• घनश्याम बठीजा मर्डर मामले में पूर्व विधायक पप्पू कालानी सहित 6 लोग कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी !

    Reporter: fast headline india
    Published:
    A- A+
    घनश्याम बठीजा मर्डर मामले में पूर्व विधायक पप्पू कालानी सहित 6 लोग कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी ! 

     27 साल तक चले मामले में मिली कलानी को राहत इसका फायदा मिलेगा दूसरे केश में ?

     उल्हासनगर -इंदर बठिजा हत्या के आरोप में पूर्व विधायक पप्पू कालानी सहित अन्य 4 लोगो को आजीवन कारावास की सजा कल्याण की सत्र न्यायालय 29 नवम्बर 2013 में सुनाया था।शनिवार को कल्याण सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डी. एस. हातरोटे के कोर्ट में घनश्याम बठिजा हत्या की सुनवाई हुई जिसमें सत्र न्यायालय ने सबूतों के आभाव में सभी आरोपियों को बाइज्जत कर दिया। 
    गौर तलब हो कि 27 फरवरी 1990 में के दिन घनश्याम सुन्दरदास बठिजा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।उस समय इंदर बठिजा की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने तत्कालीन विधायक पप्पू कालानी सहित डॉ. नरेंद्र रामसिंघानी,अरशद शेख,बच्ची पांडेय,बाबा गैबलियर,किशोर गारिकापट्टी तथा रिचर्डसन सात लोगो पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।27 साल तक कल्याण सत्र न्यायालय में विचारधीन मामले की सुनवाई विगत कुछ दिनों से प्रथम वर्गीय न्यायाधीश डी. एस. हाथरोटे के समक्ष सुनवाई चल रही थी।पूर्व विधायक पप्पू कालानी व अन्य लोगो की तरफ से सीनियर एडोवोकेट हर्षद पोंडा और एडोवोकेट भोजराज जेशवानी आर्गुमेंट कर रहे थे। जब कि मृतक घनश्याम बठिजा की तरफ से उनके छोटे भाई कमल बठिजा की तरफ से सरकारी वकील विकास पाटिल ने आर्गुमेंट किया था। दोनो पक्षो का आर्गुमेंट सुनने के बाद शनिवार को न्यायाधीश डी. एस हथरोटे ने घनश्याम बठिजा हत्या मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व विधायक पप्पू कालानी,डॉ. नरेंद्र रामसिंघानी,अरशद शेख,बच्ची पांडेय,बाबा गैबलियर,किशोर गारिकापट्टी तथा रिचर्डसन सभी आरोपियों को आज सबूतों के आभाव में बाइज्जत बरी कर दिया।यहां बता दे कि इंदर बठिजा मर्डर केस में तलोजा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक पप्पू कालानी की बड़ी बेटी सीमा कालानी की 12 नवंबर को मुम्बई के रमाडा होटल में शादी थी,इसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक पप्पू कालानी को 10 तारीख को पैरोल मिली हुई है,इसलिए पप्पू कालानी सहित अन्य सभी नामजद आरोपी कल्याण कोर्ट में मौजूद थे।जैसे ही कल्याण सत्र न्यायलय ने घनश्याम बठिजा मामले में पप्पू कालानी को बाइज्जत बरी का फरमान सुनाया वैसे ही शहर वाशियो में उत्साह फैल गया।
  • No Comment to " घनश्याम बठीजा मर्डर मामले में पूर्व विधायक पप्पू कालानी सहित 6 लोग कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी ! "