Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर एक नम्बर पुलिस लॉकप से आरोपी ने सेल्फी लेकर शोसल मीडिया पर किया वायरल !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर एक नम्बर पुलिस लॉकप से आरोपी ने सेल्फी लेकर शोसल मीडिया पर किया वायरल ! 

    जेल के बाद पुलिस लॉकप में आरोपी ने इस्तेमाल किया मोबाइल ! 

    लॉकप की सुरक्षा को लेकर खड़ा हुआ सवाल ! 

    मनसे के पदाधिकारी पर कुछ दिन पहले ही दर्ज हुआ था महिला से छेड़खानी मामला ! 

    सेल्फी के साथ शोसल ग्रुप चैटिंग करने का है मामला अभी भी है लॉकप में !

     उल्हासनगर -उल्हासनगर अभी तक आप लोगो ने देखा होगा कि जेल में सजा काट रहे आरोपियों को जेल में किस तरह से सुविधाएं मिलती है परंतु अभी तक पुलिस स्टेशन के लाकप की सेल्फी नही देखी होगी जी हाँ एक विवाद में 151 के आरोप में एक मनसे पदाधिकारी योगीराज देशमुख को उल्हासनगर एक नम्बर पुलिस पकड़ा है जो अभी भी पुलिस स्टेशन में ही है वह सेल्फी लेकर शोशल मीडिया पर डालने व उस पर कमेंट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में धोबीघाट में परिसर में शाहू महाराज उद्यान की संरक्षण दिवाल गिर गई थी वहीं पर टीओके के पदाधिकारी मनपा के अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे तभी मनसे के पदाधिकारी योगीराज देशमुख आते है और वहाँ पर खड़े बृज बिहारी शुक्ला से किसी बात को लेकर तू तू मै मै हो जाता है बात इतनी बढ़ती है की मामला एक नम्बर पुलिस स्टेशन तक पहुँच जाता है बृज बिहारी शुक्ला की शिकायत पर पुलिस योगीराज को पुलिस स्टेशन में रुकाती जिस बात से नाराज योगीराज पुलिस को ही गालीगलौज करते है जिसके बाद पुलिस उसे हवालात मे बंद कर देते है, योगीराज के द्वारा हवालात की एक सेल्फी ली जाती है और उसे शोसल ग्रुप पर शेयर किया जाता है इस ग्रुप का नाम है ,,आपला मित्र सागर ढले ,, इस ग्रुप में फोटो डालने के बाद चैटिंग किया गया है बृज बिहारी शुक्ला व मनोज शुक्ला उनके दोस्तों मुझे मारा और मुझे ही लाकप में डाल दिया,पुलिस ने लॉकप में डालने के आरोपी को मोबाइल कैसे इस्तेमाल करने दिया जाता यह एक बड़ा सवाल यहाँ पर खड़ा हो रहा है, क्या लॉकप के बाहर तैनात हवलदार ने सेल्फी लेते नही देखा या देखकर नजर अंदाज किया यह तो जांच का विषय है परन्तु कहि न कही इस मामले से पुलिस की लॉकप की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना लाजमी है इस मामले पर पुलिस के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है वह देखने वाली बात होगी !
  • उल्हासनगर में खूनी खड्डों को भरने के लिए सामाजिक संघटनाओ ने किया भीख मांगो आंदोलन !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में खूनी खड्डों को भरने के हुआ भीख मांगो आंदोलन !

    आंदोलन में जमा हुए रुपयों को मनपा में किया जमा !

    आयुक्त के आश्वासन के आंदोलन हुआ खत्म !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर को रोडो पर हुए खड्डो को लेकर मंलवार को उल्हासनगर की सामाजिक संघटनाओं द्वारा भीख मांगों आंदोलन किया गया, उल्हासनगर की सड़को पर बने खूनी खड्डों के विषय मे नागरिको ने अनेको बार मनपा प्रशासन से शिकायत किया गया है लेकिन अभी तक इन सड़कों के गड्डो का कुुछ भी नही किया  गया इन्ही खड्डों के चलते लोगो को अपनी जान तक गवानी पड़ी इसी से पता चलता है। कि उल्हासनगर मनपा और जनता के प्रतिनिधि कितने जागरूक है नागरिको की सेवा करने के लिये। 
    बता दे की उल्हासनगर के शिवाजी चौक पर मंगलवार को सैकड़ो की तादाद में नागरिक जमा होकर मनपा प्रशासन के खिलाफ भीख मांगो आंदोलन किया गया इस आंदोलन में ब्यापारी से लेकर रिक्सा चालक मालक व सामाजिक संगठन सहित आम नागरिक सैकड़ो की संख्या में इस आंदोलन में शामिल थे । गौरतलब हो कि पूरे उल्हासनगर शहर की सड़कों की हालत बड़ी दयनीय हो चुकी है 13 किलोमीटर के दायरे में बना शहर की सड़कों की देखरेख तक मनपा नही कर पा रही है इसी से पता चलता है कि मनपा और जनता के प्रतिनिधि कितने जागरूक है जनता की सेवा करने में यह आंदोलन फर्नीचर बाजार से लेकर मनपा मुख्यालय तक किया गया । बाद में इनका एक शिष्टमंडल मनपा आयुक्त से मिला आयुक्त ने शिष्टमंडल को बताया कि गड्डो को भरने का ठेका दिया गया है और काम भी चालू है इसके बाद उन्होंने भीख मांगो आंदोलन से जमा हुुुए दो हजार कुुछ रुपये मनपा में जमा कर दिया !
  • उल्हासनगर में बारिश का कहर,शिवाजी बाल उद्यान की संक्षरण दिवाल गिरा !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में बारिश का कहर,शिवाजी बाल उद्यान की संक्षरण दिवाल गिरा !

     टी.ओ.के.पदाधिकारी ने घटना की जानकारी दी मनपा आयुक्त को मनपा की टीम घटनास्थल का किया मुवायना ! 

    6 साल पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा ! 10 घरों को मनपा ने दिया नोटिस ! 

    लोगों ने घर खाली करने से किया इनकार ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के धोबी घाट परिसर स्थित शिवाजी उद्यान का संरक्षक दिवार लगातार हो रही बारिश के चलते अचानक गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, ऊपर की तरफ रहने वाले दस घरो पर भी तलवार लटकी है वह भी कभी हादसे का शिकार होने की संभावना है !
    बता दे कि इस मामले की जानकारी मिलते ही वहां पर तत्काल टी.ओ.के.कार्याध्यक्ष संतोष पांडेय,युवा नेता राकेश पाठक,असफाक खान ब्रिज बिहारी शुक्ला महेश यादव मनोज शुक्ला के साथ अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुचे और संतोष पांडेय ने इसकी सूचना तत्काल टीओके प्रमुख ओमी कालानी व मनपा के सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी,दत्रात्र्य जाधव को दिया,मनपा के अधिकारी सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुच कर हालात का जायजा लिया और ऊपर की साइड पर बने दस घरों को नोटिस देकर घर खाली करने को कहा है लेकिन घर में रहने वाले लोगो ने घर खाली करने से साफ मना कर दिया !मामले की गभीरता को देखते हुए तुरंत टीओके प्रमुख कालानी ने उमपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से बात किया से जिसके बाद तुरंत आयुक्त ने भी घटना स्थल का जायजा लेने पहुचे और अधिकारियों को उचित कार्यवाई करने का दिशा निर्देश दिया। वही इस घटना के दरम्यान एक मनसे के कार्यकर्ता योगीराज देशमुख के द्वारा घटना स्थल पर गए लोगो को गाली गलौज करने का मामला सामने आया इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने योगी राज को गिरफ्तार करके 151 में चालान किया है !
  • मनपा आयुक्त ने ओम कन्ट्रक्सन कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने का दिया आदेश !

    By fast headline india →
    वाटर सप्लाई विभाग में कांटेक्ट बेसपे काम करने वाले कर्मचारियों ने भूखहड़ताल दिया संकेत ! 

     मनपा आयुक्त ने ओम कन्ट्रक्सन कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने का दिया आदेश !

     बिना वेतन के तीन महीनों से काम करे मजदूरों की समस्या पर आयुक्त ने लिया संज्ञान ! 

    सभी कर्मचारियों का समय पर पगार देने के भी दिया निर्देश ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महाराष्ट्र राज्य कर्मचारी कल्याण महासंघ ने चेतावनी दी है कि उल्हासनगर नगर पालिका के वाटर सप्लाई विभाग में कांटेक्ट बेस पर काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से मजदूरी की पगार नही मिला उसी के विरोध में मंगलवार को महानगर पालिका मुख्यालय के सामने भूखहड़ताल करने की बात कही है ।
    बता दे कि उल्हासनगर महानगर पालिका  में, 40 वलमेन और हेल्पलर क्षेत्र में वाटर सप्लाई विभाग में काम करते हैं। वाटर सप्लाई विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण, इन श्रमिकों को पिछले 3 महीनों से मजदूरी नहीं मिली है; श्रमिकों ने अपनी चिंता व्यक्त की है कि घर में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य का और बच्चों के अध्ययन पर असर पड़ रहा है।हम समय-समय पर मांग करते रहे हैं कि न्यूनतम वेतन सरकार की नीति के अनुसार लागू किया जाना चाहिए, लेकिन महाराष्ट्र राज्य सीमा शुल्क कर्मचारी कल्याण महासंघ के श्रमिक संघ द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।इस संबंध में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों के वेतन के संबंध में कोई परेशानी नहीं होगी,उन्होंने सीजी सोनवणे, वाटर सप्लाई विभाग के अभियंता को ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी को तुरंत ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया है।
  • उल्हासनगर में गुंडों का आतंक, युवक की पहले किया बेरहमी से पिटाई फिर लिया लूट !

    By fast headline india →
    युवक की पहले किया बेरहमी से पिटाई फिर लिया लूट ! 

    पुलिस दोनों लुटोरो को किया गिरफ्तार ! 

     6 हजार कैश एक मोबाइल की लूट को दिया था अंजाम ! 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर रेल्वे स्टेशन से अपने घर जा रहे युवक को पहले बेरहमी से पीटा फिर उसको लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है युवक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों लुटोरो को गिरफ्तार कर लिया है.         पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर - तीन मे रेल्वे स्टेशन की तरफ से घर की तरफ आ रहा था जैसे ही घनश्याम मेडिकल दुकान की गल्ली से राजबहादूर यादव ( 19 ) इस युवक ने रात के 9 बजे बहुच तभी शंकर अशोक सालूंखे ( 19 ) और बाबू शर्मा ( 22 ) इन दोनों उसका रास्ता रोकर बाल पकड़ कर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दिया जब इससे भी मन नही भरा दोनो ने यादव के जेब से 6 हजार रुपये और 4 हजार 500 रुपये किमत का मोबाईल लूट कर फरार हो गए थे . यादव की शिकायत दर्ज कराने के बाद इस मामले को अंजाम देने वाले दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है . इस मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गायकर के द्वारा किया जा रहा है . 
  • उल्हासनगर में बिल्डिंग का स्लैब गिरा, सात साल के बच्चे हुई मौत एक बृद्ध महिला जख्मी !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में बिल्डिंग का स्लैब गिरा, सात साल के बच्चे हुई मौत एक बृद्ध महिला जख्मी ! 

    मनपा प्रशासन ने बिल्डिंग को कराया खाली और मारा सील ! 

    धोखादायक बिल्डिंग लिस्ट में नही थी यह बिल्डिंग ! 

    उमपा अधिकारी व फायर ब्रिगेड के लोगो ने घटना स्थल पर पहुचकर राहत बचाव कार्य करके बिल्डिंग को कराया खाली ! 


     उल्हासनगर-उल्हासनगर के कैम्प तीन के हिराघाट पवई परिसर के बोटक्लब के पास अम्बिका सागर अपार्टमेंट पांचवा महले की बेडरूम का छत चौथे महले पर गिरने का मामला सामने आया है इसमें एक छोटे बच्चे की मौत हो गई है और एक बृद्ध महिला घायल हो गई है, घटना स्थल पर मनपा व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पहुचकर बिल्डिंग को खाली कर राहत बचाव कार्य को शुरू किया है ! 
    सूत्रों से मिली जानकारी के हिराघाट पवई पर अम्बिका सागर अपार्टमेंट है जिसके पांचवे महले का फ्लैट में कोई रहता नही था उसी फ्लैट के बेडरूम की छत चौथे महले पर आ गिरी उस समय चौथे महले पर रह रहे जीत सातपुते का सात वर्षीय पुत्र उसकी चपेट में आ गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है वही उस बच्चे के साथ उसकी दादी भी थी वह भी घायल हो गई है उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जैसे ही इसकी जनक्रिन मनपा प्रशासन को लगा तो मनपा के अधिकारी व फायर ब्रिगेड कर्मचारि घटना स्थल पहुचकर पूरी बिल्डिंग को खाली कराया और राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया है, वही इस विषय में मनपा के अवैध बांधकाम निष्कासन उपायुक्त गणेश शिंपी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह बिल्डिंग धोखादायक की लिस्ट में नही थी परन्तु घटना के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करके सील कर दिया गया है, पांचवी महले पर कोई नही रहते थे उसी फ्लैट के बेडरूम की चौथे महले पर गिर गई उस समय दादी और पोता वहा पर थे दादी घायल है पोते की मौत हो गई है, बता दे कि दो दिनों से ठाणे जिल्हे में बारिश ने कहर बरपा कर रखा है ऐसे में इस तरह की घटना होना ही है क्योकि फ्लैट खाली पड़ा था और उसका देख रेख नही हो रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है !
  • थारा साहेब दरबार ने लंगर के जरिये 50 हजार से ज्यादा लोगो खिलाया खाना !

    By fast headline india →
    थारा साहेब दरबार ने लंगर के जरिये 50 हजार से ज्यादा लोगो खिलाया खाना !  

    सभी पार्टियों के नेताओं लगाई अपनी हाजरी !

    उल्हासनगर शहर को बारिश ने किया जनजीवन को अस्त-व्यस्त ! 

    राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनो ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आये आगे ! 

    बिल्डरों के विकाश के सपनो ने डूबाया वरप,कांबा गांव को ? 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर पिछले 3 दिनों की मूसलाधार बारिश ने शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। कई एनजीओ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। उसी कड़ी में उल्हासनगर शहर के थारा साहेब दरबार के द्वारा लंगर के जरिये अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगो को भोजन कराया गया है,
    बता दे कि भरतनगर, शांतिनगर, मीनाताई ठाकरे नगर, १७ सेक्शन, सुभाषनगर, सम्राट अशोक नगर, संजय गांधीनगर, रेणुका सोसाइटी, पंचशील नगर, रेणुका सोसाइटी, वरप, हीराघाट, करोतिया नगर, काम्बा गांव, नदी के पास और मुख्य क्षेत्रों में बाढ़ के कारण, घरों, दुकानों, कंपनियों आदि को बड़े क्षेत्रों में वित्तहानि हुई है। सभी एनजीओ ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहल की,उसी प्रकार राजनीतिक नेताओं ने भी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया। थे। पूर्व विधायक कुमार आयलानी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाढ़ वाले इलाकों का दौरा किया और लोगों को भोजन कराया और बाढ़ पीड़ितों के परिवारों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था टाउन हॉल में की है। विधायक ज्योति कालानी, महापौर पंचम कालानी, ओमी कलानी,परिवहन सभापति संतोष पांडेय,टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सेंचुरी कॉलोनी, ओम साईं नगर, म्हारल, कम्बा, वरप, सम्राट अशोक नगर में बाढ़ पीड़ितों को भोजन की आपूर्ति प्रदान की और कालानी महल में बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था की। वरप, कम्बा, म्हारल में हजारों लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और सेना का बचाव अभियान दल बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बचाव कार्य कर रहा है।इनके साथ ही जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे,उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मदद कार्य किया। 17 सेक्शन के पास थारा सिंह दरबार में मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई थी। लगभग 10 हजार लोगों को वड़ापाव बांटा, अब तक सुबह ११ बजे से 40 से 50 हजार लोगों को खाना खिलाया जा चुका है ,ऐसा दरबार प्रमुख संत टिल्लू भाईसाहब के द्वारा जानकारी दी गई है। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने विधायक ज्योति कलानी, आरोग्य विभाग के प्रमुख स्वच्छता निरीक्षक विनोद केनी, फायर ब्रिगेड के प्रमुख भास्कर मिरपागरे के साथ बाढ़ से बाधित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और तत्काल सुविधाएं प्रदान कराने का कार्य किया है ।
  • ठाणे में बारिश का कहर, महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस में फंसे 1500 यात्री को बचाया गया !

    By fast headline india →
    ठाणे में बारिश का कहर, महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस में फंसे 1500 यात्री को बचाया गया ! 

    कल्याण,उल्हासनगर बदलापुर, वांगनी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात ! 

    बदलापुर ईस्ट-वेस्ट में रिहायशी इलाकों के पार्किंग में घुसा पानी ! 

    पार्किंग में खड़ी सभी गाड़िया पानी में डूबी ! 

    ठाणे-ठाणे जिले में लगातार हो रही बारिश से घड़ी की कांटे की तरह चलने वाली मुंबई एवं उपनगरों का चक्का जाम हो गया है। जगह-जगह हुए जलभराव की वजह से सड़क मार्ग और रेलवे सेवा बेपटरी हो गई है। वहीं मूसलाधार बारिश ने विमान सेवा को भी प्रभावित किया है। कम दृश्यता की वजह से सात विमान की उड़ानों को रद्द किया गया है, जबकि 17 उड़ानों का मार्ग बदला गया है। वही बदलापुर एवं बांगनी स्टेशन के बीच जलभराव की वजह से तालकोड़ी गांव में महालक्ष्मी एक्सप्रेस अटकी हुई है, जिसमें 1500 से ज्यादा यात्री फंसे हुए थे। 





    एनडीआरएफ की दो टीम और स्थानीय राहत बल के सभी लोगो के द्वारा 1500 यात्रियों को बचा लिया गया है।इस दौरान छह बोट के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। साथ ही नेवी के तीन हेलीकॉप्टर भी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर पहुंचे हुए थे। ठाकुरली से लेकर कल्याण, बदलापुर, बांगणी आदि स्टेशनों पर रेलवे पटरी पूरी तरह पानी में डूबी हुई है, इसलिए यहां मध्य रेलवे की सेवा खंडित हो गई है। पश्चिम रेलवे एवं हार्बर रेलवे की सेवा में धीमी गति से चल रही है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है।मध्य रेलवे के प्रवक्ता सुनील उदासी के अनुसार महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फसे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है । भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति को देखते हुए एर्नाकुलम एक्सप्रेस को शनिवार के लिए रद्द किया गया है।शुक्रवार को दोपहर से लगातार हो रही बारिश की वजह लालबाग, हिंदमाता, परेल, किंगसर्कल, अंधेरी सब वे, मिलन सब-वे, गोवंडी आदि इलाके पूरी तरह लबालब हैं। अंबरनाथ इलाके में स्थित प्रख्यात शिव मंदिर डूब गया है। कल्याण मुरबाड़ मार्ग पर स्थित गजानन पेट्रोल पंप पूरी तरह जलमग्न हो गया है। यहां 200 लोगों ने पेट्रोल पंप और पास की इमारत की छत पर आश्रय लिया है। बदलापुर एवं बांगनी में कई इमारतों का तल मजला पानी में डूब गया है। मुंबई पिछले 22 घंटे में 192 मिमि बारिश हुई है और सांताक्रुज में 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। ठाणे जिले में 122 मिमी तथा कर्जत में 132 मिमी बारिश हुई है। भारी वजह की वजह से ठाणे जिले की उल्हास नदी तथा वारवी जलाशय भर गया है। इससे कल्याण बदलापुर, वांगनी आदि इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
  • राशनिग इस्पेक्टर को रिश्वत लेते एंटीकरप्शन विभाग ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    राशनिग इस्पेक्टर को रिश्वत लेते एंटीकरप्शन विभाग ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार ! 

    नया राशन कार्ड बनाने के लिए मांगी थी रिश्वत ! 

    सभी राशनिग कार्यालय में चल रहा है नया राशन कार्ड बनाने का गोरखधंधा ? 

    इस कार्यवाई से रिश्वतखोर अधिकारी में मचा हड़कंप ! 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर शहर के पाच नम्बर के राशनिग (शिधावाटप)कार्यालय में कार्यरत मुकेश थोरात नामक राशनिग इस्पेक्टर के द्वारा व्यक्ति सेे नया राशकार्ड बनाने के एवज में 15 सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए ठाणे एंटीकरप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैम्प पांच के राशनिग कार्यालय में एक व्यक्ति ने नया कार्ड बनाने के लिए निवेदन था, परन्तु उस कार्ड को बनाने के लिए कई बार चक्कर मारा जब उसका काम होता नही दिख रहा था तब उसने इस काम के लिए वहां पर कार्यरत मुकेश थोरात जो एरिया इंस्पेकर थे उनसे मुलाकात किया तो उन्होंने उस व्यक्ति से नया राशन कार्ड बनाने के एवज में 15 सौ रुपये की मांग किया और बोला बिना पैसे दिए तुमको राशन कार्ड नही मिलेगा, उसके बाद  शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की शिकायत ठाणे के एंटीकरप्शन विभाग में किया उसी शिकायत पर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के करीब कार्यालय परिसर में जाल बिछाकर थोरात को 15 सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है इस मामले की आगे जांच के लिए एंटीकरप्शन विभाग ने हिलाइन ठाणे को सौप दिया है इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है,इससे पहले उल्हासनगर के दो नम्बर राशनिग कार्यालय में इसी तरह से एक इंस्पेक्टर को भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, सूत्रों की माने तो लोगो को प्रूफ के तौर पर नया राशन कार्ड बनाने का धंधा सभी राशनिग कार्यालयो में चल रहा है यह इन कार्यवाइयों ने साबित कर दिया है अगर जल्द ही यह धंधा बंद नही हुआ तो आने वाले समय फिर कोई एंटीकरप्शन विभाग की भेंट चढ़ना तय है !
  • सौतेली माँ से परेशान छात्रा घर से भागी, मदत के नाम पर हैवानो किया सामुहिक रेप !

    By fast headline india →
    सौतेली माँ से परेशान छात्रा घर से भागी, मदत के नाम पर हैवानो किया सामुहिक रेप !

     एक दूसरी घटना में मजदूर महिला के साथ हुआ बलात्कार !

     पुलिस ने दर्ज किया हैवानों के खिलाफ मामला !

     ठाणे- ठाणे सौतेली मां के व्यवहार से परेशान होकर उत्तर प्रदेश से भागी एक कक्षा दसवीं की 15 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार तथा दूसरी घटना में मजदूर महिला के साथ गोदाम मालिक व उसके ड्राइवर द्वारा बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। 
    मिली जानकारी के अनुसार सौतेली मां से परेशान होकर कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा रात को घर से भागकर सुबह 4 बजे उत्तर प्रदेश के महागावा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन पकड़ कर बहन के यहां जाने के लिए आई थी। सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर छात्रा ने बबलू नामक रेलवे चौकीदार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के संबंध में जानकारी मांगी। लड़की को अकेली देखकर चौकीदार उसे अंदर बुला कर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। चौकीदार के दुष्कर्म से छूटने के बाद उसे इकरार और संतोष यादव नामक दो लोगों ने मदद करने के बहाने भंडारी रेलवे स्टेशन के पास एक किराए की खोली में बंद कर उसके साथ 2 दिन तक बलात्कार किया। उसके बाद संतोष यादव ने जौनपुर रेलवे स्टेशन पर पीड़िता छात्रा को जबरन मुंबई आने वाली गोदान एक्सप्रेस में बैठाकर कल्याण ले आया और बुधवार को शांति नगर में रहने वाले अपने मित्र सोहराब शरबत वाले के पास घर में रखा। इस बात की जानकारी पड़ोस वालों को मिली कि एक मुस्लिम लड़की को हिंदू युवक भगा कर ले आया हैं ।तब उन्होंने इस बात की खबर शांतिनगर पुलिस स्टेशन को दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शांतिनगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज ममता डिसूजा ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर जाकर लड़की को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और लड़की से पुलिस स्टेशन में लाकर पूछताछ किया।पुलिस पूछताछ के दौरान लड़की ने आपबीती कहानी पुलिस को बताई। पुलिस ने लड़की को विश्वास में लेकर जांच किया तब इस बलात्कार की घटना का उजागर हुई। पुलिस जांच के लिए लड़की को ले गई है इस बात की भनक लगते ही संतोष यादव और उसका मित्र सोहराब शरबतवाला दोनों फरार हो गए हैं। पीड़ित लड़की को न्यायालय के आदेश पर भिवंडी के बाल सुधार गृह में रखा गया है। इस सामूहिक बलात्कार कांड के मामले में शांतिनगर पुलिस ने बबलू इकरार और संतोष यादव सहित तीन लोगों के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए सीसीटीएनएस प्रणाली द्वारा सराय ख्वाजा पुलिस स्टेशन उत्तर प्रदेश को संपूर्ण जानकारी भेजा है। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक किरण कबाड़ी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भिवंडी पहुंचने पर उनके ताबे में लड़की को दे दिया जाएगा। इसी तरह दूसरी घटना में मानकोली, अंजुरफाटा रोड पर स्थित महावीर कंपाउंड में यार्न(धागा ) बनाने की कंपनी में काम करने वाली 30 वर्षीय मजदूर महिला पर मालिक व उसके ड्राइवर द्वारा बार-बार जबरन कुकर्म करने की घटना प्रकाश में आई है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता 30 वर्षीय महिला कंपनी में काम करती थी। जिसको नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर कंपनी मालिक सुभाष मालुसरे उसे कलवा स्थित लाज में व कंपनी के एक रूम में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया और उसके बाद उसके ड्राइवर ने भी महिला के साथ जबरन कुकर्म किया। इन दोनों द्वारा रोज रोज किए जा रहे अत्याचार से परेशान होकर पीड़ित महिला ने कंपनी के मालिक और ड्राइवर के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। नारपोली पुलिस ने महिला की शिकायत पर यार्न कंपनी के मालिक सुभाष गोपाल मालूसरे 40, निवासी गौतम नगर, कुर्ला (पश्चिम) व उसके ड्राइवर संतोष यादव उर्फ बाबू 35 निवासी, कुर्ला के विरुद्ध नारपोली पुलिस ने महिला के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस में मामला दर्ज होने की भनक लगते ही कंपनी मालिक व ड्राइवर फरार हो गए हैं। मामले की जांच एपीआई लक्ष्मण चौहान कर रहे हैं।
  • मनीषा लॉजिंग बोर्डिंग होटल का पार्टनर की हत्या या आत्महत्या ?

    By fast headline india →
    मनीषा लॉजिंग बोर्डिंग होटल का पार्टनर की हत्या या आत्महत्या ?

     पुलिस जांच में आएगा  सही वजह ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर  के एक होटल    में 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह आत्महत्या या हत्या ? यह सच पुलिस की जांच के बाद ही इस रहस्य पर से पर्दा हट सकता है, होटल चलाने वाला एक पार्टनर ने ही अपने ही लॉज में जान दिया है , सेंट्रल   पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं,
    मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर कैंप नंबर तीन स्थित मनीषा लॉजिंग बोर्डिंग होटल है।इसी होटल का पार्टनर जगदीश नवनाथ शेट्टी का उसके अपने होटल के एक कमरे में  मंगलवार को शव मिला  शव को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि किसी कारण बस जगदीश ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया है । सूत्रों की माने तो जगदीश पर कर्ज बाजारी बहुत  हो गया था कर्जदारों द्वारा बार- बार तकादा के चलते वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था आखिरकार मंगलवार को मनीषा होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया| सेंट्रल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब सभी बातों की जांच कर रही है की कर्ज वसूली करने  वालों ने कही उसे मरने पर मजबूर तो नही किया है। अगर ऐसा पाया गया तो जिम्मेदार लोगो पर कड़क कार्रवाई होगी । 
  • दिन के उजाले में ग़ुब्बारे वाले,रात अंधरे करते थे डकैती ,ऐसे गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By fast headline india →
    दिन के उजाले में ग़ुब्बारे वाले,रात अंधरे करते थे डकैती ,ऐसे गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश ! 

     15 चोरों का गिरोह में से 6 चोरों को गिरफ्तार, 9 आरोपी है फरार ! 

     5 लाख रुपए का माल किया बरामद ! 

    ठाणे-ठाणे में दिन में फेरीवाला बनकर पहले इलाके कि करते थे रेकी फिर देर रात बंगलो में करते थे चोरी ! जी,हा ऐसा ही एक गिरोह हाथ लगा है महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ,से पकडे गए आरोपी महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के निवासी है ।
    बता दे कि पकड़े गए शातिर आरोपी चमन चव्हाण , अनिल सालुंखे , संतोष डोली , रोहित पिम्पले , बाबू चव्हाण और रोशन खरे नामक है , जो दिन के उजाले में गुब्बारे वाला या अन्य सामान बेचने का फेरीवाला बनकर पहले करते थे इलाके कि रेकी . फिर जो बंगला सुनसान लगता था वही रातके अंधेरे में चोरी कि घटना को लोग अंजाम दे थे ।शहापुर के एक ऐसे ही बंगले के मालिक सुरेश नुजाजे कि हत्या कर इन्होने बंगले में रखे कीमती सामानों कि लुट कि थी और फरार हो गए थे। फिर पुलिस ने भिवंडी के एक जर्जर इमारत से इन्हें गिरफ्तार किया और इनके पास से लुट के काफी सामान बरामद किया तभी यह बड़ी डकैतियों का सारा मामला उजागर हुआ और उन्होंने इकबाले -ए- ज़ुर्म करते हुए कबूल किया कि इनके गिरोह ने 15 से ज्यादा ऐसे ही लुट कि घटनाओं को अंजाम दिया था.ऐसे गिरोह का पुलिस गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश !
  • ओएलएक्स मोबाइल एप के जरिए सस्ती बाइक बेचने वाले चोरों की टोली का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By fast headline india →
    ओएलएक्स मोबाइल एप के जरिए सस्ती बाइक बेचने वाले चोरों की टोली का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

     15 लाख कीमत की 26 बाइक किया बरामद,4 चोरों को भी किया गिरफ्तार ! 

     बाइक खरीदने पर जब ग्राहक को गाड़ी के पेपर नही मिले तो उसने दी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी ! 

    उसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने पूरे रैकेट का किया खुलासा !

     ठाणे- ठाणे मोटरसाइकिल चोरी को लेकर भिवंडी पुलिस की सक्रियता रंग लाई है। पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन की टीम नें 4 बाइक चोरों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम नें बाइक चोरों से 26 मोटरसाइकिलें जिनकी बाजार कीमत 15 लाख 95 हजार रुपया है बरामद किया है। बता दे की पुलिस को आशा है कि, गिरफ्तार बाइक चोरों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिगत दिनों हुई कई बाइक चोरियों का खुलासा होनें की संभावना है। शहर पुलिस स्टेशन द्वारा प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार, बारक्या कम्पाउंड निवासी सरफराज अब्दुल रहमान शेख नें मोबाइल पर ओएलक्स एप निर्मित कर होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल यह कहते हुए विक्री हेतु डाली थी कि, होंडा कंपनी की बाइक बैंक लोन नहीं चुकाए जानें की वजह से बैंक द्वारा खींची गयी है जो सस्ती कीमत में बेची जा रही है। ओएलएक्स मोबाइल एप पर बाइक सस्ती कीमत में मिलती देखकर शांतीनगर निवासी अबूसामा बदरे आलम अंसारी नें बारक्या कम्पाउंड निवासी सरफराज अब्दुल रहमान शेख से सम्पर्क साधा और एक होंडा साइन मोटरसाइकिल खरीद लिया। मोटर साइकिल खरीदी कर्ता अबूसामा बदरे आलम अंसारी नें मोटरसाइकिल विक्री कर्ता सरफराज अब्दुल रहमान शेख से जब बाइक के सभी कागजात की मांग किया तब सरफराज शेख नें 8 दिनों के भीतर कागजात दिए जानें का भरोसा दिया। शिकायतकर्ता अबूसामा अंसारी के अनुसार, 10 दिनों के बाद भी जब बाइक के कागजात नहीं मिले तो उन्होंने सरफराज शेख को कई बार फोन किया तब फोन बंद मिला जिससे उन्हें शक हुआ और सरफराज शेख के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मोबाइल एप पर हुए बाइक बिक्री के खेल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल व सहायक आयुक्त किसन गावित के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कानाडे, पुलिस निरीक्षक अजय कांबले, पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकड़े, दीपेश किणी आदि की टीम नें मामले की तहकीकात कर पहले सरफराज शेख को धर दबोचा। बाइक विक्री में गिरफ्तार सरफराज शेख के कबूलनामे पर पुलिस नें बाइक चोरी में लिप्त अन्य 3 बाइक चोरों आरिफ सिराज अंसारी (30), अन्वर आमीन शेख (21) निवासी म्हाडा कालोनी व मजीद मुनीर शेख (40, शास्त्री नगर) को गिरफ्तार कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चुराई गयी 26 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है।
  • राशन दुकान पर में मिलने वाला नमक है घटिया क्वालिटी का - मनसे ने किया आरोप !

    By fast headline india →
    राशन दुकान पर में मिलने वाला नमक है घटिया क्वालिटी का - मनसे ने किया आरोप ! 

     टाटा की लैब में नमक का निरीक्षण किया गया-शिधा वाटप अधिकारी सानप ! 

    पूरे महाराष्ट्र की राशन दुकानों हुआ है सप्लाई ! 

    नमक की सप्लाई करने वाले ठेकेदार व कंपनी पर की गई है कार्यवाई की मांग ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आरोप लगाया है कि उल्हासनगर शहर में कुछ राशन दुकानों में पाया जाने वाला नमक खराब गुणवत्ता का है और इससे फूड पॉइज़न हो सकता है। इस संबंध में राशन कार्यालय में लिखित निवेदन दिया गया है।
    बता दे कि भिवंडी की एक कंपनी में मिलनेवाला नमक जो वर्तमान में अन्य नमकों की अपेक्षाकृत सस्ती पाई जाती है, यह नमक पूरी तरह से पानी में नहीं घुलता है और एक निश्चित रंग सब्सट्रेट पानी पर जमा हो जाता है। मनसे के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गोडसे ने आरोप लगाया है कि यह नमक खराब गुणवत्ता का है और इसलिए इसमें विषबाधा हो सकता है। नमक की गुणवत्ता की जांच करके नमक की आपूर्ति करनेवाले ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का लिखित आवेदन दिया गया है।इस संबंध में राशन कार्यालय के अधिकारी सनप से मिलकर प्रदीप गोडसे, शहर अध्यक्ष बंडु देशमुख, जिला अध्यक्ष सचिन कदम, उप सचिव संजय घुगे और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत की थी।इस बारे में पूछे जाने पर उल्हासनगर विभाग की शिधा वाटप अधिकारी सानप ने कहा कि पहले भी इस कंपनी के नमक के बारे में कुछ शिकायतें मिली थीं।इसे सत्यापित करने के लिए, जब टाटा की लैब में नमक का निरीक्षण किया गया तो यह नमक खाने योग्य बताया गया और कोई हानिकारक पदार्थ नहीं पाया गया था।
  • सत्ता के नशे में चूर भाजपा रिक्शा यूनियन के गुंडों का नायाब कारनामा हुआ उजागर !

    By fast headline india →
    सत्ता के नशे में चूर भाजपा रिक्शा यूनियन के गुंडों का नायाब कारनामा हुआ उजागर !

    पहले रिक्शा चालक का किया अपहरण फिर की जमकर मारपीट ! 

    पुलिस ने भाजपा यूनियन के दो गुंडों को किया गिरफ्तार ! 

    कल्याण-कल्याण के डोंबिवली में ऑटो रिक्शा खड़ा करने को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट की घटना के बाद एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के रिक्शा चालक का पहले अपहरण किया और उसके बाद उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक बाबा साहब कांबले को पहले कलवा अस्पताल और फिर केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 
    इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात रिक्शा खड़ी करने को लेकर बीजेपी और आरपीआई प्रणित रिक्शा यूनियन के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई. इस घटना के बाद कुछ लोग बाबासाहब कांबले नामक रिक्शा चालक को रिक्शा में डालकर एक सुनसान जगह पर ले गए. जहां उसकी बेल्ट और राॅड से जमकर पिटाई की. गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक कांबले को पहले डोंबिवली के शास्त्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण डाॅक्टरों ने कलवा भेज दिया गया. परिजनों के अनुसार रिक्शा चालक कोमा में है और फिलहाल उसे कलवा से मुंबई के केईएम अस्पताल में ले जाया गया है. डोंबिवली पुलिस ने भाजपा प्रणित रिक्शा यूनियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है.
  • मनसे विभाग प्रमुख के खिलाफ विवाहित महिला के साथ छेड़खानी का मामला हुआ दर्ज !

    By fast headline india →
    मनसे विभाग प्रमुख के खिलाफ विवाहित महिला के साथ छेड़खानी का मामला हुआ दर्ज ! 

    पड़ोस में रहने वाली महिला ने लगाया यह आरोप !

     झाड़ू मारते समय जबजस्ती चुंबन लेने का लगा है आरोप ! 

    उल्हासनगर- उल्हासनगर -१ धोबीघाट क्षेत्र में एक विवाहित महिला के घर में घुस कर छेड़खानी के आरोप  उल्हासनगर के मनसे विभाग प्रमुख पर लगाया गया है। मनसे विभाग के प्रमुख योगीराज देशमुख ने अपने घर के सामने रहने वाली एक महिला से बदतमीजी की जब पति घर पर नहीं था,वह महिला घर में झाड़ू मार रही थी, तब योगीराज ने उसका जबरदस्ती चुंबन लेने का प्रयास किया।
    इस घटना के बारे में सारी बातें बताने के बाद महिला अपने पति के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची। और घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद योगीराज देशमुख पर विनयभंग का मामला दर्ज किया है । बता दे कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि घटना 1 महीने पहले हुई थी और शिकायतकर्ता महिला और उसका पति घटना के बाद दूसरी तरफ किराए के घर की तलाश में थे। मामले की आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुशील जावले के निर्देशन में सहायक पुलिस निरीक्षक आर. एस. भांबले कर रहे हैं। मनसे के जिला अध्यक्ष सचिन कदम और शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक साजिश का एक रूप था। देशमुख और कदम ने यह भी मांग की कि पुलिस इस नजरिए से भी मामले की जांच करे।
  • मामूली विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से किया हमला कर सुलाया मौत की नींद !

    By fast headline india →
    मामूली विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से किया हमला कर सुलाया मौत की नींद ! 

    हत्यारा पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     केडीएमसी के शिवसेना नगरसेवक की बेटी थी जिसकी हुई हत्या !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में मामूली पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले पति को हिललाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां न्यायालय ने उस सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। वहीं इस घटना से हाजी मलंगगढ़ परिसर में हड़कंप मच गया है . 
     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ के कैम्प क्रमांक चार के मनेरा गॉव परिसर में रहनेवाली कल्याण मनपा शिवसेना की नगरसेविका विमल वसंत भोईर ने दस वर्ष पूर्व अपनी बेटी वैशाली की शादी हाजीमलंगगढ़ के मंगल वाड़ी गॉव में रहनेवाले पाटिल परिवार के राजेंद्र पाटिल के साथ कराई थी वहीं दोनो में शादी के बाद से ही आये दिन दोनो में झगड़ा होता रहता था और इसी झगड़े के कारण 19 जुलाई शुक्रवार शाम को घर के बेडरूम में राजेंद्र का फिर से अपनी पत्नी वैशाली के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और राजेंद्र ने गुस्से में तेज धार कोयते से पत्नी के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।वहीं हिललाइन पुलिस ने हत्यारे राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिए और शनिवार को कोर्ट में पेश किया न्यायालय ने सात दिनं तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मध्यवर्ती अस्पताल में भेज दिया आगे की जांच हिललाइन पुलिस कर रही है पति - पत्नी के इस झगड़े में दो बच्चे अनाथ हो गए।
  • उल्हासनगर भाजपा में सुतखोर व गुंडों कराया गया प्रवेश !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर भाजपा में सुतखोर व गुंडों कराया गया प्रवेश ! 

    भाजपा के मंच पर दिखे हत्या के प्रयाश,तड़ीपार रह चुके जैसे अपराधी ! 

    अपराध मुक्त भाजपा पार्टी के नारे को ठेंगा दिखाने काम कर रही उल्हासनगर भाजपा का नेतृत्व ? 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में शुक्रवार की शाम को टाउन हॉल में हुए भाजपा पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में अपराधियो को पार्टी में प्रवेश को लेकर चर्चा जोरो में है, अपराध मुक्त का नारा देने वाली भाजपा पार्टी को आखिरकार भाजपा शहर अध्यक्ष कुमार आयलानी ही अपराधियों को अपने खेमे लाने को लेकर क्या साबित करना चाहते यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है !
    बता दे कि शुक्रवार की शाम उल्हासनगर तीन के टाउन हॉल में भाजपा पार्टी में प्रवेश को लेकर बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था परंतु प्रवेश के नाम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हुए कल्पतरू बैंक संचालक अमित वाधवा का भाजपा पार्टी में प्रवेश कराया इनके साथ में गुरुदीप सिंह लभाना उर्फ बॉक्सर,जिनपर दस से अधिक मामले दर्ज वही इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन करने वाले मनोज लासी जिन पर भी हत्या के प्रयास का मामला चल रहा ऐसे लोग की कार्यक्रम में उपस्थिति से भाजपा पार्टी की छवि पर सवालिया निशान लग गया है, वही सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य के पालकमंत्री रविंद चौहान जी आने वाले थे परन्तु कार्यक्रम से पहले ही उन्हें जानकारी मिल गई थी इस कार्यक्रम में कुछ अपराधियों को पार्टी में प्रवेश कराया जा रहा है तो वो भी इस कार्यक्रम से दूरी बना लिए और कार्यक्रम में नही आये,इस कार्यक्रम में उल्हासनगर के भाजपा शहर जिल्हा अध्यक्ष कुमार आयलानी,जमनु पुरुस्वानी,प्रकाश मखीजा, महेश सुक्रमानी, मीना आयलानी,प्रकाश नाथानी, किशोर बनवारी,राजू जग्यासी,राजेश टेकचंदानी समेत बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति थी, शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में जिस तरह से अपराधियों को मंच पर स्थान दिया गया और उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया गया क्या इससे भाजपा पार्टी अपराध मुक्त नारे को आईना दिखाने का काम उल्हासनगर की भाजपा कर रही है यह एक बड़ा सवाल खड़ा रहा है, भाजपा पार्टी विधानसभा चुनाव जीतने के अब गुंडों व 420 लोगो को पार्टी में लाकर चुनाव जीतने के जुआड में है ऐसा लगता है !
  • कलानी के समर्थकों में उल्हासनगर का मटका किंग ?

    By fast headline india →
    कलानी के समर्थकों में उल्हासनगर का मटका किंग ? 

     हप्ते भर से फरार आरोपी कलानी के मंच पर आने से हो रही किरकिरी ! 

    उल्हासनगर विधायिका कलानी ने मानसून सत्र में बढ़ते अपराध उठाया था मुद्दा ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर पुलिस ने राहुल नगर में मटके के अड्डे पर छापा मारा। उस जगह सेI मुख्य आरोपी संदीप पंडित गायकवाड़ पुलिस की मदद से भाग निकले,ऐसा लोगों का आरोप है।उसके बाद वह सीधा दिखाई दिया इसी हप्ते पहले मौजूद कलानी समर्थकों की बैठक में दिखाई दिया है।   उल्हासनगर शहर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बच्ची यादव की हत्या के बाद, ज्योति कलानी ने मानसून सत्र में बढ़ते अपराध के औचित्य के मुद्दे को उठाया था। विधानसभा की तैयारियों के लिए सेलिब्रेशन हॉल में पिछले हफ्ते कलानी समर्थकों की बैठक आयोजित की थी। संदीप पंडित गायकवाड़, जो कलानी समर्थक है, वो भी इस बैठक में उपस्थित था। ११ जुलाई को उल्हासनगर पुलिस स्टेशन राहुल नगर में संदीप के मटके के अड्डे पर छापा मारा था ,इसमें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुशील जावले को बताया गया कि संदीप गायकवाड़ तभी से फरार था। कलानी के धुर विरोधी कमल बठिजा ने एक सवाल प्रस्तुत किया है कि संदीप गायकवाड़ फरार होकर भी कालानी के मंच पर किस तरह देखा गया,ऐसे पर विधायक ज्योति कलानी उल्हासनगर को अपराध मुक्त कैसे करेंगी। कमल बठिजा ने कहा कि कलानी ही उल्हासनगर में अपराधों को खाद-पानी देने का काम करते हैं,यह इसका एक अच्छा उदाहरण है। बठिजा ने कहा कि उल्हासनगर पुलिस द्वारा शहर के अवैध मटके, सट्टे, लॉटरी आदि पर नियंत्रण करने के बाद ही शहर अपराध मुक्त होगा। जब कमलेश निकम, जो कट्टर कलानी के समर्थक हैं, से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बारे में बात करने से परहेज किया कौन हैं संदीप गायकवाड़? संदीप गायकवाड़ पहले बसपा के अध्यक्ष थे। २०१४ में उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा था। पहले उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज भी दर्ज है। छह महीने पहले, उन्होंने स्कूल के लिए आरक्षित भूमि पर मटके का अड्डा शुरू किया। इसके बाद, पुलिस ने सैकडों बार इसके मटके के धंधे पर कार्रवाई की है लेकिन संदीप गायकवाड़ को पुलिस ने कभी आरोपी नहीं बनाया ।
  • सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल बनी रिनिंग मिसेस इंडिया 2019 !

    By fast headline india →
    सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल बनी रिनिंग मिसेस इंडिया 2019 !

     पूना-पूना में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमा विघ्नेश पाटिल ने सौंदर्य और अपने दिमाग प्रतिभा के बल पर रिनिंग मिसेस इंडिया 2019 की प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुई विजयी हुई है, बाणेर के आर्किट होटल में हुई 104 जुलाई की अस्पर्धा में अंतिम चरण में अपनी प्रतिभा का डंका बजा दिया ! 
    बता दे कि प्रेमा पाटिल यह मूलतः कराड की रहने वाली है इन्होंने एम,कांम तक कि पढ़ाई किया है, महाराष्ट्र पुलिस में पिछले नव सालों से पुलिस अधिकारी के पद पर काम कर रही है, अभी वह विशेष शाखा पुणे शहर में अपनी ड्यूटी कर रही है, अपने प्रोफेशन के अलावा वह कार्बोनरी सामाजिक संस्था के जरिए सामाजिक कार्यो को भी करती है पूना व पूना के आसपास परिसर के गरीब विद्यार्थियों को पढ़ने में उनकी मदत भी करती है,यही नही जी 20 समिति के प्रजेंटेशन व नृत्य और सवाल जवाब में वह पहले से आगे थी जिसका भरपूर फायदा उन्हें इस स्पर्धा में मिला और वह विजयी हुई !
  • लोकल मोटरमैन हुआ आउट ऑफ कंट्रोल तो रोकी लोकल ट्रेन फिर हुआ हल्का !

    By fast headline india →
    लोकल मोटरमैन हुआ आउट ऑफ कंट्रोल तो रोकी लोकल ट्रेन फिर हुआ हल्का ! 

    इस कारनामें का किसी ने बनाया वीडियो और हुआ सोसल साइड पर वायरल ! 

    रेलवे प्रशासन ने दिया पूरे मामले के जांच करने का आदेश ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर बुधवार को सुबह पेंटाग्राफ तार टूटने से लोकल की रफ्तार जहा कई घंटों तक थम गई थी वही उल्हासनगर से मुम्बई जाने वाली लोकल ट्रेन रोककर मोटरमेन द्वारा लघुसंका करने का वीडियो वायरल होने से रेल प्रशासन को लेकर फिर यात्रियो में नाराजगी दिखी परन्तु आउट ऑफ कंट्रोल होने पर मोटर मैन की जगह दूसरा कोई भी होता तो वह भी हल्का होने के लिए यही तरीका अपनाता यह भी उतना ही सच है ! 
    बता दे कि आज पेंटाग्राफ टूटने से मध्य रेल्वे को सेवा पूर्ण रूप से चारमारी गयी थी.मोटरमैन भी घंटो साइट लोकल पर सेवा बहाल होने इंतजार कर रहे थे।लोकल सेवा जैस ही चालू हुई थी कि उल्हासनगर से सीएसटी जाने वाली लोकल का मोटरमैन ने उल्हासनगर और विठ्ठलवाडी स्टेशन के दरम्यान ट्रेन को रोककर पटरी पर लघुशंका किया,और लोकल लेकर सीएसटी की तरफ बढ़ गया। स्वच्छ अभियान का सीख देने वाला रेल प्रशांसन लोगों से स्वछता के नाम पर दंड वसूलने वाली अब अपने मोटरमेन को लेकर क्या रवैया अपनाती है यह देखने वाली बात है। बहरहाल यह जो स्थिति है उस स्थिति में कोई भी इंसान आउट ऑफ कंट्रोल होने पर कुछ ऐसा ही करते यह भी एक सच है !
  • रोड़ के खड्डे की वजह से उल्हासनगर में 164 लोगो हुई मौत ? कांग्रेस पार्टी करेगी मनपा के सामने करेगी धरना !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में रोड़ के खड्डों की वजह से हुई अभी तक दुर्घटनाओं में 164 लोगो की हुई मौत, तो 560 लोग हुए जख्मी ! 

     रोड़ के खड्डों पर सालाना करोडो रुपये खर्च होने के हालात बद से बत्तर ! 

     भारतीय काँग्रेस पार्टी शुक्रवार को मनपा मुख्यालय के सामने करेगी धरना आंदोलन ! 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर शहर के रोड़ के खड्डे भरने के लिए उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने सालाना करोडो रुपयां खर्च करती है .उसके बादजूद शहर के रोड़ की हालत बद से बत्तर है इन रोड़ के खड्डों के चलते लोगो को अपनी जान भी गवानी पड़ी है .इसके लिए इन घटनाओ की जिम्मेदार मनपा प्रशासन है ऐसा आरोप भारतीय काँग्रेस के जिल्हा सचिव रोहित सालवे इन्होंने किया है.इस विषय को लेकर मनपा प्रशासन के निषेधार्थ इस शुक्रवार को मनपा मुख्यालय के सामने धरना आंदोलन करने की बात सालवे ने कहा है.     
    उल्हासनगर शहर का क्षेत्रफळ सिर्फ 13 वर्ग कि,मी में फैला हुआ है जो महानगरपालिका के मुताबिक एक छोटी महानगरपालिका भी है. शहर भर की रोड़ की लंबाई 61 .94 किलोमीटर है और पिछले पाच सालों में रोड़ के खड्डे भरने के लिए 36 करोड 34 लाख रुपये खर्च किया गया है. उसके बावजूद शहर के रोड़ की अवस्था बिकट है. यही कारण है माहिती अधिकार के द्वारा मिली जानकारी 10 सालों में रोड़ के खड्डों की वजह से हुई दुर्घटनाओं में 164 लोगो की मौत होने का आंकड़ा सामने है तो 560 लोग जख्मी हुए .यही नही खड्डे की वजह से मरने वालों की संख्या भी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है .       मनपा ने खड्डे भरने के लिए कुछ ठराविक ठेकेदारो को ही हमेशा काम दिया जाता है ,इसके लिए जो निविदा मंगाते है उस निविदा में दी गई गए नियम के अनुसार काम होता नही है और ठेकेदार के काम की जांच मनपा के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के द्वारा गंभीर तरीके से नही किया जा रहा है ,यही नही तो ठेकेदार के कागदपत्र की जांच भी नही किया जाता है यही कारण है कि पहली ही बारिश में रोड़ में खड्डों की भरमार हो जाती है ऐसा आरोप रोहित सालवे किया है .       इस संदर्भ में मनपा प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कर्यवाई किया जाता नही है इस लिये भारतीय काँग्रेस पार्टी के द्वारा मनपा मुख्यालय के सामने शुक्रवार को 19 जुलाई को धरणे आंदोलन करने की सालवे ने पत्रकारो को कही है . 
  • जीआईएस मैपिंग के विरोध में शहर बंद का मामला टला !

    By fast headline india →
    जीआईएस मैपिंग के विरोध में शहर बंद का मामला टला ! 

    पुलिस, मनपा व सामाजिक संगठनों की सकारात्मक बातचीत के बाद लिया गया यह निर्णय !

     एक हप्ते में ठोस कार्यवाई नही हुई तो फिर से करेंगे शहर बंद ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जीआईएस मैपिंग और कोलब्रो कंपनी द्वारा की गई प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी को रद्द करने की मांग की है और उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध को वापस लेने के लिए लाए गए बंद को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
    बता दे कि उपायुक्त संतोष देहरकर के साथ बैठक के बाद, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सकारात्मक निर्णय लिया। जीआईएस मैपिंग और कोल्बरो कंपनी के विरोध में कुछ सामाजिक संगठनों ने उल्हासनगर बंद का आवाहन किया था, इसलिए शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त डीडी टेले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुराडकर, नगरसेवक प्रमोद टाले, सामाजिक कार्यकर्ता व दैनिक हिंदमाता मिरर के संपादक पंजू बजाज, दिलीप मालवणकर, निखिल गोले, शशिकांत दायमा, ज्योती तायडे, कारी मखिजा और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उपायुक्त संतोष देहरकर के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई थी। उल्हासनगर नगर निगम के मामले में, कोलब्रो कंपनी को दिया गया अनुबंध अन्य महानगरपालिकाओं की तुलना में अधिक है, इसलिए इस अनुबंध को रद्द करने का प्रस्ताव महासभा में सर्वसम्मति से पास किया गया है। इस संबंध में, मैंने उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की है, जबकि कोलब्रो कंपनी के कर्मचारी घर-घर जाकर काम कर रहे हैं । उन्हें काम रोकने का आदेश दिया जाए, ऐसा नगरसेवक प्रमोद टाले ने कहा। सामाजिक कार्यकर्ता पंजू बजाज ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी मनपा और कोलब्रो कंपनियों के बीच अनुबंध के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं, उनके पास पहचान पत्र नहीं हैं, कर संग्रह में काम करते समय, एक नियम है कि उन्हें संपत्ति विभाग में कर्मचारियों के साथ जाना चाहिए, लेकिन वे मनपा के कर्मचारियों के साथ नहीं रहते हैं,ऐसा आरोप उन्होंने लगाया है।   सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मालवणकर ने आरोप लगाया कि विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद गारेजा के खिलाफ गंभीर रूप से मामला दर्ज किया गया है, ऐसा आरोप उन्होंने लगाया है।   प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, उपायुक्त संतोष देहरकर ने कहा कि किसी भी मामले में जीआईएस मैपिंग को रद्द नहीं किया जा सकता है, और कंपनी कोलब्रो कंपनी के मामले में आयुक्त सुधाकर देशमुख के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। देहरकर सामाजिक संगठनों से इस बंद को स्थगित करने का निवेदन किया, जिसे सामाजिक संगठनों ने एक सप्ताह के लिए इस बंद को स्थगित कर दिया है।
  • यमराज बनी इमारत 10 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोग दबे होने की आशंका !

    By fast headline india →
    यमराज बनी इमारत 10 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोग दबे होने की आशंका ! 

    सौ साल पुरानी थी इमारत !NDRF और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव अभियानों में जुटे !

    म्हाडा के नियमानुसार लोगों ने रीडिवेलपमेंट के लिए एक डिवेलपर को अपॉइंट किया ! 

    मुंबई-मुंबई मूसलाधार बारिश से जूझने के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इमारत के मलबे में 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका है। 8 घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया है। 

    बता दे कि घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक 15 परिवार अभी भी मलबे में दबे हैं और उन्हें निकालने की कोशिश जारी है। यह बिल्डिंग 100 साल पुरानी है। हमारा पूरा फोकस मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। PMO के ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, 'मुंबई के डोंगरी में इमारत ढहने की घटना पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। महाराष्ट्र सरकार, NDRF और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव अभियानों में जुटे हुए हैं।' महाराष्‍ट्र के आवास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बताया कि डोंगरी में इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि डोंगरी इलाके में केसरबाई नाम की यह चार मंजिला इमारत लगभग 100 साल पुरानी थी। मंगलवार को करीब 11.30 बजे अचानक इमारत गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि इमारत गिरने से इसमें रह रहे तमाम लोग नीचे दब गए। रेस्क्यू के दौरान एक बच्चे को भी मलबे से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और ऐंबुलेंस मौजूद हैं। इमारत संकरी गली में होने के चलते राहत कार्य में परेशानी आ रही है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई है। गली में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं जा पा रही है। ये टीमें पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं। डोंगरी हादसे पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि जो बिल्डिंग गिरी है, उसमें करीब 15 परिवारों के फंसे होने की आशंका है। म्हाडा के नियमानुसार लोगों ने रीडिवेलपमेंट के लिए एक डिवेलपर को अपॉइंट किया था। उसने डिवेलपमेंट क्यों नहीं किया? इसकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल अभी पीड़ित परिवारों को सुरक्षित रेस्क्यू कराने पर हमारा जोर है। जो मुआवजा सरकार देती है, वह पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा।संकरी गली में बनी इस इमारत के नीचे दुकानें बनी थीं, जबकि इसकी ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह परिवार इस इमारत में रह रहे थे। इमारत का आधा हिस्सा जर्जर था, जिसके गिरने की आशंका पहले से ही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आसपास के लोगों में गुस्सा भी है।इमारत गिरने की तेज आवाज दूर-दूर तक फैल गई। धूल का गुबार उड़ा। सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।घटनास्थल पर राहत कार्य के लिए पहुंचे फायर अधिकारियों ने बताया कि जो इमारत गिरी है उससे सटी हुई एक और इमारत है। यह इमारत भी बेहद जर्जर स्थिति में है। इमारत गिरने के बाद इस बगल वाली बिल्डिंग का सपॉर्ट हट जाने के कारण अब दूसरी बिल्डिंग गिरने की आशंका भी तेज हो गई है। लोगों को इस बिल्डिंग से दूर हटाया जा रहा है।हादसे से प्रभावित लोगों के लिए बीएमसी ने इमामबाड़ा म्युनिसिपल सेकंडरी गर्ल्स स्कूल में शेल्टर होम बनाया है। लोगों को वहीं सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल आसपास की इमारतें खाली करा ली गई हैं। मरने वाले दो लोगों में एक बिल्डिंग के मालिक अब्दुल सत्तार कल्लू शेख भी शामिल हैं। साबिया निसार शेख, अब्दुल सत्तार कालू शेख, मुजामिल मंसूर सलमानी, सायरा रेहान शेख, जावेद इस्‍माईल, अरहन शेहजाद और कश्‍यप्‍पा अमीराजान की हबीब हॉस्पिटल में मौत हो गई।वहीं, फिरोज नाजिर सलमानी, अनोलखी, आयेशा शेख, सलमा अब्दुल सत्तार शेख, अब्दुल रहमान, नावेद सलमानी, इमरान हुसैन कलवानी और जीनत का इलाज जेजे हॉस्पिटल में चल रहा है। । एक अज्ञात घायल को हबीब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
  • जीआयएस मॅपिंग का विरोध करने वाले व्यापारी पर दर्ज हुआ डकैती का एफआईआर !

    By fast headline india →
    जीआयएस मॅपिंग का विरोध करने वाले व्यापारी पर दर्ज हुआ डकैती का एफआईआर ! 

    कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड भेजा ! 

    सरकारी दस्तावेज फाड़ने का वीडियो खुद किया था वायरल ! 

    कानून को हाथ में लेने वालों के ऊपर कार्यवाई हुई है-उमपा आयुक्त

     उल्हासनगर-उल्हासनगर महापालिका महासभा में पिछले दिनों हाउस टैक्स विभाग द्वारा शुरू किया गया जीआयएस मॅपिंग का महासभा में बहुमत से रद्द कर दिया गया था.परंतु यह ठेका अभी तक मनपा प्रशासन के द्वारा रद्द नही किया है,इस लिए जीआयएस मैपिंग का कार्य शुरु था. वही जीआयएस मैपिंग कॉलब्रो कर्मचारियों का विरोध करने वाले व्यापारी पर विठ्ठलवाडी पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज किया है,और सोमवार को आरोपी को कोर्ट में हाजिर किया जहां पर कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, वही इस मामले में शहर के कई सामाजिक संस्थाओं ने अपना विरोध जताया हैं, 
    बता दे कि उल्हासनगर महापालिका के महासभा में सर्व पक्ष के नगरसेवको ने जीआयएस मॅपिंग का कड़ा विरोध किया था.जिसे गंभीरता से लेते हुए महापौर पंचम कलानी ने जीआयएस मॅपिंग का ठेका रद्द करने का आदेश मनपा प्रशासन को दिया था पर मनपा प्रशासन ने ठेका रदद् करने का आदेश जारी नही किया.वही नागरिको ने जीआयएस मॅपिंग करनेवाले कर्मचारियों का विरोध करना शुरू कर दिया. शनिवार की दोपहर कॉलब्रो कंपनी के कर्मचारी सतीश शिंदे, रोशन दुबे और गोपाळ राठोड उल्हासनगर कॅम्प ४ के बाजारपेठ परिसर में हेमा कलेक्शन नामक दुकान में जीआयएस मॅपिंग का कार्य कर रहे थे, कि वहाँ व्यापारी नेता परमानंद गेरेजा आये और जीआयएस मॅपिंग करने वाले कर्मचारियों के साथ गालीगलौच करते हुए उनके कागज फाड़ दिए, और उसका माप लेना वाला डिजिटल मशीन ले लिया।इस मामले में सतीश शिंदे नामक कॉलब्रो कंपनी के कर्मचारी ने विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में सरकारी काम मे अड़चन,चोरी के तहत मामला दर्ज कराया। इस बारे व्यापारी नेता जगदीश तेजवानी ने कहा कि छुट्टी के दिन यह कर्मचारी दुकान में आये थे.इनसे परमानंद गेरेजा ने परिचय पत्र मंगा तो कर्मचारियों ने असमर्थता दिखाई,तो उनका कागज फाड़ दिया.और स्वम इस घटना का व्हिडिओ व्हायरल किया.साथ ही किसी कर्मचारियों का कोई मैपिंग मशीन नही ली। वही पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा कि उल्हासनगर महापालिका का पदभार स्वीकार करने से पहले जीआयएस मॅपिंग स्थायी समिती में पास किया गया था.उसी आधार पर ठेकेदार ने काम शुरू किया है.महासभा में इसका विरोध किया किया गया.अभी तक कोई ठराव मिला नही है.ठराव आने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.तब तक नागरिक कायदा अपने हाथ मे न ले।
  • दो दरोगा को उनके ही थाने में किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    दो दरोगा को उनके ही थाने में किया गिरफ्तार ! 

    एसएसपी मिश्रा ने दिया पूरी कार्यवाई को अंजाम ! 

    दोनों दरोगा इंट्री माफिया के साथ मिलकर कर रहे थे अवैध वसूली ! 

    उत्तरप्रदेश-उत्तरप्रदेश के गया जिले के दो दरोगा को गाड़ियों से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये दोनों दरोगा जिले के बाराचट्टी थाना में पदस्थापित है। बताया जा रहा है कि एसएसपी राजीव मिश्रा को वाहनों से अवैध वसूली की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसएसपी खुद बाराचट्टी थाना पहुंच मामले की जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान पर्याप्त सबूत मिलने के बाद थाने में पदस्थापित दो दरोगा को उनके ही थाने में गिरफ्तार कर लिया गया।
    घटना के संबंध में बताया गया है कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक लाइन होटल में छड़ लदे दो ट्रक खड़े थे। इसी दौरान रात में दो एसआई धर्मेंन्द्र कुमार और हरेन्द्र कुमार वहां पहुंचे और ट्रक चालकों से कागजात की मांग की। कागजाता सही होने के बावजूद ओवर लोड की बात कहकर दोनो को अपने साथ ले गए और पैसे की मांग करने लगे। इस बात की शिकायत ट्रक मालिक एसएसपी से की थी। जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच की और दोनो दरोगा के खिलाफ पर्याप्त मात्रा में सबूत मिलने के बाद उन्हें थाने में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों दरोगा इंट्री माफिया के साथ मिलकर पिछले कई दिनों से अवैध वसूली का काम कर रहे थे
  • मामूली विवाद में पति ने की अपनी ही पत्नी की हत्या !

    By fast headline india →
    मामूली विवाद में पति ने की अपनी ही पत्नी की हत्या ! 

    दुपट्टे से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट ! 

    हत्या की जानकारी भी पति ने खुद ही फ़ोन करके पुलिस को दिया ! 

    अंबरनाथ -अंबरनाथ शहर में एक चौका देने वाला मामले सामने आया है, पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किया जाता है पति ही इसकी सूचना पुलिस को देता है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी के गले मे दुपट्टा डालकर हत्या कर दिया इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस पति पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंबरनाथ के पटेल इलियाझम पालेगाव परिसर की घटना है दीपक भोई अपने पत्नी रुपाली से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था उसी बात से नाराज ने दुपट्टा से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो घर मे रोज झगड़े होते रहते थे जिसमें छोटी से बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुवा था तभी गुस्साए पती दीपक भोई ने मंगलवार को पत्नी रुपाली के गले मे दुपट्टा डालकर मौत की नींद सुला दिया । आरोपी पति ने ही पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी भी देने का मामला सामने आया है,पूरे मामले में आरोपी दीपक को शिवाजी नगर पुलिस अपने हिरासत में लिया है मामले की जांच चल रही है।
  • हाउस टैक्स नही भरने से आम जनता का होगा नुकसान !

    By fast headline india →
    हाउस टैक्स नही भरने से आम जनता का होगा नुकसान ! 

    सोशल मीडिया के मैसेज पर विश्वास नही करे जनता  -आयुक्त 

    जी एस आय मैपिंग व यूजर टॅक्स प्रशासन ने नही किया है अभी रद्द !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा बढ़ाए गये हाउस टैक्स को जनता भरे नही ऐसा आवाहन कुछ स्थानीय राजकीय नेता व कथित समाजसेवको के द्वारा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, वही इस पर शहर की जनता से अपील किया गया अपना हाउस टैक्स समय पर भरे ताकि लेट होने पर लगने वाले 2 प्रतिशत ब्याज से बजे क्योकि टैक्स नही भरने पर नुकसान जनता का होगा ऐसा आवाहन मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के द्वारा किया गया है . मंगलवार को मनपा मुख्यालया के स्थायी समिती सभागृह में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख इन्होंने पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी है .
    पिछली महासभा मे हाउस टैक्स में समाविष्ट हुए जी एस आय मैपिंग करने का ठेका कोलब्रो कंपनी का रद्द करने का प्रस्ताव व युजर टॅक्स रद्द किया जाय ऐसा ठराव सर्वपक्षीय नगरसेवको के द्वारा पास किया गया है. इस ठराव के आधार पर कुछ राजकीय नेता व कथित समाजसेवका ने सोशल मीडिया पर नागरिको हाउस टैक्स भरू नका ऐसा आवाहन किया है , इस पर शहर भर में उलटसुलट चर्चा भी शहर भर हो रहा है. इन सारी बातों पर स्पष्टीकरण करते हुए मनपा आयुक्त ने कहा कि नगरसेवको के द्वारा किया गया ठराव और सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चा के विषय में मुझे कुछ बोलना नही है, जो लोग ऐसा बोल रहे वो उनका अधिकार है ,परन्तु शहर की जनता हाउस टैक्स नही भरे ऐसे अफवाह पर विश्वास रखे नही, मनपा की हाउस टैक्स बकाया 350 करोड रुपये है इसमें 130 करोड रुपये व्याज है . यह व्याज माफी किसी भी परिस्थिती में किया नही जा सकता है ऐसा क्लियर संदेश दिया है आयुक्त ने . हाउस टैक्स विभाग की निराशाजनक टैक्स वसुली से मनपा आयुक्त ने हाउस टैक्स विभाग के 150 कर्मचारियो का वेतन रोका था , व वेतन अभी दिया गया है . कर्मचारियो वेतन रोकने के बाद इस विभाग के प्रमुख उपायुक्त युवराज भदाणे इन्होंने अपनी नैतिक जबाबदारी को स्वीकार करते हुए अपनी पगार लेने से मना किया था परन्तु आयुक्त के निर्णय के बाद अपने वेतन को स्वीकार किया है .
  • भारत व न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले घरों में छिपे सटोरिए !

    By fast headline india →
    भारत व न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले घरों में छिपे सटोरिए ! 

    भागे सटोरियों ने वापी और दमन में किराए के घर में लिए है आसरा ! 

     मुंबई में ज्यादातर बुकीज फाइव और सेवन स्टार होटलों से हुए थे गिरफ्तार ! 

    इसके लिए सटोरिए ने बदला अपना ठिकाना !

     मुंबई- मुंबई में ज्यादातर बुकीज फाइव और सेवन स्टार होटलों से गिरफ्तार हुए थे, इसलिए मुंबई से भागे सटोरियों ने वापी और दमन में किराए के घर लिए हुए हैं। इसमें किराए का अग्रीमेंट किसी और के नाम है, जबकि घर में बुकी रह रहे हैं। पिछले सवा महीने में पुलिस की छापेमारी की वजह से मुंबई के कई बड़े सटोरियों ने अपनी मोडस ऑपरेंडी बदल दी है। अब वे मुंबई से गुजरात शिफ्ट हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी जानकारी में सटोरियों ने इस वक्त गुजरात के दो शहरों- दमन और वापी में डेरा डाला हुआ है।
    बता दे कि मुंबई में ज्यादातर बुकीज फाइव और सेवन स्टार होटलों से गिरफ्तार हुए थे, इसलिए मुंबई से भागे सटोरियों ने वापी और दमन में किराए के घर लिए हुए हैं। इसमें किराए का अग्रीमेंट किसी और के नाम है, जबकि घर में बुकी रह रहे हैं। घरों में टीवी, तेज स्पीड का वाई-फाई वगैरह सब लगे हुए हैं। यही नहीं, ऐसे घरों को ज्यादा वरीयता दी गई है, जहां घरों के ठीक बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हो, ताकि अगर पुलिस आए तो घर के अंदर से ही पुलिस को ट्रेस किया जा सके। हालांकि तमाम सटोरियों के मुंबई के बाहर भागने के इनपुट्स मिले हैं, लेकिन फिर भी मुंबई पुलिस ने अलग-अलग जोन में अपना खबरियों का नेटवर्क फैलाया हुआ है, ताकि कहीं से ढिलाई न हो। आज क्रिकेट वर्ल्ड कपके सेमीफाइनल में भारत का न्यू जीलैंड से मुकाबला है। चूंकि टॉप टीमों में भारत नंबर वन पर और न्यू जीलैंड चौथे नंबर की टीम है, इसलिए सटोरियों के लिए भारत जीत की ज्यादा फेवरेट टीम है। भारत की जीत पर 40 पैसे का भाव लगा है, जबकि न्यू जीलैंड की जीत पर पौने दो रुपये का रेट है। मैच शुरू होने और टॉस के बाद सट्टे का भाव बदल भी सकता है।केंद्रीय जांच एजेंसियां और आईसीसी का ऐंटि करप्शन सेल भी हर मैच पर नजर रखे हुए है, कि कहीं सटोरिए खिलाड़ियों या अंपायरों से संपर्क करने की कोशिश तो नहीं कर रहे। सट्टेबाजी में अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
  • आखिरकार एसडीओ गिरासे कोरकमेटी के सामने हुए नतमस्तक !

    By fast headline india →
    आखिरकार एसडीओ गिरासे कोरकमेटी के सामने हुए नतमस्तक ! 

    वसणशाह दरबार,व पुलिस वसात की जगह की सनद को किया रद्द ! 

    जय बाबा धाम के लोगो ने किया प्रदर्शन ! 

    नव सौ चूहे बिल्ली खाकर चली हज करने,,, इस कवाहत को चरितार्थ करते दिखे गिरासे हक मांगने वालों को बताया ब्लैकमेलर ! 

    हजार करोड़ो का घोटाले बाज एसडीओ के खिलाफ मेरी जंग जारी रहेगा -वाधवा 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के साई वसणशाह दरबार के पास की ज़मीन पे कब्ज़े को लेकर कटघरे में खड़े उल्हासनगर उपविभागीय अधिकारी के ख़िलाफ़ शहर के व्यापारी, संतों की बड़ी जीत हुआ वसणशाह दरबार व पुलिस वसात की जगह की सनद को रद्द कर दिया है,जिसके चलते महाभूख अनशन को वापस ले लिया गया है, जय बाबा धाम के लोगो ने सोमवार को अपना विरोध जताया उनको भी आश्वसन मिलने के बाद अपना विरोध बंद किया ! 
    बता दे कि 10 जुन को निकली विशाल मोटरसाइकिल रैली में दरबार के करीबन तीन हजार सेवाधारियों ने हिस्सा लिया, समाज के गणमान्यों की उपस्थिति में उल्हासनगर एस डी ओ जगतसिंग गिरासे को निवेदन दिया गया जिसमें एस डी ओ ने उपस्थितों को 3 दिन का समय मांगा और जांच करके अग्रिम कारवाई करने का आश्वासन भी दिया, इस दौरान जिनकी ज़मीन की वजह से ये घमासान शुरू हुआ वो सुनील भोईर और उनके सहयोगी सतपालसिंह के द्वारा एक विडियो जारी कर ये जानकारी दी गयी कि सुनिल भोईर अपनी ज़मीन का हिस्सा छोड़ने को तैयार है, 3200 वाल ज़मीन पर जो सीडी दी गई है वो भी रद्द करके दरबार को दे दिए जाएं, जब दोनों पार्टी तैयार थे, और एस डी ओ गिरासे के गले की हड्डी बना ये मामला सुलझने को तैयार था, उतने में फिर से सुनील भोईर ने मराठी राग अलापते हुए सोशल मिडिया पे यह लिखा कि, मेरी ही 500 वाल की सी डी क्यु रद्द की जा रही है, बाकी सबकी भी करो, आंदोलनकारियों को गिरासे ने आश्वासन दिया था कि आगामी 3 दिन 72 घंटों में उल्हासनगर एस डी ओ दरबार के पक्ष में कुछ सोचेंगे, दुसरे दिन ही उन्होंने ओमी कालानी और ओमी साईं की बुलाकर एक पत्र थमा दिया जिसमें सी डी होल्डर सुनील भोईर को एस डी ओ द्वारा ये आदेश दिए गए कि, जबतक कागजातों की पूर्तता नही हो जाती तबतक उक्त प्लॉट पर वो कोई भी निर्माण या गतिविधि नही कर सकते, आश्वासन की पुर्तता ना होते देख स्टे की कॉपी सोमवार वसनशाह दरबार के निर्देश पर कोअर कमिटी द्वारा एसडीओ कार्यालय को वापस कर दिया गया है , साथ ही यह घोषणा भी की गई कि, मांग जल्द ही पुरी ना होने पर 8 जुलाई के दिन महा भूख हड़ताल होगी, इस भुख हड़ताल में हज़ारों की संख्या में वसणशाह दरबार के सेवाधारी शामिल होंगे। परन्तु उससे पहले ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी हरकत में आ गए कानून ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस विषय की मध्यस्थता जोन चार के डीसीपी प्रमोद सेवाले एसीपी टेले व स्थानिय पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में एसडीओ गिरासे व एसबीसी कोर कमेटी की बैठक बुलाई लंम्बी चले इस बातचीत में यह निर्णय एसडीओ ने लिया कि वसनशाह दरबार व पुलिस बसात की जगह की सनद को रद्द किया जाता है, उस आदेश के मिलने के बाद महाभूख हड़ताल को वापस ले लिया गया,जब कि जय बाबा धाम के लोगो ने सोमवार को अपना विरोध जारी रखा था परन्तु उन्हें जब गिरासे के द्वारा आश्वासन दिया गया तो उन्होंने भी अपना विरोध बंद किया है, इस लम्बी चली लड़ाई में आखिरकार सच की जीत हुआ ऐसा कहना गलत नही होगा एसडीओं गिरासे घुटने पर आकर अपनी गलती को मानते हुए सनद को रद्द किया परन्तु अभी भी बहुत सारे मामले है जिस पर उनपर गाज गिरना तय है और एक भूमाफिया को फायदा पहुचाने के चक्कर मे और क्या क्या होना बाकी है यह तो आने वाले समय पर ही सामने आएगा !
  • तालुका क्रीड़ा संकुल का सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के हाथों हुआ भूमिपूजन !

    By fast headline india →
    तालुका क्रीड़ा संकुल का सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के हाथों हुआ भूमिपूजन ! 

    महानगरपालिका की हद में पहला क्रीड़ा संकुल बनेगा ! 

    विधायक डाँक्टर बालाजी किणीकर के अधक प्रयास से मिला उल्हासनगर वाशियो को क्रीड़ा संकुल ! 

    उल्हासनगर- उल्हासनगर में आंतरराष्ट्रीय दर्ज का क्रीडा संकुल का भूमिपूजन आज शनिवार को श्री कांत शिंदे के हाथों सम्पन हुआ.इससे शहर में आंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा खुलकर सामने आएगी.यह वाक्य क्रीडा संकुल भूमिपूजन के मौके पर कल्याण जिल्हाप्रमुख गोपाल लांडगे ने वक्त किए है. उल्हासनगर विधायक डॉ. बालाजी किणीकर पिछले कई वर्षों से उल्हासनगर में क्रीडा संकुल को लेकर प्रयासरत थे. 
    उल्हासनगर शहर में खिलाड़ियों की प्रतिभा में और निखार लाने व क्रीडा क्षेत्र में उल्हासनगर शहर का नाम ठाणे सहित पूरे देशभर में उज्वल होने की भावना लेकर डॉ. बालाजी किणीकर ने पालकमंत्री ना. एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में संसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के सहयोग से शासन के पास क्रीडा संकुल बनने के लिए काफी मेहनत की.तत्कालीन क्रीडामंत्री ना. विनोद तावडे ने उल्हासनगर -५ के दसरा मैदान में क्रीडा संकुल बनाने को लेकर निधी की मंजूरी दी। इस मौके पर विधायक ज्योती कालानी,शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी, तहसीलदार विजय वाकोडे, उपशहर प्रमुख राजेंद्र शाहु, दिलीप गायकवाड, परशुराम पाटील, संदीप गायकवाड, अरुण आशान, महिला शहर संघटिका सौ.मनीषा भानुशाली, जिल्हा क्रीडा अधिकारी सौ.स्नेहल सालुुंखे, विभाग प्रमुख दत्ता पोलके, राजू माने, जेष्ठ नगरसेवक सतरामदादा जेसवाणी, किशोर वणवारी, सुरेश जाधव, सुमित सोनकांबले, उपविभाग प्रमुख आदिनाथ कोरडे, नगरसेविका सौ.ज्योती माने सहित शिवसेना के पदाधिकारी, युवासेना व बड़ी संख्या में महिला आघाडी की सदस्य उपस्थित थी. उल्हासनगर शहर में बनने वाली सर्वप्रथम सर्व सुसज्जित क्रीडा संकुल को लेकर क्रीडाप्रेमींयो में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है।
  • महिला क्लार्क दो हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    महिला क्लार्क दो हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार ! 

    तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत क्लार्क पर एंटीकरप्शन विभाग ने की कार्रवाई ! 

    दिब्याग महिला से चार हजार की मांगी थी रिश्वत !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक मूक बधिर युवती दीपाली पवार को संजय गांधी निराधार अनुदान स्कीम का रुका हुआ मानधन दिलाने के लिए महिला क्लर्क ने ४ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी,उसी का २००० रुपए लेते हुए ठाणे एन्टी करप्शन दस्ते ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
    बता दे कि मुकुंद नगर में रहने वाली २२ वर्षीय दिव्यांग युवती को संजय गांधी निराधार योजना के तहत मिलने वाला छह महीने का मानधन लिपिक दीपाली पवार ने रोक रखा था, इसे शुरू करने के लिए उसने युवती से ४हजार रुपए की रिश्वतकी मांग की थी। ,इस प्रकरण में दिव्यांग युवती ने तहसीलदार कार्यालय में संजय गांधी निर्धार अनुदान योजना के कार्यालय में कार्यरत दीपाली पवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।इस शिकायत के आधार पर ठाणे एन्टी करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक विलास मते, सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक बरगे, पुलिस नायक सचिन मोरे, तानाजी गायकवाड़, महिला पुलिस अश्विनी राजपूत ने लिपिक दिपाली पवार को २ हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
  • उल्हासनगर मनपा शिक्षा विभाग में हो रहे घोटालों पर जांच की मांग को लेकर मनसे नेता ने मुख्यमंत्री से किया मुलाकात !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर मनपा शिक्षा विभाग में हो रहे घोटालों पर जांच की मांग को लेकर मनसे नेता ने मुख्यमंत्री से किया मुलाकात ! 

    अवैध कोचिंग क्लासेज की भी जांच की मांग किया है ! 

    लिखित पत्र देकर मुख्यमंत्री को समस्याओं से कराया अवगत !  

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा के शिक्षा बोर्ड के अराजक कारभार अवैध और असुरक्षित कोचिंग क्लासेस और अन्य मुद्दों की शिकायत माणसे नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे से की है। इस संबंध में उन्होंने प्रत्यक्ष साक्षात्कार के साथ एक लिखित निवेदन भी प्रस्तुत किया था। 
    उल्हासनगर मनपा के तहत स्थित विद्यालयों को दुर्लक्षित किया जा रहा है,कुछ विद्यालयों की हालत जर्जर हालत में पंहुच गई है, छात्रों को घटिया दर्जे का साहित्य दिया जाता है, शिक्षा बोर्ड की मनमानी चल रही है, इसकी शिकायत महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के उल्हासनगर के अध्यक्ष मनोज शेलार, जिला कलेक्टर और राज्य सरकार के पास की है, साथ ही अवैध और असुरक्षित कोचिंग कक्षाओं के मामले पर भी सरकार का ध्यान दिलाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विपक्षी नेता धनंजय मुंडे को मनविसे के उल्हासनगर शहर अध्यक्ष मनोज शेलार ने इस संबंध में एक लिखित निवेदन भी प्रस्तुत किया। मनोज शेलार ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने उल्हासनगर मनपा को इस संदर्भ में जांच का आदेश दिया है।
  • कर वसूली पर खरा न उतरने के कारण 125 कर्मचारियों का वेतन रोका गया !

    By fast headline india →
    कर वसूली पर खरा न उतरने के कारण 125 कर्मचारियों का वेतन रोका गया ! 

    कर उपायुक्त ने अपने व डिपार्टमेंट के काम असंतुष्ट होने पर की गई थी यह सिपारिस !

     मनपा आयुक्त ने इस पर अपनी सहमति जताते पगार रोकने का दिया आदेश ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा द्वारा वसूला गया संपत्ति कर जब ४०० करोड़ तक पहुंच गया, लेकिन कर वसूली का उद्देश्य पूरा न होने के कारण कर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रुक गया है , जिसमें कर निर्धारणकर्ता, निरीक्षक, लिपिक भी शामिल हैं। मनपा आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि ड्यूटी बजाने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए,इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
     उल्हासनगर मनपा के आय के स्रोतों में से एक संपत्ति कर संग्रह से ४५० करोड़ रुपए जमा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में, शहर में करदाताओं की लगातार उदासीनता के यह मामला प्रकाश में आया है। कई बार वसूली के लिए अभय योजना की घोषणा की गई। विभिन्न अपील, सुझाव और चेतावनी भी दी गई लेकिन बकाया राशि की मात्रा बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर, निगम स्थानीय निकाय कर से खाता बंद करने और खाता बंद करने का आग्रह कर रहा है। नवगठित आयुक्त सुधाकर देशमुख ने भी कर संग्रह पर पूरा ध्यान दिया है। इसके लिए कर संग्रह, कर निर्धारणकर्ता, कर संग्रहकर्ता और क्लर्कों का एक बड़ा संचय है। इस कर वसूली के लिए जून के महीने में 30 से 40 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन पिछले महीने 10 करोड़ रुपये वसूले गए,जिससे मनपा के लक्ष्य को झटका लगा है। कर संग्रह करते समय संपत्ति धारकों को पत्र, सुझाव और नोटिस जारी किए गए थे लेकिन संपत्ति के मालिकों ने कर जमा करने में कोइ दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इसीलिए ये टैक्स रिफंड ठप पड़ गया हैं। कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने कर चोरी पर सख्त फैसला लिया है। उस निर्णय से वसूली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। इसमें टैक्स कलेक्टर और कलेक्टर डॉ. युवराज भदाने शामिल हैं, जिनमें कर निरीक्षक, लिपिक और लगभग डेढ़ कर्मचारी शामिल हैं। कर्मचारी और अधिकारी अपने वेतन बाधा से भयभीत हैं। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा कि कार्य में अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।