• ईगल इंफ़्रा के पार्टनर पर लगा बहु की हत्या करवाने का आरोप ?

    Reporter: first headlines india
    Published:
    A- A+
    ईगल इंफ़्रा के पार्टनर पर लगा बहु की हत्या करवाने का आरोप ? 

    बहु की आत्महत्या के बाद लड़की के घर वालो ने दर्ज कराई एफआईआर !

    पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ससुर मुकेश चुग व सास हुई फरार ! 

     बेटी की मौत के बाद पिता ने दर्ज कराया हत्या करने मामला !

     ससुर के शिकायत के बाद पति विनय चुग को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     इस पूरे मामले पर मृतक अलका चुग के पिता अमर वलेच्छा व चाचा गुलाब वलेच्छा ने क्या किया आरोप सुनिये,,,,,,,,


     उल्हासनगर-उल्हासनगर जहाँ पूरा देश जिस समय "जनता कर्फ्यू"का पालन कर रहा था उस समय एक बाप,उसकी माँ अपनी बेटी की मौत से आहत एक पिता और उसकी माँ बेटी के मृत शरीर के उसके सिरहाने बैठकर विवाहिता बेटी की मौत पर मातम मना रहे थे।तीन साल पहले बड़े लाड़ प्यार से अपनी बेटी को डोली में बैठाने वाले बाप पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो।हालांकि विट्ठालवाड़ी पुलिस ने पहले एडीआर के तहत मामला दर्ज किया था उसके बाद देर रात आईपीसी 304 (ब),498 (अ),34 के तहत मामला दर्ज कर विवाहिता के पति विनय चुग को गिरफ्तार कर लिया।मामले की तफ्तीश पुलिस उपनिरीक्षक राजपूत कर रहे है।            
     इस विषय मे मिली जानकारी के अनुसार कैम्प-3 के रहिवाशी अमरलाल वलेच्छा जिनका फर्नीचर बाजार में रीजेंसी हाल के नीचे प्लायवुड की दुकान है उन्होंने अपनी बड़ी बेटी अलका वलेच्छा (28) का विवाह 3 वर्ष पहले कैम्प-4 जानकी कुटीर ,दूसरा महला निवासी मुकेश लाल चुग के बेटे विनय चुग से की थी।शुरुवात में सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे जैसे समय बीता वैसे वैसे ससुराल में विवाद उपजने लगा। विठ्ठलवाड़ी पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार विवाह के एक महीने बाद जब अलका की छोटी बहन राखी उसे मायके लाने गयी तभी सास रेशमा चुग ने उससे कहा कि मेरी बहु अलका को काम-धाम करने के लिए समझाओ इस बात को राखी ने नॉर्मल लिया और बहन को लेकर कुछ दिनों के लिए मायके आ गयी थी।एक सप्ताह मायके में रहने के बाद अलका वापस अपने ससुराल चली गयी।पिता अमरलाल वलेच्छा के अनुसार पति विनय चुग (29) ,मुकेश लाल चुग (56) व सास रेशमा मुकेश चुग (54) आये दिन उनकी बेटी अलका को मानशिक व शारीरिक प्रताड़ना देते थे।इसी से परेशान होकर शायद उसने अपनी जीवन लीला खत्म करने का निर्णय लिया।                कल सुबह 11 बजे जैसे ही पिता अमरलाल को बेटी अलका की सूचना मिली वैसे ही वह सपरिवार के साथ उसके ससुराल पहुचे,बैडरूम के बेड पर जिंदगी और मौत से जूझती बेटी अलका को बचाने के लिए पिता अमरलाल वलेच्छा उसे तुरन्त समीप के रामरक्षा हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने सुसाइड मामला होने की वजह से सेंट्रल हॉस्पिटल भेज दिया जांचोपरांत सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अलका को मृत घोषित कर दिया।यहां बता दे कि इस मामले को दबाने का भरसक प्रयास ईगल कंपनी के लोगो ने किया था। परन्तु डीसीपी प्रमोद शेवाले व  एसीपी डी.डी.टेले के आदेश पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस पूरे मामले पर मृतक अलका चुग के पिता अमर वलेच्छा व चाचा गुलाब वलेच्छा ने क्या किया आरोप सुनिये,,,,,,,,
  • No Comment to " ईगल इंफ़्रा के पार्टनर पर लगा बहु की हत्या करवाने का आरोप ? "