Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर के बालसुधारगृह से लड़का हुआ गायब !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के बालसुधारगृह से लड़का हुआ गायब ! 



    उल्हासनगर-उल्हासनगर के शासकीय बालसुधारगृह से 13 वर्षीय लड़का गायब होने शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इससे पहले भी इसी तरह से इस बालसुधार गृह से कई बच्चे पहले भी गायब हो चुके है, ऐसा लोगो का कहना है !    
    पुलिस मिली जानकारी के उल्हासनगर  - 5 के कुर्ला कॅम्प परिसर के शासकीय बच्चों का बालसुधारगृह है .इस बालगृह से देविदास धर्मा शेलके ( 41 ) यह वरिष्ठ देखरेख सुरक्षक के पद पर काम करते है .कल शाम को जब बालगृह के बच्चों को खाना दिया गया उस समय एक लड़का कम होने की बात शेलके के सामने आया .जिसके बाद उन्होंने सभी बच्चों की हाजरी लिया तब सामने आया कि करण ( 13 ) साल का यह लड़का गायब है .उसके बाद शेलके ने इस मामले की शिकायत हिलाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कोई अज्ञात ब्यक्ति ने लड़के को बहलाफुसला कर भगा ले गया गया है ऐसा सके ब्यक्त किया है इस मामले की आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है !  
  • 1 मई से हों रहे कई बड़े बदलाव, बैंक रेलवे-हवाई सेवा में मिलेंगे नई सुविधाएं !

    By fast headline india →
    1 मई से हों रहे कई बड़े बदलाव, बैंक रेलवे-हवाई सेवा में मिलेंगे नई सुविधाएं !

     नई दिल्ली-नई दिल्ली रेलवे, बैंक और सरकारी व निजी कंपनियों की ओर से ग्राहकों को एक मई से कई तरह की राहत मिलने जा रही हैं। इसमें सबसे बड़ी राहत होगी कि मोबाइल सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा। वहीं 40 करोड़ ग्राहकों वाला एसबीआई का कर्ज एक मई से सस्ता हो सकता है।
    1. सिम के लिए आधार जरूरी नहीं
    मोबाइल का सिम कार्ड लेने के लिए एक मई से आधार (Aadhar) की ज़रुरत नहीं होगी। इसकी जगह दूरसंचार कंपनियों ने डिजिटल केवाईसी (KYC) सिस्टम तैयार किया है। इसके जरिये सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक का वेरिफिकेशन कर उसका नंबर 1-2 घंटे में चालू कर दिया जाएगा। इस नई व्यवस्था में किसी दूसरे राज्य के मूल निवासियों और विदेशी ग्राहकों को भी फायदा होगा। राज्य के बाहर रहने वाले लोगों के लिए ओटीपी स्थानीय नंबर पर भेजा जाएगा और उससे सत्यापन हो जाएगा।
    2. 24 घंटे में बुकिंग रद्द करने पर शुल्क नहीं
    सरकारी एयरलाइन मई से पैसेंजर चार्टर लागू करेगी। इसके तहत एयर इंडिया (Air India) 24 घंटे के भीतर टिकट बुकिंग रद्द करने वालों से कोई शुल्क नहीं लेगी। बशर्ते यह टिकट उड़ान की तारीख से कम से कम सात दिन पहले बुक किया गया हो।
    3.चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बदल सकेंगे
    बोर्डिंग स्टेशन रेल यात्री एक मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। अभी इसे सिर्फ 24 घंटे पहले तक ही बदलवाया जा सकता है। अभी यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन बदलाव के लिए 24 घंटे पूर्व तक आरक्षण केंद्र प्रभारी को पत्र देना पड़ता है। बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा से कन्फर्म टिकट रद्द कराने वाले की संख्या कम हो जाएगी।
    4. एसबीआई ग्राहकों को राहत संभव
    एसबीआई (SBI) अपनी कर्ज दरों को बाहरी बेंचमार्क यानी रेपो दर (Repo Rate) के आधार पर तय करेगा। इससे होम लोन और अन्य प्रकार के कर्ज में कमी आने की उम्मीद है। प्रतिस्पर्धा में दूसरे बैंक भी जल्द ही यह कदम उठा सकते हैं। अभी बैंक जमा पर ब्याज, कर्ज की लागत जैसे आंतरिक बेंचमार्क पर ब्याज दर तय करते हैं और रिजर्व बैंक की कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं मिलता।
     5. एयर इंडिया का ग्राहकों को तोहफा
    जेट एयरवेज के संकट (jet airways crisis) से यात्री किराया बढ़ने के कारण स्पाइसजेट, इंडिगो जैसी एयरलाइन करीब सौ नई उड़ानें शुरू करेंगी। इसमें ज्यादातर दिल्ली और मुंबई से शुरू होंगी। इसमें स्पाइसजेट दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अमृतसर जैसे शहरों के बीच 28 नई उड़ानें शुरू करेगी। वहीं इंडिगो के विमान भी एक दर्जन के करीब नए रूट पर उड़ानें भरेंगे। विस्तारा ने भी 14 नई घरेलू उड़ानों को जोड़ा है। इससे जेट की उड़ानें बंद होने से बढ़ा हवाई किराया कम होगा।
    6. पंजाब नेशनल बैंक बंद कर रहा है
    पेमेंट वॉलेट सर्विस किट्टी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपनी पेमेंट वॉलेट सर्विस किट्टी वॉलेट (PNB Kitty Wallet) बंद कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों से मोबाइल वॉलेट बंद करने की अपील कर रहा है। वह ग्राहकों से अपने वॉलेट के पैसे खर्च करने या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की अपील कर रहा है। पीएनबी ट्वीट कर अपने ग्राहकों को जानकारी दी है। पीएनबी किट्टी एक डिजिटल पेमेंट वॉलेट है, जिसके जरिए कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। इसका इस्तेमाल कर ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह पीएनबी किट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    7. जारी होगीरसोई गैस की नई कीमत
     1 मई से रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में भी बदलाव हो सकते हैं।दाम बढ़ेंगे या घटेंगे, यह तो 1 मई को ही पता चल सकेगा।लेकिन इस बदलाव से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। 1 अप्रैल को रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था।ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे।वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी।दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए है।
  • भाजपा का प्रचार कर रहे कुत्ता व उसके मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    भाजपा का प्रचार कर रहे कुत्ता व उसके मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

     महाराष्ट्र में वोटिंग के दौरान 'भाजपा का प्रचार' कर रहा कुत्ता ! 

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की नायाब घटना ! 
     फाइल फोटो

     मुंबई-महाराष्ट्र पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुत्ते और उसके मालिक को हिरासत में लिया. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान वाले दिन कुत्ते के ज़रिये भाजपा का प्रचार किया जा रहा था. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के माहौल में उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार इलाके में एक कुत्ते को सोमवार को पुलिस ने पकड़ा, क्योंकि उसके शरीर पर भाजपा का प्रचार करने वाले स्टिकर्स लगे हुए थे. 
    नंदुरबार के नवनाथनगर इलाके के रहवासी 65 वर्षीय एकनाथ मोतीराम चौधरी आंधरे अस्पताल के पास जब अपने कुत्ते के साथ सोमवार दोपहर घूम रहे थे, तब उसके शरीर पर स्टिकर्स दिखाई दिए. इन स्टिकर्स पर भाजपा का चुनाव चिह्न बना हुआ था और साथ में लिखा था, 'मोदी लाओ, देश बचाओ'. यह जानकारी एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने दी. पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान पुलिस को इस ​तरह की शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ घूम रहा है, जिसके शरीर पर भाजपा के पक्ष में स्टिकर्स चिपके हैं. पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एकनाथ चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 ए के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि नगरपालिका से कहा गया है कि वह चौधरी के कुत्ते की कस्टडी ले ले.
  • भाजपा नगरसेविका के पति का गुंडाराज !

    By fast headline india →
    भाजपा नगरसेविका के पति का गुंडाराज ! 

    मनपा सफाई कर्मचारी को हाजिरी सेड में जाकर पीटा ! 


     उल्हासनगर-उल्हासनगर भाजपा नगरसेविका पूजा भोईर के पति और भाजपा कार्यकर्ता सचिन भोईर ने कल प्रभाग में सफाई नहीं होने के कारण के चलते उल्हासनगर महानगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को हाजिरी शेड में जाकर सफाई कर्मचारी की पिटाई करने का मामला सामने आया है,सफाई कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 
    शहाड गांवके समीप, उल्हासनगर -1 के इस प्रभाग में भाजपा की पूजा भोईर नगरसेविका हैं। उल्हासनगर मनपा के सफाई कर्मचारी विजय बाबूलाल निकम (53) को बिड़ला गेट से शहाद गांवठान तक सफाई का काम दिया गया है। कल दोपहर जब विजय निकम काम कर रहे थे, सचिन भोईर ने कहा कि प्रभाग में कोई सफाई नहीं हो रही है ऐसा कहकर निकम के साथ जोर से बात करने लगा, इस पर निकम ने कहा कि आप मुकाद्दम से शिकायत कर सकते हैं। निकम के हाजिरी शेड में चले जाने के बाद, सचिन भोईर उनके सामने आए, और निकम के साथ मारपीट की। इसके बाद कहा कि मुझसे 3 बजे मिल, फिर तुझे देखता हूं, ऐसी धमकी भी दी। इस संबंध में विजय निकम ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने सचिन भोईर के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल सचिन भोईर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की उल्हासनगर इकाई के अध्यक्ष दिलीप थोरात ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से सचिन भोईर की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले भी सचिन भोईर ने ऐसा ही कांड किया था, लेकिन हमने भोईर को समझाकर शांत करा दिया था, और मामले को पुलिस स्टेशन तक नहीं पहुंचने दिया था।
  • उल्हासनगर मनपा कर्मचारी का हार्ड अटैक से हुआ मौत !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर मनपा कर्मचारी का हार्ड अटैक से हुआ मौत ! 

    चुनावी ड्यूटी पर तैनात था मनपा कर्मचारी ! 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर चुनाव ड्यूटी करते समय रबिवार की दोपहर उल्हासनगर मनपा के कर्मचारी भगवान आसाराम मगरे इनकी हार्ड टैक से मौत होने का मामला सामने आया है .     
    उल्हासनगर महानगरपालिका के कर्मचारी भगवान आसाराम मगरे ( 54 ) इनकी उल्हासनगर -3 के सी ब्लॉक परिसर के मीनल अर्जुन चव्हान इस विद्यालय के मतदान केंद्र पर कल लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए उनकी नियुक्ती किया था . आज दोपहर का खाना खाने के बाद जब मतदान केंद्र पर आये तभी उसके सीने में दर्द शुरू हो गया था . जिसके बाद उस मतदान केंद्र के सहयोगियों के द्वारा सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया . जब डॉक्टरो ने जांच किया तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है ! यह मनपा में एक सफाई कामगार का काम करते थे !    
  • पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     कल्याल-कल्याण पुलिस ने आरोपी को उसकी पत्नी की हत्या करने और लड़की के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
    कल्याण के ठाणेकरपाड़ा में पद्मावती प्रसाद भवन में रहने वाले मोहन गुरुनाथ महाजन (59) ने अपनी पत्नी मनीषा मोहन महाजन (45) की 25 अप्रैल को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी, जबकि उसकी बेटी घरवी (24), जो मनीषा को बचाने गई थी, उसको भी चाकू से घायल कर आरोपी फरार हो गया था। मामला दर्ज करने के बाद, अपराध के सिलसिले में पुलिस उप-निरीक्षक गणेश कड को सूचना मिली कि आरोपी मोहन महाजन कल्याण के पास वसारगाँव में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस उप-निरीक्षक गणेश कड,सब इंस्पेक्टर गणेश कदम, पुलिस हवलदार मनीष राजगुरु, सचिन सालवी, नितिन भोसले, योगेश बुधारकर और सुनील पाटिल ने 12 घंटे के मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहन महाजन एक रिक्शा चालक था और वह शराब का आदी था। पत्नी मनीषा और बेटी प्रतिभा पिछले 8 सालों से नशे की लत के कारण अलग रह रहे थे। मनीष ने गौरव की शादी में वापस आने के लिए मोहन को बुलाया था, लेकिन शादी में मोहन के एक रिश्तेदार का नाम नहीं होने के कारण, उसका मनीषा से झगड़ा हुआ था और उसी कारण उसने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
  • चुनावी शोर हुआ खत्म,शिवसेना व रांकपा के बीच हैं कांटे की टक्कर !

    By fast headline india →
       चुनावी शोर हुआ खत्म,शिवसेना व रांकपा के बीच हैं कांटे की टक्कर ! 

     कल्याण सीट पर इस बार कुल 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं ! 

     इस सीट के बनने के बाद से यहां शिवसेना का ही कब्जा रहा है ! 

     शिवसेना के गढ़ में अवैध कंस्ट्रक्शन और पानी सबसे बड़ी समस्या का रहा है चुनावी मुद्दा ! 

    उत्तरभारतीय व सिंधी मतदाता की होगी निर्णायक भूमिका !

     कल्याण-कल्याण लोकसभा का चुनावी शोर शाम 5 बजे बंद हो गया इस सीट पर शिवसेना व रांकपा उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान सामने आ रहा है,वैसे कल्याण 2008 में हुए परिसीमन के बाद बनी इस सीट पर लगातार शिवसेना का ही कब्जा रहा है।वर्तमान में शिवसेना के श्रीकांत शिंदे सांसद हैं। पार्टी ने उन पर फिर भरोसा दिखाते हुए यहां से चुनावी मैदान में उतारा है। उनकी लड़ाई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बाबाजी बलराम पाटिल से है। इन दोनों के खिलाफ यहां से 26 अन्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां से शिवसेना का कब्जा रहा है।स्थानीय निकायों से लेकर विधानसभा तक पर शिवसेना-भाजपा का कब्जा है। इस क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य एक बड़ी समस्या है। पानी की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए विकल्प की तलाश एक बड़ा चुनावी मुद्दा है। 
    उत्तर भारतीय व  सिंधी मतदाता है निर्णायक भूमिका में ! 
     कल्याण लोकसभा क्षेत्र में सभी जाति का समावेश है। यह मराठा, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, मुस्लिम, मारवाडी और गुजराती समाज की बहुलता वाला क्षेत्र है, लेकिन उत्तर भारतीय मतदाता यहां निर्णायक भूमिका में है। स्थानीय भूमिपुत्र व आगरी कार्ड, आरएसएस, हिंदुत्वादी संगठन आदि का प्रभाव मतदान क्षेत्र पर है।
    वर्तमान सांसद का रिपोर्ट कार्ड 
    वर्तमान सांसद श्रीकांत शिंदे की लोकसभा में उपस्थिति 83 प्रतिशत रही। उन्होंने सदन में 930 प्रश्न उठाए और आठ प्राइवेट बिल भी पेश किए। शिंदे ने अपनी विकास निधि के 25 करोड़ रुपये का पूरा उपयोग किया।
    छह हजार मतदाता बढ़े कल्याण लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 6,078 बढ़ी है। सन 2014 के लोकसभा चुनाव में 19 लाख 21 हजार 530 मतदाता थे जबकि 31 जनवरी 2019 तक 19 लाख 27 हजार 608 मतदाता है। विधानसभा का समीकरण कल्याण लोकसभा के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से अंबरनाथ, कल्याण ग्रामीण में शिवसेना का कब्जा है। वहीं, उल्हासनगर में एनसीपी, कल्याण पूर्व में निर्दलीय, डोंबिवली में भाजपा और मुम्ब्रा कलवा में एनसीपी के उम्मीदवार को जीत मिली थी। यही कारण है कि यहाँ पर शिवसेना व रांकपा की काटे की टक्कर होना तय है,इस बार शिवसेना अपना किला बचाती है या फिर रांकपा इस किले में सेंध लगाती है यह तो परिणाम आने के बाद पता चलेगा इसमें सबसे ज्यादा देखने वाला नजारा यह है कि सिंधी मतदाता किसको अपना मतदान करते है उस पर भी सब की नजरे टिंकी हुई है !
  • राष्ट्रवादी काँग्रेस ने दिया शिवसेना को बड़ा झटका !

    By fast headline india →
    राष्ट्रवादी काँग्रेस ने दिया शिवसेना को बड़ा झटका ! 

     क्रिश्चन समाज के नेता जितू राठोड राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी किया प्रवेश !    

    2014 लोकसभा चुनाव में शिवसेना का किये थे समर्थन !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में क्रिश्चन एकता सामाजिक संस्था के सर्वेसर्वा जितू राठोड इन्होंने अपने हजारो समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी काँग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अब्दुल गफार मलिक, रांकपा प्रवक्ता महेश तपासे इनकी उपस्थिती में राष्ट्रवादी काँग्रेस में प्रवेश किया है.        बता दे कि क्रिश्चन एकता मंच ने २०१४ के लोकसभा,और उसके बाद हुए विधानसभा और महानगपालिका चुनाव में शिवसेना को अपना समर्थन दिया था. उसके बाद उन्होंने क्रिश्चन व दूसरे अल्पसंख्यक समाज की अनेक समस्या को लेकर जितू राठोड इन्होंने शिवसेना के नेताओं से मुलाकात किया परन्तु उनमें से किसी समस्या का समाधान नही मिला .जिसके चलते जितू राठोड इन्होंने महेश तपासे के कार्यालय में जाकर राष्ट्रवादी काँग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अब्दुल गफार मलिक इनसे मुलाकात किया ,और राठोड इन्होंने अल्पसंख्यक समाज की व्यथा बताया और कहा कि शरद पवार के द्वारा ही हमें न्याय मिलेगा , इसी उम्मीद में राठोड और उनके हजारों समर्थकों ने राष्ट्रवादी काँग्रेस में प्रवेश किया है.  उस समय पर राष्ट्रवादी काँग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अब्दुल गफार मलिक इन्होंने जितू राठोड को अल्पसंख्यक सेल के  महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव पद पर उनकी नियुक्ती किया है. जितू राठोड के साथ पप्पू पमनानी, रमेश डॅनियल, अँथोनी राज, सेवक वासियानी, विकी नागरानी, मायकल जाधव, विष्णू गंगवाणी इन लोगो ने भी साथ में हि प्रवेश किया है. उस प्रवेश कार्यक्रम के समय राष्ट्रवादी काँग्रेस के कार्याध्यक्ष भरत गंगोत्री, माधव बगाडे इत्यादी पदाधिकारी उपस्थित थे. इस प्रवेश से रांकपा को कितना फायदा व शिवसेना को कितना नुकसान होता है वो तो आने वाली 23 मई को परिणाम आने के बाद ही सामने आ पायेगा, बता दे कि शनिवार 27 अप्रैल शाम 5 बजे को चुनावी शोरगुल धम जाएगा 29 अप्रैल को ओट डाले जायेगे उससे पहले सभी पार्टियां अपने अपने दांव चलने में जुटी हुई है !             
  • रेलवे के तत्काल टिकट गिरोह का हुआ भंडाफोड़ !

    By fast headline india →
     रेलवे के तत्काल टिकट गिरोह का हुआ भंडाफोड़ !

    रेलवे विजिलेंस की टीम ने तीन दलालों समेत 59 टिकट किया बरामद !

    हवाई जहाजों से लेकर आते थे दलाल टिकट !

    पीआरएस काउंटर पर बैठे बुकिंग क्लर्क की भी होती थी भागीदारी !

    मुंबई-मुंबई में गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों के टिकट की बढ़ती हुई डिमांड और एयरलाइंस इंडस्ट्रीज के खस्ताहाल होने के बीच रेलवे के सतर्कता विभाग ने एक नए गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक सूचना के आधार पर पश्चिम रेलवे की विजलेंस टीम ने मुंबई के डमेस्टिक एयरपोर्ट पर कार्गो सेवाओं की तलाशी ली। इस छापेमारी में 2,38,688 रुपये मूल्य के कुल 59 रेल टिकट जब्त किए गए। 
    प्रीमियम रेट पर बिकते हैं टिकट पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर ने बताया कि तत्काल टिकट की बुकिंग उत्तर भारत में होती थी और इन्हें हवाई रास्ते से मुंबई भेजा जा रहा था। हवाई मार्ग से आने के कारण एक टिकट पर एजेंट 2 हजार से 5 हजार रुपये अतिरिक्त लेता है। ये सभी टिकटें दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में बुक हुई थीं। इनकी सप्लाई वाराणसी, पटना, रायपुर और कलकत्ता से आनेवाले हवाई जहाजों से हुई है। ऐसे काम करता है रैकेट यात्री द्वारा टिकट की डिमांड होने के बाद उत्तर भारत के किसी रिमोट एरिया में तत्काल टिकट बुक होती है। इसमें पीआरएस काउंटर पर बैठे बुकिंग क्लर्क की भागीदारी भी होती है। पश्चिम रेलवे के मुख्य सतर्कता निरीक्षक मनोज यादव, सौरभ मसेकर, आरपीएफ कॉन्स्टेबल वैभव जोशी, अजय महाजन और चंपालाल पाटील की टीम ने इस रेड को अंजाम दिया। आरोपी गौरव सिंह, मनोज काटकर और रंजीत सिंह सरोज को तत्काल काउंटर टिकट वाले पार्सल के साथ पकड़ा। ट्रैवल एजेंसी के नाम पर दलाली मुंबई में चलने वाली अधिकांश ट्रैवल एजेंसियां रेलवे टिकट बुकिंग के नाम पर तत्काल टिकट का धंधा करती हैं। पूरे उत्तर भारत में टिकट दलाल अवैध रूप से ऑपरेट कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में रेलवे पुलिस ऐक्ट 143 के तहत कार्रवाई होती है, जिससे अपराधी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
  • अम्बरनाथ के पालेगांव में शिवसैनिकों ली वर्तमान शिवसेना सांसद व उम्मीदवार की क्लास !

    By fast headline india →
    अम्बरनाथ के पालेगांव में शिवसैनिकों ली वर्तमान शिवसेना सांसद व उम्मीदवार की क्लास !

     सोसल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल ! 

    पानी व मूलभूत सुविधाओं के समस्याओं को लेकर पूछे गए कई सवाल ! 

     नगरपालिका में सत्ता,विधायक, सांसद शिवसेना के होने के बाद भी क्यो नही हुआ समस्या का निवारण ? 

    ग्रामीणों ने सांसद श्रीकांत शिंदे से पूछा पांच साल में क्यो नही ली पालेगांव की सुध ! 


     अम्बरनाथ-अम्बरनाथ के पास पालेगाव परिसर में दो दिन पूर्व शिवसेना के वर्तमान सांसद व कल्याण लोकसभा के उम्मीदवार डॉ श्रीकांत शिंदे अपने प्रचार के लिए पालेगाव में जैसे पहुँचे,स्थानिय लोगो ने पानी की और मूलभूत समस्या को शिंदे की जमकर क्लास लेने का मामला सामने आया है, इस मामले का विडियो ग्रामीणो के द्वारा निकाल कर उसे सोसल मीडिया पर वायरल किया गया है बता दे कि इस मामले को देखने से इतना तय है कि शिवसेना उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है !     बता दे कि 29 अप्रैल मतदान दिन जैसे जैसे करीब आ रहा है उम्मीदवारों का वोटरों से संपर्क कार्य जोरो पर चल रहा हैं.इसी दौरान कल्याण लोकसभा चुनाव प्रचार करते समय अम्बरनाथ के पालेगाव में  सोमवार की दोपहर शिंदे व स्थानिय विधायक बालाजी किनीकर चुनाव प्रचार करने पहुँचे थे वहा ग्रमीणों के बीच पानी व मुलभुत समस्या को लेकर ग्रामीण लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा.पलेगांव के ओमकार महस्कर व ग्रामीणो ने शिंदे पर पांच साल बाद क्षेत्र का दौरा करने पर नाराजगी जताते हुए आरोप किया कि यहाँ पर पानी की काफी समस्या है कचरा गाड़ी भी नही आती.उन्हें मनपा कर भरने के बायजुड़ उन्हें मूलभूत सुविधाएं नही मिलती.जब कि यहाँ शिवसेना नगरसेवक ,नगर परिषद में शिवसेना की सत्ता,शिवसेना विधायक व सांसद होने के बादजूद अब तक कोई भी मुलभुत सुविधा नही मिल पाई है. जरूरी मुलभुत सुविधा नही मिलने से यहाँ के नागरिको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,वही इस चुनाव के मौके पर सोसल मीडिया पर इस घटना के विडियो वायरल होने से शिंदे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।  इस बारे में अम्बरनाथ विधायक बालाजी किनिकर से संपर्क करने पर  जानकरी देते हुए बताया कि वहां पर पानी 8 घण्टे छोड़ा जाता है पर यह ग्रामीण परिसर उचाई पर होने के कारण पानी ऊपर नही पहुँच पाता है साथ ही इट भट्टे पीना का पानी इस्तमाल करते है।और पालेगाव ग्रामीणों को पानी नही मिल पा रहा है पालेगाव में पानी की टंकी लगाने की जगह उपलब्ध नही हो पाने के कारण अधार में लटका हुआ है। इस वीडियो के चलते शिवसेना को कितना नुकसान होगा उसका पता तो आने वाले चुनावी परिणाम पर ही दिखेगा ?
  • चुनाव से पहले मुंबई में हथियारों की हो रही तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़ !

    By fast headline india →
    चुनाव से पहले मुंबई में हथियारों की हो रही तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़ ! 

    क्राइम ब्रांच और खार पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार !   

      मुंबई-मुंबई लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई में हथियार विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच और खार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देशी कट्टे और कई कारतूस जब्त किए गए हैं। पहली कार्रवाई में खार पुलिस के इंस्पेक्टर दया नायक ने मंगलवार रात साढ़े 11 बजकर 50 मिनट पर मूर्ति गली में रेड डाली और वहां से दो पिस्टल और छह कारतूस जब्त किए। इस संबंध में चेतन पटेल व जमुनादास पटेल नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी पर आर्म्स ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। 
    मंगलवार को बांद्रा क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई ने बांद्रा-वरली सी लिंक के पास लालमट्टी झोपडपट्टी में छापा मारा और वहां एक आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और छह कारतूस जब्त किए। उसे कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई की छह सीटों सहित ठाणे, कल्याण, भिवंडी और पालघर से आगे, नासिक, शिर्डी से नंदूरबार, मावल समेत 17 सीटों पर सोमवार 29 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन शनिवार 27 अप्रैल है।
  • एक देशी पिस्टल व तलवार के साथ विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    एक देशी पिस्टल व तलवार के साथ विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार ! 

    किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनो आरोपी ! 

    पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने दिया कार्यवाई को अंजाम ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के चार नम्बर के काली माता मंदिर के पास से विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दो ऐसे चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया जो हथियारो से लैंस होकर किसी घटना को अंजाम देने वाले थे दोनो के पास से एक देशी पिस्टल 2 कारतूस एक तलवार मिला है पुलिस ने मामला दर्ज करके की आगे की जांच में जुटी हुई है ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनजर ठाणे पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुसार पर क्राइम पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस ने चुनाव तक के लिए अपराध व अपराधियों की गतविधियों पर नजर रखने के लिए कई पेट्रोलिंग दस्ते बनाये है ऐसे ही एक दस्ते को एक खबरी द्वारा सूचना मिली कि दो संयशीत लोग काली माता मंदिर के परिसर में घूम रहे है उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और जब उनकी तलाशी लिया तो उनके पास से एक देशी पिस्टल 2 जिंदा कारतूस व एक तलवार बरामद किया और उनके पास से दो पल्सर बाइक,9 ग्राम की सोने की चेन,चार मोबाईल फोन को जप्त किया है जप्त किये गए पूरे मुद्दे माल की कीमत 191600 रुपए पुलिस ने बताया है इन दो अपराधीयो के नाम राहुल उर्फ कारा राजेश जंगारे व नरेंद्र उर्फ बुल्ली सुरेंद्र करोतिया है ये दोनों आरोपी उल्हासनगर चार नम्बर के रहवासी है,दोनो को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है और इन्होंने अभी तक कितनो को अपना शिकार बनाया उसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है,
  • पत्नी के डांस बार में काम करने से नाखुश , पति ने हत्या के बाद पत्नी के शव टुकड़े टुकड़े कर फेंका !

    By fast headline india →
    पत्नी के डांस बार में काम करने से नाखुश , पति ने हत्या के बाद पत्नी के शव टुकड़े टुकड़े कर फेंका !

     पति ने पहले गला दबाकर पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए !

     हत्या के बाद शव प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सुनसान इलाके में फेंका, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी ! 

    भिवंडी-भिवंडी में पत्नी के डांस बार में काम करने से नाराज एक शख्स ने कथित तौर पर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पावरलूम में काम करने वाले पति ने पहले गला दबाकर पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सुनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद ड्रम की दुकान के जरिये आरोपी की पता लगाया। इसके बाद क्राइम ब्रांच और ठाणे ग्रामीण की पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान हमीद अंसारी के रूप में हुई है। वह पत्नी सबीनाबीबी सरदार के साथ नरपोली में रहता था। स्थानीय लोगों को मिला था शव ठाणे ग्रामीण पुलिस क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भिवंडी पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि सोनाले गांव में एक ड्रम में महिला के शरीर के अंग बरामद किए गए हैं। ठाणे ग्रामीण पुलिस एसपी डॉ. शिवाजी राठौड़ ने टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के साथ ही सीनियर इंस्पेक्टर व्यंकट अंधाले के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम भी बनाई गई। अंधाले की टीम को पता लगा कि ड्रम तारापुर में बनाया गया था और भिवंडी की दुकान में बेचा गया था। उसके बाद एक गोदाम में उसे बेचा गया और हाल ही में एक मजदूर ने उसके कबाड़ की दुकान पर बेचा था। पुलिस ने कबाड़ की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को ड्रम अपने साथ ले जाते देखा।
  • उल्हासनगर में आचार संहिता के भरारी पथक ने 71 लाख रुपए की नकदी को किया जप्त !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में आचार संहिता के भरारी पथक ने 71 लाख रुपए की नकदी को किया जप्त ! 

     एटीएम में पैसे डालने के नाम पर रुपयों के लेनदेन की संभावना ! 

    सेंट्रल पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे है पूरे मामले की जांच ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के शांतिनगर नाका से आचार संहिता दस्ते के नोडल अधिकारी युवराज भदाने ने ७१ लाख रुपए की नकदी जब्त की है। वाहन चालक ने कहा कि नकदी एटीएम में भरने के लिए ले जाया जा रहा है, लेकिन योग्य दस्तावेज न प्रस्तुत करने के कारण पूरी नकदी मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया गया। बता दे कि मंगलवार को शाम ४ बजे सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी जगतसिंग गिरासे के मार्गदर्शन में उल्हासनगर आचार संहिता भरारी पथक के नोडल अधिकारी डॉ,   युुुुवराज भदाने की टीम ने कल्याण से शांतिनगर के प्रवेश द्वार पर आने वाली MH 46D-1737 कार को रोका। पुलिस गणेश राठौड़, आचार संहिता टीम के उदय वानखेड़े के सामने कार की तलाशी ली गई तो एक लोहे के बॉक्स १००,२००, ५००,२००० के कुल नोट मिलाकर बेहिसाबी ७१ लाख रुपए मिले। ड्राइवर का कहना है कि नकदी एक लोर्जिकल कंपनी के एटीएम का है। उसके पास चालान है। युवराज भदाने ने कहा कि इतनी बड़ी रकम के सबूत न होने के कारण कैश को मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। इस राशि का एटीएम के नाम पर व्यवहार किए जाने की संभावना है और इस राशि के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा। भदाने ने कहा कि पुलिस इस अप्राकृतिक अपराध की जांच कर रही है।भदाने ने २० अप्रैल को अल्बर्ट नाडार की कार से ६ लाख ५० हजार रुपए, उसी रात में ११ बजे साईं बाबा मंदिर के पास वाइन शॉप के मालिक रवि रायसिंघानी की कर से ५ लाख रुपए, महारल गांव के पास जुन्नर से आनेवाले व्यापारी राहुल आहूजा की कार से ४लाख १० हजार रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की गई। मंगलवार को पकड़ी गई बड़ी रकम होने के कारण इसकी जांच उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुशील जावले,मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर इस मामले की जांच कर रहे हैं ।
  • राहुल गांधी का 50 प्रतिशत समय तो मोदी जी की निंदा में बीतता है-मुख्यमंत्री

    By fast headline india →
    राहुल गांधी का 50 प्रतिशत समय तो मोदी जी की निंदा में बीतता है-मुख्यमंत्री 

    कल्याण डोम्बिवली डंपिंग की समस्या से होगा मुक्त - देवेंद्र फडणवीस 

    अम्बरनाथ के रांकपा नेता करंजुले भाजपा में अपने दलबल के साथ किया प्रवेश ! 

    कल्याण-कल्याण शहर पश्चिम के फड़के मैदान में सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विजय संकल्प सभा मे उपस्थित हुए। इस सभा मे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांसद कपिल पाटिल को फिर से भारी मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ को मजबूत करने का आह्वान किया। 
    इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में गत पांच वर्षों में देश मे आमूल चूल परिवर्तन हुआ है जिस तरह से देश का मान पूरे विश्व मे ऊंचा हुआ है ऐसा कभी देखने को नही मिला। पांच वर्ष के पहले भ्रष्टाचारी शासन से जनता त्राहि त्राहि कर रही थी लेकिन मोदी के पास जब से नेतृत्व आया देश की दिशा दशा बदल गयी। कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की कई पीढियां गरीबी हटाने की बात करती थी अब भी राहुल गरीबी हटाने की बात करते है और उन्हें इस पर लाज आनी चाहिए। राहुल गांधी देश के लोगों को 72 हजार रुपए देने की बात करते हैं लेकिन जब इस पर उनसे जबाब मांगा गया कि पैसे आएंगे कहा से तो जबाब नही दे सके। राहुल गांधी का 50 प्रतिशत समय मोदी जी की निंदा में बीतता है उन्हें सपने में भी मोदी जी ही दिखाई देते हैं और 50 प्रतिशत समय मे लोगों का मनोरंजन करते हैं। सांसद और लोकसभा उम्मीदवार कपिल पाटिल के विषय मे कहा कि पहले खासदार लोकसभा में गए तो लेकिन उपस्थिति केवल 30 प्रतिशत रही और लोकसभा में कभी कोई प्रश्न नही पूंछा कोई भाषण नही किया जबकि कपिल पाटिल की लोकसभा में 91 प्रतिशत की उपस्थिति रही और 407 प्रश्नों के साथ लोकसभा में 91 बार भाषण दिया। अब बोलने वाला सांसद मिला है और फिर से कपिल पाटिल को जिताकर संसद में भेजने का आह्वाहन किया। वहीं कल्याण के डंपिंग ग्राउंड को लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि कल्याण में कचरे की प्रक्रिया कर उसे नष्ट किया जाएगा जिससे गंदगी व बदबू से लोगों की समस्या से निजात मिलेगा। श्रीकांत शिंदे, कपिल पाटिल के प्रयासों से कल्याण डोम्बिवली, भिवंडी, ठाणे को मेट्रो की सौगात मिली है जिससे अब लोगों को ट्रेन के धक्के से राहत मिल सकेगी ऐसा फडणवीस ने कहा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, एकनाथ शिंदे, कपिल पाटिल, नरेंद्र पवार, किसन कथोरे, गणपत गायकवाड़, कुमार आयलानी, महेश चौगुले, विश्वनाथ भोईर, महापौर विनीता राणे, प्रेमनाथ म्हात्रे,राजाभाऊ पातकर, जगन्नाथ पाटिल, राजेन्द्र देवलेकर, उपेक्षा भोईर समेत शिवसेना भाजपा, आरपीआई के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुलाबराव करंजुले पाटिल ने भाजपा में सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रवेश किया।
  • महायुति के प्रत्याशी डॉक्टर शिंदे के पीछे खड़ा है आगरी समाज !

    By fast headline india →
    महायुति के प्रत्याशी डॉक्टर शिंदे के पीछे खड़ा है आगरी समाज ! 

     मुंब्रा की पहाड़ से मलंगगढ़ की पहाड़ियों तक आगरी समाज की है बड़ी ताकत ! 

     डोंबिवली ग्रामीण परिसर में हुआ आगरी समाज मिलन समारोह ! 

     कल्याण-कल्याण लोकसभा शिवसेना भाजपा महायुती के उमीदवार डॉ. श्रीकांत शिंदे को भारी मतों से विजयी बनाने का आवाहन डोंबिवली ग्रामीण में हुए आगरी समाज मिलन समारोह में किया गया । ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, भिवंडी, अंबरनाथ, बदलापूर के विविध भाग से शिवसेना-भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और लोकप्रतिनिधियो के साथ आगरी समाज के युवक युवतिया, महिला वर्ग बड़ी संख्या में मौजूद थी ।
     कल्याण लोकसभा क्षेत्र में मुंब्रा की पहाड़ से मलंगगढ़ की पहाड़ियों तक आगरी समाज की बड़ी ताकत हैं, हम सभी एकसाथ आकर आगरी समाज की ताकत से महायुती के उमीदवार डॉ. श्रीकांत शिंदे को जिताना होगा । ऐसा भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाटील कहा । क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को लिए एक साथ आना चाहिए, एक नेतृत्व निर्माण होगा, अपने शक्ति को पहचानिए और अपने समाज के विकास के लिए डॉ. श्रीकांत शिंदे को फिर जिताकर सांसद बनाए ऐसा आवाहन पूर्व स्थायी समिती सभापति रमेश म्हात्रे ने कहा । आगरी समाज के संमेलन में शिवसेना विधायक सुभाष भोईर, डोंबिवली शहर शिवसेना प्रमुख राजेश मोरे अनेक नगरसवेक और महिला लोकप्रतिनिधी बड़े पैमाने में मौजूद थे । शिवसेना डोंबिवली ग्रामीण विभाग संघटक आगरी हितचिंतक चंद्रकांत उपाध्ये व महेश चिकणे ने एकनाथ पाटील शिवसेना कल्याण ग्रामीण विधानसभा प्रमुख व कल्याण ग्रामीण लोकप्रिय नेता रमेश म्हात्रे, उपजिलाप्रमुख भरत भोईर की संकल्पना से आगरी समाज संमेलन का आयोजन किया गया । तालुका संघटक सुलोचना पावर, नगरसेविका रविना माली सुनीता पाटील, दर्शना चरणदास म्हत्रे अंकिता पाटील अनिल गौरी, सभापती दीपेश म्हात्रे विधानसभा क्षेत्र संघटक कैलास शिंदे, नगरसेवक पप्पू म्हात्रे, पूर्व विधायक हरिश्‍चंद्र पाटील, विभाग प्रमुख हरीश पाटील, भाजपा सचिव सचिन गंगाराम म्हात्रे, उपतालुकाप्रमुख उमेश पाटील व मुकेश पाटील, शरद पाटील अनेक मान्यवर उपस्थित थे ।
  • 61 लाख के कर्ज डिफाल्टर शिकायतकर्ता बना आरोपी !

    By fast headline india →
    61 लाख के कर्ज डिफाल्टर शिकायतकर्ता बना आरोपी ! 

    उमेश राजपाल के साथ दो लोगो क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में !

     मुझे उल्हासनगर के भाई से बचावो-अमित वाधवा 

    काल रिकार्डिंग की बातचीत में हुए कई खुलासे ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर कल्पतरु क्रेडिट सोसाइटी से ६१ लाख रुपए का ऋण चुकाने से बचने के लिए, निदेशकों के खिलाफ एक साजिशकर्ता द्वारा संगीन मामले में मामला दर्ज कराया गया था। जांच के बाद अमित वाधवा को इस संगीन आरोप से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, यह अपराध अभियोजन पक्ष और उसके पांच गुंडे सहयोगियों के खिलाफ हो गया है अब उनपर ही कानून की गाज गिरी है। इस मामले में अपराध शाखा द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले ने मोबाइल रिकॉर्डिंग के कारण एक अलग मोड़ ले लिया है। 
    बता दे कि कल्पतरु उल्हासनगर में सहकारी ऋण सोसायटी और क्रेडिट सोसायटी के निदेशक अमित वाधवा हैं। उमेश राजपाल और उनकी पत्नी, जो अमित के खिलाफ मामले में आरोपी हैं, ये भी क्रेडिट सोसायटी के सदस्य हैं और उन्होंने व्यवसाय के लिए ६१ लाख रुपए का ऋण लिया है। उमेश राजपाल कई वर्षों से कर्जदाता हैं और कई बार क्रेडिट सोसाइटी ने इस बारे में नोटिस जारी किया। ७ नवंबर, २०१७ को, उमेश राजपाल ने अमित वाधवा के खिलाफ मारपीट का एक गंभीर अपराध दर्ज कराया। यह अपराध संगीन होने के कारण डीजीपी द्वारा जांच में पूछताछ करने का निवेदन अमित वाधवा ने की थी। उसके बाद, तत्कालीन पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अहेर ने जांच करके अमित वाधवा को इस आरोप से मुक्ति दिलाई। बाद में मामले की जांच उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने की तो साजिशकर्ताओं उमेश राजपाल, रोशन माखिजा, शंकर वैद्य, करण तलरेजा, हितेश जाधव और अरविंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में, रोशन माखिजा को उच्च न्यायालय में रिहा कर दिया गया है, शंकर वैद्य एक तड़ीपार आरोपी है। अरविंदर सिंह नासिक जेल में मकोका के तहत बंद है। पिछले हफ्ते अंतरिम जमानत रद्द होने के बाद करण तलरेजा और उमेश राजपाल को पुलिस ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महेश तरडे ने कहा कि उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
     मेरी जान को खतरा है-अमित वाधवा  
    अमित वाधवा ने अपने शुभचिंतकों को एक रिकॉर्डिंग दी है। जिसमें शंकर वैद्य, जो बार-बार क्राइम ब्रांच का चक्कर लगाने को मजबूर हैं, करण तलरेजा से कह रहे हैं इसमें कहा गया है कि अमित की हत्या करना इससे बेहतर है। बातचीत में करण तलरेजा ने कहा, भाई से पूछा, क्या कह रहा है, भाई बोल रहा है, यह एक समस्या होगी। अमित वाधवा का कहना है कि इस संवाद में भाई का नाम नहीं लिया गया है लेकिन इस भाई ने मुझे संगीन अपराध में फंसा दिया है। इसलिए, अमित वाधवा ने मांग की है कि इस भाई को क्राइम ब्रांच की पुलिस हिरासत में रहे करन तलरेजा से पूछताछ करके गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, अमित वाधवा पर भी हमला किया गया और उसी समय, तब भी पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड दर्ज किया है वाधवा ने कहा, जो मेरे जीवन को लेकर परेशान हैं। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ निरीक्षक महेश तरडे ने कहा कि यह कॉल रिकॉर्डिंग बहुत पुरानी है और हमारी जांच सही दिशा चल रही है।
  • भाजपा नगरसेवक जमुना दास पुरसवानी पर हो सकती है बड़ी कार्यवाई ?

    By fast headline india →
    भाजपा नगरसेवक जमुना दास पुरसवानी पर हो सकती है बड़ी कार्यवाई ?

    बूथ कार्यकर्ताओं को 11 हजार रुपये इनाम की घोषणा करना पडा महगा  !

     एनसीपी ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित में शिकायत कराई दर्ज !


    उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा के एक नेता, भाजपा नगरसेवक जमुनदास पुरसवानी ने बूथ कार्यकर्ताओं को 11 हजार रुपए देने की घोषणा उल्हासनगर में शिवसेना के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे के मंच पर से किया था। इसका वीडियो और लिखित बयान एनसीपी के जिला सचिव ने रिटर्निंग अधिकारी के पास प्रस्तुत कर मामला दाखिल करने की मांग की है।
    बता दे कि १० अप्रैल की शाम को, उल्हासनगर कैंप ४ के मराठा सेक्शन में शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस समय, शिवसेना के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे, टीओके प्रमुख ओमी कलानी, सदन के नेता जमनादास पुरसवानी, विपक्षी नेता धनंजय बोडारे, मनोज लासी, प्रदीप रामचंदानी, सुमित चक्रवर्ती आदि मौजूद थे। इस समय, सदन के नेता जमनादास परसवानी ने भाषण में शून्य मतदान वाले बूथ कार्यकर्ता को संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा 11 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी। एनसीपी के कल्याण जिला सचिव प्रसन अचललकर ने निर्वाचन अधिकारी को इस घोषणा का वीडियो दिया है। लिखित बयान में, बूथ कार्यकर्ताओं को ११ हजार रुपये का लालच दिखाया है। बयान आचार संहिता का उल्लंघन है, और शिकायत की है कि शिवसेना और भाजपा चुनाव में बड़ी मात्रा में धन का उपयोग कर रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर जमनादास ने बोलने से इनकार कर दिया और कहा, "मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।"
  • आगरी समाज का हमेशा शिवसेना ने सम्मान किया-भाजपा के पूर्व विधायक जगन्नाथ पाटिल

    By fast headline india →
    आगरी समाज का हमेशा शिवसेना ने सम्मान किया-भाजपा के पूर्व विधायक जगन्नाथ पाटिल 

     27 गांव में बड़े पैमाने पर आगरी समाज के लोग रहते है उसमें से बड़ा ग्रुप हमारे साथ है-भाजपा पाटिल 

     आगरी समाज और शिवसेना भाजपा महायुती के बीच जहर घोलने वाले को समाज मतदान के माध्यम से सिखाएंगी सबक- विधायक सुभाष भोईर 

     कल्याण-कल्याण लोकसभा शिवसेना-भाजपा महायुती ने हमेशा ही आगरी समाज का सम्मान किया है, आगरी समाज बाघ है । आगरी समाज बाघ का हृदय रखने वाला शिवसेना-भाजपा महायुती के साथ ही रहेगा ऐसा आगरी समाज के वरिष्ठ नेताओं ने डोंबिवली के एक पत्रकार परिषद में कहा । कल्याण लोकसभा सीट को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए डोंबिवली जिमखाना में पत्रकार परिषद आयोजित किया था । 27 गांव में बड़ी संख्या में आगरी समाज रहता हैं । आगरी समाज मे कई गुट देखने मिल रहा हैं, मजबूत गुट वर्तमान सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के समर्थन में खड़ी है ।
    शिवसेना के दिवंगत जिलाप्रमुख आनंद दिघे से सेना भाजपा महायुती और आगरी समाज आज साथ साथ हैं । यह समाज को हमेशा ही अच्छे बुरे समय में महायुती ने साथ दिया । पार्टी संगठन हो या सत्ता में मिला पद दोनों के पास महत्व का पद देकर आगरी समाज ने महायुती सम्मान किया है ऐसा भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाटील ने बताया । आगरी समाज और शिवसेना भाजपा महायुती के बीच जहर घोलने वाले को समाज मतदान के माध्यम से अच्छा सबक सिखाएंगी ऐसा विधायक सुभाष भोईर ने स्पष्ट किया । इसलिए लोकसभा चुनाव में आगरी समाज महायुती के उमीदवार डॉ. श्रीकांत शिंदे की समर्थन के पीछे विश्वास के साथ खड़ी रहेगी । डॉ. श्रीकांत शिंदे के समर्थन में 21 अप्रैल रविवार को प्रिमियर कॉलनी के बगल मैदान में आगरी समाज संमेलन आयोजित किया है ।पत्रकार परिषद में नगरसेवक और पूर्व स्थायी समिती सभापति रमेश म्हात्रे, सभापति दिपेश म्हात्रे, कल्याण डोंबिवली पूर्व उपमहापौर मोरेश्वर भोईर, शिवसेना कल्याण शहरप्रमुख विश्वनाथ भोईर, डोंबिवली शिवसेना शहरप्रमुख राजेश मोरे आदि आगरी समाज अनेक नगरसेवक मौजूद रहे । 
  • उल्हासनगर शहर में सुपारी बाज वाधवा गैंग की दहशत ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर शहर में सुपारी बाज वाधवा गैंग की दहशत ? 

    विवादित जमीन खाली कराने व कब्जा करने, फ्लैट पर कब्जा करने का यह गैंग लेता है सुपारी ! 

    अपने काम को रात के अंधेरों में देता है अंजाम ! 

    पुलिस की रडार पर है यह गैंग ! 

    अभी तक शहर भर में दर्जनों वारदात को दे चुका वाधवा गैंग अंजाम ! 

    माया लांस के बगल की दुकान पर रात में चले बुल्डोजर कांड में आ रहा है सुपारी बाज वाधवा गैंग का नाम ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में पिछले कुछ महीनों में एक सुपारी बाज वाधवा गैंग का नाम सामने आ रहा है यह ग्रुप भूमाफिओ से सुपारी लेकर विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने का काम करता है इस महीने में भूमाफियाओं के द्वारा हुए दो कारनामो की सुपारी लेकर वाधवा ग्रुप ने एक जगह पर गालों पर बिल्डोजर चलवाया दूसरी जगह पर धोबी का सामान समेत शहर के बाहर फिकवाने का मामला सामने आया सारे काम रात के अंधेरे में अंजाम देते है इसी लिए यह सुपारी बाज वाधवा गैंग पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर है ! 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माया लांस के पीछे के गालों पर बिल्डोजर चलाने की सुपारी भी इसी गैंग ने लिया था और रात में अपना काम दिखाकर गायब हो गए है, बहरहाल इस मामले में पुलिस अब एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाई में जुटी है जल्द ही मामला दर्ज होने के संकेत मिले है पुलिस ने अगर महेश साधवानी से शक्ति से पूछताछ किया तो सुपारी बाज वाधवा गैंग के रहस्य से पर्दा उठ सकता है इस गिरोह के सभी सदस्यों का चेहरा जनता के सामने आ सकता है इस ग्रुप ने अभी तक इस तरह दर्जनों काम को अंजाम दिया है पहली बार किसी काम में यह गैंग पुलिस की जांच में आ सकती है,उल्हासनगर की विवादित प्रॉपर्टी को खाली कराकर कब्जा दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होना जरूरी ताकि भविष्य में और कोई गरीब या ब्यापारी इनका शिकार न बन सके !
  • उल्हासनगर में भूमाफिया के गुंडा राज में हुआ सनसनीखेज खुलासा !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में भूमाफिया के गुंडा राज में हुआ सनसनीखेज खुलासा !  

    इसी मामले एस, डी, ओ, जगत सिंह गिरासे ने पुलिस को पत्र देकर मांगा था पुलिस बंदोबस्त ! 

    क्या पुलिस को गुमराह करने के भूमाफिया के साथ देने लिए एस, डी, ओ, कार्यालय से आया था पत्र ? 

    क्यो नही दी गई एक भी लीगल नोटिश दुकानदार को ? 

    भूमाफिया महेश साधवानी के खिलाफ पहले से इसी तरह कई और मामले है सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज !

     पुलिस ने गुरुवार को किया है पूरे मामले का स्पॉट पंचनामा ! 

    महेश साधवानी व महेश मारवाडी, अनिल भठिजा के बीच डेवलपमेंट के नाम पर हुआ करोड़ो की डील से मिले पैसे से हड़पी जा रही लोगो की जमीन ? 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर दो नम्बर के न्यू राज फर्निचरे नामक दुकान रातोरात जेसीबी लगाकर तोडफोड करके दुकान के भीतर रखे लाखो रुपये का फर्निचरो को तोड़फोड़  कर नुकसान करने की घटना सामने आयी है ध्वस्त दुकानदार के पड़ोसी ने यह सम्पति अपना होने का दावा किया है.वही इस तोड़फोड़ से करीबन 27 लाख का नुकसान हुआ है इस घटना के तीन दिन बीत जाने के बायजुद पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नही किया है.लेकिन गुरुवार को पुलिस ने स्पॉट पंचनामा किया है !     बता दे कि उल्हासनगर 3 फर्निचर मार्केट के नरेश चंदर खटवानी का न्यू राज फर्निचर नाम की दुकान है.इस दुकान के बगल में  खटवानी का फर्निचर का गोडाऊन है यहाँ तैयार फर्निचर और फर्निचर सामान रखा जाता है.  सोमवारी 15 अप्रैल की देर रात महेश साधनानी और उनके सहयोगियों के सहायता से जेसीबी मशिन लगाकर  दुकान की दिवार और पटरे सहित दुकान के भीतर रखे  27 लाख रुपये के फर्निचर बुलडोजर चलाकर बर्बाद कर दिया.    इस घटना के बाद सुबह दुकान मालिक खटवानी मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन शिकायत करने गए थे जहाँ महिला पुलिस उपनिरीक्षक पवार ने शिकायत लेने दो घण्टे तक पुलिस स्टेशन के बाहार खड़े रखा और शिकायत लेने में टालमटोल किया.        खटवानी ने इस बारे में पत्रकारों से कहा कि किसी भी संपति पर तोड़ू कार्यवाही करने का अधिकार  महानगरपालिका के पास है.किसी भी इमारत पर तोड़ू कार्यवाही से पहले मनपा प्रशासन कागजात देखने का नोटिश देकर कार्यवाही करती है.ऐसे में कोई व्यक्ति आता है और किसी भी सम्पति को उध्वस्त कर देता है.ऐसे लोगो को न मनपा का भय है न ही पुलिस का मेरे पास जगह के सभी कागजात है हर जांच के लिए में तैयार हूं.महेश साधवानी जिस पर सेंट्रल पुलिस स्टेशन इस तरह की हरकत करने पर कई मामले दर्ज है,मतलब यह पहले से जमीन हड़पने का काम करता है ऐसे में एसडीओ जगत सिंह गिरासे का पुलिस को पत्र देकर कही इसे मददत तो नही किया जा रहा है,क्यो की दुकान के मालिक को एक भी नोटिश तक नही दिया गया है और पुलिस से बंदोबस्त की मांग एसडीओ के द्वारा किया जाना एक बड़े षणयंत्र की तरफ इशारा करता है,     इस बारे में मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे ) राजेंद्र कोते ने कहा कि हमें प्रांत कार्यालय उल्हासनगर से एक पत्र मिला है उस मे जिस जगह को तोड़ा गया है वह जगह महेश साधनानी नाम के व्यक्ति का जिस पर अवैध कब्जा किया गया है.उसे तोड़ने के लिये पुलिस सुरक्षा की मांग की गई थी जिसे नामंजुर कर दिया गया.और पुलिस द्वारा सुरक्षा देने से इंकार कर दिया गया।मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार को स्पॉट पंचनामा किया है,नरेश से लिखित पत्र लिया है,        सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश साधवानी द्वारा उक्त जमीन को अपनी जमीन के साथ मिलाकर उस पर कब्जा जमाकर एक डेप्लोमेन्ट प्लान  तैयार किया गया है जिसके तहत महेश साधवानी के साथ  महेश मारवाड़ी और अनिल भाटिया के बीच  डेप्लोमेन्ट प्लान के तहत करोड़ो की डील हुई है जिसे लेकर रातोरात उस दुकान को तोड़ा गया। एडीओ कार्यालय का इस विषय में ब्यक्तिगत इंटरेस्ट दिखाई दे रहा है इस लिए इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग नरेश किया है ताकि सभी दोषी लोग सलाखों के पीछे जा सके !
  • मामूली विवाद में युवक पर हुआ चाकू से हमला !

    By fast headline india →
    मामूली विवाद में युवक पर हुआ चाकू से हमला ! 

    कोलसेवाड़ी पुलिस ने दर्ज किया मामला और एक नाबालिक आरोपी को किया गिरफ्तार ! 

    हमले में घायल युवक का एम्स अस्पताल में हो रहा है ईलाज ! 

    झगड़े के पीछे के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस ! 

    कल्याण - कल्याण इलाके के खडेगोलवली परिसर में गैस कंपनी के पास एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है, यह हमला करने की पीछे की वजह अभी तक सामने नही आया पाई है,कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज करके पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।वही पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया है !
    स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार रात में लगभग 8 बजे के दरम्यान गैस कंपनी के पास की रोड़ पर कुछ युवकों का आपस में किसी बात को लेकर मुँहमारी हो रहा था तभी राज ठाकुर और उसका एक साथी ने अभिषेख जैसवाल नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया इस हमले में जैसवाल बुरी तरह से जख्मी हो गया उसे उसके दोस्तों ने पहले सेंट्रल हास्पिटल इलाज के लिए ले गए परन्तु उसकी हालत चिंताजनक होने के चलते डॉक्टरों ने मुम्बई ले जाने की बात कही लेकिन जख्मी के परिजनों ने डोंबीवली के एम्स हास्पिटल में उसे भर्ती किया जहां पर जैसवाल का इलाज चल रहा है इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में 307 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । ओर इस मामले की आगे की जांच में पुलिस जुट गई है पुलिस के जांच के बाद ही यह स्पस्ट हो पायेगा की झगड़े की पीछे की सही वजह क्या है !  इससे पहले भी आरोपी राज ठाकुर पर 307 के तहत पहले भी इसी पुलिस ठाणे में आपराधिक मामला दर्ज है ।
  • पूर्व उपमहापौर विनोद ठाकूर घर में हुई चोरी !

    By fast headline india →
    पूर्व उपमहापौर विनोद ठाकूर घर में हुई चोरी ! 

    अज्ञात चोर ने 3 लाख 50 हजार कीमत के ब्रेसलेट को चुरा कर हुआ चंपत !  

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के पूर्व उपमहापौर विनोद ठाकूर इनके घर से एक अज्ञात चोर घर सेंधमारी करके 3 लाख 50 हजार रुपये किंमत की हिरे जडित सोने का ब्रेसलेट और 3 हजार रुपये किंमत की डीव्हीआर चोरी करने का मामला सामने आया .इस मामले में हिल - लाईन पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कराया गया है !  
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर - 5 के कुर्ला कॅम्प परिसर के धीरज निवास में पूर्व उपमहापौर विनोद ठाकूर अपने परिवार के साथ रहते है .बीती शाम में ठाकूर अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गए थे . रात में अज्ञात चोर के द्वारा घर के पीछे दरवाजे की कड़ी और ताले को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और कपाट के ड्रावर में रखे हिरे जडित सोने के ब्रेसलेट को चोरी कर लिया . जब ठाकुर अपने परिवार के साथ वापस आये तो उन्होंने देखा घर में कोई चोर चोरी करके गया जिसके बाद   इस मामले हिल - लाईन पुलिस स्टेशन में जाकर ठाकूर के रिश्तेदार ने मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है,  
  • उल्हासनगर में भूमाफिया का गुंडा राज ? कानून हुआ इनके सामने नतमस्तक !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में भूमाफिया का गुंडा राज ? कानून हुआ इनके सामने नतमस्तक ! 

     करोड़ो की जमीन पर कब्जा करने के लिये दुकान पर रातोरात चलवाया बुलडोजर !

     दुकानदार व जगह मालिक को पुलिस ने बिना शिकायत लिए भेजा वापस ! 

    आदर्श चुनावी आचारसंहिता का फायदा उठाने में जुटी भूमाफिया मंडली ! 

     20 से 25 लाख के फर्नीचर माल के साथ दफन हुई दुकान ! 

     सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेश साधवानी के साथ महेश मारवाड़ी व अनिल भाटिया के बीच हुआ डेप्लोमेन्ट एग्रीमेंट के तहत करोड़ोहुई डील ? 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में पिछले एक हप्ते के अंदर भूमाफिया का गुंडा राज देखने में सामने आया है और इसके सामने कानून के रक्षक नतमस्तक दिखाई दे रहे है,पहले बनाया जाता है जमीन के फर्जी कागजात और फिर रातों रात जमीन पर बने गालों पर चलाकर बोल्डोजर किया जाता है भूखंड हड़प ! ऐसा ही एक मामला में माया होटल के पीछे स्थित एक करोड़ो के भूखण्ड पर कब्जा जमाने के लिए भूमाफियाओं ने रातोरात दुकान पर बुलडोजर चलाकर जमीदोस्त कर दिया.यही नही दुकान के किरायदार का लाखो का माल व कागजात मलबे में दब गए हैं, जब वो लोग पुलिस के पास इसकी शिकायत करने गए तो उनकी शिकायत लेने से पुलिस ने मनाकर करके उन्हें पुलिस स्टेशन से भगा दिया जाता है,मतलब सीधा भूमाफियाओ के सामने कानून के पहरे दार भी नतमस्तक हो चुके है !
     बता दे कि उल्हासनगर दो नम्बर के बैक ऑफ इंडिया के पास माया हॉटेल के पीछे एक दुकान थी जिसके भड़ोत्तरी जावेद बी खान नामक व्यक्ति पिछले कुछ सालों से यह दुकान किराए पर लेकर इस दुकान में न्यु राज फर्निचर नाम से अपना व्यवसाय चला रहे थे, रविवार रात 11 बजे को दुकान ताला बंद कर अपने घर गए थे इसी बीच अज्ञात भूमाफिया के लोगो ने बुलडोजर लगाकर दुकान को जमीदोस्त कर दिया.इसकी जानकारी जब मालिक व किरायेदार जावेद को लगी तो उनके उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी।और वह इंसाफ की आस में उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस स्टेशन गए जहाँ पुलिस प्रशासन ने घण्टो बिठाए रखने के बाद दोनों को डराधमकाकर वापस भेज दिया.पुलिस व भूखण्ड माफिया के डर से मालिक नरेश व किरायेदार जावेद सदमे में है कुछ जवाब नही दे पा रहे हैं. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दुकान पर भूखण्ड माफियाओ को काफी सालो से नजर थी.यही नही इसके मालिक से यह जमीन कौड़ियों के भाव खरीदना चाहते थे.पर मालिक ने देने से इंकार कर दिया था.तब से इस दुकान पर भूखण्ड माफिया  की नजर थी. दरसल में वहा पर एक चार महले की पुरानी बिल्डिंग है जिसका री डेवलपमेंट करने के लिए बिल्डिंग तोड़ी जा रही है उसी सटे इस गालों के चलते पूरा एरिया एल टाइप में था इस लिए यह डेवलपमेंट में एक रोड़ा बन रहे गाले को रातों रात तोड़कर हड़प किया गया ताकि उनका प्लॉट सीधा हो सके, इस जमीन को अपनी जमीन के साथ मिलाकर उस पर कब्जा जमाकर एक डेप्लोमेन्ट प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत महेश साधवानी के साथ महेश मारवाड़ी और अनिल भाटिया के बीच एक डेप्लोमेन्ट प्लान के तहत करोड़ो की डील भी हो चुकी है। इसी लिए यह सब हुआ है ऐसी जानकारी सामने आ रही है, यहाँ सवाल यह है कि यदि जमीन बिल्डर की ही थी तो उसे दिन के उजाले में यह काम करना था उस काम को रात के अंधेरे किया गया है मतलब दाल में कुछ काला है कानून को अपना काम करना चाहिए था इस मामले एफआईआर दर्ज होंनी चाहिये थी जो अबतक नही हुआ है ऐसा ही एक मामला चोपड़ा कोर्ट के बगल में हुआ है उस जमीन के भी फर्जी पेपर बनाकर जमीन हड़प किया कि सालों से गाले में एक धोबी कपड़ा प्रेस करता था उसे भी रातो रात हटाकर उस गाले पर कब्जा कर लिया गया है,इसका मतलब उल्हासनगर में कानून के राज की जगह भूमाफिया राज चालू है ऐसा इन मामलों को देकर लगता है !
  • शिवसेना ने उत्तर भारतीय मतदाताओं को लुभाने के स्टेज पर नचाया लेडीज डांसर !

    By fast headline india →
    शिवसेना ने उत्तर भारतीय मतदाताओं को लुभाने के स्टेज पर नचाया लेडीज डांसर ! 

    भोजपुरिया अश्लील गानों पर महिला डांसरों की हुई प्रस्तुति ! 

    शिवसेना व भाजपा के नेताओ की मौजूदगी में हुआ यह आर्केस्ट्रा पार्टी ! 

    उत्तर भारतीय एकता मंच के नाम पर हुआ यह पूरा कार्यक्रम !


     उल्हासनगर-उल्हासनगर के गोल मैदान में सोमवार की देर शाम उत्तर भारतीय एकता मंच के जरिये उत्तर भारतीय मतदाताओं को लुभाने के लिए शिवसेना एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था उसी मंच पर पहले भोजपुरी की अश्लीलता वाले गानों पर डांस किया फिर उसी मंच से बाद में शिवसेना के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना व भाजपा कई कद्दावर नेताओ ने सभी मतदाओं से सीधे संवाद किया है, वीडियो के जरिये देखते है क्या हुआ पूरे कार्यक्रम के दौरान,,,,,,
  • बाबा पाटिल को मिली ज्योति तो श्रीकांत शिंदे को मिला जीवन !

    By fast headline india →
    बाबा पाटिल को मिली ज्योति तो श्रीकांत शिंदे को मिला जीवन ! 

     साई पार्टी ने शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे के समर्थन किया ऐलान ! 

    लुंड परिवार रहा मीटिंग से रहे नदारत !  

    शिवसेना उम्मीदवार शिंदे ने साई पार्टी को साथ मे लाकर बढ़ाई अपनी ताकत ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर की साई पार्टी ने आखिरकार कल्याल लोकसभा के शिवसेना प्रत्याशी श्रीकांत शिंदे का समर्थन करने का ऐलान सोमवार की शाम को कर दिया है,शाम को हुई साई पार्टी के कार्यालय में एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है इस बैठक में थाणे जिल्हे के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना शाखा प्रमुख राजेन्द्र चौधरी व साई पार्टी के प्रमुख जीवन इदनानी, टोनी सिरवानी, पिंटो भठिजा,प्रभु नाथ गुप्ता,समेत साई पार्टी के सभी नगरसेवक व पदाधिकारी की मौजूदगी थी इस मीटिंग में शेरी लुंड की अनुपस्थिति रही है ! 
    बता दे कि दो साल पहले हुए मनपा चुनावों में, उल्हासनगर के मनपा में 11 नगरसेवक चुने गए थे। सरकार बनाने के लिए भाजपा और शिवसेना के पास संख्याबल काम थी इसलिएभाजपा ने साईं पार्टी की मदद ली थी । यह उल्हासनगर में पहली बार भाजपा का मेयर बनाने में सफल रहा है। हालांकि, बीजेपी ने साई पार्टी को बार-बार तोड़ने की कोशिश की। साईं पार्टी के नगरसेवक कंचन लुंड के पति अमर लुंड को भाजपा के उप शहर अध्यक्ष का पद दिया गया है। समझा जाता है कि साईं पार्टी के सुप्रीमो जीवन इदनानी इससे नाराज हैं। पिछले पांच सालों से लड़ रही शिवसेना और भाजपा लोकसभा चुनावों में एक साथ आए हैं। इसलिए, इस शिवसेना और भाजपा को उल्हासनगर मनपा में एक साथ मिलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो साईं पार्टी की कीमत शून्य हो जाएगी। 2009 के विधान सभा चुनावों में, साईं पार्टी ने भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी का समर्थन किया था, जिससे कुमार आयलानी ने पप्पू कलानी को हराया था। 2014 के विधानसभा चुनावों में साईं पार्टी ने ज्योति कलानी का समर्थन करने के बाद ज्योति कलानी ने कुमार आयलानी को हराया था। यह उल्हासनगर की राजनीति में साईं पार्टी को विशिष्ट रूप से महत्वपूर्ण बनाता है। यह मामला लोकसभा में शिवसेना के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे और एनसीपी के उम्मीदवार बाबाजी पाटिल को पता है। दूसरे जीवन इदनानी ने भी विधायक बनने की इच्छा व्यक्त की है ,भाजपा की ओर कलानी परिवार के बढ़ते रुझान के कारण आगामी विधानसभा चुनावों में जीवन इदनानी के राकांपा के उम्मीदवार होने की संभावना है। तो, प्रवाह के खिलाफ जाकर अपने वोट बैंक की जांच करने का सुनहरा अवसर जीवन ईदनानी के पास आ गया है। हर किसी का इस पर ध्यान है कि वे इसे कैसे कैश करते हैं। पिछले महापौर के चयन के समय, साईं पार्टी के टोनी सिरवानी समूह ने शिवसेना के समर्थन से ज्योति पिंटो बठीजा को असफल मेयर बनाने की कोशिश की। शहर में चर्चा के अनुसार, मेयर चुनाव से पहले रात को साई पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पीटा था। साईं पार्टी के शिरवानी समूह की उम्मीदवारी वापस लेने के कारण, पंचम कालानी मेयर बन गई थी, वही आखिरकार सोमवार की देर शाम चोपड़ा कोर्ट के बगल में साई पार्टी की आफिस में शिवसेना विधायक व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे व शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने साई पार्टी के पक्ष प्रमुख जीवन इदनानी से मुलाकात किया और उनके सारे गीले शिकवों को दूर किया उस समय जीवन इदनानी,के साथ टोनी सिरवानी, पिंटो भठिजा,प्रभु नाथ गुप्ता,समेत साई पार्टी के सभी नगरसेवक व पदाधिकारी की मौजूदगी में यह घोषणा किया गया कि साई पार्टी श्रीकांत शिंदे का समर्थन करती और उन्हें हर संभव मदत करेगी वही इस मीटिंग से शेरी लुंड की अनुपस्थिति रही है ! इस समर्थन से शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे की ताकत में और इजाफा हो गया है,अब उल्हासनगर से बाबा पाटिल को ज्योति मिल गई है तो श्रीकांत शिंदे को जीवन मिल गए है !
  • लोकसभा के कौन से उम्मीदवार का करेगी साई पार्टी समर्थन ?

    By fast headline india →
    लोकसभा के कौन से उम्मीदवार का करेगी  साई पार्टी समर्थन 

    क्या इस चुनाव के जरिये साई पार्टी के सुप्रीमो विधायक सीट का कर रहे जुआड ! 

     क्या साई पार्टी महापौर चुनाव का बदला लेने के लिए चल रही है कूटनीति का दांव !

     बाबा जी पाटिल या श्रीकांत शिंदे जल्द ही पार्टी करेगी समर्थन का ऐलान ! 

    उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका में हुकम का ईक्का कही जानी वाली पार्टी साई पार्टी को अभी यह फैसला करना है कि लोकसभा चुनाव में किसे समर्थन देना है। पिछले महापौर के चुनाव में साई पार्टी के उम्मीदवार को शिवसेना की धोखेबाजी के कारण नगरसेवकों का झुकाव राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ होने की चर्चा है।
    बता दे कि दो साल पहले हुए मनपा चुनावों में, उल्हासनगर के मनपा में 11 नगरसेवक चुने गए थे। सरकार बनाने के लिए भाजपा और शिवसेना के पास संख्याबल काम थी इसलिएभाजपा ने साईं पार्टी की मदद ली थी । यह उल्हासनगर में पहली बार भाजपा का मेयर बनाने में सफल रहा है। हालांकि, बीजेपी ने साई पार्टी को बार-बार तोड़ने की कोशिश की। साईं पार्टी के नगरसेवक कंचन लुंड के पति अमर लुंड को भाजपा के उप शहर अध्यक्ष का पद दिया गया है। समझा जाता है कि साईं पार्टी के सुप्रीमो जीवन इदनानी इससे नाराज हैं। पिछले पांच सालों से लड़ रही शिवसेना और भाजपा लोकसभा चुनावों में एक साथ आए हैं। इसलिए, इस शिवसेना और भाजपा को उल्हासनगर मनपा में एक साथ मिलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो साईं पार्टी की कीमत शून्य हो जाएगी। 2009 के विधान सभा चुनावों में, साईं पार्टी ने भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी का समर्थन किया था, जिससे कुमार आयलानी ने पप्पू कलानी को हराया था। 2014 के विधानसभा चुनावों में साईं पार्टी ने ज्योति कलानी का समर्थन करने के बाद ज्योति कलानी ने कुमार आयलानी को हराया था। यह उल्हासनगर की राजनीति में साईं पार्टी को विशिष्ट रूप से महत्वपूर्ण बनाता है। यह मामला लोकसभा में शिवसेना के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे और एनसीपी के उम्मीदवार बाबाजी पाटिल को पता है। दूसरे जीवन इदनानी ने भी विधायक बनने की इच्छा व्यक्त की है ,भाजपा की ओर कलानी परिवार के बढ़ते रुझान के कारण आगामी विधानसभा चुनावों में जीवन इदनानी के राकांपा के उम्मीदवार होने की संभावना है। तो, प्रवाह के खिलाफ जाकर अपने वोट बैंक की जांच करने का सुनहरा अवसर जीवन ईदनानी के पास आ गया है। हर किसी का इस पर ध्यान है कि वे इसे कैसे कैश करते हैं। पिछले महापौर के चयन के समय, साईं पार्टी के टोनी सिरवानी समूह ने शिवसेना के समर्थन से ज्योति पिंटो बठीजा को असफल मेयर बनाने की कोशिश की। शहर में चर्चा के अनुसार, मेयर चुनाव से पहले रात को साई पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पीटा था। साईं पार्टी के शिरवानी समूह की उम्मीदवारी वापस लेने के कारण, पंचम कालानी मेयर बन गए। शिवसेना के इस व्यवहार को साई पार्टी के नगरसेवक भूल नहीं रहे हैं। इसलिए, यह समझा जाता है कि शिवसेना ने दो दिन पहले हुई साईं पार्टी की बैठक में उम्मीदवार का समर्थन करने से इनकार कर दिया है। पिछले हफ्ते, साईं पार्टी के नगरसेवक टोनी सिरवानी ने बाबाजी पाटिल से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनके समर्थन के बारे में बात की। साईं पार्टी के लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर, जीवन इदनानी और टोनी सिरवानी ने कहा, दोनों पक्षों में दो दिनों में फैसला सुना दिया जाएगा।
  • टिकट दलालों पर रेलवे की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ !

    By fast headline india →
     टिकट दलालों पर रेलवे की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ !

     छुट्टियों के सीजन में रेलवे टिकटों की मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है !

    टिकटों के दलालों पर रेलवे ने जबरदस्त कार्यवाई करते हुए 3 लाख रुपये के टिकट सीज किये हैं !     

    मुंबई- मुंबई छुट्टियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, जब रेलवे टिकट की डिमांड भी बढ़ जाती है। जहां डिमांड ज्यादा है, स्वाभाविक है कि वहां दलाल भी होंगे। रेलवे की चेतावनियों के बावजूद जिन्होंने अवैध दलालों से टिकट बुक कराए हैं, उन्हें सावधान रहना होगा। ऐसी टिकटों पर पर आरपीएफ की 'सर्जिकल स्ट्राइक' शुरू हो चुकी है। 
    पश्चिम रेलवे आरपीएफ की विशेष टीम ने बुधवार को डहाणू रोड में एक ऐसी ही रेड की है। इसमें करीब 3 लाख रुपये की कीमत के 143 ई-टिकट सीज किए गए हैं। ये टिकट इसलिए सीज हुए हैं, क्योंकि इन्हें मनोज यादव और ज्ञानेंद्र यादव नाम के शख्स ने अवैध तरीके से बुक कराया था। पश्चिम रेलवे के एएससी नरेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के पुष्पेंद्र सिंह और उनके साथियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसमें डहाणू रोड आरपीएफ की टीम भी शामिल थी। आरपीएफ की टीम ने रघुबीर स्कूल के पास स्थित यादव नगर में छापामारी की, यहां से टिकट दलाली का काला कारोबार हो रहा था। उत्तर भारत जाने वाले हो जाए सावधान! छुट्टियों की सीजन में मुंबई से उत्तर भारत विशेषकर गोरखपुर, जौनपुर, इलाहाबाद और बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की बहुत ज्यादा डिमांड होती हैं। बुधवार को हुई रेड में भी अधिकतर टिकटें इन्हीं रूट की थीं। आरपीएफ अधिकारी वशिष्ठ ने बताया कि इन दलालों ने फर्जी तरीके से अकाउंट बनाकर टिकटों की बुकिंग की थी। पैसे के ट्रांजेक्शन में गड़बड़ियां मिलने और मोबाइल नंबरों की ड्यूप्लिकेसी दिखने के बाद शक हुआ। शक होने के बाद इन दलालों से टिकट बुकिंग कराई गई, तो वे ट्रैप में फंस गए। इसके बाद छापामारी में सारी बातें सामने आ गई। टिकटों को सीज किए जाने का मतलब है कि यात्री इन्हें रद्द नहीं करा सकता है। इस सूरत में पैसा नहीं मिलेगा और यात्रा से भी वंचित होना पड़ेगा। अधिकारी ने बताया कि आजकल दलाल रेड के डर से अपने नेटवर्क में ही काम करते हैं। आमतौर पर वाट्सऐप ग्रुप बनाकर बिजनेस होता है। बुकिंग के दौरान सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल भी होता है। इस मामले में पुलिस दलालों पर क्रिमिनल केस (जालसाजी) कराने पर भी विचार कर सकती है।ए.के.सिंह, आईजी (पश्चिम रेलवे) ने कहा, 'छुट्टियों की सीजन में लोग अवैध दलालों से टिकट बुक कराने की भूल कर बैठते हैं। इन दलालों पर नकेल कसने के लिए आईपीसी की धारा के तहत भी मामला दर्ज कराने पर विचार किया जा रहा है।'
  • सेंचुरी कंपनी में पंखे की हवा खाने को लेकर दो वर्करों के बीच हुआ मारामारी !

    By fast headline india →
    सेंचुरी कंपनी में पंखे की हवा खाने को लेकर दो वर्करों के बीच हुआ मारामारी ! 

    पुलिस में दर्ज हुआ मामला ! 

    मारामारी में फाइटर का हुआ इस्तेमाल एक कामगार हुआ घायल ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के शहद फाटक स्थित सेंच्युरी रेयॉन कंपनी के रेस्ट रूम में पंखे की हवा खाने को लेकर दो कामगारों के बीच जमकर मारामारी होने की घटना सामने आयी है,इस मामले में उल्हासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। 
    पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार सेंच्युरी रेयॉन कंपनी में कल रात नाइट ड्यूटी में काम करते समय सत्यदेव हरिबन सिंग(32) और अधिराज गायकर नामक दो कामगार काम कर रहे थे.विश्राम के समय दोनो कामगार रेस्ट रूम में विश्राम करने गए थे.वहा पर लगे टेबल फैन को दोनो अपनी दिशा में करने का प्रयत्न कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प होने लगी.कामगारों ने बीच बचाव कर दोनों को छुड़ाया.सुबह 8 बजे काम से छूटने के बाद सत्यदेव हरीबन सिंग कंपनी गेट के पास बहार निकला तो सामने से मोटार सायकल से अधिराज गायकर आया और सत्यदेव के साथ गालीगलौच करते हुए लोहे की फायटर से सत्यदेव को बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर फरार हो गया। सत्यदेव की शिकायत पर पुलिस ने अधिराज पर मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई थी. सेंच्युरी रेयान कंपनी के व्यवस्थापक व जनसंपर्क अधिकारी अनिल व्यास ने इस प्रकार की किसी भी घटना को लेकर अज्ञानता जाहिर की है।
  • ऐरवडा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे पप्पू कालानी की वापसी पर लगा कमल रूपी ग्रहण !

    By fast headline india →
    ऐरवडा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे पप्पू कालानी की वापसी पर लगा कमल रूपी ग्रहण ! 

    शोसल साइड पर हुआ पुलिस की भेजी रिपोर्ट की कॉपी वायरल !

     कालानी को छोड़ने पर कमल बठीजा को है जान का खतरा ? 

    उल्हासनगर-  उल्हासनगर की एक लोकप्रिय हस्ती पप्पू कालानी को हत्या के मामले में पिछले पांच साल से यरवडा जेल में उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद अपनी सजा काट रहे है। पप्पू कालानी की उल्हासनगर वापसी की आशा समाप्त हो गई है क्योंकि उनके द्वारा 14 साल बाद दी गई आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसा इन दिनों शोसल साइड पर वायरल हुई एक पुलिस रिपोर्ट की कॉपी के जरिये बताया जा रहा है !
    बता दे कि २७ फरवरी, १९९० को, विधानसभा चुनावों के दौरान, भाजपा नेता घनश्याम बठिजा और पप्पू कलानी के बीच फर्जी मतदान के चलते विवाद हुआ था। उसी दिन, घनश्याम बठीजा की पिंटो पार्क के बाहर खड़े रहते हुए गोलीबारी में मौत हो गई थी। घनश्याम के भाई इंदर ने मध्यवर्ती पुलिस थाने में पप्पू कालानी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की। हालाँकि, २८ अप्रैल, १९९० को पुलिस सुरक्षा में रहने के बावजूद जब इंदर पिंटो पार्क में थे, तभी बाबा गेब्रियल, बच्ची पांडे, श्याम किशोर गरिकापट्टी, हर्षद और रिचर्ड नेे इंदर की जघन्य हत्या कर दी थी। दोनों मामलों के मुख्य आरोपी के रूप में पप्पू कालानी पर मुकदमा दायर किया गया था। इंदर बठीजा हत्या मामले में पप्पू कलानी को ३ दिसंबर, २०१३ को कल्याण सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कलानी का परिवार उसके खिलाफ उच्च न्यायालय में चला गया था। यहां तक ​​कि पप्पू कालानी की हताशा के कारण उन्हें यरवडा जेल भेज दिया गया । इस सजा से राहत पाने के लिए कलानी परिवार ने उच्चतम न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाया है, लेकिन कमल बठीजा के अनुसरण के कारण कलानी की रिहाई की संभावना बहुत कम है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कालानी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है। पप्पू कलानी को पहली बार १९९० में गिरफ्तार किया गया था। उस समय उन्हें ७ साल और २ महीने की कैद की सजा सुनाई गई थी। बाद में, वह जमानत पर बाहर थे। १९ नवंबर, २०१३ से पप्पू कालानी ५ साल और ५ महीने की कैद की सजा काट रहा है। इसप्रकार कलानी ने १३ साल जेल में बिताए हैं। १४ साल बाद सबसे अच्छा व्यवहार करने वाले कैदियों की शेष सजा को माफ कर दिया जाता है। पप्पू कालानी ने सजा माफी के लिए आवेदन किया। इस आवेदन पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए, महाराष्ट्र सरकार ने, विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भावे,जज हातरोटे और कलेक्टर नार्वेकर के पास भेजा था। इन तीनों ने कलानी के खिलाफ ६५ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही हैं और कहा है कि कलानी एक शातिर अपराधी है, कालानी को छोड़ने के बाद कमल बठीजा को जान का खतरा है,ऐसी नकारात्मक रिपोर्ट दी। इनमें से विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे का वक्तव्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  कमल बठीजा ने कहा कि कलानी ने मेरे भाई इंदर बठीजा की हत्या कर दी थी जब वह पुलिस संरक्षण में थे। इसके अलावा, मनपा का चुनाव लड़ते समय पप्पू कलानी ने मुझे और मेरे सुरक्षा गार्ड को मारा था। कलानी कानून को नहीं मानता ,वे सत्ता का दुरुपयोग करते हैं। इस वजह से, बठीजा ने १४ साल की सजा को माफ नहीं करने के लिए सरकारी समिति के निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
  • फर्जी पत्रकारों की टोली ने भंगार ब्यवसाई पहले की जमकर धुलाई फिर लिया लूट !

    By fast headline india →
    फर्जी पत्रकारों की टोली ने भंगार ब्यवसाई पहले की जमकर धुलाई फिर लिया लूट ! 

     हिलाइन पुलिस ने दर्ज किया मामला !  

    पत्रकार बताकर रुकाई गाड़ी फिर दिया घटना को अंजाम ! 

    उल्हासनगर शहर में बड़े पैमाने पर है झोलाछाप पत्रकार ? 

    यही लोग कर रहे है पत्रकारिता को कलंकित करने काम ! 
    मराठी पत्रकार संघ करेगा झोलाछाप पत्रकारों पर कार्यवाई मांग ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है एक भंगार ब्यवसाई को पत्रकार बताकर चार लोगों के द्वारा उससे लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है भंगार ब्यापारी की शिकायत हिलाइन पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया है ! 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव कालोनी ओटी सेक्शन पांच नम्बर में रहने वाले भंगार ब्यवसाई नियाज अहमद खान ने मामला दर्ज कराया है कि 11 अप्रैल को उसका एक छोटा हाथी टैम्पो एम एच 05-डी के, 3046 भंगार का माल भरकर लाल चक्की परिसर में पहुचा तभी चार लोग आकर गाड़ी को रुकाय और बोले हम पत्रकार यह माल किसका है उसके पास लायसन्स है क्या उसके बाद गाड़ी के ड्राइवर से मेरा नम्बर लिया और मेरे नम्बर इस मो,से फोन 8828620711 करके मुझे बुलाया जब मैं गाड़ी के पास पहुचा उन लोगो मुझसे लायसन्स मांगने लगे तो मैने उनसे कहा कि लायसन्स घर पर तो उन लोगो ने मुझे गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया और गाड़ी का कांच भी फोड़ दिया और मेरे टी शर्ट की जेब से जबरजस्ती 7 हजार रुपये निकाल लिया और वह से फरार हो गए उसके बाद मैंने हिलाइन पुलिस स्टेशन आकर उन लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया पुलिस ने 341,324,323,504,427,34 के तहत लूटपाट का मामला दर्ज किया पत्रकार बन कर फोन करने वाले आरोपी व उसके तीन दोस्तो की तलाश में जुटी है,पत्रकार बन कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाली घटना से जहा पत्रकारिता को बदनाम किया गया है इस लिए जरूरी है कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करके पत्रकार बन कर इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले को उनकी सही जगह दिखाए इस पूरे मामले की आगे की जांच पुलिस अधिकारी जरग के द्वारा किया जा रही है ,इस मामले से इतनी बढ़ तो तय है इस शहर पता नही ऐसे कितने और झोलाछाप पत्रकार घूम रहे है जिनको लिखना पढ़ना नही आता और पत्रकारिता के चोला पहन कर इस तरह की घटना को अंजाम देने में लगे हुए है ऐसे में शहर की पुलिस को जरूरत कड़े कदम उठाने की ताकि झोलाछाप लोग जो पत्रकारिता को बदनाम कर रहे उनको उनकी सही जगह दिखाए ताकि भविष्य इस तरह की घटना न हो और पत्रकारिता की अश्मिता बची रहे ! वही मराठी पत्रकार संघ करेगा झोलाछाप पत्रकारों पर कार्यवाई की जल्द मांग ताकि अनपढ़ व गवार बने लोगो पर नकलेल कसी जा सके जो पत्रकारिता को बदनाम कर रहे है उनको उनकी सही जगह दिखाई जा सके ! 
  • उत्तर भारतीयों को सम्मान दिलाने के लिए खड़े लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह !

    By fast headline india →
    उत्तर भारतीयों को सम्मान दिलाने के लिए खड़े लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह !

     शिवसेना के सामने किया आत्मसमर्पण ? 

    अपने अवैध निर्माण में बने अस्पताल को बचाने के लिए लिया गया यह निर्णय ? 

     कल्याण -कल्याण लोकसभा से उत्तर भारतीयों को सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ने के नाम पर उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने वाले देवेंद्र सिंह शिवसेना के सामने किया आत्मसमर्पण करते हुए अब मैदान से हट गए है ! जिसकी वजह से अब कल्याण लोकसभा में अब शिवसेना व रांकपा उम्मीदवारो के बीच मुकाबला सीधे तौर पर देखा जा सकता है । 
     विज्ञापन फोटो

    बतादे की देवेंद्र सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया था पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों के सामने अपनी बात रखते हुवे  कहा था  की मै यह चुनाव उत्तर भारतीयों को सम्मान दिलाने के लिए लड़ रहा हूं क्योंकि कोई भी पार्टी उत्तर भारतीयों को वैसा सम्मान नही देता जिसके वो हकदार है,कल्याण लोकसभा में 4 से 5 लाख उत्तर भारतीय मतदाता है जो मुझे वोट करेंगे यही मेरी जीत मानी जाए लेकिन देवेंद्र सिंह की बात मंगल वार को गलत साबित हुई जब अपना खुदका समर्थन सेना को देने की बात कही गलियारों में पहले भी कयास लगाया जाता रहा है की जिसकी कोई समाज सेवा में कभी रुचि नही रही हो वह दूसरे की सेवा कैसे करेगा और उत्तर भारतीयों का राग अलापने वाले को क्या सही में समाज के लोग वोट करेंगे  यह सब बाते लोगो के मन मे चल रही थी की सच्चाई सामने आ गई जैसे ही इस बात की भनक सभी को लगी सोशल मीडिया पर लोगो ने अपना क्रोध दिखाना शुरु कर दिया और आने वाले समय मे किसी भी उत्तर भारतीय नेता को अपना वोट नही देने की बात भी कही जाने लगी लोगो मे इतनी नाराजगी फैल गई की आने वाले समय मे उत्तर भारत के अच्छे नेताओ को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सूत्रों की माने तो देवेंद्र सिंह का एक अस्पताल जो अवैध निर्माण से बनी जगह पर खोला गया यह सौदा उसी अस्पताल को बचाने के लिए लिया गया है ऐसी चर्चा भी जोरो है बहरहाल उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दिया है और इसके पीछे की वजह क्या है इस पर सही उत्तर सिंह ही बता सकते है लेकिन इतना जरूर है यह सम्मान पाने की लड़ाई इस तरह से खत्म होगी ऐसा लोगो ने सोचा नही था !
  • रांकपा युवा अध्यक्ष चोरी के मामले हुआ गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    रांकपा युवा अध्यक्ष चोरी के मामले हुआ गिरफ्तार ! 

    कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा ! 

    आजमगढ़ से गिरफ्तार करके लाई पुलिस !

     भिवंडी-भिवंडी शहर के नवीबस्ती क्षेत्र में बंद कारखाने से पावरलूम चोरी कर विक्री करने के आरोप में शहर पुलिस स्टेशन ने भिवंडी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अध्यक्ष हारुन अबुलजैस खान (३५ निवासी . शास्त्रीनगर ) को उत्तर प्रदेश के आजमगढ स्थित से गिरफ्तार कर भिवंडी लाई है। हारून खान को भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने दो दिन की पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।
    बता दे कि इसने अन्य चार साथीदारों की सहायता से तीन महीना पूर्व उसने अपने मोहल्ले के बंद पावरलूम कारखाने से पावरलूम मशीन चोरी कर एक व्यापारी को विक्री किया था। उक्त चोरी का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया था।इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अन्य तीन चोरों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था परंतु हारून खान व इसका अन्य एक साथीदार यह दोनों पुलिस को चकमा देकर अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश फरार हो गए थे।जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक शरद बरकडे के नेतृत्व में एक पुलिस पथक उत्तर प्रदेश गया और पुलिस पथक ने स्थानिक पुलिस की सहायता से पावरलूम चोरी करने वाले हारून खान को गिरफ्तार कर स्थानिक न्यायालय में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर भिवंडी लेकर आए।इसके बाद बीते कल इसे भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।