Browsing "Older Posts"

  • दो पिस्टल व पाँच जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार !

    By fast headline india →

     दो पिस्टल व पाँच जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार !


    युवक को कोर्ट ने 2 नवम्बर तक के लिए भेजा पुलिस रिमांड में !

    क्या उल्हासनगर पुलिस पिस्टल के खरीदार तक पहुचेगी, और पहले भी किसी को बेचा गया है पिस्टल होगा उसका पर्दाफाश ?

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,



    उल्हासनगर-उल्हासनगर पुलिस ने दो पिस्तौल व पाँच जीवित कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के  पुलिस कांसटेबल  प्रफुल सानप को गुप्त मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक युवक देशी पिस्तौल लेकर डी टी कॉलेज के पास सी ब्लॉक रोड उल्हासनगर कैम्प 1  के पास किसी को बेचने के लिए आने वाले हैं जानकारी के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक सचिन शिंदे ने पुलिस दराडे,पु ना पवार, आव्हाड,अपनी टीम के साथ उक्त स्थल पर अपना जाल बिछा दिया जैसे ही वहां पर आरोपी मोहम्मद इस्माईल शफी अब्बासी उम्र 49 पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया और उनकी तलाशी लेने लगे तो उनके पास से दो देशी पिस्तौल और पांच जीवित कारतूस बरामद हुआ पुलिस ने तत्काल आरोपि को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
    वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने बताया कि आरोपी पिस्तौल बेचने के लिए मध्यप्रदेश इंदौर से आया था और उल्हासनगर में अवैध रूप से किसी को हथियार बेचने आया था अब पुलिस उससे यह पता लगाने की फिराक में जुटी है कि मोहम्मद पिस्तौल किसको बेचने आया था और उनके साथ कितने लोग इस गोरखधंधे में शामिल है। आरोपी को अदालत में पेश किया तो उसे 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है मामले के आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक सचिन शिंदे कर रहे हैं

  • मनसे शहर उपाध्यक्ष की हत्या करने वाले चार हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     मनसे शहर उपाध्यक्ष की हत्या करने वाले चार हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    बिल्डर पटेल के इशारे पर की गई है हत्या-मनसे जिलाध्यक्ष  जाधव

    कल्याण-मुरबाड- नगर रोड पर पुलिस द्वारा लगाई नाके बंदी में पकड़े गए हत्यारे !

    हत्या के दो घंटो के भीतर ही पुलिस ने पकड़े आरोपी !

    अंबरनाथ-अंबरनाथ पूर्व में बुधवार की शाम को मनसे के शहर उपाध्यक्ष राकेश पाटिल की दिनदहाड़े हत्या करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर नामजद तथा 2 से 3 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से 4 आरोपियों को मुरबाड पुलिस ने घटना के 2 घंटे के भीतर मुरबाड में ही पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है. 
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश पाटिल हत्या के मामले में स्थानीय शिवाजी नगर पुलिस ने मृतक के भाई अजय मोतीराम पाटिल की शिकायत पर डी. मोहन, भरत पाटिल, विनायक पिल्लै, अख्तर खान, विजय दासी, राजू दासी, रमेश दोहार व अन्य 2 से 3 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है. इनमें से डी मोहन व भरत पाटिल व रमेश दोहार को छोड़कर शेष अखतर खान, विजय दासी, विनायक पिल्लै तथा राजू दासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद 4 आरोपी स्कॉर्पियो से कार से भागने की कोशिश कर रहे थे. मनसे नेता राकेश पाटिल की हत्या की घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम आसपास के सभी पुलिस थानों को वायरलेस के जरिए अवगत करा दिया गया था. जिसके परिणाम भी मात्र 2 घंटे के भीतर आ गए थे. मुरबाड में कल्याण-मुरबाड- नगर रोड पर पुलिस द्वारा लगाई गई नाका बंदी के कारण यह पकड़े गए.मनसे नेता राकेश पाटिल के भाई अजय पाटिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि स्थानीय प्राचीन शिवमंदिर के परिक्षेत्र में पटेल आर मार्ट, जैनम रेसिडेंसी के विश्वनाथ चौक के पास जैनम बिल्डिंग में लोहे की ग्रिल लगाने की बात को लेकर हुई कहा सुनी में संबंधित आरोपियों ने उनके भाई की हत्या कर दी. मनसे नेता की हत्या की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मंजीत सिंग बग्गा, एसीपी विनायक नरले ने प्रत्यक्ष घटना स्थल का दौरा किया व सीसी टीवी फुटेज के आधार पर कुछ ही देरी में आरोपियों की शिनाख्त हो गई थी तथा नाका बंदी में मुरबाड से 4 आरोपी पकड़ भी लिए. मामले की जांच अंबरनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त विनायक नरले कर रहे है. बिल्डर पटेल के इशारे पर की गई है हत्या, मनसे जिलाध्यक्ष का आरोप मनसे के ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि जिनके नाम लिए गए है व जिन्होंने राकेश पाटिल की हत्या की है वह तो केवल मोहरे है. स्थानीय पत्रकारों के सामने अविनाश जाधव ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया कि पटेल नामक बिल्डर के इशारे पर ही यह कांड हुआ है. उन्होंने कहा कि राकेश पाटिल हमारा एक अच्छा कार्यकर्ता था. उसको मौत के घाट उतारने वाले मास्टर माइंड की गिरफ्तारी की मांग वह पार्टी के माध्यम से करेंगे.

  • उमपा के उपमहापौर और सभागृह नेता के गाड़ियों पर फैंसी नंबर प्लेट ट्रैफिक पुलिस ने किया कार्रवाई !

    By first headlines india →

     उमपा के उपमहापौर और सभागृह नेता के गाड़ियों पर फैंसी नंबर प्लेट पर ट्रैफिक पुलिस ने किया  कार्रवाई !


    फैंसी नंबर प्लेट लगाने पर कटा एक हजार का जुर्माना !

    हिराली सामाजिक संगठना की शिकायत पर ट्रैफिक विभाग ने किया कार्यवाई !


    उल्हासनगर -उल्हासनगर महानगरपालिका के उपमहापौर और सभागृह  नेता के वाहनों की नंबर प्लेटों पर फैंसी नंबर लिखे गए थे।इस संदर्भ में हिराली सामाजिक संगठन द्वारा शिकायत करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की,जिसके बाद नंबर प्लेट बदले गए है,
    उल्हासनगर शहर में, "दादा", "मामा", "नाना", "बाबा" और अन्य नाम व्यापक रूप से फैंसी नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले वाहनों पर लिखे गए हैं, भले ही वाहनों पर ऐसी प्लेटों का उपयोग करना अवैध है। शहर के हीराली फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता खानचंदानी ने ट्विटर पर महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और ठाणे पुलिस  से शिकायत दर्ज कराई थी कि शहर में फैंसी नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाए, जिसमें उपमहापौर भगवान भालेराव  का वाहन भी शामिल है।  उनके वाहन की नंबर प्लेट पर "दादा"  और  पूर्व सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी के वाहन पर "नाना" लिखा हुआ एक तस्वीर भी ट्विटर पर भेजी गई थी। अपनी शिकायत में, सरिता खानचंदानी ने कहा था कि यातायात पुलिस आम नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करती है जो फैंसी नंबर प्लेट का उपयोग करते हैं, लेकिन बड़े राजनीतिक नेताओं, व्यापारियों और बिल्डरों के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं। सरिता खानचंदानी के ट्वीट के बाद, ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की और उसके बाद, उपमहापौर और पूर्व सभागृह नेता ने वाहन के फैंसी नंबर प्लेट को हटा दिया था और नियमों के अनुसार नंबर प्लेट लगाई थी।
    यह पूछे जाने पर कि उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत धरने ने कहा कि भगवान भालेराव और राजेंद्र चौधरी के खिलाफ उनके वाहनों पर फैंसी नंबर प्लेट लगाने के लिए कार्रवाई की गई है और 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।  इस बारे में जब भगवान भालेराव और राजेंद्र चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से इनकार किया है।

  • भाजपा नगरसेवक के आंदोलन की चेतावनी के बाद डेढ़ साल से बंद पड़े सिंधु भवन का काम ठेकेदार ने किया शुरू !

    By first headlines india →

     भाजपा नगरसेवक के आंदोलन की चेतावनी के बाद डेढ़ साल से बंद पड़े सिंधु भवन का काम ठेकेदार ने किया शुरू !


    सपना गार्डन में सिंधी समाज के अरमानों का सिंधु भवन का काम ठेकेदार की मनमानी से था बंद !

    21 अक्टूबर को भाजपा नगरसेवक मनोज लासी उमपा आयुक्त को पत्र लिखकर दी गई चेतावनी !

    देखिये पूरी खबर को इस मामले पर भाजपा नगरसेवक मनोज लासी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,



  • पुरानी दुश्मनी के चलते की गई टी.ओ.के.नेता पर फायरिंग !

    By first headlines india →

     पुरानी दुश्मनी के चलते की गई टी.ओ.के.नेता पर फायरिंग !


    ठाणे हप्ता विरोधी पथक ने 24 घंटे में पकड़ा 2 आरोपी !

    तीन राउंड चली गोली में घायल हुए संदीप गायकवाड़ !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर दो दिन पूर्व उल्हासनगर के श्रीराम चौक पर टी.ओ.के.के मगसवर्गीय सेल अध्यक्ष संदीप पंडित गायकवाड़ पर तीन राउंड फायरिंग कर प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को ठाणे हप्ता विरोधी पथक के सीनियर पीआय राजकुमार कोथमिरे की टीम ने 24 घंटे में अरेस्ट कर लिया।
    गौर तलब हो कि उल्हासनगर के टीम ओमी कालानी संगठन के मागसवर्गीय सेल के अध्यक्ष पर दो दिन पूर्व अज्ञात लोगों ने तीन राउंड फायरिंग किया.जब संदीप गायकवाड़ को गोली नही लगी तब हमलावरों ने उनके सर पर रॉड से प्राणघातक हमला किया.मौके पर पुलिस के पहुचते ही अज्ञात हमलावर फरार हो गए।पत्रकार परिषद में पुलिस ने बताया कि व्यवसाई व टी.ओ.के.नेता संदीप पंडित गायकवाड़ (45) अपने एक मित्र जहाँगीर मोरे के साथ श्री राम चौक गए हुए थे.जब वह अपना काम निपटा कर वापस घर जाने लगे तभी एक कार में से तीन नकाबपोश हमलावर बाहर आये और संदीप गायकवाड़ के ऊपर पिस्तौल से फायरिंग की एक गोली संदीप के पैर में लगी जब कि दो गोली शरीर को छूकर निकल गयी.अज्ञात हमलावरो को संदीप गायकवाड पहचान नही ले इसलिए उसकी हत्या के इरादे से लोखंड की रॉड से उनके सर पर जोरदार प्रहार किया. पूरी तरह मौत के घाट उतारने आये हमलावरों के इरादे तब टूट गए जब विट्ठालवाड़ी पुलिस के नाइट राउंड की पेट्रोलिंग कर रहे एपीआई माने मौके पर पहुच गये.

             घ्यालवस्था में संदीप गायकवाड़ ने बताया कि एपीआई माने की पुलिस जीप देख हमलावर प्राइवेट कार में बैठकर भागने लगें तभी माने की टीम ने अज्ञात हमलावरों का पीछा किया और उनकी कार को जोरदार ठोकर मारकर अज्ञात हमलावरों को पकड़ने का भरसक प्रयास किया लेकिन अज्ञात हमलावर कार छोड़कर रात का फायदा उठाकर अलग-अलग दिशा में भाग निकले थे.संदीप गायकवाड़ पर फायरिंग की खबर जंगल मे आग की तरह फैलने के बाद आला पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए.विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को पकडने के लिए अलग अलग चार टीम का गठन किया है.इसके अलावा उल्हासनगर क्राइम ब्रांच व ठाणे क्राइम ब्रांच भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.इस विषय मे संदीप गायकवाड़ ने बताया कि पुलिस अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए सही दिशा में काम कर रही है और एपीआई माने की तत्पर्यता के चलते उन्हें दूसरा जीवन दान मिला. ठाणे पुलिस आयुक्त डॉ. सुरेश कुमार मेखला,अप्पर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार,डीसीपी (क्राइम) दीपक देवराज के मार्गदर्शन में ठाणे हप्ता विरोधी पथक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे, संजय शिंदे,विकास घोड़के,एपीआई पी.एस. नाले,जे.डी. मजलगीर,पीएसआई एम.टी.कलमकर,व संदीप भामरे की टीम ने  हितेन गुलबीर सिंह (23) व सागर किरण शिंदे (23) को 24 घंटे के अंदर अरेस्ट कर लिया.ठाणे हप्ता विरोधी पथक यह भी पता लगा रही है कि संदीप गायकवाड़ पर हमला करने में हितेन ठाकुर के साथ और कौन कौन था.मामले की जांच ठाणे हप्ता विरोधी पथक करेगी या दोनों आरोपियों को विट्ठालवाड़ी पुलिस को सौंपा जायेगा इस पर आला अधिकारी चर्चा कर रहे है।

  • मनपा स्वच्छता मार्शल महिला के साथ बदतमीजी करना एक शराबी को पड़ा मंहगा !

    By first headlines india →

     मनपा स्वच्छता मार्शल महिला के साथ बदतमीजी करना एक शराबी को पड़ा मंहगा !


    महिला मार्शल ने अपनी आत्मरक्षा के लिए शराबी के पेट में घुसेड़ा चाबी !


    घायल शराबी ने महिला मार्शल का गला दबा कर मारने का किया था प्रयास !


    कचरा फेंकने को लेकर शुरू हुआ था विवाद !


    देखिये पूरी खबर वायर वीडियो में क्या दिख रहा वह भी देखिये,,,,,



    डोंबिवली-डोंबिवली में मनपा स्वच्छता मार्शल महिला के साथ बदतमीजी करना एक शराबी को महंगा पड़ गया। महिला ने आत्मरक्षा के लिए दुर्गा का रूप धर शराबी के पेट में चाबी घुसेड़ कर उसे घायल कर दिया। इससे वह व्यक्ति जख्मी हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इसके बाद दुबारा उस व्यक्ति ने उस महिला के ऊपर झपट्टा मारते हुए उसका गला दबाने का प्रयास किया, इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों में से कोई भी महिला को बचाने के लिए आगे नही आया। यह मामला सावरकर रोड पर पुराने रामचंद्र टाकीज के पास घटी इस घटना की जानकारी रामनगर पुलिस को मिलने के बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस उस महिला को थाने लेकर आई और जख्मी शराबी युवक को उपचार के लिए मनपा के रुक्मिणीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल जख्मी शराबी युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। इस मामले में रामनगर पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है। गौरतलब है कि रास्ते पर कचरा डालने के लिए मनाही है और ऐसे कचरा डालने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पालिका आयक्त की तरफ से निर्देश दिया गया है।इसके लिए पालिका ने स्वच्छता मार्शल की तैनाती की है। यह है मामला  सावरकर रोड पर रास्ते पर एक महिला कचरा डाल रही थी, तो मार्शल महिला ने दंडात्मक कार्रवाई की। इस कार्रवाई में महिला को दंड स्वरूप 300 रुपए भरने की रसीद दी गई है। कचरा मार्शल महिला ने जब कचरा फेंकने वाली महिला पर कार्रवाई की तब अचानक से एक व्यक्ति दारू पीकर स्वच्छता मार्शल कर्मचारी के पास आया और कार्रवाई करने को लेकर धमकी देने लगा। वह व्यक्ति पूरी तरह से शराब के नशे में धुत था। इस पर स्वच्छता मार्शल कर्मचारी महिला ने कहा कि इस मामले में वे न पड़े यह महानगरपालिका की तरफ से कचरा फेंकने पर कार्रवाई की जा रही है इस व्यक्ति का नाम विजय बताया जा रहा है। उसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास है। उसके बाद शराब के नशे में धुत विजय ने महिला के गले में लटक रहा महानगरपालिका का पहचान पत्र फाड़ कर फेंक दिया और धक्का दिया। इसके बाद आत्मरक्षा के लिए स्वच्छता मार्शल कर्मचारी महिला ने शराबी युवक के पेट में चाबी घुसा दिया। इसकेबाद जख्मी शराबी व्यक्ति ने महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। वहीं इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी जैसे ही रामनगर पुलिस स्टेशन को मिली, वैसे ही रामनगर पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची। वह महिला को थाने ले आई। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध) नारायण जाधव कर रहे हैं।

  • मुंगरा विधानसभा का विकाश तो नही हुआ, 15 साल तक रही विधायिका ने किया अपने घर विकाश-अज्जू भैय्या युवानेता

    By first headlines india →

     मुंगरा विधानसभा का विकाश तो नही हुआ, 15 साल तक रही विधायिका ने किया अपने घर विकाश-अज्जू भैय्या युवानेता


    23 अक्टूबर को ज्ञानस्थली सुजानगंज में किया जा रहा है रोजगार मेला दस हजार बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार !

    सरकारी भूखण्ड की जगह को हड़प कर बनाया गया टीचर्स ट्रेनिग स्कूल-अज्जू भैय्या

    मुंगरा की जनता का मिला आशीर्वाद तो विकाश की बहेगी गंगा !

    मूलभूत सुविधाओं से वंचित है मुंगरा विधानसभा की जनता !

    देखिये पूरी खबर को अजय शंकर दुबे (अज्जू भैय्या) ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी


  • माँ अन्नपूर्णा दुर्गा पूजन समिति प्रेमकापुरा जौनपुर में भक्ति संगीत ने सभी भक्तों किया मंत्रमुग्ध !

    By first headlines india →

     माँ अन्नपूर्णा दुर्गा पूजन समिति प्रेमकापुरा जौनपुर में भक्ति संगीत ने सभी भक्तों किया मंत्रमुग्ध !


    रत्नेश दुबे व अनुज दुबे के भक्ति मय प्रस्तुति ने माँ के पांडाल में बाधा समा !

    देखिये पूरी खबर को दर्शन कीजिए माँ अन्नपूर्णा और दुर्गा पूजा की झांकी को सुनिये भक्ति संगीत को,,,,,,



  • सेंचुरी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चितलांगे पर कंपनी के एक कामगार ने किया जानलेवा हमला !

    By first headlines india →

     सेंचुरी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चितलांगे पर कंपनी के एक कामगार ने किया जानलेवा हमला !


    हमला करने वाले कामगार को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    दोपहर 12 बजे के दरम्यान हुआ हमला !

    चितलांगे को बचाने में सुरक्षा रक्षक भी  हुआ घायल !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर बीके बिरला समूह की स्थानीय शहाड परिसर स्थित सेंचुरी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश चितलांगे पर कंपनी के ही एक कामगार ने जानलेवा हमला किया. कंपनी के सुरक्षा रक्षक की मुस्तैदी के चलते चित्र के को मामूली जख्म हुआ. अपने अधिकारी की जान बचाने में सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया. 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी चितलांगे  पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमले का प्रयास कंपनी के अंदर ही दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास हुआ. जब वह मीटिंग कर सीढ़ियों से उतर रहे थे. अरुण म्हसल नामक कामगार ने यह वारदात अंजाम दी. इसमें चितलांगे के पेट में वार लगा है. सुरक्षा रक्षक को कंपनी के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त धुला टेले तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश कदम कंपनी पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया व कंपनी के अधिकारियों से भी मुलाकात की. आरोपी कामगार अरुण म्हसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

  • कोलसेवाड़ी पुलिस की हद में बलात्कार के आरोपी द्वारा रात भर खेलाया जा रहा करोड़ो का घोड़ी जुआर !

    By first headlines india →

     कोलसेवाड़ी पुलिस की हद में बलात्कार के आरोपी द्वारा रात भर खेलाया जा रहा करोड़ो का घोड़ी  जुआर !


    उल्हासनगर कल्याण के बड़े जुआरियों की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक खेला जाता है करोड़ो के दांव !

    श्रीराम चौक के पास विश्वास ढाबा के सामने पहले महले के क्लब में चलता यह गोरखधंधा !

    देखिये पूरी खबर को कहा पर चल रहा करोड़ो का जुगार और कोलसेवाड़ी पुलिस कब करेगी कार्यवाई,,,,,,



  • मच्छी बाजार पर मनपा की कार्यवाई से बचने के लिए एक मछुआरे ने अपने गले पर लगाया चाकू !

    By first headlines india →

     मच्छी बाजार पर मनपा की कार्यवाई से बचने के लिए एक मछुआरे ने अपने गले पर लगाया चाकू !


    उमपा के अधिकारी बिना कार्यवाई किये लोटे वापस !

    उल्हासनगर कैंप नंबर 5 के मंदिर क्षेत्र  बने मच्छी बाजार को हटाने से जुड़ा पूरा मामला !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है मनपा की कार्यवाई के विरोध (उल्हासनगर मच्छी बाजार) हुआ।  उल्हासनगर मच्छी बाजार पर मनपा के जरिये कठोर कार्रवाई की जा रही उसी समय, एक मछुआरे (उल्हासनगर मच्छी बाजार) ने ऐसा कदम उठाया जिससे मनपा कर्मचारियों को पीछे जाना पड़ा उस मछुआरे ने अपने गले पर चाकू लगाकर कार्यवाई का विरोध करने अनोखा तरीका इस्तेमाल किया।
    बता दे कि उमपा प्रशासन के द्वारा उल्हासनगर कैंप नंबर 5 के मंदिर क्षेत्र में मच्छी बाजार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी हालांकि, मछुआरों ने बिना किसी सूचना के मनपा द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया। इस बीच, एक मछुआरे, पुलिस और मनपा के अधिकारियों के साथ टकराव के बाद, दुकान में भाग गया,  और अपने गले पर चाकू रखकर कार्यवाई का विरोध करना शुरू कर दिया ।  इसलिए वहां का माहौल गर्म  हो गया।  मांग की गई कि महानगर पालिका पहले नोटिस दे और फिर कार्रवाई करे।  इस बीच, दुकानदारों ने पत्ती शेड को हटा दिया और माहौल बिगड़ता देख मनपा के अधिकारी बिना कोई कार्रवाई किए वापस चले गए।

  • शिवसेना के पूर्व नगरसेवक प्रधान पाटिल बने प्रहार लोक जनशक्ति पार्टी के उल्हासनगर शहर अध्यक्ष !

    By first headlines india →


    शिवसेना के पूर्व नगरसेवक प्रधान पाटिल बने प्रहार लोक जनशक्ति पार्टी  के उल्हासनगर शहर अध्यक्ष !

    प्रहार लोक जनशक्ति पार्टी को उल्हासनगर शहर में बढ़ाने करूंगा काम-प्रधान पाटिल (प्रहार)अध्यक्ष

    दो बार शिवसेना के नगरसेवक रह चुके है प्रधान पाटिल ने आखिरकार शिवसेना को किया बाय बाय !

    देखिये पूरी खबर को प्रहार लोक जनशक्ति पार्टी के ठाणे जिल्हा अध्यक्ष स्वप्निल पाटिल और उल्हासनगर के नए अध्यक्ष प्रधान पाटिल ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,



  • उमपा की महासभा आज फिर हुआ नाटकीय ड्रामा, नगरसेवकों ने शोसल डिस्टेंस की उठाई धज्जियाँ आयुक्त करेंगे कार्यवाई ?

    By first headlines india →

     उमपा की महासभा आज फिर हुआ नाटकीय ड्रामा, नगरसेवकों ने शोसल डिस्टेंस की उठाई धज्जियाँ आयुक्त करेंगे कार्यवाई ?



    भाजपा के नगरसेवकों उनके तरीके से दिया गया जवाब-उमपा सभागृह नेता चोधरी


    लोकतंत्र का गला घोंटने काम उमपा के सत्ताधारियों किया जा रहा है-भाजपा नगरसेवक लासी


    महासभा को चलाने के दौरान भाजपा नगरसेवकों  चिल्लाने के चलते महासभा किया गया स्थगित-उपमहापौर भालेराव


    देखिये पूरी खबर को उमपा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी,उपमहापौर भगवान भालेराव और भाजपा नगरसेवक मनोज लासी ने क्या कहा सुनिये उनकी जबानी,,,,


  • स्थायी समिति चेयरमैन पर शिवसेना भाजपा में बनी सहमति !

    By first headlines india →

    स्थायी समिति चेयरमैन पर शिवसेना भाजपा में बनी सहमति !



    स्थायी समिति के सदस्यों को भेजने के लिए सोमवार को आम सभा !

    शिवसेना हुई भाजपा की जया प्रकाश माखीजा स्थाई समिति सभापति पद पर सह,, ?

    चुनाव प्रकिया होगी सिर्फ खाना पूर्ति पहले ही तय हो चुका है सबकुछ !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर शिवसेना ने महसूस किया कि उसे उल्हासनगर महानगरपालिका की स्थायी समिति नहीं मिलेगी क्योंकि यहा पर भाजपा का बहुमत है, उसको देखते हुए सारे नियमों को ताख पर रखते हुए केवल चार मिनट में यह कहकर पिछली महासभा को रद्द कर दिया था कि कोरम पूरा नहीं था। लेकिन पंढेरवाड़ा के बाद, शिवसेना और बीजेपी ने समझौता किया, महापौर ने सोमवार को एक बार फिर से महासभा बुलाई है ऐसी चर्चा मनपा के गलियारों शुरू है।
    स्थायी समिति के सेवानिवृत्त सदस्यों को बदलने के लिए नए सदस्यों को भेजने के लिए 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे जूम ऐप पर आम सभा का आयोजन किया गया था।  उप महापौर भगवान भालेराव ने पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्यवाही शुरू की।  शिवसेना के वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र चौधरी ने मांग की कि यदि पीठासीन अधिकारी के पास चुनाव के लिए आवश्यक ताकत है तो चुनाव प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।  पीठासीन अधिकारी और नगरपालिका प्रशासन ने फैसला किया कि केवल चार मिनट में कोरम की कमी के कारण आम सभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
    उल्हासनगर महानगरपालिका पर शिवसेना, रिपाई और टीओके सत्ता में है, लेकिन स्थायी समिति में भाजपा के 9, शिवसेना के 5, एनसीपी के 1 रिपाई 1 के साथ कुल 16 सदस्य हैं।  उनमें से आठ सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उन्हें नए सदस्यों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा।  उसके बाद, यह लगभग तय था कि अध्यक्ष भाजपा में जाएंगे।  शिवसेना ने भाजपा अध्यक्ष नहीं बनने के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए थे, इसलिए इस चुनाव ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।  हालांकि, भाजपा ने चुनावों के अनिश्चितकालीन स्थगन पर नाराजगी जताई है।  विपक्ष के नेता किशोर वनवारी ने भी मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

    शिवसेना को पसंद है जया माखीजा का नाम ?

    बीजेपी के प्रकाश मखीजा स्थायी समिति को संभालने में सक्षम हैं।  इससे पहले, जब शिवसेना और भाजपा एक साथ सत्ता में थे, प्रकाश माखीजा की पत्नी जया माखीजा चार बार स्थायी समिति की अध्यक्ष रह चुकी हैं।  यह समझा जाता है कि मखीजा के नाम को भाजपा द्वारा माना जा रहा है क्योंकि शिवसेना और टीओके नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।  हालांकि, टोनी सिरवानी को भाजपा द्वारा स्थायी समिति अध्यक्ष का पद दिया जाना था।  हालांकि, टोनी सिरवानी को पार्टी से आश्वासन मिलने की संभावना है  वही यह कार्यकाल केवल छह महीने तक ही रहेगा।



  • रेस्टोरेंट व बियरबार की तरह शहर के सभी ब्यवसाओ को रात 10 बजे तक खोलने का दिया जाय परमिश-टीओके विधानसभा अध्यक्ष वाघेला

    By first headlines india →

     रेस्टोरेंट व बियरबार की तरह शहर के सभी ब्यवसाओ को रात 10 बजे तक खोलने का दिया जाय परमिश-टीओके विधानसभा अध्यक्ष वाघेला


    उमपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि को पत्र देकर किया गया यह मांग !

    5 अक्टूबर से रेस्टोरेंट व बियरबार को रात 10 बजे तक खोलने का दिया गया परमिश !

    तभी से शहर के विभिन्न संघटनाओं के द्वारा सभी दुकानों के समय 7 बजे के बजाय 10 बजे रात तक करने हो रही मांग !

    देखिये पूरी खबर को टीओके विधानसभा अध्यक्ष पीयूष वाघेला ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • हॉटेल्स, रेस्टोरेंट, और बार की तरह शहर के सभी दुकानदारों को भी रात 10 बजे खोलने दिया जाय परमिशन-यूटीए कार्याध्यक्ष छतलानी

    By first headlines india →

    हॉटेल्स, रेस्टोरेंट, बार की तरह शहर के सभी दुकानदारों को भी रात 10 बजे खोलने दिया जाय परमिशन-यूटीए कार्याध्यक्ष छतलानी


    शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या से उल्हासनगर के ब्यापारियों का हो रहा बड़ा नुकसान !

    ट्रैफिक मुक्त शहर बनाने के लिए उमपा प्रशासन व ट्रैफिक विभाग को हर संभव मदत करने तैयार यूटीए !

    देखिये पूरी खबर को यूटीए कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में कोरोना के प्रारंभिक समय से अन्य शहरों की तरह उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के भी सभी होटल बंद हैं. लगभग साढ़े 6 महीने के लंबे अर्से के बाद 5 अक्टूबर से हॉटेल्स, रेस्टोरेंट, फ़ूडकोर्ट और बार को नियम व शर्तों के के आधार पर सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक शुरू रखने की परमिशन उल्हासनगर मनपा आयुक्त डा. राजा दयानिधि द्वारा दी गयी है. इसी  तरह से शहर के दुकानदारों को भी रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की अनुमति दिए जाने की मांग उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन ने की है.

    गौरतलब हो कि इस मांग के संदर्भ में यूटीए के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने बताया कि वर्तमान समय में दुकानों को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. छतलानी का कहना है जिस प्रकार होटल वालों को रात 10 बजे तक का टाइम निश्चित किया गया है उसी तर्ज पर कपड़े, लकड़ी के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, स्टील फर्नीचर, रेडीमेड, मिठाई, किराना, हार्डवेयर आदि दुकानों को रात 10 तक समय दिया जाना चाहिए.

    इसके पीछे का मकसद बताते हुए दीपक छतलानी ने कहा कि इसी महीने नवरात्रि व दशहरा का पर्व है, उसके तुरंत बाद नवंबर में देश का सबसे बड़ा पर्व दिवाली का त्यौहार है. व्यपारी वर्ग लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इन त्योहारों से दुकानदारों को उम्मीद है. शाम 7 बजे मार्केट बंद हो जाने से  ग्राहकों को खरीददारी का समय नहीं मिल पाता है.

  • मानसरोवर सोसाइटी जमीन हड़पने के मामले में सोसायटी के सपोर्ट में आई टीओके व भाजपा !

    By first headlines india →

     मानसरोवर सोसाइटी जमीन हड़पने के मामले में सोसायटी के सपोर्ट में आई टीओके व भाजपा !


    आरपीआई, के झंडे को हमारे आरपीआई के शाखा प्रमुख ने लगाया है-आरपीआई अध्यक्ष भालेराव

    पुलिस व मनपा में आरपीआई के शाखा प्रमुख योगेश पारवाणी ने दिया अपना जवाब ?

    करोडों रुपये के भूखंड के श्रीखंड को लेकर शुरू हुआ यह पूरा विवाद !

    देखिये पूरी खबर को टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम व भाजपा नगरसेवक रामचंदानी और झंडे लगने के मामले पर RPI अध्यक्ष व उपमहापौर भगवान भालेराव ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,


  • अवि विवाहित नाबालिक बच्ची ने अस्पताल में सात महीने के बच्चे को जन्म देते हुए हुई मौत !

    By first headlines india →

     अवि विवाहित नाबालिक बच्ची ने अस्पताल में सात महीने के बच्चे को जन्म देते हुए हुई मौत !


    स्थानीय रहिवासियों ने बच्ची को न्याय दिलाने के लिए एसीपी को दिया लिखित शिकायत !


    बच्ची को न्याय दिलाने और उसके गुनहगारों को फांसी की सजा दिलाना है हमारा मकसद-रांकपा उपाध्यक्ष सोनू पंजाबी


    स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शुरू किया नाबालिग बच्ची की मौत के मामले की जांच !


    जल्द ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले होंगे पुलिस के सलाखों के पीछे-स्थानीय पुलिस


    देखिये पूरी खबर को स्थानीय लोगो ने क्या किया आरोप और रांकपा शहर उपाध्यक्ष सोनू पंजाबी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,

    उल्हासनगर- उल्हासनगर में रहने वाली एक नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई और बाद में उसने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन उसकी तबीयत में अचानक गिरावट के कारण मौत हो गई।  मामले की जानकारी सेंट्रल पुलिस स्टेशन को दी गई है।
    उल्हासनगर इलाके में सेंट्रल पुलिस स्टेशन के परिसर में वीना (बदला हुआ नाम) नाम की एक 15 वर्षीय लड़की अपने परिवार के साथ रह रही थी।  इसके बावजूद, सोनू पंजाबी और अन्य पड़ोसियों ने वीना के इलाज के लिए समय-समय पर मदद की फिर वीना के घर की मंडली ने अचानक दूसरी जगह जाने का फैसला किया। वीना को 28 अगस्त, 2020 को गुप्त रूप से जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चौंकाने वाली बात यह थी कि वह गर्भवती थी, गर्भाधान के बाद 7 वें महीने में एक समय से पहले (समयपूर्व) बच्चे वीना को जन्म दिया।  गंभीर स्वास्थ्य के कारण 2 सितंबर, 2020 को लड़की का निधन हो गया।  हालांकि, जेजे अस्पताल में अभी भी बच्चे का इलाज चल रहा है। सोनू पंजाबी और उसके पुराने पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी मौत के बारे में पूछताछ की।  इस बार वे एक वीणा के साथ बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मृत्यु के मामला सामने आने पर सब चौक गए जिसके बाद उन्होंने घर वालों से पूछा की वीना की शादी कब हुई?  किसके साथ  सोनू पंजाबी और उसके पड़ोसी इस बात से नाराज थे कि उसने अपने पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी।  जब उन्हें परिवार के लोगों सही तरीके से जवाब नही दिया तो उन्होंने इसकी शिकायत सोनू पंजाबी ने एसीपी को लिखित रूप में दिया ! जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके परिवार के सदस्य घटना की जानकारी छिपा रहे थे और 15 से 20 स्थानीय लोग मौजूद थे। इस मामले में,एसीपी टेले से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और जवाब दर्ज करने के लिए काम कर रहे हैं।" जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे !


  • शराबी पति का चखना खाना पत्नी को भारी , नाराज शराबी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया !

    By fast headline india →

     शराबी पति का चखना खाना पत्नी को भारी , नाराज शराबी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया  !



    विरार इलाके में एक शराबी पति ने पत्नी को ज़िंदा जलाया, पत्नी की हालत गंभीर !


    पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने किया पति को किया गिरफ्तार !

    पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवा कर फरार हो गया था आरोपी पति !


    वसई- वसई इलाके में एक शराबी पति की करतूत ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल है। पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए जला दिया, क्योंकि उसने शराब के लिए लाए गए चखने को चख लिया था। इसी बात पर आगबबूला हुए पति ने उसे जला दिया।

    बता दे कि हर शराबी को यह लगता है कि वह शराब पी रहा है, लेकिन असल में शराब उसे पी रही होती है और जब तक उसे होश आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। विरार इलाके के रहने वाले 50 वर्षीय आरोपी पति वीरेंद्र परब के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।बीती 26 सितंबर को वह हमेशा की तरह शराब के नशे में घर पंहुचा। वीरेंद्र अपने साथ शराब के साथ खाया जाने वाला चखना भी लाया था। जिसे उसकी पत्नी नमिता ने भी खाया इस बात की जानकारी मिलते ही शराबी पति ने आपा खो दिया और पत्नी के साथ मारपीट कर उसे जला दिया। इस घटना में पत्नी नमिता करीब 30 फीसदी तक जल गई थी। आरोपी पति ने पत्नी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और फिर फरार हो गया। पीड़िता ने इस घटना कमी जानकारी अपने भाई को दी। इसके बाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने पीड़िता का बयान लेने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

  • 'बिग बॉस 14' शुरुआत से पहले ही राधे मां की भाग लेने पर शुरू हुआ चर्चा !

    By first headlines india →

    'बिग बॉस 14' शुरुआत से पहले ही राधे मां की भाग लेने पर शुरू हुआ चर्चा !


    सुख‍विंदर कौर कैसे बनी राधे मां ?

    पढ़िए राधे मां के जीवन 15 अनसुलझे सवालों के जवाब !

    देखिये पूरी खबर को राधे माँ  की पूरी जन्म कुंडली,,,,,,,


    मुंबई-मुंबई'बिग बॉस 14' शुरुआत से पहले ही राधे मां सबसे अध‍िक चर्चा में रही हैं। वह शो में न सिर्फ हिस्‍सा ले रही हैं, बल्‍क‍ि कथ‍ित तौर पर सबसे अध‍िक फीस भी ले रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधे मां हर हफ्ते 75 लाख रुपये वसूल रही हैं। खुद को देवी का अवतार बताने वाली ये राधे मां है कौन? क्‍या इनका विवादों से कोई नाता है? राधे मां के परिवार में कौन-कौन है? राधे मां की म‍िनी स्‍कर्ट वाली फोटो का क्‍या किस्‍सा है? आपके हर सवालों का जवाब यहां है-

    कौन है राधे मां?

    राधे मां एक स्‍वयंभू आध्‍यात्‍म‍िक गुरु हैं। जो खुद को देवी का अवतार बताती हैं। वह अपने भक्‍तों से देवी के रूप में ही लाल जोड़े में मिलती हैं। वह बहुत ज्‍यादा बोलती नहीं हैं। वह अपने हाथों में एक छोटी त्र‍िशूल भी रखती हैं।

    राधे मां का असली नाम क्‍या है?

    राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है। बाद में धर्म के मार्ग पर चलते हुए उन्‍होंने अपना नाम बदल लिया और राधे मां रख लिया।

    राधे मां का जन्‍म कब और कहां हुआ?

    राधे मां का जन्‍म 4 अप्रैल 1965 को पंजाब के गुरदासपुर में दोरांगला गांव में हुआ है। वह अभी 55 साल की हैं।

    राधे मां ने कहां तक पढ़ाई की है और उनका बचपन कैसे बीता?

    राधे मां यानी सुखविंदर कौर के बारे में बताया जाता है कि वह 9वीं कक्षा तक पढ़ी हैं। महज 17 साल की उम्र में उनकी शादी मुकेरिया के मनमोहन सिंह से हुई थी। वह मिठाई की दुकान पर काम करते थे।

    क्‍या राधे मां की शादी हुई है, पति का क्‍या नाम है?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद राधे मां के पति कतर में नौकरी करने के लिए चले गए। तब सुखविंदर कौर यानी राधे मां के परिवार की स्‍थ‍िति अच्‍छी नहीं थी। बताया जाता है कि वह लोगों के कपड़े सिलकर अपनी रोजी रोटी कमाती थीं।

    राधे मां के परिवार में कौन-कौन है?

    राधे मां के परिवार में अब वह अकेली हैं। पति से उनका संपर्क टूट चुका है। राधे मां की कोई संतान भी नहीं है।

    सुखविंदर कौर कैसे बन गई राधे मां?

    राधे मां के जानने वाले बताते हैं कि 21 साल की उम्र में सुखविंदर कौर महंत श्री रामदीन दास के शरण में जा पहुंचीं। उन्‍होंने सुखविंदर को 6 महीने तक दीक्षा दी। आध्यात्म की दीक्षा के बाद रामदीप दास ने ही सुखविंदर को नया नाम दिया और वह राधे मां के नाम से जानी जाने लगीं।

    राधे मां कहां रहती हैं और क्‍या करती हैं?

    राधे मां अब मुंबई में रहती हैं। उनके घर पर हर दूसरे हफ्ते माता की चौकी, सत्संग और जागरण होते हैं। इसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। राधे मां के भक्‍तों में कई बॉलि‍वुड सिलब्रिटीज भी हैं। रवि किशन, मनोज बाजपेयी, डॉली बिंद्रा और गजेन्द्र चौहान जैसे कई सिलेब्रिटीज की तस्वीरें राधे मां के साथ सामने आ चुकी हैं।

    राधे मां भक्‍तों को दर्शन कैसे देती हैं?

    राधे मां, आम तौर पर माता की चौकी और जागरण में जाती भी हैं। भक्तों को दर्शन देने के लिए उनके यहां एक रेट कार्ड भी है। राधे मां की चौकी का खर्चा करीब 5 लाख से 35 लाख रुपये तक होता है। चौकी के आयोजन की सारी डीलिंग राधे मां के एजेंट टल्ली बाबा करते हैं।

    राधे मां की मिनी स्‍कर्ट वाली फोटो कब आई?

    साल 2015 में सोशल मीडिया पर राधे मां की कुछ तस्‍वीरें वायरल हुईं। आम तौर पर माता के अवतार में नजर आने वाली राधे मां इसमें लाल रंग की मिनी स्कर्ट और लाल रंग के बूट्स में नजर आईं। उनकी इन तस्वीरों को 'बिग बॉस' के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने भी शेयर किया था। तब विवाद इतना बढ़ गया था कि लोगों ने उनके ख‍िलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी।

    मिनी स्‍कर्ट वाली फोटो पर राधे मां ने क्‍या कहा था?

    मिनी स्‍कर्ट वाली फोटो पर विवाद बढ़ा तो राधे मां ने कहा कि वह अपने कुछ भक्तों के साथ ट्रिप पर थीं। उन्हीं में से एक भक्त ने उन्‍हें वो कपड़े दिए और इच्छा जताई कि वह कपड़े पहन लें। राधे मां ने कहा कि यह किसी ने नहीं कहा है कि साधु और साध्वी खास तरह के कपड़े ही पहनेंगे? उन्‍होंने आगे कहा कि यदि भक्‍त खुश हैं तो वह भी खुश हैं।

    राधे मां की चौकियों को लेकर क्‍या है विवाद?

    राधे मां की बड़ी चौकीयों से कई आपत्तिजनक फोटोज सामने आ चुकी हैं। इनमें से किसी भक्त को राधे मां किस करते हुए तो किसी को गले लगाते हुए नजर आ चुकी हैं। कुछ भक्‍त उनकी गोद में लेटे हुए भी नजर आए हैं। राधे मां का कहना है कि वह अपने भक्‍तों में प्‍यार बांटती हैं और ऐसे ही आशीर्वाद देती हैं।

    क्‍या राधे मां के ख‍िलाफ कानूनी केस भी हैं?

    हां, राधे मां के ख‍िलाफ कई केस दर्ज हुए हैं। पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल ने हाई कोर्ट से राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की थी। सुरेंदर मित्तल ने अपनी याचिका में कहा था कि उनको राधे मां के खिलाफ बोलने पर लगातार धमकियां मिल रही हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

    डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर केस क्‍यों क‍िया था?

    'बिग बॉस' की एक्‍स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा कभी राधे मां की भक्‍त हुआ करती थीं। लकिन 2015 में उन्‍होंने राधे मां के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया था।

    क्‍या राधे मां पर बंगला हड़पने का भी केस है?

    हां, मुंबई के बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता ने राधे मां पर बंगला हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्‍होंने इस मामले में केस भी दर्ज करवाया था।

  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर पैनल 9 में भाजपा ने किया स्वछता अभियान !

    By first headlines india →

    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर पैनल 9 में भाजपा ने किया स्वछता अभियान !


    पिछले कई वर्षों से स्वछता नही हुए जगह को किया गया सफाई !

    इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी पदाधिकारी थे मौजूद !

    देखिये पूरी खबर को इस विषय भाजपा नगरसेवक मनोज लासी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,


    उल्हासनगर -उल्हासनगर में दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के निमित्त पर पैनल नंबर 9 में माइक्रो लेवल सफाई अभियान व स्वच्छता कर्मीयो का सत्कार करने का कार्यक्रम किया गया है.
    बता दे कि भाजपा नगरसेवक व प्रवक्ता मनोज लासी व कविता लासी द्वारा पैनल नंबर 9 में कई सालों से जमा पड़ी गंदगी को साफ किया गया.इस सफाई अभियान में भाजपा जिला अध्यक्ष जम्मनू पुरस्वानी,महासचिव मन्नू खेमचंदानी,जिला उपाध्यक्ष सुरेश हरचंदानी,पैनल 9 की अध्यक्षा भाविका कुकरेजा,चंद्रशेखर यादव,ऋषिकेश मिश्रा, भास्कर मिश्रा,लीलाधर बावसकर इत्यादि भाजपा पदाधिकारी ने मिलकर इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया और पूरे परिसर को स्वछ किया गया है !