• भाजपा नगरसेविका के गैंगस्टर पति दीपक सोंडे ने ब्यापारी से मांगा 1 करोड़ का हप्ता !

    Reporter: fast headline india
    Published:
    A- A+
    भाजपा नगरसेविका के गैंगस्टर पति दीपक सोंडे ने ब्यापारी से मांगा 1 करोड़ का हप्ता !

     हिलाइन पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर और आरोपी सोंडे की तलाश में जुटी ! 

    इससे पहले भी इस तरह के दर्जनों संगीन मामले है दर्ज ! 

    पुलिस ने सोंडे की तलाश उल्हासनगर कुछ ठिकानों पर की गई है छापेमारी ! 

    नरेश रोहरा ने इस मामले पर क्या कहा है सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,, 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर में एक बार कुख्यात डॉन और भाजपा नगरसेविका के पति दीपक सोंडे ने एक व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, इस मामले में दीपक सोंडे और उसके चार साथियों के ऊपर हिल-लाइन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया है। और सभी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है ! 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर -4 में असेले पाड़ा गांव के पास प्रवीण कॉम्प्लेक्स में रहने वाले 40 वर्षीय नरेश सज्जनदास रोहिरा अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीती सुबह 10 बजे के आसपास दीपक सोंडे व उनके चार दोस्त उनके पांच नम्बर के ऑफिस महादेव केबल नेट के ऑफिस में आए और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और फिरौती नही देने पर नरेश को जान से मारने की धमकी दी बाद में फोन करके भी ऐसे ही कहा कि तुमने हप्ता नही दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। यही नही दिन में दोपहर 12 बजे के आसपास, दीपक सोंडे ने खुद फिरौती की मांग के लिए नरेश को फोन किया और फिरौती न देने पर नरेश को जान से मारने की धमकी दी। बार बार मिल रही धमकी से परेशान होकर आखिरकार नरेश रोहिरा द्वारा इस संबंध में हिल-लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया गया है पुलिस ने दीपक सोंडे और उनके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी दीपक और उसके साथी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी, दीपक सोंडे, उल्हासनगर में एक बड़े गैंगस्टर के रूप में जाना जाता है , इससे पहले भी सोंडे के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज किए गए है। बता दे कि महादेव केबल नेट का धंधा करने वाले नरेश रोहरा वर्तमान में भाजपा उपाध्यक्ष भी है उनकी गाड़ी व ऑफिस पर भाजपा का सेम्बल है !
  • No Comment to " भाजपा नगरसेविका के गैंगस्टर पति दीपक सोंडे ने ब्यापारी से मांगा 1 करोड़ का हप्ता ! "