Browsing "Older Posts"

  • उल्हासनगर में आवारा कुत्तों का आतंक तीन महीने में 3 हजार लोगों बनाया अपना शिकार !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में आवारा कुत्तों का आतंक तीन महीने में 3 हजार लोगों बनाया अपना शिकार !


      उमपा प्रशासन ने आम जनता के लिऐ जारी किया टोल फ्री नंबर शिकायत पर मनपा प्रशासन करेगी कार्यवाई !

    मनपा प्रशासन के द्वारा कुत्तों की नसबंदी योजना के जरिए की जा रही है कार्यवाई !

    देखिए पुरी खबर को इस पूरे मामले पर मनपा के वैद्यकिय उपायुक्त सुबास जाधव ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,

    मनपा मुहिम के अंतर्गत करीबन तीन हजार से अधिक मेल फिमेल आवारा कुत्तों का किया गया नसबंदी !


    आवारा कुत्तों से हैं परेशान तो तत्काल 7620795679 नंबर के हेल्प लाइन पर करे संपर्क !


    उल्हासनगर–उल्हासनगर शहर में आतंक मचाये आवरा कुत्तों ने पिछले तीन महीने में अलग अलग जगहों पर 2994 लोगों को काट कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आई है। शहर में आवारा कुत्तों के दहशत का माहौल बना हुआ है।

               उल्हासनगर मध्यवर्ती अस्पताल ने दी गई रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2023 में 690 पुरूष व 211 महिला के साथ 901 लोग, मई में 709 पुरूष व 214 महिला के साथ 923 लोग और जून में 505 पुरूष व 178 महिला के साथ 683 लोगों को और जुलाई महीने में महिला पुरूष व बच्चों को मिलाकर 487 लोगों को यानिकि उल्हासनगर महानगरपालिका के हद में आने वाली विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों ने कुल 2994 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया है।इसलिए स्थानीय सरकारी मध्यवर्ती अस्पताल में आवारा कुत्तों के काटने से जख्मी हुए लोगों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन दी गई। और हर प्रभावित मरीज को तीन से चार दिन में अस्पताल में आकर जांच कराने की बात कह कर घर भेज दिया जाता है। ऐसा सलाह डॉक्टर ने मरीजों को दिया है। हालांकि उल्हासनगर महानगरपालिका उपायुक्त (स्वास्थ्य विभाग) डॉ. सुहास जाधव ने बताया कि मनपा मुहिम के अंतर्गत करीबन तीन हजार से अधिक मेल फिमेल आवारा कुत्तों का नसबंदी किया गया है। और आगे जारी भी रहेगा। सर्जरी करने के बाद उन्हें जिस इलाके से लाया जाता है। उनके कान पर निशान लगाकर उन्हें उसी इलाके छोड़ दिया जाता है। अगर मनपा के हद में आवारा कुत्तों के बारे कुछ अलग दिखाई दिया। तो तत्काल 7620795679 नंबर के हेल्प लाइन पर संपर्क करें।

  • एपीआई शिवाजी बड़े को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है–ब्यापारी उल्हासनगर

    By first headlines india →

     एपीआई शिवाजी बड़े को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है–ब्यापारी उल्हासनगर


    वीडियो की सत्यता की जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई !

    उल्हासनगर के व्यापारियों के समर्थन से एपीआई बड़े थोड़ी राहत मिली तो शोसल मिडिया पर विडियो वायरल करने वाले पर हो कार्यवाई मांग वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ हो कार्यवाई !

    देखिए पुरी खबर को उल्हासनगर के व्यापारियों ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



    उल्हासनगर –उल्हासनगर के विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के एपीआई शिवाजी बड़े के नाम पर लेखक सोनार द्वारा हफ्ता वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उल्हासनगर के व्यापारी कह रहे हैं कि इस वीडियो की सत्यता की जांच किए बिना जानबूझकर बड़े को निशाना बनाया जा रहा है। वह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे अध्यक्ष हरेश कृष्णानी के कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई.
    बता  दे की एपीआई शिवाजी बड़े उल्हासनगर के विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं। पिछले सप्ताह उनके लेखक सोनार द्वारा बड़े के नाम पर हफ्ता वसूलने का एक वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन वीडियो को ध्यान में न रखते हुए व्यापारियों ने राय व्यक्त की है कि एक अच्छे अधिकारी को जानबूझकर धोखा दिया जा रहा है। बड़े के समर्थन में आज व्यापारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना समर्थन जताया है, इस बीच, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उल्हासनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अमोल कोली ने वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

  • रेखा ठाकुर का भाजपा में प्रवेश नहीं हुआ वह भाजपा में ही थी अभी फिर से सक्रिय हुई हैं–भाजपा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी

    By first headlines india →

     रेखा ठाकुर का भाजपा में प्रवेश नहीं हुआ वह भाजपा में ही थी अभी फिर से सक्रिय हुई हैं–भाजपा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी


    रेखा ठाकुर भाजपा की पूर्व नगरसेविका थी जो बीच में अन एक्टिव थी अभी वापस सक्रिय हुई हैं !

    देखिए पुरी खबर को भाजपा जील्हा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,


  • उल्हासनगर मनपा में काम करने वाली महिला,कर्मचारी ने मनपा आयुक्त से किया हैं लिखित शिकायत, महिला के शोषण से जुड़ा हैं पूरा मामला !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर मनपा में  काम करने वाली महिला,कर्मचारी ने मनपा आयुक्त से किया हैं लिखित शिकायत, महिला के शोषण से जुड़ा हैं पूरा मामला !


    महिला द्वारा मनपा आयुक्त को दिए गए लिखित शिकायत में उस व्यक्ति का नाम महिला ने लिख कर किया हैं कार्यवाई की मांग !

    मनपा आयुक्त से इंसाफ नहीं मिलेगा तो न्याय पाने के कोर्ट जाने की महीला की हैं तैयारी !

    कौन हैं वह मनपा का अधिकारी जिसने महीला का किया हैं शोषण ?

    इससे पहले भी मनपा कुछ महिला कर्मचारियों का हो चुका हैं शोषण !



    उल्हासनगर–उल्हासनगर मनपा में रिश्वत लेने व महिला कर्मचारियों के शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं।पर यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है.इस ही एक मामले में  मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला कर्मचारी ने सबंधित अधिकारी पर कार्यवाही को लेकर आयुक्त अजीज शेख से शिकायत की है.मनपा आयुक्त के इस मामले में मूक दर्शक की भूमिका को लेकर महिला कर्मचारीओ में रोष व्याप्त है।
    एक पूर्व मनपा आयुक्त ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बयान दिया था कि उल्हासनगर में कुछ भी हो नया है।ऐसा ही एक मामले में मनपा संपत्ति विभाग की एक महिला कर्मचारी द्वारा एक वरिष्ठ अधिकारी के अभद्र व्यवहार के संबंध में आयुक्त अजीज शेख को लिखित बयान देने के बाद मनपा गलियारे में हड़कंप मच गया है। 2017 में मनपा में प्रतिनियुक्ति पर आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी ने महिला कर्मचारी को रिझाने की कोशिश में बार-बार कहा 'चलती है क्या भरना'. लेकिन महिला ने डर के मारे उस वक्त शिकायत नहीं की. वह आधिकारियों का तबादला होने के बाद महिला ने राहत की सांस ली. लेकिन पिछले साल जब दोबारा अधिकारियों की नियुक्ति हुई तो महिला कर्मचारी का तनाव बढ़ गया।इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला कर्मचारी ने 10 दिन पहले कमिश्नर अजीज शेख को बयान देकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के संकेत दिए थे. इस बयान के बाद आयुक्त अजीज शेख ने इस संबंध में कहा कि सबंधित अधिकारी पर कार्रवाई का संकेत दिया.इसके पहले भी ऐसी शिकायत मिली थी.
  • भारी बारिश को देखते हुए मनपा प्रशासन हुआ हाई अलर्ट !

    By first headlines india →


     भारी बारिश को देखते हुए मनपा प्रशासन हुआ हाई अलर्ट !


    पानी लगने वालों इलाकों में मनपा अधिकारियों ने जाकर लोगों अलर्ट रहने की हिदायत दी!

    प्रशासन द्वारा जिनके  घरों में पानी भर गया हैं उन लोगों को रूकने और खाने की व्यवस्था भी किया हैं !

    वार्ड एक में 400,खाने के पैकेट लोगों को बाटे गए एसी जानकारी मनपा ने दी हैं !

    बाढ़ से प्रभावित लोगों को रुकने की व्यवस्था वहा के नजदीकी स्कूलों में किया गया हैं !


    उल्हासनगर –उल्हासनगर शहर में हो रही लगातार  हो रही बारिश को पर मनपा प्रशासन ने जनता से अपील किया हैं की 26/7/2023 से अब तक शहर में 132 मिली  लीटर बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया  है क्योंकि मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट घोषित किया गया है। नदियाँ, नाले अपने स्तर से  ज्यादा ही बह रहे हैं। तदनुसार सभी मनपा  अधिकारियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया था जिसके बाद ही,आयुक्त (सेवा) डाॅ. करुणा जुईकर, एवं अति. आयुक्त (नगर)  जमीर लेंगरेकर, उपायुक्त नाइकवाडे और डॉ.  सुभाष जाधव और वार्ड अधिकारी आपदा प्रबंधक के साथ-साथ अग्निशमन अधिकारी को शहर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए और वहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह देनी चाहिए। आयुक्त एवं प्रशासक ने निर्देश दिये हैं.
    उस निर्देश का पालन करते हुऐ उपरोक्त अधिकारी ने स्वयं शहर का दौरा किया है और नदी के किनारे के लोगों को, जिनके घरों में पानी घुस गया है, सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा वेदांता कॉलेज में प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है और वार्ड समिति 1 में 400 भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। वहीं अन्य वार्ड समितियों के माध्यम से मांग आने पर नगर निगम के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं व भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. आयुक्त एवं प्रशासक ने कहा है.
    माननीय आयुक्त एवं प्रशासक ने शहर के नदी किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और मनपा उनकी मदद करने के लिए तैयार है और उन्होंने  अपील की है कि मनपा का सहयोग करें ताकि हमारी मदद और सहयोग आप तक पहुंच सके  ऐसा अपील किया हैं.


  • उल्हासनगर मनपा के द्वारा कैरियर मार्ग दर्शन शिबिय का कार्यक्रम किया गया था आयोजन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा के द्वारा कैरियर मार्ग दर्शन शिबिय का कार्यक्रम किया गया था आयोजन !


    देखिए पुरी खबर को कार्यक्रम को संबोधित करते समय मनपा आयुक्त अजीज शेख व मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर 
    लेंगरेकर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,


  • विधानसभा सत्र में विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई डकैती का मामला गूंजेगा !

    By first headlines india →

     विधानसभा सत्र में विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई डकैती का मामला गूंजेगा !


    भाजपा विधायक कुमार आयलानी के द्वारा मानसून सत्र में उठाया जायेगा !

    उल्हासनगर में कानून ब्यवस्था राम भरोसे ही चल रहा हैं, अपराधियों में नहीं दिख रहा हैं कानून डर !


    उल्हासनगर– उल्हासनगर शहर में विजयलक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान से लुटेरों ने कर 3.20 करोड़ का सोना लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना को करीबन एक महीना बीतने के बावजूद भी पुलिस लुटेरों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है। इस घटना की जांच उल्हासनगर पुलिस से निकाल कर ठाणे क्राइम ब्रांच को सौंपने की मांग क्षेत्रीय विधायक कुमार आयलानी ने उपमुख्यमंत्री व राज्य के गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को निवेदन सादर करके मांग किया है।

           उल्हासनगर 1 शिरू चौक इलाके में स्थित विजयलक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान मंगलवार को बंद था। इसका फायदा लेकर एक नेपाली चौकीदार, उसकी पत्नी और उसके अन्य चार से पांच लोगो की टोली सोमवार को 26 जून 2023 को लूटपाट करने का मामला पुलिस जांच में सामने आया है। और फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।विजयलक्ष्मी ज्वैलर्स का चौकीदार महेश (नेपाली) इस डकैती का मास्टरमाइंड है। महेश को दुकान के बगल में ही रहने के लिए एक कमरा दिया गया था। दुकान और महेश के कमरे के बीच एक दीवार है। रात के समय आरोपी महेश अपनी पत्नी और चार-पांच अन्य लोगों के साथ सीढ़ी और नायलॉन की रस्सी की मदद से पहले मंजिल पर गए। और गैस कटर से तिजोरी काट कर उसमे रखा सोने का चेन, अंगूठियां, चूड़ियां, कंगन, हार मंगलसूत्र आदि 3 करोड़ 20 लाख का सोने का करीबन छः किलो सोने की आभूषण चोरी कर लिया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। और घटना की जांच के लिए टीमें गठित की गई। घटना स्थल पर चार सिलेंडर मिले हैं। बावजूद भी पुलिस लुटेरों को खोजने में असफल साबित हो रहा है। कुछ दिन पहले टाउन हॉल में व्यवसायियों, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों की एक संयुक्त बैठक में विजयलक्ष्मी में हुई लूटपाट का मामला चर्चा में आया था। जिसमें पुलिस व्यवस्था की कड़ी आलोचना भी की गयी थी। और कुछ लोगों ने तो पुलिस का मजाक भी उड़ाने की कोशिश की थी। यह सब सुनने के बाद पुलिस उपायुक्त डॉ. सुधाकर पठारे ने पुलिस का पक्ष रखा, विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक ने जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों की जानकारी, पता, आधार कार्ड और अन्य विवरण नहीं लिया, इसके लिए सिस्टम भी नहीं लगाया गया था। दुकान की सुरक्षा को लेकर पुलिस पर दोष मढ़ा गया। और उपहास उड़ाया गया। इस बैठक में कहा गया कि यह अनुचित है, हमें आलोचना करते समय सीमा में रहना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक कुमार आयलानी ने डकैती की घटना के लगभग 1 महीने बीतने के बाद भी आरोपियों को ढूंढने में पुलिस की विफलता पर नाराजगी व्यक्त की है। और चल रहे मानसून सत्र में उल्हासनगर पुलिस से जांच वापस ले कर उसे ठाणे अपराध शाखा को सौंप दी जाए। ऐसा लिखित निवेदन के माध्यम से मांग किया है।
  • क्या उल्हासनगर शहर को है तबाही का इंतजार ?

    By first headlines india →

     क्या उल्हासनगर शहर को है तबाही का इंतजार ?


     क्या प्रशासन मालिन या इरशालवाडी जैसी किसी आपदा के घटित होने का इंतजार कर रहा है ?


     सैकड़ों परिवार डर के साये जीने को हैं मजबूर !


    देखिए पूरी खबर को स्थानीय लोगों ने क्या कहा सुनिए उनकी ज़ुबानी,,,,,



    उल्हासनगर - उल्हासनगर कैंप नंबर एक के धोबीघाट इलाके में पहाड़ी पर सैकड़ों परिवार डर के साये में जी रहे हैं और क्या उल्हासनगर नगर निगम मालिन या इरशालवाड़ी जैसा कोई हादसा होने का इंतजार कर रहा है? यह सवाल स्थानीय नागरिकों ने उठाया है. उल्हासनगर नगर निगम अंतर्गत धोबीघाट क्षेत्र में स्वामी विवेकानन्द स्कूल के पीछे पहाड़ी पर एक आवासीय बस्ती है। इस जगह पर सैकड़ों परिवार रह रहे हैं. पिछले कई वर्षों से स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से इन मकानों के बगल में सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की थी. लेकिन पिछले साल नगर पालिका ने आंशिक रूप से दीवार का निर्माण कराया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि धन के अभाव में काम पूरा नहीं हो सका है.सुरक्षा दीवार का काम अधूरा रहने के कारण देखा जा रहा है कि कई नागरिकों के घरों के पास का कुछ हिस्सा ढह गया है. यह भी देखा गया कि कुछ नागरिकों के मकानों में दरारें आ रही हैं। इसलिए इस वर्ष फिर से स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन को सुरक्षा दीवार बनवाने के लिए पत्र सौंपा है। हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से नागरिकों ने नाराजगी जतायी है. स्थानीय नागरिकों ने आक्रोशपूर्ण प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शायद मनपा प्रशासन मालिन या इरशालवाडी जैसी किसी बड़ी आपदा का इंतजार कर रहा है. पिछले कई दिनों से हर जगह भारी बारिश हो रही है और इस पहाड़ी के निवासी डर के साये में जी रहे हैं. अधिक वज़नदार बारिश शुरू होने के बाद इस घर में रहने वाले लोग सुरक्षित जगह पर शरण लेते हैं. पिछले वर्ष भी स्थानीय राजनीतिक नेताओं ने स्वामी विवेकानन्द स्कूल में इन नागरिकों को सुविधा प्रदान की थी। नागरिकों ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि अपना खुद का मकान होने के बावजूद बरसात के दिनों में हमें अन्यत्र रहना पड़ता है।

  • बीजेपी की उल्हासनगर विधानसभा सीट हैं खतरे में ?

    By first headlines india →

     बीजेपी की उल्हासनगर विधानसभा सीट हैं खतरे में ?


    बीजेपी कुमार आयलानी का विकल्प तलाश ने में जुटी हैं !



    उल्हासनगर– एक न्यूज चैनल के मशहूर ट्विटर हैंडल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की भविष्यवाणियों की घोषणा की है। इस सर्वे में महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, उल्हासनगर विधानसभा पर बीजेपी का झंडा खतरे में है. संभावना जताई जा रही है कि इस सीट पर एनसीपी का कब्जा हो जाएगा.

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल बाकी है, लेकिन राजनीतिक माहौल अभी से गरमाना शुरू हो गया है. अब अलग-अलग सर्वे सामने आ रहे हैं और इस बात पर टिप्पणियाँ की जा रही हैं कि कोई कितना मजबूत है। एक न्यूज चैनल संस्था द्वारा कराया गया ऐसा ही एक सर्वे वायरल हो गया है. इसमें अनुमान लगाया गया है कि 'बीजेपी बहुमत के साथ राज्य में सत्ता स्थापित करेगी.' अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी को 123 से 129 सीटें मिलेंगी, शिंदे समूह को 25 सीटें मिलेंगी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 55 से 56 सीटें मिलेंगी, कांग्रेस को 50-53 सीटें मिलेंगी जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना को केवल 17 से 19 सीटें मिलेंगी और स्वतंत्र उम्मीदवारों को 12 सीटें मिलेंगी। आ गया है चूंकि बीजेपी ने 151 सीटों का लक्ष्य रखा है, इसलिए हर सीट उनके लिए अहम हो गई है.ठाणे जिले की 18 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास आठ से दस सीटें हैं, शिंदे के नेतृत्व वाले शिव अनुमान है कि सेना को पांच सीटें, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक से दो सीटें और एनसीपी को दो से तीन सीटें मिलेंगी. इस सर्वे के मुताबिक, चूंकि उल्हासनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी और एनसीपी के बीच टक्कर होगी, इसलिए दोनों के जीतने की संभावना 50:50 है.2014 में केंद्र में मोदी की लहर के बावजूद तत्कालीन विधायक कुमार आयलानी हार गए थे। उस वक्त एनसीपी की ज्योति कालानी चुनी गई थीं. 2019 में बीजेपी के कुमार आयलानी बेहद कम अंतर से चुने गए हैं. लेकिन पिछले चार सालों में उन्होंने शहरवासियों के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया है, जिसका फायदा कालानी को मिलता दिख रहा है.शहर में चर्चा है कि महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने इसी सर्वे से डरकर कालानी को सटीक जवाब देने वाले पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जमुनादास पुरसवानी को जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी को बनाया है। साथ ही जमुनादास पुरसवानी की तरह कुमार आयलानी का टिकट भी 2024 में बीजेपी काट सकती है क्योंकि उल्हासनगर विधानसभा में कुमार आयलानी का करिश्मा नजर नहीं आ रहा है. अगर ऐसा हुआ तो उल्हासनगर विधानसभा में बीजेपी की ओर से कोई नया चेहरा उतारा जा सकता है. उस वक्त बीजेपी से पूर्व जिला अध्यक्ष जमुनादास पुरसवानी, पूर्व नगरसेवक राजेश वढ़ारिया, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष टोनी सिरवानी, उत्तर भारतीय संजय गुप्ता के नाम पर चर्चा हो सकती है. उनके सामने शरद पवार समर्पित एनसीपी से पंचमी कलानी चुनावी मैदान में उतरेंगी. इसलिए उन्होंने अभी अजित पवार के साथ जाने का फैसला नहीं किया है.

  • उल्हासनगर के चोरों के हौसले हैं बुलंद,मुथूट फाइनेंस में करोड़ो की लूट की योजना हुआ असफल !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के चोरों के हौसले हैं बुलंद,मुथूट फाइनेंस में करोड़ो की लूट की योजना हुआ असफल !


    पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे चोरों की गैंग ?

    पुलिस ने सीसी टीव्ही की मदद से लुटरों की तलाश में जुट गयी ह !

    इससे पहले उल्हासनगर के सोनार गल्ली विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स की तिजोरी काटकर 6 किलो सोना की हों चुकी हैं चोरी उस मामले का अभी तक नहीं लग सका हैं कोई सुराग !

    देखिए पुरी घटना को कैसे देने में जुटे थे चोरों की गैंग जो हुआ असफल इस पूरे मामले एक नंबर के सीनियर इंस्पेक्टर फूल पगारे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,,,



    उल्हासनगर :उल्हासनगर के सीरु चौक स्थित  विजयलक्ष्मी नामक सराफा दुकान से तिजोरी काटकर 6 किलो सोने के लूट की घटना अभी शांत भी नही हुई कि कैम्प क्रमांक-1 सेंचुरी कंपनी सामने स्थित मुथूट फाइनेंस के बगल में स्थित श्री पावर लॉन्ड्री दुकान से दिवार तोड़कर मुथूट फाइनेंस को लूटने की योजना बना रहे थे।पकड़े जाने के डरकर आरोपी फरार हो गए.एक बड़ी लूट की घटना असफल हो गयी।
    उल्हासनगर पुलिस ने सीसी टीव्ही की मदद से लुटरों की तलाश में जुट गयी है।
    उल्हासनगर में इन दिनों आपराधिक घटनाए थमने का नाम नही ले रही है।हत्या,लूटपाट,चोरी जैसी घटनाये आम हो गयी है.अपराधियो के दिल से पुलिस का खोफ मिट गया है इसलिए आये दिन शहर में तड़ीपार आरोपी खुलेआम घूमते पकड़े जा रहे हैं।शराब,जुआ घर बेधकड चल रहे हैं।
       उल्हासनगर कॅम्प नंबर एक परिसर के सेंचुरी कंपनी के सामने स्थित मुथ्यू फायनान्स के कुछ दिन पूर्व आरोपियो ने लूट को अंजाम देने के इरादे से बगल में स्थित एक श्री पवार लॉन्ड्री की दुकान को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम देने के योजना बनाते हुए रविवार की रात दुकान के भीतर से ही उन्होंने मुथूट फाइनेंस बैंक की दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया था.पर कामयाब नहीं हुए। सोमवार सुबह जब लॉन्ड्री दुकान मालिक ने दुकान खोला तो पैरो तले जमीन खिसक गई।और इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक फुलपागरे को दी.घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त सुधाकर पठारे व पुलिस निरीक्षक दिलीप फुलपागरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर देखा कि लॉन्ड्री बीच की दीवार को तोड़ कर उसमें छेद बना कर लूटने की योजना को देने की फिराक में थे।
    उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप फुलपागरे ने जानकरी देते हुए कहा कि परिसर के सी.सी.टीवी की मदद से आरोपियो की तलाश में जुट गए है.जल्द ही कितमें लोग इस वारदात में शामिल हैं.और कौन कितने लोग हैं. इसके पहले कितने आपराधिक मामलों को अंजाम दिया हैं.सब सामने आ जाएगा।




  • उल्हासनगर में झूठे केस में फंसाने वाले गैंग का सरगना हैं पंकज त्रिलोकानी –प्रकाश बजाज

    By first headlines india →

    उल्हासनगर में झूठे केस में फंसाने वाले गैंग का सरगना हैं पंकज त्रिलोकानी –प्रकाश बजाज 

    झूठे केस में फंसाने वाले गैंग का सक्रिय मेंबर हैं भाजपा का युवा नेता मनीष हिंगोरानी बजाज ने किया संगीन आरोप !

    कैसे झूठे केस के फंसाने वाले षणयंत्र से बाल बाल बचे प्रकाश बजाज ने सी सी टीवी देकर बताई अपनी आप बीती!

     किसके इशारे पर हो रहा था बजाज को फंसाने की प्लानिग कैसे हुआ पूरे मामले का पर्दाफाश ?


    अपने ऊपर लगाए गए आरोप पर टीओके युवा नेता पंकज त्रिलोकानी ने बताया उन्हें फंसाने के झूठ फैलाया जा रहा हैं!


    देखिए पुरी खबर इस पूरे मामले पर प्रकाश बजाज ने क्या किया हैं संगीन आरोप, अपने ऊपर लगे आरोप पर टीओके युवा नेता पंकज त्रिलोकानी व हिना और भाजपा युवा नेता मनीष हिंगोरानी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,



  • बलात्कारी, क्रिकेट बुकी,नरेश रोहरा के कार्यालय पर हमला करने वाले सभी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     बलात्कारी, क्रिकेट बुकी,नरेश रोहरा के कार्यालय पर हमला करने वाले सभी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    गुजरात और नासिक से आरोपियों की गिरफ्तारी, होने के बाद भी असली षणयंत्र रचने वाले तक नहीं पहुंच पाई पुलिस ?

    क्या पुलिस जानबूझकर षणयंत्र करने वाले के नाम पर रख रही हैं पर्दा ?

    देखिए पूरी खबर को इस पूरे मामले पर अंबरनाथ के एसीपी सुरेश वराडे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,




    उल्हासनगर - उल्हासनगर  में कुछ दिन पहले उल्हासनगर में  बलात्कारी, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा के ऑफिस पर अज्ञात युवकों ने देशी कट्टा और चॉपर जैसे हथियार हाथ मे लेकर हमला किया था. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस हमले का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. इस मामले में हिललाइन पुलिस स्टेशन की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
    9 जुलाई को कुछ अज्ञात युवक उल्हासनगर शहर में बलात्कारी, नरेश रोहरा के कार्यालय में घुसने के लिए सुरक्षा गार्डों के साथ बहस की। इस दौरान इन युवकों ने देशी कट्टा से गोली चलाने का भी प्रयास किया गया. इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया था.घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त डाॅ.सुधाकर पठारे, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश वराडे के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों का गठन किया गया.इस घटना की जांच करते हुए उल्हासनगर क्राइम ब्रान्च की टीम ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को श्रीराम चौक परिसर से गिरफ्तार किया था.इसके बाद इस हमलें में शामिल सभी आरोपियों के गुजरात और नासिक इलाके में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीमों को दोनों स्थानों पर पुलिस टीम को भेजा गया। आखिरकार पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी दिलावर चव्हाण को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया, जबकि महेश गुप्ता को पुलिस ने नासिक जिले के सिन्नर फ़िल्मी स्टाईल में पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों से गहन पूछताछ की गई तो पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गणेश मेरुकर उल्हासनगर के नेताजी चौक परिसर में आ रहा है.फ़िर पुलिस ने जाल बिछाया और गणेश को भी गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस उपायुक्त डाॅ.सुधाकर पठारे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश वराडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रंजीत डेरे, पुलिस निरीक्षक पोपट कार्डकर,अनिल जगताप, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराम पडवाल, सचिन वागरे, बाबू जाधव, प्रदीप लोंढे, सुभाष घाडगे, किरण चौधरी और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की. सभी आरोपीयो की गिरफ्तारी के बावजूद इस षणयंत्र के पीछे के असली चेहरा नहीं उजागर होने पर आरोपियों से पुलिस की जांच को लेकर सवाल खड़ा हो गया हैं, वही कुछ लोगों का यह कहना हैं इस पूरे षणयंत्र के पीछे बलात्कारी क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा ही हो सकता, पुलिसकी जांच में षणयंत्र करने वाले के नाम का खुलासा न होना कही न कहीं लोगों के बीच हो रही चर्चा को सही होने का अंदेशा जता रही हैं, पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ लिया हैं तो षणयंत्र करने वाले के नाम का भी खुलासा होना चाहिए नहीं पुलिस की जांच पर खड़ा होना तय ही हैं !
  • 24,घंटे कि बारिश में उल्हासनगर के निचले इलाकों में घुसा पानी !

    By first headlines india →

     24,घंटे कि बारिश में उल्हासनगर के निचले इलाकों में घुसा पानी !

    कई रहिवासी इलाकों में लोगों के घरों में घुसा पानी !

    देखिए पूरी खबर को कहा कहा जमा हुआ पानी,,,,,,

    उल्हासनगर – पिछले २४ घंटो से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उल्हासनगर के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गयाऔर बारिश को देखते हुए उल्हासनगर महानगर पालिका प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया हैं और ये बारिश ज्यादा तर अशोक सम्राट नगर, करोतिया नगर, अयोध्यानगर , शांतिनगर , वाघेला नगर , समता नगर , भरत नगर, सी एच एम कॉलेज आदि परिसरों में बारिश  के पानी  से काफी नुकसान हुआ है वही वालधुनी नदी किनारे पर रहने वालो  लोगो को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है और लोगो को खाने की व्यवस्था करा दी गई है वही ये बारिश का कहर जारी है !

  • भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के फोटो पर ठाकरे गट का जूता मारो आंदोलन !

    By first headlines india →

     भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के फोटो पर ठाकरे गट का जूता  मारो आंदोलन !

    देखिए पूरी खबर को कैसे किया गया आंदोलन,,,,


    उल्हासनगर– दूसरे पार्टियों के नेताओं की माहिती निकालकर उनपर आरोप- प्रत्यारोप कर राज्य व केंद्र सरकार से ईडी व सीबीआय एजेंसी से जॉच करने की मांग को लेकर हमेशा चर्चे मे रहने वाले भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो व्हायरल होने के बाद उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना) गट महाराष्ट्र मे आक्रमक हो गया है, जिसका नजारा उल्हासनगर मे भी देखने को मिला।

    किरीट सोमैया के आपत्ति जनक व्हायरल वीडियो के बाद आज सुबह 12 बजे कैम्प-4 के नेताजी चौक पर उद्धव ठाकरे गट की महिला शहर संगठक जया कैलाश तेजी की अगुवाई में प्रतिभा भोसले, सुरेखा दिवेलकर, नीलम लोटाने, सुनीता घावने, रेखा गायकवाड़, स्मिता भालेराव, आशा लोखंडे (उप शहर संगठक) के साथ उपजिला सैकड़ो महिला व शिवसैनिक कार्यकर्ताओं ने किरीट


    प्रमुख राजेंद्र साहू, विभाग प्रमुख लाल्या कुचे सहित जोड़ो मारो आंदोलन किया। यहां बता दे को विधान परिषद के विरोधी पक्ष जाहीर निषेध! जाहीर निषेध!!
    नेता अम्बादास दानवे ने किरीट सोमैया के वायरल वीडियो के 8 घंटो की क्लिप पेन ड्राइव मे करके विधान परिषद के सभापति को सौपा है. अम्बादास सोमैया की प्रतिमा पर जमकर चप्पल बरसाते हुए दानवे के घंटो जिरह के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वनीश ने कथित व्यारल क्लिप की जांच के आदेश दिये है।
    किरीट सोमैया के वायरल क्लिप के बाद महिला संगठक जया कैलाश तेजी ने आरोप लगाते हुए कहा की इसके पहले देश की ओलम्पिक चैम्पियन लड़कियों के साथ यूपी के सांसद बृज भूषण सिंह ने कथित तौर पर लड़कियों का शोषण किया था, जिसे बचाने के लिए भाजपा हर स्तर तक गिर चुकी थी. ठीक उसी तरह अब किरीट सोमैया को भी बचाने का प्रयास भाजपा नेता करेंगे। जया कैलाश तेजी ने कहा की स्वच्छ राजनीति की प्रतिमा की चादर ओढ़ने वाले भाजपा नेताओ का महिलाओं के प्रती नजरिया ही खराब है. जया कैलाश तेजी ने चेतावनी दिया है कि किरीट सोमैया के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही यदि नहीं की गयी तो ठाकरे गट की तरफ से भी इससे आक्रमक महिलाओं द्वारा आंदोलन किया जायेगा।
  • खड्डा विथ सेल्फी, स्पर्था का मनविसे ने किया उल्हासनगर में आयोजन !

    By fast headline india →

     खड्डा विथ सेल्फी, स्पर्था का मनविसे ने किया उल्हासनगर में आयोजन !


    प्रथम आने वाले प्रतिभागी को मनविसे के द्वारा रोक रकम 2222 ईनाम देने की गई हैं घोषणा !

    उल्हासनगर के सड़को के खड्डे को लेकर मनसे ने शुरू किया अनोखा आंदोलन !

    देखिए पूरी खबर को इस पूरे मामले पर मनविसे जिल्हा संघटक मनोज शेलार ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,



  • उल्हासनगर में टोइंग वैन कर्मियों की लापरवाही के चलते एक बाईक चालक की जान पर बन आई !

    By fast headline india →

     उल्हासनगर में टोइंग वैन कर्मियों की लापरवाही के चलते एक बाईक चालक की जान पर बन आई !


    आम जनता ने किया आरोप गाड़ी उठाते समय नहीं होता हैं कोई एलाउंस,चोर जैसे उठाते हैं टोइंग वाले लोगों की बाईक, बाईक बचाने के चक्कर में बाईक चालक हुआ एक्सीडेंट, सर में लगा गंभीर चोट !

    घायल युवक का सेंट्रल अस्पताल में चल रहा हैं ईलाज !

    क्या पुलिस टोइंग वैन कर्मियो के विरुद्ध करेगी कानूनी कार्यवाइ ?

    देखिए घटना की सी,सी,टी,वी फुटेज  घायल बाईक चालक को ले जाते समय ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर जनता ने जताई अपनी नाराजगी गाड़ी उठाने के तरीके पर जताई अपनी नाराजगी,,,,,,


  • राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा शहाड पुल के नीचे मेन रोड़ पर लगाया गया स्पीड ब्रेकर !

    By fast headline india →

     राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा शहाड पुल के नीचे  मेन रोड़ पर लगाया गया स्पीड ब्रेकर !


    स्पीड ब्रेकर लगने से वहा पर होने वाले हादसे पर लगेगी लगाम !

    देखिए पूरी खबर को इस मामले पर रांकपा अल्पसंख्यक शहर जिलाध्यक्ष मोनू सिद्दीकी व राकपा के पदाधिकारियो ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,


    उल्हासनगर–उल्हासनगर 1 शहाड फाटक मेन रोड पर पर स्थानिक लोगों द्वारा इस्पीड  ब्रेकर लगाने की मांग की गई,इस समस्या की जानकारी अल्पसंख्यक शहर जिलाध्यक्ष मोनू सिद्दीकी को स्थानीय लोगों ने जब बताया कि यहां और बहुत से हादसे हो चुके हैं 6 महीनों में बहुत से लोगों ने अपनी जान गवा चुकी है तो मोनू सिद्दीकी ने तुरंत उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त वाह  अतिरिक्त आयुक्त निवेदन देकर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई जिस पर प्रशासन ने तत्काल वहां पर ब्रेकर लगाएं
    ब्रेकर लगाने की खुशी में स्थानीय लोग शब्बीर भाई मुन्ना भाई नजा़ शैख वसीम शैख अशफाक खान  और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोनू सिद्दीकी कार्य अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा मनपा प्रशासन व आयुक्त का तहे दिल से धन्यवाद  किया !

  • अवैध गुटखा को पुलिस ने किया जब्त !

    By fast headline india →

     अवैध गुटखा को पुलिस ने किया जब्त !


    शिवाजी नगर पुलिस ने दिया इस कार्यवाई को अंजाम !


    देखिए पूरी ख़बर को पुलीस की कार्यवाई में जप्त हुआ हजारों का गुटखा,,,,,



    उल्हासनगर – उल्हासनगर के कैंप क्रमांक एक के शहाड परिसर में  इलाके  प्रतिबंधित  गुटखा  खुलेआम गुटखा बेचा जा रहा  था वही  सामाजिक कार्यकर्ता दीपक ठाकुर और संदीप साल्वे ने शिवाजी नगर पुलिस  थाने को  जानकारी दी वही जानकारी मिलने के बाद शिवाजी नगर पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक अशोक भगत के मार्गदर्शन में उक्त परिसर में छापामार  कर करीब हजारों रूपए का गुटखा जप्त किया है  इस मामले में चार लोगों नवनीत चौरसिया, नवजिस अंसारी, अलीत खान और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश हजारों रूपए का गुटखा  व सुगंधित सुपारी जप्त  की वही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां न्यायलय ने उन्हें १२ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया  आगे की जांच पुलिस कर रही है वही इस में अहम बात ये है की उल्हासनगर पुलिस थाने की हद्द में अंबरनाथ पुलिस द्वारा करवाई पर स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है

  • उमपा विद्यालय क्रमांक 8, 11, 29 के पुनर्निर्माण कार्य में हुआ भ्रष्टाचार–मनविसे ने किया आरोप

    By first headlines india →

     उमपा विद्यालय क्रमांक 8, 11, 29 के पुनर्निर्माण कार्य में  हुआ भ्रष्टाचार–मनविसे ने  किया आरोप


    पढ़िए पूरी खबर को क्या किया गया हैं मनविसे द्वारा दिए गए पत्र में शिकायत,,,,,,,



      उल्हासनगर–उल्हासनगर महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 8,11 व 29 के पुनः निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप मनविसे के उल्हासनगर शहर अध्यक्ष वैभव कुलकर्णी ने मनपा आयुक्त को सादर किये निवेदन के माध्यम से किया है।
              मनपा के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली विभिन्न माध्यमों के शहर में कुल 22 स्कूल हैं। जिसमे साढ़े 4 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है। मनपा स्कूल करीबन 1960 से पहले का निर्माण होने के कारण कुछ इमारत काफी जर्जर हो गयी है। इसके पुनर्निर्माण के लिए मनसे ने तत्कालीन आयुक्त मनोहर हिरे, शिक्षण विभाग उपायुक्त जमीर लेंगरेकर के पास पत्र व्यवहार किया था। हालांकि प्रशासन ने इसमें सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए पुनर्निर्माण के टेंडर जारी किया था। स्कूल क्रमांक 8,11 व 29 के पुननिर्माण कार्य का काम ए एम रामचंदानी नाम की कंपनी को जून 2017 में ४ करोड़, ६३,००००० लाख में 18  महीने में करार पर पूरा करने के लिए दिया गया था। परन्तु अभी भी गार्डन, में गेट शौचालय आदि काम बाकी है। बावजूद भी ठेकेदार अंतिम भुगतान प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है। अधूरा काम,  काम में देरी के साथ-साथ अंतिम भुगतान के लिए प्रशासन का दिशाभूल आदि के कारण ए. एम रामचंदानी कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाय। ऐसी मांग मनपा आयुक्त से मनविसे उल्हासनगर शहर अध्यक्ष वैभव कुलकर्णी ने पत्र के माध्यम से किया है।

  • बलात्कारी, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा को भाजपा का नहीं हैं कोई पदाधिकारी ?

    By fast headline india →

     बलात्कारी, क्रिकेट बुकी नरेश रोहरा को भाजपा का नहीं हैं कोई पदाधिकारी ?


    मेरे साढ़े 3 साल के कार्यकाल में नरेश रोहरा नहीं दिया गया हैं भाजपा का कोई पद– जम्मू पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष

    देखिए पूरी खबर को उल्हासनगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष जम्मू पुरुस्वानी ने क्या कहा सुनिए उनकी की जुबानी,,,,,



  • बलात्कारी, क्रिकेट बुकी, नरेश रोहरा के ऑफिस पर हुई थी फायरिंग या हैं खुद का रचा गया षणयंत्र ?

    By first headlines india →

     बलात्कारी, क्रिकेट बुकी, नरेश रोहरा के ऑफिस पर हुई थी फायरिंग या हैं खुद का रचा गया षणयंत्र ?


    इससे पहले पूर्व डी,सी,पी, पर अपने निजी चैनल पर लगा चुका है रिश्वत लेने का आरोप !

    12 से 15 केश में रह चुका हैं अपराधी, इसके बावजूद शहर में चलाता हैं क्रिकेट बुकी का धंधा !

    पुलिस इस मामले की जांच अगर बारीकी से करेगी उठ सकता हैं षणयंत्र से पर्दा !

    देखिए पूरी खबर को सी,सी,टी,वी, के जरिए हमलावर को कैसे बाडीगार्ड ने पकड़कर छोड़ दिया था जो यह बताता हैं कि खुद के द्वारा रचा गया षणयंत्र तो नहीं ?,,,,,



    https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid036m9RTUq5do4okbt33LkHhuFUNeNqocAWVTR3fz3QchfNouA8q8FKXwrh9YgDW2VMl&id=100083217181268&sfnsn=wiwspwa


    बलात्कारी नरेश रोहरा 



    https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid036m9RTUq5do4okbt33LkHhuFUNeNqocAWVTR3fz3QchfNouA8q8FKXwrh9YgDW2VMl&id=100083217181268&sfnsn=wiwspwa
  • मनविसे ने फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में न्यू इंग्लिश स्कूल के सामने धडक आंदोलन किया गया !

    By first headlines india →

     मनविसे ने फीस बढ़ोत्तरी के  विरोध में न्यू इंग्लिश स्कूल  के सामने धडक आंदोलन किया गया !


    स्वाक्षरी मुहिम में 1050 बाटे गए थे जिसमें से 950 फार्म बच्चों के परिवार वालों ने भर कर दिया हैं !

    देखिए पूरी खबर को इस पूरे मामले पर मनविसे उल्हासनगर शहर अध्यक्ष वैभव कुलकर्णी ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,,


  • उल्हासनगर मनपा द्वारा अस्पताल साई प्लेटिनम को किराये पर देने का कांग्रेस ने किया विरोध !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा द्वारा अस्पताल साई प्लेटिनम को किराये पर देने का कांग्रेस  ने किया विरोध !


    सौर्यऊर्जा से चलने वाले 200 बेड के अस्पताल को भाड़े पर देना हैं गलत –रोहित साल्वे कांग्रेस जिल्हा अध्यक्ष



    उल्हासनगर– उल्हासनगर मनपा द्वारा शहाड के पास एंटेलिया के पास बनाये गए मल्टी स्पेशालिस्ट हॉस्पिटल को पीपीपी आधार पर चलाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गयी थी.जिसे अब यह अस्पताल प्लेटिनम अस्पताल प्रबंधन को अनुबंध के आधार पर दिया जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोहित साल्वे ने मनपा आयुक्त को निवेदन देकर उक्त अस्पताल को प्लेटिनम अस्पताल प्रबंधन को नहीं दिए जाने की मांग की है.
               उल्हासनगर में कोविड काल में प्लेटिनम अस्पताल ने काफी काम किया है.प्लेटिनम हॉस्पिटल पर मरीजों से तय रकम से ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है।अब मनपा की ओर से जो टेंडर जारी किया गया है, उसमें ऐसी शर्तें जोड़ी गई हैं, जिससे प्लेटिनम हॉस्पिटल को ज्यादा फायदा होगा। यह आरोप लगाते हुए रोहित साल्वे ने सवाल उठाया है कि जब मल्टी-स्पेशलिस्ट अस्पताल चलाने के लिए सभी बीमारियों और स्थितियों की आवश्यकता होती है तो केवल हृदय रोग में अनुभव की आवश्यकता क्यों बताई जाती है।
    मनपा को एक विशेष अस्पताल को फायदा पहुंचाने वाली शर्तों को रद्द कर देना चाहिए और चूंकि यह ठेका 15 साल के लिए दिया जा रहा है, इसलिए अच्छे प्रबंधक को मौका दिया जाना चाहिए और किसी एक अस्पताल का एकाधिकार होना लोकतांत्रिक नहीं है। पांच वर्ष तक अस्पताल चलाने की योग्यता को इस मे शामिल करने की
    माँग रोहित साल्वे से मनपा आयुक्त से की.साथ ही प्लैटिनम हॉस्पिटल प्रबंधन को मनपा अस्पताल नहीं दिए जाने का निवेदन दिया है।
  • भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ के द्वारा की गई स्कूल में हेकड़ी चलते स्कूल के टीचरो ने बच्चों पर निकाला अपना गुस्सा ?

    By first headlines india →

     भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ के द्वारा की गई स्कूल में हेकड़ी चलते स्कूल के टीचरो ने बच्चों पर निकाला अपना गुस्सा ?


    दो दिन पहले न्यू इंग्लिश स्कूल में आए थे भाजपा विधायक गायकवाड़ उस समय स्कूल की टीचर से हुआ था वाद विवाद !

    दो दिन बाद स्कूल के टीचरो ने बच्चों पर निकाला अपना खुन्नस !

    बच्चों के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के टीचरो के खिलाफ दर्ज की शिकायत !

    देखिए पूरी खबर दो दिन पहले क्या हुआ था भाजपा विधायक गायकवाड़ और टीचर के विरुद्ध बाद विवाद और पीड़ित बच्चो ने और उनके परिजन और पुलिस अधिकारी ढेरे ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,



  • उल्हासनगर मनपा की ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में हुआ घोटाला !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर मनपा की ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में हुआ घोटाला !


    ठेकेदार ने इस मामले ठाणे एंटीकरप्शन विभाग में किया शिकायत !

    फर्जी पेपर अगर मनपा में किसी भी ठेकेदार ने दिया हैं उस पर मनपा दर्ज कराएगी एफआईआर –मनपा आयुक्त अजीज शेख 



    उल्हासनगर–महाराष्ट्र सरकार की ओर से आई चार करोड़ के विकास फंड का ऑनलाइन टेंडर विवादों के घेरे में आ गया है। टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले ठेकेदार पर अयोग्य ठेकेदार से ऑफ़लाइन दस्तावेज़ स्वीकार करके और अयोग्य ठेकेदार को टेंडर देकर अवैध भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया था। ऐसा ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई है।
              एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाणे जिले की महानगरपालिकाओं को बड़ी मात्रा में विकास निधि मिल रही है। परंतु इस विकास निधि का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री जिले का होने के नाते कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। ऐसा ठाणे जिले के अधिकारियो का कहना हैं। इस साल की शुरुआत में ही महाराष्ट्र सरकार से बुनियादी सुविधाओं के लिए 4 करोड़ रूपयों का फंड मिला था। यह फंड भाजपा विधायक कुमार आयलानी के प्रयास से मिला है। ऐसी चर्चा शहर में की जा रही है। इस फंड को खर्च करने का टेंडर 12 अप्रैल को मनपा की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया था। और इसे जमा करने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल को दी गई थी। मनपा द्वारा 2 मई को कार्य टेंडर का तकनीकी लिफाफा खोला गया था। इसमें मेसर्स जय भारत कंस्ट्रक्शन, जय हिंद रोड बिल्डर, झा पी एंड कंपनी, साईं सिद्धनाथ कंस्ट्रक्शन व वी के कंस्ट्रक्शन ने कहा कि कंक्रीट पंप उसकी अपनी मशीनरी है टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाली जय भारत कंपनी ने देखा कि कोई दस्तावेज संलग्न नहीं था। तकनीकी लिफाफा खुलते ही सभी निविदाकारों के दस्तावेज नियमानुसार ऑनलाइन दिखाई दिये।  टेंडर नंबर की शर्तें  3.1 संख्या के अनुसार क्र 8 में निर्धारित किया गया था। कि कंक्रीट पंप मशीनरी स्व-स्वामित्व वाली होनी चाहिए। 22 जून को जय भारत कंपनी ने उल्हासनगर मनपा प्रशासन को पत्र देकर कहा था कि हमें उक्त कंपनी पर आपत्ति है। इसके बावजूद यह बात सामने आई कि मनपा के सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने फर्जी दस्तावेजों को ऑफलाइन स्वीकार कर अयोग्य ठेकेदारों को पात्र बनाकर वित्तीय लिफाफा खोलने का मामला सामने आई। जैसे ही जय भारत कंपनी के अमित चंदनानी की नजर इस मामले पर पड़ी तो उन्होंने इस मामले को मनपा आयुक्त अजीज शेख के संज्ञान में लाया। लेकिन इसके बाद चंदनानी ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को लिखित शिकायत की। इससे मनपा अधिकारी घबरा गए हैं और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया में घोटाला करने वाले अधिकारियों की गिरफ्तारी होने की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच जब यह मामला मनपा आयुक्त अजीज शेख के संज्ञान में लाया गया। तो उन्होंने चेतावनी दी कि यदि टेंडर में भाग लेने वाले ठेकेदारों ने कोई फर्जी दस्तावेज जमा किया है। तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की चेतावनी दिया है।
  • उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाजो द्वारा अपने डूबे पैसो की वसूली करने के लिए किया जा रहा हैं कानून का हो रहा दुरुपयोग ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाजो द्वारा अपने डूबे पैसो की वसूली करने के लिए किया जा रहा हैं कानून का हो रहा दुरुपयोग ?


    कार गैलेरिया के मालिक के ऊपर दर्ज किया गया बलात्कार का मामला इसी तरह की वसूली बना था षणयंत्र !

    आरोपी के पुलिस रिमांड के दरम्यान शिकायतकर्ता ने कोर्ट में दिया एफिडडेविड विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी !

    देखिए पुरी खबर को कार गैलेरीया के मालिक जो बलात्कार के मामले में किया गया था गिरफ्तार,,,,,,


    उल्हासनगर – उल्हासनगर में  क्रिकेट सट्टेबाजी के चलते आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे है। सट्टेबाजी के पैसे के लेनदेन को लेकर आत्महत्या सहित झूठे मामले फसाने जैसे कई मामले चर्चाओं में आ रहे हैं ऐसे ही एक झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करा कर पैसा वसूली करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, जिसमे उल्हासनगर तीन  के कार गैलेरिया शोरूम के मालिक बंटी बजाज के ऊपर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है और इस आरोप में पुलिस ने आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद शुरू होता हैं बुकी के पैसे का लेनदेन की मांडवी और फिर बलात्कार की शिकायत देने वाली महिला द्वारा आरोपी की रिमांड के दरम्यान ही कोर्ट में एफिडेविड देकर आरोपी को क्लीन चिट देने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, इसका मतलब कहीं न कही पुलिस का इस्तेमाल किया गया क्रिकेट बुकी ने अपना पैसा निकालने के लिऐ किया हैं, यह एक अपने आप में बड़ा मामला हैं जिसमें बलात्कार की शिकार महिला पहले पुलिस का इस्तेमाल किया और उधर बुकी लोगों की मांडवली होते ही महिला कोर्ट में एफिडडेविड देकर आरोपी को क्लीनचिट दे देती हैं ! अब सवाल यह उठता हैं की अगर कानून का इस तरह से गैर इस्तेमाल होगा तो रियल पीड़िता को इंसाफ कैसे मिलेगा ? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 लाख की वसूली का मामला था आखिरकार 25 लाख में मामला मांडवली हो गया, उसमें से 4 से 5 लाख रुपया शिकायत करने वाली महिला को देने की बात सामने आ रही हैं, सूत्रों की माने तो पैसे मिलने के बाद ही महिला ने कोर्ट में एफीडडेविड दिया ऐसा कहना हैं विश्वसनीय सूत्रों का कहना हैं, बहरहाल इस मामले में पुलिस आगे क्या करने वाली हैं वह भी देखने वाली बात होगी ? अगर एसे लोगों पर कानून का चाबुक नहीं चलेगा तो आने वाले समय एसे मामले और बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं !




  • एमपीडीए में गिरफ्तार आरोपी ने अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर के सामने पत्रकार के ऊपर किया पत्थर से हमला !

    By fast headline india →

    एमपीडीए में गिरफ्तार आरोपी ने अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर के सामने पत्रकार के ऊपर किया पत्थर से हमला !


    आरोपियों नहीं दिख रहा पुलिस के डंडे का डर ?

    पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार को पत्थर  देने के आरोप में किया गिरफ्तार !

    देखिए पूरी खबर को पुलिस की मौजूदगी में कैसे एमपीडीए के आरोपी ने दिया घटना को अंजाम,,,,,




    अंबरनाथ, एमपीडीए एक्ट के तहत पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का समाचार संकलन के लिए दो पत्रकार शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में गए। तस्वीर लेते समय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के साथ दर्जनों पुलिस के बीच में खड़ा आरोपी ने पत्थर फेंक पत्रकारों को मारने की खबर प्रकाश में आई है। काफी आलोचना के बाद पुलिस की कार्रवाई की है।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजीनगर पुलिस ने एमपीडीए एक्ट के तहत आरोपी पर कार्रवाई किया था। इसकी जानकारी मिलते ही पत्रकार समाचार लेने के लिए सोमवार की दोपहर करीबन 4बजे अंबरनाथ पूर्व में स्थित शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे। उस समय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत के साथ करीबन दर्जन भर पुलिसकर्मी बीच में आरोपी राजेंद्र पवार को लेकर पुलिस स्टेशन से बाहर निकले। पत्रकार शीतल मोरे और अजय जोशी दोनो फोटो व विडियो बना ही रहे थे। कि पुलिस के बीच में खड़ा आरोपी राजेंद्र पवार हाथ में लिया पत्थर फेंक कर पत्रकारो को मारने की कोशिश की। पत्थर आरोपी के पास कहां से और पत्थर कैसे आया। पत्रकारों के काफी आलोचना के बाद पता चला की आरोपी पवार का भतीजे ने पुलिस दल के बीच में जाकर पत्थर दिया था। फिलहाल पुलिस ने भतीजे के खिलाफ में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लेने पर अगर आरोपी पुलिस स्टेशन के अंदर ही पत्रकार पर हमला करेंगे। तो आखिर समाचार संकलन कैसे किया जाय। ऐसा सवाल पत्रकारों में किया जा रहा है।

  • उल्हासनगर के नेता जी चौक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे पुतला लगाकर हुआ फरार ?

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के नेता जी चौक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे पुतला लगाकर हुआ फरार ?


    स्थानिक पुलिस अज्ञात लोगो की तलाश में जुटी हैं की पुतला लगाया किसने !

    स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे का चोरी छुपे पुतला लगाकर दिया गया कैसा सम्मान ?



    पुतला लगने जानकारी मिलते ही उ, बा, ठा, गुट के शिवसेना के लोग जमा होकर किया जल्लोष लगाया दिघे साहब अमर रहे के नारे !

    देखिए पूरी खबर को उ,बा,ठा, उल्हासनगर के शिवसेना संघटक डॉ, जानू मानकर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी,,,,,,