Browsing "Older Posts"

  • 60 गुनाहों के आरोपी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    60 गुनाहों के आरोपी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार !

     चेन स्नैचिंग की 23 घटनाओं को दे चुका है अंजाम ! 

    181 ग्राम सोने की जेवरात हुआ बरामद !

     मुंबई-मुंबई में रेलवे स्टेशनों पर लगातार चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इन पर लगाम कसने के लिए रेलवे पुलिस ने पुराने अपराधियों के रेकॉर्ड खंगालने शुरू किए हैं। जीआरपी कमिश्नर रविंद्र सेनगावकर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और रेलवे की क्राइम ब्रांच युनिट ने इसके लिए विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम ने एक आदतन अपराधी को पकड़ कर चेन स्नैचिंग के पूरे ' धंधे' को उजागर करने की शुरुआत की है।
    जीआरपी को पता चला कि हाल ही में अंधेरी स्टेशन पर एक आरोपी पकड़ा गया है जिसका नाम राजु मधुकर पाटील है। विरार में रहने वाली 36 वर्षीय राजु पाटील पर कुल 60 मामले दर्ज हैं। न्यायिक हिरासत में कैद पाटील को कोर्ट में हाजिर कर जीआरपी ने अपनी हिरासत में लिया। 19 नवंबर को हिरासत मिलने के बाद पता चलाकि पाटील रेलवे स्टेशनों पर चेन स्नैचिंग की 23 घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इनमें से सबसे अधिक अंधेरी जीआरपी की हद में 9 और 7 बार वसई जीआरपी की हद में घटनाओं को अंजाम दिया है। अंधेरी और वसई के बाद पालघर और बोरीवली में 3-3 बार और 1 अपराध डोंबिवली जीआरपी में दर्ज हैं। इस तरह कुल 23 अपराध को अंजाम दिया। जीआरपी ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद राजु पाटील ने विरार के जिस व्यापारी को गहने बेचे थे, उसे भी हिरासत में लेकर 4.57 लाख रुपये (181 ग्राम सोना) के गहने जब्त किए हैं। अंधेरी जीआरपी ने 9 मामलों में 115 ग्राम के सोने के, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है। जीआरपी ने बताया कि राजु से अब तक 23 मामलों में 11.57 लाख का माल वापस जब्त किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के अलावा सिटी पुलिस ने भी इसके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इस तरह राजु पर कुल 60 मामले दर्ज हैं।
  • उल्हासनगर के नव भाजपा व एक साई पार्टी नगरसेवकों का होगा पद रद्द !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के नव भाजपा व एक साई पार्टी नगरसेवकों का होगा पद रद्द ! 

    भाजपा अध्यक्ष की रेश में पहले नम्बर पर क्यो है रामचंदानी ! 

    टीओके प्रवक्ता निकम ने कहा हमारा तो हो गया अब तुम्हारा क्या होगा ! 

    सुनिये जम्मू पुरस्वनी, प्रदीप रामचंदानी व कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • उल्हासनगर का शराब माफिया को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर का शराब माफिया को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये की किमत की  विदशी शराब भी किया बरामद ! 

     दिपक खिरणी ,एकनाथ पवार व अरविंद लखु वाडिया को पुलिस ने किया है गिरफ्तार ! 

    विदेशी शराब के तस्करी करने का है पूरा मामला ! 

    उल्हासनगर के इस रैकेट में लिप्त कई और शराब तस्करों के नाम का हो सकता है खुलासा ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर पालघर पुलिस स्टेशन ने विरार के हद के अहमदाबाद महामार्ग पर एक इनोहा कार को कब्जे में लेकर कार से 10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये की किमत की  विदशी शराब बरामद करते हुए,तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, इतने बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उल्हासनगर लाये जाते पकड़े जाने की घटना से पुलिस विभाग साक्रिय हो गयी है।
    मिली जानकर के अनुसार पालघर के पुलिस निरीक्षक रविद्र नाइक, प्रभारी अधिकारी व पालघर पुलिस टीम को अपने मुखबिरो से जानकारी मिली कि गोवा से अहमदाबाद महामार्ग से होकर एक कार से बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उल्हासनगर की तरफ ले जायी जा रही है, इस मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अहमदाबाद महामार्ग,हरियाणा पंजाब हॉटेल के सामने से गुजर रही एक इनोहा कार एम एच 43/एवी 7038 को रोककर तलाशी ली तो कार से मैकडोल, रिसर्व व्हिस्की,एम्प्रियल ब्लू व्हिस्की,ग्रीन व्हिस्की,डीएसपी,रॉयल रेंज जैसे कई नामी कंपनियों के विदेशी शराब की बोतल कार से बरामद की जिसकी कुल किमत 10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये है. पालघर पुलिस इस मामले में दिपक अशोकलाल खिरणी उल्हासनगर-४ निवासी ,एकनाथ सीताराम पवार कल्याण निवाशी व अरविंद लखु वाडिया को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुम्बई दारुबन्दी कलम 65 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पालघर पुलिस कर रही है।
  • सेंचुरी रेयॉन कंपनी में हुआ हादसा चार मजदूर ऐसिड से झुलसे !

    By fast headline india →
    सेंचुरी रेयॉन कंपनी में हुआ हादसा चार मजदूर ऐसिड से झुलसे !

     चारो मजदूरों को मुंबई के अस्पताल में ईलाज के लिए किया गया शिफ्ट ! 

    कंपनी की लापरवाही के चलते हुआ यह हादसा-मनसे 

    इससे पहले ऐसे ही हादसे में जा चुकी है कुछ मजदूरों की जान ?

     मनसे पदाधिकारी ने क्या कहा,,,,औद्योगिक सुरक्षा व आरोग्य संचालनालय कल्याण विभाग के सह संचालक विनायक लोंढे ने क्या कहे सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक एक के बिर्ला गेट परिसर में स्थित सेंचुरी रेयॉन कंपनी के ऐसिड प्लांट की सफाई के लिये गए चार मजदूर ऐसिड के चपेट में आने के चलते बुरी तरह झुलस गए वहीं चारो का उपचार मुंबई के बर्न अस्पताल में चल रहा है !
    बता दे की बुधवार की सुबह सेंचुरी रॉयन कंपनी के चार मजदूर पंकज सिंग , अंकित सिंग, केतन जाधव और अनिल कणसे सुबह 10 बजे ऐसिड प्लांट की सफाई करने गए सफाई का काम शुरू ही किया तभी किसी वाल से ऐसिड उड़ने के चलते उसकी चपेट में चारो लोग बुरी तरह से झुलस गए वहीं चारो को सेंचुरी रॉयन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ चारो की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें मुंबई के बर्न अस्पताल मुंबई में ट्रांसफर कर दिया है वहीं इस मामले में औद्योगिक सुरक्षा व आरोग्य संचालनालय कल्याण विभाग के सह संचालक विनायक लोंढे से बात किया गया तो उन्हें कहा कि हमारे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे है अगर कंपनी की लापरवाही सामने आया तो उस पर करवाई की जायेगी, वही इस विषय पर मनसे पदाधिकारी मैनुद्दीन शेख ने कहा कि कंपनी इस पूरे मामले को छुपा रही है, कंपनी के संचालक मंडल मजदूरों की जान से खिलवाड़ करती आ रही है इस मामले में मजदूरों को इंसाफ नही मिला तो मनसे उनके हक की लड़ाई लड़ेगी, वहीं इस घटना से सभी कामगारों में हड़कंप मच गया है, इसके पहले भी इसी तरह के हादसे में कुछ लोगो की जान गवा चुके उनमें 2004 में मोहन देव घुटे की मौत हो चुकी है और 16 फरवरी 2018 में संजय शर्मा की भी कंपनी में मौत हो चुकी है, वही इस घटना पर कंपनी के पीआरओ अनिल ब्यास ने कहा है कि चार मजदूर ऐसिड प्लांट की सर्बिस करने का काम करते तभी एसिड उड़ने की वजह से चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए कोई गंभीर जख्मी नही है सब ठीक फिर भी उनका सही से इलाज हो इस लिए मुंबई के बर्न अस्पताल में भेजा गया है !
  • ज्योति कालानी के समाज मंदिर हड़पने के आरोप पर क्या दिया वधारीय ने जवाब !

    By fast headline india →
    ज्योति कालानी के समाज मंदिर हड़पने के आरोप पर क्या दिया वधारीय ने जवाब !


    उपोषण कर्ताओं ने कार्यवाई के आश्वासन के बाद उपोषण किया खत्म !


    गोल्ड गैंग पर संतोष पांडेय क्या किया आरोप, राजू शेरा को क्या दिया चेलेंज ?


    उल्हासनगर में सत्ता बदलते शुरू हुआ अवैध निर्माण पर कार्यवाई कराने को लेकर संग्राम !

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के दो नम्बर इलाके में एक ब्रिटिश कालीन शौचालय हड़पने का आरोप स्थानीय भाजपा नेता पर लग रहा है इसी मामले को लेकर सोमवार को आमरण उपोषण शुरू किया गया था जो दूसरे दिन परन्तु उपायुक्त मदन सोंडे के आश्वासन के बाद उपोषण खत्म किया है, मनपा ने तीस दिनों के अंदर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है, उपोषण खत्म होने के दौरान रांकपा पूर्व विधायिका ज्योति कालानी मौजूद रही उन्होंने पत्रकारों से बात करते समय समाज मंदिर हड़पने का आरोप स्थायी समिति चेयरमैन राजेश वधारीय पर किया है ,,,, इस का क्या दिया बधारिया ने जवाब सुनिये खुद दोनो की जुबानी,,,,,,,,संतोष पांडेय ने क्या कहा सुनिये,,,,,
  • उल्हासनगर शहर में शुरू अवैध निर्माणों का खुद जाकर जायजा लिया उपायुक्त सोंडे ने !

    By fast headline india →
    शौचालय हड़प कर बन रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाई को लेकर शुरू हुआ उपोषण ! 

    उपायुक्त सोंडे के आश्वासन के बाद उपोषण हुआ खत्म ! 

    उल्हासनगर शहर में शुरू अवैध निर्माणों का खुद जाकर जायजा लिया उपायुक्त सोंडे ने ! 

    सभी अवैध निर्माणों पर जल्द चलेगा मनपा का बुलडोजर ? 

    गिर सकती है कुछ उमपा के वार्ड अधिकारियों मनपा आयुक्त की गाज ! 

    अवैध आरसीसी, नदी में अवैध निर्माण, सरकारी भूखंड हड़प कर बन रहे अवैध निर्माण ? 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के दो नम्बर इलाके में एक ब्रिटिश कालीन शौचालय हड़पने का आरोप स्थानीय भाजपा नेता पर लग रहा है इसी मामले को लेकर सोमवार को आमरण उपोषण शुरू किया गया था परन्तु मनपा उपायुक्त मदन सोंडे के आश्वासन के बाद उन्होंने उपोषण खत्म किया है,,,,,
    उल्हासनगर शहर में इन दिनों अवैध निर्माण बड़े पैमाने पर शुरू है ऐसी शिकायतें मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के पास आ रही थी उन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आयुक्त के आदेश पर मनपा उपायुक्त मदन सोंडे ने सभी अवैध निर्माणों का कुछ जाकर जायजा लिया है,,,,,,इस विषय पर क्या कहे मदन सोडे सुनिये उनकी जुबानी,,,उपोषण पर बैठे लोगों के समर्थन में आई पूर्व रांकपा विधायिका ज्योति कालानी ने क्या सुनिये ,,,,,
  • भाजपा की सत्ता बनते हो ओमी कलानी को अपरोक्ष रूप दी जा रही है धमकी ?

    By fast headline india →
    भाजपा की सत्ता बनते हो ओमी कलानी को अपरोक्ष रूप दी जा रही है धमकी ?

    देवेंद्र फड़नवीस के शपथ ग्रहण समारोह के बाद शहर भर में लगे बैनर,अब आपका क्या होगा ......

    टीओके के मास्टर स्टोक से  भाजपा की सत्ता जाने का है मलाल ?

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शुक्रवार दोपहर को कालानी समर्थकों के विद्रोह के बाद सत्ता गंवाने वाली बीजेपी को देवेंद्र फड़नवीस के शपथ ग्रहण के कारण शनिवार सुबह नवजीवन मिला। उसी शहर में अब आपका क्या होगा ? यह मुद्दा शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है।
    गौरतलब हो कि महानगरपालिका के महापौर के लिए चुनाव शुक्रवार दोपहर को हुआ था। बीजेपी की जीवन इदनानी को शिवसेना के लीलाबाई आशान ने आठ वोटों से हराया था। उल्हासनगर मनपा में भाजपा के बहुमत होने के बावजूद, शिवसेना को वोट देने वाले 10 कलानी समर्थक नगरसेवकों द्वारा भाजपा को हराया गया था। हार के बाद ही भाजपा शांति से बैठ गई, ओमी कलानी ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में उनके टिकट को खारिज कर दिया था,इसलिए भाजपा से इसका बदला लिया था।
    देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। फड़नवीस को बधाई देने के लिए शहर भर में एक बैनर लगाया गया था। लेकिन उन सभी बैनरों में "तेरा क्या होगा" विषय के बैनर चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बैनर के पीछे बीजेपी का बैनर दिख रहा था, इससे पता चलता है कि बैनर भाजपा द्वारा लगाया जा रहा है।ओमी कालानी, उनके सहयोगी कमलेश निकम और कई अन्य लोगों पर अपराधों का आरोप लगाया गया है। वे कुछ मामलों में फरार हैं। कालानी उनके खिलाफ किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए भाजपा की शरण में आए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में, जब कालानी परिवार को लगा कि शिवसेना राकांपा और कांग्रेस के समर्थन से सत्ता में आएगी, उन्होंने मनपा में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया और शिवसेना में शामिल हो गए। पिछले अढाई वर्षों से ओमी कालानी के गॉड फादर रवींद चव्हाण थे, जिन्होंने ओमी कालानी और उनके सहयोगियों ने सीधे महापौर चुनाव में रवींद्र चव्हाण पर निशाना साधा था। ठाणे के एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के उच्च अवसर के कारण, कालानी परिवार उनके आश्रय में चला गया था, यह दो दिनों के भीतर हुए महानगरपालिका चुनावों में पता चला था। इस चुनाव के बाद मीडिया से बात करते हुए, मैं बीजेपी से नहीं डरता, बीजेपी गर्व महसूस करती है। ओमी कलानी ने सीधे भाजपाके बारे में कहा कि वे सबक सिखा रहे थे क्योंकि भाजपा को घमंड हो गया है। लेकिन कुछ ही घंटों में, भाजपा के महाराष्ट्र में सत्ता संभालने के बाद, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले ओमी कालानी को बीजेपी ने पूछा, 'अब तेरा क्या होगा?' शहर में परोक्ष रूप से इस घटना के बैनर और महापौर चुनाव में गद्दारी करने वाले भाजपा नगरसेवकों के सामने आने की सूचना है। यदि यह सच है, तो आपराधिक पृष्ठभूमि वाले ओमी कालानी और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई का क्या मतलब है?
  • टीओके के मास्टर स्टोक ने भाजपा को सत्ता से किया आउट, शिवसेना महापौर तो आरपीआई का बना उप महापौर !

    By fast headline india →
    टीओके के मास्टर स्टोक ने भाजपा को सत्ता से किया आउट, शिवसेना महापौर तो आरपीआई का बना उप महापौर ! 

    भाजपा के पूर्व मंत्री ने इस हार पर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

     टीओके अध्यक्ष कालानी क्या दिया उनको जवाब और शिवसेना के सांसद शिंदे व गोपाल लांडगे ने क्या कहा ! 

    बागी नगरसेवकों के पद रद्द करने के लिए क्या बनाई भाजपा ने रणनीति ? 

    किसने कहा इस नए समीकरण के जरिए उल्हासनगर होगा भाजपा मुक्त ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में शुक्रवार को हुए महापौर-उपमहापौर चुनाव में भाजपा की सत्ता को शिवसेना,टीओके,राकपा,आरपीआई व कांग्रेस ने उल्हासनगर महानगर पालिका से उखाड़ फेंकने में व्यापक सफलता पाई है।राज्य में बन रही शिवसेना,राकांपा,कांग्रेस, की महाशिवआघाड़ी का यह झटका उल्हासनगर में देखने को मिला है।अहम बात यह है कि भाजपा के स्वीकृत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी व मनोज लासी ने चुनावी प्रक्रिया में तरह-तरह का व्यवधान पैदा कर चुनावी प्रक्रिया रोकने की पुरजोर कोशिश की थी।परन्तु जिल्हाधिकारी व चुनाव निवडणूक अधिकारी के चेतवानी के बाद सभी भाजपा नगरसेवकों के मंसूबे पर पानी फिर गया। और शिवसेना की लीलाबाई आसान महापौर चुनी गई तो उप महापौर आरपीआई के भगवान भालेराव चुने गए है ! 
    बता दे कि विधानसभा में की गई गद्दारी के बाद टीओके प्रमुख ओमी कालानी ने मनपा से भाजपा की सत्ता उखाड़ फेंकने का निर्णय बदला स्वरूप में लिया।टीओके कि पंचम कालानी,रेखा ठाकुर,डिम्प्पल ठाकुर,शुभांगनी निकम,दीपा पंजाबी,लक्ष्मी सिंह,छाया चक्रवर्ती,सविता तोरने (रगड़े),जयश्री पाटिल,आशा बिराडे,कविता गायकवाड़,ऐसे 11 नगरसेविकाओ ने खुलकर शिवसेना की महापौर प्रत्यासी लीलाबाई आसान,व उपमहापौर भगवान भालेराव को मतदान किया। महापौर चुनाव के लिए जादुई मैजिक फिगर 39 चाहिए था परन्तु यह पार कर गया।शिवसेना,टीओके,आरपीआई व राकांपा के कुल  43 वोट आसान को मिला जब कि उपमहापौर भगवान भालेराव को 44 वोट मिला।             जब कि भाजपा,साईपक्ष के महापौर प्रत्यासी जीवन इदनानी को 35 वोट मिला जब कि उपमहापौर के प्रत्यासी विजय उर्फ विजू पाटिल को 34 वोट मिले क्योंकि कविता बागुल ने अपना वोट भगवान भालेराव को दिया। नगरसेवक व नगरसेविकाओ ने अपना हाथ उठाकर महापौर व उपमहापौर चुनाव की प्रक्रिया में अपना मतदान किया।महापौर-उपमहापौर चुनाव में भारी उठा पटक के संकेत पुलिस को मिल चुके थे इसलिए चुनाव में पक्ष विपक्ष के नगरसेवकों व उनके समर्थकों के बीच कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गयी थी।इस चुनाव में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के आदेश पर कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे,उपजिला प्रमुख चंदकान्त बोडारे, धनंजय बोडारे,बिट्टू सिंह सोहता को सत्ता स्थापित करने की कमान सौंपी गई थी।जब कि टीओके की तरफ से ओमी कालानी के साथ सुमीत चक्रवर्ती,संतोष पांडेय,कमलेश निकम ने बागडोर संभाल रखा था।                
  • लोनावला से रांकपा के तीन नगरसेवक हुए गायब ?

    By fast headline india →
    लोनावला से रांकपा के तीन नगरसेवक हुए गायब ? 

    टीओके की संख्या 17 से बढ़कर 20 हुआ ! 

    उल्हासनगर कौन बनेगा अगला महापौर वह टीओके तय करेगा ! 

    भाजपा अपने गायब नगरसेवकों के दरवाजे चिपकाए पार्टी व्हिप ! 

    पद जाने का डर दिखाकर महापौर बनने की नीति भाजपा साई पार्टी को दिलाएगी जीत ? 

    व्हिप का अगर डर होता यह नगरसेवक हमारे साथ ही नही होते -टीओके अध्यक्ष कालानी

     उल्हासनगर-उल्हासनगर महापौर-उपमहापौर चुनाव में अब कुछ घंटे बचे है वैसे ही प्रमुख पार्टियां भाजपा,शिवसेना व ,टीओके के नेताओ की हलचल में अचानक तेजी आ गई है।वही सूत्रों से जानकारी आ रही है कि राकांपा, के तीन नगरसेवक भी लोनावला से गायब हो गए है । भाजपा नगरसेवक लोनावला में टिके हुए है तो टीओके अपनी संख्या को 20 करते हुए अलग जगह पर रुके हुए है। शिवसेना के भी सभी नगरसेवक अपने नेताओं के साथ किसी रिसोर्ट पर रुके है। वही भाजपा अपना का गणित बिगड़ते देख गायब भाजपा नगरसेवको के घर के बाहर व्हिप चिपकाया जा रहा है।                  गौर तलब हो कि विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस,राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान ने वर्तमान महापौर पंचम कालानी को भाजपा का टिकट देने का वादा किया था।इसी वादे के चलते विधानसभा चुनाव के पहले राकांपा आमादार ज्योती पप्पू कालानी ने राकांपा सहित अपने आमादार पद से राजीनामा दे दिया था।बावजूद भाजपा ने पंचम कालानी को लास्ट मुमेंट तक सिर्फ आश्वासन देते रहे और जब भाजपा की तीसरी लिस्ट जाहिर की गई तो उल्हासनगर से कुमार आयलानी का नाम था।भाजपा से टिकट नही मिलने के बाद भी बिना विचलित हुए कालानी ने विधानसभा चुनाव में राकांपा, कांग्रेस, रासप,पीआरपी गठबंधन से चुनाव लड़ा और भाजपा उम्मीदवार को नाको चने चबवा दिया।विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ. जयराम लुल्ला,शहर अध्यक्ष राधाचरण करोतिया,पूर्व महापौर हरदास माखीजा,मन्नू रामचंदानी,गिद्दु सचदेव, कुलदीप सिंह मथारू ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था।                   विधानसभा में की गई गद्दारी के बाद टीओके प्रमुख ओमी कालानी ने मनपा से भाजपा की सत्ता उखाड़ फेंकने का निर्णय बदला स्वरूप में लिया।टीओके कि पंचम कालानी,रेखा ठाकुर,डिम्प्पल ठाकुर,शुभांगनी निकम,दीपा पंजाबी,लक्ष्मी सिंह,छाया चक्रवर्ती,सविता तोरने (रगड़े),जयश्री पाटिल,आशा बिराडे,कविता गायकवाड़,ऐसे 11 नगरसेवकों के साथ तीन दिनों से अलग ठिकाने पर रुके हुए है।सूत्रों के मुताबिक टीओके के 12,आरपीआई के 4 ,राकांपा के 4 और कांग्रेस के 1 तथा शिवसेना के 25 नगरसेवक संगरीला रिसोर्ट में पहुच चुके है ।कल जादुई मैजिक फिगर 39 से ज्यादा कुल 43 नगरसेवक हाथ उठाकर महापौर व उपमहापौर को अपना मतदान कर सकते है।वही लोनावला से रांकपा के तीन नगरसेवक भी गायब हो गए है ऐसी जानकारी सामने आ रही है ऐसे में महापौर-उपमहापौर चुनाव में भारी उठा पटक के संकेत पुलिस को मिल चुकी है,चुनाव में पक्ष विपक्ष के नगरसेवकों व उनके समर्थकों के बीच कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जा रही है।
  • टीओके के मास्टर स्टोक पर टिंकी हुई शहरवाशियो कि नजर !

    By fast headline india →
    महापौर पद के लिए जीवन ने दिया संत साई बलराम को तिलांजली ! 

    भाजपा और साई पार्टी ने अपने नगरसेवको के लिये जारी किया व्हिप ! 

    टीओके के मास्टर स्टोक पर टिंकी हुई शहरवाशियो कि नजर !

     उल्हासनगर अगला महापौर जीवन या आसान ? उप महापौर विजू पाटिल & टोनी साई या भालेराव ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा 22 नवम्बर को होने जा रहे महापौर पद और उप महापौर पद के चुनाव अत्यंत रोचक होता दिखाई दे रहा है, जहा साई पार्टी अध्यक्ष जीवन ईदनानी ने स्वर्गीय संत साई बलराम को तिलांजली देते हुए भाजपा में विलीन करण कर दिया है, जिससे ऐसा लगा कि सत्ता भाजपा की बनना तय परन्तु इसी बीच टीओके प्रमुख ओमी कालानी का मास्टर स्टोक सामने आया और 11 नगरसेवक टीओके व 5 दूसरे दलों के कुल 17 नगरसेवक होने का दावा बताकर टेंसन बढ़ा दिया है, गौरतलब हो कि साईपक्ष गंगाजल फ्रंट के सभी बारह नगरसेवक भारतीय जनता पार्टी में विलीन हो गए, और साईपक्ष की तरफ से महापौर पद के उम्मीदवार जीवन इदनानी अपने नगरसेवको के साथ भाजपा में शामिल हो चुके, अब उनकी उल्हासनगर मनपा महापौर बनने की राह आसान हो चुकी है, 20 नवम्बर के दिन शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह में एकत्रित हुये भाजपा के नगरसेवको को पूर्व मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कहा कि, आगामी 22 नवंबर महापौर पद के लिये साई पक्ष जो भाजपा में विलीन हुआ उनके पदाधिकारी जीवन इदनानी और उपमहापौर पद के लिये भाजपा नगरसेवक विजय पाटील को ही मतदान करें, भाजपा के गटनेता जमनादास पुरस्वानि ने भाजपा के 31 नगरसेवको और साईं पक्ष के नेता जीवन इदनानी ने साई पक्ष के 12 नगरसेवको को व्हिप, पार्टी का पक्षआदेश ज़ारी करके और व्हिप को व्यक्तिगत रूप से सभी को देकर स्थानीय अखबारों में छपवाया गया है, उल्हासनगर मनपा महापौर और उप महापौर पद के चुनाव में जो नगरसेवक पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करेगा उसे डिसक्वालिफाइड एक्ट 1986/सेक्शन 3/5 के तहत 6 साल के लिऐ डिसक्वालीफाई करके बर्खास्त किया जा सकता है। वही इन सबके बावजूद टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी अपने 11 नगरसेवकों व इतर 5 ऐसे 17 लोगो के साथ अपना मास्टर स्टोक चल कर सबकी रातों की नींद हराम कर दिया है, अगर टीओके ने सेना से हाथ मिला लिया तो भाजपा व साई पार्टी की विलीनीकरण के बाद सत्ता से हाथ धोना पड़ सकता है ओमी कालानी आज शाम को किसको अपना समर्थन देना है उसका ऐलान कर सकते है वह किसका साथ देते है वह देखना है वही तय भी करेगा कि अगला महापौर भाजपा जीवन होंगे या सेना की लीलाबाई आसान होगी ?
  • शौचालय हड़पने के आरोप पर भाजपा नगरसेवक ने दिया अपना जवाब !

    By fast headline india →
    शौचालय हड़पने के आरोप पर भाजपा नगरसेवक ने दिया अपना जवाब !

     स्थानीय लोगो का क्या है कहना ! 

    शौचालय की जमीन पर लोगो के लिए बनेगा समाज मंदिर !

     स्थानीय टीओके कार्यकर्ता ने क्या दी पूरे मामले पर सफाई ! 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के दो नम्बर इलाके में एक ब्रिटिश कालीन शौचालय हड़पने का आरोप स्थानीय भाजपा नेता पर लगाया था क्या है पूरा मामला और भाजपा नेता ने शौचालय की जगह पर लोगो क्या बनाकर दे रहे है सुनिये शिकायतकर्ता,,, स्थानीय लोगो,,, व भाजपा नगरसेवक महेश सुक्र मानी की जुबानी,,,,,,,
  • मनपा ने 600 दिव्यांगों को किया अनुदान का वितरण !

    By fast headline india →
    मनपा ने 600 दिव्यांगों को किया अनुदान का वितरण !

    चार महिला बचत समूहों को दो लाख रुपये का भी किया वितरण ! 

    स्थायी समिति चेयरमैन राजेश वधारीया ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

    उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा ने शहर में 600 दिव्यांगों के लिए 36लाख रुपये का अनुदान देकर इस साल विकलांगों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। बजट में महानगरपालिका द्वारा विकलांगों के लिए विशेष निधि के प्रावधान के अनुसार, 36 लाख रुपये का अनुदान सीधे बैंक खाते में जमा किया है। 
    उसके हिस्से के रूप में, पहली किस्त 6 हजार रुपये का अनुदान वितरण किया गया था। उल्हासनगर मनपा को विकलांग कल्याण विभाग के माध्यम से विकलांगों के प्रत्यक्ष खाते में जमा किया गया है । चार महिला बचत समूहों को 2 लाख रुपये का अनुदान भी दिया गया था। इस वर्ष, महानगरपालिका ने विकलांगों के लिए छात्रवृत्ति और ऑपरेशन के लिए 25,000 रुपये प्रदान किए। Mscit पाठ्यक्रम के लिए अनुदान भी होगा। इस वर्ष, सभी विकलांगों का सर्वेक्षण किया जाएगा और सभी को अनुदान का लाभ मिलेगा, ऐसा स्थायी समिति के अध्यक्ष राजेश वधरिया ने बताया। इस कार्यक्रम के आयोजन में मनपा उपायुक्त मदन सोंडे, उपायुक्त विकास चव्हाण, प्रशासनिक अधिकारी भाऊराव मोहिते और बड़ी संख्या में दिव्यांग भाई उपस्थित थे।
  • करारनामा की सच्चाई अभी भी है गुप्त क्या कह रहे भाजपा व साई पार्टी के नेता सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

    By fast headline india →
    उल्हासनगर महापौर पद के लिए साई पार्टी, भाजपा व शिवसेना के नगरसेवकों भरा अपना नामांकन !

     उप महापौर के लिए भाजपा, साई पार्टी, रांकपा व आरपीआई के नगरसेवकों ने भरा नामांकन ! 

    भाजपा, शिवसेना, साई पार्टी सत्ता में अपना महापौर बैठाने के जुआड़ में लगी ? 

    भाजपा से जम्मू महापौर तो साई पार्टी के टोनी सिरवानी उप महापौर होने के मिल रहे संकेत ! 

    करारनामा की सच्चाई अभी भी है गुप्त क्या कह रहे भाजपा व साई पार्टी के नेता सुनिये उनकी जुबानी,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में भाजपा की पहली बार मीना आयलानी महापौर बनी सत्ता बनी थी जिसका कार्यकाल सवा साल का उसके बाद सवा साल के लिए पंचम कालानी महापौर बनी और व ढाई साल का कार्यकाल अब समाप्त होने के बाद 22 तारीख को होने वाले महापौर पद के लिए तीन तो उप महापौर पद कुल लिए कुल 4 उम्मीदारो ने अपना नामाकन पत्र भरा.साई पक्ष व शिवसेना के मैदान में उतरने से महापौर चुनाव दिलचस्प हो गया है अब देखना है आनेवाले 22 तारीख को उमपा महापौर की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा।     
      बता दे कि सोमवार 18 नवम्बर को महापौर पद का नामांकन पत्र भरा गया. जिसमे महापौर पद के लिए भाजपा से जमनादास पुरस्वानी, जीवन इदनानी साई पक्ष, लीलाबाई आसान शिवसेना से तो वही उप महापौर पद के लिए विजय चाहूं पाटिल भाजपा,दिपक सिरवानी साईपक्ष,भगवान भालेराव रिपाई से और राकांपा से भारत रामचंद्र राजवानी (गंगोत्री) ने अपना नामाकन भरा है.और 22 तारीख को चुनाव होना है,इसलिए भाजपा ,शिवसेना,टीओके तथा साईपक्ष चारो प्रमुख पार्टियों ने लामबंदी शुरू कर दी है फिलहाल सत्तापक्ष भाजपा का संख्याबल देखा जाए तो इस प्रकार है। भाजपा 31,साईपक्ष 11,रासप 1= 43  जब कि सत्ता बनाने के लिए 39 मत अनिवार्य है। इस बार महापौर चुनाव को लेकर विपक्ष भी पूरी तरह कमर कस चुकी है,और विपक्ष ने लीलाबाई आसान को मैदान में उतरने से नया मोड़ आ गया है. यदि सत्तापक्ष में बगावत हुई तो संख्याबल इस तरह का हो सकता है। शिवसेना 25,एनसीपी 4,रिपाई (आ) 3,भारिप 1कांग्रेस 1,टीओके 7=41 इस आंकड़े के तहत शिवसेना की सत्ता बन सकती है,यहां बता दे कि साईपक्ष में दो भाग हो चुके हैं जिसका एक भाग शेरी लुंड संभाल रहे है तो दूसरे गट की कमान खुद साईपक्ष प्रमुख जीवन इदनानी संभाल रहे है.बहरहाल आनेवाले  22 तारीख को महापौर व उप महापौर का नतीजा आने के बाद साफ हो जाएगा कि मनपा की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा।
  • होटल में सिलेंडर ब्लास्ट एक कामगार की मौत दूसरा गभीर जख्मी !

    By fast headline india →
    होटल में सिलेंडर ब्लास्ट एक कामगार की मौत दूसरा गभीर जख्मी !

     फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू !

     ब्लास्ट की पीछे की वजह की जांच में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम !

     नास्ता व खाना खाने का था यह सद्गुरु होटल !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक तीन के सी ब्लॉक परिसर में स्थित सद्गुरु होटल में सिलिंडर ब्लास्ट होने की वजह से एक कि मौत हो गई जबकि दूसरा ब्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया और झुलसे से ब्यक्ति का इलाज सेंट्रल अस्पताल में किया जा रहा है उसकी स्थिति भी नाजुक है, फायर ब्रिगेड के दल ने आग पर काबू पा लिया है !
    स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सद्गुरु होटल जिसके मालिक दीवान सिंह प्रीतम सिंग है आज दोपहर के तीन बजे इस होटल में रोज की तरह खाना व नास्ता बनाने का काम किया जा रहा है तभी गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ और खाना बना रहे दो कामगार उसकी चपेट में आ गए इसमें से एक कि घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा कामगार बुरी तरह से जख्मी है और उसकी हालत नाजुक है, वहीं इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है. बहरहाल ब्लास्ट के पीछे की वजह अभीतक सामने नही आ पाई है जांच के बाद ही पता चल पाएगा फटा सिलेंडर कमर्शियल था या घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा था खबर लिखे जाने फायर कर्मचारियों के द्वारा वहा पर अपनी कार्यवाई शुरू था !
  • सड़क के गड्डो ने ली और एक कि बलि ?

    By fast headline india →
    सड़क के गड्डो ने ली और एक कि बलि ? 

    अभी तक छह लोगों की जा चुकी है गड्डो की बदौलत जान ! 

    सड़क के गड्ढों को लेकर केडीएमसी में हुआ था हंगामा ! 

     भिवंडी-भिवंडी में सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण अनेक लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार इससे आंखें मूंदे हुए है और प्रशासन सुस्त पड़ा है। पिछले एक साल में ही मुंबई और उपनगरों में कई लोग गड्ढों के चलते जान गंवा चुके हैं। रात भिवंडी में भी एक ऐसे ही हादसे में महिला की जान चली गई। यहां आईजीएम हॉस्पिटल के सामने सड़क पार करते समय महिला गड्ढे में गिर गई और पीछे से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। भिवंडी में एक साल के भीतर गड्ढों के चलते छह लोगों की जान जा चुकी है।गौरतलब हो कि कोंडाजीवाडी की गंगूबाई आंची (55) गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे बाजार से सामान लेकर आईजीएम हॉस्पिटल के सामने सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान सड़क पर मौजूद गड्ढे में वह फिसल गईं। जब तक वह संभलतीं, तब तक तेज गति से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही निजामपुर पुलिस स्टेशन की उपनिरीक्षक वैशाली गुलवे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचीं और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएम हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में डंपर क्रमांक-एमएच-48/ एजी 7611 के चालक दत्ता काले के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस साल भिवंडी में गड्ढों के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है। राजनोली नाके के पास सड़क पर हुए गड्ढे में फिसलकर गिरने से राजिक खान (20) की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं भिवंडी-वाडा रोड पर हुई हैं। बीते महीने भिवंडी-वाडा रोड पर अंबाडी के पास डॉ. नेहा शेख (24) की मौत हुई थी। डॉ. नेहा शेख की शादी होने वाली थी और वह अपने मामा के साथ शादी का सामान खरीदकर घर लौट रही थी, तभी उनकी स्कूटी गड्ढे में गिर गई और पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया था।इसी तरह कुडूस के पास सड़क पार कर रहे सुरक्षा रक्षक रामप्रसाद गोस्वामी (60) की मौत भी गड्ढे में गिरने से मौत हुई थी। बापगांव के पास गड्ढे में गिरने से ऐक्टिवा सवार सुचित्रा वडोरा (17) की मौत हो गई थी और उनकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मुंबई-नासिक हाइवे पर पुलिसकर्मी दादासो सिंगे (35) की भी मौत हो चुकी है। इसी हाइवे पर सतीश ठाकरे (46) की भी मौत हुई थी इन्ही गड्ढों के कारण हुई मौतों के चलते स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किया था, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन दिया। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) की महासभा में सड़क के गड्ढों को लेकर बीजेपी और शिवसेना में टकराव बढ़ गया। राज्य में बीजेपी और शिवसेना का टकराव केडीएमसी में भी देखने को मिला। मनसे विरोधी पक्ष नेता प्रकाश भोइर ने कहा कि जब तक गड्ढे भरे नहीं जाते, तब तक सभा नहीं होनी चाहिए। महापौर ने भोइर की बातों को नजरअंदाज कर दिया। इस पर बीजेपी के लोगों ने मतदान करने की बात कही, लेकिन महापौर नहीं मानीं। इसके बाद वहीं बीजेपी के लोग और मनसे के नगरसेवक महासभा से उठकर चले गए। सभा में शिवसेना अकेली दिखाई पड़ी।
  • उल्हासनगर की सत्ता पर टीओके का होगा मास्टर स्टोक -टीओके प्रवक्ता निकम

    By fast headline india →
    उल्हासनगर की सत्ता पर टीओके का होगा मास्टर स्टोक -टीओके प्रवक्ता निकम

     शिवसेना इस मास्टर स्टोक का फायदा उठाने की जुआड में जुटी ! 

    सत्ता बनाना व बिगाड़ने भर की है टीओके में ताकत ?

     भाजपा ने विधानसभा चुनाव में टीओके से की थी गद्दारी -निकम 

    भाजपा को अपना महापौर बनाने के कांटो से भरा ताज पहने की आ सकती नोबत !

     साई पार्टी की गुगली भी बनी भाजपा के लिए बड़ी मुश्किलें !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में भाजपा की पहली बार सत्ता बनी इसमें भाजपा टीओके की युति का बहुत बडी भूमिका है, वही विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टीओके के साथ किया गया धोखा अभी तक शहर वाशी भूल नही पाये है,वही नगरसेवकों पर चाबुक चलाने वाले राज्य मंत्री रविन्द्र चौहान का पावर खत्म हो जाने से अब उन्हें अपने नगरसेवकों के ही टूटने का डर सताने लगा है, भाजपा के गट नेता जमनु पूरस्वानी,महेश सुखरामनी, मीना सोंडे,तथा उत्तरभारतीयों के कद्दावर नेता संजय सिंह चाचा की माताजी चंद्रवती सिंह महापौर की दावेदार है।जब कि अब भाजपा के साथ सत्ता में सहयोगी साईपक्ष भी महापौर अपनी पार्टी का बनाने का बीड़ा उठा लिया है।सभागृह नेता शेरी लुंड ने टोनी सिरवानी का नाम आगे किया है,वही शिवसेना की तरफ से राजेंद्र चौधरी व धनंजय बोडारे के नाम की चर्चा है।        
    गौरतलब हो कि आगामी 18 नवम्बर को महापौर पद का नामंकन भरा जाना है और 22 तारीख को चुनाव होना है,इसलिए भाजपा ,शिवसेना,टीओके तथा साईपक्ष चारो प्रमुख पार्टियों ने लामबंदी शुरू कर दी है।अब यहां बता दे कि टीओके के नगरसेवक भाजपा के कमल सिम्बल पर चुनकर आये हुए है इसलिए भाजपा "पार्टी व्हिप" को लेकर आश्वस्त है कि टीओके के नगरसेवक पार्टी व्हिप का उल्लंघन नही करेगे।जब कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित वर्तमान महापौर पंचम कालानी,शुभांगनी निकम,सुजीत चक्रवर्ती,नारायण पंजाबी,दीपा पंजाबी,नरेंद्र कुमारी ठाकुर,डिम्पल ठाकुर,व टीओके समर्थक शिवाजी रगड़े,सविता तोरने बेखौफ होकर एनसीपी उम्मीदवार ज्योती पप्पू कालानी का काम किया था।यह बात उल्हासनगर से लेकर डोम्बिवली तक सताने लगा है।             यदि बगावत नही हुई तो सत्तापक्ष भाजपा का संख्याबल देखा जाए तो इस प्रकार है। भाजपा;: 31,साईपक्ष,11,रासप,1= 43  जब कि सत्ता बनाने के लिए 39 मत अनिवार्य है। इस बार महापौर चुनाव को लेकर विपक्ष भी पूरी तरह कमर कस चुकी है,और विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के कद्दावर नेता राजेंद्र चौधरी व धनंजय बोडारे प्रबल दावेदार माने जा रहे है।          यदि सत्तापक्ष में बगावत हुई तो संख्याबल इस तरह का हो सकता है। शिवसेना,25,एनसीपी,4,रिपाई (आ) 3,भारिप,1कांग्रेस,1,टीओके,7=41  इस आंकड़े के तहत शिवसेना की सत्ता बन सकती है, बता दे कि साईपक्ष में दो गुट हो चुका है एक कि कमान पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान के इशारे पर शेरी लुंड संभाल रहे है तो दूसरे गट की कमान खुद साईपक्ष प्रमुख जीवन इदनानी संभाल रहे है,गौर तलब हो कि जीवन इदनानी की पकड़ और पार्टी को कमजोर करने की पूरी छूट रविन्द्र चौहान ने सभागृह नेता शेरी लुंड को दे रखी थी।इसी के चलते शेरी लुंड ने अपने भाई अमर लुंड को अधिकृत रूप से भाजपा में पक्ष प्रवेश करवा दिया था,यही नही टोनी सिरवानी को आगे कर दूसरा गट भी बनवाया जिसमे 5 लोग नगरसेवक समाविष्ट है जब कि 6 लोग जीवन इदनानी के साथ है,महापौर की दावेदारी जीवन इदनानी भी कर रहे है,यही नही जीवन इदनानी शिवसेना नेता व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के लगातार संपर्क में भी है, यदि जीवन इदनानी को भाजपा से लॉलीपॉप मिला तो वह शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे से मिलकर सत्ता परिवर्तन करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।बहरहाल 22 तारीख को यह महापौर का ताज किसके सिर बंधता है यह देखना होगा और टीओके क मास्टर स्टोक पर भी पूरे शाहरवाशियो की नजरें टिंकी हुई है। 
  • उल्हासनगर का अगला महापौर साई पार्टी का होगा- जीवन ईदनानी

    By fast headline india →
    उल्हासनगर का अगला महापौर साई पार्टी का होगा- जीवन ईदनानी

     ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर भाजपा व साई पार्टी के बीच हुआ है करार नाम ! 

    उमपा 18 नवम्बर होगा नामांकन, महापौर चुनाव 22 नवम्बर को होगा !

     इस विषय पर क्या कहना है साई पार्टी प्रमुख जीवन ईदनानी सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,, 

    भाजपा अध्यक्ष व विधायक कुमार आयलानी ने करार नामा पर कहा मुझे उसकी नही है जानकारी ! 

    भाजपा मनोनीत नगरसेवक रामचंदानी फोन क्या कहे सुनिये उन्ही जुबानी !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका के महापौर पद चुनाव का आरक्षण साधारण ओपन केटेगरी में लॉटरी द्वारा हुआ, जिसके बाद से उमपा के नए महापौर को लेकर भाजपा साई पार्टी, व शिवसेना ने अपना महापौर बनाने का दावा कर रहे है जिसको लेकर शहर की राजनीति गर्म हो गई है !
    बता दे कि महापौर पद का यह चुनाव 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे उल्हासनगर मनपा की महासभा में होगा, इस पर महापौर पद के दावेदार नगरसेवको को 18 नवम्बर दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक अपना नामांकन भर सकते है। मनपा के भावी महापौर के लिए सामान्य आरक्षण के बाद, दो बड़े नगरसेवकों - भाजपा नेताओं जमनादास पुरस्वानी और महेश सुखरामानी ने मार्च करना शुरू कर दिया है। लेकिन अगर इस महापौर चुनाव में कालानी समर्थकों ने भाजपा के नगरसेवकों को बंद कर दिया, तो भाजपा की उल्हासनगर मनपा सत्ता जा सकती है और महाशिवआघाड़ी का महापौर बन सकता है। शिवसेना प्रमुख राजेंद्र चौधरी इसमें रुचि रखते हैं। 2017 उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव से पहले, उल्हासनगर में शिवसेना और भाजपा सत्ता में थे। दोनों के पास अच्छा समय था। इस मामले में, यह तरीका उल्हासनगर में लिया गया क्योंकि शिवसेना और भाजपा मुंबई, ठाणे, नासिक नगरपालिका चुनावों में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे। राज्य मंत्री रविंद्र चव्हाण और श्वेता शालिनी, जिनके पास उल्हासनगर की जिम्मेदारी है, इन्होंने उल्हासनगर की जिम्मेदारी स्वीकार की है। शिवसेना को सत्ता में आने से रोकने के लिए और भाजपा के हाथों में, भाजपा द्वारा कालानी परिवार को सत्ता में लाकर एक साथ 32 नगरसेवकों को चुनकर लाया गया था। 25 शिवसेना नगरसेवक, 11 साईं पार्टी नगरसेवक, 3 आरपीआई नगरसेवक, 1 कांग्रेस नगरसेवक, 4 एनसीपी नगरसेवक, भारिप बहुजन महा संघ के 1 सदस्य और एक पीआरपी नगरसेवक थे। चूंकि महापौर के चुनाव के लिए 39 का जादुई आंकड़ा आवश्यक था, इसलिए भाजपा ने साईं पार्टी से हाथ मिला कर सत्ता हासिल की थी। सवा साल महापौर भाजपा की मीना आयलानी थी, और फिर कालानी की बहू पंचम कालानी महापौर हैं। उनका कार्यकाल सवा साल का है और 20 नवंबर को समाप्त हो रहा है। शिवसेना और भाजपा ने विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर लड़ाई लड़ी। तो, भाजपा के कुमार आयलानी विधायक बने। नए महापौर के चुनाव के दौरान विपक्षी शिवसेना के सत्ता में आने की प्रबल संभावना थी। चार से छह कलानी समर्थक नगरसेवक भाजपा से बाहर हो सकते हैं क्योंकि भाजपा ने कालानी परिवार को उल्हासनगर विधानसभा का टिकट नहीं दिया था। ऐसे में बीजेपी 5 से 19 नगरसेवकों, शिवसेना और साईं पार्टी की सत्ता बनाएगी। वहीं, केंद्र से विधानसभा तक शिवसेना और भाजपा का गठबंधन टूट गया है। इसलिए, अब सभी को भाजपा का ध्यान आ रहा है, जिसके साथ वह हाथ मिला रहा है। वर्तमान में, भाजपा में 31 नगरसेवक हैं और साई पार्टी में 12 नगरसेवक हैं। लेकिन अगर कालानी समर्थकों ने विधानसभा का बदल के लिए अनुपस्थित रहने का फैसला किया, तो भाजपा के महापौर का बनना मुश्किल होगा । महाराष्ट्र में, ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवआघाड़ी के सरपंच चुने गए हैं। अगर ऐसा ही उल्हासनगर मनपा में हुआ तो शिवसेना 25, एनसीपी 4, कांग्रेस 1 और रिपाई अठावले ग्रुप 3 की संख्या 33 हो जाएगी। इस समय, यदि साईं पार्टी भाजपा छोड़ कर शिवसेना में शामिल हो जाती है, तो शिवसेना के महापौर बैठ सकते हैं। यदि शिवसेना को अगर साईं पार्टी समर्थन नहीं करती है, तो महाशिव आघाड़ी उन कालानी परिवार कितने नगरसेवकों को फोड़ते है ,यह उनकी संख्या पर निर्भर है जो एनसीपी से भाजपा में वापस आ गए हैं। गौरतलब है कि उल्हासनगर शिवसेना और भाजपा के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध था। परन्तु अभी राज्य की राजनीति में छिड़े संग्राम का असर को देखते यह कहना सही होगा सत्ता पलटने के लिए शिवसेना भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है !
  • महाशिवआघाड़ी के प्रयोग से सत्ता बदलने की जुआड में शिवसेना ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर का अगला महापौर, सेना,बीजेपी,या साई पार्टी ? 

    महाशिवआघाड़ी के प्रयोग से सत्ता बदलने की जुआड में शिवसेना ! 

    इस महापौर चुनाव को लेकर किसने क्या कहा सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा के भावी महापौर के लिए सामान्य आरक्षण के बाद, दो बड़े नगरसेवकों - भाजपा नेताओं जमनादास पुरस्वानी और महेश सुखरामानी ने मार्च करना शुरू कर दिया है। लेकिन अगर इस महापौर चुनाव में कालानी समर्थकों ने भाजपा के नगरसेवकों का साथ नही दिया, तो भाजपा की उल्हासनगर मनपा सत्ता जा सकती है और महाशिवआघाड़ी का महापौर बन सकता है। शिवसेना प्रमुख राजेंद्र चौधरी इसमें रुचि रखते हैं।
    गौरतलब हो कि 2017 उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव से पहले, उल्हासनगर में शिवसेना और भाजपा सत्ता में थे। दोनों के पास अच्छा समय था। इस मामले में, यह तरीका उल्हासनगर में लिया गया क्योंकि शिवसेना और भाजपा मुंबई, ठाणे, नासिक नगरपालिका चुनावों में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे। राज्य मंत्री रविंद्र चव्हाण और श्वेता शालिनी, जिनके पास उल्हासनगर की जिम्मेदारी है, इन्होंने उल्हासनगर की जिम्मेदारी स्वीकार की है। शिवसेना को सत्ता में आने से रोकने के लिए और भाजपा के हाथों में, भाजपा द्वारा कालानी परिवार को सत्ता में लाकर एक साथ 32 नगरसेवकों को चुनकर लाया गया था। 25 शिवसेना नगरसेवक, 11 साईं पार्टी नगरसेवक, 3 आरपीआई नगरसेवक, 1 कांग्रेस नगरसेवक, 4 एनसीपी नगरसेवक, भारिप बहुजन महा संघ के 1 सदस्य और एक पीआरपी नगरसेवक थे। चूंकि महापौर के चुनाव के लिए 39 का जादुई आंकड़ा आवश्यक था, इसलिए भाजपा ने साईं पार्टी से हाथ मिला कर सत्ता हासिल की थी। सवा साल महापौर भाजपा की मीना आयलानी थी, और फिर कालानी की बहू पंचम कालानी महापौर हैं। उनका कार्यकाल सवा साल का है और 20 नवंबर को समाप्त हो रहा है। शिवसेना और भाजपा ने विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर लड़ाई लड़ी। तो, भाजपा के कुमार आयलानी विधायक बने। नए महापौर के चुनाव के दौरान विपक्षी शिवसेना के सत्ता में आने की प्रबल संभावना थी। चार से छह कलानी समर्थक नगरसेवक भाजपा से बाहर हो सकते हैं क्योंकि भाजपा ने कालानी परिवार को उल्हासनगर विधानसभा का टिकट नहीं दिया था। ऐसे में बीजेपी 5 से 19 नगरसेवकों, शिवसेना और साईं पार्टी की सत्ता बनाएगी। वहीं, केंद्र से विधानसभा तक शिवसेना और भाजपा का गठबंधन टूट गया है। इसलिए, अब सभी को भाजपा का ध्यान आ रहा है, जिसके साथ वह हाथ मिला रहा है। वर्तमान में, भाजपा में 31 नगरसेवक हैं और साई पार्टी में 12 नगरसेवक हैं। लेकिन अगर कालानी समर्थकों ने विधानसभा का बदल के लिए अनुपस्थित रहने का फैसला किया, तो भाजपा के महापौर का बनना मुश्किल होगा । महाराष्ट्र में, ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवआघाड़ी के सरपंच चुने गए हैं। अगर ऐसा ही उल्हासनगर मनपा में हुआ तो शिवसेना 25, एनसीपी 4, कांग्रेस 1 और रिपाई अठावले ग्रुप 3 की संख्या 33 हो जाएगी। इस समय, यदि साईं पार्टी भाजपा छोड़ कर शिवसेना में शामिल हो जाती है, तो शिवसेना के महापौर बैठ सकते हैं। यदि शिवसेना को अगर साईं पार्टी समर्थन नहीं करती है, तो महाशिव आघाड़ी उन कालानी परिवार कितने नगरसेवकों को फोड़ते है ,यह उनकी संख्या पर निर्भर है जो एनसीपी से भाजपा में वापस आ गए हैं। उल्हासनगर शिवसेना और भाजपा के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। इसे देखते हुए, भाजपा, शिवसेना और साईं पार्टियां उल्हासनगर मनपा में सत्ता बना सकती हैं।
  • टेबल टेनिस में भारत के संतोष सिंह ने जीता गोल्ड मेडल !

    By fast headline india →
    6 वी युनायटेड इंटरनेशनल चैम्पियन शिप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता दुबई में भारत के संतोष सिंह ने जीता गोल्ड मेडल !

     टेबल टेनिस की प्रतियोगिता गोल्ड दिलाकर भारत देश का नाम किया रोशन ! 

    टेबल टेनिस खेल को दूसरे खेलो जैसे नही मिल रहा सम्मान यह एक चिंता का विषय है-सिंह 

    गोल्ड मेडलिस्ट का क्या है सपना सुनिये उन्ही की जुबानी,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर का नाम व अपने कॉलेज के नाम के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया टेबल टेनिस खिलाड़ी संतोष सिंह जिन्होंने दुबई में हुई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है, 
    गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अहमद सुलेमान ( सदस्य और समन्वयक यु ए ई ) इनके हाथों द्वारा किया गया था . इस प्रतियोगिता में कुल 7 देशो के खिलाड़ियों में हिस्सा लिया था , इस प्रतियोगिता में ऐथलेटिक्स, टेबलटेनिस , तिरंदाजी, बास्केटबॉल, व्हॉलीबॉल जैसे खेल का आयोजन किया गया था . भारत देश से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था . टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारत के लिए कई पदक जीतने वाले खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया देश के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में पहुचे और फाइनल मुकाबले में यजमान देश यु ए ई के नदीम इनको हराकर चैम्पियनशिप में विजय हासिल कर भारत देश को गोल्ड मेडल दिलाया, विजयी हुए संतोष सिंह को यु ए ई सरकार ने गोल्ड मेडल और 1 लाख रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है, १४ बार राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक दिलाने वाले संतोष सिंह ने कहा कि मेरे जैसे ग्रामीण भाग से आकर इस खेल का दुबई में आयोजित आंतरराष्ट्रीय स्तर के एस . बी .के. एफ.स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया. देश की जनता व प्रशासन की तरफ से कोई प्रोत्शाहन नही मिला. पर में टेबल टेनिस खेल के माध्यम से देश को गोल्ड मेडल दिला कर लोगो को प्रोत्साहित करने का काम किया है, पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रीय टेबल टेनिस जिस प्रकार क्रिकेट, रेसलिंग, कबड्डी  में देश का प्रतिनिधित्व किया जाता है, जर्सी पहना जाता है, उसी प्रकार हम भी देश को गौरव प्राप्त करके देते हैं. पर हमारी कही न कही उपेक्षा की जा रही है,और उन्होंने क्या रखी अपनी राय सुनिये खुद उन्ही की जुबानी,,,,,,,
  • जालसाज बनी पटेल ग्रुप एंड कंपनी के मालिक हंसमुख पटेल व उनके पार्टनर पर दर्ज हुआ 420 मामला !

    By fast headline india →
    जालसाज बनी पटेल ग्रुप एंड कंपनी के मालिक हंसमुख पटेल व उनके पार्टनर पर दर्ज हुआ 420 मामला !

     11लोगो से करोड़ो लेकर भी अभी तक नही दिया गया फ्लैट ! 

    महात्मा फुले पुलिस ने 420 समेत कई धाराओं में दर्ज किया एफआईआर ! 

    उल्हासनगर, कल्याण के लोगो के साथ हुई है यह चारसौबीसी ! 

    शिकायतकर्ताओं के तादात में हो सकती बड़ी बढोत्तरी स्थानीय सूत्रों ने किया दावा !

     पुलिस के जांच से खुल सकते है और कई राज ? 

     कल्याण-कल्याण में फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले पटेल ग्रुप एंड कंपनी के मालिक बिल्डर व उसके सहयोगियों के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। पटेल ग्रुप के द्वारा अभी तक 11 लोगों के साथ चारसौबीसी किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद लोगो में हड़कंप मचा हुआ है !  
    बता दे कि जो पुलिस से जानकारी सामने आई उसके अनुसार कल्याण पश्चिम खडकपाड़ा स्थित गुरुदेव इन एक्स के पास सनफ्लॉवर वैली में रहने वाले आशीष मनोहर झुंजाराव ने महात्माफुले चौक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि इनका पता उल्हासनगर तीन स्थित रेमंड शो रूम के पास वसंत कुंज में रहने वाले  पटेल ग्रुप एंड कंपनी के मालिक हंसमुख पटेल और उसके पार्टनर कल्याण पश्चिम निवासी जिग्नेश बी.मनियार, रीतू वासनिक और  कल्याण पश्चिम मुरबाड रोड निवासी राजगोपालन रंगनाथ ने कल्याण पश्चिम बिर्ला कालेज के सामने पटेल कोलोसेस नामक इमारत में फ्लैट बुकिंग के नाम पर 11 लाख 84 हजार 500 रुपये लेकर फ्लैट बुक किया और फिर डीएचएफएल से 41 लाख 63 हजार 805 रुपये की डी.डी.लेली और फ्लैट की रजिस्ट्री होने और कुल 53 लाख 85 हजार305 रुपये लेने बाद भी फ्लैट का कार्य पूरा नही किया और पजेशन नही दिया, इसी प्रकार अन्य 11 लोगों से भी फ्लैट बुकिंग और बैंक लोन के माध्यम से पटेल ग्रुफ ऑफ कंपनी के हंसमुख पटेल औऱ उसके पार्टनरों ने कुल 5 करोड़ 61 लाख 12 हजार185 रुपये की धोखाधड़ी फ्लैट खरीदार ग्राहकों के साथ करने का आरोप शिकायतकर्ता द्वारा किया गया है,महात्माफुले चौक पुलिस ने हंसमुख पटेल,जिग्नेश मनियार,रीतू वासनिक और राजगोपालन रंगनाथ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वही इस मामले के सामने आने के बाद से कल्याण शाहरवाशियो में हड़कंप मचा हुआ है और आने वाले समय में शिकायत करने वाले लोगो में बड़ा इजाफा होने की संभावनाएं से इंकार नही किया जाता है !
  • उल्हासनगर में धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक जयंती !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक जयंती !

    फिल्म स्टार रणवीर कपूर की एक झलक पाने के उमड़ा जनसैलाब !

    उल्हासनगर की गुरुनानक जयंती उमड़े जनसागर ने वर्ड बुक ऑफ रिकार्ड दर्ज कराया नाम !


    दुनिया की सबसे बड़ी प्रभात फेरी का मिला दर्जा !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर में गुरु पूर्णिमा, के उपलक्ष्य पर
    सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज की जन्मदिन का उत्सव मनाया जाता है. हर साल दीवाली के बाद आने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस दिन को प्रकाश उत्सव के तौर पर भी मनाया जाता है. यह दिन हमेशा कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.हर वर्ष की तरह गुरूनानकजी के इस 550 वे जन्म पर्व पर भव्य प्रभात फेरीयां निकाली जाती है,

    गौरतलब हो कि गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरु नानक जी की दी गई शिक्षाओं को याद किया जाता है. इसके लिए तरह-तरह के आयोजन भी होते हैं. इस दौरान कई स्थानों पर अखंड पाठ भी किया जाता है. इसमें गुरु ग्रंथ साहिब के प्रमुख अध्यायों का पाठ किया जाता है. इसके अलावा गुरु नानक जयंती से एक दिन पहले सिख समुदाय के लोग नगर कीर्तन भी करते हैं. उल्हासनगर में भी गुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर आयोजित भव्यतम नगरकीर्तन प्रभात फेरी में हज़ारो भक्तों, नेताओं और तमाम नगरसेवकों ने हर साल की तरह इस बार भी शामिल होकर गुरू घर की खुशियां प्राप्त की,
    थाहरिया सिंह दरबार टिल्लू भाई जस्सू भाई और दशमेश दरबार रिंकु भाई द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी में हज़ारो की तादाद में भक्त जमा हुये,नगर के प्रमुख मार्गों से रथ, पालखी द्वारा निकला जुलूस देखने लाखों की भीड़ उमड़ी, प्रभातफेरी में शामिल हज़ारो भाविकों का स्वागत व्यापारी दुकानदार भाई और शहर वासियों ने स्वयमस्फुर्ती से आतिशबाजी और प्रसाद वितरण करके किया,विशेषकर इस वर्ष महान कीर्तन दरबार की प्रभातफेरी में प्रसिद्ध सिने अभिनेता रणबीर कपूर भी उपस्थित रहे। और उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ा जन सैलाब !उल्हासनगर की प्रभात फेरी वर्ड बुक ऑफ में रिकार्ड में दर्ज हुआ वह भी अपने आप एक नया कीर्तिमान है !
  • बहन, भाई के पवित्र रिश्ते को नालायक भाई ने किया कलंकित !

    By fast headline india →
    बहन, भाई के पवित्र रिश्ते को नालायक भाई ने किया कलंकित ! 

    भाई के कलंक के रूप में नाबालिग बहन ने दिया बेटी का जन्म ! 

    आरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में बहन भाई के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने की एक शर्मनाक घटना सामने आई है । एक कलंकित भाई के सौतेली बहन  के साथ अपने अवैध रिश्ते के कारण बेटी को जन्म दिया है। इस मामले में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है ! 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी , सौतेली मां और सौतेली बहन के साथ उल्हासनगर कैंप -4 के अशेले गाँव में रहता है। इस बीच, आरोपी अमोल की छोटी सौतेली बहन के बीच प्रेम संबंध बन गए  थे। इस दौरान, बहन से लगातार संभोग के कारण बहन ने  घर में ही  एक बच्ची  को जन्म दिया। लड़की  ने अपनी मां को बताया कि यह बच्ची आरोपी को  अंधेरी  में मिला था।इसके बाद  पीड़िता और आरोपी ने बच्चे को दादा-दादी के पास जलगांव के पिंपरी गांव में रखा। गाँव के  पुलिस पाटिल ने शक  आने के बाद जलगाँव पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की थी। जलगाँव पुलिस ने इस मामले में विठ्ठलवाड़ी पुलिस से संपर्क किया और सच्चाई बताई। विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामेहसा भामे  ने पूरी जांच  पड़ताल के बाद अमोल नामक युवक के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज करके उसे  गिरफ्तार किया  है।
  • उल्हासनगर महानगरपालिका के स्कूल नंबर 18,24 की नया स्कूल बनाने का विवादित प्रस्ताव हुआ रद्द !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर महानगरपालिका के स्कूल नंबर 18,24 की नया स्कूल बनाने का विवादित प्रस्ताव हुआ रद्द ! 

    उमपा के आयुक्त ने किया यह कार्यवाई ! 

    सभी जिम्मेदार अधिकारियों व मुख्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देकर मांगा खुलासा ! 

    मनविसे की लम्बी लड़ाई के बाद हुई यह कार्यवाई ! 
     फाईल फोटो

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में मनविसे महानगरपालिका स्कूलों को आदर्श स्कूलों में बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। लेकिन यहां के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने भी इसमें भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया है, यही कारण है कि   नए शहर विकास योजना (रिंगरूट) में रुकावटों के बावजूद, शहर के इंजीनियर, सिटी इंजीनियर, तकनीकी अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना स्कूल का नवनिर्माण करने का प्रस्ताव बनाया गया था। आयुक्त सुधाकर देशमुख, जो गंभीरता से इस प्रस्ताव का अध्ययन कर रहे थे, उन्होंने पाया कि यह एक गलत और विवादास्पद प्रस्ताव है जिसे कई त्रुटियों के कारण इस निविदा को रद्द कर दिया गया। 
    गौरतलब है कि आयुक्त सुधाकर देशमुख के आदेश के अनुसार, मनपा स्थापना विभाग के साथ-साथ उपायुक्त शिक्षा और कनिष्ठ को गुमराह करने के प्रस्ताव के बारे में, सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने मुख्य जवाबदेह अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करके खुलासा करने की मांग की है। ये दोनों स्कूल खेमानी क्षेत्र में स्थित हैं और 120 फुट के रिंगरूट में संलग्न हैं। विशेष रूप से, प्लॉट का क्षेत्र मौजूदा साइट से अधिक दिखाया गया था। प्रस्ताव-पूर्वानुमान पत्रक में दरों में मनमाने ढंग से वृद्धि की गई थी। तत्कालीन आयुक्त अच्युत हंगे के समय में, मनविसे के अध्यक्ष मनोज शेलार ने अगस्त 2018 निविदा प्रस्ताव का विरोध किया था, जो संदिग्ध था। हांगे ने आदेश दिया कि त्रुटि को ठीक किया जाए। यह महसूस करने पर कि जब आयुक्त को मनोज शेलार ने पत्र दिया था तब तक, अच्युत हांगे सेवानिवृत्त हो गए। उसी समय, जब सुधाकर देशमुख आयुक्त ने आयुक्त का पदभार संभाला तब, मनोज शेलार ने इस स्कूल की योजना को पारित किया और तकनीकी चीजों पर विचार किया। उस प्रस्ताव का अध्ययन करने और सभी की गड़बड़ी मालूम होने के बाद जब मनोज शेलार 16 अक्टूबर 201 9 को कानूनी नोटिस और प्रकटीकरण नोटिस पर चेतावनी दी उसके बाद एक शो-कॉस नोटिस देकर इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है,जिस पर आयुक्त ने संज्ञान लिया है। वही इस विषय पर पूरा शहर आयुक्त के इस कार्रवाई का स्वागत करता है।
  • 16 लाख के गुटखा, के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    16 लाख के गुटखा, के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार !

     गुटखे से भरा था टेम्पो गुप्त सूचना पर की गई कार्यवाई ! 

     टोल नाका से पकड़ा गया है !

     कल्याण में गुटखा माफिया ने रिश्वत देते तीन पुलिस वालों को कराया था गिरफ्तार ! 

    मुंबई-मुंबई के कासा पुलिस ने शाम मुंबई अहमदाबाद हाइवे स्थित चारोटी नाका के पास गुटखे से भरा टेंपो जब्त किया है, बरामद माल की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे कासा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद काले को सूचना मिली कि गुटखे से भरा एक टेंपो मुंबई की तरफ जा रहा है। ऐसी गुप्त सूचना के बाद काले की टीम ने चारोटी टोल नाका के पास वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने टेंपो क्रमांक एम एच 04,जे यू 5942 को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें लाखों रुपये का गुटखा मिला। पुलिस ने इस मामले में टेंपो चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले ही ठाणे के कल्याण में एक गुटखा माफिया ने तीन पुलिस वालों को एंटीकरप्शन के जरिये घुस देते हुए पकड़वाया था जिसके बाद से पुलिस गुजरात से हो रही तस्करी पर पैनी नजर बना कर रखी है आने वाले समय मे और बड़ी कार्यवाई देखनी है !
  • गुटखा माफिया से घुस लेते तीन पुलिस वालो एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    गुटखा माफिया से घुस लेते तीन पुलिस वालो एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार ! 

    पांच लाख की घुस की गई थी मांग ,डेढ़ लाख पर हुई थी मंडावली ! 

    इस कार्यवाई से पुलिस व गुटखा माफिया की सांठगांठ का हुजा पोलखोल ! 

    कल्याण, उल्हासनगर शहर में अभी कई गुटखा माफिया कर रहे है दिनदहाड़े अबैध गुटखे का कारोबार ? 

    पुलिस विभाग के आला अधिकारियों लगाएगे अबैध गुटखा कारोबार पर लगाम ?   

    कल्याण- कल्याण में एंटीकरप्शन विभाग के द्वारा की गई कार्यवाई में महात्माफुले पुलिस स्टेशन में कार्यरत तीन पुलिस वालों को पचास हजार की घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, इस मामले में महात्माफुले पुलिस के उप निरीक्षक हरीश कांबले,हवलदार अंकुश नरवणे और पुलिस नाईक भरत खाड़े के द्वारा एक गुटखा व्यापारी पर कारवाई न करने के लिए पांच लाख रुपयों घुस की मांग किया गया था। जिसकी पहली किस्त एक लाख पहले ही ले चुके थे । उसी की दूसरी क़िस्त पचास हजार लेते समय पहले से फील्डिंग लगाकर बैठे ठाणे के एंटीकरप्शन विभाग की टीम ने तीनों पुलिस कर्मियों को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । 
       सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध गुटखा सप्लाई करने वाले गुटखा माफिया अशोक कुमार शर्मा पर कारवाई नही करने के लिए महात्माफुले पुलिस के पीएसआई कांबले ने पांच लाख रुपयों की मांग की थी ।बातचीत के बाद कांबले डेढ़ लाख रुपये पर मण्डवली हो गई ।इस दौरान पीएसआई कांबले,पुलिस नाईक खाडे और हवलदार नरवणे ने रिश्वत की पहली किस्त एक लाख रुपये पहले ही ले चुके थे ।आज दूसरी किस्त लेते समय ठाणे एंटी करप्शन ने तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है तीनो को कल्याण कोर्ट में पेश किया गया था जहां पर तीनों आरोपी पुलिस वालों को कल्याण कोर्ट ने दो दिन पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इस मामले से यह भी स्पष्ट हो गया कि कल्याण, उल्हासनगर शहर में गुटखा माफिया किस तरह सक्रिय है और पुलिस की मिलीभगत से इस कारोबार को चला रहे है इस कार्यवाई से यह भी पोलखोल हुआ है इस पर आने समय में पुलिस के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है इस पर सब की नजरे टिंकी है !
  • शिवसैनिकों की गई टिप्पणी का संजय चाचा ने किया निषेध करते हुए किया कड़ा प्रहार !

    By fast headline india →
    अशोक अनिल मल्टीप्लेक्स पर शिवसैनिकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी, बिहार के लोगो पर हुई टिप्पणी ! 

     शिवसैनिकों की गई टिप्पणी का संजय चाचा ने किया निषेध करते हुए किया कड़ा प्रहार ! 

     टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने निषेध ब्यक्त करते हुए दिया जवाब !

     शिवसेना में जो भी उत्तरभारतीय है एक साथ दे देना चाहिए अपने पदों से राजीनामा-चाचा 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर अशोक अनिल मल्टीप्लेक्स सिनेमा गृह पर शिवसेना के युवा अध्यक्ष समेत कई शिवसैनिकों ने मराठी हिरकनी फिल्म को हर दिन दिखाने की मांग को लेकर एक शिष्ट मंडल लेकर गए थे उसी प्रदर्शन के दौरान कुछ शिवसैनिकों ने यूपी बिहार के लोगो पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपनी भड़ास निकालते दिखे ! जैसे ही यह वीडियो न्यूज के माध्यम से उत्तर भारतीय नेताओं ने देखा तो उन्होंने इसका निषेध ब्यक्त किया और इस पर सबसे पहले अपनी नाराजगी ब्यक्त किया भाजपा के नेता संजय सिंह (चाचा) ने उन्होंने क्या दी इस पर अपनी प्रतिक्रिया सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,, टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने भी निषेष ब्यक्त करते हुए बहुत कड़े शब्दों में जवाब दिया सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,,,
  • उल्हासनगर में 22 साल के युवक गोली मारकर की गई हत्या !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में 22 साल के युवक गोली मारकर की गई हत्या ! 

    पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार दो की तलाश में जुटी ! 

    हत्या के पीछे की वजह की तलाश में रिस्तेदारो से पूछताछ कर रही है पुलिस !

     प्रेम प्रसंग की वजह से हुई हत्या स्थानीय सूत्रों का है कहना ?

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक 22 साल लड़के को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुर्ला कैम्प परिसर में पानी की टंकी के पास मूकबधीर स्कूल के मैदान में सोमवार की रात में यह पूरी घटना हुई है. गोली लगने वाले युवक भरत लष्कर का ईलाज के दौरान मौत होने की खबर है ! 

    गौरतलब हो कि गोली मारने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है. इस मामले में पुलिस अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और दो आरोपियों की तलाश में जुटी है, वही दूसरी तरफ पुलिस को रिस्तेदारो से पूछताछ करके और जानकारी जुटाने में जुटी है, इस मामले में विठ्ठलवाडी पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है जिनके नाम अभिजीत बोडके, कृष्णा कुंभार, उदय भाटकर और सलीम है. इनमें से दो लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है दो की तलाश में पुलिस जुटी है, सूत्रों की माने तो यह मामला प्रेम पसंग से जुड़ा हुआ लगता है बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के पीछे की सही वजह सामने आ पाएगी !
  • फर्जी विद्यार्थियों की संख्या में हो रही बढोत्तरी !

    By fast headline india →
    फर्जी विद्यार्थियों की संख्या में हो रही बढोत्तरी ! 

     कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (सीईटी सेल) जांच में 29 और फर्जी विद्यार्थियों की है पहचान !

     फर्जी दस्तावेज पर एमबीए में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 187 विद्यार्थियों की पहले हो चुकी है पहचान ! 

     3 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने कोर्स में प्रवेश लिया है ? 

     मुंबई-मुंबई में बढ़ गई फर्जी विद्यार्थियों की संख्या महानगर में फर्जी विद्यार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (सीईटी सेल) जांच में 29 और फर्जी विद्यार्थियों की पहचान की गई है। कुछ दिनों पहले सेल ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर एमबीए में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 187 विद्यार्थियों की पहचान की थी। इसमें से 25 विद्यार्थी एमबीए में प्रवेश लेने में सफल हो गए थे।
    गौरतलब हो कि यह मामला सामने आने के बाद सेल में बीते पांच सालों में निजी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच का निर्णय लिया था। जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था। जांच में विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहें 29 और विद्यार्थी रडार पर आ गए हैं। अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में विद्यार्थियों के दस्तावेज में खामी मिली है। उनके द्वारा जमा किये गए दस्तावेज में लिखे नाम में बदलाव करने की बात सामने आ रही है। नए मामले सामने आने के बाद कॉलेजों में पढ़ने वाले फर्जी विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। आकड़ों के अनुसार बीते 5 सालों में निजी कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने कोर्स में प्रवेश लिया है। अब यह सभी विद्यार्थी सेल के रडार पर हैं।
  • विदेशी मोबाइल तस्करों का शहर बना उल्हासनगर ?

    By fast headline india →
    विदेशी मोबाइल तस्करों का शहर बना उल्हासनगर ? 

    सोना तस्कर,विदेशी नोटों के तस्कर के बाद विदेशी मोबाईल तस्करों के चेहरे हुए बेनकाब ! 

    विदेशों से आई फोन की तस्करी, कस्टम व एक्साइज ड्यूटी बिना भरे बिना बिल के बेचने हो रहा गोरखधंधा ! 

    योगेश,राजा दो तस्कर पांच विदेशी मोबाईल फोन के साथ पुलिस ने पकड़ा फिर दिया बिना कार्यवाई छोड़  ! 

    तस्करों पर मेहरबान पुलिस ने मामले को दबाने का लग रहा आरोप !

     शिकायतकर्ता को दी जा रही तस्करों के द्वारा जान से मारने की धमकी ! 

    पुलिस के आला अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच की गई है मांग ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में एक के बाद एक तस्करों के चेहरों से नकाब उतरता जा रहा है कुछ दिनों पहले ही उल्हासनगर के रहने 6 गोल्ड तस्कर इंदौर में पकड़े गए , 4 दिन पहले विदेशी नोटो के तस्कर पकड़े गए, अब नया मामला सामने आया विदेशी मोबाईल तस्कर इस मामले में 30 अक्टूबर 5 विदेशी मोबाईल के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा परन्तु उन पर धातुर मातुर कार्यवाई करके छोड़ दिया गया इन सारे मामलों को देखर यह कहा जा सकता है कि उल्हासनगर तस्करों का शहर बन चुका है ! गौरतलब हो कि उल्हासनगर शहर में चंद समय में करोड़ पति बनने के चक्कर में बड़ी संख्या में गोल्ड तस्करी करते है इसमें महिला पुरुष सम्मलित है, विदेशी नोटों की तस्करी में ट्रावेल्स के लोग,तो अब एक नया मामला सामने आया जिसमें विदेशी मोबाईल तस्करी करके उल्हासनगर लाकर बेचा जा रहा है सूत्रों की माने तो इस कारोबार उल्हासनगर के कई बड़ी मोबाईल शॉप के मालिकों का भी हाथ है इस मामले में दो तस्करों के चेहरे बेनकाब हुए उनमें पहला नाम योगेश गुलनानी दूसरा नाम है राजा इन दोनों को 30 अक्टूबर की शाम को साढ़े 4 बजे पांच विदेशी मोबाइल के साथ डीसीपी स्काट एपीआई दराडे ने पकड़ा परन्तु कार्यवाई में बड़ी लीपापोती हुई और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, इस मामले में शिकायतकर्ता राहुल डिंगरेजा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों को लिखित पत्र देकर पूरे मामले की जांच करने की मांग किया है और दराडे व दोनो तस्करों पर कार्यवाई की मांग किया है, तस्करों पर स्थानीय पुलिस मेहरबान है ऐसा दोनो मामलों की कार्यवाई से लगता है,,, इस सारे मामले पर शिकायतकर्ता ने क्या कहा है सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,
  • 2 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    2 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार !

     स्पाइसजेट की फ्लाइट से आये थे यह तस्कर !

     गोल्ड तस्करों की आई है शामत कुछ दिनों पहले इंदौर में पकड़े गए 6 तस्कर ! 

     यह 6 तस्कर उल्हासनगर शहर के रहने वाले थे ! 

     कल पढ़िए व देखिए फस्ट हेडलाइन इंडिया का सनसनीखेज खुलासा मोबाईल तस्करी के धंधे का उल्हासनगर कनेक्शन ? 

     नई दिल्ली - दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर दो अलग-अलग मामलों में कस्टम विभाग ने 2 यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 करोड़ 17 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सोना बरामद किया.
    पहली बरामदगी एक कोरियन नागरिक से हुई जो हांगकांग से स्पाइसजेट की फ्लाइट से 29 अक्टूबर को दिल्ली आया था. शक होने पर कस्टम विभाग ने जब उसकी तलाशी ली तो स्टील के डिस्कनुमा सामान के अंदर सोने को गलाकर छिपाया गया था. सोने का कुल वजन करीब 6 किलोग्राम था. पूछताछ में आरोपी में बताया कि वो इससे पहले भी 8 बाहर भारत आ चुका है और करीब 18 करोड़ 70 लाख के सोने की तस्करी कर चुका है. पूछताछ के बाद आरोपी को कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक दूसरे मामले में कस्टम विभाग ने 31 अक्टूबर को दुबई से आये एक यात्री को गिरफ्तार किया जिसने अपनी पगड़ी में 2 पारदर्शी पैकेट में 588 ग्राम सोना छिपाया हुआ था. सोने की कीमत 9 लाख 82 हजार रुपये है. आरोपी से पूछताछ के बाद तस्करी का सोना लेने आये 2 लोगों को एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया.