Browsing "Older Posts"

  • भ्रष्ट्राचारी एसडीओ का मुद्दा गूँजेगा आज महाराष्ट्र के सदन में ?

    By fast headline india →
    भ्रष्ट्राचारी एसडीओ का मुद्दा गूँजेगा आज महाराष्ट्र के सदन में ? 

    हजारों करोड़ रुपए के सनद घोटाले हो सकता है पर्दाफाश ! 

    दो विधायको ने पत्र देकर भ्रष्टाचारी एसडीओ गिरासे पर सदन में किया चर्चा की मांग ! 

    8 जुलाई होगा इनके विरोध में महाभूख हड़ताल ! 

     मामला दर्ज हुआ तो साई हिरानंद एक हजार भक्तों के साथ देगे गिरफ्तारी ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के एसडीओ कार्यालय में हो रहे भ्र्ष्टाचार के विरोध में आवाज उठाने वाले वसनशाह आश्रम के संत और कोर कमिटी के आवाज को दबाने के लिए एसडीओ ने पुलिस को पत्र देकर मामला दर्ज करने का मांग किया है, एसडीओ अधिकारी के पत्र का जवाब देते हुए कोर कमिटी ने भी पुलिस प्रशासन पत्र देकर कहा कि कोर कमिटी एक हजार सदस्यो का नाम दिया है . ये सारे सदस्य एक साथ मिलकर वसनशाह दरबार के संत के साथ गिरफ्तारी के लिए हाजिर होंगे ऐसा कोर कमिटी के सचिव राम वाधवा इन्होंने कहा है .
    उल्हासनगर के साई वसनशाह दरबार के पीछे वाली जगह जहाँ से दरबार में आने का कई वर्षों से रास्ता है उसी जगह की भोईर परिवार को कायदे का उलंघन करते हुए एसडीओ कार्यालय ने सनद दे दिया है .इस सनद को रद्द करने के लिए १० जून को 12 बजे वसनशाह दरबार से लेकर एसडीओ कार्यालय तक मोटर सायकल रैली निकाली गई थी. उस रैली में पाच हजार भक्त मोटरसायकल के द्वारा रैली में शामिल हुए थे . उस समय शिष्टमंडल को एसडीओ जगतसिंग गिरासे इन्होंने सनद रद्द करने का आश्वासन दिया था. परन्तु उन्होंने ११ जून को उस भूखंड पर भोईर परिवार कोई भी निर्माण कार्य कर नही सकते, ऐसा आश्वासन का पत्र वसनशाह दरबार के संत ओमी साई को दिया . मोर्चे के बाद शिष्टमंडल के बाद सनद को रद्द करने की बात एसडीओ ने कहि थी. परन्तु उन्होंने सिंधी संत ओमी साई जिनको मराठी लिखना व पढ़ना नही आता इसका फायदा लेते हुए उनको गलत पत्र दे दिया था . इस धोकाधडी का विरोध करते हुए कोर कमिटी ने एसडीओ अधिकारी से मुलाकात करके दिए हुए पत्र को वापस किया और समय पर साई वसन शाह दरबार के द्वारा कहा गया कि 8 जुलाई तक सनद रद्द नही किया गया तो अपने भक्तों के साथ उपोषण करेगे ऐसा पत्र भी दिया गया है . इस पत्र से बौखलाये एसडीओ ने         २८ जून २०१९ को पुलिस प्रशासन को पत्र दिया है . जिसमें लिखा गया है कि साई वसनशाह दरबार के संत और कोर कमिटी के विरोध में मामला किया जाय.उस पत्र के जवाब में कोर कमिटी तब्बल १००० सदस्यो की नामो की सूची के साथ सोमवार को पुलिस प्रशासन को देने पत्र में लगाकर देने वाली है . एसडीओ अधिकारी के आदेश पर मामला दर्ज हुआ तो सभी सदस्य एक साथ हाजिर होंगे ऐसा पत्र के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाता है . अगर मामला दर्ज किया जाता है तो वसनशाह दरबार के परमपूज्य साई हिरानंद साई के मोबाइल नम्बर ९३७०६२१३१३ पर संपर्क करे, उनके साथ कोर कमिटी के एक हजार सदस्य भी आकर पुलिस में अपनी गिरफ्तारी देंगे, ऐसा उस पत्र में लिखा गया है ऐसा वाधवा इन्होंने कहि है .  वही एसडीओ गिरासे के विरुद्ध सोमवार को महाराष्ट्र सदन में आवाज गूँजने की संभावना है,विधायक किशन कथोरो, व विधायिका ज्योति कालानी ने इस विषय को लेकर पत्र लिखकर चर्चा करने की मांग किया है अगर उनकी मांग मान लिया गया तो सोमवार को गिरासे की मुसीबत बढ़ना तय है और उनके द्वारा किये गए सनद घोटाले पर्दाफाश भी हो सकता है !
  • धोकादायक बिल्डिंग स्लैब गिरा !

    By fast headline india →
    धोकादायक बिल्डिंग स्लैब गिरा ! 

    मनपा ने पहले खाली करवा लिया था बिल्डिंग को जिसके चलते नही हुई कोई जन हानि ! 

    शोशल मीडिया के जरिये आसपास के लोगो ने बिल्डिंग जमीन दोज करने की है मांग ! 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के धोकादायक घोषित किए गए सिंधरी सागर इस बिल्डिंग स्लैब मंगलवार की सुबह में गिर गया , मनपा प्रशासन ने पहले ही बिल्डिंग को धोकादायक घोषित करने के चलते उसमें रहने वालों लोगो को बाहर निकलवा दिया जिसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई है .      
     उल्हासनगर महानगरपालिका ने शहर की कुल 214 धोकादायक और 41 अतिधोकादायक बिल्डिंग घोषित किया है , इन धोकादायक बिल्डिंग की यादी में उल्हासनगर - 3 के सपना गार्डन के पास की सिंधरी-सागर यह चार महले की बिल्डिंग भी है , बिल्डिंग के चौथे महले का स्लैब मंगलवार की सुबह गिर गया ,बता दे कि दो साल पहले ही बिल्डिंग के रहिवाशिओ को बिल्डिंग धोकादायक घोषित करने के बाद ही खाली करा लिया गया था.       सिंधरी - सागर बिल्डिंग के अगल बगल के बिल्डिंग में रहने लोगो ने मांग किया इस बिल्डिंग को पूरा गिरा देना चाहिए नही इस बिल्डिंग की वजह से आस पास के लोगो को भी खतरा हो सकता है ऐसी बाते सोशल मीडियाच्या माध्यम से मनपा प्रशासन को दिया है. 
  • एसडीओ गिरासे द्वारा दिया आश्वासन पत्र वसणशाह दरबार ने लौटाया !

    By fast headline india →
    एसडीओ गिरासे द्वारा दिया आश्वासन पत्र वसणशाह दरबार ने लौटाया ! 

    जल्द ही मांग पुरी नही हुई तो 8 जुलाई से शुरू होगी महा भूख हड़ताल ! 

    इस भुख हड़ताल में हज़ारों की संख्या में शामिल होंगे वसणशाह दरबार के सेवाधारी ! 

     गिरासे के गले की हड्डी बना प्लॉट की सीडी का मामला ? 

    सीडी रद्द करने की मांग पर अड़ा दरबार ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के साई वसणशाह दरबार के पास की ज़मीन पे कब्ज़े को लेकर कटघरे में खड़े उल्हासनगर उपविभागीय अधिकारी के ख़िलाफ़ शहर के व्यापारी, संतों के करीबन तीन हजार सेवाधारीयों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली थी यह पूरा मामला दरबार के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले सतपाल सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करने साई हीरानंद जग्यासी जी के मार्गदर्शन में उल्हासनगर के सिंधी समाज के लोग, वसणशाह दरबार के भक्तगण जमा हुए थे व पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी थी, साथ ही पुलिस प्रशासन को दिये निवेदन में लिखा गया था कि, दरबार के पास की ज़मीन कब्ज़ा मामले के कारण समाज की, भक्तों की भावनाओं को चोट पहुँची है और इस घटना का विरोध दर्शाने हेतु 10 जुन को एक दिवसीय दुकान बंद करके और उल्हासनगर कैम्प 5 से लेकर एस डी ओ ऑफिस तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी,
    बता दे कि 10 जुन को निकली विशाल मोटरसाइकिल रैली में दरबार के करीबन तीन हजार सेवाधारियों ने हिस्सा लिया, समाज के गणमान्यों की उपस्थिति में उल्हासनगर एस डी ओ जगतसिंग गिरासे को निवेदन दिया गया जिसमें एस डी ओ ने उपस्थितों को 3 दिन का समय मांगा और जांच करके अग्रिम कारवाई करने का आश्वासन भी दिया, इस दौरान जिनकी ज़मीन की वजह से ये घमासान शुरू हुआ वो सुनील भोईर और उनके सहयोगी सतपालसिंह के द्वारा एक विडियो जारी कर ये जानकारी दी गयी कि सुनिल भोईर अपनी ज़मीन का हिस्सा छोड़ने को तैयार है, 3200 वाल ज़मीन पर जो सीडी दी गई है वो भी रद्द करके दरबार को दे दिए जाएं, जब दोनों पार्टी तैयार थे, और एस डी ओ गिरासे के गले की हड्डी बना ये मामला सुलझने को तैयार था, उतने में फिर से सुनील भोईर ने मराठी राग अलापते हुए सोशल मिडिया पे यह लिखा कि, मेरी ही 500 वाल की सी डी क्यु रद्द की जा रही है, बाकी सबकी भी करो, आंदोलनकारियों को गिरासे ने आश्वासन दिया था कि आगामी 3 दिन 72 घंटों में उल्हासनगर एस डी ओ दरबार के पक्ष में कुछ सोचेंगे, दुसरे दिन ही उन्होंने ओमी कालानी और ओमी साईं की बुलाकर एक पत्र थमा दिया जिसमें सी डी होल्डर सुनील भोईर को एस डी ओ द्वारा ये आदेश दिए गए कि, जबतक कागजातों की पूर्तता नही हो जाती तबतक उक्त प्लॉट पर वो कोई भी निर्माण या गतिविधि नही कर सकते, आश्वासन की पुर्तता ना होते देख स्टे की कॉपी सोमवार वसनशाह दरबार के निर्देश पर कोअर कमिटी द्वारा एसडीओ कार्यालय को वापस कर दिया गया है , साथ ही यह घोषणा भी की गई कि, मांग जल्द ही पुरी ना होने पर 8 जुलाई के दिन महा भूख हड़ताल होगी, इस भुख हड़ताल में हज़ारों की संख्या में वसणशाह दरबार के सेवाधारी शामिल होंगे। अगर इससे पहले कोई कार्यवाई नही हुआ तो आने वाले समय में प्रशासन,पुलिस,व एसडीओ की मुसीबत भी बढ़ना तय है ! एक भूमाफिया को फायदा पहुचाने के चक्कर मे और क्या क्या होना बाकी है यह तो आने वाले समय पर ही सामने आएगा !
  • उमपा के उप चुनाव में रिपाई उम्मीदवार हुआ विजयी !

    By fast headline india →
    उमपा के उप चुनाव में रिपाई उम्मीदवार हुआ विजयी ! 

    महायुती के उम्मीदवार को हराकर रिपाई ने दिखाई अपनी ताकत !

    विधानसभा की सीट की दावेदारी में दिख सकता है इसका असर !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के पैनल क्रमांक 1 के उप चुनाव में पोट रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के ( आठवले ) गट के उम्मीदवार मंगल बालकृष्ण वाघे इन्होंने भाजप - शिवसेना - टी ओ के व साई युती के उम्मीदवार वनिता भोईर को 373 मतो से हराकर विजय हासिल किया है.       
    इस प्रभाग भाजपा नगरसेविका पूजा भोईर की जातीप्रमाणपत्र फर्जी होने के चलते पद रद्द के बाद यह उप चुनाव हुआ . कल हुए मतदान के उत्साह को देखने को मिला नही इस चुनाव में कुल मतदाता 23, 852 थे जिसमें से 5260 मतदाओ ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.    रिपाई के मंगल वाघे इनको 2637 मत, भाजप - शिवसेना- साई पार्टी के युती की उम्मीदवार वनिता भोईर को 2324 मत, काँग्रेस उम्मीदवार नितीन मेश्राम को  173 मत मिले थे 81लोगो नोटा को अपना मत दिया था . कुल मिलाकर महायुती को अकेले आरपीआई ने हराकर अपनी ताकत दिखाई है !
  • दूध चोरी करने वाला गिरोह पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By fast headline india →
    दूध चोरी करने वाला गिरोह पुलिस ने किया पर्दाफाश ! 

    गिरोह ने 3 महीने में हजारों लीटर दूध की चोरी को दे चुका है अंजाम ! 

     गिरोह का सरगना निकला दूध विक्रेता ब्यवसाई !

     ठाणे-ठाणे जिल्हा के भिवंडी शहर व शहर से सटे ग्रामीण इलाको में भोर में अमूल दूध कंपनी के उतारे गए दूध की चोरी करने वाले गिरोह द्वारा दो-तीन महीने में सैकड़ों लीटर दूध की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। बार-बार चोरी से त्रस्त दूध विक्रेता ने अपने धंधा करने की जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया, जिसकी वजह से दूध की चोरी करने के मामले का पर्दाफाश हुआ। दूध विक्रेता एजेंट द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर नारपोली पुलिस ने बदरूजमा वसीम अंसारी, अयाज गुड्डू खान व अब्दुल चौधरी को पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है मामला दर्ज कर लिया गया है ।
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर से सटे अंजुर फाटा क्षेत्र स्थित मराठा पंजाब होटल के सामने दूध बेचने का व्यवसाय करने वाले अख्तर हुसैन की शब्बीर डेरी नाम की दुकान है। पिछले 3 महीने में 5 से 7 बार दूध की चोरी की घटना होने से परेशान अख्तर हुसैन ने चोरी का पर्दाफाश करने के लिए अपनी दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाया। सीसीटीवी कैमरे से दूध की चोरी करने काम के मामले का पर्दाफाश हुआ। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अख्तर हुसैन ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत की। दूध विक्रेता की शिकायत पर नारपोली पुलिस दल ने दूध विक्रेता के साथ रात में गस्त कर दूध की चोरी करने वालों की तलाश शुरू की।रविवार की सुबह पुलिस को तब कामयाबी मिली जब एक ऑटोरिक्शा में 10 कैरेट में 120 लीटर दूध ले जाते हुए 2 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस की कड़ी जांच पड़ताल के द्वारा मालूम पड़ा कि निजामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शिवाजी चौक स्थित महेश कोकुलवार का दूध उतारा गया था, उसी स्थान से यह दूध चोरी से उठाकर अंजुर फाटा खरबाव रोड स्थित अब्दुल चौधरी के डेरी पर ले जाया जा रहा था। पकड़े गए संदेहास्पद लोगों के बताने पर नारपोली पुलिस ने बदरुजमा अब्दुलवसीम अंसारी व अयाज गुड्डू खान नामक दो लोंगों के साथ अब्दुल चौधरी नामक दूध विक्रेता एजेंट को हिरासत में लेकर निजामपुर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में छानबीन करने पर पता चला है कि दूध चोरी करने वाली टोली प्रतिदिन 10 कैरेट में 120 लीटर दूध की चोरी बड़ी चालाकी से अलग-अलग जगहों पर करती थी। जिसकी कीमत 5280 रुपये बताई गई है। इस तरह गिरोह द्वारा महीने में हजारों लीटर दूध की चोरी करने का मामला सामने आया है। लेकिन इस चोरी की अभी तक कोई शिकायत पुलिस में नहीं दी गई थी। इस गिरोह के लोगों द्वारा बयान के अनुसार या टोली चोरी करके दूध विक्रेता एजेंट अब्दुल चौधरी को अपना दूध कम कीमत पर देते थे। दूध का एजेंट तय कीमत से कम भाव पर दूध की सप्लाई कर चोरी के माल से पैसा कमा रहा था। सूत्रों के अनुसार इस काले धंधे में शामिल अब्दुल चौधरी अमूल दूध का डीलर है और वह दूध उतारने के काम में शामिल रहता था। जिसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कहां-कहां दूध उतारा जाता था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के ग्रामीण भाग और भिवंडी शहर में दूध की बड़ी खपत है। जिसमें 75 हजार लीटर दूध हर रोज दूध विक्रेताओं के स्पॉट पर कैरेट में उतारे जाते थे। परंतु विगत दो-तीन महीने में कुछ कैरेट सैकड़ों लीटर दूध कम आने की शिकायत मुख्य डीलर के पास की गई थी। दूध सप्लाई में कमी नहीं होने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि वाहन चालक इस तरह की चोरी नहीं कर सकता। जानकारों ने बताया कि एक कैरेट में 12 लीटर दूध रहता है। शहर के विविध दूध विक्रेता के यहां 10 से 20 कैरेट दूध चोरी होता था। इस दूध चोरी प्रकरण में महेश कोकुलवार ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में 120 लीटर दूध चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है जिसकी कीमत 5280 रुपये बताई गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी से यह मालूम करने में जुटी हुई है कि कौन-कौन सी जगह पर उन्होंने चोरी की है और उसमें और कितने लोग शामिल है ? उसके बयान के अनुसार इस दूध चोरी रैकेट में शामिल सभी लोगों को को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया पुलिस शुरू करने वाली है। सोने चांदी के बाद इससे पहले प्याज की चोरी का मामला सामने आया था परन्तु अब चोरों की नजर दूध पर थी उसे ही चुराना शुरू कर दिए है !
  • कोर्ट में दफन हुआ 855 का जिन्न आया बाहर शहर वाशियो की नींद हुई हराम !

    By fast headline india →
    कोर्ट में दफन हुआ 855 का जिन्न आया बाहर शहर वाशियो की नींद हुई हराम !

    855 अवैध निर्माण मामले उमपा आयुक्त को हाई कोर्ट ने दिया हाजिर होने का आदेश ! 

     मनपा आयुक्त को  उल्हासनगर शहर की वर्तमान स्थिति को लेकर देना होगा हलफनामा ! 

    उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों पर लटकी कार्यवाई की तलवार !   

    उल्हासनगर-उल्हासनगर सबसे चर्चित 855 अबैध निर्माण मामला जो कुछ समय से कोर्ट में दफन हो गया था वह जिन्न आखिरकार बाहर आ गया है जिसके चलते शहर वाशियो की नींद हराम हो गई है, वर्ष 2005 में मुंबई हाई कोर्ट ने उल्हासनगर शहर के 855 अवैध निर्माण मामले में शहर के निवासी हरि तनवानी की याचिका पर सुनवाई कर शहर में बने अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़ू कार्यवाही का आदेश जारी किया था, जिसके बाद मनपा के तत्कालीन आयुक्त रामनाथ सोनवने के नेतृत्व में उल्हासनगर में अवैध निर्माणों की तोडू कार्यवाही शुरू की गई थी, इस दौरान तत्कालीन महाराष्ट्र की आघाडी सरकार ने अध्यादेश लाया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने तोड़ू कार्यवाही पर रोक लगाने के साथ ही शहर के अवैध निर्माणों को दंड भरकर वैध करने का आदेश दिया था, साथ ही उल्हासनगर शहर में कोई भी अवैध निर्माण नया नहीं किया जायेगा, उक्त आदेश अदालत ने दिया था, परंतु मनपा प्रशासन के द्वारा अदालत के आदेश को नजरअंदाज कर दिया गया ,और शहर में वर्ष 2005 से अभी तक बड़े पैमाने पर मनपा प्रशासन की उदासीनता के चलते अवैध निर्माण किया गया है, 
    बता दे कि 18 अप्रैल 2019 को शहर के निवासी चंदर हरीराम तोलानी के द्वारा  अवैध निर्माण मामले में मनपा आयुक्त के द्वारा अदालत के आदेश का अवमानना करने की याचिका दायर की गई है ,जिस मामले में मुख्य न्यायाधीश एन एम  जामदार ने 24 जून को  सुनवाई की तारीख रखी है, 24 जून को मनपा आयुक्त को स्वयं हाई कोर्ट में उपस्थित रहकर उल्हासनगर के मौजूदा स्थिति को लेकर हलफनामा देने का आदेश अदालत ने दिया है,  बता दे कि 855 अवैध निर्माण मामले में मुंबई हाई कोर्ट के द्वारा मनपा आयुक्त को दिये गये इस आदेश के बाद उल्हासनगर शहर में अवैध निर्माण बिल्डिंग में रहने वाले नागरिको व अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है, ज्ञात हो कि उल्हासनगर की 855 इमारतों का मामला मुंबई हाई कोर्ट में प्रलंबित है, अदालत के  द्वारा तोड़ू कार्यवाही  रोके जाने के बाद शहर के अवैध निर्माणों  का दंड भरकर वैध करने  का आदेश दिये जाने के बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्य सरकार ने कुछ दंड भरकर उनकी अवैध बिल्डिंगों को बैध करने का आदेश दिया था, जानकारी अनुसार  शहर के  कुछ लोगों ने  शासन के आदेश के तहत  दंड भरकर  अवैध निर्माणों को वैध  किया ,परंतु मनपा प्रशासन की उदासीनता के चलते  शहर के ज्यादातर लोग इसका फायदा  नहीं ले सके है, बता दें की उल्हासनगर में नियमों की अनदेखी कर बड़े पैमाने पर घर, दुकान, गोदाम व बिल्डिंगे बनायी गई है, वर्ष 2003 में दौरान अवैध बिल्डिंगों पर की मांग  शहर के  हरी तनवानी ने की थी. तत्कालीन आघाडी सरकार ने एक अध्यादेश निकालकर शहर वासियों को  राज्य सरकार ने कुछ दंड भरकर अपनी अपनी बिल्डिंगों को नियमित करने की एक शर्त रखी थी.जिसकी मियाद 25 अप्रैल 2006 थीं. जिसका पालन कराने में मनपा प्रशासन पूरी तरह से विफल हो गई ,
  • रिश्वतखोर अतिरिक्त आयुक्त की विभागीय जांच का ठराव महासभा में हुआ पास !

    By fast headline india →
    रिश्वतखोर अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत की विभागीय जांच का ठराव महासभा में हुआ पास !

     सदस्यों के सवाल पर आयुक्त नही दिया कोई जवाब !

     42 लाख के रिश्वत मामले घरत को एसीबी ने किया था गिरफ्तार !

     कल्याण - कल्याण में आखिरकार कल्याण-डोंबिवली मनपा रिश्वतखोर अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत के विभागीय जांच का ठराव गुरुवार की हुई महासभा में मंजूर किया गया है। राज्य सरकार निवृत्त उपसचिव दर्जे के अधिकारियों की कमेटी की ओर घरत की जांच की जाएगी । यह प्रस्ताव छः माह के भीतर आना चाहिए था लेकिन प्रशासन की ओर से हुई देरी के चलते मामला लटक गया था । इस मामले में देरी क्यो हुई ? सदस्यों ने जब आयुक्त से सवाल किया तो आयुक्त ने इस सवाल पर कोई उत्तर नही दिया । 
    बता दे कि रिश्वतखोर अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत ने 27 गांव के एक बिल्डर के बांधकाम पर कारवाई नही करने बदले में 42 लाख रुपए घूस मांगा था । बाद में घूस की रकम 35 लाख रुपए तय हुआ । 35 लाख रुपए में से पहला हफ्ता 8 लाख रुपए लेते समय 13 जून 2018 को ठाणे एन्टी करप्शन ब्यूरो रंगे हाथों पकड़ा । 14 जून को मनपा ने घरत को निलंबित किया था। 20 जून गुरुवार के हुए महासभा में नगरसेवक प्रकाश पेणकर, राष्ट्रवादी के नगरसेवक संतोष तरे, नवनिर्वाचित नगरसेवक सचिन बासरे इस बारे अपना विचार महासभा में रखा । संजय घरत की विभागीय जांच का ठराव महासभा में मंजूर किया गया । राज्य सरकार निवृत्त उपसचिव दर्जे के अधिकारियों की कमेटी की ओर घरत की जांच की जाएगी इस बारे में मनसे गटनेता मंदार हलबे ने अवैध निर्माण पर कारवाई नही करने वाले संजय घरत, विद्यमान अतिरिक्त आयुक्त सु रा. पवार और प्रभाग क्षेत्र अधिकारी भागाजी भांगरे के निलंबन कर उनकी विभागीय जांच करने के बाद अगर अधिकारी दोषी पाए गए तो उनपर कारवाई करने का प्रस्ताव महासभा में मंजूर किया गया था लेकिन उसपर अमल आज तक नहीं हुआ । अधिकारियों की जांच के लिए बनाई गई समिति के दोंनों तत्कालीन उपायुक्त लंबी छुट्टी पर जाने से छः माह तक जांच पूरा नही हो पाया । हमारे पास जांच के लिए उपायुक्त दर्जे का अधिकारी नही , जब तक जांच नही होगा तब तक कारवाई नही की जा सकता हैं ऐसा उत्तर आयुक्त गोविंद बोडके ने दिया ।
  • बशिष्ट हत्याकांड मामले में रिश्तेदारो ने लगाया भाजपा नगरसेवक पर गंभीर आरोप !

    By fast headline india →
    बशिष्ट हत्याकांड मामले में रिश्तेदारो ने लगाया भाजपा नगरसेवक पर गंभीर आरोप !

     अपराधियों को भाजपा नगरसेवक दे रहे है संरक्षण ! 

    अपराधियों के अदालती खर्ज में लाखों रुपये खर्च करने का भी लगा आरोप !

    उल्हासनगर -उल्हासनगर में हुए  बशिष्ट यादव हत्या प्रकरण से जुड़े निषाद गैंग के महोरक्या सुधीर सिंग और उसके दोस्तों के अदालती खर्च को भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामानी कर रहे है ऐसा आरोप बशिष्ट के भाई ब्रिजेश यादव ने किया है .यही नही बशिष्ट के हत्या प्रकरण में सुधीर सिंग और महेश सुखरामानी को आरोपी बनाने की मांग किया है .         
    बता दे कि सोमवार के दोपहर 3 बजे के दरम्यान बशिष्ठ यादव इस सेल्समेन का काम करने वाले युवक को कॅम्प 2 के आवतमल चौक झुलेलाल मंदीर के सामने रोड पर वह पैदल जा रहा था. तभी निषाद की गैंग ने यादव पर रोड़ पर ही हमला करते धारदार वार करके मौत के घाट उतार दिया था. मंगलवार की शुभः यादव परिवार ने बशिष्ट के शव को लेकर आझादनगर अपने निवासस्थान पर ले गए . परन्तु जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती है तबतक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे , जब यह बात लोगो को मालूम हुआ तो वहाँ पर बड़े पैमाने लोग जमा हो गए .उस पर भीड़ को काबू में करने व परिवार को समझाने के लिए  सहाय्यक पुलिस आयुक्त सुनिल पाटील, धुला टेले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुशील जावले, सुधाकर सुरडकर ये लोग पहुँचे और इन्होंने बशिष्ट यादव रिश्तेदारों से बातचीत किया और उन्हें आश्वासन दिया आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी इस आश्वासन के शव का अंतिम संस्कार किया गया . उस दरम्यान बशिष्ट के भाई ब्रिजेश यादव इन्होंने उस परिसर में रहने वाले भाजपा के महासचिव सुधीर सिंग के कहने पर निषाद फैमली ने बशिष्ट हत्या किया ऐसा आरोप किया. बात उतने पर ही नही खत्म नही हुआ ब्रिजेश ने भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामानी का इस हत्या में हाथ होने का भी बात कह डाली और सुधीर सिंग और निषाद इनके लिए पुलिस ठाणे संभालने, और उनके गुनाह सारे अदालतो में लगने वाले लाखों रुपये खर्च भी महेश सुखरामानी करते है ऐसा गभीर आरोप ब्रिजेश यादव और अजय राय ने किया है.         वही जब इस आरोप पर भाजपा के नगरसेवक महेश सुखरामानी बात किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और सारे आरोप को सिरे से खारिज किया है. और यह भी कहे कि बशिष्ट यादव जहाँ रहते है वह आझादनर परिसर यह मेरे पॅनल में आता नही इस लिए भी इस मामले से हमारा कोई संबंध नही है. रही बात सुधीर सिंग ये भाजपा के पदाधिकारी है जिसकी वजह से वो कार्यालय में आते रहते है इस लिए हम उनको जानते भी है,परन्तु उसके आपराधिक पार्श्वभूमी से मेरा कोई संबंध नही है ऐसा महेश सुखरामानी इनका कहना है.            
  • मर्डर सिटी ऑफ उल्हासनगर में युवक की दिन दहाड़े हुई हत्या !

    By fast headline india →
    मर्डर सिटी ऑफ उल्हासनगर में युवक की दिन दहाड़े हुई हत्या ! 

    अपराधियों को नही रहा कानून का डर ! 

    पुलिस को ऐसे कांड को अंजाम देने वालो पर चलाना होगा कानून का चाबुक ! 

    पुरानी रंजिश के चलते हुई युवक की हत्या ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के खेमाणी परिसर में एक 26 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दिया गया है। इस घटना ने फिर साबित कर दिया की उल्हासनगर शहर में कानून बेवस्था किस कदर बद से बत्तर हो गई है। इस शहर में अपराधियो दिनों दिन बढ़ते मनोबल के चलत मर्डर सिटी उल्हासनगर शहर बन गया है। रात होते ही इस शहर में गुंडागर्दी देखने को मिलती है।ऐसा कोई दिन नही गुजरा जब लोगो के साथ कोई न कोई हादसा न हुआ हो। 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर खेमानी परिसर में सोमवार को दिनदहाड़े वैशिष्ट यादव नामक युवक की दर्दनाक हत्या को अंजाम दिया जाता सूत्रों की माने तो इस हत्या में 4 से 5 लोग सामिल हो सकते है सूत्रों ने यहां तक बताया की इस हत्या के पीछे राजनीतिक लोग भी सामिल हो सकते है। उल्हासनगर शहर इन दिनों क्राइम के मामले में बहुत आगे निकल चुका है। समय रहते पुलिस विभाग सचेत नही हुई तो आने वाले समय मे शहर की सुरक्षा ब्यवस्था पर बड़ा सवाल उठ खड़ा होगा आये दिन उल्हासनगर शहर में हत्याएं हो रही है। इस घटना ने शहर वाशियो की चिंता बढ़ा दिया है । उल्हासनगर पुलिस इस हत्या में लिप्त लोगो की तलाश में जुटी है खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही था। सूत्रों की माने तो आपसी रंजिश के वजह से हत्या को अंजाम दिए जाने की वजह हो सकती है !
  • जालसाज पत्नी अपने दोस्त के साथ साढ़े सात लाख के गहने लेकर हुई फरार !

    By fast headline india →
    जालसाज पत्नी अपने दोस्त के साथ साढ़े सात लाख के गहने लेकर हुई फरार ! 


    पति ने पत्नी व उसके दोस्त के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत !  


    उल्हासनगर-उल्हासनगर पति ने पत्नी द्वारा ७,५०,००० रुपये के गहने लेकर फरार होने के मामले में पत्नी और उसके साथीदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उल्हासनगर -५ में साईंबाबा नगर इलाके के पास बैरक में तुलसीदास घनश्यामदास थदानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। तुलसीदास का विवाह सिमरन के साथ हुआ था। तुलसीदास ने अलमारी में अपने परिवार के ७,५०,०००रुपए के सोने के गहने रखे थे, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि गहने अचानक गायब हो गए । उसने परिवार के सभी सदस्यों से पूछा लेकिन वह नहीं मिला। पत्नी से यह गहने चुराए जाने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में, तुलसीदास ने अदालत में एक याचिका दायर की जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सिमरन और उनके साथी कुमार माखिजा के खिलाफ गहने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाए। अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए हिल-लाइन पुलिस स्टेशन को आदेश देने के बाद आरोपी सिमरन और कुमार मखिजा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
  • मनपा स्थायी समिति के सभापति के द्वारा सिंधी भाषा मे लगाई नेमप्लेट को लेकर हुआ विवाद !

    By fast headline india →
    मनपा स्थायी समिति के सभापति के द्वारा सिंधी भाषा मे लगाई नेमप्लेट को लेकर हुआ विवाद ! 

     मनसे ने दो दिन के भीतर मराठी में भी नेमप्लेट लगाने की दी चेतावनी,ऐसा नही होने दी कालिख पोतने की दी धमकी ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा मुख्यालय स्थित स्थायी समिती के नवनिर्वाचित सभापति राजेश वधारिया ने अपने केबिन के बाहर अपने नाम का बोर्ड अपनी मात्र भाषा सिंधी में लगाया है. मनसे ने इस पर अपनी नाराजी ब्यक्त करते हुए कहा है यदी दो दिन के भीतर सभापति ने मराठी भाषा वाला बोर्ड नहीं लगाया तो वह उसपर नेमप्लेट कालिख पोतकर विरोध दर्शाएंगे की बात कही है इसको लेकर मनपा में संघर्ष की पॉलटिक्स एक बार फिर शुरू हुआ है. 
    इस संदर्भ में मनसे के शहरअध्यक्ष बंडू देशमुख  का कहना है कि हम सिंधी भाषा का आदर व सम्मान करते है लेकिन महाराष्ट्र में मराठी राज्य की  राजभाषा है व राज्य में मराठी भाषा में  बोर्ड लगाना अनिवार्य भी है, इसलिए अगर सभापति ने दो दिन में दर्शनीय भाग में मराठी में नेमप्लेट नहीं लगाई तो मनसे अपनी स्टाइल से निपटेगी. वही स्थायी समिति के  सभापति राजेश वधारिया  ने स्थानीय पत्रकारों से उक्त मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि वह अपनी मात्र भाषा जितना ही  मराठी भाषा का भी आदर करते है, सभापति ने कहा कि फ्रंट साइड में सिंधी में लिखा है तो उसके पीछे मराठी में लिखा है, लेकिन दर्शनीय भाग में सिंधी के साथ ही मराठी में नाम की तख्ती बनाने के आदेश सबंधित महकमे को दिए गए है.
  • चप्पल चुराने का आरोप लगा नाबालिग हुई पिटाई !

    By fast headline india →
    चप्पल चुराने का आरोप लगा नाबालिग हुई पिटाई ! 

    पिटाई मन नही भरा तो पिलाया फिनायल ? 

    मुंबई-मुंबई के नालासोपारा स्थित हाउसिंग सोसायटी में 14 साल के नाबालिग को पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसे फिनायल पिलाने की भी कोशिश की। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग को चप्पल चोरी करने के आरोप में प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
    साथ ही, उसके खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''आरोपी की पहचान सुमित दुबे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने 14 साल के नाबालिग के साथ मारपीट की थी। जांच में पता चला कि नाबालिग इस बिल्डिंग में पहली बार आया था। जब वह पानी का डिब्बा देकर लौट रहा था, तब सुमित ने उसे रोक लिया और उसकी चप्पल के बारे में पूछने लगा। मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि नाबालिग ने चप्पलों को अपना बताया तो सुमित उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। साथ ही, उसने नाबालिग की जेब में रखे 600 रुपए व मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने विरोध जताया तो सुमित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे पीटा और जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे फिनायल पिलाने की कोशिश भी की। साथ ही, उसे गाड़ी से सुनसान जगह पर फेंक दिया। परिजन शाम के वक्त नाबालिग के पास पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। जांच में पता चला है कि नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ स्कूल जाता है, जबकि उसका बड़ा भाई एक ग्रॉसरी स्टोर पर काम करता है। नाबालिग को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि फिनायल पिलाने के दौरान बच्चे के पेट में ज्यादा जहरीला पदार्थ नहीं गया है। वहीं, उसे किसी भी तरह की अंदरूनी चोट भी नहीं लगी है। हालांकि, उसकी कमर, धड़ समेत शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट लगी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, आरोपी के दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है।
  • घूसखोर करोड़पति इंजीनियर की काली कमाई का हुआ भंडाफोड़ !

    By fast headline india →
    घूसखोर करोड़पति इंजीनियर की काली कमाई का हुआ भंडाफोड़ !

     सूटकेस में भरे मिले 500 और 2000 के करोड़ो के नोट ! 

    6 फ्लैट, 1 मकान और 2 गाड़ी का भी है मालिक ! 

    उल्हासनगर में बिल्डरों को सरकारी भूखंड का श्रीखंड देने वाले अधिकारी के पास भी है ऐसी करोड़ो की है काली कमाई ? 

    कभी इस महा भ्रष्ट्राचारी अधिकारी पर भी कस सकता है शिकंजा ? 

     पटना-पटना बिहार में विजलेंस विभाग की टीम ने रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के इंजीनियर सुरेश प्रसाद को 14 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद छोपेमारी में आरोपी को लेकर बड़े-बड़े खुलासे हुए। 
    विजलेंस विभाग की टीम को आरोप के घर से करीब ढाई करोड़ रुपये बरामद हुआ है। विभाग को उसके घर से सूटकेस में भरे पांच-पांच सौ रुपये के नोट मिले हैं। इसके अलावा पता चला है कि आरोपी इंजीनियर सुरेश प्रसाद के पास 6 फ्लैट, 1 मकान और 2 गाड़ी हैं।आरोपी को जो रिश्वत दी जा रही थी वह पटना के पास बिहटा से बिक्रम के बीच बन रही सड़क के करार को लेकर थी। जब्त की गई रिश्वत की रकम साज इंफ्राकॉम प्रोजेक्ट लिमिटेड के ठेकेदार अखिलेश कुमार जायसवाल से ली गई थी। निगरानी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बिहटा में सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग से टेंडर निकला था। जिसे लेने के लिए ठेकेदार अखिलेश कुमार जायसवाल की कंपनी ने भी आवेदन डाला था और उसी के लिए आरोपी ने रिश्वत की डिमांड की थी। फाइनल डील 28 लाख में तय हुई थी, जिसकी पहली किश्त 14 लाख रुपये के तौर पर आरोपी को दी गई थी। लेकिन, पासा उलटा पड़ गया और निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। बता दें कि पटना के पटेल नगर इलाके में निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेश यादव का घर है, जहां बिजलेंस विभाग ने छापेमारी की है।
  • सिंधी संत के अपमान पर शहर के सिंधीयो के मसीहा ठेकेदार लोगो के जुबान पर लगे ताले ?

    By fast headline india →
    एसडीओ के 420 बिल्डर दोस्त सतपाल सिंह पर सिंधी संत पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्यवाई करने पुलिस को दिया गया निवेदन ! 

    पुलिस ने मामले की गभीरता को देखते हुए कार्यवाई करने का दिया भरोषा ! 

    10 तारीख को होगा उल्हासनगर बंद,और गूँजेगा नारा एसडीओ चोर है -वाधवा 

    सिंधी संत के अपमान पर शहर के सिंधीयो के मसीहा ठेकेदार लोगो के जुबान पर लगे ताले ? 

    जल्द उठेगा सरदार के पीछे वाले खिलाड़ियों चेहरे से नकाब ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में साई वसणशाह दरबार के पास की ज़मीन पे कब्ज़े को लेकर कटघरे में खड़े उल्हासनगर उपविभागीय अधिकारी के ख़िलाफ़ शहर के व्यापारी, संतों के सेवाधारी लामबंद होते नज़र आ रहे है, कब्ज़ा मामले में दरबार के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले 420 बिल्डर सतपाल सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करने आज 3 बजे सेंट्रल पुलिस स्टेशन उल्हासनगर 3 मे साई हीरानंद जग्यासी जी के मार्गदर्शन में उल्हासनगर के सिंधी समाज के लोग, वसणशाह दरबार के भक्तगण जमा हुए, व पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी, उल्हासनगर की विधायिका सिंधी उल्हासनगर की महापौर सिंधी उल्हासनगर उप महापौर ,उल्हासनगर भाजपा का जिल्हा अध्यक्ष सिंधी, सभागृह नेता सिंधी कई और बड़े पदों पर विराज मान लोग भी सिंधी सबसे ज्यादा नगरसेवक भी सिंधी इसके बायजुद किसी ने भी अभी सिंधी समाज के संत पर हुई अपमान जनक टिप्पणी पर कुछ भी नही बोला है यह एक अपने आप में बड़ी शर्म की बात है ?
    साथ ही पुलिस प्रशासन को निवेदन दिया है जिसमे में लिखा गया है कि, दरबार के पास की ज़मीन कब्ज़ा मामले के कारण समाज की, भक्तों की भावनाओं को चोट पहुची है और इस घटना का विरोध दर्शाने हेतु 10 जुन को एक दिवसीय दुकान बंद की अपील की गई और उल्हासनगर कैम्प 5 से लेकर एस डी ओ ऑफिस तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। बता दे कि उल्हासनगर एसडीओ के 420 बिल्डर दोस्त सतपाल सिंह ने शुक्रवार कुछ पत्रकारों को बुलाकर अपना पक्ष रखने के लिए आन कैमरा स्टेटमेंट दिया इसी स्टेटमेंट उन्होंने कहा कि मै हैरान हूं जालसाजी करते हुए संतो चार चार नकली सीडी बनाई है ऐसा ब्यक्त है,यह वीडियो जैसे ही शोशल साइड पर वायरल हुआ तो लोगो ने निषेध ब्यक्त किया और सतपाल सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग करनी शुरू किया है यही नही इसी के निषेध पर सोमवार को उल्हासनगर शहर बंद की मांग किया गया है,वही इस मामले में राम वाधवा ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है उन्होंने कहा संतो का अपमान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा इसके लिए सोमवार शहर बंद किया जाएगा और वसंत शाह दरबार से एक मोटरसाइकिल रैली निकलेगी और एसडीओ कार्यालय के सामने पहुचकर निषेध ब्यक्त करेंगें, इस दरम्यान यदि कानून ब्यवस्था बिगड़ती है तो उसके लिए हिलाइन पुलिस स्टेशन के सीनियर व उल्हासनगर एसडीओ व सतपाल सिंह जिम्मेदार होगा ऐसा वाधवा का कहना है , वही इस विषय पर मनसे ने भी आंदोलन में सहयोग देने की बात सचिन कदम ने कही है,उल्हासनगर के सभी समाज सेवक व सामाजिक कार्यकर्ता भी भाग लेंगे,यह पूरा मामला अल्टरनेट सीडी जारी करने बाद से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद से शुरू हुआ है आगे यह विवाद क्या क्या मोड़ लेता है वह देखने जैसे होगा ! सतपाल सिंह की मुश्किलें आगे बढ़ना तय है कुछ भी बोलने से पहले सोच समझ कर बोलना चाहिए था !
  • एसडीओ के 420 दोस्त बिल्डर सतपाल सिंह ने सिंधी समाज के संत को बताया जालसाज !

    By fast headline india →
    एसडीओ के 420 दोस्त बिल्डर सतपाल सिंह ने सिंधी समाज के संत को बताया जालसाज ! 

    सिंधी समुदाय ने किया निषेध,सोमवार उल्हासनगर बंद करके करेंगे आंदोलन ! 

    शोसल मीडिया पर बिल्डर सतपाल सिंह का हो रहा निषेध और हो रही कार्यवाई की मांग ! 

    एसडीओ के अलर्टनेट सनद देने के बाद से शुरू हुआ यह संग्राम ? 

    सोमवार को एसडीओ कार्यालय के सामने भी होगा आंदोलन ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के एसडीओ के 420 बिल्डर दोस्त सतपाल सिंह का नया कारनामा सामने आया है उन्होंने शुक्रवार को कुछ पत्रकारों बुलाकर स्टेटमेंट वीडियो कैमरे के सामने दिया इसी स्टेटमेंट में उन्होंने उल्हासनगर शहर के नामचीन वसन्त शाह दरबार के संतों को जालसाज कह कर न सिर्फ आरोप किया बल्कि उन्हें अपमानित किया है,यह वीडियो जैसे ही शोसल मीडिया पर वायर हुआ तो वसंत शाह दरबार के संतों के भक्तों ने पहले निषेध ब्यक्त किया फिर इस आरोप पर अपना गुस्सा जाहिर किया है ! 
    उल्हासनगर एसडीओ के 420 बिल्डर दोस्त सतपाल सिंह ने शुक्रवार कुछ पत्रकारों को बुलाकर अपना पक्ष रखने के लिए आन कैमरा स्टेटमेंट दिया इसी स्टेटमेंट उन्होंने कहा कि मै हैरान हूं जालसाजी करते हुए संतो चार चार नकली सीडी बनाई है ऐसा ब्यक्त है,यह वीडियो जैसे ही शोशल साइड पर वायरल हुआ तो लोगो ने निषेध ब्यक्त किया और सतपाल सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग करनी शुरू किया है यही नही इसी के निषेध पर सोमवार को उल्हासनगर शहर बंद की मांग किया गया है,वही इस मामले में राम वाधवा ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है उन्होंने कहा संतो का अपमान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा इसके लिए सोमवार शहर बंद किया जाएगा और वसंत शाह दरबार से एक मोटरसाइकिल रैली निकलेगी और एसडीओ कार्यालय के सामने पहुचकर निषेध ब्यक्त करेंगें, इस दरम्यान यदि कानून ब्यवस्था बिगड़ती है तो उसके लिए हिलाइन पुलिस स्टेशन के सीनियर व उल्हासनगर एसडीओ व सतपाल सिंह जिम्मेदार होगा ऐसा वाधवा का कहना है ,यह पूरा मामला अल्टरनेट सीडी जारी करने बाद से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद से शुरू हुआ है आगे यह विवाद क्या क्या मोड़ लेता है वह देखने जैसे होगा ! सतपाल सिंह की मुश्किलें आगे बढ़ना तय है कुछ भी बोलने से पहले सोच समझ कर बोलना चाहिए था !
  • उल्हासनगर के दो वार्डो के उपचुनाव में महायुती के उम्मीदवार वनिता भोईर, राजू जग्यासी !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के दो वार्डो के उपचुनाव में महायुती के उम्मीदवार वनिता भोईर, राजू जग्यासी !

     दोनो प्रभाग में 12 लोगो भरा अपना नामांकन ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में 23 जून को होने वाले प्रभाग 1 व 5 में उपचुनाव में शिवसेना-भाजपा-साईपार्टी की महायुती हुई है .दोनो प्रभागो में 6+ 6 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन भरा है वही महायुती की तरफ से प्रभाग 1 में वनिता भोईर व प्रभाग 5 से राजू जग्यासी इनको अपना उम्मीदवार बनाया है इन्होंने गुरुवार को अपनी उम्मीदवारी का नामांकन चुनाव निर्वाचन अधिकारी जगतसिंह गिरासे, तहसीलदार विजय वाकोडे को सौपा है .
     बता दे की जात प्रमाणपत्र बोगस होने की वजह से प्रभाग एक (अनुसूचित जमात) की भाजपा नगरसेविका पूजा भोईर व प्रभाग 5 के (ओबीसी) भाजपा नगरसेवक सोनू छापरु का पद रद्द होने के बाद इन दोनों प्रभाग में उपचुनाव चुनाव हो रहा है . वनिता भोईर व राजू जग्यासी की उम्मीदवारी के नामांकन को चुनाव निर्वाचन अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी जगतसिंह गिरासे,सहाय्यक चुनाव निर्वाचन अधिकारी तथा तहसीलदार विजय वाकोडे को सौपते समय शिवसेना कल्याण उपजिल्हाप्रमुख चंद्रकांत बोडारे,शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी,भाजपा जिल्हाध्यक्ष कुमार आयलानी,ओमी कलानी,सभागृहनेता शेरी लुंड, विरोधी पक्षनेता धनंजय बोडारे,प्रकाश माखिजा,नारायण पंजाबी,मनोज लासी,मिना आयलानी, मंगला चांडा,संतोष पांडे इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे. प्रभाग 1में चरणदास मेश्राम-कॉंग्रेस, बालकृष्ण वाघे-आठवले गट, और 5 में राजू जग्यासी के अलावा 5 अपक्ष और दो पूर्व नगरसेवक पृथ्वी वलेचा, दिलीप जग्यासी में मैदान में है,कल नाम वापस लेने का एक दिन है कितने लोग मैदान में रहते है वह देखना होगा वैसे महायुती के उम्मीदवारों की जीत होने की पूरी संभावना है !
  • 18 कुत्तों और 7 बिल्लियों को जहर देकर मार डाला !

    By fast headline india →
    18 कुत्तों और 7 बिल्लियों को जहर देकर मार डाला ! 

    अम्बरनाथ शिवजीनगर पुलिस ने अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मामला ! 

    परिसर में लगे सीसी टीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ! 

    कौन है वह शख्स जिसने किया इस तरह की घटना के जरिये इंसानियत को शर्मसार ! 

     अम्बरनाथ- अम्बरनाथ शहर में 4 जून 2019, को मंगलवार को एक अति अमानवीय घटना सामने आया है। किसी अज्ञात ने जहर देकर 18 कुत्तों और 7 बिल्लियों को मौत के घाट उतार दिया। एक कुत्ते का इलाज अभी भी स्थानीय अस्पताल  में चल रहा है। 
    बता दे कि यह पूरा मामला अम्बरनाथ (पूर्व) की शिवाजीनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना मंगलवार, 4 जून 2019 की सुबह 7 बजे प्रकाश में आई, जब ये अबोल जानवर सड़क और गलियों में तड़पते देखे गए। किसी ने यहां की सामाजिक संस्था अम्बरनाथ सिटीजन फोरम के सदस्य को फोन पर इत्तिला कर दी। उस सदस्य ने अपने कुछ और सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर भागे तो स्थिति बड़ी करुणामय थी। जगह-जगह कुत्ते और बिल्ली तड़प रहे थे। बहुत सारे तो मर गए थे। उनमें से एक कुत्ते को अस्पताल में बचाया जा सका।पुलिस का मानना है कि चोरों का कोई समूह रहा होगा जो रेकी करने आया था। कुत्तों के भौंकने की आवाज से वे घबरा गए और कोई विशेष प्रकार से उन्हें जहर दे दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा होगा कि इन जानवरों की मौत किस पदार्थ के खाने से हुई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बर्मन ने अम्बरनाथ नगरपालिका, जिलाधिकारी आदि को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की है।
  • एसडीओ गिरासे का नया कारनामा पुलिस कालोनी की जगह का सनद दिया प्राइवेट बिल्डर को !

    By fast headline india →
    एसडीओ गिरासे का नया कारनामा पुलिस कालोनी की जगह का सनद दिया प्राइवेट बिल्डर को !

     पुलिस कालोनी पर कब्जा करने में जुटा बिल्डर कालोनी को कर रहा था सपाट करने का काम !

     शिवसेना के नगरसेवक बोडारे, एसीपी,विठ्ठलवाड़ी के सीनियर इंस्पेक्टर ने बिल्डर के तोडू कार्यवाई को रुकवाया ! 

    पुलिस कालोनी की जगह का सनद निजी हाथों में देने के मामले में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार ? 

     उल्हासनगर-   उल्हासनगर शहर के प्रान्त अधिकारी जगतसिंह गिरासे द्वारा एनसीटी स्कूल के सामने पुलिस वसाहत की जमीन को एक बिल्डर को देने का मामला सामने आया है । उक्त बिल्डर ने बिना किसी से पूछे और बिना किसी का अनुमति लिए पुलिस कॉलोनी के दरवाजे, खिड़कियों और पत्रों को हटाने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली है।  
    बता दे कि उल्हासनगर कैम्प ४ में, एनसीटी स्कूल के सामने विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के सामने दो पुरानी पुलिस कॉलोनियाँ हैं। NCT स्कूल के सामने, बैरक १२५७ में रहने वाले १४ पुलिस कांस्टेबल के १४ परिवार थे। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के लोक निर्माण विभाग ने खतरे के कारण दो साल पहले इस कॉलोनी को खाली करा दिया था। यहां कॉलोनी के फिर से निर्माण की अनुमति के लिए, परिमंडल ४ के पुलिस अधिकारियों ने वित्तीय स्वीकृति के लिए रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। पंद्रह दिन पहले, विट्ठलवाड़ी पुलिस ने इन स्थान पर पुलिस प्रशासन का एक बोर्ड लगा दिया था। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि बिल्डर द्वारा अदालत का आदेश दिखाने के बाद पुलिस ने बोर्ड ले निकाल लिया था। इस भूखंड पर १४ पुलिस कॉलोनी के कमरों में, कुछ निजी लोग पिछले सप्ताह इस क्षेत्र में प्रवेश कर गए। वे कमरों के दरवाजे, खिड़कियां, पत्रा निकालकर उन्हें बेच दिए। लोगों को लगा कि नई कॉलोनी का निर्माण शुरू हो गया है। जब विपक्षी नेता धनंजय बोडारे को यह बात समझ में आई, तो उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त धुला टेले, विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश भामे के साथ पुलिस कॉलोनी में जाकर काम को रोक दिया। जब सहायक पुलिस आयुक्त धुला टेले से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस १२५७ नं. बैरक में हमारी पुलिस कालोनी हैं, लेकिन हमने खतरे के कारण उन कालोनियों को खाली कराया य है। जब हमने देखा कि इन कॉलोनियों में बाहरी लोगों का अतिक्रमण हो गया है, तो हमने तुरंत विपक्षी नेता धनंजय बोडारे के साथ जाकर श्रमिकों को पुलिस कॉलोनी से बाहर निकाल दिया। उसके बाद, लोक निर्माण विभाग द्वारा दिखाए गए व्यय रिकॉर्ड अब तक प्रत्यक्ष प्रांतीय कार्यालय तक पहुंच चुके हैं। निजी व्यक्ति को दिए गए चार्टर को रद्द करने के बारे में प्रांत के अधिकारियों के साथ पत्राचार भी किए गए है। किस आधार पर दिए जा रहे हैं सनद   शांति प्रकाश आश्रम के लिए पुलिस का एक बड़ा भूखंड आरक्षित है। इस भूमि पर फिलहाल भोईर परिवार का स्वामित्व है। इसलिए, भोईर परिवार, अन्य स्थानों पर,अदालत से आदेश से जमीन पर प्रान्त कार्यालय से सनद चढ़ा रहे हैं। पिछले हफ्ते, भोईर परिवारों ने सतनाम सखी के प्लॉट पर, शांति प्रकाश आश्रम के पास निर्माण व्यवसायी की मदद से एक परिसर बनाया। २००७ में, प्रांत कार्यालय ने इस भूखंड के अनधिकृत निर्माण के लिए राजपाल से 10 लाख रुपये का राजस्व वसूला था। इसके बाद भी भोईर परिवार को स्वामित्व देने के बाद यह मामला विवादास्पदहो गया है। इस बैरक १२५७ में पुलिस कॉलोनी थी,जिसमें पुलिस के परिवार रहते थे। पड़ोस के बैरक निवासी अजय कारभारी ने बताया कि इन पुलिस कॉलोनियों में कांस्टेबल, मुलिक, राणे और परदेशी रहते थे। खाली भूखंडों पर है भूमाफियाओं की नजर श्रीराम चौक से विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन यातायात का मुख्य मार्ग है। यह इस सड़क पर पुलिस कॉलोनी की संपत्ति है। हालांकि, इस स्थान का सनद देने से पहले प्रान्त अधिकारी जगत सिंह गिरासे और उनके सहयोगियों ने यह जांच नहीं की कि इस जगह का मूल रूप से क्या उपयोग हो रहा है। हालांकि महाराष्ट्र की संपत्ति इस जगह की संपत्ति शीट पर लिखी गई है, यह स्थान गृह मंत्रालय के तहत राज्य सरकार के नियंत्रण में है,ऐसा होने पर भी इस जगह का सनद निजी हाथों में देने के मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है, ऐसी चर्चा शहर में हो रही है।
  • मोबाइल फोन टूटने के बहाने युवक को लूटने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    मोबाइल फोन टूटने के बहाने युवक को लूटने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    80 हजार रुपये लूटने का था पूरा मामला  !

    इंडियन बैंक से पैसा निकालने के बाद बैंक के बाहर हुआ उनके साथ फिल्मी ड्रामा !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर में बैंक से पैसा निकालकर बाहर आ रहे युवक से दो लोगों ने धक्कामुक्की करके अपना मोबाईल जोर से पटक दिया ,उसके बाद युवक से जबरन मोबाईल का पैसा भरके देने के लिए उससे उलझ गए।इसी बीच युवक को उन दोनों ने जबरन एक रिक्शे में बिठाकर सपना गार्डन के पास एक निर्जन स्थान पर ले गए और युवक द्वारा बैंक से निकाले गए ८०,०००रुपए लेने के बाद युवक को रिक्शे से उतारकर दोनों फरार हो गए।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उल्हासनगर में हेमलाला बुढा (24) एक कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत हैं। हेमलाला दोपहर में उल्हासनगर नंबर ३ स्थित इंडियन बैंक में पैसा निकालने आया था। रामलाल यादव (22) और अनिल नामदेव भोईर (37) बैंक के बाहर एक रिक्शे में बैठे थे। जब हेमलाला बैंक से बाहर आया, तो दोनों आरोपियों में से एक ने ऑटो रिक्शा से बाहर आकर हेमलाला से धक्कामुक्की करके अपना मोबाईल जमीन पर पटककर तोड़ दिया, उसके बादहेमलाला से मोबाइल फोन की मरम्मत करने के लिए पैसा मांगने लगे,इसके बाद दोनों ने एक हेमलाला रिक्शा में बैठने के लिए मजबूर किया और उसे सपना गार्डन में एक सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद उन्होंने उससे ८० हजार रुपए छीन लिए और दोनों हेमलाला को रिक्शा से बाहर उतारकर भाग निकले। हेमलाला ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में अपहरण और ८० हजार रुपए लूटने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, मध्यवर्ती पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू की, और दोनों आरोपियो को काटेमानवली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया ,जहां अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया । विशेष रूप से, पुलिस ने जांच में पाया कि इन दोनों ने बैंक के सामने खड़े होकर इसी प्रकार मोबाईल तोड़कर के लोगों के साथ लूटपाट की है।
  • उल्हासनगर एसडीओ गिरासे के 420 बिल्डर दोस्त सतपाल सिंह व बेटे करन के झूठे षणयंत्र का हुआ पर्दाफाश ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर एसडीओ गिरासे के 420 बिल्डर दोस्त सतपाल सिंह व बेटे करन के झूठे षणयंत्र का हुआ पर्दाफाश ?

     बेटे ने अपनी पत्नी से धन उगाही के लिए अपने ही दो दोस्तों से कराया चेक बाउंस का झूठा केश ! 

    सच्चाई सामने आने पर जय गाबरा ने कोर्ट से केश को लिया वापस ! 

    शिवसेना के पदाधिकारी कमलेश के द्वारा झूठे चेक बाउंस केश को वापस लेने की गुरुशीष कौर ने उल्हासनगर के शिवसेना के नेताओ से किया अपील !

     जल्द ही मीडिया के सामने आकर 420 सतपाल सिंह व करन सिंह बड़े कारनामो करूंगी पर्दाफाश -गुरुशीष कौर

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के एसडीओ जगतसिंह गिरासे, 420 बिल्डर दोस्त सतपाल सिंह व उसके बेटे करन सिंह का अपनी पत्नी को झूठे केश में फंसाने का मामले का पर्दाफाश हुआ है, इस मामले को झूठा होने के चलते कोर्ट ने इसे आज रद्द कर दिया है !
    बता दे कि उल्हासनगर एसडीओ गिरासे सबसे चहेते दोस्त 420 बिल्डर सतपाल सिंह व उसके बेटे करन सिंह के द्वारा अपनी ही बीबी गुरुशीष कौर से पैसे ऐंठने के लिए अपने दोस्तों के द्वारा झूठा चेक बाउंस का केश कराया हुआ था,एक बात यह भी सामने आया है कि बिना तलाक दिए करन सिंह ने दूसरी शादी कर रखी है, जब दोस्त को इसकी सच्चाई सामने आई तो इसके दोस्त अजय कायरा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने जाकर यह झूठा मामला कोर्ट से वापस ले लिया है और कोर्ट इस केश को रद्द करने का आदेश दे दिया है, जैसे ही मामला गुरुशीष कौर को मालूम हुआ तो उन्होंने जय गाबरा को धन्यवाद किया है और गुरुशीष ने कहा एक को हमारी सच्चाई सामने आया तो उन्होंने केश को पीछे ले लिया है परन्तु एक और है जो अपने आप को शिवसेना पार्टी का पदाधिकारी जिनका नाम कमलेश करके है जिनको आजतक कभी न मिलु हु न ही वह मुझे मिले है उन्होंने भी मेरे पति करन सिंह के कहने पर ऐसे झूठा चेक बाउंस केश का मामला डाला हुआ है मै उनसे व उल्हासनगर के शिवसेना पार्टी के सभी वरिष्ठ लोगो से अपील करूंगी मेरी मदत करे और झूठे केश से बचाने के लिए उस पदाधिकारी को बोले ऐसी प्रार्थना है क्योंकि जहाँ तक मै सुनी हु शिवसेना हमेशा महिलाओं की मदत के लिए आगे खड़ी रहती है,वही इस तरह के कई और राज इन बाप बेटे का है जिसका मै जल्द ही पर्दाफाश मीडिया के सामने आकर करने की बात गुरुशीष कौर ने कही है !
  • उमपा के नए आयुक्त होंगे सुधाकर देशमुख ?

    By fast headline india →
    उमपा के नए आयुक्त होंगे सुधाकर देशमुख !

    मंगलवार को चार्ज लेने की संभावना !

    वर्तमान में धुले शहर के है यह आयुक्त !


    उल्हासनगर -उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त अच्युत हांगे के रिटायर होने के उल्हासनगर महानगरपालिका की आयुक्त की सीट खाली हो गया था उसके बाद से कई लोगो के कयास लगाए जा रहे थे आखिरकार मंत्रालय के नगर विकाश विभाग के सह सचिव गोखले द्वारा सुधाकर देशमुख को उल्हासनगर के नये आयुक्त की नियुक्ति किये जाने की सूत्रों से जानकारी मिला है उसी आदेश में यह लिखा गया है कि धुले के आयुक्त सुधाकर देशमुख तुरंत अपना वहाँ का पदभार जिल्हा अधिकारी को सौपकर उल्हासनगर महानगर पालिका के नए आयुक्त पदभार सुधाकर देशमुख सँभाले ऐसा उस पत्र में लिखा गया है !
    यह आदेश सोमवार को उमपा में आ जायेगा और मंगलवार को ही नए आयुक्त देशमुख अपना कार्यभाल सभाल लेगे ऐसी जानकारी सामने आ रही है ! गौरतलब हो कि जब से उमपा के आयुक्त पद पर अच्युत हांगे ने चार्ज लिया था तब से अबतक शहर विकाश से लेकर टैक्स वसूली स्वच्छता अभियान इन सारे कार्यो में मनपा का काम अच्छा हुआ था जब कि बहुत सारे बिल को देने को लेकर यह इल्जाम भी लगता रहा कि मनपा की तिजोरी उन्होंने खाली कर दिया यही नही कई सारी बिल्डिंगों की एनओसी देने पर भी वो विवादों में रहे है कोणार्क कंपनी के 6 करोड़ का बिल देने का मामला भी है, उनके रिटायर होने के बाद से यह चर्चा थी आखिरकार उल्हासनगर का अगला आयुक्त होगा कौन तो सारे सवाल को विराम लगते हुए अब नए धुले के वर्तमान आयुक्त सुधाकर देशमुख को उल्हासनगर का आयुक्त बनाया गया है अब वो शहर को आगे ले जाने के लिए किस तरह से आगे बढ़ेंगे ये तो आने वाले समय में सामने आएगा बहरहाल खबर लिखे जाने तक उन्होंने चार्ज नही लिया है !
  • उल्हासनगर के एसडीओ गिरासे के दोस्त बिल्डर सतपाल सिंह निकला दहेज खोर -राम वाधवा

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के एसडीओ गिरासे के दोस्त बिल्डर सतपाल सिंह निकला दहेज खोर -राम वाधवा

     अपने दो बेटों के साथ खा चुके है जेल की हवा ! 

     बहू ने लगाया है दहेज के लिए अत्याचार करने के आरोप ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के एसडीओ जगतसिंह गिरासे के परम मित्र बिल्डर सतपाल सिंह एक दहेज खोर इंसान निकले यही नही वह खुद अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के जेल की हवा खा चुके और उन पर अपने ही बहु पर दहेज उत्पीड़न, व मानसिक पीड़ा देने का मामला न्यायालय में अभी चल रहा है,जो ब्यक्ति पैसों के लिए अपनी ही बहु के साथ इस तरह की हरकत कर सकता वह जमीन हड़पने के लिए किस अस्तर तक गिर सकता है यह बात आप लोग आसानी से समझ सकते है ,ऐसा आरोप बिल्डर राम वाधवा के द्वारा किया गया है !
     बता दे कि यह पूरा मामला उल्हासनगर कैंप 5 स्थित शांतिप्रकाश आश्रम के सामने सतनाम साक्षी व वसंत शाह दरबार से जुड़े एक भूखंड से जुड़ा हुआ है, सतनाम साखी नामक इस भवन का निर्माण १९९९ में बिल्डर राम वाधवा के चाचा व प्रख्यात भवन निर्माता घनश्याम वाधवा ने कराया था। इस भूमि पर जयपाल रोहरा का स्वामित्व था। इस इमारत को लेने से पहले, इस इमारत में १७ परिवार और ६ दुकानें थीं। वर्ष २००४ में, उच्च न्यायालय ने उल्हासनगर में अनधिकृत भवनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। उस समय, सतनाम सखी भवन को तत्कालीन आयुक्त के आदेश पर जमींदोज कर दिया था।सतनाम साखी इमारत का जमींदोज होने के बावजूद आज वर्षो से उक्त भूखंड का मालिकाना हक बिल्डर राम वाधवा के चाचा घनश्याम वाधवा व अन्य के पास ही था ।बावजूद दो दिन पहले नामी-गिरामी विवादास्पद बिल्डर सतपाल सिंह ,करण सिंह चावला व सुनील भोईर ने 30-40 गुंडो के साथ उक्त भूखंड पर जाकर फैंसी लगा दी,शिकायत के बावजूद गुंडो के नंगे नाच को देखकर हिल-लाइन पुलिस मूक दर्शक बनी रही।जब बिल्डर राम वाधवा अपने सतनाम साखी इमारत भूखंड के लिए मैदाने जंग में उतर गए तो सतपाल सिंह चावला व पुत्र करण चावला के कई नकाबपोश चेहरे की परत-दर परत खुलने लगी है। इसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए राम वाधवा ने बिल्डर सतपाल सिंह के एक नए कारनामो की पोलखोल करते हुए बताया कि इसने अपनी बहू पर दहेज को लेकर उसके ऊपर अत्याचार किया इस अत्याचार परेशान बहु ने 2016 में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के थाने में आईपीसी 498,34 के तहत एफआईआर नम्बर 234/2016 दर्ज कराया और इस मामले में सतपाल सिंह, बेटे किरनदीप सिंह,हरसिमर सिंह व पत्नी के साथ जेल की हवा खानी पड़ी है इसके अलावा भी कुछ मामले है जिसमें इनके खिलाफ वारंट निकला हुआ है,यह सभी मामले अभी न्यायालय में विचाराधीन है,जो अपने आप को उल्हासनगर में सबको पाकसाफ बिल्डर बताता यह है उसकी करतुत बहु बेटी के समान होती है यह लोग पैसे के चक्कर में उनको भी नही बख्शते है इससे समझा जा सकता है यह कितने ईमानदार लोग है,इन लोगो ने एसडीओ गिरासे को मोटा माल देकर शहर के सभी शासकीय जमीनों की एडिसन सीडी बनाकर उन जमीनों पर कब्जा करने का पूरा षड्यंत्र रचा है यह तो अभी एक खुलासा हुआ है ऐसे और ढेर सारे कारनामो से पर्दा उठना बाकी है ऐसा राम वाधवा ने कही उन्होंने एक कहावत को भी कहा जंग व प्यार में सब कुछ जायज होता है ! वही इस बारे में बिल्डर सतपाल सिंह से संंपर्क किया गया तो उनका कहना है कि राम वाधवा जमीन के मामले से लोगो का ध्यान भटकाने के लिए मेरे परिवार के निजी लड़ाई को सामने लेकर आ रहे है ताकि जमीन के विषय से लोगो का ध्यान हटाया जा सके, वाधवा के पास जमीन के सही पेपर नही इस लिये वह ऐसा कर रहे है, यह मामला आगे क्या और नए मोड़ लेता वह देखने लायक होगा !
  • भाजपा के नगरसेवक विजय पाटील ने किया ईफ्तार पार्टी का आयोजन !

    By fast headline india →
    भाजपा के नगरसेवक विजय पाटील ने किया ईफ्तार पार्टी का आयोजन !

    हजारों की संख्या मुस्लिम भाइयों की रही उपस्थिति !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर हर साल की तरह इस साल भी रमजान महिने के मद्देनजर इस शुक्रवार को 25 रोजा दिन के निमित्त पर उल्हासनगर शहर के तमाम मुस्लिम भाइयों के लिए ईप्तार पार्टी का आयोजन शिवप्रेमी मित्र मंडल की तरफ से नगरसेवक विजय चाहु पाटील यांनी इन्होंने किया था !       
    बता दे कि मुस्लिम धर्म के सब्सव पवित्र माने जाने वाले त्यौहारो में प्रमुख रूप से रमजान ईद है.इस महीने में मुस्लिम भाइयों को रोजा रखना पड़ता है,इसी को मद्देनजर रखते हुए वसंत बहार रोड उल्हासनगर 5 में भाजपा नगरसेवक विजय चाहू पाटील,मिनाक्षी रवी पाटील,रवि पाटील, युवानेता युवराज पाटील इन्होंने मुस्लिम भाइयों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था . इस ईफ्तार पार्टी में  मुस्लिम भाइयों ने हजारो की संख्या में उपस्थित थे.इस इफ्तार पार्टी के आयोजन करने के लिए सभी मुस्लिम भाइयों ने विजय पाटील का आभार प्रकट किया है .  इस कार्यक्रम के आयोजक विजय पाटील इन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास हो इस लिए आगे भी इस तरह के बड़े ईफ्तार का आयोजन करेंगे, वही अंबरनाथ मुस्लिम जमात ट्रस्ट ने  विजय चाहू पाटील का आभार माना इस कार्यक्रम में नगरसेवक किशोर वनवारी,मोहम्मद मीरा सय्यद, सगीर चौधरी,मोहम्मद अली, व शिवप्रेमी मित्र मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे !