरक्षा प्रणालियाँ और उपाय योजना शुरू किया हैं। राकांपा विधायक रोहित पवार, उल्हासनगर के विधायक कुमार आयलानी, पूर्व विधायक पप्पू कालानी, स्थानीय शिवसेना नेता अरुण आशान, राजेंद्र चौधरी, धनंजय बोडारे आदि सेंचुरी रेयान अस्पताल में जा कर जख्मी लोगों के तबियत के बारे में पूछा। और जल्दी ही ठीक होने के लिए उन्हें दिलासा दी।


  • घर बेचने के नाम पर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी के आरोपी को 6 महिने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     घर बेचने के नाम पर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी के आरोपी को 6 महिने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    उल्हासनगर एक नंबर पुलिस का नायाब कारनामा !


    अभी भी ब्याजखोर महिला को पकड़ने में भी पुलिस रही असफल !


    आखिरकार कब होगी ब्याजखोर महिला की गिरफ्तारी या वह इंडरियम जमानत लेने का दिया जा रहा हैं मौका !



    उल्हासनगर–उल्हासनगर घर बेचने के नाम पर 5 लाख 32 हजार रूपयों का भुगतान कराने के बावजूद भी घर का ताबा खरीदार को दिए बिना ही बड़े चालाकी से उस घर को भाड़े पर ले लिया। फिर धोखा कर घर और भाड़ा देना तो दूर घर का लाखों रूपया भी डकार लेने का मामला प्रकाश में आई है। इस मामले में जो चौकाने वाला मामला सामने आया हैं वह पुलिस की नाकामी बताने के लिए काफी हैं आरोपी को पकड़ने में पुलिस को 6 महिने का समय लगा इससे पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल खड़ा होना लाजमी ही हैं !

            मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर 2 वडार कालोनी के आजाद नगर हनुमान मंदिर के पास 47 वर्षीय गीता कमलेश मिश्रा सपरिवार रहती है। और उल्हासनगर 1 मच्छी मार्केट के पास 5 अगस्त 2017 में 5 लाख 32 हजार रूपयों में एक दो मंजिला घर खरीदी की। घर का पूरा रकम भुगतान कराने के बावजूद भी विक्रेता कुंदन हजारे ने घर को मिश्रा के ताबे में नहीं दिया। और बड़े जालसाजी से उसी घर को हजारे परिवार ने भाड़े पर ले लिया। काफी समय बीतने के बाद जब घर का न तो ताबा मिला। ओर न ही भाड़ा दे रहा था। इससे परेशान गीता मिश्रा ने 12 सितंबर 22 को रूम खाली करने के लिए कही। अन्यथा पूरा घर के लिए दिए रूपयों को वापस देने की मांग करने लगी। इस बात से गुस्साए हजारे परिवार ने गीता मिश्रा के साथ अभद्र व्यवहार कर धक्केमार कर घर से बाहर निकाल दिया। फिलहाल गीता मिश्रा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने कुंदन हजारे, परसराम तुलसीराम हजारे (86), रुक्मिणी परसराम हजारे (70) व कुंदन के बेटे के खिलाफ में विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। कुंदन के बेटे ने अटक पूर्व जमानत ले लिया है। और पुलिस ने कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है। इस केश का आगे की तहकीकात वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप फुलपगारे कर रहे है।

  • तीन ठेकेदार और मनपा के पीडब्लूडी विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों की मिली भगत से हों रहें 2 करोड़ के रोड़ डीवाईडर कलर करने के नाम पर स्कैम का आरटीआई एक्टिस ने किया पर्दाफाश !

    By first headlines india →

     तीन ठेकेदार और मनपा के पीडब्लूडी विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों की मिली भगत से हों रहें 2 करोड़ के रोड़ डीवाईडर कलर करने के नाम पर स्कैम का आरटीआई एक्टिस ने किया पर्दाफाश !

    बिना काम किए किया गया 40 लाख रूपए का भुगतान ?


    झा पी, एंड कंपनी, विकाश कंट्रएक्सन, ए,एम,रामचंदानी, इन्हीं तीन कंपनी के नाम पर दिया गया वर्क ऑर्डर !

    मनपा आयुक्त अजीज शेख ने खुद जाकर साईड का किया निरीक्षण काम के भुगतान पर लगाई रोक !

    पीडब्लूडी के इंजियन को 1 हफ्ते में जांच कर पुरे काम की मांगी रिपोर्ट !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर आरटीआई एक्टविस मोती लुध वानी ने क्या कहा और मनपा आयूक्त अजीज शेख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,



  • रोड़ के खड्डो को लेकर प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों ने किया आंदोलन !

    By first headlines india →

     रोड़ के खड्डो को लेकर प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों ने किया आंदोलन !


    सांसद श्रीकांत शिंदे की वजह से नहीं बन पा रहा यह रोड़ ऐसा आरोप किया भाजपा विधायक गायकवाड़ !

    पितृपक्ष तक रोड़ नहीं बना तो उमपा आयुक्त को कालिख पोत कर करेगे आंदोलन–प्रहार पार्टी पदाधिकारी

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर प्रहार पार्टी के पदाधिकारी और भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर शहर में ब्याज खोर की वजह से महिला ने लगाई मौत को गले !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर में ब्याज खोर की वजह से महिला ने लगाई मौत को गले !


    पुलिस ने ब्याजखोर महिला के खिलाफ दर्ज़ किया मामला, तभी से फरार हुईं ब्याज खोर संगीता जोखनी उर्फ हनी!

    10 से 30 टका ब्याज पर पैसा देकर जबरन वसूली करने से जुड़ा हैं पूरा मामला !

    पुलिस की टीमें जुटी ब्याज खोर महिला संगीता जोखनी उर्फ हनी की तलाश में !



    उल्हासनगर–उल्हासनगर में आए दिन शहर में हौसले बुलंद कर सूदखोर मन चाहा टक्का लेकर शहर में सूदखोरी का धंधा धड़ल्ले से चला रहे हैं। इनके द्वारा बुने गए मकड़ी के जाल में लोग फंस कर अपनी जान खुद ही गंवा देते है। कुछ ऐसी ही मामला ब्याज कर्ज के लेन देन में साक्षीदार बनी उल्हासनगर की रहने वाली रवीना गाई को अपनी जान देकर चुकाना पड़ी है।
     मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर 2 के महेश सुखारामानी पंचायत हॉल के सामने बरखा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रवीना महेश गाई पति व दो बेटों के साथ रहती थी। दो दिन पहले  शहाड स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आई रवीना गाई की मौत हो गई थी। हालांकि मृतक महिला के पास से जीआरपी को एक चिट्ठी मिली। जो सूदखोरी से संबंधित था। फिलहाल कल्याण जीआरपी ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया था। आगे की जांच चल ही रहा था। कि 15 सितंबर की देर शाम को उल्हासनगर पुलिस ने मृतक के 18 वर्षीय बेटे विनय महेश गायी की बात सुनकर हैरान हो गया। विनय के 50 वर्षीय पिता महेश व दादा गोकुलदास के बीमारी के कारण पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी बीच शहर की निवासी संगीता जोखानी से रवीना का पहचान हो गया। और 30 प्रतिशत ब्याज के दर से 40 हजार रूपया 43 दिन के लिए कर्ज ली। और उसका पूरा भुगतान की फिर ढाई लाख रूपया ब्याज पर लेकर उसको भी चुकता की। इसलिए दोनो में अच्छी पहचान बनने के बाद संगीता जोखानी ने मृतक गई को गरेंटर बनाकर दिसंबर 2022 में श्वेता लुईया, प्रगति सकपाल व मनोज पिंजानी को 30 प्रतिशत का ब्याज काटकर डेढ़ डेढ़ लाख रूपया तीनों को दी। उसके कुछ दिन बाद वापस मृतक ने अपने भाई को गरेंटर बना कर उक्त तीनों को एक एक लाख रूपया फिर से दिलाई। कुछ दिन तक ब्याज लेन देन का सिलसिला चल रहा था। बाद ब्याज आना बंद हो गया। जिससे खफा हुई संगीता जोखानी मृत महिला से ब्याज मांगना शुरू की। और न देने पर बरबाद कर देने की धमकी देने लगी। इस तरह के यातनाओं से परेशान रवीना महेश गाई ने शहाड स्टेशन के पास मालगाड़ी के नीचे जा कर अपनी जान दे दी है। फिलहाल उल्हासनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।

  • गणेश मंडल के पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमा, एक्ट का उल्लंघन कर जुलूस निकाला गया !

    By first headlines india →
    गणेश मंडल के पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमा, एक्ट का उल्लंघन कर जुलूस निकाला गया !

    उल्हासनगर के राजा गणेश मंडल पर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाई !

    उल्हासनगर –उल्हासनगर में बिना अनुमति गणेश प्रतिमा की आगमन शोभा यात्रा निकालकर ध्वनि प्रदूषण करने और ध्वनि के साथ 6 घंटे तक यातायात बाधित करने वाले शहर के बड़े गणेश मंडल "राजा उल्हासनगर" के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भारी ढोल की थाप से.शहर के राजा उल्हासनगर के गणेश मंडल उल्हासनगर-1 में सोनारा हॉल के पास स्थापित हैं, इस वर्ष भी 12 सितंबर को मंडल की ओर से मूर्ति लाई गई और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक भव्य जुलूस निकाला गया।
    गोल मैदान, शहर का एक व्यस्त स्थान, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे का संपर्क कार्यालय, डी. जुलूस टी कलानी कॉलेज, सोनारा हॉल के मार्ग से गुजरा, बोर्ड के अधिकारियों के साथ सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल हुए, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई और सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध किया गया, ड्रोन का बिना लाइसेंस उपयोग, नारेबाजी, अवैध सभाएं, साथ ही ड्रम बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया गया। उल्हासनगर पुलिस ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने राजा उल्हासनगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह लबाना और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उल्हासनगर पुलिस इस अपराध की आगे की जांच कर रही है

  • भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ के विरोध में उमपा के मनपा कर्मियो ने किया पेन डाउन आंदोलन !

    By first headlines india →

     भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ के विरोध में उमपा के मनपा कर्मियो ने किया पेन डाउन आंदोलन !


    भाजपा विधायक ने मिडिग के दरम्यान इंजियनर को दी  थी गाली जिसका निषेध मनपा के कामगार यूनियन ने किया !
    भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर किया घोषणा बाजी !

    देखिए पूरी खबर को अपने आंदोलन के बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,


  • 120 फीट का रिंग रोड मात्र चालीस फीट बनाया जा रहा है !

    By first headlines india →

    120 फीट का रिंग रोड मात्र चालीस फीट बनाया जा रहा है !


    विकास से कोसों दूर उल्हासनगर, सभी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षाओ का हो रहा शिकार !

    120 फीट का रिंग रोड़ नहीं बना तो इसका नुकसान झेलना पड़ सकता सासंद श्रीकांत शिंदे को होगा बड़ा नुकसान !

    उल्हासनगर–उल्हासनगर शहर के विकास के लिए सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से मनपा क्षेत्र में रिंग रोड रोड के सीमेंट  रोड़ बनाने के लिए एमएमआरडीए के माध्यम से 126 करोड़ की निधि प्राप्त हुई है। लेकिन इस फंड से नगर विकास योजना में 120 फीट चौड़ी रिंग रोड को वैसे ही 40 से 50 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है. नतीजतन, शहर की आंतरिक सड़कों पर तनाव कम नहीं होने से शहरवासियों को आश्चर्य हो रहा है कि ठाणे शहर से शुरू हुई विकास गंगा उल्हासनगर शहर में आकर कैसे अटक जाएगी। 
    यह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री के सहयोग और सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा समय-समय पर किए गए फॉलोअप से कल्याण लोकसभा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाएं सामने आ रही हैं। इसके तहत एमएमआरडीए द्वारा दिए गए 126 करोड़ रुपए के फंड से उल्हासनगर शहर की विभिन्न सड़कों को सीमेंट रोड़ बनाने का काम किया जाएगा। इनमें नेताजी चौक से कैलाश कॉलोनी, न्यू इंग्लिश साईंबाबा मंदिर, सोनार चौक से कोइंदे पुतला मुखर्जी से शांतिनगर, वाको कंपाउंड से वीनस कैंप 3 तक हंड्रेड ब्लॉक से साईंबाबा मंदिर, शमा प्रसाद मुखर्जी चौक यानी पवई तक शामिल हैं। हायस्कूल से लालचक्की चौक, ए ब्लॉक से सौ फीट चौड़ीकरण एक ही रास्ता कैंप पांच में नेताजी चौक से कैलाश कॉलोनी मुख्य सड़क है। इस सड़क में कैलास कॉलोनी से समता नगर 2 तक का हिस्सा 120 फीट रिंग रोड के अंतर्गत आता है। वहां भी बिना किसी प्रकार का चौड़ीकरण किये मौजूदा सड़क पर पक्का मकान खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है और नाली का काम भी शुरू हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह सड़क 100 फीट चौड़ी होने वाली एकमात्र सड़क है। हालांकि प्रभात चौक से लेकर स्वामी शांति प्रकाश चौक तक सौ फीट रोड पर बड़ी संख्या में संपत्तियां प्रभावित हैं. यह सड़क न्यू इंग्लिश हाई स्कूल से लेकर लालचक्की चौक तक पक्कीकरण की जायेगी. यह सड़क भी काफी चौड़ी है और कुछ ही जगहों पर संपत्तियों पर असर पड़ेगा। प्रभावित संपत्तियों में अधिकतर सरकारी संपत्तियां हैं।
    शांतिनगर, श्रीराम चौक पर वाक्को कंपाउंड से वीनस चौक तक तीन मुख्य सड़कें वास्तव में केवल 30 सड़कें हैं और कुछ स्थानों पर शांतिनगर में साईंबाबा मंदिर से सड़क का बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है।
    उपलब्ध सड़क के दोनों ओर चिन्हितीकरण के अनुसार चौड़ीकरण किये बिना ही पक्की नालियों का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है। इसलिए शहरवासियों के बीच कानाफूसी शुरू हो गई है कि रिंग रोड का चौड़ीकरण नहीं कर केवल कंक्रीटीकरण किया जाएगा।
    संकीर्ण रिंग रोड लोकसभा में महागठबंधन पर भारी पड़ेगी,पिछले चार वर्षों में उल्हासनगर शहर में 1000 करोड़ से अधिक की निधि प्राप्त हुई है। हालाँकि, इस विकास निधि का उपयोग शहर में कहीं भी नहीं किया गया है। वहीं, सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से शहर को रिंग रोड के विकास के लिए 126 करोड़ का फंड मिला. उस समय उल्हासनगरवासियों का सपना था कि उल्हासनगर शहर को कल्याण के खडकपाड़ा जैसी रिंग रोड मिलेगी। लेकिन सांसद ने 120 फीट रिंग रोड के बजाय 40 से 60 फीट चौड़ाई की उपलब्ध सड़क का सीमेंट  रोड़ बनाने का काम शुरू कर उल्हासनगरवासियों का सपना तोड़ दिया है। इससे सांसद श्रीकांत शिंदे के आगामी लोकसभा में चुनाव  जीतना उतना आसान लगता नहीं है.

    इसके अलावा यह सड़क बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए बहुत कम जगह छोड़ती है। इसी तरह, पवई में बड़ी संख्या में झुग्गियां हैं, जो अवैध रूप से बनाई गई हैं।
    व्यावसायिक इकाइयाँ स्थापित की गई हैं। उल्हासनगर कैंप चार से श्रीराम सुखावाला। हालांकि, अगर शहर के विकास में इस सड़क को भी 120 फीट की जगह 40 से कुछ फीट चौड़ा कर दिया जाए, तो ट्रैफिक के कारण श्रीराम चौक से वीनस चौक तक चंद मिनटों में पहुंचने में आधे से आधे घंटे का समय लग जाता है. मुख्य बाजार में जाम।
    रिंग रोड का विकास अभी नहीं तो कभी नहीं
    वर्तमान में ठाणे जिले को महाराष्ट्र की राजनीति में अद्वितीय महत्व प्राप्त है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पिछले कई वर्षों से ठाणे जिले के संरक्षक हैं और शहरी विकास विभाग भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है। जिस लोकसभा क्षेत्र में उल्हासनगर नगरपालिका क्षेत्र आता है, उसके सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे हैं। इसके अलावा, उल्हासनगर शहर से सटे कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र के विधायक रवींद्र चव्हाण लोक निर्माण विभाग के मंत्री हैं। उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से पंद्रह साल बाद सत्तारूढ़ दल बीजेपी के कुमार आयलानी विधायक चुने गए हैं. इसके अलावा, कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणपत गायकवाड़ और अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालाजी किनिकर सत्तारूढ़ महागठबंधन से हैं। चूंकि उल्हासनगर और कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र प्रशासनिक शासन के अधीन हैं, अगर विधायक और सांसद विकासात्मक दृष्टिकोण अपनाते हैं, तो रिंग रोड का चौड़ीकरण 126 करोड़ रुपये के फंड को सोने में बदल देगा,वीनस चौक होते हुए एसएसटी कॉलेज हीराघाट मंदिर से डर्बी होटल तक शमा प्रसाद विकास योजना में रिंग रोड हैं। यह सड़क भी रिंग रोड का हिस्सा है क्योंकि यहां अवैध पार्किंग होती है। कहीं-कहीं 60 फीट चौड़ा। यह सड़क एक सौ बीस वर्षों से गड्ढों से भरी हुई है और इसमें अब चौक नामक सड़कें भी शामिल हैं। ये 60 फीट तक चौड़े हैं। इस सड़क में से किसी को भी  शांतिनगर तक रिंग रोड पर व्यावसायिक सीमेंट की परत होगी, जिससे इस वीनस चौक तक पहुंचा जा सकेगा। वर्तमान में ऐश लेगांव और मनेरे गांव में शिवसेना के मतदाता हैं जो रोजाना चार नंबर ओटी से होते हुए सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं। अगर इस रोड़ का विकाश ठीक ठंग से नहीं हुआ तो इन लोगों की परेशानी भी कभी खत्म नहीं होगी, और आने वाले समय में पूरे शहरवासियों की मुसीबत भी बढ़ना तय हैं!
  • उमपा प्रशासन द्वारा हो रहे भ्रष्ट्राचार का विरोध को लेकर भ्रष्ट्राचार की प्रतिआत्मक दही हंडी फोड़ कर किया मनसे ने किया निषेध !

    By first headlines india →

     उमपा प्रशासन द्वारा हो रहे भ्रष्ट्राचार का विरोध को लेकर भ्रष्ट्राचार की प्रतिआत्मक दही हंडी फोड़ कर किया मनसे ने किया निषेध !


    मनपा में प्रशासक राज आने के बाद शुरू हुआ यह भ्रष्ट्राचार का तांडव !

    मनसे ने आंदोलन करके मनसे राष्ट्रपति शासन लगाने का किया मांग !

    देखिए पूरी ख़बर को मनसे के मनोज शेलार ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



  • जय भवानी मित्र मंडल की दही हंडी उत्सव में आएगी फिल्म स्टार माधुरी पवार !

    By first headlines india →

     जय भवानी मित्र मंडल की दही हंडी उत्सव में आएगी फिल्म स्टार माधुरी पवार !

    उल्हासनगर के पांच नम्बर के नेता जी चौक पर कल होगा यह दही हंडी उत्सव !


    दही हंडी फोटने वाले गोविंदा पथक को ईनाम में मिलेगा 55,555, रूपए का नगद पुरस्कार !

    19 सालों से लगातार जय भवानी मित्र मंडल मना रहा हैं दही हंडी का यह उत्सव !

    देखिए पूरी खबर को फिल्म अभिनेत्री माधुरी पवार और दही  हंडी के आयोजक ने क्या कहा अरुण आसान ने सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • सेटलाईट ग्रुप के गणपति पंडाल का हुआ बड़े ही धूमधाम तरीके से हुआ भूमि पूजन !

    By first headlines india →

     सेटलाईट ग्रुप के गणपति पंडाल का हुआ बड़े  ही धूमधाम तरीके से हुआ भूमि पूजन !


    शहर के कई सम्मानित लोगों की उपस्थिति में हुआ यह भूमि पुजन !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर रांकपा के प्रवक्ता मनोज लासी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


  • बलात्कारी,क्रिकेट बुकी, नरेश रोहरा का नया कारनामा हुआ उजागर, लोगों को झूठे मामले में फंसा कर पैसा कमाने का निकाला नया जुआड़ ?

    By first headlines india →

     बलात्कारी,क्रिकेट बुकी, नरेश रोहरा का नया कारनामा हुआ उजागर, लोगों को झूठे मामले में फंसा कर पैसा कमाने का निकाला नया जुआड़ ?


    बलात्कारी, क्रिकेट बुकी,नरेश रोहरा ने अपनी वाइस रिकार्डिंग में कर चुका हैं दावा मेरे पास 70 किलो से ज्यादा हैं सोना !

    20 से ज्यादा केस का आरोपी चला समाजसेवक की आड़ लोगों न्याय दिलाने ?

    इसकी काली कमाई की जांच करने की मांग करके होगी कार्यवाही की मांग !

    देखिए पुरी खबर को इस पूरे मामले पर रांकपा के पियूष वाघेला और उनके लीगल एडवाइजर प्रवीण अटकाले ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,


  • उल्हासनगर में सतारा में हुई लाठी चार्ज की घटना को लेकर मराठा समाज ने निकाला निषेध मोर्चा !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में सतारा में हुई लाठी चार्ज की घटना को लेकर मराठा समाज ने निकाला निषेध मोर्चा !


    शिवाजी चौक से निकाला मोर्चा यस,डी,ओ, को दिया अपना ज्ञापन देकर मोर्चा हुआ समाप्त !


    मराठा समाज के लोगों पर हुऐ मुकदमे वापस ले सरकार !

    दोषी अधिकारियों पर सरकार द्वारा की जाय ठोस कार्यवाई !

    देखिए पुरी खबर को इस मोर्चे को लेकर मराठा समाज के लोगों ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,


  • अपने दोस्त को घर छोड़ने गए युवक पर हुआ जानलेवा हमला !

    By first headlines india →

     अपने दोस्त को घर छोड़ने गए युवक पर हुआ जानलेवा हमला !

    पांच लोगों ने मिलकर किया यह हमला !

    घायल युवक का निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज!

    देखिए पुरी खबर हमले में घायल युवक और उसकी बहन ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,


    उल्हासनगर–उल्हासनगर अपने दोस्त को घर छोड़ने गए युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला ;-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज युवक का उपचार निजी अस्पताल में शुरू.
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ के कैम्प क्रमांक चार के गजानन नगर परिसर ।के रहनेवाले 20 वर्षीय युवक संजोग नरेश शिंदे ने विट्टलवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि गुरुवार की रात  करीब 12 बजे उल्हासनगर चार के S S T कॉलेज के पीछे दुलारी पाड़ा परिसर में संजोग नरेश शिंदे अपने दोस्त को छोड़ कर वापस आ रहा था कि देवेश उर्फ बाबू, ऋषि उर्फ रोशन, कलर, राम और आयुष ने संजोग पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया इस मामले में संजोग के पीठ, हाथ , पैर और सिर बुरी तरह से घायल हो गया वहीं विट्ठलवाड़ी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ IPC 41,143,147,149,3243, 324,341 और 326 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जबकि संजोग का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस ने करवाई  करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे है आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण खंडारे कर रहे है.

  • मोती दूसेजा को झूठे केश में फंसाने वाले भूमाफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     मोती दूसेजा को झूठे केश में फंसाने वाले भूमाफिया  को पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    क्या झूठा केश बनाने वाले पुलिस कर्मी भी जायेगे जेल या उन्हें मिलेगी बेल ?

    कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा !

    अभी पुलिस ने 4 लोगों को किया हैं गिरफ्तार, सही जांच में कुछ और लोगों के नामों पर हो सकता हैं खुलासा !

    देखिए पुरी खबर इस पूरे मामले पर झूठे केश के शिकार बने थे मोती दूसेजा ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • फर्जी कर्मचारियों के मामले में मनपा के नगररचनाकार प्रकाश मुले सहित चार के खिलाफ दर्ज हुआ एफ, आई, आर !

    By first headlines india →

     फर्जी कर्मचारियों के मामले में मनपा के नगररचनाकार प्रकाश मुले सहित चार के खिलाफ दर्ज हुआ एफ, आई, आर !


    20 दिन पहले मनपा में फर्जी क्लर्क मामला आया था सामने !

    मनपा प्रशासन ने जांच करने के बाद पुलिस में दर्ज कराया मामला !

    प्रहार जन शक्ति और राष्ट्र कल्याण पार्टी के पदाधिकारियों ने ठाणे कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनशन शुरू करने के बाद हुई कार्यवाई !


    उल्हासनगर–उल्हासनगर, हालही में उल्हासनगर महानगरपालिका के टाउन प्लानिंग विभाग में फर्जी क्लर्क के रूप में काम कर रहा जगन्नाथ जगताप को प्रहार जन शक्ति पार्टी व राष्ट्र कल्याण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़कर मध्यवर्ती पुलिस के हवाले कर दिया था। परंतु करीबन 20 दिन से मनपा ने फर्जी क्लर्क अथवा जिसने उसे अवैध रूप से मनपा की फाइलों को संभालने की अनुमति देने वाले नगररचनाकार प्रकाश मुले खिलाफ भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। आखिर में गुरुवार से प्रहार जन शक्ति और राष्ट्र कल्याण पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनशन शुरू करने के बाद मनपा की ओर से नगररचनाकार प्रकाश मुले सहित अन्य चार के खिलाफ में मध्यवर्ती पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

              10 अगस्त को प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष स्वप्निल पाटिल, राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, महासचिव राहुल काटकर किसी काम से मनपा के नगररचना विभाग गए। उस समय एक फर्जी कर्मचारी जगन्नाथ जगताप ने क्लर्क की कुर्सी पर बैठकर सरकारी कागजातों को देख रहा  था। उससे इस बारे में पूछने पर पता  चला कि उसे नगररचनाकार प्रकाश मुले ने काम पर रखा है। स्वप्निल पाटिल ने फोन करके तुरंत मध्यवर्ती पुलिस को मौके पर बुलाया। और जगताप को पुलिस के हवाले कर दिया। जगन्नाथ जगताप के साथ स्वाति कदम, दीपक कुऱ्हाडे और राहुल जोते ये चार लोग नगररचना विभाग में अवैध रूप से काम करने का मामला सामने आ गया। हालांकि पुलिस ने आंदोलन कारियों बताया कि जब तक मनपा आयुक्त के शिकायत बजाय मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है। फिर प्रहार जनशक्ति पार्टी के स्वप्निल पाटिल ने मध्यवर्ती पुलिस को लिखित निवेदन देकर नगररचना विभाग से संबंधित सभी व्यक्तियों की जांच की जाय, नगररचना विभाग के सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ ही प्रकाश मुले इन्हे किस  लिए काम पर रखा है। और इन लोगों का मासिक वेतन कहां से दिया जाता है। इसकी गहन जांच कराया जाय। और संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय। अन्यथा प्रहार जन शक्ति पार्टी और राष्ट्र कल्याण पार्टी की ओर से ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया था। आंदोलनकारियों के दबाव के कारण उपायुक्त अशोक नाइकवाड़े ने मामले की जांच कर रिपोर्ट मनपा आयुक्त अजीज शेख को सादर किया। जिसके अनुसार आयुक्त अजीज शेख ने दो दिन पहले ही मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का आदेश दिया था। और पत्र के माध्यम से आंदोलनकारियों को आंदोलन वापस लेने का अनुरोध किया था। हालांकि इस पूरे मामले में भ्रष्ट नगररचनाकार प्रकाश मुले द्वारा रखे गए फर्जी कर्मचारियों को मनपा आयुक्त अजीज शेख बचाने का आरोप लगाते हुए गुरूवार से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया गया। आखिर में उल्हासनगर मनपा के सहायक आयुक्त मनीष हिवरे के शिकायत पर पुलिस ने नगररचनाकार प्रकाश मुले के साथ जगन्नाथ जगताप, स्वाति कदम, दीपक कुऱ्हाडे और राहुल जोटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।