Browsing "Older Posts"

  • केमिकल टैंकर की सूचना देने वालो को मनपा देगी 10 हजार का इनाम!

    By fast headline india →
    केमिकल टॅंकर माफियों पर मनपा ने कसा शिकंजा ? 

     केमिकल टैंकर की सूचना देने वालो को मनपा देगी 10 हजार का इनाम!  

    13 केमिकल पॉइंट पर उमपा लगायेगी सीसीटीवी कैमरा! 
    फाईल् फो,,
     उल्हासनगर-उल्हासनगर परिसर में स्थित उल्हास नदी और वालधुनी नदी में केमिकल माफिया अवैध तरिके से केमिकल डालकर नागरिकों के जीवन से खिलवाड कर रहे है,जिससे शहर में भयंकर बीमारी का जाल फैल चुका है,इस बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की थी।इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी स्तर के लोगो का उड़न दस्ता तैयार कर केमिकल माफियाओं पर की सूचना देने वालो को 10 हजार नकद इनाम से पुरष्कृत करने की घोषणा की।आयुक्त के इस सख्त रवैये के बाद शहर के केमिकल माफियाओं में हड़कंप मच गया है। 
    गौर तलब हो कि डोम्बिवाली से लेकर बदलापुर तक केमिकल माफियाओं का मकड़जाल फैला हुआ है।केमिकल कंपनियों का वेस्टेज माल सुनसान जगह जंगल मे छोड़ने की बजाय टैंकर माफिया पुलिस और एम.पी.सी.बी.अधिकारियों को मैनेज कर केमिकल से भरा टैंकर वालधुनी और उल्हास नदी में छोड़ते है।पिछले वर्ष कैम्प क्रमांक तीन के वडोल गाँव के किनारे वालधुनी नदी में केमिकल से भरा टैंकर छोड़ने की सूचना स्थानीय लोगो ने अम्बरनाथ पुलिस को दी थी,टैंकर खाली करते हुए डिटेक्सन ब्रांच के पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे भी थे,परंतु सीनियर पीआय से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक बंधे सेक्सन की वजह से वहां जुटी पब्लिक को भगाकर पुलिस ने दो टैंकर खाली करवाया था।उसके बाद केमिकल रिसाव से पूरे परिसर हताहत हो गया,स्थानीय राहिवाशी पुरुष,महिलाये और बच्चो को उल्टी,जुलाब के साथ बेहोश होने लगे सैकड़ो लोगो के हताहत होने की वजह से पुलिस विभाग सकते में आ गयी और केमिकल का टैंकर खाली करवाने वाले दो पुलिस कर्मियों को आनन-फानन में निलंबित कर पुलिस इसका दोष प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों पर मढ़ने लगे थे। मामला गरमाने पर केमिकल और टैंकर माफियाओं ने धंधा बंद कर दिया था,परंतु कुछ दिनों से टैंकर माफिया पुलिस और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को मैनेज कर वापस सक्रिय हो गए।इसकी कई शिकायत मिलने के बाद उमनपा आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने एक बैठक बुलाई जिसमे डीसीपी सुनील भारद्वाज,एमपीसीबी विभाग के जाधव,एमआईडीसी तथा एमएसइबी विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में आयुक्त ने उड़न छू दस्ता बनाने का निर्णय लिया,इस दस्ते में पुलिस,उमनपा,एमएसइबी,एमपीसीबी,एमआईडीसी विभाग के एक-एक अधिकारी तैनात रहेंगे इसके अलावा नाइट पाली में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी।उमनपा के मुताबिक खन्ना कंपाउंड,काजल पेट्रोल पंप,वडोल गाँव,वरप गाँव,म्हारल गाँव जो नदियों के किनारे है वहा टैंकर खाली करवाये जाते है जहां सुरक्षा व्यबस्था चौकस की जा रही है।साथ ही टैंकर खाली करने वाले 13 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे और उसका कंट्रोल रूम पुलिस कंट्रोल में लगाया जायेगा।आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने कहा कि नदियों में टैंकर खाली करवाने वाले केमिकल माफियाओं की सूचना देने वालो को 10 हजार रुपये बतौर इनाम के रूप में दिया जायेगा।
  • आज रात 12 बजे के बाद मिलेगी आज़ादी, लागू होगा GST !

    By fast headline india →
    आज रात 12 बजे के बाद मिलेगी आज़ादी, लागू होगा GST !

      नई दिल्ली- आज रात 12 बजे संसद से सेंट्रल हॉल में जीएसटी लागू कर दिया जाएगा। इस मौके पर देश के प्रसिद्ध हस्तियां अमिताभ बच्चन, रतन टाटा और लतामांगेश्कर जैसी हस्तियां ऐतिहासिक दिन की गवाह बनेंगी। पीएम मोदी संसद में घंटा बजाकर जीएसटी बिल को पास करेंगे।जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लगने के कारण कई चीज़ें सस्ती तो कई चीज़ें महँगी हो गई हैं । अगर आप रेस्टोरेंट में खाने के शौक़ीन हैं तो आपको ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो कार खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। हालांकि कई चीज़ें सस्ती भी होंगी जिसके बारे में आप जान लें। जीएसटी ने कैसे आपके जीवन को आसान किया पढ़ें यह रिपोर्ट। घर खरीदना सस्ता घर के दाम घटेंगे। इस बात से ना घबराएं कि जीएसटी के बाद घर महंगे होंगे। बिल्डर अपना मुनाफ़ा कमाने के लिए लोगों के बीच गलत भ्रांतियां फैला रहे हैं। रसोई का सामना सस्ता एक ग्रहणी के लिए किचन का बजट संभालना बड़ा कठिन काम होता है। इसके लिए वह अपने पैसे हर तरफ से बचाती हैं। अब सरकार का दावा है कि जीएसटी लागू होते ही किचन में इस्तेमाल होने वाला 81 फ़ीसदी सामना के दाम कम हो जाएंगे। यह भोज्य पदार्थ सस्ते मीट,दूध ,सब्जी, शहद, गुड़, पापड ब्रेड, लस्सी, खुला पनीर, फूल झाड़ू, आटा, अनाज जैसी चीज़ों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। बाइक के दाम में गिरावट जीएसटी लागू होने के बाद बाइक कुछ सस्ती होंगी। बाइक पर टैक्स करीब एक फीसदी कम होकर 28 फीसदी रह जाएगा। हवाई यात्रा में लाभ जीएसटी के बाद इकॉनोमी क्लास में विमान यात्रा सस्ती होगी। इकोनोमी क्लास के लिए कम टैक्स लगेगा जिसके बाद पांच फीसदी टैक्स ही देना होगा। बिजनेस क्लास की यात्रा महँगी होगी। बिजली के उपकरण सस्ते एसी, वॉशिंग मशीन, फ्रीज़ को 28 फीसदी टैक्स के दायरे में रखा गया है। अभी इन पर 30-31 फीसदी टैक्स लगता है। एसी और फ्रीज़ की कीमत कुछ कम होगी। फिल्म के टिकट सस्ते जीएसटी लागू होने के बाद फिल्में देखना सस्ता होगा। इतना ही नहीं 100 रुपए कम कीमत वाले फिल्म की टिकटों पर जीएसटी में 18 फीसदी टैक्स लगेगा। अभी तक यह 28 फीसदी लगता था। ऐप टैक्सी सेवा होगी सस्ती जीएसटी लागू होने के बाद उबर और ओला जैसी टैक्सी सेवा सस्ती होंगी छोटी कार महँगी, बड़ी कार सस्ती जीएसटी के बाद अपना घर और अपनी गाडी का सपना देख रहे लोगों को फायदा होगा। बड़ी कार सस्ती होंगी। सेडान, एसयूवी सस्ती होंगी।
  • आयुक्त ने रूकाये अकर्मठ कर निरीक्षको की पगार !

    By fast headline india →
    आयुक्त ने रूकाये अकर्मठ कर निरीक्षको की पगार ! 

    कम समय में सराहनिय काम करनेे वाली बचत गट का  आयुक्त ने किया अभिनन्दन !

     उल्हासनगर - उल्हासनगर मनपा ने इस बार हाउस टैक्स बिल बाटने का काम महिला बचत गट को दिया है और उन्होंने अभी तक शहर के 60 प्रतिशत हाउस टैक्स के बिल को बहुत ही कम समय में लोगो के घर तक पहुचा राजेंद्र निबांळकर है , इस सराहनीय कार्य के लिए मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर ने इन बचत गटो केा धन्यवाद केिया है. परंतु जीन हाउस टैक्स के पते नहीं मिल रहे थे उसके लिए महिला बचत गट की मदद न करने वाले कर निरीक्षक की पगार मनपा आयुक्त ने रोकने का निर्णय लिया है
    उन्होंने अपने दीये आदेश कहां है "काम नहीं तो पगार नहीं" ऐसा अपने आदेश के माध्यम से संदेश में लिखा है. शहर की महिला बचत गट ने अभी तक एक लाख बहत्तर हजार बिल बाट दिया है, हर बील पर 14 रूपय दिया जाएगा. यह हाउस टैक्स बांटने का काम 14 जून से शुरू किया गया है इस विषय में मिड टाउन हाल में मनपा आयुक्त राजेंद्र निम्बालकर ने मीटिंग किया. जिसमें कर निर्धारण व संकलक युवराज बदाने भदाणे कर निरीक्षक कांग्रेस की गटनेता अंजलि सालवे ,नगरसेविका वसुधा वधारे, अर्चना करनकाले इत्यादि मान्यवर उपस्थित होते. इस मीटिंग में महिला बचत गट ने 13 दिनों में ही 60% बिल बांट दिये इसकी जानकारी सामने आई . बचे हुए बिल के पते नहीं मिल रहे हैं और इन पत्तों को ढूंढने में कर निरीक्षक भी हमारी मदद नहीं कर रहे हैं ऐसी शिकायत महिला बचत गट ने मनपा आयुक्त केिया जिस पर मनपा आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए 12 कर निरीक्षकों की पगार रुकवाने का आदेश दिया और महिला बचत गट ने 14 रूपय की एवंज में किए गए कार्य की सराहना की है, और बचे हुए बिल 10 तारीख तक बाटने की संभावना जताई है.
  • ट्रेन के टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर महिलाओं की बना रहा था क्लिप !

    By fast headline india →
    ट्रेन के टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर महिलाओं की बना रहा था क्लिप !
     50 साल की महिला की सतर्कता से वीडियो बनाने वाला आरोपी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार !

     मुंबई- यह खबर खासतौर से उन महिलाओं के लिये है, जो ट्रेन में सफर करती हैं। ट्रेन के टॉयलेट का इस्तेमाल करने से पहले एक बार वहां की अच्छे से जांच जरूर कर लें, क्योंकि कुछ ऐसा ही हुआ है मुंबई में, जिससे कई महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ करने की साजिश का खुलासा  दरअसल, एक 50 साल की महिला की सतर्कता के कारण पुलिस ने ट्रेन के टॉयलेट में मोबाइल फोन छिपाकर महिला यात्रियों का वीडियो बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 
    हैरत की बात टॉयलेट में मोबाइल रखने का आरोपी और कोई नहीं बल्कि एक रेलवे कर्मचारी है।घटना शनिवार को गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस की है। एक 50 साल की महिला की सतर्कता से पूरे मामले का खुलासा हुआ। ठाणे की मानपाड़ा की रहने वाली एक 50 साल की महिला ए-1 कोच की टॉइलट में गई। वहां उनकी नजर छिपाकर रखे गए मोबाइल फोन पर पड़ी। उस समय आरोपी सलीम शेख टॉयलेट के बाहर खड़ा था। महिला की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी सलीम शेख (31) कल्याण का रहने वाला है और रेलवे में एसी मकैनिक के तौर पर कार्यरत है। अगर वह दोषी पाया गया तो उसे निलंबित किया जा सकता है। पीड़ित महिला की मदद के लिए आए सहयात्रियों ने शेख को पकड़ लिया। शुरुआत में उसने यह नहीं माना कि फोन उसका था। इसके बाद यात्रियों ने गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद झांसी कंट्रोल रूप को इस बारे में बताया गया। मोबाइल फोन की जांच में झांसी जीआरपी को ट्रेन के टॉइलट में फिल्माए गए महिलाओं के कई और विडियो भी मिले।झांसी जीआरपी के इन्सपेक्टर रवि मिश्रा ने बताया, 'महिला की शिकायत के आधार पर हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है।' एक और वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी के ही इस तरह के कृत्यों में शामिल होने की घटना रेलवे के लिए शर्मिंदा करने वाला है।
  • भारत को भी खतरा, आखिर ये है क्या बला?

    By fast headline india →
    पूरी दुनिया पर फिर बड़ा साइबर अटैक, भारत को भी खतरा, आखिर ये है क्या बला?

     एक बार फिर से पूरी दुनिया साइबर हमले की चपेट में है. मंगलवार को 'वानाक्राई रैनसमवेयर' जैसे वायरस ने पूरी दुनिया पर बड़ा साइबर हमला किया है. साइबर अटैक का सबसे ज्यादा यूक्रेन में हुआ, जहां सरकारी मंत्रालयों, बिजली कंपनियों और बैंक के कंप्यूटर सिस्टम में बड़ी खराबी आई है. यूक्रेन का सेंट्रल बैंक, सरकारी बिजली वितरक कंपनी, विमान निर्माता कंपनी एंतोनोव और डाक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
    यूक्रेन की राजधानी कीव की मेट्रो में पेमेंट कार्ड काम नहीं कर रहे हैं. कई पेट्रोल पंपों का काम-काज रोकना पड़ा है. रूस की शीर्ष तेल उत्पादक कंपनी रोजनेफ्ट समेत कई बड़ी कंपनियों ने भी कहा है कि उनके यहां भी साइबर अटैक का असर हुआ है. हालांकि, इस साइबर अटैक के भारत बेअसर रहा है. रूस की शीर्ष तेल उत्पादक कंपनी रोजनेफ्ट ने बयान जारी कर कहा है उसके 'आईटी सिस्टम्स इस साइबर हमले के शिकार हुए हैं.' माना जा रहा है कि यह साइबर अटैक रैनसमवेयर जैसा ही गंभीर हो सकता है. कंपनी ने कहा कि हालात का आकलन किया जा रहा है और जरूरी उपाय किये जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि बड़े साइबर अटैक ने उसके सर्विस सिस्टम को प्रभावित किया है. मॉस्को की एक साइबर सिक्युरिटी फर्म आईबी ने कहा कि उसे रूस और यूक्रेन में समान रूप से प्रभावित लोगों की जानकारी मिली है. वहीं, डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन स्थित ग्लोबल शिपिंग कंपनी ने कहा कि उसका कंप्यूटर सिस्टम भी साइबर अटैक से प्रभावित हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन से किया गया है और पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, इसके स्पेन और भारत समेत अन्य देशों में भी फैलने की संभावना है. जो भी देश इसकी चपेट में आए हैं, वहां काफी बड़ी समस्या पैदा हो सकती है. हालांकि, अभी इस अटैक की वजहों का पता नहीं चल सका है. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक यूक्रेन और रूस में एक ही समय में यह हमला किया गया है.
  • भारी बारिश से कई इलाके में जलभराव और ट्रैफिक जाम !

    By fast headline india →
    भारी बारिश से कई इलाके में जलभराव और ट्रैफिक जाम !

    मुंबई- मुबंई और इसके उपनगरीय इलाके में सोमवार रात से ही बारिश जारी है। भारी बारिश से गांधी मार्केट और दादर के तिलक ब्रिज सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। इन इलाकों से पानी निकालने के लिए 79 पंप को काम में लगाया गया है। इनमें से 38 पंप मुंबई शहर और जबकि 26 पूर्वी उपनगरीय इलाके और 15 पश्चिम उपनगरीय इलाके से पानी निकाल रहे हैं। बीएमसी के पास ऐसे 313 पंप हैं इनका इस्तेमाल जलभराव की स्थिति किया जाता है। मंगलवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच दादर में 11 मिलीमीटर, विक्रोली में 24 मिलीमीटर, कुर्ला में 14 मिलीमीटर, डिंडोशी 18 मिलीमीटर, गोरेगांव और अंधेरी में 13 मिलीमीटर, बीकेसी में 11 मिलीमीटर और बांद्रा में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे के बीच कोलाबा ऑब्जर्वेटरी में 56.8 मिलीमीटर, सांताक्रुज में 12.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश से रेल और बेस्ट की बस सेवा भी प्रभावित हुई है। उपनगरीय ट्रेन सुबह 20 मिनट की देरी से चल रही थी। ट्रेन के परिचालन में हो रही देरी के कारण हार्बर और सेंट्रल लाइन में सुबह ऑफिस जाने वाले यात्री फंसे रहे। वहीं, बेस्ट की बसों का मार्ग सियान रोड नंबर-24 और विद्यानगर की तरफ बदल दिया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (मुंबई) के मुताबिक, अगले 24 घंटे भारी बारिश के आसार हैं।  बारिश के कारण मुंबई को जल की आपूर्ति करने वाले झीलों का जलस्तर भी बढ़ गया है। मंगलवार को 7 झीलों में 3.51 लाख मिलियन लीटर पानी मौजूद था जो कि 2 सालों में सबसे अधिक है। मुंबई को तुलसी, विहार, तनसा, अपर वैतरना, मिडल वैतरना, भात्सा और मोदक सागर लेक से पानी मिलता है। पिछले साल इसी दिन झील में एक लाख मिलियन लीटर पानी मौजूद था। मुंबई की जरूरत को पूरा करने के लिए मॉनसून की समाप्ति पर 14.47 लाख मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता होगी।
  • मंडप में ही दुल्हन की हुई जमकर पिटाई, जानिए क्यों

    By fast headline india →
    मंडप में ही दुल्हन की हुई जमकर पिटाई, जानिए क्यों

    दूसरी शादी रचा रहे पंजाबी सिंगर के शादी हाईवोल्टेज ड्रामा !

    लुधियाना- आमतौर पर ऐसा फिल्मों में होता है, जैसा हाईवोल्टेज ड्रामा शनिवार को शहर के मल्हार रोड स्थित बसंत रिजॉर्ट में आधे घंटे तक चला।वहां दूसरी शादी रचा रहे पंजाबी सिंगर विशाल कुमार सोनू की पत्नी राखी शर्मा आ धमकी, उसने हंगामा किया शादी रुकवा दी और दुल्हन के लिबास में बैठी रितु शर्मा से भी भिड़ गई।  इसी बीच विशाल ने हाथ में पकड़ी किरपान पत्नी राखी के भाई दीपक कुमार पर वार किया, जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया। इसके बाद भड़की राखी पति विशाल से हाथापाई करने लगी।दोनों लड़ते-लड़ते रिजॉर्ट से बाहर और फिर सड़क पर ही आपस में मारपीट करने लगे।
    यह मंजर देख लोगों की भीड़ गई और पास ही ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपस में भिड़े पति-पत्नी को अलग करवाया। इसी बीच सूचना पाकर थाना सराभा नगर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। फिर जख्मी दीपक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। राखी ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसकी शादी विशाल से हुई थी। और उनके एक बेटा भी है। जबकि विशाल ने इसे गलत बता कहा कि वह राखी के साथ सात साल से लिव इन रिलेशन में था, उन्होंने कभी शादी नहीं की। हालांकि पुलिस ने कोट मंगल सिंह निवासी रेखा शर्मा की कंप्लेंट पर मनजीत नगर के निवासी उसके पति विशाल कुमार पर पर्चा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया।पुलिस तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि विशाल सिंगर होने के नाते अखाड़े लगाता था, राखी एंकरिंग करती थी। दोनों की 2003 में अरेंज मैरिज हुई थी। उनके एक बेटा भी है, लेकिन विशाल से अक्सर झगड़ेके चलते राखी दो साल से बेटे को लेकर मलेरकोटला रह रही थी और वहीं जॉब करने लगी। शिमलापुरी की रितु शर्मा से विशाल शादी करने बसंत रिजॉर्ट पहुंचा था। उधर, शादी की भनक पाकर विशाल की पत्नी राखी 11.30 बजे अपने भाइयों पवन, दीपक और कुछ रिश्तेदारों को लेकर पहुंच गई। राखी ने आरोप लगाया कि विशाल उससे मारपीट करता था। परेशान होकर वह अलग रहने लगी, लेकिन महीने में दो-तीन बार वह उससे मिलने आता। विशाल उससे तलाक चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया। उसने पैसों और प्लॉट का लालच भी दिया। फिर विशाल ने तलाक के दस्तावेज तैयार कर खुद ही उन पर राखी के साइन भी कर लिए। चार दिन पहले राखी को भनक लग गई थी कि विशाल दूसरी शादी करने वाला है। लिहाजा शुक्रवार को विशाल ने उससे फोन पर पूछा कि कहां हो और लुधियाना कब आओगी तो उसने झूठ बता दिया कि वह पंजाब से बाहर है और कई दिन बाद आएगी। विशाल ने शादी फंक्शन के लिए छावनी मोहल्ले में कैप्टन स्टूडियो से बुकिंग की थी। स्टूडियो मालिक राजकुमार को उसने शुक्रवार रात फोन कर रितु के पिता का नाम लेकर उनकी बेटी की शादी के लिए फोटोग्राफी करवाने की बात कही थी। इसके बाद राजकुमार ने आगे किसी अन्य फोटोग्राफर से बात करवा दी। किसी को पता न चले, इसलिए विशाल ने शादी के कार्ड पर भी नाम के अलावा अपना एड्रेस नहीं लिखा और कुछ ही लोगों को न्योता दिया।
  • अमिताभ हुए नाराज तो हिल गया अमेरिका !

    By fast headline india →
    अमिताभ हुए नाराज तो हिल गया अमेरिका ! 

     'हेलो फेसबुक. जागो! मेरा पेज पूरी तरह नहीं खुल रहा है' 


    मुंबई- अपने फेसबुक अकाउंट के सभी फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाने पर 'एंग्रीमैन' अमिताभ बच्चन फेसबुक से नाराज हो गए. उन्होंने रविवार को बाकायदा इसकी शिकायत सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर की. अमिताभ बच्चन ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'हेलो फेसबुक! जागो.... मेरा फेसबुक पेज पूरी तरह नहीं खुल रहा है.
    यह कई दिनों से हो रहा है! शिकायत करने के लिए इस माध्यम का उपयोग करना पड़ा....दुखद'बिग बी ने ट्वीट करने के लिए जिस फोटो का इस्तेमाल किया वह लुक यूजर्स को काफी पसंद आया. कई यूजर्स उनके एंग्री लुक पर फिदा हो गए. गौरतलब है कि अमिताभ के दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर 2.70 करोड़ फॉलोअर्स हैं. अमिताभ दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बहुत एक्टिव हैं. यहां तक कि वह एक ब्लॉग भी लिखते हैं. इस ब्लॉग पर वह कई साल से लिखते आ रहे हैं. अमिताभ कई सामयिक मुद्दों पर खुलकर लिखते रहते हैं. बिग बी इस समय आमिर खान के साथ माल्टा में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग में बिजी हैं.
  • मिस इंडिया बनी मानुषी छिल्लर

    By fast headline india →
    फेमिना मिस इंडिया बनी मानुषी छिल्लर ! 

    मुंबई - 54वें फेमिना मिस इंडिया का फाइनल था. इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रहीं हरियाणा की मानुषी छिल्लर. पहली रनर अप रहीं जम्मू कश्मीर की सना दुआ और दूसरी रनर अप बिहार की प्रियंका कुमारी रहीं. यह कार्यक्रम मुंबई के यश राज स्टूडियो में हुआ. डॉक्टर पैरेंट्स के घर की बेटी मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन से पढ़ाई की है. मानुषी हरियाणा से मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं. उन्हें पिछली बार की विजेता रहीं प्रयदर्शिनी चटर्जी ने ताज पहनाया.मानुषी अब चीन में होनी वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्नव करेंगी. मिस इंडिया के अलावा मानुषी को मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड भी मिला है. अपनी इस यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि इन 30 दिनों तक मैं दुनिया को बदलने के एक नजरिए के साथ आगे बढ़ी हूं. इसके अलावा विनाली भटनागर ने मिस एक्टिव क्राउन का जबकि वमिका निधि ने बॉडी ब्यूटीफुल का स्पेशल अवॉर्ड जीता है. इस साल नए फॉर्मेट का अनुसरण करते हुए, ब्यूटी पीजेंट ने 30 राज्यों का दौरा किया. त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड सहित दूसरे राज्यों की युवा लड़कियों ने इसमें हिस्सा लिया. यह पहली बार था जब फिनाले के दिन प्रतियोगियों ने मनीष मल्होत्रा के डिजायन किए हुए इंडियन ड्रेस पहनी थी. सभी 30 प्रतियोगी देश के अलग-अलग हिस्सों से आए थे. इन्हें नेहा धूपिया, वलूचा डिसूजा, दीपान्निता शर्मा और पार्वती ओमनाकुटट्न ने मेंटर किया.
  • डॉक्टरों को दी गई नसीहत !

    By fast headline india →
    डॉक्टरों को दी गई नसीहत !

     गैरपेशे लोगों के साथ न पिएं शराब !

     नई दिल्ली- इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने अपने सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे डॉक्टरों के अलावा किसी और के साथ बैठकर शराब न पिएं और समाज में 'हेल्थ के ब्रैंड ऐंबैसडर' बनें। डॉक्टरों के इस संगठन ने अपनी हालिया अडवाइजरी में अपने सदस्यों से 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे, 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर शराब न पीने की अपील की है।
    IMA ने अपनी अडवाइजरी में डॉक्टरों को शराब पीने की सुरक्षित सीमा के बारे में भी बताया है। अडवाइजरी में बताया गया है कि पुरुष डॉक्टरों के लिए शराब पीने की 'सेफ लिमिट' 18 मिलीलीटर है जबकि महिला डॉक्टरों के लिए यह 9 मिलीलीटर है। अडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि IMA की बैठकों में शराब नहीं परोसी जाएगी। IMA ने कहा है कि डॉक्टर मरीजों को हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जो सलाह देते हैं उसपर खुद अमल करना उनकी की जिम्मेदारी है। अडवाइजरी में डॉक्टरों से गुजारिश की गई है कि वे मरीजों के सामने गरिमा को बरकरार रखें और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की आचार संहिता का पालन करें। इंडियन मेडिकल असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल ने इस बारे में कहा, 'एक फिजिशन को अपने पेशे की गरिमा और उसके सम्मान को बरकरार रखना होगा, ताकि मरीज को अपने डॉक्टर पर विश्वास हो। किसी भी अशालीन व्यवहार का प्रदर्शन डॉक्टरों में मरीजों के विश्वास को खत्म करता है और इससे पेशे की बदनामी होती है।'
  • तीन बांग्लादेशीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    तीन बांग्लादेशीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

      राहुल तिवारी
    फाईल फो,,

    मुंबई- शिवाजी नगर पुलिस के ए.टी.सी.सेल ने कल एक महिला सहित तीन बांग्लादेशियो को गिरफ्तार किया है।जो लोग ग़ैर क़ानूनी तरीके से हिंदुस्तान में रह रहे थे।पकडे गए बांग्लादेशियो का नाम जाकिर सगीर हुसैन (52),सुल्ताना जाकिर हुसैन (38) व खुशाब जाकिर हुसैन (21) बताया जाता है।
     गौरतलब है की पिछले कई वर्षो से गोवंडी शिवाजी नगर बांग्लादेशियो का गढ़ रहा है।यहाँ हमेशा महीने चार महीने पर बांग्लादेशी पकडे जाते रहे हैं।इसी के मददेनजर शुक्रवार 23 जून को यहाँ की पुलिस ने एक गुप्त सुचना पर कार्यवाई करते हुए 3 बांग्लादेशियो को पकड़ा है।जिनका नाम जाकिर सगीर हुसैन सुल्ताना जाकिर हुसैन व खुशाब जाकिर हुसैन बताया जाता है।जिन्हें कल अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज कर इनकी जाँच करने का आदेश दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनो आरोपी बांग्लादेशी बाशिंदे है और करीब तीस साल से फर्जी दस्तावेज़ बना कर गोवंडी शिवजी नगर के रफ़ीक नगर इलाके में रह रहे थे।पुलिस के अनुसार जाँच में पाया गया है की पकडे गए तीनो आरोपियों के पास से बरामद जन्म सर्टिफिकेट फर्जी है।उसी फर्जी जन्म सर्टिफिकेट की मदद से इन लोगों ने फर्जी मतदानकार्ड,आधारकार्ड,राशनकार्ड, पेनकार्ड व अन्य दस्तावेज़ा बना कर यहाँ गैर कानूनी तरीके से रहते थे।शिवजी नगर पुलिस ने मुंबई की सोशल सर्विस ब्रांच की मदद से मिल यह करवाई की है।सूत्र बताते हैं की गोवंडी इलाके में पुलिस कोमिंग ऑपरेशन कर गैरकानूनी तरीके से रहने वालो को गिरफ्तार कर रही है।शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी नारायण तुरकुंडे ने बताया के तीनो आरोपी गोवंडी शिवजी नगर के रफ़ीक नगर इलाके में रहते थे।जो की पेशे से दरजी (टेलर) का काम करते थे।सूत्रों का दावा है की आब भी कई बांग्लादेशी गोवंडी के शिवजी नगर और मानखुर्द पुलिस की हद्द में गैरकानूनी तरीके से रह रहे हैं। लेकिन जब इनकी जाँच की जाती है तो ये कागज़ात की वजह से बच निकलते है।पुलिस अब इन बांग्लादेशिओं के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए इनके कागज़ात की भी जाँच पड़ताल बारीकी से कर रही है।और इनके वोटरकार्ड की भी जाँच कर रही है की इनके वोटरकार्ड कौन बना कर देता है इसमें किसी स्थानीय नेता का हाथ तो नहीं है। पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है की इनके फर्जी कागज़ात कौन बनता है! और किसकी मदद से ये बांग्लादेश से हिन्दुस्तान में आते है।शिवजी नगर पुलिस स्टेशन के आतंकवादी विरोधी दस्ता (ए.टी.सी) के पुलिस अधिकारी सतीशचंद्र राठोड ने बताया की गिरफ्तार तीनो आरोपियो के कागज़ात की जाँच की जा रही है और हमारी टीम के पुलिस हवलदार नवनाथ लोंडे,नलावडे और झेरडे ने इससे पहले भी पांच ऐसे आरोपियो को सोसल ब्रांच की मदद से गिरफ्तार किया था जो गैरकानूनी तरीके से गोवंडी में छुपे हुए थे।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भादवी 420,465,467,468,47,31 के अलावा पासपोर्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
  • नेवाळी दंगल मामले में अपराधियो की धरपकड शुर !

    By fast headline india →
    नेवाळी दंगल मामले में अपराधियो की धरपकड शुर !

    ४ आरोपी गिरफ्तार ७० दंगलखोर के विरुद्ध मामला दर्ज !

    उल्हासनगर - नेवाळी और अगल बगल के गांव के लोगो के द्वारा किये गए हिंसक आंदोलन के मामले में आरोपियों की धरपकड पुलिस के द्वारा शुरू कर दिया गया है जिसमें चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है कुल सत्तर लोगो के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दे कि इन दंगलखोरो ने पुलिस व अन्य वाहनों में लूटपाट और जला कर लगभग तीन करोड़ के सार्वजनिक मालमत्ता को नुकसान किया और  पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो पर प्राणघातक हमला और महिला पुलिसकर्मियों से अमानुष मारहान करके उनके कपड़े फाड़ने का आरोप इन दंगल खोरो पर लगे है  . 
          अंबरनाथ तहसिल के नेवाळी  गाव के पास १६०० एकर जमीन नौसेना की है . इस जमीन पर संरक्षण विभाग के द्वारा दीवाल बनाने काम भूमिसनरक्ष काम गुरुवार २२ / ६ / २०१७ को  शुरू किया गया था  . इसी काम का स्थानिक किसान व रहिवासियो का विरोध था जिसका विरोध करने के लिए  आंदोलन ईशारा देकर " जमीन बचाओ आंदोलन " समिती का स्थापन किया गया . इस कथित समिती के  ५०० से ७०० ग्रामवासियो ने अंबरनाथ -नवी मुंबई महामार्ग के अश्विनी ढाबे पर  हात में लाठी और लोहे की रॉड, पेट्रोल बॉम्ब लेकर सुबह  ८ . ५० से रस्ता रोको आंदोलन सुरु किया . इस आंदोलन से घबराकर की  ट्रक ड्रायव्हर वही पर अपनी गाड़ियों को छोड़ कर भाग गये . आंदोलकारियो ने पहले दो ट्रक को आग लगा दी फिर  १५ ट्रक के टायर की हवा निकाल दिए , जिसकी वजह से पूरा हाइवे जाम हो गया . 
         जिसके बाद इस तनावपूर्ण परिस्थिती को नियंत्रण में लाने के लिये  उल्हासनगर पुलीस उपायुक्त सुनील भारद्वाज अंबरनाथ के सहाय्यक पुलीस आयुक्त सुनील पाटील , हिल -लाईन पुलीस ठाणे के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक मोहन वाघमारे ये प्रयास कर रहे थे कि तभी एस आर पी एफ औरंगाबाद के २२ जवान भी पहुचकर जमाव को हटाने में जुट गए , उसी समय आंदोलन कर्मियों के प्रमुख लोगो ने जमाव को भड़का कर पुलिस व सरकार के विरोध में नारे बाजी दिया और लोगो बोले कि  " मारा सालो पुलिसवालों को " पुलिस की गाड़ियों को जला दो " साले पुलिसवाले हमेसा नेविवालो का सपोर्ट करते है " ऐसे उत्तेजना जनक बाते सुनने के बाद भीड़ ने  ७ पुलिस व्हॅन को आग लगा दिए जिसमे पुलिस के हथियार और सुरक्षा के समान थे वो भी जला दिए  . अनेक पुलीस अधिकारी व कर्मचारियो पर भीड़ ने लाठी , लोहे की रॉड व पेट्रोल बॉम्बन से हमला बोल दिया, महिला पुलीस कर्मियों से मारपीट और उनके कपड़े तक फाड़ दिए .इस हमले में  १२ पुलीस अधिकारी व कर्मचारी घायल हुए जिनको इलाज के लिये  उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती किया गया है  . 
       
         इस हिंसक आंदोलन में दंगलखोरो ने पुलिस की  ७ व्हॅन ,२ ट्रक ,अनेक मोटारसायकल को जला डाले और कई वाहनों के शीशे फोड़ डाले कुल तीन करोड़ के मलमत्ते का नुकसान हुआ है . 
         
       इस मामले में  हिल -लाईन पुलीस ने अभी तक ,सुखदेव बाळू जाधव , साईनाथ पाटील , कुणाल जाधव , अशोक हाल्या जाधव , निलेश लक्ष्मण जाधव, अर्जुन बाळू जाधव , जितेंद्र पावशे ,भरत कलिंगडवाला सहित ७० आरोपींयो के विरोध में मामला दर्ज किया है . इसमें आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है अभी तक पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कीया और बाकी लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है . 
  • उल्हासनगर लोड़बेरिग घर हुआ धरासाई ! घर के नव लोग बालबाल बचे !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर लोड़बेरिग घर हुआ धरासाई ! घर के नव लोग बालबाल बचे !

     उल्हासनगर - रिपेरिंग का काम करते समय उल्हासनगर के कैम्प चार के 26 सेक्शन परिसर दोन दो महले के लोड़बेरिग घर गिर गया . घर के सभी लोग रेती गिरता देेेख कर समय रहते बाहर निकल गए इस लिए घर मे रहने वाले नव लोगों की जान बच गई .
    माधवदास वलेजा ये दोन तीन दिनो से अपने दो महले घर की मरम्मत का काम कर रहे थे लोड़बेरिग के घर का रिपेरिंग का शुरू था तभी स्लॅब में से रेती गिरने लगा ये देख घर में मौजूद नव लोग सभी घर से बाहर निकल गए इनके बाहर निकलने के कुछ समय बाद पूरा घर जमींदोस्त हो गया.इस घटना की जानकारी मनपा के प्रभाग समिति तीन के वार्ड आफिसर मनिष हिवरे,मुख्य सुरक्षा रक्षक बाळू नेटके,अग्निशमन अधिकारी भास्कर मिरपगार इनलोगो ने जेसीबी मशीन के द्वारा पूरे घर को लेबल कर दिया .
  • सेविंग अकाउंट्स पर मिल रहा है7.25 फीसदी तक ब्याज, एटीएम से पैसा निकालने पर नहीं लगेगा चार्ज

    By first headlines india →
    सेविंग अकाउंट्स पर मिल रहा है7.25 फीसदी तक ब्याज, एटीएम से पैसा निकालने पर नहीं लगेगा चार्ज  
                                                                                                                                                                        भारत में कई ऐसे बैंक हैं जो सेविंग अकाउंट्स पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं। इसके अलावा यहां मिनिमम बैलेंस रखने और एटीएम से कैश विथड्रॉल पर भी किसी प्रकार की कोई लिमिट नहीं है। जहां पब्लिक सेक्टर बैंक 4 से 5 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं, वहीं प्राइवेट बैंक सेविंग अकाउंट्स पर इससे कहीं ज्यादा, 7.25 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ बैंकों के बारे में मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने इस साल की शुरुआत में अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी। एयरटेल अपने पेमेंट बैंक पर कैश डिपॉजिट करने पर 7.25 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रहा है। हालांकि अकाउंट से पैसा निकालने और ट्रांसफर करने पर बैंक 0.65 फीसदी एवं 0.50 फीसदी चार्ज लेता है। मान लिजिए, आपने 20000 रुपये इस अकाउंट में एक साल के लिए जमा रखे और निकाले नहीं तो आपको बैंक 725 रुपये अतिरिक्त देगा। वहीं 100 रुपये निकालने पर 6.50 रुपये लगेंगे और ट्रांसफर करने पर 5 रुपये लगेंगे। लेकिन अगर आप फंड ट्रांसफर नहीं करते हैं तो फिर इससे बढ़िया कोई अकाउंट नहीं है।
  • 'उधार' बुक करा सकेंगे रेल टिकट, IRCTC ने शुरू की यह सर्विस

    By first headlines india →
    'उधार' बुक करा सकेंगे रेल टिकट, IRCTC ने शुरू की यह सर्विस                                                                                                                                                                                                                                           अब रेल यात्री यात्रा करने से पहले अपने रेल टिकट को उधार में बुक करा सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रैवल कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस सर्विस को शुरू किया है। पांच दिन पहले बुक करना होगा रेल टिकट मुंबई मिरर के मुताबिक, आईआरसीटीसी ने 'बुक नाओ पे लेटर' स्कीम के तहत इस सुविधा को लॉन्च किया है। इस स्कीम में यात्रा की तारीख से पांच दिन पहले टिकट बुक कराना होगा। यात्रियों को टिकट का पेमेंट देने के लिए 14 दिनों का वक्त मिलेगा। हालांकि यात्रियों को टिकट की कुल लागत का 3.5 फीसदी अतिरिक्त चार्ज देना होगा। कंपनी ने इस सर्विस को 15 दिन पहले शुरू किया था और अभी तक इस सेवा का 50 लोग इस्तेमाल भी कर चुके हैं। नहीं दिया पैसा तो लगेगा जुर्माना कंपनी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति 14 दिनों के अंदर उधार में बुक किए टिकट का पैसा नहीं देगा तो उस पर फाइन लगा दिया और तब तक उसे आगे टिकट बुक करने नहीं दिया जाएगा जब तक वो बकाए पैसे को जमा नहीं कर देता। बार-बार इस तरह का डिफॉल्ट करने वाले लोगों को अकाउंट कैंसिल कर दिया जाएगा। ऐसे करा जाएगा लोगों का टिकट बुक आईआरसीटीसी लोगों की क्रेडिट हिस्टरी, सीबिल स्कोर, टिकट बुक कराने का इतिहास, लॉगिन करने की हिस्टरी और ऑनलाइन बुकिंग करने के पैटर्न से क्रेडिट लिमिट तय करेगा। इससे पहले शुरू की थी कैशबैक सर्विस आईआरसीटीसी भी अब ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को कैशबैक देगा। इसके लिए आईआरसीटीसी ने एमवीजा पेमेंट सर्विस को अपनाया है। कैशबैक लेने के लिए एमवीजा के जरिए टिकट का पेमेंट करना होगा। यात्रियों को इसके लिए मोबाइल में एमवीजा ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक कराना होगा। आगे पढ़ें ऐसे मिलेगा टिकट पर कैशबैक
  • टीम ओमी कलानी और शिवसेना ने दस समितियों पर किया कब्जा !

    By fast headline india →
    टीम ओमी कलानी और शिवसेना ने दस समितियों पर किया कब्जा !

     सत्ताधारी व साई के खाते में सिर्फ तिन समिति ! 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर महापालीका के सत्ता में समिति के चुनाव में दरार फुल खुुल कर देखने को मिला, टिम ओमी कलानी गुट और शिवसेना केि अप्रत्यक्ष युती के चलते चार प्रभाग में से तिन समिति और विशेष समितियों में से सात समिति अपने खाते में लेे लिया .सत्ता मेंं अपने आप को किंगमेंकर समझने वाली साई पक्ष को एक प्रभाग समिती और दो विशेष समिति से समाधान करना पड़ा !
    प्रतिष्ठा की लड़ाई वाले प्रभाग समिती दो में साई पक्ष के अजित गुप्ता इनकी उम्मीदवारी अर्जी खारिज होने की वजह से टीम ओमी कलानी की उम्मीदवार शुभांगी निकम निर्विरोध चुन ली गई. शुक्रवारी दोपहर में हुए चुनाव में प्रभाग समिती एक में टिम ओमी कलानी गुट के हरेश जग्यासी निर्विरोध चुने गए . प्रभाग समिती दो में साई पक्ष के अजित गुप्ता इनकी उम्मीदवारी अर्जी खारिज हो गई कारण अनुमोदक महेश सुखरामानी का नाम अर्जी में महेश मुलचंदानी लिखा होने की वजह से पिठासिन अधिकारी ने खारिज कर दिया.इस कि वजह से शुभांगी निकम निर्विरोध चुन ली गई. प्रभाग समिती तीन में साई पक्ष की ज्योती चैनानी निर्विरोध चुनी गई . प्रभाग समिती चार में शिवसेना, कॉग्रेस, रिपाई के समर्थन से राष्ट्रवादी कॉग्रेस के भरत गंगोत्री ने सभापती पद पर चुन कर आये.
  • ड्यूटी से नदारत १६ सफाई कर्मचारियो को आयुक्त ने किया निलंबित !

    By fast headline india →
    ड्यूटी से नदारत १६ सफाई कर्मचारियो को आयुक्त ने किया निलंबित ! 

    उल्हासनगर - उमपा के पूर्व आयुक्त सुधाकर शिंदे के द्वारा की गई बदली में १६ सफाई कर्मचारियो ने अभी तक हाजिर नही हुए थे इसी गैर हाजिरी के चलते महानगरपालिका आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर ने सभी को निलंबीत करने की कारवाई की है .इन कर्मचारियों कई बार काम पर हाजिर रहने का आदेश प्रशासन ने दिए परन्तु ये सभी कर्मचारी काम पर हाजिर नही हुए जिसके बाद इनके ऊपर ये कार्यवाई किया गया .
     महानगरपालिका प्रशासन ने एक महीने पहले ही ये निर्णय लिया कि जो कई सालों से एक ही जगह पर काम कर रहे है उनकी बदली करने का निर्णय किया और बदली हुए लोगो तत्काल अपनी दूसरी दिए गए जगह पर हाजिर होने का आदेश दिया गया था, ज्यादा तर अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने बदली हुए जगह पर ज्वाइनिंग कर काम शुरू कर दिए परन्तु ये १६ सफाई कर्मचारी नोकरी पर हाजिर नही हुए उसके बाद जो इनको नोटिस दिए गए उसके उत्तर भी नही दिए .उसके बाद आयुक्त निंबाळकर इन्होंने इस मामले में हस्तझेप करते हुए गैर हाजिर सभी १६ कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्यवाही करने का निर्णय लेते हुए सभी पर कार्यवाई किया है .
  • नेवाली फाटा में किसानों का उग्र आंदोलन या चाल माफियाओ षडयंत्र ?

    By fast headline india →
    नेवाली फाटा में किसानों का उग्र आंदोलन या चाल माफियाओ षडयंत्र ?
      एसीपी,सहित कई पुलिस कर्मी घायल, किसान भी जख्मी,२ ट्रक सहित पुलिस के वाहनों को जलाया !

    उल्हासनगर- नेवाली फाटा पर चाल माफियाओं ने किसान आंदोलन की आड़ में अपना हेतु सीधा करने के लिए उग्र आंदोलन करनवाने काम किया है, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को शांति रूप से कर रहे थे इसी आंदोलन का फायदा उठाने के लिए स्थानीय चाल माफियाओं ने अपना हेतु साधते हुए आंदोलन को हिंसक बना दिये,बहरहाल पुलिस की जांच में पूरा सच सामने आएगा ?
    नेवली फाटा में ठाणे-बदलापुर हाइवे पर किसानों का आंदोलन हिंसक हो गया। जमीन के अधिग्रहण को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने आगजनी शुरू कर दी। हाइवे पर पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। दोपहर बाद ठाणे पुलिस कमिश्नर ने इस हिंसा के दौरान 12 पुलिसवालों के घायल होने की पुष्टि की, हालांकि उन्होंने अब हालात के काबू में रहने की भी बात कही।ठाणे के कमिश्नर ने कहा कि कुछ गांववालों ने पुलिस टीम और डीसीपी पर हमला किया, जिसके बाद पैलट गन का इस्तेमाल किया गया और इससे 4 गांववाले घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हिंसा बढ़ने की वजह से 12 पुलिसवाले भी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इलाके में धारा 144, या कर्फ्यू लगाए जाने से इनकार किया। प्रदर्शनकारियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था। इसके अलावा, किसानों और पुलिसवालों में झड़प की खबरें भी मिलीं। हालात काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस मौके पर भेजी गई। कम से कम 17 गांवों के लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। 10 से ज्यादा जगहों पर ये प्रदर्शन हुए, जिनमें ठाणे-बदलापुर हाइवे भी शामिल है। नेवाली फाटा में इससे पहले अवैध चाल को लेकर सुर्खियों में आ चुका नेवाली के हवाई अड्डा की जमीन में से ४०० एकड जमीन पर कब्जा करके बड़े पैमाने पर अवैध चाल बनाई गई है. इन चाल के रुमो पर गृहकर्ज देने की लालच दे कर अनेक लोगो को फंसाया था जिसका मामला हिल - लाईन पुलीस ठाणे अनेक बोगस बिल्डरो के विरोध में मामले दर्ज है. यही कारण है कि आंदोलन में चाल में रहने वाले भी अपने घर को बचाने के लिए इस आंदोलन में रस्ते पर उतरे हुए थे . जिल्हाधिकारी महेंद्र कल्याणकर ,जिल्हा के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ,सांसद श्रीकांत शिंदे , विधायक किसन कथोरे ,विधायक गणपत गायकवाड, उपविभागीय अधिकारी प्रसाद उकर्डे इन्होंने घटनास्थल पर पहुँच कर जायजा लिया, इस दरम्यान वाहनो में हुई आग लगाओ की घटनाएं ,रस्ता रोको और पुलिस पर हल्ला करने वालो के विरोध में कठोर कारवाई करने की जानकारी पुलीस सूत्रो ने दिया है. सरकारी भूखंड पर चाल बनाकर लोगो बेचने का मामला जग जाहिर है !
  • 11 वी ऑनलाइन प्रवेश मार्गदर्शन बुक में बड़ी चूक !

    By fast headline india →
    11 वी ऑनलाइन प्रवेश मार्गदर्शन बुक में बड़ी चूक ! 

    उल्हासनगर के कॉलेज को कल्याण में दिखाया गया ? 

    उल्हासनगर-इस बार महाराष्ट्र शासन की तरफ से 11 वी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया बुक में भारी गड़बड़ी के कारण छात्र छात्राओ में असमंजस कि स्थिति बनी हुई है.बुक में उल्हासनगर के कॉलेज को कल्याण में दर्शाया गया है। इस बार महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं के रिजल्ट की घोषणा में कुल 88.74% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इनमें 91.46 फीसदी छात्राएं और 86.51 फीसदी छात्र पास हुए हैं.कई छात्र परीक्षा नतीजों में शानदार अंक प्राप्त करते हैं तो कईयों के नंबर काफी कम आते हैँ। इसकी वजह से उन्हें अपने भविष्य को लेकर टेंशन होती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स और उनके परिजन रिजल्ट के बाद अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बढ़िया से बढ़िया कॉलेज में एडमिशन को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया में जुट गए है एडमिशन को लेकर छात्र-छात्राओं पर पहले ही काफी दबाव रहता है. वही इस बार महाराष्ट्र शासन की दो सौ पचास रुपये लेकर जारी 11 वी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया बुक में गड़बड़ी खामिया मिलने से अभिभावको में असमंजस कि स्थिति बनी हुई है।ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया बुक में वेदांत ज्युनियर कॉलेज कॉड न.MU 864 CFE को कल्याण में दर्शाया गया है जो कि पूरे कल्याण में इस नाम से कोई कॉलेज नही है. जिस कारण कल्याण के छात्र छात्राओ को एडमिशन को लेकर असमंजस कि स्थित उत्पन्न है.यह कॉलेज विट्ठल वाड़ी में स्थित है वेदांत ज्युनियर कॉलेज कॉड न.MU 864 CFE है.शासन की तरफ जारी इस ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया बुक में गड़बड़ी को लेकर अब शासन इस गड़बड़ी को लेकर क्या दिशा निर्देश जारी करती है वह आनेवाला समय बताएगा।
  • गुरु-शिष्य के रिश्ते को किया शिक्षक ने किया कलंकित!

    By fast headline india →
    गुरु-शिष्य के रिश्ते को किया शिक्षक ने किया कलंकित! 

    छात्र-  छात्राओं के साथ की अश्लील हरकत करने वाला दुराचारी शिक्षक गिरफ्तार। 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के एक विद्यालय में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए नाबालिक मासूम छात्र छात्राओं बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने का सनसनी खेद मामला सामने आया है. 
    जैसे ही इस बात की जानकारी अभिभावकों को हुई तो सोमवार को हिललाइन पुलिस स्टेशन में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक भालचंद्र भंगाळे को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है। उल्हासनगर कँम्प नं 5 में नुतन विद्यालय नामक एक निजी विद्यालय है जहाँ मासूम बच्चो को शिक्षा दी जाती है.विद्यालय में भालचंद्र भंगाले शिक्षक के रूप में पदस्थ है। भालचंद्र भंगाले कई दिनों से स्कूल के मासूम छात्र- छात्राओं के साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकतें कर रहा था। शिक्षक की शर्मनाक करतूतों से तंग आकर स्कूल की तीन छात्र और दो छात्राओं ने अपने-अपने घर जाकर परिजन को शिक्षक की करतूतों से अवगत कराया। शिक्षक की हरकतों से अभिवाहको के बीच रोष ब्याप्त हो गया.सोमवार अभिवाहको ने शिक्षक भालचंद्र भंगाले के खिलाफ हिललाइण पुलिस के पास शिकायत दर्ज की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए  आरोपी भालचंद्र भंगाले गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।
  • चार लाख की रिश्वत लेते प्रांतअधिकारी,नायब तहसीलदार, शिपाई , गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    चार लाख की रिश्वत लेते प्रांतअधिकारी,नायब तहसीलदार, शिपाई , गिरफ्तार ! 

     ठाणे एंटीकरप्शन विभाग की कार्यवाई ! 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर में सात बारा में फेर फार करने के लिये एक महीला से चार लाख की रिश्वत लेते हुए उल्हासनगर की प्रांत अधिकारी और नायब तहसीलदार, शिपाई को ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. 
    एंटीकरप्शन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुनाबाई भोईर इस महिला की जमीन के सात बारा में अपना नाम डलवाने के लिए प्रांत कार्यालय में अर्जी किया था. वकील नीलेश जाधव को इस काम को करवाने के लिए रखी थी.इस फेर फार की सुनवाई प्रांत कार्यालय में हो रही है उनके पक्ष में फैसला देने के एवज में विजया तुळशीराम जाधव उम्र ४४, उप विभागीय अधीकारी उल्हासनगर, जि. ठाणे. विकास अण्णासाहेब पवार, उम्र ४३ , नायब तहसीलदार, उप विभागीय अधि. कार्यालय, उल्हासनगर. तानाजी ज्ञानदेव पवार, उम्र ४४, शिपाई तहसील कार्यालय उल्हासनगर न ५, इन्होंने महिला से पाच लाख की रिश्वत की मांग किया था जिसकी बाद में चार लाख मांडवली हो गई. इस पूरे मामले की शिकायत वकील निलेश जाधव ठाणे एंटीकरप्शन विभाग से किया ,आज उसी की सुनवाई थी उसी दरम्यान चार लाख रूपये लेते हुए ठाणे एंटीकरप्शन लाच विभाग ने इन सभी लोगो जिनमें प्रांत अधिकारी विजया जाधव और नायब तहसीलदार विकास पवार,तानाजी पवार, शिपाई तहसील इनको रंगहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वही इस कार्यवाई से संपूर्ण उल्हासनगर आश्चर्य ब्यक्त किया जा रहा है .
  • दो फरार आरोपीयो को पकड़ने के लिए ५० रुपये इनाम घोषित !

    By fast headline india →
    दो फरार आरोपीयो को पकड़ने के लिये 
    ५० रुपये इनाम घोषित !

    उल्हासनगर -  हिल -लाईन पुलिस ठाणे की हद्द में हुए खूनी दंगल में अभी दो आरोपी फरार पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने वालो को पचास रुपये देने का इनाम घोषित किया है .  मन्नू सिंग लबाना , बलवीर सिंग लबाना ये दोनों आरोपी के नाम है जिन्होंने तलवारबाजी और  स्कॉर्पिओ गाडी से दूसरे गुट के लोगो पर हमला कर लोगो को घायल किया .  इन आरोपीयो की पुलिस की नजर में महज पचास किमत है इसलिए इनपर इनाम  भी उसी प्रकार से रखा गया है ऐसा पुलिस के द्वारा सामने आया है. 
    गौरतलब हो कि हिल लाइन पुलिस ने दोनों गुटों पर प्राणघातक हमले का परस्पर मामला डारन किया है।इसके अलावा अस्पताल में हुई मारपीट में घायल पुलिस हवलदार की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने 14 नामजद और 10 से 15 अन्य लोगो पर मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।कैम्प पाँच का माहौल वापस खराब न हो इसलिए पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।मन्नू सिंह लबाना और रणजीत सिंह लबाना परिवार के बीच वर्षो से आपसी मतभेद चल रहा है।इसी के चलते राकांपा पर चुनाव मैदान में उतरी कुमारी पूजा कौर लबाना को हरवाने के लिए मन्नू सिंह लबाना ने कोई कोर कसर नही छोड़ा था बावजूद पूजा उमनपा चुनाव जीत गयी थी।इसके अलावा भी दादागिरी के दम पर देर रात मन्नू सिंग लबाना द्वारा चलाये जाने वाले चायनीज कॉर्नर की शिकायत भी रणजीत सिंह लबाना ने स्थानीय पुलिस से की थी। पुरानी रंजिश को देख कल रात जब श्याम सिंह,संतोष सिंह लबाना और दिलीप सिंह लबाना मच्छी मार्केट परिसर से पैदल ही अपने घर जा रहे थे तभी मन्नुसिंह की नजर जैसे ही तीनो पर पड़ी वैसे ही मन्नू सिंह ने फिल्मी स्टाइल में तीनों को स्कार्पियो कार से जोरदार रौंदने का प्रयास किया,स्कार्पियो की ठोकर में तीनों लहूलुहान हो गए इसकी सूचना मिलते ही रणजीत सिंह के परिवार के युवक तलवार,चापर, डंडा जैसे हथियार लेकर मच्छी मार्केट आ धमके वही मन्नू सिंह लबाना ने भी अपने गुट के सरदार युवकों को हथियारों के साथ बुला लिया था,दोनों गुट जैसे ही आमने सामने हुआ दोनों गुटों में जमकर तलवार बाजी हुई।मच्छी मार्केट में जब तक पुलिस पहुचे तब तक मन्नू लबाना गुट के मन्नू सहित विक्रम सिंह लबाना,रौनक सिंह लबाना,सुनील सिंह लबाना,परकीम सिंह लबाना तथा अमित सिंह लबाना उर्फ भोली जख्मी हो चुके थे,जब कि रणजीत सिंह लबाना गुट के रणजीत सिंह लबाना सहित,श्याम सिंह,संतोक सिंह और दिलीप सिंह इस तलवार बाजी में गंभीर जख्मी हो गए थे। इस भीषण तलवार बाजी में दोनो गुटो के दर्जनों घायलों को उपचार के लिए मध्यवर्ती अस्पताल ले जाया गया,जहा घायलों को एडमिट करने के बाद दोनों गुटों के समर्थकों के बीच अस्पताल में भी मारपीट और तलवार बाजी शुरू हो गयी,मारपीट देख अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस हवलदार अरुण भाऊराव केदार सहित अस्पताल के डाक्टर दोनों गुटों में बीचबचाव करने गया तो उन्हें भी आक्रोशित सरदारों ने अपने आक्रोश का शिकार बना डाला।तब मदयवर्ती अस्पताल को भी पुलिस छावनी बना दी गयी,पुलिस हवलदार की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने अमृत सिंह लबाना,विक्रम सिंह लबाना,अजीत लबाना,मानसिंह लबाना, रणवत सिंह लबाना,महेंद्र सिंह,बंटी सिंह,दिलवर सिंह,विक्की सिंह,अमन सिंह,श्याम सिंह,संतोक सिंह,मोहन सिंह,विशाल सिंह सहित 10 से 15 लोगो पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।सिख समुदाय के दो गुटों के बीच हुए भीषण द्वंद युद्ध के चलते शहर में तहसत का माहौल बना हुआ है।
  • प्रसिद्ध झूलेलाल मंदिर में लाखों रूपये के जेवरात चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार!

    By fast headline india →
    प्रसिद्ध झूलेलाल मंदिर में लाखों रूपये के जेवरात चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार!

     सोने का मुकुट,पंख,छत, कनफूल सहित अन्य जेवरात लेकर अज्ञात चोर हुआ था फरार!

     चोरी के जेवरात बेचने आये चोर की सूचना पुलिस को ज्वेलर्स ने दी  !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के सुप्रसिद्ध प्राचीन झूलेलाल मंदिर में ईस्ट देव झूलेलाल की प्रतिमा पर शिंगारित लाखो रूपये के जेवरात 22 मई की रात चोरी होने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया था।प्रसिद्ध मंदिर में हुई चोरी से कानून व्यवस्था पर सबलिया निशान लग गया था,कल देर शाम सोनार गली में स्थित एमबी ज्वेलर्स को चोरी के जेवरात बेचने का प्रयास करने वाले चोर को उल्हास नगर पुलिस ने ज्वेलर्स की सूझबूझ के चलते गिरफ्तार कर लिया।
    गौर तलब हो की 22 तारीख की मध्यरात्री रात एक से तीन बजे के दरम्यान अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर ईस्ट देव को जिन 17 सिंगारो से मुकुट,कनफूल,हार,चैन,हाथ का कंगन जैसे मूल्यवान जेवरात लेकर फरार हो गए थे, जिनकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।उस दरम्यान पुलिस ने संदेह के चलते मंदिर के वाचमैन ओम प्रकाश पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई थी,पांडेय ने पुलिस को बताया था कि रात 1 बजे के दरम्यान दो अज्ञात लोग अड्रेस पूछने के बहाने नजदीक आये और तुरन्त उसके मुंह पर रूमाल फेका जिससे वाचमैन मूर्छित (बेसुद्ध) हो गया उसके बाद अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर ईस्ट देव को पहनाया गया जेवर लेकर फरार हो गए थे।इसके अलावा मंदिर में लंगर का प्रसाद बनाने वाले तीन लोगो को भी क्राईम ब्रांच की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लगा जिसके चलते हिरासत में लिए गए लोगो को गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था। कल देर शाम अनिल मोरपानी नामक युवक सोनार गली में स्थित एमबी ज्वेलर्स के यहां करीबन 15 तोला जेवरात बेचने गया।जब उसने एमबी ज्वेलर्स के मालिक प्रदीप को उक्त जेवरात दिखाया तो उसे शक हुआ और जब उसने जेवरात कहा से लाया इसकी पूछताछ की तो चोर अनिल मोरपानी हड़बड़ा गया।बावजूद एमबी ज्वेलर्स ने 10 मिनट में कैश मंगा कर देने का बहाना बनाकर इसकी सूचना स्थानीय नगर सेवक प्रकाश माखीजा के साथ-साथ मंदिर के ट्रस्टी बच्चराम रूप चंदानी,मोहनदास माखीजा,भगवानदास सुन्दरदास टहलरमानी,चंदर मूलचन्दानी,खीमचंद वाधवा,केवलदास लुंगवानी को दी।मंदिर के जेवरात की सूचना मिलते ही प्रकाश माखीजा ने तुरंत उल्हास नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआय डी.डी.पालवे को दी पालवे ने अविलंब पुलिस की टीम भेजकर ईष्टदेव का जेवरात चुराने वाले शातिर चोर अनिल मोरपानी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
  • चुगली करने के शक में हुई हत्या !

    By fast headline india →
    चुगली करने के शक में हुई हत्या !

    आरोपियों में तीन महिला और दो पुरुष !
    उल्हासनगर - उल्हासनगर में अपने बगल में रहने वाली महिला की चुगली के शक में एक ब्यक्ती की पांच लोगों ने मिलकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया, आरोपियों में तीन महिला और दो पुरुष है . 
         उल्हासनगर के हिल - लाईन पुलीस ठाणे की हद के  नेवाळी नाका के जय भवानी चाल में ७ जून को यह घटना को अंजाम दिया गया .  सनी वाल्मिकी ( २७ ) और उसकी पत्नी  मिता वाल्मिकी (२६) इसके साथ इस परिसर में रहते थे. सनी के बगल में ही शंकर भी अपने परिवार के साथ रहता था . शंकर की पत्नी की सनीने चुगली किया ऐसा शक शंकर और उसके परिवार वाले था.  जब सात जून २०१७ की शाम ५ . ४५ बजे के करीब सनी अपने कमरे में सो रहा था तभी आरोपी शंकर ,आशा , सुनील ,विद्या ,सुनीता ये सब उसके घर में घुस गए और उसको मारना शुरू कर दिया है जब कि वह चिल्लाता रहा कि उसने किसी की चुगली नही फिर भी ये सभी लोग सनी को मारते ही रहे इसी दरम्यान उसकी मौत हो गई . जब इनको मालूम हुआ कि ये तो मर गया सारे लोग उसे वही छोड़ कर फरार हो गए, पुलिस सभी आरोपियों के  विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है . बहरहाल एक शक के कारण एक ब्यक्ती की जान चली गई ,

  • ए एम रामचंदानी कंपनी होगी ब्लैकलिस्टेड ?

    By fast headline india →
     ए एम रामचंदानी कंपनी होगी ब्लैकलिस्टेड ?

     वडोलगांव पुल निर्माण घटिया सामग्री का हुआ इस्तेमाल लगा आरोप! 

    आयुक्त ने दिए निर्माण सामग्री के जाँच के आदेश !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका हद में स्थित वडोलगाव में बन रहे पुल का निर्माण घटिया दर्जे  की सामग्री के इस्तेमाल से बन रही इसकी शिकायत मिलते ही आयुक्त ने निर्माण सामग्री के जांच के आदेश दिया है अगर मिलावट की पुष्टि हुई तो ए एम रामचंदानी को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है  !
    बता दे मनपा प्रसाशन ने काम बंद करा दिये जाने के आदेश के बाद भी ठेकेदार द्वारा काम चालू होने की शिकायत मिलने पर मनपा आयुक्त ने मौके पर जाकर पुल निर्माण कार्य को देख दोषी कर्मचारीओ पर कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया.यह पुल पिछले वर्ष अक्टूबर में गिर गया था.इस पुल से हजारों बच्चे स्कुल जाते है. ऐसे में घटिया निर्माण से कभी भी जानमाल का नुकसान होने की आशंका गवई ने व्यक्त करते हुए मनपा में शिकायत कि थी।

    उल्हासनगर - ३ वडोल गाव से उल्हासनगर को जोड़ने वाला एक 30 वर्ष पुराना पुल था.पिछले वर्ष २२ ऑकटोबर २०१६ कि शाम पुल गिर गया था.इस घटना से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई थी. तात्कालीन आयुक्त मनोहर हिरे ने तुरंत पुल का कार्य करने का आदेश प्रशासन को दिया था.. वडोल गाव से उल्हासनगर को जोड़ने वाला संपर्क टूटने से एक दूसरे तरफ जाने का दूसरा रस्ता नहीं है इसके लिए नागरिको को २ किलोमीटर से घूमकर आना पड़ता है.वडोल गांव में अंग्रेजी माध्यम का एक विद्यालय है जहाँ बड़े पैमाने पर विधार्थियो का आना जाना लगा रहता है गंभीर समस्या को देखते हुए २ करोड़ २२ लाख रुपये कि निधि पास कर महानगरपालिका ने टेंडर निकाल कर विवादित ए एम रामचंदानी कि कंपनी को दिया था.टेंडर के अनुसार पुल कि लंबाई ६० मीटर ९ मीटर चौड़ाई है.पुल निर्माण में १० एम.एम का सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है नाले में मामली खड्डा खोदकर पिलर बनाये जाने कि शिकायत पिछले दिनों रामेश्वर गवई ने घटिया निर्माण को शिकायत कि थी.मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन आयुक्त सुधाकर शिंदे ने पुल निर्माण कार्य को बंद करवा दिया था. इसके बायजुद ठेकेदार ने काम चालू किया था.जिसकी शिकायत  नगरसेवक टोनी सिरवानि और पिंटो बठीजा ने पालीका आयुक्त राजेंद्र निबांळकर को दी.पालीका आयुक्त निबांळकर ने सोमवार कि शाम वडोल गांव पुल निर्माण कार्य स्थल का दौरा कर तुरंत काम बंद करने का आदेश दिया. ए.एम.रामचंदानी कंपनी के भागिदार रोहीत रामचंदानी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिना आदेश के काम चालू करने से अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मदार कंपनी होगी.
  • दसवीं में फेल होने वाली छात्रा हुई गायब!

    By fast headline india →
    दसवीं में फेल होने वाली छात्रा घर छोड़कर गायब!

    उल्हासनगर-मंगलवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित हुआ कैम्प चार में रहने वाली सोलह वर्षीय छात्रा कोमल तायड़े दसवीं कक्षा में फेल होने से सहमकर घर छोड़कर निकल गयी,परिवार वालो की तलाश के बाद भी जब छात्रा नही मिली तब उसकी माँ की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार अशेलागाव में रहने वाले राजेश तायड़े की बेटी कु.कोमल तायड़े दसवीं कक्षा की छात्रा है ।कल घोषित हुए दसवीं कक्षा के परिणाम फल में कोमल फेल हो गयी और फेल होने से वह एकदम हताश हो गयी।कल दोपहर जब पिता अपने काम पर चले गए थे तब मौका देख घर मे अपनी माँ को बिना कोई सूचना दिए घर छोड़कर चली गयी।काफी तलाश के बाद भी जब बेटी कोमल तायड़े का कही पता नही चला तब विद्या तायड़े की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर कोमल की तलाश में जुट गई है।
  • मनपा मालमत्ता अधिकारी व राजनैतिक आकाओ की मिलीभगत से चल रहा ये अवैध कारोबार!

    By fast headline india →
    मनपा भूखंड पर पार्किंग माफियाओ का कब्जा! 

     मनपा मालमत्ता अधिकारी व राजनैतिक आकाओ की मिलीभगत से चल रहा ये अवैध कारोबार! 


     उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका के भष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मनपा के खाली भूखंड को हड़प कर पार्किंग माफियाओ द्वारा अवैध पार्किंग चलाकर करोड़ो रूपये का मनपा राजस्व डूबने कि शिकायत समाजसेवक द्वारा मनपा प्रशासन से कि गयी है। बता दे कि उल्हासनगर रेलवे स्टेशन,विठ्ठलवाडी रेल्वे स्टेशन और शहाड रेल्वे स्टेशन पर मनपा कि काफी भूखण्ड खाली पड़ी है इस भूखण्ड पंर शहर के ३ राजनैतिक रसूखदारों ने अपना पार्किंग बना रखा है.
    जहा रोजाना स्कूटर,मोटारसायकल व सायकल पार्क किया जाता है. प्रत्येक पार्किंग स्टेशन से जुड़ा होने के कारण अवैध पार्किंग से पार्किंग माफिया हर महीने ८० हजार से १ लाख रुपये कमाते है.अगर मनपा इस भूखण्ड पंर पार्किंग चालू करती तो करोड़ो रूपये का राजस्व प्राप्त होता.यही नही मनपा सडको पंर गॅरेज वाले , पुराने वाहन विक्रेताओ ने कब्जा जमा रखा है.इन पार्किंग वालो को मालमत्ता विभाग के कर्मचारी राजेश घनघाव और अन्य अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है.घनघाव रेल्वे प्रवासी संघटन के पदाधिकारी होकर सिर्फ स्टेशन के पास पार्किंग कि सुविधा देने का प्रचार प्रसार की बात करते है ऐसा आरोप शंकर मालवंकर ने अपने शिकायत पत्र में कही है. इस बारे में राजेश घनघाव का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए सारे आरोप बेबुनियाद है में किसी भी पार्किंग वाले से कोई सम्बन्ध नही.हर प्रकार की जांच के लिए में तैयार हूं. मुझे बदनाम करने के लिए यह झूठे आरोप लगाए जा रहे है।
  • दसवीं का रिजल्ट आज !

    By fast headline india →
    दसवीं का रिजल्ट आज !*दहावीचा निकाल बोर्ड ने किया जारी...*


    - दसवी की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी...
    - राज्य में कुल  ८८.७४ प्रतिशत हुये पास...
    - लड़कियों का रिजल्ट  ९१.४६ टक्के, तो लड़को का रिजल्ट ८६.५१ टक्के...
    - कोकण विभाग राज्य में अव्वल और नागपूर विभाग तळाला...



    मुंबई- महाराष्ट्र बोर्ड (MHSSC) के दसवीं के रिजल्ट की तारीख को लेकर छात्र-छात्राओं में पशोपेश कई दिन तक बना रहा। अब बोर्ड ने तय कर दिया है कि आज दोपहर एक बजे नतीजे जारी होंगे। इस बार 17,66,098 स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं। 
    बता दें कि जिन स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी थी, वे लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Maharashtra SSC Result 2017 देखने के लिए उन्हें इस लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा। ये भी पढ़ें: Maharashtra SSC Result 2017: स्टूडेंट्स कंफ्यूज, क्या आज आएगा रिजल्ट? इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि स्टूडेंट्स Maharashtra SSC Result 2017 के नतीजों से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें। बोर्ड ने कहा था कि रिजल्ट की तारीख बैठक कर तय की जाएगी। बोर्ड अधिकारियों ने बताया था कि जब एक बार रिजल्ट की तारीख तय हो जाएगी, तब प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी मिल जाएगी। महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं के नतीजों की तारीख के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर देख कर पता कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर देख सकते हैं।
  • उल्हासनगर में गुंडाराज !

    By fast headline india →
    दो गुटों में चला चापर-तलवात ,  आधा दर्जन लोग जख्मी ! 

    दो दिनों में दो गैंंगवार अपराधी दिखा रहे में कानून ठेंगा !

    उल्हासनगर- उल्हासनगर  में  पीछले  दो  दिनों मैं  जेैसे  हालात नजर आए हैं उसको देखकर लगता है कि शहर में गुंडाराज आ गया है कानून को ठेंगा दिखाते अपराधी खुलेआम शहर में  तलवार लेेेकर घुूूम रहे हैं उसका इस्तेमाल भी खुलेआम कर  रहे हैं , बीती रात में आजाद नगर दो गुटों में अस्तित्व की लड़ाई के चलते हुए महामार में दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।एक गुट का मध्य वर्ती अस्पताल तो दूसरे गुट का निजी अस्पताल मीरा में उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष राकेश राय के दोस्त सूरज सिंह के घर के सामने सुधीर सिंह,सुमीत उर्फ लल्ली जेठवानी, चिंटू खलीफा,अक्षय सिंह,संजय गोंड, यूनुस अंसारी ढेलर ये लोग कभी-कभार बैठते थे,जिसका कई बार सूरज सिंह ने विरोध किया था,कल रात भी जब इन लोगो का सूरज ने विरोध किया तो सुधीर सिंह व उसके गुर्गे संतोष राय और सूरज सिंह पर धारदार हथियार चापर और तलवार से प्राणघातक हमला किया जिसमें संतोष राय अधमरा होकर सड़क पर गिर पड़ा।इस बात की सूचना मिलते ही संतोष राय के लोग भी तलवार चापर लेकर झगड़े वाली जगह पर पहुच गए और दोनों गुटों में जमकर मार पीट हुई। सुधीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की जब वह घर पर नही था तब सूरज सिंह और संतोष राय दोनों उसके घर गए और उसकी बीबी को धमकाते हुए कहा कि सुधीर को बहुत चर्बी आ गयी है उसे समझा दो नही तो अंजाम बुरा होगा।घर पर जाकर पत्नी को धमकाने से नाराज सुधीर जब यह बात पूछने गए तब उसपर चंदन सिंह,वृषभ राय,संतोष राय,पूपेश उर्फ सिंटू राय ने धारदार हथियार से सुधीर और उसके लोगो पर अचानक हमला कर दिया। दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट में उल्हास नगर पुलिस ने सुधीर सिंह की शिकायत पर चंदन सिंह,वृषभ राय,सिंटू राय, व अन्य पर मामला दर्ज किया जब कि संतोष राय की शिकायत पर पुलिस ने सुधीर सिंह ,सुमीत उर्फ लल्ली,अजरूद्दीन खलीफा,यूनुस सहाबुद्दीन अंसारी पर परस्पर मामला दर्ज किया है।मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती सुधीर सिंह और उसके लोगो को डाक्टरो ने उपचारोपरन्त डिस्चार्ज दे दिया।डिस्चार्ज मिलते ही पुलिस ने सुधीर सिंह ,लल्ली व अन्य को प्राणघातक हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जिन्हें 15 तारीख तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
  • सिख समुदाय के दो गुटों में खूनी संघर्ष !

    By fast headline india →
    सिख समुदाय के दो गुटों में  खूनी संघर्ष !

     दोनों गुटों के दर्जनों लोग घायल एक की हालत नाजुक !

     ईलाज के दरम्यान दोनों गुटों के फिर भिडे झगड़ा छुड़ाने वाले पुलिस कर्मी की पिटाई !

     कैम्प पाँच का मच्छी मार्केट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील!

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक पाँच में रहने वाले सिख समुदाय के दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते बीती देर रात मच्छी मार्केट परिसर में जमकर तलवारे चली।फिल्मी स्टाइल में मन्नुसिंह लबाना नामक युवक ने अपनी स्कार्पियो कार से ठोकर मार पाँच लोगो को रौंद दिया।जिससे माहौल और भी खराब हो गया,दो गुटों में चली तलवार बाजी में दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए।दोनों गुटों के लहूलुहान लोगो को उपचार के लिए मध्यबर्ती अस्पताल लाया गया,एडमिट करने के बाद दोनों गुटों के समर्थक अस्पताल में भी भीड़ गए इस झगड़े में बीचबचाव कर रहे पोलिस हवलदार सहित सरदारों ने डाक्टरो को भी अपनी आक्रोश का शिकार बना डाला।
    हिल लाइन पुलिस ने दोनों गुटों पर प्राणघातक हमले का परस्पर मामला डारन किया है।इसके अलावा अस्पताल में हुई मारपीट में घायल पुलिस हवलदार की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने 14 नामजद और 10 से 15 अन्य लोगो पर मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।कैम्प पाँच का माहौल वापस खराब न हो इसलिए पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस विषय मे प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्नू सिंह लबाना का मच्छी मार्केट में चायनीज की दुकान है,जहा खुलेआम दादागिरी के दम पर चायनीज की आड़ में ग्राहकों को शराब भी परोषा जाता है।मन्नू सिंह लबाना और रणजीत सिंह लबाना परिवार के बीच वर्षो से आपसी मतभेद चल रहा है।इसी के चलते राकांपा पर चुनाव मैदान में उतरी कुमारी पूजा कौर लबाना को हरवाने के लिए मन्नू सिंह लबाना ने कोई कोर कसर नही छोड़ा था बावजूद पूजा उमनपा चुनाव जीत गयी थी।इसके अलावा भी दादागिरी के दम पर देर रात मन्नू सिंग लबाना द्वारा चलाये जाने वाले चायनीज कॉर्नर की शिकायत भी रणजीत सिंह लबाना ने स्थानीय पुलिस से की थी। पुरानी रंजिश को देख कल रात जब श्याम सिंह,संतोष सिंह लबाना और दिलीप सिंह लबाना मच्छी मार्केट परिसर से पैदल ही अपने घर जा रहे थे तभी मन्नुसिंह की नजर जैसे ही तीनो पर पड़ी वैसे ही मन्नू सिंह ने फिल्मी स्टाइल में तीनों को स्कार्पियो कार से जोरदार रौंदने का प्रयास किया,स्कार्पियो की ठोकर में तीनों लहूलुहान हो गए इसकी सूचना मिलते ही रणजीत सिंह के परिवार के युवक तलवार,चापर, डंडा जैसे हथियार लेकर मच्छी मार्केट आ धमके वही मन्नू सिंह लबाना ने भी अपने गुट के सरदार युवकों को हथियारों के साथ बुला लिया था,दोनों गुट जैसे ही आमने सामने हुआ दोनों गुटों में जमकर तलवार बाजी हुई।मच्छी मार्केट में जब तक पुलिस पहुचे तब तक मन्नू लबाना गुट के मन्नू सहित विक्रम सिंह लबाना,रौनक सिंह लबाना,सुनील सिंह लबाना,परकीम सिंह लबाना तथा अमित सिंह लबाना उर्फ भोली जख्मी हो चुके थे,जब कि रणजीत सिंह लबाना गुट के रणजीत सिंह लबाना सहित,श्याम सिंह,संतोक सिंह और दिलीप सिंह इस तलवार बाजी में गंभीर जख्मी हो गए थे। इस भीषण तलवार बाजी में दोनो गुटो के दर्जनों घायलों को उपचार के लिए मध्यवर्ती अस्पताल ले जाया गया,जहा घायलों को एडमिट करने के बाद दोनों गुटों के समर्थकों के बीच अस्पताल में भी मारपीट और तलवार बाजी शुरू हो गयी,मारपीट देख अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस हवलदार अरुण भाऊराव केदार सहित अस्पताल के डाक्टर दोनों गुटों में बीचबचाव करने गया तो उन्हें भी आक्रोशित सरदारों ने अपने आक्रोश का शिकार बना डाला।तब मदयवर्ती अस्पताल को भी पुलिस छावनी बना दी गयी,पुलिस हवलदार की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने अमृत सिंह लबाना,विक्रम सिंह लबाना,अजीत लबाना,मानसिंह लबाना, रणवत सिंह लबाना,महेंद्र सिंह,बंटी सिंह,दिलवर सिंह,विक्की सिंह,अमन सिंह,श्याम सिंह,संतोक सिंह,मोहन सिंह,विशाल सिंह सहित 10 से 15 लोगो पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।सिख समुदाय के दो गुटों के बीच हुए भीषण द्वंदद युद्ध के चलते शहर में तहसत का माहौल बना हुआ है।
  • पहली बारिश में खुली नाला सफाई की पोल !

    By fast headline india →
    पहली बारिश में खुली नाला सफाई की पोल ! 

    कई इलाकों में भरा पानी ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में बीती रात को थोड़ी अच्छी बरसात क्या हुई उमपा के नाला सफाई अभियान की पोलखोल करके रख दिया, शहर के कॅम्प नंबर-4 में जिजामाता कॉलोनी समेत कई जगहों पर तीन फीट से ज्यादा जल जमाव हो गया जिसके चलते वहा पर रहने  वाले लोगो के घरो में रखे टिव्ही ,फ्रिज समेत खाने पीने की सामग्री का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है,
    बता दे हर साल मनपा के नाला सफाई के लिए करोड़ो रूपये खर्च किये जाते है नाला सफाई के नाम पर आमजनता की मेहनत की कमाई ठेकेदारों की तिजोरी भरी जा रहे है , हर बार की तरह इस बार भी नाला सफाई ठीक से नही हुआ जिसका नतीजा है कि पहली बारिस में नाला सफाई की पोलखोल हो गई है , अब देखने वाली बात ये है ठेकेदार के विरुद्ध मनपा आयुक्त कैसी कार्यवाई करते है इस पर शहर वाशियो की नजरें टिकी हुई है
  • उमपा के 102 मोबाईल टॉवर कंपनियो करोड़ो पर का टैक्स बकाया है !

    By fast headline india →
    उमपा के 102 मोबाईल टॉवर कंपनियो करोड़ो पर का टैक्स बकाया है !

    1 करोड 17 लाख बकाया वसुली के लिए मनपा करेगी कठोर कार्यवाई!

     उल्हासनगर -उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने मोबाईल टॉवर का टैक्स न भरने वाली विविध निजी कंपनी वालों को तत्काल बकाया रकम भरने को लेकर नोटिस जारी की है, 102 मोबाईल टॉवर कंपनी वालों से मनपा को टैक्स के रूप में 1 करोड़ 17 लाख रुपए आना बाकी है, मनपा के  कर निर्धारक युवराज भदाणे ने मनपा के आयुक्त राजेंद्र निंबालकर की अनुमति लेकर नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू किया है, बकाया दारों से ब्याज सहित वसूली की जाएगी.     उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में प्रोपर्टि बिल वसूली के लिए 8 यूनिट स्थापित किए है, उक्त सभी यूनिट के कार्यक्षेत्र में आयडिया, रिलायंस, एअरटेल, जीओ आदि  मोबाईल कंपनियो के लगभग 102 मोबाईल टॉवर निजी बिल्डिंगों पर लगें है, नियमानुसार मनपा को टैक्स भरना अनिवार्य है जिसका मनपा ने संबंधित कंपनियों से अनुबंध किया है, मनपा के जनसंपर्क तथा कर निर्धारक अधिकारी युवराज भदाणे ने मनपा को टैक्स न भरने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर टैक्स वसूली के लिए अभियान शुरू करने का फैसला लिया है.
  • शिवसेना नगरसेविका की जगह में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर क्राइम ब्रांच छापा !

    By fast headline india →
    शिवसेना नगरसेविका की जगह में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच छापा !  
    पच्चीस लोग गिरफ्तार ,  लोन देंने के नाम पर बनाते थे अमेरिकी अप्रवासी भारतीयों को अपना शिकार ? 

    अंबरनाथ -भाईंदर के बोगस कॉल सेंटर का  प्रकरण अभी ठंठा भी नही हुआ था कि उसी तरह का दूसरा मामला  अंबरनाथ शहर में सामने आया एक दूसरा बोगस कॉल सेंटर जहाँ पर चलाया जा रहा था . इस काल सेेंटर की जानकारी जैसे ही ठाणे क्राईम ब्रांच को मिली वो तुरंत या काल सेंटर पर छापा मारकर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया गया है, 
    यह पूरा गोरखधंदा अंबरनाथ   एमआयडीसी परिसर में रमेश इंटरप्राइजेस इस जगह से चलाया जा रहा थे. शक्ती रमेश इंटरप्राइजेज यह शिवसेना नगरसेवक उमेश गुंजाळ इनका है इन्होंने इसे भाड़े पर चलाने के लिए दूसरे ब्यक्ती को दिया है इस छापे में पच्चीस लोगो को हिरासत में लिया गया है .इस का तार अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों से जुड़ा हुआ है क्योंकि अप्रवासी भारतीयों को कम ब्याज पर कर्ज महैया कराने के नाम पर उनसे दस टका कमीशन लेते थे छापे के दरम्यान पुलिस को कुछ आपत्ति जनक सामग्री भी हाथ लगी जिसके जरिये उन कर्जदारों को ब्लैक मेल किया जाता हो. बहरहाल इस काल सेंटर में ठाणे और उल्हासनगर क्राईम ब्रांच के अधिकारियों के द्वारा विविध कॅम्पुटर्स के हार्डडिस्क, पेन ड्राइव्ह को अपने तांबे में लिया गया है, अब बाकी की बहुत सारी जानकारी जांच होने के बाद सामने आने वाला है कि इस फर्जी काल सेंटर से कितने लोगों को शिकार बनाया गया है और इसका तार कहा कहा से जुड़ा हुआ है . 
  • खन्ना कम्पाउंड से दो गायो को ले उड़े चोर !

    By fast headline india →
    खन्ना कम्पाउंड से दो गायो को ले उड़े चोर !
    फाईल फो,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर विठ्ठलवाड़ी के खन्ना कम्पाउंड से दो गाय को बीती रात अज्ञात चोर चुरा ले गए,जिसकी खबर आस पास में फैली लोग आश्चर्य में पड़ गए ,इस मामले की शिकायत गाय के मालिक ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दिया है,
    पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिजीत तिवारी कई सालों से गाय को पाल रहे थे बीती रात खन्ना कम्पाउंड में रात को अपनी दोनों गाय जिसमें एक काली तो दूसरी सफेद है हमेशा की तरह घर के बाहर बाध कर सब सो गए सुबह उठे तो दोनों गाय नही थी जिसके बाद गायों को पहले ढूढना शुरू किया परन्तु जब गायों का कुछ पता नही लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई दोनों गायों की बाजार में कुल कीमत चालीस हजार है वही पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है,वही इस तरह का पहला मामला उल्हासनगर में हुआ है जिसमें गायों की चोरी हुई है,
  • शातिर चोर गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    शातिर चोर गिरफ्तार ! दर्जनों मामलों में थी तलाश !

    विरार-विरार पूर्व स्थित पुलिस स्टेशन अंतर्गत वसई क्षेत्र से कई महीनों से फरार चल रहे एक शातिर मोबाइल चोर को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है।
    पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ ३९२ के तहत मामला दर्ज कर ,वसई की कोर्ट में पेश किया गया,जहाँ न्यायाधीश द्वारा दो दिनों की पुलिस कस्टडी के आदेश दिए गया। प्राप्त जानकारी अनुसार वसई क्षेत्र से एक शातिर मोबाइल चोर वसई में रहता है ऐसी गुप्त सूचना विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यूनुस शेख को मिली। मिली गुप्त सूचना के आधार पर यूनुस शेख के मार्गदर्शन पुलिस उप निरीक्षक सी आर पाटिल, शिवा पाटिल, मोरे,एम के पाटिल, केनी ,भूषण पाटिल ने शनिवार की रात जाल बिछाकर आरोपी नीलेश को वसई से धर दबोच । कई मामलो में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।बतादे की आरोपी प्रिंस उर्फ नीलेश रमेश सिंग वसई का रहने वाला है और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर चुका है।आरोपी अपने दोस्तों के साथ मौजमस्ती करने और बाइक का शौकीन (प्रिंस) एक शातिर मोबाइल चोर बनगया।आरोपी बजार में रह चलते और फोन पर बात करने में बिजी लोगो को अपना शिकार बनाता था।ख़ास कर आरोपी रहा चलती महिलाओं को बड़ी आसानी से छिनैती कर बाइक से फरार हो जाया करता था। आरोपी ने पुलिस को बतया के कुर्ला और समता नगर में ५ मामले एवम माणिकपुर पुलिस स्टेशन में ४ मामले दर्ज है।फ़िलहाल पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ उक्त धारो के तहत मामला दर्ज कर वसई कोर्ट में पेश किया गया जहाँ दो दिनों तक पुलिस कस्टडी के आदेश दिया गया है।
  • मनसे शाखाप्रमुख पर जानलेवा हमला !

    By fast headline india →
    मनसे शाखाप्रमुख पर जानलेवा हमला ! 

     भाजपा जिल्हासचिव सह बाप, भाई के विरुद्ध मामला दर्ज ! 

     उल्हासनगर - घर बनाने के लिए दिए गए पैसो के विवाद पर मनसे शाखाप्रमुख प्रदीप माखिजा को भाजप जिल्हासचिव पवन भटिजा और उनके दो भाई,बाप गोपाल भटिजा इन्होंने माखिजा को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है . इसमें माखिजा के सर में चार टाके लागे है . इस मामले में हिल - लाईन पुलिस ठाणे में सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है . उल्हासनगर -पांच में रहने वाले मनसे शाखाप्रमुख प्रदीप माखिजा ये अपने परिवार के साथ रहते है . माखिजा इन्होंने एक घर बनाने का ठेका गोपाल भटिजा को ६ लाख २५ हजार रुपये में दिया . इस ठेके के मुताबिक ६ लाख २० हजार रुपये प्रदीप इन्होंने गोपाल भटिजा को दिए थे . बचे हुए ५ हजार रुपये बाद में देता हुआ ऐसा प्रदीप ने गोपाल को बोला था , परंतु ५ हजार बाकी नही ५० हजार रुपये है इसी बात पर गोपाल का प्रदीप से विवाद हो गया . दोपहर दो प्रदीप माखिजा को गोपाल ने अपने ऑफिस पर बुलाया और वहा गोपाळ भटिजा ,और उनके बेटे भाजप जिल्हासचिव पवन भटिजा ,राहुल भटिजा, निलेश भटिजा इन्होंने प्रदीप को बेरहमी सी पीटना शुरू कर दिया. इसी दरम्यान इन्ही में से एक नए प्रदीप के सर पानी की टँकी दे मारी जिससे प्रदीप गम्भीर जख्मी हो गए . इस संदर्भ में हिल -लाईन पुलीस ठाणे में इन सभी पवन भटिजा ,गोपाल भटिजा , राहुल भटिजा व निलेश भटिजा के विरुद्ध मामला दर्ज किया है , इनमें से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है .
  • महिला के साथ अश्लीलता करने वाला मनचला गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    महिला के साथ अश्लीलता करने वाला मनचला गिरफ्तार !


    विरार-विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत मनवेलपाड़ा क्षेत्र में एक महिला से अश्लील छेड़छाड़ करने की घटना प्रकाश में आयी है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ३५४ के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी है।
    मिली जानकारी अनुसार विरार पूर्व स्थित रहने वाली एक २० वर्षीय( कविता नाम बदल हुआ) युवती कल रात ९ बजे घर पर अकेली थी।ठीक उसी समय पास में रहने वालेेे युवक ने युवती को घर पर अकेली पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की ।युवती के साथ पडोसी युवक द्वारा गंदी और अश्लील हरकतें से दंग रह गयी और सौर मचाया। जिसे चले पडोसी युवक भाग निकला। कविता ने अपने साथ घटी अश्लील घटना की जानकारी परिजनों को बताई। परिजनों द्वारा आरोपी विजय केशव टुकरुंन (३६) के विरुद्ध पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई।लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त स्थान से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ ३५४ के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी है।मामले की जाँच विरार पुलिस द्वारा की जा रही है।