Browsing "Older Posts"

  • अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जन्मोउत्सव पर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा !

    By first headlines india →

     अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जन्मोउत्सव पर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा !


    देखिए पूरी खबर के माध्यम से कैसे धूमधाम से निकली थीं पूरी शोभायात्रा,,,,,,


    अम्बरनाथ-अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के मान सम्मान स्वाभिमान के लिए पूरे भारतवर्ष सहित उल्हासनगर व अम्बरनाथ में भी बड़े धूमधाम से पृथ्वीराज चौहान का जन्मोउत्सव
    चौहान एकता फाउंडेशन (ट्रस्ट) के तत्वावधान में शनिवार को अंबरनाथ पश्चिम से शोभायात्रा निकाली गयी।यह यात्रा लादी नाका से शुरू होकर विमको नाका, मटका चौक और शिवाजी चौक पर छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान माल्यार्पण कर समाप्त हुआ ।

    इस शोभायात्रा में रथ पर सवार  सम्राट पृथ्वीराज की झांकी के साथ भारी संख्या में पैदल व मोटरसाइकिल से भारी संख्या में चौहान समाज के लोग शामिल हुए।साथ ही कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक विलास हरिभाऊ जोशी एवं पूर्व शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र वालेकर शामिल होकर चौहान समाज का हौसला बढ़ाया.चौहान एकता फउंडेशन द्वारा विलास जोशी एवं राजेंद्र वालेकर को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विलास जोशी व राजेंद्र वालेकर ने पृथ्वीराज चौहान के जन्मोउत्सव की सभी को शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद चौहान,धनंजय चौहान, महासचिव मनोज कुमार सिंह, अंबरनाथ शहराध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौहान, हरेंद्र चौहान, बसंत चौहान, शीतला चौहान, तुलसी चौहान, धनंजय चौहान, हरगोविंद चौहान, दिनेश सिंह चौहान, रणजीत चौहान,पत्रकार सुरेश चौहान, प्रधान चौहान, वाशु चौहान,हनुमान चौहान सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व समाज के लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता हरगोविंद चौहान ने व  संचालन सीतल चौहान ने किया

  • संपूर्ण उल्हासनगर महानगरपालिका ही भाड़े पर देने किया मांग–धनंजय बोडारे (उ,बा,ठा,)

    By first headlines india →

     संपूर्ण उल्हासनगर महानगरपालिका ही भाड़े पर देने किया मांग–धनंजय बोडारे (उ,बा,ठा,)


    पूरी महानगरपालिका को ठेके पर देकर चलाने की मांग करके मनपा प्रशासन के कार्यप्रणाली पर ही खड़ा किया सवालिया निशान !

    मनपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर किया गया यह मांग !
    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर क्या कहना हैं धनंजय बोडारे(उ,बा,ठा,) सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • उल्हासनगर में एनसीपी, के पदाधिकारी ने लगाया भावी मुख्यमंत्री अजीत दादा का बैनर !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में एनसीपी, के पदाधिकारी ने लगाया भावी मुख्यमंत्री अजीत दादा  का बैनर !


    उल्हासनगर में एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव ने लगाया शिवाजी चौक परिसर में यह बैनर !

    लोगों की भावनाओं को बैनर के माध्यम से व्यक्त किया है– रोहित गमलाडू राकपा सचिव

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले रोहित गमलाडु, ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,


    उल्हासनगर– उल्हासनगर में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने 'जनता के मन में अजीत दादा भावी मुख्यमंत्री हैं' ऐसे लिखे बैनर लगाए हैं. बैनर लगाने वाले कार्यकर्ताओं ने प्रतिक्रिया दी है कि उन्होंने लोगों की भावनाओं को बैनर के माध्यम से व्यक्त किया है.

    पिछले कुछ दिनों से राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की बातें जोर पकड़ रही हैं, अजित पवार पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं ऐसा बैनर पुणे, मुंबई और नागपुर में लगे. अजित पवार ही भविष्य के मुख्यमंत्री होंगे ! अब उल्हासनगर में भी 'जनता के मन में अजीत दादा भावी मुख्यमंत्री हैं' के बैनर लगाए गए हैं. एनसीपी छात्र महाराष्ट्र के सचिव रोहित गमलाडु, अमेय गमलाडू और अभिषेक दोंदे के कार्यकर्ताओं ने ये बैनर लगाए हैं और उन्होंने कहा कि, बैनर के रूप में लोगों की भावनाओं को व्यक्त किया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को अजीत पवार जैसे सक्षम मुख्यमंत्री की जरूरत है. 

  • उल्हासनगर में अजब गजब कारनामा मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर बचाया जा रहा हैं अवैध निर्माण ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में अजब गजब कारनामा मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर बचाया जा रहा हैं अवैध निर्माण ?


    उल्हासनगर मनपा की जमीन पर बना तीन मंजिला अवैध निर्माण  !

    मुख्यमंत्री की फोटो देकर मनपा के लोगों ने घबराकर किया छिटपुट तोड़ू कार्यवाई कार्रवाई !

    सहायक आयुक्त ने दिखाया आयुक्त के आदेश को ठेंगा ?

    देखिए खबर में कैसी हुई नाटकीय कार्यवाई,,,,,,,


    उल्हासनगर– उल्हासनगर में एक हैरानी की बात यह है कि उल्हासनगर मनपा की जमीन पर तीन मंजिला अवैध इमारत का निर्माण किया गया है।  बुधवार को मनपा प्रशासन जब निर्माण गिराने गया तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बैनर लगा होने के कारण मनपा का तोडू दस्ता महज 10 से 15 ईंटें तोड़कर लौट गई.  दो दिन पूर्व मनपा आयुक्त अजीज शेख के आदेश की उपायुक्त ने अनदेखी की है ,ऐसी चर्चा सामने आई है कि मनपा में आयुक्त के आदेश का पालन नहीं हो रहा है.
    उल्हासनगर कैंप 3 में इंदिरा गांधी मार्केट है।  जब पंचम कलानी मनपा की मेयर थी, तब उप मंडल अधिकारी जगत सिंह गिरासे ने मनपाआयुक्त राजा दयानिधि के प्रयासों से मनपा को सनद यानी लगभग 5400 वर्ग मीटर का मालिकाना हक दिया था.  एक साल पहले इंदिरा गांधी मार्केट के दाहिनी ओर पांच ब्लॉक का दो मंजिला अवैध निर्माण शुरू हुआ था। तब भाजपा विधायक कुमार आयलानी की शिकायत पर अतिरिक्त मनपा आयुक्त जमीर लेंगरेकर, तत्कालीन सहायक आयुक्त अजीत गोवारी ने निर्माण के खिलाफ आडंबरपूर्ण कार्रवाई की.  विधायकों के दबाव में सहायक आयुक्त अजीत गोवारी ने हरेश तलरेजा के खिलाफ एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज कराया था।
    लगातार तीन दिनों की छुट्टी का फायदा उठाते हुए बाकी का निर्माण पिछले हफ्ते पूरा कर लिया गया।  अब इस ढांचे पर एक माला चढ़ाई गई है और पतरे रखे गए हैं।  जैसे ही यह मामला मनपा आयुक्त अजीज शेख के ध्यान में लाया गया, उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर और गणेश शिंपी को कार्रवाई करने का मौखिक आदेश दिया.  इस बारे में कुछ अखबारों में खबर प्रसारित होने के बाद मनपा प्रशासन की नींद खुल गई।  सहायक आयुक्त दत्तात्रेय जाधव ने बुधवार को पुलिस सुरक्षा के साथ निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई।  लेकिन ठेकेदार से जुड़े अधिकारियों ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दे दी।  सुरजीत पंजाबी, जिनका इस निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संबंध है, ने इस निर्माण के एक ब्लॉक पर अपना कार्यालय होने का नाटक करते हुए एक बोर्ड लगा दिया।
    बुधवार सुबह मनपा प्रशासन ने फॉलोअर लेन में तीन मंजिला दो मंजिला निर्माण पर जेसीबी लगाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की।  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे, के फोटो को देखकर मनपा स्तर के अधिकारियों, सहायक आयुक्त गणेश शिंपी, दत्तात्रय जाधव के फोटो वाले बोर्ड को देखने के बाद छिटपुट कार्रवाई की।  दिलचस्प बात यह है कि इसके बाद मनपा आयुक्त अजीज शेख से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

    मनपा आयुक्त की भूमिका पर सवालिया निशान
    तत्कालीन मेयर पंचम कलानी, स्थायी समिति के अध्यक्ष टोनी सिरवानी द्वारा कल्याण बदलापुर रोड पर ठप पड़े व्यापारियों को वाजिब दुकान देने के लिए इंदिरा गांधी मार्केट का चार्टर महानगर पालिका द्वारा प्राप्त किया गया था.  हालांकि, अपर आयुक्त जमीर लेंगरेकर, नोडल अधिकारी गणेश शिंपी की निष्क्रियता के कारण यह निर्माण रुक गया।  इस बीच इस मनपा आयुक्त अजीज शेख ने उन्हें उसी पद पर रखकर उनके भ्रष्टाचार पर मौन सहमति दे दी है.  अब शहर में चर्चा है कि इन अवैध निर्माणों पर  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बैनर लगा होने के कारण मनपा प्रशासन कार्रवाई करने से बच रही है।

  • थायरा सिंह दरबार परिसर की घटना पर पीड़ित नाबालिक लड़की की बहन ने क्या कहा सुनिए !

    By first headlines india →

     थायरा सिंह दरबार परिसर की घटना पर पीड़ित नाबालिक लड़की की बहन ने क्या कहा सुनिए !


    चावल कड़ी मगाकर लड़की के साथ किया छेड़खानी सेंट्रल पुलिस ने दर्ज किया मामला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हैं अभी भी दूर !

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर पीड़ित लड़की की बहन ने क्या कहा और एसीपी राठौड़ सुनिए उनकी जुबानी,,,,


  • लाईट विभाग के द्वारा आम जनता से डिपोजिट के नाम पर की जा रही वसूली का मनसे ने किया विरोध !

    By first headlines india →

     लाईट विभाग के द्वारा आम जनता से डिपोजिट के नाम पर की जा रही वसूली का मनसे ने किया विरोध !


    लाईट विभाग ने कहा जो लोग अपनी मर्जी से भरना चाहते हैं डिपोजिट तो भरे लाईट विभाग जबरजस्ती वसूली नहीं होगा !

    देखिए पूरी खबर को मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • अवैध बांधकाम को नियमित करने में आ रही बांधाओ दूर करने को लेकर विधायक आयलानी किया एसडीओ से मुलाकात !

    By first headlines india →

    अवैध बांधकाम को नियमित करने में आ रही बांधाओ दूर करने को लेकर विधायक आयलानी किया एसडीओ से मुलाकात !


    एसडीओ कार्यालय में आम जनता की रूकी हुई फाईलो का जल्द होगा निपटारा !

    विधायक एसडीओ मनपा आयुक्त के साथ ज्वाइड मीटिंग के जरिए आमजनता के अवैध निर्माण को नियमित करने का होगा काम !

    देखिए पूरी खबर को एसडीओ जयराज कारभारी,विधायक कुमार आयलानी, उमपा नगररचनाकार प्रकाश मुले ने क्या कहे सुनिए उनकी जुबानी,,,,


    उल्हासनगर –उल्हासनगर एसडीओ कार्यालय में विधायक  कुमार आयलानी जी द्वारा एक बैठक किया गया हैं, जिसमें उल्हासनगर शहर वासीयो को जल्द से जल्द सनद मिले इस विषय को लेकर आज एसडीओ कार्यालय में तहसीलदार,टाऊन प्लानर,प्रांत अधिकारी सहित बैठक संपन्न हुयी इस बैठक में विधायक कुमार आयलानी, एसडीओ जयराज कारभारी,तहसीलदार, कोमल ठाकूर,टाऊन प्लानर प्रकाश मुळे,टी एल आर, राठोड,भाजपा महासचिव राजेश वधारिया,भाजपा वरिष्ठ नेता चंद्रकांत मिश्रा आदी मान्यवर उपस्थित थे !

  • उल्हासनगर के अवैध बाधकाम को नियमित करने का कानून सिर्फ बिल्डिग वालों के लिऐ नहीं सभी शहरवासियों के लिए बनाया गया हैं– अजीज शेख उमपा आयुक्त

    By first headlines india →

    उल्हासनगर के अवैध बाधकाम को नियमित करने का कानून सिर्फ बिल्डिग वालों के लिऐ नहीं सभी शहरवासियों के लिए बनाया गया हैं– अजीज शेख उमपा आयुक्त

     उल्हासनगर के रेगुलाइजेशन पर दिए गए मुख्यमंत्री शिंदे 220 वाले बयान निकला हवा हवाई, मनपा ने आम जनता को 2200 स्केवयर मीटर रेट !


    देखिए पूरी खबर को उल्हासनगर के अवैध बांधकाम को नियमित करने वालों को क्या करना होगा उस पर मनपा आयुक्त और नगररचनाकार ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,



  • डीपी प्लान रोड़ प्लान के नाम पर गरीब के घरों पर होने वाली कार्यवाई का विरोध करने के लिऐ मैदान में उतरे कामगार नेता साठे !

    By first headlines india →

     डीपी प्लान रोड़ प्लान के नाम पर गरीब के घरों पर होने वाली कार्यवाई का विरोध करने के लिऐ मैदान में उतरे कामगार नेता साठे !


    विकाश के नाम पर गरीबों के घरों को बनाया जा रहा हैं अपना शिकार !

    डीपी प्लान के हिसाब से रोड़ बनाया जा रहा उसमें जो झोपड़ा आयेगा उस पर मनपा प्रशाषन अपनी कार्यवाइ करेगी – भरत गंगोत्री पूर्व रांकपा नगरसेवक

    विकाश के नाम पर अगर गरीबों को बेखर किया गया तो होगा बड़ा आंदोलन – राधा कृष्ण साठे कामगार नेता

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर क्या कहना हैं राधा कृष्ण साठे कामगार नेता  सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,



  • एक नाबालिक लड़की तीन महीने से हैं, लापता पुलिस नहीं लगा पाई अभीतक गायब लड़की का पता ?

    By first headlines india →

     एक नाबालिक लड़की तीन महीने से हैं, लापता पुलिस नहीं लगा पाई अभीतक गायब लड़की का पता ?


    तीन महीने से पीड़ित लड़की के परिवार वाले लगा रहे पुलीस स्टेशन के चक्कर इस पुरे मामले पीड़ित परिवार ने क्या किया संगीन आरोप ?

    क्या जानबूझकर पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने से किया गया वंचित !

    क्या डबल इंजन की सरकार दिलाएगी एक पीड़ित पिता को इंसाफ ?

    इस पुरे मामले पर अपने ऊपर हुऐ आरोप क्या कहे नाना बागुल शिवसेना शहर सघटक (शिंदे गट शिवसेना) सुनिए उनकी जुबानी,,,,


  • डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अभ्यासिका में लगातार 18 घंटे तक कर सकते हैं पढ़ाई !

    By first headlines india →

     डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अभ्यासिका में लगातार 18 घंटे तक कर सकते हैं पढ़ाई !

    देखिए पूरी खबर कैसे मनपा प्रशासन के अधिकारियों लिया तैयारियों का जायजा,,,,,,


    उल्हासनगर– उल्हासनगर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अभ्यासिका में कल 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर अभ्यासिका में 18 घंटे का निरंतर अध्ययन किया गया है। आज 13 अप्रैल को अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर एवं उपायुक्त सुभाष जाधव के मार्गदर्शन में तैयारी के लिए सभी प्रतिभागी छात्रों की बैठक आयोजित की गई. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का आज अध्ययन में इसी सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया जा रहा है,
    महान समाज सुधारकों को नमन करने के लिए उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं का समाज के लिए उपयोग किया जाना चाहिए और प्रत्येक नागरिक को समाज का ऋण चुकाने का प्रयास करना चाहिए। देश के लोगों को जाति के आधार पर बांटने के बजाय मानवता के हित के लिए उनके विचारों को लागू किया जाना चाहिए। इन महान समाज सुधारकों द्वारा समाज को दिशा देने का कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए। उनके विचारों के विरुद्ध कार्यों से बचना चाहिए।
    इस कार्यक्रम में भारती प्रतिनिधि तालुका समन्वयक, छात्र समन्वयक सुनीता वट्टुरकर और लगभग 260 छात्रों ने भाग लिया।
    आयुक्त अजीज शेख के मार्गदर्शन में अध्ययन पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष में निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में हाल ही में एक प्रशासनिक संकल्प भी बनाया गया है।
  • उमेश पाल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद झांसी में शूटर गुलाम को पुलीस एनकाउंट हुआ ढेर !

    By first headlines india →

     उमेश पाल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद झांसी में शूटर गुलाम को पुलीस एनकाउंट हुआ ढेर !

    देखिए पूरी खबर इस पुरे मामले पर उमेस पाल के परिवार ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


    झांसी–माफिया अतीक अहमद के बेटे और प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी असद  और शूटर गुलाम  को झांसी में एनकाउंट के दौरान ढेर कर दिया गया है। यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है।
    घटनास्थल से विदेश में बने आधुनिक हथियार बरामद
    घटनास्थल से एसटीएफ ने विदेश में बने आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। ये दोनों ही उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी थे। दोनों पर पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम रखा था। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को इन दोनों के झांसी में छिपे होने की जानकारी मिली थी। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन दोनों ने एसटीएफ की टीम फर फायरिंग कर दी। इस दौरान जवाबी फायरिंग में दोनों को मार गिराया गया। गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को प्रयागराज जनपद में राजूपाल हत्याकांड में गवा उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान दो सरकारी गनर भी मारे गए थे। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में शाइस्ता परवीन के साथ ही पांच शूटरों अतीक के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबि की तलाश कर रही थी। इस बीच गुरुवार यानी आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ ने असद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।



  • उल्हासनगर के वैद्यकीय कक्ष अधिकारी, आरोग्य दूत मंगेश चिवटे को पुष्प गुच्छा देकर किया स्वागत !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के वैद्यकीय कक्ष अधिकारी, आरोग्य दूत मंगेश चिवटे को पुष्प गुच्छा देकर किया स्वागत !




    उल्हासनगर–मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहाय्यता कक्ष प्रमुख , तथा  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विशेष कार्यकारी अधिकारी , आरोग्य दूत मंगेश चिवटे इनके दैनिक मनोगत इस समाचार पत्र के जरिए राष्ट्र रत्न  पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया था .आज मैं विपीन सिंह अपने शिवसेना वैद्यकीय कक्ष सह संपर्कप्रमुख गणपती कांबले के साथ जाकर मंगेश चिवटे को मिलकर उनको पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया !
  • उल्हासनगर में कोरोना के एक्टिव मरीजो की संख्या हुई 15 !

    By first headlines india →

     
    उल्हासनगर में कोरोना के एक्टिव मरीजो की संख्या हुई 15 !

    मनपा आयुक्त ने कोरोना महामारी को लेकर बुलाई डाक्टरों के साथ आपात बैठक !

    15 मरीजों को होम आईलेशन में रखा गया हैं !

    भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोरोना के नियमों का पालन कराने को लिया गया निर्णय !

    अस्पतालों की तैयारी को लेकर हुई चर्चा !




    उल्हासनगर –उल्हासनगर मनपा के क्षेत्र में आज मंगलवार कोरोना के 15 मामले मिलने से प्रशासन ने अपनी तैयारी को लेकर आपात बैठक बुलाई जिसमें शहर के सभी डाक्टरो बुलाया गया था, मनपा से मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी हालात से निपटने की तैयारी का जायजा लिया गया भविष्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी तो उनको रखने की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर मीटिंग में चर्चा किया गया, इस बैठक का अयोजन मनपा आयुक्त अजीज शेख़ के मार्गदर्शन में किया गया, वहीं आम जनता से अपील किया गया हैं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाए और अगर जाए तो कोरोना नियमों का पालन करे, करोना, 19व H3N2 इस बिमारी को रोकने के लिऐ टिम वर्क अत्यंत आवश्यकता हैं, कोरोना, 19 जैसे बिमारी sari और ILI जैसे लक्षण वाले मरीजों को विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं ताकि उनकी जांच समय पर हों सके और बीमारी को फैलने से रोका जा सके इसके अलावा कई सारी सूचनाएं दी गई हैं और मनपा ने आम नागरिकों से आवाहन किया हैं यदि आप घर के बाहर जा रहे हैं अपने हाथ को समय समय पर सेनीतटाइज करते हैं और घर वापस आने पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं ओर साथ ही लोगों से सोसल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह भी किया हैं ताकि कोरोना महामारी से खुद ब अपने परिवार को बचा कर रखे, येसा आवाहन मनपा प्रशासन ने पत्रकारों प्रेसनोट के जरिए किया हैं !





  • अंबरनाथ नगरपालिका स्कूल में स्कूली बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार को लेकर दो अध्यापिका में हुआ मारपीट !

    By first headlines india →

     अंबरनाथ नगरपालिका स्कूल में स्कूली बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार को लेकर दो अध्यापिका में हुआ मारपीट !


    पीटने वाले शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज !


    अंबरनाथ– अंबरनाथ के स्कूल में मिलने वाले पौष्टिक आहार (खिचड़ी) को लेकर अंबरनाथ नगरपालिका स्कूल में एक महिला अध्यापिका ने अपनी दूसरी महिला अध्यापिका को डंडे से बुरी तरह पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है। 
                  पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार किरण भालचंद्र ब्राह्मणे व विजया घोडे दोनों अंबरनाथ पश्चिम कैलास नगर इलाके के नगरपालिका स्कूल क्रमांक 1 में कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक के बच्चों को पढ़ाती हैं। इस स्कूल में महिला स्वयं सहायता के माध्यम से (खिचड़ी) पोषण आहार दिया जाता है। शनिवार को महिला स्वयं सहायता समूह का युवक पौष्टिक आहार बांट रहा था। इसी बीच आठवीं कक्षा की अध्यापिका किरण ब्राह्मणे ने व्यक्ति को बताया की दो दिन से पौष्टिक आहार कम आ रहा है। कक्षा में बच्चों के लिए पौष्टिक आहार कम पड़ रहा है। उसके लिए पौष्टिक आहार बढ़ाने की सूचना दे रही थी। की अचानक बगल की कक्षा में पढ़ाने वाली विजया घोडे ने इस बात को सुनी। और लकड़ी डंडा लेकर आयी। फिर गालियां देते हुए बिना कुछ सोचे समझे ही किरण ब्राह्मणे की पिटाई करने लगी। इस मारपीट में किरण ब्राह्मणे का हाथ जख्मी हो गया है। फिलहाल उल्हासनगर निवासी किरण ब्राह्मणे की तहरीर पर अंबरनाथ पुलिस ने कल्याण की रहने वाली विजया घोडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की तहकीकात सहायक पुलिस निरीक्षक एस एस भालेराव कर रहे है।
    फाइल फुटेज 

  • गणेश सघष्टी के उपलक्ष्य पर ओम नमो भगवते वाशुदेवाय फाउंडेशन के द्वारा सेंट्रल अस्पताल में भर्ती मरीजों बाटा गया कपड़ा व फल !

    By first headlines india →

     गणेश सघष्टी के उपलक्ष्य पर ओम नमो भगवते वाशुदेवाय फाउंडेशन के द्वारा सेंट्रल अस्पताल में भर्ती मरीजों बाटा गया कपड़ा व फल !


    गरीब बीमार लोगों की सेवा करना हमारी संस्था हैं उद्देश्य –संजय गुप्ता अध्यक्ष

    गणेश सघष्टी पर भगवान गणेश से यहीं प्रार्थना हैं की अस्पताल में भर्ती सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जाय – संतोष पांडेय अध्यक्ष हिंदी भाषी फाउंडेशन

    देखिए पुरी खबर को इस पुरे मामले पर किसने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


  • साई पार्टी के द्वारा इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन, हजारों की संख्या में मुस्लिम बांधव ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति !

    By first headlines india →

     साई पार्टी के द्वारा इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन, हजारों की संख्या में मुस्लिम बांधव ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति !


    18 सालों से लगातार साई पार्टी मुस्लिम समाज के रोजा रखने वालों देती आ रही इफ्तार पार्टी की दावत –जीवन इदनानी अध्यक्ष साई पार्टी

    देखिए पूरी खबर को इस पुरे मामले पर मुस्लिम समाज के लोगों ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,






  • शिंदे गुट के विभाग प्रमुख सुनील सिंह की हत्या के लिए लाखों की सुपारी लेने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार !

    By first headlines india →

    शिंदे गुट के विभाग प्रमुख सुनील सिंह की हत्या के लिए लाखों की सुपारी लेने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार !


    मुख्य आरोपी को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया !


    सुपारी लेने वाले मुख्य आरोपी सुनील शर्मा आया पुलिस की गिरफ्त, में सुपारी देने वाला व्यक्ति हैं फरार !




    उल्हासनगर –उल्हासनगर कैंप नंबर 3 में शिंदे गुट के विभाग प्रमुख बांधकाम व्यवसायी सुनील सिंह उर्फ कलवा की हत्या की सुपारी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने लखी उर्फ कारी माखीजा और सुनील शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें सुनील शर्मा को पुलिस ने पकड़ने में सफलता अर्जित की है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना शिंदे गुट के विभाग प्रमुख सुनील सिंह उर्फ कलवा और कारी मखीजा के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी सुनील सिंह ने कारी माखीजा के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत सेंट्रल पुलिस में दर्ज कराई थी। अब इस अपराध की जांच चल रही है।

    इस बीच दो लोगों ने सुनील सिंह को सूचना दी कि कारी मखीजा के कार्यालय में आपको मारने की साजिश रची जा रही है और इसके लिए सुनील शर्मा नामक एक युवक को 10 लाख की सुपारी दी गई है। इस प्रकार की गुप्त लेकिन पक्की सूचना मिलने के बाद सुनील सिंह ने सहायक पुलिस आयुक्त मोतीचंद राठौड़ के पास लिखित शिकायत की। इस शिकायत के आधार पर उल्हासनगर पुलिस ने कारी मखीजा और सुनील शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।