Browsing "Older Posts"

  • 26/11 के हीरो को यौन शोषण केस में 5 साल की हुई जेल !

    By fast headline india →
    26/11 के हीरो को यौन शोषण केस में 5 साल की हुई जेल ! 

    पॉक्सो ऐक्ट के तहत रिटायर्ड दमकलकर्मी दोषी करार !

     2018 में पड़ोस के बच्चे का घर में यौन शोषण करने का लगा था आरोप ! 

     कांबले ने लगाया फंसाए जाने का आरोप, कोर्ट ने नहीं माना उनकी दलील !

     मुंबई-मुंबई एक स्पेशल कोर्ट ने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेज ऐक्ट के तहत पूर्व दमकलकर्मी को 2018 में एक नाबालिग बच्चे का यौन शोषण करने के मामले में दोषी करार दिया है। एक स्पेशल जज ने आरोपी दयानंद कांबले को पॉक्सो ऐक्ट की धारा 8 और 12 के तहत अपराधी मानते हुए पांच साल कठोर जेल की सजा सुनाई है। साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कांबले को आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) के तहत आरोप से बरी कर दिया गया है। 
    कांबले ने मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों में आग बुझाने का काम किया था। स्पेशल सरकरी वकील वीना शेलार ने कोर्ट को बताया कि पीड़ित घटना के वक्त 8 साल का था और वह अपने दोस्त को ढूंढते हुए कांबले के घर पहुंचा था। वहां कांबले ने उसका यौन शोषण किया। घर जाकर बच्चे ने सारी बात अपने पैरंट्स को बताई। वे कांबले के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कांबले के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चा कांबले को पसंद नहीं करता था क्योंकि वह क्रिकेट खेलने के लिए डांटते थे। कांबले के वकीलों ने कोर्ट में यह भी बताया कि कांबले का ऐसा कोई इतिहास नहीं रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 26/11 के हमलों में कांबले भी आग बुझाने के काम में लगे थे। पीड़ित ने इस बात को माना था कि गली में क्रिकेट खेलते वक्त कांबले की खिड़कियों पर गेंद मारी थी। हालांकि, उसने कहा कि कांबले ने कभी उसे या उसके दोस्तों को डांटा नहीं है। कोर्ट ने इस बात को नहीं माना कि कांबले को फंसाया गया है। कोर्ट ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कांबले और बच्चे के बीच में पहले से कोई झगड़ा रहा हो। कोर्ट ने यह भी कहा कि कोई बच्चा किसी को ऐसे नहीं फंसाएगा अगर कोई घटना सच में न हुई हो तो।
  • 19 साल की युवती ने जिन लोगो से मांगी मदद, वही मदतगारो ने ही किया उसका रेप !

    By first headlines india →
    19 साल की युवती ने जिन लोगो से मांगी मदद, वही मदतगारो ने ही किया उसका रेप ! 

     युवती के साथ दो घंटे में तीन लोगों ने किया रेप ! 

     तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    तीनो आरोपियों को 29 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का कोर्ट ने दिया आदेश ! 

     नवी मुंबई-नवी मुंबई से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक 19 साल की युवती ने जिनसे मदद मांगी, उन्होंने ही उसके साथ रेप किया। घटना 18 फरवरी की है। पुलिस ने बताया कि युवती के साथ दो घंटे के अंतराल में तीन लोगों ने रेप किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
    बता दे कि रबाले एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि युवती को 18 फरवरी को घाटकोपर से ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन वह ट्रेन नहीं पकड़ पाई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद युवती दूसरी ट्रेन पकड़ कर ठाणे जिले के मुम्ब्रा रेलवे स्टेशन पहुंची और रात में स्टेशन में ही सो गई। उन्होंने बताया कि अगले दिन वह ट्रेन पकड़ कर दिवा स्टेशन पहुंची और वहां उसने पैसे कम पड़ने पर अपनी नाक की बाली बेचने में एक महिला की मदद मांगी लेकिन देर शाम तक वह बाली बेच नहीं पाई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद युवती शाम करीब साढ़े आठ बजे उसने एक होटल के पास पहुंच कर एक ऑटो चालक को पास के रेलवे स्टेशन में छोड़ने को कहा। इस पर चालक उसे नवी मुंबई के महापे इलाके की एक जर्जर इमारत में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि आरोपी उसे पास के एक मंदिर के पास छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, रात करीब 10 बजे युवती ने स्कूटर से जा रहे दो व्यक्तियों से मदद मांगी। उन्होंने युवती को स्कूटर में बैठा लिया और घंसोली ले जा कर उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 23 फरवरी को मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों को 29 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
  • उल्हासनगर पुलिस ने हत्या के मामले का किया पर्दाफाश !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर पुलिस ने हत्या के मामले का किया पर्दाफाश ! 

     दोस्त ने किया था अपने दोस्त की हत्या ! 

     पुरानी किसी बात पर हुआ था झगड़ा ! 

    पिटाई से घायल होने के बाद हो गई थी उसकी मौत ! 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर दोस्त की हत्या करके दुर्घटना बताकर मामले को दबाने वाले दोस्त को उल्हासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच के दौरान यह मालूम पड़ा कि इसमें असली वजह हत्या से जुड़ा हुआ है तो फिर गहरी जांच करने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है ! 
    उल्हासनगर कैंप संत रोहिदास नगर सी ब्लॉक में रहने वाले दिनेश कुमार गुप्ता 14 फरवरी रात 11:15 के पास मुंह और नाक से खून निकलना शुरू हो गया और घर के अंदर ही मौत हो गई इस घटना की जानकारी दिनेश कुमार गुप्ता के भाई आशीष कुमार पिंकू प्रसाद गुप्ता ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन को दी पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस अकस्मत मौत के मामले में पुलिस ने गवाहों और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और तब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी पुलिस के पास आ गई तब पुलिस ने इस मामले में गहराई से छानबीन करते हुए पाया कि घटना वाली रात रामजीत विश्वकर्मा और दिनेश कुमार दोनों साथ में थे और साथ में बैठकर दारु पिया था किसी पुरानी बात को लेकर रामजीत विश्वकर्मा ने लकड़ी और किसी वजनदार सामान से दिनेश कुमार की जबरदस्त पिटाई की थी और उसके सर में और छाती पर गहरी चोट आई थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी इस मामले में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सूर्याजी बांबले ने रामजीत विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है और रामजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां पर न्यायालय ने रामजीत विश्वकर्मा को 2 दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया है ।
  • पालतू कुत्ते हुआ मौत मालिक रखा शोक सभा !

    By first headlines india →
    पालतू कुत्ते हुआ मौत मालिक रखा शोक सभा ! 

    हिंदू रीतिरिवाज के मुताबिक होगी तेरही !
    उल्हासनगर -उल्हासनगर में पालतू कुत्ते का हार्ड अटैक होने की वजह से हुई मौत से दुःखी मालिक ने कुत्ते का अंतिम संस्कार किया और फिर शोक सभा का आयोजन किया . 
     गौरतलब हो कि उल्हासनगर के पास शहाड परिसर के मोरेश्वर नगर इलाके चिंतामणी इस बिल्डिंग में रुद्रमणी पांडे ये वकील अपने परिवार के साथ रहते है, पांडे ने स्पिडी नाम का कुत्ता पाला था. जो अचानक बीमार हुआ , जिसका पांडे परिवार ने अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए ईलाज के दौरान 21 फरवरी 2020 को उसको हार्ड अटैक की वजह से मौत हो गई ऐसी जानकारी परिवार के लोगो को डॉक्टर ने दिया . स्पिडी की मौत से पांडे परिवार को लगा कि परिवार के एक सदस्य मौत हो गया घर का हर सदस्य को कुत्ते से इतना प्रेम करते थे उन्होंने फैसला किया इस अंतिम संस्कार मानव के जैसे करेगे फिर उसका अंतिम क्रिया किया गया जो म्हारळ के श्मसान में उसके बाद शोक सभा का आयोजन किया और हिंदू संस्कृती के अनुसार स्पिडी का तेरही का कार्यक्रम भी करने की बात पांडे परिवार कहि है,

  • 200 केस, कई मर्डर.इंडिया का मोस्ट गैंगस्टर पुजारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →
    200 केस, कई मर्डर.इंडिया का मोस्ट गैंगस्टर पुजारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    गैंगस्टर रवि पुजारी दक्षिण अफ्रीका में फिर हुआ गिरफ्तार, भारत लाने की हो रही है तैयारी !

     पिछले साल सेनेगल में गिरफ्तारी के बाद पुजारी को जमानत मिल गई थी और इसके बाद वह लापता हो गया था ! 

     साउथ अफ्रीका के एक सुदूर गांव में सेनेगेल के अफसर, रॉ और मेंगलुरु पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में दबोचा गया !

     मुंबई-मुंबई गैंगस्टर रवि पुजारी को एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले साल सेनेगल में गिरफ्तारी के बाद पुजारी को जमानत मिल गई थी और इसके बाद वह लापता हो गया था। सूत्रों का कहना है कि साउथ अफ्रीका के एक सुदूर गांव में सेनेगेल के अफसर, भारत के रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग (रॉ) और मेंगलुरु पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में शनिवार को दबोचा गया। ताजा गिरफ्तारी के बाद अब भारतीय अधिकारी इसको स्वदेश लाने की कोशिश में जुट गए हैं और इसके लिए औपचारिक कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका से उसे भारत डिपोर्ट किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो रवि पुजारी को रविवार या सोमवार सुबह भारत लाया जाएगा।
    इंटरपोल ने भी जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि उसे मुंबई, मेंगलुरु या नई दिल्ली लाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी की सेनेगल अधिकारियों के साथ इस संबंध में बातचीत चल रही है। पुजारी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। उसके खिलाफ बॉलिवुड स्टार्स और कई नामचीन कारोबारियों को उगाही के लिए धमकाने सहित करीब 200 केस दर्ज है।प्रत्यर्पण की राह में एक मुश्किल यह है कि पुजारी वहां एंथनी फर्नांडिस नाम से रह रहा है और उसने दावा किया था वह बुर्किना फासो (दक्षिण अफ्रीका का छोटा सा मुल्क) का निवासी है। हालांकि, भारतीय अधिकारी उसे भारत लाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं।

     कौन है रवि पुजारी: --

    52 वर्षीय रवि पुजारी का जन्म कर्नाटक में मेंगलुरु के माल्पे में हुआ। --अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं का जानकार।
    --लगातार क्लास में फेल होने के कारण स्कूल से बाहर।
    --परिवार में पत्नी, 2 बेटियां और एक बेटा। 28 साल के बेटे की हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शादी हुई।
     --2005: में पत्नी पद्मा की फर्जी पासपोर्ट केस में गिरफ्तारी। पत्नी पर आरोप था वह खुद और बेटियों के लिए फर्जी पासवोर्ट बना रही थी। मेंगलुरु में जमानत मिलने के बाद वह एक बार फिर से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर बेटियों संग भारत से फरार।
     --चर्चा है कि रवि पुजारी के पास ऑस्ट्रेलियन पासपोर्ट है। वह अक्सर चीन, हॉन्ग कॉन्ग और पश्चिमी अफ्रीका का यात्रा करता है।
    --इंटरपोल ने पुजारी और उसकी पत्नी पद्मा दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटस जारी किया था।1990: पुजारी मुंबई के अंधेरी में रहता था और वहां वह अन्य खतरनाक अपराधियों के साथ गैंगस्टर छोटा राजन के करीब आया। जल्द ही विजय शेट्टी और संतोष शेट्टी के साथ पुजारी भी छोटा राजन के गैंग में शामिल हो गया।
     --1995: बिल्डर प्रकाश कुकरेजा की चेंबूर में हत्या कर यह गैंग अचानक सुर्खियों में आ गया।
    --2000: बैंकॉक में छोटा राजन पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गों के हमले के बाद उसने खुद का गैंग बनाया। बाकी अपराधियों की तरह ही उसने दुबई से उगाही का धंधा शुरू किया।
    --2003: नवी मुंबई में बिल्डर सुरेश वाधवा की हत्या की कोशिश की।
     --2005: कथित रूप से पुजारी के इशारे पर वकील मजीद मेनन का मर्डर।
     --कुछ साल पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रवि पुजारी ने खुद को 'देशभक्त डॉन' के रूप में पेश किया। उस इंटरव्यू में पुजारी ने कहा कि वह हर उस शख्स को खत्म कर देना चाहता है, जिसका लिंक दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है।
  • हर हर महादेव के नारों से गुंजा अम्बरनाथ व उल्हासनगर शहर !

    By first headlines india →
    हर हर महादेव के नारों से गुंजा अम्बरनाथ व उल्हासनगर शहर ! 

    अंबरनाथ के प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब !

     महादेव के दर्शन के लिए सुबह से ही लगी लम्बी कतार !

     पुलिस व मनपा प्रशासन की तैयारी से नही हुई किसी भक्त को कोई भी परेशानी !

     इस बार मंदिर ट्रस्ट की तरफ से क्या की गई ब्यवस्था उस क्या कहना था सुनिये रबी पाटिल की जुबानी,,,,

     अंबरनाथ - अंबरनाथ के प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान महादेव के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।   अंबरनाथ का शिवमंदिर लगभग 960 साल पुराना है और इस हेमांडपंथी मंदिर को स्थापत्य कला का सबसे अच्छा नमूना माना जाता है। मंदिर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भी शामिल है, इसलिए इस मंदिर का विशेष महत्व है। यही वजह है कि हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर यहां 4 से 5 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। रात्रि 12 बजे मंदिर मंदिर को पारंपरिक पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था, लेकिन इस बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से, भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर, मंदिर में बिजली की रोशनी की जाती है और मंदिर की सजावट भी सजाई जाती है। हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर ठाणे जिले में सबसे बड़ा मेला भी अंबरनाथ शहर में लगता है। इस साल भी लगभग लाखो भक्त आकर भगवान शिव के दर्शन किये है,सभी श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी और उनके लिए ट्वायलेट समेत सभी ब्यवस्था किया था जिससे किसी भी भक्त को कोई तकलीफ न हो यही नही हर जगह लोगो के द्वारा नास्ता व भोजन भी फ्री में बांटा जा रहा था, पुलिस प्रशासन व मनपा के लोग भी मेले की ब्यवस्था बनाये रखने के लिए ततपर थे, इसके लिए लाखों श्रद्धालु अंबरनाथ शिव मंदिर में दर्शन हेतु आते हैं।
  • उल्हासनगर पवई चौक परिसर बैंग के कारखानों में लगी भीषण आग !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर पवई चौक परिसर बैंग के कारखानों में लगी भीषण आग !

     दो कारखानों में 50 लाख के रखे बैंग के सामना जलकर हुआ राख ! 

    दोनों कारखानों पर था प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के दस दस लाख के लोन !

     इस पूरे मामले पर कारखाने के मालिक राजेश साह ने क्या कहा सुनिये उसकी जुबानी,,,,,,,,  

    उल्हासनगर-उल्हासनगर कैम्प नम्बर तीन के पवई चौक, स्थीत बँग बनाने वाले कारखाने मे दोपहर अचानक आग लग गया जिसके चले दो बैंग बनाने वाले कारखाना में रखा लाखो रुपये बैग का सामान जलकर राख हो गया।  
    गौरतलब हो कि उल्हासनगर कैम्प नम्बर तीन के पवई चौक,परिसर में राजेश साह नामक व्यक्ती का प्रिया ट्रेडर्स और,कृष्णा ट्रेडर्स स्कुल और काँलेज का बैंग बनाने का कारखाना है। शुक्रवार की दोपहर के वक्त अचानक कारखाने मे आग लग गया जिसके चलते कारखाने मे रखे स्कुल और कॉलेज की बैंग जलकर राख हो गई है ! बैंग कारखाना के मालीक राजेश साह ने बताया दोनों कारखानों का मिलाकर 50 लाख से भी ज्यादा रुपयो का सामान जल के राख हो गया है। आग बुझाने में उल्हासनगर महानगरपालिका अग्निशमन दल की कई गाड़ियों लगी थी काफी मस्कत के बाद दो घण्टो में आग पर काबू पाया जा सका है फायर अधिकारी भाष्कर मिर पगारे,सुरक्षा अधिकारी बालू नेटके,प्रभागअधिकारी गणेश शिप्पी,और स्थानीय पुलिस अधिकारियों व अग्निशमन दल के जवानो ने बडी मेहनत किया और आग में किसी भी ब्यक्ति को कोई नुकसान नही होने दिया और आग को बुझाकर लोगो को राहत पहुचाने का काम किया। आग लगने के सही कारणों की जांच पुलिस के द्वारा किया जा रहा है !
  • हिराली फाउंडेशन, उमपा व पुलिस प्रशासन के लोगो के द्वारा संयुक्त प्रयास मनाये "भोपा मुक्त त्यौहार" !

    By first headlines india →
    हिराली फाउंडेशन, उमपा व पुलिस प्रशासन के लोगो के द्वारा संयुक्त प्रयास मनाये "भोपा मुक्त त्यौहार" ! 

     महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर इस प्लास्टिक व भोपा मुक्त त्यौहार मनाने अपील ! 

    उमपा स्वच्छता दुत, सफाई कर्मियों का होगा सत्कार !

     भव्य रक्तदान शिबिर व मुफ्त डायबिटीज़ चेकअप का भी किया गया है आयोजन ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर की प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संघटना हिराली फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उल्हासनगर मनपा और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर भोपा मुक्त - ध्वनि प्रदूषण मुक्त - नो प्लास्टिक कैम्पेन करते हुये इको फ्रेंडली त्यौहार मनाने की अपील किया गया है, साथ ही पुलिस प्रशासन, उमपा प्रशासन के संयुक्त उपक्रम से इस वर्ष भी हिराघाट और शिवमंदिर परिसर में पंडाल लगाकर शिवभक्तों को पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी देने का संकल्प किया गया है ! गौरतलब हो कि पिछले साल की तरह इस साल भी पुलिस प्रशासन के माध्यम से हिराली फाउंडेशन द्वारा ध्वनि प्रदूषण मुक्त और भोपा मुक्त महा शिवरात्रि मनाई जायेगी, साथ ही, पिछले साल स्वच्छता अभियान 2019-20 के दौरान जो सफाई कर्मियों ने स्वच्छता दूत बनकर उल्हासनगर स्वच्छ सुंदर बनाया था उन सफाई कर्मियों का स्वागत सत्कार भी हिराली फाउंडेशन द्वारा किया गया था,इस साल भी पहल करते हुये उल्हासनगर केम्प 3 बोटक्लब के पास हिराली फाउंडेशन द्वारा लगे इको फ्रंडली पंडाल में महाशिवरात्रि 21 फरवरी दोपहर 12 बजे बोटक्लब गार्डन के बाहर, पवई चौक, उल्हासनगर कैम्प तीन में उमपा वरिष्ठ स्वच्छता कर्मी अशोक बाजीराव बोरगे जी का सत्कार सम्मान करने का संकल्प हिराली फाउंडेशन के संयोजक एडवोकेट पुरुषोत्तम खानचंदानी और अध्यक्षा सरिता खानचंदानी द्वारा लिया गया है। उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, पुलिस उपायुक्त परिमंडल चार के प्रमोद शेवाले, एसीपी टेले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सेंट्रल पुलिस स्टेशन सुराडकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन भामे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उल्हासनगर पुलिस स्टेशन कदम, उमपा वॉर्ड ऑफिसर गणेश शिम्पी व कुमावत, वरिष्ठ समाजसेवी पी एस आहूजा सर, अशोक खटूजा और उल्हासनगर मनपा के अधिकारियों कर्मचारियों और विशेषकर स्वच्छता दूत हमारे सफाई कर्मचारीयों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा, उक्त अवसर पर हिराली फाउंडेशन और जीवदया संस्थान की सहयोग से दोपहर 12 बजे से बोटक्लब गार्डन के बाहर, पवई चौक उल्हासनगर कैम्प 3 में रक्तदान शिबिर और मुफ़्त डायबिटीज़ चेकअप शिबिर का भी आयोजन किया गया है,रक्तदाता को प्रमाणपत्र के साथ इको फ्रेंडली ज्युट बैग उपहार में दिया जायेगा। साथ ही सभी शिव भक्तों से अपील किया गया ध्वनि प्रदूषण व प्लास्टिक मुक्त त्यौहार मनाने में सहयोग दे,,,जय भोले,,,
  • उल्हासनगर का शराब के तस्कर गिरोह फिर से हुए सक्रिय !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर का शराब के तस्कर गिरोह फिर से हुए सक्रिय !

     गोवा के शराब के जखीरे को हिल लाइन पुलिस ने किया जप्त ! 

    उल्हासनगर का शराब तस्कर रोहरा के पुराने गुर्गों का था यह पूरा माल ! 

    पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर ! 

    इस पूरे मामले क्या कहना है हिलाइन पुलिस स्टेशन इंचार्ज सावंत के सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में गोवा से शराब की तस्करी कर ठाणे जिले में बेचने वाले तीन लोगों को हिललाइन पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है,इस शराब की तस्करी का मुख्य सूत्रधार कौन है पुलिस इसकी तह तक जा रही है। यह पूरा माल उल्हासनगर शराब तस्कर नरेश रोहरा के पुराने गुर्गो का है  ऐसा स्थानीय सूत्रों का कहना है ? 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिललाइन पुलिस के गुन्हे पथक की टीम को खबर मिली कि नेहरू नगर गार्डन उल्हासनगर-5 में एम्ब्रायडरी मशीन के गाले में महाराष्ट में प्रतिबंधित गोवा से लाई गई विदेशी शराब की खेप छुपाकर रखी गयी है और आर्डर मिलने पर वह फिक्स ग्राहकों को दिया जाता है।सूचना के आधार पर नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावंत ने मातहत अधिकारियों के साथ छापा मारकर राकेश ललित कुमार रामरख्यानी, यश प्रकाशलाल गंगवानी तथा बंटी उर्फ भानु को पुलिस ने महाराष्ट्र प्रतिबंधित मद्यपान कलम 65 (अ),65 (ई),108 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से 70 हजार रुपये के अलग-अलग शराब बरामद कर जब्त कर लिया है। यहां बता दे कि उल्हासनगर में गोल्ड से लेकर शराब की तस्करी करने वाली गैंग सक्रिय है,शहर में कई किराने की दुकानों में भी यह शराब छुप-छुपाकर बेची जा रही है कल रात पड़े छापे के बाद कई शराब तस्कर भूमीगत हो गए।
  • अपनी अय्यासी के लिए मोटरसाइकिल चुराने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →
    अपनी अय्यासी के लिए मोटरसाइकिल चुराने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

     नाबालिक चोर सहित एक गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल हुआ बरामद !

     चोरी की गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदली करके चलाते थे !

     इस पूरे मामले वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने क्या कहा सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर पुलिस ने एक नाबालिक सहित अरबाज उर्फ अरबु सयाउदद्दीन मिया नामक चोर को गिरफ़्तार किया है उसके पास से शहर के विभिन्न क्षेत्र से चोरी की गई 5 गाड़िया बरामद की है जो मौज मस्ती के लिए शहर से गाड़ियों की चोरी किया करते थे. और उसका नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी घुमाते थे.पेट्रोल खत्म होने के बाद उसे कही भी छोड़ देते थे।   
     बता दे कि उल्हासनगर आए दिन शहर से गायब हो रही मोटर साइकिलों की घटनाओं से नागरिकों में जहां भय का वातावरण व्याप्त था.वहीं पुलिस प्रशासन के लिए यह प्रकरण सिरदर्द साबित हो रहा था. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप आयुक्त प्रमोद शेवाले ने सहाय्यक पुलिस आयुक्त धुला टेले ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक टीम गठित की थी. और इस टीम के पुलिसकर्मियी को जानकारी मिली कि एक नाबालिक युवक चोरी की बजाज कंपनी पल्सर मोटरसायकल शहर में घुमा रहा है. मिली जानकारी के आधार पर क्राइम टीम के पुलिस हवलदार श्याम सोनवणे,पुलिस नाईक सुजित निचीते, मिलिंद बोरसे, धनंजय सांगले, पुलिस शिपाई अर्जुन मुत्तलगिरी, भरत पवार, वसंत डोले ने सी ब्लॉक परिसर के गुरुद्वारा के पास जाल बिछाकर अरबाज उर्फ अरबु सयाउदद्दीन मिया को उसके नाबालिक मित्र के साथ गिरफ्तार किया.पूछताछ के पूछताछ में  उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद में की गयी अन्य 5 चोरियों का पर्दाफास हुआ. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चोरों के पास से एक बजाज कंपनी पल्सर मोटारसायकल, दो होंन्डा ऍक्टिव्ह मोटारसायकल, एक होंन्डा कंपनी सी.बी. हाॅर्नट, एक पॅशन प्रो जिसकी कुल किमत 1 लाख 95 हजार रुपये का गाड़ी बरामद किया। पिछले वर्ष भी विट्ठलवाड़ी पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार बाइक चोर विधार्थीओ को गिरफ्तार किया था जो मौज मस्ती के लिए शहर से गाड़ियों की चोरी किया करते थे. पेट्रोल खत्म होने के बाद उसे कही भी छोड़ देते थे.है . क्राइम ब्रांच ने चार नाबालिक बच्चो को गिरफ़्तार कर उनके पास से शहर के विभिन्न क्षेत्र से चोरी की गई 7 गाड़िया बरामद की थी।
  • फरार आरोपी शिवकुमार मिश्रा की तलाश में जुटी ठाणे खंडनी पथक की टीम !

    By first headlines india →
    फरार आरोपी शिवकुमार मिश्रा की तलाश में जुटी ठाणे खंडनी पथक की टीम ! 

     चार आरोपी जेल में ,दो इंट्रीम बेल पर, 1 फरार ! 

    मिश्रा की तलाश में कुछ ठिकानों पर की गई छापे मारी ! 

    मिश्रा के फोटो के साथ शहर के नामीगिरामी लोगो की तस्वीर ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में ठाणे खंडनी विरोधी पथक ने खंडनी के आरोप में कार्यवाही को अंजाम दिया था,इस केस में परत दर परत कोई न कोई सुराग के चलते नया मोड़ आते जा रहा है।ठाणे खंडनी ने सबसे पहले शेरू गंगवानी,मोहन अक्सर को रंगे हाथ पकड़ा उसके बाद घनश्याम तलरेजा उर्फ बबन को कसारा से गिरफ्तार किया।जब कि गिरफ्तारी के डर से सचिन गांधी व अजय सिंह ने इंट्रीम जमानत ले रखी है,और हाल ही में पुलिस ने कारी माखीजा को सिलवासा से गिरफ्तार किया जो अब सभी चार लोग जेल में है, 
    गौरतलब हो कि इस मामले में अब शिवकुमार मिश्रा का एक नाम और जुड़ गया। हालांकि वह भी फरार हो गया है।महत्वपूर्ण बात यह है कि कल कल्याण कोर्ट में इंट्रीम बेल लेने वाले दो आरोपियों सहित अधारवाड़ी जेल में कैद कारी मखीजा,शेरू,बबन व मोहन के साथ साथ शिवकुमार मिश्रा ने अटक पूर्व जमानत के लिए अर्जी की है।अब सवाल यह उठता है कि जिस मामले में अब तक चार आरोपी सलाखों के पीछे है, फरार आरोपी मिश्रा की तलाश में कुछ ठिकानों पर छापेमारी की परंतु मिश्रा कुछ मिनटों पहले ही वहाँ से जा चुका था जिसके चलते वह अभीतक फरार रहने में कामयाब है और अपनी अग्रिम जमानत की जुआड में लगा हुआ है, इस मामले में फरार मिश्रा के फोटो के साथ शहर के नामी गिरामी हस्तियों के फोटो भी अपने आप में बहुत कुछ बयान करने के लिए काफी है,और ऐसे में इन 6 खंडनी के आरोपीयो को जमानत मिलना मुमकिन होगा।यह देखने वाली बात होगी। सूत्र बता रहे है कि इस मामले में कुछ और लोग आरोपी बनने की राह पर है ?
  • पहले पिया बियर फिर फोड़ी बाटल और अपने ही गले पर कर लिया वार !

    By first headlines india →
    पहले पिया बियर फिर फोड़ी बाटल और अपने ही गले पर कर लिया वार !  

    हिलाइन लाइन पुलिस ने दर्ज किया अकस्मात मौत का मामला !

    आत्महत्या के पीछे की वजह की तलाश में जुटी पुलिस !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर शहर पांच नंबर इलाके में शाम को एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, खुलेआम रोड़ पर बियर की बाटली फोड़कर उसी बाटली से खुद के गले पर चार से पांच बार मारकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,यह घटना पांच के नेता चौक परिसर के एक बियर बार के सामने हुई है ! इस मामले में हिलाइन पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू किया है !
     गौरतलब हो कि मरने वाले ब्यक्ति का नाम मधुकर गायकवाड है. और वह अहमदनगर जिल्हा का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मधुकर कुछ दिनों पहले ही अहमदनगर से उल्हासनगर शहर के गणेशनगर इलाके में अपने दोस्त के पास आया था काम धंधो की तलाश में था. मंगलवार की शाम 5 बजे मधुकर नेताजी चौक परिसर के डॉयमन बियर शॉप पर आया.और उसने वहा से एक बीयर की बाटल विकत लिया.उसके बाद बार के सामने रोड़ पर ही बियर की बॉटल फोड दिया और फूटी हुई आधी बाटल से उसने खुद के गले पर चार से पांच वार किया .इसके बाद उसके गले से खून बहने लगा और वह रोड़ पर गिर गया . जैसे ही इस घटना की जानकारी हिललाईन पुलिस को मिला तो उन्होंने तुरंत घटना स्थल पर पहुचकर घायल मधुकर को सेंट्रल अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई ! इस मामले में हिललाईन पुलिस स्टेशन में अकस्मात मौत का मामला दर्ज करके पुलिस इस जांच में जुटी है कि मधुकर ने आत्महत्या क्यो किया उसके पीछे की वजह की तलाश कर रही है.
  • उमपा द्वारा शुरू रेग्युलराइजेशन ऑनलाइन प्रक्रिया में हुआ नायब कारनामा !

    By first headlines india →
    उमपा द्वारा शुरू रेग्युलराइजेशन ऑनलाइन प्रक्रिया में हुआ नायब कारनामा ! 

    अधिकृत आर्किटेक्ट के नाम पर सी फ़ॉर्म पर किया गया नकली साइन ? 

    रेग्युलराइज़ेशन ऑनलाइन सबमिशन प्रक्रिया खटाई में पड़ने के आसार ! 

    क्या मनपा प्रशासन फाइल सबमिशन करने वाले फर्जी हस्ताक्षर के दस्तावेज देने वालो के खिलाफ दर्ज करेगी 420 मामला ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर नियमित करने के राज्य सरकार और न्यायालय के आदेश के बाद ऑनलाइन नियमितीकरण प्रक्रिया शुरू है, बी और सी फ़ॉर्म सबमिशन के लिए शहर के आर्किटेक्ट इंजीनियर मनपा द्वारा नियुक्त है, 2006 जिलाधिकारी द्वारा विकास नेहते स्ट्रक्चरल इंजीनियर नियुक्त हुये थे, तब भी उन्होंने सैंकड़ो की तादाद में प्रापर्टी को नियमित करवाया था, अब उन्ही के नकली हस्ताक्षर से ही सी फार्म सबमिशन होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है और इसकी शिकायत खुद विकास नेहते स्ट्रक्चरल इंजीनियर उन्होंने मनपा आयुक्त से किया है !
     गौरतलब हो कि पिछले साल उमपा आयुक्त पद निर्देशित अधिकारी बने, तब फिर से विकास नेहते ने जनवरी 2020 से ऑनलाइन प्रॉपर्टी सबमिशन का काम शुरू किया, तीन महीने में अबतक 70-80 फाइल सबमिशन कर चुके हैं, उमपा आयुक्त द्वारा दो दिन पहले पब्लिसिटी लिस्ट भेजी गई जिनमे आजतक जितने लोगों ने ऑनलाइन सबमिशन करके बी और सी फ़ॉर्म भरे है उसकी जानकारी थी, तब विकास नेहते द्वारा सभी फाइलों को जांच करने पर उन्हें पता चला कि तीन सी फ़ॉर्म पर इनके दस्तखत स्केन करके क्रॉप करके फ़ोटो कॉपी करके चिपकाए गये, 1228 किशनचंद नैनी, 1248 मोहित अपार्टमेंट, 1291 प्रभु आस्था सेक्रेटरी इन तीन सी फ़ॉर्म के निचे जहां स्ट्रक्चरल इंजीनियर या आर्किटेक्ट के हस्ताक्षर होते है वहां पर उनके नाम के चिपकाये हस्ताक्षर देखकर दंग रह गए, तुरंत ही उमपा आयुक्त और रेग्युलराइज़ेशन प्रक्रिया के लिये राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पद निर्देशित अधिकारी सुधाकर देशमुख से स्ट्रक्चरल इंजीनियर विकास नेहते द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, आयुक्त महोदय ने तुरंत ही ध्यान इस मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच करने की बात भी कही है। वही लोगो का कहना है कि इस मामले के सामने आने के बाद तो आयुक्त को तुरंत ही सबमिशन रोक देना चाहिए, और अन्य आर्किटेक्ट व स्ट्रक्चरल इंजीनियर ने भी वेबसाइट पर जाकर जांच करनी चाहिए कि उनके नाम से भी कहीं किसी ने गलत तरीक़े से तो फॉर्म सी या फ़ॉर्म सबमिशन तो नहीं किये गये है ! जो भी इस मामले से इतना साफ है कि रेग्युलराइज़ेशन ऑनलाइन सबमिशन प्रक्रिया खटाई में पड़ने के आसार दिखाई दे रहा है !
  • उमपा के उप महापौर व मनसे पदाधिकारियों में हुई मुँहमारी !

    By first headlines india →
    उमपा के उप महापौर व मनसे पदाधिकारियों में हुई मुँहमारी ! 

    मनसे ने उमपा के स्कुलो प्राइवेट करने को लेकर किया विरोध ! 

    विरोधी पक्ष लीडर के प्रस्ताव के चलते उनके कार्यालय में हुया यह विरोध प्रदर्शन ! 

    विरोध प्रदर्शन के दौरान उप महापौर व मनसे पदाधिकारियों के बीच हुआ मुँहमारी ! 

    मनसे पदाधिकारियों ने उप महापौर के वर्ताव का किया निषेध ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के भाजपा नगरसेवक व विरोधी पक्ष लीडर किशोर बनवारी,मिना सोंडे, प्रदीप रामचंदानी के द्वारा सोमवार की महासभा में एक प्रस्ताव लाया गया कि उमपा के स्कुलो को प्राइवेट किया जाय ताकि उनकी हालत में सुधार हो, इस विषय का मनसे पदाधिकारी ने विरोध किया है, 
    गौरतलब हो कि उल्हासनगर मनपा के स्कुलो की हालत बद से बत्तर है दिनों दिन बच्चो की संख्या भी बढ़ने की बजाय कम हो रही है, इस परिस्थिति में बदलाव को लेकर इन स्कुलो प्राइवेट लोगो को चलाने देने का प्रस्ताव सोमवार की महासभा में भाजपा नगरसेवक व विरोधी पक्ष लीडर किशोर बनवारी ,प्रदीप रामचंदानी व मीना सोंडे के द्वारा लाया गया था , उसी विषय को लेकर मनसे के अध्यक्ष बंडू देशमुख व मनविसे अध्यक्ष मनोज शेलार,अशोक गरड,सचिन चौधरी,मैनुद्दीन शेख,तन्मेश देशमुख, कौस्तुक देशाई, समेत बड़ी संख्या मनसे कार्यकर्ताओ के साथ विराधी पक्ष लीडर बनवारी के ऑफिस में आकर लिखित पत्र देकर अपना विरोध कर रहे थे तभी उमपा के उप महापौर भगवान भालेराव से किसी बात को लेकर मुँहमारी हो गई जिसे बाद में भाजपा के नगरसेवकों ने बीच बचाव किया वही इस बर्ताव का मनसे के सभी पदाधिकारीयो निषेध ब्यक्त किया है, इस विषय पर क्या कहना है मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,,,
  • प्रभाग नम्बर 17 में नागरी सुविधा व विकास कामो का हुआ शुभारंभ !

    By fast headline india →
    प्रभाग नम्बर 17 में नागरी सुविधा व विकास कामो का हुआ शुभारंभ !

     विधायक , नगरसेवक और स्थानीय नागरिक के हाथों से हुआ रोड़, पुलिया का भूमिपूजन ! 

     25 करोड़ की विशेष निधी से रांकपा गटनेता भरत गंगोत्री ने दी शहर विकाश को गति !

     शहर विकाश के दुश्मनों ने 25 करोड़ की निधी रोकने के किया था नाटकीय प्रयाश- रांकपा गटनेता गंगोत्री 


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष जयंत दादा पाटील के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रभाग क्रमांक 17 में नागरी सुविधा व विकास कामो का शुभारंभ रविवार को किया गया. उस समय पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिको की भी उपस्थित थे. 
    गौरतलब हो कि राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत दादा पाटील के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रभाग क्रमांक 17 में नागरी सुविधाओ व विकास कामो का शुभारंभ रविवार को किया गया शुभारंभ किया गया.पीस पार्क परिसर के गोकुळ धाम बिल्डिंग के सामने के रोड़ को सीमेंट रोड़ करने का आश्वासन राष्ट्रवादी के गट नेता भरत गंगोत्री , नगरसेवक दादा सतरामदास जेसवानी, नगरसेविका सुनीता बगाडे इन्होंने चुनाव के समय किया था रविवार की विधायक डॉ बालाजी किणीकर इनके निधी से गोकुळ धाम बिल्डिंग के सामने के रोड़ का भूमिपूजन और वाल्मिकी नगर परिसर के मुख्य रोड़ की पुलिया जिस पर बड़ा होल हो गया था उसका बनाने का भूमि पूजन किया गया है. इस भूमि पूजन के दौरान प्रभाग क्रमांक के नगरसेवक भरत गंगोत्री , नगरसेवक सतरामदास जेस्वानी , नगरसेविका सुनीता बगाडे ,राष्ट्रवादी काँग्रेस की जिल्हाध्यक्षा हरकिरण कौर, धामी ,विधायक बालाजी किणीकर , शिवसेना शहर प्रमुख तथा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी,समाजसेवक नरेश उत्तमचंदानी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति थी. कार्यक्रम संपन्न होने के विधायक बालाजी केनेकर व रांकपा गटनेता भरत गंगोत्री ने पत्रकारों को क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,
  • उल्हासनगर जोन चार के डीसीपी शेवाले की अध्यक्षता शांतता कमेटी की बैठक हुई संपन्न !

    By first headlines india →
    उल्हासनगर जोन चार के डीसीपी शेवाले की अध्यक्षता शांतता कमेटी की बैठक हुई संपन्न !

     शहर की सभी संस्थाओं के पदाधिकारि व पार्टी के नेता थे मौजूद ! 

    उल्हासनगर चारो पुलिस स्टेशन के सीनियर व मनपा के अबैध बांधकाम निष्काशन प्रमुख शिंपी, महाराष्ट्र प्रदूषण मंडल के अधिकारी पाटिल थे मौजूद !

     इस मीटिंग के संबोधन में डीसीपी प्रमोद शेवाले, समाज सेविका सरिता खानचंदानी,महाराष्ट्र प्रदूषण मंडल के अधिकारी पाटिल ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • मर्डर के आरोपी की जमानत करवाने के लिए नरेश रोहरा के नाम पर 5 लाख रुपये का हप्ता मांगने वाले दो अज्ञात लोगों पर एफआईआर हुआ दर्ज !

    By first headlines india →
    मर्डर के आरोपी की जमानत करवाने के लिए नरेश रोहरा के नाम पर 5 लाख रुपये का हप्ता मांगने वाले दो अज्ञात लोगों पर एफआईआर हुआ दर्ज ! 

     मध्यवर्ती पुलिस ने दर्ज किया सिर्फ 2 अज्ञात लोगों पर मारपीट का मामला ! 

    हप्ता वसूली, बलात्कार,अपहरण, शराब तस्कर,गोल्ड स्मगलर, नरेश रोहरा कब होगी कार्यवाई ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में दीपक भोईर की हत्या करने वाले नरया चौहान उर्फ बबल्या की जमानत करवाने के लिए व्यवसाई पर धारदार हथियार से हमला कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले मुख्य अभियुक्त नरेश रोहरा को मध्यवर्ती पुलिस बचा रही है, अशोक लोकवानी की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों पर 324,34 के तहत मामला दर्ज किया है। 
    गौर तलब हो कि तथाकथित समाजसेवक नरेश रोहरा के गैरकानूनी धंधे जैसे कि गोल्ड तस्करी,दमन से लाकर उल्हासनगर में शराब का कारोबार,प्रतिबंधित गुटका के कारोबार का कोई विरोध नही करे इसलिए बलात्कारी नरेश रोहरा ने गुर्गे पाल रखे थे,प्रोटेक्शन के रूप में वह नरया उर्फ बबल्या को प्रतिमाह मोटी रकम दिया करता था।सूत्रों के मुताबिक मीडिया में लगातार नरेश रोहरा के तस्करी की खबरे प्रकाशित होने के बाद पकड़े जाने के डर से उसने फिलहाल इस धंधे को बंद कर दिया है और अब बबल्या को जमानत पर छुड़वाने के लिए कैम्प 5 से लेकर कैम्प 3 तक के कई व्यवसायीयो को बबल्या के नाम की धमकी देकर फिरौती वसूलनी शुरू कर दिया है,ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। मध्यवर्ती पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार 4 दिन पूर्व व्यवसाई अशोक लोकवानी अम्ब्रोशिया होटल के समीप रिक्शा पकड़ने जा रहा था,तभी दो अज्ञात लोगों ने उसे बुलाया जब लोकवानी उनके पास गया तो दोनों आरोपियों ने कहा" नरेश भाई ने भेजा है और 5 लाख देने को बोला है"'तो लोकवानी ने कहा कि कौन सा नरेश भाई मैं नही पहचानता,तो अज्ञात आरोपीयो ने कहा नरेश रोहरा का नाम लिया और बोला इसको ट्रेलर दिखना पड़ेगा।लोकवानी दोनों की बात अनसुनी कर जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही दोनों अज्ञात आरोपीयो ने लोकवानी के पीठ पर धारदार चाकू से हमला किया और फरार हो गए। अहम बात यह है कि मध्यवर्ती पुलिस ने शिकायत के बावजूद मामला दर्ज करने में 4 दिन क्यों लगा दिया यही नही इस मामले में नरेश रोहरा को नामजद आरोपी क्यू नही बनाया गया पुलिस पर यह सवालिया निशान खड़ा हो गया है ?
  • जीजा ने किया अपने ही साले की हत्या !

    By first headlines india →
    जीजा ने किया अपने ही साले की हत्या ! 

    पैसे के लेनदेन में हुए विवाद में हुई हत्या !

     वायरिंग का काम करने का लेते थे साथ में ठेका ! 

    आरोपी भी है घायल निजी अस्पताल चल रहा है उसका ईलाज !

     बदलापुर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला ! 

    बदलापुर-बदलापुर में वायरिंग काम के पैसे को लेकर हुई आपसी विवाद में जीजा ने साले की सिर पर हथौड़ी से मार कर हत्या कर देने की सनसनीखेज घटना बदलापुर में घटित हुई है। इस मामले में बदलापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है आरोपी का ईलाज निजी अस्पताल में चालू है इस लिए उसको अभीतक गिरफ्तार नही किया गया है,
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह बारदात बदलापुर पूर्व समर्थ नगर इलाके में शिवनेरी इमारत में हुई है। अमर विश्वकर्मा व उसका साला प्रभाकर वायल का आपस मे विवाद हो गया। धीरे धीरे दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया। की गुस्से में आगबबूला हुआ अमर विश्वकर्मा ने पास में पड़ा हथौड़े से प्रभाकर वायल के सिर पर जोर से मार दिया। सिर से अधिक खून बहने के कारण वायल की मौत हो गयी। मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हुए विश्वकर्मा को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। बताते है की दोनों साथ मे बिजली के वायरिंग का काम करते है। और रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ था। इस मामले में बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है,पुलिस ने आरोपी को अभीतक गिरफ्तार नही किया है क्योकि आरोपी अमर विश्वकर्मा का ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है , इस मामले की आगे की जांच सबइंस्पेक्टर एच, एम,कुलकर्णी के द्वारा किया जा रहा है !
  • गांजा बेचते हुए एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी है फरार !

    By first headlines india →
    गांजा बेचते हुए एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी है फरार !

    एक किलो दो सौ ग्राम गांजा हुआ जप्त !


    इस पूरे मामले पर क्या कहना है सेंट्रल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुराडकर सुनिये उनकी जुबानी,,,,,





    उल्हासनगर-उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस स्टेशन की हद में अवैध तरीके से बेचे जा रहे एक किलो से ज्यादा मात्रा में गांजा को सेंट्रल पुलिस जप्त किया है और इस मामले का मुख्य आरोपी अभी तक फरार है जब कि उसके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल पुलिस स्टेश की हद में गोपाळ समाज शास्त्री नगर परिसर में गांजा बिक रहा है ऐसी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी उसी सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर इनके मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम ने उस परिसर में एक जाल बिछाकर आरोपी असमुद्दीन शेख इसको गिरफ्तार किया और उसके पास से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा जप्त किया है .इसमें मुख्य आरोपी शहीद शेख फरार है उसकी तलाश में पुलिस जुटी है.इस कारवाई से गोपाळ समाज और शास्त्री नगर परिसर में ऐसे अनेक नशा की सामग्री बेचने वालों पर भी कार्यवाही की मांग स्थानीय जनता के द्वारा किया गया है.


  • दीपक भोईर मर्डर के आरोपी को छुड़ाने के लिए नरेश रोहड़ा ने व्यवसाई से मांगा 5 लाख का हप्ता !

    By first headlines india →
    दीपक भोईर मर्डर के आरोपी को छुड़ाने के लिए नरेश रोहड़ा ने व्यवसाई से मांगा 5 लाख का हप्ता !

     हप्ता देने से मना करने व्यापारी अशोक लोकवानी पर नरेश रोहड़ा के गुर्गों ने किया चाकू से हमला ! 

     मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन ने नही किया अब तक मामला दर्ज ! 

     इस मामले पर क्या कहना है लोकवानी का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के तथाकथित गोल्ड स्मगलर,हप्ताखोर,शराब तस्कर नरेश रोहड़ा जिसके दम पर अपने गैर कानूनी धंधों को अंजाम देता है उस नरेश चौहान उर्फ बबल्या उर्फ नरया को जमानत पर छुड़ाने के लिए अशोक लोकवानी नामक व्यापारी पर हमला करवाकर 5 लाख रुपये की खंडनी मांगने का मामला प्रकाश में आया है,शिकायत कर्ता के इस्टेटमेंट के बावजूद मध्यवर्ती पुलिस उसकी शिकायत दर्ज करने में आना-कानी कर रही है। 
    गौर तलब हो कि अपराधिक छबि वाला तथाकथित कुख्यात समाजसेवक स्वयंभू व्यापारी नरेश रोहड़ा ने दो दिन पूर्व विट्ठलवाड़ी स्टेशन के समीप अपने दोस्त से मिलने गए व्यापारी अशोक लोकवानी का पहले लोकेशन पता किया और उसके बाद तीन अज्ञात लोगों को उसके पास भेजकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी,अज्ञात आरोपीयो के मोबाइल से नरेश रोहड़ा ने अशोक लोकवानी से बात की और कहा मेरा आदमी दीपक भोईर मर्डर केस में अंदर है उसकी जमानत करवानी है और 5 लाख दे,जब व्यापारी ने पैसा देने से इंकार किया तो उसपर चाकू से हमला कर अज्ञात आरोपी फरार हो गए।हमले में लहूलुहान हुए अशोक लोकवानी शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुचे तो पहले उनकी शिकायत लेने से पुलिस ने मना कर दिया,कुछ देर बाद पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया स्पॉट पंचनामा किया और स्टेटमेंट भी लिया उसके बावजूद अब तक पुलिस ने तथाकथित समाजसेवक नरेश रोहड़ा व अज्ञात गुंडों पर मामला दर्ज करने से हिचकिचा रही है। इस मामले पर क्या कहना है लोकवानी का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,
  • पड़ोसी चोर ने घर में से 3 लाख 90 हजार के जेवरात की सफाई !

    By first headlines india →
    पड़ोसी चोर ने घर में से 3 लाख 90 हजार के जेवरात की सफाई ! 

    पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार चोरी का माल किया बरामद ! 

     डुबलिकेट पड़ोसी के घर की चाभी बनाकर घटना को दिया था अंजाम ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर अमन टाकीज के समीप स्थित पवनदीप अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला को उसको पास में रहने वाले एक लड़ने ने महिला के मार्केट जाने का फायदा उठा,डुबलिकेट चाभी के जरिये उसके फ्लैट से 3 लाख 90 हजार 770 रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।पूनम कलेछा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने उसके घर आने जाने वाले लड़के पर मामला दर्ज किया है,और आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक माली कर रहे है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन टाकीज के सामने पवनदीप अपार्टमेंट है,इमारत के ए.विंग फ्लैट नंबर 602 में पूनम विनोद कलेच्छा (39) रहती है,जिनका दूसरे मंजिले पर रहने वाले मनप्रीत साहेब सिंह खालसा नामक लड़के से पारिवारिक सम्बन्ध है,इसी संबंधों के चलते दोनों एक दुसरो के घरों में बेरोकटोक आया जाया करते थे। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पूनम के घर आने-जाने वाले मनप्रीत ने फ्लैट की एक चाभी चुरा लिया था बाद में उसकी डुबलिकेट चाभी बना लिया था जब 20 जनवरी को पूनम अपनी लड़की के साथ रात 10 बजे से 11.30 बजे तक खरीददारी करने मार्केट गयी थी इसी बीच मनप्रीत ने दूसरी चाभी से फ्लैट का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर कपाट में रखे 25 ग्राम लेडीज ब्रेसलेट जिसकी कीमत 2 लाख 91 हजार, 790 रुपये थे 25 ग्राम मंगलसूत्र ,14 ग्राम अंगूठी जिसकी तथा 2 ग्राम बच्चो के कनफूल जिसकी बाजार में कुल कीमत 3 लाख 90 हजार 770 रुपये के जेवरात पर हाथ सफाई किया था ।पूनम कलेच्छा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी को गिरफ्तार किया पूरा मुद्देमाल बरामद किया है,इसके लिए बुधवार की शाम को उल्हासनगर डीसीपी जोन चार के प्रमोद सेवाले के मार्गदर्शन में पत्रकार परिषद का आयोजन किया इसमें एसीपी टेले, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के क्राइम पीआई गोरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक माली, हवलदार सोनवणे, सांगले, बोरसे, निचिते,आव्हाड इन्होंने इस घटना के आरोपी व मुद्देमाल को जमा किया है !
  • खंडनी मामले फरार आरोपी माखीजा के फरारी में तथाकथित समाजसेवक व शराब तस्कर नरेश रोहरा व दो अन्य ब्लैकमेलर कर रहे थे उसे फाइनेंससली मदद !

    By first headlines india →
    खंडनी मामले फरार आरोपी माखीजा के फरारी में तथाकथित समाजसेवक व शराब तस्कर नरेश रोहरा व दो अन्य ब्लैकमेलर कर रहे थे उसे फाइनेंससली मदद ! 

     तथाकथित समाजसेवक व शराब तस्कर नरेश रोहरा के ऊपर दर्ज गुन्हेगारी की गोपनीय सूची मंगवाई ठाणे खंडनी पथक ने !

     क्या फरार आरोपी की मदत करने वालो को"ऑर्गनाइज क्राइम" तहत ठाणे खंडनी विभाग बनाएगी आरोपी ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में हप्ताखोरी के आरोप में कारी माखीजा 17 दिनों तक वांटेड था।वांटेडी में तथाकथित समाजसेवक व गैरकानूनी धंधा करने वाला स्वयंभू व्यापारी, शराब तस्कर, बलात्कारी, खंडनी खोर,गोल्ड तस्कर, नरेश रोहरा 4 दिन उसके साथ था यही नही रोहरा ने माखीजा को 80 हजार रूपये की फ़ायनेसली मदद भी किया है।सूत्रों के मुताबिक रोहरा के अलावा शहर के दो ब्लैकमेलर लगातार कारी के संपर्क में थे,अब सवाल यह उठता है कि "ऑर्गनाइज क्राइम" के तहत क्या ये तीनो को भी ठाणे खंडनी विरोधी पथक आरोपी बनायेगी इस बात को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह गरमाया हुआ है। 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब ठाणे खंडनी विरोधी पथक ने शेरू गंगवानी को रंगेहाथ पकड़ा वैसे ही इसकी भनक कारी माखीजा को लगी और वह फरार हो गया,पुलिस ने आईपीसी 385,384,387,120 (ब),34 के तहत मामला दर्ज किया था।आईपीसी नॉन बेलेबल होने की वजह से कारी माखीजा वांटेडी में अटक पूर्व जमानत लेने की कोशिश कर रहा था।जमानत करवाने के लिए वांटेडी में तथाकथित समाजसेवक नरेश रोहड़ा ने कारी को 80 हजार रुपये भी दिए थे।सूत्र बताते है कि जब 2013 में नरेश रोहड़ा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुआ था तब कारी ने उसे बीसी उठाकर पैसा देकर उसकी मदद की थी,यही एहसान उतारने के लिए रोहड़ा ने उसे 80 हजार रुपये दिए। बताया जाता है कि रोहड़ा के अलावा शहर के दो ब्लैकमेलर भी लगातार मोबाइल के वाट्सअप काल के जरिये लगातार कारी के संपर्क में थे।
  • दीपक भोईर हत्या कांड के मुख्य आरोपी बबल्या तथाकथित समाजसेवक व बलात्कारी, नरेश रोहरा के लिए करता था काम !

    By first headlines india →
    दीपक भोईर हत्या कांड के मुख्य आरोपी बबल्या तथाकथित समाजसेवक व बलात्कारी, नरेश रोहरा के लिए करता था काम ! 

    रोहरा के दो नम्बर के सभी धंधो को संभालने व प्रोटक्शन देता था हत्या का मुख्य आरोपी बबल्या ! 

     हत्यारे नरेश चौहान उर्फ बबल्या के इस्टेटमेंट कहा गया कि रोहरा देता था उसे पैसे !

     दीपक भोईर हत्या कांड में बन सकता है नरेश रोहरा आरोपी ?   

    उल्हासनगर-उल्हासनगर का बहुचर्चित दीपक भोईर हत्या कांड का मुख्य आरोपी नरेश चौहान उर्फ नरया उर्फ बबल्या तथाकथित समाजसेवक, बलात्कारी, शराब तस्कर, नरेश रोहरा के गैरकानूनी धंधों को प्रोटेक्सन देता था उसकी एवज में नरेश रोहड़ा नरया को प्रोटेक्शन मनी (पैसे) देता था।यही नही नरेश रोहरा हत्यारे नरया के विवाह समारोह का फाइनेंसर था और उसके विवाह समारोह में शामिल भी था ।
    सूत्र बताते है कि दीपक भोईर की हत्या की पूरी जानकारी रोहरा के पास थी लेकिन पैसों के वजूद पर पुलिस ने उसे दीपक भोईर मर्डर प्लानिग व फायनेंस देने के आरोप में गिरफ्तार नही की इस पर सवाल खड़ा हो चुका है ? पुलिस के विश्वशनीय सूत्रों के मुताबिक दीपक भोईर हत्या के आरोप में जब उल्हासनगर पुलिस ने नरेश चौहान उर्फ नरया उर्फ बबल्या को अरेस्ट किया तब उसने अपने दिए इस्टेमेंट दिया कि मुझे नरेश रोहरा संभालता है,जब उससे पूछा कि वह पैसा तुझे क्यू देता है,तब उसने अपने इस्टेटमेंट मे पुलिस को बताया कि दमन से दारू का कारोबार,प्रतिबंधित गुटखा व क्रिकेट सट्टे व गोल्ड स्मगलर में कोई उसे परेशान नही कर सके इसलिए मैं उसे प्रोटेक्शन देता था उसकी एवज में वह मुझे प्रोटेक्शन मनी देता था जिससे नरया का उदर निर्वाह होता था। नरया के इस इस्टेटमेंट के बावजूद हत्या के प्लानिग में शामिल नरेश रोहड़ा पर पुलिस ने इतनी मेहरबानी क्यू की और उसे 120 (ब) 302,34 के तहत आरोपी क्यू नही बनाया।जिस नरेश रोहड़ा के ऊपर दर्जनों केस विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज है उसपर अब तक पुलिस ने झोपड़पट्टी दादा एक्ट के तहत एमपीड़ीए या मकोका क्यू नही लगाया यह सवाल खड़ा होता है। क्या अपने गैर कानूनी धंधो के पैसे से सबका मुंह बंद रखा है यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है !
  • टेबल टेनिस पर खेलसंवाद व उगवता तारा डाँक्युमेंटरी का हुआ भब्य उद्दघाटन !

    By fast headline india →
    टेबल टेनिस पर खेलसंवाद व उगवता तारा डाँक्युमेंटरी का हुआ भब्य उद्दघाटन !

     14 राज्य स्तरीय और एक आंतरराष्ट्रीय स्तरीय सुवर्णपदक विजेता उगवता तारा संतोष सिंह ! 

     टेबल टेनिस को नई बुलंदियों पर ले जाने का है सपना-सिंह 


     उल्हासनगर-टिटवाला वाशिंद के एक छोटेसे गांव से अपनी टेबल टेनिस की चाह को अपनी जिंदगी का मक्सद बनाने वाले संतोष सिंह, ने अपनी २४ साल की आयुमें अब तक १४ राज्य स्तरीय और एक आंतरराष्ट्रीय स्तरीय सुवर्णपदक प्राप्त करके हमारे देश, उल्हासनगर और ठाणे जिले का गौरव दुनिया के नक्षेपर औरभी तेजस्वी कर दिया है, संतोष सिंह के संघर्ष सफर की दास्तान डाँक्युमेंटरी का प्रदर्शन और स्कुल ,काँलेज के खिलाडी बच्चोके खेल से जुडी समस्याओका समाधान और प्राविण्य प्राप्त खिलाडीयों का सम्मान में समर्पित खेल संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार १० फरवरी, २०२० ,दोपहर १२:३० बजे, रोटरी मिडटाऊन, गोलमैदान, उल्हासनगर महानगर पालिका सभागृह उल्हासनगर २ में आज संपन्न हुवा। जिसमे फिल्म जगतके अभिनेता झोऐब सिद्दीकी, महापौर लिलाबाई आशान, चित्रपट दिग्दर्शक विनोद शिंदे, अरुण आशान, बाला श्रीखंडे, मनोज शेलार, सुनील राणा, महेश सुखरामानी, प्रफुल केदारे, संपदा भटकर आदी मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुत्रसंचालन प्रफुल केदारे, संपदा भटकर इन्होने किया ।
  • खंडनी के मामले फरार आरोपी कारी माखीजा को ठाणे हप्ता विरोधी पथक ने सिलवासा से किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    खंडनी के मामले फरार आरोपी कारी माखीजा को ठाणे हप्ता विरोधी पथक ने सिलवासा से किया गिरफ्तार !

     माखीजा के खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस ने की शहर वाशियो से अपील ! 

     फरारी के दौरान मदत करने के चक्कर में आरोपी बन सकता एक गोल्ड तस्कर ? 

     इस विषय पर भाजपा नगरसेवक महेश सुक्रमानी व बिल्डर इदनानी व थाणे खंडनी पथक के अधिकारी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,  

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के बिल्डर राजेश इदनानी द्वारा बनाई गई इमारत को तुड़वाने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल कर 30 हजार रुपये हप्ता लेने वाले 3 आरोपीयो को ठाणे खंडनी पथक पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।जब कि फ़रार मुख्य आरोपी गैंग का मास्टर माइंड लखी कारी माखीजा को ठाणे हप्ता विरोधी पथक बीती रात दमन के सिलवासा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।ठाणे हप्ता विरोधी पथक के सीनियर पीआय राजकुमार कोथमिरे ने शहर वाशियो से अपील की है कि जिस किसी भी शहर वाशी को कारी माखीजा के खिलाफ शिकायत करना हो वह स्थानीय पुलिस या ठाणे हप्ता विरोधी पथक से संपर्क कर सकता है।न्यायालय ने कारी माखीजा को 12 तारीख तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। 
    गौर तलब हो कि बिल्डर राजू इदनानी का बेवस चौक पर रहिवाशी संकुल बन रहा था जिसकी शिकायत करते हुए कारी माखीजा,शेरू गंगवानी,घनश्याम तलरेजा (बबन),सचिन गांधी व अजय सिंह मनपा मुख्यालय के सामने अनशन पर बैठे थे।इमारत की शिकायत नही करने की एवज में पाँचो लोग राजू इदनानी से अलग-अलग पैसों की फरमाइश कर रहे थे।इस बात की शिकायत राजू इदनानी ने ठाणे हप्ता पथक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे से की थी। कोथमिरे के आदेश पर हप्ता विरोधी पथक की टीम ने 23 तारीख को उल्हासनगर कैम्प एक के हरदास होटल में जाल बिछाया और 30 हजार रुपये लेते हुए शेरू गंगवानी व मोहन अक्सान को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था।राजू इदनानी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के अलावा कारी माखीजा,घनश्याम तलरेजा उर्फ बबन,सचिन गांधी व अजय सिंह पर मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई थी,पाँच दिन की पहली पुलिस हिरासत में पुलिस ने घनश्याम तलरेजा उर्फ बबन को गिरफ्तार कर लिया था।जब कि सचिन गांधी व अजय सिंह ने गिरफ्तारी के पूर्व कल्याण सत्र न्यायालय से इंट्रिम बेल लें लिया ।जब कि इसी बीच कारी माखीजा भी अग्रीम जमानत लेने की फिराक में था।लेकिन पुलिस व बिल्डर के लगातार पैरवी के चलते कल्याण सत्र न्यायालय ने माखीजा की जमानत नामंजूर कर दिया था।उसके बाद माखीजा हाईकोर्ट से अग्रीम जमानत लेने की फिराक में था।लेकिन कल ठाणे हप्ता विरोधी पथक की टीम ने मोबाईल लोकेशन ट्रेस कर कारी माखीजा को दमन के सिलवासा से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अहम बात यह है कि जांच का दायरा आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में बढ़ोत्तरी कर दी है, 12 तारीख तक कारी माखीजा को पुलिस रिमांड मिलने के बाद सीनियर पीआय राजकुमार कोथमिरे ने शहर वाशियो से अपील की है कि जिस किसी को भी माखीजा ने तकलीफ दिया और उसके डर के मारे अब तक जिसने शिकायत नही की थी वह स्थानीय पुलिस या ठाणे हप्ता विरोधी पथक में शिकायत कर सकता है। वही इस मामले शहर का गोल्ड स्मगल भी फरारी के दरम्यान सहयोग देने का आरोपी बनने के संकेत खंडनी पथक से मिल रहे है, सूत्रों की माने तो उसने फरारी के दौरान पैसों देने की मददत किया है ऐसी जानकारी सामने आ रही है !
  • फारवर लाइन से लेकर नेहरू चौक तक के रोड़ पर LED लाईड लगाने का हुआ उद्दघाटन !

    By fast headline india →
    फारवर लाइन से लेकर नेहरू चौक तक के रोड़ पर LED लाईड लगाने का हुआ उद्दघाटन ! 

     वार्ड के नगरसेवकों के प्रयास से शुरू हुआ काम !

     इस विषय पर क्या कहा कहना है संजय सिंह, प्रशांत पाटिल, सुजीत चक्रवर्ती व पप्पू गुप्ता सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,,,,, 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के फारवर लाइन से लेकर नेहरू चौक के रास्ते पर LED लाइट लगा ने का कार्य का रबिवार की दोपहर में उद्दघाटन हुआ इस कार्यक्रम में नगरसेविका चंद्रावतीदेवी सिंह (संजय सिंह), छाया सुजीत चक्रवर्ती, ज्योति प्रशांत पाटील, स्थाई समीति सभापती राजेश वधरिया, नरेंद्र ठाकुर (कुमारी), पप्पू गुप्ता व निकम भी उपस्थित थे ! इस विषय पर क्या कहना है संजय सिंह, प्रशांत पाटिल, सुजीत चक्रवर्ती व पप्पू गुप्ता सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,,,,,
  • नरेश रोहरा शराब तस्कर, गोल्ड तस्कर, निकला बलात्कारी ?

    By fast headline india →
    नरेश रोहरा शराब तस्कर, गोल्ड तस्कर, निकला बलात्कारी ?

     पत्रकार पर खंडनी का बेबुनियाद मामला दर्ज करवाने वाले रोहड़ा पर बलात्कर,मारपीट,कॉपी राइट एक्ट,खंडनी,जबरन वसूली,धमकी के दर्जनों मामले पहले ही है दर्ज !

    जोन चार के पुलिस अधिकारियो की व अवैध धंधों की वसूली सूची बनाकर शिकायत करके पुलिस को ब्लैकमेल करने का रोहरा के कारनामा भी हुआ उजागर !

     नरेश रोहड़ा पर दर्जनों मामले के बाद भी अभीतक नही हुआ तड़ीपार ? 

    उल्हासनगर शहर के कौन है वह मुखबिर जो पहले पकड़वाते थे गोल्ड स्मगलर के सोना और अब खुद बने गोल्ड तस्कर जल्द उठेगा उनके चेहरे से नकाब ?


     उल्हासनगर-उल्हासनगर में अपने आप को भाजपा का उपाध्यक्ष बताने वाला नरेश रोहड़ा पर बलात्कार,खंडनी,जबरन वसूली,मारपीट,धमकाना व कॉपी राइट एक्ट जैसे दर्जनों संगीन मामले हिल-लाइन पुलिस स्टेशन सहित अन्य पुलिस स्टेशन की हद में दाखिल है।दर्जनों संगीन मामले के बावजूद हिल-लाइन पुलिस नरेश रोहड़ा पर "मकोका" व तड़ीपार करने से उसका बचाव करते आ रही है।जल्द ही पुलिस नरेश रोहड़ा व उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। 
    गौर तलब हो कि "फस्ट हेडलाइंस इंडिया" ने शहर में गोल्ड तस्करी का गोरखधंधा करने वाले कई चेहरों को बेनकाब किया था जिसमे गोल्ड तस्कर नरेश रोहड़ा भी शामिल था,नरेश रोहड़ा हाल ही में कई बुकियों का पैसा ढकारने के लिए दीपक सोंडे पर खंडनी का मामला दर्ज करवाया जिसके बाद जिन बुकियों का उसके ऊपर पैसा था वह बुकी पुलिस के पचड़े में फसने से अच्छा समझ इससे पैसा मांगना बन्द कर दिए।इसके खिलाफ खबरे प्रकाशित करने से बौखलाये रोहड़ा ने हिल-लाइन पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक करौली के साथ मिलकर धर्मेंद्र दुबे व 3 अन्य अज्ञात पर 80 हजार रूपये हप्ता मांगने का आरोप लगाया। मजे की बात तो यह है कि नरेश रोहड़ा शहर के व्यापारियों पर रौब झाड़ने के लिए 4-5 बॉडी गार्ड लेकर घूमता है।उसने अपनी फिरयाद में भी कहा कि जब वह पंजू चाय वाले के पास खाजगी सुरक्षा रक्षको के साथ चाय पी रहा था तब 3 अज्ञात लोगों ने आकर उससे धर्मेंद्र दुबे के नाम से 80 हजार रुपये की मांग की,तब रोहड़ा के बॉडी गार्ड क्या वहाँ से भाग गए थे क्या? इस मनगढ़ंत कहानी अब पुलिस के आला अफसरों को भी पता चल गई है।हालांकि पत्रकारो के शिष्ठ मंडल से बातचीत करते हुए डीसीपी प्रमोद शेवाले साहेब ने कहा कि इस मामले की सघन चौकसी की जायेगी।यही नही नरेश रोहड़ा पर दर्ज दर्जनों संगीन मामलों की फाइल भी रीओपन करने का आदेश दिया है। अहम बात यह है कि 2008 में जब पुलिस ब्लैकमेलर नरेश रोहड़ा को खड़ा नही करती थी तब नरेश रोहड़ा ने पुलिस महासंचालक को स्थानीय डीसीपी,एसीपी,सीनियर पीआय व अन्य पुलिस अधिकारियों की शिकायत करते हुए गैरकानूनी धंधों से लिए जाने वाले पैसों की सूची की शिकायत की थी।पत्रकारों के शिष्ठ मंडल ने पुलिस आयुक्त,सह.पो.आयुक्त,अपर पुलिस आयुक्त व डीसीपी को दिए पत्र में नरेश रोहड़ा के अपराधों कतार बद्ध सूची देकर उसपर मकोका लगाने की मांग की है,साथ ही पत्रकार धर्मेंद्र दुबे के ऊपर दर्ज बेबुनियाद मामले की यदि निष्पक्ष जांच नही की गई तो मंत्रालय के समक्ष भूख हड़ताल करेगे,डीसीपी प्रमोद शेवाले ने माना कि कही न कही मामला दर्ज करने की प्रकिया में जल्द बाजी की गई है इस लिए मामले की निष्पक्षता से पूरे मामले की जांच होगी और जो भी दोषी मिलेगा उसपर कड़ी कार्यवाई होगी।
  • उल्हासनगर महानगरपालिका के 2020-2021 बजट 483 करोड़ !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर महानगरपालिका के 2020-2021 बजट 483 करोड़ ! 

    वाटर टैंकर के लिए देना होगा पैसा ! 

    डिजिटल होगी मनपा की कार्यप्रणाली !

     पुरानी परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया गया !

     इस पूरे बजट पर मनपा आयुक्त ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी ,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने स्थायी समिति अध्यक्ष राजेश वधारिया को 2020-21 के लिए 483.4 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने जलापूर्ति शुल्क में वृद्धि और फ्री टैंकर सेवा को बंद कर दिया है। इसी तरह, उल्हासनगर के निवासियों को ऑनलाइन सेवा करने पर जोर दिया गया ह उल्हासनगर मनपा के स्थायी समिति हॉल में,उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने   लेखाधिकारी विकास चव्हाण, उपायुक्त और जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने, हरेश ईदनानी की उपस्थिति में 2020-21 के बजट की घोषणा की।
    गौरतलब हो कि सुधाकर देशमुख ने बजट पेश करते हुए कहा कि उल्हासनगर महानगरपालिका की वित्तीय स्थिति के कारण, सरकार को आय बढ़ाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। साथ ही, वर्तमान और टिकाऊ संपत्ति करों के 485 करोड़ रुपये के लंबित कर धारकों के कारण, अभय योजना को जनप्रतिनिधियों की मांग पर एक विशेष मामले के रूप में घोषित किया गया है। 2020-2021 के इस बजट में संपत्ति कर में कोई वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि, पानी की आपूर्ति दर में भारी वृद्धि की गई है। आरसीसी और टियर गर्डर निर्माण घर में पानी की प्रचलित दर को दोगुना कर प्रस्तावित शुल्क को 300 रुपये प्रति माह के बजाय चार गुना बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है।पत्रे और ईंट के घर का पानी शुल्क 150 रुपए की बजाय 500 रुपए किया गया है।पत्रा या लफाटा के घर का पानी शुल्क 100 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है इस बजट में, स्थानीय कर संग्रह 2.5 करोड़, संपत्ति कर 112.21 करोड़, जल पट्टी कर 39 करोड़, एमआरटीपी के तहत 34.11 करोड़, लाइसेंस शुल्क और अन्य शुल्क 13.28 करोड़, एलबीटी, वित्त आयोग और अन्य अनुदान 256.63 करोड़, अमृत योजना 11.75 करोड़, अन्य 13.93 हैं। मनपा के खाते में 483.41 करोड़ रुपये जमा होंगे। अधिकारियों, कर्मचारियों, महानगरपालिका के वेतन और पेंशन के लिए 143 करोड़, एमआईडीसी के पानी के बिल के लिए 33.40 करोड़, ऋण चुकाने के लिए 38.90 करोड़, बिजली की रोशनी के लिए 12.73 करोड़, अपशिष्ट परिवहन के लिए 36.72 करोड़, सड़कों और बुनियादी ढांचे के लिए 54.54 करोड़, प्राथमिक शिक्षा के लिए 22 करोड़। रुपये के रूप में कुल 483 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया गया है। ।
  • उल्हासनगर शहर के अवैध होर्डिंग पर भाजपा नगरसेवक लासी ने किया कार्यवाई की मांग !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर शहर के अवैध होर्डिंग पर भाजपा नगरसेवक लासी ने किया कार्यवाई की मांग ! 

     पंचशील ऍडव्हरटायजिंग एजन्सी द्वारा लगी होर्डिंग पर उठाए सवाल ! 

    मनपा प्रशासन जांच के बाद अवैध होर्डिंग पर दिए कार्यवाई के संकेत ! 

    पंचशील एडव्हरटाइजिंग एजन्सी होर्डिंग के साथ उप महापौर का फोटो ? 

    इस पूरे मामले क्या कहना है नगरसेवक मनोज लासी का सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में मनपा प्रशासन की बिना परमिशन के कई जगहों अवैध होर्डिंग लगे होनी की शिकायत भाजपा के मनोनीत नगरसेवक मनोज लासी इन्होंने मनपा प्रशासन से किया है .परन्तु वही इस पर होर्डिंग अवैध नही है ऐसा दावा मनपा के मालमत्ता विभाग ने किया है .   
    गौरतलब हो कि  उल्हासनगर - तीन के 17 सेक्शन चौक और रिजेसी गार्डन बिल्डिंग पर मनपा ने होर्डिंग लगाने परमिशन नही होने के बाद पंचशील ऍडव्हरटायजिंग एजन्सी ने होर्डिंग लगाया है ऐसी शिकायत भाजपा नगरसेवक मनोज लासी इन्होंने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व मालमत्ता विभाग प्रमुख विशाखा सावंत के पास किया है इस पूरे मामले की जांच कर कार्यवाई करने की बात मनपा प्रशासन ने किया है .  विशाखा सावंत ( मालमत्ता विभाग प्रमुख , उल्हासनगर मनपा ) बिना परमिशन होर्डिंग लगाने की शिकायत हमें मिला है ,परंतु पंचशील ऍडव्हरटायझिंग एजन्सी ने कोई भी होर्डिंग बिना परमिशन के लगाया नही है ऐसा हमें सुरूवात की जांच में आया है फिर भी हम एक बार फिर से मौके पर जाकर जांच करने की बात कही है.  इस पूरे मामले पर क्या कहना है मनोज लासी का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,
  • ठाणे में रहने वाले ब्यक्ति की हुई हत्या, डोंबिवली सूटकेस में मिली उसकी डेडबॉडी !

    By fast headline india →
    ठाणे में रहने वाले ब्यक्ति की हुई हत्या, डोंबिवली सूटकेस में मिली उसकी डेडबॉडी ! 

    अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज हत्या का केश ! 

    आरोपियों गिरफ्तारी के बाद हत्या के राज से उठेगा पर्दा ! 

    डेडबॉडी पर धारदार हथियार के वार के मिले है कई निशान ! 

     डोंबिवली-डोंबिवली पश्चिम में गुरुवार सुबह बावन चाल परिसर में एक बैग में डेडबॉडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई. मृतक के शरीर पर अज्ञात हत्यारों द्वारा धारदार हथियार से कई वार किये जाने के निशान साफ़ दिख रहे थे. वही मृतक की पहचान हो गई है और इस मामले की डोंबिवली के विष्णु नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किया गया है. 
    गौरतलब हो कि विष्णु नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम उमेश पांडुरंग पाटील है. और वह ठाणे के कोपरी स्थित संतोषी माता सोसायटी का निवासी था. और वह 4 फरवरी को काम पर गया था. लेकिन देर रात तक घर नहीं आने के कारण उनके घर वालों ने स्थानीय थाणे के कोपरी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी, पुलिस ने मृतक के मोबाइल लोकेशन से यह पता लगाया कि उसका मोबाइल डोंबिवली शहर में अंतिम बार चालू था मृतदेह मिलने के बाद डोंबिवली के विष्णु नगर पुलिस ने इसकी जानकारी कोपरी पुलिस स्टेशन को दी.जिसके बाद मृतक के घर वालों ने आकर उसकी पहचान की है मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार साफ दिख रहे थे. वही पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुटी हुई है, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे की वजह सामने आ पाएगी !
  • राजद्रोह का आरोपी छात्र 'गायब', मां ने कहा, 'अपराध नहीं किया तो सामने आओ' !

    By fast headline india →
    राजद्रोह का आरोपी छात्र 'गायब', मां ने कहा, 'अपराध नहीं किया तो सामने आओ' !

     राजद्रोह का आरोप झेल रहा टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज का एक छात्र क्रिस चूड़ावाला (पहले उर्वशी) लापता ! 

     मुंबई पुलिस ने उसे खोजने के लिए चार टीमें बनाई !

     क्रिस की ओर से मुंबई की सेशन्स कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई !

     क्रिस ने आजाद मैदान में LGBTQ प्राइड मार्च में शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे ! 

    मुंबई- मुंबई राजद्रोह का आरोप झेल रहा टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज का एक छात्र क्रिस चूड़ावाला (पहले उर्वशी) लापता हो गया है। मुंबई पुलिस ने उसे खोजने के लिए चार टीमें बनाई हैं। वहीं, क्रिस की ओर से मुंबई की सेशन्स कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है।
    क्रिस ने शनिवार को आजाद मैदान में LGBTQ प्राइड मार्च में दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे। क्रिस को पहले TISS कैंपस पर खोजा गया और जब वह वहां नहीं मिला तो क्रिस की मां रीना को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। हालांकि, रीना का कहना है कि उन्हें या उनके परिवार को क्रिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वे खुद भी उसे ढूंढ रहे हैं। इससे पहले सोमवार को पुलिस अधिकारी कैंपस गए थे लेकिन वहां उन्हें पता चला कि क्रिस दो दिन से कैंपस गया ही नहीं। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए हैं और फोन भी बंद कर दिया है। क्रिस की मां ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार शाम उन्हें फोन कर अपने सुरक्षित होने की बात कही थी लेकिन यह नहीं बताया कि वह कहां है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह क्या कर रहा है। उन्हें यह बताया था कि वह किसी कार्यक्रम के लिए बाहर है। रीना ने कहा कि अगर क्रिस को लगता है कि उसने कोई अपराध नहीं किया तो उसे पुलिस के सामने आकर बात करनी चाहिए। पुलिस के मुताबिक उन्होंने क्रिस पर एफआईआर से पहले बयान दर्ज करने कि लिए उसे बुलाया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
  • हाउस टैक्स वसूली करने के लिए उमपा ने फिर से चालू किया "अभय योजना" !

    By fast headline india →
    हाउस टैक्स वसूली करने के लिए उमपा ने फिर से चालू किया "अभय योजना" !

     5 फरवरी से 24 तक 100℅, 25 फरवरी से 7 मार्च 75℅, 8 मार्च से 16 मार्च तक 50%,17 मार्च 23 मार्च तक 25% कि मिलेगी छूट ! 

    एक लाख व उससे कम बकाया टैक्स धारको को ही मिलेगा इस अभय योजना का फायदा ! 

     उमपा विरोधी पक्ष लीडर किशोर बनवारी ने क्या कहे सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,

     मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने शहर वाशियो से क्या की अपील सुनिये,,,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका की तरफ से मालमत्ता कर की वसूली के लिए  एक बार फिर अभय योजना लागू की गई है. बकाया हाउस टैक्स वसूली के लिए मनपा ने  छठवीं  बार "अभय योजना" अमल में लाई है. इसको 5 फरवरी बुधवार से मनपा आयुक्त लागू करने जा रहे है।चार चरण के इस अभय योजना के तहत पहले 20 दिन 100 प्रतिशत व्याज दर में छूट का प्रावधान आयुक्त सुधाकर देशमुख ने किया है।      
     गौरतलब गल कि मंगलवार को आयुक्त सुधाकर देशमुख व महापौर लीलाबाई आसान ने "अभय योजना"की जानकारी देने के लिए पत्रकार परिषद बुलाकर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार की अभय योजना गोर-गरीब,मध्यम वर्गीय शहर वाशियो के लिए लागू की जा रही है।जिनका टैक्स 1 लाख या 1 लाख से कम है वो 5 फरवरी से 24 फरवरी तक पहले चरण में यदि मालमत्ता कर की अदायगी करेगे तो उन्हें व्याज दर में 100 प्रतिशत की राहत मिलेगी, 25 फरवरी से 7 मार्च तक दूसरे चरण में 75 प्रतिशत व्याज दर में मनपा रियायत देगी। 8 मार्च से लेकर 16 मार्च तक के तीसरे चरण में 50 प्रतिशत व्याज दर में शहर वाशियो को छूट मिलेगी।जब कि चौथे चरण 17 मार्च से 23 मार्च तक सिर्फ 25 प्रतिशत व्याज दर में छूट का प्रावधान किया गया है। आयुक्त देशमुख ने बताया कि 1 लाख के ऊपर जिस शहर वाशी का टैक्स दो वर्षों के अंदर बकाया है यदि वह नियमित मालमत्ता कर भरता है तो वह भी इस योजना का लाभर्ती बन सकता है।आयुक्त  मालमत्ता कर के डिफाल्टरों व बड़े बकायादारों की जल्द सूची जाहिर करने जा रहे है,ऐसे डिफाल्टरों व बड़े बकायादारों को लोकन्यायलय के जरिये व्याज दर में छूट मिल सकती है।मालमत्ता कर वसूली को लेकर गंभीर मनपा आयुक्त देशमुख ने अभय योजना के तहत 120 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा है जिसमे 50 करोड़ रुपये मालमत्ता कर वसूल किया जा चुका है और अभय योजना के तहत 70 करोड़ रूपये वसूल किये जाने का लक्ष्य है।मालमत्ता कर वसूली को लेकर आयुक्त देशमुख ने सख्ती बरतते हुए मालमत्ता कर कर्मियों की सार्वजनिक सहित साप्ताहिक छुट्टियां भी रद्द कर दी है।आयुक्त देशमुख ने कहा शहर वाशियी को यह "संधी दी गयी है,यदि इसके बावजूद आम शहर वाशियो ने मालमत्ता कर नही भरे तो बंदी की तैयारी में रहने की चेतावनी दी है।इस परिषद में स्थाई समिति सभापती राजेश वदारिया,विरोधी पक्ष नेता किशोर वनवारी,मालमत्ता कर उपायुक्त मदन सोंडे व जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने उपस्थित थे. ज्ञात हो कि इसके पहले उल्हासनगर महानगर पालिका ने सितंबर 2016 में मनपा का आय श्रोत बढ़ाने के लिए तत्कालनी मनपा आयुक्त ने तृतीय पंथियों का सहारा लेकर प्रॉपर्टी टैक्स कर्जदारों के दुकानों और मकान धारको से बकाया राशि वसूलने की घोषणा की थी.इस योजना के तहत  बकाया धारको के दुकानों और मकानों के सामने तृतीय पंथियों  से गाजे-बाजे सहित तालिया बजवाकर टैक्स वसूल करने में मनपा का सहयोग किया था और  टैक्स वसूलने के इस नए तरीके से शहर में चर्चाओं का बाजार गरमा गया था।
  • पहले लोन लेने को लेकर हुई मुलाकात फिर हुआ प्रेम उसके बाद गई जान ?

    By fast headline india →
    पहले लोन लेने को लेकर हुई मुलाकात फिर हुआ प्रेम उसके बाद गई जान ?

     माशूका को मारने में असफल प्रेमी ने ट्रेन के नीचे जाकर दी जान !

     अपने प्रेमिका के साथ छुट्टियां बिताने आया था प्रेमी ! 

     ट्रेन की पटरी के पास प्रेमिका को ही मारने की थी कोशिश !

     उल्टे उसे ही जान गंवानी पड़ गई, पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच ! 
     फाइल फोटो

     मुंबई-मुंबई को अपने प्रेमिका के साथ छुट्टियां बिताने आए एक शख्स की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। खास बात यह है कि वह शख्स ट्रेन की पटरी के पास प्रेमिका को ही मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उल्टे उसे ही जान गंवानी पड़ गई। माटुंगा रोड पर हुए हादसे में मुंबई सेंट्रल जीआरपी ने ऐक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है। वहीं, मृतक का परिवार मामले में जांच की मांग कर रहा है। मिली जानकरी के मुताबिक विधवा महिला की इस शख्स से पहचान लोन के सिलसिले में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहराने लगा। 18 जनवरी को दोनों धुले से आए और माटुंगा रोड पर उतरे। पुलिस ने बताया, 'शख्स ने कहा कि वे दादर टर्मिनस पर ट्रेन पकड़ने के लिए कुछ देर ट्रैक किनारे चलेंगे। महिला पहले कभी मुंबई नहीं आई थी। प्लैटफॉर्म के पास सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दोनों साथ में चल रहे थे।' ट्रैक्स पर सुनसान इलाका आने पर शख्स ने महिला से इंतजार करने के लिए और खुद कहीं चला गया। इसके बाद वह पीछे से आया और महिला के दुपट्टे से उसका गला दबाने की कोशिश करने लगा। महिला ने अपनी जान बचाने की कोशिश। इस पर वह महिला को छोड़ उसका सामान उठाकर ट्रैक्स पर भागने लगा। इस दौरान उसने आती हुई ट्रेन को नहीं देखा। पुलिस ने बताया कि मोटरमैन के बयान के मुताबिक शख्स की हादसे में जान चली गई। महिला ने प्लैटफॉर्म पर भागकर अपनी जान बचाई। उसने महिला यात्रियों और पुलिस से सारी बात बताई। उसे जीआरपी पोस्ट ले जाया गया, जहां उसका बयान दर्ज किया गया। शख्स का शव का ऑटप्सी के लिए भेज दिया गया। एक अधिकारी ने बताया है कि घटना के बाद परिवार ने जांच की मांग की है। उन्हें शक है कि हत्या में महिला का हाथ है।हालांकि, पुलिस जांच में हत्या में महिला के शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने बताया है कि अलग-अलग ऐंगल से कैमरे देखे गए हैं। यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि शख्स ने महिला का गला दबाने की कोशिश नहीं की है। हालांकि, पुलिस को शक है कि महिला ने कर्ज नहीं चुकाया था, हो सकता है कि इस कारण ऐसा हुआ हो।
  • भाजपा विधायक,पूर्व रांकपा विधायिका, टीओके व नगरसेवकों और वीआईपी को पुलिस सुरक्षा देने का करोड़ो रूपये बकाया !

    By fast headline india →
    भाजपा विधायक,पूर्व रांकपा विधायिका, टीओके व नगरसेवकों और वीआईपी को पुलिस सुरक्षा देने का करोड़ो रूपये बकाया !

     बकाया पैसा वसूल कर पाने में पुलिस प्रशासन रहा है असफल ! 

     पौने दो करोड़ रुपये बकाया होने का खुलासा आरटीआई के द्वारा हुआ ! 

    आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के सात वीआईपी के ऊपर  ठाणे पुलिस आयुक्ततालय का तकरीबन पौने दो करोड़ रुपये बकाया होने का खुलासा आरटीआई  एक्टिविस्ट कुमार मंगतानी ने किया है।अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिस प्रशासन पुलिस प्रोटेक्सन का अपना ही पैसा वसूल नही कर पा रही है तो दूसरों की मददगार कैसे बनेगी।इस सूची में वर्तमान विधायक सहित नगरसेवकों का समावेश है।              
     आरटीआई एक्टिविस्ट कुमार मंगतानी ने माहिती अधिकार के तहत जो सूची निकाली है उसमें सबसे पहला नाम पूर्व विधायिका ज्योती पप्पू कालानी का नाम है जिन्हें विधायक के नाते 2009 से 20014 तक उसके बाद 16/12 /15 से अब तक निशुल्क पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है।उमेश पप्पू कालानी को छठी बार पुलिस सुरक्षा ढि गयी है,पत्रनुसार पूर्व नगरसेवक ओमी कालानी को सन 02 से 04 तक उसके बाद 25/1/07 से 2/2/07 , 25/3/15 से 22/7/15 उसके बाद 15/10/16 से लगातार अब तक ओमी कालानी पर  कुल 1 करोड़ 12 लाख 3 हजार 986 रुपये बकाया है।सुनील नंदलाल सुखरमानी को 23/8/12 से 11/9 /12 तक पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था जिसपर 1 लाख 42 हाजर 970 रूपये बकाया है। पूर्व नगरसेवक अनिल भगवानदास जयसिंघानी को 30/1/15 से 31/3/15 तक पुलिस प्रोटेक्सन मुहैया करवाया गया था जिनके ऊपर 8 लाख 43 हजार 986 रुपये पुलिस का कर्ज बकाया है।समाजसेवक मोहन रामसिंह खंडारे को 1/10/14 से 21/10/14 तक पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी जिनपर 1 लाख 63 हजार 687 रूपये बकाया है।                  केबल व्यवसाई सच्चादानंद कारीरा से 2015 में अंडरवर्ल्ड माफ़िया सुरेश पुजारी ने 1 करोड़ रुपये का हप्ता मांगा था,हप्ता नही देने पर सुरेश पुजारी के शार्प शूटरो ने दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।जिसके बाद उनके बड़े बेटे नितिन सच्चादानंद कारीरा को पुलिस प्रोटेक्सन दिया गया था जिनपर 5/11/15 से लेकर 16/12/15 तक का 2 लाख 22 हजार 453 रुपये बकाया है।कमल सूंदर दास बठिजा को 20/3/10 से निःशुल्क पुलिस प्रोटेक्सन सरकार की तरफ से मुहैया कराया गया है।जब कि भाजपा विधायक कुमार उत्तमचंद आयलानी को 23/5/12 से अब तक पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है,जब वो विधायक नही थे तब का 13 लाख 78 हजार 441 रुपये पुलिस प्रोटेक्सन का बकाया है।जब कि पूर्व नगरसेवक गोदुमल नारायणदास कृष्णानी पर 2014 से लेकर अब तक का 39 लाख 11 हजार 534 रुपये बकाया है।ठाणे आयुक्तालय का इन सातों रसूखदारों पर कुल 1 करोड़ 67 लाख 87 हजार 57 रुपये कुल बकाया।जिसे वसूल करने में स्थानीय पुलिस अब तक असफल रही है।               
  • उल्हासनगर गोल्ड तस्करों का बना अड्डा ! पार्ट 3

    By fast headline india →
    उल्हासनगर गोल्ड तस्करों का बना अड्डा ! पार्ट 3

     उल्हासनगर शहर सहित मुम्बई तक के बुकियों का करोड़ो रूपये ढकार चुका नरेश ?  

    प्राइवेट पार्टो में गोल्ड छुपाकर लाने वाले गोल्ड तस्करों ने बदला अपना पैतरा !  

     गोल्ड तस्करी कांड के पर्दाफाश के बाद स्मगलिंग का माल लाने के लिए बनाया गया नया ग्रुप ! 

     गोल्ड तस्कर राजनीति में उतरने के लिए लगा रहे है जुआड़ ?  

     उल्हासनगर सुनारा बाजार का एक ब्यापारी खरीदता है स्मगलिंग माल, इससे पहले पुलिस ने 50 किलो पकड़ा उसका गोल्ड ? 

      उल्हासनगर-उल्हासनगर के गोल्ड स्मगलरों का अड्डा पार्ट 3 में एक और सनसनीखेज़ बाते सामने आई है,प्राइवेट पार्टो में छुपाकर गोल्ड की तस्करी का गोरखधंधा करने वाले गोल्ड माफियाओं के खिलाफ फस्ट हेडलाइन इंडिया में एक्सकलुजीव न्यूज आने के बाद एयरपोर्ट पर धड़-पकड़ की सम्भवना के चलते गोल्ड माफियाओं ने अपने कैरियर मैन में नए लड़को व लड़कियों को भर्ती करना शुरू कर दिया।गोल्ड के इस गोरखधंधे में दीपक सुहानी,जीतू माखीजा के बाद अब नरेश रोहड़ा का नाम प्रमुखता से सामने आया है।
    गौर तलब हो कि इस समय उल्हासनगर में गोल्ड स्मगलिंग के तस्करों का गोरखधंधा जोर शोर से चल रहा है,गोल्ड तस्कर सूत्रों के मुताबिक फस्ट हेडलाइन इंडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद गोल्ड की तस्करी करवाने वाले गोल्ड माफियाओं में हड़कंप मच गया है,यही नही बैंकॉक से गोल्ड खरीदकर दूसरे दिन प्राइवेट पार्टो में गोल्ड लाने वाली महिलाओं और युवकों के गोल्ड तस्करों ने रिटर्न टिकट कैंसल करवा दिया है।यही नही तीन दिनों से मुम्बई इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड माफियाओं ने कस्टम अधिकारियों को मैनेज करने का काम शुरू कर दिया है। 15 हजार रुपये की प्रति ट्रिप पर जाने वाले कैरियर मैन महिलाओं और युवकों से गोल्ड माफिया वाट्सएप कॉलिंग पर बात करते है,क्योंकि आउट ऑफ इंडिया में कैरियर मैन का लोकल सिम बंद हो जाता है।गोल्ड का धंधा करने वाले सूत्रों के मुताबिक एक महिला या पुरुष "डिग्गी फिटिंग"में 1200 से 1400 ग्राम गोल्ड का बिस्किट लेकर आता है,बैंकाक और दुबई में 100 ग्राम गोल्ड का बिस्किट 3 लाख 90 हजार में मिलता है और यही गोल्ड का बिस्किट यहां के ज्वेलर्स 4 लाख 30 हजार में खरीद लेते है,यानी कि 1 किलो गोल्ड के पीछे ये स्मगलर 4 लाख रुपये कमाते है।जिसकी वजह से अब यह धंधा बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है,सूत्र बता रहे है कि इस धंधे में अब नए -नए लोग भी तीन -चार पार्टनर बनकर छोटी-छोटी पूंजी लगाकर शुरू कर दिए है।बताया जा रहा है कि गोल्ड तस्करों का बैंकॉक में  इंदिरा मार्केट के सामने खुराना होटल में इन कैरियर मैन के रहने की व्यवस्था वही की जाती है।            सूत्र बताते है कि कैरियर मैन जैसे ही विभिन्न एयरपोर्ट पर उतरते है और सुरक्षा जांच के बाद बाहर निकलते है उनके लिए ब्लैक कांच लगी चार सीटर इनोवा कार खड़ी रहती है,जिसमे बाकायदा पर्दा लगा रहता है,बताया जाता है कि अधिकांश कैरियर मैन युवक नाइटी ड्रेस में ही आते है और कार में बैठते ही "डिग्गी फिटिंग" से गोल्ड का बिस्किट निकालने का प्रयास करते है,जितना निकला ठीक है,नही तो मुम्बई के साकीनाका एरिया हाइवे के तीन -चार होटल फिक्स है जहां रूक कर फ्रेस होने के बहाने गुप्तांगों से गोल्ड निकालकर वहां से शराब और कबाब का सेवन करने के बाद उल्हासनगर आते है।और उनके आकाओं द्वारा बताये गए व्यक्ति को सारा का सारा गोल्ड देकर निकल जाते है।जब कि गोल्ड स्मगलर आकाओं को शाम के समय वजन के हिसाब से पेमेंट मिल जाता है। बैंकॉक-दुबई से गोल्ड की तस्करी करने वाले देवीदास मुरपानी,सतीश (भतीजा),योगेश,हरेश कुकरेजा,लंबू बंटी, दीपक,पिक्कू,हर्षल (बर्तन) लाजी है।जब कि प्रमुख गोल्ड तस्करों में दीपक सुहानी,जीतू माखीजा,लारा,सन्नी (पोस्ट आफिस),श्याम दाढ़ी,दीपू मदानी,राजेश भाटिया,वासु टकला, के गैंग में 10 से 15 महिलाये और युवक "डिग्गी फिटिंग"करके गोल्ड की तस्करी करते है। सूत्रों के मुताबिक गोल्ड की तस्करी में अकूत पैसा बनाने के बाद कुछ गोल्ड तस्कर आगामी मनपा चुनाव भी लड़ने की तैयारी में जुट गए है।जब कि वही भाजपा शहर उपाध्यक्ष की आड़ में नरेश रोहड़ा ने हाल ही में शहर सहित मुम्बई तक के बुकियों का करोड़ो रूपये ढकार गया।कोई पैसा वसूल नही कर पाए इसलिए नरेश रोहड़ा ने दीपक सोंडे पर खंडनी का मामला दर्ज कर खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है,सूत्र बताते है कि नरेश रोहड़ा गोल्ड तस्करी के अलावा क्रिकेट सट्टे,दमन व गोवा से शराब की तस्करी,प्रतिबंधित गुटखे जैसे कई गोरखधंधे बिंदास चल रहे है। नोट;:गोल्ड स्मगलरों के अन्य गोराखधंधे जानने के लिए जल्द ही पढ़िए पार्ट-4
  • उल्हासनगर शालीमार होटल के रोटी में मिले कीड़े !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर शालीमार होटल के रोटी में मिले कीड़े ! 

    होटल मालिक गलती मानने के बजाय ग्राहक को दी धमकी ! 

    ग्राहक ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत !

     पुलिस ने एफडीए विभाग को दी जानकारी जल्द ही एफडीए विभाग के द्वारा होगी कार्यवाई ?

     क्या है पूरा मामला सुनिये शिकायतकर्ता जुबानी,,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के पीछे भंगार गली मोटा देवी मंदिर के रोड़ पर शालीमार होटल पर चौधरी अपने दोस्त के साथ दोपहर 2 बजे खाना खा रहे तभी उनको दी गई रोटी में कीड़े मिले जब इसकी जानकारी होटल चलाने वाले को दिया तो वह उल्टे गलती मानने के बजाय चौधरी को ही बोला खाना खाओ नही तो जाओ उसके बर्ताव पर इसकी जानकारी चौधरी कुछ पत्रकारों दी जब पत्रकार गए तो शालीमार होटल के चालक ने गलती मानने के बजाय उल्टा सबसे से बत्तमीजी पर उतारू हो गया इसको देखकर चौधरी ने इस मामले की शिकायत सेंट्रल पुलिस स्टेशन में जाकर दिया पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुटी है पत्रकारों इस मामले की जानकारी फूड एंड ड्रग्स विभाग को दिया है वह भी कार्यवाई करने की बात कही है, इस पूरे मामले चौधरी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,