Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर के बलात्कारी, तड़ीपार, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा टीम के पांच बुकी को धुले की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के बलात्कारी, तड़ीपार, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा टीम के पांच बुकी को धुले की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार !


    सिंडीकेट रैकेट के तहत हुई यह पूरी कार्यवाइ, रोहरा का पूरा सिंडीकेट का हुआ पर्दाफाश ?

    मुख्य अभियुक्त नरेश रोहरा हैं अभी फरार, धुले क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी क्रिकेट बुकी को विठ्ठलवाडी पुलिस की हद से किया गिरफ्तार !

    धुले क्राइम ब्रांच की कार्यवाही मे बंटी,धीरू,रवि,सिक्की,हितेश और अनिल पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    इस गिरफ्तारी रोहरा गैंग की क्रिकेट बुकी की नेक्सेस पूरी तरह से ध्वष्ट्र हो गया हैं,,,,



    देखिए पूरी कार्यवाई में पकड़े गए बुकी लोगों को कैसे लेकर गई धुले की क्राइम ब्रांच की टीम ने,,,,,,

  • ड्रिंक ड्राइव केश के मुख्य आरोपी को बचाने के जूआड में जुटे कुछ चंद भ्रष्ट्र अधिकारी !

    By first headlines india →

     ड्रिंक ड्राइव केश के मुख्य आरोपी को बचाने के जूआड में जुटे कुछ चंद भ्रष्ट्र अधिकारी !


    रसूखदार का शराबी बेटे का नायाब कारनामा चार लोगों पहुंचाया मौत के हवाले.दो घायल ।

    पुलिस ने नशे धुत रसूखदार के बेटे को पहुंचाया जेल !

    वहीं इस मामले पीड़ित परिवार को मुंबई के ईमानदार अधिकारी आई आर एस समीर वानखेड़े पूरा इंसाफ दिलाने की बात कहीं !

    और इस केस की आगे की जांच को क्राइम ब्रांच से करने की मांग भी वानखेड़े ने किया हैं !

    ताकि पीड़ित परिवार को सही तरीके से मिल सके इंसाफ, रसूखदार के बेटे की जिंदगी बीते सलाखों के पिछे

    पढ़िए पुरी खबर को कब कहा पर पीड़ित परिवार ने न्याय पाने की उम्मीद में कैसे हुईं ईमानदार अधिकारी समीर वानखेड़े से मुलाकात,,,,,,



    उल्हासनगर– उल्हासनगर में बीते रविवार सुबह सवा 5 बजे भीषण सड़क हादासा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक  व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गया हैं, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा उल्हासनगर के शांति नगर स्थित रेमंड शोरूम के पास हुआ है। कार चालक शादी समारोह से लौट रहा था और वह दारू पिये हुए था। कार इतनी रफ्तार में थी कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग और एक रिक्शा चालक की मौत हुई है।
         मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के शांति नगर स्थित रेमंड शोरूम के पास सोमवार तड़के एक कार चालक का कार से नियंत्रण छूट जाने के कारण कई वाहनों को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में (1) शंभू राम अवध चौहान(2)अंजली जाना (3)सोमुदीप सुकुमार और  एक अज्ञात व्यक्ति की जान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तो वही आरोपी कार चालक लवेश केवल रामानी जख्मी है.इस घटना में दो लोग प्रमोद दौंड (रिक्षा प्रवासी) व दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
    बताया जा रहा है कि कार चालक रसूखदार का बेटा है। और उसके कार से सफेद रंग का कोई पावडर बरामद हुआ है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मध्यवर्ती पुलिस ठाणे में शहर के कई राजनीतिक पार्टी व रसूखदार लोग जमावड़ा लगाए हुए है,ताकि पुलिस से कुछ कार चालक को सहूलियत मिल सके। वही पीड़ित के परिजन न्याय पाने की उम्मीद में हर संभव दरवाजे पर जा रहे इसी कड़ी में न्याय पाने की उम्मीद में मृतक के परिजनों ने कल उल्हासनगर ड्रंक ड्राइव केस में नार्कोडिस डिपार्टमेंट के पूर्व अधिकारी वर्तमान आई,आर,एस,एड,कमिश्नर समीर वानखेड़े ने दिया सख्त कारवाई का आश्वासन कल बदलापुर स्थित आगरी महोत्सव कार्यक्रम में उल्हासनगर ड्रंक ड्राइव केस में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों ने  समीर वानखेड़े से मिलकर दोषी लवेश केवलरामानी पर सख्त कारवाई करने और इस केस को क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर करने की मांग की, उसपर वानखेड़े ने इस मामले में उचित कारवाई की जाएगी ऐसा आश्वासन मृतिकों के परिजनों दिया ! एसे में एक बड़ा सवाल यह देखने को मिल रहा हैं वहीं कुछ भ्रष्ट्र अधिकारी 4 लोगों हत्यारे आरोपी को जमानत दिलाने की जुआङ में जुटे होने का मामला सामने आ रहा एसे में यह सवाल भी खड़ा हो रहा क्या मृतक के परिवार वालो को इंसाफ मिल पायेगा की नहीं यह भी देखने वाली बात होगी !

  • निर्भीक पत्रकारिता समाज का दर्पण है–श्रीकांत गोरे

    By first headlines india →

     निर्भीक पत्रकारिता समाज का दर्पण है–श्रीकांत गोरे



    शहाड– शहाड़ स्वतंत्र पत्रकारिता समाज का दर्पण है, यह विचार सेंचुरी रेयॉन कंपनी के श्रीकांत गोरे (एचआर प्रमुख) ने कल शहाड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का मार्गदर्शन करते हुए व्यक्त किये. कल दिनांक 22 दिसंबर 2023 को शहाड स्थित सेंचुरी रेयॉन कंपनी के क्लब हाउस सभागार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उस समय श्रीकांत गोरे मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों ने असल पक्ष समझाया
    जो जैसा है उसे वैसा ही समाज के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए। 
    और मुझे गर्व है कि आप इसे ईमानदारी से कर रहे हैं। जब भी कंपनी में समस्याएं आईं तो पत्रकारों ने हमेशा कंपनी का समर्थन किया है। श्रीकांत गोरे ने पत्रकारों से कंपनी को ऐसे ही सहयोग देते रहने की अपील की है. इस मौके पर सेंचुरी रेयॉन कंपनी (डीएच) के प्रकाश देसाई ने भी अपने विचार व्यक्त किये. हर साल की तरह इस साल भी बधाव स्नेहसम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए. कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका ने कंपनी से पत्रकारों से हमेशा मिलते रहे सहयोग को जारी रखने की अपील की.था उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों को वास्तविक पक्ष को समझना चाहिए और उसे जस का तस समाज के सामने प्रस्तुत करना चाहिए. और मुझे गर्व है कि आप इसे ईमानदारी से कर रहे हैं। जब भी कंपनी में समस्याएं आईं तो पत्रकारों ने हमेशा कंपनी का समर्थन किया है। श्रीकांत गोरे ने पत्रकारों से कंपनी को ऐसे ही सहयोग देते रहने की अपील की है. इस मौके पर सेंचुरी रेयॉन कंपनी (डीएच) के प्रकाश देसाई ने भी अपने विचार व्यक्त किये. हर साल की तरह इस साल भी बधाव स्नेहसम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए. कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका ने पत्रकारों से बात करते हुए पत्रकारों से कंपनी को हमेशा मिलने वाले सहयोग को जारी रखने की अपील की हैं.
  • रिजिंसी एंटीलिया बिल्डर पर लगा 83 एकड़ जमीन चुराकर सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले डेवलपर पर कार्रवाई होगी..?–विधायक दिलीप मोहिते पाटिल

    By first headlines india →

     रिजिंसी एंटीलिया बिल्डर पर लगा 83 एकड़ जमीन चुराकर सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले डेवलपर पर कार्रवाई होगी..?–विधायक दिलीप मोहिते पाटिल

    हमेशा से विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाला रिजेंसी एंटीलिया प्रोजक्ट मामला गूंजा नागपुर अधिवेश में !

     आधिवेश अपनी आवाज बुलंद करने वाले एनसीपी विधायक दिलीप मोहिते पाटिल ने क्या कहा सुनिए उन्हीं की ज़ुबानी,,,,,,



    उल्हासनगर–उल्हासनगर के पास म्हारल गांव में बहुचर्चित एंटीलिया रीजेंसी बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स फिर से सुर्खियों में है। एनसीपी विधायक दिलीप मोहिते पाटिल  ने एक आकर्षक सुझाव के जरिए शीतकालीन सत्र 2023 में सवाल उठाए.1949 से रक्षा विभाग की जमीन न तो किसी को दी जा सकती है और न ही किसी कारण से वापस ली जा सकती है, सरकारी जमीन का 7/12 हिस्सा बेचा नहीं जा सकता, खेती के लिए दी गई जमीन मालिकाना कैसे हो गई? सरकार को करीब 500 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है, भवन बनाकर बेचकर भी लोगों को चूना लगाया गया है, इसमें 70 जमीन मालिक हैं, जिनमें से 21 लोगों को मुआवजा मिल चुका है, जब विभाग ने छापा मारा तो यह पूरा लेन-देन संदिग्ध लगा, क्या वे ऐसे बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उक्त जमीन वापस लेंगे? सवाल उठाया, इसके उत्तर के रूप में, यह 1950 का एक पुराना मामला है और तत्कालीन शासन प्रशासन द्वारा कई निर्णय दिए गए थे, अंततः 2019 में, कलेक्टर ठाणे द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार 12 करोड़ 63 लाख का भुगतान किया गया, जमीन म्हारल समुदाय को दी गई। 1 वर्ष के लिए कृषि संस्थान, अवधि विस्तार न होने के कारण, उक्त भूमि कलेक्टर, तत्कालीन राजस्व मंत्री द्वारा वापस ले ली गई और जमीन म्हाराल सामुदायिक कृषि संस्थान को रुपये में दे दी गई। संभागीय आयुक्त कोंकणराधाकृष्ण विखे पाटिल ने आश्वासन दिया कि सरकार को धोखा देने वाले अधिकारियों और डेवलपर्स को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर विखे पाटिल ने इस प्रकार की रोकथाम के लिए राजस्व विभाग को पुनर्गठित करने की आवश्यकता जताई.म्हारल, कल्याण, ठाणे जिले से रक्षा विभाग के लिए 70 से अधिक सरकारी किसानों से 83 एकड़ जमीन ले ली गई. इस भूमि पर 21 किसानों की और इस जमीन के साथ कुछ असंबद्ध लोग एकत्र हो जाते हैं सरकार से 1 साल के लिए लिया।एक वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद विस्तार आपसी विकास के लिए इस जमीन को नहीं बेचता जिस तरह की एनसीपी ने करोड़ों रुपए कमाए हैं कांग्रेस विधायक दिलीप मोहिते पाटिल द्वारा हड़ताली नोटिस द्वारा प्रस्तुत किया गया।


  • मालशेज घाट पर बनेगा देश का पहला ग्लास ब्रिज परियोजना को सिद्धातिक मिली मंजूरी !

    By first headlines india →

     मालशेज घाट  पर बनेगा देश का पहला ग्लास ब्रिज परियोजना को सिद्धातिक मिली मंजूरी !


    निजी-सार्वजनिक भागीदारी या बी. ओटी तत्त्व का  होगा प्रयोग !

    भाजपा विधायक किसन कथोरे की अच्छी पहल से वहा आदिवासियों को मिलेगा रोजगार !

    पढ़िए पूरी खबर को सोच कर देखिए भारत का पहला ग्लास ब्रिज होगा कैसा खबर के माध्यम के जरिए,,,,,,

    मुरबाड–मुरबाड तालुक में मालशेज घाट पर प्रस्तावित ग्लास ब्रिज परियोजना (ग्लास गैलरी) सरकार के वित्त और पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही में सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। नागपुर में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला किया। 'निजी-सार्वजनिक भागीदारी' या 'निर्माण करें, उपयोग करें और यह प्रोजेक्ट 'हैंडओवर' के सिद्धांत पर बनाया जाना चाहिए बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसलिए मालशेज घाट पर्यटकों के लिए नया है प्रकृति को स्वरूप में महसूस किया जा सकता है। स्थानीय विधायकमालशेज घाट में पर्यटन विकास के लिए किसन कथोरे ग्लास ब्रिज बनाने की संकल्पना प्रस्तावित है और यह उन्हीं की है निम्नलिखित। इस लिहाज से नागपुर की सर्दियां सत्र के दौरान आयोजित विशेष बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा प्रस्तावित ग्लास गैलरी परियोजना की सुरक्षा के बारे में सब कुछ मापदण्डों को सत्यापित करने के साथ-साथ उसकी सटीक कीमत की गणना करना बैठक में संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये गये हैं.किसन कथोरे, मुरबाड विधानसभा क्षेत्र के विधायकअपने निर्वाचन क्षेत्र में पर्यटन सुविधाएं प्रदान करके वे देने का प्रयास करते हैं. मुरबाड निर्वाचन क्षेत्र एक नागरिक और है ग्रामीण को ऐसे क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। 
    स्वभाव से मुरबाद विधानसभा क्षेत्र भर चुका है. तो ये रहा किसन कथोरे द्वारा ताकि पर्यटक प्रकृति का आनंद ले सकें इनका फॉर्म यहां के कई पर्यटन स्थलों को फंडिंग मुहैया कराता है बदल गया है। मूलगांव में खंडोबा मंदिर, कोंडेश्वर में मंदिर, उन्होंने मुरबाड में झील और प्रकृति केंद्र जैसे कई स्थानों का दौरा किया विकसित किया गया है। मुरबाड निर्वाचन क्षेत्र के द्वार पर मालशेज के घाट को भी पर्यटकों के लिए अलग बनाने के लिए उसका स्वरूप बदल दिया गया है किसान सर्वोत्तम संभव तरीके से प्रकृति का आनंद लेने की पूरी कोशिश करते हैं, हैं महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम का मालशेज घाट शीर्ष पठार पर एक विश्राम गृह है। निकटवर्ती स्थान में ग्लास ब्रिज परियोजना का निर्माण किया जाएगा। भारत में इस तरह की बात पहला प्रोजेक्ट होगा यह प्रोजेक्ट वन विभाग के परिसर में किया जायेगा और इसके बदले में वन विभाग को वैकल्पिक जगह देने का प्रस्ताव है,है जानकारी है कि वन विभाग इस संबंध में कार्रवाई कर रहा है बैठक में दिया गया. इस परियोजना के लिए अन्य की आवश्यकता है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पहले ही परमिट प्राप्त कर लिया है,कार्यवाही शुरू कर दी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग रोड के बगल में यह परियोजना मौजूदा सुविधाओं के मानदंडों पर फिट बैठती है बैठक में इसकी भी जानकारी दी गयी.कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, राहत, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री अनिल पाटिल, विधायक किसन कथोरे, ठाणे के अतिरिक्त कलेक्टर मनीषा जायभाये-धुले, जिला योजना अधिकारी वैभव कुलकर्णी, राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यकारी अभियंता ज्योति शिंदे, अधीक्षण अभियंता श्रीमती नाग आदि उपस्थित थे। यह बैठक। कल्याण-नगर रोड का चौड़ीकरण कल्याण-नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 61 का चौड़ीकरण और कंक्रीटिंग ग्लास ब्रिज परियोजना शुरू होने से पहले पूरा किया जाना चाहिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस परियोजना स्थल पर पर्यटकों को आने में सुविधा होगी.ग्लास ब्रिज परियोजना के कारण मालशेज घाट में देशी-विदेशी पर्यटक आएगा और उससे मुरबाड के स्थानीय आदिवासियों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेगा। यह परियोजना पर्यटन के माध्यम से विकास को बढ़ावा देगी। किसन कथोरे, विधायक, मुरबाड इन्होंने ऐसा कहा हैं !



  • उल्हासनगर साई धर्मदास गौसाला बना गाय के लिऐ मौत का कब्रगाह ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर साई धर्मदास गौसाला बना गाय के लिऐ मौत का कब्रगाह ?


    आखिरकार नीद से जागा प्रशासन साई धर्मदास गौसाला पर पहुंचे मनपा अधिकारी साथ में पशुवैधकिय अधिकारी ने मिलकर किया मुवाइना !

    ट्रस्ट वालो की लापरवाही के चलते गायो की जान को हैं धोखा !

    साई धर्मदास गौसाला पर मनपा ने दिया हैं कार्यवाई का आश्वासन !

    मुंबई में ईलाज के दौरान बीमार गाय का हुआ निधन !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर क्या कहे
    डॉ. सुभाष जाधव ( उपायुक्त )डॉ. लक्ष्मण पवार (पशुवैद्यकीय अधिकारी ) सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • उल्हासनगर में गौसाला बना गायों के लिऐ प्रताड़ना केंद्र ? गोरक्षको ने किया विरोध प्रदर्शन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में गौसाला बना गायों के लिऐ प्रताड़ना केंद्र ? गोरक्षको ने किया विरोध प्रदर्शन !


    बोगस डाक्टर के जरिए हो रहा था गाय का ईलाज !

    एसे गौसालाओ पर लगे ताला जो गायो की देखभाल ठीक से नहीं करते हैं – गोरक्षक

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर गोरक्षक निखिल गोले और सत्येन पूरी और गौसाला के ट्रस्टी की तरफ से  पिंटो भटीजा और ट्रस्टी संजू ने क्या कहा और काम चलाऊ डॉक्टर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,




  • उल्हासनगर के पूर्व उप महापौर पर कोर्ट के आदेश के बाद 307 और 120 बि,के तहत मामला हुआ दर्ज !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के पूर्व उप महापौर पर कोर्ट के आदेश के बाद 307 और 120 बि,के तहत  मामला हुआ दर्ज !


    पूर्व महापौर मामला दर्ज होने के बाद से हैं,फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस !

    पूर्व महापौर की अग्रिम जमानत का जुआड़ हुआ फेल !

    पुलिस ने कहा जल्द ही आरोपीयो को करेंगे गिरफ्तार
    !
    पढ़िए पुरी खबर को क्या हैं पूरा मामला जानने के लिऐ,,,,,



    कल्याण–कल्याण तालुका पुलिस ने टिटवाला में हत्या के प्रयास और साजिश से संबंधित मामले के तहत उल्हासनगर मनपा  के पूर्व उप महापौर भगवान भालेराव सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो अब फरार है।
    जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनकी पहचान भगवान भालेराव, तुकाराम भोईर, अश्विन भोईर, अश्विन की पत्नी, अरविंद भोईर, प्रमोद थोराट और मछिंद्र अव्हाड के रूप में की गई है।आरोपियों पर हत्या के प्रयास, साजिश, दंगा और हथियार अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
    शिकायतकर्ता श्रीचंद कुकरेजा ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि उन्होंने 1986 में तुकाराम से टिटवाला के वरपगांव इलाके में एक जमीन खरीदी थी और अपनी जमीन पर 7/12 ट्रांसफर करा लिया था और जमीन पर कब्जा कर लिया था।
    बाद में तुकाराम ने भगवान भालेराव की मदद से संपत्ति में अवैध रूप से अतिक्रमण करके जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की। एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों ने 2021 और 2022 में दो बार अपने गुंडों को भेजकर कुकरेजा के कर्मचारियों पर बुरी तरह हमला किया और उन्होंने हथियारों का इस्तेमाल करके उन्हें जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए धमकाया।
    इन दोनों मामलों में, शुरुआत में कुकरेजा ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, लेकिन जब उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं की, तो उन्होंने कल्याण सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने सबूतों की पुष्टि करने के बाद पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया  कल्याण तालुका टिटवाला पुलिस ने भालेराव सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया। कल्याण तालुका टिटवाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने कहा, "हमने अपराध दर्ज कर लिया है और हमारी टीम आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन वे भाग रहे हैं।"

  • उल्हासनगर में कानून को ठेंगा दिखाते अपराधी, बीती रात में दुकानदार बाप बेटे पर हुआ जान लेवा हमला!

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में कानून को ठेंगा दिखाते अपराधी, बीती रात में दुकानदार बाप बेटे पर हुआ जान लेवा हमला!


    20 से 25 लोगों ने मै मिलकर घटना को दिया अंजाम !

    पीड़ित ब्यापारियो को आरोपियों ने दिया धमकी पुलिस से किया शिकायत तो अगली बार जान से मार देगे !

    सवाल यह हैं उल्हासनगर शहर में जंगल राज हैं या चलता है कानून का राज ?

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले में पीड़ित बाप बेटे ने क्या बताया सुनिए पूरी घटना उन्हीं लोगों की ज़ुबानी,,,,


    उल्हासनगर – उल्हासनगर में गुरुवार रात 10.30 बजे खेमानी परिसर के आवतराम चौक विकी वाइन  के सामने एक जनरल स्टोर दुकान पर 20,25 लोगों ने हमला कर के दुकान के मालिक खूबचंद लच्छानी और उन के बेटे किशन लच्छनी के ऊपर घातक हथियारों और लोहे की राड से जानलेवा हमला किया जिस में इनका बेटा  गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज सेंट्रल अस्पताल में चालू है।
    दुकान मालिक का कहना है के मेरे बाजू में  संजय गैस दुकान के मालिक ने खुद भी हमला किया उस के बाद 20,25 लोगों  से हमला करवा कर पूरे दुकान में तोड़ फोड़ की। घटना की जानकारी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन को दी गई खबर मिलते ही पुलिस निरक्षक राहुल पाटिल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया उसको देख कर यहीं लगता है इन अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं हैं ऐसा हुईं घटना को देखकर बोला जा सकता हैं, उल्हासनगर शहर में जंगल राज चल रहा हैं जब जिस अपराधी का मन होता अपने घटना को बिंदास अंजाम दे देते हैं आखिरकार आम जनता करे तो क्या करे यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया हैं ! पुलीस कार्यवाई करके सभी आरोपियों को कानून का पाठ पढ़ाए ताकि फिर अपराधी अपराध करने से पहले 10 बार सोचे,,,,,

  • भाजपा विधायक कुमार आयलानी के द्वारा हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम बड़े धूमधाम से हुआ संपन्न !

    By first headlines india →

     भाजपा विधायक कुमार आयलानी के द्वारा हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम बड़े धूमधाम से हुआ संपन्न !


    बड़ी संख्या में शहर वासियों ने किया शिरकत !

    53 मंच के जरिए सभी लोगों को दिखाने किया गया रंगारंग कार्यक्रम का अयोजन !

    भाजपा को मिली तीन राज्यों में जीत पर विधायक कुमार आयलानी के ऑफिस के सामने पटाखे फोड़ और मिठाई बांटकर किया गया खुशी का इजहार !

    देखिए पूरी खबर हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम पर भाजपा विधायक कुमार आयलानी और भाजपा नेता जम्मू पुरुस्वानी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,


  • केबी रोड़ पर मनपा की हो रही कार्यवाई पर आज की बैठक हुआ बड़ा निर्णय !

    By first headlines india →

     केबी रोड़ पर मनपा की हो रही कार्यवाई पर आज की बैठक हुआ बड़ा निर्णय !


    उल्हासनगर के सभी ब्यापारियो को अपने दुकानों पर लगाना होगा मराठी में बोर्ड 26 जनवरी तक मिला टाईम !

    27 जनवरी से मनसे शुरू  करेगा अपना एक्सन मोड की कार्यवाई !

    व्यापारियों को एक लाइन में खड़े करना होगा अपना सभी वाहन ?

    देखिए पूरी को इस पुरे मामले पर भाजपा विधायक कुमार आयलानी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर, और (usa) व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपू छतलानी व मनसे नेता बंडू देशमुख ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,,,