Browsing "Older Posts"

  • नए साल के जश्न पर पुलिस ने किया चौक चौबंद सुरक्षा !

    By first headlines india →

     नए साल के जश्न पर पुलिस ने किया चौक चौबंद सुरक्षा !


    कोरोना के नाईट कर्फ्यू का पालन न करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही !

    नाकेबंदी के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर !

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर क्या कहना है जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,



  • 50 हजार की रिश्वत लेते उल्हासनगर मनपा के प्रभारी सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी को थाने एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     50 हजार की रिश्वत लेते उल्हासनगर मनपा के प्रभारी सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी को थाने एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार !


    भवन निर्माता राजेश इदनानी उर्फ राजू शेरा की शिकायत पर हुई यह कार्यवाई !

    एक महीने में उमपा के दो अधिकारी एंटीकरप्शन की भेंट चढ़े !

    देखिये पूरी खबर को इस बारे में शिकायतकर्ता राजू शेरा ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में 50 हजार की रिश्वत लेते उल्हासनगर मनपा के प्रभारी सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी को थाने एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार ! मिली जानकारी के अनुसार प्रभाग समिति दो के अंतर्गत एक भवन निर्माता का बांधकाम का काम चल रहा था और प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी थे ।काम चालू रखने के लिए अनिल खतुरानी ने भवन निर्माता से ₹ 50000 की मांग किया था ।
    भवन निर्माता ने अनिल खतुरानी के मांग पर पहली किस्त 2 दिसंबर 2021 को ₹ 25000 दे दिया और इसका सबूत अपने पास रख लिया इस मामले को लेकर भवन निर्माता ने थानी एंटी करप्शन में पहले से ही शिकायत करके रखी हुई थी और आज के दिन दोपहर में ₹ 25000 देने के लिए गया हुआ था जहां पर पहले से ही तैनात थाने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने जाल बिछाकर रखा हुआ था अनिल खतुरानी से पूछताछ में यह साबित हो गया कि 2 दिसंबर को ₹ 25000 स्वीकार करने की बात साबित हो गई और थाने एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रभाग अधिकारी और वरिष्ठ लिपिक अनिल खतुरानी को गिरफ्तार कर लिया इस मामले में आगे की जांच अभी भी ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कर रही है ।28 दिसंबर को अनिल खतुरानी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

    खास बात यह है कि उल्हासनगर में इसके पहले भी दर्जनों लोग एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथों पकड़े जा चुके हैं लेकिन कुछ दिन के बाद सांठगांठ करके वह अपने ड्यूटी पर वापस आ जाते हैं और मनपा आयुक्त द्वारा उनको प्रमोशन देकर और ऊंची कुर्सी प्रदान कर दी जाती है और वह फिर जमकर लूट खसौट में जुट जाते हैं। ऐसे ही कई अधिकारी जो पकड़े गए हैं आज उल्हासनगर मनपा में सहायक आयुक्त और उच्च पदों पर काम कर रहे हैं।इस मामले में फरयादी का नाम राजेश ईश्वरलाल इदनानी( राजू शेरा) बताया जा रहा है.
  • घर से कालेज गयी 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा हुई गायब !

    By first headlines india →

    घर से कालेज गयी 17 वर्षीय  नाबालिग छात्रा हुई गायब !


    सवा महीने से बेटी की तलाश के लिए पुलिस स्टेशन का चक्कर काटने पर मजबूर एक पिता !

    देखिए पूरी खबर को फिर्यादी कि पिता ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में फीस भरने के लिए घर से कालेज जा रही हूं। ऐसा कह कर छात्रा सुबह में घर से निकली। परन्तु बीती रात तक 17 वर्षीय छात्रा के घर वापस न लौटने से परेशान परिजनों ने पुलिस में लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराया। सवा महीना बीतने के बावजूद भी पुलिस अभी तक बेटी का कहीं पता नहीं लगा पाया है। आखिर में मेरी बेटी है अथवा नहीं। ऐसा सवाल करते हुए पुलिस स्टेशन का चक्कर लगाने पर मजबूर परिजनों ने ठाणे के पुलिस आयुक्त को लिखित निवेदन देकर बेटी की तलाश करने का आग्रह किया है। 

              उल्हासनगर के धोबीघाट कमला नेहरू नगर परिसर में 41 वर्षीय पीड़ित लड़के पिता वर्षों से सपरिवार रहता है। और एल्युमिनियम स्लाइडिंग का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है। ठाणे पुलिस आयुक्त ठाणे को सदर किये पत्र में लिखा है। कि उनकी 17 वर्षीय बेटी स्थानीय कालेज के साइंस साइड से 12 वीं कक्षा की छात्रा है। कालेज में फीस भरने के लिए पांच सौ रूपया नकद लेकर 15 नवंबर की सुबह करीबन 9 बजे घर से निकली। जब देर शाम तक वह छात्रा घेर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास दोस्त रिश्तेदारों के यहां पूछना जांचना शुरू कर दिया। कहीं पता न लगने पर आखिर में परिजनों के शिकायत पर बीती रात को उल्हासनगर-1 पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1960 के धारा 363 के तहत लापता होने का मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच दस दिन बाद संदीप उपाध्याय नाम का युवक पीड़ित लड़की के बाप के घर आकर परिजनों को यह कह कर धमकी देने लगा। कि तुम लोग अपने बेटी के मामले में संतोष नारायण उर्फ अण्डा पाव के खिलाफ शिकायत क्यों किया है। केश वापस नहीं लिया तो जान से मारने की धमकी देने लगा। फिलहाल पुलिस ने कुछ समय बाद 506 (2) के अनुसार मामला डाइज कर पुलिस ने संदीप उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। उस समय पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की राजन हरिराम जैसवाल व नारायण भी छात्रा के मोबाईल पर संपर्क में था। गौरव चौहान व नेहा नारायण बेटी को गायब करने के बारे में जाल बिछाया। और जाने के एक दिन पहले अपना बैग उनके घर पर रखी। उक्त लोगों के बहकावे में आयी छात्रा को और रूपये देकर गुजरात जाने के लिए ट्रेन का टिकट निकाल कर भेज दिया। राजन चौहान को पुलिस ने पकड़ लिया है। और कल्याण जिला न्यायालय ने उसे पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। बावजूद भी 17 वर्षीय छात्रा का अभी तक कहीं पता पुलिस नहीं लगा पायी है। पुलिस के इस रैवये से अलग अलग जगहों से अपरचित लोग केश वापस न लेने पर परिजन को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पूरा परिवार दहशत में जीने के लिए मजबूर हो गया है। आखिर में मेरी बेटी ज़िंदा है या नहीं। ऐसा सवाल अब परिजनों में होने लगा है। पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस के आला अधिकारीयों को लिखित निवेदन देकर न्याय पाने की गुहार लगाई है।

               इस मामले में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने जानकरी देते हुए कहा कि पुलिस सरगर्मी से आरोपियो की तलाश कर रही है.मुख्य आरोपी के पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है युवती व आरोपियों की तलाश के लिए हमारी पुलिस टीम गुजरात के सूरत शहर गई थी. इस मामले के सबंधित एक संदीप उपाध्याय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.जांच शुरू है।जल्द से जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

  • उल्हासनगर में कुपोषित बच्चों के पोषण के लिएआगे आई सेंचुरी रेयॉन 44 बच्चों को लिया गोद !

    By fast headline india →

     उल्हासनगर में कुपोषित बच्चों के पोषण के लिएआगे आई सेंचुरी रेयॉन 44 बच्चों को लिया गोद !





    उल्हासनगर - उल्हासनगर में 92 कुपोषित बच्चों की जानकारी सामने आने के बाद सेंचुरी रेयान कंपनी उल्हासनगर में कुपोषित बच्चों की सहायता के लिए आगे आई सेंचुरी रेयॉन कंपनी की ओर से शहाड क्षेत्र की यूनिट नं. 1 व 2 आंगनबाडी  में लगभग 44 बच्चे कुपोषित अधिक वजन और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को नि:शुल्क पौष्टिक भोजन वितरित किया गया।  इस आहार में प्रतिदिन दो बार 200 मिलीग्राम दूध जैसे 12 लीटर उपचारित दूध प्रति माह, एक बार एक महीने के लिए 30 नग राजगिरा लड्डू, 30 नग नाचनी लड्डू और 30 नग शेंगदाना चिक्की का पैकेट और 75 ग्राम भुने चनेदिए गए।  आगे और तीन महीने पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा और माता-पिता को खिलाने की विधि, समय और विशेष देखभाल कैसे करें, इस पर मार्गदर्शन किया जाएगा,यह जानकारी कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका ने दी। 

    आसपास के क्षेत्र में बेहद गरीब परिवार हैं।  यहां अधिकांश परिवार की आजीविका मजदूरी पर निर्भर करती है।  ऐसी कठिन आर्थिक स्थिति में ये परिवार अपने बच्चों का ठीक से भरण पोषण नहीं कर पाते हैं।  यदि उन्हें अभी विशेष पौष्टिक आहार नहीं दिया गया तो ये बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हो जाएंगे और उनकी जान को खतरा होगा। 


    इस संभावित खतरे से बचने के लिए लगातार चार माह तक पौष्टिक आहार का वितरण किया जाएगा।  साथ ही कंपनी के कमर्शियल, सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी चीफ एग्जिक्यूटिव्स ने गाइडलाइंस में बताया कि हर महीने बच्चों का वजन नाप कर समय-समय पर डाइट में बदलाव किया जाएगा। 


    इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुवर्णा जाधव और उनके सहयोगी प्रतिभा पवार, श्रुतिका मोहिते, सेविका सुदर्शना शिलवंत, लता काकड़े और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

  • महाराष्ट्र का इकलौता बुध्दु विधायक उल्हासनगर का आयलानी है-रांकपा नेता निकम

    By first headlines india →

     महाराष्ट्र का इकलौता बुध्दु विधायक उल्हासनगर का आयलानी है-रांकपा नेता निकम


    सेंट्रल अस्पताल के विकाश काम को श्रेय लेने की होड़ को लेकर शुरू हुआ रांकपा व भाजपा में शाब्दिक युद्ध ?

    पप्पू कालानी व ओमी कालानी के जेल जाने से शहर का भला होगा तो जायेगे जेल- रांकपा कमलेश निकम

    देखिये पूरी खबर को भाजपा विधायक कुमार आयलानी किए गए पर्दाफाश मामले पर रांकपा पदाधिकारी कमलेश निकम ने क्या दिया जवाब सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,



  • उल्हासनगर जोन 4 की हद में 48 गुंडों को किया गया तड़ीपार चार अपराधियों पर एम,पी,डि,ऐ हुई कार्यवाई !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर जोन 4 की हद में 48 गुंडों को किया गया तड़ीपार  चार अपराधियों पर एम,पी,डि,ऐ हुई कार्यवाई !


    भाजपा नगरसेवक प्रकाश माखीजा के ऑफिस पर हमला करने वाले गुंडे सरदार जगदीश सिंह लभाना पर हुई एम,पी,डी, ऐ, कानून के तहत की कार्यवाई !

    उल्हासनगर में बिगड़ती कानून ब्यवस्था को सही करने के लिए स्थानीय गुंडो पर चला कानून का डंडा 48 अपराधियों को किया गया तड़ीपार !

    देखिये पूरी खबर को जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,



  • उल्हासनगर रांकपा अध्यक्ष कालानी के झूठ का पर्दाफाश किया भाजपा विधायक आयलानी ने !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर रांकपा अध्यक्ष कालानी के झूठ का पर्दाफाश किया भाजपा विधायक आयलानी ने !



    पप्पू कालानी के पैरोल रदद् करने का मुद्दा गुजरेगा महाराष्ट्र के अधिवेशन में ?

    देखिये पूरी खबर को  रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी का क्या है वह झूठ जिसका पर्दाफाश भाजपा विधायक कुमार आयलानी किया सुनिये किसने क्या कहा उनकी जुबानी,,,,,
  • पारिवारिक विवाद में हुई युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार दो आरोपी है फरार !

    By fast headline india →

     पारिवारिक विवाद में हुई युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार दो आरोपी है फरार !


    हत्या को अंजाम देने वाले प्रमुख हत्यारे अभी भी है फरार !

    देखिये पूरी खबर को पूरे मामले पर जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी  जुबानी,,,,,



  • 91 तोला सोना चोरी मामले उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने किया मामले पर्दाफाश !

    By first headlines india →

     91 तोला सोना चोरी मामले उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने किया मामले पर्दाफाश !


    घर काम करने वाली नोकरानी निकली चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार उसका साथी है फरार, 25 तोला चोरी का सोना हुआ जप्त !

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के सीनियर अनिल मांगले क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • तीन हजार की रिश्वत लेते उमपा परिवहन विभाग प्रमुख सगळे समेत दो लोगो को एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     तीन हजार की रिश्वत लेते उमपा परिवहन विभाग प्रमुख सगळे समेत दो लोगो को एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार !


    उमपा के ड्राइवर से गाड़ी में अच्छी सुविधा देने के लिए और अच्छी गाड़ी देने के लिए हर ड्राइवर से महीने लेते थे तीन हजार की रिश्वत !

    उमपा परिवहन विभाग में हो रहे भ्रष्ट्राचार का हुआ पर्दाफाश ?

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा के वाहन प्रमुख सहित एक चालक को थाने के एंटी करप्शन ब्यूरों ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है,

    बता दे  की उमपा के वाहन विभाग प्रमुख यशवंत सगळे उल्हासनगर मनपा के कांटेक्ट पर लगे ड्राइवर को गाड़ी में अच्छी सुविधा देने के लिए और अच्छी गाड़ी देने के लिए हर ड्राइवर से महीने का तीन हजार रुपए लेते थे। इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में पहले ही की गई थी। आज उल्हासनगर मनपा के पीछे वाहन चालक भरत अटाळे सभी वाहन चालकों से तीन हजार रुपए महीने का वसूल रहे थे और यह रकम यशवंत सगळे को देने वाले थे,
    एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज पहले से ही शाम के समय अपना जाल बिछा रखा था। जैसे ही भरत अटाळे सभी वाहन चालक से तीन हजार रुपए यशवंत सगळे के नाम पर वसूल रहे थे, वैसे ही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे रेंज हाथों गिरफ्तार कर लिया और बाद में उल्हासनगर मनपा वाहन विभाग के प्रमुख यशवंत सगळे को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
  • उल्हासनगर पुलिस ने 26 लाख 66 हजार किमत के मुद्देमाल शिकायतकर्ताओं को किया वापस !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर पुलिस ने 26 लाख 66 हजार किमत के मुद्देमाल शिकायतकर्ताओं को किया  वापस !


    मोबाइल, सोने की चैन टेंपो आटोरिक्शा; कैमरा, नगद समेत 46 कीमती सामान को उनके मालिकों किया गया वापस !

    पुलिस द्वारा किये गये इस कार्यक्रम पर चोरी हुए सामान के मालिकों ने जताया खुशी !

    आगे भी इस तरह के कार्यो के जरिये लूट के शिकार हुए लोगों के सामानों की होगी वापसी -डीसीपी मोहिते

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले क्या कहना है जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,