• खत्रीकंपाउंड की पांच जीन्सवॉश कारखानों पर मनपा का छापा ! करोड़ो के जीन्स पेंट जब्त,कारखानों को किया सील !

    Reporter: fast headline india
    Published:
    A- A+
    खत्रीकंपाउंड की पांच जीन्सवॉश कारखानों पर मनपा का छापा ! 

    करोड़ो के जीन्स पेंट जब्त,कारखानों को किया सील !

     सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर चल रहे थे जीन्सवॉश के कारखानों !              

    उल्हासनगर- मुंबई, तळोजा में जीन्सवॉश का पांच गुनी ज्यादा खर्च आता है उससे बचने के लिए उल्हासनगर में रात में कुछ ठिकानों पर जीन्स वॉश कारखाना चोरी छुपे चालू किया गया था ऐसे जो लोग सुप्रीमकोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले उल्हासनगर के पाच जीन्स कारखानो पर मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर के मार्गदर्शन में छापा डाला गया जिसमें करोड़ो रुपये किंमत के हजारो जीन्स जप्त किया गया और उन कारखानों को सील करने की कार्यवाई किया गया है .          वालधुनी नदी को प्रदूषित करने के संदर्भ में उल्हासनगर शहर के 510 जीन्सवॉश कारखानो को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद बंद किया गया था.इन कारखानों की लाइट कनेक्शन को भी विधुतविभाग के द्वारा काटा गया था . मंगळवार को अनिल रोहरा इनके सम्राट अशोक नगर के कारखाने पर वॉश का काम चालू था ऐसा सामने आने पर उस कारखाने को सील किया गया था . इस कार्यवाही के बाद ऐसा लगा कि चोरीछुपे चलने वाले कारखानों पर पूरी तरह से बंद हो गए होंगे परंतु उसके बादजूद खत्री कंपाऊंड में एक साथ पाच कारखानो में चोरीछुपे वॉश होने की जानकारी मनपा आयुक्त को जैसे ही मिली तुरंत ही मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इन्होंने सहाय्यक आयुक्त गणेश शिंपी, प्रबोधन मवाडे, लिपिक प्रमोद पाटिल आदी लोगो के साथ छापा मारकर हजारो जीन्स कब्जे में ले लिए और सभी को सील करने की कार्यवाई किया है.               इस विषय में मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इन्होंने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके रात्र में शुरू कारखानों पर कार्यवाई किया गया है . जब तक करखानों को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के द्वारा न हरकत दाखला प्राप्त नही दिया जाता तब तक ये सभी कारखानों बंद रहेंगे ऐसे में जो भी इस आदेश का उलंघन करेगे उनपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. 
  • No Comment to " खत्रीकंपाउंड की पांच जीन्सवॉश कारखानों पर मनपा का छापा ! करोड़ो के जीन्स पेंट जब्त,कारखानों को किया सील ! "