Browsing "Older Posts"

  • 2016 में पटरी से ट्रेन उतरने की घटनाओं में 33 फीसदी का इजाफा

    By first headlines india →
    रेलमंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 2016 में देशभर में पटरी से ट्रेन उतरने की घटनाओं में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि ट्रेनों के आपस में टकराने की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हुई है. वहीं 1 अप्रैल 2015 से लेकर दिसंबर 2015 तक देशभर में ट्रेनों की आपसी टक्कर की वजह से दो हादसे हुए थे लेकिन इस साल 1 अप्रैल 2016 से लेकर दिसंबर 2016 तक ऐसे जा ट्रेन हादसे हो चुके हैं. रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद के मुताबिक इस साल अब तक हुई रेल दुर्घटनाएं पिछले साल के मुकाबला तकरीबन बराबर है.
    1 अप्रैल 2015 से लेकर दिसंबर 2015 तक पूरे देश में 88 रेल हादसे हुए थे लेकिन इस बार 1 अप्रैल 2016 से लेकर दिसंबर 2016 तक 87 रेल हादसे हुए हैं. मेंबर ट्रैफिक के मुताबिक चिंता की बात है इस साल ट्रेनों के पटरियों से उतरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल जहां दिसंबर तक 51 रेल हादसे ऐसे हुए थे जिनमें हादसों की वजह ट्रेन का पटरी से उतरना था लेकिन इस साल अप्रैल से लेकर दिसंबर तक ऐसे हादसों की संख्या 68 रही है यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाओं में 33 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
    इस साल हुई रेल दुर्घटनाओं के अगर कारणों को देखें तो 87 रेल हादसों में से 32 रेल हादसों की वजह इंजीनियरिंग रही है, 5 रेल हादसे ऐसे हुए हैं जिनके पीछे इलेक्ट्रिकल कारण रहे हैं तो वहीं मैकेनिकल फेलियर की वजह से सात रेल हादसे हुए. ट्रैफिक कारणों की वजह से सिर्फ चार रेल हादसे हुए. तो वहीं सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन में चूक की वजह से महज दो हादसे हुए, अराजक तत्वों और उग्रवादी तत्वों के द्वारा की गई हरकतों की वजह से इस साल महज दो रेल हादसे हुए. इन आंकड़ों को देखते हुए यह सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि रेल हादसों के पीछे सबसे बड़ी जिम्मेदारी रेलवे के अलग-अलग विभागों द्वारा बढ़ती जा रही कोताही है.

    रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद का कहना है कि रेलवे इन हादसों को बड़ी गंभीरता से ले रही है. इन सभी हादसों की वजह को जानकर रेलवे इन को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में काम करेगी, मोहम्मद जमशेद का कहना है कि पिछले महीने हुए पुखरायां रेल हादसे के बाद बनी टास्क फोर्स की रिपोर्ट अगले दो-तीन दिनों में आ जाएगी. इस रिपोर्ट में रेल हादसों को कैसे रोका जाए उसके लिए तमाम सुझाव सामने आएंगे जिन पर गंभीरता से अमल किया जाएगा.
  • अब मुंबई में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन

    By first headlines india →
    मुंबई। कानपुर के बाद मुंबई में एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके चलते व्यस्त सेंट्रल लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई। इससे दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


    हादसा गुरुवार सुबह करीब 5.53 बजे कल्याण और विट्ठलवाड़ी स्टेशनों के बीच हुआ। उपनगरी ट्रेन कुर्ला-अंबरनाथ के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते कल्याण और अंबरनाथ के बीच उपनगरी सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

    लंबी दूरी की ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया गया। मध्य रेलवे के प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि अप गाड़ियों की आवाजाही सुबह करीब साढ़े नौ बजे बहाल कर दी गई और दोपहर 12.20 बजे पांचों डिब्बों को पटरी से हटा दिया गया।

    मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा ने मौका मुआयना किया। इस बीच, मध्य रेलवे ने बताया कि लंबी दूरी की सीएसटी-पुणे डेक्कन क्वीन और सीएसटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस रद कर दी गई।

    19 ट्रेनों को मार्ग बदलकर ठाणे-दिवा-पनवेल-कर्जत के रास्ते चलाया गया। गौरतलब है कि बुधवार सुबह कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। इसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
  • चाणक्य नीति: इन चार कामों को करने के बाद जरूरी है स्नान करना

    By first headlines india →
    चाणक्य जाने-मानें अर्थशास्त्र, राजनीति और कूटनीति थे। ब्राहम्ण परिवार में जन्में चाणक्य ने एक श्लोक कहा है: तैलाभ्यङ्गे चिताधूमे मैथुने क्षौरकर्मणि। तावद् भवति चाण्डालो यावत् स्नानं न चाचरेत्। इस श्लोक में नहाने के बारे में बताया गया है। चाणक्य ने बताया है कि मनुष्य को इन 4 कामों को करने के बाद नहाना चाहिए। चाणक्य के इस श्लोक की मानें तो इन चार परिस्थितियों में जरूर नहाना चाहिए। यहां पढ़ें कौन सी है वो बातें:
  • इस फिल्म के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं संजय दत्त

    By first headlines india →
    "धमाल"और "डबल धमाल" फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोट-पोट करने वाले अभिनेता संजय दत्त तीसरी बार "धमाल" करते नजर आ सकते हैं। दरअसल, पिछली फिल्मों के निर्देशक इंद्र कुमार और प्रोड्यूसर अशोक ठाकरिया "धमाल" सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

    इसके लिए उन्होंने अपनी लेखन टीम से अच्छी कॉमिक पर आधारित कहानियां मांगी हैं। अगर निर्माता-निर्देशक को फिल्म की कहानी पसंद आती है, तो वे फिल्म की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि दो फिल्मों में मुख्य किरदार रहे संजय दत्त तीसरी फिल्म में भी नजर आएं।

    हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि साल 2007 में आई फिल्म "धमाल" में संजय दत्त के अलावा रितेश देशमुख,अरशद वारसी, जावेद जाफरी,आशीष चौधरी नजर आए थे। वहीं "डबल धमाल" में भी संजय के साथ कंगना रनोट के अलावा अन्य कलाकार भी दिखे थे।
  • इवानोविक ने टेनिस से लिया संन्यास

    By first headlines india →
    बेलग्रेड। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2008 की फ्रेंच ओपन चैंपियन अना इवानोविक ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास ले लिया। 29 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने सोशल साइट फेसबुक पर यह घोषणा की।

    इवानोविक चोट के चलते अगस्त के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरीं थीं। उन्होंने 2016 में सिर्फ 15 मैच ही जीते। इससे वह रैंकिंग में 63वें स्थान पर खिसक गईं थीं।

    वह 2008 में लगातार 12 हफ्ते तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं। अपने करियर में उन्होंने 15 सिंगल्स खिताब जीते। वह 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता भी रहीं।

    उन्होंने कहा, 'मेरे पास यह सब कहने के लिए दूसरा कोई तरीका नहीं था। यह एक मुश्किल निर्णय था।

    पर मैंने जो हासिल किया वह मेरे लिए जश्न मनाने के लिए बहुत है। मैंने मोनिका सेलेस को टीवी पर खेलते देखकर पांच साल की उम्र में टेनिस खेलने का सपना देखा था।

    मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए मैं अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करती हूं।' इवानोविक ने इसी साल जर्मन फुटबॉलर बातस्टियान श्वेस्तान से शादी रचाई थी।
  • नोटबंदी के बाद टैक्‍स और राजस्‍व के आंकड़ों में इजाफा: जेटली

    By first headlines india →
    नई दिल्ली। पुराने नोट बदले जाने की मियाद खत्म होने से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का साथ देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया नोटबंदी के बाद डायरेक्‍ट टैक्‍स में इजाफा हुआ है।

    जेटली ने नोटों की उपलब्‍ध्‍ता पर बोला कि आरबीआई के पास भारी मात्रा में नकदी मौजूद है और 500 रुपए के ज्यादा नोट प्रचलन में लाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीते साल के मुकाबले रबी की फसल बेहतर हुई है। पुराने नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, साथ ही बैंक से जमा निकासी पर जारी लिमिट की भी यह आखिरी तारीख है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला बीते 8 नवंबर को लिया था।
  • 2016 में समस्याओं से जूझते रहे लोगों की 2017 में सरकार से बड़ी उम्मीदें

    By first headlines india →


    वर्ष 2016 में शहरी क्षेत्र में जाम, खस्ताहाल एनएच 75 और 343, शहरी जलापूर्ति योजना की धीमी रफ्तार सहित अन्य बुनियादी समस्याओं से लोग जूझते रहे। कुछ ऐसा ही हाल ग्रामीण क्षेत्रों की भी रही। कई योजनाएं या तो अधूरी रहीं या उसपर काम आगे नहीं बढ़ सका। गांव में न तो सिंचाई सुविधा दुरुस्त की जा सकी और न ही शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा सका। उसके विपरीत 2017 उम्मीदों भरा होने की संभावना है। कई समस्याओं से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है। सांसद वीडी राम से हुई बातचीत के प्रमुख अंश :

    बाइपास का निर्माण

    बाइपास शहर के लोगों का चिरपरिचित मांग है। एनएच 343 और एनएच 75 के कारण शहरी क्षेत्र पर वाहनों का दबाव होता है। उससे हमेशा जाम सहित अन्य समस्याएं होती हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाइपास निर्माण के लिए डीपीआर का आदेश दिया है। वर्ष 2017 में बाइपास पर काम आगे बढ़ने की उम्मीद है।

    एनएच 75 और 343

    छह साल से एनएच 75 पर काम हो रहा है। सांसद वीडी राम ने बताया कि 20 सूत्री की बैठक में मुख्यमंत्री के पास मामले को लाया गया था। मुख्यमंत्री ने जुलाई तक काम पूरा होने का भरोसा दिया है। वहीं टंडवा मोड़ से गोदरमाना तक एनएच 343 का टेंडर निकाला गया है। 39 करोड़ रुपए की लागत से काम होगा। वहीं उक्त सड़क पर 32 करोड़ रुपए की लागत से सात पुल का भी निर्माण होगा।

    आठ सिंचाई परियोजनाएं होंगी वरदान

    2017 में जिले की आठ प्रमुख सिंचाई योजनाओं पर काम होने की उम्मीद है। उक्त परियोजनाएं जिले के किसानों के लिए वरदान साबित होंगे। मार्च तक उनकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उक्त सिंचाई योजनाओं में अन्नराज जलाशय योजना, सरस्वतिया सिंचाई योजना, बायीं बांकी सिंचाई योजना, कवलदाग सिंचाई योजना, दानरो सिंचाई योजना, पंडरवा सिंचाई योजना, बायी बांकी जलाशय, उतमाही सिंचाई योजना शामिल है। उनमें अन्नराज, सरस्वतिया, बायी बांकी, दानरो और पंडरवा सिंचाई योजना का डीपीआर तैयार है। अन्य योजनाओं का डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

    सोन नदी से जलाशयों तक पहुंचेगा पानी

    सिंचाई समस्या से निजात दिलाने के लिए सोन नदी से जिले के विभिन्न जलाशयों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम चल रहा है। सरकार ने मार्च 2017 तक उसका डीपीआर बनाने का आदेश दिया है। उम्मीद है उक्त योजना पर काम भी शुरू हो। अगर उसपर काम हो गया, तो किसानों के लिए सिंचाई की समस्या दूर होगी। बिहार से जुड़ेगा गढ़वा: एनएच 39 ए की स्वीकृति मिली है। उससे गढ़वा कांडी होते हुए बिहार के नौहट्टा से जुड़ जाएगा। उसके लिए सोन नदी पर पुल निर्माण की शुरुआत होने की संभावना है।



    रेल लाइन का दोहरीकरण : रेल यातायात सुदृढ़ करने की दिशा में भी पहल की गई है। गढ़वा रोड से सिंगरौली तक रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है। बनकर तैयार हो जाए तो रेल यातायात सुगम होगा।



    106 किलोमीटर बनेगी सड़क : वर्ष 2017 में पीएमजीएसवाई के तहत 35 सड़कों की अनुशंसा कर स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा गया है। करीब 87 करोड़ रुपए की लागत से उक्त सड़कें बनेंगी।

    सुदूर प्रखंड में भी होगी कनेक्टिविटी

    अबतक दूरसंचार व्यवस्था की लचर स्थिति का खमियाजा भुगत रहे लोगों को 2017 में राहत मिलेगी। कनेक्टिविटी दुरुस्त करने के लिए पहले ही रेलटेल से जोड़ा गया है। वहीं प्रमंडल में सुदूरवर्ती इलाकों में 88 बीएसएनएल के टावर लगाए जा रहे हैं।

    पंचायतों में होगी ब्रॉडबैंड की सुविधा

    पंचायत सचिवालयों में भी इंटरनेट की सुविधा होगी। पहले फेज में योजनांतर्गत जिले के 20 पंचायतों को ब्रॉड बैंड से जोड़ा जा रहा है। वहीं पलामू जिले के 283 पंचायतों में ब्रॉड बैंड की सुविधा दी जा रही है।
  • लेनोवो ने लॉन्च की भारत की सबसे पतली अल्ट्राथिन 2 इन 1 योगा बुक

    By first headlines india →
    युवा उपभोक्ताओं की बदलती कंप्यूटिंग जरुरतों और मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए चीनी प्रौद्योगिकी प्रमुख लेनोवो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में योगा बुक लांच उतारा, जो एक अल्ट्राथिन 2 इन 1 लैपटॉप है। कंपनी ने इसके दुनिया का 'सबसे पतला टू-इन-वन' डिवाइस होने का दावा किया था।

    इस लैपटॉप की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें दिया गया अनोखा हालो कीबोर्ड और रियल पेन इनपुट। यह हाइब्रिड कार्बन ब्लैक कलर में मिलेगा। यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 49,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    योगाबुक का वजन महज 69० ग्राम है जो दुनिया का सबसे हल्का 2 इन 1 है। इसकी बैटरी 13 घंटों तक चलती है तथा इसमें 36० डिग्री वाचबैंड हिंग लगा है जो प्रयोक्ताओं को कहीं भी कभी भी ड्रॉ करने की सुविधा देता है। यह किसी स्मार्टफोन की गतिशीलता और लैपटॉप की प्रतिभा का मिश्रण है। इसकी मोटाई सिर्फ 9.6 मि.मी. है।
  • बजट फोन में पाएं महंगे फोन जैसा फिंगरप्रिंट सेंसर

    By first headlines india →


    स्मार्टफोन यूजर अक्सर अपनी सिक्योरिटी को लेकर खासे चिंतित रहते हैं। अपनी निजी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए वह कई बार बजट फोन की जगह सेंसर लॉक वाले महंगे हैंडसेट खरीद लेते हैं। ऐसे में यूजर चाहें तो सस्ते फोन पर सेंसर लॉक एप्लीकेशन के जरिए अपनी निजता की सुरक्षा कर सकते हैं।
    App Lock Fingerprint Unlock
    गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध यह बेहद लाभकारी एप है। इस एप के जरिए यूजर आसानी से अपने एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद फोन में मौजूद तमाम एप आपके अंगूठे का निशान मिलने पर खुलेंगे। इस लाजवाब एप को गूगल प्लेस्टोर पर 4.4 रेटिंग दी गई है और इसे अब तक करीब 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है।
    फेसलॉक फॉर एप्स
    किसी अन्य यूजर को फोन देते वक्त अक्सर लोगों को यह डर रहता है कि कहीं वह उनके किसी व्हॉट्सएप या फेसबुक जैसे एप के मैसेज न देख लें। अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए आप अपने फोन में हाइटेक सिक्योरिटी फीचर देने वाले एप डाउनलोड कर सकते हैं। Face Lock for apps एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करने के बाद किसी भी एप को अनलॉक करने के लिए चेहरे और आवाज को पासवर्ड बना सकते हैं। इसकी खूबी यह है कि आपकी बिना अनुमति के फोन में कोई भी इन एप को खोल नहीं पाएगा। इसमें आप अपना चेहरा और आवाज दोनों पासवर्ड को पासवर्ड बना सकते हैं। गूगल प्ले पर इसे 4.0 रेटिंग दी गई है।इस एप को अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।
  • एडमिन को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला

    By first headlines india →

    एडमिन को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला 
    भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया। 
    एडमिन- 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है।
     भिखारी- हां, जी साहब है।
     एडमिन- तो उससे कुछ लेकर खा ले।
  • ट्रेन से उतरकर, यह कौन-सा स्टेशन है ?

    By first headlines india →
    पहला यात्री- ट्रेन से उतरकर, यह कौन-सा स्टेशन है ? 
    दूसरा यात्री- हंसा और जोर से हंसा, जोर-जोर से हंस्ते-हंस्ते लोट पोट हो गया और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला पगले, ये रेलवे स्टेशन है…।
  • खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

    By first headlines india →
    गप्पू- खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था। 
    पप्पू- ये क्या है? गप्पू- लव लेटर है। 
    पप्पू- मगर ये तो खाली है। 
    गप्पू- आज कल बोलचाल बंद है।
  • फिर VIRAL हुई नव्या की LATEST HOT बिकिनी

    By first headlines india →
    बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा लगातार खबरों में बनी हुई हैं। नव्या की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है जिसमें वो बिकिनी में बैठी हुई हैं। नव्या ने हाल ही में अपना 19वां बर्थडे मनाया था। बर्थडे पर नव्या ने दोस्तों के साथ इंज्वॉय किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। बर्थडे पर नव्या ने गोल्डल आउटफिट पहना था।

    नव्या की बर्थेड बार्टी में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी सभी की नजरों छा गई थीं। नव्या की दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें अक्सर आती रहती हैं, जिसके साथ ही उनकी बॉलीवुड डेब्यू की खबरें भी दिन पर दिन मजबूत होती जा रही हैं।

    नव्या की बॉलीवुड में डेब्यू करने पर उनकी मां श्वेता ने कहा था कि वो फिल्हाल पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं।

    बता दें कि अमिताभ ने हाल ही में अपनी पोती और नातिन को दिल को छू जाने वाले खत लिखा था। जिसके बाद से नव्या लगातार खबरों में बनी हुई हैं। खत में अमिताभ ने औरतो के लिए फिक्र जाहिर की, जिसमें उन्होंने पोती अराध्या और नातिन नव्या को हिम्मत से समाज का सामना करने की सलाह देते हुए अपनी मर्जी से फैसले लेने को कहा।
  • पब्लिक टॉयलेट यूज करने के बाद दिया 5 रुपए का चेक, फोटो वायरल

    By first headlines india →
    नोटबंदी के बाद से लोगों के तरह तरह के कारनामे सामने आ रहे हैं। खासकर लोगों के पास कैश न होने से कैशलेश भुगतान की खबरें काफी प्रमुखता से आ रही हैं।
    अब लोग कैशलेश अभियान का सहयोग करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट का सहारा ले रहे हैं। कुछ लोग ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं ताकि बैंकों के बाहर घंटों लाइन में खड़ा होने से बचा जा सके।
    लेकिन कैशलेस भुगतान को लेकर सोशल मीडिया में एक ऐसी अजीब खबर वायरल हो रही है जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हैं।
    बीआरएम मुरलीधरन नाम के एक शख्स ने सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल कर उसका भुगतान करने के लिए पांच रुपए के चेक की फोटो अपने फेसबुक वाल पर शेयर की है। मुरलीधरन ने लिखा है कि टॉयलेट इस्तेमाल करने के बदले मदुरई में यक चेक जारी किया गया है।
    इसके बाद उनकी इस पोस्ट 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी और 80 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया।
    कुछ लोगों ने मुरलीधरन को पेटीएम एप डाउनलोड करने की सला दी तो कुछ लोगों ने मजाकिया कमेंट किए हैं और हंसने की इमोजी छोड़ रहे हैं।कुछ लोग इस चेक को फर्जी भी बता रहे हैं। हांलाकि मामला जो भी हो इस चेक को देखकर लोगों के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान आ रही है।
  • VIRAL हुई ऐश्वर्या के सुसाइड की झूठी खबर, क्लियर करें गलतफहमी

    By first headlines india →
    बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में झूठी खबर वायरल हो रही है कि उन्होंने बीते दिनों सुसाइड की कोशिश की। ये खबर बेवसाइट outlookpakistan.com ने छापी है। बेवसाइट ने लिखा है कि 'एक्स मिस वर्ल्ड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ससुराल में आत्महत्या की कोशिश की।' इस खबर में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते लिखा है, 'ऐश्वर्या खुद की जिंदगी को खत्म करने के लिए ट्रैंक्विलाइज़र नाम की दवा का हेवी डोज लिया था। बच्चन परिवार ने जब ये देखा तो उन्होंने डॉक्टर को घर पर ही बुलाया और इलाज कराया। बच्चन परिवार इस घटना को छुपाना चाहता था इसलिए वो ऐश को हॉस्पिटल लेकर नहीं गए। जिन डॉक्टर्स ने ऐश का इलाज किया उन्हें भी ये खबर किसी को बताने की इजाजत नहीं दी गई। हाल ही में अभिषेक ने कहा था कि वो एक ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसमें उनकी पूरी फैमिली को कास्ट किया जाए।'
  • क्राइम पेट्रोल के इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, मौत

    By first headlines india →
    जबलपुर। आपराधिक कहानियों पर अधारित टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में इंस्पेक्टर का रोल करने वाले कलाकार कमलेश पांडे ने सोमवार की देर रात सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संजीवनी नगर साईं कालोनी में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने कमलेश के शव को पीएम के लिए भिजवाया। घटना के पीछे साढ़ू भाई की बेटी की शादी उनसे बिना पूछे तय किए जाने से नाराजगी की बात सामने आई है।
    संजीवनी नगर थाना प्रभारी संजय भलावी ने बताया कि सोमवार की रात 2.30 बजे साईं कालोनी निवासी पूजा चतुर्वेदी 21 वर्ष ने सूचना दी थी कि उसके मौसा कटनी निवासी कमलेश पांडे रात करीब 1 बजे उनके घर के बाहर पहुंचकर दरवाजे खटखटाते हुए पापा को गालियां दे रहे थे। कमलेश घर के बाहर खड़े होकर शराब पी रहे थे, इसी वजह से किसी ने दरवाजा नहीं खोला था। 1.30 बजे उनकी मौसी अर्चना पांडे का फोन आने पर दरवाजा खोल दिया।
    इस पर आयुषी और उसके भाई हर्षित ने दरवाजा खोला तो नशे में धुत कमलेश एक हाथ में पिस्तौल लेकर खड़े थे। दरवाजा खुलते ही उनके पापा अंजनी चुतुर्वेदी को चिल्लाते हुए गालियां दे रहे थे कि मुझसे बिना पूछे बड़ी बेटी नेहा की शादी कैसे तय कर दी। जिस लड़के से शादी की है वो मुझे पसंद नहीं हैं।
    पहली गोली छत में, दूसरी सीने में
    गालियां देते-देते कमलेश सोफे पर बैठ गए। अंजनी के साथ पूरे परिवार को गालियां देने के बाद एक गोली हवा में चलाई जो छत में लगी। दूसरी गोली अपने सीने से सटाकर चला दी। गोली लगते ही कमलेश जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। कमलेश को अंजनी, हर्षित और आयुषी ने उठाकर कार में बिठाया फिर तीनों मेडिकल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया।
    नेहा-आयुषी से काफी लगाव था
    कमलेश अपने साढ़ू अंजनी चतुर्वेदी की बेटी नेहा और आयुषी को सगी बेटी की तरह मानते थे। आयुषी अभी भी कटनी में पढ़ाई कर रही है, जबकि नेहा ने दो वर्ष पूर्व ही कटनी से कॉलेज पास किया था। पढ़ाई के दौरान कई साल नेहा और आयुषी कमलेश और अर्चना के साथ रहती थीं। हाल ही में अंजनी ने नेहा की शादी तय की थी, जिसके बारे में कमलेश से उन्होंने न तो मशविरा लिया था, न ही उन्हें सगाई में बुलाया था। इसी बात से नाराज होकर कमलेश सोमवार की रात कटनी से जबलपुर से पहुंचे थे।
    पत्नी को किया फोन
    पुलिस जांच में पता चला कि कमलेश सोमवार की शाम कटनी से अचानक संजीवनी नगर पहुंच गए। अंजनी के घर का दरवाजा न खुलने पर कमलेश ने अपनी पत्नी अर्चना को फोन लगाकर दरवाजा खुलवाने के लिए कहा था। तब जाकर अर्चना को पता चला कमलेश जबलपुर पहुंच गए हैं। लेकिन अर्चना को जब उनकी मौत की जानकारी दी गई तो वे बेहोश हो गईं। कमलेश के घर पर उनकी पत्नी के अलावा 15 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटा है, जो पिता की मौत से गहरे सदमे में हैं।
    छत में फंसी मिली गोली, पिस्तौल जब्त
    पुलिस को कमलेश के शव के पास देशी पिस्तौल जिसमें एक खाली खोखा फंसा हुआ मिला, एक जिंदा कारतूस भी मिला है। इसके अलावा हवाई फायर में चला कारतूत छत में लगा हुआ मिला।
    पीएम रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
    टीआई भलावी के अनुसार घटनास्थल का निरीक्षण और चतुर्वेदी परिवार के बयानों से फिलहाल मामला आत्महत्या कर लगा रहा है। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने पर पूरी तरह वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
    चर्चित कलाकार थे
    मूलत: कटनी के गांधी वार्ड में रहने वाले कमलेश पांडे चर्चित कलाकार थे। उनकी पहचान सोनी चैनल पर आने वाले क्राइम पेट्रोल के ज्यादातर एपीसोड में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में थी। इसके अलावा कलर्स चैनल के दिया और बाती के अलावा कई टीवी सीरियलों में उन्होनें अहम रोल अदा किए थे।
    - See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/jabalpur-tv-serial-crime-patrol-actor-kamlesh-pandey-suicide-872405?src=p1_w#sthash.2covPlTB.dpuf
  • विश्व बैंक ने सिंधु समझौते पर भारत-पाक की प्रक्रियाओं पर लगाई रोक

    By first headlines india →
    वाशिंगटन। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में विश्व बैंक ने सिंधु जल समझौते के तहत शुरू की गई भारत और पाकिस्तान की प्रक्रियाओं को रोक दिया है। विश्व बैंक का कहना है कि इससे दोनों देशों को समझौते को लेकर मतभेदों के हल और दो पनबिजली परियोजनाओं को लागू करने के विकल्प तलाशने के अवसर मिलेंगे।

    विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने भारत और पाकिस्तान के वित्त मंत्रियों को लिखे पत्र में प्रक्रियाओं को रोकने की घोषणा की। पत्र में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि संस्था समझौते की रक्षा के लिए काम कर रही है।

    प्रक्रिया को रोकने के बाद विश्व बैंक पंचाट का अध्यक्ष या तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति को टाल देगा। उसने पहले कहा था कि 12 दिसंबर को ये नियुक्तियां की जा सकती हैं। पिछले महीने भारत ने पंचाट के गठन और तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति के विश्व बैंक के फैसले पर कड़ा विरोध जताया था।

    बैंक ने जम्मू-कश्मीर में किशनगंगा और रैटल पनबिजली परियोजनाओं को लेकर पाकिस्तान की शिकायत पर यह फैसला लिया था। भारत सरकार की मांग पर तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति और पाकिस्तान की मांग पर पंचाट गठन के फैसले एक ही साथ लेने पर भारत ने आश्चर्य जताया था। उसने कहा था कि साथ-साथ दोनों कार्यवाहियां कानून सम्मत नहीं है।

    विश्व बैंक ने कहा कि दोनों देशों की प्रक्रियाएं एक ही समय में चल रहीं थी जिससे विरोधाभासी परिणाम का खतरा हो रहा था। साथ ही इससे समझौते को खतरा हो सकता था। किम ने उम्मीद जताई कि जनवरी के अंत तक दोनों देश में सहमति बन जाएगी।

    मौजूदा प्रक्रियाएं 330 मेगावाट की किशनगंगा और 850 मेगावाट की रैटल पनबिजली परियोजनाओं के संबंध में हैं। भारत किशनगंगा और चेनाब नदियों पर इन बिजली संयंत्रों को निर्माण कर रहा है।
  • करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर कोहली, अश्विन ने बरकरार रखी टॉप पोजिशन

    By first headlines india →
    दुबई। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे है। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 235 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भी विराट ने कमाल कर दिखाया।

    कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। 235 रन बनाने के ईनाम स्वरूप कोहली को 53 अंक मिले जिससे उनके रेटिंग अंक 886 हो गए हैं। वह एक पायदान चढकर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

    वहीं अपनी फिरकी से अंग्रेजी बल्लेबाजों को नचाने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन का भी जलवा बरकरार है। अश्विन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कब्जा बरकरार रखा है। अश्विन ने चौथे टेस्ट में 12 विकेट लिए थे।

    अक्टूबर में पहली बार 900 अंक का आंकड़ा पार करने वाले अश्विन के अब 904 अंक हो गए हैं और दूसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका के रंगना हेराथ से वह 37 अंक आगे हैं।

    कोहली अब एक ही समय में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचने के करीब हैं। वह फिलहाल वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे और टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से 11 अंक पीछे हैं।

    अश्विन की रेटिंग किसी ऑफ स्पिनर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है, उनसे आगे श्रीलंका के आफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (920) पहुंचे थे। स्पिनरों में उनसे बेहतर रेटिंग अंक मुरलीधरन, टोनी लॉक (912), डेरेक अंडरवुड (907) और शेन वार्न (905) के थे। गेंदबाजों की सूची में वह कुल 18वें स्थान पर हैं।

    ऑलराउंडर की सूची में वह 483 अंक लेकर टॉप पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 405 अंक के साथ दूसरे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (341) तीसरे स्थान पर हैं। स्पिनर रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में स्टोक्स से एक अंक ही पीछे है। जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।

    बल्लेबाजों की रैंकिंग में मुरली विजय पांच पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गए जबकि जयंत यादव 31 पायदान चढकर 56वें स्थान पर आ गए हैं।

    आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में भारत 115 अंक लेकर टॉप पर है. इंग्लैंड (105) , ऑस्ट्रेलिया (105), पाकिस्तान (102), दक्षिण अफ्रीका (102), न्यूजीलैंड (96), श्रीलंका (96), वेस्टइंडीज (69) , बांग्लादेश (65) और जिम्बाब्वे (5) उसके बाद है।








    - See more at: http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-ashwin-and-kohli-achieve-personal-bests-in-mrf-tyres-icc-test-rankings-872758?src=p1_w#sthash.eHzEgjqj.dpuf
  • gst

    By first headlines india →

  • महिला पुलिस अफसर

    By first headlines india →