Browsing "Older Posts"

  • नए साल के जश्न पर पुलिस ने किया चौक चौबंद सुरक्षा !

    By first headlines india →

     नए साल के जश्न पर पुलिस ने किया चौक चौबंद सुरक्षा !


    कोरोना के नाईट कर्फ्यू का पालन न करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही !

    नाकेबंदी के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर !

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर क्या कहना है जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,



  • 50 हजार की रिश्वत लेते उल्हासनगर मनपा के प्रभारी सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी को थाने एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     50 हजार की रिश्वत लेते उल्हासनगर मनपा के प्रभारी सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी को थाने एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार !


    भवन निर्माता राजेश इदनानी उर्फ राजू शेरा की शिकायत पर हुई यह कार्यवाई !

    एक महीने में उमपा के दो अधिकारी एंटीकरप्शन की भेंट चढ़े !

    देखिये पूरी खबर को इस बारे में शिकायतकर्ता राजू शेरा ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में 50 हजार की रिश्वत लेते उल्हासनगर मनपा के प्रभारी सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी को थाने एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार ! मिली जानकारी के अनुसार प्रभाग समिति दो के अंतर्गत एक भवन निर्माता का बांधकाम का काम चल रहा था और प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी थे ।काम चालू रखने के लिए अनिल खतुरानी ने भवन निर्माता से ₹ 50000 की मांग किया था ।
    भवन निर्माता ने अनिल खतुरानी के मांग पर पहली किस्त 2 दिसंबर 2021 को ₹ 25000 दे दिया और इसका सबूत अपने पास रख लिया इस मामले को लेकर भवन निर्माता ने थानी एंटी करप्शन में पहले से ही शिकायत करके रखी हुई थी और आज के दिन दोपहर में ₹ 25000 देने के लिए गया हुआ था जहां पर पहले से ही तैनात थाने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने जाल बिछाकर रखा हुआ था अनिल खतुरानी से पूछताछ में यह साबित हो गया कि 2 दिसंबर को ₹ 25000 स्वीकार करने की बात साबित हो गई और थाने एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रभाग अधिकारी और वरिष्ठ लिपिक अनिल खतुरानी को गिरफ्तार कर लिया इस मामले में आगे की जांच अभी भी ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कर रही है ।28 दिसंबर को अनिल खतुरानी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

    खास बात यह है कि उल्हासनगर में इसके पहले भी दर्जनों लोग एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथों पकड़े जा चुके हैं लेकिन कुछ दिन के बाद सांठगांठ करके वह अपने ड्यूटी पर वापस आ जाते हैं और मनपा आयुक्त द्वारा उनको प्रमोशन देकर और ऊंची कुर्सी प्रदान कर दी जाती है और वह फिर जमकर लूट खसौट में जुट जाते हैं। ऐसे ही कई अधिकारी जो पकड़े गए हैं आज उल्हासनगर मनपा में सहायक आयुक्त और उच्च पदों पर काम कर रहे हैं।इस मामले में फरयादी का नाम राजेश ईश्वरलाल इदनानी( राजू शेरा) बताया जा रहा है.
  • घर से कालेज गयी 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा हुई गायब !

    By first headlines india →

    घर से कालेज गयी 17 वर्षीय  नाबालिग छात्रा हुई गायब !


    सवा महीने से बेटी की तलाश के लिए पुलिस स्टेशन का चक्कर काटने पर मजबूर एक पिता !

    देखिए पूरी खबर को फिर्यादी कि पिता ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में फीस भरने के लिए घर से कालेज जा रही हूं। ऐसा कह कर छात्रा सुबह में घर से निकली। परन्तु बीती रात तक 17 वर्षीय छात्रा के घर वापस न लौटने से परेशान परिजनों ने पुलिस में लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराया। सवा महीना बीतने के बावजूद भी पुलिस अभी तक बेटी का कहीं पता नहीं लगा पाया है। आखिर में मेरी बेटी है अथवा नहीं। ऐसा सवाल करते हुए पुलिस स्टेशन का चक्कर लगाने पर मजबूर परिजनों ने ठाणे के पुलिस आयुक्त को लिखित निवेदन देकर बेटी की तलाश करने का आग्रह किया है। 

              उल्हासनगर के धोबीघाट कमला नेहरू नगर परिसर में 41 वर्षीय पीड़ित लड़के पिता वर्षों से सपरिवार रहता है। और एल्युमिनियम स्लाइडिंग का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है। ठाणे पुलिस आयुक्त ठाणे को सदर किये पत्र में लिखा है। कि उनकी 17 वर्षीय बेटी स्थानीय कालेज के साइंस साइड से 12 वीं कक्षा की छात्रा है। कालेज में फीस भरने के लिए पांच सौ रूपया नकद लेकर 15 नवंबर की सुबह करीबन 9 बजे घर से निकली। जब देर शाम तक वह छात्रा घेर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास दोस्त रिश्तेदारों के यहां पूछना जांचना शुरू कर दिया। कहीं पता न लगने पर आखिर में परिजनों के शिकायत पर बीती रात को उल्हासनगर-1 पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1960 के धारा 363 के तहत लापता होने का मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच दस दिन बाद संदीप उपाध्याय नाम का युवक पीड़ित लड़की के बाप के घर आकर परिजनों को यह कह कर धमकी देने लगा। कि तुम लोग अपने बेटी के मामले में संतोष नारायण उर्फ अण्डा पाव के खिलाफ शिकायत क्यों किया है। केश वापस नहीं लिया तो जान से मारने की धमकी देने लगा। फिलहाल पुलिस ने कुछ समय बाद 506 (2) के अनुसार मामला डाइज कर पुलिस ने संदीप उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। उस समय पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की राजन हरिराम जैसवाल व नारायण भी छात्रा के मोबाईल पर संपर्क में था। गौरव चौहान व नेहा नारायण बेटी को गायब करने के बारे में जाल बिछाया। और जाने के एक दिन पहले अपना बैग उनके घर पर रखी। उक्त लोगों के बहकावे में आयी छात्रा को और रूपये देकर गुजरात जाने के लिए ट्रेन का टिकट निकाल कर भेज दिया। राजन चौहान को पुलिस ने पकड़ लिया है। और कल्याण जिला न्यायालय ने उसे पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। बावजूद भी 17 वर्षीय छात्रा का अभी तक कहीं पता पुलिस नहीं लगा पायी है। पुलिस के इस रैवये से अलग अलग जगहों से अपरचित लोग केश वापस न लेने पर परिजन को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पूरा परिवार दहशत में जीने के लिए मजबूर हो गया है। आखिर में मेरी बेटी ज़िंदा है या नहीं। ऐसा सवाल अब परिजनों में होने लगा है। पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस के आला अधिकारीयों को लिखित निवेदन देकर न्याय पाने की गुहार लगाई है।

               इस मामले में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने जानकरी देते हुए कहा कि पुलिस सरगर्मी से आरोपियो की तलाश कर रही है.मुख्य आरोपी के पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है युवती व आरोपियों की तलाश के लिए हमारी पुलिस टीम गुजरात के सूरत शहर गई थी. इस मामले के सबंधित एक संदीप उपाध्याय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.जांच शुरू है।जल्द से जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

  • उल्हासनगर में कुपोषित बच्चों के पोषण के लिएआगे आई सेंचुरी रेयॉन 44 बच्चों को लिया गोद !

    By fast headline india →

     उल्हासनगर में कुपोषित बच्चों के पोषण के लिएआगे आई सेंचुरी रेयॉन 44 बच्चों को लिया गोद !





    उल्हासनगर - उल्हासनगर में 92 कुपोषित बच्चों की जानकारी सामने आने के बाद सेंचुरी रेयान कंपनी उल्हासनगर में कुपोषित बच्चों की सहायता के लिए आगे आई सेंचुरी रेयॉन कंपनी की ओर से शहाड क्षेत्र की यूनिट नं. 1 व 2 आंगनबाडी  में लगभग 44 बच्चे कुपोषित अधिक वजन और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को नि:शुल्क पौष्टिक भोजन वितरित किया गया।  इस आहार में प्रतिदिन दो बार 200 मिलीग्राम दूध जैसे 12 लीटर उपचारित दूध प्रति माह, एक बार एक महीने के लिए 30 नग राजगिरा लड्डू, 30 नग नाचनी लड्डू और 30 नग शेंगदाना चिक्की का पैकेट और 75 ग्राम भुने चनेदिए गए।  आगे और तीन महीने पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा और माता-पिता को खिलाने की विधि, समय और विशेष देखभाल कैसे करें, इस पर मार्गदर्शन किया जाएगा,यह जानकारी कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका ने दी। 

    आसपास के क्षेत्र में बेहद गरीब परिवार हैं।  यहां अधिकांश परिवार की आजीविका मजदूरी पर निर्भर करती है।  ऐसी कठिन आर्थिक स्थिति में ये परिवार अपने बच्चों का ठीक से भरण पोषण नहीं कर पाते हैं।  यदि उन्हें अभी विशेष पौष्टिक आहार नहीं दिया गया तो ये बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हो जाएंगे और उनकी जान को खतरा होगा। 


    इस संभावित खतरे से बचने के लिए लगातार चार माह तक पौष्टिक आहार का वितरण किया जाएगा।  साथ ही कंपनी के कमर्शियल, सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी चीफ एग्जिक्यूटिव्स ने गाइडलाइंस में बताया कि हर महीने बच्चों का वजन नाप कर समय-समय पर डाइट में बदलाव किया जाएगा। 


    इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुवर्णा जाधव और उनके सहयोगी प्रतिभा पवार, श्रुतिका मोहिते, सेविका सुदर्शना शिलवंत, लता काकड़े और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

  • महाराष्ट्र का इकलौता बुध्दु विधायक उल्हासनगर का आयलानी है-रांकपा नेता निकम

    By first headlines india →

     महाराष्ट्र का इकलौता बुध्दु विधायक उल्हासनगर का आयलानी है-रांकपा नेता निकम


    सेंट्रल अस्पताल के विकाश काम को श्रेय लेने की होड़ को लेकर शुरू हुआ रांकपा व भाजपा में शाब्दिक युद्ध ?

    पप्पू कालानी व ओमी कालानी के जेल जाने से शहर का भला होगा तो जायेगे जेल- रांकपा कमलेश निकम

    देखिये पूरी खबर को भाजपा विधायक कुमार आयलानी किए गए पर्दाफाश मामले पर रांकपा पदाधिकारी कमलेश निकम ने क्या दिया जवाब सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,



  • उल्हासनगर जोन 4 की हद में 48 गुंडों को किया गया तड़ीपार चार अपराधियों पर एम,पी,डि,ऐ हुई कार्यवाई !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर जोन 4 की हद में 48 गुंडों को किया गया तड़ीपार  चार अपराधियों पर एम,पी,डि,ऐ हुई कार्यवाई !


    भाजपा नगरसेवक प्रकाश माखीजा के ऑफिस पर हमला करने वाले गुंडे सरदार जगदीश सिंह लभाना पर हुई एम,पी,डी, ऐ, कानून के तहत की कार्यवाई !

    उल्हासनगर में बिगड़ती कानून ब्यवस्था को सही करने के लिए स्थानीय गुंडो पर चला कानून का डंडा 48 अपराधियों को किया गया तड़ीपार !

    देखिये पूरी खबर को जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,



  • उल्हासनगर रांकपा अध्यक्ष कालानी के झूठ का पर्दाफाश किया भाजपा विधायक आयलानी ने !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर रांकपा अध्यक्ष कालानी के झूठ का पर्दाफाश किया भाजपा विधायक आयलानी ने !



    पप्पू कालानी के पैरोल रदद् करने का मुद्दा गुजरेगा महाराष्ट्र के अधिवेशन में ?

    देखिये पूरी खबर को  रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी का क्या है वह झूठ जिसका पर्दाफाश भाजपा विधायक कुमार आयलानी किया सुनिये किसने क्या कहा उनकी जुबानी,,,,,
  • पारिवारिक विवाद में हुई युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार दो आरोपी है फरार !

    By fast headline india →

     पारिवारिक विवाद में हुई युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार दो आरोपी है फरार !


    हत्या को अंजाम देने वाले प्रमुख हत्यारे अभी भी है फरार !

    देखिये पूरी खबर को पूरे मामले पर जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी  जुबानी,,,,,



  • 91 तोला सोना चोरी मामले उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने किया मामले पर्दाफाश !

    By first headlines india →

     91 तोला सोना चोरी मामले उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने किया मामले पर्दाफाश !


    घर काम करने वाली नोकरानी निकली चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार उसका साथी है फरार, 25 तोला चोरी का सोना हुआ जप्त !

    देखिये पूरी खबर इस पूरे मामले पर उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के सीनियर अनिल मांगले क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • तीन हजार की रिश्वत लेते उमपा परिवहन विभाग प्रमुख सगळे समेत दो लोगो को एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     तीन हजार की रिश्वत लेते उमपा परिवहन विभाग प्रमुख सगळे समेत दो लोगो को एंटीकरप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार !


    उमपा के ड्राइवर से गाड़ी में अच्छी सुविधा देने के लिए और अच्छी गाड़ी देने के लिए हर ड्राइवर से महीने लेते थे तीन हजार की रिश्वत !

    उमपा परिवहन विभाग में हो रहे भ्रष्ट्राचार का हुआ पर्दाफाश ?

    उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा के वाहन प्रमुख सहित एक चालक को थाने के एंटी करप्शन ब्यूरों ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है,

    बता दे  की उमपा के वाहन विभाग प्रमुख यशवंत सगळे उल्हासनगर मनपा के कांटेक्ट पर लगे ड्राइवर को गाड़ी में अच्छी सुविधा देने के लिए और अच्छी गाड़ी देने के लिए हर ड्राइवर से महीने का तीन हजार रुपए लेते थे। इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में पहले ही की गई थी। आज उल्हासनगर मनपा के पीछे वाहन चालक भरत अटाळे सभी वाहन चालकों से तीन हजार रुपए महीने का वसूल रहे थे और यह रकम यशवंत सगळे को देने वाले थे,
    एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज पहले से ही शाम के समय अपना जाल बिछा रखा था। जैसे ही भरत अटाळे सभी वाहन चालक से तीन हजार रुपए यशवंत सगळे के नाम पर वसूल रहे थे, वैसे ही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे रेंज हाथों गिरफ्तार कर लिया और बाद में उल्हासनगर मनपा वाहन विभाग के प्रमुख यशवंत सगळे को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
  • उल्हासनगर पुलिस ने 26 लाख 66 हजार किमत के मुद्देमाल शिकायतकर्ताओं को किया वापस !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर पुलिस ने 26 लाख 66 हजार किमत के मुद्देमाल शिकायतकर्ताओं को किया  वापस !


    मोबाइल, सोने की चैन टेंपो आटोरिक्शा; कैमरा, नगद समेत 46 कीमती सामान को उनके मालिकों किया गया वापस !

    पुलिस द्वारा किये गये इस कार्यक्रम पर चोरी हुए सामान के मालिकों ने जताया खुशी !

    आगे भी इस तरह के कार्यो के जरिये लूट के शिकार हुए लोगों के सामानों की होगी वापसी -डीसीपी मोहिते

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले क्या कहना है जोन 4 के डीसीपी प्रशांत मोहिते सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,



  • सेंच्युरी रेयोन कंपनी द्वारा वाघीवालि के किसानों का मार्गदर्शन शिबिर हुआ संपन्न !

    By first headlines india →

     सेंच्युरी रेयोन कंपनी द्वारा वाघीवालि के किसानों का मार्गदर्शन शिबिर हुआ संपन्न !


    आधुनिक खेती के विषयों पर दी गई महत्त्वपूर्ण जानकारी !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर के सेंचुरी रेयान कंपनी की ओर से शुक्रवार को मुरबाड़ स्थित वाघिवली गांव में किसानों के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गयाइस शिविर में कई गांवों के किसान मौजूद थे, जिन्हें कृषि से सम्बंधित आधुनिक प्रयोग, विकसित बीज, शासकीय योजना एवं खेती के नए प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर मुरबाड़ के कृषि अधिकारी एवं पंचायत समिति सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।सेंचुरी रेयान कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका ने बताया कि व्यवसायिक एवं सामाजिक जवाबदारी को ध्यान में रखकर कृषि एवं पंचायत समिति के सहयोग से किसानों को नई-नई जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं ताकि किसान नए प्रयोग और आधुनिकता के बारे में जान सकेंकिसानों का उत्थान कैसे होगा इस बारे में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है। इसलिए सेंचुरी रेयान कंपनी की ओर से सामाजिक जवाबदारी को ध्यान में रखकर इस शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और उन्हें कृषि से संबंधित विषय पर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई है,,,,


  • वाघेला परिवार की जमीन का फर्जी पेपर बनाकर हड़पने का उल्हासनगर के भूमाफिया गोधू कृष्णनानी कारनामे हुआ पर्दाफाश ?

    By first headlines india →

     वाघेला परिवार की जमीन का फर्जी पेपर बनाकर हड़पने का उल्हासनगर के भूमाफिया गोधू कृष्णनानी कारनामे हुआ पर्दाफाश ?


    उमपा आयुक्त को पत्र देकर फर्जी मामले पर किया है कार्यवाई की मांग !

    उल्हासनगर के भ्रष्ट्र पूर्व एसडीओ गिरासे पूर्व उमपा नगररचनाकर गुरगुडे के द्वारा फर्जी पेपर बनाने का जमीन मालिक ने किया है आरोप !

    वाघेला परिवार इंसाफ पाने के लिए जल्द करेगे आमरण उपोषण ?

    देखिये पूरी खबर को जमीन मालिक वाघेला  व समाजसेवक गवाने ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • सकरे गली मोहल्लों में लगने वाली वाली आग को बुझाने के लिए उमपा लेगी बाइक दमकल गाड़ी !

    By first headlines india →

     सकरे गली मोहल्लों में लगने वाली वाली आग को बुझाने के लिए उमपा लेगी बाइक दमकल गाड़ी !

    उल्हासनगर शहर के दमकल विभाग को मजबूत करने के लिए गया यह निर्णय !

    आग लगने के  चलते होने वाले बड़े नुकसान को रोक पाने के लिए उठाया गया अच्छा कदम !

    ब्यापारी व शाहरवाशियो को मिलेगा इसका फायदा !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में दमकल विभाग के लिए मनपा महापौर लीलाबाई आसान के आदेश पर शहर प्रशासन ने आग बुझाने के लिए मोटरसाइकिल खरीदने का निर्णय लिया है, जिसकी क्षमता 40 लीटर पानी साथ लेकर चलने की है, उल्हासनगर शहर में सकरे रास्ते होने से गलियों के परिसरों में आग लगने पर दमकल विभाग को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता आ रहा है, बता दे की शहर के गली में बड़े पैमाने पर कल कारखाने लगे हैं, जहां दमकल विभाग के कर्मचारी उपयोगी समय पर नहीं पहुंच पाते थे, और आग की चपेट में आने से व्यापारियों समेत शहर का भारी नुकसान हो जाता है, जिसके दमकल विभाग को छोटे गाड़ी की आवश्यकता थी, दमकल विभाग के द्वारा मनपा महापौर लीलाबाई आसान और उनके बेटे शिवसेना नगरसेवक अरुण आसान को जानकारी देकर छोटी गाड़ी की मांग की थी, उसी जानकारी के अनुसार महापौर ने दमकल विभाग के उपायुक्त अशोक नाईकवाडे और दमकल विभाग के मुख्य अधिकारी बालू नेटके से जानकारी प्राप्त की और फायर यंत्रणा युक्त मोटरसाइकिल मनपा दमकल विभाग में शामिल करने का निर्णय लिया ,जो गाड़ी मार्केट में 15 लाख के आसपास उपलब्ध है ,अधिकृत विक्रेता से गाड़ी खुले दाम में खरीदी करने को लेकर 8 से 10 लाख रुपए में देने को तैयार है ,इसकी जानकारी मनपा नगरसेवक अरुण आसान ने पत्रकारों को दी है, उक्त मोटरसाइकिल में 40 लीटर पानी साथ में लेने की क्षमता है, वही अग्निशमन दल के अधिकारी बालू नेटके ने बताया की उक्त मोटरसाइकिल दमकल विभाग में शामिल करने पर शहर के लिए कारगर साबित होगा,




  • उल्हासनगर के भाजपा बाल्मीकि सेल अध्यक्ष रवि करोतिया ने भाजपा छोड़ थामा राकांपा का दामन !

    By first headlines india →

    उल्हासनगर के भाजपा बाल्मीकि सेल अध्यक्ष रवि करोतिया ने भाजपा छोड़ थामा राकांपा का दामन !


    उल्हासनगर शहर भाजपा से पलायन का दौर है जारी !

    भाजपा पार्टी से नाराज लोग पार्टी छोड़ कर रांकपा में जाने के दौर है शुरू !

    तीन दिनों में तीन लोगों ने भाजपा छोड़ थामा रांकपा का दामन !

    देखिये पूरी खबर को भाजपा छोड़ कर रांकपा में जाने वाले रवि करोतिया क्या कहा सुनोये उनकी जुबानी,,,,,,

    उल्हासनगर- उल्हासनगर राकांपा के जिल्हा अध्यक्ष पद  की कमान प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूर्व महापौर पंचम ओमी कालानी मैडम के हाथों सौपने के बाद राकांपा में इनकमिंग लगातार शुरू हो गयी है.आज राकांपा नेता संतोष पांडेय के नेतृत्व में भाजपा के निष्ठावान बाल्मिकी सेल के अध्यक्ष रवि करोतिया ने शहर भाजपा से अपनी नाराजगी दिखाते भाजपा को छोड़कर राकांपा में प्रवेश किया इस अवसर पर राकांपा नेता कमेलश निकम- आनन्द शिंदे  मौजूद  थे पिछले तीन दिनों में यह तीसरे ब्यक्ति थे जो भाजपा छोड़कर रांकपा में प्रवेश किया है !

  • भाजपा के राजस्थानी सेल के अध्यक्ष दिनेश छंगाणी ने किया राकांपा में किया प्रवेश !

    By first headlines india →

     भाजपा के राजस्थानी सेल के अध्यक्ष दिनेश छंगाणी ने किया राकांपा में किया प्रवेश !


    उल्हासनगर भाजपा से नाराज लोग रांकपा का थाम रहे दामन !

    उल्हासनगर की भाजपा अपने लोगों को संभालने हो रही असफल ?

    देखिये पूरी खबर को भाजपा छोड़ रांकपा में शामिल हुए
    दिनेश छंगाणी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी*******


    उल्हासनगर -उल्हासनगर में राकांपा की जिल्हा अध्यक्ष पद की कमान प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूर्व महापौर पंचम ओमी कालानी के हाथों सौपने के बाद राकांपा में आये दिन नए लोगो का  इनकमिंग लगातार शुरू हो गया है.आज राकांपा नेता संतोष पांडेय के नेतृत्व में भाजपा के निष्ठावान राजस्थानी सेल के अध्यक्ष दिनेश छंगाणी ने शहर भाजपा से अपनी नाराजगी दिखाते हुए राकांपा में प्रवेश किया इस अवसर पर राकांपा नेता आनन्द शिंदे मौजूद रहे साथ मे अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे !

  • उल्हासनगर भाजपा के उपाध्यक्ष आनंद शिंदे भाजपा छोड़ थामा रांकपा का दामन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर भाजपा के उपाध्यक्ष आनंद शिंदे भाजपा छोड़ थामा रांकपा का दामन !


    भाजपा पार्टी में जातिवादी राजनीति से परेशान होकर पार्टी से दिया राजीनामा- शिंदे

    रांकपा की जिल्हा अध्यक्ष पंचम कालानी रांकपा के की पदाधिकारियों की मौजूदगी में रांकपा पार्टी कराया प्रवेश !

    रांकपा के ज्वाइन करने के बाद भाजपा पार्टी पर क्या किया आनंद शिंदे ने गभीर आरोप सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • रांकपा की पुरानी कार्यकारिणी को किया गया निरस्त जल्द ही होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा- रांकपा अध्यक्ष कालानी पुरानी कार्यकारनी

    By first headlines india →

     रांकपा की पुरानी कार्यकारिणी को किया गया निरस्त जल्द ही होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा- रांकपा अध्यक्ष कालानी

    पुरानी कार्यकारनी के अक्टूव मेंबर को दिया जाएगा मौका-प्रवक्ता निकम

    15 दिनों के अंदर होगी नई कार्यकारिणी को घोषणा-पंचम कालानी रांकपा अध्यक्ष

    देखिये पूरी खबर को पूरे मामले पर क्या कहा रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी व प्रवक्ता कमलेश निकम,,,,,,,,,,,,


  • 8 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     8 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    गिरफ्तार आरोपी के पास से 2 लाख 26 हजार मुद्देमाल किया जप्त !

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर जोन चार के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,


  • रांकपा महाराष्ट्र राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड को अपने झूठ के लिए सार्वजनिक रूप से मांफी मांगनी चाहिए-भाजपा प्रवक्ता रामचंदानी

    By first headlines india →

     रांकपा महाराष्ट्र राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड को अपने झूठ के लिए सार्वजनिक रूप से मांफी मांगनी चाहिए-भाजपा प्रवक्ता रामचंदानी


    भाजपा 22 नगरसेवकों के झूठे रांकपा में प्रवेश की खबर देने वाले झूठे रांकपा के मंत्री को मांगनी चाहिए सार्वजनिक मांफी !

    रांकपा के लेटर पैड पर लिखित रूप में भाजपा नगरसेवकों के नाम की सूची करे जाहिर !

    देखिये पूरी खबर को भाजपा प्रवक्ता प्रदीप रामचंदानी ने कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


  • उल्हासनगर में मनपा ठेकेदार का गुंडाराज ! समाजसेविका को फेसबुक लाइव के दौरान मारा धप्पड़ !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में मनपा ठेकेदार का गुंडाराज ! समाजसेविका को फेसबुक लाइव के दौरान मारा धप्पड़ !


    मेरे ऊपर हुए हमले का जिम्मेदार उमपा आयुक्त डॉक्टर, राजा दया निधि है - समाजसेविका सरिता खानचंदानी

    प्राइवेट प्रापर्टी पर उमपा ने 10 लाख की निधी से शुशोभिकरण का  दिया ठेका बना विवाद की वजह ?

    पुलिस ने क्रॉस कंप्लेन किया है दर्ज !

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर हिराली फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता खानचंदानी व मनपा के ठेकेदार अजय शेवानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,



  • शातिर मोटरसाइकिल चोर को उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार चोरी की पांच मोटरसाइकिल को किया जप्त !

    By first headlines india →

     शातिर मोटरसाइकिल चोर को उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार चोरी की पांच मोटरसाइकिल को किया जप्त !


    इस मोटरसाइकिल चोर पर पहले भी दर्ज है कई और आपराधिक मामले !

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के सीनियर अनिल मांगले क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • रांकपा, टीओके के कईं लोग हमारे संपर्क में है जल्द होगा उनका भाजपा में प्रवेश-जम्मू पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष

    By first headlines india →

     रांकपा, टीओके के कईं लोग हमारे संपर्क में है जल्द होगा उनका भाजपा में प्रवेश-जम्मू पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष


    झूठे दावे करके उल्हासनगर शहरवाशियो को किया जा रहा है गुमराह-भाजपा अध्यक्ष

    भाजपा का एक नगरसेवक नही गया है आज एक विकेट गिरा है जल्द आठ और विकेट गिरेंगे-भाजपा अध्यक्ष

    देखिये पूरी कह र को भाजपा अध्यक्ष जम्मू पुरुस्वानी ने क्या दिया करारा जवाब सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


  • रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी व ओमी कालानी के मार्गदर्शन में इस बार के मनपा चुनाव में उल्हासनगर भाजपा मुक्त करेगे-प्रवक्ता कमलेश निकम

    By first headlines india →

     रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी व ओमी कालानी के मार्गदर्शन में इस बार के मनपा चुनाव में उल्हासनगर भाजपा मुक्त करेगे-प्रवक्ता कमलेश निकम


    रांकपा होगी आने वाले चुनाव के बाद उल्हासनगर की सबसे बड़ी पार्टी -निकम

    उल्हासनगर शहर के विकाश के लिए भाजपा छोड़ रांकपा में हुई मेरी घर वापसी-रांकपा अध्यक्ष पंचम कालानी

    टीओके का पार्टी का हुआ रांकपा में विलय -कालानी

    रांकपा पार्टी को उमपा चुनाव में बड़ी जीत दिलाने के मकसद काम करेंगे- संतोष पांडेय 



  • सतगुरू साई वसंण घोट साहिब की 127वी वर्षीय महोत्सव 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक मनाया जाएगा उल्हासनगर !

    By first headlines india →

     सतगुरू साई वसंण घोट साहिब की 127वी वर्षीय महोत्सव 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक मनाया जाएगा उल्हासनगर !

    वसंत शाह दरबार मे होगा यह पूरा उत्सव कोरोना प्रोटो कॉल का पालन करके मनाया जाएगा यह पूरा उत्सव- संत काली साई

    इस दरम्यान विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन !

    देखिये पूरी खबर को वसंत शाह दरबार के  संत काली साई ने कार्यक्रम के बारे क्या बताया सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,



  • झूठ का पुलिंदा है टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम -भाजपा नगरसेवक राजेश बधारिया

    By first headlines india →

     झूठ का पुलिंदा है टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम -भाजपा नगरसेवक राजेश बधारिया


    बस सेवा शुरू करने के लेकर शुरू हुआ श्रेय लेने की होड़ ?

    उल्हासनगर शहरवासियों को जल्द ही मिलेगा बस सेवा का लाभ !

    जो मेनहत करता उसका क्रेडिट कोई और ले यह ठीक नही है !

    किसी भी ओपन डिबेड करने का टीओके प्रवक्ता निकम दिया आवाहन-बधारिया

    देखिये पूरी खबर को क्या कहना है भाजपा नगरसेवक राजेश बधारिया का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,





  • नए साल में सौगात के रूप में शहरवासियों मिलेगी बस सेवा !

    By first headlines india →

     नए साल में सौगात के रूप में शहरवासियों मिलेगी बस सेवा !


    उमपा परिवहन समिति की बैठक में हुआ निर्णय !


    जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू होगी जल्द उमपा की परिवहन सेवा !

    20 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा उमपा परिवहन विभाग !

    देखिये पूरी खबर उमपा परिवहन सभापति दिनेश लहरानी व टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर के परिवहन समिति के अध्यक्ष दिनेश लहरानी ने कहा कि उल्हासनगर महानगरपालिका की परिवहन सेवा, जो गंभीर वित्तीय संकट में है, शून्य निवेश के साथ जल्द शुरू होगी।  महानगरपालिका को बसों और बस स्टॉप पर विज्ञापनों से भी आमदनी होगी।

    उल्हासनगर नगर निगम की परिवहन सेवा अब कुछ दिनों में शुरू होने की उम्मीद है।  गुरुवार को परिवहन समिति के अध्यक्ष दिनेश लहरानी ने परिवहन समिति की बैठक बुलाई थी.  बैठक में शहर में 14 मार्गों पर परिवहन सेवाएं शुरू करने पर चर्चा हुई, लेकिन मुख्यालय के उपायुक्त अशोक नाइकवाडे और वाहन प्रबंधक यशवंत सागले ने 10 मार्गों पर पहली बस सेवा शुरू करने के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया.
    यह परिवहन सेवा शून्य निवेश से शुरू होगी।  निर्वाण अशोक ले लैंड से 20 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा।  ड्राइवर और असिस्टेंट की नियुक्ति निर्वाण कंपनी करेगी।  टिकटों की बिक्री निगम द्वारा की जाएगी और निगम द्वारा कंडक्टर और सुपरवाइजिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।  नगर निगम इन बसों को खड़ा करने के लिए डिपो और बस स्टॉप के लिए जगह उपलब्ध कराना चाहता है।  डिपो में मरम्मत का काम निर्वाण कंपनी द्वारा संभाला जाएगा, दिनेश लहरानी ने कहा।
    इस बस सेवा से उल्हासनगर महानगरपालिका को भी आमदनी होगी।  नगर पालिका को बसों और बस स्टॉप पर विज्ञापनों से आय होगी।  एनएमसी को 49 रुपये से 80 रुपये प्रति किलोमीटर की आय देनी पड़ती है।  दिनेश लहरानी ने कहा कि आम सभा की बैठक में फैसला लिया जाएगा।  टीओके के प्रवक्ता कमलेश निकम ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की 2022 में होने वाले नगरपालिका चुनावों से पहले शहर में बसें चलाने की योजना है।
  • कोरोना काल में उमपा के शिक्षकों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए किया गया तीन सौ शिक्षकों का सम्मान !

    By first headlines india →

     कोरोना काल में उमपा के शिक्षकों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए किया गया तीन सौ शिक्षकों का सम्मान !


    प्रमाण पत्र व सम्मान चिन्ह देकर किया गया सभी को सम्मानित !

    महिला बाल कल्याण सभापती ज्योति प्रशांत पाटिल के मार्गदर्शन संपन्न हुआ यह कार्यक्रम !

    देखिये पूरी खबर को इस कार्यक्रम पर क्या कहना है भाजपा के पूर्व नगरसेवक प्रशांत पाटिल व महिलाबाल कल्याण सभापती ज्योति पाटिल , शिक्षण मंडल उपायुक्त सुभाष जाधव ने सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,


    उल्हासनगर - उल्हासनगर की महिला बाल कल्याण समिति के सभापति ज्योति प्रशांत पाटिल  के द्वारा उल्हासनगर उमपा के तीन सौ से ज्यादा शिक्षकों को प्रमाण पत्र व सम्मान चिन्ह देकर स्वागत किया गया है बता दे कि कोरोना काल के समय शिक्षकों के दिये गए योगदान को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया जिसमें उमपा के शिक्षा विभाग में काम करने वाले तीन सौ शिक्षको का महापौर लीलाबाई आशान उप महापौर भगवान भालेराव शिक्षण मंडल सभापती सुभांगी बेनवाल, महिला बाल कल्याण की सभापति ज्योति  प्रशांत पाटिल, शिक्षण मंडल के उपायुक्त सुभाष जाधव, उपायुक्त प्रियंका राजपूत के हाथों से प्रमाण पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सभी शिक्षकों को गौरवान्वित किया गया है !महिला बाल कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी का सहयोग के लिए आभार ब्यक्त किया सभापति पाटिल ने !

  • उल्हासनगर भाजपा झोपड़पट्टी सेल के अध्यक्ष जगदीश सोंकांबले की जगह पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर भाजपा झोपड़पट्टी सेल के अध्यक्ष जगदीश सोंकांबले की जगह पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा !


    कोर्ट के आदेश के बादजूद उमपा प्रशासन ने नही किया अभीतक कोई कार्यवाई !

    दलित ब्यक्ति की जमीन हड़पने का मामले उमपा प्रशासन को दिया सोंकांबले ने पत्र 10 दिनों में नही हुआ कार्यवाई तो करेगे आमरण उपोषण !

    कौन है वो लोग जिन्होंने दिया इस काम को अंजाम सुनिये फिर्यादी सोंकांबले कि जुबानी,,,,,,,

    देखिये पूरी कह र को क्या है पूरा मामला इस पूरे मामले पर क्या कहना है भाजपा के झोपड़पट्टी सेल अध्यक्ष जगदीश सोंकांबले का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


  • उल्हासनगर महापालिका के कर्मचारियों को 15 हजार का मिलेगा दिवाली बोनस !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर महापालिका के कर्मचारियों को 15 हजार का मिलेगा दिवाली बोनस !


    इस आदेश से मनपा कर्मचारियो में खुशी की लहर !

    कोरोना काल मे मनपा कर्मचारियो ने दिन रात काम किया है उनका हक उनको मिला-स्थायी समिती सभापती दिपक सिरवानी 

    देखिये पूरी खबर सुनिये पूरे मामले पर शिवसेना नगरसेवक अरुण आशान व कामगार यूनियन के लीडर राधाकृष्ण साठे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण पालिका का उत्पन्न कम होने के कारण  उल्हासनगर महापालिका प्रशासन ने 12 हजार 500 रुपये दिवाली बोनस दिया था. महापौर लिलाबाई आशान ने कम बोनस को लेकर मनपा कर्मचारियों को अगले वर्ष बोनस बढ़ाकर देने का आश्वासन दिया था.अपने दिए वचन का पालन करते हुए महापौर लिलाबाई आशान ने इस वर्ष सभी कामगारो की दिवाली अच्छी व मिठास भारीइनके लिए कर्मचारियो 15 हजार रुपये बोनस देने का आदेश दिया है.
    इस आदेश से मनपा कर्मचारियो में खुशी की लहर फैल गयी।

      उल्हासनगर पालिका में करीबन ढाई हजार कर्मचारी है.मनपा कर्मचारियो को प्रति वर्ष दिवाली के मौके पर बोनस के तौर पर दी जाती है.इस वर्ष महानगर पालिका मे कार्यरत विविध कामगार संगठनों ने बोनस की मांग की थी. अखिल भारतीय सफाई मजदूर काँग्रेस के अध्यक्ष चरणसिंह टाक ने 20 हजार, भारतीय कामगार कर्मचारी मजदूर काँग्रेस के अध्यक्ष राधाकृष्ण साठे ने 20 हजार, लेबर फ्रंट के अध्यक्ष दिपक दाभाने ने 20 हजार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रणित कामगार संघटन के अध्यक्ष दिलीप थोरात ने 20 हजार 999 रुपये व इनके अलावा अन्य दो संगठनों ने भी 20 हजार रुपये की मांग की थी।
    जिसके उपरांत महापौर लिलाबाई आशान के कार्यालय में आयुक्त डॉ.राजा दयानिधी, उपमहापौर भगवान भालेराव, स्थायी समिती सभापती दिपक सिरवानी, सभागृह नेता भारत गंगोत्री, विरोधी पक्ष नेता किशोर वनवारी, मुख्यालय उपायुक्त अशोक नाईकवाडे, अतिरिक्त आयुक्त डॉ.करुणा जुईकर, मुख्यलेखाधिकारी विकास चव्हाण, नगरसेवक अरुण आशान, धनंजय बोडारे, कामगार नेता चरणसिंग टाक, दिलीप थोरात, राधाकृष्ण साठे, दिपक दाभणे, विलास कवडे, दिपक मांडवीया, विनोद सुर्यवंशी उपस्थिति में 

    मनपा कामगारो को 15 हजार रुपये दिवाली बोनस देने का निर्णय लिया गया.इस बोनस की घोषणा से पालिका की तिजोरी पर 3 करोड़ 60 लाख रुपये का अतिरिक्त भर पड़ेगा।

           स्थायी समिती सभापती दिपक सिरवानी ने कहा कि कोरोना काल मे मनपा कर्मचारियो ने दिन रात काम किया है.कई कर्मचारी कोरोना से बाधित हुई और कई की मौत हो गयी. अपने जीवन की परवाह न करते हुए काम करने वाले कर्मचारियो को सम्मान के साथ 15 हजार रुपये बोनस दिया जा रहा है.

    ठाणे जिल्हा में (ड) वर्ग महापालिका में शामिल सभी मनपा की तुलना में उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा दिया जा रहा कर्मचारियो को बोनस सर्वाधिक होने की बात अरुण आशान ने कही.
  • उल्हासनगर में बढ़ते गुंडागर्दी और अवैध नशे के कारोबार पर कार्यवाई की मांग को लेकर शिवसेना के शिष्टमंडल किया मुलाकात !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में बढ़ते गुंडागर्दी और अवैध नशे के कारोबार पर कार्यवाई की मांग को लेकर शिवसेना के शिष्टमंडल किया मुलाकात !


    उल्हासनगर के गुंडों को किया जाय तड़ीपार - शिवसेना

    पुलिस पर हो रहे हमला का भी विरोध करते हुए अबैध तरिके से नशे के कारोबार हो कार्यवाही-शिवसेना शहर प्रमुख चौधरी

    जॉन चार के डीसीपी मोहिते से मिलने के बाद शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने क्या कहै सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाजों का आतंक, पुलिस वाले पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाजों का आतंक, पुलिस वाले पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    गुजरात के एक ढाबे से सभी आरोपियों किया गया गिरफ्तार !

    सभी आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर !

    उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाजों से जुड़े है सभी आरोपी ?

    देखिये पूरी खबर जोन चार के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • By first headlines india →

     सिविल इंजीनियर की पिटाई के मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड अरेस्‍ट, फिर मिली जमानत


    अनंत करमुसे ने जितेंद्र आव्हाड के बारे में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट किया था उससे जुड़ा था पूरा मामला !


    ठाणे-ठाणे महाराष्ट्र राज्य के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के ठाणे बंगले पर सिविल इंजीनियर की पिटाई के मामले में उनको गिरफ्तार कर रिहा कर दिया गया है। मंत्री जितेंद्र आव्हाड खुद वर्तकनगर थाने गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे ठाणे कोर्ट में पेश किया। जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की। ठाणे की एक अदालत ने उन्हें 10,000 रुपये के निजी जाति मुचलके पर जमानत दे दी।
    ठाणे पुलिस के मुताबिक, एक सिविल इंजीनियर पर कथित हमले के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड वर्तक नगर थाने में पेश हुए। उसने अपना बयान दर्ज किया और उसे ठाणे की अदालत में पेश किया गया। बाद में, उन्हें 10,000 रुपये के जमानत मुचलके और एक जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

    घोडबंदर रोड पर आनंदनगर इलाके के रहने वाले अनंत करमुसे ने जितेंद्र आव्हाड के बारे में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट किया था। इस पोस्ट के बाद 5 अप्रैल, 2020 की रात करामुसे को पुलिस आव्हाड के बंगले में ले गई, जहां कथित तौर पर 15 से 20 लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। करामुसे की शिकायत के मुताबिक, मारपीट के वक्त आव्हाड भी बंगले पर मौजूद थे। मामले में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था।

  • ..... उल्हासनगर में इटली की बेनेल्ली बाईक के शोरूम का उल्हासनगर के युवा उद्योगपति आकाश चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के जरिये हुआ भब्य उद्धघाटन !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में इटली की बेनेल्ली बाईक के शोरूम का उल्हासनगर के युवा उद्योगपति आकाश चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के जरिये हुआ भब्य उद्धघाटन !


    5 लाख की बाईक रही लोगो का आकर्षण का केंद्र !

    देखिये पूरी खबर को कंपनी के एरिया मैनेजर ने उद्धघाटन पर क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • .....थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों की समस्याओं को छुटकारा दिलाने को लेकर पुर्व विधायक पप्पु कालानी और भाजपा विधायक कुमार आयलानी की हुई मुलाकात !

    By first headlines india →

     थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों की समस्याओं को छुटकारा दिलाने को लेकर पुर्व विधायक पप्पु कालानी और भाजपा विधायक कुमार आयलानी की हुई मुलाकात !


    उमपा चुनाव में भाजपा मुक्त उल्हासनगर करेगी टीओके- कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता

    पप्पू कालानी व ओमी कालानी के मार्गदर्शन में लड़ेंगे उमपा के चुनाव - टीओके प्रवक्ता

    देखिये पूरी खबर को सुनिये कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,



  • आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते दो और सटोरी पुलिस की गिरफ्त में !1

    By first headlines india →

     आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते दो और सटोरी पुलिस की गिरफ्त में !


    एक सटोरी राकांपा नगरसेवक के बेटा हुआ गिरफ्तार !

    उल्हासनगर में आईपीएल मैच को लेकर क्रिकेट मैच पर सट्टे बाजो की बड़ी गैंग है सक्रिय !

    उल्हासनगर के दो भाजपा के बड़े पदाधिकारी के पुत्रों द्वारा चलाया जा सट्टे का गोरखधंधा ?

    पुलिस की रडार पर है दोनों भाजपा के सट्टे बाज पुत्र कभी भी हो सकती बड़ी कार्यवाई ?

    देखिये पूरी खबर को क्रिकेट सट्टे बाज पुलिस रिमांड पर ,,,,,,,,,,,,



    उल्हासनगर -उल्हासनगर में ठाणे क्राइम ब्रांच  के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल होनराव द्वारा पिछले सप्ताह उल्हासनगर में छापेमारी कर तीन सटोरियों को गिरफ्तार करने की घटना के बाद कल उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे ने एक बैरक में छापेमारी कर दो सट्टेबाजों को पकड़ा. इसमें राकांपा के वरिष्ठ नगरसेवक सतरामदास जेसवानी का बेटा शामिल है,जिससे शहर में हलचल मच गया है। वही इसी सट्टे के कारोबार इन दिनों उल्हासनगर भाजपा के दो कद्दावर नेता के बेटों के नमो की चर्चा जोरों पर वो दोनों भी पुलिस की रडार पर है कभी भी कानूनी शिकंजा उनपर भी पड़ सकता है ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से सामने आ रही है !
    , उल्हासनगर आपराधिक जांच शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  महेश तरडे , सहायक पुलिस निरीक्षक संपत फडोल  , उल्हासनगर आपराधिक जांच शाखा उप-निरीक्षक किशोर महाशब्दे और अन्य ने बीती रात  उल्हासनगर कैंप 2 में स्थित आशाराम बापू आश्रम के  पास स्थित बैरक नं 593 में छापा मारा और विशाल सवलानी और नगरसेवक सतराम जेसवानी के  पुत्र गिरीश जेसवानी  को गिरफ्तार किया है। ऐसी जानकारी मिली थी कि ये लोग इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) अंतर्गत चेन्नई विरुद्ध दिल्ली मैच में सट्टा लगा रहे थे।इनके पास से मोबाइल, राउटर और कैलकुलेटर जब्त किए गए हैं।
    पुलिस ने आगे पूछताछ की तो विशाल सवलानी ने कबूल किया कि उसने मोबाइल कॉल के जरिए रवि शेट्टी और राम से क्रिकेट सट्टा स्वीकार किया था।कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है,ऐसी जानकारी  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  महेश तरडे ने दी है।
  • भाजपा नगरसेवक फर्जीवाड़े कांड के चलते उल्हासनगर शहर का रेवुलाइजेशन हुआ बंद-कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता

    By first headlines india →

     भाजपा नगरसेवक फर्जीवाड़े कांड के चलते उल्हासनगर शहर का रेवुलाइजेशन हुआ बंद-कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता


    शोसल मीडिया पर भाजपा नगरसेवक फ़रार का मामला गर्माया !

    शोसल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर अपनी फरारी के आरोप का भाजपा नगरसेवक राजेश बधारिया बताया झूठ फैलाने वालों को दिया जवाब !

    देखिये पूरी खबर को टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या किया संगीन आरोप सुनिये उनकी जुबानी ,,,,,,,,,,,,



  • उल्हासनगर में धूमधाम से मनाया आरपीआई ने अपना 64 साल पूरे होने का जश्न !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में धूमधाम से मनाया आरपीआई ने अपना 64 साल पूरे होने का जश्न !


    शिवसेना को भाजपा के साथ आना चाहिए - रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री

    डोंबीवली में सामुहिक बलात्कार शिकार नाबालिक लड़की को 1 लाख रुपए की मदत दिया-आठवले

    नाबालिक से बलात्कार के सभी आरोपियों को फांसी देने किया मांग-आठवले

    पत्रकारों से बात करते हुए क्या कहा रामदास आठवले सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


  • आई पी एल मैच पर सट्टा लगाने के मामले में उल्हासनगर के चार क्रिकेट बुकी को ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

    आई पी एल मैच पर सट्टा लगाने के मामले में उल्हासनगर के  चार क्रिकेट बुकी को ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया  गिरफ्तार !


    कोर्ट ने पकड़े गए सभी आरोपियों पांच दिन किये पुलिस रिमांड भेजा !

    ठाणे क्राइम ब्रांच ने रेड करके किया मामले का पर्दाफाश !

    उल्हासनगर के बड़े क्रिकेट के सट्टे बाज पुलिस की पकड़ से अभी है दूर ?

    लाखो रुपये व स्केनर और मोबाइल फोन सहित अन्य साम्रगी जप्त !

    मैच फिक्सिंग के लिए होटल , लॉज, और किराये पर फ्लैट लेकर इसको दिया जा रहा अंजाम !

     देखिये ठाणे क्राइम बांच ने किसको पकड़ा कहा पर  चल रहा था यह सट्टे का कारोबार ! 



    उल्हासनगर - उल्हासनगर में  इन दिनों मैच फिक्सिंग का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है वहीँ मैच फिक्सिंग के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए ठाणे क्राइम ब्रांच ने यहाँ के कैम्प क्रमांक तीन के हीरा घाट परिसर में स्थित थरिया सिंग दरबार के बगल में स्थित बजाज विला पर पुलिस ने छापामार कर आईपीएल पर सट्टा लगाने के आरोप में कालू बजाज सहित उसके तीन अन्य साथियों को लाखों रुपये नकदी , मोबाइल फोन , लेपटॉप , स्केनर आदि साम्रगी बरामद की है वही पुलिस ने कालू बजाज सहित तीनो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया वही इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया !
    बता दे कि इन दिनों युवा पीढ़ियों को इस ज्यादा लालच देकर इस धंदे में धकेला जाता है ये मैच फिक्सिंग के कारोबार होटल , लॉज, और किराये पर फ्लैट लेकर इस को अंजाम दिया जाता है वही पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने सभी आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है !
  • शिवाजी बाल उद्यान के संरक्षण दिवाल का काम जल्द किया जाए पूरा नही तो मनसे स्टाईल में मनपा प्रशासन को देगी जवाब-देशमुख मनसे अध्यक्ष

    By first headlines india →

     शिवाजी बाल उद्यान के संरक्षण दिवाल का काम जल्द किया जाए पूरा नही तो मनसे स्टाईल में मनपा प्रशासन को देगी जवाब-देशमुख मनसे अध्यक्ष


    करोड़ो रूपये खर्च करने बाद भी उद्यान के हालात खराब !

    उमपा प्रशासन व मनपा सत्ताधारी बड़े हादसे होने का कर रहे इतंजार -स्थानिय जनता ने किया गंभीर आरोप

    देखिये पूरी खबर पूरे मामले पर मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख व स्थानिय लोगो ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर के शहरवाशियो व जनता के प्यार से पप्पू कालानी शहर में है विरोधी को जल्द मिलेगा जवाब - टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम

    By first headlines india →

     उल्हासनगर के शहरवाशियो व जनता के प्यार से पप्पू कालानी शहर में है विरोधी को जल्द मिलेगा जवाब - टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम


    कालानी शहर में रहेंगे या जायेगे जेल में विरोधियों को जल्द मिलेगा जवाब !

    कालानी के एक साथी को इसी सजा में मिल चुका है राहत ?

    देखिये पूरी खबर को इस पूरे मामले पर टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम ने क्या कहा सुनिये उनकी
     जुबानी,,,,,,


  • डोम्बीवली में ह्रदय विदारक घटना नाबालिग बच्ची से 30 लोगो ने ब्लैकमेल करके किया बलात्कार !

    By first headlines india →

     डोम्बीवली में ह्रदय विदारक घटना नाबालिग बच्ची से 30 लोगो ने ब्लैकमेल करके किया बलात्कार !


    मानपाडा पुलिस ने 26 आरोपियों को कियाह गिरफ्तार !

    नाबालिक के प्रेमी ने अश्लील वीडियो बनाकर कराया यह घिनौना कृत्य !

    देखिये पूरी खबर सुनिये इस पूरे मामले पर ज्वॉइन सीपी दत्ता कराले ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,

    कल्याण-डोंबिवली में दरिंदगी की एक ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 15 साल की लड़की के साथ कई बार गैंगरेप किया गया। डोंबिवली में पिछले आठ महीनों में विभिन्न स्थानों पर 15 वर्षीय लड़की के साथ कई बार गैंगरेप किया गया। इस मामले पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इस बात की जानकारी सीनियर अधिकारी ने दी। सीनियर अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर कल्याण के डोंबिवली में मानपाड़ा पुलिस ने बुधवार रात 33 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 376 (एन) (बार-बार बलात्कार), 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार), 376 (3) (सोलह वर्ष से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधान के के तहत मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) दत्तात्रेय कराले ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि यह अपराध इस साल 29 जनवरी से 22 सितंबर के बीच किए गए। उन्होंने कहा कि यह सब तब शुरू हुआ, जब जनवरी में लड़की के प्रेमी ने उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो बनाया। उसने उस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बाद में उसके दोस्तों और परिचितों ने उसके साथ कम से कम चार से पांच मौकों पर जिले में डोंबिवली, बदलापुर, मुरबाड और रबाले सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एसीपी सोनाली ढोले के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। कराले ने कहा कि पीड़िता ने 33 लोगों को नामजद किया है। उनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


  • मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, पांच किलो हेरोइन जब्त !

    By first headlines india →

     मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, पांच किलो हेरोइन जब्त !


    25 करोड़ रूपए कीमत के ड्रग्स के साथ दो लोगो गिरफ्तार किया !

    मनी लॉन्डरिंग एंगल से भी हो रही है जाँच !


    मुंबई-मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने दो विदेशी नागरिकों को 25 करोड़ रूपए कीमत के ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया है। दोनों नागरिक ड्रग्स को बैग में छुपा के लेकर जा रहे थे। दोनों आरोपियो को गिरफ़्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों विदेशी नागरिक आरोपी कतर एयरलाइंस के जरिये जोहानसबर्ग से मुंबई आए थे। यह ड्रग्स वे किसको देने के लिए आए थे।इसकी जांच की जा रही है। वहीं गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से तीन हज़ार किलो हेरोइन जब्त की गयी है। इस मामले में मनी लॉन्डरिंग एंगल से भी जाँच की जा रही है।

  • By first headlines india →

     उद्धव ठाकरे व राज्यपाल के बीच छिड़ी जंग !


    साकीनाका रेप मामले पर दोनों नेता आमने-सामने !

    विपक्ष की मांग को जरूरत से ज्यादा समर्थन देना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है-मुख्यमंत्री


    मुंबई-मुंबई महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार  के मुखिया उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक बार फिर से आमने सामने हैं। इस बार दोनों नेताओं के बीच जंग की वजह बना है साकीनाका रेप केस। जिसको लेकर दोनों ही नेताओं ने एक- दूसरे को चिट्ठी लिखी है।दरअसल राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  को खत लिखकर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने की बात कही थी। गवर्नर ने कहा कि बीजेपी  की महिला विधायकों की यह मांग है। हालांकि उद्धव ठाकरे ने उन्हें जवाब में कहा कि विपक्ष की मांग को जरूरत से ज्यादा समर्थन देना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महिला सुरक्षा और उनके साथ होने वाली हिंसक घटनाएं एक राष्ट्रिय मुद्दा है। मेरी मांग है कि इसपर लोकसभा के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह  की मौजूदगी में चार दिन का एक विशेष सत्र बुलाया जाए। उस दौरान ही साकीनाका रेप मामले पर भी चर्चा हो जाएगी।
    उद्धव ठाकरे ने 20 सितंबर को राज्यपाल को चार पन्नों का जवाब भेजते हुए लिखा है कि रेप सिर्फ महाराष्ट्र या मुंबई में ही नहीं होते हैं। यह देश के अन्य राज्यों और बीजेपी शासित राज्यों में भी होते हैं। ठाकरे ने गवर्नर को अन्य राज्यों में हुए रेप के मामले गिनाए। उन्होंने की साकीनाका की घटना में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल के बीच तल्खी की वजह से अभी तक 12 विधायकों की सूची पर कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका है। हालांकि सरकार के मंत्री समय-समय पर इस विषय को राज्यपाल महोदय के सामने उठाते रहे हैं। राज्य सरकार ने तकरीबन नौ महीने पहले 12 प्रस्तावित नामों की सूची राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजी थी।
  • By first headlines india →

     उल्हासनगर शहरवाशियो को बनाया जा रहा बेवकूफ नही हो रहा जीयस आई मैपिंग-प्रकाश कुकरेजा उमपा पूर्व सचिव


    जीयस आई मैपिंग के नाम पर हो रहा सिर्फ इलेक्ट्रिक डिवाइस सर्वे उल्हासनगर शहरवासियों को बेवकूफ बनाया जा रहा -उमपा पूर्व सचिव कुकरेजा

    जो लेग विरोध कर रहे अपना स्वार्थ साधने की कर रहे है कोशिश ?

    देखिये पूरी खबर को उमपा के पूर्व सचिव प्रकाश कुकरेजा ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,


  • जीएस आई मैपिंग से उल्हासनगर शहर के बड़े हाऊस टैक्स चोरों के पेट मे हो रहा दर्द-पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष

    By first headlines india →

     जीएस आई मैपिंग से उल्हासनगर शहर के बड़े हाऊस टैक्स चोरों के पेट मे हो रहा दर्द-पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष


    जीवन इदनानी भाजपा पार्टी का सदस्य है, साई पार्टी खत्म हुए जमाना हो गया -जमनू पुरुस्वानी भाजपा अध्यक्ष
    70 करोड़ का उल्हासनगर महानगरपालिका को होगा फायदा इस लिए दिया गया यह ठेका इससे गरीबो को नही बड़े टैक्स चोरों की चोरी का हो रहा पर्दाफाश-भाजपा अध्यक्ष पुरुस्वानी

    देखिये पूरी खबर को अपने दिए बयान में क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,,


  • उल्हासनगर शहर को लूटने वाली इस्ट इंडिया कंपनी को लाने के लिए शिवसेना व भाजपा की हुई जुगल बंदी- कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता

    By first headlines india →

     उल्हासनगर शहर को लूटने वाली इस्ट इंडिया कंपनी को लाने के लिए शिवसेना व भाजपा की हुई जुगल बंदी- कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता


    उल्हासनगर के मौत के सौदागर के पार्टनर शिप होने के नाते भाजपा शिवसेना आये साथ चुनाव में जनता देगी इसका जवाब- टीओके प्रवक्ता

    पंचम कालानी के महापौर कार्यकाल में रद्द किया गया था यह ठेका ?

    देखिये पूरी खबर को पूरे मामले पर क्या कहना है कमलेश निकम टीओके प्रवक्ता सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,



  • बलात्कारी नरेश रोहरा के कारनामों का नवीन केशवानी ने किया पर्दाफाश ?

    By first headlines india →

     बलात्कारी नरेश रोहरा के कारनामों का नवीन केशवानी ने किया पर्दाफाश ?


    मै आज भी पुलिस चौकी जाता हूं मेरे एक हाथ बियर की बोतल तो दूसरे हाथ मे सिगरेट होती -नरेश रोहरा

    ऐसे ही बहुत सारे कारनामों लम्बी लिस्ट है नवीन केशवानी के पास !

    कभी नरेश रोहरा व नवीन केशवानी थे बड़े अच्छे दोस्त अनबन होने के बाद से झूठे पुलिस केश फंसाने रचता रहता रोहरा कोई न कोई षड़यंत्र ?

    देखिये पूरी खबर को क्या कहना है नवीन केशवानी का सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,,


  • मोबाईल व इयरफोन को लेकर हुए विवाद के चलते हुई थी हत्या, आरोपी को विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार !

    By first headlines india →

     मोबाईल व इयरफोन को लेकर हुए विवाद के चलते हुई थी हत्या, आरोपी को विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    रात में साथ में पिया दारू फिर मोबाईल को लेकर हुआ विवाद और हो गई हत्या !

    विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार !

    दो दिनों दो हत्यायों से दहला उल्हासनगर !

    देखिये पूरी खबर हत्या के मामले में जॉन 4 के डीसीपी प्रसांत मोहिते ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,


  • उल्हासनगर में दिनदहाड़े युवक की हुई, हत्यारा निकला पुराना दोस्त ! हिललाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दो घन्टे में हत्या को अंजाम देने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार ! हत्या को अंजाम देने व पांचो आरोपियों गिरफ्तार किया !

    By first headlines india →

     उल्हासनगर में दिनदहाड़े युवक की हुई, हत्यारा निकला पुराना दोस्त !


    हिललाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दो घन्टे में हत्या को अंजाम देने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार !

    हत्या को अंजाम देने व पांचो आरोपियों गिरफ्तार किया !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में कुछ लोगों ने दोपहर के समय धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मनेरा गांव के रहने वाले शुशांत गायकवाड दोपहर के समय नेताजी चौक के पास से गुजर रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने तेज धारवाले हथियार से हमला कर दिया ।
    हमले में शुशांत गायकवाड बुरी तरह जख्मी हो गए और वहीं पर काफी समय तक हिल लाइन पुलिस स्टेशन के हद में पड़े रहे।
    जानकारी होने पर हिल लाइन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शुशांत गायकवाड को अस्पताल में भेज दिया । अस्पताल ने शुशांत गायकवाड को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच हिललाइन पुलिस कर रही है। आरोपियों की तलाश नेताजी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से किया गया। और दो घंटे में ही हत्या को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है ! इस गिरफ्तारी में हिललाइन पुलिस उल्हासनगर, क्राइम ब्रांच ने मिलकर इन आरोपियों को पकड़ा है !

    मृतक शुशांत गायकवाड़

     



  • बलात्कार की शिकार हुई नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलाने लड़की परिवार वालो पुलिस स्टेशन के सामने किया आत्महत्या की कोशिश !

    By first headlines india →

     बलात्कार की शिकार हुई नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलाने लड़की परिवार वालो पुलिस स्टेशन के सामने किया आत्महत्या की कोशिश !


    उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सामने हुआ यह पूरा मामला !

    दो प्रमुख आरोपियों  पंकज त्रिलोकानी व रोशन मखीजा की गिरफ्तारी  नही होने से परेशान है परिवार !

    डेढ़ महीने पहले पुलिस में दर्ज हुआ यह बलात्कार का मामला, नही हुआ अभीतक कोई गिरफ्तारी !


    देखिये पूरी खबर को परिवार के लोगो ने कैसे किया आत्महत्या की कोशिश पुलिस वालों की समझदारी की वजह नही हो पाया कोई बड़ा हादसा ,,,,,,,,,


    उल्हासनगर-उल्हासनगर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपिनाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपिनाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ डेढ़ महीने पहले मामला दर्ज किया गया था। बावजूद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल रही। पुलिस प्रशासन के इस रवैये से परेशान पीड़िता व उसके माता पिता ने बुधवार की दोपहर करीबन 2 बजे उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सामने मिट्टी का तेल उड़ेल कर आत्महत्या करने की कोशिश किया।
            उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के हद में रहने वाली एक नाबालिग लड़की द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी पंकज त्रिलोकानी व रोशन मखीजा नाम के युवकों ने 14 मई 2021 को पीड़िता के पिता का परिचित होने का फायदा लेकर पीड़िता के घर गये। और उसके साथ दुष्कर्म किये। इस बारे में पीड़िता व उसके माता-पिता ने बार-बार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से करते रहे। साथ कई बार लिखित शिकायत भी पुलिस को दिया था। आखिर में परेशान पीड़िता के परिजनों ने लिखित पत्र देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किये। और अगर आरोपी को पकड़ा नही गया तो उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदहन करने की चेतावनी भी पत्र में दिया था। बावजूद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने असफल रही। आरोपी एक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी होने के नाते पुलिस उन्हें पकड़ने में आनाकानी कर रही है। ऐसा आरोप पीड़िता के परिजनों ने लगाया है। बुधवार की दोपहर 2 बजे के करीब पीड़िता व उसके माता पिता साथ मिट्टी का तेल व लाइटर लेकर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सामने आए। और आते ही हाथ मे लिए मिट्टी के तेल से भरा बोतल शरीर पर उड़ेल लिया। और लाइटर जलाकर आग लगाने ही वाले थे। की पुलिस स्टेशन परिसर में पहले से बड़ी संख्या में तैनात महिला पुलिस की टीम ने बड़ी शतकर्ता के साथ पीड़िता व उसके माता पिता को पकड़ लिया। और पुलिस स्टेशन के सामने बड़ा हादशा होने से बचा लिया है। हालांकि पहले से पुलिस स्टेशन परिसर में बड़ी तादात में पुलिस बंदोवस्त के साथ अग्निशमन दल की गाड़ियों को तैनात किया गया था। फिर भी महिला पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है। इस बारे में सहायक पुलिस आयुक्त डी डी टेली व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने बताये की यह अपराध बेहद संवेदनशील है। इस मामले का पूरा जांच पड़ताल करने के बाद ही जानकारी दे सकते है।
  • प्रवीण दरेकर देश की महिलाओं से माफी मांगे, उनके बयान की कड़ी निंदा करते है - सोनिया धामी राकांपा अध्यक्ष

    By first headlines india →

     प्रवीण दरेकर देश की महिलाओं से माफी मांगे, उनके बयान की कड़ी निंदा करते है - सोनिया धामी राकांपा अध्यक्ष


    भाजपा पार्टी महिलाओं  का सम्मान नही कडती है !

    देखिये पूरी खबर को  रांकपा अध्यक्ष सोनिया धामी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,

    उल्हासनगर- उल्हासनगर विधान परिषद में विपक्ष के भाजपा  नेता प्रवीण दरेकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि, ‘एनसीपी के पास गरीबों के सवाल पर ध्यान देने का समय नहीं है। एनसीपी पार्टी ‘रंगे हुए गालों’ वालों की पार्टी है,दरेकर के इसी बयान पर पुरे देश और राज्य में विरोध प्रकट हो रहा है,
    उल्हासनगर राकांपा अध्यक्षा सोनिया धामी जी ने भी नाराजगी जताई है, उन्होंने दरेकर को चेतावनी देते हुए कहा कि, दरेकर माफी मांगें, आगे उन्होंने कहा कि, भाजपाई हमेशा भाषणों में महिला सुरक्षा की बातें करते है परंतु हक़ीक़त में भाजपाई महिलाओं के लिये इस तरह की गलत बयानबाज़ी पहले भी कर चुके है,
    ज्ञात हो कि प्रवीण दरेकर कल पुणे शिरूर के दौरे पर थे, राजा उमाजी नाइक की 230 वीं जयंती के अवसर पर जय मल्हार क्रांति संगठन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, इस दौरान दरेकर ने यह बयान दिया, मशहूर लावणी महारानी सुरेखा पुणेकर और शांताबाई फेम सिंगर संजय लोंधे एनसीपी में शामिल होंगे, इसी के खिलाफ बोलते हुए दरेकर ने राकांपा पर हमला किया, एनसीपी के पास गरीबों के सवाल पर ध्यान देने का समय नहीं है। राकांपा एक पार्टी है जिसके पास गाल रंगे हुए लोग हैं। इसी बयान के बाद राकांपा नेता काफी आक्रमक हो गए हैं, राकांपा मांग कर रही है कि दरेकर को माफी मांगनी चाहिए।

  • ठाणे जिल्हा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ स्व,बाला साहेब क्रीड़ा संकुल समेत कई विकास कामो का उद्धघाटन !

    By first headlines india →

     ठाणे जिल्हा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ स्व,बाला साहेब क्रीड़ा संकुल समेत कई विकास कामो का उद्धघाटन !



    उल्हासनगर शहर  के विकाश कामों का हुआ शुभारंभ !

    देखिये पूरी खबर इस विषय पर ठाणे जिल्हा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे  ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,

  • टीओके नगरसेविका शुभांगी निकम ने पैनल क्रमांक 7 में किया 90 लाख की निधी से सीमेंट कांक्रीट रोड़ का किया उद्घाटन !

    By first headlines india →


     टीओके नगरसेविका शुभांगी निकम ने पैनल क्रमांक 7 में किया 90 लाख की निधी से सीमेंट कांक्रीट रोड़ का किया उद्घाटन !


    पैनल क्रमांक 7 के रहिवाशियो से किया वादा टीओके ने निभाया -टीओके प्रवक्ता निकम

    स्माल फैक्ट्री को उनके सामानों को ले आने ले जाने के8 हो रही थी बड़ी समस्या इस रोड़ के बनने से होगा समाधान-टीओके प्रमुख ओमी कालानी

    कालानी परिवार हमेशा से छोटे ब्यवसायिको मद्त करता रहा है -पित्तु राजवानी

    देखिये पूरी खबर को किसने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,
  • By first headlines india →

     मुंबई में डेंगू का कहर, अगस्‍त में मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी, बांद्रा समेत 3 इलाके सर्वाधिक प्रभावित !


    कीटनाशक विभाग ने कहा है कि 13,15,373 घरों का निरीक्षण किया गया !

    बाढ़ पीड़ित इलाकों में ज्यादा है बीमारी फैलने का खतरा !

    मुंबई- मुंबई  में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही अब डेंगू  का भी कहर बरप रहा है. अगस्‍त में मुंबई में डेंगू  के कारण बड़ी संख्‍या में मरीज अस्‍पतालों में भर्ती हुए हैं. अगस्‍त में जुलाई की तुलना में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार अगस्‍त में डेंगू के कारण अस्‍पतालों में 132 से अधिक लोग भर्ती हुए हैं. जुलाई में यह संख्‍या सिर्फ 28 थी. वहीं अफसरों का कहना है कि यह संख्‍या पहले से कहीं अधिक बढ़ सकती है क्‍योंकि निजी अस्‍पतालों के मरीजों की संख्‍या पूरी तरह नहीं पता चल पाई है.एक रिपोर्ट के अनुसार बीएमसी का कहना है कि ज्यादातर मामले एफ साउथ (परेल, सेवरी, नाइगाम), बी (डोंगरी, उमरखडी) और एच वेस्ट (बांद्रा, खार और सांताक्रूज) में पाए गए हैं. हालांकि डेंगू से अब तक कोई मौत नहीं हुई है.
    कीटनाशक विभाग ने कहा है कि 13,15,373 घरों का निरीक्षण किया गया और 11,492 डेंगू के ब्रीडिंग स्‍पॉट को नष्ट कर दिया गया है. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने कहा कि अगस्त और सितंबर के महीनों के दौरान बढ़ोतरी सामान्य थी. उनके अनुसार बुखार, सिरदर्द, चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्‍टर को दिखाना चाहिए. डॉक्टरों ने आगाह किया है कि डेंगू टेस्‍ट महत्‍वपूर्ण है. एक डॉक्‍टर ने कहा कि डेंगू के लिए एनएस1 एंटीजन टेस्‍ट लक्षणों की शुरुआत के लगभग 24 घंटे बाद सकारात्मक आता है. जनवरी-अगस्त के बीच मलेरिया के 3,338 मामले, 133 लेप्टोस्पायरोसिस, 209 डेंगू, 1,848 गैस्ट्रोएंटेराइटिस, 165 हेपेटाइटिस और 45 एच1एन1 मामले सामने आए हैं. मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR) और पुणे महानगरीय क्षेत्र (PMR) में युद्धस्‍तर पर बचाव के उपाय शुरू किए गए हैं. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों कोल्हापुर, सांगली, सतारा, रायगढ़, रत्नागिरी के कोंकण जिलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. ये इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. लॉकडाउन से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण इस वर्ष मानसून से संबंधित बीमारियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 मामले कम होने के बाद लोगों की मुक्त आवाजाही हुई है.

  • हाईकोर्ट की फटकार के बाद मोहन अल्टिजा में अवैध निर्माण मामला विचाराधीन होने के बावजूद मोहन ग्रुप द्वारा ग्राहकों को अंधेरे में रख हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा में बेचे जा रहे हैं मंहगे फ्लैट !

    By first headlines india →

     हाईकोर्ट की फटकार के बाद  मोहन अल्टिजा में अवैध निर्माण मामला विचाराधीन होने के बावजूद मोहन ग्रुप द्वारा  ग्राहकों को अंधेरे में रख  हेलीपेड वाली मोहन अल्टिजा में बेचे जा रहे हैं मंहगे फ्लैट !



    मोहन ग्रुप की राहत देंने की याचिका खारिज कर हाई कोर्ट ने मांगे है वैध निर्माण के सबूत  !


    KDMC के एडीटीपी ने सेवानिवृत्ति के दिन तोड़ा था मौन किया था बड़ा  खुलासा !

    मोहन ग्रुप की  मोहन अल्टिजा में हुआ है 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण !
     
    सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर के खुलासे से मनपा व मोहन ग्रुप के भागीदारों में मचा है हड़कंप !

    सवालों के घेरे में मनपा प्रशासन,अवैध निर्माण हुआ तो क्यों नही हो रही कार्रवाई ?

         बॉम्बे हाई कोर्ट  मामला विचाराधीन,फिर भी बेचे जा रहे है फ्लैट !

         
    कल्याण- कल्याण पश्चिम में  मोहन ग्रुप की हेलीपेड वाली बहुमंजिली इमारत मोहन अल्टिजा में हुए अवैध निर्माण का मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन होने और हाईकोर्ट द्वारा वैध निर्माण के कोर्ट में  सबूत पेश के निर्देश के बादजूद मोहन ग्रुप द्वारा ग्राहकों को अंधेरे में रख मोहन अल्टिजा में  मंहगे फ्लैट बेचे जा रहे हैं औऱ लोगों को ठगा जा रहा हैं, खुलेआम नियमों की हुई अवहेलना को जानते हुए भी मनपा प्रशासन लाचार दिखाई दे रहा हैं,
             मोहन ग्रुप की मोहन लाइफ स्पेसेस एलएलपी द्वारा निर्मित हेलीपेड वाली बिल्डिंग मोहन अल्टिजा में हुए लांखों वर्ग फुट अवैध निर्माण की शासन-प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने के बाद शिकायतकर्ता महेश लालचंदानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट अपील कर जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है जिसकी खबर कई प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया में प्रकाशित हुई जिससे  घबराकर मोहन लाइफस्पेसेस एलएलपी द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील कर  मीडिया पर प्रतिबंध लगाने और प्रकाशित खबरों के चलते केस दर्ज कराने की मांग की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए बिल्डर कंपनी को फटकार लगाते हुए वैध निर्माण के कोर्ट में सबूत पेश करने को कहा हैं जिससे मोहन ग्रुप की मुसीबतें बढ़ गई हैं और कार्रवाई की तलवार लटकने लगी हैं,
          केडीएमसी मुख्यालय में अभी हाल ही में  सेवानिवृत्त हुए नगररचना विभाग के सहायक संचालक नगररचना मारुति राठौर ने सेवानिवृत्ति के दिन मौन तोड़ते हुए  मोहन अल्टिजा के विषय में राज खोलते हुए अवैध निर्माण के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मोहन ग्रुप की बहुमंजिली हेलीपेड वाली इमारत मोहन अल्टिजा में कुल करीब ढाई लाख फुट निर्माण हुआ है जिसमें 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण हुआ है,
             बतादें कि कल्याण पश्चिम के गांधारी परिसर में बनी मोहन ग्रुप की  मोहन अल्टिजा नामक इमारत में करीब ढाई लाख वर्ग फुट  अवैद्य  निर्माण बताते हुए मोहन ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र लालचंदानी के ही बिल्डर भाई महेश लालचंदानी ने शासन-प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर  मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, अपने पद से सेवामुक्त हुए  केडीएमसी के नगररचना विभाग के सहायक संचालक नगररचना (एडीटीपी) मारुति राठौर द्वारा मोहन अल्टिजा में 40 से 50 हजार फुट अवैध निर्माण होने का  खुलासा होते ही मनपा प्रशासन व मोहन ग्रुप में हड़कंप मच गया, हालांकि मोहन ग्रुप का कहना है कि हमने  अवैध निर्माण  नही किया हैं, अब सवाल यह उठता है कि जब  खुद मनपा प्रशासन 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण की बात कबूल कर रहा है तो उक्त अवैध निर्माण पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? क्या 40 से 50 हजार स्क्वायर फुट अवैद्य निर्माण दो-चार  दिन में हुआ है, जाहिर है कि इतना बड़ा मोहन अल्टिजा गृह संकुल बनाने में  काफी समय लगा होगा औऱ मनपा अधिकारी
    साइट पर भी गए होंगे तो क्या उन्होंने अवैध निर्माण होते हुए नही देखा? या फिर बिल्डर से अपना नजराना लेकर अवैध निर्माण  को  नजरअंदाज कर उसे संरक्षण देते रहे, इस तरह के कई सवाल उठाए जा रहे हैं जिसका जबाब तत्कालीन व वर्तमान अधिकारियों को देना होगा?
         शिकायतकर्ता महेश लालचंदानी का कहना है कि मोहन अल्टिजा में करीब ढाई लाख फुट अवैध निर्माण हुआ है, केडीएमसी नगररचना विभाग के एक  प्रमुख अधिकारी सहायक संचालक नगररचना (एडीटीपी) मारुति राठौर ने जब रिटायर होते ही इसका खुलासा कर दिया है कि मोहन अल्टिजा में 40 से 50 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण हुआ है तो अवैद्य निर्माण के मामले में मोहन ग्रुप के चेयरमेन जितेंद्र लालचंदानी और उसके भागीदारों के साथ-साथ उन अधिकारियों पर  एमआरटीपी के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जो  भवननिर्माता के साथ  अवैध निर्माण के  इस  गोरख धंधे में शामिल हैं?