Browsing "Older Posts"

  • रिलायन्स जिओ बिना परमिशन रोड़ खोदने पर आयुक्त का चला हंटर !

    By fast headline india →
    रिलायन्स जिओ बिना परमिशन रोड़ खोदने पर आयुक्त का चला हंटर ! 

     हिललाईन पुलिस स्टेशन में रिलायंस जिओ के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर ! 

    2 करोड़ के नुकसान किया जाने का है पूरा मामला ! 

    मनपा आयुक्त की इस कार्यवाई से कंपनी के कर्मचारियों में मचा हड़कंप !      

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में  विना परमिशन के डांबर रोड़ को खोदने व मनपा की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुचाने के मामले में उल्हासनगर महापालिका प्रशासना ने रिलायन्स जिओ प्रशासन व कर्मचारियों के ऊपर हिललाईन पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज कराया है . वही इस मामले से कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है !
    गौरतलब हो कि उल्हासनगर महापालिका क्षेत्र के सभी डांबर रोडो को अभी बनाने का काम जोरो पर चल रहा है .ऐसे में शुक्रवार की शुभः कैम्प पांच के कैलास कॉलनी के झुलेलाल प्रवेशद्वार के पास कुछ मजदुर मनपा के रोड़ को खुदाई कर रहे है ऐसी जानकारी सहाय्यक आयुक्त गणेश शिंपी इनको मिली उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को दिया.मनपा प्रशासन ने किसी को कोई परमिशन दिया नही है इस लिए खुदाई करने वालो पर मनपा प्रशासन ने हिललाईन पुलिस स्टेशन में जाकर रिलायन्स जिओ के कर्मचारी रहमान शेख और भूषण कोकाटे इनके विरोध में एफआईआर दर्ज कराया है.जिसके बाद हिललाईन पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.  इसके बाद रिलायन्स जिओ प्रशासन ने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख इनसे संपर्क करके रोड़ की खुदाई की परमिशन दिखाई .परन्तु वह परमिशन अंबरनाथ नगर परिषद क्षेत्र की थी. रिलायन्स जिओ के इंजीनियर को लगा कि वह रोड़ अंबरनाथ नगर परिषद की क्षेत्र में आता है,इस लिए काम कर रहे थे जब ऐसी जानकारी सामने आई तो तो मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख इन्हों ने कंपनी को थोड़ी राहत देते हुए कहा कि मनपा से परमिशन लेने के बाद काम करने का आदेश दिया है, मनपा आयुक्त के द्वारा ली गई भूमिका से एक मैसेज साफ है बिना अनुमति से कोई भी मनपा की प्रॉपर्टी को नुकसान नही पहुचायेगा यह तो अब तय है!
  • टीओके पदाधिकारी व ब्यापारी मंडल ने किया डीसीपी से मुलाकात !

    By fast headline india →
    टीओके पदाधिकारी व ब्यापारी मंडल ने किया डीसीपी से मुलाकात ! 

    पुलिस की कार्यवाई से नाराज ब्यापारियो जताई अपनी नाराजगी ! 

    देर रात तक चलने वाले होटल व आइसक्रीम पार्लर व ज्यूस सेंटरो हाल ही में पुलिस ने की थी कार्यवाई ! 

    इस विषय पर टीओके व यूटीए सेल के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने क्या सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,

  • भाजपा नगरसेवक मनोज लासी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने किया अपील !

    By fast headline india →
    भाजपा नगरसेवक मनोज लासी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने किया अपील !

     दो दिन में दिए इस लिंक पर जाकर https://www.facebook.com /SwachhSurvekshanIndia दे अपनी रॉय ! 

    सुनिये क्या कहना इस बारे भाजपा नगरसेवक लासी का,,,,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा दो दिन के लिए एक स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 शुरू किया गया गुरुवार से शुक्रवार रात 12 बजे तक है इस दौरान 20 हजार लोग अपनी शिकायत, सुझाव व फोटो जहाँ का कचरा साफ नही है वह भेजकर शहर की सफाई के बारे में अपनी रॉय दे सकते इसमें मनपा मुख्यालय में शुरू सर्वेक्षण में गुरुवार को उमपा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी व भाजपा मनोनीत नगरसेवक मनोज लासी और मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख,मुख्यस्वछता निरीक्षक विनोद केनी इनके साथ पत्रकार व मनपा कर्मचारियों ने इस मुहिम में भाग लेकर दिए गए लिंक पर जाकर अपने सुझाव दिए,,,,इस विषय क्या कहे मनोज लासी ने सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,
  • उमपा ने अवैध हाथ गाड़ियों पर चलाया हथौड़ा !

    By fast headline india →
    उमपा ने अवैध हाथ गाड़ियों पर चलाया हथौड़ा !

     पांच हाथ गाड़ियों को तोड़कर किया निस्तो नाबूत ! 

    नाराज मनसे पदाधिकारी व हाथ गाड़ी के मालिकों ने किया वार्ड ऑफिसर का घेराव ! 

    इस विषय पर क्या कहना है वार्ड ऑफिसर कुमावत का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,  

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के एक व दो नम्बर के वार्ड ऑफिसर भगवान कुमावत व अवैध बांधकाम निष्कासन प्रमुख गणेश सिंपी के द्वारा शहद स्टेशन परिसर व सेंचुरी कंपनी के सामने विरला मन्दिर रोड़ पर लगे अवैध हाथ गाड़ियों पर हथौड़ा चलाया गया है, इस कार्यवाई से नाराज मनसे पदाधिकारी मैनुद्दीन शेख व हाथ गाड़ी के मालिकों ने मिलकर वार्ड ऑफिसर भगवान कुमावत का घेराव किया और अपने विरोध दर्ज किया काफी नोकझोंक के बाद मामला शांत हुआ और लोग वापस गए इस पूरे मामले पर क्या कहना है भगवान कुमावत का सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,
  • प्रमोद टाले बने पीआरपी के उल्हासनगर जिल्हा अध्यक्ष !

    By fast headline india →
    प्रमोद टाले बने पीआरपी के उल्हासनगर जिल्हा अध्यक्ष ! 

    इस पूरे मामले पर क्या कहे नव नियुक्त जिल्हा अध्यक्ष टाले ने सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के आगामी मनपा चुनाव व विधानसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए पिपल्स रिपब्लिकन पार्टी आँफ इंडिया व ठाणे जिल्हा , उल्हासनगर शहर जिल्हा व अंबरनाथ कार्यकारिणी में बदलाव किया गया है .पार्टी प्रमुख प्रा. जोगेंद्र कवाडे के आदेश पर राज्य कार्यकारिणी की हुई बैठक में नई कार्यकारणी जाहीर होने तक कुछ बदलाव किया है . नई कार्यकारिणी जाहीर करने तक उल्हासनगर शहर जिल्हा अध्यक्ष पद की जबाबदारी भी ठाणे जिल्हा प्रमुख व नगरसेवक प्रमोद टाले इनको दिया गया है. अब आगे की कार्यकारीणी व चुनाव की रणनिती की जबाबदारी अब प्रमोद टाले को दिया गया है . इसकी घोषणा रोटरी मिडटाऊन हाँल, उल्हासनगर महानगरपालिका सभागृह, कैम्प तीन नम्बर में आयोजित पत्रकार परिषद में किया गया है . 
  • रेलवे प्रटेक्‍शन फोर्स (आरपीएफ) ने पकड़ा सबसे बड़ा टिकट बुकिंग करने वाली गैंग !

    By fast headline india →
    रेलवे प्रटेक्‍शन फोर्स (आरपीएफ) ने पकड़ा सबसे बड़ा टिकट बुकिंग करने वाली गैंग !

    कुछ सेकंडों में खरीद लेते थे देश के आधे रेलवे टिकट ! 


    एक कॉर्पोरेट कंपनी की तरह करता था काम !


     रेलवे प्रटेक्‍शन फोर्स (आरपीएफ) को इस घोटाले की जड़ तक पहुंचने में लगे दो महीने !


     गैंग का मास्‍टर मांइड हामिद अशरफ जिसका ठिकाना है दुबई !


     20 हजार एजेंट एक सॉफ्टवेयर इस्‍तेमाल कर करते थे टिकट बुकिंग !


     गैंग के 26 लोगों को आरपीएफ ने अभीतक किया गिरफ्तार !


     मुंबई-मुंबई में रेलवे ने शायद अभी तक का सबसे बड़ा टिकट बुकिंग गैंग पकड़ा है जो बाकायदा एक कॉर्पोरेट कंपनी की तरह काम करता था। इसके सॉफ्टवेयर इंजिनियरों की एक टीम दुबई में थी, भारत में उसके कंट्री हेड, सुपर एडमिन, लीड सेलर्स और करीब 20 हजार से ज्‍यादा एजेंट थे। इनके कंप्‍यूटर यूगोस्‍लाविया के आईपी अड्रेस पर काम करते थे। रेलवे प्रटेक्‍शन फोर्स (आरपीएफ) को इस घोटाले की जड़ तक पहुंचने में करीब दो महीने लग गए। आरपीएफ के अनुसार इस पूरे गैंग का मास्‍टर मांइड हामिद अशरफ नाम का शख्‍स है जो दुबई में रहता है। अशरफ को साल 2016 में यूपी के गोंडा से टिकटों की धांधली के केस में अरेस्‍ट किया गया था। जांचकर्ताओं का मानना है कि वह साल 2019 में यूपी में हुए बम ब्‍लास्‍ट में भी शामिल था।पिछले कुछ हफ्तों में आरपीएफ ने 26 लोगों को अरेस्‍ट किया है। इनमें गिरोह का इंडिया हेड गुलाम मुस्‍तफा भी शामिल है। इसे 19 जनवरी को बेंगलुरु से अरेस्‍ट किया गया। गैंग के पश्चिमी रीजन के रीजन हेड, दीपल साहा उर्फ डैनी साहा को बोरिवली में पश्चिम एक्‍सप्रेस से 22 जनवरी को पकड़ा गया। वह गुजरात भागने की फिराक में था। आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह गैंग ऑन लाइन बुकिंग शुरू होने के महज 40 सेकंडों में देश में बेचे जाने वाले औसतन आधे टिकटों को खरीद लेता था। इसके लिए उसके 20 हजार एजेंट एक ऐसा सॉफ्टवेयर इस्‍तेमाल करते थे जिनकी वजह से उन्‍हें सिक्‍युरिटी क्लियरेंस की जरूरत नहीं पड़ती थी बल्कि ओटीपी जनरेट करने और उसे सबमिट करने के झंझट से भी मुक्ति भी मिल जाती थी। आरपीएफ के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि अब जांचकर्ता ऐसे गैंग मेंबर की खोज कर रहे हैं जिसे सब 'गुरु जी' के नाम से जानते हैं। ऐसा लगता है कि वही गिरोह में फंड का मैनेजमेंट करता था।
  • मेरे भाई ने आत्महत्या नही किया,उनकी हत्या हुई है-मनोज वलेच्छा

    By fast headline india →
    मेरे भाई ने आत्महत्या नही किया,उनकी हत्या हुई है-मनोज वलेच्छा

     25 जनवरी कोअम्बरनाथ व बदलापुर रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश !

     85 लाख लेने वाले जानी पमनानी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उठाया यह कदम-हरेश कृष्णनानी

     आत्महत्या के लिए प्रवित्त करने वाले पर कब होगी पुलिस कार्यवाई ?

    गिरफ्तार से बचने के जानी पमनानी अग्रिम जमानत लेने की जुआड़ में जुटा सूत्र ?

     क्या है मृतक के भाई व हरेश कृष्णनानी का आरोप सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है पहले दोस्ती का हवाला देकर लेता है 85 लाख रुपये फिर नियत हुई खराब और पैसे नही लौटना पड़े इसके लिए इतना किया ब्लैकमेल की सामने वाले ने परेशान होकर आत्महत्या कर लिया है, इसे आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ब्यक्ति पर अभी तक कोई भी कानूनी कार्यवाई नही हुई है,
    गौरतलब हो मृतक राजा वलेच्छा व उनकी पूरा परिवार उल्हासनगर पांच नम्बर के भाटिया चौक के महिमा अपार्टमेंट में रहते है, मृतक राजा का कुछ समय पहले जानी पमनानी से दोस्ती होती और फिर जानी बिजनेस के लिए राजा से 85 लाख रुपये लेता जिसका बैंक डिटेल भी है, फिर अचानक जानी पमनानी की नियत खराब हो जाती और वह राजा वलेच्छा को इतना पैसा तुम्हारे पास कहा से इसका इनकम प्रूफ है क्या मैं तुम्हारी इनकटैक्स विभाग में शिकायत करूंगा ऐसा ब्लैकमेल करने लगा फिर एक नोटिस भी भेजता है इससे तंग आकर राजा वलेच्छा इतना परेशान हुआ की 25 जनवरी को उसने अम्बरनाथ व बदलापुर के रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के नीचे जाकर अपनी जान दे दी इस सदमे में पूरा वलेच्छा परिवार है कि आखिरकार उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया जब उनको इस मामले की सच्चाई सामने आई तो मृतक राजा वलेच्छा के बड़े भाई मनोज वलेच्छा ने अपने भाई आत्महत्या पर कहा कि मेरे भाई की हत्या हुई है और उसके पीछे जो जिम्मेदार ब्यक्ति है उसे सजा दिलाकर रहूंगा ! वही इस बारे हरेश कृष्णनानी ने सीधा इस मौत का जिम्मेदार जानी पमनानी को बताया है किसने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,वही इस मामले में जानी पमनानी से संपर्क साधने की कोशिश किया गया तो उनका नम्बर बंद था जिससे उनका पक्ष सामने नही आ पाया है !
  • उल्हासनगर के डाँसबारो के खुफिया तहखाने पर चलेगा मनपा का हथौड़ा ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के डाँसबारो के खुफिया तहखाने पर चलेगा मनपा का हथौड़ा ? 

     मनपा-पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की कर रही है तैयारी ! 

    बीती रात में एप्पल डांस बार मारा छापा ! 

    कार्यवाई से पहले ही होटल व डांस बार मालिको में मचा हड़कंप ! 
     फाइल फोटो

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में देर रात तक चलने वाले डाँसबारो कि वजह से शहर में बढ़ते अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले ने मनपा आयुक्त को पत्र देकर डाँसबारो में बारबाला को छुपाये जाने वाले खूफिया तहखाने को जमीनदोज करने की मांग की है।पुलिस उपायुक्त के पत्र को संज्ञान में लेते हुए डाँसबारो के तहखाने तोड़ने का निर्देश मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दिया है,डाँसबारो के अंदर अब पुलिस सुरक्षा के बीच मनपा तोड़क कार्यवाही की शुरुवात एक-दो दिन में शुरू करेगी। वही बीती रात में एप्पल डांस बार पर छापा मारकर पुलिस ने अपनी कार्यवाई की शुरुआत कर दिया है,जिससे डांसबार चालको में हड़कंप मच गया है। 
    गौरतलब हो कि उल्हासनगर में " न्यू धुरु",आशियाना (अचल प्लाजा),चांदनी,फिशरमैन,एप्पल,100 डेज,90 डिग्री,राखी ,एंजल,गोल्डन गेट ऐसे कुल 9 से 10 कानून को ताक पर रखकर डांसबार तड़के सुबह तक चलाये जा रहे है।इन डाँसबारो मे सिर्फ 4 सिंगर बारबाला रखने की परमिशन है यही नही स्टेज सहित होटल के अंदर बारबाला डांस नही कर सकती।परंतु सभी डाँसबारो मे दर्जनों बारबाला अश्लील गानों पर ठुमके लगाती है,शिकायत के बाद यदि पुलिस छापा मारने पहुचती भी तो नीचे खड़े वाचमैन रेड लाइट हॉर्न बजा देते है,रेड लाइट हॉर्न बजते ही बारबालाओं को गुप्त तहखाने में छुपा दिया जाता है। उल्हासनगर में देर रात तक चलने वाले डाँसबारो पर अंकुश लगाने के लिए तत्कालीन पुलिस उपायुक्त वसंत जाधव ने मनपा आयुक्त से बारबालाओं को छुपाने वाले तहखाना को तोड़ने का आग्रह किया था।पुलिस उपायुक्त वसंत जाधव के आग्रह पर तत्कालीन मनपा उपायुक्त नितिन कापरनिष व सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ने पुलिस बंदोबस्त लेकर लाव-लश्कर के साथ सभी डाँसबारो के तहखाने जमीनदोज कर दिया था,एक सप्ताह पूर्व दीपक भोईर का मर्डर होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ चुकी है।
  • डॉक्टर ने धैर्य व साहस से मोबाईल चोर को दी पटकनी !

    By fast headline india →
    डॉक्टर ने धैर्य व साहस से मोबाईल चोर को दी पटकनी  !

     मोबाईल चोर को रंगेहाथ पकड़ कर किया पुलिस के हवाले ! 

    एक चोर पकड़ा गया तो दूसरा बाइक छोड़कर हुआ फरार !

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के  आशिर्वाद अस्पताल के बाहर मोबाईल फोन पर बात कर डॉक्टर के मोबाईल फोन को मोटरसायकल आये दो चोर ने मोबाईल फोन छीन कर भागने लगे तभी डॉक्टर ने साहस का परिचय देते हुए दो चोर में से एक जिसने मोबाईल फोन छीना था उसको मोटरसायकल के साथ पकड़ कर विठ्ठलवाडी पुलिस को सौपने का कारनामा उल्हासनगर शहर में हुआ है. 
    गौरतलब हो कि उल्हासनगर कैम्प चार के मराठा सेक्शन 32 परिसर श्रीकांत विष्णु देशपांडे डॉक्टर का आशिर्वाद अस्पताल है. रात में अस्पताल के गेट के बाहर रोड़ के किनारे मोबाईल फोनवर बात कर रहे थे तभी सुझकी मोटरसायकल से सवार दो चोर आते है और पीछे बैठे चोर ने डॉ.देशपांडे के हाथ के मोबाईल फोन छीन कर भागने लगा तभी देशपांडे इन्होंने मोटरसायकल के पीछे बैठे चोर को पकड़ लिया जिससे मोटरसाइकल का बैलेंस बिगड़ा और दोनो चोर जमीन पर गिर गए और मोटरसाइकल चालक वहाँ से भाग गया परन्तु मोबाइल फोन छीनने वाले दूसरे चोर को देशपांडे ने पकड़ लिया तभी उनके अस्पताल के कर्मचारी भी आ गए और सबकी मद्त से चोर को पकड़ कर मोटरसाइकल समेत विठ्ठलवाडी पुलिस को सौप दिया है.          पकड़े गए चोर का नाम रहीम शेख है उस पर और उसके साथी चोर के विरुद्ध में विठ्ठलवाडी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आर.आर.पाटील कर रहे है. डॉ.श्रीकांत देशपांडे इन्होंने बड़े साहस का परिचय देते हुए जो कारनामा किया उसका पुलिस व शहरवाशियो ने तारीफ किया है . 
  • 48 घंटे के भीतर चोर भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    48 घंटे के भीतर चोर भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    अपने चाचा के घर में भतीजे ने दोस्तो के साथ किया चोरी ! 

    17 तोले सोने समेत 5 लाख का माल किया बरामद ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर पुलिस ने भतीजे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने उल्हासनगर में रहने वाले चाचा के घर पर छह लाख के गहने चुरा लिए।गौरतलब हो कि पीछले बुधवार को उल्हासनगर कैंप 3 ओटी चौक पर रमेश रामरखानी के घर के पत्रे को तोड़कर लाखों की चोरी हुई। सेंट्रल पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर , राजकुमार कोते के निर्देशन में सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक योगेश गायकर, सहायक पुलिस उप निरीक्षक सलीम तडवी, पुलिस हवलदार संजय सुर्वे, संतोष भंडारे, पुलिस नायक अनिल ठाकुर, सुभाज ठाकुर, सुभाज थे। रवि गावित, प्रवीण पाटिल के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जतिन वासुमल रामराख्यानी व लखन अनिल बुलनिको गिरफ्तार किया है। उनके पास 17 तोले सोने के गहने,मोबाइल व घड़ी कुल मिलाकर 5,00,500 रूपए का माल बरामद किया है।  
  • युवा सेना के मार्गदर्शन में महिलाओं को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण !

    By fast headline india →
    युवा सेना के मार्गदर्शन में महिलाओं को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण !

     ड्रैगन कराटे अकादमी के माध्यम से लड़कियों को सटीक उत्तर और बचाव के दिया गया प्रशिक्षण ! 

    स्कूल के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे व धर्मवीर स्वर्गीय आनंद दिघे की जयंती के अवसर पर, युवा सेना ने शहर की महिलाओं पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए एक प्रशिक्षण के जरिए उनको अपनी आत्मरक्षा करने के गुण सीखने का काम किया है। देश में लड़कियों के साथ बढ़ते हिंसा और यौन शोषण के खिलाफ खुद को बचाने के लिए युवा सेना की पहल पर स्कूली युवाओं व महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। 
    गौरतलब हो कि युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों को शुरू किया जा रहा है। उसी पृष्ठभूमि पर चलते हुए, उल्हासनगर के युवा अधिकारी बाला श्रीखंडे और शाखा प्रमुख केशव ओवलकर के मार्गदर्शन में लड़कियों का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस अवसर पर, शिवसेना कल्याण उपजिला के प्रमुख चंद्रकांत बोदरे ने आशा व्यक्त की कि छात्र सामाजिक, पारिवारिक, मानसिक और शोषण के साथ-साथ उनके खिलाफ शारीरिक अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहें। तो, अब लड़कियों का मानना ​​है कि आत्मसम्मान के लिए लड़ने के साथ-साथ खुद की सुरक्षा के लिए लड़ना समय की जरूरत है। ड्रैगन कराटे अकादमी के माध्यम से लड़कियों को सटीक उत्तर और बचाव प्रदर्शन दिए गए। आयोजक बाला श्रीखंडे ने कहा कि लड़कियों के आत्मरक्षा प्रशिक्षण का अभियान अब शहर के सभी स्कूल कॉलेजों में जारी रहेगा। शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, उप शहर प्रमुख राजेंद्र शाहू, दिलीप गायकवाड़, शहर आयोजक सागर उटवाल, युवा सेना प्रमुख निखिल वालेकर, युवा सेना शहर अधिकारी बाला श्रीकांते, शाखा प्रमुख केशव ओवलेकर, गणेश मालवे, ज्ञानेश्वर मराधपाल, पप्पल झाड़वाल बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।
  • महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चू कडू ने उल्हासनगर के भ्रष्टाचारी एसडीओ गिरासे को पिलाया कड़वा घूंट !

    By fast headline india →
    महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चू कडू ने उल्हासनगर के भ्रष्टाचारी एसडीओ गिरासे को पिलाया कड़वा घूंट ! 

    354 विवादित सनद की महसूल विभाग ने दिए जांच करने के आदेश ! 

    60 दिनो में जमावबंदी आयुक्त देना होगा जांच की रिपोर्ट ! 

    हजार करोड़ रुपए से बड़ा होगा यह स्कैम जांच के बाद शहर की नामी गिरामी लोगो चेहरों से उठ सकता है नकाब ? 

    उल्हासनगर - उल्हासनगर के विवादीत व भ्रष्ट्राचारी एसडीओ जगतसिंग गिरासे इन्होंने सरकारी भूखंडों की सनद प्राइवेट पर्सनो को सरकारी प्रक्रिया पूर्ण न करते हुए देने का कारनामा किया है, इसी मामले में महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चू कडू के द्वारा जांच कराया जा रहा है . इसके चलते शहर के धनपसूयो जिन्होंने विवादित सनद के इस घोटाले को मिलकर अंजाम दिया है उनमें खलबली मच गई है और उनकी रातों की नींद हराम हो गई है . गौरतलब हो कि पिछले साल में ही शहर की सरकारी भूखंड का मालिकाना हक की सनद इन्होंने एक निजी ब्यक्ति को देने का काम एसडीओ जगतसिंग गिरासे के द्वारा किया गया इस विवाद की शुरुआत वही से शुरू हुआ. उल्हासनगर के सिंधी लोगो श्रद्धा स्थान कैम्प 5 के वसनशाह दरबार के पीछे के रास्ते के भूखंड पर भी निजी व्यक्ती को सनद दे दिया गया था.जिसके बाद उसके विरोध में एसव्हीएस कोर कमिटी ने आंदोलन किया और एसडीओ कार्यालय के किये गए घोटाले बाहर आने शुरू हुए . उल्हासनगर कैम्प 4 में विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के पास, एनसीटी विद्यालय के सामने ही पुलिस की दो पुराने कॉलोनी है. एनसीटी विद्यालय के सामने बैरक 1257 और 1258 में जिसमें 21 पुलिस हवालदार के परिवार रहते थे .जिसको महाराष्ट्र शासन की सार्वजनिक बांधकाम विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दो साल पहले ही इस कॉलोनी को धोकादायक घोषित किया जिसके चलते रूम पूरे खाली थे. इसी भूखंड की सनद को एक व्यक्ती को देने पर विवाद हुआ और बाद में यह सनद रद्द करके ठाणे पुलिस आयुक्त को दिया गया. ऐसे ही अनेक ब्यक्तियों को सनद के भूखंड पर नए सनद देने का मामले पर हाई कोर्ट ने भी जांच करने के आदेश दिए है . जिसके चलते गिरासे की भूमिका संदेहास्पद होने के चलते विधानसभा चुनाव में उनकी बदली हुई थी.उस बदली को स्थगित करने लिए मैट में गए और उनको फिर से उसी पद पर भेज दिया गया . उन्होंने माहिती अधिकार कार्यकर्ते के द्वारा मांगी गई जानकारी तो दी नही उल्टे उनको जवाब में ब्लैकमेल लिखकर उत्तर दिया है. इन सारे विषयो की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जागृत नागरिको ने प्रहार जनशक्ती पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू इनके संस्था में इस पूरे मामले की शिकायत किया . इन शिकायतों के बाद कल्याण तालुकाध्यक्ष स्वप्नील पाटील इन्होंने जगतसिंग गिरासे किये गए भ्रष्टाचार के मामले की शिकाय बच्चू कडू के पास किया. इन सारी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू इन्होंने महसूल मंत्री बालासाहेब थोरात के लिखित शिकायत किया. उनकी शिकायत पर महसूल विभाग के सचिव किशोर राजे निंबालकर इन्होंने जगतसिंग गिरासे के द्वारा जारी किए गए सभी 354 सनद मामले के जांच करने का आदेश जमावबंदी आयुक्त अरुण अभंग इनको दिया है.इस विषय की जानकारी स्वप्नील पाटील इन्होंने अपने द्वारा ली गई पत्रकार परिषद में बताई है. इस विषय पर स्वप्नील पाटील ने कहा है कि उल्हासनगर शहर के सरकारी भूखंड को कौड़ियों के भाव में बेचकर शासन की तिजोरी न भरते हुए इसका फायदा निजी लोगो पहुँचाया जा रहा है . शहर के लोगो को सुविधा देने के लिए भविष्य में इन भूखंडों की जरूरत है. इस लिए इसके विरोध में आवाज उठाना जरूरी था इसी लिए प्रहार जनशक्ती ने इस लड़ाई की शुरुवात किया है.यह स्कैम हजार करोड़ो से भी ज्यादा का है इसमें शहर के कुछ धनपसू लोगो का भी हाथ है जो जांच के बाद सामने आने की उम्मीद है !
  • टीओके के झटके के चलते स्थायी समिति में बीजेपी बहुमत हुई दूर !

    By fast headline india →
    टीओके के झटके के चलते स्थायी समिति में बीजेपी बहुमत हुई दूर ! 

    टीओके बोलती नही करके दिखाती है-टीओके प्रमुख कालानी

     भाजपा में विलीन हुई साई पार्टी के तीन सदस्य की स्थायी समिति में सदस्यता हुई रद्द !

     इस विषय पर क्या कहा ओमी कालानी सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर साई पार्टी के भाजपा में विलय के कारण कोंकण विभागीय आयुक्त के आदेश के बाद स्थायी समिति में साई पार्टी के तीन सदस्यों की सदस्यता रद्द कर दी गई है। परिणामस्वरूप, स्थायी समिति में भाजपा ने अपना बहुमत खो चुकी है। वही इस विषय पर टीओके प्रमुख ओमी कालानी ने कहा है कि हम बोलने पर करके दिखाने में विश्वास रखते है !
    उल्हासनगर महानगरपालिका में सत्ता परिवर्तन के बाद, स्थायी समिति में भाजपा के बहुमत के कारण स्थायी समिति को अवरुद्ध कर दिया गया था। स्थायी समिति में भाजपा के 6 और साई पार्टी के विलय के साथ, भाजपा के सदस्यों की संख्या 9 हो गई। 16 सदस्यीय स्थायी समिति में भाजपा के 9 सदस्य और महा विकास आघाड़ी के सात सदस्य शामिल थे। चूंकि बहुमत भाजपा के पास था, इसलिए वित्तीय निर्णय लेना महापौर को मुश्किल था। इसके समाधान के रूप में, पूर्व महापौर पंचम कालानी, ने लिखित पत्र के जरिये यह मांग किया कि साईं पार्टी की भाजपा में विलीन हो गई है और इनका नेतृत्व भाजपा कर रही है, यह अब भाजपा समूह में मौजूद है तो दीपक सिरवानी, दिप्ती दुधानी और ज्योति बठीजा की स्थायी समिति की सदस्यता रद्द करने की मांग की। उनकी इसी शिकायत पर निर्णय लेते हुए, कोंकण विभागीय आयुक्त ने तीन सदस्यों की सदस्यता रद्द कर दी। जिसके बाद उसी आदेश पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने यह आदेश दिया कि इन तीनो नगरसेवकों की स्थायी समिति सदस्यता से हटाया जाता है। इस सारे घटना क्रम पर ओमी कालानी ने क्या कहा सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,,
  • उल्हासनगर महानगरपालिका के नगरचनाकर विभाग के फर्जीवाडे हुआ पर्दाफाश ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर महानगरपालिका के नगरचनाकर विभाग के फर्जीवाडे हुआ पर्दाफाश ? 

    चार सालों से लापता नगर रचनाकार करपे के फर्जी हस्ताक्षर से बिल्डिंग के प्लान को दी गयी मंजूरी ! 

     पूर्व लापता नगर रचनाकार संजीव करपे के हस्ताक्षर से 2019 में पास हुआ प्लान !  

    वर्तमान नगर रचनाकार सोनवणे विवादों में,पुलिस ने मनपा आयुक्त को पत्र देकर मांगा जवाब ! 

    तत्कालीन उपायुक्त मुख्यालय उत्तम लोणारे की शिकायत पर मिलिंद सोनवणे सहित कई अन्य लोगो पर दर्ज हुआ था जाल साजी मामला !

    बिल्डर इदनानी की शिकायत पर हुई यह कार्यवाई ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा के विवादित नगर रचनाकार मिलिंद सोनवणे का रिटायरमेंट आगामी 30 जनवरी को होने जा रहा है।इसके पहले 4 साल पूर्व लापता नगर रचनाकार संजीव करपे के हस्ताक्षर युक्त प्लान 2019 में पास किये जाने से मनपा के आला अधिकारी सकते में आ गए है।हालांकि बिल्डर राजू इदनानी की शिकायत पर पुलिस ने मनपा आयुक्त को पत्र देकर इस प्रकरण में वर्तमान नगर रचनाकार की भूमिका का विवरण मांगा है।लेकिन अभी तक मनपा आयुक्त सुधाकर देशमख ने पुलिस के पत्र का जवाब नही दिया है।                    गौर तलब हो कि 2004 में जब वर्तमान नगर रचनाकार मिलिंद सोनवणे थे तब प्लान घोटाले को लेकर तत्कालीन उपायुक्त मुख्यालय उत्तम लोणारे की शिकायत पर मिलिंद सोनवणे सहित कई अन्य पर जाल साजी का मामला मध्यवर्ती पुलिस ने दर्ज किया था।जमानत मिलने के बाद मिलिंद सोनवणे का कडोमपा में ट्रांसफर कर दिया गया था।2008 में कोई भी टाउन प्लानर नही होने की वजह से मिलिंद सोनवणे को उमनपा का अतिरिक्त पदभार दिया गया था उस समय 16 विवादित प्लान को लेकर सोनवणे पर वापस जांच की तलवार लटक गई थी।तब आनन-फानन में सोनवणे ने अपना अतरिक्त पदभार छोड़ दिया था जिसकी जांच अभी भी ठाणे एंटीकरप्शन डिपार्टमेंट में पेंडिंग है। भवन निर्माता राजू इदनानी उर्फ शेरा ने पत्रकारों को बताया कि पूर्व टीपी संजीव करपे 2016 से लापता है,जिनकी अब तक पुलिस को तलाश है,2018 में तेजुमल वाधवानी व राजकुमार कुकरेजा ने इमारत प्लान के लिए वर्तमान टीपी मिलिंद सोनवणे को अर्जी की थी,10 अगस्त 2018 को सोनवणे ने कुकरेजा व वाधवानी का प्लान यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि प्लान के लिए जो डॉक्यूमेंट जमा किया गया है वह पर्याप्त नही है इसलिए आपके प्लान को नामंजूर किया जाता है ऐसा पत्र सोनवणे ने वाधवानी को लिखित तौर पर भेजा।ततपश्चात कुकरेजा व वाधवानी ने वापस एप्लीकेसन किया कि उन्होंने प्लान की एवज में मनपा को अदा की जाने वाली प्लान मंजूरी राशि जमा की है या तो पैसा वापस किया जाए या प्लान को मंजूरी प्रदान किया जाए,तब मिलिंद सोनवणे ने मनपा उपायुक्त संतोष देहरेकर को एक पत्र दिया कि राजकुमार कुकरेजा व वाधवानी ने मनपा को प्लान मंजूरी का पैसा जमा किया है इसलिए उनके प्लान को मंजूरी प्रदान किया जा सकता है।सोनवणे के इस पत्र को देखते उपायुक्त देहरेकर ने प्लान मंजूर करने का आदेश दे दिया। बिल्डर राजू इदनानी ने बताया कि  मजे की बात यह है कि 2019 में राजकुमार कुकरेजा व वाधवानी के प्लान को मिलिंद सोनवणे ने मंजूरी दी लेकिन वह मंजूरी तत्कालीन लापता टाउन प्लानर सजीव करपे के हस्ताक्षर युक्त का आउट वर्ड था।राजू इदनानी ने सवाल खड़ा किया कि जब करपे लापता है तो यह बोगस हस्ताक्षर किसने किया।इदनानी ने मुख्यमंत्री, नगरविकास मंत्री,पुलिस महासंचालक,ठाणे पुलिस आयुक्त,पुलिस उपायुक्त को इस बोगस हस्ताक्षर घोटाले के मामले में मिलिंद सोनवणे के ऊपर जालसाजी का मामला दर्ज करने की मांग की।इदनानी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए मध्यवर्ती पुलिस ने आयुक्त को पत्र देकर विस्तृत जानकारी मांगी है।राजू इदनानी ने आरोप लगाया कि सोनवणे आगामी 30 तारीख को रिटायर होने वाले है इसलिए मनपा आयुक्त उसे बचाने का भरसक प्रयास कर रहे है। जिसकी सुनवाई 28 तारीख को न्यायालय में होने वाली है। 
  • नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     नाबालिक लड़की को चाकलेट देकर उसके साथ किया अश्लील हरकत ! 

     कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा ! 

    क्या उल्हासनगर शहर में अबैध धंधे करने वालो ने फंसाने का रचा गया षणयंत्र तो नही ?  

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक 12 वर्षीय अल्पवयिन लड़की को चाकलेट देकर उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार आरोपी भरत तोलानी एक साप्ताहिक न्यूज़ पेपर का संपादक भी बताया जा रहा है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार सी.ब्लाक,गुरुद्वारा के सामने भरत तोलानी की "रंगीला " नामक किराने की दुकान है।रात 9.20 बजे एक 12 वर्षीय अल्पवयिन लड़की उसकी दुकान पर कैटबरी चाकलेट लेने गयी थी।चॉकलेट देने के बहाने बच्ची का हाथ पकड़कर तोलानी अश्लील हरकत करने लगा।जिससे बच्ची घबरा गई और उसने यह बात अपनी मा को बताया।तब बच्ची को लेकर उसकी माँ पुलिस स्टेशन पहुच गयी,अल्पवयिन लड़की की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने आईपीसी 354,पोक्सो अंतर्गत मामला दर्ज कर भरत तोलानी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार भरत तोलानी मेरा टाउन नामक साप्ताहिक न्यूज़ पेपर का संपादक भी उसके ऊपर भिवंडी के नारपोली ,मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन सहित अन्य पुलिस स्टेशनों में हप्ता वसूली जैसे कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज है।
  • उमपा विरोधी पक्ष नेता के पद लेकर भाजपा-टीओके एक फिर से आमने सामने !

    By fast headline india →
    उमपा विरोधी पक्ष नेता के पद लेकर भाजपा-टीओके एक फिर से आमने सामने ! 

    भाजपा की तरफ से किशोर बनवारी तो टीओके की तरफ से शुभांगी निकम करेगी दावेदारी !

     गेंद महापौर के पाले में किसको बनाती है अगला विरोधी पक्ष नेता ?

     एक तीर से 9 शिकार को बचाने की जुगत में टीओके ! 

    महासभा में चुना जाएगा विरोधी पक्ष नेता या कोर्ट ? 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका में कल की महासभा हंगामेदार होना तय है क्योंकि उमपा के विरोधी पक्ष नेता के चुनाव को लेकर भाजपा व टीओके एक बार फिर से आमने सामने आ चुके है, जहाँ भाजपा पार्टी के द्वारा किशोर बनवारी को विरोधी पक्ष लीडर बनाने का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ से टीओके की तरफ से शुभांगी निकम को विरोधी पक्ष लीडर बनाने की तैयारी में जुटी हुई है, इस पूरे मामले भाजपा अध्यक्ष व उमपा गटनेता जमनू पुरस्वानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,तो टीओके के प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या रखा अपना पक्ष सुनिये दोनो लोगो की जुबानी,,,,,,,,,
  • बिल्डर इदनानी से 30 हजार का हप्ता लेते दो ब्लैकमेलर को ठाणे खंडनी पथक ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    बिल्डर इदनानी से 30 हजार का हप्ता लेते दो ब्लैकमेलर को ठाणे खंडनी पथक ने किया गिरफ्तार !

     50 हजार रुपये की थी मांग 30 हजार लेते रंगेहाथ हुए गिरफ्तार !

     पांच आरोपियों में से दो रंगेहाथ हप्ता लेते गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार !

     ठाणे खंडनी पथक फरार आरोपियों की तलाश में जुटी !

     इस पूरे मामले क्या कहना है बिल्डर राजेश इदनानी का सुनिये पूरा मामला उन्ही की जुबानी ,,,,,,,

  • दिपक भोईर हत्याकांड के आरोपियों को 24 घण्टे में पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    दिपक भोईर हत्याकांड के आरोपियों को 24 घण्टे में पुलिस ने किया गिरफ्तार !

     पुलिस ने दिनरात एक करके धुलिया, इंदौर से पकड़ा चार आरोपियों को ! 

    खूनी दुरु डांस बार रात 2,30 बजे तक चालू कैसे था ?

     इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पर होगी कार्यवाई ?

     फोन करके बुलाने वाली बार बाला भी बनेगी इस केश में आरोपी ?

     क्या इन सारे सवालों का जवाब मिलेगा शाहरवाशियो को ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में मंगलवार की देर रात 2.30 बजे उल्हासनगर के विवादित दुरु डांसबार के बाहर पुरानी रंजिश की वजह से नरेश उर्फ बबल्या चव्हाण नामक व्यक्ति ने अमन टॉकीज़ पटेल लो प्राइज़ दुकान के रास्ते पर माणेरे गांव उल्हासनगर कैम्प 4 निवासी दिपक भोईर पर हमला कर दिया था, अस्पताल में उपचार के दौरान दिपक भोईर को मौत हो गई थी, उल्हासनगर पुलिस ने 24 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने धुलिया इंदौर से चारों आरोपियों को गिरफ्तार एक बड़ी कामयाबी हासिल किया है,
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले नरेश उर्फ बबल्या चव्हाण के भाई को मृतक दिपक भोईर ने मारपीट की थी, उसका बदला लेने के लिये अनिकेत शिरसाट, राजु कनोजिया, योगेश लाड अपने दोस्तों के साथ मिलकर बदला लेने के इरादे से दिपक भोईर को दुरु बार मे धोखे से बुलाया गया, और उसकी हत्त्या कर दी। इस हत्या में मुख्य आरोपी समेत सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कुछ और कि तलाश जारी है, इस हत्याकांड में कुछ सवाल खड़े हुए जिसका जवाब पुलिस प्रशासन को इस मामले में आगे सामना करना पड़ेगा इतनी रात को विवादित दुरु बार चालू कैसे था ? क्या इसके लिए जिम्मेदार उल्हासनगर पुलिस स्टेशन जवाबदार सीनियर अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाई करेगी क्या ? क्या जिस बार बाला ने फोन करके दिपक भोईर को बुलाया वह हत्या के लिए जिम्मेदार नही है क्या उसे आरोपी बनाना नही चाहिए ? क्योंकि अगर बार समय पर बंद हुआ होता तो शायद यह हत्या न होती क्योंकि तब सड़क पर ज्यादा लोगो का आना जाना रहता है,ऐसे बहुत सारे सवालो का सामना भी पुलिस प्रशासन के सामने आना तय उस पर पुलिस क्या जवाब देती है उस पर पूरे शाहरवाशियो की नजरे टिकी हुई है !
  • उमपा महापौर जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन !

    By fast headline india →
    उमपा महापौर जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन ! 

    पहले दिन के मैच में महिला शहापुर तो पुरुष टीम कल्याण ने जीता ! 

     उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा पहली बार ठाणे जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस कबड्डी प्रतियोगिता में उल्हासनगर की टीम समेत 18 पुरुष और 12 महिला की टीम खेल रही है। 
    बता दे कि भ्रष्टाचार और अनावश्यक खर्च के कारण चर्चा में होने वाले ठाणे जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट विवादों में रहा। टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को कल्याण उपजिला के प्रमुख गोपाल लांडे ने किया। इस अवसर पर महापौर लीलाबाई आशान, आयुक्त सुधाकर देशमुख, विपक्ष के नेता धनंजय बोदरे, स्थायी समिति के अध्यक्ष राजेश बधारिया, कांग्रेस की गटनेता अंजलि सालवे और अन्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन महिला मैच में श्री समर्थ कल्याण और किल्ला महुली स्पोर्ट्स टीम, शहापुर के बीच एक मैच खेला। यह मैच शहापुर की टीम ने जीता था। पुरुषों की टीम में एकता स्पोर्ट्स टीम उल्हासनगर और राहुल स्पोर्ट्स टीम कल्याण के बीच एक मैच था। यह मैच कल्याण टीम ने जीता था। पुरुष वर्ग का दूसरा मैच आत्माराम स्पोर्ट्स टीम डोंबिवली और मौली स्पोर्ट्स टीम ठाणे के बीच हुआ। पुरुष समूह के छह मैच और महिला समूह के चार मैच देर रात तक आयोजित किए गए है। प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। इस प्रतियोगिताओं को शांतिनगर के एकता स्पोर्ट्स टीम के द्वारा आयोजित किया गया है ।
  • क्राइम सिटी ऑफ उल्हासनगर, में एक युवक की हुई निर्मम हत्या !

    By fast headline india →
    क्राइम सिटी ऑफ उल्हासनगर, में एक युवक की हुई निर्मम हत्या ! 

    माणेरे गांव निवासी दिपक भोईर की हुई हत्या !

     हत्या पीछे की वजह और हत्यारो की तलाश में जुटी पुलिस ! 

    कानून को ठेंगा दिखाकर अपराधी दे रहे सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम ? 

    शहर बढ़ते अवैध धंधों ऑर्केस्ट्रा कि आड़ में डांस बार , विडियो गेम के नाम पर अवैध ऑनलाइन जुए, हुक्का पार्लर , मटका जुआ ? 

    इन अवैध धंधों की वजह से बढ़ रहा है शहर में क्राइम का ग्राफ ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में पीछे कुछ महीनों से कानून ब्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है उल्हासनगर शहर क्राइम सिटी ऑफ उल्हासनगर बन चुका है जहाँ पर अपराधी खुलेआम घटनाओ को अंजाम दे रहे है उन्हें लगता है कानून का डर ही नही है, ऐसे में बीती मंगलवार की देर रात 2.30 बजे उल्हासनगर के विवादित धुरु डांसबार में आपस मे झगड़ा होने की वजह से शराबियों ने अमन टॉकीज़ के पास पटेल लो प्राइज़ दुकान के रास्ते पर माणेरे गांव उल्हासनगर कैम्प 4 निवासी दिपक भोईर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, घायल भोईर का अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है, ऐसी जानकारी सूत्रों से सामने आई है,इस घटना की सही कारणों की जानकारी पुलिस जांच में सामने आएगी की सही वजह क्या है ? वही इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिल रहा है,
     गौरतलब हो कि अभी पिछले एक महीने के भीतर ही शराबी,गरदुल्लों ने उल्हासनगर 2 गोल मैदान परिसर, कला निवास बिल्डिंग के यहाँ कुछ अज्ञात लोगों ने सुनील शर्मा नामक व्यक्ति के उपर मिर्ची का पाउडर डालकर हथौड़े से बुरी तरह से मारने का मामला सामने आया था, गुंडों और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। पवई चौक पर महिला के ऊपर तलवार से हमला हुआ वही एक पवन ज्यूस सेंटर के मालिक पर पर चाकू से हमला उल्हासनगर शहर कि स्थिति इतनी भयानक हो गयी हैं कि लोगों का पुलिस प्रशासन पर से भी भरोसा उठता जा रहा क्योंकि पुलिस प्रशासन कि गैरजिम्मेदारी के कारण ही आज उल्हासनगर शहर में ऐसी घटनाऐ दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, और शहर में पुलिस प्रशासन कि लापरवाही के कारण ही ऑर्केस्ट्रा कि आड़ में खुलेआम डांस बार देर रात तक चल रहे हैं, विडियो गेम की आड़ में अवैध ऑनलाइन जुए के धंधे चल रहे हैं, लाॅजिंग बोर्डिंग कि आड में देह व्यापार जैसा गोरख धंधा खुलेआम चल रहा है, हुक्का पार्लर और मटका जुआ खुलेआम बेखौफ़ चल रहे हैं यही कारण है की उल्हासनगर शहर क्राइम सिटी ऑफ उल्हासनगर में बदलता जा रहा है,जिसके चलते आम शहरवाशियो में दहशत का माहौल ब्याप्त है,पुलिस प्रशासन को इन सारे अवैध धंधों पर नकलेल कसने की जरूरत तब इस तरह के कारनामो पर अंकुश लग पायेगा, वही पुलिस हत्या करने वाले लोगो की तलाश में जुटी है जल्द हत्यारे सलाखों के पीछे होगी ऐसा पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है,हत्या की सही वजह भी तभी सामने आ पाएगी ?
  • उमपा के द्वारा आयोजित महापौर कबड्डी चषक का शुुभारंभ मंगलवार को !

    By fast headline india →
    उमपा के द्वारा आयोजित महापौर कबड्डी चषक का शुुभारंभ मंगलवार को ! 

    वीटीसी ग्राउंड में होगा रोज शाम 5 से रात 10 बजे के बीच कबड्डी ! 

    उमपा ने जिला स्तरीय महापौर चषक कबड्डी स्पर्धा 2020 का किया है आयोजन ! 

    21 से 23 जनवरी तक चलेगी यह टूर्नामेंट !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा की महापौर लीलाबाई आशान की संकल्पना तथा ठाणे जीका कबड्डी एसोसिएशन की मान्यता से उल्हासनगर मनपा ने जिला स्तरीय महापौर चषक कबड्डी स्पर्धा 2020 का आयोजन किया है. 21 से 23 जनवरी के बीच यह टूर्नामेंट होगा.
    इस तरह का आयोजन शहर में पहली बार होने जा रहा है. इस खेल को लेकर शहर में रहने वाले कबड्डी प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल है. शनिवार की शाम को इस टूर्नामेंट की अधिक जानकारी देने के लिए मनपा की महापौर लीलाबाई आशान ने मनपा मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में पत्रकार परिषद का आयोजन किया था. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी. महापौर के पुत्र व मनपा के नगरसेवक अरुण आशान ने बताया कि उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 5 स्थित बालासाहेब ठाकरे क्रीड़ा संकुल, वीटीसी ग्राउंड में रोज शाम 5 से रात 10 बजे के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में पुरुष 'अ' गुट की 16 व 12 टीम महिलाओं की है. उल्हासनगर की एकता क्रीड़ा मंडल व श्री साईं क्रीड़ा मंडल के अलावा अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण, डोंबिवली, वासिंद, शहापुर, भिवंडी, ठाणे, नवी मुंबई, की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी.  मनपा के उपायुक्त संतोष देहेरकर द्वारा दिए गए निमंत्रण पत्र के मुताबिक कार्यक्रम में जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि के रूप में तथा सांसद श्रीकांत शिंदे विशेष अतिथी होंगे. महापौर लीलाबाई आशान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी. विधायक कुमार आयलानी बालाजी किणीकर, गणपत गायकवाड़, आदि विशेष अतिथि रहेंगे.
  • दो करोड़ 75 लाख रुपये का गुटखा पकड़ा गया !

    By fast headline india →
    दो करोड़ 75 लाख रुपये का गुटखा पकड़ा गया ! 

    फूड एंड ड्रग्स विभाग द्वारा किया गया यह बड़ी कार्यवाई !

     गोदाम मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    भिवंडी-भिवंडी   मानवी आरोग्य के लिए  हानिकारक  गुटखा   पर राज्य शासन द्वारा राज्य भर  में  प्रतिबंध  लगाए जाने के बावजूद भी चारों ओर  खुलेआम गुटखा की विक्री धडल्ले से जारी है ।इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार  ठाणेे अन्न व औषध प्रशासन ने  भिवंडी  तालुका के  खारबांव ग्रामपंचायत सीमांतर्गत एक गोदाम पर गुरुवार को  छापा मारकर २ करोड़ ७५ लाख रुपये कीमत का  गुटखा  जब्त कर लिया है।          
    गौरतलब है कि ठाणे स्थित  अन्न व औषध निरीक्षक माणिक जाधव व शंकर राठोड  को भिवंडी - चिंचोटी रोड पर खारबांव ग्रामपंचायत सीमांतर्गत  गोदाम में बड़े पैमाने पर गुटखा जमा रखा गया है इस प्रकार की जानकारी गुप्त सूचना धारक द्वारा  प्राप्त हुई थी ।इस संदर्भ में उन्होंने  अपने वरिष्ठों को अवगत कराया था ।जिसके बाद   अन्न व औषध प्रशासन के  आयुक्त पल्लवी दराडे के मार्गदर्शन में  सह आयुक्त ( अन्न) एस एस देसाई ,सहायक आयुक्त डॉ.भूषण मोरे , पी एम वाघमारेे  ,डी.बी.भोगावडे आदि  के नेतृत्व में  अन्न व औषध निरीक्षक माणिक जाधव ,शंकर राठोड , एस एम वरजकर ,एम एम सानप ,अरविंद खडके ,के पी जाधव , वी एच चव्हाण आदि पथक ने  खारबांव स्थित  श्री गणेश मंगल कार्यालय के बजल में  नारायण हाल्या काठे  के  गोदाम पर छापा मारकर  वहां से  शिखर , बाजीराव ,दुबई , राजनिवास  सहित  अन्य अलग-अलग  नाम का गुटखा लगभग  ४३२ गोनी  मिला है  ।इस माल की कुल कीमत २ करोड़ ७४ लाख ५२ हजार ७०० रुपये  बताई जा रही है।उक्त  प्रकरण में  अन्न व औषध प्रशासन ने  स्थानिक भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और  गोदाम व्यवस्थापक अमर बहादुर सरोज  को हिरासत में लेेे लिया है, उससे पूछताछ करने पर  उसने बताया कि जमा रखा अवैध  गुटखा  फैजल  नामक  व्यक्ति का है ।बता दें कि  बरसात की शुरुआत में ही  ठाणे अन्न व औषध प्रशासन ने उक्त प्रकार की  बड़ी  कार्रवाई करने के परिणाम स्वरुप   गुटखा माफियाओ में  हडकंम मचा हुआ है  ।भविष्य में भी उक्त प्रकार की  कार्रवाई  और अधिक तीव्र करने के संकेत सह आयुक्त  (अन्न ) एस एस देसाई  ने दी है  । 
  • निर्मला ज्यूस सेंटर के मालिक पवन गुप्ता पर हुआ फिर से जानलेवा हमला !

    By fast headline india →
    निर्मला ज्यूस सेंटर के मालिक पवन गुप्ता पर हुआ फिर से जानलेवा हमला !

     टीओके पदाधिकारी रोशन माखीजा ,पंकज त्रिलोकानी और मनीष हिंगरानी ने कराया मुझ पर जानलेवा हमला-पवन गुप्ता

     पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया मामला दर्ज ! 

     मध्यवर्ती पुलिस के लिए सरदर्द बनता जा रहा जूस सेंटर यह मामला ! 

    इंसाफ नही मिला तो पूरे परिवार के साथ मंत्रालय के सामने करूंगा आत्मदाह-पवन गुप्ता

     क्या सेंट्रल पुलिस उठा पायेगी इस हमले के पीछे के रहस्यों से पर्दा ?

     इस पूरे मामले पर किसके ऊपर क्या किया घायल पवन गुप्ता ने आरोप सुनिये उसकी जुबानी,,,,,,,,,

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के सहायक पुलिस आयुक्त के स्काट से हाथापाई करने के आरोप में करीबन 15 दिन जेल में बिता चुके निर्मला जूस के मालिक पवन गुप्ता पर बीती रात अज्ञात लोगों ने जान लेवा हमला किया है,हालांकि पवन गुप्ता की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने दो अज्ञात आरोपीयो पर मामला दर्ज कर लिया है।जब इस मामले में पवन गुप्ता ने आरोप किया है कि इस हमले के पीछे टीओके के कार्याध्यक्ष पंकज त्रिलोकानी व रोशन माखीजा और मनीष हिंगरानी ने कराया है वही इस तीनो लोगो इस पर कहा है कि इस हमले का बेबुनियाद आरोप हम तीनों पर मढ रहा है।
     बता दे कि पवन गुप्ता के बेबुनियाद आरोपो की वजह से पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज नही किया है,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुराडकर ने कहा कि इस घटना की तफ्तीश की जा रही है,कोई ठोस तथ्य नही होने की वजह से पंकज त्रिलोकानी व रोशन माखीजा और मनीष हिंगरानी का नाम दर्ज नही किया गया।गौर तलब हो कि तकरीबन 6 माह पूर्व भी पवन गुप्ता ऊपर इसी तरह हमला हुआ था जिसमें रोशन माखीजा को आरोपी बनाया गया था,जिसमें अग्रिम जमानत करवानी पड़ी थी,बताया जाता है पवन गुप्ता ने रोशन माखीजा से 2 लाख रुपये उधार के रूप में लिया था जिसे वापस नही करने के लिए रोशन माखीजा पर 326 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है ऐसा आरोप लगा था। रोशन माखीजा व पंकज त्रिलोकानी ने पवन गुप्ता व उसके अन्य साथियों के खिलाफ पहले ही एक पत्र डीजीपी,ठाणे पुलिस आयुक्त,पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त को देकर कहा था कि पवन गुप्ता उन्हें झूठे केस में फसाने की साजिश रच सकते है।अब यहाँ बता दे कि पूर्व नगरसेवक बी.बी.मोरे के घर के बगल मे निर्मला जूस सेंटर है,जो रात देढ बजे तक खुला रहता है देढ माह पूर्व देर रात तक खुले इस जूस सेंटर को बंद करवाने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त का स्काट आया था।उस स्काट पर 20 हजार हप्ता मांगने का आरोप लगाकर पुलिस वालों से हाथापाई कर लिया था।मौके पर मध्यवर्ती पुलिस पहुचने के बाद पुलिस ने पवन गुप्ता,उसकी पत्नी सहित एक महिला को हिरासत में ले लिया था और उनपर 353 के तहत मामला दर्ज किया था।जमानत पर रिहा होने के बाद पवन गुप्ता की पत्नी ने मंत्रालय के 6 ठे मंजिले से कूदकर आत्महत्या का असफल प्रयास की थी,जिसके बाद स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया था।जूस सेंटर पर आयेदिन मारपीट होने की वजह से अब मध्यवर्ती पुलिस भी जूस सेंटर देर रात तक चलाने पर पाबंदी लगा चुकी है। वही बीती रात जब पवन गुप्ता दुकान खाली कर रहे थे तभी दो नकाब पोश ब्यक्ति आये और उनके ऊपर हमला करके उनकी सोने की चेन दो हजार रुपये लूटकर फरार होने की बात गुप्ता ने पत्रकारों को बताया है उन्होंने यह भी आरोप किया है उनके ऊपर हुए इस हमले के पीछे टीओके अध्यक्ष व उनके सहयोगी पंकज त्रिलोकानी,रोशन माखीजा व मनीष हिंगरानी है इस आरोप के पीछे की कितनी सच्चाई इसकी इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है, हमला हुआ है यह भी सच है किसने किया यह सच भी आना जरूरी है,इस मामले पर पवन गुप्ता ने क्या कहा क्या किया गंभीर आरोप सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,
  • परोल खत्म होने के एक दिन पहले 'डॉक्टर बम' हुए लापता !

    By fast headline india →
    परोल खत्म होने के एक दिन पहले 'डॉक्टर बम' हुए लापता ! 

    जानें कैसे पड़ा यह नाम, क्या हैं 'डॉक्टर बम' आरोप ! 

     50 से ज्यादा धमाकों का आरोपी जलीस, उर्फ डॉक्टर बम !

     पहली बार CBI ने राजधानी में बम रखने के आरोप में किया था गिरफ्तार !

     राजस्थान के सीरियल बम ब्लास्ट के आरोप में अजमेर की जेल में काट रहा था सजा ! 

     बाबरी कांड के बाद पुणे में बम रखने का था आरोप, नदी में किया बम का एक्सपेरिमेंट ! 

    मुंबई-मुंबई राजस्थान के जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट धमाकों की सजा अजमेर जेल में काट रहा जलीस अंसारी अपनी परोल खत्म होने के एक दिन पहले लापता हो गया है जिससे मुंबई क्राइम ब्रांच और ऐंटी-टेरर स्क्वॉड हरकत में आ गए हैं। उसे खोजने के लिए बड़े स्तर पर अभियान भी चलाया जा रहा है।
    बता दें कि अंसारी का नाम देश के अलग-अलग हिस्सों में 50 से ज्यादा बम धमाकों में शामिल था जिसके चलते उसे 'डॉ. बम' कहा जाने लगा। उसे सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस में बम रखने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और कई बड़े धमाकों के आरोप भी लगे। जलीस के ऊपर सबसे बड़ा आरोप राजस्थान में पांच अलग-अलग जगहों पर 5 और 6 दिसंबर, 1993 को हुए बम धमाकों का था। इसके लिए वह अजमेर की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। उसके ऊपर 5 और 6 दिसंबर, 1993 को ही हैदराबाद में सीरियल ब्लास्ट के आरोप में भी केस चला लेकिन 2015 में उसे बरी कर दिया गया। हैदराबाद में कम तीव्रता वाले धमाके आईईडी से किए गए थे। अंसारी के ऊपर आरोप है कि देशभर में 50 से ज्यादा बम धमाकों में उसकी भूमिका थी। इसलिए उसे डॉ. बम कहा जाने लगा। उसे सबसे पहले 1994 में सीबीआई ने राजधानी एक्सप्रेस में बम लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह पुणे के ब्लास्ट में भी आरोपी है। आरोप है कि यहां 1992 में बाबरी मस्जिद कांड के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बम लगाए थे। सबसे ताजा फैसले में गिरणा नदी में बम धमाके का एक्सपेरिमेंट करने के अपराध में उसे मालेगांव के एक कोर्ट ने 2018 में 10 साल जेल की सजा सुनाई थी। अंसारी को राजस्थान की अजमेर सेंट्रल जेल से 21 दिनों के परोल पर रिहा किया गया था। उसे शुक्रवार को आत्मसमर्पण करना था। एक अधिकारी ने बताया कि परोल के दौरान अंसारी को रोज सुबह 10:30 बजे से 12 बजे के बीच अग्रीपाडा थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा गया था लेकिन वह गुरुवार को निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा। दोपहर को अंसारी का 35 वर्षीय बेटा जैद अंसारी पुलिस थाने पहुंचा और पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। वह घरवालों से नमाज पढ़ने की बात कहकर निकला लेकिन वापस नहीं लौटा।
  • उल्हासनगर की आगामी महासभा होने वाले राजनीति कबड्डी पर मनपा आयुक्त ने लगाया विराम !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर की आगामी महासभा होने वाले राजनीति कबड्डी पर मनपा आयुक्त ने लगाया विराम !

    6 करोड़ 25 लाख के ब्लैक लिस्टेड एंथोनी कंपनी के बिल देने पर क्यो लग रहे भ्रष्ट्राचार के आरोप ?

     नगरसेवकों के द्वारा किये गए आरोप पर आयुक्त ने दिया जवाब !

     क्या थे नगरसेवक मनोज लासी,राजू जग्यासी,राजेश टेकचंदानी व प्रदीप रामचंदानी के आरोप,,,,,,

     इन सारे आरोप पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने क्या कहे सुनिये उनकी जुबानी,,,,,, 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका की बुधवार को स्थायी समिति की मीटिंग में पहले उल्हासनगर शहर की कचरा उठाने वाली ब्लैक लिस्टेड कंपनी एंथोनी का बकाया बिल भुगतान करने का निर्णय लिया गया है इस निर्णय पर बहुत सारे नगरसेवकों ने भ्र्ष्टाचार का आरोप किया है यह बिल 6 करोड़ 25 लाख है, क्या है पूरा मामला किस नगरसेवक ने क्या किया आरोप,,,, उन आरोपो का मनपा आयुक्त ने क्या दिया जवाब देखिए पूरी खबर सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,
  • उल्हासनगर गोल्ड तस्करों का बना अड्डा ! पार्ट 2

    By fast headline india →
    उल्हासनगर गोल्ड तस्करों का बना अड्डा ! पार्ट 2

     प्राइवेट पार्टो में गोल्ड छुपाकर लाने वाले गोल्ड तस्करों की नींद हुई हराम ! 

    गोल्ड तस्करी कांड के पर्दाफाश के बाद बैंकाक और दुबई भेजे गए महिलाओं व युवकों का गोल्ड तस्करों ने टिकट करवाया रद्द ? 

     एक गोल्ड तस्कर मनपा चुनाव की रणभूमी में उतरने के लिए लगा जुआड़ में ? 

     और कितने लोग लगे इस गोरखधंधे में जल्द उतरेंगे उनके चेहरों से नकाब ? 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर के गोल्ड स्मगलरों का अड्डा पार्ट 2 में एक और सनसनीखेज़ बाते सामने आई है,प्राइवेट पार्टो में छुपाकर गोल्ड की तस्करी का गोरखधंधा करने वाले गोल्ड माफियाओं के खिलाफ फस्ट हेडलाइन इंडिया में एक्सकलुजीव न्यूज आने के बाद एयरपोर्ट पर धड़-पकड़ की सम्भवना के चलते गोल्ड माफियाओं ने अपने कैरियर मैन की सुरक्षा के लिए सभी कैरियर मैन का वापसी टिकट कैंसल करवा दिया और जब तक ग्रीन सिग्नल नही मिलता तब तक वह सब लोग बैंकाग के खुराना होटल में ही रूकने का निर्देश दिया है।  
    गौर तलब हो कि इस समय उल्हासनगर में गोल्ड स्मगलिंग के तस्करों का गोरखधंधा जोर शोर से चल रहा है,गोल्ड तस्कर सूत्रों के मुताबिक फस्ट हेडलाइन इंडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद गोल्ड की तस्करी करवाने वाले गोल्ड माफियाओं में हड़कंप मच गया है,यही नही बैंकॉक से गोल्ड खरीदकर दूसरे दिन प्राइवेट पार्टो में गोल्ड लाने वाली महिलाओं और युवकों के गोल्ड तस्करों ने रिटर्न टिकट कैंसल करवा दिया है।यही नही तीन दिनों से मुम्बई इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड माफियाओं ने कस्टम अधिकारियों को मैनेज करने का काम शुरू कर दिया है। 15 हजार रुपये की प्रति ट्रिप पर जाने वाले कैरियर मैन महिलाओं और युवकों से गोल्ड माफिया वाट्सएप कॉलिंग पर बात करते है,क्योंकि आउट ऑफ इंडिया में कैरियर मैन का लोकल सिम बंद हो जाता है।गोल्ड का धंधा करने वाले सूत्रों के मुताबिक एक महिला या पुरुष "डिग्गी फिटिंग"में 1200 से 1400 ग्राम गोल्ड का बिस्किट लेकर आता है,बैंकाक और दुबई में 100 ग्राम गोल्ड का बिस्किट 3 लाख 90 हजार में मिलता है और यही गोल्ड का बिस्किट यहां के ज्वेलर्स 4 लाख 30 हजार में खरीद लेते है,यानी कि 1 किलो गोल्ड के पीछे ये स्मगलर 4 लाख रुपये कमाते है।जिसकी वजह से अब यह धंधा बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है,सूत्र बता रहे है कि इस धंधे में अब नए -नए लोग भी तीन -चार पार्टनर बनकर छोटी-छोटी पूंजी लगाकर शुरू कर दिए है।बताया जा रहा है कि गोल्ड तस्करों का बैंकॉक में  इंदिरा मार्केट के सामने खुराना होटल में इन कैरियर मैन के रहने की व्यवस्था की जाती है।            सूत्र बताते है कि कैरियर मैन जैसे ही विभिन्न एयरपोर्ट पर उतरते है और सुरक्षा जांच के बाद बाहर निकलते है उनके लिए ब्लैक कांच लगी चार सीटर इनोवा कार खड़ी रहती है,जिसमे बाकायदा पर्दा लगा रहता है,बताया जाता है कि अधिकांश कैरियर मैन युवक नाइटी ड्रेस में ही आते है और कार में बैठते ही "डिग्गी फिटिंग" से गोल्ड का बिस्किट निकालने का प्रयास करते है,जितना निकला ठीक है,नही तो मुम्बई के साकीनाका एरिया हाइवे के तीन -चार होटल फिक्स है जहां रूक कर फ्रेस होने के बहाने गुप्तांगों से गोल्ड निकालकर वहां से शराब और कबाब का सेवन करने के बाद उल्हासनगर आते है।और उनके आकाओं द्वारा बताये गए व्यक्ति को सारा का सारा गोल्ड देकर निकल जाते है।जब कि गोल्ड स्मगलर आकाओं को शाम के समय वजन के हिसाब से पेमेंट मिल जाता है। बैंकॉक-दुबई से गोल्ड की तस्करी करने वाले देवीदास मुरपानी,सतीश (भतीजा),योगेश,हरेश कुकरेजा,लंबू बंटी, दीपक,पिक्कू,हर्षल (बर्तन) लाजी है।जब कि प्रमुख गोल्ड तस्करों में दीपक सुहानी,जीतू माखीजा,लारा,सन्नी (पोस्ट आफिस),श्याम दाढ़ी,दीपू मदानी,राजेश भाटिया,वासु टकला, के गैंग में 10 से 15 महिलाये और युवक "डिग्गी फिटिंग"करके गोल्ड की तस्करी करते है।सूत्रों के मुताबिक गोल्ड की तस्करी में अकूत पैसा बनाने के बाद कुछ गोल्ड तस्कर आगामी मनपा चुनाव भी लड़ने की तैयारी में जुट गए है। वह कौन है उसका भी होगा जल्द पर्दाफाश ?
  • जीजा के सर में गोली मारकर हत्या करने वाले साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    जीजा के सर में गोली मारकर हत्या करने वाले साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

     शोसल मीडिया जरिये पकड़ा गया हत्यारा साला ! 

     नवम्बर महीने में दिया था घटना को अंजाम ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर कॅम्प नंबर ४ , विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के हद में तक्षशिला विद्यालय के पीछे पानी टंकी के पास नवम्बर महीने में साले द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर अपने जीजा के सिर में गोली मारकर व धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी असताफ शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले में पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ़्तार चुकी है. इस गोलीबारी से उल्हासनगर शहर में सनसनी फैल गई थी। 
    बता दे की कैम्प नंबर 4 के तक्षशिला विद्यालय के पीछे पानी टंकी के पास ४ नवम्बर सोमवार की रात 9:30 बजे के दरम्यान आनंद राजू सोनावणे (22 वर्ष) और भरत उर्फ सोन्या चंद्रकांत लश्कर (22) आपस में गप्पे मार रहे थे.उसके बाद दोनों घर जाने के लिए उठकर जाने लगे कि तभी पीछे से उनके परिचित अभिजीत बोडके उर्फ कलर अपने मित्रो कृष्णा कुम्भार,उदय भाटकर व सलीम के साथ आये, और आवाज देते हुए अल्ताफ ने कमर से एक पिस्टल निकली और भरत के सर में करीब से गोली चला दी थी. साथ ही धरदार हत्यार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे. विट्ठलवाड़ी पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी भरत को उपचार के लिए उल्हासनगर के किटी केयर अस्पताल ले गई जहा भरत की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. विठ्ठलवाडी पुलिस ने अभिजीत बोडके, कृष्णा कुम्भार ,अल्ताफ शेख ,उदय भाटकर के खिलाफ भादवी कलम ३०२,३४ आर्म कायदा ३,२५ सह मपोका ३७(१),१३५ के अनुसार मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.जिसमे से अल्ताफ शेख फरार था. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे, पुलिस निरीक्षक गुन्हे नंदलाल खडकीकर के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक हर्षल राजपूत अपराध शाखा की मदत से अल्ताफ की तलाश कर रही थी.आख़िरकर दो महीने की कड़ी तलाश के बाद पुलिस को अल्ताफ को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। हत्या की घटना के बाद से ही रोजाना अल्ताफ शेख अपना ठिकाना बदल रहा था.और अपने दोस्तो से फेसबुक कॉलिंग के माध्यम से संपर्क करता था.जिस कारण उसका पता लगाना कठिन हो रहा था.मुंबई, गुजरात, जयपूर, उत्तर प्रदेश, नेपाल, कलकत्ता, हेद्राबाद तक पुलिस तलाश तलाश कर रही थी.पर पुलिस के पहुँचने के पहले ही वह वहाँ से निकल जाता था. पिछले १५ दिनों से विठ्ठलवाडी पुलिस ने अल्ताफ की तलाश को लेकर नजर अंदाज करना शुरू कर दिया था. जिससे अल्ताफ को लगा कि अब पुलिस ने उसका पीछा छोड़ दिया है. तब उसने फेसबुक के माध्यम से अपने मित्र को पुणे में मिलने को बुलाया.और खुद हैद्राबाद से सीधे पुणे में आया.तब पुणे क्राईम ब्रांच की मदत से विठ्ठलवाडी पुलिस के उप निरीक्षक हर्षल राजपूत, पुलिस नाईक राहुल काले, जितेंद्र चित्ते, निलेश तायडे, पांडुरंग पथवे, रोहिदास बुधवंत, नाना मोरे, पुलिस हवालदार भास्कर पालवे, पुलिस शिपाई समीर गायकवाड, हरेश चव्हाण, वैजनाथ राख, मंगेश वीर ने एक ढाबे पर अपने मित्र के साथ बैठकर शराब पी रहा था तब पुलिस ने उसे गिरिफ्तार कर उल्हासनगर उल्हासनगर न्यायालय में हाजिर किया जहा न्यायाधीश ने सोमवार तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिय पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार भारत लष्कर नामक हिंदू युवक से उसकी बहन ने विवाह किया था. जो अल्ताफ को मान्य नही था. उसने कई बार अपनी बहन को धमकी ,देते हुए समझया था पर बहन द्वारा नही मनाने पर अल्ताफ ने अपने साथियो की मदत से भरत की हत्या कर दी।
  • ऑन लाइन कसीनो जुआ के अबैध अड्डे पर "मकोका" से रिहा आरोपी व उसके गुंडों ने किया हमला !

    By fast headline india →
    ऑन लाइन कसीनो जुआ के अबैध अड्डे पर "मकोका" से रिहा आरोपी व उसके गुंडों ने किया हमला ! 

     हप्ता वसूली नही मिलने पर हुआ यह पूरा हंगामा ! 

    ऑन लाइन कसीनो जुए की सभी कम्प्यूटर मशीन में हुई तोड़फोड़ ! 

    पुलिस की नाक के नीचे चल रहा उल्हासनगर शहर खुलेआम यह कारोबार ? 
     फाइल फोटो

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में स्थानीय पुलिस की संरक्षण में शहर भर में चल रहे "ऑन लाइन कसीनो "जुआ के अड्डो से अब छुटभैये गुंडों और बदमासो ने भी हप्ता मांगना शुरू कर दिया है।इसी हप्ते की मांग पूरी नही करने से नाराज "मकोका"आरोपी ने अपने 8-10 हथियारबद्ध गुर्गों के साथ देर रात दुकान में घुसकर "ऑन लाइन"जुआ की सभी मशीनों को तोड़कर दुकान मालिक और उसमें कार्यरत नौकरों की भी जमकर पिटाई का नंगा नाच किया।जुआ का अड्डा होने की वजह से उल्हासनगर पुलिस ने बदमासो के ऊपर कोई भी मामला अब तक दर्ज नही किया है। 
    गौर तलब हो कि उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद में नेहरू चौक,सनम चाय के पीछे (बबलू),कैम्प एक के पोस्ट आफिस के सामने (संतोष) तथा शिरु चौक,कराची मटन के समीप राजेश लोटवानी उर्फ लोटा का "ऑन लाइन"जुआ अड्डा पुलिसिया संरक्षण में चलता है।इन जुए घरों से अब शहर के छुटभैये गुंडे भी दादागिरी से जबरन पैसा वसूल करने लगे है और जिसने हप्ता देने से मना किया तो देर रात 8-10 बदमाश उसकी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर अपनी दहसत और रौब जमाते है।कल देर रात 3 बजे भी यही हुआ।                 विधानसभा चुनाव के पहले आतंक का पर्याय बन चुके चिंकू लबाना पर सेंट्रल पुलिस ने "मकोका "कानून के तहत कार्यवाही की थी,परन्तु "मकोका"फिट नही बैठने की वजह से तीन माह में ही "मकोका"कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया,जिससे पुलिस प्रशासन का भी फज्ज़ा उड़ा।बताया जाता है कि पिछले सप्ताह चिंकू लबाना राजेश लोटवानी उर्फ लोटा की दुकान पर गया तब उसने उसे 15 सौ रूपये दिए थे ।दो दिन बाद जब वापस गया तो दुकानदार और चिंकू में हप्ते को लेकर मारामारी हो गयी थी।इसी से नाराज कल देर रात 3 बजे चिंकू अपने 8-10 हथियारबद्ध गुर्गों के साथ दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए दुकान में बैठे जुआ अड्डे के मालिक और नौकरों की भी जमकर पिटाई की।जुआ के अड्डे पर गुंडों का नंगा नाच होने के बावजूद भी शहर में चल रहे सभी ऑन लाइन कसीनो जुआ अड्डे को पुलिस ने बंद नही करवाया जिसकी वजह से शहर में क्राइम का "रेसों"बढ़चढ़कर दस्तक दे रहा है।
  • भाजपा के लिए अपशगुन है भाजपा जिल्हा अध्यक्ष जमनू पुरुस्वानी-टीओके प्रवक्ता निकम

    By fast headline india →
    भाजपा के लिए अपशगुन है भाजपा जिल्हा अध्यक्ष जमनू पुरुस्वानी-टीओके प्रवक्ता निकम 

    45 सीट तो दूर की बात खुद की सीट पर पराजित होंगे पुरुस्वानी-टीओके 

     नव नगरसेवकों के मामले में टीओके हर लड़ाई का जवाब देने है सक्षम ! 

    भाजपा के सारे सवालों पर क्या दिया टीओके प्रवक्ता निकम ने जवाब आइए सुनते उन्ही की जुबानी,,,,,, 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर में कुछ महीने पहले महापौर व उप महापौर चुनाव के दरमियान भाजपा के कुछ नगरसेवकों ने व्हिप का उलंघन करते हुए पार्टी के विरोध मतदान किया जिससे भाजपा का महापौर व उप महापौर दोनो सीट पर हार मिली जिसके बाद से भाजपा ने सभी बागियों को सबक सिखाने के लिए उनके पद रद्द करने के लिए कठोर कदम उठाया था, अब उनका काम डाउन चालू हो गया कोंकण विभाग आयुक्त ने सभी बागी नगरसेवकों नोटिस भेजकर 90 दिनों का टाइम दिया है,पहली हियरिंग 24 जनवरी को है वही इस नोटिस से बागी खेमे में हड़कंप मच गया है,वही उस विषय पर टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने कहा है वह हर लड़ाई के लिए तैयार है !
    गौरतलब हो कि कुछ महीनों पहले हुए महापौर-उपमहापौर चुनाव में भाजपा की सत्ता को शिवसेना,टीओके,राकपा,आरपीआई व कांग्रेस ने उल्हासनगर महानगर पालिका से उखाड़ फेंकने में व्यापक सफलता पाई है।राज्य में बनी शिवसेना,राकांपा,कांग्रेस, की महाशिवआघाड़ी का यह झटका उल्हासनगर में देखने को मिला है।अहम बात यह है कि भाजपा के स्वीकृत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी व मनोज लासी ने चुनावी प्रक्रिया में तरह-तरह का व्यवधान पैदा कर चुनावी प्रक्रिया रोकने की पुरजोर कोशिश की थी।परन्तु जिल्हाधिकारी व चुनाव निवडणूक अधिकारी के चेतवानी के बाद सभी भाजपा नगरसेवकों के मंसूबे पर पानी फिर गया। और शिवसेना की लीलाबाई आसान महापौर चुनी गई तो उप महापौर आरपीआई के भगवान भालेराव चुने गए है !   विधानसभा में की गई गद्दारी के बाद टीओके प्रमुख ओमी कालानी ने मनपा से भाजपा की सत्ता उखाड़ फेंकने का निर्णय बदला स्वरूप में लिया।टीओके कि पंचम कालानी,रेखा ठाकुर,डिम्प्पल ठाकुर,शुभांगनी निकम,दीपा पंजाबी,छाया चक्रवर्ती,सविता तोरने (रगड़े),जयश्री पाटिल,आशा बिराडे,कविता गायकवाड़,ऐसे 11 नगरसेविकाओ ने खुलकर शिवसेना की महापौर प्रत्यासी लीलाबाई आसान,व उपमहापौर भगवान भालेराव को मतदान किया। महापौर चुनाव के लिए जादुई मैजिक फिगर 39 चाहिए था परन्तु यह पार कर गया।शिवसेना,टीओके,आरपीआई व राकांपा के कुल  43 वोट आसान को मिला जब कि उपमहापौर भगवान भालेराव को 44 वोट मिला। जब कि भाजपा,साईपक्ष के महापौर प्रत्यासी जीवन इदनानी को 35 वोट मिला जब कि उपमहापौर के प्रत्यासी विजय उर्फ विजू पाटिल को 34 वोट मिले क्योंकि कविता बागुल ने अपना वोट भगवान भालेराव को दिया। नगरसेवक व नगरसेविकाओ ने अपना हाथ उठाकर महापौर व उपमहापौर चुनाव की प्रक्रिया में अपना मतदान किया।महापौर-उपमहापौर चुनाव में भारी उठा पटक के संकेत पुलिस को मिल चुके थे इसलिए चुनाव में पक्ष विपक्ष के नगरसेवकों व उनके समर्थकों के बीच कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गयी थी। इस पर भाजपा अध्यक्ष जमनु पुरस्वानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,, भाजपा अध्यक्ष के सवालों पर टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने दिया करारा जवाब सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,,
  • उल्हासनगर के लालचक्की परिसर में तड़ीपार गुंडे व उसके दोस्तों रात एक बजे मचाया कोहराम !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के लालचक्की परिसर में तड़ीपार गुंडे व उसके दोस्तों रात एक बजे मचाया कोहराम ! 

     रोड़ के फुटपाथ के किनारे खड़े 13 वाहनो में तोड़फोड़ कर अपनी दहशत बनाने निकाला था जुआड़ ! 

     सभी आरोपी ने चेहरे पर रुमाल बाँधकर दिया घटना को अंजाम ! 

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ लोगो को लिया हिरासत में ! 



     उल्हासनगर-उल्हासनगर चेहरे पर रुमाल बांधकर आये पाच से आठ लोगो की टोली द्वारा उल्हासनगर के कॅम्प नंबर 4 के लालचक्की परिसर में  13 वाहनो की तोडफोड करने की घटना सामने आयी है.तोड़फोड़ की गयी गाड़ियों में कार और रिक्षांओ का समावेश है.इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है।     
    बता दे की सार्वजनिक मित्र मंडल,गुरद्वारा के सामने स्थानिक नागरिको द्वारा कार, रिक्षा खड़ी की जाती है.रविवार रात चेहरे को रुमाल से ढंककर हाथ मे सरिया,डंडा व पत्थर लेकर आये कुछ अज्ञात लोगों ने खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की,पीड़ित लोगों की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है. गौरतलब हो कि लालचक्की, सुभाष टेकडी,भरतनगर,पानी की टंकी सहित आसपास के परिसर में इन दिनों नशेड़ी असामाजिक युवकों द्वारा आये दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.  नशेड़ियों की बढ़ती संख्या व आपराधिक घटनाओं को देखते  उल्हासनगर शिवसेना शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी, नगरसेविका ज्योती माने,जोत्सना जाधव,उपशहरप्रमुख संदीप गायकवाड,विभागप्रमुख राजू माने,शक्ती सोनकांबळे,पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव,उपविभाग प्रमुख अनिल मराठे, शाखाप्रमुख राजू शिंदे आदिंनी पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाळे को पत्र देकर गस्त बढ़ाने की मांग की है ।
  • उल्हासनगर शहर बना गोल्ड स्मगलिंग अड्डा ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर शहर बना गोल्ड स्मगलिंग अड्डा ? 

     गोल्ड तस्करी में बड़े नाम दीपक सुहानी और जीतू माखीजा गैंग है सक्रिय ? 

     दो नम्बर ज्वेलरी बाजार के कुछ सोनार स्मगलिंग के गोल्ड के है बड़े खरीदार ! 

     कस्टम अधिकारियों की मिलीभगत मानव के प्राइवेट पार्ट के जरिये हो रही गोल्ड ! 

     गोल्ड की स्मगलिंग में उल्हासनगर शहर के 20 से 40 साल उम्र के महिला व पुरुष शामिल ! 

     सिंगापुर-बैंकॉक की हर टीप का उन्हें दिया जाता है 15 हजार रुपये !

     गोल्ड के बिस्किट पर कार्बन लगाकर मानव के प्राइवेट पार्टो के जरिए हो रहा यह तस्करी खेल !

     उल्हासनगर के पूरे नेटवर्क के मायाजाल से उठेगा एक एक स्मगलर व उनके चेहरों से नकाब ?

     तस्करी का गोल्ड खरीदारी करने वाले सोनार की भी खुलेगी पोल ? 


    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर इस समय गोल्ड स्मगलरों का अड्डा बन चुकी है इस गोल्ड तस्करी में मानव के पाइवेट पार्ट में गोल्ड का बिस्किट छुपाकर लाने का व्यवसाय उल्हासनगर में बड़े पैमाने पर चल रहा है।अब तक देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर करोड़ो रूपये का गोल्ड को कस्टम अधिकारि पकड़ चुके है। इस मामले में आसानी से जमानत मिल जाने की वजह से इस धंधे में लिप्त लोगो ज्यादा तादात में शहर के युवा जिनकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक कि महिला व पुरुष का इस्तेमाल किया जा रहा है,एक ट्रिप की एवज में पर पर्सन को 15 हजार रुपये गोल्ड स्मगलर देते है।दुबई और बैंकाक से गोल्ड की इसमगलिंग करने वाली महिलाएं देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर मैनेज कस्टम अधिकारियों की देख रेख में इस गोरखधंधे को अंजाम दे रही है। 
    गौर तलब हो कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ,कलकत्ता,इंदौर,पूना,नागपुर, कर्नाटक,चेन्नई एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग का धंधा चालू है।गोल्ड स्मगलिंग करने वाले सूत्रों के मुताबिक इस धंधे में श्याम दाढ़ी,दीपू मदानी, जीतू माखीजा,दीपक सुहानी ,लारा,मीना, राजेश ,भाटिया,भारत,भावेश,योगेश ,कमलेश मुरपानी,देवी दास मुरपानी, वाशु टकला सक्रिय है।सबसे ज्यादा गोल्ड दीपक सुहानी और जीतू माखीजा गैंग के सदस्य दुबई और बैंकाक से ला रहे है।बताया जाता है कि इन गोल्ड स्मगलरों के कम से कम दस-दस महिलाये और युवक इनके टीम में गोल्ड लाने का काम करते है, सूत्रों के मुताबिक करंसी ले जाने और गोल्ड ले आने वालों को साइक्लिंग बोला जाता है,इन लोग पहले करंसी को कार्बन पेपर में लपेटते है और उसके बाद उस करंसी को अपने प्राइवेट पार्ट में उनके लोगो द्वारा डाला जाता है,और जहां का ट्रिप है वहा इन गोल्ड स्मगलरों के गुर्गे पहले ही एयरपोर्ट पर मौजूद होते है,साइक्लिंग वाले युवक -युवतियों को पहले होटल या तय कमरे में ले जाया जाता है,वहां करंसी निकाली जाती है उसके बाद उसी करंसी से गोल्ड के बिस्किट की खरीद दारी की जाती है।उसके बाद उस गोल्ड के बिस्किट को कार्बन में लपेटकर वापस उनके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया  जाता है कस्टम अधिकारी को शक न हो इसलिए कोई भी साइकलिंग वाले युवक -युवतियों को 24 घंटे के बाद गोल्ड लेकर अलग-अलग एयरपोर्ट पर उतरने के लिए एरफ्लाइट का टिकट दिया जाता है। गोल्ड या करंसी को कार्बन में इसलिए लपेटा जाता है ताकि इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए लगाई गई स्कैन मशीन में स्कैन होने के बाद भी कस्टम अधिकारियों को करंसी या गोल्ड की भनक नही लग पाए, सूत्र बताते है कि कुछ एयरपोर्ट पर पहले कस्टम अधिकारियों से सेटिंग से सहूलियत मिलती थी,परन्तु पिछले दो वर्षों में कस्टम अधिकारियों की पैनी नजर के चलते करीब 50 करोड़ रुपये का गोल्ड विभिन्न एयरपोर्ट पर पकड़ा जा चुका है,हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट पर तकरीबन ढाई करोड़ का जो गोल्ड मुखीबिरो के जरिये पकड़ा गया था वह भी दीपक सुहानी और जीतू माखीजा का था।दुबई और बैंकाक से लाये हुए गोल्ड के ख़रीद दार कतार में खड़े होने की वजह से गोल्ड स्मगलरों का यह गोरखधंधा जोर में चल रहा है। स्मगलिंग किया हुआ गोल्ड को उल्हासनगर दो नम्बर के सोनार बाजार के कुछ सोनारों के द्वारा खरीदा जाता है जल्द ही उनके चेहरे से उठेगा नकाब ?
  • गैंगस्टर का पुलिस अफसरों के थे 'कनेक्शन', 'खास' लोगों पर क्राइम ब्रांच की नजर !

    By fast headline india →
    गैंगस्टर का पुलिस अफसरों के थे 'कनेक्शन', 'खास' लोगों पर क्राइम ब्रांच की नजर ! 

     अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी और डी कंपनी का गुर्गा एजाज लकड़ावाला वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार !

     एजाज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस में उसके 'खास' रहे कई पुलिस अफसर की मुश्किलें बढ़ी ! 

     पुलिस के मुताबिक एजाज के खिलाफ दर्जनों से अधिक गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं ! 

    मुंबई-मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी और डी कंपनी का गुर्गा रहा एजाज लकड़ावाला वाला अब पुलिस गिरफ्त में है। पिछले दिनों एजाज की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस मुंबई में उसके 'खास' लोगों को नजर रख बनाए हुए हैं। इसमें एक दर्जन से अधिक प्रॉपर्टी डीलर/बिल्डरों के अलावा दो पुलिस मुखबिर और कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। 
    बताया जा रहा है कि लकड़ावाला के साथ इनके 'कनेक्शन' रहे हैं और पुलिस इसकी जांच में जुटी है। पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही लकड़वाला को कठोर अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार करेंगे। पुलिस के मुताबिक उसे खिलाफ दो से अधिक गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं और आरोप-पत्र दायर किए जा चुके हैं। लकड़ावाला दाऊद के साथ था लेकिन छोटा राजन के अलग होने पर वह उसके साथ चला गया। वर्ष 2008 में लकड़ावाला छोटा राजन से अलग हो गया और अपना स्‍वतंत्र गैंग बना लिया। हालांकि, कथित रूप से अलग गैंग बनाने के बाद भी वह छोटा राजन के संपर्क में बना रहा। सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच 25 जबरन वसूली के मामले और दो हत्याओं के मामले की जांच भी कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, लकड़ावाला विदेश में बैठे अपने जबरन वसूली रैकिट को यहां नहीं चला सकता था। निश्चित रूप से यहां से उसे मदद मिली है। पुलिस के मुताबिक टीम संदिग्धों को बुलाएगी और सांठगांठ जानने के लिए उनके बयान दर्ज करेगी।पटना से बुधवार को गिरफ्तार लकड़ावाला ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके पास दो पासपोर्ट हैं। एक नेपाल में बना है जो मुबारक शेख के नाम से है और दूसरा कनाडाई पासपोर्ट है, जो अक्षय भाटिया के नाम पर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रोमा थडानी के अलावा, उन्होंने नागरिकता पाने के लिए एक कनाडाई सुमन सुरेखा भाटिया से शादी की थी। एजाज ने यह बताया नेपाल में शरण क्यों? लकड़ावाला ने पुलिस को बताया कि 2004 में छोटा शकील ने बैंकॉक में उस पर हमला किया। इसके बाद वह मलेशिया, कनाडा, कंबोडिया और फिर नेपाल चला गया। नेपाल से उसके लिए अपनी बेटी शिफा उर्फ सोनिया शेख से मिलने के लिए भारत में प्रवेश करना आसान था, जिन्होंने वर्सोवा निवासी से शादी की थी। बांद्रा के एक डेवलपर से पैसे मांगने के आरोप में शिफा को गिरफ्तार किया गया था और जांच के दौरान यह पता चला कि वह बिहार में किसी के साथ बातचीत कर रही थी। इससे पुलिस को लकड़ावाला की लोकेशन की जानकारी मिल गई।पुलिस लकड़ावाला से पूछताछ कर रही है कि वह भारत में कैसे घुस गया और किस ने उसकी मदद की। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा, यह अपराध शाखा द्वारा एक उत्कृष्ट जांच थी। अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि वे लकड़वाला के पासपोर्ट की सत्यता की पुष्टि कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे, जब उन्होंने उसे पटना से गिरफ्तार किया था। बिहार में पुलिस से मिलने के लिए पहले उसकी बेटी शिफा से पुलिस मिली। इसके बाद उसके जरिए बिहार पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और लकड़ावाला को गिरफ्तार कर लिया।
  • भाजपा के सभी बागी नगरसेवकों का काम डाउन हुआ शुरू !

    By fast headline india →
     भाजपा के सभी बागी नगरसेवकों का काम डाउन हुआ शुरू ! 

    24 जनवरी को कोंकण विभागीय आयुक्त के सामने है पहली हियरिंग ! 

    इस नोटिस पर क्या होगा टीओके का जवाब यह देखना होगा ! 

    इस सारे विषय क्या कहना है भाजपा के नए अध्यक्ष जमनु पुरस्वानी सुनिये उन्ही की जुबानी,,,,,, 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में कुछ महीने पहले महापौर व उप महापौर चुनाव के दरमियान भाजपा के कुछ नगरसेवकों ने व्हिप का उलंघन करते हुए पार्टी के विरोध मतदान किया जिससे भाजपा का महापौर व उप महापौर दोनो सीट पर हार मिली जिसके बाद से भाजपा ने सभी बागियों को सबक सिखाने के लिए उनके पद रद्द करने के लिए कठोर कदम उठाया था, अब उनका काम डाउन चालू हो गया कोंकण विभाग आयुक्त ने सभी बागी नगरसेवकों नोटिस भेजकर 90 दिनों का टाइम दिया है,पहली हियरिंग 24 जनवरी को है वही इस नोटिस से बागी खेमे में हड़कंप मच गया है, 
    गौरतलब हो कि कुछ महीनों पहले हुए महापौर-उपमहापौर चुनाव में भाजपा की सत्ता को शिवसेना,टीओके,राकपा,आरपीआई व कांग्रेस ने उल्हासनगर महानगर पालिका से उखाड़ फेंकने में व्यापक सफलता पाई है।राज्य में बनी शिवसेना,राकांपा,कांग्रेस, की महाशिवआघाड़ी का यह झटका उल्हासनगर में देखने को मिला है।अहम बात यह है कि भाजपा के स्वीकृत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी व मनोज लासी ने चुनावी प्रक्रिया में तरह-तरह का व्यवधान पैदा कर चुनावी प्रक्रिया रोकने की पुरजोर कोशिश की थी।परन्तु जिल्हाधिकारी व चुनाव निवडणूक अधिकारी के चेतवानी के बाद सभी भाजपा नगरसेवकों के मंसूबे पर पानी फिर गया। और शिवसेना की लीलाबाई आसान महापौर चुनी गई तो उप महापौर आरपीआई के भगवान भालेराव चुने गए है !   विधानसभा में की गई गद्दारी के बाद टीओके प्रमुख ओमी कालानी ने मनपा से भाजपा की सत्ता उखाड़ फेंकने का निर्णय बदला स्वरूप में लिया।टीओके कि पंचम कालानी,रेखा ठाकुर,डिम्प्पल ठाकुर,शुभांगनी निकम,दीपा पंजाबी,छाया चक्रवर्ती,सविता तोरने (रगड़े),जयश्री पाटिल,आशा बिराडे,कविता गायकवाड़,ऐसे 11 नगरसेविकाओ ने खुलकर शिवसेना की महापौर प्रत्यासी लीलाबाई आसान,व उपमहापौर भगवान भालेराव को मतदान किया। महापौर चुनाव के लिए जादुई मैजिक फिगर 39 चाहिए था परन्तु यह पार कर गया।शिवसेना,टीओके,आरपीआई व राकांपा के कुल  43 वोट आसान को मिला जब कि उपमहापौर भगवान भालेराव को 44 वोट मिला। जब कि भाजपा,साईपक्ष के महापौर प्रत्यासी जीवन इदनानी को 35 वोट मिला जब कि उपमहापौर के प्रत्यासी विजय उर्फ विजू पाटिल को 34 वोट मिले क्योंकि कविता बागुल ने अपना वोट भगवान भालेराव को दिया। नगरसेवक व नगरसेविकाओ ने अपना हाथ उठाकर महापौर व उपमहापौर चुनाव की प्रक्रिया में अपना मतदान किया।महापौर-उपमहापौर चुनाव में भारी उठा पटक के संकेत पुलिस को मिल चुके थे इसलिए चुनाव में पक्ष विपक्ष के नगरसेवकों व उनके समर्थकों के बीच कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गयी थी। इस पर भाजपा अध्यक्ष जमनु पुरस्वानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,
  • हथौड़ा गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    हथौड़ा गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    भाजपा विधायक से पहले ली मदत फिर लगा दिया था गुंडों से पिटवाने का आरोप ! 

      उल्हासनगर पुलिस ने दर्ज किया था चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला ! 

     मोहम्मद रफी कार्यक्रम के दौरान टाउन हॉल की छत का प्लास्टर ऑफ पेरिस का गिरा टुकड़ा उसी में घायल हुई थी शर्मा की माँ !  

    दो आरोपियों की गिरफ्तारी से हमले के पीछे कौन था जल्द खुलेगा उस पर से पर्दा ! 

      उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर भाजपा विधायक से फोन पर हुए वाद विवाद होने के बाद, चार अज्ञात लोगों के द्वारा शहर के एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, उल्हासनगर पुलिस सुनील लक्ष्मण दास शर्मा की शिकायत पर धारा 326, 34, के तहत चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, अब उसी हथौड़ा गैंग के दो आरोपियों को पुलिस पकड़ने में कामयाबी मिल गई है, इन दोनों आरोपियों के पूछताछ में मामले की तहतक जाकर पुलिस सच्चाई को बाहर लाएगी उसके बाद ही सच भी सामने आएगा कि हमला किसने कराया था क्या सुनील शर्मा ने जो आरोप किया था वह सही है या तो किसी दूसरे की प्लानिंग थी, इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक सचिन शिंदे के द्वारा किया जा रहा है ,
    पत्रकारों दी गई जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा पर अज्ञात आरोपियों के द्वारा हमला किये जाने के मामले में शिकायतकर्ता द्वारा भाजपा विधायक कुमार आयलानी का नाम लेने से माहौल गर्म हो गया है, सुनील शर्मा ने अस्पताल में पत्रकारों को बताया की पैसे को लेकर कुमार आयलानी से उनका बातचीत हुआ था, जिसके बाद कुछ हमलावर अज्ञात लोगों ने पिटाई करते समय बोला की हमारे सेठ को तूने फोन कर परेशान किया और पिटाई करने लगे हथौड़ा से मारा ,सुनील ने बताया की उसकी माँ का अस्पताल में कुमार आयलानी ने इलाज कराया और 9 हजार रुपया दवा के खर्च के लिए मांग किया था जिसके लिए कुमार को कई बार फोन किया उन्होंने भी फोन किया और जब उनको पैसे के लिए फोन किया तो फोन काट दिया, उसके बाद उसके ऊपर हमला हुआ है, वही पुलिस की जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुनील लक्ष्मण दास शर्मा व उसका मित्र मियां दोनों शिरू चौक से घर जा रहे थे ,इस दौरान बैरक नंबर 437 साईं स्मृति निवास उल्हासनगर 1 के सामने पहुंचने पर चार अज्ञात आरोपी पहुंचे और सुनील शर्मा की हाथ पाव व लकड़ी के डंडे से जमकर पिटाई कर दिया,दर्ज शिकायत के अनुसार पुलिस ने बताया की शिकायतकर्ता सुनील शर्मा ने शिकायत में पुलिस को बताया है की  कुमार आयलानी से उसका फोन पर वाद विवाद हुआ जिसे लेकर नाराज चार अज्ञात आरोपियों ने उसकी पिटाई की, बता दे की इस मामले में उल्हासनगर भाजपा विधायक कुमार आयलानी से बात करने पर उन्होंने बताया की 29 दिसंबर को  मोहम्मद रफी को लेकर टाउन हॉल में  एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिस कार्यक्रम में छत का प्लास्टर ऑफ पेरिस का टुकड़ा गिरा था, एक अज्ञात व्यक्ति उनके कार्यालय में आया और उनसे कहा की टाउन हाल में रफी के कार्यक्रम के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस गिरने से हमारी मां की तबीयत खराब हो गई है ,उन्हें लग गया है, उनको उपचार कराना है ,भाजपा विधायक ने बताया की उन्होंने भाजपा जिला महिला अध्यक्ष मंगला चांडा को उस महिला के उपचार कराने के लिए बोला, अज्ञात लड़के की मां को उल्हासनगर शहर के सत्य साईं प्लेटिनम अस्पताल में उपचार के लिए भाजपा महिला अध्यक्ष मंगला चांडा ले गई, जहां उसके जांच व उपचार में आये 10 हजार रुपया  हमने दिया है ,उसके बाद उक्त व्यक्ति ने दवा उपचार के पैसे के लिए फोन किया उस दौरान हम लोनावला में थे, और फोन करके उसे 10 हजार देने के लिए ऑफिस में कहा था, जो पैसा उक्त व्यक्ति ने 30 दिसंबर को टाउन हॉल से लिया है, जिसका सीसीटीवी कैमरे में पैसा लेते रिकॉर्ड मेरे पास है, भाजपा विधायक कुमार आयलानी ने बताया की उपचार कराने के लिए हमारे पास आये व्यक्ति को हम नहीं जानते हैं  उक्त व्यक्ति ने बताया की हमारी मां की तबीयत खराब है, टाउन हॉल में प्लास्टर ऑफ पेरिस गिरने से तो हमने अपनी मां समझ कर उसका उपचार कराया, पर उसने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है ,उक्त जानकारी हमें सोशल मीडिया व पत्रकारों से मिल रही है, जिस मामले में हम पुलिस विभाग व सरकार से लिखित शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करेंगे, सूत्रों की माने तो सुनिल शर्मा एक नशेबाज ब्यक्ति है लोगो को इस तरह से परेशान व ब्लैकमेल करके पैसे ऐठना उसका पैसा है,किसी दूसरे की कहानी में भाजपा विधायक को फंसा कर पैसे कमाने का यह एक फंडा है यह उसकी आये दिन दारू पीकर मुंह मारी होती रहती है ऐसे उसके करीबीयों ने बताया है,इस मामले के पीछे का सच तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा ! आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है और जल्द हमले पीछे की सच्चाई बाहर आ जायेगी शर्मा के हमले के पीछे किसका हाथ था !