Browsing "Older Posts"

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते १०,८०३ कैदियों को जेल से किया गया रिहा !

    By fast headline india →

    कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते १०,८०३ कैदियों को जेल से किया गया रिहा !



     मुंबई-मुंबई में कोरोना संक्रमण का कहर जेल में बंद कैदियों तक पहुंच गया है। अलग-थलग रहने के बावजूद जेल कर्मचारियों की वजह से


    कैदी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जेल में जरूरत से ज्यादा कैदी होने पर संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में राज्य के जेल विभाग ने १०,८०३ कैदियों को जमानत या पैरोल पर मुक्त कर दिया है। ज्ञात हो कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी कहा था कि जेल में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य को कदम उठाने पड़ेंगे। जेल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाई पावर कमेटी की सलाह के आधार पर राज्य की जेलों में बंद ५,१०५ कैदियों को जमानत दे दी गई है। इसके अलावा ३,०२६ अतिरिक्त कैदियों को भी जमानत दी गई है। इसके अलावा २,६७२ कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर बाहर कर दिया गया है। यानि कुल १०,८०३ कैदियों को जेल से बाहर कर दिया है। इससे जेल में कैदियों की संख्या पहले के मुकाबले कम हो गई है। राज्य की जेल में अब ३४,२२४ कैदी रह रहे हैं