Browsing "Older Posts"

  • उमपा का 700 सौ करोड़ पानी का बिल बकाया उसमें से 500 करोड़ रुपया राज्य सरकार ने किया माफ !

    By first headlines india →

     उमपा का 700 सौ करोड़ पानी का बिल बकाया उसमें से 500 करोड़ रुपया राज्य सरकार ने किया माफ !


    महाराष्ट्र राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत की मौजूदगी में हुआ यह निर्णय !

    200 करोड़ भरना होगा उल्हासनगर मनपा को !

    पानी का भाव भी 12 से घटाकर 8 रुपए देना होगा !


    उल्हासनगर उल्हासनगर महानगरपालिका का 700 करोड़ रूपया पानी का बिल बकाया था जिसमें से 500 करोड़ रूपया रविवार के दिन शिवसेना भाजपा सरकार द्वारा माफ कर दिया गया है इससे उल्हासनगर महानगरपालिका पर अब सिर्फ 200 करोड़ रूपया भरना है वह भी 10 सालों में किस्त के अनुसार लिया जाएगा । यह कार्य होने से मनपा को बहुत बड़ी राहत मिली है जिससे महानगरपालिका के आय में वृद्धि होगी। कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ,शिवसेना पार्ट के उद्योग मंत्री उदय सामंत के प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है आज तक किसी भी अन्य सरकार ने उल्हासनगर शहर के बारे में ऐसा निर्णय नहीं लिया था
    उल्हासनगर शहर मे शहाड,जांभूळ से जल वाहिनी द्वारा जलापूर्ति की जाती है एमआयडीसी को दंड 700 करोड़ रुपया भरना था आज रविवार के दिन मुक्तागिरी बंगले पर संसद डॉ श्रीकांत शिंदे ,उद्योग मंत्री उदय सामंत के आदेश पर एमआईडीसी की तत्काल बैठक बुलाई गई ।इसमें यह निर्णय लिया गया और जो पानी उल्हासनगर मनपा 12 के भाव से लेती है अब वही पानी 8 रुपये के भाव से मिलेगा ऐसा निर्णय लिया गया। ऐसा निर्णय लिए जाने से अब महानगरपालिका के तिजोरी पर बोझ कम पड़ेगा और जो पैसा आएगा उससे उल्हासनगर शहर का विकास किया जाएगा। इस बैठक में शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र सिंह भुल्लर, उपशहर प्रमुख कुलवंत सिंह सहोता (बिट्टू भाई) उपस्थित थे यह कार्य कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे और उद्योग मंत्री उदय सामंत के प्रयासों से यह संभव हो पाया है । इस पर उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र सिंह भुल्लर ने शिवसेना भाजपा सरकार और संसद डॉ श्रीकांत शिंदे , शिवसेना उद्योग मंत्री उदय सामंत का उल्हासनगर वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है
  • उल्हासनगर मनपा की अवैध निर्माण पर दिखावटी कार्रवाई !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा की अवैध निर्माण पर दिखावटी कार्रवाई !



    सार्वजनिक सरकारी शौचालय बचाने में जुटे उल्हासनगर के समाजसेवी !



    फर्जी  कागजात बनाने वालों के ऊपर नहीं दर्ज करवा रही उल्हासनगर मनपा  मामला, मनपा द्वारा लगाए बोर्ड पर डाला गया  कपड़ा !


    उल्हासनगर–उल्हासनगर शहर में अवैध निर्माण की धूम मची हुई है और जगह-जगह अवैध निर्माण हो रहे हैं इन अवैध निर्माणों पर उल्हासनगर मनपा प्रभाग समितियों द्वारा दिखावटी कार्रवाई की जाती है
    जिससे भूमाफिया का कोई नुकशान ना होने पाए और वह फिर बन जाए। ऐसा ही एक मामला उल्हासनगर कैम्प क्रमांक दो शिरू चौक , सोनार गली,बैरक नंबर 352 के पास सरकारी सार्वजनिक शौचालय हड़पकर अवैध निर्माण किया जा रहा है । यह मामला उल्हासनगर में चर्चा का विषय बना हुआ है की भू माफिया और राजनीतिक लोग मिलकर इस जगह को हड़प रहे हैं यह मामला इतना गरमा गया कि उल्हासनगर मनपा के प्रभाग  अधिकारी के ना चाहते हुए भी इस अवैध निर्माण को मजबूरी में तोड़ने के लिए आना पड़ा ।सोमवार के दिन  12:30 बजे के करीब यहां पर प्रभाग समिति 2 के कर्मचारियों द्वारा धीमी गति से अवैध निर्माण तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई और अगल बगल की  दीवार तोड़कर चले गए जबकि अवैध निर्माण के छत को ऐसे ही छोड़ दिया सोनार गली के व्यापारियों का कहना है कि यहां पर शहर के नामी गुंडों का जमावड़ा लगा रहता है और वह इस अवैध निर्माण को संरक्षण दे रहे हैं ताकि इस अवैध निर्माण को कोई रुकवा नहीं पाए जिसके चलते सोनार गली परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है जबकि यह मामला तुल पकड़ता ही जा रहा है और इसकी शिकायत महानगरपालिका और  पुलिस स्टेशनों में लगातार की जा रही है ताकि यह काम पूर्ण रुप से बंद हो जाए ।लेकिन भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि थोड़े समय के बाद वह फिर काम शुरू कर देते हैं इस जगह पर समाजसेविका सरिता खानचंदानी भी गई तो उनके साथ भी वहां पर किसी से मुंह मारी हो गई कि इस जगह का कागजात है जबकि इस जगह पर महानगरपालिका का बोर्ड लगा हुआ है और उस पर शौचालय का नंबर लिखा हुआ है लोगों का कहना है कि इस जगह का हाउस टैक्स कैसे बनाया गया और इसमें कौन-कौन शामिल है उनके ऊपर मामला दर्ज किया जाना चाहिए तभी जाकर यह काम रुकेगा ।नहीं तो यह जगह  एक-दो दिन में हड़प हो जाएगी स्थानीय लोगों और सोनार गली के व्यापारियों की मांग है कि यहां पर फिर से सर्वजनिक शौचालय बनाया जाए ताकि यहां पर सोना चांदी और जेवरात खरीदने वाले जो लोग आए हैं उनको लघुशंका के लिए तकलीफ ना हो और स्थानीय लोग भी इसका इस्तेमाल कर सके ।उल्हासनगर महानगर पालिका मालमत्ता विभाग  की यह संपत्ति है यहकैसे हड़प हो रही है इस बात को लेकर लोग अचरज में हैं और  उल्हासनगर महानगरपालिका मालमत्ता विभाग सरकारी  शौचालय का कागज बनाने वाले के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला क्यों नहीं दर्ज करा रही है और प्रभाग अधिकारी अवैध निर्माण करने वाले भू माफिया के खिलाफ एमआरटीपी एक्ट के तहत गुन्हा क्यो नहीं दर्ज कराती है ऐसा लोग कह रहे है।
    इस बारे मे उल्हासनगर के भाजपा विधायक कुमार अयलानी ने कहा कि  यह सरकारी शौचालय हड़प नहीं होने दिया जाएगा और इस जगह पर जल्द ही फिर से सर्वजनिक सरकारी शौचालय ही बनेगा जिसका उपयोग वहां की जनता और व्यापारी करेंगे।  पैनल 6 सोनार गली में यह जगह हड़प हो रही है और अब पैनल 6 भाजपा के पूर्व नगरसेवक महेश सुखरामनी ने भी उल्हासनगर के मनपा आयुक्त अजीज शेख, उल्हासनगर के पुलिस उपायुक्त,सहायक पुलिस आयुक्त, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को पत्र देकर कहा है कि इस जगह को हड़पने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।  बुधवार के दिन  इस जगह पर उल्हासनगर महानगरपालिका अपना बोर्ड लगाकर गई किया जगह महानगरपालिका की है और इस पर जो अतिक्रमण करेगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी मजेदार बात यह है मनपा अधिकारियों के जाते ही महानगरपालिका के बोर्ड को काले कपड़े से ढक दिया गया ताकि लोगों को पता ना चले कि  यह उल्हासनगर महानगरपालिका की जगह है भू माफिया और गुंडों के हौसले इतने बुलंद है की उनको शासन-प्रशासन का भय ही नहीं है और वह शहर में जमकर अवैध निर्माण कर रहे हैं।
    उल्हासनगर महानगरपालिका इस सार्वजनिक शौचालय की जगह को बचाती है या अवैध निर्माण को तोड़ती है यह तो आने वाले समय पर ही पता चलेगा ।जबकि इस मामले को लेकर समाज सेवक लगातार आला अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं जबकि भूमाफिया इस जगह को बचाने के लिए एड़ी से चोटी तक ताकत लगा रहे

    है। समाज सेविका सरिता खानचंदानी, राष्ट्रवादी पार्टी की पूर्व नगरसेविका किरण लखी माखिजा के पति कारी माखिजा, मनसे शहर जिल्हा अध्यक्ष बंडू देशमुख , भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामनी, महिला भाजपा नगरसेविका जया प्रकाश माखिजा सहित दर्जनों लोग इस जगह को बचाने के लिए लग गए है और सब की यही मांग है कि यहां पर फिर से सार्वजनिक शौचालय बनाया जाय।  इसके साथ ही जिसने इस सार्वजनिक शौचालय का जाली कागज बनाया है और जिसके नाम यह फर्जी काम हुआ है उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और जो भू माफिया इस पर अवैध निर्माण कर रहा है उसके खिलाफ एम आर टी पी एक्ट के तहत गुन्हा दर्ज किया जाए तभी यह सार्वजनिक शौचालय बचेगा ।




  • उल्हासनगर में पठानी ब्याज पर पैसा चलाने बाली 3 महिला गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में पठानी ब्याज पर पैसा चलाने बाली 3 महिला गिरफ्तार !


    पठानी ब्याज गैंग की मुखिया फातिमा शेख सहित तीन लोग अभी हैं फरार !

    इन महिलाओं का शहाड परिसर में  हैं आतंक !


    उल्हासनगर–उल्हासनगर में पठानी व्याज लेने वाली 3 महिलाओं को उल्हासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इस मामले में फातिमा शेख सहित तीन लोग फरार है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुबीना नजीर  अंसारी 42 वर्ष ₹20 हजार रुपये सन 2018 में नूतन नाम की महिला से उधार लिया था और इस ₹ 20000 का वह महिला हर महीने ₹2000 ब्याज दे रही थी लेकिन उसका ब्याज खत्म नहीं हो रहा था और यह महिला व्याज खोर महिलाओं के चक्कर में फंसती चली गई। 
    लाखों रुपए देने के बाद भी उसका ब्याज और मूलधन खत्म हो ही नहीं रहा था। पैसा वसूली के  लिए रसीद उर्फ राजू रेनू, मंजू, आरोपी फातिमा शेख यह बार-बार महिला को धमका रहे थे कि तुम पैसा वापस दो नहीं तो घर हमारे नाम  लिख दो ।रुबीना अंसारी इन लोगों के अत्याचारों से बुरी तरह तंग आ चुकी थी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी बल्कि लोग उसके ऊपर ही दबाव बना रहे थे। 27 जनवरी को फातिमा शेख और उसके लोगों ने रुबीना को डराया धमकाया और पैसे की मांग की । रुबीना अंसारी इन लोगों से तंग आ चुकी थी और फातिमा शेख के सामने ही उसने  फिनायल पी कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोच ली। फातिमा ने कहा कि तुमको मरना है तो मरो मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता फिनाइल पीने के बाद महिला ने रुबीना  ने अपने पति को फोन करके सारी बात बता दी। रुबीना का पति तुरंत घर पहुंचा और अपनी पत्नी रुबीना को उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। सेंट्रल अस्पताल में उपचार होने के बाद महिला स्वस्थ हो  गई उसके बाद उसने फातिमा शेख की सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और सभी पत्रकारों को दे दी ।आखिरकर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक फुल पगारे के आदेश पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी और रुबीना अंसारी की शिकायत पर पुलिस  ने श्रीमती नूतन बाबू गुड्डा,  रेनू, मंजू,  फ़र्झना उफ बबली आरिफ खान, फातिमा शेख, राशिर उफ राजू के खिलाफ  एफ आय नंबर  164/  2023 कलम 39,45 महाराष्ट्र सावकारी( नियमन)  अधिनियम 2014 सह भादवि 384,385, 504 506, 34 के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इस गैंग की मुखिया फातिमा शेख बताई जा रही है और फ़तिमा शेख ,राशिर उर्फ राजू,  फरजाना उर्फ बबली आरिफ खान फरार बताए जा रहे हैं जबकि 3 लोगों को उल्हासनगर  की पुलिस ने अपना जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया जबकि फातिमा शेख और उसके दो अन्य साथी फरार हो गए पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से शहाड फाटक के स्थानीय लोग खुश नजर आ रहे हैं  जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इन महिलाओं ने शहाड फाटक परिसर में आतंक मचा कर रखा हुआ था आए दिन मारपीट, गाली गलौज सहित अन्य मामलों से स्थानीय लोग भी परेशान थे ।लोगों का कहना है कि इनका पूरा एक गैंग ही काम करता है जो आए दिन लोगों को परेशान करता है।  हालांकि उल्हासनगर पुलिस फातिमा शेख सहित अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है और इनके पकड़े जाने से कई और मामले उजागर हो सकते हैं जबकि इस मामले की जांच उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन बी बागुल कर रहे हैं।